ना समर्पण, ना दबाव: युद्धविराम का कारण पाकिस्तान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ संच के बाद फिर से दावा किया कि ‘मैंने ही भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाई’, लेकिन साथ ही प्रधआनमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी आर्मी चीफ को जंग रुकवाने का श्रेय दिया. दोनों को ट्रम्प ने स्मार्ट लीडर कहा. ट्रम्प ने कहा, “मैंने जंग रुकवाई, मुझे पाकिस्तान से प्यार है, मोदी शानदार नेता हैं. मैंने कल रात उनसे फोन पर बात की थी. हम मोदी के भारत के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जंग मैने रुकवाई. पाकिस्तान की तरफ से इस व्यक्ति (मुनीर) ने प्रभावशाली ढंग से जंग रुकवाने में काम किया, और भारत की तरफ से मोदी ने जंग रुकवाई. ..दोनों एटमी ताकतें हैं. मैंने जंग रुकवा दी…..इनको (मुनीर को) यहां मैने इसलिए बुलाया, क्योंकि मैं उन्हें जंग रोकने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैने मोदी को भी धन्यवाद दिया है. हम भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं… मुझे खुशई है कि इन दोनों स्मार्ट नेताओं ने जंग आगे न बढ़ाने का फैसला किया, वरना परमाणु युद्ध हो सकता था. दोनों बड़ी परमाणु ताकतें हैं.” व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना कैली ने कहा कि आसिम मुनीर को ट्रम्प ने लंच का न्यौता इसलिए दिया क्योंकि मुनीर ने ट्रम्प को भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने के कारण नोबेल शांति पुरस्कार देने का सुझाव दिया है.
इससे कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेसीडेंट ट्रंप से साफ कह दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ. सीजफायर का फैसला भारत और पाकिस्तान के DGMO की बातचीत के बाद हुआ, इसमें अमेरिका का कोई रोल नहीं था. मोदी ने ट्रंप से कहा कि इस दौरान अमेरिका से जो बात हुई, उसमें सीजफायर या ट्रेड डील जैसे मसलों का जिक्र नहीं हुआ. फोन पर ये बातचीत राष्ट्रपति ट्रंप की पहल पर हुई.
मोदी और ट्रंप के बीच पैंतीस मिनट बात हुई. इस दौरान मोदी ने ट्रंप से दो-टूक तीन बातें कहीं. पहली, भारत पाकिस्तान के साथ अपने मसले खुद सुलझाने में सक्षम है. इसमें भारत ने पहले भी किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की, अब भी नहीं करता और आगे भी नहीं करेगा. इसमें किसी तीसरे के पंच बनने की कोई गुंजाइंश नहीं हैं.
दूसरी बात, ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम के आतंकवादी हमले का जवाब था, ऑपरेशन सिदूर अभी जारी है, तीसरी बात, अब भारत किसी भी आतंकी हमले को ACT OF WAR मानेगा और इसका जवाब युद्ध स्तर पर ही दिया जाएगा. भारत ने ये बात ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ही दुनिया को बता दी थी. इसलिए अब इस मुद्दे पर किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.
ट्रंप ने मोदी की बात का समर्थन किया और आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने का वादा किया. इसके बाद ट्रम्प ने मोदी से कहा कि वो कनाडा से भारत लौटते समय वॉशिंगटन होते हुए जाएं. लेकिन मोदी ने पहले से तय प्रोग्राम का हवाला दिया और असमर्थता जाहिर की.
पाकिस्तान के आर्मी चीफ के साथ लंच के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि मोदी इज ए फैन्टास्टिक मैन और चूंकि बात चल रही थी ईरान इस्राइल जंग की, तो चलते चलते ट्रंप ने ये डॉयलॉग दिया कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रूकवाई क्योंकि ये दोनों एटमी ताकतें हैं. इसी तरह वो ईरान-इस्राइल जंग भी खत्म करवा सकते हैं.
अब ट्रंप तो ट्रंप है. कब क्या कहें, फिर कब पलट जाएं, कोई नहीं जानता. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के साथ युद्धविराम को लेकर सबसे बड़े रहस्य से पर्दा उठा दिया.
बार-बार पूछा जा रहा था कि ट्रंप ने बार-बार ये क्यों कहा कि उन्होंने ट्रेड डील की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया. मोदी ने साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के साथ न सीजफायर पर बात हुई, और न व्यपार समझौता की कोई बात हुई. ये बात गलत है कि भारत ने अमेरिका के प्रेशर में आकर सीजफायर किया और ये बात भी गलत है कि भारत किसी ट्रेड डील के दबाव में था.
भारत का फोकस आतंकवाद के ठिकानों और आकाओं को तबाह करने का था. आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का क्या इतिहास है, ये अमेरिका अच्छी तरह जानता है. अमेरिका को मालूम है कि ओसामा बिन लादेन कहां छुपा हुआ था, किसने छुपाया था. अमेरिका के रिकॉर्ड में है कि 1993 में वर्ल्ड ट्रेड टावर पर जो हमला हुआ, 9/11 हमला हुआ, टाइम्स स्क्वेयर पर आतंकवादी हमला हुआ, इन सब में पाकिस्तानी दहशतगर्द शामिल थे. ये सब भागकर पाकिस्तान में छिपे थे और वहीं से पकड़े गए थे. अमेरिका खुद पाकिस्तान के आतंकवाद का शिकार है लेकिन इस समय अमेरिका को पाकिस्तान की ज़रूरत है, क्योंकि ट्रम्प ईरान पर हमला करना चाहते हैं.
मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत को लेकर कांग्रेस को मिर्ची क्यों लगी? जैसे ही विदेश सचिव का बयान आया, उसके थोड़ी ही देर के बाद कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सरकार के दावों पर सवाल उठा दिए. जयराम रमेश ने व्हाइट हाउस का एक प्रेस नोट दिखाकर दावा किया कि ट्रंप और मोदी की बातचीत पर व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान तो विदेश सचिव के बयान के ठीक उलट है. लेकिन कुछ देर बाद कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया. पता लगा जयराम रमेश व्हाइट हाउस का जिस नोट का हवाला दे रहे थे, वो 27 जनवरी का एक पुराना नोट है. इसका ट्रंप और मोदी की फोन पर हुई बातचीत से कोई लेना-देना नहीं है.
हकीकत ये है कि ट्रंप और मोदी की बातचीत पर व्हाइट हाउस की तरफ से कोई बयान नहीं आया. फिर भी जयराम रमेश ने 6 महीने पुरानी खबर दिखाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की और बाद में अपनी गलती मानी.
ये तो साफ है कि ट्रंप को कॉल करके मोदी ने कांग्रेस के ‘सरेंडर’ वाले नैरेटिव की हवा निकाल दी. कांग्रेस को चुप हो जाना चाहिए था लेकिन बिना सोचे समझे मोदी पर हमला करते जाना, कांग्रेस के कुछ लोगों की आदत हो गई है. इसी चक्कर में जयराम रमेश फंस गए और ये कोई पहली बार नहीं है.
पहले पहलगाम पर मोदी के मौन रहने पर सवाल उठाए, जब प्रधानमंत्री बोले तो कहा ये इलेक्शन गिमिक है. पहले कहा कि पाकिस्तान को जवाब क्यों नहीं देते, जब घुस कर मारा, तो कांग्रेस ने कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं है. राहुल गांधी ने तो ऐसा इंप्रेशन दिया कि पाकिस्तान ने हमारे कई फाइटर प्लेन मार गिराए. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर के छिटपुट हमला करार दे दिया. हमारी फौज ने सबूतों के साथ दिखाया कैसे सटीक, नपे-तुले हमले करके पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकवादी अड्डे और एयरबेस तबाह किए गए. जिस बात से घबराकर पाकिस्तान अमेरिका के पास जाकर रोया, वो राहुल और उनकी टीम समझने को तैयार नहीं है. वो बस यही दोहराते रहे कि ट्रंप ने क्यों बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका भी सटीक, नपा-तुला जवाब दे दिया. ये बिलकुल साफ हो गया कि भारत अमेरिका के सामने नहीं झुका. जब हमारी सेनाओं को लगा कि अपना काम हो गया, अब फायरिंग रोकने में कोई नुकसान नहीं है, तो DGMO की बात मान ली.
जब ट्रम्प ईरान पर हमला करेंगे, मुनीर का इस्तेमाल करेंगे
हैरानी की बात ये है कि इतनी बुरी तरह मार खाने के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर आजकल अमेरिका में घूम रहे हैं. पूरे पाकिस्तान ये ढोल पीटा जा रही है कि जनरल आसिम मुनीर को प्रेसीडेंट ट्रंप ने लंच पर बुलाया है. लेकिन ट्रंप के साथ लंच से पहले वॉशिंगटन में जनरल मुनीर की आरती कैसे उतारी गई. जनरल आसिम मुनीर जब पाकिस्तानी मूल के लोगों को संबोधित करने पहुंचे, तो उस वक्त होटल के सामने सैकड़ों पाकिस्तानियों ने खूनी हत्यारा कहते हुए नारेबाजी की. अगले दिन मुनीर जब एक मॉल में टहलने गए तो उनके साथ सिर्फ सात सिक्योरिटी गार्ड्स थे, लेकिन उनका विरोध करने के लिए सात सौ से ज्यादा पाकिस्तानी पहुंचे थे. अमेरिका के अलग-अलग शहरों से आए पाकिस्तानी मूल के लोगों ने मुनीर को कातिल और भगोड़ा कहा. .इन लोगों ने जनरल मुनीर के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि आसिम मुनीर पाकिस्तान में लोकतंत्र का लुटेरा है.
पाकिस्तानी सियासत के जानकारों के मुताबिक आसिम मुनीर को अमेरिका में जिस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा पाकिस्तान के किसी आर्मी चीफ के साथ पहले कभी नहीं हुआ था. उनका कहना है कि चाहे देश में रहने वाले पाकिस्तानी हों या फिर विदेश में रहने वाले, इन सबके बीच आसिम मुनीर की छवि अच्छी नहीं है. ज्यादातर लोग मानते हैं कि आसिम मुनीर ने पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार की बजाए अपनी कठपुतली सरकार बनाई है, इसलिए मुनीर का विरोध हो रहा है.
पाकिस्तानी पत्रकार आरिफा जाकिया ने कहा कि जनरल मुनीर के फेमली मेंबर्स और उसके करीबियों ने ट्रंप फैमिली की होल्डिंग वाली क्रिप्टो करेंसी कंपनी में इंवेस्ट किया है. जनरल मुनीर ट्रंप को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इसीलिए उन्हें ट्रंप का न्यौता मिला है.
पाकिस्तान के PTI नेता बैरिस्टर शहजाद अकबर ने कहा कि आसिम मुनीर ने पहले पाकिस्तान के नेताओं की चापलूसी की और आर्मी चीफ की कुर्सी तक पहुंचे. अब वो ट्रंप की चापलूसी करके पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. आसिम मुनीर अब वो सब करेंगे, जो ट्रंप कहेंगे.
इसमें कोई शक नहीं कि जनरल मुनीर भारतमें पहलगाम नरसंहार का गुनहगार है. वो किसी सम्मान का हकदार नहीं है. लेकिन व्हाइट हाउस में लंच के लिए किसे बुलाया जाए, किसे डिनर के लिए बुलाया जाए, ये भारत कैसे तय कर सकता है?
क्या जयराम रमेश ट्रंप को बताएंगे कि उन्होंने मोदी के साथ अपनी बातचीत पर बयान जारी क्यों नहीं किया ? क्या संजय राउत ट्रंप को समझाएंगे कि उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए? ये निहायत बचकानी बातें हैं. न कोई ट्रंप की जुबान पर लगाम लगा सकता है, न कोई व्हाइट हाउस की गेस्ट लिस्ट तय कर सकता है. ये जरूर पूछा जाएगा कि आखिर ट्रंप ने मुनीर को क्यों बुलाया? ट्रंप के निशाने पर ईरान है.
पाकिस्तान की ईरान से करीब 1000 किलोमीटर लम्बी सरहद लगी हुई है. ईरान पर हमला करने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान के एयरबेस की जरूरत होगी. पाकिस्तान के एयरस्पेस की आवश्यकता होगी. खबर तो ये भी है कि अमेरिका के spy planes अभी से पाकिस्तान के एयरस्पेस में हैं और ईरान की सीमा से सूचनाएं इक्ट्ठी की जा रही है.
ट्रंप ने अपना काम निकालने के लिए आसिम मुनीर को लंच दिया, तो उन्हें कौन रोक सकता है? अमेरिका को अपना काम निकालना है, इसके लिए वह पाकिस्तान को थोड़ा सहलाए, थोड़ा बहलाए, तो इसे कौन रोक सकता है?
पहले भी अमेरिका ने अफगानिस्तान में सोवियत सेना से मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया था. फिर जनरल मुशर्रफ ने 9/11 के बाद अफगानिस्तान से तालिबान का खात्मा करने के लिए अमेरिकी सेना को अपने मुल्क की तरफ से सारी सहूलियतें दी थी. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दो महीने पहले कहा था कि अमेरिका का dirty job करने के लिए पाकिस्तान ने आतंकवादियों की फौज खड़ी की, जिसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ा. अब अगर पाकिस्तान फिर से इस्तेमाल होने के लिए तैयार है, तो कोई क्या कर सकता है?
No Surrender, No Pressure: Ceasefire on Pak demand
US President Donald Trump, after hosting a luncheon in honour of Pakistan Army chief Field Marshal Asim Munir, again claimed that it was he who stopped the India-Pakistan conflict, but also gave credit to both Prime Minister Narendra Modi and Asim Munir, describing them as “two smart leaders”.
Asked what he wanted to achieve from meeting Munir, Trump told reporters: “Well, I stopped a war … I love Pakistan. I think Modi is a fantastic man. I spoke to him last night. We’re going to make a trade deal with Modi of India.. But I stopped the war between Pakistan and India. This man (Munir) was extremely influential in stopping it from the Pakistan side, Modi from the India side and others.” Trump said, “They were going at it – and they’re both nuclear countries. I got it stopped.”
Trump said: “The reason I had him (Asim Munir) here, I want to thank him for not going into the war, ending the war. And I want to thank, as you know, Prime Minister Modi just left a little while ago, and we’re working on a trade deal with India. We’re working on a trade deal with Pakistan……They were both here, but I was with Modi a few weeks ago. He was here actually, but now we speak to him. And I’m so happy that two smart people, plus you know, people on their staff too, but two smart people, two very smart people decided not to keep going with that war. That could have been a nuclear war. Those are two nuclear powers, big ones, big, big nuclear powers, and they decided.”
White House spokeswoman Anna Kelly said Trump hosted Munir after he called for the president to be nominated for the Nobel Peace Prize for preventing a nuclear war between India and Pakistan.
Hours earlier, Modi told Trump in their 35-minute phone call that the cessation of military action took place only after talks between Indian and Pakistani militaries and not through U.S. mediation, Indian Foreign Secretary Vikram Misri, said. This was the first direct exchange between Modi and Trump since the Indian-Pakistan conflict between May 7 and 10.
“PM Modi told President Trump clearly that during this period, there was no talk at any stage on subjects like India-U.S. trade deal or U.S. mediation between India and Pakistan,” Misri said. “Talks for ceasing military action happened directly between India and Pakistan through existing military channels, and on the insistence of Pakistan. Prime Minister Modi emphasised that India has not accepted mediation in the past and will never do.”
Trump asked Modi if he could stop by the U.S. on his return from Canada, but, according to Misri, Modi expressed his inability to do so because of his scheduled visit to Croatia.
Trump is, after all, Trump. Nobody can predict when he will change his tune, but Prime Minister Modi has, in his phone call to Trump, clearly raised the curtain of secrecy on what transpired before the cessation of firing and military action. Trump had been consistently claiming that he brought about ceasefire after putting pressure on both countries on trade deal issues.
Modi told Trump clearly there was no talk at any stage on India-U.S. trade deal or U.S. mediation between India and Pakistan. Talks for ceasing military action happened directly between India and Pakistan through existing military channels, and on the insistence of Pakistan. Modi also told Trump, India has not accepted mediation in the past and will never do so in future.
Why is Congress upset over what Modi told Trump? By speaking directly to Trump over phone on how the ceasefire took place, Prime Minister Modi has taken the wind out of the Congress’s sails.
Congress had been spreading the narrative that Modi “surrendered” to pressures from the US. Congress leaders had been targeting Modi without any rhyme or reason. Congress leader Jairam Ramesh showed a six-month-old readout from the White House to prove our Foreign Secretary wrong. The readout was dated January 27 this year and it had nothing to do with latest phone call between Modi and Trump. In fact, the White House did not issue any readout of the phone conversation. This is a clear case of misleading people by spreading fake news.
It would have been better if the Congress had stayed silent after Modi-Trump phone call. Congress had in the beginning questioned Modi’s silence over the Pahalgam attack, and when Modi spoke, called it “an election gimmick”. Congress first said, why Modi was not teaching Pakistan a lesson, and when our armed forces carried out attacks, Congress said, war is not the solution.
Rahul Gandhi went to the extent of spreading the narrative that Pakistan downed some of our jet fighter planes. Congress President Mallikarjun Kharge described Operation Sindoor as a minor skirmish. Our armed forces showed digital evidence of how controlled, precise attacks were carried out deep inside Pakistan to destroy terror headquarters and air bases. It was because of this that Pakistan started nudging the US to help in bringing about a ceasefire.
Rahul Gandhi and his team are unwilling to accept this. They are only pointing towards Trump’s claims, whereas Prime Minister Modi’s reply to Trump over phone was precise and controlled.
It was made amply clear that India did not bow to pressures from the US. Our armed forces stopped military action when it realized that our objective was achieved. This was the reason why the Pakistan army DGMO’s request for cessation of firing and military action was accepted.
India’s focus during Operation Sindoor was to destroy the terror infrastructure and their masterminds inside Pakistan. Pakistan’s history of abetting terrorism is well known and America knows it very well. The US knew where Al Qaeda chief Osama bin Laden was hiding and which country was secretly providing him shelter.
American records show how Pakistani terrorists were involved in the 1993 World Trade Tower attack, in 9/11 terror attacks and in Times Square bombing. In all these attacks, Pakistani terrorists were involved and were indicted. America is itself the victim of Pakistani terrorism, but today, America needs Pakistan’s cooperation, in view of the ongoing escalation of war against Iran.
Will Trump use Munir for plan to attack Iran ?
Pakistan Army Chief Field Marshal Asim Munir may be basking in the glow of a luncheon meeting with President Donald Trump, but he is facing some harsh realities in the US too. At a hotel where he was addressing Overseas Pakistanis, there was slogan-shouting by protesters who described him as a mass murderer. On Wednesday, when Munir strolled at a mall in Washington, he had seven security personnel escorting him, but there were more than 700 Pakistanis present, who had come from different cities of the US. These protesters described him as a killer, renegade and the man who robbed Pakistan of its democracy.
Never before had a Pakistani army chief faced such protests on foreign soil. One Pakistani journalist alleged that Munir’s family members and close associates have invested millions in a cryptocurrency company in which Trump family has holdings, and this could be the reason why he was invited to lunch by the US President. Pakistan Tehreek-e-Insaf leader Barrister Shehzad Akbar said, Asim Munir first kowtowed leaders in Pakistan to reach the army chief’s chair, and he was now doing the same to Trump to perpetuate his control on power. Shehzad Akbar said, Asim Munir will now do everything that Trump would tell him to do.
There is not an iota of doubt that Asim Munir was the mastermind behind the barbaric Pahalgam attack in which innocent tourists were brutally killed because of their religion. He does not deserve any honour.
But one should realize, how India can decide which leader should be invited to the White House for lunch or dinner? Will Jairam Ramesh tell Donald Trump why he did not issue a statement? Will Sanjay Raut persuade Donald Trump to withdraw his words. These are all ridiculous matters. Neither can anybody put a leash on Donald Trump’s claims, nor can any outsider decide the guest list at the White House.
One question that will be asked is, why Trump invited Munir to lunch? Trump is presently spending much of his time on how to target Iran, which has a nearly 1,000 kilometre long border with Pakistan. For launching any major military operation against Iran, the US army may need airbases and air space in Pakistan. There are reports that spy planes are ready for action inside Pakistani air space, and are gathering intelligence from across the Iran border.
Trump hosted luncheon for Asim Munir to get Pakistan’s assistance. Now can anybody stop him from inviting Munir? America has to get its work done and if it cajoles Pakistan by inviting its military chief, who can stop the US President? In the past, the US had used Pakistan to drive out the Soviet army from Afghanistan.
Pakistan Defence Minister Khwaza Asif had admitted two months ago in a TV interview, “we have been doing this dirty work for the US for the past three decades, including the West and the United Kingdom.” However, he called it a “mistake” and said Pakistan “suffered because of that.” Former Pakistan dictator Pervez Musharraf provided all logistics help to the US army when it deposed Taliban in Afghanistan after 9/11 attack. The country is still facing the consequences.
What can one do if Pakistan again agrees to help the US in its war against Iran?
क्या ट्रम्प खामेनेई को हटा पाएंगे ?
इज़रायल-ईरान की जंग में अब किसी भी वक्त अमेरिका भी कूद सकता है. अमेरिका किसी भी वक्त ईरान पर हमला कर सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप G-7 शिखर बैठक बीच में छोड़कर वॉशिंगटन लौट गए और सिचुएशन रुम में बैठ कर ईरान पर हमले की तैयारियों में जुट गए. ट्रंप ने साफ कहा कि ईरान को सरेंडर करना ही होगा, ईरान को एटम बम बनाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. जंग के छठे दिन ईरान के आयतुल्लाह अली खामेनेई ने सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की, कहा, “जंग की शुरुआत अब हो गई…हमें दहशतगर्द यहूदी हुकूमत को तगड़ा जवाब देना होगा, यहूदियों को हम बिलकुल रहम नहीं दिखाएंगे.” इसके कुछ ही घंटे पहले, ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमें पता है कि अली खामेनेई कहां छिपे हुए हैं.
ट्रम्प ने लिखा कि “ईरान के तथाकथित सर्वोच्च नेता हमारे लिए आसान शिकार हैं, लेकिन अभी वो वहां पर सुरक्षित रहें. हम अभी, फिलहाल उन्हें मारने वाले नहीं हैं. लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलों के हमलों में नागरिक या अमेरिकी सैनिक मारे जाएं.हमारा सब्र जवाब दे चुका है.” बाद के एक पोस्ट में ट्रम्प ने लिखा, “UNCONDITIONAL SURRENDER”.
ट्रम्प ने अचानक ये उग्र रूप क्यों अपनाया ? अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ईरान पर हमले की पूरी तैयारियां कर रहा हैं. जी-7 शिखर बैठक से अचानक रुखसत होते समय ट्रम्प ने कहा था कि “मैं ईरान के साथ अब बातचीत के मूड में नहीं हूं…मैं युद्धविराम नहीं, इस पूरे मामले का अंत, सही मायने में अंत चाहता हूं.”
इजरायल ने कहा है कि ईरान न्यूक्लियर बम बनाने के करीब है. ईरान किसी भी वक्त एटमी क्षमता हासिल कर सकता है और अमेरिका ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देगा. इसका मतलब साफ है कि अगर ईरान ने अमेरिका की बात नहीं मानी, अपने परमाणु प्रोग्राम को बंद करने के समझौते पर दस्तखत नहीं किए, इस्राइल पर हमले नहीं रोके, तो इज़रायल के साथ साथ अमेरिका भी ईरान पर हमला करेगा.
अमेरिका के दो एयरक्राफ्ट कैरियर पहले से खाड़ी में मौजूद हैं. तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर USS निमिट्ज़ को भी अमेरिका ने प्रशांत महासागर से मध्य पूर्व की तरफ भेज दिया है. दूसरी तरफ इजरायल ने भी साफ कह दिया है कि उसके तीन लक्ष्य हैं – एक, ईरान की एटमी सलाहियत को तबाह करना, दो, बैलेस्टिक मिसाइल की ताक़त को खत्म करना, और तीन, ईरान में सत्ता को बदलना.
जब तक ये लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते तब तक जंग नहीं रुकेगी. अब बात कहां अटकी है ? इज़राइल को अगर ईरान के परमाणु केंद्रों को तबाह करना है, तो इसकी ज़रूरत पड़ेगी, उसको फोर्दो के एनरिचमेंट प्लांट पर बम बरसाने होंगे. फोर्दो का प्लांट ईरान में एक पहाड़ के नीचे ज़मीन के भीतर बहुत गहराई में है. इस वक़्त इज़राइल के पास ऐसी क्षमता नहीं है कि वो ज़मीन के भीतर बने ऐसे केंद्र को तबाह कर सके. इसलिए, उसको बंकर बस्टर बम के लिए अमेरिका से बात करनी होगी.
बंकर बस्टर बम कोई एक बम नहीं, बल्कि ये एक तरह का बम है. ये एक अमेरिकी हथियार है जो 30 हज़ार पाउंड या क़रीब 13 हज़ार 600 किलो वज़न का प्रीसिज़न गाइडेड बम है, और इसको केवल अमेरिका के B-2 स्टेल्थ बॉम्बर से दाग़ा जा सकता है. क्योंकि सिर्फ़ यही एक विमान है, जो इतने भारी हथियार को ले जाने की क्षमता रखता है.
अब इसका मतलब ये है कि अमेरिका के विमान से अमेरिका के पायलट एक अमेरिकी बम को ईरान के परमाणु केंद्र पर दागेंगे. इससे आशंका ये पैदा होती है कि अमेरिका सीधे तौर पर इस युद्ध में कूद पड़ेगा. राष्ट्रपति ट्रंप कहते रहे हैं कि वो सीधे इस युद्ध में शामिल नहीं होना चाहते.
इस समय पूरी दुनिया की नजरें राष्ट्रपति ट्रंप पर हैं. ट्रंप को फैसला करना है कि वो ईरान के साथ जंग को खत्म करना चाहते हैं या जंग में कूदना चाहते हैं. क्या ट्रंप ईरान को एक और मौका देना चाहते हैं या तुरंत ईरान के परमाणु प्रोग्राम को मसलना चाहते हैं.
ट्रंप अमेरिकी सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ हैं. उनके पास सलाहकारों की बहुत अमुभवी टीम नहीं हैं, जो उनको सही सलाह दे सके. लेकिन ट्रंप के पास अपना अनुभव बहुत है. वो ऐसी स्थिति को हैंडल करना जानते हैं. तो भी ईरान पर हमला करना, एक बहुत बड़ा फैसला होगा.
अब तक ट्रंप की नीति रही है कि वो सीधे किसी जंग में नहीं पड़ना चाहते. ट्रंप चाहें तो इजरायल से कहकर सीजफायर करवा सकते थे, लेकिन जिस तरह से ट्रंप कनाडा से अचानक लौटे, जिस तरह के संकेत उन्होंने दिए, इससे नहीं लगता कि वो ईरान को एक और मौका देंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कह दिया था कि ट्रंप सीजफायर के लिए जा रहे हैं. ट्रंप ने मैक्रों को बेवकूफ करार दे दिया और बड़े साफ शब्दों में कहा कि वो इससे भी बड़ा कुछ करेंगे और किसी हालत में ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे. इसका मतलब बिलकुल साफ है. ट्रंप ने पूरी तैयारी कर ली है और इजरायल को ट्रंप के अंतिम फैसले का इंतजार है.
झूठ बेनक़ाब : अमेरिका में मुनीर की नई फज़ीहत
पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका पहुंचे हैं. मुनीर का ये अमेरिका दौरा पांच दिनों का है. पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि आसिम मुनीर को अमेरिका ने अपनी सेना की परेड में बुलाया है, हालांकि बाद में पाकिस्तान का दावा झूठा निकला. पता लगा कि जनरल आसिम मुनीर अमेरिका में बिन बुलाए मेहमान हैं. तो पाकिस्तान ने नया बहाना बनाया. अब पाकिस्तान ने कहा है कि आसिम मुनीर द्विपक्षीय मामलों पर बात करने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं.
जनरल आसिम मुनीर की आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ लंच का एक प्रोग्राम है. वाशिंगटन में मुनीर की मुलाकात ट्रंप प्रशासन के किसी बड़े अफसर या मंत्री से नहीं हुई तो मुनीर ने अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी मूल के लोगों को संबोधित किया. लेकिन वहां पहुंचते ही आसिम मुनीर का सामना मुसीबतों से हुआ.
जब आसिम मुनीर वॉशिंगटन के एक होटल में पाकिस्तानियों को संबोधित करने पहुंचे, तो वहां उनका विरोध शुरू हो गया. होटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जनरल मुनीर का इंतजार कर रहे थे. जैसे मुनीर की गाड़ी पहुंची तो लोगों ने मुनीर के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. मुनीर को हत्यारा, डरपोक और गीदड़ कहा. प्रोटेस्ट करने वालों ने आसिम मुनीर के ऊपर mass murder का मुक़दमा चलाने की मांग की.
एक पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी ने कहा कि आर्मी चीफ अमेरिका में अपनी फ़ज़ीहत करा रहे हैं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के सांसद प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की हुकूमत का मज़ाक़ उड़ रहे हैं. नेशनल असेंबली में बजट पर चर्चा हो रही थी. इस चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने पाकिस्तान की तुलना उत्तर प्रदेश से की. संसद में विपक्ष के नेता बैरिस्टर गौहर ख़ान ने कहा कि शहबाज़ हुकूमत ऐसा बजट लाई है, जो भारत तो दूर, यूपी के मुक़ाबले में भी नहीं ठहरता. शहबाज़ हुकूमत भारत से competition की बात करती है, पहले पाकिस्तान योगी के उत्तर प्रदेश से तो बराबरी कर ले, फिर भारत से निपटेगा.
जनरल मुनीर ने जीत के दावे किए, जश्न मनाया, फील्ड मार्शल बन गए. फिर ये फैला दिया कि ट्रंप ने उन्हें अमेरिका की 250th एनिवर्सरी आर्मी परेड में बुलाया है. लेकिन मुनीर के झूठ एक-एक करके एक्सपोज़ हो गए. जब परेड चल रही थी तो वो अपने होटल के कमरे में दुबके हुए थे. दुनिया को ये भी पता चल गया कि जनरल मुनीर ने ये बात छुपाई कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के एयरबेस को इतना नुकसान पहुंचाया कि अभी तक उनकी मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया.
मुनीर का ये झूठ भी एक्सपोज हुआ कि उसने भारत के 6 फाइटर जेट विमानों को मार गिराया. अन्तरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने पाकिस्तानी फौज के हर दावे को गलत बताया. इसीलिए जनरल मुनीर के खिलाफ लोगों में बहुत नाराजगी है और वॉशिंगटन में मुनीर के साथ जो हुआ, वो इसी का रिफ्लेक्शन है..
Can Trump dethrone Khamenei ?
On the sixth day of Iran-Israel conflict, Iran’s supreme leader Ayatollah Ali Khamenei gave a warning at dawn on social media, addressed to Israel, saying: “The battle begins. ..We must give a strong response to the terrorist Zionist regime. We will show the Zionists no mercy.” A few hours earlier, US President Donald Trump called Ayatollah Khamenei “an easy target”.
On Truth Social account, Trump wrote, “We know exactly where the so-called ‘Supreme Leader’ is hiding. He is an easy target but is safe there — We are not going to take him out (kill!), at least not for now. But we don’t want missiles shot at civilians, or American soldiers. Our patience is wearing thin. Thank you for your attention to this matter!” In a follow-up post, Trump write in all caps: “UNCONDITIONAL SURRENDER”.
Trump has suddenly taken up a hawkish posture and there are reports that the Pentagon is planning to attack Iran. Trump, while abruptly leaving the G7 summit, had said, “I’m not too much in the mood to negotiate with Iran…I want an end, a real end, not a ceasefire.”
The reason: US and Israel fear that Iran is on the verge of making an atom bomb and both the allies are not going to allow this to happen, at any cost. If Iran refused to sign a deal to end its nuclear programme, which Trump describes as ‘unconditional surrender’, and stop firing ballistic missiles at Israel, the US army will launch an all-out attack on Iran.
Two US aircraft carriers are already present in the Gulf. A third aircraft carrier USS Nimitz is on its way to Middle East from the Pacific. Israel has said, it has three objectives: One, to destroy Iran’s nuclear capability, Two, to damage Iran’s ballistic missile power and, Three, bringing a change of regime in Iran. Until these three objectives are not reached, Israel is unwilling to stop the conflict.
If America joins the war, there will be destruction on a large scale. Trump is busy attending meetings in the Situation Room in White House to chalk our plans for a major military operation.
There is possibility of America dropping a deep bunker buster bomb on Iran’s nuclear enrichment plant in Fordow. This is considered Iran’s safest nuclear installation built beneath a hill, nearly 80 to 100 meter deep inside earth. The only weapon that can bust this underground installation is GBU-57 bunker busting bomb, which only the US has. It is a 13,608 kg precision-guided bunker buster bomb developed for the US Air Force. GBU stands for Guided Bomb Unit. Only the Northrop B-2 Spirit, a heavy strategic bomber known as Stealth Bomber, can carry this precision-guided bomb.
The US has already deployed 26 warships in the Middle East, and with three aircraft carriers, the stage is being sent for a major attack on Iran. Normally, during any conflict in the Middle East, Israel used to have an upper hand. Israel never allowed its enemies to cause any major damage because of its famed Iron Dome. Bu this time, Iran has sent a huge number of drones and missiles to attack Israel. While Israel claims it neutralized nearly 91 per cent of the missiles, the remaining have caused huge damage in residential areas.
All eyes are now on what big step Donald Trump is going to make in this war of nerves with Ayatollah Ali Khamenei. Trump has to decide whether to end the conflict by brokering a ceasefire, or join it.
Trump wants to give one last chance to the Ayatollah, but time is fast running out. Trump wants to defang Iran’s nuclear capability. As US President, he is the commander-in-chief of US Armed Forces, but he does not have an experienced team to guide him. Personally, Trump is a good administrator and handle any situation, but to launch a war against Iran will be a big decision.
Till now, Trump’s policy during his two terms as President had been to avoid getting embroiled in direct conflicts. If Trump wants, he can force Israel to call a ceasefire, but the abruptness with which Trump cut short his G7 stay in Canada, gives some other indications. He is not going to give Iran another chance.
This was clear when he publicly snubbed French President Macron who had been saying that Trump is working on a ceasefire. Trump has made full preparations, and Israel is keenly awaiting Trump’s final decision.
With lies exposed, Asim Munir now faces protest in US
Pakistan Army Chief Field Marshal Asim Munir is scheduled to meet US President Donald Trump over lunch later today in Washington. Munir is on a five-day US visit. Experts say, Munir will be discussing not only India-Pakistan related issues but also matters relating to crypto, critical minerals and counter-terrorism.
A group of overseas Pakistanis staged a protest against Munir at a hotel in Washington DC. They shouted slogans describing him as a mass murderer of Pakistanis (Pakistaniyon Ke Qatil). Videos of the protest were shared on social media by Tehreek-e-Insaaf supporters, who wrote, “Asim Munir, your time is up. Pakistan will rise”.
Leader of Opposition in National Assembly and PTI leader Barrister Gauhar Khan said, “Our army chief is being insulted in the US, and on the other hand, Pakistani members of Parliament are making fun of Prime Minister Shehbaz Sharif. Our MPs are comparing Pakistan’s financial situation with Uttar Pradesh. At least Shehbaz Sharif should try to bring the country at par with the economy of Uttar Pradesh”.
General Asim Munir, after facing big reverses during the four-day India-Pakistan conflict, claimed victory, attended celebrations and forced the government to confer the Field Marshal rank on him. Later, Munir’s men spread a baseless news that he had been invited to attend the 250th anniversary US army parade by Trump.
The fact is, he was not. When the parade was on, Munir was sitting inside his hotel room. The world has come to know that Gen Munir was trying to hide the damages caused to his air bases by India during the conflict. Most of the air bases are yet to be repaired fully. Munir’s lie that Pakistan has shot down six Indian jet fighter planes was also exposed. 0International experts have rubbished each of the claims made by the Pakistan army. There is widespread anger against Gen Munir, and what is happening in Washington with Munir is only a reflection of this.
Pakistan’s fear: Israel may target its nuclear arms
As the Iran-Israel conflict rages, US President Donald Trump left the G7 summit in Canada in a hurry and called for immediate evacuation of Iran’s capital Tehran. In a cryptic post on Truth Social account, Trump wrote: “Publicity seeking President Emmanuel Macron, of France, mistakenly said that I left the G7 Summit, in Canada, to go back to D.C. to work on a “cease fire” between Israel and Iran. Wrong! He has no idea why I am now on my way to Washington, but it certainly has nothing to do with a Cease Fire. Much bigger than that. Whether purposely or not, Emmanuel always gets it wrong. Stay Tuned.”
In another social media post, Trump asked people to leave Tehran immediately. Trump wrote: “Iran should have signed the ‘deal’ I told them to sign. What a shame, and waste of human life. Simply stated, IRAN CANNOT HAVE A NUCLEAR WEAPON. I said it, over and over again! Everyone should immediately evacuate Tehran!”
Israel’s army on Tuesday claimed it had killed Iran’s wartime chief of army staff Ali Shadmani, said to be the most senior military commander. Israel on Monday night hit Iran’s broadcasting authority sending a newsreader hurrying from her seat after the blast. Iranian state television said the strike killed three people, while Israel claimed that the TV building was acting as a communications centre for Iran’s army.
With both countries threatening to nuke each other, the Middle East is teetering on the brink of a major catastrophe. The G7 summit in a joint statement expressed support for Israel and described Iran as a source of instability in the region. The statement said, “We affirm that Israel has a right to defend itself. We reiterate our support for the security of Israel….Iran is the principal source of regional instability and terror …G7 is clear that Iran can never have a nuclear weapon.”
Iranian experts have claimed that their nuclear sites are located 60 to 80 metres below the ground, while the Israeli missiles could penetrate only up to six feet underground. One of the experts said, it is only the US which has the capability to destroy these underground nuclear sites.
If America attacks Iranian nuclear sites, it would be mean the US joining the war. If that happens, Pakistan could be the next target. Israel has already said that if there is any irresponsible nuclear power in the world, it is Pakistan.
Leaders of all major parties in Islamabad are fearing that Israel can target Pakistan after Iran. Pakistan Defence Minister Khawaza Asif has appealed to all Islamic countries to join hands and stop Israel.
Meanwhile, a video clip of a senior Iranian commander and member of national security council, Mohsin Rezaei saying in an interview on state television, “Pakistan has assured us that if Israel uses a nuclear bomb on Iran, they will attack Israel with a nuclear bomb” has become viral. Soon after this clip came on social media, Pakistan Deputy PM and Foreign Minister Ishaq Dar clarified that Pakistan has never spoken about attacking Israel. Dar said, Pakistan’s nuclear bombs are for its own security and not for helping any other country.
Pakistan has several problems with its nuclear warheads.
Firstly, Pakistan is the only nuclear power in the world that threatens to nuke others. During the recent India-Pak conflict, Pakistan’s ministers used to casually speak about their nuclear warheads. This is a big risk for the rest of the world. Pakistan’s Railway Minister even went to the extent of claiming that his country had 141 nuclear bombs. Imagine, how a minister of a nuclear power can make such an irresponsible remark.
Secondly, Donald Trump has claimed repeatedly that it was he who stopped a nuclear war between India and Pakistan recently. In other words, it meant that when Indian missiles destroyed a Pakistani air base, Pakistan went begging to the US and said that if India is not stopped, it would be forced to use its nuclear warheads.
Israel understands the nuances of all such claims and threats. The Israeli intelligence agency Mossad keeps a close tab on each activity that takes place in Pakistan.
Pakistan has extended full support to Iran in its war against Israel. Therefore, there is bound to be fear in Pakistani circles about the possibility of Israel targeting Pakistan’s nuclear installations.
Pakistan’s biggest conundrum is that it cannot go to the US to complain against Israel. US is providing full support to Israel in its war against Iran. Naturally, Pakistan’s military leadership is worried, and its lies stand exposed. Pakistan is now caught in a cleft stick. It is neither here, nor there.
Dreamliners : The faults and fears
Four days after the Ahmedabad plane crash, two Boeing Dreamliner aircraft were forced to return to London and Hong Kong with the pilots raising red flags about technical glitches. Air India flight AI-315 took off from Hong Kong on Monday and had to return due to technical glitch. The pilots informed Air Traffic Control, “ we don’t want to continue further” and requested clearance to return.
The Chennai-bound British Airways Dreamliner took off from London on Sunday but returned soon after take-off. The captain reported some “flap adjustment failure”, dumped most of the fuel in the sea before returning to Heathrow.
On Tuesday, officials of the DGCA (Directorate General of Civil Aviation) questioned the Air India engineering department head when another Dreamliner flight heading to London from Ahmedabad was cancelled abruptly due to technical glitch.
Earlier, on Monday, the high-level multi-disciplinary committee set up by the Centre to probe the Ahmedabad plane crash, met to analyse the possible causes of the crash. The meeting, headed by Home Secretary Govind Mohan, decided to frame standard operating procedures for preventing such occurrences in future.
Already there are apprehensions in the minds of fliers after three Dreamliners encountered technical glitches in less than a week. I think there should be no problem in taking utmost precautions before any aircraft is allowed to take-off.
Civil Aviation Minister K. Rammohan Reddy said, Air India operates 34 Boeing 787 Dreamliner aircraft. The safety checks of 12 of them have been done and no issue has been found so far, he said. Reddy said, the probe committee will submit its report within three months.
The probability about whether a sudden power failure caused both the engines to stop working is being studied. Variable Frequency Starter Generators provide electric power to start the engines, and if they failed, they could have stopped the Electronic Engine Controls (EECs) which are said to the throttle computers of the aircraft.
On the reasons behind Ahmedabad plane crash, we should wait for the report of the probe committee after it analyses the black box and other evidence.
पाकिस्तान को इज़रायल से डर क्यों लगता है?
ईरान और इज़रायल के बीच जारी जंग और तेज़ होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार रात को अचानक जी-7 शिखर सम्मेलन बीच में छोड़ कर वाशिंगटन लौट गये, जहां उन्होने मंगलवार को सिचुएशन रुम में एक ज़रूरी बैठक की. ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि “फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने ये गलत बात बतायी है कि मैं ईरान और इज़रायल के बीच युद्धविराम कराने गया हूं. ये बिल्कुल गलत है. मैक्रों को पता ही नहीं है कि मैं क्यों लौट रहा हूं, लेकिन इसका युद्धविराम से कोई मतलब नहीं है. उससे भी बड़ी कोई बात होने वाली है.”
ट्रम्प ने एक अन्य पोस्ट में तेहरान में रहने वाले लोगों से कहा कि वो फौरन ईरान की राजधानी छोड़ कर चले जाएं. ट्रम्प ने लिखा कि ईरान को समझौते पर दस्तखत कर देना चाहिए था. ये बहुत ही शर्म की बात है और लोगों की जानें बरबाद हो रही है. सीधी बात अगर कहूं तो ईरान अपने पास न्यूक्लियर हथियार कतई नहीं रख सकता. ये बात मैं बार बार कह चुका हूं. हर किसी को तेहरान छोड़ कर चले जाना चाहिए.
इज़रायल की सेना ने मंगलवार को दावा किया कि उसने ईरान की सेना के चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को मार डाला है. इज़रायल ने सेमवार रात को ईरान के सकारी टीवी स्टेशन पर बम गिराये दिसके कारण न्यूज़रीड़र को स्टुडियो से भागना पड़ा. ईरान ने कहा कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि इज़रायल का आरोप है कि यह टीवी स्टेशल ईरान की सेना के लिए संचार केंद्र के तौर पर काम रहा था.
दोनों देश अब खुल कर एक दूसरे को एटम बम से उड़ाने की धमकियां दे रहे हैं. मध्य पूर्व क्षेत्र इस समय एक बड़ी त्रासदी के मुहाने पर है. कनाडा में जी-7 शिशर सम्मेलन ने एक साझा बयान जारी कर इज़रायल का समर्थन किया और कहा कि ईरान मध्य पूर्व में अस्थिरता पैदा कर रहा है. साझा बयान में ये भी कहा गा कि इज़रायल को अपनी हिफाज़त करने का पूरा हक़ है. जी-7 का ये मानना है कि ईरान के पास परमाणु हथियार कतई नहीं होना चाहिए.
इज़राइल और ईरान की जंग अब बेहद ख़तरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. तेहरान से लाखों की तादाद में लोग शहर छोड़ कर भाग रहे हैं. उधर, ईरान के जवाबी हमले में इज़राइल की राजधानी तेल अवीव और पोर्ट सिटी हाइफ़ा में भारी तबाही हुई है.
इजरायल के निशाने पर ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने हैं, उन्हें तबाह करने की प्लानिंग है. मैंने ईरान के एक्सपर्ट्स की बात सुनी है. उनका दावा है कि ईरान की न्यूक्लियर साइट्स जमीन में 60 से 80 मीटर नीचे है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के पास जो मिसाइल्स हैं, वो जमीन के अंदर ज्यादा से ज्यादा 6 फीट नीचे तक पहुंच सकती हैं. ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों तक पहुंचने की क्षमता सिर्फ अमेरिका के पास है. सिर्फ अमेरिका की मिसाइल्स इतना नीचे जाकर मार कर सकती है. ईरान इजरायल की मारक क्षमता को समझता है और उसे ये भी मालूम है कि अगर जमीन के नीचे न्यूक्लियर ठिकाने पर हमले हुए तो इसे अमेरिका की तरफ से सीधा हमला माना जाएगा और फिर लड़ाई अमेरिका से होगी. अगर ये होता है तो सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान को होगा क्योंकि इजरायल ने साफ कहा है कि ईरान के बाद अगर कोई गैरजिम्मेदार एटमी ताकत वाला मुल्क है, तो वह पाकिस्तान है.
ईरान पर इज़राइल के इन हमलों का सबसे ज़्यादा ख़ौफ़ पाकिस्तान में दिख रहा है. पाकिस्तान की संसद के भीतर वहां के बड़े बड़े लीडरान और मंत्री इज़राइल के ख़िलाफ़ तक़रीरें कर रहे हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने कहा कि इज़राइल के ख़िलाफ़ दुनिया के 50 से ज़्यादा इस्लामिक देशों को एकजुट होना होगा वरना एक दिन ऐसा आएगा कि इज़राइल सभी इस्लामिक मुल्कों को बारी-बारी से निशाना बनाएगा.
पाकिस्तान में इज़राइल के इस ख़ौफ़ की वजह इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का वो बयान है, जो उन्होंने 14 साल पहले दिया था. उस वक्त नेतान्याहू ने पाकिस्तान और ईरान को दुनिया के लिए सबसे बडा खतरा बताया था.
पाकिस्तान पर इज़राइल का ख़ौफ़ किस क़दर तारी है, उसका एक और सबूत देखने को मिला. ईरान की राष्ट्रय सुरक्षा परिषद के सदस्य औक एक सीनियर कमांडर जनरल मोहसिन रज़ावी ये कहते हुए देख गये कि अगर इज़राइल ने ईरान पर परमाणु बम से हमला किया, तो पाकिस्तान ने हमसे वादा किया है कि वो इज़राइल पर एटम बम दाग देगा. पाकिस्तान को लगा कि ईरान के जनरल का ये बयान सुनकर कहीं इज़राइल उसके ऊपर हमला न कर दे, इसलिए पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने सीनेट में आकर सफ़ाई दी कि, पाकिस्तान ने कभी भी इज़राइल पर हमले की बात नहीं की, पाकिस्तान का एटम बम सिर्फ़ अपनी हिफ़ाज़त के लिए है, किसी और देश की मदद के लिए नहीं
न्यूक्लियर ठिकानों को लेकर पाकिस्तान की कई समस्याएं हैं. पहली तो ये कि पूरी दुनिया में न्यूक्लियर बम की धमकी देने वालों में पाकिस्तान पहले नंबर पर है. जिस तरह से पाकिस्तान के मंत्री न्यूक्लियर बम के बारे में सतही ढंग से बात करते हैं, वो दुनिया के लिए बड़ा खतरा है. जिस मुल्क का रेलवे मंत्री टीवी पर दावा करता है कि पाकिस्तान के पास 141 न्यूक्लियर बम हैं, वो देश कितना गैर जिम्मेदार होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.
दूसरी बात ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एटमी जंग रुकवा दी. इसका मतलब ये है कि जब भारत की मिसाइल्स ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए तो पाकिस्तान रोते-रोते अमेरिका के पास पहुंचा और कहा कि अगर भारतीय सेना ने हमले नहीं रोके तो वो एटमी ताकत का इस्तेमाल करेगा. इन सारी बातों को इजरायल अच्छी तरह समझता है. मोसाद के पास पाकिस्तान की हर हरकत की सूचना रहती है.
पाकिस्तान ने इजरायल के खिलाफ ईरान को पूरा समर्थन दिया है. इसीलिए उसका ये डर लाज़िमी है कि इजरायल पाकिस्तान के एटमी ठिकानों को निशाना बना सकता है. अब पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या ये है कि इजरायल के खिलाफ रोने के लिए वो अमेरिका के पास भी नहीं जा सकता. ईरान के खिलाफ इजरायल और अमेरिका मिलकर लड़ रहे हैं. इसीलिए पाकिस्तान की फौज की नींद उड़ी हुई है, अपनी ताकत को लेकर जो उन्होंने झूठ फैलाया था, वो भी अब एक्सपोज़ हो चुका है. इसीलिए वो अब न इधर के रहे, न उधर के.
ड्रीमलाइनर: खामियाँ, शक और डर
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद सोमवार को फिर ड्रीमलाइनर में टैक्निकल ग्लिच की दो खबरें आईं. हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-315 को तकनीकी खराबी के बाद लौटना पड़ा. हॉंगकॉग से बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने दिल्ली के लिए टैकऑफ किया था लेकिन कुछ ही देर के बाद पायलट ने टैक्निकल ग्लिच की खबर ATC को दी. इसलिए फ्लाइट को वापस बुला लिया गया.
लंदन से चैन्नई आने वाली ब्रिटिश एयरवेज़ के ड्रीमलाइनर विमान में उड़ान भरने के करीब एक घंटे के बाद पायलट ने प्लेन के फ्लैप में गड़बड़ी की जानकारी दी गई. चूंकि ड्रीमलाइनर प्लेन उस वक्त समंदर के ऊपर उड़ रहा था, इसलिए पायलट ने पहले प्लेन का वजन कम करने के लिए आधे से ज्यादा ईंधन को समंदर में गिराया, इसके बाद उतरा. मंगलवार सुबह एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर अहमदाबाद से लंदन जाने वाला था लेकिन इस उड़ान को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. DGCA ने इस घटना के बाद एयर इंडिया के इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख से पूछताछ की.
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक हादसा होते-होते बचा. सऊदी अरबिया एयरलाइंस के प्लेन के पहिए में टैक्निकल प्रॉब्लम आई. टचडाउन होने के तुंरत बाद टायर के पास से चिंगारी और धुआं निकलने लगा. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
ये सही है कि सऊदी अरब एयरलाइंस के प्लेन में समस्या आई. ये भी चिंता की बात है कि बोइंग के दो ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के बाद वापस आ गए. इन सब बातों से लोगों के मन में डर पैदा होना लाजिमी है. एक हफ्ते के भीतर ये सारी घटनाएं एक साथ हो गईं. इसलिए टेंशन और बढ़ गई.
मुझे लगता है कि पूरी एहतियात बरतने में कोई समस्या नहीं होना चाहिए. जहां तक अहमदाबाद के बोइंग क्रैश का सवाल है, ब्लैक बॉक्स के एनालिसिस का, उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. उसके बाद ही इस मामले में कुछ साफ कहा जा सकेगा.
बोइंग का ब्लैक बॉक्स : इसी में छुपा है तबाही का राज़
अहमदाबाद में क्रैश हुए ड्रीमलाइनर विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. Aircraft Accident Investigation Bureau ने इस विमान हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. अमेरिका और ब्रिटेन के एक्सपर्ट्स भी जांच में सहयोग करने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इसके साथ साथ इस हादसे के बाद DGCA ने फैसला किया है कि अब से बोईंग के सभी विमानों की टेकऑफ से पहले पूरी जांच अनिवार्य होगी.
इंजन, केबिन में एयर प्रेशर, विंग्स की स्थिति, कॉकपिट के सारे इलैक्ट्रॉनिक सिस्टम्स की जांच के बाद ही बोईंग के विमानों को टेकऑफ की अनुमति दी जाएगी. ये सारे कदम ऐहतियाती है. क्योंकि अब तक ये पता नहीं लगा है कि अहमदाबाद में टेकऑफ के सिर्फ चालीस सेकेन्ड में प्लेन क्रैश कैसे हुआ. प्लेन में क्या गड़बड़ी थी.
जब तक अहमदाबाद प्लेन की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आती, तब तक बोईंग के सारे ड्रीमलाइनर्स को जांच के बाद ही टैकऑफ की अनुमति दी जाएगी.
हालांकि विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. उसके फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और cockpit voice recorder की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा.
जबसे प्लेन क्रैश हुआ है,सोशल मीडिया पर बहुत सारे एविएशन एक्सपर्ट पैदा हो गए हैं. कोई कह रहा है कि किसी ने प्लेन का सिस्टम हैक कर लिया होगा, किसी ने कहा कि सिस्टम को लॉक कर दिया गया होगा, कोई कह रहा है फ्यूल में किसी ने कुछ मिला दिया होगा.
मुझे लगता है इन बेकार की बातों में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है. एविएशन दुनिया में परिवहन का सबसे सुरक्षित साधन है. एविएशन में किसी भी हादसे की जांच करने का एक फूल प्रूफ प्रक्रिया है जिसमें स्वतंत्र विशेषज्ञ जांच करते हैं. जांच अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मदद से की जाती है.
जो genuine एविएशन एक्सपर्ट्स हैं, उनका कहना है कि टेक ऑफ किसी भी फ्लाइट में सबसे खतरनाक हिस्सा होता है, इसमें करेक्ट Flaps, thrust और Rotation speed बहुत महत्वपूर्ण होते है.
इसमें गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. अगर मौसम गर्म हो तो गलती की संभावना और भी कम हो जाती है. बोइंग-787 जैसे प्लेन के फेल होने की संभावना तो न के बराबर होती है. इस प्लेन के इंजन में बहुत पावर होती है. अगर सिस्टम फेल हो जाए, उसमें कुछ malfunctioning हो जाए तो पायलट मैनुएल कंट्रोल ले सकते हैं.
जो प्लेन क्रैश हुआ, वो बहुत कम ऊंचाई 625 फीट पर था. उसकी रफ्तार भी बहुत कम 174 knots थी और लैंडिंग गियर डाउन था. ये इस बात का संकेत है कि टेक-ऑफ सेटिंग्स में कोई बड़ी गलती थी. उस समय तामपान 43 डिग्री था और हैवी फ्यूल लोड था जिसने हालात को मुश्किल बना दिया. ऐसी परिस्थिति में एक छोटी सी गलती भी भयानक साबित हो सकती है.
इस प्लेन में जिस तरह का ब्लैक बॉक्स है, वो बहुत ही अत्याधुनिक है, और इसमें कोई शक नहीं कि क्रैश का सही कारण सामने आएगा.
Boeing’s Black Box: Crack the Cause of Crash
With one more body recovered from the wreckage of Air India’s ill-fated plane on Saturday, the death toll has crossed 270. Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu on Saturday said, extended surveillance will now be made on all Boeing-787 planes. He said, the decoding of the black box recovered from the wreckage will give a deep insight into what could have actually happened when the plane crash took place.
The Aircraft Accident Investigation Bureau team has been given three months’ time to complete its inquiry. Meanwhile the medical college hostel building has been cleared to facilitate the probe team to complete its work.
The Director General of Civil Aviation has decided to make complete checkup of all Boeing aircraft compulsory before take-off. Cabin air pressure, wings, cockpit instruments and other systems will be checked before giving clearance.
Too many people on social media have now become aviation experts. Some say, the aircraft system could have been hacked, some others say, the system was suddenly ‘locked’ after takeoff, some speculate that the aviation fuel could have been adulterated.
I think there is no need to waste time on speculations now. Aviation continues to be the world’s safest mode of transport. There is a foolproof procedure for probing accidents. Independent experts do their work with the help of international organisations.
Some genuine aviation experts say that take-off is the riskiest part of any flight. Correct flaps, thrust and rotation speed are vital. There is less scope for errors in such fields. If the weather is hot, there is less chance of error. For an aircraft like Boeing-787 the chances of error are practically nil. The plane engines are fully powered and if the system fails or if there is any malfunctioning, the pilot can take over manual control.
The aircraft that crashed was flying at a very low altitude of 625 feet. It speed was at 174 knots and landing gear was down. This was indicative of some big error in take-off settings. Outside the temperature was 43 degree Celsius and the aircraft’s fuel tank was full. This could have made the situation difficult. A minor error in such a situation can prove fatal. The black box in such aircraft is quite advanced. Let us hope the exact reason of the crash will be revealed soon.

Plane Crash: Everything was in order, then what went wrong?
The Air India Boeing 787-8 Dreamliner plane crash is one of the deadliest tragedies in aviation history. 241 out of 242 aboard the plane died and the lone survivor was a British national of Indian origin. The 13-year-old plane took off from Ahmedabad for London with 242 passengers, including 2 pilots and 10 crew members, and after going up to a height of 190 meters, crashed into a medical college hostel within 40 seconds, turning into a fiery ball. Five persons including doctors from the medical college died and nearly 30 others were injured.
The plane, with its tank full, was carrying nearly 33,000 gallons (1,35,000 litres) aviation fuel. The plane had come from Paris to Delhi on Wednesday night and had left for Ahmedabad to carry London-bound passengers on Thursday morning.
The AI-171 plane was being flown by Sumit Sabharwal with a flying experience of 8,200 hours and his co-pilot Clive Kunder had a flying experience of 1,100 hours. At the time of crash, the plane’s speed was 322 kmph.
Among the dead was former Gujarat chief minister Vijay Rupani, who considered 1206 as his lucky number and had boarded the flight on 12/06.
Gujarat ATS (Anti-Terrorist Squad) recovered the DVR (Digital Video Recorder) of the plane from the wreckage on Friday morning. An ATS official said, the forensic science lab team would also visit the crash site.
Prime Minister Narendra Modi, who went to the crash site on Friday morning, wrote on X: “..The scene of devastation is saddening. Met officials and teams working tirelessly in the aftermath. Our thoughts remain with those who lost their loved ones in this unimaginable tragedy.” He met the lone survivor Ramesh Vishwas Kumar and other injured persons in hospital.
It appears the pilot might have noticed a technical glitch seconds before take-off, but at that speed, he had no option to stop the aircraft on the runway. Experts say, this could be the reason why the plane’s landing gear was not closed at the time of crash probably because the pilot wanted to make an emergency landing, but it crashed into a medical college campus.
I spoke to several experts and tried to understand the exact reasons behind the mishap. Firstly, the aircraft lost contact with Air Traffic Control within seconds of its take-off. Secondly, when it crashed, the plane was flying at a height of only 190 metres. Experts say, both engines of the aircraft are supposed to be active when the plane takes off, but the crash video clearly shows that the plane could not go up beyond a certain height. Normally, the nose of the plane points upward when it takes off, but the videos show the plane flying horizontally, indicating that the pilot was desperate in trying to make an emergency landing.
Aviation experts say, the plane clearly appeared to be struggling instead of taking off smoothly. The flaps of its wings were not in normal take-off position. Experts believe this was indicative of the engines having failed. Even if one engine stops functioning, the second one comes handy. In the past, there have been incidents when both engines of an aircraft failed when bird strikes damaged both engines. But those were the rarest of rare cases.
Was there a big mechanical fault? Did the plane’s electrical system crash? These are all questions that need answers, because Boeing Dreamliner had no past history of such failures.

प्लेन क्रैश: सब ठीक था, फिर भी इतना गलत कैसे हो गया?
एविएशन के हाल के इतिहास का सबसे बड़ा सबसे भयानक और सबसे दुखद हादसा गुरुवार को अहमदाबाद में हुआ. 242 लोगों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया. सिर्फ 40 सेकेंड में ये हवाई जहाज़ आग के गोले में तब्दील हो गया.
ये फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. विमान में 230 यात्रियों के साथ 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति मलबे से निकल कर जिंदा बचा. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वो कैसे बचे ?
जो लोग हादसे का शिकार हुए, उनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी शामिल हैं. रूपाणी ने अपनी यात्रा की तारीख 12/06 चुना, क्योंकि वह 1206 को अपने लिए शुभांक मानते थे.
विमान का फ्यूल टैंक फुल था. उसमें करीब तैंतीस हजार गैलन (एक लाख पैंतीस हजार लीटर) ईंधन था. विमान टैकऑफ करने के बाद सिर्फ 190 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच पाया था. ऊपर की ओर जाने की बजाए विमान अचानक नीचे की तरफ आया, पहले पेड़ों से टकराया, और फिर एक मेडिकल कालेज के हॉस्टल की इमारत से टकराया. ज़बरदस्त धमाका हुआ और आग की लपटों के बीच विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए.
सवाल है कि आखिर ये प्लेन क्रैश क्यों हुआ? बोइंग की गिनती दुनिया के सबसे सुरक्षित विमान बनाने वाली कंपनियों में होती है. तेरह साल पुराना ये विमान पिछले सात दिन में आधी दुनिया का चक्कर लगाकर आया था. बुधवार रात को पेरिस से दिल्ली आया था और गुरुवार सुबह वंदन जाने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था. फिर इस प्लेन में अचानक ऐसा क्या हुआ कि टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया?
मैंने एविएशन इंजीनीयर्स से बात की है, अनुभवी विमान चालकों से जानकारी हासिल की है. उनसे कई सवाल पूछे. इस प्लेन का पायलट बहुत अनुभवी था. उसने आखिरी वक्त पर लैंडिग गियर ओपन क्यों रखा? क्या पायलट को टेकऑफ के वक्त अंदाज़ा हो गया था कि कुछ गड़बड़ है? पायलट ने ATC को क्या संदेश भेजा?
विमान चालक कैप्टन सुमित सबरवाल को 8200 घंटों का विमान उड़ाने का अनुभव था. Co-pilot क्लाइव कुंदर को 1100 घंटों का विमान उड़ान का अनुभव था.
एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर लंबी दूरी के सफ़र के लिए दुनिया के बेहतरीन और सबसे सुरक्षित विमानों में से एक माना जाता है. जिस वक़्त ये विमान क्रैश हुआ, उस वक़्त उसकी स्पीड 174 knots यानी क़रीब 322 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. इसलिए टेकऑफ से पहले भी अगर पायलट को technical glitch के बारे में पता लगा होगा तो भी पायलट के पास इस स्पीड पर विमान को रनवे पर रोकने का कोई ऑप्शन नहीं होता. एक्सपर्ट्स का कहना है इसीलिए पायलट ने लैंडिग गियर को क्लोज नहीं किया और विमान को आसपास के इलाके में लैंड कराने की कोशिश की होगी लेकिन कुछ ही सेकेन्ड बाद विमान मेघानी नगर इलाक़े में क्रैश हो गया.
इस वक्त दुनिया में बोईंग के ऐसे 1200 ड्रीमलाइनर विमान उड़ रहे हैं और आज तक इस तरह का कोई हादसा नहीं हुआ. तो फिर अहमदाबाद में ये प्लेन क्रैश कैसे हुआ, ये किसी को समझ में नहीं आ रहा.
मैने कई एक्सपर्ट्स से बात की, प्लेन क्रैश की वजह समझने की कोशिश की. एक बात तो ये है कि प्लेन के उड़ने के कुछ ही सेकेंड में ATC से उसका कॉन्टैक्ट टूट गया.
दूसरी बात, प्लेन जब क्रैश हुआ तो वो सिर्फ 190 मीटर की ऊंचाई पर था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेकऑफ के समय ऊपर जाने के लिए प्लेन के दोनों इंजन पूरी पावर के साथ एक्टिव होते हैं. तभी प्लेन टेकऑफ करता है. लेकिन प्लेन क्रैश का वीडियो दिखाता है कि विमान ऊपर नहीं उठ पाया.
हम सब लोग जो विमान में सफर करते हैं, जानते हैं कि प्लेन जब टेकऑफ कर रहा होता है, ऊपर की तरफ जा रहा होता है तो प्लेन की Nose ऊपर की तरफ प्वाइंट करती हुई होती है. इस प्लेन को देखकर लगा, जैसे वो उड़ने की बजाए लैंड करने जा रहा हो.
एविएशन एक्सपर्ट का कहना है कि टेकऑफ की बजाए उड़ने के लिए मशक्कत करता दिखाई दिया. उसके विंग्स के Flap नॉर्मल टेकऑफ पोजिशन में नहीं थे.
ऊपरी तौर पर देखने से एक्सपर्ट को ये किसी तरह का इंजन फैल्योर लगता है पर इसमें भी बहुत बड़ा शक है. प्लेन का एक इंजन फेल हो जाए तो इस प्लेन का डिजाइन ऐसा है कि दूसरे इंजन से प्लेन टेकऑफ कर सकता है. दोनों इंजन्स एक साथ फेल हो जाएं, ये असंभव है. पहले ऐसा एक ही स्थिति में हुआ, जब पक्षियों का झुंड प्लेन से टकरा गया. दोनों इंजन्स को डैमेज कर गया. ये भी Rarest of the rare केस होता है. लेकिन यहां तो ऐसा कुछ नहीं हुआ.
क्या ये कोई बड़ा मैकेनिकल फॉल्ट था? क्या प्लेन का इलेक्ट्रिकल सिस्टम क्रैश कर गया? ये सिर्फ सवाल हैं क्योंकि इस प्लेन के इतिहास में ऐसे फैल्योर का कोई उदाहरण नहीं है. प्लेन क्रैश का वीडियो देखकर, मलबा देखकर सारे एक्सपर्ट अचंभे में हैं कि ये हुआ तो हुआ कैसे?
अंत में वो एक ही बात कहते हैं कि प्लेन के क्रैश होने की वजह ब्लैक बॉक्स से पता चलेगी. प्लेन में 2 ब्लैक बॉक्स होते हैं. ये जगह ऐसी है, जहां ब्लैक बॉक्स मिलना मुश्किल नहीं होगा. ब्लैक बॉक्स में कॉकपिट में पायलट की आपसी बातचीत रिकॉर्ड होती है. उनमें टेक्निकल डेटा होता है. उसी से प्लेन क्रैश होने का सही कारण पता चलेगा.
शुक्रवार को ATS ने प्लेन के मलबे से VDR (Voice Data Recorder) निकाल लिया. अब फॉरेन्सिक लैब की टीम मसले से सबूत इक्ट्ठा करेगी.
इंदौर वालों का बड़ा दिल: मेघालय से माफ़ी माँगी
राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम और चार अन्य आरोपियों ने मेघालय पुलिस के सामने कबूल कर लिया है कि उन्होने मिल कर ये हत्या की थी. मेघालय के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सभी पांच आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और सारे सबूत मिल गए हैं. इस वक्त ये पांचों आरोपी 8 दिन की पुलिस हिरासत में है और जांच करने वाले अधिकारी पूरे हत्या प्रकरण की सारी गुत्थियों को सुलझा रहे हैं.
राजा रघुवंशी की हत्या का केस तो लगभग सुलझ गया लेकिन इस केस को लेकर जिस तरह मेघालय को बदनाम किया गया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना को ऐसे प्रचारित किया है मानों मेघालय में टूरिस्ट के साथ लूटपाट होती है, बाहर से आने वालों को मारकर फेंक दिया जाता है और पुलिस कुछ नहीं करती.
मैं मेघालय की पुलिस की तारीफ करूंगा कि उसने इन सारी धाराणओं को गलत साबित कर दिया. बड़ी तेज़ी से इतने उलझे हुए केस को सुलझा दिया. जो-जो इस हत्या प्रकरण में शामिल थे, सबकी पहचान की, पकड़ लिया और सबूत हासिल कर लिए.
बदनामी इंदौर की भी हुई क्योंकि सारे हत्यारे इंदौर के ही रहने वाले हैं. हत्या की प्लानिंग इंदौर में हुई. इंदौर के लोगों को अपने शहर पर बहुत गर्व है. वे कहते हैं जैसे इंदौर साफ-सुथरा शहर है, वैसे इंदौर के लोगों के दिल भी साफ हैं. इंदौरिए रिश्तों को निभाने के लिए जाने जाते हैं ,लेकिन इंदौर की एक लड़की ने सबसे पवित्र रिश्ते का ही कत्ल कर दिया. उसका साथ देने वाले हत्यारों ने इंदौर का नाम खराब कर दिया लेकिन अच्छी बात ये है कि इंदौर के लोगों ने इसको सुधारने का फैसला किया है.
अब इंदौर के लोग शिलॉन्ग जाकर मेघालय की जनता से माफी मांगेंगे. वो पूरी दुनिया को बताएंगे कि मेघालय सुंदर है, सुरक्षित है, ताकि मेघालय के टूरिज्म को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके और मेघालय एक बार फिर टूरिज्म के मैप पर आ सके.
इंदौर के लोग दुखी जरूर हैं, पर इंदौर की छवि बरसों की मेहनत से बनी है. मुझे विश्वास है कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से इंदौर की इमेज को कोई डैमेज नहीं होगा.
Raja murder : People of Meghalaya deserve apology
Sonam, the wife of slain Indore businessman Raja Raghuwanshi, and the other four suspects have confessed before Meghalaya Police that they killed Raja near Weisawdong Falls, after hatching a plot in Indore, the state director general of police said.
“The accused persons have admitted to the crime, and with all the evidence, there is no room to deny”, DGP I. Nongrang said. All the five accused are presently in police custody for eight days. Investigators are trying to tie all loose ends of this plot.
In Indore, Sonam’s brother Govind went to Raja’s house and consoled his weeping mother. Speaking to reporters, Govind said that Sonam should be hanged to death if she had committed this sin. He said, all the three alleged killers were hired by Raj Kushwaha to commit the crime.
Meghalaya Police has seized the cellphones used by Raj Kushwaha and his friends Anand, Akash and Vishal. The clothes worn by the killers have been recovered by police. Only the cellphones of Raja Raghuvanshi and Sonam are missing.
The case of Raja Raghuwanshi’s murder is now, more or less, solved, but I would like to make one point. When the newly wed couple went missing, Meghalaya Police was unnecessarily defamed. This was unfortunate. At that time, it was publicized in social and print media as if Meghalaya was an unsafe place for tourists, who are robbed and killed, and the state police does nothing.
I would like to praise Meghalaya Police for proving all these accusations as baseless. The state police solved this complicated murder with speed. The state police identified all those involved, arrested them and obtained key evidence.
Even the city of Indore was not spared, because all the main characters of this plot were from this city. The plot was hatched in Indore.
The people of Indore have great pride in their city which had been consistently recognized as India’s cleanest city. Indore achieved this title for seven consecutive years to win Swachh Survekshan Award. The people of Indore had been saying that the hearts of people of Indore are also as clean as their city.
The people of Indore are known for cultivating meaningful relationships, but a girl hailing from this city defamed the sacred institution of marriage.
It is good that the people of Indore have decided to amend their mistakes for blaming Meghalaya in the beginning. They have now decided to send more tourists to Meghalaya and will apologize for this mistake.
The people of Indore will now be telling the world that Meghalaya is safe and beautiful. They will also ensure that Meghalaya tourism’s image is restored.
People of Indore are indeed sad after this gruesome murder because they had been painstakingly trying to cultivate their city’s image over the years. I am sure, one unfortunate incident will not damage the image of Indore.