Exposed: PFI’s diabolical plan for Islamic rule in India by 2047
Bihar Police on Thursday said, it busted a terror module on the eve of Prime Minister Narendra Modi’s Patna visit on July 12, by arresting a retired police officer from Jharkhand and two others linked to terror outfits.
There was a shocking development that came to light during the investigation. Police seized an eight-page document titled “India Vision 2047: Towards Rule of Islam in India” prepared by People’s Front of India.
The ‘vision document; says, “we dream of a 2047 when the political power will return to the Muslim community, from whom power was snatched away unjustly by the British rulers.” The document further says, “If we look at the history of Islam, Muslims were always in a minority in India and to achieve victory, we do not need to have a majority. People’s Front of India is confident that even if 10 per cent of total Muslim population rally behind it, PFI can subjugate the ‘cowardly’ majority community to their knees and bring back the glory of Islam in India.”
The vision document says, “PFI cadres and Muslim youths must be told repeatedly that they are all working for Deen (religion). Allah has created this ‘kaynaat’ (world) and Muslims are there for achieving two aims: One, to establish the law of Allah, and two, Muslims are ‘Daai’ on earth. This must always be kept in mind that the rule of Islam must be established.”
The PFI vision document outlines four stages on how to achieve this aim. In Stage 1, PFI document says, “all Muslims everywhere, in different regions and belonging to different sects, must unite under the banner of PFI. They should recruit more members and give themselves weapons training, including use of iron rods, swords and other weapons. This training must include both offensive and defensive techniques… In order to achieve this, one must repeatedly remind the Muslim community of their grievances and create grievances, if there is none. All our frontal organisations must focus on expanding and recruiting new members. We must establish an Islamic identity beyond the concept of being an Indian.”
The vision document says, “In Stage 2, violence must be used selectively to terrorise our opponents (Hindus) and display our collective strength. There should be mass mobilization and we must limit the exposure of our trained cadere to security forces. ..Meanwhile, the party must use concepts like National Flag, Constitution and Ambedkar to shield the real intention of establishing Islamic rule…we must reach out to scheduled castes, scheduled tribes, other backward classes. We must also reach out to the executive and judiciary and infiltrate our members at all such levels for gathering information and getting favourable outcome that suits our interest. Further, there must be liaisoning with other Islamic countries to get funds and other assistance.”
In Stage 3, the PFI vision document says, “We need to create a split between RSS and SCs, STs, OBCs by projecting that RSS is interested only in the welfare of upper caste Hindus.” The document calls for discrediting all “secular” parties and forming a “purely Muslim” party that will cater to the needs of Muslims, Dalits, tribals and backward classes. The document asks its members “to project our strength through discipline, carrying out uniformed marches and physically intervening in saving the Muslim community wherever required, and attacking anyone who opposes our interest. Stockpiling of weapons and explosives must be done at this stage.”
In the fourth and last stage, the document says, “PFI must emerge as the undisputed leader of all Muslims”, sidelining all other Muslim parties and secular organisations. “It should gain the trust of at least 50 per cent of SCs, STs and OBCs, and work for their interests too.
The PFI document says, “Once in power, all important positions in the executive and judiciary as well as police and army must be filled with our loyal cadres. The doors of all government departments, including army and police, must be opened to fill them up with ‘loyal Muslims’ and SC/ST/OBCs to ‘correct past injustice and imbalances in recruitment’. Those who have been given arms training must now become more ‘overt’ and ‘eliminate all those who work against our interest’.
The document says, “These PE cadres should also act as a safeguard against the use of security forces by our opponents….When we have enough trained cadres and weapons, we will declare a new Constitution based on Islamic principles. External forces will also come to help us at this stage. There should be systematic and widespread elimination of our opponents, so that India can return to Islamic glory.”
I have deliberately outlined the details of “PFI vision for India 2047” from its document, to point out the diabolical manner in which anti-national forces are actively at work. Among the three persons arrested from Phulwari Sharif by Bihar Police is a retired police sub-inspector from Jharkhand. They were brainwashing gullible Muslim youths and giving them weapons training secretly. The documents, pamphlets and PFI flags seized from them reveal the tip of the iceberg.
The documents say, 75 years ago, an Islamic nation (Pakistan) emerged after Partition in 1947. ‘When Indian will celebrate its 100th year of independence, we must establish Islamic rule in the whole of India’, the document says.
Bihar Police officials said, this vision document has been secretly circulated to all PFI members across the country. In plain words, it means, a plan is afoot to launch insurrection against the State. In the documents, it was repeated ad nauseum “you were born as Muslims to establish the rule of Allah, you must work for Deen (religion)”. The documents also indicate the names of Islamic countries from where PFI expects help. It is an open secret that PFI has good relations with Turkey.
When I read the vision document, I could not believe that such a diabolical plan could be afoot. But when I went through all the other documents and pamphlets that were seized, it was truly shocking. In plain words, it amount to declaring war on India.
Retired police sub-inspector of Jharkhand Police, Mohammed Jalaluddin was arrested along with Athar Parvez, a leader of PFI and its political party SDPI. These documents and other materials were seized from them. There are names of several people who are said to be part of this PFI terror module.
They include Mohammed Jalaluddin, Athar Parvez, Shamim Akhtar, Riaz Marif, Sanaullah alias Aquib, Tausif Alam, Mehboob Alam, Ahsan Parvez, Salman, Mohd. Rslan, Mahbubur Rahman, Imtiaz Dawoodi, Khaliquzzaman, Ameen Alam, Zeeshan Ahmed, Riaz Ahmed, Manzar Parvez, Nuruddin Jangi, Mahboob Alam, Mohd. Riaz, Ansarul Haq, Mohd. Mustaquim, Mazharul Islam, Abdur Rehman, Armaan Malik and Parvez Alam.
Bihar Police said, it received inputs from central agencies on the eve of Prime Minister’s Bihar visit on July 12, and the accused were nabbed in Phulwari Sharif. This module was planning to carry out some action during the PM’s visit. When policemen reached Jalaluddin’s home, they were surprised to find that a full-fledged work was going on to impart arms training to youths. Along with Mohd. Jalaluddin and Athar Parvez, a third accused Amaan Malik was also nabbed.
Police said, PFI cadres were called to Bihar from Kerala, Tamil Nadu and West Bengal on July 6 and 7, six days before the PM was to visit Patna. They gave martial arts training and use of knives and swords to local youths at Jalaluddin’s residence. Police intelligence was keeping a close watch on the activity of outsiders, who had booked hotel rooms under false names and fake identity cards.
The recruitment process for PFI members in Bihar was tough. Aspirant youths were first radicalized, and for granting them membership, details like phone number, Aadhar number, voter I-card number, and village panchayat and assembly constituency details were collected from each of them. The arms training of youths was going on for the last two months, police said.
Among the dramatis personae, is Athar Parvez, a former SIMI member, according to police. Athar’s brother was part of the module that carried out blast at Narendra Modi’s rally in 2013 at Patna’s Gandhi Maidan. Athar Parvez was a member of terror outfit SIMI, but when SIMI was banned in 2001, he joined the PFI and SDPI.
Athar Parvez continued to help SIMI members who were arrested in bomb blast cases in Bihar, by arranging bail for them. He was said to be a ‘permanent bail giver’ for SIMI members. Now he is in the custody of Patna police. His brother is in jail in connection with Gandhi Maidan blast. Athar Parvez’s family members, whom India TV correspondent Nitish Chandra met in Naya Tola area of Patna on Thursday, claimed that he was innocent. “He performs namaaz five times a day and cannot be part of any anti-national activity”, his family members said.
PFI general secretary Anees Ahmed issued a statement denying all allegations made by Bihar Police. He said, a similar ‘story’ was earlier floated by UP police too, and there was no basis to all these allegations. He alleged that the government is using police to destroy his organisation.
Normally, any person who reads this ‘vision document’ can say that it is nothing but daydreaming about establishing Islamic rule in India in 2047. But if one goes through the background and activity of PFI during the past three years, one thing is clear. PFI poses a big danger to national security. Often, we read messages on WhatsApp and other social media platforms, about Muslims going to outnumber Hindus in India in the next 50 years.
People cite figures to show that if the current trend of population explosion continues, this can happen. Normally, people do not pay much attention to such imaginative comments. Nobody tried to get them checked, but the ‘vision document’ of PFI has set alarm bells ringing. It clearly shows that there are a large number of people in India who are dreaming of establishing Islamic rule in India.
All attempts at clarifying his stand by the PFI general secretary sound hollow. Documents do not lie. Recent events do not lie. Whether the communal riots in Delhi, Kanpur or Karauli, or the raging controversy over wearing of hijab in colleges, or the agitation against CAA and NRC, or the barbaric murders of Umesh Kohle in Amrawati and Kanhaiyalal in Udaipur, the name of PFI has featured in almost all of them. These PFI documents must not be taken lightly.
क्या श्रीलंका अपने संकट से उबर पाएगा?
श्रीलंका में इस वक़्त अराजकता है, प्रधानमंत्री के दफ्तर और राष्ट्रपति के महल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है, और पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट पर सवार होकर मालदीव से सिंगापुर पहुंच गए। मालदीव की सेना की स्पेशल फोर्स उन्हें प्लेन तक लेकर गई थी।
शुक्रवार को होने वाले संसद सत्र को रद्द कर दिया गया क्योंकि संसद भवन से कई किलोमीटर दूरी तक हजारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को संसद परिसर में घुसने से रोकने के लिए सेना ने संसद की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को रोक दिया है।
इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व मंत्री बासिल राजपक्षे ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि जब तक उनके खिलाफ मौलिक अधिकारों पर याचिका का निपटारा नहीं हो जाता, वे देश नहीं छोड़ेंगे। विपक्षी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, जो अब बतौर कार्यवाहक राष्ट्रपति काम कर रहे हैं।
कई जगहों से झड़पों की खबरें आई हैं, साथ ही सेना ने आरोप लगाया है कि हिंसक प्रदर्शनकारियों ने बुधवार की रात 2 जवानों पर बेरहमी से हमला कर उनसे दो T-56 ऑटोमैटिक राइफलें और मैगजीन छीन ली। झड़पों में 84 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोलंबो में गुरुवार मध्याह्न 12 बजे से शुक्रवार सुबह 5 बजे तक फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है और प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों, जिनमें ज्यादातर युवा हैं, ने सरकार के फरमान को नजरअंदाज ही किया है। इस बीच स्पीकर महिंदा अभयवर्धने ने कहा है कि उन्हें अभी तक राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का इस्तीफा नहीं मिला है।
प्रदर्शनकारी कार्यवाहक राष्ट्रपति विक्रमसिंघे से इस बात से खफा हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश से भागने दिया। विक्रमसिंघे ने कुर्सी संभालते ही इमरजेंसी का ऐलान कर दिया और कोलंबो में कर्फ्यू लगा दिया। सेना और पुलिस से कहा गया है कि वे प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटें, लेकिन ज्यादातर जगहों पर सेना और पुलिसकर्मी चुपचाप प्रदर्शन होते हुए देख रहे हैं। फिलहाल देखा जाए तो श्रीलंका में कोई सरकार नहीं है और शासन के स्तर पर सबकुछ ठहरा हुआ है।
इंडिया टीवी के संवाददाता टी. राघवन ने कई प्रदर्शनकारियों से बात की जिन्होंने पूरी सरकार में बदलाव की मांग की। वे खासतौर पर राजपक्षे परिवार के सदस्यों से नाराज थे, जिन्होंने देश पर राज करते हुए इसे ऐसी बर्बाद हालत में पहुंचा दिया।
बुधवार की रात अपने प्राइमटाइम शो ‘आज की बात’ में हमने दिखाया कि कैसे हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री के दफ्तर पर कब्जा कर लिया । बुधवार की सुबह उनका गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब खबर आई कि गोटाबाया राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ वायु सेना के ट्रांसपोर्ट प्लेन में सवार होकर श्रीलंका से भाग कर मालदीव पहुंच गए।
मालदीव में राजपक्षे के विमान को शुरू में एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने माले एय़रपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी, लेकिन मालदीव के स्पीकर मोहम्मद नशीद के हस्तक्षेप के बाद एयरपोर्ट पर उसकी लैंडिंग हो गई। इसके बाद राजपक्षे और उनकी पत्नी को एक काफिले में किसी गुप्त जगह पर ले जाया गया। प्रदर्शनकारी कोलंबो में श्रीलंकन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के हेडक्वॉर्टर में जबरन घुस गए और सरकारी टेलीविजन पर प्रसारण रोक दिया। जब तक प्रोग्राम को ऑफ एयर किया जाता, प्रदर्शनकारियों में से एक न्यूज ऐंकर की टेबल से बोलने लगा।
कई प्रदर्शनकारी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी और जनता विमुक्ति पेरामुना जैसे विपक्षी दलों के समर्थक लग रहे थे। राजपक्षे परिवार के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ यूनाइटेड नेशनल पार्टी की हालत अब बिखराव की ओर है। श्रीलंका की जनता राजपक्षे परिवार के शासन के दौरान हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से नाराज़ है। वह गोटाबाया राजपक्षे की इस बात से काफी नाराज है कि पहले उन्होंने इस्तीफा देने का वादा किया और फिर कहा कि वह विदेश यात्रा पर गए हैं और विक्रमसिंघे को अस्थायी तौर पर अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है।
श्रीलंका की वायु सेना को एक बयान जारी करके सफाई देनी पड़ी कि गोटाबाया ने बतौर राष्ट्रपति उन्हें आदेश दिया था कि मालदीव की यात्रा के लिए उन्हें एयरफोर्स का एक प्लेन उपलब्ध कराया जाए। मालदीव के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने गोटाबाया और उनकी पत्नी को मालदीव में लैंड होने में मदद की। दरअसर, कुछ साल पहले जब मालदीव में मोहम्मद नशीद का परिवार संकट का सामना कर रहा था, तब राजपक्षे परिवार ने ही उन्हें श्रीलंका में शरण दी थी। उस समय राजपक्षे परिवार ने मोहम्मद नशीद की पत्नी और उनकी बेटियों को अपने घर में रखा था। अब जब राजपक्षे परिवार मुसीबत में है, तो मोहम्मद नशीद ने उनकी मदद की।
श्रीलंका में अब आगे क्या होगा, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर से अपील की है कि संसद एक नया प्रधानमंत्री चुने जो जनता के साथ-साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष, सभी को मंजूर हो।
इस बात में कोई शक नहीं कि श्रीलंका में अगर सरकार बदल भी जाए तो आर्थिक हालात सुधरने में और रोजमर्रा की चीजें सस्ती मुहैया कराने में वक्त लगेगा। श्रीलंका को न्यूनतम विकास दर हासिल करने के लिए दूरदर्शी आर्थिक नीतियों के साथ बड़े पैमाने पर पूंजीनिवेश की जरूरत है। श्रीलंका पर इस वक्त 4 लाख करोड़ रुपये का विदेशी कर्ज है, जिसमें से करीब 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ 2026 तक चुकाना है। इसी साल 56 हजार करोड़ रुपये का विदेशी कर्ज वापस करना है, जबकि श्रीलंका का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 250 करोड़ रुपये ही रह गया है।
कुल मिलाकर श्रीलंका की हालत इस वक्त काफी खस्ता है । भारत ने अपनी तरफ से दवा, उर्वरक, डीजल-पेट्रोल और अनाज के रूप में श्रीलंका को सहायता भेजी है, और ये ऐसी चीजें हैं जिनकी उसे सख्त जरूरत भी है। भारत ने कहा है कि मुसीबत के वक्त में वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा रहेगा।
जब तक मौजूदा अराजक हालात खत्म नहीं हो जाते और नई सरकार नहीं बन जाती, तब तक इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता कि भविष्य में क्या होगा। हम सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि श्रीलंका में राजनीतिक स्थिरता लौटेगी और हालात जल्द सामान्य होंगे ।
Can Sri Lanka overcome its crisis?
Sri Lanka has been thrown into a vortex of chaos, with protesters continuing to occupy the Prime Minister’s office and the President House, even as former President Gotabaya Rajapakse and his wife, on Thursday, left Maldives on a Saudi Airlines flight to Singapore. They were escorted to the plane by special forces of the Maldivian army.
The Parliament session that was scheduled on Friday has been cancelled due to huge protests several kilometres outside the building by thousands of people. The main road leading to Parliament has been blocked by army to prevent protesters from entering the Parliament complex.
Meanwhile, former Prime Minister Mahinda Rajapakse and former minister Basil Rajapakse have told the Supreme Court that they will not leave the country till the petition against them on Fundamental Rights is disposed of. The opposition Sri Lanka Freedom Party has said, it will bring a no-confidence motion in Parliament against Prime Minister Ranil Wickremesinghe, who is now acting as President.
There have been reports of clashes, with the Army alleging that violent protesters brutally assaulted two soldiers on Wednesday night and took away two T-56 automatic assault rifles along with the magazines from them. 84 people were injured in clashes and they have been hospitalized.
Curfew has been imposed again in Colombo from 12 noon on Thursday till 5 am on Friday, and protesters have been asked to leave public places, but the protesters, mostly youths, have ignored these announcements. Meanwhile, the Speaker Mahinda Abeywardena has said that he has not yet received the resignation letter from the President Gotabaya Rajapakse.
The protesters are angry with the acting President Wickremesinghe over the escape of President Gotabaya Rajapakse from the country. Soon after Wickremesinghe took over, he proclaimed emergency and imposed curfew in Colombo. Army and police have been asked to deal with protesters firmly, but in most of the places, army and policemen were found watching the protests silently. As of now, there is no government worth the name in Sri Lanka, and all levers of governance are at a standstill.
India TV correspondent T. Raghavan met many of the protesters who demanded a complete transformation in government. They were particularly angry with the Rajapakse family members, who have been ruling the country, and brought it to such a sorry state.
In my primetime show ‘Aaj Ki Baat’ on Wednesday night, we showed how thousands of protesters have taken over the President House and Prime Minister’s office. Their anger exploded on Wednesday morning when news came that Gotabaya Rajapakse along with his office fled Sri Lanka in an Air Force transport plane.
The plane was initially not allowed to land in Male by Air Traffic Control, but after the Maldives Speaker Mohammed Nasheed intervened, the plane was allowed to land, and Rajapakse and his wife were whisked away to a secret destination in a convoy. In Colombo, protesters forcibly entered the Sri Lankan Broadcasting Corporation headquarters and the telecast on the state-owned television was abruptly stopped. One of the protesters appeared speaking from the news presenter’s table, before it was taken off air.
Many of the protesters appeared to be supporters of opposition parties like Sri Lanka Freedom Party and Janata Vimukti Peramuna. The ruling United National Party led by Rajapakse family is now in tatters. Common Sri Lankans are angry over the massive corruption that took place during the regime of Rajapakse family. They are incensed over Gotabaya Rajapakse, first promising to resign and then saying that he has left on a foreign visit and has temporarily appointed Wickremesinghe as interim president.
The Sri Lankan Air Force had to issue a statement to explain that Gotabaya as President had demanded that an air force plane be brought for him, for visiting Maldives. The Maldivian Speaker Mohammed Nasheed, who helped Gotabaya and his wife to land, is the one whose family members were given political asylum in Sri Lanka, when he faced turbulence in Maldives.
The Rajapakse family had given asylum to Mohammed Nasheed’s wife and daughters in their own palace. Now that the Rajapakse family is facing trouble, Mohammed Nasheed has stepped in to help the family.
Sri Lanka now faces an uncertain future. Acting President Ranil Wickremesinghe has requested the Speaker to get the Parliament elect a new Prime Minister, who can be acceptable to the people, and both the ruling and opposition parties.
There is not an iota of doubt that even if a new dispensation comes into place in Sri Lanka, the economic condition will take a long time to improve. Sri Lanka needs massive investment along with prudent fiscal policies, to achieve a minimum growth rate. The country is facing a Rs 4 lakh crore debt burden, out of which it has to repay nearly Rs 2 lakh crore by 2026 to lenders. This year, Sri Lanka will have to repay Rs 56,000 crore loans. The foreign exchange reserves have dipped to a paltry Rs 250 crore.
This, in a nutshell, is the state of Sri Lanka’s economic crisis. India, on its part, has provided assistance to Sri Lanka in the form of medicines, fertilizers, fuel and foodgrains, which it needs desperately. India has said that it will stand with the Sri Lankan people in its hour of crisis.
Unless the present chaotic state ends, and a new government takes over, nothing can be said definitely about the future course. Let us hope that political stability returns and the neighbouring island nation limps to normalcy.
मोदी ने मुफ्तखोरी वाली ‘शॉर्टकट’ राजनीति को लेकर क्यों चेतावनी दी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘शॉर्टकट पॉलिटिक्स’ का जिक्र करते हुए एक बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्पणी की। झारखंड के देवघर में 16,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद बीजेपी की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘लोगों को शॉर्टकट पॉलिटिक्स वाली सोच से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इससे शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है और देश बर्बाद हो सकता है।’
प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को श्रीलंका में व्याप्त अराजकता और कई राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही मुफ्त सुविधाओं के आलोक में देखा जाना चाहिए। मोदी ने कहा, ‘आज मैं आप सभी को एक बात से सतर्क करना चाहता हूं। आज हमारे देश के सामने एक और ऐसी चुनौती आ खड़ी हुई है, जिसे हर देशवासी को जानना और समझना जरूरी है। ये चुनौती है, शॉर्ट-कट की राजनीति की। बहुत आसान होता है लोकलुभावन वायदे करके, शॉर्ट-कट अपनाकर लोगों से वोट बटोर लेना। शॉर्ट-कट अपनाने वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है और न ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है। लेकिन ये बहुत बड़ी सच्चाई है कि जिस देश की राजनीति शॉर्ट-कट पर आधारित हो जाती है, उसका एक न एक दिन शॉर्ट-सर्किट भी हो जाता है। शॉर्ट-कट की राजनीति, देश को तबाह कर देती है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत में हमें ऐसी शॉर्ट-कट अपनाने वाली राजनीति से दूर रहना है। अगर हमें आजादी के 100 वर्ष पर, भारत को नई ऊंचाई पर ले जाना है, तो उसके लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करनी होगी। और परिश्रम का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता। आजादी के बाद, देश में जो राजनीतिक दल हावी रहे, उन्होंने बहुत से शॉर्ट-कट अपनाए थे। इसका नतीजा ये हुआ कि भारत के साथ आजाद हुए देश भी भारत से बहुत आगे निकल गए। हम वहीं के वहीं रह गए। आज हमें अपने देश को उस पुरानी गलती से बचाना है।’
मोदी ने कहा, ‘मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। आज हम सभी के जीवन में बिजली कितनी जरूरी हो गई है, ये हम सभी देख रहे हैं। अगर बिजली ना हो तो मोबाइल चार्ज नहीं हो पाएगा, न टीवी चलेगा, इतना ही नहीं गांव में टंकी बनी हो, नल भी लगा हो, बिजली नहीं है तो टंकी नहीं भरेगी, टंकी नहीं भरेगी तो पानी नहीं आएगा। पानी नहीं आएगा तो खाना नहीं पकेगा। आज बिजली इतनी ताकतवर बन गई है, हर कोई काम बिजली से जुड़ गया है। और भाइयों-बहनों अगर ये बिजली न होगी तो फिर शाम को फिर ढिबरी या लालटेन की रोशनी में रहना पड़ेगा। बिजली ना हो तो रोजी-रोटी के अवसर, कल-कारखाने सब बंद हो जाएंगे। लेकिन बिजली शॉर्ट-कट से पैदा नहीं की जा सकती।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘झारखंड के आप लोग तो जानते हैं कि बिजली पैदा करने के लिए पावर प्लांट लगाने पड़ते हैं, हजारों-करोड़ रुपए का निवेश होता है। इस निवेश से नए रोजगार भी मिलते हैं, नए अवसर भी बनते हैं। जो राजनीतिक दल, शॉर्ट-कट अपनाते हैं, वो इस निवेश का सारा पैसा, जनता को बहलाने में लगा देते हैं। ये तरीका देश के विकास को रोकने वाला है, देश को दशकों पीछे ले जाने वाला है।’
मोदी ने कहा, ‘मैं आप लोगों को, सभी देशवासियों को इस शॉर्ट-कट की राजनीति से बचकर रहने का हृदयपूर्वक आग्रह कर रहा हूं। शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए और आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे। वे कभी भी नए एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाएंगे। मैं आपको एक और उदाहरण देता हूं। आज यहां झारखंड में हजारों करोड़ की नई सड़कों के लिए शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। किसी के लिए बहुत आसान है, ये कह देना कि अब से झारखंड में न बस का टिकट लगेगा, न ऑटो में चढ़ने के पैसे देने होंगे और न ही रिक्शे का कोई भाड़ा लगेगा। सुनने में ये बहुत लोकलुभावन लगता है। लेकिन ऐसी लोकलुभावन घोषणाएं, ये शॉर्ट-कट एक दिन लोगों को ही कंगाल कर देते हैं। जब सरकार के पास पैसा ही नहीं आएगा तो फिर वो नई सड़कों के लिए कहां से खर्च करेगी, नए हाईवे कहां से बनवाएगी। इसलिए ऐसे लोगों से झारखंड के निवासियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है ।’
प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा? वह मुफ्त बिजली की क्यों बात कर रहे थे? प्रधानमंत्री भारत में किन राजनीतिक दलों की बात कर रहे थे? क्या वह परोक्ष रूप से श्रीलंका के आर्थिक पतन की ओर इशारा कर रहे थे? हमने देखा है कि कैसे श्रीलंका के लोग भोजन, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं के लिए तरस रहे हैं।
मोदी की यह बात सही है कि मुफ्तखोरी एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं हैं। यह न तो टैक्स देने वाले नागरिकों के लिए अच्छी है, और न ही सरकार के लिए जिसे गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करनी पड़ती हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को हर महीने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 20,000 लीटर मुफ्त पानी दे रही है। पंजाब में भी AAP सरकार ने 1 जुलाई से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है।
पंजाब सरकार पर 3 लाख करोड़ रुपये का भारी कर्ज है। कर्ज चुकाने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन वोट के चक्कर में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुफ्त बिजली का वादा किया, और उन्होंने चुनाव जीतकर सरकार भी बना ली। अब मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करने के लिए सरकारी खजाने पर 5 हजार करोड़ रुपये का बोझ और पड़ेगा। बिजली कंपनियां सरकार से बिजली की पूरी कीमत वसूलेंगी।
नीति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र ने अप्रैल में कहा था कि अगर भारत में मुफ्त की योजनाएं और लोन माफ करने का सिलसिला चलता रहा तो भारत का हाल भी श्रीलंका जैसा हो जाएगा। झारखंड की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इशारों में इसी तरफ इशारा कर रहे थे। मुफ्तखोरी की आदत देश को कंगाल बना सकती है, जैसा कि श्रीलंका में हुआ। मोदी ने हालांकि श्रीलंका का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी चेतावनी को पड़ोसी देश में हो रही चीजों के आलोक में देखना होगा।
श्रीलंका की आबादी 2.25 करोड़ है जो कि लगभग दिल्ली के बराबर है, लेकिन वहां लोगों के लिए 2 वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। उनके पास न खाना है, न रसोई गैस है, न गाड़ियों के लिए पेट्रोल-डीजल है। चावल, गेहूं और बाकी जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। श्रीलंका में एक किलो मिल्क पाउडर की कीमत 2900 रुपये है। एक लीटर पाम ऑयल या सरसों का तेल 3000 रुपये में मिल रहा है। एक किलो टमाटर की कीमत 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है। आटे की कीमत 400 से 500 रुपये प्रति किलो है और चावल 600 रुपये किलो बिक रहा है। इंडिया टीवी के संवाददाता टी. राघवन, जो कि अभी कोलंबो में हैं और ग्राउंड जीरो से लगातार लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं, ने बताया कि LPG के एक सिलेंडर की कीमत 5000 रुपये हो गई है और वह भी आसानी से नहीं मिल रहा है। एक सिलेंडर के लिए 12-12 दिन तक इंतजार करना पड़ता है, लाइन में लगना पड़ता है। आम लोगों को सिर्फ 3 लीटर पेट्रोल दिया जा रहा है और उसके लिए भी लोग 10-10 दिन तक लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं।
ये तथ्य वास्तव में चिंताजनक हैं और श्रीलंका तेजी से राष्ट्रव्यापी अराजकता के दौर की तरफ बढ़ रहा है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भागकर मालदीव चले गए हैं, हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय और सरकारी टीवी के हेडक्वॉर्टर पर कब्जा कर लिया है। आम जनता देश की बर्बादी के लिए राजपक्षे परिवार को जिम्मेदार ठहरा रही है।
राजपक्षे परिवार में गोटाबाया राष्ट्रपति थे, महिंदा प्रधानमंत्री थे, महिंदा के भाई चमल राजपक्षे सिंचाई मंत्री थे, उनके भाई तुलसी राजपक्षे वित्त मंत्री थे, और महिंदा के बेटे नमल राजपक्षे खेल मंत्री थे। कुल मिलाकर श्रीलंका पर पूरी तरह राजपक्षे परिवार का कब्जा था। राजपक्षे ने टैक्स को कम किया, लोकलुभावन योजनाओं को लागू किया, सरकार की आमदनी घटी तो खूब नोट छापे, विदेशों से और उनमें भी खासतौर पर चीन से अरबों डॉलर का कर्ज लिया गया। सरकार अब दिवालिया हो चुकी है। अधिकांश नेता या तो देश छोड़कर भाग गए हैं या छिप गए हैं।
श्रीलंका में जो हुआ उससे हम भारतीयों को सीखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार राजनीति में परिवारवाद की बात करते हैं। वह कहते है कि वंशवाद की राजनीति ने देश का बड़ा नुकसान किया है। दूसरी बात जो मोदी कहते हैं कि मुफ्त में पानी-बिजली का वादा करके चुनाव तो जीते जा सकते हैं लेकिन लंबे समय में विकास पर इसका असर विकास पर पड़ता है। जब सरकार का खजाना खाली हो जाता है, लोगों की वेलफेयर स्कीम्स बंद हो जाती हैं तो जनता में नाराजगी बढ़ती है और वह सड़क पर उतर जाती है, जैसा कि हमने श्रीलंका में देखा। सरकार पर, सेना पर, अफसरशाही पर राजपक्षे परिवार के लोगों का कब्जा था। लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए श्रीलंका की सरकारों ने भी मुफ्त में उपहार बांटने शुरू किए। नतीजा यह हुआ कि श्रीलंका की 2.5 करोड़ की आबादी में से 25 लाख लोगों के पास खाने को कुछ नहीं है, उन्हें एक बार भी खाना नहीं मिल रहा।
बाकी जो आबादी है, जो कि मुख्य रूप में मिडिल और लोअर मिडिल क्लास से ताल्लुक रखती है, वह भी सिर्फ एक वक्त की रोटी का जुगाड़ मुश्किल से कर रही है। बिस्किट का एक पैकेट 150 रुपये और एक लीटर दूध 500 रुपये का मिल रहा है। मतलब बच्चों के लिए दूध और बिस्किट का इंतजाम करना भी मुश्किल है। परिवारवाद और मुफ्तखोरी की राजनीति किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए श्राप हैं। श्रीलंका तेजी से अराजकता की तरफ बढ़ रहा है। हमें श्रीलंका के हालात से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
Why PM Modi warned about ‘shortcut’ freebie politics?
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday made a politically significant remark about what he described as “shortcut politics”. Addressing a BJP rally in Deoghar, Jharkhand, after launching projects worth Rs 16,800 crores, Modi said, “people should stay away from the ideology of shortcut politics, as this can cause short circuit and can ruin the country.”
The Prime Minister’s remarks must be viewed from the anarchy that is prevailing in Sri Lanka and several state governments which are giving away freebies. Modi said, “I want to caution everybody about the challenge of shortcut politics that we are facing. It is very easy to make populist promises and collect votes through shortcut methods. Such leaders do not have to toil at all, nor do they have to think about the long-term consequences of populism. But it is a fact that that a country that adopts shortcut politics, faces a short circuit someday or the other. Shortcut politics can ruin the nation.”
Modi said, “ In India, we should remain away from such shortcut politics. If we must take India to great heights in the 100th year of our independence, then we should toil harder to achieve this. There is no shortcut to toil. After independence, political parties that were dominant, adopted too many shortcuts. The result was, countries that achieved freedom with India, moved far ahead, and we could not progress much. Today we should save our country from such old mistakes.”
The Prime Minister said: “Let me give an example about electricity, which is very essential, even in our villages. If we do not have electricity, we cannot recharge our cellphones, nor can we watch television, nor can we start pumps to provide water to each house. If we do not have electricity, we may have to go back to the age of using kerosene. Factories will close and workers will lose jobs, if there is no electricity. But we cannot produce electricity through shortcuts”.
Modi said, “In Jharkhand, we had to invest thousands of crores to set up power plants. Such investments provide new jobs and new opportunities. Political parties, which adopt shortcuts, squander away that money in order to get votes. Such methods can harm the nation’s progress.”
“From the deepest of my heart, I would appeal to our countrymen to stay away from shortcut politics. Leaders who indulge in shortcut politics, will not build new airports or modern highways or new AIIMS hospitals or medical colleges in each district for you. ..In Jharkhand, I have launched several highways. It is very easy to tell people that people won’t have to pay for bus tickets or auto fares. It can sound populist, but such shortcuts can ruin the state’s economy. If government does not get money, from where will funds come for building new roads and highways.”
Why did the Prime Minister say this? To which electricity freebies was he referring to? To which political parties in India was the Prime Minister referring to? Was he indirectly pointing towards the economic collapse of Sri Lanka? We have seen how the people of Sri Lanka are yearning for food, fuel and essential commodities.
Modi is right when he says that freebies are not good for a healthy economy, they are not good for citizens who pay taxes, and for the government which has to implement welfare schemes for poor people. In Delhi, Aam Aadmi Party government is providing free electricity up to 200 units and free water up to 20,000 litres per month, and in Punjab, the AAP government has announced it will provide free electricity up to 300 units from July 1.
The Punjab government is under a huge loan burden of Rs 3 lakh crores. It does not have money to repay interest on loan taken, but in order to garner votes, AAP leaders promised free electricity, and swept the elections to form their government. The free electricity will lead to incurring a fresh burden of Rs 5,000 crore on the state exchequer. Power generation companies will collect full tariff from the government.
In April, NITI Aayog member Ramesh Chandra said, if freebies like free power and electricity, and farmers’ loan waiver schemes continued, India could face a similar crisis that Sri Lanka is facing right now. It was towards this challenge that the Prime Minister was pointing at his Jharkhand rally. Freebies can make a nation bankrupt, as it happened in Sri Lanka. Though Modi did not name Sri Lanka, his warnings will have to be viewed in the light of what is happening in that neighbouring country.
Sri Lanka has a 2.25 crore population, almost the same as that of Delhi, but the Sri Lankans are now facing severe food and fuel shortage. They do not have cooking gas and petrol, and the prices of rice, wheat and all essential commodities have skyrocketed. One kg of milk powder costs Sri Lankan Rs 2,900. A litre of palm oil or mustard oil sells at Rs 3,000. Tomatoes are being sold between Rs 800 to Rs 1,000 a kilo. Wheat is being sold at Rs 400 to 500 a kg, while rice is being sold at Rs 600 a kg. India TV correspondent T. Raghavan, who is presently in Colombo and is reporting live from Ground Zero, says, one LPG cylinder is available for Rs 5,000. One has to wait for 12 days to get a cylinder. There is rationing of petrol up to three litres per person, and that too, is available after waiting in queues for ten days.
These facts are truly worrying, and Sri Lanka is fast entering a period of nationwide anarchy. President Gotabaya Rajapkse has fled to Maldives, thousands of protesters have occupied the Prime Minister’s office and state television headquarters. The common people are blaming Rajapakse family for bringing the country to ruin.
In the Rajapakse dynasty, Gotabaya was the President, Mahinda was the PM, Mahinda’s brother Chamal Pajapakse was irrigation minister, his brother Basil Rajapakse was finance minister, and Mahinda’s son Namal Rajapakse was the sports minister. The Rajapakse family was ruling this island nation. Rajapakse lowered taxes, implemented populist schemes, the exchequer was empty and fresh currency notes were printed, and billions of dollars of loans were taken from abroad, mainly China. The government is now bankrupt. Most of the leaders have either fled the country or are underground.
We, in India, should learn from what happened in Sri Lanka. Prime Minister Narendra Modi had been, time and again, cautioning us about dynastic politics, which has harmed the nation. He has also cautioned us about freebie shortcut politics. When the state exchequer runs out of money, public welfare schemes are stopped, and then people come out on the streets, as it happened in Sri Lanka. The Rajapakse family was in control of government, armed forces and bureaucracy, and in order to garner votes, the family was disbursing freebies and getting popular votes in return. The consequence: Out of 2.25 crore Sri Lankans, nearly 25 lakh people are starving. They do not have food to eat.
The rest of the population, mainly from middle and lower middles classes, are struggling to make both ends meet. A packet of biscuit costs Rs 150 and a litre of milk costs Rs 500. Children are unable to buy biscuit and milk. Dynastic and shortcut politics are the bane of a nation’s economy. Sri Lanka is moving fast towards anarchy. Let us learn from the Sri Lankan crisis.
ये कह कर डराना बेतुका है कि श्रीलंका जैसा संकट भारत में भी हो सकता है
पिछले चार दिनों से श्रीलंका में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। किसी गुप्त स्थान पर छिपे हुए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपना इस्तीफा भेज दिया है, और कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ का कब्जा है।
श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक, बुधवार को एक कार्यवाहक राष्ट्रपति शपथ लेंगे और एक सर्वदलीय सरकार का गठन किया जाएगा। स्पीकर महिंदा अभयवर्धने और पार्टी के नेताओं ने 20 जुलाई को संसद में वोटिंग के जरिए एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करने का फैसला किया है। विपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा इस पद के प्रबल दावेदार हैं। पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री और सरकार के अन्य मंत्रियों को श्रीलंका छोड़ने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
श्रीलंका में जो हो रहा है उसे पूरी दुनिया हैरत भरी निगाहों से देख रही है। श्रीलंका के राष्ट्रपति गायब हैं, प्रधानमंत्री के घर को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया, और राष्ट्रपति भवन उनके लिए पिकनिक की जगह बन गया है जहां वे स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं और किचन में खाना बनाकर खा रहे हैं। यानी कि एक तरह से देखा जाए तो श्रीलंका में कोई सरकार ही नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि नई सरकार के सत्ता में आने के बाद वे राष्ट्रपति भवन को खाली कर देंगे।
लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि क्या नई सरकार के सत्ता में आने के बाद श्रीलंका सामान्य स्थिति में वापस आ सकता है? क्या लोगों को सस्ता खाना, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और अन्य ईंधन मिलना शुरू हो जाएगा? क्या आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और क्या जरूरी चीजों के दाम कम होंगे?
अफवाहें तब उड़ीं जब श्रीलंका की संसद के स्पीकर ने घोषणा की कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे एक पड़ोसी देश में हैं, लेकिन जल्द ही सेना ने इसका खंडन कर दिया। राष्ट्रपति सुरक्षा बलों की सुरक्षा में श्रीलंकाई नेवी के एक जहाज में रुके हुए हैं। राजपक्षे सरकार के अन्य बड़े नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं। राष्ट्रपति भवन की रखवाली कर रहे सेना और पुलिसकर्मी गायब हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किए, उन्हें देखकर आम जनता की नाराजगी और बढ़ गई है। जनता यह देखकर हैरान है कि जिस वक्त उन्हें दो वक्त की रोटी के भी लाले हैं, उस वक्त राष्ट्रपति और अन्य नेता पूरी शान-ओ-शौकत से रह रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन को सिंहली में ‘अरगलया’ नाम दिया गया है जिसका मतलब ‘संघर्ष’ होता है। प्रदर्शनकारियों ने लाखों श्रीलंकाई रुपये के नोट पुलिस को सौंपे हैं।
यह स्थिति कैसे बनी? दो महीने के लगातार विरोध के बाद इसका क्लाइमेक्स नौ जुलाई को हुआ जब सोशल मीडिया पर लोगों को गॉल फेस पर इकट्ठा होने के लिए कहा गया। इसका मुख्य आयोजक इंटर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स फेडरेशन था। पुलिस ने पहले उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जल्द ही आसपास के इलाकों के हजारों लोग श्रीलंका का राष्ट्रध्वज लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए और पुलिसकर्मी नदारद होने लगे। कुछ ही घंटों के अंदर हजारों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में जबरन घुस गए और उस पर कब्जा कर लिया।
कैमरे पर बात करते समय आम श्रीलंकाई लोगों का गुस्सा साफ नजर आया। लोगों के पास बच्चों के दूध के पैसे नहीं है और राष्ट्रपति भवन में केक खाए जा रहे थे। जिस वक्त आम नागरिक 5 लीटर पेट्रोल के लिए 5 दिन लाइन में खड़े रहते हैं, उसी समय श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों को न ईंधन की कोई कमी है और न खाने की। श्रीलंका की आम जनता जहां 2O-20 घंटे की बिजली कटौती झेल रही है, वहीं राष्ट्रपति भवन में न सिर्फ चौबीसों घंटे बिजली की व्यवस्था है बल्कि पावर बैक-अप का भी इंतजाम है।
सोमवार की रात अपने प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में हमने आम लोगों को यह कहते हुए दिखाया कि वे पहली बार राष्ट्रपति आवास में आए हैं, और उन्हें ईंधन, गैस, बिजली और खाने की कोई कमी नजर नहीं आई। एक शख्स ने कहा, ‘इस स्थिति में बदलाव होना चाहिए।’ एक महिला ने कहा, ‘हम 3 किलोमीटर पैदल चले, और फिर यहां आने के लिए बस ली। हमें यह सरकार नहीं चाहिए। हमें एक नई सरकार चाहिए।’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘हमारा विरोध अहिंसक है, हम शांति चाहते हैं। युवा और आम लोग यह संदेश देना चाहते हैं कि वे शांतिपूर्ण बदलाव चाहते हैं। फिर भी हमें बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।’
श्रीलंका की आर्थिक स्थिति अचानक नहीं बिगड़ी। राजपक्षे सरकार की गलत नीतियों के कारण खजाना खाली हो गया। गोटबाया राजपक्षे ने टैक्स में जबरदस्त कटौती की, और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के नाम पर केमिकल फर्टिलाइजर्स के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी। इससे कृषि उत्पादन में भारी गिरावट आई। देश के आयात में वृद्धि हुई, जबकि निर्यात घट गया।
श्रीलंका का विदेशी मुद्र भंडार धीरे-धीरे खत्म होने लगा और इसी साल मार्च में हालत यह हो गई कि सरकार के पास कर्ज का ब्याज चुकाने के पैसे भी नहीं बचे। दवाएं खत्म हो गईं, राशन कम हो गया और हालत यह हो गई कि श्रीलंका की सरकार ने हर चीज की राशनिंग शुरू कर दी। पेट्रोल और डीजल आम जनता को देना बंद कर दिया, गैस सिलेंडर और चावल-दाल जैसी जरूरी चीजों की भी सरकार ने राशनिंग शुरू कर दी। जनता राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से पद छोड़ने की मांग करने लगी।
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 9 जुलाई का दिन जनता का दिन था, और उस दिन जनता ने जो किया उसे देखकर मैं हैरान हूं। कोई भी हिंसा नहीं करना चाहता था। हम सब अहिंसक आंदोलन के पक्ष में थे। हमने यह सुनिश्चित किया कि राष्ट्रपति इस्तीफा दे दें। यह हमारे लिए दूसरी आजादी है।’
श्रीलंका की आबादी लगभग 2.25 करोड़ है। पिछली सरकारों ने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए चीन से बेहिसाब कर्ज लिया। श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में चीन का दखल काफी ज्यादा था, और जैसे-जैसे आर्थिक स्थिति में गिरावट आती गई, लोगों का गुस्सा बढ़ता गया। जनता के बढ़ते गुस्से को काबू में करने के लिए सरकार ने टैक्स कम कर दिया और नतीजा यह हुआ कि खजाना खाली हो गया। फर्टिलाइजर्स के इस्तेमाल पर पाबंदी लगने से कृषि उपज भी कम हो गई।
श्रीलंका की मुद्रास्फीति की दर 54 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि भारत की मुद्रास्फीति दर 6 से 7 फीसदी है। दूध 200 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, पेट्रोल सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को दिया जा रहा है और वह भी 350 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से। लोगों को ब्लैक में एक लीटर पेट्रोल 2000 रुपये में मिल रहा है।
चीन ने श्रीलंका इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में अरबों डॉलर का निवेश किया था, लेकिन जब श्रीलंका की अर्थव्यवस्था चरमरा गई तो उसने और मदद देनी बंद कर दी। चीन की कंपनियों ने श्रीलंका के संसाधनों को जमकर लूटा। मुश्किल की इस घड़ी में भारत यथासंभव श्रीलंका की मदद कर रहा है। भारत ने श्रीलंका को चावल, चीनी, दवाएं, पेट्रोल-डीजल, कोरोना के टीके और खेती करने के लिए केमिकल फर्टिलाइजर जैसे सामान बड़ी मात्रा में भेजे हैं। इतना ही नहीं, भारत ने श्रीलंका को कर्ज चुकाने में भी काफी मदद की है। विदेशी कर्ज चुकाने में मदद के लिए भारत अब तक श्रीलंका को 3 अरब डॉलर की मदद दे चुका है। श्रीलंका के लोग मुश्किल वक्त में मदद के लिए भारत को शुक्रिया कह रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा, ‘भारत और सारे मित्र देश हमारी मदद कर रहे हैं। भारत तो इस संकट की शुरुआत से ही हमारी काफ़ी मदद कर रहा है। मैं इस बात के लिए भारत का शुक्रगुजार हूं।’
ऐसे वक्त में जब श्रीलंका के लोग मदद करने के लिए भारत को धन्यवाद कह रहे हैं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि भारत अपने पड़ोसी देश की मदद क्यों कर रहा है। वे साथ ही चेतावनी भी दे रहे हैं कि भारत का हाल भी श्रीलंका जैसा होने वाला है। वॉट्सऐप मैसेज में कहा जा रहा है कि भारत में भी लोगों के पास खाने को नहीं होगा, दवाओं की कमी हो जाएगी, लोग सड़कों पर उतरेंगे। हमारे देश में कुछ विरोधी दलों ने भी इन मैसेज को हवा देने की कोशिश की है। विरोधी दलों ते तमाम नेता ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे देश की अर्थव्यवस्था डूबने वाली है। कुछ रोजगार का आंकड़ा बता रहे हैं, कोई रुपये की गिरती कीमत और महंगाई का हवाला दे रहे हैं, तो कुछ किसानों की हालत की बात कह रहे हैं।
तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तो यहां तक कह दिया, ‘मोदी जी लोगों को न तो पानी दे पा रहे हैं, न खाना दे पा रहे हैं और न काम दे पा रहे हैं। अब उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।’ KCR खुद को विपक्ष का नेता और मोदी का विकल्प बताने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का मानना है कि देश तो वही चला सकते हैं। कांग्रेस के नेता किसी विरोधी दल के नेता को बढ़ावा देने के लिए राजी नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत भी श्रीलंका जैसी हालत की तरफ बढ़ रहा है। रुपया गिर रहा है, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है।’
राहुल गांधी और केसीआर के अलावा ममता बनर्जी विपक्ष की तीसरी ऐसी नेता हैं, जो मोदी विरोधी मोर्चे की लीडर बनना चाहती हैं। उनकी पार्टी के विधायक इदरीस अली ने कहा, ‘जो हाल श्रीलंका का हुआ, वही हाल भारत का भी हो सकता है। जो हाल श्रीलंका के राष्ट्रपति का हुआ, वैसा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी होगा। पब्लिक उन्हें भी कुर्सी से हटा देगी और मोदी को भागना पड़ेगा।’
इदरीस अली के इस बयान का जवाब बंगाल से BJP के सांसद सौमित्र खान ने दिया। उन्होंने कहा, ‘इदरीस अली के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। वह खुद कानून से भागे-भागे फिर रहे हैं, इसीलिए प्रधानमंत्री के बारे में ऊटपटांग बयान दे रहे हैं।’ बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विरोधी दलों को जबाव देते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष पूरी तरह से हताश हो चुका है। विरोधियों को अपने लिए कोई रास्ता नजर नहीं आता। इसलिए जब भी कहीं कोई संकट दिखता है, तो विपक्षी दल उसमें अपने लिए मौका तलाशने लगते हैं।
आजकल अफवाहें फैलाना आसान है। सोशल मीडिया पर नेगेटिव न्यूज जल्दी वायरल होती है। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी कर रहे हैं कि भारत का हाल भी श्रीलंका जैसा हो जाएगा। असल में यह मोदी विरोधियों की दबी हुई इच्छा है जिसको वे जाहिर कर रहे हैं। ये वे लोग हैं जो किसी भी तरह मोदी को हराना चाहते हैं। ये वे लोग हैं जो 2-2 बार लोकसभा के चुनाव में और कई-कई बार विधानसभा के चुनाव में मोदी को हरा नहीं पाए। कभी उन्हें लगता था कि नागरिकता संशोधन कानून यानी कि CAA का आंदोलन पूरे देश में फैल जाएगा। कभी उन्हें लगा था कि भारत के मुसलमान सड़कों पर उतर आए हैं और अब मोदी के लिए सर्वाइव करना मुश्किल होगा। कभी उन्हें यह भी लगता था कि किसान आंदोलन से मोदी सरकार गिर जाएगी।
कोविड महामारी ने जब भारत को अपनी चपेट में लिया, तब इन लोगों को लगा था कि इतने बड़े देश में कमजोर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी, तबाही मचेगी और मोदी इससे पैदा हुए गुस्से का सामना नहीं कर पाएंगे। कभी इन्हें लगता है कि चीन मोदी को हराएगा, कभी लगता है कि अमेरिका मोदी को वैसे हटा देगा जैसे इमरान खान को हटा दिया। जब नौजवान सड़कों पर उतरे, रेलें फूंक दीं तो इन लोगों की उम्मीद फिर जागी। अब श्रीलंका में लोग सड़कों पर उतरे, राष्ट्रपति के घर में घुसे तो मोदी के इन विरोधियों को फिर से सपना देखने का मौका मिला है। इनकी उम्मीद फिर जाग गई है।लेकिन जैसे CAA का सपना टूटा, किसान आंदोलन का सपना टूटा, कोरोना के महामारी से विनाश की जो उम्मीद थी वो टूटी वैसे ही श्रीलंका वाला सपना भी टूटेगा।
मैं कुछ और देशों की हालत बताता हूं। चीन के 6 बैंक डूब गए हैं, क्योंकि वहां के सेंट्रल बैंक ने इन बैंकों को पैसे की सप्लाई बंद कर दी। ऐसे में जिन लोगों का पैसा इन बैंकों में जमा था, वे अब सड़कों पर उतर आए हैं। चीन के झेंघझोऊ शहर में अपनी लाखों की जमापूंजी गंवा चुके हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर पत्थर बरसाए। एक बड़ी रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका को अगले 12 महीनों में एक बड़ी मंदी का सामना करना पड़ेगा। फेडरल रिजर्व मंदी से बचने के लिए लगातार ब्याज दरें बढ़ा रहा है, लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अमेरिका धीरे-धीरे मंदी की ओर बढ़ रहा है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी चेतावनी दी है कि मुद्रास्फीति की ऊंची दरों के कारण दुनिया भर में लोगों की आमदनी घट रही है। मुद्रास्फीति के दबाव के कारण ब्रिटेन की जीडीपी विकास दर घट रही है। यूक्रेन युद्ध के कारण कई यूरोपीय देश भी महंगाई की भयंकर मार झेल रहे हैं।
मैंने कई अर्थशास्त्रियों से बात की और उनसे भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में पूछा। ज्यादतर एक्सपर्ट्स ने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत बुरी हालत में हैं। जब मैंने पूछा कि मंहगाई तो बढ़ रही है. तो उन्होंने कहा कि मंगहाई अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा इंडिकेटर नहीं हैं, और अगर इसे इंडिकेटर मान भी लिया जाए तो यूक्रेन युद्ध के कारण जरूरी चीजों की कीमतों पर असर पूरी दुनिया में पड़ा है। अमेरिका में मंहगाई दर 11 फीसदी है, यूरोप में 12 फीसदी है जबकि हमारे देश में यह 6-7 फीसदी है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि अर्थव्यवस्था मुश्किल में है।
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 601 अरब डॉलर है, और इसके अलावा 40 अरब डॉलर का गोल्ड रिजर्व भी है। महंगाई दर काबू में है। यह सही है कि चीजों की कीमतें बढ़ी हैं, बेरोजगारी की दर भी बढ़ी है, लेकिन कोरोना के कारण पूरी दुनिया में यह दिक्कत है। हमारे देश का हाल फिर भी बेहतर है। इसलिए सोशल मीडिया पर डरावने मैसेज पर यकीन करने की बजाय हमें अपने अर्थशास्त्रियों की बातों पर भरोसा करना चाहिए।
Sri Lankan crisis: Doomsday predictions about Indian economy are baseless
For the last four days, a state of anarchy prevails in Sri Lanka, with President Gotabaya Rajapakse sending his resignation letter from a secret hiding place, and huge crowds taking over the Presidential Palace in Colombo.
According to Sri Lankan media, an acting President will be sworn in on Wednesday, and an all-party government will be formed. Speaker Mahinda Abeywardena, party leaders have decided to elect a new President on July 20, through a vote in Parliament. Opposition leader Sajith Premadasa is the top contender for this post. A petition has been filed in Supreme Court to prevent the former President, former PM and other top former ministers from leaving Sri Lanka.
The entire world is watching the developments in Sri Lanka. As of now, there is practically no government functioning, the Prime Minister’s house was set on fire by protesters, and the Presidential Palace has become a picnic spot for protesters, who are taking bath in the swimming pool and cooking food in the campus. The protesters have said they would vacate the Presidential Palace, once a new government takes over.
But the 64-million dollar question remains. Can Sri Lanka limp back to normalcy once a new government takes over? Will people start getting cheaper food, petrol, diesel, LPG and other fuel? Will the economic conditions improve and will the prices of essential commodities come down?
Rumours floated when the Speaker announced that President Gotabaya Rajapaksa is in a neighbouring country, but this was soon denied by armed forces. The President is staying in a Sri Lankan navy ship, guarded by security forces. Other top leaders of the Rajapaksa government have all gone underground. Army and policemen, who were guarding the Presidential Palace have vanished. Videos posted on social media by protesters have angered the general public, who now find that the President and other leaders were living a life of luxury at a time when people were struggling for food and fuel. The protests that have erupted have been named ‘Aragalaya’ meaning ‘struggle’ in Sinhalese. Millions of Sri Lankan rupee currency notes have been handed over by protesters to police.
How did this situation come about? After two months of continued protests, the climax came on July 9 when the calls came on social media for citizens to assemble at Galle Face. The main organizer was the Inter University Students Federation. Police first fired tear gas to disperse them, but failed. Soon, thousands of people from nearby regions joined the protests, carrying the National Lions Flag, and policemen started vanishing. Within a few hours, thousands of protesters forced their way into the Presidential Palace and occupied it.
The anger of common Sri Lankans was evident when they spoke on camera. Children were not getting milk to drink, but cakes were being eaten inside the Palace. Common people stood in long queues for five days to get five litres of petrol, but the President, PM and other ministers faced no fuel or food shortage. The common people were facing nearly 20-hour long power cuts, but there was round-the-clock power supply in the Palace, along with power backup.
In my prime time show ‘Aaj Ki Baat’ on Monday night, we showed common people saying they have entered the Palace for the first time, and did not find any shortage of fuel, gas, electricity and food. “This situation must change”, one man said. “We walked for three kilometres, and then took a bus to come here (Palace). We do not want this government. We need a new government”, a woman said. “Our struggle is non-violent, we want peace. The youths and common people want to give the message that they want a peaceful change. Yet, we should be prepared for sacrifice”, said another man.
Sri Lanka’s economic condition did not deteriorate suddenly. It was because of the wrong policies of the Rajapaksa government that the treasury became empty. Gotabaya Rajapaksa gave huge cuts in tax, and banned use of chemical fertilizers in the name of promoting organic farming. This brought about a huge drop in agricultural production. Imports increased, while exports dwindled, more so, because of the Covid situation.
Sri Lanka started losing foreign exchange, and by March this year, the government had no money to repay even interest on loans taken. There were acute shortages of medicines and food. The government imposed rationing, and supply of petrol and diesel was reduced to a trickle. There was rationing of LPG cylinders and rice and pulses. There was widespread demand for President Gotabaya Rajapaksa and Prime Minister Mahindra Rajapksa to quit.
Former Sri Lankan cricketer Sanath Jayasuriya said, “July 9 was People’s Day. I am surprised on seeing what the people achieved on that day. Nobody wanted violence. We wanted a non-violent struggle. We ensured that the President my quit. This is a second freedom for us.”
Sri Lanka’s population is almost 2.25 crore. The previous governments took huge loans from China for building infrastructure projects. Chinese interference in Sri Lankan economy was huge, but as the economic conditions declined, people became agree. In order to control mounting public anger, the government reduced taxes, and the treasury became empty. The ban on use of fertilizers brought agricultural production crashing.
Sri Lanka’s rate of inflation was more than 54 per cent, while India’s inflation rate is six to seven per cent. Milk was being sold at Rs 200 per litre, petrol was being sold to essential services at Rs 350 per litre. A litre of petrol in blackmarket was being sold at Rs 2000.
China had invested billions of dollars as loans in Sri Lanka’s infrastructure projects, but when the Sri Lanka economy collapsed, it stopped giving any further assistance. Chinese companies exploited Sri Lankan resources to the optimum. In this hour of crisis, it is India which has stepped in by providing assistance in the form of rice, sugar, medicines, fuel, Covid vaccines and chemical fertilizers to give agriculture a boost. India also helped Sri Lanka to pay off its loans. Till now, India has given 3 billion dollars worth assistance to Sri Lanka. The common Sri Lankans are praising India in gratitude. Former cricketer Sanath Jayasuriya said, “India and some other countries are helping us. India has been helping us in a big way since the beginning. We are grateful to India for this.”
At a time when the people of Sri Lanka are thanking India for its help, there are busybodies on social media who are raising questions. They are questioning why India is helping its neighbouring country. They are also warning that India may soon face a Sri Lankan type economic crisis. On WhatsApp, messages of warning are being circulated telling people that India, too, may face shortage of medicines, cheaper food and fuel very soon. Some of our opposition parties have also started giving such messages a boost. They are citing figures of unemployment, fall of Indian rupee, price rise and the conditions of farmers.
Telangana Rashtra Samiti chief and Telangana CM K Chandrasekhar Rao even said, “Modi Ji is unable to provide food, water and work to people. He must resign.” KCR is trying to project himself as a leader of Opposition camp and as an alternative to Modi. But, Congress leader Rahul Gandhi feels it is he who can run this country. Congress is unwilling to cede its opposition space to others. Congress spokesperson Supriya Shrinate said, “under Modi’s leadership, Indian economy is heading the Sri Lankan way, the Rupee is falling, and inflation and unemployment is increasing.”
After from KCR and Rahul Gandhi, there is a third opposition leader Mamata Banerjee, who dreams of becoming the leader of anti-Modi front. Her party MLA Idris Ali said, “India will face a similar situation like Sri Lanka. Modi will face the same fate of Sri Lankan President. The people will remove him from power and Modi will have to flee.”
BJP MP from West Bengal, Soumitra Khan replied to Idris Ali’s remark. Khan said, “There are several cases filed against Idris Ali. He is himself fleeing from the hands of law and making funny comments about our PM.” BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi said, “The opposition is frustrated because of Narendra Modi’s popularity. The opposition parties are unable to find a way out. That is why, wherever there see a crisis, they sniff an opportunity for themselves.”
Spreading rumours is easy because of the all-pervasive social media nowadays. Moreover, negative comments become viral immediately. This is the reason why some busybodies are making doomsday predictions about India going the Sri Lankan way. These comments reflect the suppressed desires of Modi-haters. These are people who want Modi to lose, by hook by crook. The failed to defeat Modi in two successive Lok Sabha general elections and several state assembly elections. At one point, they felt that the agitation against Citizenship Amendment Act will spread. At another point, they felt that the Muslims in India have stood up and it will be difficult for Modi to survive. They also felt that the farmers’ agitation would bring Modi down.
When Covid pandemic struck India, these people thought, Modi will be unable to face the fury that would engulf the country because of rising death toll due to a weak health infrastructure. At times, they felt that China will bring Modi down, or the US will bring Modi down like it did to Imran Khan. When youths came out on streets against Agniveer policy and set fire to railway coaches, their hopes again rose. Now that people in Sri Lanka have forced their President and Prime Minister to leave, the hopes of some opposition leaders have again risen. But all their dreams right from CAA, farmers’ agitation, Covid deaths to Agniveer protests have come crashing. Their dream of a Sri Lankan situation taking place in India is also bound to crash.
Let me explain the position in some other countries. In China, there are protests after six banks collapsed when China’s central bank stopped supply of money to these banks. There were huge protests and stoning at police by thousands in Zhengzhou, who have lost millions worth savings. The US is staring at a big recession in the next 12 months, according to a ratings agency report. The Federal Reserve is raising interest rates to stave off recession, but economists agree that the US is slowly moving towards recession. Bank of England has warned that the earnings of people across the world are on a decline due to high inflation rates. Brtain’s GDP growth rate is declining due to inflationary pressure. Several European countries are also facing inflation due to the Ukraine war.
I spoke to several economists and asked about India. Most of them said, there is no basis to the assumption that the Indian economy is in dire straits. When I asked about rising inflation, they said, inflation is not a big indicator for an economy. The Ukraine war has brought about inflation in most of the countries. In the US, the inflation rate is nearly 11 pc, in Europe, it if 12 per cent, and in India, it is 6-7 per cent. It cannot be said that the Indian economy is facing crisis.
We have a foreign exchange reserve of 601 billion dollars apart from 40 billion dollars of gold reserves. The inflation rate is under control. Prices of several commodities have risen, and the unemployment rate is also on the rise, but this situation prevails in other countries too, because of the Covid pandemic. Instead of believing in doomsday predictions on social media, we should trust what our economists say.
शिंजो आबे की मौत से भारत ने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन से भारत ने एक अच्छे दोस्त को खो दिया है। शिंजो आबे की शुक्रवार को जापान की प्राचीन राजधानी नारा में हत्या कर दी गई। रेलवे स्टेशन के पास चुनाव प्रचार के दौरान एक सिरफिरे ने उन्हें गोली मार दी। जब ये खबर आई तो पहले यह यकीन ही नहीं हुआ। क्योंकि अमूमन जापान से इस तरह की खबरें नहीं आती हैं। वहां इस तरह से राजनीतिक हत्याएं नहीं होती हैं। शिंजो आबे पर हमले की खबर से पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई।
शिंजो आबे पर हमला करनेवाला शख्स उनसे कुछ मीटर की दूरी पर पीछे की तरफ खड़ा था। उसके हाथ में हैंडमेड बूंदक थी जिसे दो पाइप और बोर्ड का इस्तेमाल कर बनाया गया था। हमलावर ने मौका मिलते ही निशाना साधकर शिंजो आबे पर फायरिंग कर दी। उसकी बंदूक से निकली दो गोलियां शिंजो आबे की गर्दन और छाती पर लगीं। खून अत्यधिक बह जाने के कारण हमले के करीब छह घंटे बाद अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। शिंजो का हत्यारा जापान के नेशनल डिफेंस फोर्स का पूर्व सैनिक है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसपर काबू पा लिया। पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा जहां से हैंडमेड पिस्टल और अन्य विस्फोटक भी बरामद किए गए।
शिंजो आबे की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में राष्ट्रीय शोक दिवस का ऐलान किया। मोदी ने कहा, ‘शिंजो आबे के निधन से दुनिया ने एक महान दूरदर्शी खो दिया है, और मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया।‘ उन्होंने कहा, आबे भारत-जापान मित्रता के महान समर्थक थे।
‘माई फ्रेंड, आबे सैन’ शीर्षक वाले ब्लॉग में मोदी ने आबे को श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा-‘हमलोगों के लिए उनके सबसे महान उपहारों और उनकी सबसे स्थायी विरासत में से एक, जिसके लिए दुनिया हमेशा उनकी ऋणी रहेगी, वह है बदलते समय के साथ चुनौतियों को पहचानने की उनकी दूरदर्शिता और इसका सामना करने के लिए उनका जबरदस्त नेतृत्व।
‘वे भारत के साथ सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ थे जबकि उनके देश के लिए यह काफी मुश्किल काम था। भारत में हाईस्पीड रेल के लिए हुए समझौते को बेहद उदार रखने में भी उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई।’
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- ‘चाहे Quad हो या ASEAN के नेतृत्व वाला मंच, इंडो पेसिफिक ओशन्स इनिशिएटिव हो या फिर एशिया-अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर या Coalition for Disaster Resilient Infrastructure, उनके योगदान से इन सभी संगठनों को लाभ पहुंचा है।’
इसमें कोई संदेह नहीं है कि आबे की अनुपस्थिति दुनिया भर के राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करेगी, क्योंकि उन्होंने दुनिया में शक्ति संतुलन को फिर से परिभाषित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। आबे का निधन निश्चित रूप से भारत के लिए एक झटका होगा। पीएम मोदी के साथ आबे की मजबूत व्यक्तिगत बॉन्डिंग थी। उन्होंने इसका जिक्र भी किया था कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से वर्षों पहले ही वे कैसे दोस्त बन गए थे।
मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘आबे सान के साथ हर मुलाकात मेरे लिए बहुत ज्ञानवर्धक, बहुत ही उत्साहित करने वाला होता था। वह हमेशा नए विचारों से भरे रहते थे। शासन, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, विदेश नीति और अन्य मुद्दों पर वे गहरी समझ रखते थे। उनकी बातों ने मुझे गुजरात के आर्थिक विकास को लेकर नई सोच के लिए प्रेरित किया। इतना ही नहीं, उनके सतत सहयोग से गुजरात और जापान के बीच वाइब्रेंट पार्टनरशिप के निर्माण को बड़ी ताकत मिली।
पिछले 90 वर्षों में जापान में इस तरह की कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई थी। इससे पहले 1932 में तख्तापलट की कोशिश के दौरान जापान के प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई थी।
शिंजो आबे ने जापान द्वारा दिए गए सॉफ्ट लोन के तहत भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने चार बार भारत का दौरा किया और दो बार भारतीय संसद को संबोधित किया। उन्होंने इंडो-पैसिफिक पहल की नींव रखी और उन्हें 2021 में भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
मोदी और शिंजो आबे में काफी समानताएं हैं। एक समानता यह भी है कि दोनों नेताओं को अपने देश के संस्कृति, विरासत और प्राचीन परंपराओं पर गर्व और विश्वास है। मोदी जब प्रधानमंत्री बनने के बाद जापान गए थे तो उन्होंने काशी को क्योटो की तरह बनाने की बात कही थी और शिंजो आबे ने इस काम में मदद का वादा किया था। शिंजो आबे दिसंबर 2015 में भारत के दौरे पर आए तो उन्होंने मोदी के साथ वाराणसी की घाटों का दौरा किया। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। वाराणसी में जापान के सहयोग से चल रही परियोजनाओं का जायजा लिया। वाराणसी में रूद्राक्ष कन्वैन्सन सेंटर जापान की मदद से ही बना है।
शिंजो आबे के 2015 के भारत दौरे ने भारत और जापान के रिश्तों की मज़बूती की नींव रखी। इसे अगले स्तर पर ले जाने और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप बनाने का रास्ता खोला। 2016 में जब नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर गए तो दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर डील हुई। हमें यह याद रखना चाहिए कि दुनिया में परमाणु हमले को भुगतने वाले इकलौते देश के तौर पर जापान सख़्ती से एटमी हथियारों का विरोध करता रहा है लेकिन शिंजो आबे ने पुरानी बातों को दरकिनार करते हुए भारत के साथ परमाणु समझौता किया। यह उनकी और मोदी की दोस्ती का ही नतीजा था। जापान ने भारत को एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में मान्यता दी।
शिंजो आबे और मोदी की दोस्ती की गर्मजोशी वर्ष 2017 में उस वक़्त देखने को मिली जब शिंजो आबे चौथी बार भारत के दौरे पर आए। तब पीएम मोदी उन्हें गुजरात ले गए और दोनों नेताओं ने रोड शो किया। यह पहला मौका था जब कोई विदेशी नेता, भारत में रोड शो कर रहा था। दोनों नेता अहमदाबाद की मशहूर सिद्दी सैय्यद मस्जिद देखने गए। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर कुछ वक़्त बिताया था।
शिंजो आबे को यकीन था कि इक्कीसवीं सदी में भारत दुनिया की बड़ी ताकत होगा। 2007 में भारत की संसद को संबोधित करते हुए आबे ने कहा था कि जापान और भारत की दोस्ती, दो महासागरों यानी हिंद और प्रशांत महासागरों का मेल है। शिंजो आबे के दिसंबर 2015 के भारत दौरे पर पीएम मोदी और आबे के बीच भारत में जापान की मदद से बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। जापान ने एक लाख करोड़ से ज्यादा के इस प्रोजेक्ट के लिए भारत को बेहद रियायती रेट पर लोन दिया। उम्मीद है कि भारत में पहली बुलेट ट्रेन 2026 तक शुरू हो जाएगी।
शिंजो आबे ने बहुत पहले ही चीन का ख़तरा भांप लिया था। उन्होंने 2006 में प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन के बढ़ते प्रभाव को बैलेंस करने के लिए चार देशों जापान, अमेरिका, भारत, और ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर QUAD गठबंधन की वकालत की थी। हालांकि, उस समय मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने शिंजो आबे के इस आइडिया में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
चीन के राष्ट्रवादियों ने सोशल मीडिया पर शिंजो आबे की हत्या का जश्न मनाया। वहां के स्टेट मीडिया कहा कि आबे की नीतियों के प्रति जापानी लोगों में बहुत नाराजगी थी। दरअसल, चीन प्रशांत क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ा रहा था। जापान के सेनकाकू द्वीप पर चीन भी दावा करता रहा है। चीन से बढ़ते ख़तरों के बाद भी, जापान का कोई भी नेता संविधान के दायरे से बाहर जाकर जापान की सेना को ताक़तवर बनाने को तैयार नहीं था। लेकिन शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री बनते ही संविधान को दरकिनार करके जापान की डिफेंस फोर्सेज़ को बैलिस्टिक मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और जंगी जहाज़ से लैस करने का फैसला किया। चीन की बढ़ती ताकत को बैलेंस करने के लिए ही शिंजो आबे ने भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच QUAD गठबंधन का आइडिया दिया। शिंजो आबे मानते थे कि चीन से पूरी दुनिया को ख़तरा है इसलिए, जापान को भी अपनी ताक़त बढ़ानी चाहिए।
इसमें कोई दो राय नहीं कि शिंजो आबे के निधन से भारत ने अपने एक शुभचिंतक को और नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त को खो दिया। दुनिया ने एक बेहतरीन नेता को खो दिया। शिंजो आबे की बड़ी राजनीतिक विरासत थी। उनके दादा भी जापान के प्रधानमंत्री थे। उनके पिता जापान के वित्त मंत्री रह चुके थे। शिंजो आबे जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे। वो चार बार जापान के प्रधानमंत्री बने। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पैदा होने वाले वे जापान के पहले प्रधानमंत्री थे। भारत के साथ रिश्ते की बात करें तो गणतन्त्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले वे जापान के पहले प्रधानमंत्री थे। भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित जापान के अकेले प्रधानमंत्री हैं। शिंजो आबे को भारत से प्यार था इसलिए उन्होंने देश के विकास की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परियोजनाओं का जमकर समर्थन किया।
भारत में बुलेट ट्रेन, दिल्ली मेट्रो, करीब डेढ़ हज़ार किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट, काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट, नॉर्थ ईस्ट के विकास की परियोजनाएं और स्मार्ट सिटीज बनाने के प्रोजेक्ट, ये सब जापान की मदद से चल रहे हैं। यह मदद शिंजो आबे और नरेन्द्र मोदी की पर्सनल कैमिस्ट्री का नतीजा है। शिंजो आबे ने जापान में राजनीतिक स्थिरता दी। वह जापान के ज्यादा लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे। सबसे ज्यादा बार भारत की यात्रा करने वाले जापान के एकमात्र प्रधानमंत्री भी हैं। करीब नौ साल के कार्यकाल में शिंजो आबे चार बार भारत आए। इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर कहा कि दुनिया ने एक बेहतरीन इंसान और भारत ने शुभचिंतक और उन्होंने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया।
How India lost a great friend with the death of Shinzo Abe
India has lost a great friend with the passing away of former Japanese Prime Minister Shinzo Abe. Abe was assassinated in the former Japanese capital city of Nara on Saturday while he was campaigning near a railway station. Normally political assassinations do not place in a country like Japan, and when news came of the attack, the entire world was stunned.
The assassin stood metres behind Abe, took aim with his hand-made gun, made of two pipes and a board, and two bullets hit the Japanese leader on his neck and chest. Abe passed away six hours after the attack due to huge blood loss. The assassin, a former serviceman of National Defense Force, was soon overpowered. He admitted that he had come to kill Abe. Police raided his home where they found an arsenal of hand-made pistols and explosives.
Prime Minister Narendra Modi declared a day of national mourning in India on Saturday. Modi said, “In the passing away of Shinzo Abe, the world has lost a great visionary, and I have lost a dear friend.” He said, Abe was a great champion of India-Japan friendship.
In a blog titled ‘My Friend, Abe San’, Modi paid tributes to Abe, and wrote: “Among his greatest gifts to us and his most enduring legacy and one for which the world will always be indebted, is his foresight in recognising the changing tides and gathering storm of our times and his leadership in responding to it….”
“He was resolute in pursuing the civil nuclear agreement with India – a most difficult one for his country – and decisive in offering the most generous terms for the High Speed Rail in India. …”
“..The Quad, the Asean-led forums, the Indo-Pacific Ocean Initiative, the Asia-Africa Growth Corridor, and the Coalition for Disaster Resilient Infrastructure, all beneited from his contributions”, wrote Prime Minister Modi.
There is no doubt that Abe’s absence will affect political equations across the world, because it was he who tried hard to re-deine the power balance in the world. For India, Abe’s exit will surely be a setback. Abe had a strong personal bond with Narendra Modi, and the latter mentioned how they became friends over the years, even before Modi became prime minister.
“Every meeting with Abe San was intellectually stimulating”, wrote Modi in his blog. “He was always full of new ideas and invaluable insights on governance, economy, culture, foreign policy and various other objects…His counsel inspired me in my economic choices for Gujarat. And his support was instrumental in building Gujarat’s vibrant partnership with Japan.”
The last time, a Japanese Prime Minister was killed way back in 1932, and that too, in course of a coup attempt. In the last 90 years, there had been no political assassination in Japan on this scale.
Abe was instrumental in launching the Bullet Train project in India under a soft loan given by Japan. He visited India four times and addressed Indian Parliament twice. He laid the foundation of Indo-Pacific initiative, and was honoured with Padma Vibhushan in 2021.
There are striking similarities between Modi and Abe. Both the statesmen had immense pride in their respective culture, heritage and ancient traditions. When Modi visited Japan after becoming PM, the plan to develop Kashi on the lines of Kyoto was launched. Abe visited the ghats of Varanasi when he visited India in December, 2015. With Modi sitting by his side, Abe witnessed the famous Ganga Aarti at Dashshwamedh Ghat. The famous Rudraksha Convention Centre at Kashi Vishwanath has been made with Japanese assistance.
Abe laid the foundation of India-Japan strategic partnership during his India visit in 201. The next year, Modi concluded the civil nuclear deal during his Japan visit. Remember, it has been the tradition in Japan’s foreign policy to oppose nuclear weapons, because Japan is the only country in the world that has suffered from two atomic bombs. It was Abe, who putting aside old ideas, wanted a nuclear deal with India and recognized India as a responsible nuclear power.
The friendship between Abe and Modi was evident in 2017, when the Japanese PM along with Modi took part in a road show in Gujarat. This was the first time a foreign leader took part in a road show in India. Both the leaders visited the famous Sidi Sayyed mosque in Ahmedabad, and spent time at the Sabaramati river front.
Abe knew India was destined to become a world power in the coming years. In his 2007 speech to the Indian Parliament, Abe described India-Japan friendship as a “confluence of the two seas”. In December 2015, Modi and Abe agreed on the launch of a bullet train project in India, being built at a cost of Rs one lakh crore, with soft loan from Japan. The Bullet Train is expected to run in India in 2026.
It was Shinzo Abe, who, in order to counter growing Chinese influence, proposed the setting up of Quad – a four-nation initiative between the US, Australia, India and Japan. The previous UPA government of Dr Manmohan Singh had not shown much keenness on this initiative.
Chinese nationalists ‘celebrated’ Abe’s assassination on social media with one of the state media saying that there was much resentment among the Japanese people towards Abe’s policies. With China showing its clout in the Pacific region, Abe decided on setting up the Quad to counter Chinese influence. China had been claiming Senkoku islands which belong to Japan. It was Abe as prime minister, who despite the post-Second World War deal with the US not to arm its military, decided to provide ballistic missiles, jet fighters and naval ships to the Japanese Defense Force. Abe had realized the threats from China and was keeping his nation ready to counter all challenges.
With Abe’s passing away, India has lost one of its well-wishers, Modi has lost a friend and the world has lost a great statesman. Shinzo Abe came from a political family. His grandpa was the prime minister of Japan and his father was the finance minister. Shinzo was Japan’s youngest prime minister and he took over as PM four times. Shinzo Abe loved India and Indians, and he provided full support to Narendra Modi’s ideas for making a New India.
The bullet rain project, Delhi Metro, nearly 1,500 km long Delhi-Mumbai Industrial Corridor project, Kashi Vishwanath project, North-east development projects, Smart Cities plan were being funded by Japan. This was due to the personal chemistry between Modi and Abe. Abe gave political stability to Japan and he was the longest serving PM of his country. He was the only Japanese PM to visit India four times during his official tenure spanning nine years. It was because of this deep personal bonding that Modi said, he has lost a true friend, India has lost a well-wisher and the world has lost a great statesman.
कट्टरपंथी 21वीं सदी की डिजिटल तकनीक के बल पर भारत को 14वीं सदी में ले जाना चाहते हैं
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की बर्बरतापूर्ण हत्या और अजमेर शरीफ दरगाह के 2 खादिमों के सिर कलम करने की धमकी के वीडियो वायरल होने का असर दिखने लगा है। राजस्थान में अब आम लोगों को भी सिर कलम करने की धमकियां दी जा रही है। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी जा रही हैं।
भरतपुर में 6 जुलाई को दो अज्ञात लोगों ने एक ऐम्बुलेंस ड्राइवर मुकेश कुमार को रोका, चिट्ठी फेंकी और खंजर दिखाते हुए धमकाया कि अगर पुलिस को खबर दी तो अंजाम बुरा होगा।
चिट्ठी में लिखा था: ‘यदि तुम लोग कन्हैयालाल और नूपुर शर्मा का समर्थन करते रहे, तो 10 दिनों के भीतर तुम्हारा सिर कलम कर दिया जाएगा।’ भरतपुर के कैथवाड़ा थाने के SHO शिव लहरी ने बताया कि चिट्ठी में दो लोगों – किराने की दुकान चलाने वाले सतीश चंद और सरकारी स्कूल के शिक्षक प्रमोद – के नाम थे और ‘सिर तन से जुदा’ लिखा था। पुलिस ने कहा कि दोनों लोगों को सुरक्षा प्रदान की गई है। सतीश चंद के बेटे मोहित खंडेलवाल ने कहा कि उनके पिता सोशल मीडिया पर नहीं हैं और न ही उन्होंने कोई पोस्ट शेयर की थी।
कई लोगों को इसी तरह जान से मारने की धमकी उदयपुर, जोधपुर और राजस्थान के कुछ अन्य इलाकों में भी मिली है। उदयपुर में सिर कलम करने के वाकये के बाद राजस्थान पुलिस ने इन धमकियों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।
गुरुवार को उदयपुर में पुलिस ने सुंदरवास इलाके में एक युवक को धमकी देने के आरोप में 4 लोगों अब्दुल बारी, गुफरान हुसैन, शाहिद नवाज खान और शोएब जिलानी को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर कॉमेंट किया था। उसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ये शरारती तत्व हैं जो जान से मारने की धमकी देकर आम लोगों के दिलों में खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। कानून का पालन करने वाले नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं है। ऐसी धमकियां मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। और पुलिस को भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा जाना चाहिए।
कन्हैयालाल ने पुलिस को धमकी मिलने की जानकारी दी थी, सुरक्षा की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उसकी जान चली गई। इसीलिए लोगों को भरोसा टूटा है. उम्मीद है कि राजस्थान पुलिस अब ऐसी गलती नहीं दोहराएगी। ‘नफरत और मौत के सौदागर’ ऐक्टिव हो गए हैं और पुलिस को ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।
हालात इस हद तक पहुंच गए हैं कि नफरत का जहर फैलाने के लिए पुराने वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। कुछ वीडियो में लोग गला काटने की बात कह रहे हैं, कोई जीभ काटने वाले को इनाम देने का ऐलान कर रहा है। कुछ लोग इस माहौल का इस्तेमाल अपनी पुरानी रंजिश का हिसाब बराबर करने के लिए कर रहे हैं।
मेरे पास ऐसे कई नफरत भरे वीडियो हैं, जिनमें से ज्यादातर पुराने या झूठे हैं। कोई भी झूठा वीडियो, कोई अफवाह चिंगारी का काम कर सकती है। सभी को बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि इनमें से कुछ वीडियो आपके फोन तक भी पहुंच सकते हैं।
मिसाल के तौर पर गुरुवार को हरियाणा के मेवात का एक वीडियो वायरल हुआ जिसका राज्य सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई मुसलमान प्रदर्शन कर रहे हैं, भड़काऊ नारे लगा रहे हैं और इरशाद नाम का एक शख्स नूपुर शर्मा की जुबान काटने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कर रहा है। जांच करने पर पता चला कि वीडियो 12 जून को हरियाणा के मेवात में एक रैली का है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि रैली बगैर इजाजत के निकाली गई थी और पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वीडियो किसने बनाया था।
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक वीडियो सामने आया जिसमें नासिर नाम का शख्स किसी से झगड़ रहा है और कह रहा है कि अगर नूपुर शर्मा उसके सामने आ जाएगी तो वह उसका गला काट देगा, और जो उसका साथ देगा वह उसकी भी जान ले लेगा। पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर नासिर को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक को धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में रहने वाले एक शख्स ने नूपुर शर्मा के समर्थन में वॉट्सऐप स्टेटस लगाया था, जिसके बाद से उसे धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। धमकी देने वाले कह रहे थे कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर जो हाल उदयपुर के कन्हैयालाल का हुआ, वैसा ही तुम्हारे साथ करेंगे। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने शाहनवाज आलम, दानिश नाम के 2 युवकों, और एक जुवेनाइल को गिरफ्तार किया है। पुलिस को एक ऑडियो क्लिप भी मिली है, जिसमें ये लोग धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं।
मुंबई के गिरगांव इलाके में 16 साल की एक लड़की को जान से मारने की धमकी दी गई। इस लड़की का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के 3 दिन बाद 1 जुलाई को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उसने कन्हैयालाल की हत्या को भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती बताया।
इस लड़की ने वीडियो में न तो नूपुर शर्मा का समर्थन किया और न ही किसी धर्म के खिलाफ कुछ कहा। उसने केवल इतना कहा, ‘अगर कन्हैयालाल की हत्या आपको नींद से नहीं जगाती, तो अगली बारी आपकी भी हो सकती है।’ इसके तुरंत बाद एक अज्ञात शख्स ने उसे वॉट्सऐप नंबर पर कॉल किया और जान से मारने की धमकी दी। लड़की ने वीपी रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अब उस शख्स की तलाश कर रही है।
आप में से कई लोग सोच रहे होंगे कि 16 साल की लड़की को मजहब और सियासत वगैरह के चक्कर में पड़ने की क्या जरूरत है। लेकिन इसे इस तरह भी देखा जा सकता है कि कन्हैयालाल की जिस खौफनाक तरीके से हत्या की गई, उससे ऐसा माहौल बन गया कि अब छोटे बच्चे भी इन सब चीजों पर चर्चा करने लगे हैं। दुख की बात यह है हम किसी आदर्श समाज में नहीं रह रहे, क्योंकि कन्हैयालाल के मामले में जो सबसे खतरनाक बात हुई वह यह थी कि कातिलों ने पहले धमकी दी, फिर कत्ल की वारदात को अंजाम दिया, फिर सबकुछ कैमरे पर रिकॉर्ड किया ताकि वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।
धमकी और बेरहमी से सिर कलम करने का वीडियो तमाम लोगों तक पहुंचा और इसका नतीजा यह हुआ कि हर शख्स ने इस घटना पर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी। मुंबई की 16 साल की लड़की ने भी इस वारदात पर वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। उसने एक जुलाई को यह वीडियो अपलोड किया और 2 जुलाई को 3 वॉट्सऐप नंबर से उसे फोन आए। तीनों फोन कॉल्स में उसे जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस में केस दर्ज किया गया। मुंबई पुलिस ने एक सहायक पुलिस इसंपेक्टर समेत 3 पुलिसवालों को इस लड़की और उसके परिवार वालों की सुरक्षा में तैनात किया है।
ऐसे भी लोग हैं जो बदला लेने के लिए दूसरों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित लोनी इलाके में परवेज नाम के शख्स ने अपने पड़ोसी सदर खान को फंसाने के लिए एक कारोबारी को धमकी भरा खत लिखकर कहा था कि नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने की वजह से उसका हाल भी कन्हैयालाल जैसा होगा। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि चिट्ठी सदर खान ने नहीं बल्कि उसके पड़ोसी परवेज ने भेजी थी। पुलिस ने फौरन परवेज को गिरफ्तार कर लिया।
सिर कलम करने और फिर लगातार धमकाए जाने की खबरें आने के बाद जो तनावपूर्ण हालात पैदा हुए हैं, उनका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। राजस्थान के करौली में स्थित भूडारा बाजार में गुरुवार को 2 युवकों के बीच झगड़ा हो गया और देखते ही देखते दंगे की अफवाह फैल गई। इसके साथ ही दुकानों के शटर गिरने लगे, जिन लोगों के बच्चे स्कूल गए थे, वे उन्हें घर लाने के लिए भागे। झगड़े के दौरान दोनों ही गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया, और दंगे होने की अफवाह पूरे शहर में फैल गई।
अफवाह फैलाने, आपत्तिजनक वीडियो फॉरवर्ड करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी घटनाओं ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि ऐसी विरोधी ताकतें समाज को बांटने में कामयाब हो सकती हैं। याद रखें, ये लोग इस देश को 14वीं सदी के बर्बर युग में वापस ले जाने के लिए 21वीं सदी के डिजिटल साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आप हिंदू हों या मुसलमान, दोनों को ऐसा करने वाले लोगों को पहचानने की जरूरत है, समाज के सामने उन्हें एक्सपोज करने की जरूरत है। कोई भी मैसेज, कोई भी वीडियो फॉरवर्ड करने से पहले यह सोचें कि इसके पीछे भेजने वाले की नीयत क्या है। आप सोचें कि जिसने वीडियो बनाया उसकी मंशा क्या है। अगर सबलोग सावधान रहेंगे तो कुछ सिरफिरे मजहब का, धार्मिक भावनाओं का बेजा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
How fanatics are using 21st century digital means to take India to 14th century
The brutal beheading of tailor Kanhaiyalal in Udaipur and the beheading threat videos circulated by two ‘khadims’ of Ajmer Sharif shrine has resulted in a bandwagon effect. Threats of beheading are now being given to commoners in Rajasthan, mostly through social media.
In Bharatpur, two unknown persons on July 6 stopped an ambulance driver Mukesh Kumar, threw a handwritten note at him and showed him a dagger while threatening him with consequences if he reported to the police.
On the note was written: “If you carry on supporting Kanhaiyalal and Nupur Sharma, you will be beheaded within 10 days.” On the note was written ‘Sar Tan Se Juda’ (beheading) addressed to two persons, Satish Chand, a grocer, and Pramod, a government school teacher, said Shiv Lahri, SHO of Kaithwada police station, Bharatpur. Police said, security has been provided to both the persons. Satish Chand’s son Mohit Khandelwal said, his father was not on social media, nor had he shared any post.
Similar death threats have been received by several persons in Udaipur, Jodhpur and some other places of Rajasthan. After the brutal beheading in Udaipur, Rajasthan police has started taking serious note of these threats.
On Thursday, police in Udaipur arrested four persons, Abdul Bari, Gufran Husain, Shahid Nawaz Khan and Shoaib Jilani, on charge of threatening a youth in Sundarwas locality, who had posted his comments on social media supporting Nupur Sharma. On receiving his complaint, police arrested the four persons.
These are mischievous and anti-social elements trying to strike terror in the hearts of common people by giving death threats. There is no need for law abiding citizens to fear. They should immediately report to the police when they get such threats. And police should be told to respond quickly.
In Kanhaiylal’s case, he had complained to police about the threats, but police did not act in time and he lost his life. Police shouldput it’s act together before people start losing confidence in the state police. The ‘merchants of hate and death’ are active and police must keep a close watch on such activity.
The situation has come to an extent where old videos are being brought out and made viral to spread the poison of hate. Some videos show people giving call to cut off the tongue or head, and offering rewards. Some people try to settle personal scores.
I have several such hate videos with me, most of which are either old or fake or based on hearsay or rumour, and a small spark can cause fire. Everyone has to be very careful because some of these videos might land in your cellphones.
For example on Thursday, a video from Mewat, Haryana, became viral, and the state government immediately took notice. The video shows several Muslims staging protest, shouting inflammatory slogans, and a man named Irshad offering to give Rs 2 crore to anybody who will cut off Nupur Sharma’s tongue. On checking, it was found that the video was made on June 12 at a rally in Mewat, Haryana. Local police said the rally was taken out without permission, and police is now investigating the origin of this video.
In Bareilly, UP, a video surfaced in which a man named Nasir was quarrelling with somebody and saying, he would behead Nupur Sharma, and kill those who are supporting her. Police immediately arrested Nasir within a few hours.
In Moradabad, UP, police have arrested three persons for threatening a supporter of Nupur Sharma by saying that they would do the same act that was done against Kanhaiyalal in Udaipur. After he complained to police, three persons, Shahnawaz Alam, Danish and a juvenile, were arrested. Police have found an audio clip in which these persons were giving threats.
In Mumbai’s Girgaum locality, a 16-year-old girl received death threats when she posted her video on Facebook on July 1, three days after the brutal beheading of Kanhaiyalal. In the video she described the beheading as a big challenge for future.
In the video, she neither supported Nupur Sharma, nor did she make any comment against any religion. She only said, “if Kanhaiyalal’s murder does not wake you up, then your turn could be the next.” Soon afterwards, an unidentified person called her up on WhatsApp number and threatened to kill her. The girl filed a complaint at V P Road police station, and the police is now on the lookout of that person.
It is a good question that why should a teenage girl talk about religion and politics. But the brutal manner in which Kanhaiyalal was beheaded, has become a talking point even among teenagers. Unfortunately, we do not live in an ideal society, particularly so, because in Kanhaiylal’s case, the killers gave him threat, carried out the brutal act, and then recorded everything on camera in order to circulate it on social media, so that it can reach the largest number of viewers.
What happened subsequently was inevitable. The video of threats and brutal beheading reached the cellphones of maximum number of people, and each one of them reacted in one’s own manner. The 16-year-old Mumbai girl posted her video on Facebook on July 1, and the next day, on July 2, she got three phone calls on her WhatsApp number, in which the person threatened to kill her. Mumbai Police has deployed an assistant police inspector and two constables to protect the girl and her family members.
There are people who try to settle personal scores too. In Ghaziabad, UP, a man named Parvez, in order to trap his neighbour, Sadar Khan, in Loni area, sent a letter of threat to a businessman, saying he would meet the fate of Kanhaiyalal for supporting Nupur Sharma. When police investigated, it was found that the letter was not written by Sadar Khan, but his neighbour, Parvez. Police promptly arrested him.
One can well imagine the tense situation that has been created after the beheading and subsequent threats. On Thursday, in Karauli, Rajasthan, there was a quarrel between two youths in Bhudara Bazar locality, and soon, rumours spread about a riot. Most of the shopkeepers downed their shutters, and residents brought their children home from school. During the quarrel, weapons were used from both sides, but rumours were circulated about a big riot taking place.
Rumour mongering, forwarding objectionable videos and giving death threats, have brought about a situation where such inimical forces can create a divide in our society. Remember, people are using 21st century digital means to take this country back to the Middle Age of 14th century.
Whether you are a Hindu or a Muslim, you must identify such people, and expose them in society. While forwarding any objectionable message on social media, think several times about the intent of the person who had sent it to you. Think about the intent of the person who has created an objectionable video. If all of us remain vigilant, then a handful of religious zealots and fanatics cannot harm society by misusing religious sentiments.
राजस्थान पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है?
राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को अजमेर के सर्किल ऑफिसर संदीप सारस्वत को हटा दिया। उन्हें अजमेर शरीफ दरगाह के एक खादिम सलमान चिश्ती को सलाह देते हुए देखा गया था। सलमान चिश्ती ने नुपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर इनाम में देने की बात कही थी। कार्यवाहक डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि सारस्वत के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उन्हें एपीओ (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) पर रखा गया है।
डीएसपी रैंक के सर्किल ऑफिसर संदीप सारस्वत राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और उनके खिलाफ विजिलेंस ब्रांच जांच करेगी। बुधवार की रात इंडिया टीवी पर प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में हमने दिखाया था कि कैसे थाने ले जाते समय, सीओ सलमान चिश्ती को ये कहने के लिए सिखा रहे थे – ‘बोल देना, नशे में था’ । सलमान चिश्ती ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले शख्स को अपना मकान देने का ऐलान किया था।
एक स्थानीय बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने फेसबुक पर वीडियो क्लिप शेयर किया और कहा, ‘यह राजस्थान सरकार की तुष्टिकरण नीति की पराकाष्ठा है।’
राजस्थान का एक पुलिस अधिकारी सलमान चिश्ती जैसे ‘हिस्ट्री शीटर’ को सिखाने की कोशिश कर रहा था, इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं। इससे साफ इशारा मिलता है कि कैसे राजस्थान पुलिस के कुछ अफसर अपराधियों के प्रति हमदर्दी दिखा रहे हैं और उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिसने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना मकान देने की बात कही है।
जब एक पुलिस अधिकारी ही एक अपराधी को झूठ बोलने के लिए कहेगा तो लोग इंसाफ की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? वीडियो में एक और चौंकाने वाली बात यह थी कि सलमान चिश्ती पुलिस अधिकारी से कह रहा था कि वह कभी शराब नहीं पीता।
वीडियो में कुछ इस तरह से बातचीत हो रही है। पुलिस वाला चिश्ती से कहता है: ‘आओ, आओ, नशे में तो नहीं हो? अरे साथ में ही हैं, आ जा। चलो, चलो, आ जाओ, बेफिक्र रहो। इधर आ जाओ।’ पुलिसकर्मी (फिर से): ‘कौन सा नशा कर रखा था वीडियो बनाते टाइम?’ सलमान चिश्ती: ‘मैं नशा नहीं करता।’ पुलिसवाला: ‘बोल नशे में था ताकि बचाव हो जाए।’
यह वीडियो तब बनाया गया था जब पुलिस ने सलमान चिश्ती को खादिम मोहल्ला से रात में उनके घर से गिरफ्तार किया था। वीडियो में सलमान घबराया हुआ था, लेकिन उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मी उसके प्रति हमदर्दी दिखा रहे थे। वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी कोई साधारण कॉन्स्टेबल नहीं है, बल्कि अजमेर दरगाह शरीफ इलाके का सर्किल ऑफिसर है।
बुधवार को जब सलमान चिश्ती का ‘हेट वीडियो’ वायरल हुआ तो अजमेर पुलिस ने दावा किया था कि वह फरार है। सच तो यह है कि वह कहीं नहीं भागा था और अपने घर में ही था। बुधवार की रात पुलिस गई और आराम से उसे पकड़ लाई। जिस बातचीत का जिक्र मैंने ऊपर किया है, वह खादिम और सर्किल ऑफिसर के बीच हुई।
नूपुर शर्मा का सिर कलम करने के लिए इनाम देने का ऐलान करने वाले और दुनिया भर में भारत की बदनामी करवाने वाले शख्स को एक सीनियर पुलिस अफसर झूठ बोलना सिखा रहा था। वह भी तब जबकि आरोपी साफ-साफ कह रहा था कि उसने कभी शराब नहीं पी। इसका मतलब है कि जब उसने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की बात कहने वाला वीडियो बनाया तब वह होश में था। यह भी साफतौर पर इशारा करता है कि राजस्थान पुलिस यह साबित करने की कोशिश कर रही थी कि सलमान चिश्ती ने नशे की हालत में यह वीडियो बनाया था।
बुधवार को जब अजमेर के एडिश्नल एसपी विकास सांगवान से सलमान चिश्ती के वीडियो पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि उसने यह वीडियो नशे की हालत में बनाया है। ऐसा लगता है कि पुलिस पहले ही तय कर चुकी थी, इसीलिए CO ने सलमान चिश्ती के कान में बचने का फॉर्मूला बताया।
नशे को लेकर पुलिस की थ्योरी अब अजमेर दरगाह अंजुमन कमेटी के लोगों तक फैल गई है। जो पहले सलमान की वीडियो के कारण डिफेंसिव थे, अब यह कहकर मामले को हर्का कर रहेहैं कि सलमान चिश्ती ने नशे की हालत में ऐसा किया था, वह नशेड़ी है, ड्रग एडिक्ट है।
राजस्थान में बीजेपी ने अब इसे एक सियासी मुद्दा बना दिया है। अलवर से बीजेपी के सांसद महंत बालकनाथ ने आरोप लगाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा अपनाई गई तुष्टिकरण की नीति के कारण माहौल बिगड़ रहा है। महंत बालकनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार मुस्लिम परस्त हो चुकी है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो रहा है। बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एक छोटे स्तर का पुलिस अधिकारी किसी अपराधी को ऐसी सलाह तब तक नहीं दे सकता जब तक कि उसे ऊपर से ऑर्डर न मिला हो। उन्होंने इस वीडियो को राजस्थान सरकार की तुष्टीकरण नीति का सबसे बड़ा सबूत बताया।
बीजेपी के नेताओं की बातों को सियासी हमला कहा जा सकता है, लेकिन पुलिस ने जिस अंदाज में खादिम के बयान की स्क्रिप्ट लिखी, उससे साफ है कि उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। यह राज्य सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति का नतीजा हो सकता है। पुलिस ने वक्त रहते धमकियों का संज्ञान लेकर ऐक्शन नहीं लिया, और वीडियो के वायरल होने तक इंतजार किया। यह उसकी लापरवाही का एक और सबूत है।
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह भाईचारे और अमन चैन का प्रतीक थी, लेकिन पिछले एक हफ्ते में यहां से नफरत फैलाने वाली बातें कही गईं। दरगाह के पास एक मीटिंग में हिंदुओं को सबक सिखाने की बात कही गई। यह सब काम आम मुसलमान नहीं कर रहे थे। इस तरह की हरकतें उन कुछ ‘खादिमों’ ने की जो दरगाह को चलाते हैं, उसका मैनेजमेंट देखते हैं।
अजमेर शरीफ की दरगाह में PFI और SDPI जैसे कट्टरपंथी संगठनों की गुप्त बैठकें होती है। अंजुमन कमेटी, जो कि दरगाह का मैनेजमेंट देखती है, के सचिव सरवर चिश्ती ने ऐसी ही एक बैठक बुलाई थी। मेरे पास इनमें से एक मीटिंग का वीडियो है। वीडियो में सरवर चिश्ती बीचों बीच बैठे दिख रहे हैं। उनके अगल बगल PFI के सेक्रेट्री मोहम्मद अनीस और SDPI के नेता मोहम्मद हाशमी दिख रहे हैं। बैठक में PFI और SDPI, दोनों के नेता सरवर चिश्ती की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं।
वीडियो में SDPI के नेता मोहम्मद हाशमी कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘इन अमीर नवाजों को इन गरीब नवाजों के आसताने से हम मैसेज दे रहे हैं कि आप लोग अगर जुल्म करेंगे तो उससे पीछे दबने वाले नहीं हैं। जनाब सरवर चिश्ती साहब की आवाज पूरी दुनिया में सुनी जाती है। जुल्म के खिलाफ हमेशा एक अच्छा, सच्चा और एक ईमान वाला मुसलमान खड़ा होगा। वही लोग उनके साथ जाएंगे, जो लोग जुल्म को पसंद करते हैं। वे फासीवाद के दलाल हैं। हम पूरे देश को यह मैसेज देना चाहते हैं कि हम सभी PFI और SDPI के साथ हैं। सरवर चिश्ती समेत सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों की आवाज एक है।’
बुधवार की रात अपने शो ‘आज की बात’ में हमने 7 फरवरी 2022 का एक पुराना वीडियो दिखाया, जिसमें सरवर चिश्ती कोटा में PFI के एक ‘यूनिटी मार्च’ रैली में हिस्सा लिया था। वहां उन्होंने एक भड़काऊ तकरीर भी की थी। अपनी तकरीर में सरवर चिश्ती ने कहा था, ‘हम मोदी से डरने वालों में नहीं हैं। हम मोदी से लड़ने वालों में हैं। हम PFI के साथ खड़े हैं।’ उस दौरान कर्नाटक में कुछ छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने के मुद्दे को लेकर हंगामा मचा हुआ था। कोटा में इस रैली की इजाजत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने दी थी। बाद में कहा गया कि करौली में रामनवमी के जुलूस के दौरान जो हंगामा हुआ, उसमें कोटा में हुई इस रैली का भी अहम रोल था।
इंडिया टीवी के रिपोर्टर मनीष भट्टाचार्य ने अजमेर दरगाह के दीवान (आध्यात्मिक प्रमुख) सैयद ज़ैनुल आबेदीन से PFI की बैठकों के बारे में पूछा। उन्होंने सरवर चिश्ती का नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना जरूर कहा कि PFI के लोग लंबे समय से दरगाह आते रहे हैं और यहां मीटिंग वगैरह करते रहे हैं।
जब दीवान से पूछा गया कि वह PFI के लोगों को दरगाह के अंदर मीटिंग करने से रोकते क्यों नहीं तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके पास इस मामले में सीमित अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि इसे रोकने का काम दरगाह से जुड़े खादिमों के पास है और अंजुमन कमेटी का फैसला अंतिम होता है। दीवान ने कहा, ‘सलमान चिश्ती ने जिस तरह नूपुर शर्मा का गला काटने वाले को इनाम देने का वीडियो बनाया, वह ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाओं के खिलाफ है। इस्लाम भी हिंसा की इजाजत नहीं देता। सलमान चिश्ती को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन इस बात की जांच भी होनी चाहिए कि आखिर इन लोगों को हिम्मत कहां से मिल रही है। सिर तन से जुदा करने वाले नारे कौन लोग फैला रहे हैं, कौन लोग ऐसे नारे लगवा रहे हैं?’
सरवर चिश्ती ने 17 जून को अंजुमन कमेटी का सचिव चुने जाने के दिन कहा था कि दरगाह के पास रैली निकालने वाले हिंदुओं से न तो सामान खरीदा जाए और न ही उन्हें सामान बेचा जाए। सरवर चिश्ती शायद इस बात से नाराज थे कि हिंदुओं ने नुपूर शर्मा के समर्थन में अजमेर में मौन जुलूस क्यों निकाला।
सरवर चिश्ती कोई बच्चे नहीं हैं जो इस बात से वाकिफ न हों कि PFI किस किस्म का संगठन है। उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि PFI ने मुसलमानों को गुमराह करने का काम किया है, आधा सच बताकर उनकी भावनाओं को भड़काने का काम किया है। PFI से हाथ मिला कर वह अजमेर शरीफ दरगाह की उस महान विरासत को भूल गए जो प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है
अजमेर शरीफ दरगाह पर पिछले 800 सालों से हिंदू और मुसलमान दोनों सिर झुकाते हैं। सरवर चिश्ती यह भी भूल गए कि दरगाह शरीफ में बैठकर नफरत की बात करना एक गुनाह है। अच्छी बात यह है कि इस दरगाह के अधिकांश खादिम नफरत में यकीन नहीं रखते हैं। वे PFI और सरवर चिश्ती की जहरीली विचारधारा का विरोध करते हैं।