Rajat Sharma

My Opinion

Jodhpur riots: Who is to blame?

rajat-sirCommunal clashes took place in Jodhpur city of Rajasthan on Eid Day (Tuesday) and till now 97 persons have been rounded up by police. Muslims took part in Eid namaaz on Tuesday morning, and soon after the namaaz was over, there was stone pelting. Swords were brandished, lathis were used and bottles filled with acid were thrown. Several dozen vehicles were smashed and homes were stoned.

Curfew has been enforced in ten police station areas of Jodhpur city since Tuesday. The clashes happened in Rajasthan chief minister Ashok Gehlot’s home constituency, and Tuesday was his birthday. The chief minister cancelled all birthday celebrations and held meetings to control the situation. More than 1,000 police personnel have been deployed in the city. Mobile internet services have been suspended in Jodhpur.

Chief Minister Gehlot appealed to both the communities to maintain harmony. He sent two of his ministers, Rajendra Yadav and Subhash Garg, along with top police officers to the city. The moot questions is why the city police was not on alert, because on the night preceding Eid ul-Fitr there were clashes between two groups over hoisting of flags.

At Jalori Gate of Jodhpur stands the statue of freedom fighter Balmukund Bissa, who died at the age of 34 during the Quit India movement in 1942. He is known as the equivalent of great revolutionary Bagha Jatin. On Monday night, some mischievous elements from Muslim community removed a saffron flag and planted an Islamic flag near the statue. They put black tape on the face of the freedom fighter’s statue. This was done intentionally because local Hindu outfits had decorated the centrally located area with colourful festoons to celebrate Akshay Tritiya and Parshuram Jayanti festivals.

Hindu and Muslim youths first quarrelled and then came to blows. Lathis, swords and stones were used during the clash. Nobody knew whether these weapons had been stored with an intent to cause violence. Muslim youths shouted ‘Allahu Akbar’ and protested when the Islamic flag was sought to be removed. Hindu youths shouted ‘Jai Bajrangbali’ and ‘Jai Shree Ram’ to counter them. It soon spread to the congested localities, where rioters damaged vehicles and stoned homes.

Jalori Gate falls under Jodhpur’s Sursagar assembly constituency, from where Suryakanta Vyas is the BJP MLA. Her home was also stoned and vehicles parked outside her house were set on fire. The lady MLA tried her best to persuade the mob to stop violence. She told media that she never dreamed that there would be violence in the locality on the eve of Eid.

Surprisingly, the local administration did not wake up in time, and allowd Muslism to offer Eid namaaz on the main road. This led to deterioration in the situation. BJP MP from Jodhpur and Union Jalshakti Minister Gajendra Singh Shekhawat said, the administration had given a free hand to the Muslim community and this rouses suspicion whether the clashes took place intentionally. The worst hit was the Sunar Mohalla (goldsmiths’ locality), where the Union Minister met the affected families, despite resistance from local police. Hindus in the locality started reciting Hanuman Chalisa in front of police and demanded immediate action against rioters.

After overnight violence, when Muslims assembled for morning Eid prayers there was palpable tension in Jalori Gate locality. The prayer was over peacefully, but soon after people started stoning. Police personnel deployed at the spot looked helpless. Several dozen vehicles were smashed by rioters.

Police then resorted to lathicharge and firing of tear gas shells, and later curfew was enforced till Wednesday night. During the melee, several thousand shoes and sandals lay scattered in the area. Soon after violence spread in the densely populated lanes and bylanes. The rioters smashed vehicles, ATM machines and the glass windows of shops. Even children and women were targeted.

In Kabutar Chowk locality, the mob beat up a five-year-old girl. Local Hindus were outraged and said that they were shocked to see their Muslim brethren indulging in violence. CCTV videos clearly showed a mob carrying swords, stones and lathis attacking motorbikers. One rioter threw a sword at a youth driving a bike.

After imposition of curfew, dozens of Muslims took shelter in the Jalam Bawdi mosque in Jalori Gate locality. Later police helped them to return to their homes. While BJP leaders blamed the Congress government in Rajasthan for communal violence, Congress spokesman Randeep Surjewala blamed BJP leaders for fomenting violence. He said, BJP is planning to incite communal riots in MP and Chhattisgarh took, which will go to polls next year.

The Congress is in power in Rajasthan and Surjewala cannot just go away by making a political statement. If BJP had planned the violence, the question arises: Why is the Rajasthan Police not arresting BJP workers and leaders? Who has stopped the state police?

On the other hand, Chief Minister Ashok Gehlot understands this sensitive issue. He did not make any political remark, but took senior police and district officials to task. Clashes between two groups may take place any time, but if clashes take place at night, and in the morning, stones and acid bottles were thrown, the question arises: What was the local administration doing through the night? Why didn’t the administration keep track of preparations being made by rioters?

Rajasthan is in focus, because this is the second communal clash in the last one month. On April 2, during Ramnavami festival there was violence in Karauli and the state police chief remarked that objectionable DJ songs were being played during the Ramnavami procession, there were provocative slogans and this resulte din violence. To link all issues with elections is not the right step. Questions are being asked why the administration allowed Eid prayers on an open road, hours after clashes took place at night. There is no cogent answer till now.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

मोदी ने बर्लिन में प्रवासी भारतीयों को कैसे मंत्रमुग्ध कर दिया ?

AKBप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हैं। वे अपने तीन दिनों के यूरोप दौरे के चूसरे चरण में यहां पहुंचे हैं। पीएम मोदी डेनमार्क के पीएम और वहां की रानी से मुलाकात करेंगे । इसके साथ ही दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के दौरान वे स्वीडन, आइसलैंड, फिनलैंड और नॉर्वे के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

सोमवार को उन्होंने जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शोल्ज़ के साथ विभिन्न् विषयों पर लंबी चर्चा की। उन्होंने भारत और जर्मनी के इंटर गवर्नमेंटल परामर्श में भाग लिया। लेकिन पीएम मोदी की बर्लिन यात्रा का मुख्य आकर्षण प्रवासी भारतीयों के लिए दिया गया उनका करिश्माई भाषण था। यूरोप के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रवासी भारतीयों ने सोमवार रात बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया।

नरेंद्र मोदी ने अपने पुराने अंदाज में प्रवासी भारतीयों को अपनी आठ साल पुरानी सरकार की उपलब्धियों और भारत की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। मोदी ने कहा-’21वीं सदी भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज नए भारत ने अपना मन बना लिया है और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। कोई देश एक नए रास्ते पर तभी चलता है जब वह एक संकल्प करता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते दिखाता है।’

भाषण के दौरान कई बार भीड़ ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘मोदी वन्स मोर’ का नारा लगाया। मोदी ने बताया कि कैसे नौकरशाही और लालफीताशाही की बाधाओं से बचने के लिए उनकी सरकार ने 25 हजार से ज्यादा शर्तों को पूरी तरह से हटा दिया है और करीब 1500 कानूनों को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘2014 में जीतने के बाद, हम 2019 में और ज्यादा बहुमत से जीते, क्योंकि देश के युवा तेजी से तरक्की हासिल करने के लिए राजनीतिक स्थिरता की जरूरत को समझते हैं और उन्होंने बटन (ईवीएम) दबाकर तीन दशकों की राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त कर दिया है।

थिएटर पोस्टडैमेर प्लाट्ज में मोदी के भाषण के दौरान 1600 से ज्यादा अप्रवासी भारतीय मौजूद थे जिसमें छात्र, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल भी शामिल थे। अपने घंटे भर के भाषण में मोदी ने कहा कि एक नए भारत ने दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है। उन्होंने विदेशों में बसे भारतीयों से यह अनुरोध किया कि वे आगे आएं और विदेशों में ‘मेक इन इंडिया’ जैसे प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देकर अपनी मातृभूमि में अपने भाइयों की मदद करें।

मोदी ने कहा, 2014 से पहले भारत एक ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ पर था, लेकिन एनडीए शासन के आठ वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है। चाहे ईज ऑफ लिविंग हो, क्वालिटी ऑफ लाइफ हो, रोजगार में आसानी, शिक्षा की गुणवत्ता, संचार और यात्रा की गुणवत्ता हो या फिर उत्पादों की गुणवत्ता, हर क्षेत्र में भारत ने तरक्की की है। मोदी ने कहा भारत में 2014 के आसपास 200-400 स्टार्ट-अप थे, आज 68,000 स्टार्ट अप और दर्जनों यूनिकॉर्न हैं। जिनमें से कुछ पहले ही 10 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ डेका-कॉर्न बन गए हैं।

मोदी ने श्रोताओं से कहा, ‘2014 में मैं अपने बाबुओं से पूछता था कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं। तब वे मुझे बताते थे कि उनके बच्चे आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब जब मैं अपने बाबुओं से पूछता हूं, तो वे कहते हैं कि उनके बच्चे अब स्टार्ट-अप में हैं। मोदी ने कहा-‘नया भारत अब एक सुरक्षित भविष्य के बारे में नहीं सोचता है, बल्कि यह जोखिम लेने के लिए तैयार है, कुछ नया करने को तत्पर है।’

उन्होंने भारतीय किसानों की तारीफ भी की और कहा, ऐसे समय में, जब दुनिया गेहूं की गंभीर किल्लत से जूझ रही है, हमारे किसान दुनिया का पेट भरने के लिए आगे आए हैं। जब भी मानवता पर संकट आता है, भारत एक समाधान के साथ आगे आता है। यह न्यू इंडिया है, यही न्यू इंडिया की ताकत है।’ एक समय था जब किसी नई कंपनी को रजिस्टर कराने में महीनों लग जाते थे। हमने सभी बाधाओं को दूर किया और अब देश में किसी भी नई कंपनी को रजिस्टर कराने में केवल 24 घंटे लगते हैं। इससे शासन में लोगों का भरोसा बहाल हो रहा है।

नरेंद्र मोदी ने नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधा, लेकिन पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) का जिक्र करते हुए अपनी हथेली दिखा दी। मोदी ने कहा एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र से राज्यों को अगर एक रुपया भेजा जाता है तो अंतिम लाभार्थी तक केवल 15 पैसा पहुंचता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘वो कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस लेता था?… पिछले 8 वर्षों में हमारी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सीधे 22 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में भेजा।’

मोदी ने यह भी पूछा कि भारत को एक संविधान बनने में 70 साल से ज्यादा का वक्त क्यों लगा। दरअसल वह जम्मू और कश्मीर के अलग संविधान का जिक्र कर रहे थे जो आजादी के बाद से लागू था। इसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था। लेकिन 5 अगस्त, 2019 को संसद ने आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया था। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश एक था, लेकिन हमारे पास दो संविधान थे। हमें एक संविधान बनाने में 70 साल लग गए। लेकिन इतना समय क्यों लगा? हमने अब इसे लागू कर दिया है।’

जर्मनी में भारतीय प्रवासी पीएम मोदी की बर्लिन यात्रा से खासे उत्साहित हैं। जर्मनी में दो लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं। उनमें से क़रीब 1 लाख 60 हज़ार लोगों के पास भारतीय पासपोर्ट है। करीब 43 हज़ार भारतीय मूल के लोगों ने जर्मनी की नागरिकता ले ली है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सैकड़ों हिन्दुस्तानी बर्लिन के ऐतिहासिक ब्रैंडेनबर्ग गेट पर जमा हुए थे। ब्रैंडनबर्ग गेट पर पूरे भारत की झांकी दिखी। प्रधानमंत्री के स्वागत में गुजरात का गरबा हुआ। कोई महाराष्ट्र की वेश-भूषा में आया था तो कोई साउथ इंडियन ड्रैस में। बहुत से महिलाएं पारंपरिक गुजराती ड्रेस पहनकर आई थीं। मोदी भी इन लोगों से गर्मजोशी से मिले। इस दौरान उन्होंने ड्रम भी बजाया।

इससे पहले दिन में मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई में कोई विजेता नहीं होगा। इस युद्ध से पूरी दुनिया का नुकसान होगा और विकासशील एवं कम विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर इसके अधिक गंभीर प्रभाव पड़ेगे। दोनों नेताओं ने इस युद्ध को तुरंत खत्म करने का आह्वान किया। जर्मनी ने वर्ष 2030 के लिए निर्धारित क्लाइमेट एक्शन टारगेट के लिए भारत को 10 बिलियन यूरो देने का वादा किया, जिसमें रिन्यूएबल सोर्सेज से 50 प्रतिशत ऊर्जा की सोर्सिंग और 500 GW गैर-जीवाश्म ईंधन उत्पादन क्षमता विकसित करना शामिल है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के परिणामों के बारे में मोदी ने जो कहा है, वह प्रैक्टिकल आकलन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि युद्ध न केवल यूक्रेन को बल्कि दुनिया भर के अन्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। यूक्रेन में युद्ध के कारण ईंधन, खाद और गेहूं की कीमतें बढ़ रही हैं। भारत ने भले ही कई देशों में गेहूं भेजना शुरू कर दिया हो, लेकिन इसे लंबे समय तक बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। युद्ध कोई समाधान नहीं है। रूस और यूक्रेन दोनों को युद्ध समाप्त करना होगा और बातचीत की टेबल पर आना होगा।

पीएम मोदी की जर्मनी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और इसमें सबसे महत्वपूर्ण समझौता रिन्यूएबल एनर्जी का है।

बर्लिन की चांसलरी यानी जर्मन सरकार के हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री का शानदार स्वागत किया गया। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत से पहले प्रधानमंत्री मोदी और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मोदी और ओलाफ की मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी, यूरोप की आर्थिक महाशक्ति है। जर्मनी दुनिया की चौथे नंबर की सबसे बड़ी इकोऩॉमिक पावर है और भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। इस वक्त भारत में 1700 से ज्यादा जर्मन कंपनियां कारोबार कर रही हैं। 1600 से ज्यादा कंपनियां इंडो-जर्मन सहयोग से चल रही हैं। इसके अलावा 600 से अधिक इंडो-जर्मन जॉइंट वेंचर्स काम कर रहे हैं। जर्मनी में भारतीय कंपनियों का कारोबार भी बढ़ा है। इस वक्त 200 से ज्यादा भारतीय कंपनियां जर्मनी में बिजनेस कर रही हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चासंलर के बीच सिर्फ यूक्रेन- रूस पर ही नहीं बल्कि आपसी व्यापारिक रिश्तों पर भी बात हुई।

इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह पहला विदेशी दौरा है। यूक्रेन-रूस युद्ध की पृष्ठभूमि में यह दौरा बहुत अहम है। क्योंकि ज्यादातर यूरोपीय देश रूस के खिलाफ एकजुट हैं। लेकिन ये भी सही है कि यूरोपीय देशों की रूस पर निर्भरता भी ज्यादा है। ज्यादातर यूरोपीय देशों को पाइप लाइन के जरिए गैस की सप्लाई रूस ही करता है। अगर रूस ने सप्लाई बंद कर दी तो यूरोपीय देशों के लिए मुश्किल हो सकती है। जहां तक भारत का सवाल है तो तेल के मामले में रूस पर भारत की निर्भरता सबसे कम है। भारत रूस से सिर्फ दो प्रतिशत ऑयल इंपोर्ट करता है।

इसलिए भारत पर कोई दबाव नहीं है। दूसरी बात भारत ने न तो रूस का विरोध किया न ही यूक्रेन का समर्थन किया है। भारत ने बार-बार कहा कि वह शान्ति चाहता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका के दबाव के बाद भी भारत ने रूस के खिलाफ वोट नहीं डाला। दूसरी तरफ यूक्रेन को सहायता भी भेजी। रूस से सस्ता तेल खरीदने का फैसला किया। मोदी के इन्हीं फैसलों के कारण यूरोपीय देशों को समझ आ गया कि भारत अपनी आजाद विदेश नीति पर चल रहा है जो उसके राष्ट्रीय हितों के अनुकूल है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

How Modi mesmerized Indian diaspora in Berlin

rajat-sir Prime Minister Narendra Modi is presently in Copenhagen, the capital of Denmark, on the second leg of his three-day visit to Europe. He will meet the Queen and Prime Minister of Denmark, and also the leaders of Sweden, Iceland, Finland and Norway at the Second India-Nordic Summit.

On Monday, he had wide-ranging discussions with German Chancellor Olaf Scholz and took part in India-Germany inter-governmental consultations. But the highlights of his visit to Berlin was Modi’s charismatic speech to the Indian diaspora in Germany. NRIs who had come from different parts of Europe, gave a resounding ovation to Prime Minister Narendra Modi, when he spoke to them in Berlin on Monday night.

Modi, in true vintage form, told the NRIs about the achievements of his eight-year-old government and outlined India’s plans for the future. “21st century”, Modi said, “is very important for India. Today the new India has made up its mind and is moving ahead with determination. A nation treads on a new path when it makes a resolve, and shows it by achieving desired goals.”

As the crowd chanted “Modi Hai Toh Mumkin Hai” “Modi Once More” several times, Modi described how his government has completely removed more than 25,000 compliances and has scrapped 1,500 laws to save people from the obstacles of bureaucratic red tapes. He said, ‘after we won in 2014, we won with a greater majority in 2019, because the young and aspirational Indians understand the need for political stability to achieve progress at a fast rate, and has ended three decades of political stability with the touch of a button’ (on EVM).

It was a gathering of more than 1,600 NRIs, consisting of students, researchers and professionals, at the Theater Am Postdamer Platz. In his hour-long speech, laced with witticisms, Modi said, a new resurgent India has made up its mind to move forward with determination. He urged the Indians settled abroad to come forward and help their brethren in their motherland, like promoting “Made in India” products in foreign countries.

Modi said, before 2014, India was a “work in progress”, but in the last eight hours of NDA rule, India has made rapid strides in every sector, whether ease of living, quality of life, ease of employment, quality of education, quality of communication and travel, and quality of products. “In 2014, there were only 200-400 start-ups in India, but now there are more than 68,000 start-ups and dozens of unicorns, some of which have already become “deca-corns” with valuation of 10 billion US dollars”, Modi said.

“In 2014, I used to ask my babus what their offsprings were doing. They used to tell me their children were preparing for IAS exams, but now when I ask my babus, they tell me their children are now into start-ups”, Modi told the audience. “The new India does not think of a secure future”, he said, “the new India is ready to take risks, ready to innovate and incubate.”

He also praised the Indian farmers and said, “at a time when the world is looking at a serious wheat crisis, our farmers have stepped in to feed the world. Whenever humanity is faced with a crisis, India comes up with a solution. This is New India, this is the strength of New India…There was a time when it took months to register a new company. We have removed all obstacles. Now any new company can be registered in India within 24 hours. This has restored the confidence of people and businessmen in governance”.

Modi hit out at the Congress, without naming the party, but showed his palm while mentioning ‘panja’ (the ‘hand’ poll symbol of Congress). “One former prime minister said that 85 paise out of a rupee sent from the Centre to the states evaporate, and only 15 paise reach the people. Who kaun sa panja tha, jo 85 paise ghis leta tha? (which palm was it that took away those 85 paise?)…In the last eight years, our government has transferred Rs 22 lakh crore through DBT (direct benefit transfer) directly to the intended beneficiaries”.

Modi also asked why it took more than 70 years for India to have a single Constitution. He was referring the separate Constitution of Jammu & Kashmir that was in force since independence when J&K had a special status, but was removed by Parliament through scrapping of Article 370 on August 5, 2019. “The country was one, but we have two Constitutions. It took 70 years for us to have a single Constitution. But why did it take so long? We have implemented it now”, Modi said.

The Indian diaspora in Germany is ecstatic over Modi’s Berlin visit. There are more than two lakh Indians living in Germany, and out of them, 1,60,000 hold Indian passports. Nearly 43,000 Indians have taken German citizenship. Hundreds of Indians assembled at the historic Brandenburg Gate to welcome Modi. There were dancers who showcased Gujarati ‘garba’, while several dancers were in Maharashtrian and South Indian attire. Modi himself joined the crowd by beating a drum.

Earlier in the day, Modi, while addressing a joint press conference with the German Chancellor, said, “India believes no country can emerge victorious in the Russia-Ukraine war, as all sides will suffer losses, and it will cause a more serious impact on the economies of developing and less developed countries. Both the leaders called for an immediate cessation of hostilities in Ukraine. Germany pledged 10 billion euros for India’s climate action targets set for 2030, which include sourcing 50 per cent energy from renewable sources and developing 500 GW non-fossil fuel generating capacity.

What Modi has said about the consequences of Russia-Ukraine war is based on practical assessments. He pointed out that the war is not only causing huge damage to Ukraine, but also the economies of other countries across the world. Fuel, fertiliser and wheat prices are going up because of the war in Ukraine. India may have started sending wheat to several countries, but it can be difficult to sustain it over a longer period. War is no solution and both Russia and Ukraine will have to cease war and come to the negotiation table.
During his Germany visit, 14 agreements were signed between both countries, and the most important one relates to renewable energy.

Modi was given a warm, ceremonious welcome at the Berlin Chancery, and he had a long one-to-one dialogue with the German Chancellor. Germany is Europe’s economic powerhouse, and the fourth largest economic power in the world. India is the world’s fifth largest economy, which is emerging at a faster rate. More than 1,700 German companies are doing business in India, and more than 1,600 companies are being run with Indo-German collaboration. More than 600 Indi-German joint ventures are also working. More than 200 Indian companies are doing business in Germany, and the thrust of most of the bilateral talks was on enhancing cooperation.

This is Prime Minister Modi’s first foreign visit this year. In the backdrop of fierce fighting going on between Russia and Ukraine. Most of the European countries have joined hands to counter Russia, but it is also a fact that many of these countries are economically dependent on Russian oil and other supplies. It is Russia which supplies natural gas and oil to European countries. On the other hand, India is hardly dependent on Russia for oil, though it is mopping up Russian oil from market at a big discount. India uses hardly two per cent Russian oil.

India is not under pressure. Secondly, India has refused to oppose Russia, nor has it extended unconditional support to Ukraine. India has been calling for ceasefire and dialogue. Despite American pressure, India abstained from voting against Russia in the UN Security Council. At the same time, India sent medicines and other essential goods to Ukraine and bought Russian oil. European countries have realized that India wants to follow an independent foreign policy suited to its national interests.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कौन बो रहा है नफरत के बीज ?

akb190920शुक्रवार को देशभर में लाखों मुसलमानों ने शांति से मस्जिदों के अंदर और बाहर जमात-उल- विदा की नमाज (अलविदा नमाज) अदा की। लेकिन इस दौरान देश के दो अनुभवी राजनेताओं की ऐसी आवाजें सुनाई दीं जो माहौल को खराब करने वाली और लोगों को भड़काने वाली हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के चारमीनार के पास मक्का मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद अपनी तकरीर दी। इस दौरान ओवैसी भावुक हो गए। उन्होंने यह आरोप लगाया कि मुसलमानों को डराया और धमकाया जा रहा है लेकिन वे झुकेंगे नहीं बल्कि लड़ेंगे।

ओवैसी ने कहा, ‘मोदी और अमित शाह सुन लें, हम आपके सामने नहीं झुकेंगे। हम वो लोग है जो अल्लाह के आगे झुकते हैं और अल्लाह ही हमारे लिए सबकुछ हैं।’ उन्होंने मध्य प्रदेश के खरगोन में हाल में हुए दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि मुसलमान मौत से नहीं डरते। उन्होंने कहा, ‘आपने हरियाणा का वह वीडियो देखा होगा जहां एक गोरक्षक ने बुजुर्ग मुस्लिम की दाढ़ी पकड़ ली थी… अगर अल्लाह हमारी जान लेता है तो हम मर जाएंगे, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करता है तो हम जीवित रहेंगे। हम इंतजार करेंगे। तुमने हमारे घर उजाड़ दिए, लेकिन अल्लाह रुकेगा नहीं।’

ओवैसी ने कहा, ‘दिल्ली और खरगोन में जो कुछ भी हुआ, हम अपने भाइयों की मदद करेंगे, उनका साथ देंगे … बीजेपी ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत की एक लहर शुरू कर दी है लेकिन आप सब धैर्य रखिए। हमें एकजुट और मजबूती के साथ रहना है। हमें इस अन्याय को संवैधानिक रूप से लड़ना चाहिए … बीजेपी हमें हथियार उठाने के लिए मजबूर करना चाहती है लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। क्या आप जानते हैं कि हमारा हथियार क्या है? ये हमारे दो हाथ हैं जिन्हें हम दुआ के लिए उठाएंगे। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। मुझे हमारे भाइयों के फोन आते हैं जो यह बताते हैं कि उनके घरों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है। हमें इन सबका सामना धैर्य से करना होगा ताकि वे एक भी घर को नहीं गिरा सकें।’

उधर, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि लोगों को धर्म के नाम पर बंदूकें दी जा रही हैं और मस्जिदों से जबरन लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- ‘सरकार नौकरियां नहीं दे सकती, बढ़ती कीमतों को नियंत्रित नहीं कर सकती, लोगों को बिजली और पानी की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा, इसलिए ऐसे हालात में उनके लिए सबसे आसान काम है हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करना। अजान, लाउडस्पीकर, हिजाब और हलाल मीट जैसे मुद्दे उठाना।’ महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को नष्ट कर रही है और समाज को नष्ट करने के लिए धर्म का दुरुपयोग कर रही है।

देश भर के लाखों मुसलमानों ने रमजान के आखिरी शुक्रवार को शांति से नमाज अदा करके इन भड़काऊ आवाजों को एक अच्छा जवाब दिया। जयपुर, भोपाल, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद समेत देश के अन्य शहरों में जिस तरह शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई उससे निश्चित तौर पर ओवैसी और महबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं के मंसूबों को चोट पहुंची होगी। उनका मनोबल गिरा होगा। कुछ इलाकों को छोड़कर कहीं किसी तरह का तनाव या कोई हिंसा नहीं हुई। लेकिन हां, इस दौरान लाउडस्पीकर पर राजनीति जरूर हुई।

जहां ज्यादातर लोगों ने मस्जिदों के अंदर नमाज अदा की वहीं कुछ बड़े महानगरों में हजारों लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों के बाहर सड़कों पर लाइन में खड़े थे। जयपुर में राजस्थान सरकार ने नमाजियों के लिए सड़कों पर लाउडस्पीकर भी लगवाए। ये सभी लाउडस्पीकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से निर्धारित आवाज की क्षमता ( डेसिबल) से ज्यादा तेज आवाज में बज रहे थे।

जयपुर के मुख्य व्यवसायिक केंद्र के पास एक किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक हर बिजली के खंभे पर दो लाउडस्पीकर लगाए गए थे। करीब ढाई घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा। पुलिस ने सुबह 11.30 बजे से दोपहर दो बजे तक मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग की थी। जयपुर के शहर काजी खालिद उस्मानी ने कहा कि जुमे की नमाज में मुश्किल से 15 मिनट लगते हैं और इतने कम समय के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग करने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने मुख्य सड़कों की सफाई कराई, पानी के टैंकर भेजे, बैरिकेडिंग की और लाउस्पीकर लगवाए ताकि नमाजियों को किसी तरह की परेशानी न हो। यह केवल कांग्रेस शासित राजस्थान तक ही सीमित नहीं था। बीजेपी शासित मध्य प्रदेश के भोपाल में चौक बाजार पर जामा-मस्जिद के बाहर हजारों मुसलमानों ने नमाज अदा की। इस दौरान लोगों ने सड़कों पर दरी बिछा कर भी नमाज अदा की।

ओवैसी ये कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुसलमानों के प्रति उदार है लेकिन योगी आदित्यनाथ कट्टर हैं। शुक्रवार की रात अपने प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में हमने आपको अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ और यूपी के अन्य शहरों के दृश्य दिखाए जहां हजारों की संख्या में मुसलमानों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की। ओवैसी भले ही ये कहें कि योगी आदित्यनाथ की सरकार मस्जिदों से जबरन लाउडस्पीकर हटा रही है लेकिन सच्चाई यही कि यह सब मस्जिद की देखरेख करने वाली प्रबंधन कमेटी की सहमति से किया गया। ओवैसी योगी पर निशाना साधने के लिए अखलाक की हत्या और कुछ अन्य छिटपुट घटनाओं के मुद्दे उठा सकते हैं लेकिन वे अपनी तकरीर में इस बात का जिक्र करने से बचेंगे कि कैसे पूरे उत्तर प्रदेश में लाखों मुसलमानों ने शांति के साथ नमाज अदा की।

मैंने मुंबई, दिल्ली, अलीगढ़, भोपाल, लखनऊ और अन्य शहरों में नमाज के दृश्य क्यों दिखाए, इसका कारण यह है कि एक भी जगह पर किसी नमाजी ने हमारे रिपोर्टर्स को यह नहीं बताया कि उन्हें परेशान किया जा रहा है या उनके साथ दोयम दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। नमाजियों के चेहरे पर कहीं भी डर या तनाव नजर नहीं आया। हालांकि उनमें से ज्यादातर ने बीजेपी के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी। लेकिन अगर हम मान लें कि वे डर के माहौल में जी रहे हैं तो ऐसी स्थिति में कैमरे पर बीजेपी के विरोध में अपनी बात नहीं रखते। लेकिन ओवैसी, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला जैसे नेता मुसलमानों के मन में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे मुसलमानों के सामने बीजेपी-आरएसएस-योगी का हौआ खड़ा कर रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।

हैदराबाद की मक्का मस्जिद से ओवैसी अपनी तकरीर के दौरान एक अनुभवी राजनेता की तरह नहीं बोल रहे थे। वे एक मौलवी की तरह बोल रहे थे। वे नमाजियों को उकसा रहे थे। ओवैसी यह साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि भारत में मुसलमानों को सताया जा रहा है। महबूबा आरोप लगा रही हैं कि मुसलमानों को उनके पारंपरिक रिवाजों को आजादी के साथ करने की इजाजत नहीं दी जा रही है और केवल ‘लाउडस्पीकर एजेंडे’ पर काम चल रहा है। इनलोगों को यह भी सुनना चाहिए कि दारुल उलूम के बड़े मुफ्ती नज़ीर अहमद कासमी ने क्या कहा है। कासमी एक जाने-माने इस्लामी विद्वान हैं। वह एक कश्मीरी सुन्नी मौलवी हैं। उनका कहना है कि इस्लाम में मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ना मना है। उनका यह भी कहना है कि इस्लाम में मस्जिद में नमाज के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पाबंदी है।

चूंकि यह रमजान का पवित्र महीना है और अब से कुछ दिन बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा इसलिए शांति और भाईचारे को भंग करने की कोई कोशिश नहीं होनी चाहिए।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Who is sowing seeds of hatred between Muslims and Hindus ?

AKBOn Friday, when millions of Muslims across India peacefully offered Jummatul Vida prayers inside and outside mosques, there were two loud voices of discord from two experienced politicians. AIMIM chief Asaduddin Owaisi, addressing a huge Friday prayer gathering at the famous Mecca Masjid near Charminar, Hyderabad, became emotional and alleged that Muslims were being threatened, but they would not cow down and fight.

Owaisi said, ‘Listen Modi and Amit Shah. We will not bow before you. We are those who bow before Allah, and Allah is enough for us’. He mentioned the recent riots in Khargone, MP, and said Muslims are not afraid of death. “You must have seen the video from Haryana where an elderly Muslim’s beard was caught by a go-rakshak (cow vigilante)…If Allah takes our life, we will die, but if he does not, then we shall live. We shall wait. You demolished our homes, but Allah will not wait.

Owaisi said, “ Whatever happened in Delhi and Khargone, we will join hands and help our brothers….BJP has started a wave of hatred against Muslims, but all of you, be patient. We must remain strong and united. We must fight this injustice Constitutionally….BJP wants to force us to take up weapons, but we shall not. Do you know what is our weapon? These are our two hands which we will raise in ‘dua’ (prayer). We should not lose hope. I get calls from our brothers who tell me their homes and shops are being demolished. We will face all this with patience, so that they cannot demolish a single home.”

J&K People’s Democratic Party chief Mehbooba Mufti on Friday alleged that people are being given guns in the name of religion and loudspeakers are being forcibly removed from mosques. Speaking to reporters, the former chief minister said, “The government can’t provide jobs, control price rise, people are suffering from shortage of electricity and water, so the easiest thing for them to do is to pit the Hindus against Muslims, and raise issues like azaan loudspeakers, hijab and halal meat.” Mehbooba Mufti alleged that the BJP was trying to destroy the secular fabric of the nation and is misusing religion to destroy society.

Millions of Muslims across India replied to these voices of discord by offering namaaz prayers peacefully on the last Friday of Holy Ramzan. These visuals from Jaipur, Bhopal, Mumbai, Delhi, Lucknow, Hyderabad and other cities are sure to demoralize both Owaisi and Mehbooba Mufti. There was no tension or violence, except for a few pockets. But there was politics over loudspeakers.

While most of the people offered namaaz inside mosques, in some big metros, thousands lined up on the streets outside mosques to offer prayers. In Jaipur, Rajasthan government even provided loudspeakers on the roads for the devotees to hear the prayers and sermon. All these loudspeakers were working above the permissible decibel limit fixed by the Supreme Court.

In Jaipur’s main business district, two loudspeakers were fixed on each electric pole up to a distance of more than a kilometre. The main roads were blocked for nearly two and a half hours. Police had barricaded the main roads from 11.30 am till 2 pm. The shahar kazi (city kazi) of Jaipur Khalid Usmani said, the actual Jumma prayer takes hardly 15 minutes, and there was nothing objectionable in using loudspeakers for such a brief period.

With an eye on Muslim vote bank, Rajasthan government got the main roads cleaned, sent water tankers and installed barricades and loudspeakers for the benefit of devotees. This was not confined to Congress-ruled Rajasthan only. In BJP-ruled Madhya Pradesh, thousands of Muslims offered prayers outside the Jama Masjid at Bhopal’s Chowk Bazaar. People stood on durries and carpets laid on the open road, and offered namaaz.

Owaisi might say that the chief minister Shivraj Singh Chouhan is lenient towards Muslims, but Yogi Adityanath is a hardliner. In ‘Aaj Ki Baat’ show on Friday night, we showed visuals from Aligarh, Meerut, Lucknow and other cities of UP, where Muslims, in thousands, peacefully offered namaaz. Owaisi might say that Yogi Adityanath’s government is forcibly removing loudspeakers from mosques, but the fact is all this was done with the consent of mosque managements. Owaisi may raise issues like Akhlaque’s murder and some other stray incidents to hit out at Yogi, but he will studiously avoid mentioning how millions of Muslims peacefully offered namaaz across UP.

The reason why I showed visuals of prayers in Mumbai, Delhi, Aligarh, Bhopal, Lucknow and other cities is because, in not a single place, did any Muslim devotee tell our reporters that they were being harassed and being treated as second-class citizens. There was no sign of fear or tension among the devotees. Though most of them spoke out openly against BJP, but if we assume that they are living in a state of fear, they would not have made anti-BJP remarks on camera. But leaders like Owaisi, Mehbooba Mufti and Omar Abdullah are trying to instil fear in the minds of Muslims. They are raising the BJP-RSS-Yogi bogey before Muslims but the ground reality is completely different.

At the Mecca Masjid in Hyderabad, Owaisi was not speaking as an experienced politician, he was speaking like a moulvi, haranguing his devotees. Owaisi is trying hard to prove that Muslims in India are being harassed. Mehbooba is alleging that Muslims are not being allowed to perform their traditional rites freely, and a ‘loudspeaker agenda’ is at work. They should also listen to what the Grand Mufti of Darul Uloom Nazeer Ahmed Qasi has said. Qasmi is a known Islamic scholar. He is a Kashmiri Sunni cleric. He says that offering namaaz on the road outside mosque is prohibited in Islam. He also says that use of loudspeaker for namaaz in mosque is also prohibited in Islam.

Since it is the holy month of Ramzan and Eid-ul Fitr will be celebrated a few days from now , there must be no attempt at disturbing communal peace and brotherhood.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

यूपी पुलिस ने अयोध्या को दंगे की आग में झोंकने की साज़िश को कैसे नाकाम किया?

akb full_frame_74900अयोध्या को सांप्रदायिक आग में झोंकने की एक बड़ी साजिश को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाकाम कर दिया । पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के भीतर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हिंदू हैं। यह पूरी साजिश बहुत खतरनाक थी और इसे बेहद सावधानी के साथ अंजाम दिया गया था।

दरअसल 26-27 अप्रैल की दरमियानी रात 11 युवक चार मोटरबाइक से अयोध्या की सड़कों पर निकले। इन लोगों ने मस्जिदों, ईदगाह और दरगाह के बाहर मांस के टुकड़े, भड़काऊ नारे वाले पर्चे-पोस्टर और पवित्र ग्रंथ को फाड़कर उनके टुकड़े वहां फेंके। अपनी पहचान को छिपाने के लिए सभी आरोपियों ने ऐसी टोपी पहन रखी थी जैसी आम तौर पर मुस्लिम समाज के लोग पहनते हैं।

इनका मकसद था कि सुबह सूरज निकलने के बाद जब मुसलमान अपने घरों से निकलेंगे तो यह सब देखकर भड़क जाएंगे। वे सड़कों पर निकल पड़ेंगे और अयोध्या में दंगे भड़क उठेंगे। लेकिन अयोध्या पुलिस और जिला प्रशासन ने समय रहते इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए एक खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया। आरोपियों की पहचान कर ली गई और 11 में से 7 आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया। इस साजिश के पीछे जो चेहरे सामने आए हैं वो हैरान और परेशान करने वाले हैं। जाली टोपी लगा कर, मुसलमान जैसे दिखने वाले ये सारे साजिशकर्ता हिन्दू थे। यह गिरोह हिंदू धर्म के सबसे पवित्र शहर और भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या को कलंकित करना चाहता था।

अयोध्या पुलिस के मुताबिक इस संगठन का नाम हिंदू योद्धा संगठन है और इसका मास्टरमाइंड महेश मिश्रा नाम का शख्स है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी पुलिस के आईजी के.पी. सिंह और अयोध्या के एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने पूरी साजिश के बारे में विस्तार से बताया जिसे पुलिस द्वारा नाकाम कर दिया गया। महेश मिश्रा के अलावा प्रत्यूष श्रीवास्तव, नितिन कुमार, दीपक गौड़, बृजेश पांडे, शत्रुघ्न प्रजापति और विमल पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सुशील यादव, अनिल चौहान और बाबू मिश्रा पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ये सभी अयोध्या के रहनेवाले हैं।

गिरफ्तार लोगों ने यह कबूल किया कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड महेश मिश्रा था और वह दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव का बदला लेना चाहता था। इनलोगों ने धार्मिक ग्रंथ की दो प्रतियां खरीदी, फ्लैक्स पोस्टर, जालीदार मुस्लिम टोपी खरीदने के बाद मांस का इंतजाम किया, इन्हें मस्जिद के बाहर फेंका जाना था। सभी आरोपी एक ढाबे पर इकट्ठा हुए और भोजन के बाद दंगे का सामान बिखेरने के लिए अयोध्या की सड़कों पर निकल पड़े।

पुलिस के मुताबिक सबसे पहले ये लोग कश्मीरी मोहल्ले की मस्जिद पर गए फिर इन लोगों ने टाटशाह मस्जिद , गुलाबशाह दरगाह, सिविल लाइंस ईदगाह और घोसियाना रामनगर मस्जिद के बाहर मांस, भड़काऊ पर्चे-पोस्टर और धार्मिक ग्रंथ के फटे पन्ने फेंके। बुधवार सुबह जब मस्जिद की देखरेख करनेवाले मौलवियों ने इन आपत्तिजनक चीजों को देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस भी सूचना पाकर तुरंत हरकत में आ गई। लोग पहुंचते इससे पहले फायर ब्रिगेड और वाटर टैंक की मदद से मस्जिदों की सफाई करवाई गई और आपत्तिजनक चीजों को वहां से हटाया। लोगों के जगने से पहले पूरी ईदगाह को धोकर साफ किया गया और किसी को कानों-कानों खबर नहीं होने दी गई।

पुलिस ने कहा कि मुस्लिमों के बीच इस बात की खबर न पहुंचे इसके लिए ईदगाह और मस्जिद की देखरेख करनेवाले मौलवियों ने भरपूर सहयोग किया। पूरे मामले को दबाकर रखा। इस तरह से अयोध्या को दंगों की आग में झोंकने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया और शान्ति से आग लगाने के लिए डा़ली गई चिंगारी को बुझा दिया गया। आरोपियों ने साजिश को अंजाम देने के लिए उन मस्जिदों को चुना जहां दूर-दूर तक सीसीटीवी नहीं थे लेकिन एक जगह वे चूक गए। एक मस्जिद के पास सीसीटीवी लगा था और उसी कैमरे की वजह से पुलिस को साजिश करने वालों का अहम सुराग मिला।

आरोपियों की साजिश तो पुख्ता थी लेकिन पुलिस ने समझदारी से काम लिया और मस्जिद के मौलवियों ने संयम का परिचय दिया। मरकजी जामा मस्जिद टाटशाह के मुतवल्ली जमाल अहमद खान ने बताया कि जैसे ही उन्हें मस्जिद के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर लगे होने की खबर मिली उन्होंने अपने लोगों से कहा कि यह बात और किसी को मत बताना और जो लिखा है उसे मिटा दिया जाए। इसके बाद ये लोग सीधे पुलिस के पास पहुंचे। जमाल खान ने कहा कि जैसे ही उन्हें मस्जिद के बाहर मांस फेंके जाने का पता चला तब वो समझ गए कि यह एक गहरी साजिश है। क्योंकि ईद मनाने का मौका दो साल के बाद आया था। इस बार तैयारी जोरदार हो रही थी। वे पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण पूरे उत्साह के साथ ईद नहीं मना पाए थे। अगर इस बार ईद के त्योहार में खलल पड़ता तो लोगों को गुस्सा भी बहुत ज्यादा होता। शायद इसीलिए इस तरह की हरकत की गई।

वहीं पुलिस के लिए इन आरोपियों को पकड़ना आसान नहीं था क्योंकि उसके पास कोई ठोस सुराग नहीं था। और आरोपियों की पहचान करना मुश्किल था। लेकिन पुलिस ने 40 घंटे के अंदर पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । इन आरोपियों ने अपनी हरकत कबूल कर ली। सात आरोपियों में से तीन का आपराधिक इतिहास रहा है। इस साजिश के मास्टरमाइंड महेश मिश्रा के खिलाफ पहले से ही तीन एफआईआर दर्ज हैं।

गुरुवार की रात अपने प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में हमने मास्टरमाइंड महेश मिश्रा को कैमरे पर यह कहते हुए दिखाया कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। वह योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी करता है और खुद को हिन्दुओं का बहुत बड़ा हितैषी बताता है। मिश्रा ने कहा कि उसने जो किया वो मतिभ्रम था यानि उसका दिमाग खराब हो गया था, साथ ही यह भी कहता है कि हिन्दुओं को जगाना जरूरी है।

जो खुद को हिन्दुओं का हितैषी बता रहा है असल में वो हिन्दुओं और हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए। अयोध्या पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ एनएसए जैसा सख्त कानून लगाकर अच्छा काम किया। अब ना इन्हें आसानी से जमानत मिलेगी और आजीवन कैद की सजा भी हो सकती है.।

इन लोगों ने बहुत बड़ा गुनाह किया है। मुसलमानों जैसे भेष रखकर दंगा कराने की कोशिश की। लेकिन अयोध्या की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। न इनके साथ हमदर्दी दिखाई, न इनकी पहचान छुपाई। इन आरोपियों को सबके सामने पेश किया और जेल भेज दिया गया।

यह खबर उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और असद्दुदीन ओवैसी जैसे नेताओं को जरूर देखनी चाहिए जो यह कहते हैं कि भारत में मुसलमानों पर जुल्म हो रहे हैं। सरकारी सिस्टम के जरिए मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। अयोध्या में गुनाह मुसलमान बनकर किया गया लेकिन पुलिस ने उन्हीं को पकड़ा जो गुनहगार हैं और वो सारे के सारे हिन्दू हैं। यह केस इस बात का सबसे सटीक उदाहरण है कि अपराधी अपराधी होता है। अपराधी का कोई मजहब नहीं होता, उसकी कोई जाति नहीं होती। आम लोग तो इस बात को समझते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि नेताओं को यह समझने की जरूरत है।

वैसे इस वक्त जो माहौल है उसमें पुलिस को सावधान, प्रशासन को सचेत और जनता को संयमित रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है। क्योंकि माहौल खराब करने की साजिश कई तरह से हो रही है। विदेशी ताकतें भारत की शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं। हिंदुओं के सबसे पवित्र शहर अयोध्या को निशाना बनाने की साजिश रची गई और अगर सांप्रदायिक दंगे भड़कते तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बदनामी हो सकती थी।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

How UP police foiled a diabolical plot to lit a communal fire in Ayodhya

AKBA major plot to foment communal disturbance in Ayodhya was foiled by Uttar Pradesh Police with the arrest of seven accused, all Hindus, within 48 hours of the incident. The plot was diabolic and the execution was meticulous.

Eleven youths riding on four motorbikes went around the holy city of Ayodhya on Tuesday (April 26) night, threw pieces of meat outside mosques, Eidgah and dargah, along with pages torn from a holy book and posters carrying inflammable threats. To hide their identity, they wore Muslim skullcaps on their heads while committing this act of perfidy.

The aim was to force Muslims to come out of their homes and start violence, but this diabolic plan was nipped in the bud through timely intervention by Ayodhya police and district administration. The accused were identified, and seven out of the eleven accused were thrown behind bars. All of them were Hindus. This gang wanted to tarnish the fair name of Hinduism’s holiest city of Ayodhya, where Lord Ram was born.

According to Ayodhya police, the name of the outfit is Hindu Yodha Sangathan and the mastermind was Mahesh Mishra, who has been arrested. Inspector General of UP Police K. P. Singh and SSP Ayodhya Sailesh Kumar Pandey disclosed the entire plot that was foiled. Those arrested are: Mahesh Mishra, Pratyush Shrivastav, Nitin Kumar, Deepak Kumar Gaur, Brajesh Pandey, Shatrughna Prajapati and Vimal Pandey. Sushil Yadav, Anil Chauhan and Babu Mishra are absconding. All of them are residents of Ayodhya.

Those arrested confessed that it was Mahesh Mishra who was the mastermind and wanted to take revenge for the stoning on Hanuman Jayanti procession that took place in Delhi’s Jahangirpuri. They bought 2 copies of a holy book, flax posters and Muslim skullcaps, and arranged for portions of meat, which were to be thrown outside mosques. They assembled at a dhaba, had dinner, and then went on a spree of throwing portions of meat, inflammable posters and torn pages of the holy book outside mosques.

According to police, the youths threw meat, posters and torn pages outside a mosque in Kashmiri mohalla, Tatshah mosque, Gulabshah dargah, Civil Lines Eidgah, and Ghosiana Ramnagar mosque, before reassembling at Mahesh Mishra’s house. On Wednesday morning, when the caretakers of mosques saw these objectionable things lying outside, they informed police, which swung into action. Police removed all these objectionable items, and with the help of fire brigade, all the places were cleaned up by spraying water from tankers. The entire Eidgah was washed clean. This was done before people woke up in the morning.

Police said, the caretakers of mosques and Eidgah fully cooperated, kept this entire matter under wraps, in order to prevent circulation of rumours among Muslims. In this manner, the communal fire that was expected to engulf Ayodhya was doused, even before it was lit. The accused had selected mosques which were not under cctv observation, but they missed one mosque, where a cctv was working, which provided vital clues to the police about the accused.

The caretakers of mosques acted wisely. Jamal Ahmed Khan, the mutawalli of Markazi Jama Masjid, Tatshah, said, when they found the objectionable posters, they told their associates not to reveal this to others, and brought in the police immediately. They knew that it was all part of a diabolical plot, because portions of meat were thrown. Since Eid ul-Fitr was hardly a few days away, Muslims had planned to celebrate the festival in a grand manner, because they could not do so for the last two years due to Covid pandemic.

Solving the case was not easy for the local police. There were hardly any solid clues, and it was difficult to identify the accused. But within 40 hours, the entire plot was unravelled, and the accused were rounded up. They confessed to their act. Three out of the seven had a criminal history. The mastermind Mahesh Mishra has already three FIRs lodged against him.

In my prime time show ‘Aaj Ki Baat’ on Thursday night, we showed the mastermind Mahesh Mishra saying on camera that he was not sorry for what he has done. He praised Yogi Adityanath, but in the same breath, projected himself as a big supporter of Hindus. Mishra admitted that whatever he did was out of anger, and in the same breath, said, it is important to awaken Hindus.

The man who describes himself as a well-wisher of Hindus, is, in reality, a big enemy of Hindus and Hindusthan. Stringest action must be taken against such people, who had planned to through Ayodhya into a communal cauldron. Ayodhya Police has done the right thing in booking the accused under National Security Act, meaning that they will not get bail easily, and they can be sentenced to life imprisonment.

These youths have commited a big crime, by posing as Muslims, and trying to lit a communal fire. After Ayodhya police rounded them up, it did not hide their community identity, and paraded them before media, before packing them off to jail.

Leaders like Omar Abdullah, Mehbooba Mufti and Asaduddin Owaini, who allege that Muslims are being treated harshly in India, must watch this news. These youths posed as Muslims while committing a heinous crime, but police caught the criminals, and all of them were Hindus. This case is a perfect example to show that a criminal is a criminal, he has no religion or caste. The common man realizes this, but I think, our leaders should also realize the same.

The atmosphere that is prevailing in the country presently demands that police must always remain alert and common people must control their emotions. Inimical forces are trying to disturb peace in India, by planning such acts. Hinduism’s holiest city Ayodhya was made the target, and had a communal riot taken place, if could have brought infamy for India in international circles.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

पेट्रोल, डीजल पर VAT घटाने की मोदी की अपील गैर-भाजपा शासित राज्यों को क्यों पसंद नहीं आई ?

rajat-sirप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी गैर-भाजपा शासित राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) की दरें कम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कदम से महंगाई पर अंकुश लग सकता है और आम आदमी को राहत मिल सकती है।

कोरोना महामारी की नई लहर के मद्देनजर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने यह बात कही। मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि पिछले साल नवंबर में केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाते हुए सभी राज्यों से आग्रह किया था कि वे वैट (VAT) की दरें कम करें। मोदी ने कहा, केवल बीजेपी शासित राज्यों ने वैट कम किया लेकिन तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं किया।

केंद्र और राज्यों के बीच को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, ‘पिछले नवंबर महीने में देशवासियों पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी । केंद्र सरकार ने राज्यों से भी आग्रह किया था कि वो अपने यहां टैक्स (VAT) कम करें और ये लाभ नागरिकों को ट्रांसफर करें। इसके बाद कुछ राज्यों ने तो भारत सरकार की इस भावना के अनुरूप यहां टैक्स कम कर दिया लेकिन कुछ राज्यों द्वारा अपने राज्य के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं दिया गया । इस वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें इन राज्यों में अब भी दूसरों के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं । ये एक तरह से इन राज्यों के लोगों के साथ अन्याय तो है ही, साथ ही पड़ोसी राज्यों को भी नुकसान पहुंचाता है ।

स्वाभाविक है कि जो राज्य टैक्स में कटौती करते हैं, उन्हें राजस्व की हानि होती है । जैसे अगर कर्नाटक ने टैक्स में कटौती नहीं की होती तो उसे इन छह महीनों में 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व और मिलता । इसी तरह अगर गुजरात ने भी टैक्स कम नहीं किया होता तो उसे भी साढ़े तीन-चार हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व और मिलता । लेकिन ऐसे कुछ राज्यों ने अपने नागरिकों की भलाई के लिए, अपने नागरिकों को तकलीफ न हो इसलिए अपने टैक्स (VAT) में कमी की, पॉजिटिव कदम उठाए । वहीं गुजरात और कर्नाटक के पड़ोसी राज्यों ने टैक्स में कमी ना करके इन छह महीनों में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से लेकर के पांच-साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त राजस्व कमा लिया ।

पीएम मोदी ने कहा- ‘मैं यहां किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, मैं आपसे सिर्फ प्रार्थना कर रहा हूं। आपके राज्य के नागरिकों की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। अब कई राज्य जैसे महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, झारखंड ने किसी कारण से इस बात को नहीं माना और उनके राज्य के नागरिकों पर बोझ बना रहा… छह महीने की देर हो चुकी है और एक बार फिर आपसे मेरी प्रार्थना है कि आप वैट कम करके अपने राज्य के नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाइए। आप सब जानते हैं कि भारत सरकार के पास जो रेवेन्यू आता है, उसका 42 प्रतिशत तो राज्यों के ही पास चला जाता है।

‘मेरा सभी राज्यों से आग्रह है कि वैश्विक संकट के इस समय में कॉपरेटिव फेडरलिज्म की भावना पर चलते हुए एक टीम के रूप में हम सब मिलके काम करें। चेन्नई में, तमिलनाडु में पेट्रोल करीब 111 रुपये प्रतिलीटर के करीब है। जयपुर में 118 रु. से भी ज्यादा है। हैदराबाद में 119 रु. से ज्यादा है। कोलकाता में 115 रु. से ज्यादा है। मुंबई में 120 रु. प्रति लीटर से ज्यादा है और जिन्होंने कटौती की, मुंबई के ही बगल में दीव और दमन में 102 रु. प्रति लीटर है। मुंबई में 120, बगल में दीव दमन में 102 रुपया। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि छह महीने में भले जो कुछ भी आपका रेवेन्यू बढ़ा वह आपके राज्य के काम आएगा लेकिन अब पूरे देश में आप सहयोग कीजिए। यह आपसे मेरी विशेष प्रार्थना है।’

यह एक सच्चाई है कि पूरे भारत में आम लोगों को पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का असर रोजमर्रा इस्तेमाल किए जानेवाले उत्पादों पर भी पड़ रहा है। विश्व स्तर पर क्रूड ऑयल ( कच्चे तेल) की कीमतों में तेजी का कोई अंत नहीं नजर आ रहा है। मोदी के भाषण का सार यही था कि गैर-बीजेपी वाली राज्य सरकारों को अपने यहां पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें कम करनी चाहिए और इसका लाभ आम जनता को देना चाहिए । ऐसे समय में जब विपक्ष के नेता महंगाई को लेकर चीख-पुकार मचा रहे हैं, जिन राज्यों में उनकी सरकारें हैं कम से कम वहां पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें कम करने की उम्मीद की जा रही है ताकि महंगाई पर लगाम लगाई जा सके।

अगर सिर्फ इसी साल की बात करें तो जनवरी 2022 से अब तक कच्चे तेल की कीमत में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। भारत की तरह जो भी देश अपनी तेल की जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर हैं उन देशों में सिर्फ टर्की ही ऐसा देश है जहां पेट्रोल का होलसेल प्राइस (थोक मूल्य) भारत से कम है। जिन देशों की अर्थव्यवस्था आयातित ईंधन निर्भर हैं उनमें नीदरलैंड में पेट्रोल की कीमत करीब 193 रुपये प्रति लीटर, जर्मनी में 171, फ्रांस में 145 औऱ दक्षिण कोरिया में 126 रुपये प्रति लीटर है। जबकि भारत में पेट्रोल करीब 104 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है औऱ टर्की में इसकी कीमत 98 रु. प्रति लीटर है।

यह बात सही है कि 10 मार्च को जब यूपी, उत्तराखंड, पंजाब विधानसभा चुनाव खत्म हुए उसके बाद से अब तक पिछले 45 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था उस वक्त तो यह कहा जा रहा था कि तेल के दाम 150 रुपये प्रति लीटर तक जा सकते हैं। लेकिन सरकार की कोशिशों और रूस से सस्ता तेल आयात करने से फिलहाल हालात उतने खराब नहीं हुए हैं। हकीकत यह है कि भारत अपनी जरूरत का 80 प्रतिशत तेल आयात करता है इसलिए दुनिया में जब तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो उसका असर हमारे यहां भी होता है। अप्रैल 2021 में क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) 53.4 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था जो इस साल मार्च में बढ़कर 112.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया। यानी एक साल में इसमें करीब 78 प्रतिशत का इज़ाफा हो गया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आम लोगों को ईंधन की कीमतों में राहत देने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन राज्य सरकारों का भी कर्तव्य है कि वह केंद्र के साथ खड़ी रहे ।

और अब एक नजर इस बात पर डालते हैं कि गैर-बीजेपी सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम न करके कितना अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया। इस राज्यों में सबसे ज्यादा मुनाफा महाराष्ट्र ने कमाया। पिछले साल अप्रैल से लेकर इस साल मार्च तक महाराष्ट्र को 3,485 करोड़ रुपये की इनकम हुई। जबकि तमिलनाडु को 2400 करोड़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को करीब डेढ़-डेढ़ हज़ार करोड़, केरल को 1100 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल को करीब 1200 करोड़ की कमाई हुई। इसीलिए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सात गैर-बीजेपी शासित राज्यों को कम से कम अब जनता को राहत देनी चाहिए, आम लोगों के ऊपर से मंहगाई का बोझ कम करना चाहिए।

यहां मैं आपको बता दूं कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और बिहार में एनडीए की सरकार है लेकिन इन दोनों राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं किया है। इसलिए अब गैर-बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें पूछ रही हैं कि केन्द्र राज्यों से अपनी आमदनी कम करने को तो कह रहा है लेकिन केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल से जो रेवेन्यू कमाया वो कहां गया? .मोदी ने इसका भी जवाब दिया। उनका तर्क है कि कोरोना के दौरान जो मुफ्त वैक्सीन लगाई गई और गरीबों को जो मुफ्त राशन दिया गया, यह सब उसी पैसे से हो रहा है। प्रधानमंत्री अन्न योजना (मुफ्त खाद्यान्न योजना) को सितंबर 2022 तक बढ़ाया गया है जिससे केंद्र सरकार पर 1 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महंगे तेल की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डालना गलत है । उद्धव ठाकरे का कहना है कि महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल पर वैट केन्द्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी से कम है। उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के हक का 26 हज़ार करोड़ रुपये दबाकर बैठी है। उन्होंने कहा-‘मोदी पहले महाराष्ट्र का बकाया अदा करें, उसके बाद सलाह दें।’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मुंबई में एक लीटर डीजल पर केंद्र सरकार 24 रुपये और राज्य सरकार 22 रुपये टैक्स लेती है। इसी तरह मुंबई में एक लीटर पेट्रोल पर केंद्र सरकार 31 रुपये एक्साइज ड्यूटी लेती है जबकि महाराष्ट्र सरकार 32 रुपये वैट लेती है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए क्योंकि पीएम का यह रवैया देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी का ज्यादातर हिस्सा केन्द्र सरकार के पास जाता है। ममता ने मांग की है कि जीएसटी में राज्यों की हिस्सेदारी आधी होनी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा- ‘आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री ने एकतरफा बातें कीं जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार राज्यों को पैसा नहीं दे रही है।’

वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल से 28 लाख करोड़ कमाए जबकि ममता बनर्जी कह रही हैं कि 17 लाख करोड़ की कमाई हुई। अब किसकी बात सच है यह कोई नहीं जानता। क्योंकि न कांग्रेस के प्रवक्ता ने यह बताया कि उन्होंने जो आंकड़ा दिया उसका आधार क्या है और न ममता ने बताया कि उन्हें 17 लाख का आंकड़ा कहां से मिला। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिल्कुल अलग बात की। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में अंतर से इतनी ही दिक्कत है तो वो इन सबको जीएसटी में ले आएं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। बीजेपी, कांग्रेस, ममता बनर्जी सभी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करना चाहते हैं। लेकिन जब टैक्स कम करने की बात आती है तो सब एक-दूसरे की तरफ देखने लगते हैं, एक-दूसरे पर उंगली उठाने लगते हैं। जबकि हकीकत यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल मंहगा हुआ है। चूंकि हम अपनी जरूरतों का 80 प्रतिशत क्रूड ऑयल आयात करते हैं, इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर पड़ना स्वभाविक है। पेट्रोल-डीजल मंहगा होता है तो इसका सीधा असर खाने-पीने की चीजों पर पड़ता है । रोजमर्रा की चीजें मंहगी हो जाती हैं और वही हो रहा है।

अब सवाल यह है कि फिर जनता क्या करे ? कहां जाए और किससे कहे ? पेट्रोल-डीजल पर दो तरह के टैक्स लगते हैं। एक टैक्स केंद्र सरकार का लगता है तो दूसरा राज्य सरकार का। केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी लगाती है और राज्य वैट के जरिए टैक्स वसूलती है। जब दोनों अपने-अपने टैक्स कम करेंगे तभी कीमतें कम होंगी। इसलिए नंबवर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने लगीं तो प्रधानमंत्री मोदी ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की और राज्य सरकारों से वैट कम करने की अपील की। ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों ने वैट कम कर दिया लेकिन गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने ऐसा नहीं किया। इसीलिए लखनऊ में पेट्रोल 105 रूपए प्रति लीटर है तो मुंबई में यह120 रूपए प्रति लीटर है।

अब इस अंतर को कम करना के लिए एक ही रास्ता है कि राज्य सरकारें वैट कम करें। अगर पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक जैसी ही करनी है और इस विवाद को हमेशा के लिए खत्म करना है तो पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना होगा।

अब ममता बनर्जी हों या उद्धव ठाकरे, इनकी सरकार न तो पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करना चाहती हैं और न ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का समर्थन करती हैं। दिक्कत यही है। इसलिए अगर इस समस्या से निजात पानी है और जनता को थोड़ी राहत देनी है तो मोदी की सलाह माननी चाहिए। गैर-बीजेपी शासित राज्यों को पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करना चाहिए। केन्द्र और राज्यों को मिलकर काम करना होगा। सिर्फ मोदी का विरोध करने से बात नहीं बनेगी।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Why non-BJP-ruled states did not like Modi’s appeal to reduce VAT on petrol, diesel ?

akb fullPrime Minister Narendra Modi on Wednesday appealed to all non-BJP-ruled states to reduce Value Added Tax (VAT) on petrol and diesel in order to curb price rise and give relief to common man.

While interacting with chief ministers of all states to discuss steps to counter the fresh wave of Covid-19 pandemic, Modi pointed out that in November last year, the Centre reduced excise duty of petrol and diesel and requested all state governments to reduce VAT. Modi said, only BJP-ruled states reduced VAT, but non-BJP-ruled states like Tamil Nadu, West Bengal, Maharashtra, Jharkhand, Telangana, Andhra Pradesh and Kerala did not lower VAT on petrol and diesel.

Calling for cooperative federalism between Centre and states, Modi said, “In November last year, while reducing excise duty on petrol and diesel, the Centre had requested states to lower VAT and transfer the benefit to their people. Some states lowered VAT, but other states did not pass on the benefit. This has cause big imbalance in the prices of petrol and diesel in different states, and harms the revenue of neighbouring states. It is obvious that state governments lose revenue if they lower VAT, for example, if Karnataka had not lowered VAT on petrol and diesel, it could have gained Rs 5,000 crore more revenue, similarly Gujarat would have earned Rs 3,500-4,000 crore more revenue. But their neighbouring states mopped up additional revenue from Rs 3,000 to Rs 5,500 crore by taking advantage of this.”

“ I am not criticizing this here, I am only pleading for the sake of your own people. Several states like Maharashtra, West Bengal, Telangana, Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Kerala and Jharkhand did not accept my plea and their people are bearing the burden of high fuel prices. ..Already we have delayed this by six months, and I again appeal to these states to lower VAT and pass on the benefit to their people. As you know, 42 per cent of all revenue that comes to Centre is passed off to the states.”

“ I therefore appeal to all the states to work in the spirit of cooperative federalism in this time of global crisis. In Chennai, petrol is selling at Rs 111 per litre, while it is Rs 118 in Jaipur, more than Rs 119 in Hyderabad, more than Rs 115 in Kolkata and more than Rs 120 in Mumbai. In Diu and Daman, near Mumbai, it sells at Rs 102. Whatever additional revenue you earned will benefit your people, but for the sake of nation, kindly cooperate. This is my special appeal.”

It is a fact that common people across India are facing problems due to the burden of higher fuel prices, which has a spiralling effect on other consumer products. There is no end in sight in the spiralling rise of global crude prices. The crux of Modi’s speech was that non-BJP governments should lower fuel prices and pass on the benefit to common people. At a time, when opposition leaders are crying hoarse over price rise, the least that is expected from their parties is to lower VAT on petrol and diesel, so that inflation can be kept on leash.

This year, crude oil price has gone up by 33 per cent since January 2022. Like India, Turkey is also dependent on fuel import, but the wholesale price of petrol in Turkey is less than that of India. Economies that are wholly dependent on imported fuel are also facing higher fuel price rise. In Netherlands, petrol is selling ar Rs 193 per litre, in Germany at Rs 171, in France at Rs 145 and in South Korea at Rs 126 per litre, whereas in India, petrol is selling at Rs 104 per litre, while it is Rs 98 per litre in Turkey.

It is a fact that price of petrol has increased by more than Rs 10 per litre in the last 45 days, since March 10, when the UP, Uttarakhand, Punjab elections were over. When Russia invaded Ukraine, it was apprehended that petrol price could jump to Rs 150 per litre, but timely measures taken by Modi government by mopping up Russian fuel at big discount helped our nation. India imports 80 per cent of its fuel requirement. In April 2021, crude oil was 53.4 US dollars per barrel, but this has jumped to USD 112.87 per barrel in March this year, that is nearly 78 per cent jump in a year. Modi said that his government was trying its best to provide relief in fuel prices to the common people, but it is also the duty of state governments to stand with the Centre.

And now, a look at how much additional revenue non-BJP governments earned by not lowering VAT on petrol and diesel. Maharashtra was on top, it earned Rs 3,485 crore from April last year till March this year, while Tamil Nadu earned Rs 2400 crore, Telangana and AP Rs 1,500 crore each, Kerala Rs 1100 crore and West Bengal Rs 1200 crore. That is why, Modi said on Wednesday that these seven non-BJP-ruled states must give relief to their people.

I may add a point here: BJP government in Madhya Pradesh and NDA government in Bihar also did not lower VAT on petrol and diesel. When non-BJP-ruled states asked what happened to the Centre’s earnings from excise duty on fuel, Modi replied that most of the earnings were spent on providing free Covid vaccines and free foodgrains to poor people across the country. While taxing petrol and diesel, the Centre did spend on public welfare schemes like providing free foodgrains to people during the pandemic. The Centre is bearing an extra burden of nearly Rs 1 lakh crore by extending the Pradhanmantri Anna Yojana (free foodgrains scheme) till September, 2022.

Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray said, it was wrong on part of the Centre to put the burden on higher fuel prices on state governments. Thackeray said, VAT on petrol and diesel in Maharashtra is lesser compared to excise levied by Centre. Maharashtra minister Jitendra Ahwad alleged that the Centre has not yet released Rs 26,000 crore which was due to Maharashtra as part of GST collection. “Let the Centre pay the arrears first, and then give us advice”, he said.

A statement released from Maharashtra Chief Minister’s Office said, out of one litre diesel, Centre earns Rs 24 and the state government earns Rs 22. On one litre of petrol, centre takes Rs 31 as excise and state government takes Rs 32 as VAT.

West Bengal chief minister Mamata Banerjee said, the Prime Minister should not have spoken like this, as it goes against our federal structure. She said, most of the GST earnings go to the central government. Banerjee demanded that states must get 50 per cent of GST collections. “What our PM said today was one-sided, and the fact is that the Centre is not releasing money to the states”, she added.

While Congress has alleged that the Centre collected Rs 28 lakh crore as excise from petrol and diesel, Mamata Banerjee has put this figure at Rs 17 lakh crore. Nobody knows who is speaking the truth. The Congress spokesperson did not cite the source from which he gave this statistic, nor did Mamata Banerjee disclose her source. Jharkhand minister Banna Gupta said, if the Centre is worried about different rates of petrol and diesel in states, it should bring petrol and diesel under GST.

The fact remains that prices of petrol and diesel are rising continuously. BJP, Congress and Mamata Banerjee – all of them want the prices to be lowered, but none of them are ready to lower taxes. Everyone is pointing fingers at other. It is a fact that international crude prices have risen, and since India imports 80 per cent of its demand for crude oil, it is affecting the price structure here. This is having a bandwagon effect on the prices of essential commodities.

Now, whom should the common man ask? Two types of taxes are being levied on petrol and diesel, one by the Centre, and the other by states. Fuel prices can come down only if both the Centre and states lower taxes. In November last year, when crude prices went up, the Centre reduced excise duty on petrol and diesel, and most of the BJP-run government lowered VAT. But non-BJP governments did not follow suit. That is why while price of petrol in Lucknow today is Rs 105 per litre, it is Rs 120 per litre in Mumbai.

To bridge the gap, there is only one route: states must lower VAT. If there is a uniform price for petrol and diesel across India, the problem can be resolved forever. Or, the only way out is: bring petrol and diesel under GST like all other products and services.

Neither Mamata Banerjee nor Uddhav Thackeray are willing to either lower VAT or agree to bring petrol and diesel under GST. There lies the crux of the problem. To give relief to the common man, non-BJP-ruled states must lower VAT on petrol and diesel. Merely opposing Modi will not work.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

योगी ने मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर कैसे हटवाए

akb full_frame_74900एक ऐसे समय में जब महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाने के बावजूद यह तय नहीं कर पा रही है कि MNS सुप्रीमो राज ठाकरे द्वारा उठाए गए लाउडस्पीकर के मुद्दे से कैसे निपटा जाए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक रास्ता दिखाया है।

मस्जिदों में अजान और मंदिरों समेत अन्य धार्मिक स्थलों में भजन के लिए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने सोमवार को 30 अप्रैल की समय सीमा देते हुए एक आदेश जारी किया कि धार्मिक स्थलों से सभी अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया जाए। सरकार के इस आदेश ने अपना काम कर दिया। ऐसी खबरें हैं कि मस्जिदों के इमामों और मंदिरों के पुजारियों ने खुद ही लाउडस्पीकर हटाने शुरू कर दिए हैं।

यह आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के 5 दिन बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन धार्मिक स्थलों पर पहले से ही लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल की इजाजत है, वहां इनका इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी आवाज परिसर से बाहर न जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अब नए स्थानों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश में सभी पुलिस थानों को ऐसे सभी धार्मिक स्थलों की लिस्ट बनाने और 30 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है। पुलिस को धार्मिक नेताओं के साथ बातचीत करके अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश दिया गया है। इस का सकारात्मक असर हुआ। सोमवार तक यूपी के 38000 से ज्यादा मंदिरों और मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज तय सीमा पर कर दी गई। एक भी मामले में पुलिस ने जबरन लाउडस्पीकर नहीं हटवाया। बुधवार दोपहर तक अवैध तरीके से लगाए गए कुल 6031 लाउडस्पीकर हटा दिए गए, जबकि 29674 लाउडस्पीकरों की आवाज तय सीमा तक कर दी गई।

योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरुआत खुद अपने मठ से की। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के लाउडस्पीकर की आवाज सबसे पहले कम की गई। गोरखनाथ मंदिर में जो लाउडस्पीकर लगे हैं, जिन पर दिन में भजन चला करते थे, उन सभी का मुंह बाहर की तरफ से मोड़कर अंदर की तरफ कर दिया गया। आवाज दूर तक न जाए, किसी को परेशानी न हो, इसलिए आवाज का स्तर भी 45 डेसिबल से नीचे कर दिया गया। गोरखनाथ मंदिर के पास ही गोरखपुर की बड़ी मस्जिद भी है। योगी की इस पहल का असर मस्जिद पर भी पड़ा। मस्जिद के मौलवी ने भी प्रशासन की अपील पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी है।

योगी की पहल का असर यूपी के अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर देखने को मिला, जहां मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने खुद ही लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी। कई मस्जिदों ने अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटा दिया।

हमारी लखनऊ संवाददाता रुचि कुमार ने बताया कि यूपी में अब तक 778 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 711 लखनऊ जोन में हैं। इसके अलावा आगरा जोन में 3, गौतम बुद्ध नगर जोन में 19, कानपुर जोन में 13, मेरठ जोन में 2, बरेली, प्रयागराज और वाराणसी जोन में एक-एक धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। इसी तरह यूपी में 21 हजार से ज्यादा जगहों पर लाउडस्पीकर की वॉल्यूम कम की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा 5469 धार्मिक स्थल बरेली जोन में हैं। इसके अलावा लखनऊ जोन में 4803, मेरठ जोन में 4711, गोरखपुर जोन में 2354 और प्रयागराज जोन में 1073 जगहों पर लाउडस्पीकर की वॉल्यूम कम की गई है।

पहले पुलिस ने मंदिर, मस्जिद और दूसरे दार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों से बात की। उन्हें साउंड लिमिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के बारे में बताया। अब प्रशासन की टीमें जाकर मुआयना कर रही हैं। धार्मिक स्थलों पर जाकर पुलिस ये चेक कर रही है कि वहां कितने लाउडस्पीकर लगे हैं, उनकी परमिशेबल लिमिट से ज्यादा तो नहीं है। जो लोग नियम तोड़ रह हैं उन्हें नोटिस दिया जा रहा है।

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में स्थित रोशन अली मस्जिद में 4 लाउडस्पीकर लगे हुए थे। पुलिस की नोटिस के बाद 3 लाउडस्पीकर हटा दिए गए और चौथे की आवाज कम कर दी गई। मंदिर और मस्जिद से जुड़े लोगों को पुलिस आसान शब्दों में समझा रही है कि वे डेसिबल कैसे नाप सकते हैं और लाउडस्पीकर की आवाज तेज होने से क्या नुकसान हो सकते हैं। अधिकांश लोग इन बातों को समझ रहे हैं और लाउडस्पीकर की आवाज को उसी हिसाब से कम कर रहे हैं।

इंडिया टीवी के रिपोर्टर मंगलवार को गाजियाबाद में मरकज मस्जिद पहुंचे और पाया कि वहां लगाए गए 4 लाउडस्पीकरों में से एक को हटा दिया गया है, 2 को बंद कर दिया गया है, और चौथे लाउडस्पीकर की आवाज को तय सीमा में करके उसका इस्तेमाल ‘अज़ान’ के लिए किया जा रहा है। गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत ने चारों लाउडस्पीकर बंद कर दिए हैं। अब मंदिर में आरती के दौरान सिर्फ घंटा-घड़ियाल और शंख बजाए जा रहे हैं।

इंडिया टीवी के रिपोर्टर ने नोएडा की जामा मस्जिद में इमाम से बात की। इमाम ने कहा कि लाउडस्पीकर का वॉल्यूम कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रमजान और ईद के बाद लाउडस्पीकर का वॉल्यूम और कम कर दिया जाएगा। झांसी के बड़ा गांव में सबसे पहले मंदिर से लाउडस्पीकर उतारा गया और इसके बाद बगल की मस्जिद के इमाम ने भी अपना लाउडस्पीकर उतार लिया।

ध्यान देने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश में किसी के साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की गई। ये दिशानिर्देश मस्जिदों और मंदिरों दोनों पर समान रूप से लागू किए जा रहे हैं। जब कोई सरकार निष्पक्ष तरीके से काम करती है, तो उसका सकारात्मक असर पड़ता है। प्रशासन में लोगों का भरोसा मजबूत होता है और वे सरकार के कदम का समर्थन करने के लिए खुद आगे आते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं। उन्होंने सबसे पहले अपने मठ के लाउडस्पीकर की आवाज कम करके मिसाल पेश की। इसीलिए यूपी में मंदिर-मस्जिदों या दूसरे धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतारने का विरोध किसी ने नहीं किया। जहां सख्ती की जरूरत होती है, योगी वहां सख्ती करते हैं, अपराधी और माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलवाते हैं। और जहां प्यार से बात करके रास्ता निकालने की जरूरत होती है, वहां बात करते हैं, लाउडस्पीकर के मामले में उन्होंने यही किया।

बड़ी बात यह है कि योगी ने न तो अपराधियों के मामले में भेदभाव किया, न मंदिर और मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के मामले में। दूसरे राज्यों की सरकारों को इस मामले में योगी से सीखना चाहिए।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

How Yogi removed loudspeakers from both mosques and temples

akbAt a time when Maharashtra’s coalition government is yet to decide on how to deal with the ‘azaan’ loudspeaker issue raised by MNS chief Raj Thackeray, despite calling an all-party meeting, Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath’s government has shown the way.

Amid the raging controversy over use of loudspeakers for ‘azaan’(call for prayers) from mosques and recital of bhajans from temples and other religious places, the UP additional chief secretary (home) on Monday issued an order giving a deadline of April 30 for removal of all illegal loudspeakers from religious shrines. This order has done the trick. There are reports of imams and priests removing loudspeakers on their own from mosques and temples.

The order came five days after UP chief minister Yogi Adityanath said loudspeakers can be used at religious places with prior permission but the sound must be so low that it should not come out of the premises. He also said, no new permission shall be used for installing loudspeakers.

The UP government’s order directed all police stations to make a list of all such religious places and send their reports to the home department by April 30. All illegally installed loudspeakers shall be removed after consultations with religious leaders. The order had a positive effect. By Monday, in more than 38,000 mosques and temples spread across UP, the volume of loudspeakers has been considerably reduced to permissible limit. In not a single instance was any loudspeaker forcibly removed by police. In all, 6,031 illegally installed loudspeakers have been removed till Wednesday afternoon, while sound volume of 29,674 loudspeakers have been reduced considerably.

Yogi Adityanath launched the initiative from his own temple, the famous Gorakhnath Mandir in Gorakhpur. All loudspeakers at the shrine which faced outwards, have now been turned inwards, so that sound does not travel to outside localities. The volume has been turned down to 45 decibel limit. This had an effect on the management of Badi Jama Masjid in Gorakhpur. The chief imam of the mosque also turned down the volume of loudspeakers.

Yogi’s initiative had a sobering effect on all other religious shrines in UP, where the managements, on their own, reduced the sound volume of the loudspeakers. Several mosques have removed loudspeakers that were installed illegally.

Our Lucknow reporter Ruchi Kumar says, loudspeakers have been removed from 778 religious place so far. Out of these, 711 loudspeakers were removed in Lucknow zone, 30 in Agra zone, 19 in Gautam Buddha Nagar zone, 13 in Kanpur zone, two in Meerut zone, and one each in Bareilly, Prayagraj and Varanasi zone. Similarly, sound volume of loudspeakers in more than 21,000 religious places were reduced across UP. Out of them 5,469 religious places are in Bareilly zone, 4,803 in Lucknow zone, 4,711 in Meerut zone, 2,354 in Gorakhpur zone, and 1,073 in Prayagraj zone, where sound volume of loudspeakers were reduced.

As a first step, local police officials spoke to the managements of mosques and temples and informed them about Supreme Court guidelines on permissible sound limit. Soon after, teams went around to check the number of loudspeakers and the sound limit of loudspeakers installed in temples and mosques. Those who have violated guidelines are being given notices.

At the Roshan Ali mosque in Kaiserbagh, Lucknow, four loudspeakers were installed. Three loudspeakers were removed after police issued notice and the volume of the fourth loudspeaker was reduced. The imams and priests are being told by police how to keep a watch on the sound decibel limit of loudspeakers, and most of them are complying.

India TV reporter visited the Markaz Masjid in Ghaziabad on Tuesday and found that out of the four loudspeakers which had been installed there, one has been removed, two have been closed down, and the fourth loudspeaker is being used for ‘azaan’ within permissible limit. At the famous Doodheshwar Nath Mandir in Ghaziabad, the mahant has closed down all four loudspeakers. Only conch shells, bells and gongs are being used during ‘aarti’ prayers.

At the Jama Masjid in Noida, India TV reporter spoke to the imam, who said that volume of loudspeakers has been reduced, and after Ramzan and Eid-ul Fitr are over, the sound limit will be reduced considerably. In Badagaon, Jhansi, loudspeaker was first removed from the main temple, and the imam of the adjoining mosque too removed his loudspeaker.

One significant point that needs to be taken note of is that no arm-twisting has taken place in UP, and the guidelines are being equally applied to both mosques and temples. When a government acts impartially, it has a positive effect. People’s trust in the administration gets strengthened and they come forward on their own to implement the sound pollution guidelines.

Chief Minister Yogi Adityanath is himself the Goraksha Peethadishwara (chief of Goraksha Peeth). He himself reduced the sound level of loudspeakers installed in his religious shrine, and this was taken as a positive sign by the imams and priests of both mosques and temples. Of course, wherever hard action is required, Yogi does not hesitate. Whether it is bulldozing ill-gotten properties of gangsters and criminals or throwing them inside jails. On the loudspeaker issue, he pursued the path of love and conciliation.

The moot point is, Yogi did not differentiate between communities or religions, either on the issue of loudspeakers or on dealing with gangsters. Other state governments should learn from Yogi.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

हनुमान चालीसा का पाठ राजद्रोह कैसे हो सकता है ?

AKBमुंबई में हनुमान चालीसा के पाठ के मुद्दे पर हाई वोल्टेज सियासत जारी है। लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा फिलहाल जेल में हैं। मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने मंगलवार को मुंबई पुलिस से जवाब मांगते हुए उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 29 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR को रद्द करने की राणा दंपति की याचिका को खारिज कर दिया था।

हाई कोर्ट ने कहा, ‘इस तरह की घोषणा कि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के घर या किसी सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक पाठ करेगा, निश्चित रूप से दूसरे व्यक्ति की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन है…। दूसरी बात कि यदि सड़क पर कोई विशेष धार्मिक पाठ करने की घोषणा की गई है, तो राज्य सरकार की यह आशंका जायज है कि इससे कानून और व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है।’

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कहने के बाद मुंबई पुलिस ने राणा दंपति पर राजद्रोह का आरोप भी लगाया है। दिलचस्प बात यह है कि नवनीत राणा निर्दलीय सांसद हैं जबकि उनके पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं। राज्य का बीजेपी नेतृत्व जहां राणा दंपति साथ खड़ा है, वहीं शिवसेना का पूरा कैडर उनके पीछे पड़ा हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को सवाल किया कि क्या एक महिला सांसद को केवल इसलिए प्रताड़ित करना, उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करना न्याय संगत है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी। जवाब में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह हनुमान चालीसा के नाम पर किसी को ‘दादागिरी’ नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने हमें सिखाया है कि ‘दादागिरी’ कैसे तोड़नी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर कोई हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहता है, तो उसका स्वागत है, लेकिन वे इस बात पर जोर क्यों दे रहे हैं कि वे हमारे घर मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे?’ इसके बाद उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी पर तमाम तंज कसते हुए कहा कि ‘हमें ऐसे लोगों से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है। हमारा हिंदुत्व गदाधारी हिंदुत्व है, लेकिन अगर आप हमारे घर में हनुमान चालीसा का पाठ करके हमें भड़काने की कोशिश करेंगे, तो हम ऐसी ‘दादागिरी’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनीत राणा बिन बुलाए मेहमान की तरह हमारे घर आने की कोशिश कर रही थीं, ‘दादागीरी’ कर रही थीं, इसलिए हमने दंपति को सबक सिखाया। नवनीत राणा इस समय भायखला महिला जेल में बंद हैं जबकि उनके पति तलोजा जेल में सलाखों के पीछे हैं। नवनीत राणा ने एक शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि जेल अधिकारियों ने उन्हें यह कहते हुए शौचालय का इस्तेमाल नहीं करने दिया कि वह निचली जाति की हैं। फिलहाल दंपति को कुछ दिन जेल में ही रहना पड़ सकता है। उनके 2 बच्चे हैं, 10 साल की बेटी और 6 साल का बेटा, जिनकी देखभाल उनके दादा-दादी कर रहे हैं। बच्चों को न्यूज चैनल देखने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें बताया गया है कि उनके माता-पिता किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गए हैं।

महाराष्ट्र बीजेपी नेतृत्व पूरी तरह से राणा दंपति के साथ है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल किया कि क्या दंपति के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना न्याय संगत था। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र पर अब एक ‘अहंकारी’ सरकार शासन कर रही है, और बीजेपी इस तरह के शासन से लड़ना जारी रखेगी।

शिवसेना सरकार पूरी कोशिश में है कि राणा दंपति को जमानत न मिले और वे अभी कुछ और समय तक जेल में ही रहें। नवनीत राणा के खिलाफ एक नया मामला भी दर्ज किया गया है, ताकि अगर एक मामले में जमानत मिल भी जाए तो दूसरे मामले में उन्हें हिरासत में रखा जा सके। लेकिन किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि मस्जिदों से सुनाये जाने वाले अजान के जवाब में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का कदम सबसे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शुरू करवाया था।

राज ठाकरे ने सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए एक समय सीमा भी दी थी, और सीएम के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ की इजाजत भी मांगी थी। शिवसेना सरकार ने राज ठाकरे के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं किया। उधर, NCP की नेता फहमीदा हसन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा, कुरान और बाइबिल पढ़ने की बात कही थी। फहमीदा हसन के खिलाफ भी कोई केस दर्ज नहीं हुआ। लेकिन उद्धव ठाकरे ने राणा दंपति के मामले में इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया, शिवसैनिकों को उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए भेजा, FIR दर्ज कराई और उन्हें जेल भेज दिया।

मेरा मानना है कि उद्धव ठाकरे को इसे इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए था। हनुमान चालीसा को लेकर नवनीत राणा और उनके पति के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करना, उन्हें रातभर हवालात में रखना, वॉशरूम जाने की परमिशन न देना, कपड़े बदलने तक का वक्त न देना, अच्छी राजनीति नहीं है। मुझे याद है कि ऐसे मामलों पर बाला साहब ठाकरे की क्या राय हुआ करती थी।

आज से करीब 28 साल पहले जब बाला साहब ठाकरे मेरे शो ‘आप की अदालत’ में आए थे तो मेरे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि ‘अगर मुसलमान सड़क पर नमाज पढ़ेंगे तो फिर हम हिंदू भी सड़क पर महाआरती करेंगे।’ उन्होंने कहा ये हमने जानबूझकर किया क्योंकि मुख्यमंत्री के बंगले में नमाज पढ़ी जाने लगी थी। सोमवार रात अपने शो ‘आज की बात’ में हमने ‘आप की अदालत’ के उस हिस्से को दिखाया जहां बालासाहेब ठाकरे ने यह टिप्पणी की थी।

बालासाहब ठाकरे पक्के हिन्दुत्ववादी थे, कांग्रेस के घोर विरोधी थे और उनकी रणनीति एवं राजनीति बिल्कुल साफ थी। वह बहुत बेबाकी से अपनी बात कहते थे। लेकिन उनके बेटे उद्धव ठाकरे इन दिनों सियासी मजबूरियों का सामना कर रहे हैं। इसीलिए वह कह रहे हैं कि बालासाहब ने हमें सिखाया है कि ऐसी दादागिरी से कैसे निपटना है। सोमवरा को देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें करारा जवाब दिया। फडणवीस ने ऐलान किया कि अगर हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह है, तो बीजेपी के नेता हजारों बार ये काम करेंगे। फडणवीस ने चुनौती देते हुए कहा, ‘सरकार में हिम्मत है तो हमारे खिलाफ FIR करके दिखाए।’

शिवसेना के नेता यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि हनुमान चालीसा का विवाद उसके लिए सियासी तौर पर भारी पड़ सकता है, लेकिन उद्धव ठाकरे की मजबूरी यह है कि वह कांग्रेस और एनसीपी की मदद से मुख्यमंत्री हैं। अगर वह हनुमान चालीसा के पाठ की इजाजत देते हैं तो कांग्रेस और एनसीपी समर्थन वापस ले सकती हैं।

शिवसेना की इस कमजोरी को बीजेपी समझती है। यही वजह है कि देवेंद्र फडणवीस, चंद्रकांत पाटिल और नारायण राणे जैसे नेता जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। शिवसेना के के नेता दावा कर रहे हैं कि वे भी हनुमान भक्त हैं, लेकिन कानून सबके लिए बराबर है। बजरंगबली के नाम पर सियासत नहीं होनी चाहिए। शिवसेना चाहती है कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर जो विवाद हुआ है, उसपर राजनीतिक सहमति बने। सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बीजेपी ने इसका बहिष्कार किया। सर्वदलीय बैठक में 28 में से 13 नेता ही शामिल हुए।

हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर का विवाद सियासी है। नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को घेरने के लिए सियासी दांव चला, और जेल में बंद हो गईं। दूसरी बात, बीजेपी का यह आरोप सही है कि राणा दंपति के खिलाफ देशद्रोह की का केस उद्धव ठाकरे के इशारे पर पर ही दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि वह इस तरह की ‘दादागिरी’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मतलब साफ है कि उद्धव ने नवनीत राणा की चुनौती को गंभीरता से लिया है। अब मामला कोर्ट में है।

नवनीत राणा अपनी कानूनी लड़ाई लड़ेंगी, और अदालत फैसला करेगी कि उनके खिलाफ जो आरोप लगे हैं वे सही हैं या गलत। नवनीत राणा ने जो कुछ भी किया, उससे बीजेपी और शिवसेना दोनों को फायदा हो सकता है। अगर वह आगे नहीं आतीं और राज ठाकरे इस मामले में लीड ले लेते, तो यह शिवसेना के लिए और भी मुश्किल होता। हनुमान चालीसा और अजान के विवाद में राज ठाकरे हीरो बनकर उभर रहे थे, लेकिन अब पूरा फोकस नवनीत राणा पर चला गया है और इससे बीजेपी को मदद मिल सकती है। वह बीजेपी की सदस्य नहीं हैं, लेकिन हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना को चुनौती देने के लिए बीजेपी को एक बहाना मिल गया है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार इस बात को समझ रहे हैं और यही वजह है कि एनसीपी की एक महिला नेता ने गृह मंत्री को चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की इजाजत मांगी है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook