Rajat Sharma

सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन पर और भी बातें सामने आई हैं

अब तक सुशांत की मौत का कारण हत्या/ आत्महत्या/ या आत्महत्या के लिए उकसाने को माना जा रहा था, मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल की जांच के लिए ईडी को बुलाया गया था, लेकिन ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद NCB को भी जांच में शामिल होना पड़ा। इससे पहले किसी को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि ड्रग्स का ऐंगल भी सुशांत की मौत का कारण बन सकता है।

1 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक समेत कई लोगों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटैंस (NDPS) ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि अब ड्रग माफिया, ड्रग पेडलर्स और बॉलीवुड ऐक्टर्स के बीच संबंधों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। इसके चलते अब ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठाने के लिए की जा रही सीबीआई और ईडी की जांच ने भी एक बड़ा मोड़ ले लिया है। अब रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी लगभग तय है।

गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से मीडिया को एक आधिकारिक पत्र उपलब्ध कराया गया जिसमें कहा गया कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती के 2 सैलफोन ‘क्लोन’ किए और ‘डिजिटल डेटा के विश्लेषण के बाद रिया चक्रवर्ती की सैमुअल मिरांडा (सुशांत के हाउस मैनेजर), शौविक (रिया के भाई), दीपेश सावंत (सुशांत के फोटोग्राफर), जया साहा (क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एग्जेक्यूटिव), सिमोन खंबाटा और गौरव आर्या आदि के साथ हुई तमाम बातचीत खुलासा हुआ।’

ED के पत्र में आगे कहा गया है: ‘रिया और सैमुअल के बीच हुई बातचीत के विश्लेषण से पता चलता है कि ये दोनों क्लोज कोऑर्डिनेशन में काम कर रहे थे और सुशांत सिंह राजपूत के पैसे का इस्तेमाल अपने कामों के लिए कर रहे थे। बातचीत में आगे पता चला कि रिया ने सैमुअल मिरांडा से सुशांत के डेबिट कार्ड की पिन डिटेल्स भी हासिल कर ली थीं।’

‘वॉट्सऐप पर हुई बातचीत से यह भी खुलासा हुआ है कि रिया 2017 से ही अवैध रूप से वीड (मारिजुआना/भांग), CBD इत्यादि मादक पदार्थों के इस्तेमाल और खरीद में लिप्त थी। चीजों को सही से समझने के लिए वॉट्सऐप पर हुई बातचीत को संक्षेप में यूं रखा जा सकता है: (1) रिया और सैमुअल के बीच दिनांक 17.4.2020 और 1.5.2020 को हई बातचीत शौविक से वीड की खरीद और 17,000 रुपये में वीड के 2 बैग्स की खरीद से संबंधित है। (2) रिया और जया साहा के बीच 15.11.2019 को हुई बातचीत से पता चला है कि साहा ने रिया को CBD (कैनबिडिओल, मारिजुआना का एक केमिकल कंपाउंड जो कि एक निश्चित कंसेन्ट्रेशन पर प्रतिबंधित है) डिलीवर किया, जिसे सुशांत सिंह राजपूत की कॉफी में मिलाया जाना था। (3) इसी तरह, दिनांक 07.04.2020, 27/28.04.2020, 16.3.2017 और 8.3.2017 को हुई बातचीत वीड की खरीद और इसके इस्तेमाल से जुड़ी हुई है।’

प्रवर्तन निदेशालय के इस लेटर से पता चलता है कि अभी तक जिन वॉट्सऐप मैसेजेज को रिट्रीव किया गया है वे साफ इशारा करते हैं कि रिया ड्रग्स का इस्तेमाल करती थीं। बुधवार को मिले ताजा वॉट्सऐप मैसेजेज से पता चलता है कि रिया ने पेडलर्स से ड्रग्स की डिमांड की थी, इसकी कीमत तय की गई थी, डिलीवरी की जगहों को फाइनल किया गया था और ड्रग्स की डिलीवरी देने कौन आएगा, उनके नामों का खुलासा भी चैट में हुआ है। रिया ने इन सभी मैसेजेज को अपने वॉट्सऐप से डिलीट कर दिया था, लेकिन ईडी के अधिकारी उन्हें फिर से रिट्रीव करने में कामयाब रहे। और इसके बाद सुशांत की मौत के रहस्य की जांच की दिशा ही बदल गई।

अब तक सुशांत की मौत का कारण हत्या/ आत्महत्या/ या आत्महत्या के लिए उकसाने को माना जा रहा था, मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल की जांच के लिए ईडी को बुलाया गया था, लेकिन ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद NCB को भी जांच में शामिल होना पड़ा। इससे पहले किसी को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि ड्रग्स का ऐंगल भी सुशांत की मौत का कारण बन सकता है।

रिया, सुशांत, श्रुति मोदी और जया साहा के बीच वॉट्सऐप पर हुई बातचीत से साफ है कि रिया ड्रग्स के चक्कर में 3 साल पहले, 2017 में ही आ गई थीं। जो लोग रिया के जरिए सुशांत के संपर्क में आए थे, वे भी ड्रग्स के मामले में कई साल से रिया के संपर्क में थे, चाहे वह श्रुति मोदी हो या फिर दीपेश सावंत। NCB अब इस बात की जांच कर रही है कि ड्रग पेडलर्स और सप्लायर्स के साथ रिया के रिश्ते किस हद तक थे। अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि क्या रिया ने ही सुशांत को ड्रग की लत लगाई। क्या सुशांत की मौत एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी? इन सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं।

सुशांत की मौत के रहस्य को लेकर पूरी तस्वीर जो सोमवार तक धुंधली थी, अब ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के साथ धीरे-धीरे साफ हो गई है। मंगलवार को अपने प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में मैंने कहा था कि सुशांत की मौत के पीछे ड्रग्स का ऐंगल भी हो सकता है और अब जांच की दिशा भी उसी ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। मंगलवार को इंडिया टीवी ने रिया, उसके सहयोगियों और ड्रग पेडलर्स के बीच हुई कुछ वॉट्सऐप चैट का खुलासा किया था। उस समय इन चैट्स से बहुत कुछ साफ नहीं हो पा रहा था, लेकिन बुधवार को हमें अपने रिपोर्टर राजीव कुमार से कुछ और वॉट्सऐप चैट्स मिले जिनसे अब तस्वीर काफी साफ नजर आ रही है।

रिया ने 1 मई 2020 को मिरांडा सुशी से बात की थी जिसमें मिरांडा ने रिया से पूछा था कि क्या वह वीड के 2 बैग्स के लिए दीपेश को 17,000 रुपये दे सकती है। चैट के दौरान मिरांडा ने कहा कि एक बैग ‘हमारे’ लिए है और दूसरा ‘उसके’ (HIM) लिए। चैट के अंत में मिरांडा ने लिखा कि वह इसे हमें ट्रांसफर कर देगा।

क्या मिरांडा सुशी और सैमुअल मिरांडा एक ही शख्स हैं, क्योंकि Truecaller इस नंबर के लिए सैमुअल मिरांडा का नाम दिखा रहा है। रिया की चैट्स में MDMA, HASH, BUDD जैसे शब्द हैं। एक चैट में जया साहा रिया से चाय में 4 बूंद डालने और 30-40 मिनट के बाद उसका असर देखने के लिए कह रही है। क्या HIM शब्द सुशांत के लिए था? एक अन्य चैट में कॉफी के साथ MBD ऑयल (भांग के फूल से निकाला गया तेल) का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी।

याद करें कि 1 मई 2020 वह दिन था जब कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन अभी भी लागू था और जीवन थम-सा गया था। ऐसे वक्त में भी रिया खुद के लिए और HIM के लिए ड्रग्स का जुगाड़ कर रही थी। इससे 2 हफ्ते पहले लॉकडाउन के दौरान ही 17 अप्रैल को रिया की मिरांडा सुशी से बातचीत हुई जिसमें मिरांडा ने कहा कि माल खत्म हो गया है, और क्या शौविक के दोस्त से हमें हैश या बड ले लेना चाहिए? इसके जवाब में रिया ने कहा- हां, हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन तुम्हें बताना होगा कि कितना और कैसे।

रिया और सुशांत के नौकर दीपेश सावंत के बीच 27 और 28 अप्रैल के वॉट्सऐप चैट में यह बात हो रही है कि ड्रग्स को कैसे खरीदा जाए। दीपेश वही शख्स है जो 14 जून को सुशांत की मौत के दिन उनके फ्लैट में मौजूद था और जिसने ऐक्टर की बॉडी को पंखे से बिस्तर पर उतारने में नीचे उतारने में सिद्धार्थ पिठानी की मदद की थी। इस समय सीबीआई दीपेश से पूछताछ कर रही है। एक अन्य चैट में दीपेश रिया से कह रहा है कि हमें अब ऑर्डर करना होगा क्योंकि वह डोंबिवली जा रही है, जवाब में रिया ने ‘ओके’ कहा। इसके अगले दिन दीपेश ने रिया को बताया कि 2 बैग्स का ऑर्डर किया गया है और उनकी डिलीवरी आज हो जाएगी।

25 नवंबर 2019 की एक चैट में जया साहा ने रिया से कहा कि तुम्हारे लोग बेहद क्यूट हैं और मैं सीबीडी ऑयल (हशिश) को वॉटरस्टोन भेज रही हूं। रिया ने जवाब में कहा- ब्लेस यू, ब्रॉस्की। उसी दिन शाम को 5.53 बजे जया ने रिया से वॉट्सऐप पर कहा कि ऑफिस का लड़का वॉटरस्टोन पहुंच गया है। आपको बता दें कि वाटरस्टोन एक रिजॉर्ट है जहां रिया और सुशांत ने यूरोप से लौटने के बाद कुछ वक्त बिताया था। उसी दिन जया ने रिया को चाय या कॉफी में 4 बूंद (सीबीडी ऑयल की) डालकर ‘उसे’ पिलाने की सलाह दी थी और कहा था कि 30-40 मिनट में इसका असर नजर आएगा।

इस बीच CBI ने बुधवार को बिल्डिंग के सिक्यॉरिटी गार्ड, सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के नौकर नीरज से पूछताछ की। पिठानी ने CBI को बताया कि 8 जून को रिया और सुशांत के बीच हुए झगड़े के बाद एक IT प्रोफेशनल को सुशांत के कंप्यूटर सिस्टम से 8 हार्ड डिस्क्स को नष्ट करने के लिए बुलाया गया था। सीबीआई ने बुधवार को कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से भी पूछताछ की, जिन्होंने सुशांत की बॉडी की ऑटोप्सी की थी। 3 दिनों में यह तीसरी बार था जब CBI कूपर अस्पताल में डॉक्टरों से पूछताछ करने के लिए गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गंभीर कमियां नजर आ रही हैं, और एम्स की फॉरेंसिक टीम ने CBI को पहले ही इस बारे में अपनी ऑब्जर्वेशन भेज दी है।

इन सभी बातों को देखकर ऐसा लगता है कि जांच कर रहे अधिकारी अभी भी सुशांत की मौत के पीछे के असल मकसद की तलाश में है। क्या सुशांत की मौत हत्या थी या किसी साजिश का नतीजा थी, और यदि ऐसा है तो इसका मकसद क्या था? उनकी मौत से किसको फायदा हुआ? सुशांत की बॉलीवुड में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने पूरी तरह अपनी योग्यता के आधार पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। यदि यह आरोप लगता है कि रिया ने उनकी मौत की साजिश रची तो यह स्वाभाविक प्रश्न उठता है: सुशांत से करीबी की वजह से रिया को ही फायदा हो रहा था। वह उन्हें क्यों मारना चाहेगी?

हालांकि ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद कुछ चीजें साफ हो रही हैं। पहली, रिया ड्रग्स का इस्तेमाल करती थी, दूसरी, वह जानती थी कि ड्रग्स को कहां से खरदीना है, और तीसरी, जब रिया और सुशांत वॉटरस्टोन रिजॉर्ट में ठहरे थे तब वहां ड्रग्स भी लाए गए थे।

तथ्यों से हुई छेड़छाड़ मुंबई पुलिस के उस लापरवाह रवैये को भी उजागर करती है जिसमें उसने जांच को 2 महीने तक चलने दिया। सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या मुंबई पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है? मुंबई पुलिस ने 56 लोगों से, जिनमें बॉलीवुड के कुछ जाने-माने निर्देशक और निर्माता भी शामिल हैं, 2 महीने तक पूछताछ की, लेकिन ड्रग्स कनेक्शन को खोजने में नाकाम रहे। हममें से ज्यादातर लोग जो मुंबई से दूर बैठे हैं, उनके लिए ड्रग्स का ऐंगल चौंकाने वाला हो सकता है, लेकिन बॉलीवुड के अंदर की खबर रखने वाले जानते हैं कि यहां ड्रग्स का इस्तेमाल आम है। और फिर भी मुंबई पुलिस ने इस ऐंगल की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। सवाल उठता है कि क्यों?

सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस ऑन रिकॉर्ड बताया कि उसने सुशांत के कंप्यूटर की हार्ड डिस्क से कई तस्वीरें और टेक्स्ट डिलीट कर दिए थे। इस ऐंगल की जांच क्यों नहीं की गई? मुंबई पुलिस को भरोसा करने लायक जवाबों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए क्योंकि एक प्रोफेशनल पुलिस फोर्स के रूप में इसकी इज्जत दांव पर लगी है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.