देश में कोरोना की तीसरी लहर, अत्यंत सावधान रहें
नए साल 2022 की शुरुआत कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के खतरे से हुई है। पिछले साल कोरोना के जिस दुश्मन को हम सबने मिलकर हराया था, नए साल में वह वायरस फिर सिर उठाने लगा है। एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। पांच दिन पहले तक देश में हर दिन 10 हजार से कम केस मिल रहे थे, लेकिन सोमवार को कोरोना के करीब 34 हजार नए मामले सामने आए। कई शहरों में पॉजिटिविटी की दर 5 फीसदी के स्तर को पार कर गई है, जिसे खतरनाक माना जा रहा है। राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत से ज्यादा है, मुंबई में यह 8 प्रतिशत से ज्यादा और गोवा में 11 प्रतिशत है। यानि अगर सौ लोगों के टेस्ट हो रहे हैं तो उनमें से 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
यह हाल तब है जब बहुत से लोग खांसी, जुकाम, बुखार को सामान्य वायरल फीवर मानकर आरटी-पीसीआर टेस्ट ही नहीं करा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या, रिपोर्ट हो रही संख्या से कहीं ज्यादा है। अब तक देश में कोरोना के करीब डेढ़ लाख एक्टिव केस हैं और इनमें से ओमिक्रॉन वैरिएन्ट के मामले सिर्फ 17 सौ हैं।
जिस तेजी से कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं, वह हैरान करनेवाला है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश में कोरोना के 33 हज़ार 750 नए केस सामने आए और 123 लोगों की मौत हो गई। चिंता की बात यह है कि कोरोना की रफ्तार सिर्फ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ही नहीं बढ़ी बल्कि भोपाल, लखनऊ, जयपुर, पटना, अहमदाबाद, हैदराबाद, सूरत, गांधीनगर, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, चंड़ीगढ़, हर शहर में कोरोना की स्पीड खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। यह वायरस तेजी से लोगों को संक्रमण की चपेट में लेता जा रहा है। वायरस की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकता हैं कि आईआईटी खड़गपुर में 31 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पटना के एनएमसीएच अस्पताल में डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल कर्मियों समेत 96 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटैन्डेंस पर रोक लगा दी है, क्योंकि इन मशीनों के इस्तेमाल से वायरस का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। केंद्र और दिल्ली सरकार के दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम कर दी गई है।
सोमवार की रात अपने प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में हमने आपको गोवा के प्रसिद्ध बागा बीच का दृश्य दिखाया जहां नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। बागा बीच पर्यटकों के लिए गोवा का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है। नए साल के जश्न के चक्कर में सारे लोग कोरोना के खतरे को भूल गए और हज़ारों लोग बागा बीच पहुंच गए। भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गईं। दो गज की दूरी तो बहुत दूर की बात है यहां तो दो इंच की दूरी भी नहीं थी। ठीक इसके बाद गोवा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे। इसी तरह करीब दो हजार से ज्यादा लोगों को लेकर मुंबई से गोवा पहुंचे कॉर्डेलिया लग्जरी क्रूज शिप के मुसाफिरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस क्रूज में सवार कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। ठीक इसी तरह पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम से जुड़े कई कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया।
मुंबई भी फिर से कोरोना महामारी का एपीसेंटर बन गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना के 8 हजार 82 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के करीब 500 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, इनमें से करीब 56 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। जॉन अब्राहम और प्रेम चोपड़ा सहित कई फिल्मी सितारे भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इन फिल्मी सितारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 4,099 हो गए हैं। यहां कोरोना के 84 प्रतिशत मामलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया। दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं जबकि सिर्फ 202 लोगों को ही अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर जिस रफ्तार से बढ़ रही है वह चिंताजनक है। महाराष्ट्र सरकार की रिपोर्ट कहती है कि कोरोना के केसेज की सुनामी आ सकती है। वहीं दिल्ली में भी रोज 50 हजार तक नए मामले आने की आशंका है। केन्द्र सरकार का अनुमान है कि जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं अगर उसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो देश में रोजाना 14 लाख तक कोरोना के नए मामले आ सकते हैं। यह आंकड़ा कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछली लहर में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले पिछले साल 21 अप्रैल को आए थे। उस दिन चौबीस घंटे का आंकड़ा 4 लाख 14 हजार था। लेकिन इस बार यह संख्या कई गुना अधिक होने की आशंका है। अब जबकि केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से पाबंदियां लगाई जा रही हैं, लोगों को अलर्ट रहना होगा और भीड़ में शामिल होने से बचना होगा। फिलहाल भारत में रूस, इंग्लैंड, अमेरिका, इटली और फ्रांस जैसे देशों की तुलना में हालात नियंत्रण में है।
डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन कम खतरनाक हो सकता है, लेकिन इसके फैलने की रफ्तार बहुत तेज है। यह वेरिएंट बिजली की रफ्तार से फैलता है। चूंकि इस संक्रमण में लक्षण हल्के होते हैं इसलिए आमतौर पर लोग टेस्ट कराने से बचते हैं। कई लोगों में संक्रमण के बावजूद कोई लक्षण नहीं उभरता है। इस तरह से यह वायरस बिजली की गति से एक से दूसरे में फैल रहा है।
सावधानी ही इसकी एकमात्र दवा है क्योंकि कोरोना वायरस के इलाज की फिलहाल कोई दवा उपलब्ध नहीं हैं। सोमवार को जब 15 से 18 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई तो इस आयुवर्ग के लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया। करीब 40 लाख किशोरों ने वैक्सीन ली। हमें यह याद रखना चाहिए कि वैक्सीन हमारा सुरक्षा कवच है। वैक्सीन लगी होगी तो कोरोना आपको छूकर निकल जाएगा और आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। एक बात और, जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली, वे लोग लापरवाही न बरतें क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
Third wave is here: Utmost caution is a must
The New Year 2022 has dawned with an ominous warning. The Coronovirus enemy that we in India defeated last year, has started raising its head again with a big surge in number of daily Covid cases. Till five days ago, there were less than 10,000 new daily cases, but on Monday it was nearly 34,000. In several cities, the positivity rate has crossed five per cent which is considered dangerous. In Delhi it is more than six per cent, in Mumbai it is more than 8 per cent, and in Goa, the positivity rate is 11 per cent. Positivity rate means the proportion of cases found positive.
This, at a time, when in winter, people normally suffer from cough, cold and fever, which they consider viral, and avoid undergoing RT-PCR test. Experts believe the number of active cases could be much more if nationwide tests are conducted. As of now, there are more than 1.5 lakh active cases in India, out of which Omicron variant cases account for only 1,700.
The speed with which Covid cases are spreading is staggering. In the last 24 hours, 33,750 new cases were reported and there were 123 deaths. The spread is not only in Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai, but is also in other cities like Bhopal, Jaipur, Lucknow, Patna, Hyderabad, Ahmedabad, Surat, Gurugram, Gandhinagar, Noida, Ghaziabad and Chandigarh. The virus is spreading fast in bulk, for example in IIT Kharagpur, where 31 students were tested positive, in Patna Nalanda Medical College Hospital, where 96 persons including doctors and medical staff were tested positive. The Centre has put a stop to biometric attendance for its employees, because the machines could spread the virus. Staff attendance in both central government and Delhi government offices has been curtailed.
In my prime time show Aaj Ki Baat on Monday night, we showed visuals of huge crowds that had descended on Goa’s famous Baga beach to celebrate New Year eve. Soon after, the state reported a surge in Covid cases. Similarly, more than 2,000 people who had travelled in Cordelia luxury cruise ship from Mumbai to Goa are now facing problems. Covid cases have been reported among many of them. Similarly, in Patna, at Bihar chief minister Nitish Kumar’s Janata Durbar, several staff were tested positive, resulting in a scare.
Mumbai is also emerging as an epicentre of Covid pandemic. During the last 24 hours, 8,082 new cases were reported. Nearly 500 Covid patients have been hospitalized, out of whom 56 patients are on oxygen support. Several film stars including John Abraham and Prem Chopra along with their family members have been tested positive. In Delhi, the daily surge in Covid cases has gone up to 4,099. Eighty four percent of these cases are of Omicron variant. There are more than 11,000 active cases in Delhi, out of which only 202 people have been hospitalized.
The rate at which the third wave of pandemic is surging is alarming. Maharashtra government officials fear a tsunami-type surge in cases, while Delhi government expected the daily case number to surge beyond 50 thousand. If the trend continues, India may again witness a daily surge of 14 lakh Covid cases. On April 21 last year, during the second wave of pandemic, the daily number of cases was 4.14 lakh, but this time the number is feared to be several times bigger. While the Centre and state government are enforcing restrictions, people will have to be cautious, and refrain from joining crowds. As of now, the situation in India is under control compared to countries like Russia, England, USA, Italy and France.
The Omicron variant may be less dangerous compared to Delta variant, but it spreads like lightning. Since the symptoms are mild, people generally avoid taking tests. The variant is also asymptomatic. In the process, those infected with Omicron are unknowingly spreading the virus at lightning speed.
Caution is the only medicine, because there is no drug available yet to cure Coronavirus. There is a silver lining. On Monday, when vaccination for teenagers in 15-18 age group began, there was huge enthusiasm and more than 40 lakh teenagers got themselves vaccinated. We must remember: Vaccine is our protective shield. If the virus strikes, it may not harm us and lead to hospitalization. People should avoid crowds, practise social distancing, wear masks, and wash their hands frequently. This is the only method to tackle the third wave that has come.