Rajat Sharma

इंदौर वालों का बड़ा दिल: मेघालय से माफ़ी माँगी

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम और चार अन्य आरोपियों ने मेघालय पुलिस के सामने कबूल कर लिया है कि उन्होने मिल कर ये हत्या की थी. मेघालय के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सभी पांच आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और सारे सबूत मिल गए हैं. इस वक्त ये पांचों आरोपी 8 दिन की पुलिस हिरासत में है और जांच करने वाले अधिकारी पूरे हत्या प्रकरण की सारी गुत्थियों को सुलझा रहे हैं.

राजा रघुवंशी की हत्या का केस तो लगभग सुलझ गया लेकिन इस केस को लेकर जिस तरह मेघालय को बदनाम किया गया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना को ऐसे प्रचारित किया है मानों मेघालय में टूरिस्ट के साथ लूटपाट होती है, बाहर से आने वालों को मारकर फेंक दिया जाता है और पुलिस कुछ नहीं करती.

मैं मेघालय की पुलिस की तारीफ करूंगा कि उसने इन सारी धाराणओं को गलत साबित कर दिया. बड़ी तेज़ी से इतने उलझे हुए केस को सुलझा दिया. जो-जो इस हत्या प्रकरण में शामिल थे, सबकी पहचान की, पकड़ लिया और सबूत हासिल कर लिए.

बदनामी इंदौर की भी हुई क्योंकि सारे हत्यारे इंदौर के ही रहने वाले हैं. हत्या की प्लानिंग इंदौर में हुई. इंदौर के लोगों को अपने शहर पर बहुत गर्व है. वे कहते हैं जैसे इंदौर साफ-सुथरा शहर है, वैसे इंदौर के लोगों के दिल भी साफ हैं. इंदौरिए रिश्तों को निभाने के लिए जाने जाते हैं ,लेकिन इंदौर की एक लड़की ने सबसे पवित्र रिश्ते का ही कत्ल कर दिया. उसका साथ देने वाले हत्यारों ने इंदौर का नाम खराब कर दिया लेकिन अच्छी बात ये है कि इंदौर के लोगों ने इसको सुधारने का फैसला किया है.

अब इंदौर के लोग शिलॉन्ग जाकर मेघालय की जनता से माफी मांगेंगे. वो पूरी दुनिया को बताएंगे कि मेघालय सुंदर है, सुरक्षित है, ताकि मेघालय के टूरिज्म को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके और मेघालय एक बार फिर टूरिज्म के मैप पर आ सके.

इंदौर के लोग दुखी जरूर हैं, पर इंदौर की छवि बरसों की मेहनत से बनी है. मुझे विश्वास है कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से इंदौर की इमेज को कोई डैमेज नहीं होगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.