Rajat Sharma

My Opinion

बांग्लादेश में मौलाना हिन्दुओं का सर कलम करने की धमकी क्यों दे रहे हैं ?

AKB30 बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर हिन्दुओं को मारने काटने की सरेआम धमकी दी. कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिरों को ज़मींदोज़ करने की धमकी दी है. सड़कों पर उतरी हज़ारों की भीड़ ने नारे लगाए, इस्कॉन वालों को पकड़ों, उनकी गर्दनें काट दो, इस्कॉन को मिटा दो. बांग्लादेश के हिन्दुओं को ‘मोदी का दलाल’ कहा, हिन्दुओं के नरसंहार की धमकी दी गई.
हैरानी की बात ये है कि इस तरह के नारे सरेआम लगाए गए. मौलानाओं ने ज़हरीली तकरीरों में हिन्दुओं की गर्दन काट कर, यज्ञकुंड में डालने की धमकियां खुलेआम दी लेकिन बांग्लादेश की सरकार ने कट्टरपंथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उनके खिलाफ एक बयान तक नहीं दिया. इसलिए बांग्लादेश के हिन्दू डरे हुए हैं. इस्कॉन ने भारत सरकार से दखल देने की मांग की है.
राजधानी ढाका में, कामचलाऊ सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनूस के घर के करीब कट्टरपंथियों ने प्रदर्शन किया. मौलानाओं ने हिन्दुओं के खिलाफ तकरीरें की. हिन्दुओं को खुलेआम मारने, हिन्दुओं का गला काटने की धमकियां दी. हिन्दुओं के खिलाफ ये रैली उलेमा ऐक्य (एकता) परिषद ने आयोजित की थी.
इस रैली में ढाका के बड़े-बड़े उलेमा शामिल हुए. सबसे पहले बांग्लादेश सचिवालय के आसपास इंसानी ज़जीर बनाकर इस्कॉन पर पाबंदी लगाने की मांग की गई. इस्कॉन को आतंकवादियों की जमात बताया गया. इस्कॉन मंदिरों को काफिर दहशतगर्दों का अड्डा बताया गया. इसके बाद मौलानाओं की तकरीरें हुई.
मौलानाओं ने कहा कि अगर सरकार इस्कॉन पर पांबदी नहीं लगाती तो बांग्लादेश के मुसलमान खुद इस्कॉन का खात्मा करेंगे, इस्कॉन के लोगों का सर कलम करेंगे. ढाका उलेमा परिषद ने इल्ज़ाम लगाया कि इस्कॉन, बांग्लादेश में भारत के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है.
इस्कॉन के ख़िलाफ़ इस मुहिम की शुरुआत दो हफ़्ते पहले बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर चट्टग्राम से हुई थी. चट्टग्राम में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग की थी जिसका इस्कॉन ने विरोध किया. वहीं के हिंदुओं ने जिहादियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का विरोध किया, जिसके बाद बांग्लादेश की पुलिस और सेना ने हिंदुओं के मुहल्ले में जमकर तांडव किया था. हिंदुओं को घर से घसीट-घसीटकर मारा-पीटा गया था. विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे ज़ुल्म की निंदा की है.
बांग्लादेश के हिन्दुओं पर जुल्म के खिलाफ हमारे देश के मुस्लिम नेताओं ने भी आवाज़ उठाई है. समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए, बांग्लादेश की सरकार से बात करनी चाहिए और अगर फिर भी हिन्दुओं पर अत्याचार बंद न हों तो बांग्लादेश के हिन्दुओं को हिन्दुस्तान में पनाह देनी चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगड में इस्कॉन के साधु संतों से मिले थे. बाद में प्रधानमंत्री ने इस्कॉन के साधु संतों से बांग्लादेश के हालात को लेकर भी चर्चा की थी और उन्हें हर तरह से मदद का भरोसा दिया था.
असल में इस्कॉन ऐसा संगठन नहीं है कि इससे किसी को डरने की जरूरत हो. यह संगठन भगवान कृष्ण के भजन गाने, भगवद्गीता का प्रचार प्रसार करने वाले लोगों का हैं. ये कोई भारत का संगठन भी नहीं है और न ही इस्कॉन को कोई राजनीतिक झुकाव है.
मुझे लगता है कि बांग्लादेश में इस्कॉन तो बहाना है.असल में हिंदू समाज निशाना है, बांग्लादेश में हिंदुओं को डराने की कोशिश हो रही है, उनपर जुल्म हो रहा है, उनका जीना दूभर हो गया है क्योंकि इस्लामी कट्टरपंथियों में कुछ लोग ऐसे हैं जो बांग्लादेश को पूरी तरह इस्लामी मुल्क बनाना चाहते हैं. वहां तालिबानी तरीकों वाली सरकार चलाना चाहते हैं.
वैसे तो ये बांग्लादेश का मूल चरित्र नहीं है लेकिन इस समय की बांग्लादेश की सरकार इन्हीं कट्टरपंथियों के कब्जे में है. उन्हें किसी को भी धमकाने, मारने, काटने का लाइसेंस मिला हुआ है और हिंदुओं के पास एकजुट रहने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. हालांकि बांग्लादेश को जानने समझने वालों को लगता है कि कट्टरपंथियों की मनमानी अब ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Why Maulanas in Bangladesh are giving death threats to Hindus?

AKB30 Islamic radical elements have now started giving threats to kill Hindus in Bangladesh and destroy all ISKCON (International Society For Krishna Consciousness) temples. Several thousand Jihadi protesters came out on the streets chanting slogans for beheading all ISKCON devotees. They have blamed Bangladeshi Hindus as pro-Modi ‘dalaals’ (brokers).

The interim government of Bangladesh headed by economist Chief Adviser Mohammed Yunus has not taken any action against the Islamic radicals and has chosen to remain a mute spectator. The top legal officer of Bangladesh government Attorney General Mohammed Asaduzzaman has already given a call to remove the word “secularism” from the Constitution, citing the reason that more than 90 per cent population is now Muslim. Hindus comprise only 8 per cent of Bangladesh’s 17 crore population.

There have been more than 2,000 attacks on Hindus and on their properties and temples in Bangladesh since August 4. ISKCON has appealed to the Indian government to intervene.

Top Islamic clerics addressed a rally held by Ulema Oikya (Unity) Parishad in Dhaka demanding immediate ban on ISKCON. The maulanas described ISKCON as a “terrorist group” and their temples as “dens of terrorists”.

Several maulanas alleged that ISKCON devotees are working as “agents of India” and are trying to defame Bangladesh.

The agitation against ISKCON began from Chittagong, where some Islamic radicals had demanded ban on this group of Krishna devotees. This led to counter-protests from Hindus, and Bangladesh army soldiers along with police dragged Hindus out of their homes and brutally beat them up.

Vishwa Hindu Parishad has condemned the atrocities on Hindus in Bangladesh. Samajwadi Party MP Mohibullah Nadvi has demanded that the Indian government should take steps to protecgt Hindus in Bangladesh. A delegation of ISKCON sadhus met Prime Minister Narendra Modi in Raigad, Maharashtra and discussed the situation in Bangladesh.

Contrary to jihadist views, the fact is ISKCON is an organization of Lord Krishna’s devotees founded by Bhaktivedanta Swami Prabhupada. It propagates the teachings of Bhagwad Gita among people. It is not an Indian organization. ISKCON has its branches in many countries and it has no political leanings.

I believe, Islamic radicals are only using the plea for ban on ISKCON as an excuse, and their real targets are Hindus living in Bangladesh. Since the ouster of Sheikh Hasina’s regime, Islamic radicals are openly using intimidatory tactics against Hindus to achieve their aim of making Bangladesh an Islamic state. They want a Taliban-type rule in Bangladesh and the present interim government is being remotely controlled by Islamic radicals led by Jamaat-e-Islami.

Islamic radicals seem to have got a licence to carry out violence against Hindus and other minorities. Hindus living in Bangladesh have now no other means but to remain solidly united to face these Islamic bigots. Those who understand Bangladesh politics and its governance feel that the arbitrary tactics of Islamic radicals will not last long.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Quota Within Quota : The Secret Weapon !

AKB Prime Minister Narendra Modi is doing his best to explain to voters of Jharkhand and Maharashtra the exact meaning of his slogan, “Ek Hain, Toh Safe Hain”. On Thursday, at his rallies in Sambhaji Nagar, Raigadh and Mumbai, Modi read out the names of different backward and scheduled castes, and alleged that Congress wants to pit castes like Maani against Ghamandi, Luhar against Sutar, Sonar against Kumbhar, etc. “We must remain united, then only we can remain safe”, Modi said.

Caste reservation has emerged as a big issue in Maharashtra. It has emotional overtones. Already, Maratha and Dhankar communities have been agitating for reservation. But the question is: Why did Modi today read out the names of castes?

One must understand the background. Scheduled castes and scheduled tribes have their fixed reservation quota in government jobs. Some leaders have been complaining that some particular castes are cornering most of the reservation benefits, while other castes lag behind. The issue came up before the Supreme Court recently, and the apex court in August ruled by a 6:1 majority judgement that sub-classification within the scheduled castes and scheduled tribes was permissible.

The Supreme Court ruled that there was need for identifying creamy lawyer in SC/STs. By giving this verdict, the Supreme Court has changed the 20-year-old SC-ST reservation system. It said, those castes who need reservation more must be given benefits within the quota.

The SC ruling had come before the Haryana assembly elections. BJP had promised deprived castes that it would implement the apex court order. In the Haryana assembly on Wednesday, Chief Minister Nayab Singh Saini said, his cabinet has decided to notify sub-classification of scheduled castes for reservation in government jobs, which shall come into effect immediately.

Under the new sub-classification, 10 pc quota for “deprived” scheduled castes and remaining 10 pc quota for other scheduled castes will be implemented. Fifteen castes have been kept in the “other scheduled castes” and 66 castes have been kept in “deprived scheduled castes” lists. Haryana will become the first state which will implement “quota within quota” for scheduled castes.

If one goes through Modi’s remarks about caste reservation at his rallies in Maharashtra, one can easily understand what he wants to convey and what he wants to do. There are several scheduled castes in Maharashtra, which get less benefits from reservation. If “quota within quota” system is implemented in Maharashtra, it will benefit a large number of scheduled castes and tribes, who have been hitherto deprived of the benefits of reservation. No need to explain, who is going to benefit during the Maharashtra assembly election.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

कोटे में कोटा : जीत का छुपा मंत्र

AKB महाराष्ट्र में नरेन्द्र मोदी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे का मतलब समझाया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने का मंसूबा पाल रही है. मोदी ने कहा कि इस साजिश का पहला कदम है, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग को जातियों में बांटों, फिर जातियों को आपस में लड़वाओ, इसके बाद जब समाज के ये वर्ग और कमजोर हो जाएं, तो आरक्षण को खत्म कर दो. महाराष्ट्र की रैलियों में मोदी ने कहा इसीलिए वो आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को सावधान कर रहे हैं, बार-बार कह रहे हैं, ‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’.
संभाजी नगर, रायगढ और मुंबई की तीनों रैलियों में मोदी ने पहली बार जातियों के नाम गिनाए. अब तक रैलियों में मोदी ये कहते थे कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी हैं, आरक्षण को खत्म करना चाहती है लेकिन आज पहली बार मोदी ने जातियों के नाम गिनाकर कहा कि कांग्रेस की साजिश क्या है, कांग्रेस चाहती क्या है, आरक्षण को खत्म करने के लिए कांग्रेस क्या क्या चालें चल रही है?
महाराष्ट्र के चुनाव में आरक्षण बड़ा मुद्दा है, जज़्बों से जुड़ा मुद्दा है. मराठा और धनकर समाज के लोग सड़कों पर है और चुनाव का वक्त है. इसलिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों हालात को अपने पक्ष में करने के लिए ताकत लगा रही हैं. लेकिन आज मोदी ने जातियों के नाम क्यों गिनाए?
इसकी पृष्ठभूमि को समझने की जरूरत है. अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था है, जिसका सब सम्मान करते हैं, पालन करते हैं. कुछ लोगों की शिकायत थी कि कुछ जातियों को आरक्षण का लाभ ज्यादा मिलता है और कुछ जातियां पीछे रह जाती हैं. ये मामला कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के सामने आया. सुप्रीम कोर्ट ने सबकी बात सुनने के बाद कोटे में कोटे की व्यवस्था कर दी. सबसे बड़ी अदालत ने कहा की SC-ST के आरक्षण में अलग से उपवर्गीकरण (sub-classification) किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने 20 साल पुरानी व्यवस्था को बदल दिया. कहा, ज्यादा जरूरत वाले वंचित लोगों को आरक्षण के भीतर आरक्षण दिया जाए.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के चुनाव से पहले आया था. बीजेपी ने लोगों से वादा किया कि वो इसे लागू करेगी. बुधवार को ही हरियाणा की विधानसभा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान कर दिया कि उनके मंत्रिमंडल ने कोटे में कोटा की व्यवस्था लागू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
इसके तहत सरकारी नौकरियों में 10 परसेंट कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए और 10 परसेंट अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा. अन्य अनुसूचित जातियों की श्रेणी में 15 जातियां और वंचित अनुसूचित जातियों की श्रेणी में 66 जातियां शामिल की गई हैं. इसका लाभ सबसे वंचित अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल 66 जातियों को मिलेगा. हरियाणा ऐसा पहला राज्य बन गया जिसने दलितों के आरक्षण में भी आरक्षण की व्यवस्था को लागू कर दिया.
इस संदर्भ में आप मोदी की बात सुनेंगे तो समझ जाएंगे कि वो क्या कहना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं. महाराष्ट्र में कुछ ऐसी जातियां हैं जिन्हें आरक्षण का लाभ कम मिलता है. अगर महाराष्ट्र में भी कोटे में कोटा का सिस्टम लागू किया गया तो उसका लाभ अनुसूचित जातियों और जनजातियों के एक बड़े वर्ग को मिलेगा. अब ये बताने की जरूरत नहीं कि चुनाव में इसका फायदा किसको होगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

बाबा का बुलडोज़र : दम ना होगा कम

akb full सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र कार्रवाई पर सख्त दिशानिर्देश बना दिए. दिल्ली नगर निगम के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिन्द की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि बुलडोज़र चल सकता है लेकिन क़ानून में तय प्रक्रिया का पालन किए बगैर किसी के घर या जायदाद पर बुलडोजर चलाना असंवैधानिक और गैरकानूनी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के अपराध की सजा उसके पूरे परिवार को नहीं दी जा सकती. ये अमानवीय है. इस मामले में अफसरों की मनमानी नहीं चल सकती. कोर्ट ने कहा कि अगर किसी घर या संपत्ति को गिराना है, तो उसके मालिक को कम से कम 15 दिन का नोटिस देना जरूरी है. मकान मालिक को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका देना होगा. पेशी के जरिए सुनवाई करनी होगी. फिर ये बताना होगा कि उसके जवाब में कमी क्या है और किस आधार पर बुलडोज़र चलाना ही एकमात्र विकल्प है.
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि नोटिस देने के बाद घर गिराने तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए, बुलडोजर एक्शन की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए. जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि अगर कोई अफसर दिशानिर्देशों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाएगी. दोषी पाए जाने पर अधिकारी को अपने खर्चे पर गिराए गए घर को दोबारा बनाना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज सख्त लहजे का इस्तेमाल किया. जो दिशानिर्देश बनाए गए, वो बिल्कुल स्पष्ट हैं, सारी प्रक्रिया तय कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में दो मुख्य बातें समझने वाली है. पहली, कोर्ट ने बुलडोज़र एक्शन पर रोक नहीं लगाई है. सिर्फ गाइडलाइन्स जारी की हैं. दूसरी बात, बुलडोजर एक्शन के लिए 15 दिन के नोटिस का प्रावधान पहले भी था. पहले भी आरोपी को सुनवाई का मौका दिया जाता था. अपील का अधिकार था. सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ ये तय करने की कोशिश की है कि बुलडोज़र एक्शन जल्दबाजी में न हो, जो निर्धारित प्रक्रिया है, उसके तहत कार्रवाई हो और वह पारदर्शी हो.
इसका असर ये होगा कि अगर कहीं आज कोई अपराध हुआ, तो आरोपी के घर पर कल बुलडोज़र नहीं चल पाएगा. बुलडोज़र पहुंचने में पन्द्रह दिन लगेंगे. जहां तक आज से पहले हुए बुलडोजर एक्शन का सवाल है, मेरे पास कुछ आंकड़े हैं. उसके मुताबिक, 2017 के बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे सात राज्यों में दो हजार से ज्यादा बुलडोज़र एक्शन हुए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा योगी आदित्यनाथ के राज में हुए एक्शन की हुई. क्योंकि योगी ने माफिया और दंगाईयों की संपत्ति को पूरी दंबगई से ज़मींदोज़ किया. मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, विकास दुबे, विजय मिश्रा जैसे तमाम माफिया की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाकर उस जमीन पर गरीबों के लिए घर बनवा दिए.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार से कोई लेना देना नहीं हैं. जिन अर्ज़ियों पर कोर्ट का फैसला आया है, उसमें यूपी सरकार पक्षकार नहीं थी. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने ये केस दिल्ली नगर निगम के खिलाफ फाइल किया था लेकिन जब राजनीति बयानबाजी हुई, तो शाम को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले से माफिया और पेशेवर अपराधियों पर लगाम लगाने में आसानी होगी. मतलब ये है कि योगी के तेवर नर्म नहीं होंगे.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Bulldozer and Baba: Action to continue

AKB The Supreme Court, in its landmark judgement on “instant bulldozder justice”, has framed strict pan-India guidelines for demolition of properties. The guidelines say, no demolition of any alleged structure will be carried out without 15-day prior notice to the owner, both by registered post and pasting it on the outer walls of the property. The time period will tick from the date of receipt of notice by the owner. Notice shall delineate nature of unauthorised construction, specify violations, grounds of demolition and fix a date for personal hearing for the owner before a designated authority. The final order for demolition will not be implemented for 15 days to allow the aggrieved person to approach the courts.

Demolition must be videographed and the authorities will have to send a report to the civic authorities. Violations of guidelines will lead to initiation of contempt proceedings in addition to prosecution. Officers concerned will be asked to restore the demolished structure to its original state at their personal cost and they will also be liable to pay damages.

One must understand two major points relating to the judgement. One, the apex court has not imposed a “ban” on use of bulldozers for razing illegal properties. Only guidelines have been issued that must be followed strictly. Two, provision for giving 15-day prior notice was already there in the rule book. There was also provision to hear the accused and they had the right to appeal. What the apex court on Wednesday decided was to ensure that the bulldozers are not used in a hurry, and a transparent procedure must be followed.

The implications now will be that if any heinous crime takes place, bulldozers will not be used to raze the properties of the criminal immediately. Fifteen days’ time has been given. As far as bulldozer actions prior to the apex court verdict are concerned, I have some data. These data say, there were more than 2,000 bulldozer actions since 2017 in the states of Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Haryana, Maharashtra and Gujarat. But the biggest hue and cry was raised over demolitions done during UP CM Yogi Adityanath’s rule.

This was because Yogi’s administration had razed the ill-acquired properties of top gangster leaders and rioters like Mukhtar Ansari, Atiq Ahmed, Vikas Dubey, Vijay Mishra and others. Ill-gotten properties of mafia dons were razed and homes were built for the poor on those plots. The Supreme Court verdict has nothing to do with Yogi Adityanath’s government. UP government was not a party to the case which was before the Supreme Court. The apex court was hearing a petition filed by Jamiat Ulama-e- Hind against North Delhi Municipal Corporation and others. But when political leaders started reacting to the Supreme Court verdict, the UP government had to respond.

A spokesperson from UP government welcomed the verdict as a significant step forward and said, “this ruling will increase criminals’ fear of the aw, and it will make easier for the administration to keep a leash on mafia elements and organised professional criminals. The first requirement of good governance is rule of law. The rule of law applies to everyone.” The implication is quite clear. Yogi’s government is not going to tone down its drive against gangsters, rioters and criminal elements.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

खरगे को योगी की चुनौती : रज़ाकारों के खिलाफ बोलकर दिखाओ

AKB30 महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार इस वक्त एक रोचक दौर में है। ज़बरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है। मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने अमरावती, अकोला और नागपुर में रैलियां की और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब दिया। खरगे ने कहा था कि अगर योगी को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे लगाने हैं, तो भगवा चोला उतार देना चाहिए।

इस पर योगी ने कहा कि भगवा तो सनातन की पहचान है, वह योगी हैं, सच बोलते हैं, इसलिए खरगे को इतिहास याद दिला रहे हैं। खरगे के परिवार वालों को निज़ाम के रजाकारों ने 1946 के दंगों में जला दिया था क्योंकि उस वक्त हिन्दू जातियों में बंटे थे। योगी ने कहा कि वोट के चक्कर में खरगे अपने परिवार के साथ हुई त्रासदी को भी छुपा रहे हैं लेकिन वह तो खुलकर कह रहे हैं कि एक रहना जरूरी है, क्योंकि बंटेंगे तो कटेंगे।

मल्लिकार्जुन खरगे के जिस बयान का जवाब योगी ने दिया, वह उन्होंने पिछले साल 17 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय दिया था। खरगे ने बताया था कि कैसे 1946 के दंगों में उनका घर जला दिया गया, उनकी मां, बहन, भाई, चाचा सबको निर्ममता के साथ जला दिया गया था। उस समय खरगे बच्चे थे। उनके पिता किसी तरह उनको बचा कर गांव से भागे, और बाद में कर्नाटक के गुलबर्गा में जा कर बसे। लेकिन ये बताते समय खरगे इस बात का जिक्र नहीं करते कि इन दंगों के पीछे कौन था?

असल में 1946-1947 के इन दंगों के पीछे हैदराबाद के तत्कालीन निज़ाम के रजाकारों का हाथ था। योगी ने इसी बात को पकड़ा। योगी ने जो कहा उसका मतलब है कि खरगे जान बूझकर निज़ाम के रजाकारों का ज़िक्र नहीं करते क्योंकि कांग्रेस पार्टी को मुसलमानों के वोटों की चिंता है। बीजेपी के एक नेता ने कमेंट किया कि खरगे के परिवार को निज़ाम के जिहादी रज़ाकारों ने मारा और वह हिंदुओं को आतंकवादी करार देते हैं। ये कैसा सेक्युलरिज्म है? महाराष्ट्र के चुनाव में राजनीति के इस पैंतरे की खूब चर्चा है।

अकोला की रैली में योगी ने कहा कि खरगे उनसे बेवजह खफा हैं। वो योगी हैं और योगी के लिए देश सबसे ऊपर होता है लेकिन कांग्रेस के नेताओं के लिए तुष्टिकरण सबसे ऊपर है। इसीलिए खरगे वो हकीकत बताने से भी डर रहे हैं जो उन्होंने खुद झेली है। चूंकि खरगे तीन दिन से लगातार योगी पर वार कर रहे थे, उन्होंने योगी की तुलना आतंकवादियों से कर दी थी, कहा था कि योगी भगवा चोला पहनकर बांटने-काटने की राजनीति करते हैं, हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाते हैं, इसलिए उन्हें गेरुआ वस्त्र पहनने का कोई हक नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन का हिसाब बराबर कर दिया। खरगे के परिवार के बारे में योगी ने जो कहा, वो गलत नहीं है क्योंकि खरगे कई मौकों पर खुद सार्वजनिक तौर पर ये बता चुके हैं कि हैदराबाद के दंगों में उनके परिवार को निजाम के रज़ाकारों ने जला दिया था।

महाराष्ट्र के चुनाव में भगवा का जिक्र खरगे के बयान की वजह से हुआ। ये बात तो तय है कि योगी का नारा हिट हो गया है। साधु-संत अब खुलकर योगी के समर्थन में खड़े हैं। मंगलवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि योगी ने जो कहा, सच कहा। भगवाधारियों ने हमेशा समाज को सच्चाई बताई है, सही रास्ता दिखाया है, इसलिए खरगे भगवा पर न बोलें तो बेहतर होगा। खरगे ने कहा था कि भगवा धारण करने वाले राजनीति से दूर रहें तो अच्छा रहेगा। इस पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि भगवाधारी राजनीति करेंगे, तो राजनीति बेहतर होगी वरना इसमें अपराधियों का जमावड़ा हो जाएगा।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Yogi to Kharge : Why silence on killer Razakars?

AKB30 Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath on Tuesday, at his Akola, Maharashtra, rally, launched a direct attack on Congress President Mallikarjun Kharge. He mentioned about how Razakars owing allegiance to the then Nizam of Hyderabad had burnt his ancestral village, Warwatti, in 1946, killing his mother and sister.

Yogi said, “Kharge Ji is unnecessarily getting angry with me. I respect his age. He should express his anger with the Nizam of Hyderabad, whose Razakars burnt his village, mercilessly killed Hindus and took the lives of his mother, sister, and family members. He should bring this truth before the nation and the world. Only then people will know the meaning of my slogan, ‘Bantogey Toh Katogey’. He is refraining from placing this truth before the nation due to vote bank compulsions. He is deceiving the nation. I am only a Yogi. I have learnt only one thing. Do whatever is good for your country. For me, there can be nothing greater than my country and Sanatan Dharma.”

Yogi was only quoting from history. Kharge, while addressing a Congress workers’ convention at Delhi’s Talkatora stadium on August 17 last year, had said, “It is my misfortune that I could not see my mom, my brother, sister and uncle, because our home was burnt during the riots that led to Hyderabad liberation. Only my father and I were alive. It was in 1946, as riots went on from 1946 till 1948. My father and I fled the village and we later settled in Gulbarga.”

Yogi was responding to Kharge’s criticism that he made at his Maharashtra and Jharkhand rallies. Kharge had said, “A true yogi cannot use language like ‘Bantogey Toh Katogey’. Such language is used by terrorists. Yogi is the head of a mutt, wears saffron robes, but believes in ‘Munh me ram, Bagal Mein Chhuri’ (a wolf in lamb’s clothing).”

One must understand why Yogi raised the Hyderabad Razakar’s atrocities while replying to Kharge’s charge. The Congress President has often disclosed how he and his father fled their village during the 1946 riots and their family members died at the hands of Razakars. But Kharge never mentioned the Razakars or Nizam in his speeches.

It was Yogi who grabbed this point and put a poser to Kharge. Yogi alleged that Kharge was avoiding mention of Nizam and Razakars because his Congress party was concerned about keeping its Muslim votes intact. One BJP leader remarked, how can you call it secularism, when Kharge lost his family to jihadi Razakars and yet he speaks about Hindus as terrorists.

Senior Congress leader and former Rajasthan chief minister Ashok Gehlot hit back saying, “BJP leaders are intimidating the public. They brought the “Ek Rahengey, Safe Rahengey” slogan later, to control the damage, but their original slogan was ‘Bantogey Toh Katogey’. This is a dangerous slogan. Is this not at attempt to intimidate people? This is a clear indication of the way they want to do politics in the name of religion during elections.”

Hindu sadhus have openly lent support to Yogi. Jagadguru Rambhadracharya said, “despite many sects, Hindus must remain united. Only then nobody can harm us. United we remain strong. Saffron is the colour of Bhagwan. It was this saffron flag which Shivaji used to unite Maharashtra. Bhagwadharis should remain in politics, not those who are suited-booted.” It was Mallikarjun Kharge who had questioned Yogi’s saffron robes.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

महाराष्ट्र, झारखंड : क्या मोदी, योगी के नारे बाज़ी पलट देंगें?

AKB30 योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया – ‘बंटोगे तो कटोगे’. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया – ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ . अब ये दोनों नारे महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों में सबसे बड़े मुद्दे बन गए हैं. उद्धव ठाकरे हों, शरद पवार हों, मल्लिकार्जुन खरगे हों, या कांग्रेस के दूसरे नेता, किसी को इनका जवाब नहीं सूझ रहा है. इसीलिए कोई योगी को गाली दे रहा है, तो कोई योगी को कोस रहा है.

योगी आदित्यनाथ का ये अंदाज कांग्रेस के नेताओं को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को झारखंड में थे. पलामू की रैली में खरगे ने योगी आदित्यनाथ की तुलना आतंकवादियों से कर दी. खरगे ने कहा कि योगी आदित्यनाथ साधू हैं, गेरुआ वस्त्र पहनते हैं लेकिन बांटने-काटने की बात करते हैं, ये सनानत का अपमान है, बांटने-काटने की बात तो आतंकवादी करते हैं.

खरगे ने रविवार को नागपुर में भी कहा था कि ‘योगी का चोला तो संत का है लेकिन भगवा वस्त्र की आड़ में वह गंदी राजनीति करते हैं, इसलिए उन्हें भगवा वस्त्र उतारकर नेताओं के सफेद कपड़े पहनने चाहिए’. खरगे यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ‘अगर योगी जैसे नेता चुनाव जीतते रहे तो वो एक दिन संविधान खत्म कर देंगे, मनु स्मृति को लागू कर देंगे और खुद महंत बनकर देश चलाएंगे.’

इस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘खरगे के बयान से साफ हो गया है कि कांग्रेस भगवा से, सनातन से कितनी नफरत करती है.’ कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘जो भगवा के विरोधी है, वो सनातन विरोधी हैं, और जो सनातन के विरोधी हैं, वो देश भक्त हो ही नहीं सकते, इसलिए अब हिन्दू समाज कांग्रेस को सबक सिखाएगा. ‘

सोमवार को बीजेपी ने महाराष्ट्र के अखबारों में फ्रंट पेज पर एक विज्ञापन दिया. इसमें प्रधानमंत्री मोदी का नारा, ‘ एक हैं तो सेफ हैं’ लिखा हुआ था. इस विज्ञापन में एकता दिखाने के प्रतीक के तौर पर समाज के अलग अलग वर्गों की टोपियों की तस्वीर इस्तेमाल की गई है. लेकिन इसमें मुस्लिमों की जालीदार टोपी गायब थी. इसको महाविकास आघाडी के नेताओं ने मुद्दा बना लिया.

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ एक ही टोपी है और वो है RSS की काली टोपी. जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों की बात की है.

वैसे महा विकास आघाड़ी के कुछ नेताओं को लगता है कि अगर बीजेपी हिन्दू वोटों को एकजुट करने की कोशिश कर रही है, तो जवाब में मुस्लिम वोटर अपने आप गोलबंद होंगे और इसका फायदा मोदी विरोधी मोर्चे को मिलेगा.

और ऐसा हो भी रहा है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. जगह-जगह मौलाना और मुस्लिम संगठनों के नेता कॉन्फ्रैंस कर रहे हैं . वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों की संपत्ति हड़पने की बीजेपी की साजिश बताई जा रही है. मुस्लिम संगठनों ने 24 नंबवर को ‘दिल्ली चलो’ की कॉल दी है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Maharashtra, Jharkhand : Modi, Yogi Slogans Game Changers ?

AKB30 Opposition parties in both Maharashtra and Jharkhand assembly elections are foxed by two slogans given by Prime Minister Narendra Modi and UP chief minister Yogi Adityanath. They are unable to work out a proper response. It was Yogi who coined the slogan “Bantoge Toh Katogey” (Divided, You Will Be Finished). A few weeks later, Prime Minister Narendra Modi, in his Jharkhand and Maharashtra rallies, coined the slogan “Ek Hain, Toh Safe Hain” (United, We Are Safe).

Both these slogans have become main issues in the assembly elections in both these states. Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray, NCP founder Sharad Pawar, Congress President Mallikarjun Kharge and other top Congress leaders are busy trying to chalk out a proper response. While some leaders are abusing Yogi in public, others are cursing the UP CM.

Let me cite some examples: Congress President Kharge said in his Nagpur and Jharkhand rallies “A true yogi cannot use language like ‘Bantogey Toh Katogey’. Such language is used by terrorists. Yogi is the head of a mutt, wears saffron robes, but believes in ‘Munh me ram, Bagal Mein Chhuri’ (a wolf in lamb’s clothing).”

BJP leaders promptly demanded apology from Kharge for making such remarks. Kalki Dham Peeth chief Acharya Pramod Krishnam, who spent most part of his life in Congress, said, “leaders who oppose saffron robes, are anti-Hindus, they cannot be patriots and the people will teach Congress a lesson this time.”

In Maharashtra, BJP published front-page ad displaying PM Modi’s “Ek Hain Toh Safe Hain” slogan, but Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut objected to the ad. He said, the ad shows people of all sections wearing headgears, but the caricature of a Muslim wearing ‘jaalidar topi’ was missing. Raut alleged, BJP has only a single cap, and that’s the RSS black cap.

Some Maha Vikas Aghadi leaders, however, hold a different view. They feel that since BJP is trying mobilize Hindu votes, it will definitely have a backlash and may result in polarization of Muslim voters, which will surely help the anti-Modi bloc. Already Muslim leaders are active.

On Monday in Jaipur, qazis, moulvis and other Muslim leaders, including a Congress MP, gathered at a convention to demand the withdrawal of Waqf Amendment Bill, which is presently before a Joint Parliamentary Committee. The convention was named Tahaffuz-e-Auqaf, meaning ‘protection of Waqf properties’. The convention gave a ‘Chalo Delhi’ call on November 24 to all Muslim organisations.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

बच्चों पर सोशल मीडिया बैन काफ़ी नहीं : मां-बाप खुद को सुधारें

AKBऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर बैन लगाने का फ़ैसला किया है. एंथनी अल्बनीस की सरकार इस बारे में एक क़ानून इसी महीने ऑस्ट्रेलिया की संसद में पेश करने जा रही है. इस नए क़ानून का एलान करते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि बच्चों पर सोशल मीडिया का बहुत बुरा असर पड़ रहा है और उन्होंने बहुत से माता-पिताओं, अभिभावकों, विशेषज्ञों और बच्चों से बात करने के बाद ये फ़ैसला किया है.

इस नए क़ानून के तहत, सोशल मीडिया को 16 साल तक के बच्चों के लिए बैन लागू करने की ज़िम्मेदारी सोशल मीडिया कंपनियों की होगी. 16 साल तक के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश होगा.

अल्बनीस ने कहा कि ‘सोशल मीडिया हमारे बच्चों को बहुत नुक़सान पहुंचा रहा है और अब मैं इसको बंद करने जा रहा हूं. मैंने हज़ारों अभिभाकों से बात की है. मेरी तरह वो भी ऑनलाइन दुनिया में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है, और मैं ऑस्ट्रेलिया के अभिभावकों और परिवारों को ये बताना चाहता हूं कि अब सरकार उनके साथ है. अब अभिभावक अपने बच्चों से कह सकेंगे कि सोशल मीडिया उनके लिए नहीं है. क़ानून उनको इसकी इजाज़त नहीं देता.’

पूरी दुनिया में इस बात को लेकर चिंता है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से, डिजिटल मीडिया से बच्चों का कितना नुकसान होता है और ये चिंता जायज़ है लेकिन हमें ये याद रखना चाहिए कि नुकसान तो बड़ों का भी होता है, दूरियां तो मां-बाप में भी बनती हैं और बच्चे इसी से सीखते हैं. घर में एक कमरे में चार लोग बैठे होते हैं, आपस में बात करने की बजाय सब फोन देखने और मैसेज भेजने में लगे रहते हैं. इसीलिए कानून बनाने से कुछ नहीं होगा.

अगर बच्चों को इस त्रासदी से बचाना है तो मां-बाप को अपने ऊपर भी पाबंदी लगानी होगी, उन्हें अपने मोबाइल और डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल पर कंट्रोल करना होगा. तभी वो बच्चों को समझा पाएंगे. आजकल तो जब बच्चा रोता है, तो मां-बाप उसे चुप कराने के लिए प्यार करने की बजाय उसके हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा देते हैं. जबतक हम ऐसी आदतों से बाज नहीं आएंगे तब तक बच्चों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल से नहीं रोक पाएंगे.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Social media ban on kids not enough: Parents, heal thyself!

AKBThe Australian government has decided to pass new laws banning children under the age of 16 years from accessing social media. Prime Minister Anthony Albanese said, the new laws will be presented to state and territory leaders this week, before being placed in Parliament towards the end of this month. Albanese said, “social media is doing real harm to kids and I’m calling time on it”.

The government will crack down on tech companies that fail to protect young users, he said. Tech companies and social media platforms will bear responsibility for ensuring that their users are above the age of 16 years.

The Australian PM said, “parents are worried sick about the safety of their kids online. The onus will not be on parents or young people. There will be no penalties for users”.

If the laws are passed, Australia will become the first country in the world to ban social media for users below the age of 16 years. Already, parents throughout the world are worried over the rampant use of social media on smart phones by children, who gain access to content that they are not supposed to.

These worries are justified, but we must remember that even those above the age of 16 years are also influenced by social media and they maintain distance from their parents.

It has been noticed that four persons sitting inside a room are usually seen busy either texting or watching content on phones instead of being engaged in one-to-one conversation.

Merely framing laws will not be enough. If children are to be protected from social media, parents will also have to impose a self-ban. They should control their use of mobile and digital media. Only then can parents convince their children effectively.

Nowadays when a kid bawls, parents, instead of trying to soothe the kid, hand a cellphone to the child to stop him from crying. Until and unless we discard these habits, no force on earth can stop children from using cell phones.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook