Rajat Sharma

My Opinion

akb full_frame_74900

Sinners of Mahakumbh: Who made videos of bathing women?

akb full_frame_60183Uttar Pradesh Police and Gujarat Police have swung into action to nab the culprits who sold explicit videos of women and girls bathing and changing clothes at the ongoing Kumbh Mela. Three persons have been arrested by Gujarat Police, while UP Police has registered 13 FIRs.

The culprits, part of an international ring, were offering such explicit videos for sale on the darknet and their connections have been traced to Atlanta, USA and Romania.

Meanwhile, the Home Ministry at the Centre has blocked 17 websites and social media platforms, where these explicit videos were being offered for sale. In order to evade the authorities, the accused had opened several channels like Mahakumbh-2025, BABA KA VLOGEE, Mela Mahotsav and Hindu Official.

Some of the culprits had opened accounts name Russia Dwivedi, Desi Russia Videos, Girls Live on YouTube, Facebook and Instagram and were offering to sell videos of girls bathing and changing clothes at Maha Kumbh. The videos were being sold at rates ranging ffrom Rs 2,000 to Rs 3,000.

Meanwhile, UP government has banned use of cameras for making videos and images at the bathing ghats in Maha Kumbh. CRPF and state police personnel have been asked to keep a vigil against those trying to make videos at the bathing ghats. Announcements are being made at the bathing ghats informing devotees that use of camera for making videos of people bathing was not allowed.

At a time when crores of devotees have been attending the Maha Kumbh, some sick-minded people joined the hordes of devotees and have made explicit videos of women bathing. They then sold these videos on the dark web for money.

Alarm bells rang when the search term “open bathing” in India started trending between February 12 and 18. Among the 17 social media accounts identified by UP Police, there were three Facebook accounts, two Instagram pages, one Telegram channel and 12 YouTube channels. In some of the cases, the accused were using spycams. .

Creating explicit videos during the sacred religious gathering of Maha Kumbh is not only a crime, but a sin, which cannot be pardoned. One can hardly imagine, young people resorting to this dubious method of making videos of women and girls bathing, who are of the same age of their mothers and sisters.

These women devotees had come to Maha Kumbh to take a holy dip and the sinners were waiting with their cameras to film them.

Everybody must remain alert at the Maha Kumbh and inform police if they notice people indulging in such activity. Such people need to be thrown into jail in order to strike fear in their hearts. This can be achieved by UP Police only through popular support.

What happened in Gujarat was more serious. Ahmedabad Police was probing the case of a CCTV footage of a labour room inside a hospital in Rajkot. Video from this CCTV footage was being sold on Telegram channel. In course of investigation, explicit videos of bathing women at Maha Kumbh also surfaced. A man named Prajjwal Teli was running this racket from Latur, Maharashtra and he was being helped by Praj Rajendra Patil from Sangli.

Patil was nabbed by Gujarat Police from Sangli. Joint CP Crime Branch of Ahmedabad Police Sharad Singhal disclosed that this gang was getting help from insiders working at shopping malls, hospitals and other public places. It was found that the criminals had hacked CCTV footage with the help of hackers sitting in Romania and Atlanta. The network was quite large. One of the accused revealed the name of Chandra Prakash Phool Chand, based in Prayagraj. Chandra Prakash admitted that he was downloading explicit videos from other YouTube channels and posting on his channel to raise views. All three accused have been taken on 9 days’ remand from a local court.

It was found in course of investigation that explicit cctv footage from marriage halls, spas and hospitals were being posted on Telegram channel. The two accused from Maharashtra had earned nearly Rs 8 lakhs during the last eight months by selling explicit videos. The fourth accused is absconding.

Police have advised people to remain on alert about remote access that they have about CCTV cameras installed at their homes. Since IP-based CCTV cameras are active in hospitals, malls, offices and homes, there is chance of such footage being hacked by unscrupulous persons.

This internet game is dangerous. IP-based CCTV cameras are available cheap, and it is easier to hack them. On YouTube, one can find explicit videos from CCTV that have been procured through hackers.

The hackers sell these explicit private videos through different websites. One must understand that CCTV cameras installed in homes can be hacked even if the cameras are switched off.

Secondly, do not use your phone or laptop password in front of IP-based cameras. Hackers can identify your passwords and rob your money. In this age of Artificial Intelligence and IP-based CCTV, precaution is the key word.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

AKB

महाकुंभ में पाप : स्नान करती महिलाओं के वीडियो क्यों बनाये?

AKBमहाकुंभ में स्नान करती माताओं और बहनों के वीडियो बनाकर बेचने वाले पकड़ लिए गए हैं. ऐसे वीडियो से पैसा कमाने वाले पापियों के तार रोमानिया और अटलांटा से जुड़े हैं. ये एक बड़ा अन्तरराष्ट्रीय रैकेट है जिसमें चोरी छुपे महिलाओं के वीडियो बना कर उन्हें डार्क नेट पर बेचा जा रहा था.
पाप के ये सौदागर यूपी और गुजरात दोनों जगह से पकड़े गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस तरह के वीडियो बेचने वाली 17 वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है. यूपी पुलिस ने 13 FIRs दर्ज की हैं. गुजरात पुलिस ने इस तरह की घिनौनी हरकत में लगे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी पुलिस ने यूट्यूब चैनल्स के अलावा इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बंद किया है. लोगों को धोखा देने के लिए इन चैनल्स के नाम Mahakumbh-2025, BABA KA VLOGEE, Mela Mahotsav और Hindu Official जैसे नाम रखे गए थे. ये टाइटल देखने में तो धार्मिक थे पर इनके जरिए अधर्म किया जा रहा था.
महाकुंभ जैसे पवित्र और आस्था के पर्व के नाम पर पाप किया जा रहा था.संगम में डुबकी लगाने पहुंची महिलाओं के वीडियो और फोटो अपलोड किए जा रहे थे. पाप के सौदागरों ने बड़ी बेशर्मी से रसिया द्विवेदी, देशी रसिया वीडियो, गर्ल्स लाइव वीडियो जैसे यूट्यूब, फेसबुक और इन्स्टाग्राम अकाउंट्स बनाए थे और इसके जरिए महिलाओं के चोरी छुपे बनाये गए वीडियो बेचे जा रहे थे.
वीडियो की बाकायदा नीलामी हो रही थी, टीज़र अपलोड किए जाते थे और फिर हजार, दो हजार रूपए में पूरा वीडियो ऑफर किया जाता था.
महाकुंभ में अब घाटों पर वीडियो बनाने, फोटो खींचने पर पाबंदी लगा दी गई है. प्रयागराज में संगम और गंगा-यमुना के घाटों पर पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी लगातार इस पर नजर रख रहे हैं कि कहीं कोई चोरी छुपे स्नान करती महिलाओं के वीडियो तो नहीं बना रहा है.
UP पुलिस ने यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बने ऐसे 17 सोशल मीडिया अकाउंट्स का पता लगाया है जिन पर महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो और तस्वीरों को अपलोड किया गया. इनमें से तीन फेसबुक एकाउंट, दो इंस्टाग्राम पेज, एक टेलीग्राम चैनल और 12 यू-ट्यूब चैनल हैं. इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने dark web पर वीडियो को बेचा है.
इनमें कई ऐसे भी हैं जो इस महापाप के लिए spycam का इस्तेमाल कर रहे थे. यूपी पुलिस के मुताबिक़ एक टेलीग्राम चैनल ने इस तरह के एक एक वीडियो को बेचने के बदले में लोगों से 2 हजार रुपए मांगे. बेचने से पहले बोली लगाने वालों को महिलाओं और लड़कियों के वीडियो को टीज़र की तरह दिखाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो को subscribe कर सकें.
यूपी पुलिस ने अब तक सोशल मीडिया के 103 हैंडल्स के ख़िलाफ़ 13 FIR की हैं. इसके अलावा, पुलिस ने इन pages को हमेशा के लिए ब्लॉक करने के लिए अमेरिका में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी संपर्क किया है.
महाकुंभ जैसे पावन अवसर पर महिलाओं के स्नान के वीडियो बनाना तस्वीरें खींचना ऐसा कुकर्म है जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता.
पैसा कमाने के लालच में कुछ लोग इतना गिर सकते हैं कि इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. जहां हमारी माताएं, बहनें श्रद्धा से संगम में डुबकी लगाने गईं हैं, वहां ये पापी कैमरे लेकर ताक लगाए बैठे थे.
इस तरह के मामलों में सबको सतर्क रहने की ज़रूरत है. जहां कोई ऐसी हरकत करता दिखाई दे, उसकी शिकायत पुलिस से करनी चाहिए. जब ऐसे पापी पकड़े जाएंगे, जेल जाएंगे, तभी उनके दिल में डर पैदा होगा. पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है. अब विजिलेंस भी बढ़ा दी गई है लेकिन इतने बड़े स्केल पर जो आयोजन हो रहा हो, उसमें बगैर पब्लिक सहयोग के पुलिस ऐसी हरकतों पर पूरी तरह रोक नहीं लगा सकती.
गुजरात में मामला ज़्यादा गंभीर था. अहमदाबाद पुलिस टेलीग्राम चैनल पर अपलोड किए गए कुछ CCTV फुटेज की जांच कर रही थी. ये वीडियो राजकोट के एक अस्पताल के लेबर रूम का था. लेबर रूम का सीसीटीवी फुटेज एक टेलीग्राम चैनल को बेचा जा रहा था. इसी की जांच के दौरान महाकुंभ के वीडियो भी सामने आए जिस टेलीग्राम चैनल पर अपलोड किया गया था. महाराष्ट्र के लातूर निवासी प्रज्जवल तेली को गिरफ्तार किया गया.
तेली से पूछताछ के दौरान पता चला कि राजेंद्र पाटिल उसकी मदद कर रहा था. पाटिल सांगली का रहने वाला है. पुलिस ने सांगली से उसे पकड़ लिया.
पूछताछ ते बाद अहमदाबाद पुलिस प्रयागराज के चंद्रप्रकाश फूलचंद नाम के शख्स तक पहुंची. चंद्रप्रकाश ने, प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो किसी दूसरे यू-ट्यूब चैनल से डाउनलोड करके अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए थे.
इंटरनेट का ये खेल बहुत खतरनाक है. आजकल हर जगह CCTV कैमरे लगे होते हैं. IP बेस्ड CCTV सिस्टम की लागत कम होती है लेकिन इन्हें हैक करना आसान होता है.
यू-ट्यूब पर आपको ऐसे कई चैनल मिल जाएंगे जो CCTV की हैकिंग सिखा देते हैं और ये हैकर्स जो प्राइवेट वीडियोज रिकॉर्ड करते हैं. उन्हें अलग अलग वेबसाइट्स को बेचते हैं. इससे पैसे कमाते हैं. इसीलिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

AKB

Trump expose : US funded move to destabilize Modi

AKBUS President Donald Trump has stirred a hornets’ nest by questioning former Biden administration’s move to provide $21 million to India for the ostensible reason of enhancing “voter turnout”. Addressing a summit in Miami on Thursday, Trump said, “Why do we need to spend $21 million on voter turnout in India? I guess they were trying to get somebody else elected. We have got to tell the Indian Government… This is a total breakthrough.”
At his Mar-a-Lago residence in Florida, Trump said, “Why are we giving $21 million to India? They got a lot more money. They are one of the highest taxing countries in the world in terms of us; we can hardly get in there because their tariffs are so high. I have a lot of respect for India and their Prime Minister, but giving $21 million for voter turnout? In India? What about voter turnout here?”
Let us try to interpret the message that Trump was trying to convey. He wants to tell that the money that was funnelled through United States Agency for International Development (USAID) was used to defeat Narendra Modi and his party BJP in last year’s Lok Sabha elections.
Trump’s remarks came a few days after the US Department of Government Efficiency (DOGE), headed by billionaire Elon Musk, stopped USAID funding to different countries to the tune of $ 486 million. DOGE released a list of funds that were channelled through USAID to different countries of the world for various purposes. Out of this, $21 million was earmarked for boosting “voter turnout” in India.
DOGE also said, $29 million was earmarked for “strengthening the political landscape in Bangladesh”, where former Prime Minister Sheikh Hasina was unseated after a violent nationwide agitation led by students and backed by the main opposition BNP and Islamic fundamentalist party Jamaat-e-Islami. At that time, there were allegations that the US “deep state” was involved in ousting Sheikh Hasina from power.
Trump’s remarks had a political fallout in India. It is known to all that much of the USAID funds are channelized through outfits floated by another billionaire George Soros. Soros is on record of having said that that he wanted to encourage moves to unseat Prime Minister Narendra Modi. The USAID money that was earmarked was to persuade Dalit and OBC voters in India to come out and take part in voting. At around the same time, Congress leader Rahul Gandhi raised his demand for a nationwide caste census. Rahul Gandhi went to the US where he said, “democracy has been under attack in India, and it has been very badly weakened.” At that time Rahul Gandhi had met several top officials of the Biden administration and US lawmakers.
After Trump’s remarks, senior BJP leader Ravi Shankar Prasad on Thursday said that Trump has confirmed that $21 million was given to influence voters’ turnout in India. “We have all along been alleging that Rahul Gandhi was trying to weaken Indian democracy and what Congress has done is a matter of disgrace for the country “, he said.
Congress described Trump’s claim as “nonsensical”. In a hard-hitting post on X, Congress leader Jairam Ramesh demanded a white paper from Modi government about USAID support given to various government organizations and NGOs in India.
What Trump has said leaves no scope for doubt. The fact is, USAID funds came from America to India in the name of increasing voters’ turnout, but they were used to destabilize Modi government. I salute the sagacity of the voters of India who were not influenced by this campaign funded by the US. The people of India voted Modi to power for the third time.
It is an open secret that Rahul Gandhi and his party benefited and Congress tally in Lok Sabha increased. What Trump has revealed is a clear admission that the US government has been bringing about changes in governments in other countries by funnelling money. The same was sought to be done in India, but that move failed. What happened in our neighbouring countries like Bangladesh and Pakistan in recent months is known to all.
Trump has put a full stop to this game. The US President does not want to spend his government’s money on destabilizing governments in other countries. This is a 360-degree turn in US policy. You can see its effects in Ukraine.
Former President Biden’s administration was providing massive support to Ukraine in its war with Russia. Ukraine President Volodymyr Zelenskyy was getting military and monetary support from the US in his war against Russia. The US gave $300 billion support to Ukraine, but now Trump has taken a U-turn and has opted to cut a deal with Russian President Vladimir Putin.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

akb

ट्रम्प का खुलासा : मोदी को हटाने के लिये अमेरिका ने फंड दिया

AKBअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा खुलासा किया. ट्रंप ने बताया कि अमेरिका से मिलने वाले करोड़ों डॉलर्स का इस्तेमाल करके भारत में सरकार बदलने की कोशिश की गई. अमेरिका से मिलने वाली मदद का इस्तेमाल नरेन्द्र मोदी को चुनाव में हराने के लिए किया गया.

ट्रंप ने कहा कि USAID (US Agency for International Development) के जरिए जो मदद भारत को दी जा रही थी, उसमें दिखाया तो ये गया कि ये पैसा भारत में मतादाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा लेकिन ट्रंप के पास इस बात के सबूत हैं कि वोटर टर्नआउट बढ़ाने का दावा तो सिर्फ दिखावा था, इस पैसे का इस्तेमाल भारत के चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया, चुनाव में किसी और को जिताने के लिए किया गया.

ट्रंप के बयान का सीधा मतलब है कि USAID से मिले पैसे का इस्तेमाल चुनाव में नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए किया गया. दरअसल ये मुद्दा 16 फरवरी के बाद से लगातार चर्चा में है क्योंकि 16 फरवरी को एलन मस्क ने कई देशों को दी जा रही 48.6 करोड़ डॉलर यानी लगभग 4300 करोड़ रुपए की फंडिंग बंद कर दी. ये फंडिंग लोकतंत्र मजबूत करने के नाम पर दी जाती थी..इस रक़म में से 2.1 करोड़ डॉलर यानि करीब 182 करोड़ रुपए भारत भेजे गए. दिखाया गया कि ये वोटर टर्नआउट यानी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए दिया गया.

ट्रंप ने पूछा कि भारत के पास पैसे की कमी नहीं है, उसकी अर्थव्यवस्था अच्छी है, फिर वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए भारत को अमेरिकी AID की क्या जरूरत? भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए अमेरिका पैसा क्यों खर्च करे?

ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस फंडिंग से अमेरिका की सरकार भारत में हुकूमत बदलना चाहती थी. ट्रंप ने कहा कि इस मामले की जांच किए जाने की ज़रूरत है क्योंकि ये USAID के फंड के दुरुपयोग का मामला है, वो इसकी जानकारी भारत सरकार को देंगे.

ट्रंप के बयान को लेकर भारत में सियासत गर्मा गई है क्योंकि USAID से मिली मदद का इस्तेमाल जिस संस्था के जरिए हुआ, उससे जॉर्ज सोरोस का भी कनेक्शन है. जॉर्ज सोरोस कई बार भारत में नरेन्द्र मोदी की सरकार को हटाने के लिए मुहिम चलाने का एलान कर चुके हैं. बड़ी बात ये है कि भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के नाम पर जब USAID से जो पैसा मिला, उसमें दावा किया गया कि भारत में दलित और पिछड़े वर्ग के वोटर्स वोटिंग में कम हिस्सा लेते हैं, इसलिए इन तबकों तक पहुंचने में, उन्हें वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने में इस पैसे का इस्तेमाल होगा.

उसके तुरंत बाद राहुल गांधी ने भारत में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. फिर अमेरिका में जाकर राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतन्त्र खतरे में हैं, नरेन्द्र मोदी ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्ज़ा कर लिया है और अमेरिका और यूरोपीय देश इस पर खामोश बैठे हैं.

बीजेपी के नेताओं ने इन सारी कड़ियों को जोड़ा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्रंप के खुलासे से साफ हो गया है कि अब तक अमेरिका से जो फंडिग हो रही थी, उसका इस्तेमाल भारत में चुनाव को प्रभावित करने, नरेन्द्र मोदी की सरकार को गिराने की साजिश में किया जा रहा था.

BJP के आरोपों के जवाब में कांग्रेस ने कहा कि USAID तो भारत में कई काम करती थी. अगर कोई शक है तो सरकार USAID की भारत में फंडिंग पर श्वेतपत्र ले कर आए.

डॉनल्ड ट्रंप ने जो कहा, उसके बाद शक की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती. अमेरिका से भारत में फंड आया, वोटर टर्नआउट बदलने के नाम पर आया और उसका इस्तेमाल मोदी को सरकार से हटाने के लिए किया गया. ये तो भारत की महान जनता है जिस पर इस फंडिंग से चले कैंपेन का ज्यादा असर नहीं हुआ. जनता ने मोदी को तीसरी बार जिताया लेकिन ये भी एक खुला सीक्रेट है कि राहुल गांधी को इसका फायदा हुआ, कांग्रेस की सीटों में इजाफा हुआ. लेकिन ट्रंप ने जो खुलासा किया, वो इस बात का कबूलनामा है कि अमेरिकी सरकार पैसे के बल पर दूसरे मुल्कों में सरकारें बदलती है. भारत में यही करने की कोशिश की गई, पर यहां अमेरिका फेल हुआ. लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश में क्या हुआ ये सबने देखा. ट्रंप ने अब ये खेल बंद कर दिया है. अब ट्रंप किसी देश में सरकार बदलने के लिए फंड नहीं देना चाहते.

ये अमेरिका की पॉलिसी में 360 डिग्री का टर्न है. ये आपको यूक्रेन के मामले में साफ दिखाई देगा. बाइडेन पूरी मजबूती के साथ यूक्रेन के सपोर्ट में खड़े थे. जेलेन्सकी की मदद कर रहे थे, रूस से लड़ने के लिए. अमेरिका ने यूक्रेन को 300 अरब डॉलर की मदद दी लेकिन अब ट्रंप ने यू-टर्न ले लिया है और वो पुतिन के साथ खड़े हो गए हैं.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

AKB

Why Modi picked Rekha Gupta as Delhi CM?

AKBFirst-time MLA Rekha Gupta was today sworn in as the fourth woman Chief Minister of Delhi before a huge gathering at the historic Ramlila Maidan. Parvesh Verma, Ashish Sood, Manjinder Singh Sirsa, Raviraj Indraj Singh, Kapil Mishra and Pankaj Kumar Singh also took oath as ministers, in the presence of Prime Minister Narendra Modi, BJP President J P Nadda, Home Minister Amit Singh, other top BJP leaders and chief ministers of BJP-ruled states and NDA allies including N. Chandrababu Naidu.

With this, BJP has returned to power in Delhi after 27 years. Congratulating the new CM and other ministers, Prime Minister Narendra Modi said on X that “this team beautifully mixes vigour and experience, and it will surely ensure good governance in Delhi.”

Soon after the swearing-in, Chief Minister Rekha Gupta announced that the first instalment of income support to women at the rate of Rs 2,500 per month, under Mahila Samridhi Yojana, will be credited to their bank accounts by March 8.

The main question hovering in the minds of people was why the party leadership took 12 days to decide about the chief minister in full secrecy till the time the name was announced on Wednesday evening at the legislative party meeting. I think, Prime Minister Narendra Modi has thanked the women voters of Delhi for their support and trust by picking Rekha Gupta as the chief minister. Now that she has taken over as the chief minister, her first responsibility will be to ensure that women get Rs 2,500 every month as was promised in the BJP Sankalp Patra.

The best path for the BJP to express its gratitude to the voters of Delhi will be to work as superspeed and implement the Mahila Samridhi Yojana, Rs 500 LPG cylinder and Ayushman Bharat Yojana for providing health cover up to Rs 5 lakhs per family per year to poor and vulnerable sections of people. This will not be a difficult task. Only orders need to be issued.

However, the biggest challenge for the Delhi chief minister will be to work on a war footing to rid the capital of air pollution, repair potholes on roads, provide clean drinking water and clean up the Yamuna river. If work starts fast on these fronts, the people of Delhi will feel that they have not done a mistake by giving BJP a chance to serve the city after a long hiatus of 27 years.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

akb0712

मोदी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री क्यों बनाया ?

akb0712 चुनाव नतीजे आने के 11 दिन बाद आखिरकार दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का एलान हो गया. रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के तमाम बड़े नेता, राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के नेता भी मौजूद थे. रेखा गुप्ता के साथ छह अन्य मंत्रियों ने शपथ ली : प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविन्द्र इन्द्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह.

बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सभी मये मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि नयी टीम में ऊर्जा और अनुभव का सम्मिश्रण है और उन्हें विश्वास है कि ये टीम दिल्ली को सुशासन देगी.

शपथ समारोह होगया लेकिन सबके मन में ये सवाल जरूर है कि रेखा गुप्ता के नाम के ऐलान में इतनी देर क्यों हुई? इतनी ज्यादा सीक्रेसी क्यों बरती गई? नाम के ऐलान से पहले विधायक दल की बैठक में पहुंचे सभी नेताओं के फोन क्यों बंद करा दिए गए? पार्टी ने वैश्य समाज से आने वाली रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान क्यों सौंपी?

रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाकर नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को उनके समर्थन और भरोसे के लिए धन्यवाद दिया है. अब रेखा गुप्ता का पहला काम होगा, महिलाओं को हर महीने 2500 रूपए की सहायता दिलवाना. अगर बीजेपी को सही मायनों में दिल्ली की जनता का आभार प्रकट करना है तो उसका सबसे अच्छा तरीका है, सुपरफास्ट स्पीड से काम. महिला सम्मान योजना लागू करना, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देना और आयुष्मान भारत योजना लागू करना, ये मुश्किल काम नहीं है. इनके लिए तो सिर्फ आदेश जारी करने हैं पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती है दिल्ली में वायु प्रदूषण, दिल्ली की खस्ताहाल सड़कें, दिल्ली के लोगों के लिए साफ पीने का पानी और यमुना नदी की सफाई. अगर ये काम तेजी से किए गए तो दिल्ली की जनता को लगेगा कि उन्होंने बीजेपी को 27 साल बाद सेवा का अवसर देकर कोई गलती नहीं की.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

महाकुंभ : भारतीय रेलवे ने अकल्पनीय को कैसे संभव बनाया

AKBआजकल हर जगह महाकुंभ की चर्चा है. जो मिलता है, वह या तो महाकुंभ में स्नान करके आया है या वहां जाने की तैयारी कर रहा है. संगम में डुबकी लगाने को लेकर लोगों में कमाल का उत्साह है.

महाकुंभ में स्नान करने वालों का आंकड़ा अब तक 55 करोड़ पार कर चुका है. महाकुंभ के 36 दिन बीत चुके हैं, अभी 9 दिन बाकी है और श्रद्धालुओं के जोश को देखते हुए लग रहा है कि इस बार महाकुंभ में पहुंचने वाले भक्तों की संख्या साठ करोड़ के पार जा सकती है.

देश के हर कोने से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा दबाव भारतीय रेलवे पर है. रेल आम आदमी की सवारी है, सस्ती और सुगम है. रेलवे ने महाकुंभ के दौरान 13 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजाम किया था लेकिन भक्तों के उत्साह के सामने सारी तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं. रेलवे स्टेशनों पर ज़बरदस्त भीड़ है. भीड़ के प्रबंधन के लिए रेलवे को रोज नए नए उपाय खोजने पड़ रहे हैं.

मैं रेल मंत्रालय के वॉर रूम में सोमवार को गया जहां महाकुंभ को जाने वाली हर ट्रेन को मॉनिटर किया जा रहा है. ये वॉर रूम चौबीसों घंटे काम कर रहा है. मुझे ये देखकर आश्चर्य हुआ कि वॉर रूम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार खुद मौजूद थे. वो एक ज़माने में प्रयागराज और लखनऊ में जनरल मैनेजर रह चुके हैं. इन इलाकों की रेल लाइन के चप्पे-चप्पे को जानते हैं. रेसवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव जैसे बड़े अधिकारी भी खुद हालात को मॉनिटर कर रहे हैं.

रेलवे ने महाकुंभ के लिए ढाई साल पहले तैयारी शुरू कर दी थी. प्रयागराज में बड़े पैमाने पर आधारभूत ढांचा खड़ा किया गया लेकिन ये कल्पना किसी ने नहीं की थी कि महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे. इसीलिए रणनीति को पूरी तरह से बदलना पड़ा.

सोमवार को महाकुंभ में एक करोड़ 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. आमतौर पर ये माना जाता है कि माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद महाकुंभ की रौनक खत्म हो जाती है. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा थी. उसके बाद कल्पवासी और अखाड़ों के साधू संत लौट चुके हैं लेकिन इसके बाद भी महाकुंभ में पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महाकुंभ शिवरात्रि तक चलेगा. शिवरात्रि के अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ का औपचारिक समापन होगा. मेला प्रशासन को उम्मीद है कि जो आठ दिन बचे हैं, उसमें भक्तों का जोश इसी तरह बरकरार रहेगा और 26 फरवरी तक महाकुभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा साठ करोड़ को पार कर जाएगा,

प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद है. स्टेशन, बस स्टॉप और पार्किंग से संगम क्षेत्र की तरफ आने जाने वाली सड़कों को सिर्फ पैदल चलने वाले भक्तों के लिए खाली रखा गया है. सड़कों पर भक्तों की भीड़ तो है लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ प्रयागराज के इर्द गिर्द आठ स्टेशनों पर है. लाखों श्रद्धालु ट्रेनों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. उन्हें संगम तक पहुंचाना और संगम से लौटने के बाद सही प्लेटफॉर्म तक, सही ट्रेन तक सुरक्षित पहुंचाना, यह रेलवे के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

सोमवार को प्रयागराज से 366 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. हर जगह होल्डिंग एरिया बनाया गया है. कलर कोडिंग लागू की गई हैं. अलग अलग दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों के लिए अलग अलग रंग की टिकट दी जा रही है. जिस रंग की टिकट है, होल्डिंग एरिया को उसी रंग में रंगा गया है ताकि यात्रियों को किसी तरह का कोई भ्रम न हो. यात्रियों की मदद के लिए खड़े रेलवे पुलिस के जवान भी टिकट का रंग देखकर आसानी से लोगों को गाइड कर रहे हैं.

अगर किसी को प्रयागराज से कानुपर, दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़ या जम्मू की तरफ जाना है, तो उसे हरे रंग का टिकट दिया गया है. वाराणसी, अयोध्या, जौनपुर, प्रतापगढ़ और उसके आसपास के इलाकों के लिए जिन लोगों को ट्रेन पकड़नी है, उन्हें लाल रंग वाला टिकट दिया जा रहा है. नीले रंग की कोडिंग वाले टिकट उन्हीं लोगों को मिलेगा जो बिहार, बंगाल या ओडिशा की तरफ जा रहे हैं. पीले रंग के कोड वाला टिकट मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में जाने वाले यात्रियों को दिया जा रहा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद चौबीसों घंटे काम पर लगे हैं. प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश से जो तस्वीरें आईं, वो अलग थीं. काशी, अयोध्या, मिर्जापुर, चंदौली हर जगह महाकुंभ जाने वालों की भीड़ तो दिखी लेकिन इन सभी स्टेशनों पर भीड़ काबू में थी.

चूंकि अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ में क्राउड मैनेजमेंट पर सवाल खड़ कर रहे हैं, इसलिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2013 के कुंभ में 12 करोड़ श्रद्धालु आए थे, आयोजन 55 दिन का था, 2019 में अर्धकुंभ था, उस दौरान 24 करोड़ लोग आए थे, इस बार अब तक 45 दिन के कुल आयोजन में अभी 36 दिन हुए हैं और 36 दिन में 55 करोड़ श्रद्धालु आए.

योगी ने याद दिलाया कि “अतीत में हमने आस्था को केवल ये मान लिया कि इसमें कोई ताकत नहीं है, उसका दुष्परिणाम हमें भुगतना पड़ा, हम भारतीयों के मन में गुलामी के कालखंड में ये जो बात डाल दी गई कि जो भारतीय है उसे कमतर आंको, हमें बताया गया जो भारत का है, इसका कोई महत्व नहीं है और जो भारत के बाहर का है उसका महत्व है. दुष्परिणाम भी हमारे सामने थे. मोदी जी ने पहली बार अहसास कराया भारतवासियों को कि नहीं, हमें एक भारतीय के रूप में भारत से जुड़े हुए जीवन मूल्यों को, आस्था को महत्व देकर जीवन की महत्ता को बढ़ा सकते हैं.”

योगी आदित्यनाथ की ये बात सही है कि महाकुंभ ने भारतवासियों को अपने सनातन को, अपनी विरासत को, अपनी आस्था को एक नए स्वरूप में देखने, पहचानने का अवसर दिया है. इतने बड़े पैमाने पर आयोजन करना कोई आसान काम नहीं था.

महाकुंभ के आयोजन के दो तरीके हो सकते थे. एक तो ये कि 10-12 करोड़ लोग आएं, सबकुछ ठीक-ठाक हो जाए, और दूसरा रास्ता ये कि 50 करोड़ लोग आएं, इनके लिए प्रबंध करने में जान लगानी पड़े, सबके लिए स्नान, ध्यान, खाने पीने का प्रबंध हो. पहले वाले रास्ते में जोखिम नहीं था और दूसरा रास्ता चुनौती से भरा था.

योगी आदित्यनाथ ने दूसरा रास्ता चुना. यह एक मुश्किल काम था. इस पूरे अभियान में लोगों को महाकुंभ तक पहुंचाने में रेलवे का एक बड़ा रोल था. एक दिन में 300 से 350 तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. पटरियां वही है, स्टाफ वही है, लेकिन करोड़ों लोगों के आने जाने का इंतजाम हुआ. ये अपने आप में अकल्पनीय है.

अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के इतिहास में अबतक के सबसे बड़े यात्री आवागमन को एक बड़ी चुनौती की तरह स्वीकार किया. ढाई साल तक तैयारियां कीं. खुद दिन-रात कुंभ की तरफ हो रहे आवागमन को मॉनिटर किया, तब जाकर यह संभव हो पाया. अच्छी बात ये है कि 55 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया, भक्तिभाव से मां गंगा को नमन किया. ये अपने आप में सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, रिसर्च का विषय है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Maha Kumbh : How Indian Railways achieved the unimaginable

AKBThe unadulterated enthusiasm among devotees heading towards Maha Kumbh and returning home after taking a holy dip at the confluence of Ganga, Yamuna and Saraswati is spreading fast. In all directions. By Tuesday (February 18), more than 55 crore people had taken a holy dip at Prayagraj. Only eight days are left for the Maha Kumbh to end and there is no sign of this excitement ebbing. By Tuesday noon, 59 lakh devotees had taken a dip since early morning. Looking at the flow of devotees from all directions towards Maha Kumbh, one can easily assume that the total number might cross the 60 crore mark by Mahashivratri (February 26), when the congregation ends. People from all corners of India are flocking towards Prayagraj and Indian Railways is bearing the full brunt of this mega flow of devotees.

Since more than 170 years, Indian Railway has been the cheapest and easiest mode of travel for the common man. Indian Railways had made massive arrangements for Maha Kumbh by running more than 13,000 special trains, but all these have proved to be inadequate. There are huge crowds thronging at all major stations in UP, Bihar, Jharkhand and National Capital Region. Railway officials are devising new methods daily for crowd management at stations.

On Monday, I paid a visit to the war room at Railway Ministry to have a first-hand view of how officials are coping with the situation. Each train going to Maha Kumbh was being monitored at the war room, which was working 24×7. I was surprised to see the Railway Board chairman Satish Kumar himself present inside the war room. He had served as general manager in the past in Lucknow and Prayagraj and he knew the railway routes like the back of his hand. The director general of Railway Protection Force, Manoj Yadava, was also present, monitoring the situation inside the war room. Indian Railways had made preparations for Maha Kumbh nearly two and a half years ago and a huge infrastructure was created at Prayagraj. But nobody had any inkling that more than 50 crore devotees would flock to Maha Kumbh. The Railway Board had to change its strategy.

Indian Railways has now started issuing four types of colour coded tickets to passengers heading in different directions. For example, for travellers heading towards Kanpur, Delhi, Ludhiana, Chandigarh or Jammu from Prayagraj, they are issued green coloured tickets, so that volunteers deployed at entry points can guide them towards their respective platforms. For those going to Varanasi, Ayodhya, Jaunpur, Pratapgarh, etc. travellers are issued red coded tickets, for those going towards Bihar, Bengal or Odisha, blue coded tickets are being given, and for those going towards MP and other nearby states, yellow coded tickets are being given at Prayagraj. The holding areas at the station have been coloured in four different codes, for devotees to go there and wait for their trains.

Special trains are being operated from eight different stations around Prayagraj. On February 16, 388 trains took off from Prayagraj carrying more than 18 lakh devotees to their destinations. Railway Minister Ashwini Vaishnaw is working round-the-clock overseeing arrangements. 1186 CCTV cameras have been set up at different railway stations around Prayagraj to keep a watch on the crowds.

At New Delhi railway station, crowd management norms have been changed after the unfortunate Saturday night stampede. Sale of platform tickets at New Delhi has been discontinued till February 26. To avoid recurrence of stampede, entry to platforms will allowed for passengers holding valid tickets only. Travellers will have to stand in queues when trains arrive at the station to avoid push and shove situation.

Most of the travellers coming to Prayagraj by trains are from Bihar and Bengal. Huge crowds have been noticed at several major Bihar stations like Patna and Sasaram. In Uttar Pradesh, there were crowds at Kashi, Ayodhya, Mirzapur and Chandauli stations, but they were under control. On highways, traffic snarls still exist on roads leading towards Prayagraj. Almost the entire Prayagraj city is chock-a-block with vehicles and walking pilgrims.

On Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav raising crowd management issues, UP chief minister Yogi Adityanath said on Monday that people should not forget that the crowd this time was five times more compared to the 2013 Kumbh Mela. Yogi said, only 12 crore devotees came to Kumbh Mela in 2013 in a time span of 55 days. The Ardha Kumbh took place in 2019 which was attended by nearly 24 crore people. But this time, at the Maha Kumbh, 55 crore devotees have already come in 36 days and eight days are still left. Using fiery logic, Yogi Adityanath said, the days are gone when everything Hindutva or Bharatiya was being sniggered at and the nation is still bearing the consequences. ‘We were told that anything that is Bharat is not important, and everything outside Bharat is significant. The consequences are there for all to see. It was Modi Ji who first made Indians feel the significance of being a Bharatiya and connected them to Bharatiya values and beliefs’, Yogi said.

I think Yogi Adityanath is right. The Maha Kumbh has given all Indians a chance to watch and feel the rich legacy of Sanatan dharma. It was not an easy task to arrange the Maha Kumbh on such a gigantic scale. There were two options: One, either allow only 10 to 12 crore devotees to come and claim that the Maha Kumbh was great, or Two: make arrangements for 50 crore people to come and make arrangements for their stay, food, bath and meditation. The first path was not risky, but the second path was full of challenges. Yogi Adityanath preferred the second path. Merely creating a huge Mela Kshetra was not sufficient. Arrangements were made for stay, parking, pontoon bridges for easy access to the river, cleanliness, hygiene and facilities for treatment, apart from ensuring that the thousands of ascetics and sadhus are given their due respect.

Making all such arrangements was not an easy job. Railways had a big role in these preparations. 300 to 350 special trains were run daily. The rail tracks were the same, the staff was the same and yet, arrangements were made for crores of devotees. This is unimaginable by itself. Ashwini Vaishnaw took up the biggest challenge in the history of Indian Railways by ensuring the largest movement of travellers ever. He personally monitored the preparations that had begun two and a half years ago. It was only because of this that 55 crore people took their holy dip at Prayagraj and prayed to Maa Ganga. This is not only a world record. It is a topic which requires to be researched with proper attention.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Why is opposition peeved over Trump praising Modi

AKB30 At around 2.30 am IST, when most of the people in India were sleeping, US President Donald Trump was praising Prime Minister Narendra Modi in the White House after official level discussion. The warmth with which Trump greeted Modi, the US President pushing the chair for the Indian PM to sit on and sign, and the effusive praise for Modi was a sight to watch.

Replying to a question at the joint press conference, Trump said, “he (Modi) is a tougher negotiator than me and he is a much better negotiator. There is not even a contest.”

Welcoming Modi with a warm hug, Trump said, “We missed you a lot”. The US President also said: “He (Modi) is doing a really great job in India. Everybody talks about him. He is doing a really fantastic job. He’s a great leader”. While presenting a book “Our Journey Together” to Modi, Trump wrote: “Mr. Prime Minister, you are GREAT”.

Naturally, such words of praise coming from the President of the world’s most powerful nation for Modi, has caused a lot of heartburn to political rivals in India.

The joint statement issued after Modi’s official meeting with Trump, named Pakistan on the issue of cross-border terrorism. “The leaders called on Pakistan to expeditiously bring to justice the perpetrators of the 26/11 Mumbai and Pathankot attacks, and ensure that its territory is not used to carry out cross-border terrorist attacks”, the statement said.

Peeved over this, Pakistan’s Foreign Ministry described the India-US joint statement as “one-sided, misleading and against diplomatic norms”. Trump announced that the 26/11 Mumbai attacks mastermind Tahawwur Rana would be extradited to India, describing him as and “evil” and “a very violent man”. Trump added, “there are more to follow and we have quite a few requests. We work with India on crime, and we want to make things better for India.”

On Bangladesh, when a reporter sought Trump’s views on whether the Biden government carried out a regime change in Bangladesh, Trump denied that the US “deep state” played any role. Trump said: “There was no role for our deep state. This is something that the Prime Minister has been working on for a long time, frankly I have been reading about it. I will leave Bangladesh to the Prime Minister.”

Trump’s remark about Bangladesh is quite important. In the recent past, during his election campaign, the US President had raised concerns over the attacks on Hindus in Bangladesh by Islamic jihadis. Trump, at that time, had issued a warning to Islamic jihadis active in Bangladesh.

The newly appointed Director of National Intelligence Tulsi Gabbard had also condemned atrocities on Hindus in Bangladesh. Bangladesh’s interim goernment headed by Mohammed Yunus had promised to keep the Islamic jihadis on leash, which it has not done. On the contrary, violence against Hindus has increased in Bangladesh. Now, Trump has clearly indicated that he considers Modi “capable of handling Bangladesh”.

On deportation of illegal Indian migrants by the US, Modi clearly said at the joint press conference that India had no objection if Indian nationals who have illegally entered the US are deported. Modi described illegal human trafficking as a global problem in which poor and middle class Indians shell out big money to human trafficking gangs to enter America. Modi said, such gangs must be smashed.

At the joint press conference, one question was asked about Gautam Adani, Rahul Gandhi’s pet issue. When an American journalist asked Modi whether he had discussed with Trump the issue of a US Federal Court indicting Gautam Adani, Modi replied that as a Prime Minister, for him every Indian is part of his family, but “when two heads of government meet, they do not discuss issue relating to individuals.”

The problem is, whenever Modi wins laurels outside India, some of our own people here get peeved. For Rahul Gandhi, the ghost of Gautam Adani was the only issue that he noticed during Modi’s US trip. I think Modi gave a stinging reply on the Adani issue. Why should two heads of governments discuss Adani at their meeting when there are other more pressing issues on the table?

Rahul Gandhi and his followers did not notice the warmth with which Trump welcomed Modi, praised him as a “tough and better negotiator” and wrote about Modi, “you are great” on a book. If the US President writes and says good things about our Prime Minister, should we be happy or peeved? What Trump said about Modi is an honour for India. It is a fact that both Modi and Trump have pressing domestic issues on their hands, which are more important. Both leaders have been re-elected by the people. Both leaders have promised economic progress for their people. Both aim to take their nations to the pinnacle of prosperity. There will be negotiations and bargaining during talks and such issues are not sorted out in a day’s meeting. India-US relations are stronger than before. We should trust Modi. He is capable of dealing with Trump.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

ट्रंप ने मोदी की तारीफ़ की, मिर्ची किस किस को लगी?

AKB30 भारतीय समय रात करीब ढाई बजे जब हमारे देश में ज्यादातर लोग सो रहे थे, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर रहे थे.
ट्रंप ने जिस गर्मजोशी से मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत किया, जिस अंदाज़ में मोदी के लिए कुर्सी खींची, मोदी को बार बार करिश्माई नेता बताया, जब ट्रंप ने कहा कि मोदी उनसे बेहतर निगोशिएटर हैं, जब ट्रंप ने कहा कि मोदी भारत में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, दुनिया भर में उनका जलवा है, जब ट्रंप ने एक पुस्तक भेंट करते समय उस पर लिखा “मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट”, तो ये सब देखकर हमारे देश में कुछ लोगों की नींद उड़ गई.
मोदी ने एक ऐसा काम भी किया जिसे लेकर पाकिस्तान में आतंकवादियों की नींद उड़ गई. मोदी ने अमेरिका को इस बात के लिए तैयार किया कि भारत में जुर्म करके अमेरिका भागे अपराधियों को भारत के सुपुर्द किया जाएगा और इसकी शुरूआत 26/11 हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को भारत भेजने से होगी.
जब सवाल बांग्लादेश का आया, तो ट्रंप ने बांग्लादेश के मसले को पूरी तरह प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ दिया. ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश में अमेरिका के डीप स्टेट का कोई रोल नहीं है.
व्हाइट हाउस में हुई बैठक में ट्रेड से लेकर टेक्नोलॉजी तक, रक्षा से लेकर स्पेस तक, टैरिफ से लेकर टेरर तक तमाम मुद्दों पर मोदी और ट्रंप के बीच खुलकर बातचीत हुई. भारत ने तय किया है कि वो अमेरिका से F-35 stealth fighters सहित advanced weapons खरीदेगा, अमेरिका से तेल और गैस के आयात को बढ़ाएगा, दोनों देशों ने आपसी व्यापार को अगले पांच साल में दोगुना करके 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है.
वैसे तो ट्रंप और मोदी की मीटिंग में पाकिस्तान का ज़िक्र तक नहीं हुआ, लेकिन मोदी और ट्रंप ने वॉशिंगटन से पाकिस्तान को भी साफ संदेश दे दिया है. ट्रंप ने साफ़ कहा कि दुनिया भर में कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद तेज़ी से फैल रहा है और इसका मुक़ाबला वो भारत के साथ मिलकर करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस मुहिम की शुरुआत आज से ही कर दी है और अमेरिका 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को बहुत जल्दी भारत के हवाले करने जा रहा है. ट्रंप ने बताया कि उन्होंने तहव्वुर राणा के extradition की फाइल पर दस्तख़त कर दिए हैं.
ट्रंप ने बांग्लादेश को लेकर एक बड़ी बात कही. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश का मसला प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर छोड़ दिया है. असल में ट्रंप से सवाल किया गया था कि क्या बांग्लादेश में शेख़ हसीना के तख़्तापलट में अमेरिका के डीप स्टेट का हाथ था, तो ट्रंप ने कहा कि शेख़ हसीना के तख़्तापलट में अमेरिका के deep state का कोई रोल नहीं था. ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश के मसले को वो मोदी पर छोड़ते हैं क्योंकि मोदी काफ़ी समय से ये ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं, वो बांग्लादेश से निपट लेंगे.
ट्रंप का बांग्लादेश को लेकर बयान काफ़ी महत्वपूर्ण है क्योंकि वो अपने चुनाव प्रचार के समय कई मौकों पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे ज़ुल्म पर चिंता जता चुके हैं. ट्रंप ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को चेतावनी भी दी थी. ट्रंप कैबिनेट में डायरेक्टर नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड ने भी बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर नाराज़गी जताई थी, बांग्लादेश की यूनुस सरकार से कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने को कहा था. अब एक बार फिर ट्रंप ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश से निपटने में मोदी सक्षम हैं.
अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे भारतीयों को डिपोर्ट करने के मसले पर मोदी ने साफ कहा कि अगर किसी भी देश के नागरिक दूसरे देश में गैरकानूनी तौर पर जाते हैं,तो वो गलत है. अमेरिका में जो भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें वापस भारत भेजने पर कोई आपत्ति नहीं है.
मोदी ने कहा कि असल में ये मसला उस पूरे इकोसिस्टम का है, जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग में लगा है, ग़रीब मध्यम वर्ग के लोगों के झूठे सपने दिखाकर उनसे बडी रकम ऐंठी जाती है, फिर अवैध घुसपैठ करवाई जाती है. इसलिए अगर रोकना है, तो सबसे पहले उन गिरोहों को खत्म करना होगा जो इस धंधे में लगे हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में मोदी से उस विषय पर भी सवाल पूछा गया, जो राहुल गांधी का फेवरेट विषय है. गौतम अडानी का नाम लेकर एक अमेरिकी पत्रकार ने मोदी से पूछा कि अडानी के ख़िलाफ़ अमेरिका में जो मुक़दमा दर्ज किया गया है, क्या उन्होंने उसके बारे में भी ट्रंप से बात की. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनके लिए भारत का हर नागरिक उनके परिवार का सदस्य है, लेकिन जब दो देशों के राष्ट्राध्यक्ष मिलते हैं, तो किसी एक व्यक्ति पर बात नहीं करते.
जब जब विदेश में मोदी को सफलता मिलती है, सम्मान मिलता है, हमारे देश में कुछ लोगों को मिर्ची लगती है. राहुल गांधी को मोदी के पूरी अमेरिका यात्रा में सिर्फ अडानी का भूत नज़र आया.
मुझे लगता है अडानी के सवाल पर भी मोदी ने करारा जवाब दिया. क्या दो देशों के हेड मिलेंगे तो वो अदानी पर चर्चा करेंगे? कोई दूसरा विषय नहीं है? राहुल गांधी और उनके समर्थकों को ये नहीं दिखाई दिया कि ट्रंप ने मोदी का किस गर्मजोशी से स्वागत किया, “we missed you” कहा, फिर पुस्तक पर “मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट” लिखा. ट्रंप ने मोदी के लिए कहा कि वो better और टफ निगोशिएटर हैं.
अगर हमारे देश के प्रधानमंत्री के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ने ये सब कहा, तो हमें इस पर खुश होना चाहिए, या जल कर सिर पीटना चाहिए? पूरे ट्रिप में अदानी को ढूँढना चाहिए?
ट्रम्प ने जो कहा वो सिर्फ मोदी का नहीं, भारत का सम्मान है. ये सही है कि मोदी और ट्रंप दोनों के लिए अपनी घरेलू राजनीति ज्यादा अहम है. दोनों जनता द्वारा बार बार चुनकर आए हुए नेता हैं. दोनों ने अपने अपने लोगों से आर्थिक विकास के बड़े बड़े वादे किए हैं. दोनों की नीति अपने अपने देश को समृद्धि के शिखर पर ले जाने की है. इसीलिए अभी वार्ताएं होंगे, पैंतरेबाजी भी होगी और ये सब कोई एक दिन में, एक मीटिंग में नहीं होता.
भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत हैं और हमें नरेंद्र मोदी पर भरोसा करना चाहिए कि वो ट्रंप से डील करने में सक्षम हैं.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

akb

रैगिंग के नाम पर बर्बरता : दोषियों को जल्द कड़ी सज़ा मिले

akbकेरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों को रैगिंग के नाम पर जो आमानवीय यातनाएं दी गई, उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. छात्रों की दर्दभरी चीखें सुनकर आपका दिल दहल जाएगा. कोट्टयम के इस कॉलेज में रैगिंग का वीडियो मेरे पास आया. नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को दी जा रही यातनाएं देख कर, उनकी चीत्कार सुनकर रूह कांप उठी.

इस सरकारी कॉलेज में पांच सीनियर लड़कों ने फ्रेशर छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर हैवानियत की. उनके हाथ पैर बांध कर शरीर में सुइयां चुभोईं, प्राइवेट पार्ट्स पर भारी भारी डंबल लटका दिए. जबरन शराब पिलाई. यातनाओं का विरोध करने वाले छात्रों को बुरी तरह पीटा और रोते चिल्लाते जूनियर्स को देख कर ये राक्षस हँसते रहे. इन हैवानों ने इस तरह की हरकत सिर्फ एक-दो बार नहीं की, ये दारिंदगी तीन महीनों तक होती रही. छात्र इतने डर गए थे कि उन्होंने किसी से शिकायत नहीं की लेकिन जब सीनियर छात्रों ने दरिंदगी करने के बाद शराब के लिए पैसे वसूलने शुरू किए, पैसे न देने वालों की पिटाई की, तब एक छात्र ने अपने मां-बाप को सारी दास्तां बता दी. मां-बाप फौरन पुलिस के पास गये.

आप कल्पना कर सकते हैं कि जब रैंगिग के नाम पर हुई हैवानियत की बात सुनने में इतनी दर्दनाक है, तो उसकी तस्वीरें कैसी होंगी. जिन बच्चों ने ये दारिंदगी झेली, उनकी दर्द भरी चीखें सुनकर उनके मां-बाप पर क्या गुजरी होगी? सवाल है कि जब इस सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग हो रही थी, तो कॉलेज प्रशासन क्या कर रहा था? जब जूनियर छात्रों के साथ हैवानियत हुई तो कॉलेज की प्रिंसिपल कहां थीं? हॉस्टल के वॉर्डन को कैंपस में रैगिंग की खबर क्यों नहीं मिली?

केरल पुलिस ने रैगिंग के आरोप में पांच छात्रों को गिरफ़्तार किया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. रैगिंग के आरोप में गिरफ़्तार पांच छात्रों में से तीन थर्ड ईयर के, और दो सेकेंड ईयर के छात्र हैं. गिरफ़्तारी के बाद प्रिंसिपल ने रैगिंग करने वाले पांचों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. तीन महीने से दरिंदगी हो रही थी और प्रशासन को खबर नहीं मिली. जब ये सवाल प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने बड़ी मासूमियत से कहा कि जिन के साथ रैगिंग हुई, उन्होंने कभी भी इसकी शिकायत नहीं की.

कोट्टयम पुलिस ने आरोपी छात्रों पर एंटी रैगिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करने के साथ साथ अवैध वसूली की धाराएं भी लगाई हैं. कोट्टयम के SP ने कहा कि पुलिस इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही की जांच कर रही है. पुलिस ने रैगिंग करने वाले छात्रों के मोबाइल जब्त करके फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजे हैं और होस्टल के वॉर्डेन से पूछताछ की है.

कोट्टयम में रैगिंग के नाम पर जो हुआ, वह पाप है, इंसानियत के नाम पर कलंक है. एक ऐसा गुनाह है जिसकी गूंज बरसों तक कानों में सुनाई देती रहेगी. देश में रैगिंग के खिलाफ कानून है. हर शिक्षण संस्थान में एंटी रैगिंग कमेटी होती है. तो भी ऐसी बर्बरता हुई. कहां गया कानून? कहां गई एंटी रैगिंग कमेटी? इसका मतलब साफ है, आज भी सीनियर छात्र फ्रेशर्स को टॉर्चर करते हैं, उनकी चीखों पर हंसते हैं, उनके दर्द का मजाक उड़ाते हैं और जूनियर छात्र डर के मारे किसी से कुछ नहीं कहते. उन्हें वहीं रहना है, वहीं पढ़ना है.

कोट्टयम के इस कॉलेज में भी अगर सीनियर छात्र शराब के लिए पैसे न मांगते, मार पिटाई न करते, तो शायद उनकी हैवानियत की बात कभी बाहर ही नहीं आती. असल में ये जिम्मेदारी प्रिंसिपल और वॉर्डन की है कि कॉलेज में रैगिंग न हो, फ्रेशर्स का टॉर्चर न हो. वो ये कहकर नहीं बच सकते कि किसी ने शिकायत नहीं की.

कोट्टयम की घटना हर कॉलेज के प्रिंसिपल के लिए, हर हॉस्टल के वॉर्डन के लिए एक चेतावनी है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कोट्टयम के कॉलेज में हुई रैगिंग की घटनाओं पर केरल पुलिस के DGP से 10 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है. उम्मीद है कि कोट्टयम के गुनहगारों को जल्द सज़ा मिलेगी.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

AKB

Inhuman ragging in Kerala : Culprits must be punished

AKBThe inhuman torture meted out to First Year freshers at the Kottayam Govt Nursing College by five senior students in the guise of ragging, is not only a horrendous crime but a sin, a blot on humanity.

The matter could have been kept under wraps by the culprits and their patrons, had a video of the despicable act not made the rounds. When I was shown the video, the blood-curdling screams of the victims moved me, to say the least.

Prohibition of Ragging Act has been in force in India since 2011. It was enacted to curb the menace of ragging in all educational institutions. The punishment for ragging includes imprisonment up to two years and a fine of up to Rs 10,000 or both. Students, at the time of admission, are supposed to submit affidavits promising not to resort to ragging.

In Kottayam district of Kerala, the acts of ragging took place inside the Govt Nursing College men’s hostel. The hands and legs of juniors were tied and the seniors proceeded to prick needle into the body of victims. They hung dumbbells from their private parts.

The torture continued for three months and the freshers were so much in fear that they did not complain. Later when the seniors demanded money for liquor and thrashed those who refused to pay, one of the victims told his family members and a police complaint was lodged.

All five senior students have been suspended and they have been sent to 14 days’ judicial custody. The college principal said, the management was in the dark because the victims did not complain. The college has an anti-ragging committee and an anti-ragging squad. What were these two bodies doing?

The Kottayam Police has also slapped sections of BNS dealing with extortion, along with provisions of Prevention of Ragging Act. Cell phones of the accused have been seized and sent for forensic check. One of the seniors had taken video of the torture on his cell phone. The hostel warden has been questioned.

The college principal and warden cannot absolve themselves from responsibility by saying that they did not receive any complaint.

The Kottayam incident is a warning to principals and hostel wardens of all educational institutions. National Human Rights Commission has taken cognisance and has sought a detailed report from the Kerala Police chief within ten days.

The incident also raises question about the efficacy of laws in curbing the menace. Freshers, who are subjected to ragging by seniors, stay silent because they have to continue with their education. They live in fear while studying. The matter would not have come before the public had not the seniors demanded money for liquor.

The accountability rests with the principals and hostel wardens of educational institutions. Let us hope that the culprits of Kottayam get the punishment they deserve, at the earliest, so that such incidents do not recur.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook