Rajat Sharma

My Opinion

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

26/11 के बाद अमेरिका के सामने सरेंडर करने के लिए किसने कहा?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर जबरदस्त अटैक किया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ज़माने में सरकार दूसरे देशों के सामने घुटने टेक देती थीं, देशहित को, देश के आत्मसम्मान को किनारे रख देती थी लेकिन अब बदला हुआ भारत है, अगर कोई भारत की तरफ आंख उठाता है तो भारत घर में घुसकर मारता है.
नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन करते समय मोदी ने आपरेशन सिंदूर की बात की. फिर पी. चिंदबरम के बयान की याद दिलाई दिलाई. कहा, अब तो कांग्रेस के बड़े नेता भी मान रहे हैं कि 2008 के मुंबई हमले के बाद सेना, पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थी लेकिन कांग्रेस की सरकार ने विदेशी दबाव में आकर इसकी अनुमति नहीं दी और अब पूरी दुनिया ने देखा कि भारत कैसे घर में घुसकर दहशतगर्दों के अड्डों को तबाह करता है.
मैंने पी. चिदंबरम का वो इंटरव्यू देखा है जिसका ज़िक्र प्रधानमंत्री मोदी ने किया. .चिदंबरम ने जो कहा, उसका मतलब साफ है. एक तो ये कि 26/11 हमले के बाद वो पाकिस्तान पर हमला करना चाहते थे, सेनाएं तैयार थीं. दूसरा, सरकार ने अमेरिका के दबाव में आकर हमला नहीं किया और तीसरा विदेश मंत्रालय ने ये बताया था कि अमेरिका ने action लेने से मना किया है, इसीलिए हम कुछ नहीं कर सकते.
ये बात पहले भी सामने आई है पर उस समय के गृह मंत्री पी. चिदंबरम का खुद ये बताना बड़ी बात है. मोदी ने इसका जिक्र इसीलिए किया क्योंकि पाकिस्तान के साथ ceasefire के बाद राहुल गांधी ने बार-बार ये कहा था कि मोदी ने ट्रंप के सामने surrender कर दिया. मोदी ने बाज़ी पलट दी. पहले तो अपने action से बताया कि वो न झुके, न डरे और आज जनता को याद दिला दी कि असल में कांग्रेस की सरकार थी जिसने 26/11 के समय अमेरिका के सामने surrender किया था.

अखिलेश खान से मिले : क्या आज़म मुलायम हुए?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर जाकर आजम खान से मिले. हालांकि अखिलेश यादव अपने साथ रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को लेकर गए थे लेकिन आज़म खान ने सुबह ही साफ कर दिया था कि वह अखिलेश से वन-टू-वन बात करेंगे, न तो उनके साथ कोई होगा और न ही अखिलेश अपने साथ किसी को लेकर आएं.
इसके बाद अखिलेश ने मोहिबुल्लाह नदवी को बरेली में ही छोड़ा और अकेले रामपुर पहुंचे. बंद कमरे में अखिलेश और आजम की दो घंटे तक बात हुई. मीटिंग के बाद आजम खां ने कहा कि वो कोई डाल के पंछी नहीं है कि आज इस डाल पर कल उस डाल पर, वह समाजवादी पार्टी नहीं छोड़ेंगे.
अखिलेश यादव ने भी आजम खां को समाजवादी पार्टी का सबसे पुराना और सबसे मजबूत दरख्त बताया. अखिलेश ने कहा कि कहने वाले कुछ भी कहते रहें, लेकिन हकीकत यही है कि आजम खां का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है.
बंद कमरे में हुई मुलाकात में क्या बातें हुईं, ये तो न आज़म ने बताया और न ही अखिलेश ने. लेकिन आजम खान ने सुबह ही साफ कर दिया था कि वो ये भूले नहीं है कि अखिलेश ने उनके विरोध के बाद भी रामपुर से मोहिबुल्लाह नदवी को टिकट दिया. इसके बाद नदवी ने मौके बे मौके आजम खी के खिलाफ बयान दिए. यहां तक कहा कि आजम खां सुधार गृह में हैं, उम्मीद है सुधर कर बाहर आएंगे.
असल में मोहिबुल्ला नदवी तुर्क हैं, आजम खान पठान हैं. रामपुर में तुर्कों और पठानों में नहीं बनती. इसीलिए आजम खां नदवी को टिकट देने के खिलाफ थे. अखिलेश ने उनकी बात नहीं मानी, इसलिए आजम खान नाराज थे. अखिलेश दोनों का पैचअप कराना चाहते थे लेकिन आजम खान ने हाथ मिलाने से इंकार कर दिया. इस बात को यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पकड़ लिया और इसे अलग अंदाज में पेश किया.
राजभर ने कहा कि अखिलेश को डर है कि कहीं आजम खां और शिवपाल मिलकर नई पार्टी न बना लें, इसीलिए अखिलेश को आजम खां की याद आई.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज़म-अखिलेश की मुलाकात को राजनीतिक मजबूरी बताया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश को मजबूरी में आजम की चौखट पर जाना पड़ा क्योंकि रामपुर में उनकी पार्टी की ज़मीन खिसक चुकी है.
अखिलेश यादव और आजम खान का रिश्ता पुराना है. आजम खान मुलायम सिंह यादव के सबसे विश्वसनीय नेताओं में से एक रहे हैं पर आजम खान का मिज़ाज कुछ ऐसा है कि वो कड़वी बात कहते हैं, लेकिन अंदाज ऐसा है कि कड़वी बात को चाशनी में घोलकर पेश करते हैं.
इसीलिए आजम खान की बात के कई-कई मतलब निकाले जाते हैं. इतना जरूर है कि आजम खान आजकल काफी bitter हैं. उन्हें लगता है कि मुसीबत के वक्त में किसी ने उनका साथ नहीं दिया. इसीलिए अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात का हर कोई अपने हिसाब से मतलब निकालने में लगा है.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

Who asked to surrender to US after 26/11 Mumbai attacks ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)
In a hard-hitting attack on Congress, Prime Minister Narendra Modi said, Congress must tell the nation who bowed to foreign pressure and prevented the Indian armed forces from mounting a military response after the 26/11 Mumbai terror attacks in 2008.
Addressing people while inaugurating the Navi Mumbai airport on Wednesday, Modi , without naming Congress leader P. Chidambaram, said: “A Congress leader, who has been the Home Minister, has said, India was ready to respond after 26/11 terror attacks on Mumbai, but because of pressure exerted by some country, the then Congress government prevented Indian armed forces from attacking Pakistan. Congress must clarify who was the person who took this decision and who ignored the sentiments of the people of Mumbai and rest of India. The nation has the right to know. This decision emboldened terrorists and weakened national security.”
I have seen P. Chidambaram’s interview to which Prime Minister Modi has referred. What Chidambaram said was quite clear.
One, he wanted India to attack Pakistan after the 26/11 terror attacks on Mumbai, our armed forces were ready to strike. Two, the then government did not take military action because of pressure from America. Three, the External Affairs ministry had conveyed that the US had dissuaded India from taking any action and India did not take any action.
This matter came to light earlier too. But it is now significant because the then Home Minister P. Chidambaram has now revealed it.
Modi mentioned it in his speech because, Congress leader Rahul Gandhi had been consistently saying after the 4-day armed conflict with Pakistan that Modi “surrendered” to Donald Trump. The fact is, Modi has now turned the tables.
First, by taking military action against terror hideouts deep inside Pakistan, he conveyed the message that he did not fear, nor bowed before anybody, and today, he reminded the people of India that it was the Congress government in 2008 which had surrendered to America post-26/11 Mumbai terror attacks.

Akhilesh meets Azam Khan : Will the ice be broken?

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav went to Rampur for a two-hour closed-door meeting with Azam Khan, recently released from prison. Akhilesh took Rampur MP Mohibullah Nadvi with him for the meeting, but when Azam Khan sent message that he would meet no one else for this one-to-one meeting, Nadvi was left behind in Bareilly.
After the meeting, Azam Khan said, “I am not a bird that flies from one branch to another. I shall not leave the Samajwadi Party”. Akhilesh Yadav described Azam Khan as the “oldest and strongest tree” of Samajwadi Party. The SP chief said, whatever people may say, Azam Khan’s blessings shall always be with the party.
Neither Azam Khan nor Akhilesh revealed what was discussed behind closed doors. In the morning, Azam Khan had said, he has not forgotten that Akhilesh had given Mohibullah Nadvi the ticket to contest from Rampur despite his reservations.
When Azam Khan was in jail, Nadvi had commented that Azam Khan is in “a reformatory” and he hoped he would come out as “a reformed man”.
Mohibullah Nadvi is of Turkish origin, while Azam Khan is a Pathan. Among the Muslims of Rampur, Turks and Pathans remain at loggerheads. Akhilesh Yadav wanted a patch-up today, but Azam Khan refused to shake hands.
UP minister Om Prakash Rajbhar said, Akhilesh is fearing the possibility of Azam Khan and Shivpal Singh Yadav joining hands to form a new party. UP deputy chief minister Brajesh Pathak described this meeting as a “political compulsion” because SP has lost much of its base in Rampur.
Akhilesh Yadav and Azam Khan have a very old relationship. Azam Khan was one of the most trusted leaders of late Mulayam Singh Yadav.
Azam Khan has this habit of speaking out bitterly in public, but with a flair of its own. His remarks are biting, but dipped in sweet syrup. His remarks are always overloaded with meanings.
The fact remains that Azam Khan, after his release from prison, is a bitter man nowadays. He still feels that nobody supported him when he was in crisis. Leaders from various parties are interpreting the outcome of this meeting differently.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

कफ सिरप का ज़हर : लालच और लापरवाही का ये खेल बंद हो

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM
तमिलनाडु की एक कंपनी द्वारा बनाये गये कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से अब तक मध्य प्रदेश और राजस्थान में 18 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकारों ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर पांबदी लगा दी है. तमिलनाडु सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी की फैक्ट्री को सील कर दिया है.
हैरानी की बात ये है कि गुजरात की दो कंपनियों के कफ सिरप Re-life, Respi-fresh TR में भी भारी गड़बड़ी मिली है.
कोल्ड्रिफ सिरप पीने से जिन 18 बच्चों की मौत हुई, उन सभी बच्चों की किडनी फेल हो गई. तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
अभी भी मध्य प्रदेश के कई बच्चे नागपुर के अस्पताल में हैं. अभी तक इस दवा का कहर मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखा है लेकिन इसके बाद कई राज्यों ने कोल्ड्रिफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है क्योंकि जांच में जो पता लगा वो रौंगटे खड़े करने वाला है.
कोल्डरिफ सिरप श्रीसेन फार्मास्यूटिकल नाम की कंपनी बनाती है. इस दवा को तमिलनाडु के कांचीपुरम में बनाया जा रहा था. जांच करने पहुंची टीम जब फैक्ट्री में पहुंचे, तो हैरान रह गए.
केमिकल के ड्रम्स खुले में पड़े थे, कोई टेस्टिंग लैब नहीं थी, क्वालिटी कन्ट्रोल का कोई सिस्टम मौजूद नहीं था, trained स्टाफ नहीं था, दवा बनाने के लिए ग्राउंड वॉटर का इस्तेमाल हो रहा था. कफ सिरप बनाने के लिए खुले बाज़ार से बिना किसी जांच-परख के कैमिकल ख़रीदा गया था.
जिस जगह पर दवा बन रही थी, वहां कीड़े मकोड़े, मक्खी मच्छर और चूहों का राज था. ये सब देखकर अधिकारी सन्न रह गए. जांच के बाद 44 पन्नों की जो रिपोर्ट तैयार की गई उसमें लिखा है कि कोल्ड्रिफ कप सिरप बनाने में 39 तरह की गंभीर गड़बड़ियां और 325 तरह की अन्य कमियां पाई गईं.
कफ सिरप में 0.1 परसेंट ग्लाइकॉल होना चाहिए.जबकि कोल्ड्रिफ कप सीरप में इस केमिकल का मात्रा 48.1 परसेंट पाई गई यानी मानक से 481 गुना ज्यादा. ये केमिकल सीधे किडनी पर असर करता है.
इसी तरह गुजरात में बनी री-लाइफ और respi-fresh TR सिरप में मानक से ज्यादा डाय एथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया. Re-life में इस केमिकल की मात्रा साठ गुना और respi-fresh TR सिरप में 136 गुना ज्यादा पाई गई. इसलिए अब इन दवाओं के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है और बाज़ार में मौजूद ये कफ़ सिरप वापस कराए जा रहे हैं.
आपके मन में सवाल होगा कि आखिर इन कंपनियों को इस तरह की मिलावट करने की क्या जरूरत थी. जिस केमिकल को .01 परसेंट मिलाने से काम चल सकता है, उसे पांच सौ गुना मिलाने की क्या जरूरत थी. ये सवाल मैंने कई विशेषज्ञों से पूछा तो पता लगा कि खांसी की दवा में सॉल्वेंट के तौर पर प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल का इस्तेमाल होता है, दवाओं को बनाने में काम आने वाला ये केमिकल फॉर्मा ग्रेड का होता है, महंगा आता है, कई तरह की जांच से गुजरता है, इसलिए हेराफेरी करने वाली कंपनियां फॉर्मा ग्रेड का प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल खरीदने के बजाय खुले बाजार से सस्ता केमिकल खऱीद लेती हैं. डाई-एथलीन ग्लाइकॉल भी solvent का काम करता है लेकिन इसका इस्तेमाल, इंडस्ट्रियल सॉल्वेंट के तौर पर होता है. ये सस्ता होता है, पर ज़हरीला होता है. इसका इस्तेमाल brake fluid, paint, और प्लास्टिक बनाने में सॉल्वेंट के तौर पर होता है लेकिन कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी, श्रीसेन फार्मास्यूटिकल इस केमिकल को कफ़ सिरप बनाने में इस्तेमाल कर रही थी, वो भी तय मात्रा से पांच सौ गुना ज़्यादा. इसलिए जो दवा बच्चों को दी गई, वो ज़हर साबित हुई.
जिन मासूम बच्चों की Coldrif सिरप की वजह से मौत हुई, उनके परिवार वालों की बातें सुनकर दिल दहल जाता है. किसी ने बताया कि सिरप पीने के बाद बच्चा एक घूंट पानी भी नहीं पी सका. बच्चे को बचाने के लिए पिता ने जमीन गिरवी रखकर 4 लाख रु. का कर्जा लिया लेकिन पैसा किसी काम नहीं आया. किसी को Doctor ने बताया कि Syrup पीने के बाद उनके बच्चे की दोनों किडनी फेल हो गई हैं, इलाज के लिए पिता ने अपना Auto बेच दिया पर जब बेटे की लाश हाथ में आई तो सब्र का बांध टूट गया.
ऐसे कितने सारे केस हैं, कितनी सारी दर्द भरी कहानियां हैं. ये तो साफ है कि कफ सिरप बनाने वाली कंपनी ने hygiene का ध्यान नहीं रखा, गंदगी में मक्खी-मच्छरों के बीच दवा के नाम पर ज़हर बनाया. जिस केमिकल के इस्तेमाल की सीमा शून्य दशमलव 1% से भी कम थी, उसकी 500 गुना मात्रा सिरप बनाने में इस्तेमाल हुई, सिर्फ इसीलिए कि ये केमिकल सस्ता है.
जिसने भी ये पाप किया, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. दवा बनाने में लापरवाही और लालच का ये खेल बंद होना चाहिए.

सबरीमला मंदिर से सोने की चोरी : दोषियों को गिरफ्तार करो

केरल के विश्व प्रसिद्ध सबरीमला मंदिर के दरवाजों पर चढ़ा साढ़े चार किलो सोना चोरी हो गया. सबरीमला के अयप्पा मंदिर के द्वारपालकों की गोल्ड प्लेटिड मूर्तियों को फिर से सोने की पॉलिशिंग के नाम पर चेन्नई भेजा गया लेकिन मूर्तियों में लगा सोना चुराकर तांबे की प्लेटिंग कर दी गई.
ये मामला तब सामने आया, जब केरल हाई कोर्ट ने सबरीमला की संपत्तियों का सही-सही ब्यौरा जमा करने का आदेश दिया. रिटायर्ड जस्टिस KT शंकरन की निगरानी में सबरीमला मंदिर की सभी संपत्तियों का वज़न किया गया तो द्वारपालकों की मूर्ति का वज़न साढ़े चार किलो कम निकला.
पता ये चला कि 2019 में त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड ने 2019 में सबरीमला मंदिर के द्वारपालकों की तांबे की मूर्तियों पर लगी गोल्ड प्लेटिंग को पॉलिशिंग के लिए चेन्नई भेजा था. इस काम की ज़िम्मेदारी उन्नीकृष्णन पोट्टी नाम के शख़्स को दी गई थी.
जब ये मूर्तियां पॉलिश होने के बाद चेन्नई से सबरीमला मंदिर वापस आईं तो इनका वज़न 4.5 किलो कम हो गया था. देवास्वोम बोर्ड के अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. जब छह महीने में ही मूर्तियों की पॉलिश फीकी पड़ने लगी तो देवास्वोम बोर्ड ने एक बार फिर से ये मूर्तियां उन्नीकृष्णन के हवाले कर दी. लेकिन इस साल फिर से द्वारपालों की मूर्तियों की चमक फीकी पड़ गई तो देवास्वोम बोर्ड ने द्वारपालकों की मूर्ति के पैनल ही हटा दिए.
इसकी शिकायत हाई कोर्ट से की गई. हाईकोर्ट ने कहा कि मामला बिल्कुल साफ है, मंदिर का सोना चोरी हुआ है. हाईकोर्ट ने केरल की वामपंथी सरकार को कड़ी फटकार लगाई और मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने का आदेश दिया.
तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस ने पिनराई विजयन की सरकार के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट किया. विधानसभा में शोर-शराबा हुआ. कांग्रेस की अगुवाई में यूडीएफ के विधायकों ने चर्चा कराने की मांग की. प्रतिपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने आरोप लगाया कि सबरीमला मंदिर से सोना चुराने के मामले में सरकार के मंत्री और क़रीबी अधिकारी शामिल हैं इसीलिए सरकार ये मामला दबाने में जुटी है.
विवाद बढ़ा तो केरल सरकार ने देवास्वोम बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर बी. मुरारी बाबू को सस्पेंड कर दिया. मुरारी बाबू 2019 में सबरीमला मंदिर के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर थे और उन्होंने ही द्वारपालकों की मूर्तियों के वज़न को लेकर ग़लत रिपोर्ट सौंपी थी. BJP ने कहा कि इस मामले की जांच सेट्रंल एजेंसी को सौंपी जाए.
अगर केरल हाईकोर्ट अपनी तरफ से कार्रवाई न करती, तो सबरीमला से गायब हुए सोने के बारे में पता ही नहीं चलता. सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिस व्यक्ति पर सोना चोरी करने का आरोप लगा है, उसने कई साल पहले मंदिर के बोर्ड को e-mail के जरिए लिखकर कहा था कि उसके पास जो बचा हुआ सोना है उसे वो एक शादी के लिए इस्तेमाल करना चाहता है. ये वही व्यक्ति है जिसे मूर्तियों पर सोना चढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी.
पूरा मामला चौंकाने वाला है. अब एक पूर्व जज से कहा गया है कि अब वो मंदिर की सारी कीमती संपत्तियों की सूची बनाएं और मंदिर में जो अनियमितताएं हो रही हैं, उन्हें सामने लाया जाय. उम्मीद करनी चाहिए कि इस पूरी जांच से मंदिर के सोने और बहुमूल्य सामान पर बुरी नजर रखने वालों पर लगाम लगेगी.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

Cough syrup deaths : Game of greed and negligence must end

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM
The death toll in the toxic cough syrup case has risen to 18, with most of the kids dying in Madhya Pradesh and neighbouring Rajasthan. Two toddlers died in Nagpur on Tuesday after kidney failure.
The state governments in Punjab, Himachal Pradesh, Rajasthan, MP, UP and Maharashtra have banned sale of the toxic Coldrif cough syrup. Tamil Nadu government has sealed the Coldrif cough syrup manufacturing unit in Kancheepuram.
India TV correspondent T. Raghavan reported that the cough syrup was being made inside a dingy building in filthy conditions, infested with flies, mosquitoes and rats.
It was when toddlers started dying in Chhindwara of Madhya Pradesh that the Tamil Nadu drug authorities woke up and an inspection of the unit was carried out. Lab tests showed that the Coldrif cough syrup contained 48.6 per cent diethylene glycol. It is an industrial chemical, which if taken by human beings, can cause acute renal failure.
Two more cough syrups Re-life and Respi-Fresh TR, made in Gujarat, have been found to contain 136 times more diethylene glycol than is required. Both these syrups are being withdrawn from market.
I spoke to several pharma experts and asked why this adulteration was going on when the required amount was only 0.01 per cent. The experts said, propylene glycol is used as a solvent for cough medicines, but since it is of pharma grade and is costly, some companies buy cheap chemical from market which is contaminated. Diethylene glycol is also used as a solvent but in industries and it is toxic. It is used to make brake fluid, paint and plastic products.
Union health secretary held a meeting with state health secretaries and directed that drug rules be enforced strictly, medicine sampling system be improved and if any medicine is found to fail tests, stringent action be taken against the manufacturers. Drug controllers have been asked to carry out raids in several states to seize such drugs.
Watching the grieving parents of toddlers who died after taking Coldrif cough syrup is unnerving. One parent said, her baby could not drink a single drop of water after taking this cough syrup. To save the ailing kid, its father took Rs 4 lakh loan after mortgaging his land, but his efforts became futile. One parent sold his autorickshaw to save his kid.
There are several such cases which are truly heart rending. It is a fact that the company was making this toxic cough syrup in filthy conditions infested by flies and mosquitoes. Those responsible for this act must be punished stringently. This game of negligence and greed must end.

Sabarimala gold theft : Arrest the culprits

Reports have come about nearly 4.5 kg of gold missing from the world famous Sabarimala Ayappa temple in Kerala. Costly gold plated statues of the temple were sent to Chennai for gold polishing and in the process, gold was stolen and gold was replaced with copper.
The matter came to light when the Kerala High Court directed all details about the Sabarimala temple assets be submitted. Under retired Justice K.T.Sankaran’s supervision, all the valuable were checked and 4.5 kg of gold was found missing from the Dwarapalaka statues.
The Devaswom Board knew about it but no action was taken. The gold polishing work was entrusted to one Unnikrishnan Potti. The High Court reprimanded the LDF government in Kerala and set up a special investigation team.
There were protests in Thiruvananthapuram and the UDF MLAs led by the Congress raised a furore in the assembly. Leader of Opposition V.D.Satheesan alleged that some ministers and bureaucrats were involved in the gold theft and Chief Minister Pinarayi Vijayan’s government is trying to shield them.
The state government has suspended B. Murari Babu, deputy commissioner, who was the administrative officer of Sabarimala temple in 2019. BJP has demanded that the probe be entrusted to a central agency.
The moot point is: Had the High Court not taken suo motu action, the theft of gold would not have come to light. The most interesting part of this controversy is that the man who is facing the allegation of gold theft, had himelf sent an e-mail to the Devaswom Board several years ago saying that he wanted to use some of the remaining gold for a wedding. This man was entrusted with gold plating of the statues.
The entire controversy is shocking and a former judge has been asked to make an inventory of all valuables inside the temple and also expose all malpractices that have been going on.
One can only hope that those involved in the theft of gold and valuable of the temple will be brought to book soon.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

बिहार में जंग : नीतीश या बदलाव ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. 6 और 11 नमंबर को वोटिंग होगी, 14 नवंबर को नतीजे आएगें. दावों का दौर शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है, 14 नंबवर को नीतीश कुमार के बीस साल के शासन का अंत हो जाएगा.

बीजेपी के नेताओं का दावा है कि बिहार में एक बार फिर मोदी का जादू चलेगा. जीतनराम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा ने NDA के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े होने का भरोसा दिया. लेकिन दोनों खेमों में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है.

कांग्रेस ने अभी तक तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है. कांग्रेस का फोकस फिलहाल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने पर है. पिछली बार कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी थी और 19 सीटें जीती. कांग्रेस इस बार भी सत्तर सीटों पर लड़ना चाहती है. तेजस्वी इतनी सीटें देने को तैयार नहीं है लेकिन कांग्रेस अड़ी है.

JD-U के नेता सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त हैं. असल में NDA की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है. बीजेपी और नीतीश कुमार अपने कामों और डायरैक्ट बेनिफिट स्कीम्स पर फोकस कर रहे हैं.

चुनाव की तारीखों के एलान से दो घंटे पहले तक नीतीश कुमार इसी मिशन में लगे थे. नीतीश कुमार पिछले बीस दिन में सवा करोड़ महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रूपए ट्रांसफर कर चुके हैं. सोमवार को ही उन्होंने 21 लाख महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया. इसके साथ ही पहले से चली आ रही कई योजनाओं में मिलने वाली रकम दुगुनी कर दी. अगली बार सरकार बनने पर मुफ्त बिजली का भी वादा किया.

चुनाव के ऐलान से करीब 10 दिन पहले यानी 26 सितंबर को उनकी सरकार ने बिहार के 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हज़ार रूपये की पहली किस्त दी. उस दिन ये काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. 3 अक्टूबर को 25 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हज़ार की दूसरी किस्त रिलीज की गई और सोमवार को नीतीश कुमार ने फिर 21 लाख महिलाओं को 10-10 हज़ार रूपये दिए. यानी पिछले 10 दिन में बिहार की एक करोड़ एक लाख महिलाओं की सीधी आर्थिक मदद की.

बिहार के चुनाव में नीतीश कुमार एक बड़ा factor हैं. उनके बारे में कहा जा रहा था कि वो बातें भूल जाते हैं, लोगों को पहचान नहीं पाते. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने जिस अंदाज में योजनाओं का ऐलान किया है, महिलाओं के खाते में direct पैसा पहुंचाया है, वो देखकर कौन कह सकता है कि नीतीश कुमार सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं?

नीतीश कुमार की सबसे बड़ी advantage है कि उनके साथ बीजेपी है. बीजेपी की समस्या ये है कि बिहार में उनके पास कोई ऐसा नेता नहीं है जिसे project किया जा सके. लेकिन बीजेपी के पास मोदी का नाम और काम है, जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है.

RJD के पास तेजस्वी यादव का face है, यादव और मुसलमान का मजबूत वोटर बेस है. पर पहली बार विधानसभा चुनाव के समय लालू का परिवार बंटा हुआ है. इसका नुकसान होगा.

तेजस्वी के लिए ओवैसी भी एक बड़ा सिरदर्द हैं. पिछली बार उन्होंने सीमांचल में RJD को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया था.

बिहार के चुनाव में सबसे नए player प्रशांत किशोर इस चुनाव में बंद मुट्ठी की तरह हैं. पिछले तीन साल में गांव गांव घूमकर उन्होंने जो मेहनत की. बिहार में अब तक किसी नेता ने नहीं की. प्रशांत किशोर चुनाव लड़ना और लड़ाना जानते हैं. उनका कोई baggage नहीं है.

अगर बिहार का चुनाव जात-पात से ऊपर उठकर सिर्फ merit पर हुआ तो प्रशांत किशोर बाज़ी पलट सकते हैं.

इस समय तो बाकी सारे दल प्रशांत किशोर से घबराए हुए हैं. किसी को नहीं पता कि ऊंट किस करवट बैठेगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Battle For Bihar : Change Or Continuity?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) With the Bihar assembly election schedule announced, the stage is set for a multi-polar contest on November 6 and 11, and the results will be out on November 14.
RJD leader Tejashwi Yadav said, people of Bihar want change and November 14 will mark the end of two decades of Nitish Kumar’s rule.
BJP leaders claim, Modi magic will again work wonders in Bihar, while allies Jitan Ram Manjhi and Upendra Kushwaha promised they would stand with NDA.
Both the BJP-led NDA and RJD-led Mahagathbandhan are yet to work out seat sharing among their constituents. RJD’s ally Congress is yet to publicly accept Tejashwi Yadav as its chief ministerial face. Congress wants to contest 70 seats this time, but Tejashwi is unwilling.
Chief Minister Nitish Kumar and his Janata Dal(United) is working on a focused strategy with ally BJP. They are focussing on direct benefit schemes for women, unemployed youths and other sections of society. Two hours before the Model Code of Conduct came into force, Nitish Kumar transferred Rs 10,000 each into the accounts of 21 lakh women in Bihar.
Ten days before the poll schedule was announced, Nitish’s govt transferred Rs 10,000 each to the accounts of 75 lakh women. On October 3, another 25 lakh women got Rs 10,000 each. In all, 1.21 crore women have got money in their accounts by now. Nitish Kumar has promised to give free electricity to poor families in his next tenure.
Summing up, Nitish Kumar has emerged as a big factor in Bihar elections. He was being made the butt of jokes when opposition leaders alleged that he is suffering from frequent amnesia, unable to recognize people and fumbles when he speaks.
But in the last few weeks, looking at the manner in which Nitish announced new schemes and sent direct money transfer to the accounts of women, who can say that Nitish Kumar is unable to run a government?
Nitish Kumar’s biggest advantage is, he has the powerful BJP with him. BJP’s problem is, it has no leader of stature in Bihar, whom it can project, but BJP relies on Modi’s magic : his image and his achievements. That is the biggest strength of BJP.
On the other hand, RJD only has the face of Tejashwi Yadav and the solid voter vase of Yadavs and Muslims. But for the first time, in an assembly election, Lalu Yadav’s family appears to be divided. This is going to harm RJD.
For Tejashwi, AIMIM chief Asaduddin Owaisi is a big headache. In the last assembly elections, Owaisi had inflicted heavy losses on RJD in the Muslim-dominated Simanchal region.
Another new player in Bihar elections is Prashant Kishor with his Jan Suraaj party. His chances can be compared to a closed fist. For the last three years, Prashant Kishor had been touring villages and towns of Bihar. No other leader in Bihar had done so much toil as Prashant Kishor did.
Prashant Kishor, with his background as a political strategist working for different parties, knows how to contest elections. He has no past baggage with him.
If the electorate in Bihar casts its vote based on merit instead of caste, Prashant Kishor can turn the tables on others. All other parties are now fearing Prashant Kishor. Nobody knows who will win.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

पाकिस्तान सावधान: सुधरो या टूटो

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM
हमारी थल सेना और वायु सेना के प्रमुखों ने पाकिस्तान को सीधे, साफ शब्दों में चेतावनी दी. अगर आंतकवाद से तौबा नहीं की, अगर भारत की तरफ टेढ़ी आंख से देखा तो पाकिस्तान का नामो-निशान मिट जाएगा, दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान गायब हो जाएगा.
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भारत-पाक सरहद पर तैनात जवानों से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के फर्स्ट पार्ट में तो सेना ने संयम बरता, लेकिन अगर ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 हुआ तो पाकिस्तान भूगोल से गायब हो जाएगा.
वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी फौज के मिसाइलों और विमानों का सफल परीक्षण हो चुका है, पाकिस्तान को भारत की ताकत का अंदाजा हो गया है,अगर पाकिस्तान अब भी नहीं सुधरा, तो अंजाम क्या होगा,ये पाकिस्तान की फौज अच्छी तरह जानती है.
एय़र चीफ मार्शल ने ऑपरेशन सिंदूर-1 के दौरान भारत ने पाकिस्तान के F-16 और JF-17 जैसे 5-6 मॉडर्न फाइटर जेट्स को मार गिराया, पाकिस्तान के बड़े ट्रांसपोर्ट प्लेन C-130 और एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग ऐंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट समेत पाकिस्तान के एयर डिफेंस के रडार स्टेशन और सरफेस टू एयर मिसाइल की बैटरी को भी तबाह किया.
जब एयर चीफ मार्शल से पूछा गया कि पाकिस्तान तो दावा कर रहा है कि उसने भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट गिराए, इसमें कितनी सच्चाई है, इस पर एपी सिंह ने मजेदार जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज अपनी इज्जत बचाने के लिए जो दावे कर रही है, करने दीजिए. ग़ालिब का मशहूर शेर है, दिल को ख़ुश रखने को ग़ालिब ये ख़याल अच्छा है. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के विमान गिराने की जो मनोहर कहानियां सुना रहा है, सुनाने दीजिए,जब ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 होगा, तो पाकिस्तान को पता लग जाएगा कि हमारे पास कितने फाइटर जेट हैं.
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान और उसकी दहशगर्द तंज़ीमों ने अपनी रणनीति बदल ली है. अब जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन PoK से अपने ठिकाने हटाकर अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में ले जा रहे हैं, अब बड़ी इमारतों की बजाय छोटी छोटी इमारत बना रहे हैं ताकि सैटेलाइट से पता लगाना मुश्किल हो.
ए पी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की फौज और वहां छुपे आतंकवादी कहीं भी छुप जाएं लेकिन भारत की सेनाओं से बच नहीं पाएंगे.
Army Chief और Air Chief की बात सुनकर लगता है कि उनके पास ख़बर है कि पाकिस्तान फिर कुछ गड़बड़ करने वाला है. इसीलिए उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई हिमाकत की, तो अब की बार पाकिस्तान का इतिहास और भूगोल बदल दिया जाएगा. एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसीलिए बात और भी पक्की लगती है.
Air Chief ने ये भी बता दिया कि भारतीय वायु सेना की ताकत क्या है, इरादा क्या है. Army Chief ने अपने जवानों से कहा कि वो तैयार रहें, उन्हें जल्दी मौक़ा मिलेगा. इसका मतलब समझना मुश्किल नहीं है.
कहते हैं कि आजकल के warfare में पहली मिसाइल fire होने से पहले शब्दों के तीर चलाए जाते हैं, जंग में जीत के साथ-साथ perception की लड़ाई जीतना भी जरूरी होता है. Army Chief और Air Chief ने perception का पहला ब्रह्मोस fire कर दिया.

साइबर क्राइम: जागृति ज़रूरी है

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि उनकी बेटी भी ऑनलाइन गेम के चक्कर में साइबर अपराधियों का शिकार होते-होते बची. साइबर क्राइम के खिलाफ मुंबई पुलिस के जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए अक्षय कुमार ने अपने घर में हुई घटना का जिक्र किया.
उन्होंने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी. इसी दौरान गेम खेल रहे एक अनजान पार्टनर ने उनकी बेटी से उसकी न्यूड फोटो मांगी. अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने बच्चों को इस तरह के अपराधियों के बारे में बताया था, इसीलिए जैसे ही बेटी से इस तरह की डिमांड की गई तो उसने सिस्टम बंद कर दिया और अपनी मां को सारी बात बताई, लेकिन कुछ बच्चे इस तरह के अपराधियों के चक्कर में फंस जाते हैं, घर में किसी के साथ कोई बात शेयर नहीं करते और फिर साइबर अपराधी बच्चों को ब्लैकमेल करते हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साइबर अपराधियों का टारगेट ज्यादातर किशोर ही होते हैं, इसलिए बच्चों में जागरूकता पैदा करना जरूरी है.
अक्षय कुमार की ये बात सही है कि ऑनलाइन गेम के चक्कर में ज्यादातर बच्चे ही अपराधियों के शिकार बनते हैं.
बीस दिन पहले मैंने ‘आज की बात’ में आपको दिखाया था कि लखनऊ में 14 साल के यश ने अपने पिता के बैंक खाते से चौदह लाख रूपए ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में गंवा दिए. इसके बाद डांट पड़ने के डर से 13 सितंबर को यश ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने झारखंड से यश के साथ ठगी करने वाले दो अपराधियों को गिरफअतार किया. हैरानी की बात ये है कि पकड़ा गया एक अपराधी भी नाबालिग है. पुलिस ने उनसे पांच लाख रूपए बरामद किए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के 20 परसेंट ऑनलाइन गेमर भारत में हैं, करीब 59 करोड़ भारतीय ऑनलाइन गेमिंग करते हैं, इसलिए साइबर अपराधों का सबसे ज्यादा शिकार लोग भारत में ही होते हैं. ऑन लाइन गेम सिर्फ ठगी और ब्लैकमेलिंग का जरिया ही नहीं हैं. इसकी वजह से बच्चों में IGD यानी इंटरनेट गेमिंग डिसऑर्डर बड़ी बीमारी बन गई है. करीब 9 परसेंट छात्र इससे पीड़ित हैं.. इन छात्रों में नींद न आने, पढ़ाई में कमज़ोर होने और बात-बात पर गुस्सा होने के लक्षण दिखते हैं.
भारत में ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में लोग हर साल 20 हज़ार करोड़ रूपये गंवाते हैं. कई मामलों में आत्महत्या तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सिर्फ कर्नाटक में ऑनलाइन गेमिंग के कारण खुदकुशी के 32 मामले सामने आए.
ऑनलाइन गेमिंग एक महामारी बन चुका है.कई देशों में इसके खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को पूरी तरह बैन कर दिया है. फ्रांस में अगर बच्चे की उम्र 15 साल से कम है तो सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने के लिए माता-पिता की सहमति लेना जरूरी है, जबकि जर्मनी ने इसके लिए 16 साल से उम्र तय की है. ब्रिटेन में ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट के तहत बच्चों की सुरक्षा के लिए सख्त मानक तय किए गए हैं.
भारत में ऑनलाइन मनी गेम्स पर पाबंदी लगा दी गई है. एक अक्टूबर से ये कानून लागू हो गया है. लेकिन मनी गेम्स के अलावा दूसरे ऑनलाइन गेम्स आज भी चल रहे हैं जिनके जरिए अपराध होते हैं.
मेरा मानना है कि Online Games के खिलाफ कानून बनना चाहिए, लेकिन कानून बनने से समस्या खत्म हो जाएगी, साइबर अपराध बंद हो जाएंगे, इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
इस तरह के अपराधों को रोकने का एक ही उपाय है, जागरूकता और बच्चों का मां-बाप पर भरोसा, कि वो अपनी हर बात माता पिता के साथ share कर सकें.
अक्षय कुमार की बेटी समझदार है. वो जाल में नहीं फंसीं. उसने अपने मां-बाप को समय रहते बता दिया. लेकिन सारे बच्चे ऐसे नहीं होते.
Online Gaming के दो पहलू हैं, एक – Online Gaming के जरिए लोगों को लूटा जा रहा था जिसके कारण लखनऊ में किशोर ने आत्महत्या की.पहले भी ऐसे कई केस हो चुके हैं. हालांकि money games पर अब सरकार ने रोक लगा दी है. लेकिन gaming के बहाने लड़कियों को जाल में फंसाने का सिलसिला जारी है. इससे बचने के लिए बच्चों के साथ साथ मां-बाप को भी जागरुक बनाने की जरूरत है.
जितने बड़े पैमाने पर नाबालिग बच्चों के साथ साइबर ठगी और जालसाजी के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि स्कूल लेवल पर शिक्षकों और छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है. मीडिया की भी एक बड़ी जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों का पर्देफाश करें, और बार बार लोगों को जानकारी दे कि साइबर अपराधों से कैसे बचा जा सकता है.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

India’s warning to Pakistan : Behave, or else….

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM
Addressing jawans near the border in Anupgarh, Rajasthan, directly opposite Bahawalpur in Pakistan on Friday, Army chief Gen. Upendra Dwivedi gave a strong warning.
He said, Pakistan must stop supporting terrorism if it wants to “remain on the world map”. The general said, India will not show restraint it exercised during Operation Sindoor in May this year.
The army chief told jawans: “Keep yourselves fully prepared…God willing, the oportunity will come soon.”
The army chief’s warning comes a day after Defence Minister Rajnath Singh warned Pakistan about recent military build-up near Sir Creek region. Rajnath Singh had said, “any misadventure would result in a response which will be so strong that it will change both history and geography….Pakistan must remember the road to Karachi also passes through the Sir Creek.”
On Friday, Indian Air Force chief Air Chief Marshal A. P. Singh revealed that the IAF destroyed nine to ten Pakistani fighter jets like F-16 and JF-17, and at least two special aircraft, apart from destroying its surface-to-air missile system.
The air chief said, “If they (Paksitan) think they downed 15 of my jets, let them think so. I hope they’re convinced about it, and they will cater for 15 less aircraft in my inventory when they come to fight again. Why should I talk about it?”
He rejected Pakistan’s claims of dowing Indian jet fighters as “manohar kahaniyan”(imaginary stories).
The air chief said, Pakistan army and its terror outfits have changed their strategy after Operation Sindoor. Both Jaish-e-Muhammad and Lashkar-e-Taiyaba have shifted their main bases from Pak Occupied Kashmir to the Pak-Afghan border in Khyber Pakhtoonkhwa.
He said, instead of building big buildings, the terror outfits have built small structures to evade identification through satellites. The Air Chief Marshal said, whatever ploy they may use, they will not save themselves from the Indian armed forces.
Watching the Army and Air chiefs’ remarks, it seems they have credible inputs about Pakistan planning to start another misadventure. This may be the reason why the Defence Minister and the Army and Air chiefs issued warnings to Pakistan, threatening to brush off the neighbour from the world map.
The Air Chief clearly described the present strength of the Indian Air Force and its intentions. The Army Chief has asked jawans to be prepared for any eventuality and told them they would get the opportunity (to strike) soon.
It is not difficult to interpret the meanings of their remarks. In today’s modern warfare, words are thrown at the enemy like arrows even before the first missile is fired. One has to win the battle of perception while trying to win a war. Both the Army and Air Chiefs have fired their first BrahMos missile for perception.

Awareness is key to tackle cyber crimes

Normally, most of us know how frauds are perpetrated by cyber criminals, but on Friday, superstar Akshay Kumar recounted how his 13-year-old daughter, while playing online games, was asked by a stranger to send her nude photos.
Akshay Kumar said, “the person started sending polite messages like ‘thank you’, ‘well played’ and ‘fantastic’. “He seemed like a nice person, but after some time, he asked her if she was male and female. When my daughter replied she was female, the stranger asked her to send her nude pictures. My daughter immediately shut down the online game and told my wife.”
Akshay was speaking at the inauguration of Cybersecurity Awareness Month at Maharashtra Police HQ in Mumbai.
The actor advised parents to keep watch on their children who play online games. He said, such criminals start blackmailing kids once they get hold of sensitive pictures.
Chief Minister Devendra Fadnavis said, cyber crimes are on the rise and criminals target teenagers. Both Centre and Maharashtra governments have set up helplines to tackle such crimes.
Akshay Kumar is right. Nearly 20 days ago, I had shown in my show ‘Aaj Ki Baat’ how 14-year-old Yash gave away Rs 14 lakhs from his father’s bank account in Lucknow, and after being scolded, he committed suicide on September 13. Police have arrested two criminals from Jharkhand in this case. One of them is an adolescent and Rs 5 lakhs have been recovered from the criminals.
Online gaming has become a big problem in India. You will be surprised to know, nearly 20 pc online gamers of the world are from India. Nearly 59 crore Indians play online games. Not only cyber frauds, but IGD (internet gaming disorder) is now rampant among kids in India. Nearly nine per cent students suffer from IGD. They lose sleep, ignore studies and display anger.
Indians lose nearly Rs 20,000 crore every year because of online gaming. There have been several cases of suicides by online gamers. In Karnataka alone, 32 such suicides have taken place. Sexual harassment is now common in such games. Girls in the 10-16 age group are the prime targets. The problem is, nearly 45 per cent kids hide cases of sexual harassment from their parents out of fear.
Several countries have enacted laws to control online gaming. Australia has imposed blanket ban on children under the age of 16 from using social media. In France, kids under the age of 15 have to take consent from their parents before opening social media accounts, while in Germany, the same law is applicable for kids under the age of 16.
In Britain, stringent safeguards have been put through Online Safety Act. In India, online money games have been banned and it has been implemented from October 1. But there are other online games that are active. Cyber expert Pawan Duggal says, accountability of service providers must be fixed for online gaming.
I feel, India should enact a strong law against online games. The problem of cyber crimes will not be solved only by enacting a stringent law. One should not expect too. The need of the hour is to create awareness among kids so that they can trut their parents and share with them what happens in such online games.
Akshay Kumar’s daughter is knowledgeable. She refused to fall in the trap and informed her parents. But all kids may not be like her.
There are two aspects of online gaming. One, people were being robbed of their money resulting in the unfortunate suicide of the Lucknow boy. Two, online gaming is used to trap girls and this continues.
To tackle this, awareness must be created among teenagers and parents. Many cases of cyber crimes and frauds with teenagers have come to notice.
Schools will have to play a major role. A nationwide campaign must be launched so that teachers can create awareness among students. It is also media’s responsibility to highlight such cyber cases and inform and educate the people on how to keep people safe from cyber criminals.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

PoK में आग लगी है : आसिम मुनीर के ज़ुल्म की इंतिहा

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM
पाकिस्तान के गैरकानूनी कब्जे वाले कश्मीर से रुलाने वाली तस्वीरें आईं. आज़ादी की मांग कर रहे लोगों पर पाकिस्तानी फौज ने अंधाधुंध फायरिंग की, सड़कों पर लाशें ही लाशें बिछी हुई दिखाई दीं. आप तस्वीरें देखेंगे तो कलेजा मुंह को आ जाएगा.
आसिम मुनीर की फौज ने PoK की पुलिस को भी नहीं बख्शा. कई पुलिस वालों को भी गोलियों से उड़ा दिया. फौज को शक है कि पुलिस के जवान PoK की आवाम का साथ दे रहे हैं. हालांकि फौज की गोलियां, लाशों के ढेर, खून की नदियां PoK की जनता को डरा नहीं पाईं. उल्टा हुआ. विरोध की चिंगारी शोलों में बदल गई.
इस वक्त भी मुजफ्फराबाद और मीरपुर जैसे शहरों में हजारों लोग सड़कों पर नारे लगा रहे हैं, शहबाज़ शरीफ की सरकार सदमे में है. घबराकर शहबाज़ शरीफ ने प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए एक टीम को मुजफ्फराबाद भेजा लेकिन इंकलाब के नारे लगाने वाले अब इंतकाम चाहते हैं. वो पाकिस्तान की हुकूमत से बात नहीं करना चाहते, आज़ादी चाहते हैं.
शहबाज़ शरीफ की हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग के ऑर्डर दिए, लेकिन PoK की लोकल पुलिस ने लोकल लोगों पर गोलियां बरसाने से इंकार कर दिया. इसलिए इस्लामाबाद से काउंटर टेरेरिज्म यूनिट के एक हजार हथियारबंद जवान मुजफ्फराबाद भेजे गए. पाकिस्तान रेंजर्स और आर्मी को POK में चल रही आजादी की जंग को कुचलने के लिए भेजा गया है. सरकार का हुक्म है कि प्रदर्शनकारियों को किसी भी कीमत पर मुज़फ़्फ़राबाद पहुंचने से रोका जाए.
पाकिस्तानी फौज की हैवानियत दुनिया के सामने न आए, PoK में लगी आग और ज्यादा न भड़के, इसलिए पाकिस्तान सरकार ने PoK में इंटरनेट बैन कर दिया और मीडिया रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगा दी है.
लोगों का कहना है कि वो पिछले 78 बरस से पाकिस्तान के ज़ुल्म झेल रहे हैं लेकिन अब इंतेहा हो गई. अब शहबाज़ शरीफ की हुकूमत और मुनीर की फ़ौज से अपने गुनाहों का हिसाब देना होगा.
वैसे तो पाकिस्तान के मीडिया ने PoK के ख़ून-ख़राबे को censor कर दिया है लेकिन वहां के कुछ आज़ाद पत्रकार PoK की ख़बरें बाकी दुनिया तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे ही एक पत्रकार इमरान रियाज़ ने बताया कि PoK में रेंजर्स और पुलिस की फायरिंग में बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं लेकिन शहबाज़ सरकार और मुनीर की फ़ौज ये आंकड़ा छुपा रही है.
PoK की जनता अब पाकिस्तान से निजात पाने पर एलान कर चुकी है. निहत्थे लोगों पर फायरिंग के बाद भड़के हुए लोग पाकिस्तान की पुलिस पर अपना ग़ुस्सा निकाल रहे हैं. कोटली, मीरपुर, और ददियाल में पब्लिक ने पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. बाघ क़स्बे में भी रेजर्स और पाकिस्तानी फौज के जवान अवाम के ग़ुस्से का निशाना बने.
पाकिस्तान की हुकूमत बातचीत की दावत दे रही हैं लेकिन इस ऑफ़र में कितना खोट है, इसका सबूत इस्लामाबाद से आया. इस्लामाबाद प्रेस क्लब में एक प्रोटेस्ट मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में PoK के कुछ लोग शामिल होने वाले थे और पत्रकारों को भी कवरेज के लिए बुलाया गया था लेकिन मीटिंग शुरू होते ही इस्लामाबाद पुलिस की टीम पहुंची और उसने वकीलों और पत्रकारों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने प्रेस क्लब के भीतर घुसकर लोगों को पकड़-पकड़कर पीटा. प्रेस क्लब के कैफेटेरिया में तोड़-फोड़ की. पुलिस के जवान वहां से प्रोटेस्टर्स को उठा ले गए.
इस्लामाबाद में पत्रकारों की पिटाई की तस्वीरों को तो पाकिस्तान की हुकूमत रोक नहीं पाई लेकिन PoK की सड़कों पर बिछी लाशों की जो तस्वीरें मैंने आपको गुरुवार रात अपने शो “आज की बात” में दिखाई. वो हमने बड़ी मुश्किल से हासिल की हैं.
पाकिस्तान की हुकूमत की पूरी कोशिश है कि पाकिस्तानी फौज की गोलियों की गूंज किसी को सुनाई न दे, बेगुनाह लोगों की मौत किसी को दिखाई न दे, PoK में मीडिया के जाने पर पाबंदी है, Internet पर ban लगा दिया गया है. पहले अवाम को रोकने के लिए containers लगाए गए, फिर बेहिसाब गोलियां बरसाईं गईं लेकिन लाशों का अंबार भी अवाम को रोकने में नाकाम रहा.
PoK में लोकल मीडिया के लोगों ने जान पर खेलकर फौजी हैवानियत की तस्वीरें भेजी हैं. पाकिस्तान के mainstream Media से दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें गायब हैं.
PoK के लोग पूछ रहे हैं कि कहां हैं वो लोग जो मोमबत्तियां जलाते थे? कहां हैं वो लोग जो इंसानियत के पैरोकार बनते थे? Western Media को ये खून से सनी लाशें दिखाई क्यों नहीं देतीं? मुझे लगता है कि PoK की आवाज को अब ज्यादा दिन दबाया नहीं जा सकेगा. बहुत जल्द शहबाज और मुनीर के जुल्म की तस्वीरें पूरी दुनिया देखेगी.
RSS@100 : मोहन भागवत का एकता का संदेश
नागपुर में संघ के विजयादशमी समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उन लोगों को नसीहत दी, जो भारत में श्रीलंका, बांग्लादेश या फिर नेपाल जैसी GEN-Z क्रांति का ख्वाब देख रहे हैं.
मोहन भागवत ने कहा कि लोकतन्त्र में जनता सरकार तक अपनी भावनाएं पहुंचा सकती है, व्यवस्था को बदल सकती है लेकिन सड़क पर उतर कर हंगामा करने से सिर्फ अराजकता फैलती है, इससे किसी का भला नहीं होता.
मोहन भागवत ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर और देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बात की.
चूंकि आजकल कई राज्यों में “आई लव मोहम्मद” को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं, मोहन भागवत ने इसकी तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा कि भारत में हर महापुरूष का सम्मान किया जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह कानून हाथ में लेकर गुंडागर्दी की जा रही, वो ठीक नहीं.
मोहन भागवत ने कहा कि भारत सनातन काल से हिन्दू राष्ट्र है, हिन्दुओं की एकता सबकी सुरक्षा और देश के विकास की गारंटी है.
मोहन भागवत ने RSS की छवि को बदला है. उन्होंने कभी हिंदू-मुसलमान को लड़वाने की बात नहीं कही. वो अपनी हिंदू विचारधारा से पीछे भी नहीं हटते. हमेशा हिंदुओं की एकता को और मजबूत करने की बात करते हैं लेकिन संघ के स्वयंसेवकों से हमेशा कहते हैं कि हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग ढूंढने की जरूरत नहीं है. इस एक वाक्य का बहुत बड़ा मतलब है कि बात-बात पर टकराने की आवश्यकता नहीं है.
RSS का विरोध करने वाले आरोप लगाते हैं कि संघ के लोग दंगा करवाते हैं, हिंसा भड़काते हैं. आज मोहन भागवत ने ये भी स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
मोहन भागवत के विजयादशमी भाषण से RSS को लेकर उठे बहुत सारे सवालों के जवाब मिलेंगे जिनसे संघ के 100वें वर्ष में RSS को समझने में मदद मिलेगी.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

PoK is burning : Munir hiding his atrocities

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM
Pakistan Occupied Kashmir is witnessing a wave of repression by the Pakistani army following widespread anti-government protests. Army soldiers fired on civilians staging protests and visuals emerged of dead bodies lying on the streets.
Army is not even sparing the local PoK police suspecting connivance of policemen with the protesters. Thousands assembled in Muzaffarabad and Mirpur and Prime Minister Shehbaz Sharif’s government has sent a delegation to speak to the leaders.
On Thursday, authorities ordered the local police to fire on agitators but policemen refused to obey orders. Soon afterwards, nearly a thousand armed soldiers from counter-terrorism unit was sent from Islamabad to join Pakistan Rangers and the army to suppress the rebellion. Orders have been issued to prevent agitators from reaching Muzaffarabad at any cost.
In order to prevent ground reports from reaching the rest of the world, internet has been banned in PoK and media reporting has been curbed.
The protests led by Awami Action Committee are said to be the biggest in last 38 years. Protests were taken out in Karachi and Islamabad to condemn the atrocities in PoK. In Islamabad Press Club, policemen barged in and thrashed a group of lawyers and journalists who were describing how the atrocities took place.
Though press censorship has been clamped in PoK, several independent journalists are disseminating ground reports from the trouble-torn areas. One journalist, Imran Riaz disclosed that a large number of civilians have been killed by Pakistan Rangers and the government is hiding the true figures. Another journalist put the death toll at more than 50.
Army has set up huge containers to prevent the Long March protesters from reaching Muzaffarabad. People, including children, are sitting on dharna on the roads.
Prime Minister Shehbaz Sharif, now in London, has sent his party leaders for talks with Awami Action Committee.
The brutal attack on journalists inside Islamabad Press Club exposes the true face of Army Chief Asim Munir and PM Shehbaz Sharif. India TV telecast visuals of dead bodies lying on the roads in PoK on Thursday night in ‘Aaj Ki Baat’ show. These visuals were obtained by India TV with much difficulty, bypassing censors.
Pakistan government does not want the world to know about the deaths of civilians in army firing. This is the reason why media reporting has been banned in PoK and internet has been shut down.
Visuals of dead bodies in PoK have vanished from Pakistani mainstream media. The people of PoK are asking where are those busybodies who were lighting candles? Where are those people who were mouthing tall claims about human rights. Why is the western media turning a blind eye to the atrocities in PoK?
I think, no one can suppress the voice of the people of PoK for long. Very soon, the world will see more visuals of atrocities committed by Shehbaz Sharif and Asim Munir.

RSS@100 : Bhagwat’s message of unity

In his annual Vijayadashami speech in Nagpur, Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan Bhagwat spoke about US tariff, Pahalgam massacre and Operation Sindoor and environmental crisis in the Himalayan region.
On the controversy over ‘I Love Muhammad’ posters, the RSS chief said, people in India respect all great personalities, but in some places, people are trying to take law into their hands and indulging in violence, which is not justified.
Bhagwat said, India has been a Hindu Rashtra since long, and Hindu unity is the guarantee of security for all. Referring to Sri Lanka, Bangladesh and Nepal, the RSS chief said, violence and anarchy cannot be justified at any cost.
Since becoming RSS chief, Mohan Bhagwat has changed the image of the organisation. He never spoke about pitting Muslims against Hindus, nor did he ever try to tone down his Hindu ideology.
He has always spoken about Hindu unity and the need for strengthening society. Bhagwat has also told RSS swayamsevaks not to try to hunt for Shivlings beneath every mosque. This single message is quite significant. There is no need for confrontation on each and every issue.
Those opposing RSS allege that it incites people to indulge in riots and violence. Mohan Bhagwat clarified this by saying there is no place for violence in democracy. He explained in detail all questions that have been raised about RSS. This will help people to understand RSS in the correct perspective in its 100th year of existence.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

आसिम मुनीर के लिए खतरे की घंटी : PoK में बग़ावत

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बगावत की आग सुलग रही है. लोगों ने फौजियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फौजियों को सड़क पर घसीटा और पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की जंग का एलान कर दिया.

PoK में पाकिस्तान की फौज की बर्बरता की तस्वीरें दिन दहला देने वाली हैं. मुज़फ़्फ़राबाद पहुंच रहे प्रोटेस्टर्स पर पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. PoK के लोग अपनी मांगों को लेकर सूबे के अलग अलग इलाक़ों से राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद की तरफ़ बढ़ रहे थे, उनको रोकने के लिए जब पाकिस्तानी फौज के कंटेनर भी नाकाम हो गए, तो आसिम मुनीर ने पाकिस्तान रेंजर्स को प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने की हिदायत दे दी.

PoK में पाकिस्तान विरोधी मुहिम की अगुवाई कर रहे नेताओं ने इल्ज़ाम लगाया है कि मुनीर की फ़ौज मीडिया पर बैन लगाकर, बाशिंदों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा रही है और जिसको पाकिस्तान आज़ाद कश्मीर कहता है, उसकी हक़ीक़त अब खुलकर सामने आ गई है.

हालांकि फौज के जुल्म का PoK की आवाम के हौसले पर कोई फर्क नहीं पड़ा. PoK के अलग अलग शहरों, क़स्बों, गांवों और पहाड़ी बस्तियों से हज़ारों लोग गाडियों के काफिले के साथ मुजफ्फराबाद की तरफ बढ़ रहे हैं. मुजफ्फराबाद PoK की राजधानी ह .जो इस वक्त PoK को पाकिस्तानी हुकूमत और फौज के जुल्मों से निजात दिलाने के आंदोलन का केन्द्र बन गई है.

PoK में इंक़लाब की गूंज आसिम मुनीर के लिए चेतावनी है. उसके प्लान के लिए झटका है. जिस PoK को मुनीर की फौज भारत के खिलाफ आतंकवाद के launchpad के लिए इस्तेमाल करती है, वहां बगावत की आवाज मुनीर को रात में सोने नहीं देगी.

PoK से आने वाली तस्वीरें सबूत हैं कि वहां के लोगों के सब्र का बांध टूट गया है. अब पाकिस्तानी फौज बेकसूर लोगों पर गोलियां चला रही है. और वहां के लोगों का कहना है कि PoK को अब भारत के खिलाफ दहशतगर्द भेजने के लिए इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा. जाहिर है ये काम अब फौज के लिए मुश्किल होगा. अब मुनीर को अपने नापाक मंसूबे पूरे करने के लिए कहीं और जमीन तलाशनी पड़ेगी.

RSS@100 : मोदी ने संघ परिवार के सपनों को साकार किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया, एक विशेष डाक टिकट और 100 रूपए का सिक्का जारी किया.

100 रुपये के इस सिक्के पर एक तरफ राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ है और दूसरी तरफ शेर के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि अंकित है, जिसके सामने स्वयंसेवकों को भक्ति और समर्पण भाव से नतमस्तक दिखाया गया है.

मोदी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो स्वंयसेवक हैं. राष्ट्र प्रथम की भावना से जो मिशन सौ साल पहले शुरू हुआ है, वो आज भी अनवरत जारी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि RSS ने आजादी के बाद विभाजन की विभीषिका में लोगों की सेवा की, जब जब देश पर मुसीबत आई तो संघ के स्वंयसेवक सबसे पहले देश की रक्षा के लिए समपर्ण भाव से खड़े हुए. जब लोकतन्त्र पर हमला हुआ, इमरजेंसी लगी तब संघ के स्वयसेवकों ने संविधान को बचाने की लडा़ई लड़ी.

मोदी ने कहा कि संघ आज देश के हर कोने में, हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहा है लेकिन कभी किसी स्वंयसेवक ने किसी काम का ढोल नहीं पीटा क्योंकि संघ का मूल मंत्र है, राष्ट्र प्रथम.
RSS की विचारधारा को लेकर मतभेद हो सकते हैं पर संघ की सेवा और राष्ट्रभक्ति पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता. पर 100 साल में संघ ने सिर्फ गालियां खाई हैं. कभी गांधीवध का इल्जाम लगा, कभी मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगा पर प्रधानमंत्री मोदी ने संघ की सेवा और राष्ट्रभक्ति के बारे में विस्तार से बताया.

पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री ने RSS की विरासत और समाज के लिए संघ के योगदान की विस्तार से चर्चा की. RSS के 100 वर्ष पूरा होने पर इससे बड़ा उपहार और क्या हो सकता है.

मोदी ने अपने जीवन में ज्यादातर समय संघ के प्रचारक के रूप में काम किया. प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी ने Article 370 हटाने से लेकर राम मंदिर के निर्माण तक संघ के कई सपनों को साकार किया. इसीलिए 100 साल पूरे होने पर RSS के लिए मोदी से बेहतर प्रचारक और कौन हो सकता है ?

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Alarm bells for Munir : Revolt in Pak Occupied Kashmir

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)There is widespread revolt in Pakistan Occupied Kashmir during the last three days with people chasing away and beating up army soldiers on the streets. The Awami Action Committee has declared a fight to the finish.
Eight people have died so far and more than 100 injured in street violence sparked by firing from Pakistan Rangers. Thousands of people have started marching from towns, villages and hilly hamlets towards PoK’s capital Muzaffarabad from all directions. Huge containers were used to block the march, but the protesters threw the containers into the rivers.
Awami Action Committee leaders like Shaukat Mir are alleging that Asim Munir’s army has clamped ban on media coverage after ordering the armed to fire on protesters. The ground reality of ‘Azad Kashmir’ is now open.
The embers of revolt were already burning over the last several years, but on September 29, when Asim Munir sent a thousand soldiers to Muzaffarabad, it blew up. Soldiers fired on peaceful protesters killing two and injured dozens. In the beginning, the protest was confined to Muzaffarabad and Mirpur, but later the entire PoK joined the movement. People are openly saying there is no difference between the army and terrorist outfits.
Shaukat Ali Kashmiri, exiled PoK leader now based in Switzerland, has alleged that the ISI is using brute force to crush the movement, but the people will not rest till real freedom is achieved.
When the movement began, the demands were for basic facilities and against price rise, but now the protesters want the puppet government installed by the army be thrown out.
The voices of revolt are a warning signal for Asim Munir. It has caused a setback to his plans. PoK, which was being used by Pakistani army as launchpad for pushing armed infiltrators into India, is now reverberating with anti-army slogans. Asim Munir may not be getting a sound sleep at night.
The visuals from PoK are quite clear. People’s patience is fast running out, soldiers are firing on innocent civilians. Protesters are now openly saying they won’t allow the army and ISI to send armed infiltrators from PoK to Kashmir. Asim Munir will now have to find alternate methods to deal with the crisis.

RSS@100 : How Modi realized dreams of Sangh Parivar

Prime Minister Narendra Modi took part in the centenary celebration of Rashtriya Swayamsevak Sangh, which completed 100 years of its existence on Vijayadashami this year.
Modi released a Rs 100 commemorative coin depicting Bharat Mata and the national emblem and a special postage stamp.
In his speech, Modi said, he is proud of being a swayamsevak of RSS, which has been engaged in character building and uniting society, right from the dark days of Partition till today. “Nation first” is the motto of RSS, he said.
Modi spoke from the depth of his heart on what he learnt as a swayamsevak and what he observed over the last seven decades.
He said, his government has decided to work on mission mode to tackle the problems arising from demographic change. At the same time, he reminded people that RSS has always worked for eradicating the evils of caste system and untouchability in Hindu society.
One can have differences with the ideology of RSS, but nobody can raise a finger at its patriotism. For the last 100 years, RSS had been the target of abuses and allegations. It was alleged that RSS was behind the assassination of Gandhi, it was also alleged that RSS is outrightly anti-Muslim, but today Prime Minister Modi spelled out in detail the humanitarian service and patriotism of RSS.
For the first time, any Prime Minister in India spoke about the heritage of RSS and its contribution to society.
What bigger gift can be than this fulsome praise by the Prime Minister for RSS in its 100th year? Throughout his life, Modi worked tirelessly as a pracharak of RSS and when he became Prime Minister, he fulfilled the Sangh Parivar’s dreams by abrogating Article 370 and building the Ram Janmasthan Temple in Ayodhya. Who else but Modi can be the best ‘pracharak’ for RSS in its 100th year?

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook