
नेपाल में आग के बाद शांति : सारा दारोमदार अब सेना पर
पूरे नेपाल में दो दिन की आगज़नी, तोड़फोड़, फायरिंग के बाद अब बेचैनी से भरी शांति है. नेपाली सेना काठमांडू और अन्य शहरों में सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए तैनात है. सेना ने गुरुवार सुबह तक लगातार कर्फ्यू लगा दिया है. नेपाल के सेनाध्यक्ष ने छात्र नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है.
नेपाल में इस समय करीब 2,500 भारतीय फंसे हुए हैं. सभी से कहा गया है कि वे स्थिति सामान्य न होने तक सड़कों पर बाहर न निकलें.
नेपाल में आग भड़कने की दो मुख्य वजह हैं, भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन से आजादी खोने का खतरा. नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी. ओली के इस्तीफे के बाद युवाओं को शांत हो जाना चाहिए था, लेकिन आंदोलनकारियों पर फायरिंग ने आग में घी डालने का काम किया.
नेपाल की सड़कों पर मंत्रियों और नेताओं को पीटा गया. उनके घरों को आग लगाई गई. इसकी वजह लोगों के दिलोदिमाग में बरसों से जल रही आग है. नेपाल को कभी टिकाऊ सरकार नहीं मिली. 17 साल में 14 बार सरकारें बदलीं. के.पी. ओली चार बार प्रधानमंत्री बने. सरकारें जनमत से नहीं, जोड़तोड़ से बनी. कोई भारत विरोधी भालनाओं का फायदा उठा कर सत्ता में आया, तो किसी ने चीन समर्थक होने की चाल चली.
नेपाल के लोगों को जब ये एहसास हुआ कि ये लोग जनता की भावनाओं को भड़काते हैं, खुद ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं, देश को लूटते हैं तो लोगों के दिलों में गुस्सा बढ़ा. सोशल मीडिया के जरिए ये बात घर-घर पहुंच गई और मौका मिलते ही ये नाराजगी फूट पड़ी. इसीलिए मुख्य राजनीतिक दलों में लोगों का विश्वास नहीं रहा.
नेपाल में तख्तापलट तो हो गया लेकिन अब नेपाल को कौन चलाएगा, नया नेता कौन होगा, नई सरकार का स्वरूप क्या होगा, ये सवाल सबके मन में हैं.
दो विकल्प हैं, या तो सेना सारी सत्ता अपने हाथ में ले या फिर किसी नए नेता की अगुआई में सरकार का गठन हो. नए नेता के तौर पर काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह के नाम की खूब चर्चा है. नेपाल की युवा पीढ़ी rapper से राजनेता बने बालेंद्र शाह की समर्थक है. बालेंद्र शाह ने 2022 में निर्दलीय के तौर पर काठमांडू के मेयर का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया था. उनकी छवि एक अच्छे प्रशासक की है. बालेंद्र शाह के मेयर रहते हुए कई ऐसे काम हुए हैं, जिनसे राजधानी में प्रशासन बेहतर हुआ. बेदाग छवि और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख के चलते बालेंद्र शाह लोगों के बीच, खासकर युवा पीढ़ी में खासे लोकप्रिय हैं. बालेंद्र शाह अपने समर्थकों से जुड़ने के लिए पारंपरिक मीडिया के बजाय सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं, जिससे युवा पीढ़ी उनसे जुड़ी. कहा तो ये भी जा रहा है कि नेपाल में जो आंदोलन हुआ उसके पीछे बालेंद्र शाह ही थे.
सवाल ये है कि इस आंदोलन के पीछे कोई नेता या संगठन नहीं हैं, फिर भी इतने सारे नौजवान इकट्ठा कैसे हुए ? राष्ट्रपति भवन से संसद तक कैसे पहुंचे? इनपर किसी का काबू नहीं है. इसीलिए इस आंदोलन के पीछे कौन है ? इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
क्या अमेरिका ने ये करवाया क्योंकि ओली का झुकाव चीन की तरफ है ? क्या नेपाल में राजशाही को वापस लेने की मांग करने वालों ने ये आंदोलन करवाया ? क्या चीन ने युवाओं को भड़काया, क्योंकि नेपाल में अमेरिका का पूंजीनिवेश बढ़ने लगा है ?
मुझे लगता है ये सारी बातें महज़ अटकलें हैं. नेपाल में जो आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, उनके पीछे जन आक्रोश है, व्यवस्था से नाराजगी है. जनता ने सबको मौका देकर देख लिया. वामपंथियों को, माओवादियों को और दक्षिणपंथियों को, लेकिन सबके सब भ्रष्ट निकले. वहां के सोशल मीडिया मे भ्रष्टाचार की बड़ी चर्चा है. जैसे, Airbus से विमान खरीदे गए, उसमें भ्रष्टाचार हुआ लेकिन लाख शोर मचाने के बावजूद कोई एक्शन नहीं हुआ. दूसरा, बड़े नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं जबकि नेपाल के लोगों के लिए न अच्छे स्कूल हैं, न कॉलेज.
ऐसी सारी बातें लोगों के दिलों में घर करती रहीं और नतीजा ये हुआ कि जब एक बार आग लगनी शुरू हुई तो उसने बुझने का नाम नहीं लिया. पुलिस ने लोगों के सामने हथियार डाल दिए और फौज ने balancing रोल अपनाया.
आज की तारीख में सारी उम्मीद फौज पर है क्योंकि नेपाल में स्थिति सामान्य होने की बहुत जरूरत है. फौज ये काम या तो अपील करके कर सकती है या फिर सख्ती से.
उपराष्ट्रपति चुनाव का नतीजा : विपक्ष के लिए झटका
सी. पी. राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे. उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने INDIA अलायंस के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया. राधाकृष्णन को 452 वोट और रेड्डी को 300 वोट मिले. ये नतीजा विपक्ष के लिए जितना बड़ा झटका है, NDA के लिए उतना ही बड़ा बूस्टर है क्योंकि चुनाव में NDA पूरी तरह एकजुट रहा, जबकि विपक्ष के सासंदों ने पाला बदला, क्रॉस वोटिंग की.
विपक्ष के कम से कम 14 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की. चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के कुल 781 सासंदों को वोट देना था. इनमें से 767 सांसदों ने वोट डाले जिसमें 752 वोट सही पाये गये, 15 वोट अवैध घोषित हुए. एनडीए के पास 427 सांसद थे, इसके अलावा जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP के 11 सांसदों ने भी एनडीए के पक्ष में वोटिंग की.
इस हिसाब से एनडीए के पास कुल 438 वोट थे लेकिन राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. इसका मतलब ये है कि विपक्ष के 14 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की.
चुनाव NDA जीतेगा इसमें किसी को कोई शक नहीं था. जब चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई, NDA के पास INDIA bloc के मुकाबले 103 वोट ज्यादा थे लेकिन मोदी के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने राहुल गांधी के bloc से 152 वोट ज्यादा पाकर सबको चौंका दिया.
कांग्रेस और उसके साथी दलों के नेता TV और Social Media पर चुनाव में अपनी जीत के दावे कर रहे थे, NDA सांसदों से Cross voting करवाने की बड़ी बड़ी बातें कह रहे थे.
कुछ लोगों ने तो यहां तक लिखा कि राहुल गांधी मलेशिया में TDP और JDU के नेताओं से secret meeting करने गए थे, वो भी scooter पर बैठ कर. ये बातें जितनी बेसिर-पैर की दिखाई दे रही थी, उससे कहीं ज्यादा फ़िज़ूल की निकली. दांव उल्टा पड़ गया. INDIA bloc के अपने सांसद टूट गए, cross voting कर दी.
अब राहुल गांधी और उनके managers को ये पता करने में कई महीने लग जाएंगे कि उनके कौन-कौन से सांसदों ने उनका साथ छोड़ दिया और मोदी के उम्मीदवार को वोट दे दिया.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Uneasy calm in Nepal : All hopes rest on Army
With the Nepalese Army taking charge of security, a semblance of normalcy returned to capital Kathmandu on Wednesday following two days of violent protests resulting in the death of 22 people.
Army personnel have been deployed to guard all government buildings which were stormed by protesters on Monday and Tuesday. Tribhuvan International Airport in Kathmandu has been closed indefinitely. Army has imposed nationwide curfew till Thursday morning.
A statement from the army said: “In the name of movement, various lawless individuals and groups are still infiltrating and committing acts such as vandalism and arson, violent attacks on individuals, and attempts to intimidate” and keeping this in mind, curfew has been imposed.
Nearly 2,500 Indian tourists are presently stranded inside Nepal. They have been asked to stay indoors till the situation returns to normal.
The question now is: what next? Who will run Nepal now? Who will emerge as the new leader? There could be two options.
One, either the army takes over or a new leader is allowed to form a government. Kathmandu Mayor and famous Nepali rapper Balendra Shah seems to be the frontrunner. Youths in Nepal are diehard fans of this rapper.
Balendra Shah fought the Kathmandu mayoral election as an independent in 2022 and won hands down. He has the image of a good administrator who worked hard to cleanse the city administration of corruption.
Question also arises about how thousands of youths came out on the streets without having a leader or an organisation? Who are the masterminds behind this anti-corruption protest?
There are several speculations being floated. Did the US Deep State worked because the ousted PM K.P.Sharma Oli was known to be pro-China? Did the pro-monarchy leaders, who wanted the King back, incite the protesters? Or, did China have a hand because of rising American investments in Nepal?
I think most of these questions are speculative. The anger that was simmering in Nepal among the people was over popular disenchantment with the system.
The people, through ballots, gave opportunity to all the mainstream parties to govern. From Leftists to Maoists to Rightists, most of the leaders proved to be corrupt. Their acts of corruption are the staple of comments floating on social media.
For example, there was corruption in purchase of Airbus planes and no action was taken despite much hue and cry. Secondly, children of many top leaders in Nepal were flaunting their extravagance and studying in foreign lands, and on the other hand, there are no good schools or colleges in Nepal and lakhs of youths are jobless.
All these grievances accumulated in the minds of people over the years and the result was the fire that was lit when the government banned all social media platforms. The fire continued to spread and police appeared helpless in tackling the agitators. The army played a balancing role.
All hopes now rest with the army. It is essential that peace is restored across Nepal. The army can perform this task either by making an appeal, or by applying the rod.
V-P poll result : A shocker for opposition
The election of Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan as India’s 15th Vice-President was a foregone conclusion. He defeated the INDIA bloc candidate B. Sudershan Reddy by a margin of 152 votes.
CPR, as he is popularly known, got 452 votes, while Reddy got 300 votes. This result is a clear setback for the opposition and a booster for NDA. At least 14 opposition MPs cross-voted.
When the election process began, NDA was ahead by a margin of 103 votes compared to the INDIA bloc, but Modi’s candidate CPR won by a margin of 152 votes. Congress and other opposition leaders were claiming that many from the NDA would cross-vote in favour of Reddy.
Some busybodies even wrote that Rahul Gandhi had arranged a secret meeting during his Malaysia visit with Janata Dal-U and TDP leaders by driving them on scooters.
All such speculations proved to be baseless. The claims fell flat and it was the INDIA bloc which faced cross-voting. Rahul Gandhi and his managers will now take months to find out who among the opposition MPs deserted and voted for Modi’s candidate.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

नेपाल : बरसों से सुलगता हुआ गुस्सा फूट पड़ा
नेपाल में जनाक्रोश के दूसरे दिन देशव्यापी हिंसा के बाद प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा. काठमांडू, पोखरा और देश के तमाम शहरों में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन ने उग्र रूप घारण कर लिया. संसद भवन, प्रधानमंत्री निवास, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट, तमाम बड़े राजनीतिक दलों के दफ्तरों और कई बड़े होटलों में भीड़ ने आग लगा दी.
मंत्रियों को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को भी उग्र भीड़ ने नहीं बख्शा. काठमांडू अन्रराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा. ऐसी खबर थी कि प्रदर्शनकारी एयरपोर्ट में घुस कर देश से भागने की तैयारी करने वाले नेताओं, मंत्रियों और अफसरशाहों को रोकने वाले हैं. सेना ने हेलीकाप्टरों की मदद से मंत्रियों को सेना के बैरक में सुरक्षित पहुंचाया.
नेपाल के युवाओं का गुस्सा उबाल पर है. इन्हें मीडिया में GenZ कहा जा रहा है. बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी जनता सोशल मीडिया पर बैन लगाये जाने के बाद सड़को पर उतर आई और तख्तापलट कर दिया. सोमवार को पुलिस फायरिंग में 21 युवाओं की मौत के बाद गुस्से की आग और भड़क उठी. ज्यादातर मृत और ज़ख्मी युवाओं के सीने में गोलियां लगी हुई थी. ढाई सौ से ज्यादा ज़ख्मी इस वक्त अस्पतालों में भर्ती हैं.
अपने त्यागपत्र में के.पी.शर्मा ओली ने लिखा है कि वह राजनीतिक तरीकों से समस्या के समाधान में मदद के लिए इस्तीफा दे रहे हैं. मंगलवार शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, लेकिन इस वक्त नेताओं और राजनीतिक दलों के खिलाफ गुस्सा चरम पर है. नेपाल में राजशाही की समाप्ति के बाद पिछले कई सालों से साझा सरकारें बनती और टूट रही थी.
संकट का तात्कालिक कारण था – तमाम सोशल मीडिया पर ओली सरकार द्वारा लगाया गया प्रतिबंध. तीन सितंबर को नेपाल में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकार ने पाबंदी लगा दी. ओली की सरकार का दावा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नेपाल में अस्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं, नेपाल के कानून का पालन नहीं करते, इसलिए बैन जरूरी है. 3 सिंतबर को बैन लगा और सोमवार सुबह GEN Z आंदोलन शुरू हो गया.
लाखों की तादाद में नौजवान सड़कों पर आ गए. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने जो पोस्टर्स हाथों में ले रखे थे, उनमें सोशल मीडिया पर पाबंदी के खिलाफ नारे नहीं थे. ज्यादातर पोस्टर्स में सरकारी भ्रश्टाचार, बेरोजगारी, युवाओं का पलायन और गरीबी जैसे मुद्दों से जुड़े नारे लिखे थे. सरकार और पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के जुटने की भनक तक नहीं थी.
नेपाल में जो प्रोटेस्ट हो रहा है, उसे नाम दिया गया है, Gen-Z मूवमेंट. आंदोलन कर रहे युवा जो पोस्टर-बैनर लेकर आए थे, उसमें लिखा था “Gen-Z Movement in Nepal”. Gen Z शब्द उस युवा पीढ़ी के लिए इस्तेमाल होता है, जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है. ये पीढ़ी इंटरनेट, डिजिटल टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के युग में बड़ी हुई है, इसलिए इसे ‘digital natives’ भी कहा जाता है.
Gen-Z के युवा इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं. बहुत से नौजवानों के लिए ये प्लेटफॉर्म्स कमाई का जरिया हैं. नेपाल में बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. ज्यादातर परिवारों के बच्चे नौकरी, पढ़ाई के लिए पलायन करते हैं, विदेश जाते हैं.
नेपाल की आबादी करीब तीन करोड़ है. इनमें से करीब अस्सी लाख लोग विदेश में हैं. करीब पैंतालीस लाख नेपाली तो भारत में रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि विदेश में रहने वाले नेपाली जो पैसा अपने घर भेजते हैं, वो नेपाल की कुल GDP का पच्चीस प्रतिशत है. विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से बात भी सोशल मीडिया के जरिए होती है.
नेपाल में करीब एक करोड़ सत्तर लाख लोगों के पास इंटरनेट एक्सेस है. 1 करोड़ 43 लाख लोगों का सोशल मीडिया पर अकाउंट हैं. फेसबुक यूजर्स करीब एक करोड़ चालीस लाख हैं. मैंसेंजर पर एक करोड़ नौ लाख नेपाली हैं. 85 लाख लोगों का यूट्यूब पर अकाउंट है. साठ लाख व्हाट्सएप यूजर्स हैं. चालीस लाख नेपाली इन्स्टा पर रील्स अपलोड करते हैं. इसीलिए जैसे ही सरकार ने सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाया तो नौजवान भड़क गए.
पुलिस फायरिंग में 21 लोगों की मौत के बाद नेपाल के गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया, लेकिन युवाओं की नाराज़गी कम नहीं हुई. उनका गुस्सा पूरी सरकार के खिलाफ हैं. सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन ने तो इस आंदोलन के लिए ट्रिगर प्वाइंट का काम किया, लेकिन हकीकत ये है कि नेपाल में लंबे वक्त से अंदर ही अंदर के पी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही थी.
नेपाल में पिछले 35 साल के दौरान 32 बार सरकारें आई और गईं. पिछले 10 साल में नौ बार प्रधानमंत्री बदले हैं. केपी शर्मा ओली की सरकार को नेपाली कांग्रेस का समर्थन मिल रहा था. कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े होने की वजह से केपी शर्मा धीरे-धीरे नेपाल को चीन की तरफ ले जा रहे हैं. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बर्बाद हो रहा था. युवाओं को लग रहा था कि उनके नेता बिक गए हैं. इसलिए आज जो आंदोलन हुआ, उसमें सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के अलावा सबने भ्रष्टाचार का भी ज़िक्र किया.
नेपाल में नौजवानों की मौत और बड़ी संख्या में उनका घायल होना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.
ऐसा लगा कि नेपाल सरकार ऐसी किसी स्थिति के लिए तैयार नहीं थी. उन्हें अंदाजा नहीं था कि नौजवान इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आएंगे. बिना हालात की गंभीरता को समझे जब गोली चलाई गई तो बात और बिगड़ गई. नेपाल में corruption, nepotism और recession को लेकर लोग परेशान हैं. नाराजगी की जो आग भीतर ही भीतर सुलग रही थी सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर ban लगने से वो दबी हुई आग लपटों में बदल गई.
दो दिन पहले ही ओली ने कहा था कि उनकी सरकार के खिलाफ साजिश हो रही है, नौजवानों को भड़काया जा रहा है, एक बड़े आंदोलन की साजिश रची जा रही है लेकिन सरकार के खिलाफ षड्यंत्र कौन कर रहा है, ओली को कौन गिराना चाहता है, ये उन्होंने नहीं बताया.
लेकिन ये सही है कि ओली जिस तरह चीन के इशारों पर चलते हैं, चीन के निर्देशों का पालन करते हैं, उससे भी लोग नाराज हैं. सबने देखा कि ओली ने Chinese app TikTok को छोड़कर बाकी सारे सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर ban लगाया. किसी को आश्चर्य नहीं होगा कि अगर वो ये कहें कि नेपाल में जो रहा है, उसके पीछे भारत का हाथ है.
जहां तक भारत का सवाल है, भारत सरकार के पास इन हालात पर नजर रखने के अलावा कोई और विकल्प भी नहीं है. नेपाल से हमारी सीमा लगती है. नेपाल के लोग हमारे यहां बेरोक-टोक आते जाते हैं. सीमा के आसपास के इलाकों में रोटी-बेटी का संबंध है. इसीलिए जैसे ही नेपाल में हालात खराब हुए तो सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Nepal : A simmering anger that exploded
Nepal Prime Minister K. P. Sharma Oli today resigned along with his ministers, after continued anti-corruption protests in Kathmandu, Pokhra and other cities of the country turned violent. Sources said, the Prime Minister had to resign after the Army Chief Gen. Ashok Raj Sigdel advised him to first quit so that the army could bring the situation under control.
Protesters on Tuesday set fire to the Parliament, offices of major political parties and residences of the PM and other ministers. Several ministers were beaten up mobs on the streets and they ran for their life. Army used helicopters to bring the fleeing ministers to army barracks for safety. Former Prime Minister Sher Bahadur Deuba was injured when he was beaten up by an angry mob.
India has put its border security personnel on high alert as ministers, bureaucrats and other political leaders are running for their lives from angry protesters. Kathmandu international airport has been closed after reports came of protesters making their away to the airport to stop leaders and bureaucrats from fleeing.
This is indeed a major revolt by Nepali youths, described in media as GenZ. Already the young generation was seething in anger over unemployment and inflation, and Oli’s government imposed a ban on all social media platforms, forcing angry youths to come out on the streets.
At least 21 youths have died in police firing and more than 250 others have been injured. Four journalists were also hit by bullets. Most of the deaths were caused by bullet shots in the chest, according to a Kathmandu hospital superintendent.
In his resignation letter, Oli has written that he was stepping down to facilitate a solution to the problem and to help resolve the crisis through political means. An all-party meeting has been called on Tuesday evening, but there is widespread anger among people towards politicians. Nepal has witnessed a series of coalition governments in recent years.
The death of a large number of Nepalese youths is indeed unfortunate and said. It appears the Nepalese government was not ready to face such an eventuality. The government had no idea that thousands of youths would come out on the streets to protest. Indiscriminate firing by security forces fuelled the protests.
The common people of Nepal are suffering from what they say, “corruption, nepotism and recession”. The fire of disenchantment with politicians was simmering for the last several years mostly among the young generation. When Facebook, YouTube, X and other social media platforms were banned, the simmering anger took the form of a raging fire.
Two days ago, K.P. Sharma Oli had alleged that a conspiracy was being hatched to dethrone his government and youths were being provoked to come out on the streets. But Oli did not mention who was hatching this conspiracy and who wants to unseat his government.
But one thing is clear. Oli had been dancing to the tunes set by neighbouring China. People were angry with him on this score. People noted that Oli’s government had banned all other social media platforms except the Chinese app TikTok. Nobody will be surprised if Oli now says that it is India which has provoked these street protests.
As far as India is concerned, the government has no other options but to keep a close watch on the situation. India has a long border with this landlocked nation. People of both countries travel to and fro easily through this border. In some of the border areas, there are families who have relatives on the other side. For India, it is a time to wait and watch.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

भारत-अमेरिका संबंध : ट्रम्प से टकराव थोड़ी देर का
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार मान लिया है कि भारत के खिलाफ उनकी बयानबाजी का दांव उल्टा पड़ गया. भारत पर 50% टैरिफ लगाने की चाल ने भारत को अमेरिका से दूर कर दिया.
ट्रंप को एहसास हो गया कि वो मोदी को झुकाने में फेल हो गए. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह कह कर सब को चौंका दिया कि ” ऐसा लगता है कि अमेरिका ने भारत और रूस का साथ खो दिया है, भारत और रूस अब गहरे अंधेरे में चीन के साथ खड़े हो गए हैं. ”
इसके बाद ट्रंप ने तंज़ कसते हुए लिखा कि भगवान करे कि इन तीनों का भविष्य उज्ज्वल हो. जहां ट्रंप ने ये सब लिखा, वहां ट्रंप ने मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की तस्वीर लगाई.
ट्रंप के इस बयान पर भारत ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की . उधर, ट्रम्प ने शुक्रवार को ही पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम भारत को चीन के हाथों खो चुके हैं. वैसे मैं भारत द्वारा रूस से तेल खरीदे जाने को लेकर बहुत निराश था. और ये बात मैेने उन्हें बता दी.
ट्रंप ने इसके साथ ही उसी पत्रकार वार्ता में भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया. ट्रंप ने कहा, मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा. मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं. वो वाकई महान हैं. लेकिन इस वक्त वह जो कर रहे हैं वह मुझे पसंद नहीं है. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध है. इसे लेकर चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नहीं.
इसके फौरन बाद दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर ये कमेंट लिखा, मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे आपसी संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की तहे दिल से सराहना और समर्थन करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यन्त सकारात्मक और भविष्योन्मुखी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.
डॉनल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में भले ही तंज़ कसा हो लेकिन इससे हताशा भी झलकती है. इसमें हताशा भी है, गलती का एहसास भी.
ट्रंप ने पहली बार चीन को वैश्विक शक्ति होने का certificate दिया है. पहली बार स्वीकार किया कि भारत, रूस और चीन के साथ आने से वो परेशान हैं.
ट्रंप जानते हैं कि भारत को चीन की तरफ धकेलने के लिए वो खुद ज़िम्मेदार हैं पर वो अपनी गलती कभी नहीं मानेंगे. सारी दुनिया ने देखा कि ट्रंप ने भारत के साथ ज्यादती की. मोदी को अपने बयानों से उकसाया, डराने की कोशिश की. पर मोदी न झुके, न डरे, न समझौता किया.
भारत का जवाब सटीक, सोचा-समझा और निशाने पर लगने वाला था. अमेरिका के experts कई दिन से कह रहे थे कि ट्रंप ने भारत जैसे पुराने दोस्त को दुश्मन बना दिया.
आज ट्रंप ने भी अपने action से इसे स्वीकार किया. सवाल ये है कि क्या भारत और अमेरिका के रिश्तों में दरार गहरी है, स्थायी है ?.
अमेरिकी प्रशासन में ऐसे कई लोग हैं जो कहते हैं कि ट्रंप जितनी जल्दी गरम होते हैं उतनी जल्दी नरम भी हो जाते हैं. उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि भारत से दोस्ती टूटने से नुकसान होगा.
अगर ट्रंप थोड़े दिन में बदल जाएं तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा. लेकिन भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. stand clear है.भारत और अमेरिका के रिश्ते किसी एक व्यक्ति के मूड के मोहताज नहीं हैं.
आज का भारत बदला हुआ भारत है. अपने आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं करेगा.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

India-US ties : Trump Trouble is Temporary
US President Donald Trump has practically admitted that his remarks against India have worked adversely. He has admitted that he could not force Prime Minister Narendra Modi to accept his demands. Trump has publicly admitted that his 50 pc tariff move has alienated India from the US.
On Friday, Trump wrote on social media, “Looks like we’ve lost India and Russia to deepest, darkest, China. May they have a long and prosperous future together! President Donald J. Trump.” The remark was sarcastic, and, one the same day, while talking to reporters, Trump did his U-turn act.
Trump said: “I don’t think we have (lost India to China). I’ve been very disappointed that India would be buying so much oil, as you know, from Russia. And I let them know that.”
Trump extended an olive branch towards India. He said, “I always will, I will always be friends with Modi, he is a great Prime Minister, he is great….I just don’t like what he is doing at this particular moment, but India and the United States have a special relationship. There is nothing to worry about.”
In Delhi, Prime Minister Modi reacted on X on Saturday: “Deeply appreciate and fully reciprocate President Trump’s sentiments and positive assessment of our ties. India and the US have a very positive and forward-looking Comprehensive and Global Strategic Partnership.”
Donald Trump’s comment on Truth Social platform was no doubt sarcastic. It appears to be borne out of frustation. It also reflects his admission of mistake. For the first time, Trump gave the global power certificate to China and admitted that he is worried about India, Russia and China coming together.
Trump knows it is he who is responsible for pushing India towards China, but he is never going to admit that. The entire world has seen the excesses committed by Trump on India. He provoked Modi, tried to bully him, but the Indian Prime Minister was neither shaken, nor did he give in.
India’s reply was precise, calculated and targeted. American experts had been saying for last several days that it is Trump who converted an old friend like India into an enemy. Trump admitted his action through his social media comment.
The question is: Is the chasm between India and the US deep? Is it permanent? There are many in the US administration who say that Trump has a blow hot, blow cold habit. He has probably realised that breaking off friendly ties with India will prove to be a loss. None should be surprised if Trump changes his tune after some days, as he did on Saturday.
But India’s stand is quite clear. India-US relationship does not depend on the mood and fads of an individual. Today, the world is witnessing a changed India. It is not going to compromise on the issue of self-respect.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

GST : आम आदमी को राहत, विकास को रफ़्तार
गुड्स ऐंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बड़े सुधार किए हैं. चार स्लैब्स की जगह अब GST के सिर्फ़ दो स्लैब होंगे. 12 परसेंट और 28 परसेंट के स्लैब को खत्म कर दिया गया है. अब सिर्फ 5 परसेंट और 18 परसेंट के स्लैब होंगे.
इसके अलावा पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू के अलावा महंगी लक्जरी गाड़ियों और कार्बोनेटेड वॉटर के प्रोडक्ट्स पर 40 परसेंट का sin tax लगाया गया है. GST स्लैब में कटौती के साथ साथ सरकार ने खाने-पीने के सामान, home appliances, गाड़ियां, बाइक, जीवनरक्षक दवा, खेती में काम आने वाली मशीनरी जैसे ट्रैक्टर को पहले के मुक़ाबले lower tax slab में रखने का फ़ैसला किया है. इससे रोज़मर्रा के बहुत से सामान अब सस्ते हो जाएंगे.
इसके अलावा व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर टैक्स पूरी तरह से हटा दिया है. अब आपके प्रीमियम कम हो जाएंगे.
22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इसी दिन से GST रिफॉर्म्स लागू होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने त्यौहारों से पहले आम लोगों को ख़ुशी का बोनस दिया है. मोदी ने कहा कि GST लागू करना आज़ादी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधार था, अब उसमें सुधार करके और जन-उपयोगी बनाया गया है. GST का मतलब अब गुड एंड सिंपल टैक्स हो गया है.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ज़माने में जनता पर टैक्स का भारी बोझ हुआ करता था. 100 में से 20-25 रुपए टैक्स में चले जाते थे लेकिन उनकी सरकार ने जनता पर से ये बोझ कम किया है और अब GST को आसान बना कर लोगों को त्यौहार का डबल तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे आम लोगों की लाइफ स्टाइल बेहतर होगी और अर्थव्यवस्था में रफ्तार आएगी.
GST के जो नए slab घोषित हुए हैं, इनका किसी भी राजनीतिक दल ने विरोध नहीं किया है. बल्कि कांग्रेस ने तो इसका श्रेय लेने की कोशिश की.
GST में बदलाव के राजनीतिक असर को समझने का सबसे आसान तरीका ये है कि मोदी के सरकार में आने से पहले और कांग्रेस की सरकार के समय जो tax लगता था, उसको तुलनात्मक रूप से देख लिया जाए.
मैं कुछ उदाहरण देता हूं. उस जमाने में साबुन, टूथपेस्ट, और hair oil जैसी चीजों पर 27% tax था, अब ये सिर्फ 5% रह जाएगा, सिलाई मशीन पर पहले 16% tax लगा करता था, अब इस पर भी 5% GST लगेगा. सीमेंट पर पहले 29% tax लगता था, अब ये 18% हो जाएगा. बोतल में जो पानी मिलता है, उस पर कांग्रेस के जमाने में 18% tax होता था, अब ये 5% हो जाएगा.Tax कम होने के ऐसे और भी उदाहरण दिए जा सकते हैं.
लेकिन बात सिर्फ कीमतें कम होने की नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने GST में जो बदलाव किए हैं, वह सिर्फ एक टैक्स सुधार नहीं है. इससे हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा. उपभोक्ताओं के लिए रोजमर्रा की जरूरत की चीजें कैसे सस्ती होंगी, ये तो मैंने आपको बताया.
चीजों के दाम कम होने से लोगों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी. इसका एक असर ये होगा कि छोटे व्यापारियों का माल ज्यादा बिकेगा. उसका प्रभाव ये होगा कि manufacturing बढ़ेगी, ज्यादा लोगों को काम मिलेगा और इन सारी बातों का अर्थव्यवस्था में वृद्धि पर अच्छा असर होगा.
GST में बदलाव से मोटे तौर एक बड़ा फायदा ये होगा कि GST जमा कराने और refund लेने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी. जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए कारोबार करना आसान हो जाएगा. इन सारी बातों का सीधा असर आर्थिक विकास पर पड़ेगा. ये कहने की ज़रूरत नहीं है नरेंद्र मोदी को इसका राजनीतिक फायदा भी मिलेगा.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

GST : Bonanza for common man, Boost to Growth
In a major step towards economic reforms, Prime Minister Narendra Modi has restructured the GST rates by lowering tax on almost all essential goods and services, while reducing the tax slabs from four to two. Two slabs – 12 per cent and 28 per cent – have been abolished. There will be only two major slabs now – 5 per cent and 18 per cent.
Paan Masala, cigarettes and tobacco along with other costly luxurious goods like cars and carbonated water products will face a sin tax of 40 per cent.
All daily food items, home appliances, cars, bikes, life saving drugs, tractors and agricultural appliances are now in the lower tax slab. GST on individual health insurance and life insurance has been abolished. People will now have to less premium on life and medical insurance.
The holy festival of Navratra begins on September 22. From this date, the new GST rates will be implemented. Prime Minister Narendra Modi has described this as a Diwali bonanza for the common man. GST now means Good and Simple Tax, he said.
Modi pointed out how during the Congress rule, people used to burdened under the weight of steep taxes. He hoped that the lifestyle of people would now improve and it would give a big boost to the economy.
None of the political parties have criticised the new GST slabs. However, Congress has tried to claim credit for this. One needs to make a comparison on how goods used to be taxed during Congress rule and how goods will now be taxed under the new slabs during Modi’s rule.
Let me give some examples, there was 27 pc tax on soap, toothpaste and hair oil during Congress rule and it will now be only 5 per cent. Tax on sewing machines was 16 pc during Congress rule, and it is now 5 pc. There was 29 pc tax on cement during Congress rule, and now it will be 18 pc. Bottled water used to be taxed at 18 pc during Congress rule and now it will be 5 pc.
There are many such comparisons. The question is not about cheaper commodities only. The changes made by Prime Minister Modi in GST are not only part of tax reforms, but will benefit every class of consumers. Commodities of daily use will now become cheaper and the quality of life will improve. Small traders will benefit from rise in sales, and it will have a good effect on manufacturing sector, which will provide jobs to more people.
The GST reforms will have a good impact on the overall growth of Indian economy. The procedure for depositing GST and obtaining refund has now become easier. For traders and businessmen, this will be a boon.
On the whole, Next Gen GST reforms will have a direct impact on economic growth. No need to say that Narendra Modi will be reaping the political benefits.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

जिनपिंग-पुतिन-किम की तिकड़ी : ट्रम्प हैरान
चीन ने सीधे-सीधे अमेरिका को चुनौती दी. अमेरिका को अपनी कूटनीतिक, आर्थिक और सैन्य ताकत दिखाई. चीन की राजधानी में हुई सैन्य दिवस परेड में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक न्यूक्लियर मिसाइल से लेकर स्टील्थ फाइटर जैट तक का प्रदर्शन हुआ. शी जिनपिंग के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और उत्तीर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने तालियां बजाईं.
शक्ति प्रदर्शन के मौके पर 26 देशों के राष्ट्रध्यक्ष मौजूद थे. बीजिंग में बहुत सारी इंटरेस्टिंग तस्वीरें दिखाई दीं. पुतिन किम जोंग को अपनी कार में साथ बिठाकर ले गए. बीजिंग की इन तस्वीरों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ध्यान से देखा. ट्रंप किसी भी फ्रेम में कहीं नहीं थे. ट्रंप ने शिकायत की कि इस मौके पर चीन ने अमेरिका को याद नहीं किया.
ट्रंप ने याद दिलाया कि अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय चीन को गुलाम बनने से बचाया, अपने हजारों सनिकों की कुर्बानी दी, तो भी शी जिनपिंग ने उन्हें परेड में आंत्रित नहीं किया.
पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी गुफ्तगू भी ट्रंप की परेशानी का कारण है. जिस कार में पुतिन ने मोदी से बात की थी, उसी गाड़ी में किम जोंग उन के साथ बैठकर उन्होंने लंबी बात की.
ट्रंप ने साफ कह दिया कि शी जिनपिंग, पुतिन और किम जोंग मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. ट्रंप ने बीजिंग में हुई मिलिट्री परेड के एक-एक विजुअल को ध्यान से देखा. कौन कहां बैठा था? किसने किससे हाथ मिलाया? पुतिन ने किस किस से बात की? चीन ने कौन कौन से हथियारों की नुमाइश की? ट्रंप ने एक एक बात नोट की. इसके बाद ट्रंप से रिपोर्टर्स ने पूछा कि क्या चीन की मिलिट्री परेड देखकर उनकी टेंशन बढ़ी है, तो ट्रंप ने कहा कि बिल्कुल नहीं. ट्रंप ने दावा किया कि आज चीन को अमेरिका की ज़रूरत ज़्यादा है, अमेरिका बहुत शक्तिशाली है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के बिना दुनिया नहीं चल सकती.
चीन हर साल 3 सितंबर को दूसरे विश्व युद्ध में जापान पर हुई जीत का जश्न मनाता है. वैसे तो चीन हर दस साल बाद विक्ट्री डे पर मिलिट्री परेड का आयोजन करता है लेकिन इस वक्त दुनियाभर में ट्रंप के टैरिफ की चर्चा है. ट्रंप ने ट्रेड वॉर छेड़ दिया है, इसलिए दुनिया भर के लोगों ने इस परेड को ध्यान से देखा.
जिनपिंग ने अपने भाषण में अमेरिका को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी देश चीन को कमज़ोर समझने की ग़लती न करे, चीन न किसी से डरा है, न किसी के सामने झुका है, चीन ने दुश्मनों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है.
इसमें कोई शक नहीं कि अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकत है, सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था है, लेकिन ट्रंप को ये सब जताने की क्या जरूरत ? ये तो सब जानते हैं, अमेरिका के experts भी ट्रंप के इस तरह के दावों से परेशान हैं.
ट्रंप ने कूटनीतिक शिष्टाचार को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति का ये कहना कि शी जिनपिंग, पुतिन और किम जोंग उनके खिलाफ साजिश करने के लिए मिले, उन्हें शोभा नहीं देता.
अमेरिका के राष्ट्रपति को ये कहने की क्या जरूरत थी कि अमेरिका के बिना दुनिया नहीं चलेगी ? दुनिया तो भगवान के भरोसे चलती है लेकिन ऐसा दावा करने वाले ट्रंप अकेले नहीं हैं. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी अपने आप को महाशक्ति मानते हैं.
पुतिन, किम अपनी सुरक्षा का इतना ध्यान क्यों रखते हैं ?
आज सबसे ज़्यादा चर्चा किम जोंग उन की हुई. किम जोंग उन हमेशा की तरह अपनी स्पेशल ट्रेन Sunshine से बीजिंग पहुंचे. किम जोंग उन के साथ उनकी छोटी बेटी किम जू आए भी विक्ट्री परेड देखने बीजिंग पहुंची थी. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने पिता और दादा की तरह, जहां भी जाते हैं, अपनी ख़ास बख्तरबंद रेलगाड़ी में जाते हैं.
20 डिब्बों वाली ये ट्रेन एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, जमीन से आसमान तक मार करने वाली मिसाइल और मशीनगन से लैस है. किसी हमले से सुरक्षा के लिए इसमें टैंक के गोलों को बर्दाश्त कर सकने वाली बख़्तरबंद plates लगी हैं. इसके शीशे भी बुलेटप्रूफ हैं. भारी होने की वजह से ट्रेन की रफ्तार भी धीमी है. ये 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चलती है.
किम जोंग उन जहां भी जाते हैं, वहां अपनी पर्सनल कारों का ही इस्तेमाल करते हैं. उनके साथ ट्रेन में उनकी बड़ी बड़ी कारें भी लाई जाती हैं. किम जोंग उन की इस स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे ख़ास तौर से गाइडेड मिसाइलों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. एक carriage किम जोंग के ऑफ़िस का काम करता है. वहीं, कुछ डिब्बों में किम जोंग उनके सुरक्षा और मेडिकल स्टाफ होते हैं.
वैसे तो किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया से बाहर बहुत कम निकलते हैं. 2018 में वो अपने पहले विदेश दौरे पर चीन गए थे, तब भी उन्होंने ट्रेन से ही बीजिंग तक का सफ़र किया था जिसमें 24 घंटे से ज़्यादा का समय लगा था. दो साल पहले किम जोंग उन जब रूस के दौरे पर गए थे, तब भी उन्होंने प्योंगयांग से मॉस्को तक का सफ़र ट्रेन से ही तय किया था.
किम जोंग उन की छोटी बेटी किम जू आए इन दिनों अक्सर अपने पिता के साथ पब्लिक प्रोग्राम्स में देखी जा रही हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि किम जोंग उन अपनी छोटी बेटी को उत्तराधिकारी के तौर पर groom कर रहे हैं.
किम जोंग उन और पुतिन की मीटिंग के बाद एक अजीब तस्वीर देखने को मिली. किम के स्टाफ ने मीटिंग में इस्तेमाल की गई मेज़
कुर्सी और किम के ग्लास को साफ़ किया. किसी भी तरह के प्रिंट को मिटा दिया. ये तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी क्राइम सीन से सबूत मिटाए जा रहे हों. उसी तरह किम के किसी भी biological trace को मिटा दिया गया ताकि किम की सेहत से जुड़ी कोई सूचना लीक न हो.
पुतिन ने किम जोंग को अपनी कार में बिठाकर बात क्यों की ? जानकारों का कहना है कि पुतिन को गोपनीय बातें करने के लिए अपनी कार सुरक्षित लगती है. चीन में कोई भी जगह bug हो सकती है पर पुतिन की कार में कोई tapping नहीं हो सकती.
दूसरी रोचक बात ये कि किम जोंग ने जिस toilet का इस्तेमाल किया या जिस जगह वो बैठे, उन सब जगहों से उनके finger prints और तमाम निशान मिटा दिए गए. किसी तरह के biological trace को नहीं छोड़ा गया.
ठीक यही काम पुतिन के staff ने किया था जब वो ट्रंप से मिलने Alaska गए थे. आज के जमाने में ये माना जाता है कि किसी भी नेता की मौजूदगी के तमाम निशानों का वैज्ञैनिक और तकनीकी विश्लेषण किया जा सकता है. किसी भी नेता की सेहत संबंधी सूचनाएं निकाली जा सकती है. इसीलिए ऐसे सारे सबूतों को नष्ट कर दिया जाता है और इस काम में एक्सपर्ट्स का इस्तेमाल होता है.
बाढ़ की विभीषिका : खाद्यान्न संकट के लिए तैयार रहें
जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण लाखों एकड़ ज़मीन पर फसलें बर्बाद हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पंजाब के गुरदासपुर और अन्य इलाकों में बाढग्रस्त गांवों का दौरा किया, किसानों से बात की और फसलों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया.
दिल्ली में यमुना नदी खतरे कि निशान से काफी ऊपर बह रही है. यमुना नदी के आसपास बसे बहुत से इलाकों में पानी भर गया है. यमुना का पानी रिंगरोड तक आ गया है. निगम बोध घाट पर शवों का अन्तिम संस्कार बंद कर दिया गया है. दस हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिवारों में भेजा गया है.
दिल्ली शहर का पानी यमुना नदी में निकलने के बजाए बैकफ्लो कर रहा है. इसका असर ये हुआ रिंग रोड और मॉनेस्ट्री मार्केट में पानी भर गया.
यमुना बाजार इलाके में हजारों परिवार के घरों में पानी भर गया है. कई मकानों की तो सिर्फ छत ही नजर आ रही है.
दिल्ली से यमुना का पानी मथुरा वृंदावन तक पहुंच गया है. वृंदावन में यमुना का पानी बांके बिहारी मंदिर से सिर्फ छह सौ मीटर दूर है. परिक्रमा मार्ग पूरी तरह डूब चुका है. प्रशासन ने परिक्रमा को बंद करवा दिया है. कई आश्रमों के अंदर पानी पहुंच गया है. पन्द्रह सौ लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.
आगरा में ताजमहल के आसपास का इलाका भी जलमग्न है. यमुना का पानी ताजमहल की बाहरी दीवारों को छू रहा है.
सबसे बुरा हाल पंजाब का है. पंजाब में 1988 के बाद पहली बार इतने भयंकर हालात बने हैं. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में आई बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया है. पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं लेकिन गुरदासपुर, फजिल्का, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, संगरूर, मोगा, बरनाला, अमृतसर और पटियाला में हालात ज्यादा खराब हैं.
पंजाब में अब तक बाढ़ से 37 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 1400 गांव में पानी डूबे हैं. 3 लाख एकड़ खेतों में लगी खड़ी फसल तबाह हो गई है.
इस बार मॉनसून ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में अगस्त और सिंतबर के महीने में इतनी बारिश कभी नहीं हुई. पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में तो बारिश ने सौ साल का रिकॉर्ड टूट गया. गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तो एक दिन में इतनी बारिश हुई जितनी मॉनसून के पूरे सीजन में होती थी. फिलहाल सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर केन्द्र सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है लेकिन मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद एक नई दिक्कत पेश आएगी.
ज्यादा बारिश के कारण लाखों हैक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. इससे कृषि पैदावार घटेगी. इसके लिए सरकार को अभी से तैयारी करनी चाहिए.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Xi-Putin-Kim Axis : Is Trump baffled?
By displaying its diplomatic, economic and military might, China has directly challenged the United States. With Chinese President Xi Jinping leading the military parade, and 26 world leaders, including Vladimir Putin and Kin Jong-un, watching, the Chinese army displayed its intercontinental ballistic missile capable of carrying nuclear warheads, hypersonic missiles, underwater drones and stealth fighter jets at the Military Day celebrations.
US President Donald Trump wrote on social media: “The big question to be answered is whether or not President Xi of China will mention the massive amount of support and “blood” that the United States of America gave to China in order to help it to secure its FREEDOM from a very unfriendly foreign invader. Many Americans died in China’s quest for Victory and Glory…. May President Xi and the wonderful people of China have a great and lasting day of celebration. Please give my warmest regards to Vladimir Putin, and Kim Jong Un, as you conspire against The United States of America.”
Addressing the parade, Xi Jinping said, China is a great nation that “is never intimidated by any bullies” in an apparent veiled reference to the US, and warned that China is “unstoppable”.
Speaking to media, Donald Trump said, “ … China needs us much more than we need them….We have the strongest military in the world, by far..They would never use their military on us — believe me, that would be the worst thing they could ever do.”
Trump said, he did not see China as a danger, “not at all… America is a big and powerful nation..We are better off economically, and we are now getting money because of tariff. I ended seven wars through dialogue.”
There is no doubt that the US is the world’s biggest military power and a strong economy, but what was the need for Trump to say all this?
Even US experts are worried over the lofty claims being made by Trump. The US President has left diplomatic niceties far behind. He has openly said that Xi Jinping, Putin and Kim Jong Un are “conspiring” against the US.
Such a remark does not behove the US President. What was the need to say that the world cannot run without America? Trump is not alone in making such claims. The North Korean dictator Kim Jong Un also considers his country as a superpower.
Security, Secrets and Concerns of Putin
North Korean ruler Kim Jong-un was the talk of the town at the Chinese military parade. He arrived in his special armoured train ‘Sunshine’ to Beijing railway station. He brought his daughter Kim Ju Ae to watch the parade. The special train with 20 coaches is equipped with anti-tank guided missile, surface-to-air missile and machine guns. The train is protected with armoured plates which can withstand tank shells. It chugged into the station at a speed of 60 km per hour.
Political pundits speculate that Kim is grooming his daughter as his successor, in line with the Kim dynasty. Russian President Vladimir Putin took Kim in his special Aurus car to the bilateral talks venue. He thanked Kim for providing Korean soldiers to fight for Russia in the Ukraine war. Kim’s staff polished all glasses, tables and chairs after the meeting to remove all traces of their leader as a security measure.
It was the second time in two days that Putin invited a foreign leader to sit with him in his car, to avoid his conversation being bugged. On Monday, he had invited Prime Minister Narendra Modi to sit in his car, and on Tuesday, it was Kim Jong-un’s turn to sit in the car. Both the leaders spoke for more than 50 minutes.
Another interesting point: Kim’s staff removed all biological traces from the washroom and toiler that the leader used in Beijing. Putin’s staff did the same when he met Donald Trump in Alaska.
In today’s technological age, presence of physical traces of any leader can be fully analysed to derive health related information. All such traces and evidences are therefore removed after the leader leaves the place.
Floods : Be ready to tackle foodgrain crisis
Punjab, Jammu and Kashmir, Haryana, Uttarakhand, Himachal Pradesh, and now Delhi have been ravaged by flood, cloudbursts and landslides causing death and devastation. Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan visited flooded areas of Punjab and met farmers who showed him samples of damaged crops in Gurdaspur. Most of the rivers are in spate and the Yamuna is still flowing above danger level in Delhi. Delhi’s Wazirabad bridge has been closed to traffic.
The Yamuna, in spate, has inundated large areas in Haryana and Mathura in UP. The Yamuna was flowing hardly 600 metres away from the famous Banke Bihari temple in Vrindavan. The entire Parikrama route has been inundated. Flood water has entered most of the ashrams on the bank of Yamuna. Nearly 1,500 people have been shifted to relief camps. Areas near the Taj Mahal in Agra have also been inundated. Flood water has touched the boundary wall of Taj Mahal.
Punjab has been badly ravaged by flood. For the first time since 1988, all the 23 districts of Punjab have been affected by flood in Sutlej, Beas and Ravi rivers. The situation has worsened in Gurdaspur, Fazilka, Hoshiarpur, Kapurthala, Jalandhar, Sangrur, Moga, Barnala, Amritsar and Patiala. Standing crops on roughly 3 lakh acres have been damaged. 324 villages in Gurdaspur and 135 villages in Amritsar are now under water. NDRF, SDRF, army, BSF and Sikh organisations are working round-the-clock in rescue and relief work.
This year’s monsoon has broken all records. Never in the past had Delhi witnessed huge rainfall in the months of August and September. Rains have broken nine-year-old records in Punjab, Himachal and Jammu and Kashmir. Gujarat, Maharashtra and Madhya Pradesh have witnessed one day’s rains equivalent to rainfall recorded during the entire season in past years.
The Centre is trying to provide all possible assistance to the affected states. After the monsoon season is over, one major crisis will be staring in the face.
Foodgrains production may witness a steep decline due to huge loss of crops over several lakh hectares. The government should be ready and must make all preparations to face such an eventuality.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

मोदी की मां को गाली : राजनीतिक मंच से शर्मनाक हरकत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल का दर्द, मन की पीड़ा, जुबान पर आ ही गई. मोदी ने कहा कि बिहार में जिस तरह RJD कांग्रेस के मंच से उनकी दिवंगत मां को गाली दी गई, वो उनके दिल में तीर की तरह चुभी है.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ये बात पच ही नहीं रही है कि एक गरीब पिछड़े वर्ग की मां के बेटे को देश की करोड़ों मांओं ने आशीर्वाद दिया, मां भारती की सेवा का बार-बार अवसर दिया, इसलिए मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए शहजादे उनकी मां को गाली दे रहे हैं.
मोदी ने कहा कि हमारे देश में मां साक्षात् देवी है, मां पूज्य है, इसीलिए मां को गाली देकर कांग्रेस और RJD ने जो महापाप किया है, उसे देश माफ नहीं करेगा, अब ये बिहार के हर नौजवान की जिम्मेदारी है कि कांग्रेस और RJD के नामदारों को गलती का एहसास कराएं, हर मां, बहन, बेटी से माफी मांगने के लिए मजबूर करें.
मोदी ने कहा कि बिहार की मां, बहन, बेटियां हर गली, हर चौराहे पर. जहां कांग्रेस और RJD के नेता मिलें, उन्हें वहीं पकड़ें और नारी शक्ति का एहसास कराएं. मोदी की इस भावुक अपील के बाद बिहार में जगह जगह प्रोटेस्ट शुरू हो गए. NDA ने 4 सितंबर को 5 घंटे के लिए बिहार बंद का ऐलान किया है.
मां को गाली दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का दर्द छलकना स्वाभाविक है. कोई भी बेटा अपनी मां के लिए गाली सुनकर आहत होगा. उनकी मां का तो तीन साल पहले देहांत हो चुका है. वो कभी राजनीति में नहीं रहीं. उन्होंने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा. क्या उनको सिर्फ इसीलिए गाली दी गई क्योंकि उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री है?
जिस दिन कांग्रेस और RJD के मंच से मोदी का नाम लेकर मां की गाली दी गई थी, उसी दिन राहुल और तेजस्वी उसकी निंदा कर देते तो उनका क्या बिगड़ जाता?
उसके बाद भी कई दिन तक उनकी यात्रा जारी रही. अगर वो दुख भी प्रकट कर देते तो शायद ये इतना बड़ा मुद्दा न बनता. पर शायद दोनों नेताओं का अहं बहुत बड़ा है.
पहले कांग्रेस के एक नेता ने इसे बीजेपी की साजिश बताया. फिर दूसरे ने इसे एक मामूली कार्यकर्ता का काम बताया. फिर बाकी नेता गिनाने लगे कि बीजेपी के किस-किस नेता ने क्या-क्या गाली दी.
राजनीति में गाली गलौज के लिए कोई स्थान नहीं है. उसकी निंदा की जानी चाहिए. लेकिन पहले क्या हुआ इससे कांग्रेस के मंच से मां को गाली देने का लाइसेंस तो नहीं दिया जा सकता.
भारत के लोग गाली गलौज की भाषा को कभी स्वीकार नहीं करते. इसीलिए राजनीतिक तौर पर तेजस्वी को नुकसान होगा. उन्हें एक दिवंगत मां के अपमान की कीमत चुकानी पड़ेगी.
गुरुग्राम के लोगों की आवाज़ को कौन सुनेगा ?
इस समय पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश से हालात खराब हैं. हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन की बजह से 300 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में यमुना नदीं खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और बहुत से निचले इलाकों में बाढ का पानी भर गया है. दिल्ली में पुराने लोहा रेलवे पुल को बंद कर दिया गया है.
बारिश की वजह से साइबर सिटी गुरुग्राम का पिछले तीन दिनों में जो हाल हुआ, उसकी तस्वीरें आईं डराने वाली है. मिलेनियम सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम के ज्यादातर पॉश इलाके पानी में डूब गए. हर जगह पानी भरा, हर जगह जाम लगा.
गुरुग्राम के राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, इफको चौक, और खिड़की दौला टोल प्लाज़ा की सड़कों पर तो कई फीट पानी भरा रहा. इसके अलावा, गुरुग्राम के सदर, नरसिंहपुर, शीतला माता मंदिर रोड, अग्रसेन चौक, सेक्टर 15, मेहरौली रोड, ओल्ड दिल्ली रोड और द्वारका रोड जैसी सड़कों पर तो इतना पानी था कि लोगों का निकलना मुश्किल हो गया. लगातार बारिश की वजह से राजीव चौक और बजघेरा अंडरपास जैसे major routes पर ट्रैफिक थम गया.
दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाली और गुरुग्राम से दिल्ली और जयपुर आने वाली सड़कों पर आठ किलोमीटर का ट्रैफिक जाम लगा रहा. जो लोग शाम को दफ्तर से निकले, वो आधी रात के बाद घर पहुंचे. जो दूरी 20 मिनट में तय हो जाती थी, उसे तय करने में चार- पांच घंटे लग गए.
गुरुग्राम में जल-भराव और जाम के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि सरकार के ख़ज़ाने में हज़ारों करोड़ देने वाला गुरुग्राम अनाथ है. यहां नगर प्रशासन की सारी व्यवस्था फेल हो गई है. गुरुग्राम में करोड़ों के फ्लैट ख़रीदने वाले कीड़े-मकोड़ों वाली ज़िंदगी बसर करने को मजबूर हैं.
आखिर गुरुग्राम के लोगों का कसूर क्या है? उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा है कि उन्हें दो-दो घंटे जाम में खड़े रहना पड़ता है?
क्या उनका गुनाह ये है कि गुरुग्राम में रहने वाले और काम करने वाले हर साल एक लाख करोड़ रुपये का tax देते हैं?
क्या उनका कसूर ये है कि हरियाणा का 45% GST सिर्फ गुरुग्राम से वसूल होता है? इस GST की वजह से हरियाणा का GST collection पंजाब के मुकाबले पांच गुना है.
क्या गुरुग्राम के लोगों का कसूर ये है कि वो excise के नाम पर हरियाणा को 27% राजस्व देते हैं? गुरुग्राम में रहने वाले लोग road tax देते हैं, toll देते हैं और इन सारे Taxes के बदले हर साल गुरुग्राम की सड़कें नदी और नालों में तब्दील हो जाती हैं. 50-50 करोड़ के flats में रहने वालों का घर से बाहर निकलना बंद हो जाता है.
गुरुग्राम में बहुत सारी Multinational Companies हैं जिनमें काम करने वाले दुनिया के बड़े बड़े शहरों से आते हैं. बात दूर तलक जाती है और पूरी दुनिया में गुरुग्राम का नाम खराब होता है. और ये कोई एक बार की बात नहीं है. हर साल की यही कहानी है.
इसको कौन ठीक करेगा? गुरुग्राम के लोगों की सुध कौन लेगा? इसका जवाब देने वाला भी कोई नहीं है.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Abusing Modi’s mother : A shame that could have been avoided
Prime Minister Narendra Modi, in a speech filled with tears and emotion, said on Tuesday that his mother was abused during the Congress-RJD rally in Bihar and this act has insulted every mother and sister of the country.
Addressing nearly 20 lakh women through video conferencing while launching the Bihar Rajya Jeevika Nidhi Saakh Sahkari Sangh, Modi reminisced about his late mother Hiraben.
Modi said in an emotional voice: “My mother used to work even when she was sick. She saved every paisa to buy clothes for us. There are crores of such hardworking mothers. In India, a mother is placed on a pedestal higher than that of a goddess… The abuses that were hurled at my mother from a Congress-RJD stage was not just for her, but for crores of mothers and sisters. Princes born in rich families with a golden or silver spoon in their mouth, will never understand the sufferings of a poor mother and her son’s struggles. …I want to tell the people of Bihar, Modi may forgive this insult, but the land of Bihar and India will never tolerate such an insult to a mother”.
Soon after the PM’s speech, protests were held in different parts of the country and the NDA gave a call for Bihar Bandh on November 4.
The emotional touch with which Modi spoke displayed the immense hurt that was caused to him by Congress workers who shouted filthy abuse in Darbhanga. Congress and RJD leaders in Bihar are now on the defensive.
The hurt caused to Narendra Modi is understandable. Any son will feel hurt if he hears people abusing one’s mother. Modi’s mother Hiraben passed away three years ago. She was never in politics. She did not hurt anybody. Was she abused only because her son is the Prime Minister?
Had Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav condemned this act by their supporters on that very day itself, heavens would not have fallen. They continued with their yatra. Had they expressed regret, it wouldn’t have snowballed into a big issue.
Probably the two leaders have large-sized egos. Soon after the incident, a Congress leader described it as a conspiracy, another leader said it was the work of an ordinary party worker. Soon after, other leaders indulged in whataboutery listing out the times when who abused whom.
In politics, there is no place for filthy abuses. It must be condemned. To indulge in whataboutery by alleging who had abused whom in the past, Congress leaders cannot say they have got the licence to abuse. The people of India do not approve filthy language. Politically, Tejashwi Yadav may have to face loss because of this. He will have to pay the price for insulting a departed mother.
Who will hear the cries of Gurugram ?
Flood situation has worsened in Punjab after heavy discharge of water from Bhakra and Pong dams, with the state government declaring flood as a state calamity. Flood in Punjab has claimed 30 lives and had caused distress to over 3.5 lakh people.
In Haryana, Yamuna, Ghagghar and other rivers are in spate and several hundred villages have been inundated. Crops on several lakh hectares of land have been damaged.
The Millenium City of Gurugram faced waterlogging in most parts of the city after incessant rains for the past three days. Long traffic jams were witnessed on Monday and Tuesday because of waterlogged roads at Rajiv Chowk, Hero Honda Chowk, Iffco Chowk and Khirki Daula toll plaza.
Thousands of people living in posh multi-storeyed apartments and gated enclaves have remained locked inside their homes. They are unable to move out. Employees working in top multinational companies have been asked to work from home.
Techies vent out their anger through memes and stinging remarks on social media saying the city that contributes millions of crores as revenue to the government is now at a standstill. Local governance has almost completely failed. People who bought posh apartments for several crores of rupees are being forced to live the life of an insect.
What is the fault of the residents of Gurugram? Why do they have to wait in several kilometer long traffic jams for hours because of waterlogging?
Is it their fault that they contribute more than Rs 1 lakh crore as tax to the exchequer? Is it their fault that Haryana collects 45 pc of its GST from Gurugram alone, and Haryana’s GST collection is almost five times that of Punjab?
Is it the fault of Gurugram residents that they contribute 27 pc of Haryana’s revenue as excise? Residents of Gurugram pay crores in road tax, toll fee and all other taxes and yet their roads become rivers when its rains continuously. Those living in apartments worth Rs 50 crore are unable to move out of their homes.
Gurugram is the home for several top multinational companies where people from big cities of the world come and work. What is the message that is being sought to be conveyed to the rest of the world?
Who is bringing a bad name to Gurugram? Such waterlogging and traffic snarls have not taken place once. It has become an annual feature.
Who will change this situation? Who will take care of the residents of Gurugram? There are no answers to these questions.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook