Rajat Sharma

My Opinion

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

मोदी ने बाज़ी कैसे पलटी? क्यों रोया पाकिस्तान?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को फिर चेतावनी दी. आतंकवादियों के जनाज़े को कंधा देने वाले पाकिस्तानी फौज के अफसरों को वॉर्निंग दी. मोदी ने ऐलान किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. मोदी ने पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन को भी आड़े हाथों लिया. आतंकवाद की मदद करने वाले दोनों मुल्कों से कैसे डील करना है, इसका संदेश दिया.

मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ बता दिया कि अब पर्दे के पीछे छुप कर वार करने का फॉर्मूला नहीं चलेगा. मोदी ने 70 साल से भारत के खिलाफ जारी पाकिस्तान के प्रॉक्सी वॉर का जिक्र किया और कहा, अब प्रॉक्सी वॉर का ज़माना गया, अब जंग होगी. मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर नहीं, युद्ध लड़ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों के साथ है. अब state actors और non-state actors में फर्क नहीं किया जाएगा. दोनों को बंदूक की गोली से उड़ाया जाएगा.

मोदी ने कहा कि कांटा कहीं भी चुभे, दर्द पूरे शरीर को होता है, इसीलिए आतंकवाद के इस कांटे को जड़ से उखाड़ कर फेंका जाएगा.

मोदी ने कहा कि प्रॉक्सी वॉर कह कर पाकिस्तान को बहुत दिन तक छूट मिलती रही, अब ये नहीं चलेगा. आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की हुकूमत और वहां की फौज सीधे शामिल है. ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के जनाज़े को कंधा पाकिस्तानी फौज के अफसरों ने दिया, दहशतगर्दों की लाशों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया. अब और क्या सबूत चाहिए?

मोदी ने कहा कि अब दुनिया भी कान खोल कर सुन ले कि पाकिस्तान ने आतंकवाद की आड़ लेकर भारत के खिलाफ सीधी जंग छेड़ रखी है और उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा. मोदी ने कांग्रेस की एतिहासिक गलतियों की भी याद दिला दी. कहा की आज़ादी के बाद कश्मीर पर कबायली हमले के वक्त ही सरदार पटेल की बात मान ली होती, तो न आतंकवादी बचते, न PoK पर कब्जा होता, न ये दिन देखने पड़ते….अब नया भारत ये सहन नहीं करेगा. अब पाकिस्तान की पूंछ सीधी करने का वक़्त आ चुका है और ऑपरेशन सिंदूर के साथ ये काम शुरू हो गया है.

हो सकता है, नई पीढ़ी को इतिहास की पूरी जानकारी न हो. 1947 में आजादी के फौरन बाद पाकिस्तान ने दहशतगर्दी का रास्ता अख्तियार कर लिया था. कबाइलियों के हाथों में बंदूकें थमा कर भारत पर हमला करवाया. कश्मीर के एक हिस्से पर कब्ज़ा किया. कबाइलियों के पीछे पाकिस्तान की फौज थी. महाराजा हरि सिंह ने जब भारत में जम्मू और कश्मीर के विलय के कागज़ात पर दस्तखत किए, उसके बाद भारत ने अपनी सेना भेजी. अक्टूबर 1947 में जनवरी 1949 तक जंग चली और हमारी फौज ने पाकिस्तान की फौज को खदेड़ दिया. उस वक्त हमारी फौज पूरा कश्मीर ले सकती थी लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू मामले को UN में ले गए और सीज़फायर लागू हो गया. पाकिस्तान की साजिशें इसके बाद भी खत्म नहीं हुईं. इसीलिए मोदी ने कहा कि अगर उसी वक्त कश्मीर का फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट हो गया होता तो पाकिस्तान की हिम्मत न बढती. पाकिस्तान ने 1965 और 1971 में भारत के साथ युद्ध किये, और दोनों बार उनकी मात हुई.

मोदी ने पंडित नेहरू की एक और ऐतिहासिक गलती बताई. मोदी ने कहा कि 1960 में सिंधु जल संधि भारत के हितों के खिलाफ थी. हमारे हिस्से के पानी पर पाकिस्तान का कब्जा हो गया. ऐसा समझौता क्यों किया गया जिसमें भारत अपने इलाके में बने डैम्स की सफाई तक न करवा सके. मोदी ने कहा कि अभी तो हमने सिंधु संधि को सिर्फ निलम्बित रखा है, इतने में ही पाकिस्तान के पसीने छूटे रहे हैं.

कश्मीर से बहने वाली छह नदियों, सिंधु, झेलम, चिनाब, सतलुज, रावी और व्यास नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर 1960 में जो संधि हुई, उसमें सतलुज, रावी और व्यास के ज्यादातर पानी पर तो भारत का हक है, लेकिन सिंधु, झेलम और चिनाब का अस्सी प्रतिशत पानी पाकिस्तान को मिलता है. संधि में पाकिस्तान ने ऐसी कई शर्तें लगा दीं जिनकी वजह से भारत के लिए अपने हक़ का पानी इस्तेमाल करना भी दुश्वार हो गया. पाकिस्तान को ये अधिकार दे दिया गया कि वो सिंधु, झेलम और चिनाब पर बने भारत की पनबिजली परियोजनाओं को रुकवा सकता है, डैम्स की सफाई के लिए भी पाकिस्तान की अनुमति लेने की शर्त थी. इसका असर ये हुआ कि सलाल और बग़लिहार डैम में कचरे की सफाई न हो पाने की वजह से दोनों डैम्स आधी क्षमता पर काम कर रहे थे. संधि की वजह से ही चिनाब पर रतले प्रोजेक्ट अटका हुआ है, वुलर बैराज का काम लटका हुआ है क्योंकि पाकिस्तान संधि की आड़ में इन दोनों परियोजनाओं पर काम को रुकवा रहा था.

पाकिस्तान को लेकर मोदी ने भारत का रुख कैसे बदला है, इसे समझने की जरूरत है.

पहले जब पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजता था, तो हम अमेरिका से शिकायत करते थे. अब 22 मिनट में आतंकवादी अड्डों को तबाह करने की ताकत दुनिया को दिखाते हैं.

पाकिस्तान आतंकवादियों को non-state actors कह कर बच जाता था, अब भारत पाकिस्तान के भीतर जाकर 11 एयरबेस को तबाह कर देता है.

पहले पाकिस्तान एटम बम का इस्तेमाल करने की धमकी देता था, अब अपने एटमी ठिकानों को बचाने के लिए अमेरिका के पास जाकर ‘बचाओ, बचाओ’ की गुहार लगाता है.

भारत ने पहले गलतियां कीं. 1948 में कश्मीर के अपने हिस्से पर पाकिस्तान को कब्जा करने दिया. 1960 में सिंधु जल संधि हुई. लेकिन अब एक-एक करके इन गलतियों को सुधारा जा रहा है. भारत के हर एक्शन का असर पाकिस्तान के रिएक्शन में दिखाई दे रहा है.

चीनी माल क्यों न खरीदें ?

गांधीनगर की अपनी रैली में मोदी ने कहा कि अब तो छोटी-छोटी आंखों वाले गणेश जी भी विदेश से आते हैं, होली की पिचकारी और रंग भी विदेशी हैं, ये अब बंद होना चाहिए. मोदी ने कहा कि हर भारतवासी को ये प्रण लेना होगा कि देश में बना स्वदेशी सामान ही इस्तेमाल करेंगे. बड़े व्यापारी और छोटे दुकानदार तय कर लें कि मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स ही बेंचेंगे, तो फिर कोई ताकत भारत को आर्थिक महाशक्ति बनने से नहीं रोक सकती.

मोदी ने कहा कि केवल ‘भारत माता की जय’ कहने से काम नहीं चलेगा, अब ऑपरेशन सिंदूर को जन आंदोलन के ज़रिए आगे बढाना होगा. अब भारत के 140 करोड़ लोगों को अपनी ताकत दुनिया को दिखानी है, Made In India प्रोडक्टस को आगे बढ़ाना होगा, विदेशी सामानों का त्याग करना होगा. मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर कहा कि भारत के उपभोक्ता बाजार में चीनी सामानों की भरमार है.

ये बात सही है कि चीन ने घटिया और सस्ते सामान बनाकर दुनिया भर के बाजार पर कब्जा किया है. मैं कुछ रिपोर्ट्स देख रहा था. उनके मुताबिक, हमारे देश में 62 प्रतिशत लोग रोजमर्रा की जिंदगी में ज्यादातर चाइनीज सामानों का इस्तेमाल कर रहे हैं. देशभर में जितने इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स बिकते हैं, उनमें से 55 प्रतिशत चीन के बने होते हैं. सैलफोन, टीवी, ब्लूटूथ डिवाइस से लेकर खिलौने तक सब चीन के बने हुए हैं. अब तो कपड़े भी चीन से आ रहे हैं. होली, दीवाली, जन्माष्टमी जैसे त्योहारों के वक्त पूजा सामग्री और भगवान की मूर्तियां तक चीन की बनी हुई हैं. सजावट का पैंतीस प्रतिशत सामान चीन से आता है.

भारत चीनी सामानों के लिए बड़ा बाज़ार है. अगर हम चीनी प्रोडक्ट्स खरीदना बंद कर दें, तो चीन की अक्ल ठिकाने आ जाएगी. मार्केट में चीन के प्रोडक्ट्स की भरमार को अमेरिका ने भी महसूस किया है. इसीलिए ट्रंप ने चीन के बने सामानों पर इतना टैरिफ लगा दिया है कि अमेरिका के लोग ऊंची कीमतों के कारण खरीद न सकें.

बांग्लादेश : क्या यूनुस के दिन गिनती के हैं ?

बांग्लादेश की अन्तरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बांग्लादेश सेना ने मुहम्मद यूनुस को सीधी चेतावनी दी है. सेना ने कहा है कि या तो मुहम्मद यूनुस देश में जल्दी चुनाव कराएं और सत्ता चुनी हुई सरकार के हवाले करें या फिर अपना बोरिया बिस्तर समेट लें. असल में यूनुस सरकार ने म्यांमार की सरकार से रोहिंग्या कॉरिडोर का समझौता किया है. ये कॉरिडोर म्यांमार से रोहिंग्या शरणार्थियों को बांग्लादेश लाने में मदद करेगा. यूनुस सरकार ने एलन मस्क के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सिस्टम स्टारलिंक को भी अनुमति दे दी है.

बांग्लादेश की सेना ने यूनुस के इन फ़ैसलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरनाक बताया है. सेना ने कहा है कि वो म्यांमार के साथ किसी भी क़ीमत पर ये कॉरिडोर नहीं बनने देगी और न ही स्टारलिंक को बांग्लादेश में काम करने की अनुमति देगी. बांग्लादेश सेना के DGMO ने कहा कि अस्थायी सरकार को कोई समझौता करने का अधिकार नहीं है.

बांग्लादेश के तमाम सियासी दल देश में जल्दी से जल्दी चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री बेग़म ख़ालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने कहा है कि एक साल बीतने के बावजूद यूनुस चुनाव का कोई रोडमैप नहीं पेश कर पाए हैं, इससे जनता का सब्र ख़त्म हो रहा है.

मुहम्मद युनूस बांग्लादेश की सेना की सहमति से ही अन्तरिम सरकार के मुखिया बने थे लेकिन अब यूनुस का इरादा बिल्कुल साफ है. जिस दिन से वो सत्ता में बैठे हैं, उसी दिन उन्होंने तय कर लिया था कि आसानी से कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, वह चुनाव की बातें करते रहेंगे, नई-नई समयसीमा देते रहेंगे लेकिन चुनाव नहीं करवाएंगे. इसीलिए बांग्लादेश के लोगों का सब्र टूट रहा है और सेना भी मुहम्मद युनूस के खिलाफ हो गई है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

How Modi turned the tables on Pakistan

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMIn a speech loaded with powerful meanings, Prime Minister Narendra Modi has again warned Pakistan not to indulge in any terror act against India. In the same speech, Modi, without naming China, asked people to boycott sale and purchase of foreign (read Chinese) products.
Addressing a rally in Gandhinagar, Modi made it clear that Operation Sindoor is continuing , and for India, the days of ‘proxy war’ are over.
Modi reminded people about the first Kashmir war of 1947-49. He said, “it was Sardar Patel’s wish that until PoK is taken back, the army should not stop. But Sardar Sahib’s words were not followed….For 75 years, India suffered, and what happened in Pahalgam was a “distorted form” of that attack”.
Modi said, “In 1947, Mother India was cut into pieces. Instead of cutting off her chains of slavery, her arms were chopped off. The country was divided into three parts, and the same night, the first terrorist attack took place on the soil of Kashmir.”
The Prime Minister said, Pakistan with the help of tribal invaders occupied a part of Indian territory. “If we had killed those Mujahideen at that time, we wouldn’t have lost PoK. We should have listened to Sardar Patel, who wanted the Army not to stop the war, until we got back PoK,” Modi said.
Modi said, “the new India will not tolerate this. Time has come to teach the enemy a lesson and this has begun with Operation Sindoor”.
Fort our new generation, many of whom may not be aware of how Pakistan occupied a part of Kashmir, let me explain in brief.
The war that began between India and Pakistan soon after Partition in October, 1947 ended in January, 1949 through a UN-brokered ceasefire. Pakistani army was backing the tribal invaders. The then Maharaja of Jammu & Kashmir Hari Singh signed the Instrument of Accession and India sent its army to Srinagar. Our troops repulsed the invaders from the Valley. Our army could have thrown the invaders out from the rest of J&K, but the then PM Pandit Jawaharlal Nehru went to the UN and Pakistan continued to occupy PoK.
That is why Modi said, “had there been a full and final settlement of Kashmir issue in 1947, Pakistan would never have gained the courage to attack India in 1965 and 1971. After losing wars, Pakistani army realized it can never win a conventional war against India and created an army of terrorists”.
Modi also spoke about another historic blunder by Pandit Nehru when he signed the Indus Water Treaty in 1960. Modi revealed, under this treaty, India agreed not to desilt its dams without Pakistan’s prior permission. The result was: both Salal and Baglihar projects, because of lack of desilting, were working at less than half of their capacity. India could not object.
Because of this treaty, the Ratle hydropower project and Wullar barrage work also came to a standstill because Pakistan raised objections every time India started work on these projects. India could not use even its rightful share of Indus water because of this treaty, Modi said.
Modi said, “we have only kept this treaty under abeyance…we haven’t started anything yet and Pakistan is already sweating”.
Clearly, Modi is hinting at a comprehensive review of the conditions mentioned in this treaty. This relook can happen only after Pakistan stops sponsoring terrorism.
To summarize: let’s see how Modi changed India’s policy towards Pakistan in recent years.
Earlier, when Pakistan used to carry out terror attacks in India, we used to complain to the US. But now, we display to the entire world how our armed forces took 22 minutes to destroy multiple terror headquarters deep inside Pakistan.
Earlier, Pakistan used to hide behind the fig leaf called “non-state actors” (used for terrorists). Now, India does not tolerate such ‘proxy wars’ and our air force damaged 11 air bases inside Pakistan.
Earlier Pakistan used to give threats to use nuclear warheads against India. Now, Pakistan hollers in fright and goes to the US seeking protection of its nuclear installations.
It is a fact that India committed historic blunders in the past. It allowed Pakistan to occupy a large part of Kashmir in 1948, and signed the one-sided Indus Waters Treaty in 1960. Now, for each of the actions taken by India, there are already reactions in Pakistan. The tables have now been turned.

Stop buying Chinese products!

In an oblique reference to China, which supplies most of the missiles and fighter planes to Pakistan, Prime Minister Modi said, people in India must now gear up not to import or buy products made in foreign countries (read China).
Modi said, “nowadays we find idols of Lord Ganesha with slit eyes being sold in India. During Holi and Diwali, the markets are flooded with colours and ‘pichkari’(water gun) made in foreign countries….We, as part of 140 crore people of India, must show our might to the world. We must promote Made in India products. We must shun foreign products. Only then can we achieve our aim of Viksit Bharat in 2047.
It is a fact that China has occupied a large chunk of world markets by flooding them with cheap products. In India, we use at least 62 per cent products of daily use, made in China. We use 55 per cent electronic gadgets made by China. These include cellphones, TV sets, Bluetooth devices, toys and sundry other products. Even Chinese-made textiles have flooded Indian market. Most of the idols sold in India during Holi, Diwali and Janmashtami are made in China. Nearly 35 per cent decoration products come from China.
For China, India is a huge market. If we stop buying Chinese products, we can teach China a lesson. Even the US has realized this and President Donald Trump has imposed steep tariff on Chinese products to make them unviable in American markets.

Will Yunus be dethroned in Bangladesh?

In Bangladesh, the army and the interim chief of government Mohammed Yunus are now at loggerheads. Bangladesh army has demanded that Yunus must hold early parliamentary elections and hand over power to an elected government. Indirectly, the message has gone that Yunus should pack up his bags soon.
The reason: Yunus government wants to open a Rohingya humanitarian corridor with Myanmar to provide safe passage to Rohingya refugees to enter Bangladesh. His government has also granted Elon Musk’s satellite broadband system Starlink to operate in Bangladesh.
The army says, both these decisions are dangerous to national security. An army spokesperson said, a corridor to Myanmar would not be allowed at any cost and Starlink will not be allowed to operate.
This confrontation has come at a time when Begum Khaleda Zia’s Bangladesh Nationalist Party has demanded early elections, but Yunus wants to carry on with his interim government till next year. Yunus was appointed head of interim government, after the overthrow of Sheikh Hasina’s government, with the consent of Bangladesh army, but now Yunus has made his objective quite clear. He doesn’t want to quit easily. He will continue to change deadlines for elections, but the people of Bangladesh have lost patience.
Now that the army is against him, the path is now open for a direct confrontation.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

Modi to Pakistan : Shun terrorism or get bullets !

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)Prime Minister Narendra Modi on Monday directed his appeal to the people, particularly youths, of Pakistan. Addressing two public rallies in Dahod and Bhuj in Gujarat, Modi told the youths of Pakistan to choose between peace or bullets. He asked them to make a choice between their corrupt army thriving on terrorism or get freedom from poverty and unemployment.
Modi alleged that the political and military leadership of Pakistan has used terrorism to fill its own pockets, and the time has now come for Pakistani youths to raise their voice against terrorism. Modi said, if Pakistan leaves the path of terrorism, it will prosper, otherwise it will head towards destruction.
The Prime Minister said, the air bases of Pakistan Air Force are “now lying in ICU” after missile attacks by Indian army. Modi said, India’s war is not against Pakistan, but terrorism, but Pakistan, since Partition in 1947, has been feeding on hate against India. On one hand, India has emerged as the world’s fourth largest economy, while Pakistan’s coffers are empty. “It’s better that Pakistan abandons the path of terrorism and its people have their meals in peace, otherwise my bullet is ready”, Modi said.
Modi’s speech was historic in the sense that there is a deep meaning attached to each of his words.
First message: Modi enunciated India’s policy towards Pakistan clearly. He said, we will not waste time in talks and dossiers, we will strike with our missiles and weapons. Anybody who attacks India will be razed to the ground.
Second message: the politico-military leadership in Pakistan has given nothing but hunger and darkness to its people. Modi showed the mirror of truth to the people of Pakistan. He was blunt in conveying his message to the Pakistani people, by saying, ‘Do you want ‘roti’ (meals) in peace or bullets? Do you want tourism or terrorism? Do you want prosperity or destruction?’
I think what Modi said is enough to open the eyes of every right-thinking Pakistani citizen.
The Prime Minister’s speech can also expedite the process of dismemberment of Pakistan. What better gift could Modi give to India on completion of 11 years of his government?

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

पाकिस्तान को मोदी का पैग़ाम : चैन की रोटी खाओ या फिर गोली खाओ !

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)प्रधानमंत्री मोदी की ललकार सुनकर हर भारतीय को गर्व होगा. मोदी की हुंकार सुनकर पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के होश उड़ जाएंगे और वहां के फौजियों की नींद उड़ जाएगी. सोमवार को पाकिस्तान की सरहद पर खड़े होकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान भारत को दुश्मन मानता है लेकिन भारत आतंकवाद को अपना दुश्मन मानता है.

मोदी ने कहा कि भारत दहशतगर्दी को खुशहाली के रास्ते में रुकावट मानता है, जबकि पाकिस्तान की फौज के लिए दहशतगर्दी कमाई का ज़रिया है. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज है और भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

मोदी ने पाकिस्तान के नौजवानों से कहा कि उन्हें तय करना कई कि उन्हें चैन की रोटी चाहिए या सीने में गोली चाहिए, उन्हें दहशतगर्दी के दम पर मुल्क को लूटने वाली फौज चाहिए या गरीबी और बेरोजगारी से राहत चाहिए.

मोदी ने पाकिस्तान के लोगों से कहा कि उनकी हुकूमत और वहां की फौज ने दहशतगर्दी को अपने ऐश-ओ-आराम के लिए इस्तेमाल किया, अब वक्त आ गया है पाकिस्तान के नौजवानों को दहशतगर्दी के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करनी चाहिए. अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद का रास्ता छोड़ा, तो विकास होगा, वर्ना विनाश निश्चित है.

मोदी ने याद दिलाया कि भारत ने आतंकवाद के ठिकानों को मिट्टी में मिलाया, पाकिस्तानी एयरफोर्स के एयरबेस ICU में पड़े हैं और अब आतंकवाद के खिलाफ यही भारत की नीति है -गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा, भारत की तरफ आंख उठाने वाले को मटियामेट कर दिया जाएगा.

मोदी ने कहा कि बंटवारे के बाद जो मुल्क पैदा हुआ, उसका शुरु से अब तक एक ही मकसद रहा है, भारत से दुश्मनी, भारत से नफरत है. पाकिस्तान भारत का नुकसान करना है लेकिन भारत का लक्ष्य अपने यहां गरीबी को दूर करना है, अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है.

मोदी ने कहा कि वो सरहद से पाकिस्तानी नौजवानों को पैग़ाम देना चाहते हैं कि आतंकवाद उनके भविष्य को चौपट कर रहा है और बर्बादी का ये काम पाकिस्तान की हुकूमत और वहां की फौज मिलकर कर रही है. इस बीमारी का इलाज भारत कर रहा है लेकिन दहशतगर्दी के नासूर को अगर जड़ से खत्म करना है तो पाकिस्तान के नौजवानों को आगे आना होगा.

सरहद पर मोदी ने पाकिस्तान के बारे में जो कहा, वो ऐतिहासिक है. मोदी के एक-एक शब्द में गहरा संदेश छिपा है.

पहली बात तो ये कि मोदी ने पाकिस्तान को लेकर भारत की नई नीति का एलान किया. अब बात नहीं, रण होगा. अब डोजियर नहीं, मिसाइल भेजी जाएंगी. भारत की तरफ आंख उठाने वाले को मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

दूसरा पैग़ाम पाकिस्तान के नौजवानों के लिए था. एक तरफ दहशतगर्दी पाकिस्तान की फौज के लिए कमाई का ज़रिया है, दूसरी तरफ दहशतगर्दी ने पाकिस्तान के नौजवानों से रोजी-रोटी छीन ली है. एक तरफ भारत से लड़ने के नाम पर पाकिस्तान के जनरलों ने बड़े-बड़े महल खड़े किए हैं, दूसरी तरफ आतंकवाद ने पाकिस्तान की जनता को भूख और अंधकार दिया है.

मोदी ने पाकिस्तान के लोगों को आईना दिखाया, उन्हें रोटी चाहिए या गोली चाहिए? Tourism चाहिए या Terrorism चाहिए? खुशहाली चाहिए या तबाही चाहिए?

मुझे लगता है कि मोदी की बात पाकिस्तान के लोगों की आंखें खोल देगी. प्रधानमंत्री का आज का भाषण पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने के की प्रक्रिया को तेज़ करेगा. प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी देश को इससे बड़ा उपहार नहीं दे सकते थे.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

IMF, विश्व बैंक आतंकियों के आका पाकिस्तान को कर्ज़ देना बंद करें

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) पाकिस्तान को पानी के सवाल पर घेरने और आतंकियों के अड्डे नेस्तनाबूद करने के बाद अब भारत ने पाकिस्तान पर फाइनेंशियल स्ट्राइक करने का फैसला किया है. भारत अब विश्व बैंक और IMF के सामने पाकिस्तान के आतंकी कनेक्शन के सबूत देगा. विश्व बैंक से इस्लामाबाद को होने वाली फंडिंग रोकने को कहेगा.

पाकिस्तान विश्व बैंक से बीस अरब डॉलर का कर्ज हासिल करने के लिए हाथ पैर मार रहा है लेकिन भारत सरकार ने बैंक से साफ साफ कहा है कि पाकिस्तान आतंक की सरपरस्ती करने वाला देश बन चुका है. इसलिए पाकिस्तान की फंडिंग बंद करना जरूरी है. अब पाकिस्तान को बीस अरब डॉलर तो क्या, एक पाई भी नहीं मिलनी चाहिए..

इसके अलावा भारत ने FATF यानी Financial Action Task Force से पाकिस्तान को फिर से Grey लिस्ट में डालने की मांग की है ताकि भविष्य में पाकिस्तान को किसी देश से कर्ज न मिल सके. IMF ने एक हफ्ता पहले पाकिस्तान को 1.4 अरब, डॉलर की मदद दी, भारत ने इस पर आपत्तियां उठाई. IMF को इस बात के सबूत सौंपे हैं कि उससे मिले पैसे का इस्तेमाल पाकिस्तान आतंकवादियों को पालने पोसने में कर रहा है. अब IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं.

IMF ने पिछले साल ही पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर का कर्ज़ मंजूर किया था. जिनमें से 1.4 अरब डॉलर पाकिस्तान को इसी महीने मिले हैं. पाकिस्तान के ऊपर 224 अरब डॉलर का क़र्ज़ है जो GDP के 70 फीसद के बराबर है.

भारत के कड़े रूख के बाद IMF ने कहा है कि पाकिस्तान को जो पैसा दिया गया है वो उसके रिजर्व बैंक में जमा है. इसे पाकिस्तान की सरकार बजट के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकती. इस पैसे का इस्तेमाल सिर्फ उन विकास योजनाओं पर होगा, जिसके लिए दिया गया है. IMF ने कहा है कि उसकी टीम इस फंड के इस्तेमाल पर नजर रखेगी और अगर पाकिस्तान ने इस फंड का गलत इस्तेमाल किया तो उसे भविष्य में कौई पैसा नहीं मिलेगा.

इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान को IMF का कर्ज़ कैसे मिला. विदेश मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने लिखा है कि इसके लिए ट्रंप जिम्मेदार है.

ब्रह्म चेलानी का दावा है कि पाकिस्तान को लेकर डॉनल्ड ट्रंप का रुख एक डील को लेकर बदला. उन्होंने याद दिलाया कि कई साल पहले ट्रंप ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि पाकिस्तान से अमेरिका को झूठ और फरेब के अलावा कुछ नहीं मिला. Nothing but lies and deciet. लेकिन अब ट्रंप भारत और पाकिस्तान को एक ही नजर से क्यों देख रहे हैं.

ब्रह्म चेलानी के मुताबिक, ट्रंप के रुख में बदलाव की वजह ट्रंप के परिवार से जुड़ी एक क्रिप्टोकरेंसी फर्म की डील है . ब्रह्म चेलानी ने ट्विटर पर लिखा कि 26 अप्रैल को पाकिस्तान ने WLF (World Liberty Financial) कंपनी के साथ पार्टनरशिप साइन की. इस फर्म के अधिकारियों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ ने red carpet welcome दिया.

ब्रह्म चेलानी का आरोप है कि crypto business से ट्रंप के परिवार को अरबों डॉलर का फायदा हुआ.

इसको लेकर दो तरह की बातें सामने आई हैं. एक तो ये कि पाकिस्तान की WLF से डील तो हुई. पर अरबों का फायदा हुआ इसका कोई सबूत नहीं है. दूसरा, पाकिस्तान को IMF का कर्ज़ इस डील की बदौलत मिला, इसका भी सबूत नहीं है. मुझे लगता है कि इस मामले में किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने से पहले ब्यौरे का इंतजार करना चाहिए.

जहां तक पानी का सवाल है, पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर भारत पानी बंद करेगा, तो हम उनकी सांस बंद कर देंगे. फौज के प्रवक्ता और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी एक ही भाषा बोलते हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि मोदी की वॉटर स्ट्राइक से पाकिस्तान के नेता किस कदर घबराए हुए हैं. लेकिन अगर वो ये सोच रहे हैं कि अमेरिका उन्हें बचा लेगा तो वो गलतफहमी में हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के मामले में किसी तीसरे मुल्क का न कोई रोल है, न होगा. अगर पाकिस्तान बात करना चाहता है, तो भारत सिर्फ POK के मुद्दे पर बात करेगा. जबतक पाकिस्तान की फौज और पाकिस्तान में छिपे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादी सरगना एक ही भाषा बोलते रहेंगे तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

योगी ने क्यों कहा, पाकिस्तान अपनी कब्र खुद खोद रहा है?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का भारत का संकल्प पक्का है. इसलिए पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरा जाएगा. अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का असली चेहरा देखा, कैसे पाकिस्तान जनरल भारतीय हवाई हमले में हलाक़ हुए आतंकवादियों के जनाज़े में सिर झुकाए खड़े थे. ऑपरेशन सिंदूर से साफ हो गया कि पाकिस्तान और आतंकवाद अलग अलग नहीं हैं. दोनों एक ही हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कहा कि पाकिस्तान का अन्त होना तय है, पाकिस्तान आतंकवाद की मदद करके अपने कब्र खुद खोद रहा है.

इस बात की उम्मीद कम है कि पाकिस्तान आतंकवाद से तौबा करेगा. अब तो पाकिस्तान उल्टी गंगा बहा रहा है. पाकिस्तान ने कहा कि भारत पाकिस्तान में आतंक को बढावा दे रहा है. बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंक को बढावा देने के लिए भारत फितना-अल-हिंदुस्तान और फितना-अल-ख्वारिज नामक दो तंज़ीमों की मदद कर रहा है.

पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता झूठ बोलने में माहिर हैं. रोज़ नया नया झूठ गढ़ते हैं लेकिन दुनिया के सामने उनकी अब कोई विश्वसनीयता नहीं है. पाकिस्तान की फौज और वहां के लीडरान अपने अवाम को बहलाने के लिए इस तरह गुमराह करते हैं. लेकिन उनकी ऐसी बातों पर कोई यकीन नहीं करता, न पाकिस्तान में, न दुनिया में.

पाकिस्तानी मीडिया के डार्लिंग बने राहुल

जिस वक्त पाकिस्तान पूरी दुनिया में एक्सपोज हो गया है, जिस समय पूरी दुनिया मानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है, जब समूचा भारत पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है, ऐसे समय में पाकिस्तान मुंह छिपाने के लिए राहुल गांधी के बयानों का जमकर इस्तेमाल कर रहा है. राहुल गांधी पाकिस्तानी मीडिया में छाए हुए हैं.

राहुल गांधी रोज सरकार पर हमला करते हैं, एक ही बात बार बार दोहराते हैं, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वही सवाल उठाते हैं. मोदी की बीकानेर रैली के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला, शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशाने पर लिया.

पाकिस्तान के टीवी चैनलों ने राहुल के बयानों को हाथों हाथ लिया. टीवी चैनलों ने राहुल गांधी के बयानों को हेडलाइन बनाया. मोदी की बीकानेर रोली के बाद राहुल ने लिखा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खोखले भाषण बंद करना चाहिए, उन्हें सिर्फ ये बताना चाहिए कि आतंकवाद पर पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? दूसरा- ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? और तीसरा, मोदी का खून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?

राहुल ने जयशंकर के बारे में ट्वीट किया और पूछा कि भारत और पाकिस्तान को दुनिया के देश एक तराजू में क्यों तौल रहे हैं, किसने ट्रम्प से कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करें. भारत की विदेश नीति फेल हो चुकी है.

शुक्रवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने जर्मनी के चांसलर और विदेश मंत्री से मुलाकात की. इसके बाद जयशंकर ने फिर स्पष्ट कहा कि भारत पाकिस्तान का मसला द्विपक्षीय है, इसमें तीसरे देश का कोई रोल नहीं हैं.जहां तक आतंकवाद का सवाल है, भारत अब दहशतगर्दी को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवादी जहां होंगे, भारत उन्हें वहां जाकर खत्म करेगा.

जयशंकर ने जो कुछ कहा वो राहुल गांधी भी जानते, समझते हैं. लेकिन राहुल गांधी को हर बात में, हर मौके पर नरेन्द्र मोदी का विरोध करना है. मोदी विरोध के चक्कर में वो राजनीति की लक्ष्मण रेखा को भूल जाते हैं. राहुल गांधी जानते हैं कि इस बार वो 2019 के बालाकोट की तरह एयर स्ट्राइक के सबूत तो मांग नहीं सकते. वह ये भी नहीं पूछ सकते कि हमारी एयरफोर्स ने कहां बम गिराए, कितने आंतकवादी मारे गए. तो डिप्लोमैसी पर सवाल उठाकर मोदी को घेरने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन मुझे तो हैरानी इस बात पर है कि मल्लिकार्जुन खरगे भी राहुल को समझाने की बजाय उन्ही की line को follow कर रहे हैं.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

IMF, World Bank must stop Pakistan from financing terror

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) After reducing Indus water flow, India has decided to carry out a financial strike against Pakistan. India will be submitting evidence of Pakistan’s terror connections before the IMF and World Bank and ask them to stop fresh funding.
India has also demanded that Pakistan be brought back into the ‘grey list’ of FATF (Financial Action Task Force). IMF had released fresh tranche of $1.4 billion for Pakistan and India had objected to it. IMF has now put 11 new conditions for Pakistan.
India’s charge is that Pakistan is using a major part of World Bank and IMF money to fund terror outfits. Already, Pakistan is groaning under the weight of $224 billion foreign loans, which amounts to almost 70 pc of its GDP.
Already speculations are rife on how Pakistan got extended IMF loan facility. Strategic affairs analyst Brahma Chellaney blames US President Donald Trump for this. Chellaney says that it was on Trump’s insistence that the IMF released funds to Pakistan during India-Pak conflict. He reminded it was Trump who had earlier alleged that America got “nothing, but lies and deceit” from Pakistan in its war on terror.
Chellaney writes, Trump is now “equating the terror-sponsoring state (Pakistan) with its victim India and amplifying international focus on the Kashmir issue. Notably, Trump has remained silent on the root cause of the crisis – cross-border terrorism – while portraying Kashmir as the central dispute.”
Brahma Chellaney explains on X why Trump has changed his policy: “Trump’s Shielding of Pakistan’s Terrorism Links: The extent of Pakistan’s investment in cryptocurrency through World Liberty Financial – a firm linked to Donald Trump’s family – remains unclear. But even if the figure is as high as $1 billion, Pakistan has already reaped returns far exceeding that sum.”
Chellaney writes, on April 26, Pakistan signed a partnership deal with WLF. The delegation of WLF was given a red carpet welcome by Pakistan Prime Minister and Army Chief. Chellaney has alleged that Trump’s family has gained billions of dollars from crypto-business.
Two things have emerged: One, there is nothing to prove that Pakistan gained by billions of dollars through its deal with WLF, and two, there is nothing to prove Pakistan got IMF funds because of this deal. I think, one should wait for details before reaching a final conclusion.
On India keeping Indus Water Treaty in abeyance, there is general outcry across Pakistan over water shortage. Pakistan army spokesperson and Lashkar-e-Taiba chief Hafiz Sayeed are speaking in the same language. Pakistani army spokesperson said, “if you block our water, we will choke your breath”.
This reflects the measure of desperation in the minds of Pakistani leaders and army generals. If they think the US will save them from Modi’s ‘water strike’, they are living in a fools’ paradise. Modi has made it clear that India will not accept any third country’s role in matters relating to Pakistan.
Modi has said, if Pakistan wants talks, India is ready, but India will negotiate only on the issue of vacating Pak Occupied Kashmir. Till the time Pakistani generals speak the language of terror masterminds like Hafiz Saeed and Masood Azhar, there is no question of negotiations between India and Pakistan.

Why Yogi said, Pakistan is digging its own grave

Home Minister Amit Shah said on Friday that India has decided to corner Pakistan on all fronts if it does not stop sponsoring terrorism. He said, Operation Sindoor has shown that Pakistan army and terror outfits are one and the same. Shah said, the world has seen how Pakistani army generals stood with bowed heads at the funeral, before the coffins of terrorists draped in Pakistan’s national flag.
In Ayodhya, UP chief minister Yogi Adityanath said, Pakistan is on the verge of collapse because it is not going to abandon terror groups. Yogi said, “Pakistan is digging its own grave”.
One should not expect Pakistan to abjure terrorism. On the contrary, Pakistan has now alleged that India is promoting separatism in Balochistan and KPK through two outfits, Fitna-al-Hindustan and Fitna-al-Khwariz. Pakistan’s army spokesperson are masters of lies and deception. Pakistani government and army have lost their credibility, and no country in the world is willing to listen to Pakistan’s lies.

Why Rahul has become the darling of Pak media?

Congress leader Rahul Gandhi is grabbing headlines in Pakistani media. At a time when Pakistan stands exposed in the world as a terror factory, its media is using Rahul’s statements to the hilt. Rahul Gandhi has been posing questions to Prime Minister Modi and External Affairs Minister S. Jaishankar on a daily basis.
When Modi gave a warning to Pakistan at his Bikaner rally, Rahul Gandhi described it as a “hollow speech”. Rahul asked Modi why he trusted Pakistan’s words on terror, why he sacrificed India’s interests by ‘bowing to Trump’, and why he was delivering fiery speeches in front of cameras only. The next day, Rahul named Jaishankar and said India’s foreign policy has failed. Rahul asked, ‘why India has been hyphenated with Pakistan, and who asked Trump to ‘mediate’ between India and Pakistan?’
In Germany, after meeting the new Chancellor and their foreign minister, S. Jaishankar made it clear that India would not accept any third party’s role in its bilateral matters with Pakistan, nor would India tolerate any fresh terror attack from Pakistan. Jaishankar sought the support of world powers in its war against terror.
Of course, Rahul Gandhi knows the points that Jaishankar is making. Yet he has this habit of opposing Narendra Modi on almost every issue. In doing so, as Leader of Opposition, Rahul Gandhi forgets the ‘Laxman Rekha’ of politics.
Rahul Gandhi knows, he cannot demand evidence of Indian air strikes, as he did in the past during Balakot air strike in 2019. He cannot demand where our Air Force struck inside Pakistan and how many terrorists were killed. So, he now wants to corner Modi on the subject of diplomacy. I am surprised, even a veteran leader like Mallikarjun Kharge is towing Rahul’s line.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी : नहीं सुधरे, तो खाक में मिला देंगे

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरहद पर जाकर पाकिस्तान को ललकारा, चेतावनी दी कि अगर अब भी नहीं सुधरे तो अंजाम बुरा होगा, पाई-पाई को मोहताज होगा, बूंद-बूंद पानी को तरसेगा. अगर अब भी आतंकवाद से तौबा न की, तो कोई बचाने वाला नहीं होगा, भारत फिर घर में घुस कर मारेगा.

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए उनका दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन खून गर्म है और अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है.

मोदी की हुंकार सुनकर पाकिस्तान डर गया. वहां के विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी के तेवर को देखकर लगता है कि भारत कुछ बहुत बड़ा करना चाहता है, भारत भले ही दहशतगर्दी को मुद्दा बना रहा है..लेकिन असल में इरादा कुछ और है.

पाकिस्तान का डर वाजिब है क्योंकि मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा, न टॉक होगी, न पानी मिलेगा, अगर फिर भी पाकिस्तान को बात करनी है, तो सिर्फ POK पर गैरकानूनी कब्जा छोड़ने पर बात होगी. मोदी ने कहा कि ये भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत इस संकल्प को डिगा नहीं सकती.

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद मोदी की ये पहली पब्लिक रैली थी. मोदी ने कहा, “पहलगाम में जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे, भारत चुप रहेगा, आज वो घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। ये न्याय का नया स्वरूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है। आतंक का फन कुचलने की, यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है।”

मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने, धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था, कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर, जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो नतीजा क्या होता है।”
मोदी ने कहा कि उनका दिमाग ठंडा है, लेकिन नसों में खून की जगह गर्म सिंदूर बह रहा है. अब पाकिस्तान ने गड़बड़ की तो वहां की फौज और वहां की हुकूमत को भारी कीमत चुकानी होगी. और ये कीमत, पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्य़वस्था चुकाएगी।

मोदी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं और पाकिस्तान अब इस बात को अच्छी तरह समझ गया है. मोदी ने बड़ा साफ संदेश दिया. ऑपेरशन सिंदूर का pause पाकिस्तान के लिए मौका है. वो आतंकवाद को लेकर अपनी नीति में सुधार करे.

लेकिन सब जानते हैं कि पाकिस्तान दहशतगर्दी की फैक्ट्री है. वो अपनी दुकान बंद नहीं करेगा. इसीलिए मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है, इसीलिए अगर पाकिस्तान ने फिर कोई हरकत की तो उस पर बारूद बरसेगा. अब पाकिस्तान न तो नॉन स्टेट एक्टर कह कर उस बहाने के पीछे छुप पाएगा और ना ही आतंकवादियों के आकाओं को न्यूक्लियर बम का कवर दे पाएगा.

अब भारतीय सेना आतंकवाद को ऐलान-ए-जंग मानेगी. एटम बम की धमकियों की परवाह नहीं करेगी. 9 और 10 मई को जिस तरह से पाकिस्तान के एयरबेस तबाह हुए, जिस तरह पाकिस्तान के एटमी ठिकाने खतरे में आए, उसका एहसास पाकिस्तान को अच्छी तरह हो चुका है.

एक तरफ पाकिस्तान के सांसद अपनी संसद में खड़े होकर पूछ रहे हैं कि सेना मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर चकलाला एयरबेस पर भारत की मिसाइल्स कैसे पहुंची? पाकिस्तान की हुकूमत अपने एयरबेस की रिपेयरिंग के टेंडर निकाल रही है और दूसरी तरफ राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रहे हैं कि बताओ पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ.

एक तरफ पाकिस्तान के सांसद कह रहे हैं कि हमारी एयरफोर्स भारत के फाइटर जैट तो दूर, भारत की चिड़िया तक नहीं मार पाई और राहुल गांधी मोदी से पूछ रहे हैं कि बताओ, हमारे कितने फाइटर जैट गिरे?

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

Modi’s warning to Pakistan: Mend ways or bite the dust

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMIn a clear warning to Pakistan, Prime Minister Narendra Modi, on Thursday, declared, no power on earth can deter India from punishing Pakistan-sponsored terrorism. “India cannot be deterrred by creating scare about use of atom bomb by Pakistan”, Modi said.
The Prime Minister was addressing a rally in Bikaner near Pakistan border, while launching several thousands of crores worth new projects.
Modi warned that if Pakistan does not mend its ways, it will have to face serious consequences. It will face severe cash crunch and water shortage, he said. Modi said, “I keep my head cool but the blood that runs through my veins is hot. Garam Sindoor (hot vermillion) runs through my veins”. He was referring to Operation Sindoor in which Indian armed forces destroyed 11 Pakistani air bases and razed nine terrrorist headquarters inside Pakistan.
Pakistan’s Foreign Minister Ishaq Dar immediately reacted. He said, it seems India is going to do something big. “India”, he said, “could have destroyed Pakistan, but it was by the grace of Allah that Pakistan was saved.”
Modi bluntly said, there will be no trade, no water, and any talks with Pakistan will be only on return of Pak Occupied Kashmir. “For every terror attack on India, Pakistan’s army and economy will have to pay the price, If Paklistan continues with its mischief, it will have to beg for penny and will not get the water on which India has the rights….OUr enemy and the world now know what happens when ‘sindoor’ turns into gunpowder”, the Prime Minister said.
It was Modi’s first public rally after the four-day-long conflict. The crowds roared in approval when the PM said, “I vow in the name of the soil of our motherland, I will never make India bow before others. On April 22, terrorists destroyed the sindoor (vermillion) of our sisters’ foreheads by asking their religion. The bullets that were fired in Pahalgam pierced the hearts of 140 crore Indians…Today we have fulfilled that pledge. Our armed forces created a chakravyuh and forced Pakistan to kneel down. Those who tried to rub ‘sindoor’ of our sisters, have now been turned into dust. this, in a nutshell, is the ‘neeti’ (policy) and ‘reeti’ (norm) of New India” Operation Sindoor is not about revenge. It is a new form of justice.”
Modi drew three red lines for dealing with Pakistan-sponsored terrorism. He said, firstly, if there is any big terror attack on India, Pakistan will get a fierce response. Our armed forces will decide the timing, mode and conditions.
Secondly, no amount of nuclear scaremongering shall work from now onwards.
Thirdly, India will no more differentiate between state and non-state actors of terrorism. They will be regarded as same.
Narendra Modi does what he promises. Pakistan has amply realized it. Today’s message from Modi gives Pakistan a chance during the current pause in Operation Sindoor. Pakistan must change its policy towards terrorism. The world knows it runs a factory of terrorist groups and it is not going to wind them up soon. That is why, Modi has given a free hand to our armed forces.
If Pakistan indulges in fresh mischief, India will rain explosives and the Pakistani leadership cannot hide behind the fig leaf that differentiates state actors from non-state actors. Nor can nuclear weapons give any more cover to Pakistan. The Indian armed forces will now treat a terror act as Act of War and will not brook any threat to use nuclear weapons.
Pakistani leadership has clearly realized the manner in which Pakistani airbases were damaged in IAF attacks on May 9 and 10, and Pakistan’s nuclear installations came close to being attacked.
MPs in Pakistan’s parliament are asking how Indian missiles could reach Chaklala airbase, five km away from General Head Quarters of Pakistan army in Rawalpindi?
Pakistan government has called for tenders for repairing its airbases. On the other hand, Congress leader Rahul Gandhi is asking Prime Minister Modi to explain how much damages were caused to Pakistan.
On one hand, Pakistani MPs are telling their government that their air force could not even kill a bird, forget downing Indian planes, but, on the other hand, Rahul Gandhi is asking Modi to explain how many Indian air force planes were downed.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

कांग्रेस को पाकिस्तान की इतनी चिंता क्यों है ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)हैरानी की बात है कि कांग्रेस के नेता 33 देशों को सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने से खुश नहीं हैं. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विदेशों में ऐसे प्रतिनिधिमंडल भेजकर कोई फायदा नहीं होने वाला है, ये मोदी सरकार की PR एक्सरसाइज है, सरकार पहलगाम नरसंहार से जुड़े असली सवालों के जबाव देने से बच रही है. लेकिन कांग्रेस के ही तमाम नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश की इस लाइन से इत्तेफाक नहीं रखते. शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और सलमान खुर्शीद, ये सारे कांग्रेस के अनुभवी नेता हैं. प्रतिनिधमंडलों के साथ गये हैं. कांग्रेस के नेताओं को इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि पाकिस्तान उनके बयानों का कैसे इस्तेमाल करेगा. एक और बयान बहादुर सामने आए. महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने 15-15 हजार रुपये के चीन मे बने ड्रोन भेजे और इन ड्रोन्स को मार गिराने के लिए हमने 15 -15 लाख रु. की बेशकीमती मिसाइलें दागीं. विजय बडेट्टीवार ने कहा कि भारत पाकिस्तान और चीन की साजिश में फंस गया, अब सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने ऑपरेशन सिंदूर को एक “छिटपुट लड़ाई” करार दिया.

इन सारे बयानों को सुनने के बाद मेरा ये मानना है कि अच्छा होता मल्लिकार्जुन खर्गे पाकिस्तान से पूछते कि तुम्हारे 100 आतंकवादी मारे गए, पर ये छिटपुट लड़ाई थी, ज्यादा चोट तो नहीं लगी? वो पाकिस्तान से पूछते कि आतंकवादियों के जनाजे में फौजी अफसर मातम मनाने गए थे, उनके ज्यादा आंसू तो खर्च नहीं हुए? कांग्रेस के महाराष्ट्र के नेता आसिम मुनीर से पूछते कि तुमने 800 ड्रोन भेजे, एक भी निशाने पर नहीं लगा, क्या इसमें ज्यादा खर्चा तो नहीं हो गया?

एक बार ये भी पूछ लेते कि तुम्हारे 11 एयरबेस को इंडियन एयरफोर्स ने तबाह कर दिया, तुम्हारे कितने प्लेन गिरे, कितने का नुकसान हुआ? अच्छा तो ये होता कि ये नेता शहबाज शरीफ से पूछते कि जिन जनरल ने पाकिस्तान का इतना भारी नुकसान किया, करोड़ों रुपये की मिसाइल बर्बाद कर दीं , उसे तुमने फील्ड मार्शल किसके प्रेशर में आकर बनाया? क्या इसके लिए ट्रंप का फोन आया?

पाकिस्तान से एक बार पूछते कि तुम्हारे DGMO ने फोन करके युद्ध क्यों रुकवाया ? सीजफायर क्यों करवाया? क्या तुम्हारे एटम बम भारत की missiles के range में तो नहीं आ गए थे?

लेकिन कांग्रेस के नेता तो उल्टा हमारी सेना पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पूछ रहे हैं कि तुम्हारे कितने प्लेन गिरे? हमारी फौज से पूछ रहे हैं कि तुमने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में लाखों की मिसाइलें क्यों चलाई?

अब कोई पूछे कि क्या युद्ध के मैदान में फौज बही खाता लेकर जाती है? पैसे गिन-गिन कर हथियार चलाती है? अगर पाकिस्तान को हराने के लिए, आतंकवाद को खत्म करने के लिए करोड़ों भी खर्च करने पड़े तो इस देश में किसी को तकलीफ नहीं होगी.

क्या जनरल मुनीर पाकिस्तान को बचा पाएंगे?

पाकिस्तान में जनरल आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के बाद शहबाज शरीफ की सरकार के अस्तित्व को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. क्या शहबाज शरीफ की सरकार के दिन गिनती के हैं ? क्या फील्ड मार्शल आसिम मुनीर मार्शल लॉ लगा देंगे? शहबाज शरीफ को कुर्सी से हटा देंगे? पाकिस्तान में इस तरह की आवाजें हर तरफ सुनाई दे रही हैं. लोग पाकिस्तान के इतिहास की याद दिलाते हैं, जो इसी तरह के सत्ता परिवर्तन की तरफ इशारा करती है.

ज्यादातर लोग मानते हैं कि जनरल मुनीर ने अपना प्रमोशन खुद कर लिया. कैबिनेट और प्रधानमंत्री उनके हाथ की कटपुतली हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जनरल मुनीर पर्दे के पीछे से सरकार चलाते रहेंगे, फौजी शासन लगाने से बचेंगे क्योंकि फौजी सरकार को इमरान खान की पार्टी से चुनौती मिल सकती है. पाकिस्तान में हमेशा से फौज ही सरकार चलाती है. जो एक बार फील्ड मार्शल बन गया, उसे हटाने का कोई प्रावधान नहीं है. इस ओहदे पर पहुंचने से पाकिस्तान में आसिम मुनीर की ताकत बढ़ गई है.

पाकिस्तान में फील्ड मार्शल पर किसी अदालत में मुक़दमा नहीं चलाया जा सकता. यानी आसिम मुनीर अब कुछ भी करें, उन पर मुक़दमा नहीं चलेगा. वह पाकिस्तान के क़ानून से ऊपर हो गए हैं. पाकिस्तान के 78 साल के इतिहास में फील्ड मार्शल बनने वाले आसिम मुनीर दूसरे शख़्स हैं. इससे पहले 1959 में सरकार का तख़्तापलट करके सत्ता हथियाने वाले अयूब ख़ान ने ख़ुद को फील्ड मार्शल की रैंक दे दी थी.

आर्मी चीफ के तौर पर आसिम मुनीर का कार्यकाल 29 नवंबर को ख़त्म होने वाला है लेकिन ये तय है कि मुनीर को एक्सटेंशन मिलेगा और वो 2027 तक पाकिस्तानी फ़ौज के चीफ बने रहेंगे. जेल में कैद इमरान खान की बहन अलीमा ख़ान ने कहा कि शहबाज़ शरीफ़ को चाहिए था कि वो आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल की बजाय पाकिस्तान का बादशाह घोषित कर देते.

जनरल आसिम मुनीर ने जो हासिल किया वो दुनिया में आज तक किसी आर्मी अफसर को नहीं मिला. भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी अड्डे तबाह कर दिए, मुनीर को इसके लिए मेडल मिला. पाकिस्तान के 11 एयरबेस भारतीय वायु सेना ने बर्बाद कर दिए, इसके लिए मुनीर को प्रमोशन मिला. पाकिस्तान का सारा एयर डिफेंस सिस्टम नेस्तनाबूद हो गया, इसके लिए मुनीर को एक्सटेंशन मिला.

पाकिस्तान के 800 ड्रोन हवा में मार गिराए गए, इसे मुनीर का जीत घोषित कर दी गई. मुनीर की फौज के सैंकड़ो सैनिक मारे गए, इसके लिए उन्हें promotion मिला. जनरल मुनीर ने DGMO से फोन करवाकर सीजफायर की गुहार लगाई, पाकिस्तान को तबाही से बचा लिया, इनाम में उन्हें फील्ड मार्शल बनाया गया.

इतनी सारी विफलताओं के बाद हर फ्रंट पर फेल होने के बाद, इतना बड़ा प्रमोशन सिर्फ पाकिस्तान में ही मिल सकता है. क्योंकि यहां जनरल खुद अपने आप को प्रमोट करते हैं.

अब सिर्फ इंतजार इस बात का है कि फील्ड मार्शल बनने के बाद जनरल मुनीर अपने आप को किस पद पर प्रमोट करेंगे?वो शहबाज शरीफ को हटाकर सत्ता कब हाथ में लेंगे? क्योंकि शहबाज शरीफ तो अब आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के ओहदे से नहीं हटा सकते, लेकिन आसिम मुनीर जब चाहें शहबाज शरीफ को वजीरे आज़म की कुर्सी से पटक सकते हैं.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Why is Congress so concerned about Pakistan?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)Congress leader Jairam Ramesh has questioned why all-party delegations of MPs have been sent to 33 countries to explain about Operation Sindoor. He said, “on one hand terrorists who massacred 26 Indians in Pahalgam are roaming around in J&K, our MPs are roaming around the world. The priority should be nabbing the terrorists, not sending MPs to other countries. That is the real issue.”
Jairam Ramesh knows that MPs like Shashi Tharoor, Anand Sharma, Manish Tewari and Salman Khursheed, all experienced leaders, are part of these all-party delegations. They have been sent to project India’s stand on the issue of Pakistan’s pro-active role in promoting terrorism.
Congress party is clearly divided on this issue. On one hand, Rahul Gandhi is questioning how many IAF jet fighters have been shot down by Pakistan, one of his party leaders in Maharashtra, Vijay Wadettiwar questioned the rationale behind using missiles to shoot down drones. He said, “Pakistan fired 5,000 Chinese-made drones may be costing Rs 15,000 each, but we shot missiles worth Rs 15 lakhs each to destroy these drones.” Congress President Mallikarjun Kharge has described the four-day-long conflict as a “chutput war” (skirmish).
I think, Kharge should have asked Pakistan, since it was a ‘chutput war’ and 100 of your terrorists were killed, did others suffer serious injuries? He could have asked Pakistani generals and leaders whether they flowed copious tears when they attended the funeral of terrorists?
The Congress leader from Maharashtra should have asked Gen. Asim Munir whether you incurred huge losses because you sent so many drones which were hit? He could have also asked the Pak general how many of his planes were damaged in IAF attacks on 11 Pakistani airbases? Rather, these leaders should have asked Pak PM Shehbaz Sharif, under whose pressure he promoted his Army Chief to Field Marshal rank despite incurring crores of losses? These leaders should have asked Pakistan why their DGMO rang up seeking a ceasefire?
They could also have asked whether Pakistani nuclear bombs came within the range of Indian missiles? Conversely, Congress leaders are raising questions for our army. They are asking how many Indian jet fighters were shot down? They are asking why lakhs of rupees worth missiles were wasted in downing cheap Chinese-made drones?
Somebody should ask these Congress leaders: Does the army carries its books of accounts to the warfront? Does it fire weapons by counting pennies?
Let this message be conveyed loud and clear: The nation will not flinch even if crores of rupees are spent to defeat Pakistan and neutralize the terrorists.

Can General Munir save Pakistan?

Speculations are rife in Islamabad, Rawalpindi and other cities of Pakistan about the durability of Prime Minister Shehbaz Sharif’s government after it promoted Army Chief Gen. Asim Munir to Field Marshal rank. There are speculations that the new Field Marshal may decide to impose martial law. Most of the intellectuals in Pakistan agree that it was not Shehbaz Sharif’s cabinet, but the Army Chief himself who promoted himself to Field Marshal rank.
The catch is that, once an Army Chief becomes a Field Marshal, he gains complete immunity from legal hassles in future. No court case can be field against the Field Marshal. In other words, Asim Munir will be above law. He is the second army officer to get Field Marshal rank, after dictator Ayub Khan conferred the Field Marshal rank on himself in 1959 after a military coup. Normally Field Marshal rank is conferred on those officers who score spectacular victories in war, but here, Asim Muneer got this promotion after his army begged for a ceasefire after facing humiliation in the four-day conflict.
Jailed former PM Imran Khan’s sister Aleema Khan said, Shehbaz Sharif should have declared Asim Munir the Emperor of Pakistan instead of promoting him to Field Marshal rank.
What Pakistan army chief Gen. Asim Munir achieved has no parallels in the annals of military history. Indian Air Force destroyed nine terror headquarters deep inside Pakistan, and Muneer got his medal. Indian Air Force damaged 11 Pakistani air bases and Munir got his promotion.
Pakistan’s entire air defence system was destroyed and Munir got service extension. More than 800 Pakistani drones were shot down, and Pakistan declared itself winner. Several hundred soldiers of Munir’s army were killed, but he got a promotion. Munir’s DGMO begged for a ceasefire with India and saved his country from Armageddon, and Muneer got his reward as Field Marshal.
In spite of so many failures on almost every front, an army officer can get a promotion. This can happen only in Pakistan. There, generals promote themselves. People are now awaiting when Field Marshal Asim Munir will promote himself to his next position as Martial Law Administrator by dislodging Shehbaz government. Since Shehbaz Sharif can no more divest Munir of his Field Marshal rank, the only option left is for Asim Munir to unseat Shehbaz Sharif from the chair of Prime Minister.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

भारतीय सेना की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक है !

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)Army Air Defence के महानिदेशक ले. जनरल सुमेर इवान डीकुन्हा ने पहली बार ये खुलासा किया है कि पाकिस्तानी फौज अपना मुख्यालय भले ही रावलपिंडी से पेशावर या अफगानिस्तान या ईरान की सीमा तक ले जाए, वह भारत की सेना की मिसाइल्स की रेंज से बाहर नहीं जा सकता. उन्होने कहा कि भारतीय सेना के पास ऐसे पर्याप्त हथियार हैं जिनसे वह पाकिस्तान के किसी भी कोने तक मार कर सकती है. ले. जनरल ने कहा कि भले ही पाक सेना अपना मुख्यालय कहीं भी ले जाए, उसे अपने बचाव के लिए काफी गहराई में कोई गड्ढा ढूंढना पड़ेगा.

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ले. जनरल डीकुन्हा ने जो बातें बताईं, उन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई कैसे करेगा, इसकी सटीक सूचना हमारी फौज के पास थी, इसीलिए हर ड्रोन और मिसाइल को नाकाम कर गिरा दिया गया. हमारी फौज को पता था कि पाकिस्तान कितने ड्रोन भेजेगा और कहां से भेजेगा, ये भी पता था कि पाकिस्तान की वायु सेना डर के मारे अपने फाइटर और बमवर्षक विमान नहीं उड़ाएगी. हमारी सेना को पता था कि पाकिस्तान कौन सी मिसाइल से हमला करेगा, कहां निशाना लगाएगा.

मैं एक और हैरान करने वाली बात बताता हूं. 8 मई से दस मई के बीच रोज रात नौ बजे हमारे आसमान में पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए सैकड़ों ड्रोन्स दिखाई देते थे और फिर हम देखते थे कि कैसे टिम टिम करके उन्हें आसमान में तबाह किया गया, ये कमाल हमारे एयर डिफेंस ने किया. एक-एक पाकिस्तानी ड्रोन को चुन-चुनकर सटीक निशाना लगाकर मार गिराया.

लेफ्टिनेंट जनरल डीकुन्हा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के लिए भावी चुनौतियों से मुकाबला करने की प्रैक्टिस जैसा था. उन्होंने कहा कि पहले एक फाइटर जेट आता था, एक, दो या चार मिसाइल्स फायर होती थी लेकिन अब तो एक साथ सैकड़ों ड्रोन्स से हमला किया जा सकता है और ड्रोन्स को मारने के लिए मिसाइल्स का इस्तेमाल तो नहीं कर सकते, इसलिए अब नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से भारत की सेना ने रणनीति बदली है.

पाकिस्तान का ड्रोन हमला 8 मई की रात नौ बजे शुरू हुआ लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारी फौज इससे 10 दिन पहले पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराने की प्रैक्टिस कर चुकी थी. हमारी सेना ने 26, 27 और 28 अप्रैल को ही अपने एयर डिफेंस सिस्टम को परख लिया था. लेफ्टिनेंट जनरल डीकुन्हा ने बताया कि पाकिस्तान के साथ हमारी सरहद करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर की है. पूरी सीमा पर तो जवानों या हथियारों की तैनाती नहीं की जा सकती. लेकिन हमारी फौज को पता था कि पाकिस्तान सीमा के किन इलाकों को निशाना बना सकता है. इसीलिए हमारी सेना ने उन्हीं इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय किया, जहां हमला होने वाला था. ये तरकीब भी काम आई.

लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा की बात सुनकर ये तो साबित हो गया कि हमारी सेना पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ है. आधुनिक युद्धकला में हमारी बहादुर फौज का कोई मुकाबला नहीं. हमारी सेना को प्रधानमंत्री ने फ्री हैंड दिया. इसीलिए वो खुलकर plan कर पाए और दुश्मन को तबाह कर पाए.

सबसे बड़ी बात है कि हमारी सेनाओं की इंटेलिजेंस कमाल की थी. उन्हें सब पता था, पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों का सही पता मालूम था. पाकिस्तान कैसे जवाबी हमले करेगा, ये भी पता था. ड्रोन कहां से आएंगे, कितने आएंगे, ये भी अच्छी तरह मालूम था. पाकिस्तान डर के मारे अपने विमान नहीं उड़ाएगा, इसकी भी सूचना थी. हमारी सेना का लक्ष्य था, पहले पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाना, फिर उसके airbases पर हमला करना. ये भी भारतीय सेना ने पहले से प्लान कर लिया था. हमारी सेना के बड़े जनरलों को बिलकुल पता था कि पाकिस्तानी फौज के जनरल्स का दिमाग कैसे काम करता है. इसीलिए भारतीय सेना का हर हमला सटीक और नियंत्रित था. एयर डिफेंस सिस्टम ऐसा था कि पाकिस्तान के एक-एक ड्रोन, एक-एक मिसाइल को नष्ट कर दिया.

पुराने और नए सिस्टम के सम्मिश्रण से हमारी सेना ने साबित कर दिया कि रणनीति बनाने में उससे बेहतर कोई नहीं. आज पूरे देश को विश्वास है कि आने वाले किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है, सक्षम है, तत्पर है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Indian Army: ‘Entire Pakistan is within our range’ !

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) One of the most senior officers of the Indian Army has disclosed how our armed forces adopted advanced warfare systems during Operation Sindoor. Our army is now ready for the next round. Lt. Gen. Sumer Ivan D’Cunha, director general of Army Air Defence, said, India can now strike targets across the depth of Pakistan and “the whole of Pakistan is within range”.
Lt. Gen D’Cunha said, “I’d just like to say that India has an adequate arsenal of weapons to take on Pakistan right across its depth. So, from its broadest to its narrowest, wherever it is, the whole of Pakistan is within range. We are absolutely capable, from our border or even in depth, where we can take on the entire Pakistan. And the GHQ can move from Rawalpindi to KPK (Khyber Pakhtunkhwa) or wherever they want to move, but they are all within so, so they will have to really find a deep hole (to hide).”
The Army Air Defence chief described how Indian army shot down each and every drone and missile when Pakistan attacked our cities and bases. Modern indigenous technology, including long-range drones and guided munitions, played a crucial role in Operation Sindoor’s success.
The Army Air Defence chief explained how our armed forces had precise information about how Pakistan would attack. He said, the army knew the number of drones Pakistan would send. The army also knew Pakistan Air Force would not send its aircraft for fear of being downed.
“Our preparedness was at that level. We shot their ordinary drones with guns, their attack drones with shoulder launchers, and the missiles with Akash and S-400 air defence systems…We knew their strategy. They would first send drones at low heights to trace the locations of our radars, but we realized their trick and prepared our counter-strategy effectively”, he said.
The senior army official said, it was a Herculean task to take out 800 to 1,000 drones sent by the enemy. Nowadays splinter explosives are used and L-70 gun cartridge is one example. We had anticipated Pakistan would send swarms of drones and our air defence systems had practised targeting drones ten days before the conflict, he said.
The next objective, he said, was to activate our third and fourth layers of air defence. From gunners to radar men, everybody was told what to fire and when. Everybody from senior army officers to the jawans posted on the frontier knew their respective roles through the Integrated Command Center, Lt. Gen D’Cunha said.
He said, we have our indigenously developed Akashteer Air Defence Control & Reporting System. “It didn’t roar or flash, it listened, calculated and struck kamikaze drones with precision”, the army official said.
The Lt. General said, we used electronic warfare systems along with our air defence weapon systems. ‘Our electro-optical system and cyber warfare capabilities integrated well to destroy all incoming Pakistani missiles’, he added.
Operation Sindoor gave our armed forces the golden opportunity to make preparations for future wars and indigenously developed weapons and systems were successfully tested. A fusion of old and latest weapons contributed to the success of Operation Sindoor.
What Lt. Gen. D’Cunha said underlines the latest capabilities of our valiant army. Our army has become a formidable force in modern day warfare. Prime Minister Modi gave a free hand to our armed forces soon after the Pahalgam massacre. Our officers planned their strategies well and destroyed several air bases of the enemy.
Our military intelligence inputs were formidable and precise. The armed forces knew the exact locations and layout of terror headquarters and camps. Our military strategists knew how Pakistan would react. They also knew why Pakistan air force feared sending its aircraft to strike our installations. They then put their act together.
Our first objective was to destroy Pakistan’s air defence systems and air bases. Our army top brass knew how the minds of Pakistani generals were working. That is the reason why Indian army’s attacks precisely hit their targets in a controlled manner, without causing collateral damage to civilian population.
Our air defence system was such that each drone and missile sent by Pakistan were destroyed. By bringing in a fusion between the old and new, our army has showed that its strategies are next to none. The entire nation today has full confidence in our armed forces. People know that our army is operationally in a state of readiness and can counter any attack from the enemy.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook