Rajat Sharma

My Opinion

पाकिस्तान के सिर पर तलवार : आतंकी भारत को सौंप दो

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर कब तक बना रहेगा, दोनों देशों के बीच तनाव नहीं बढ़ेगा, इसकी शर्तें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ-साफ बता दी. भारत ने पाकिस्तान को दो टूक लफ़्ज़ों में बता दिया कि पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सामान्य बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को अगर भारत से बात करनी है, तो उसे सबसे पहले अपने यहां मौजूद मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को भारत को सौंपना होगा, अपने यहां चल रहे आतंकवादी संगठनों के infrastructure का सफ़ाया करना होगा और भारत समेत पूरी दुनिया की नज़र में ये साबित करना होगा कि पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकवाद को sponsor करना बंद कर दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पास उसके यहां रह रहे भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट पहले से मौजूद है. अब इन आतंकवादियों को भारत के हवाले करना होगा. अगर इसमें कोई दिक्कत है, तो भारत मदद करने को तैयार है. पाकिस्तान इस मुद्दे पर अगर भारत से बात करना चाहता है, तो बात हो सकती है. पाकिस्तान को मोस्ट वांटेड टेररिस्ट्स की लिस्ट कई बार दी जा चुकी है. वैसे तो लिस्ट देने की ज़रूरत भी नहीं थी क्योंकि पाकिस्तान ने ही इन दहशतगर्दों को पाला-पोसा है, उन्हें हथियार देकर प्रशिक्षित किया है. इन्हीं आतंकवादियों के जरिए भारत के खिलाफ साजिशें रची हैं. सारे के सारे दहशतगर्द पाकिस्तानी हुकूमत की पनाह में, वहां की फौज की हिफाजत में रहते हैं. फिलहाल जो आतंकवादी पाकिस्तान में छुपे हैं, उनमें 1993 के मुंबई धमाकों के मुजरिम दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील से लेकर 26/11 मुंबई हमले के गुनहगार हाफ़िज़ सईद, साजिद मीर और ज़की उर रहमान लखवी, खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, हिज़्बुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन, 2001 के पार्लियामेंट अटैक, 2019 के पुलवामा हमले और 2016 के पठानकोट हमले का मोस्ट वांटेड मसूद अज़हर शामिल हैं. भारत के ये सारे वांटेड आतंकवादी लाहौर, स्यालकोट, कराची, रावलपिंडी और PoK में देखे गए हैं. पाकिस्तान को बख़ूबी पता है कि उसके पाले हुए ये टेररिस्ट कहां मौजूद हैं. एस. जयशंकर ने आतंकवादियों की जो लिस्ट पाकिस्तान को दी है, उसे देखकर वहां के हुक्मरान की नींद उड़ जाएगी. जयशंकर ने पाकिस्तान की उस रग पर हाथ रख दिया, जहां सिर्फ छूने से भी पाकिस्तान बिलबिलाने लगता है. सैकड़ों बम जो दर्द नहीं दे सकते, वो दर्द भारत के विदेश मंत्री ने दे दिया. पाकिस्तान अगर आतंकवादियों को भारत के हवाले कर देता है तो पूरी दुनिया के सामने साबित हो जाएगा कि ये आतंकी पाकिस्तान की पनाह में थे. अगर पाकिस्तान इन आतंकवादियों को भारत के हवाले नहीं करता है तो भारत एक बार फिर घर में घुसकर मारेगा. इन आतंकवादियों को पाकिस्तान ने जहां छुपाया होगा, वहां से ढूंढ कर निकालेगा और पूरी दुनिया को दिखाएगा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री चलाता है, दहशतगर्द मैन्युफैक्चर करता है और उन्हें पूरी दुनिया को सप्लाई करता है.

पाकिस्तान के nuclear बम : गैरज़िम्मेदार हाथों में

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर गये और शुक्रवार को गुजरात के भुज एयर बेस गए. दुनिया को ये बताया कि पाकिस्तानी सेना के दावे कितने खोखले हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा, हमारी फौज ने पाकिस्तान को 23 मिनट में ही घुटनों पर ला दिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने हमारे मस्तक पर वार किया, हमने सामने से पाकिस्तान के सीने पर वार किया, दहशतगर्दों ने बेगुनाह लोगों को धर्म देखकर मारा, भारत ने पाकिस्तान को उस का कर्म देखकर मारा. यही नया भारत है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ये तो साफ हो गया कि पाकिस्तान गैरजिम्मेदार मुल्क है, इसलिए अब पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को International Atomic Energy Agency की निगरानी में लिया जाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने सही मौके पर सही टारगेट सेलेक्ट किया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने बार बार एटमी हमलों की धमकी दी लेकिन हमारी वायु सेना ने 23 मिनट के लिए पाकिस्तान के पूरे एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह जाम कर दिया, फिर उसके एयरबेस तबाह किए, फिर पाकिस्तान के परमाणु ज़खीरे के दरवाजे पर मिसाइल्स दागीं, पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि वो अपने परमाणु बमों की धमकी न दे. अगर गड़बड़ी की कोशिश की, ये परमाणु बम पाकिस्तान को ही कब्रिस्तान बना देंगे क्योंकि भारत की मिसाइल्स का अगला निशाना पाकिस्तानी परणाणु भंडार भी हो सकते हैं. इससे पाकिस्तान डरा और भाग कर अमेरिका के दरवाजे पर मदद मांगने पहुंचा. इसके बाद ही पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि पाकिस्तान एटमी ताकत होने लायक नहीं हैं, उसके परमाणु बम आंतकवादियों के हाथ में आ सकते हैं. अगर बच गए और फिर भारत में कुछ गड़बड़ हुई, तो भारत इन्हें निशाना बना सकता है. इससे पूरी दुनिया को खतरा होगा. इसीलिए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब IAEA को पाकिस्तान के न्यूक्लियर बमों को अपनी निगरानी में लेना चाहिए.

ट्रम्प को समझाओ : ट्रेड और टेरर साथ-साथ नहीं चल सकते

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बात से पलट गए. ट्रम्प ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने नहीं करवाया, उन्होने तो दोनों देशों के बीच चल रही प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश की. ट्रम्प ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच झगड़ा बढ़ता जा रहा था, दोनों तरफ से अलग-अलग किस्म की मिसाइलें चल रहीं थीं. मुझे लगा ये मामला बढ़ेगा… मैं ये तो नहीं कहता कि मैंने सीजफायर करवाया लेकिन मैंने ये प्रॉब्लम सेटल करने में भारत और पाकिस्तान की मदद की. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दो दिन बाद कम से कम ये नहीं होगा कि ये सेटल नहीं हुआ और ये दोनों फिर से लड़ने लगें. हालांकि मुझे लगता है कि ये सेटल हो गया है. इसलिए अब ट्रेड (व्यापार) की बात करो और ट्रेड करो. डोनाल्ड ट्रंप ने वही कहा जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था, जो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, जो हमारी फौज ने कहा था. सीजफायर का अनुरोध पाकिस्तान के DGMO से आया, सीज़फायर ट्रंप ने नहीं करवाया. पर ट्रंप कई बार कह चुके थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर मैंने करवाया. ट्रंप गुरुवार को अपनी बात से पलटे. ट्रंप वही कह रहे हैं जो भारत का विदेश मंत्रालय बार बार दोहरा रहा था कि ये बात भारत और पाकिस्तान के बीच हुई. इसमें तीसरा कोई बीच में नहीं था. लेकिन ट्रंप तो ट्रंप हैं. उन्होंने तो ये भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मसला एक हजार साल से चला आ रहा है और वो इसमें मध्यस्थता करने को तैयार हैं. भारत की तरफ से कई बार ये कहा जा चुका है कि जम्मू कश्मीर का मसला द्विपक्षीय है, पाकिस्तान बार बार दूसरे देशों के पास जाता है, मध्यस्थता चाहता है, लेकिन भारत को किसी तीसरे मुल्क की जरूरत न पहले थी, न अब है, और न आगे होगी. जहां तक सीजफायर का सवाल है, ट्रंप के दावे से भारत सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा. लेकिन कांग्रेस को मसाला मिल गया. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस और तो कुछ नहीं कर पाई, कांग्रेस के नेता बार-बार ये पूछते रहे कि मोदी जवाब दें, क्या ट्रंप ने प्रेशर डाला? क्या वो ट्रंप से डर गए? मोदी ने तो जवाब नहीं दिया पर आज ट्रंप ने ही एक्सप्लेन कर दिया. ट्रप ने ये भी कहा कि मैंने दोनों देशों से कहा कि व्यापार करें. लेकिन ट्रम्प को भारत की नीति के बारे में पता है. कारोबार और आतंकवाद साथ साथ नहीं चल सकते. मोदी ये बात कई बार कह चुके हैं.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Limited offer for Pakistan: Hand over terrorists to India

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)India on Thursday clearly laid down conditions for non-escalation of tension and continuation of ceasefire with Pakistan. External Affairs Minister S. Jaishankar drew the red lines for normalization of bilateral relations. He said, if Pakistan wants to start negotiations, it must first hand over those ‘most wanted’ terrorists, whose list India had given to Pakistan, and dismantle all terrorists’ infrastructure on its soil.
Jaishankar said, Indus Waters Treaty shall continue to remain in abeyance until cross-border terrorism from Pakistan is “credibly and irrevocably stopped”.
In the past, India had given list of most wanted global terrorists several times to Pakistan. They include 1993 Mumbai blasts mastermind underworld don Dawood Ibrahim and his associate Chhota Shakeel, 26/11 Mumbai attacks masterminds Lashkar chief Hafiz Saeed, Sajid Mir and Zakiur Rehman Lakhvi, pro-Khalistan terrorist Harvinder Singh Rinda, Hizbul Mujahideen chief Syed Salahuddin, and the mastermind of 2001 Parliament attack, 2019 Pulwama blast and 2016 Pathankot attack Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar, to name only a few.
All these terror masterminds have been seen in Lahore, Sialkot, Karachi, Rawalpindi and Pak Occupied Kashmir living under protection of Pakistani army.
The list that S. Jaishankar has mentioned is enough for Pakistani leaders to lose their sleep. He has touched a raw vein and it is bound to make Pakistan squirm. The External Affairs Minister has caused pain that hundreds of guided bombs could not.
Pakistan is now caught in a Catch-22 situation. If it hands over these terror masterminds, the world will come to know that it gives shelter to terrorists. If Pakistan refuses to hand over, India is going to strike deep inside Pakistan.
India is going to find out the secret places where these terror masterminds have been kept in hiding by Pakistan. India will show to the world that Pakistan is running a huge terror industry, where suicide killers and terrorists are trained and sent to most parts of the world.

Irresponsible Pak nuke arsenal: hand over to IAEA

Defence Minister Rajnath Singh visited Bhuj air base in Gujarat on Friday and nailed Pakistan’s lie about causing destruction.
A day before, during his first visit to Jammu & Kashmir post-conflict, Singh described Pakistan as a rogue nation whose nuclear arsenal must be brought under the scanner of International Atomic Energy Agency (IAEA). He said, “I raise this question before the whole world.: Are nuclear warheads safe in the hands of such an irresponsible and rogue nation? Pakistan’s nuclear weapons must be brought under the supervision of IAEA.”
Rajnath Singh said, Indian armed forces hit nine top terrorist hideouts inside Pakistan within a span of 23 minutes. “Those terrorists from Pakistan tried to strike at our head, we struck at the heart of Pakistan. Terrorists killed innocent people in the name of ‘dharma’ (religion), we bashed Pakistan because of its ‘karma’ (act). This is the age of New India.”
Rajnath Singh selected the right target at the right time. Pakistani leaders and generals gave threats about using nukes against India during Operation Sindoor several times, but our armed forces jammed the entire Pakistani air defence system within 23 minutes and then proceeded to destroy most of its air bases. Our forces fired missiles at the entrances of Pakistan’s nuclear weapon sites.
The message to Pakistan is clear: Stop giving threats in the name of atom bombs. If Pakistan resorts to more mischief, those nuclear arsenals will turn Pakistan into a graveyard. The next targets of our armed forces are going to be Pakistan’s nuclear arsenals.
A scary Pakistani leadership went to seek assistance from the US. The entire world is now pondering whether Pakistan deserves to remain a responsible nuclear power. There is a risk of terrorists getting hold of its nuclear assets. If any untoward happens in India, our armed forces are definitely going to target such installations. This can be a big danger for the rest of the world. It was, in this context, that Defence Minister Rajnath Singh said, Pakistan’s nuclear arsenal must come under the scrutiny of IAEA.

Trump, trade and terror

In another flip-flop, US President Donald Trump on Thursday, while addressing his troops in Qatar, said, “I don’t want to say I did (brokered ceasefire), but I sure as hell helped settled the problem between Pakistan and India last week, which was getting more and more hostile…We got it settled. I hope I don’t walk out of here and two days later find out that it’s not settled. But I think it is settled.” In fact, Donald Trump repeated what Prime Minister Modi, External Affairs Minister S. Jaishankar and our army had said. The formal request for ceasefire came from the DGMO of Pakistan army to our Army DGMO and an understanding was agreed upon. Trump did not bring about this ceasefire, but during the last one week he had made this claim several times. Today he made his U-turn. Trump is, after all, Trump. He has said several times that he is going to solve the Kashmir problem that has been festering between India and Pakistan “for a thousand years”. India has made it clear several times that Kashmir is a bilateral issue and there is no question of the involvement of any third party as mediator. Pakistan is willing for third party mediation, but India has been consistently following a policy of ” no third party mediation”. India does not require a mediator. Trump also claimed he spoke to both India and Pakistan on trade. “Let’s do trade instead of war. And Pakistan was very happy with that, and India was very happy too, and I think they are on the way…”. I think Trump must be knowing India’s position quite clearly. Trade and terror cannot go together. Prime Minister Modi has made it quite clear several times. He had also added, water and blood cannot flow together. I hope, Trump’s advisers might have told him about this.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

अब एटमी हमले की धमकी से नहीं डरेगा भारत

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMआज मैं बात करूंगा ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक ऐसे आयाम के बारे में, जिसके बारे में जानना सब चाहते हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई इस बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं. ये सेना के ऑपरेशन का वो पहलू है, जिसकी चिंता सबको है, पर कोई खुलकर कुछ बताना नहीं चाहता.

सबके मन में सवाल है कि क्या भारतीय वायु सेना पाकिस्तान के एटमी हथियारों के ज़खीरे के दरवाजे तक पहुंच गई थी ? क्या भारत की मिसाइल्स पाकिस्तान के एटमी ठिकानों के करीब पहुंच गईं थी? क्या हमलों के समय पाकिस्तान ने Nuclear Command Authority की मीटिंग बुला ली थी? अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से ये किसने कहा कि भारत पाकिस्तान के एटमी ठिकाने को उड़ा सकता है? सरगोधा के पास जो मुशफ एयरबेस है वहां तक भारत की मिसाइल कैसे पहुंची ? क्या कहूटा भी इन मिसाइल्स के निशाने पर था ? क्या किराना हिल्स में बनी एटमी हथियारोंकी सुरंग के प्रवेश द्वार पर हमला हुआ था ? क्या कहूटा में रेडिएशन का खतरा पैदा हो गया था ? क्या पाकिस्तान ने उस इलाके को खाली करवा लिया ? क्या रेडिएशन की जांच करने के लिए अमेरिका का सर्विलांस प्लेन वहां उड़ता नजर आया ? क्या मिस्र ने रेडिएशन से बचाने के लिए बोरॉन से भरा प्लेन पाकिस्तान भेजा था ?

हर तरह की बातें कही जा रही हैं. आस्ट्रिया के रक्षा इतिहासकार टॉम कूपर ने इंडिया टीवी को विशेश इंटरव्यू में बताया कि इसके पक्के सबूत हैं कि भारत ने बहुत सोच-समझकर पाकिस्तान के एटमी ठिकानों को निशाना बनाया, किराना हिल्स पर भारत की मिसाइलें गिरीं. कूपर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एटमी हथियारों के ज़खीरे पर सीधा हमला नहीं किया, उसके आसपास मिसाइल्स से हमला किया. कूपर ने कहा, भारत ने ऐसा सोची समझी रणनीति के तहत किया, किराना हिल्स में बनी सुरंगों के दोनों प्रवेश द्वारों पर हमले किए. टॉम कूपर ने कहा कि भारत ने जिस तरह से हमले किए, उसके बाद पाकिस्तान के पास जवाबी हमला करने का कोई रास्ता ही नहीं बचा, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर भारत की सेनाओं की स्पष्ट विजय है.

एटम बम एक ऐसी चीज है जिसके बारे में कोई भी मुल्क हल्के में बात नहीं करता. लेकिन पाकिस्तान के नेताओं ने एटमी हथियारों के मसले को मजाक बना दिया है. बात बात में एटम बम की धमकी देते हैं. वहां के रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने कहा हमारे पास 130 एटम बम हैं, अब कोई पूछे कि रेल मंत्री को कैसे पता चला कि कितने एटम बम हैं ? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियार स्टेशन पर रखे जाते हैं ? पाकिस्तान का हर मंत्री भारत के खिलाफ एटम बम के इस्तेमाल की धमकी दे रहा था. और पाकिस्तान इस एटमी धमकी को आतंकवादियों के लिए कवर के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन इस बार चार दिन तक चले हमलों में पासा उल्टा पड़ गया. पाकिस्तान रोता गिड़गिड़ाता अमेरिका के पास ये कहने पहुंचा कि हमारे एटमी ठिकाने भारत की मिसाइल्स के निशाने पर हैं. इस मामले में तीन बातें नोट करने वाली हैं.

पहली, ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के संघर्ष में लाखों लोगों के मारे जाने का खतरा पैदा हो गया था. कोई भी समझ सकता है ये खतरा सिर्फ परमाणु युद्ध में हो सकता है.

दूसरी बात, अन्तरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत की मिसाइल्स पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के ज़खीरों तक जाने वाली सुरंगों के प्रवेश द्वार तक पहुंच गई थी.

तीसरी बात रेडिएशन की थी. अमेरिकी विमान हालात का जायज़ा लेने पहुंचा था, ऐसी खबर थी. लेकिन रेडिएशन और surveillance की बातों में कोई दम नहीं. ये सिर्फ सोशल मीडिया की अटकले हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि भारत ने पाकिस्तान का Bluff expose कर दिया. अब एटम बम की धमकी आतंकवादियों को कवर नहीं दे पाएगी. भारत इस तरह की किसी धमकी की कोई परवाह नहीं करेगा.

भारत ने 6-7 मई की रात एक बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान पर हमला बोला. केवल 23 मिनट में पाकिस्तान के भीतर सारे लक्ष्यों पर हमले करके हमारी सशस्त्र सेनाओं के जवान अपने अड्डों पर सुरक्षित लौट आए. इन 23 मिनटों में पाकिस्तान को कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि भारत की फौज ने 23 मिनट के लिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह choke कर दिया था. इन मिनटों में पाकिस्तान की फ़ौज अंधेरे में रही. उसका रेडार सिस्टम ब्लैक आउट रहा. भारत ने साफ कहा है, जो आतंक मचाएगा या आतंकवादियों का साथ देगा, उसके पास कोई भी ताकत हो, वो कहीं भी छुपा हो, हमारी पराक्रमी सेना उसे ढूंढ कर निकालेगी और मिट्टी में मिला देगी. इसमें किसी को शक इसीलिए नहीं होना चाहिए कि ये हमने करके दिखाया है.

तुर्किए, अज़रबैजान का बॉयकॉट करो

पाकिस्तान को तो हमारी सेनाओं ने उसकी औकात दिखा दी लेकिन अब भारत के लोग उन देशों को सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की मदद की. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए और अज़रबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया. इसलिए अब इन दोनों मुल्कों के खिलाफ हर भारतीय के मन में ज़बरदस्त गुस्सा है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने व्यापारियों से तुर्किए के सामान न खरीदने की अपील की है. सोशल मीडिया में हैशटैग बायकॉट टर्की ट्रेंड कर रहा है. हर साल औसतन तीन लाख भारतीय पर्यटक तुर्किए जाते हैं. इससे तुर्किए को करीब 3 हजार करोड़ रु. की कमाई होती है. लेकिन अब हमारे ट्रैवल ऑपरेटर्स ने तुर्किए की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. जो बुकिंग हुईं थी वो भी कैंसिल की जा रही हैं. पिछले एक हफ्ते में तुर्किए और अजरबैज़ान की बुकिंग में 60 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई, इन दोनों देशों की यात्रा के लिए कैंसिलेशन 250 परसेंट तक बढ़ गया. अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाइज़ ने फिल्म इंडस्ट्री से तुर्किए का बायकॉट करने की अपील की है. भारत ने अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 की बीच तुर्किए से करीब 25 हजार करोड़ रूपए के सामानों का आयात किया. इनमें संगमरमर, सेब, सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स, सीमेंट, मिनरल ऑयल, केमिकल्स, मोती, लौहा और इस्पात शामिल है. तुर्किए में भारतीयों का पूजीनिवेश दो हजार करोड़ रूपए का है. उद्योगपति हर्ष गोयनका ने बताया कि भारत के लोगों ने पिछले साल पर्यटन से तुर्किए और अजरबैजान को 4 हजार करोड़ रुपये दिए. वहां के होटल, एयरलाइंस, शॉपिंग सेंटर्स, सबको फायदा पहुंचाया. वहां के लोगों को नौकरियां मिली, लेकिन पहलगाम हमले के बाद ये दोनों मुल्क पाकिस्तान के साथ खड़े हैं. आतंकवाद की फैक्ट्री को माल सप्लाई कर रहे हैं. क्या हमें इन देशों का बायकॉट करना चाहिए? मुझे लगता है बिलकुल करना चाहिए. व्यापार और आतंक, पर्यटन और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते. मेरे एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेशन अगले महीने तुर्किए में था. मैंने invitation accept किया था. हम लोग पांच दिन तुर्किए में रहने वाले थे. पहलगाम की घटना के बाद वैसे ही कहीं जाने का मन नहीं था और तुर्किए की हरकत देखकर वहां जाने का तो सवाल ही नहीं था. मैंने जैसे ही अपने दोस्त को दुविधा बताई, तो उन्होंने तुरंत सारी बुकिंग्स कैंसिल कर दी. ऐसे बहुत सारे लोग हैं. जब तक तुर्किए और अजरबैजान पाकिस्तान का साथ देंगे, हम वहां नहीं जाएंगे. और सबको यही करना चाहिए.

विजय शाह को माफ़ नहीं किया जा सकता

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर हर भारतीय सेना को सलाम कर रहा है. लेकिन इस वक्त भी कुछ गिने-चुने लोग ऐसे हैं, जो शर्मनाक और घटिया बयान दे रहे हैं. मध्य प्रदेश के आदिवासी मामलों के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जिस तरह की बेशर्मी भरी बात कही, उससे पूरे देश में नाराजगी है. आज सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर.गवई की बैंच ने कहा कि सार्वजनिक पदों पर बैठे मंत्रियों को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ एक-एक वाक्य कहना चाहिए. विजय शाह की वकील का कहना था कि मंत्री ने अपने बयान पर माफई मांग ली है, तो उस पर मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि आप हाई कोर्ट में जाकर माफी मांगें. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विजय शाह के बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य पुलिस के महानिदेशक को कहा कि मंत्री के खिलाफ तत्काल विस्तार से FIR फाइल करे वरना उन्हें अदालत की अवमानना का दोशी माना जाएगा. जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की पीठ ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि मंत्री ने सेना की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी के बारे में “गटर की भाषा” का इस्तेमाल किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कहा कि विजय शाह का बयान न सिर्फ बहन-बेटियों का, बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है. इस मंत्री ने जो शर्मनाक बयान दे कर बेहूदी हरकत की है, उसकी जिंतनी निंदा की जाए कम है. मैं यहां विजय शाह के वो शब्द नहीं बता सकता जो उन्होने कहा है. देश की जो बेटी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही हो, जो बेटी पाकिस्तान में खौफ का दूसरा नाम बन गई हो, जो बेटी हमारी फौज की जांबाजी को पूरी शान के साथ देश को बता रही हैं, उसके लिए इतनी घटिया बात कोई भारतीय करेगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. लेकिन विजय शाह ने वही किया. बड़ी बात ये है कि ये कोई आम शख्स नहीं हैं, विजय शाह आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, मंत्री हैं. उन्हें ये भी नहीं मालूम कि जनता इस तरह की हरकत कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. विजय शाह बीजेपी के नेता हैं, इसलिए उनके बयान से पूरी पार्टी को embarassment झेलनी पड़ रही है. कांग्रेस ने विजय शाह को मंत्रिमंडल से बरखास्त करने की मांग की है. विजय शाह ने जो शर्मनाक बात कही, वो पाप है, गुनाह है. जो लोग सरहद पर हमारी रक्षा करते हैं, वो हम सबके भाई बहन हैं. जो जवान वर्दी में हैं, वो किसी एक समुदाय या धर्म से नहीं जुड़े हैं. वे तो देश की धरोहर हैं, देश का मान हैं. जिन कर्नल सोफिया कुरैशी पर पूरे देश को गर्व है, उनके बारे में विजय शाह ने निहायत घटिया बात की. उनके बारे में घटिया मानसिकता रखने वाला व्यक्ति एक मंत्री है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. इनके खिलाफ केस तो होना ही चाहिए. ऐसे व्यक्ति का सार्वजनिक जीवन में कोई स्थान नहीं हो सकता. बीजेपी को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)

Pakistan can no more hide behind nuke threat

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)US President Donald Trump has claimed that his top officials timely averted a nuclear conflict between India and Pakistan. Trump had said, “I think it could have been a bad nuclear war. Millions of people could have been killed.” The question is, who told the US President that India and Pakistan were on the verge of a nuclear war? The Indian government has denied that Pakistan’s nuclear assets were hit.
During a media briefing, the Director General of Air Operations Air Marshal A.K. Bharti was asked about widespread speculation about the impact of India’s air strike on a suspected nuclear site called Kirana Hills near Pakistan Air Force’s Mushaf air base in Sargodha. Air Marshal A.K.Bharti clearly said, “Indian forces did not know about the site. We did not hit Kirana hills, whatever is there”.
Austrian air warfare historian Tom Cooper in an interview to India TV, pointed to videos showing hits to the entrances of Pakistan’s nuclear site in Kirana hills. Cooper said, IAF strikes hit at least two entrances to the underground complex housing nuclear warheads. He asserted that this meant Pakistan air force’s access to its own nuclear weapons has likely been cut off. “Pakistan cannot protect its own nuclear weapon storage sites and India is in a position of clear advantage”, he added. Cooper said, Pakistan was left with no other options but to seek a ceasefire.
Nuclear weapon is an issue on which no country would like to speak openly. But in recent weeks, when tensions rose post-Pahalgam killings, Pakistani leaders made the nuclear bomb threat look like a joke. Pakistan’s railway minister Muhammad Hanif Abbasi said his country had 130 nuclear bombs. Somebody should have asked the minister how he knew about this exact count. Are Pakistan’s nuclear weapons stored at railway stations? Almost every top minister of Pakistan had been threatening use of nukes against India. But now, after the four-day-long conflict, the scene completely changed. Pakistan’s top leadership almost cribbed before the US saying its nuclear hideouts have become targets for India’s missiles.
Three points need to be noted. One, Trump said if the conflict between the two countries had continued, it could have led to the deaths of millions of people. Any sane person can easily surmise that such a huge toll can only take place if there is a nuclear war.
Two, international experts have confirmed that Indian missiles reached the entry points to the tunnels that led to Pakistan’s nuclear warheads.
Three, threat of radiation. An American plane reportedly conducted a surveillance to check radiation, but these are all speculations on social media. The main point is that India has called Pakistan’s nuclear bluff.
Pakistan now clearly understands that any amount of threat to use nuclear warheads would not provide cover to its terrorists. India, on its part, does not care two hoots about such threats.
On May 6-7 night, India attacked all terrorist targets inside Pakistan and destroyed them within a span of 23 minutes. All our pilots returned to their bases safely. For 23 minutes, Pakistan could not realize what happened, where and how? Because our forces had choked Pakistan’s air defence system for those 23 vital minutes. Pakistan’s armed forces remained in the dark, their radar systems blacked out. India has now clearly said, any terror strike, both executors and sponsors, will not be spared, wherever they may hide. Our valiant armed forces will hunt them out and neutralize them. Nobody should have any doubts now. We have proved it and we showed it to the world.

Every Indian must boycott Turkiye and Azerbaijan

“Boycott Turkiye and Azerbaijan” have become new trends on social media after both these countries openly supported Pakistan. Swarms of Turkiye-made killer drones were sent by Pakistan during the four-day-long conflict with India. The nation, as one, is angry over the role of both these countries. Turkiye exports apples, dry fruits, marble, cement, mineral oil, chemicals, iron and steel and other products to India and lakhs of Indian tourists visit both these countries every year. In the last one week, 60 per cent decline in tourist bookings to both these countries have been noticed. There have been 250 per cent rise in cancellations of trips by tourists to both these countries. Several travel agencies have stopped booking tourist trips to Turkiye and Azebaijan. Federation of Western India Cine Employees has demanded cancellation of all film shootings in Turkiye, the favourite destinations for our film directors. Industrialist Harsh Goenka wrote on X: “Indians gave Rs 4,000+cr to Turkey & Azerbaijan last year through tourism. Created jobs. Boosted their economy, hotels, weddings, flights. Today, both stand with Pakistan after Pahalgam attack. Plenty of beautiful places in India & the world. Please skip these 2 places. Jai Hind.” It is a fact that Indian gave a boost to the economies of both these countries. Turkey supplied killer drones to Pakistan to attack India. I think, trade and terror, tourism and terror cannot go together. I had recently accepted a birthday invite of one of my friends. He wanted to celebrate his birthday in Turkiye next month. We were supposed to stay for five days in Turkiye. After the Pahalgam killings, I lost interest and after watching Turkish killer drones used by Pakistan, the question of visiting Turkiye does not arise, at all. I told my friend about this and he immediately cancelled all bookings. There are many such patriotic Indians who have decided not to visit Turkiye and Azerbaijan so long as both support Pakistan. Every Indian should do this.

BJP must take strict action against MP minister Vijay Shah

The Supreme Court on Thursday refused to immediately grant a stay on Madhya Pradesh High Court order directing registration of an FIR against state minister Kunwar Vijay Shah for making objectionable comments against Indian Army Colonel Sofiya Qureshi.
A two-judge bench headed by Chief Justice of India B.R.Gavai, said, “A person holding such a public office is expected to uphold certain standards. Every sentence uttered by a minister has to be with responsibility”. When the minister’s counsel said, Vijay Shah has apologised for his remarks, Chief Justice Gavai said, “Go and apologise to the High Court.”
The Tribal Affairs Minister, at an event had remarked that India has taught a lesson to those responsible for the Pahalgam terror attack, by using “their own sister”. While he did not name any individual, the Congress alleged he was alluding to Colonel Sofiya Qureshi, who had briefed the media during Operation Sindoor.
Justice Atul Sreedharan of Madhya Pradesh High Court while directing the Director General of Police to register a detailed FIR against the minister, remarked that Vijay Shah has used “scurrilous language” against a senior female Army officer.
The High Court division bench said, the armed forces are perhaps the “last institution existring in this country” reflecting integrity, discipline, sacrifice, selflessness, character, honour and indomitable courage, with which any citizen of India who values the same, can identify himself with. India’s armed forces have been targeted by Vijay Shah who has used the language of the gutters.”
Top BJP leaders have reprimanded the minister for making such a remark. National Commission for women has also said that Vijay Shah has not only insulted daughters and sisters, but the entire nation by his remarks.
Vijay Shah is a politician, who has won assembly elections eight times. He has put the entire party to embarrassment. Congress workers staged protest outside his residence. What Vijay Shah said is a sin. Those defending our borders are our brothers and sisters. They are soldiers in uniform and moreover, they are not connected to any single community or religion. They belong to the proud heritage of our great nation.
The nation takes pride in Colonel Sofia Qureshi. It is unfortunate that a minister having a lowly mindset spoke scurrilous things about her. A case must be filed against the minister. Such persons must have no place in public life. BJP must take strict action against him.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

आदमपुर एयर बेस : पाकिस्तान का झूठ बेनकाब

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने लाइव फैक्ट चेक किया. पाकिस्तान का सबसे बड़ा दावा ये था कि उसने हमारे आदमपुर एयरबेस को उड़ा दिया. प्रधानमंत्री आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक ट्रांसपोर्ट प्लेन में पहुंचे और दुनिया को दिखाया कि हमारा S-400 मिसाइल सिस्टम भी सुरक्षित है. पाकिस्तान ने आदमपुर एयर बेस पर तैनात S400 एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ाने का दावा किया था. मोदी का आदमपुर बेस पर जाना, जवानों से मिलना, पृष्ठभूमि में फाइटर जैट और S400 डिफेंस सिस्टम का दिखाना, इसका संदेश पूरी दुनिया को गया. मोदी ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया. मोदी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान हमारा बाल भी बांका न कर सका. हमारे सारे एयरबेस बिलकुल तैयार हैं, सुरक्षित हैं, सन्नद्ध हैं और हमारा हमारा डिफेंस सिस्टम भी साबुत है. इस एक यात्रा ने पाकिस्तान के फर्ज़ी दावों की हवा निकाल दी. जिन लोगों के दिमाग में थोड़ी बहुत गलतफहमी थी, वो भी दूर हो गई. आदमपुर एयरबेस के tarmac पर मोदी की तस्वीर एक साथ बहुत से संदेश देने वाली है. वायु सेना के कार्गो प्लेन C-130J हरक्यूलिस से आदमपुर पहुंचना, संदेश साफ है कि आदमपुर का एयरबेस और उसकी एयर स्ट्रिप्स पूरी तरह दुरुस्त है. आदमपुर की हवाई पट्टी को रत्ती भर भी नुक़सान नहीं हुआ है. हमारे फाइटर जैट इस एयरबेस पर तैनात हैं और हर क्षण उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. असल में पाकिस्तानी फौज ने शुक्रवार की रात दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करके ये दावा किया था कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस समेत भारत के कई एयरबेस तबाह कर दिए हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पहुंच कर पाकिस्तान के झूठ की हवा निकाल दी. वैसे तो पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने की जरूरत नहीं हैं. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की हुकूमत, वहां की फौज सच बोलती ही नहीं. उसका सारा धंधा झूठ का है. जो फौज आतंकवादी को फकीर बताए, ग्लोबल टेररिस्ट को दीन का सिपाही बताए, आतंकिय़ों के जनाजे को सैल्यूट करे, बच्चों के वीडियो गेम्स की तस्वीरें दिखाकर अपनी बहादुरी का बखान करे, उस फौज के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. लेकिन चूंकि सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की फौज ने भारत के एयरबेस तबाह करने के दावे किए, इसीलिए मोदी ने खुद आदमपुर एयरबेस पर उतर कर दुनिया को दिखा दिया कि कोई गफलत में न रहे. पाकिस्तान अब किसी तरह की जुर्रत न करे, क्योंकि हमारे एयरबेस सभी सुरक्षित हैं, हमारे फाइटर जैट तैयार खड़े हैं और एयर डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह मुस्तैद हैं.

मोदी का संदेश : आतंक का मतलब ऐलान-ए-जंग

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय वायु सेना के हमलों से बर्बाद हुए पाकिस्तानी एयरबेस की तस्वीरें जारी की. ये तस्वीरें अमेरिका की प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार टैक्नोलोजीज़ ने स्पेस से ली हैं. पहली तस्वीर पाकिस्तान के सिंध सूबे के हैदराबाद शहर के पास भोलारी एयरबेस की है. 10 मई की सुबह भारत ने इस बेस पर ज़बरदस्त हमला किया, भोलारी एयरफोर्स का हैंगर पूरी तरह बर्बाद हो गया. सैटेलाइट तस्वीरों में हैंगर की तबाही तो साफ दिख रही है लेकिन इस हैंगर में कितने फाइटर जैट थे, इसका पता नहीं लगा है.

दूसरी सैटेलाइट तस्वीर सिंध के शहबाज़ एयरबेस की है. जैकोबाबाद के पास शहबाज़ एयरबेस पर वायु सेना ने 9 मई की रात हमला किया था. हमले से पहले ली गई सैटेलाइट इमेज में हैंगर सुरक्षित था, लेकिन हमले के बाद की तस्वीर में एयरबेस के हैंगर की तबाह हो चुकी छत साफ दिख रही है.

तीसरा सबूत, सिंध के सक्खर एयरबेस की तस्वीरें है. इस पर भारत ने 10 मई की सुबह हमला किया था. हमले से पहले की सैटेलाइट इमेज में सक्खर का एयरबेस सुरक्षित दिख रहा है, वहीं भारत के हमले के बाद भारी नुक़सान हुआ, उसका अंदाज़ा हमले के बाद की सैटेलाइट इमेज देखकर हो जाता है.

चौथा सबूत, 10 मई की सुबह पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित नूर ख़ान एयरबेस पर हमारी वायु सेना ने हमला किया. नूर ख़ान एयरबेस रावलपिंडी में पाकिस्तानी फौज के हेडक्वार्टर से कुछ ही दूरी पर है. यहां पर पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात रहते हैं. नूर ख़ान एयरबेस, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को एयर कवर देता है. इसकी हिफ़ाज़त के लिए पाकिस्तान ने अपना अत्याधुनिक एयर डिफेंस रडार सिस्टम लगा रखा है लेकिन जब हमारी एयरफोर्स ने टारगेटिड अटैक किया तो न पाकिस्तान का एयर डिफेंस काम आया, न नूर ख़ान के स्ट्रेटेजिक एसेट्स काम आए.

हमारी वायु सेना ने सरगोधा के मुशाफ़ बेस को भी तबाह किया था. .इसके सबूत भी इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी ने जारी कर दिए. सरगोधा का मुशाफ़ बेस पाकिस्तान का स्ट्रेटेजिक एयरबेस है. इस एयर बेस पर भी पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात थे. भारत ने 10 मई की सुबह सरगोधा बेस पर हमला किया. हमारी मिसाइल्स एयरबेस के रनवे पर गिरी. सैटेलाइट इमेज में सरगोधा एयरबेस के रनवे पर बड़ा सा गड्ढा साफ साफ दिख रहा है. अब इस एयरबेस पर तैनात पाकिस्तान के फाइटर जेट अगले कुछ महीने तक चाह कर भी उड़ान नहीं भर सकते.

मोदी ने आज पूरी दुनिया को भारतीय सेना के पराक्रम का नजारा दिखाया. मॉडर्न डे वॉरफेयर में भारत की ताकत का नमूना दिखाया. कुछ लोग अभी भी पूछ रहे हैं कि भारत इतनी dominating स्थिति में था तो फिर पाकिस्तान को छोड़ क्यों दिया? भारत ने फायरिंग रोकने की अंडरस्टैंडिंग क्यों की? मैंने कई रक्षा विषेषज्ञों से बात की. उनका कहना है कि सरगोधा पर भारत का हमला ट्रिगर प्वॉइंट था. इस अटैक ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि भारत की मिसाइल कहां तक मार कर सकती हैं और इन मिसाइल्स का निशाना कितना अचूक है. पाकिस्तान के nuclear assets सरगोधा के करीब छुपे हैं.

अमेरिका ने इस बात की गंभीरता को समझा. अमेरिका ये भी जानता है कि मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वैंस से कहा था कि अगली बार और बुरी तरह मारेंगे और इस बार मार की कोई सीमा नहीं होगी. इसीलिए ट्रंप को लगा कि अगर परमाणु युद्ध हुआ तो लाखों लोगों की मौत होगी. बाद में ट्रंप ने ये लिखा भी. इसीलिए अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव डाला और भारत को बता दिया कि पाकिस्तान फायरिंग रोकने को तैयार है, क्या आप भी तैयार हैं?

भारत ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है, पाकिस्तान से नहीं. लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता-पोसता रहेगा, उन्हें बचाने के लिए भारत पर हमला करेगा तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.

असल में पाकिस्तान के पास अमेरिका के पास जाने के अलावा कोई चारा नहीं था. अमेरिका की बात मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. पाकिस्तान भले ही आज चीन के इशारे पर नाचता हो, लेकिन माई-बाप अभी भी अमेरिका को ही मानता है. नरेंद्र मोदी ने बड़ा clear cut message दिया, पूरी दुनिया को आतंकवाद से लड़ने का नया रास्ता दिखाया. मुझे लगता है कि अब आतंकवाद से त्रस्त दुनिया के दूसरे मुल्क भी यही नीति अपनाएंगे. आतंकी हमले को act of war पूरी दुनिया में माना जाए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Adampur air base : How Modi nailed Pakistan’s lies

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)On Tuesday, Prime Minister Narendra Modi not only repeated his warning to Pakistan to choose either between terrorism or annihilation, but also nailed Pakistan’s lies about inflicting damage on IAF’s Adampur air base. He reached India’s second largest air force station in a cargo plane C-30J Hercules aircraft.
The message was clear to the world. Adampur air base is intact and Pakistan’s claim of having destroyed our S-400 missile system was a white lie. While the PM addressed IAF and BSF jawans, on the background was shown S-400 missile system and Indian fighter jets. It was a LIVE Fact Check by none other than Modi.
Pakistan Air Force had been claiming that it had destroyed Adampur air base, but it turned out to be a lie. Modi said, all our armed forces displayed better coordination and worked to a strategy to inflict damages on the enemy. Pakistan’s several top air bases were destroyed, its missiles were shot down and the swarm of drones that Pakistan sent were destroyed.
Modi said, the world is watching Pakistan could not harm us even an inch. Our air bases are fully prepared and operational and our air defence structure is intact. Pakistan had been making fake claims for the last five days about Adampur air base. It is located hardly 100 km from the international border and top fighter jets like Rafale, Sukhoi-30, Mirage and MiG-29 jets are stationed there. Both Lahore city and Sargodha air base come within the striking range of jets stationed at Adampur air base. Sargodha is nearly 295 km away from Adampur.
On May 10, Pakistan air force had claimed that it launched missiles at Adampur air base causing heavy damage. On May 11 night, the Pakistani army spokesperson again claimed that PAF inflicted damages on S-400 defence system stationed in Adampur and Bhuj air bases. All these claims proved to be fake.
The entire world now knows that the Pakistani government and its army do not speak the truth. They only know how to manufacture lies. It is beneath contempt to comment on an army whose spokesperson describes a global terrorist as a moulvi (cleric) and deen ka sipahi (soldier of religion), whose generals lay wreaths and salute slain terrorists at their funeral and which uses video games to claim victories.
By landing at Adampur air base tarmac in an IAF transport aircraft, Modi told the entire world that nobody should remain under the false impression that Pakistan’s words can be trusted. Modi said, all our air bases are intact, our fighter jets are ready, our air defence systems are operational, and if Pakistan resorts to any misadventure, it will face annihilation.

Act of terror will be an act of war : Modi’s clear message

And now, a look at the devastations caused to Pakistan’s defence assets by India. News agency Reuters released pictures of Pakistan’s air bases secured from American private satellite company Maxar Technologies.
The first picture of Pakistan’s Bholari air base, located near Hyderabad, Sindh province, shows how the air force hangar was destroyed in IAF attack on May 10 morning. There are no details of how many Pakistani jets were inside the hangar.
The second satellite picture is of Shahbaz air force in Jacobabad, Sindh province. Pre-attack picture shows its hangar as intact but post-attack picture shows its hangar as completely destroyed. IAF had attacked this air base on May 9 night.
The third proof: IAF had attacked Sukkur air base in Sindh on May 10. Pre-attack picture shows the air base as intact, but post-attack satellite image shows heavy damage caused to the air bases.
Fourth proof: IAF attacked Pakistan’s highly protected Noor Khan air base on May 10 early morning. It is located near Pakistan Army headquarters in Rawalpindi and it provides air cover to the capital Islamabad. When IAF attacked, neither its air defence system worked nor its strategic assets sprung into action.
Fifth proof: IAF destroyed Mushaf air base near Sargodha. It is a strategic air base and there are strategic air assets located in that base. On May 10 morning, India attacked this airbase and our missile strafed the runway causing a huge crater.
Modi showed to the world the professional prowess of Indian armed forces, armed with latest technologies in modern day warfare. Questions are being raised by some as to why India agreed to an “understanding” to stop military acting.
I spoke to several defence experts. They said, IAF attack on Sargodha was the trigger point. This attack showed how far Indian missiles can cause havoc with pinpoint accuracy. Pakistan’s nuclear assets have been kept hidden near Sargodha.
The United States realized the gravity of the situation. American leaders know that Modi always walks the talk. Our PM had clearly told US Vice President J.D. Vance that India will attack more fiercely and there would be no limits to it.
US President Donald Trump realized that the conflict is going to escalate into a full-blown nuclear war and any nuclear conflict can cause death of millions of people. Trump himself wrote in his social media post that the US put pressure on Pakistan and conveyed to India that Pakistan was ready to stop firing and asked whether India was ready?
The Indian side replied that our fight is against terror, not against Pakistan. India clearly said, if Pakistan continued to support terror and attack India to protect its terror infrastructure, India would reply “bullets with shells”.
The ground reality is, Pakistan had no other option but to seek American help. Pakistan had no other option but to accept what the US advised. Pakistan may be dancing to China’s tunes even today, but it considers the US as its “mai baap” (guardian).
Narendra Modi gave a clearcut message. He showed a new path to the world on how to fight terrorists. I hope other countries suffering from terrorism will also follow this policy and consider every act of terror as an act of war.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)

Operation Sindoor : New Modi, New India, New Normal

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)Prime Minister Narendra Modi, in his hard-hitting address to the nation, has clearly outlined India’s policy towards Pakistan in the coming days and weeks. He announced India’s resolve to launch the biggest war on terrorism, while signifying a clear shift in India’s policies towards its neighbour. He said, “if there is a terror attack on India, a befitting reply will be given..on our terms only…We will not differentiate between the government that is sponsoring terrorism and the masterminds of terrorism…The world has again seen the ugly face of Pakistani, when top Pakistani army generals came to the funeral of terrorists killed under Operation Sindoor.” Modi also make it clear that Operation Sindoor is not yet over, it has only been halted. “The new normal”, he said, “is India will deal with every major terror act as an act of war and the army would be free to eliminate terrorists, even if they hide in their sanctuaries inside Pakistan”. The aim will be to crush the snake’s hood and defang its poisonous teeth. No territory inside Pakistan will be considered safe for terrorists. Nuclear blackmail to cover the acts of terrorists will not work anymore, Modi said. Clearly, from now on, neither the Line of Control nor the international border will be able to save the terrorists. The Indian armed forces will eliminate all terrorists by breaking all controls that had been placed till now. If any army comes in the path of our armed forces, they will rain hellfire on it, he warned. If Pakistan attacks one Udhampur air base, our air force will destroy several of their air bases. If Pakistan provides air defence cover to terrorists, our armed forces will destroy that air defence. Modi said, “If Pakistn wants to survive, it will have to destroy its terror infrastructure”. In a single speech, Modi conveyed a message to Pakistan at three different levels : military, political and psychological. All terror acts in future will get the same response. Modi also made it clear that there would be no talks on water or trade with Pakistan, nor any talks would take place to normalize relations. The only issues that India can discuss with Pakistan are only two: One, handing over of terrorists to India and Two, return of Pak Occupied Kashmir to India. This is the new resolve of New India. The entire nation stands solidly behind our valiant armed forces in fulfilling that resolve.

Indian and Pak armies : A Sharp Contrast

Today I heard comments of several American defence experts on the India-Pakistan conflict. Almost all of them agreed that the Indian armed forces are quite professional, while the Pakistani army deals mostly in mischievous activity. These experts said, most of the Pakistani generals are busy playing political power games, they carry on with their business, they are engaged in civil governance and do all other activity except doing the work of a professional army. I would like to say, there can be no comparisons between the Indian and Pakistani armies. Indian armed forces are run by trained officers, while the Army Chief of Pakistan incites his army by invoking religion. Our armed forces are transparent and their officers speak the truth, while Pakistani army generals are masters in speaking lies. We have seen this during the five-day-long conflict last week. The world has seen shocking evidence of how Pakistani army generals nurture and train jihadi terrorists. While Indian army works on eliminating terrorists, Pakistani army personnel are experts in killing unarmed, innocent people in cold blood in the presence of their wives, mothers and daughters. Indian army protects the nation’s unity and sovereign integrity. In the last few days, we have seen how our valiant armed forces destroyed drones, rockets and missiles given to Pakistan by China and Turkiye. Our armed forces taught Pakistani army a lesson by striking their air bases using BrahMos missiles. There can be no comparison between the two. India is proud of the valour and professional approach of its armed forces.

Pakistani army’s lies exposed, again

At a time when 11 Pakistani army bases were destroyed, more than 40 Pakistani soldiers and officers died in Operation Sindoor, hundreds of Pakistani drones and missiles were neutralized and more than 140 terrorists were killed by India, Pakistan army is shamelessly claiming its victory by morphing India TV video, using TV war game videos and making false claim about a dreaded terrorist being an Islamic cleric having kids. Hafiz Abdur Rauf, declared a global terrorist by US treasury department, was introduced by Pak army as a moulvi, who led the funeral prayers for terrorists killed in Operation Sindoor. The Pakistani spokesperson claimed that Rauf was a moulvi, a family man, has three daughters and his parents were teachers. The fact: Hafiz Abdur Rauf’s name is still there in US Treasury Department’s press release dated November 24, 2010. He has been named a member and financier of Lashkar-e-Taiba. India TV telecasted Rauf’s video in which he was giving a call for jehad to terrorists. Secondly, even Pakistan army’s DG, ISPR, Lt Gen Ahmed Sharif Chaudhry’s father Sultan Bashiruddin was a nuclear engineer who left his job in 1999 and joined Al Qaeda. His father shared chemical, biological and nuclear info with Osama bin Laden and was declared a global terrorist by United Nations and the US in 2001. Thirdly, Pakistan army edited India TV’s live video from five minutes’ duration to only 27 seconds and posted on Pak government’s X handle to show that PAF has shot down an Indian fighter jet. PIB Fact Check said, the video was morphed through editing. The original India TV video showed how our air defence system shot down a Pakistani missile. Fourthly, Pakistan army used Arma-3, a tactical simulation shooter video game to make false claims. This shows the depths to which the desperation of Pakistani army has sunk. I am surprised how Pakistani generals do not even know that even a kid can catch such lies in this hi-tech age. What Pakistani army did was in response to the media briefings that our three directors general of army, air and navy operations addressed to show the losses inflicted on Pakistani air bases.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)

नए भारत का नया संकल्प : आतंकवाद के खिलाफ मोदी की जंग

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़े युद्ध का ऐलान किया. आतंकवाद के खिलाफ नए भारत के, नए संकल्प की, नई नीति की घोषणा की. अब दहशतगर्दों और उनके आकाओं के खिलाफ भारतीय सेनाओं का सुदर्शन चक्र चलेगा. Operation Sindoor के बाद भारत वो पहला देश बन गया जिसने एक Nuclear Power के एयर बेस को तबाह कर दिया. सीमा पार करके आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया. Operation Sindoor जारी है. आज से एक नए भारत का उदय होगा. आज से ‘New Normal’ की परिभाषा बदलेगी. अब आतंकवाद का सामना युद्ध के तौर पर किया जाएगा. अब आतंकवाद का सफाया करने के लिए सेना आज़ाद होगी. आतंकवादी पाकिस्तान में जहां भी छुपे होंगे, हमारी फौज उन्हें चुन-चुन कर मारेगी. अब निशाना सांप के फन पर होगा. आतंकवाद का ज़हर निकालने के लिए भारतीय सेना किसी भी हद तक जाएगी. पाकिस्तान का कोई कोना अब आतंकवादियों के लिए सुरक्षित नहीं रहेगा. अब nuclear bomb की धमकी आतंकवादियों के लिए cover का काम नहीं कर पाएगी. आतंकवादियों को ना तो LoC बचा पाएगी, ना International Border उन्हें बचा पाएगा. अब भारतीय सेना हर बाधा और बंधन को पार करके आतंकवादियों का सफाया करेगी. अगर कोई फौज हमारी बहादुर सेना के रास्ते में आएगी, आतंकवादियों को बचाएगी तो उस फौज पर भी आग बरसाई जाएगी. अगर पाकिस्तान एक उधमपुर Airbase पर हमला करेगा तो हमारी Air Force उसके Airbases तबाह करेगी. अगर पाकिस्तान, आतंकवादियों को air defence का cover देगा, तो हमारी फौज ऐसे air defence को तबाह कर देगी. पहलगाम के पापी पाकिस्तान को तीन level पर message दिया गया है – military, political और psychological. अब आतंकवाद की हर घटना पर इसी तरह का action होगा. पाकिस्तान से अब पानी पर बात नहीं होगी, व्यापार पर बात नहीं होगी. ना संबंधों को सामान्य बनाने पर बात होगी. पाकिस्तान से अगर बात होगी तो Pakistan Occupied Kashmir लौटाने पर बात होगी. आतंकवादियों को handover करने पर बात होगी. ये नए भारत का नया संकल्प है. इस संकल्प को पूरा करने में पूरा देश हमारी पराक्रमी सेना के साथ है.

पाकिस्तान की फौज : भारतीय सेना के सामने कुछ नहीं

आज मैंने कई अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों के कमेंट्स सुने. सबने कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाएं बहुत प्रोफेशनल हैं और पाकिस्तान की फौज शरारत करने के अलावा और कुछ नहीं जानती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज पॉलिटिकल पावर से खेलती है, बिजनेस करती है, देश चलाती है, फौज के काम को छोड़कर बाकी सारे काम करती है. इसीलिए मैं तो कहता हूं कि भारतीय फौज की पाकिस्तान की आर्मी से कोई तुलना नहीं की जा सकती. भारत की सेना को ट्रेन्ड ऑफिसर्स चलाते हैं. पाकिस्तान की सेना का चीफ एक धर्म के नाम पर अपनी फौज को भड़काता है. हमारी फौज पारदर्शी है, सच बताती है. पाकिस्तान की फौज झूठ पर झूठ बोलती है. ये हमने पिछले पांच दिन में बार बार देखा. इस बात के सबूत भी देखे कि पाकिस्तान की फौज आतंकवादियों को पालती पोसती है और भारत की फौज आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारती है. पाकिस्तान की फौज निहत्थे बेकसूर लोगों पर गोली चलवाती है, हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ती है. भारत की फौज देश की हिफाजत करती है, एकता और अखंडता की रक्षा करती है. पिछले दिनों में हमने देखा कि कैसे भारत की बहादुर फौज ने चीन और तुर्की के हथियारों को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान को अपने यहां बने ब्रह्मोस से सबक सिखाया. इसीलिए दोनों का कोई मुकाबला नहीं है. हमें अपनी फौज पर, उसकी बहादुरी, पराक्रम और प्रोफेशनल एप्रोच पर गर्व है.

पाकिस्तानी फौज के दावे : झूठ पर झूठ

दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह हो गए, 40 पाकिस्तानी फौजी और अफसर ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए, सारे पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल्स नष्ट कर दी गई, पाकिस्तान के दुलारे सौ से ज्यादा दहशतगर्द मार दिए गए. इतनी मार खाने के बाद भी पाकिस्तानी फौज बेशर्मी से जीत के दावे कर रही है और सबूत के तौर पर फर्जी वीडियो दिखा रही है. पाकिस्तानी फौज एक घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को सामने लाई, कहा कि वो आंतकवादी नहीं है, वो तो मौलवी है, हाफिज है, दीन का सिपाही है, शादीशुदा है और उसकी तीन बेटियां हैं. लश्कर और जैश के अड्डों पर हमारी वायु सेना के हमले में सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे, अगले दिन उनके जनाजे निकले, दहशतगर्दों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया, राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया. पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दहशतगर्दों के जनाजों पर फूल भेजे. सेना के अफसर जनाजे की नमाज में शामिल हुए. नोट करने वाली बात ये थी कि मुरीदके में मारे गए लश्कर के आतंकवादियों के जनाजे पर फातेहा ग्लोबल टेरेरिस्ट अब्दुर रऊफ से पढ़वाया. उसके पीछे फौज के अफसर खड़े थे. ये तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी लेकिन पाकिस्तानी सेना ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की. झूठ कितना भी जोर से बोला जाए, सच खुद-ब-खुद सामने आ जाता है. अमेरिका के Department of Treasury की 24 नवंबर 2010 की प्रेस रिलीज़ में साफ लिखा है कि अब्दुर रऊफ लश्कर का सदस्य और फाइनेंसर है. उसे ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया है. . मतलब साफ है कि पाकिस्तान सफेद झूठ बोल रहा है. दूसरी चौंकाने वाली जानकारी, पाकिस्तान की फौज के प्रवक्ता ISPR के DG लेफ्टीनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी खुद भी एक ग्लोबल टेरेरिस्ट के बेटे हैं. उनके वालिद सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद एटमी इंजीनियर थे. 1999 में बशीरुद्दीन ने इंजीनियरिंग छोड़कर जिहाद का रास्ता अपनाया, वो ओसामा बिन लादेन के साथ चले गए, बशीरुद्दीन ने ओसामा बिन लादेन की अल काय़दा तंज़ीम को केमिकल, बायोलॉजिकल और न्यूक्लियर हथियारों के फॉर्मूले भी बता दिए. 2001 में संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने उनको ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया. तीसरी, पाकिस्तान ने अपने झूठे प्रोपेगैंडा में इंडिया टीवी की फुटेज का इस्तेमाल किया. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया टीवी के लाइव शो की क्लिप को कांट छांट कर ऐसे दिखाया मानो पाकिस्तान की मिसाइल ने हमारे एयरबेस को हिट किया है. असल में पाकिस्तान की एक मिसाइल को हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था. इंडिया टीवी ने पाकिस्तानी मिसाइल के जमीन पर गिरे हुए टुकड़े दिखाए थे. पूरी बातचीत पांच मिनट की थी लेकिन पाकिस्तानी फौज ने सिर्फ 27 सेंकेंड की क्लिप दिखाकर ये दावा किया कि पाकिस्तानी मिसाइल ने भारत के एयर बेस को नुकसान पहुंचाया. भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने बिना देर किए पाकिस्तान के इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया. PIB ने अपने ट्वीट में कहा कि इंडिया टीवी के इस वीडियो को पाकिस्तान ने अपने तरीके से एडिट किया, अपने नैरेटिव को सेट करने वाले हिस्से आपस में जोड़े और झूठ परोस दिया. चौथी, पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के फाइटर जैट को गिरा दिया. लेकिन फैक्ट चैक में ये दावा झूठा निकला. पता चला वीडियो पाकिस्तानी एयरफोर्स का नहीं, बल्कि आर्मा-3 नाम के एक वीडियो गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग है. आर्मा-3 एक military simulation गेम है और इसका रियल वॉर से कोई लेना देना नहीं है. पाकिस्तान सरकार वीडियो गेम की तस्वीरों को अपनी एयरफोर्स की जांबाजी के सबूत के तौर पर पेश कर रही है. इससे ये तो साफ है कि पाकिस्तान की फौज और पाकिस्तानी हुकूमत की हालत किस कदर खराब है. मुझे तो हैरानी इस बात की है कि पाकिस्तान के नेता और वहां के फौजी अफसर किस जमाने में जी रहे हैं. उन्हें इतना भी नहीं पता कि टैक्नोलॉजी के जमाने में इस तरह के झूठ कोई बच्चा भी पकड़ा लेगा. कहते हैं कि नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए. हमारी तीनों सेनाओं के अफसरों ने पाकिस्तान में तबाही के सबूत दिखाए तो इसकी नकल करके पाकिस्तानी फौज के अफसर भी सामने आए लेकिन दिखाने के लिए कुछ था नहीं. जल्दीबाजी में वीडियो गेम के सबूत उठा लाए, लेकिन कुछ ही मिनटों में असलियत सामने आ गई. फिर भी पाकिस्तानी फौज को कोई शर्म नहीं है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

भारतीय सेना ने शौर्य दिखाया, अमेरिका ने पाकिस्तान को डराया, धमकाया

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)तीन दिन तक पश्चिमी सरहद पर गोलाबारी, ड्रोन और मिसाइलों से हुए हमले अब रुक गये हैं और सबकी नज़रें दोनों देशों के DGMO के बीच सोमवार शाम को होने वाली बातचीत पर टिकी हुई है. उत्तरी भारत में 32 भारतीय हवाईअड्डों पर सिविलियन उड़ानें शुरु करने के आदेश दे दिये गये हैं. ये हवाईअड्डे 8 मई से चल रहे हवाई हमलों के कारण बंद थे. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में आज सेन्सैक्स 2,975 अंक की उछाल के साथ 82,430 पर बंद हुआ. रविवार रात को पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से किसी ड्रोन की हलचल नज़र नहीं आई. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए हवाई ऑपरेशन्स के महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि हमारी वायु सेना के सभी अड्डे और सारे सिस्टम अभी सतर्क हैं और अगर ज़रूरत पड़ी तो किसी भी नये मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में, एयर मार्शल ने रामचरितमानस की इस पंक्ति सुनाई, “विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति”. मीडिया ब्रीफिंग से पहले राष्ट्रपतिव रामधारी सिंह दिनकर की कविता से पंक्ति, ‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बहुत भीषण होगा’ सुनाया गया. अयर मार्शल ने कहा कि शुरू से भारत का युद्ध आतंकवाद से था क्योंकि पहलगाम नरसंहार के साथ ही “:पाप का घड़ा भर चुका था.” उन्होने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होकर इस युद्ध में कूदन का फैसला किया और उसे हमारी तीनों सेनाओं की तरफ से जबरदस्त जवाब मिला. एयर मार्शल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान ने फिर गलत हरकतें की तो उसकी भीषण और दंडात्मक जवाब दिया जाएगा. सवाल अब ये है कि भारत ने अपने जवाबी हमले क्यों रोके ? भारत अब पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले क्यों नहीं कर रहा है? भारत ने सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ रहमति पर क्यों राजी हुआ? हमारे जनरल्स ने बताया कि जब भारत की फौज ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के अड्डे तबाह किए उसके बाद अपनी पब्लिक को दिखाने के चक्कर में पाकिस्तान ने भारत में कई जगह हमले किए. हमारी सीमाओं के अंदर ड्रोन उड़ाए, .युद्ध जैसे हालात पैदा किए, भारत ने इसका Tit For Tat जवाब दिया. अब सवाल ये पैदा होता है कि सीजफायर कैसे हुआ और इसके पीछे की कहानी क्या है? अमेरिका इसमें कैसे कूदा? नौ मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वांस ने नरेन्द्र मोदी को फोन किया. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा. उसी रात पाकिस्तान ने भारत में छब्बीस ठिकानों पर हमले किए. भारत ने पाकिस्तान की वाय़ुसेना के ठिकानों पर जवाबी हमाले किए, पाकिस्तान की वायु सेना को भारी नुकसान पहुंचाया, एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. भारत के मिसाइल रावलपिंडी तक पहुंच गए, .उस जगह पर भी हमला किया गया जिसके पास पाकिस्तान की न्यूक्लियर कमांड सेंटर है. भारत की फौज को निर्देश था कि पाकिस्तान को मुंहतोड जबाव देना है. अमेरिकी इंटैलीजेंस ने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि पाकिस्तान के एटमी ठिकाने भारत की मिसाइल्स के निशाने पर हैं, भारत का पाकिस्तान पर व्यापक हमला करने का प्लान है. अमेरिकी इंटैलीजेंस ने ट्रंप को ये भी बताया कि जनरल आसिम मुनीर ने न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग बुलाई है. शनिवार और रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भीषण हमले और जवाबी हमले होंगे. इसके बाद ट्रंप सक्रिय हुए. उन्होंने उपराष्ट्रपति जे डी वांस से कहा कि वो दोनों देशों से बात करें और किसी भी तरह टकराव को बढने से रोंके. ट्रम्प को आशंका थी कि एटमी हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है. ट्रम्प ने बाद में सोशल मीडिया पर अपने मैसेज में एटमी हथियारों के इस्तेमाल की आशंका के बारे में लिखा कि अगर एटमी हथियारों का इस्तेमाल हुआ तो लाखों लोगों की मौत औरक व्यापक विनाश हो सकता है. पाकिस्तान को रोकने के लिए वांस ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से बात की, बाद में हमारे NSA अजीत डोवल से बात की. फिर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी मैदान में उतरे. उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहा कि पाकिस्तान फायरिंग रोकने को तैयार है, क्या आप भी तैयार हैं? जयशंकर ने कहा कि सरहद पर फायरिंग रोकने का एक ही तरीका हैं DGMO स्तर पर बात हो. पाकिस्तान के DGMO से पहला अनुरोध दोपहर एक बजे आया, हमारे DGMO ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद तीन बजकर पैंतीस मिनट पर पाकिस्तान के DGMO ने फिर फोन किया. इस बार बात हुई, फायरिंग रोकने का फैसला हुआ. जैसे ही ये खबर ट्रंप को दी गई तो ट्रंप ने फौरन ट्विटर पर इसकी घोषणा कर दी. उन्होंने ये इंप्रैशन दिया कि अमेरिका के लेवल पर बात हुई और सीजफायर हो गया. लेकिन भारत ने बात को DGMO के लेवल पर ही रखा और इसे एग्रीमेंट के बजाए अंडरस्टैंडिंग (सहमति) कहा. इसी बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा कि वो भारत से बात करना चाहता है, कश्मीर का मसला हल करना चाहता है. जब ये बात भारत तक पहुंचाई गई तो भारत ने कहा कि पाकिस्तान से बात करने के लिए कुछ नहीं है, अगर पाकिस्तान POK भारत को लौटाना चाहता है तो बात हो सकती है, अगर पाकिस्तान फरार आंतकवादियों को भारत को सौंपना चाहता है तो बात हो सकती है, इसके अलावा बात करने के लिए कुछ नहीं है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

What forced Pakistan to pause military action ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMWith guns, drones and missiles falling silent on the western India-Pakistan border, all eyes are now on the second DGMO-level talks that will take place on Monday evening. The 32 airports across northern and northwestern India that were closed on May 8 due to Indian and Pakistani air strikes, have been reopened on Monday. Srinagar, Chandigarh, Amritsar and all other airports in northern region are now open for civilian flights. In Mumbai Stock Exchange, Sensex recorded a steep rise by 2,925 points, touching 82,430 mark. No night time intrusions by Pakistani drones were reported on Sunday night all along the western border.
On Monday, the director general of air operations Air Marshal A K Bharti told media, “All our military bases, and systems continue to remain fully operational and ready to undertake any future missions should the need arise”. He recited a couplet from Ramcharit Manas “विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’..” (When the sea refused to listen to Lord Ram’s prayer to make way for the vaanar sena to march to Lanka, the Lord became furious and threatened to dry up the sea, saying there can be no love without striking fear in the enemy).
The Air Marshal clarified that India’s main fight was against terrorists, but it was Pakistan which jumped in and attacked India by sending drones, missiles and shells. “Pakistan’s continued hostilities left India with no choice but to retaliate”, he said. Prime Minister Narendra Modi is scheduled to address the nation on Monday night at 8 pm.
The question now on everybody’s mind is: why was India’s counter-offensive halted? Why was Pakistani targets not pummelled anymore? Why India agreed to an understanding with Pakistan to halt military operations? On May 9, when tit-for-tat attacks were going on, US Vice President J.D.Vance rang up Prime Minister Modi, who told the American leader that India would reply to bullets with shells (goli ka jawaab goley se diya jayega). The same night, Pakistan attacked 26 locations inside India by sending drones and missiles. India retaliated by attacking all key Pakistani air bases causing big damage. Pakistan’s air defence systems were smashed and Indian missiles reached Chaklala air base near Rawalpindi, where Pakistan’s nuclear power command centre is located. Indian armed forces were given instructions to give a befitting reply to Pakistan.
US intelligence told its President Donald Trump that there were alarming signals that Indian missiles were now targeting Pakistan’s nuclear installations and India has a plan to carry out massive attacks on Pakistan. Donald Trump was told that Pakistani army chief has convened a meeting of Nuclear Command Authority and both India and Pakistan were going to engage in vicious attacks and counter-attacks during the weekend. Trump became active and he asked Vice President J D Vance to speak to both countries to stop escalation. Trump indeed apprehended of use of nuclear weapon as he later said “It was time to stop the current aggression that could have led to the death and destruction of so many, and so much. Millions of good and innocent people could have died!”
In order to bring Pakistan to a halt, Vance spoke to Pakistan PM Shehbaz Sharif and Army Chief Gen Asim Munir. He then spoke to our NSA Ajit Doval. US Secretary of State Marco Rubio stepped in. Rubio told India’s External Affairs Minister S. Jaishankar that Pakistan was ready to halt military operations and whether India was ready. Jaishankar told Rubio that the only way for firing to stop on the border was for the DGMOs of both countries to speak on the hotline. Pakistan DGMO’s first request came at 1 pm and our DGMO did not respond. At 3.35 pm, Pakistan DGMO rang up again and spoke to our DGMO Lt Gen Rajiv Ghai. It was decided that a understanding is hereby reached to stop firing and military operations. When this was conveyed to US President, Donald Trump immediately announced it on social media X. Trump gave the impression that a ceasefire has come into effect and it was brokered by the US. But India preferred to name it as an “understanding on DGMO level” only.
Meanwhile, Pakistan told US that it wanted to initiate talks with India to solve the Kashmir issue. When this was conveyed to India, it was clearly conveyed from our side that there was nothing left to talk with Pakistan, and if Pakistan wanted to return Pakistan Occupied Kashmir, then India was willing to talk. It was also conveyed by India that if Pakistan was ready to hand over all wanted terrorists to India, we are ready to talk. There was no other issue left to discuss.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

फंस गये आसिम मुनीर : हमले रोको, वरना शिकस्त

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMभारतीय सेना ने शनिवार की सुबह पाकिस्तान के 8 प्रमुख वायु सेना अड्डों को तहस-नहस कर दिया. इनमें रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सक्कर, चुनियां, सियालकोट और पसरूर का रेडार साइट शामिल है. भारतीय वायु सेना के जेय विमानों ने आसमान से precision guided bombs गिरा कर इन अड्डों को तबाह किया. इस बात का ध्यान रखा गया कि आसपास की सिविलियम आबादी को कम से कम नुकसान हो. सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान में जिन ठिकानों पर हमले हुए उमनें मुख्यत: तकनीकी इन्फ्रास्ट्र्रकचर, समांड और कंट्रोल सेन्टर, रेडार साइट्स और हथियारों के अड्डे शामिल हैं. इससे पहले पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत में 26 ठिकानों पर रात को हमले किये. इनमें भारतीय वायु सेना के उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज वायु सैनिक अड्डे शामिल हैं. भारतीय सेना की प्रवक्ता ने तस्वीरें दिखा कर बताया कि इन सारे एयर बेस पर बहुत कम नुकसान हुआ और जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. दूसरी तरफ, प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों में बने अस्पतालों और स्कूलों को नुकसान पहुंचाया. ये ठिकाने श्रीनगर, अवंतीपोरा और ऊधमपुर में हैं. पाकिस्तानी सेना ने पंजाब की तरफ आधी रात के बाद 1 बज कर 40 मिनट पर एक हाई स्पीड मिसाइल से हमला किया. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की. राजौरी के एडिशनल डिप्टी कमिशनर राज कुमार थापा की गोलाबारी में मौत हो गई और उनके दो सहायक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. पंजाब के फिरोजपुर और जालंधर में पाकिस्तानी ड्रोन के हमलों में कई नागरिक जख्मी हो गए. दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, औैर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठ कर स्थित का जायजा लिया. अमेरिकी विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से फोन पर बात की और कहा कि दोनों देश तनाव को खत्म करें . भारत ने साफ कह दिया है कि तनाव खत्म करने की पहली जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, जिसने सबसे पहले भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए. पाकिस्तान में राजनीतिक नेता मायने नहीं रखते क्योंकि सारे बड़े फैसले आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर करते हैं. ये आसिम मुनीर ही तय करेंगे कि कब जम्मू कश्मीर में गोलाबारी रोकी जाय और पश्चिमी सीमा पर ड्रोन औक मिसाइल के हमले बंद किए जायें. पाकिस्तान की अवाम सच्चाई जान चुकी है, भले ही पाकिस्तान की फौज ये दावा करती रहे कि भारतीय सेना को उसने काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन ज़मीनी हालात बिल्कुल अलग हैं. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम बिलकुल चरमरा गई है और वह भारत के हमलों को रोकने में नाकाम साबित हुई है. शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने तस्वीरें दिखाई और कहा कि भारतीय वायु सेना के एयर बेस को पाकिस्तानी ड्रोन के हमलों से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है. शनिवार को चीन ने भी पाकिस्तान से कहा कि वह संयम से काम ले और तनाव को खत्म करे. अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है और पाकिस्तान के आर्मी चीफ को तय करना है कि क्या किया जाय. दुनिया में इस वक्त पाकिस्तान बिलकुल अलग थलग पड़ चुका है और उसे अमेरिका, चीन और पश्चिमी एशियाई देशों से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. आसिम मुनीर के सामने एक ही विकल्प है : हमले रोको, वरना शिकस्त.

पाकिस्तान की प्रोपैगैंडा फैक्ट्री : भारत ने झूठे दावों की पोल खोली

शुक्रवार और शनिवार को भारत सरकार ने पाकिस्तानी प्रोपैगैंडा फैक्ट्री के तमाम झूठे दावों की पोल खोल दी. पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया था कि भारत की महिला पायलट स्कॉड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के कोटली में राफेल विमान के गिरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत सरकार ने फौरन इस दावे को झूठा करार दिया. भारत ने साफ कहा कि उसकी किसी महिला पायलट को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पाकिस्तान के तमाम सोशल मीडिया हैंडल इन दिनों झूठ परोसने में लगे हुए है. कभी ये खबर देते हैं कि राफेल और सुखोई विमान मार गिराये गये, तो कभी ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय पालट पकडे गए. पाकिस्तान की टीवी मीडिया बड़े चाव से इन झूठे दावों के ढिंढोरे पीट रहे हैं. इमें ज्यादातर वीडियो और तस्वीर या तो पुराने हैं या फर्जी हैं. शुक्रवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि कैसे पाकिस्तान झूठे आरोप लगा कर भारत में साम्प्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की फिराक़ में है. पाकिस्तान ने ये दावा किया थी कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में गुरुव्दारा ननकाना साहिब को निशाना बनाने की कोशिश की थी. विक्रम मिसरी ने इसे “पागलपन से भरी कल्पना” करार दिया. मिसरी ने बताया कि सचाई ये है कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में भारतीय गुरुद्वारा पर गोलाबारी की जिसमें एक रागी सहित कई सिखों को जान गंवानी पड़ी. इसी तरह पाकिस्तानी सैनिकों ने एक ईसाई मिशनरी स्कूल पर भी गोलाबारी की जिसमें कई छात्र घायल हुए. पाकिस्तान इस ड्रोन और मिसाइल युद्ध में बूरी तरह हार रहा है और उसकी एयर डिफेंस सिस्टम बूरी तरह चरमरा गई है. इसीलिए पाकिस्तान भारत में लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ की प्रोपेगेंडा फ्रेक्ट्री चला रहा है. हम सभी को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे झूठे दावों को सोशल मीडिया पर बिल्कुल फारवर्ड नहीं करना चाहिए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

Gen. Asim Munir cornered : Either stop attacks or face defeat

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMIn a swift response, Indian armed forces on early Saturday carried out attacks on eight key Pakistani air bases in Rafiqui, Murid, Chaklala, Rahim Yar Khan, Sukkur, Chunian, Sialkot and Pasroor radar site. Indian Air Force fighter jets used air-launched precision weapons to inflict maximum damage but ensure minimum collateral damage to civilian population. Army Col. Sofiya Qureshi said, the Pakistani targets included “technical infrastructure, command and control centres, radar sites and weapon storage areas across the border.”
Earlier, Pakistan Air Force attacked 26 locations including Indian Air Force stations in Udhampur, Pathankot, Adampur and Bhuj, but these air bases sustained limited damage to equipment and personnel. Describing it as “a reckless move”, the spokesperson said, Pakistan targeted medicare centres and school premises located at IAF air bases in Srinagar, Awantipora and Udhampur. A high-speed missile launch was also attempted towards Punjab at 1:40 am, said Wing Commander Vyomika Singh.
The army spokesperson said, Pakistan intensified shelling along Line of Control and international border, targeting Kupwara, Baramulla, Poonch, Rajouri and Akhnoor. In Rajouri, Additional Deputy Commissioner Raj Kumar Thapa was killed and two of his assistants were critically injured when Pakistani shells fell on his official residence. Several civilians were injured in Pakistani attacks on Ferozepur and Jalandhar.
In Delhi, on Saturday, Prime Minister Narendra Modi was briefed by Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, and all three service chiefs. US Secretary of State Marco Rubio spoke to Ajit Doval and Pakistani army chief Gen. Asim Munir on ways to de-escalate tensions immediately. India has made it clear that the onus of de-escalation falls first on Pakistan which initiated drone and missile attacks on Indian installations after India’s May 7 air strikes on terror hideouts inside PoK and Pakistan.
In Pakistan, the civilian leadership does not matter much. The onus is now fully on the Pakistani army chief Gen Munir. It is the Pakistani army chief who has to decide when to call off his drone and missile attacks and order a halt to artillery shelling in Jammu & Kashmir. The common people in Pakistan have seen through the fake information being spread by Pakistani army about inflicting losses on Indian army and air force, but on the ground, the situation is quite different. On Saturday, Foreign Secretary Vikram Misri showed pictures of most of the Indian air force bases intact despite attacks by Pakistan’s kamikaze drones. The cat is now out of the bag. Even China on Saturday appealed to Pakistan to exercise restraint and de-escalate the situation. The ball lies squarely in Pakistan’s court and their army chief has to take the call. Pakistan stands completely isolated and it has not received any support from either the US or China or the Middle East countries.

Pakistan’s propaganda war : fake claims busted

In a swift response, the government of India has debunked all fake claims being made by Pakistani army about the ongoing missile and drone attacks. Pakistan on Saturday claimed that a female Indian Air Force pilot Squadron Leader Shivangi Singh has been captured in Kotli in PoK. This was immediately described as fake news by Press Information Bureau of the Govt of India. PIB Fact check immediately responded saying that no Indian female pilot has been captured and the news was fake. Pakistan army and government have been recycling old photos and videos as latest ones about so-called losses to Indian said. Pakistani social media handles are presently hper-active making false claims about Indian losses like Indian Rafale and Sukhoi jets being downed and Indian pilots being captured. Pakistani media has been circulating these falsehoods as gospel truth. Top Pakistani officials and even ministers are busy promoting unverified and doctored content on social media.
On Friday, Indian Foreign Secretary Vikram Misri pointed out how Pakistan has been trying to give a communal hue to the ongoing attacks by alleging that India trying to target Gurdwara Nankana Sahib in Pakistan. Misri described this as “deranged fantasy”. He revealed that Pakistani troops shelled a gurdwara in Poonch and some local Sikhs lost their lives in the attacks. Similarly, Pakistani troops fired artillery on a Christian missionary school injuring several students.
Pakistan is fastly losing the battle on the ground with its air defence systems smashed by IAF. This is the reason why it is resorting to a barrage of misinformation to misguide people in India. We should all be careful when we find such claims on social media. Our first step should be to ignore all such posts and we should not circulate or forward these posts in any manner.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook