Rajat Sharma

एशिया कप : बेशर्म पाकिस्तान की नापाक हरकत

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMएशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली. टीम इंडिया ने जीत का जश्न ट्रॉफी के बगैर मनाया. टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट कौंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इन्कार कर दिया. मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं, और भारत के खिलाफ बेसिर-पैर के बयान देते रहते हैं.
आयोजकों ने संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी के हाथों टीम इंडिया को ट्रॉफी देने का सुझाव दिया, टीम इंडिया तैयार हो गई, पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ इस बात पर अड़ गए कि टीम इंडिया को ट्रॉफी मैं दूंगा.
कप्तान सूर्य कुमार यादव और उनकी टीम मैदान पर मौजूद थी. घोषणा होती रही, लेकिन कोई कप और मेडल लेने नहीं गया. थोड़ी देर बाद मोहसिन नकवी मुंह लटका कर मैदान से बाहर निकल गए लेकिन जाते जाते एशिया कप ट्रॉफी और भारतीय खिलाड़ियों को मिलने वाले मेडल अपने साथ ले गए. अब BCCI ने ICC को चिट्ठी लिखकर मोहसिन नकवी की हरकत पर सख्त आपत्ति जताई है.
पूरी दुनिया में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस हरकत का मजाक उड़ाया गया है. हजारों मीम्स बने लेकिन मोहसिन नकवी को बिलकुल शर्म नहीं आई. वो अभी भी टीम इंडिया की जीत का कप अपने पास रखकर बैठे हैं. पाकिस्तान में भी क्रिकेट टीम और मोहसिन नकवी का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
पाकिस्तान के लोग ही अब कह रहे हैं कि जैसे आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर में झूठी जीत का दावा किया था, वैसे ही अब मोहसिन नकवी ये कहेंगे कि तीनों मैच हमने जीते हैं, ट्रॉफी हम लेकर आए हैं. भारत में टीम इंडिया की जीत का जश्न कल पूरी रात मनाया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि खेल के मैदान में भी ऑपरेशन सिंदूर…नतीजा वही….भारत की जीत.
इस अंदाज में मोदी की बधाई पर सूर्य कुमार यादव ने कहा कि जब देश का नेता फ्रंट फुट पर आकर खेलता है, तो टीम की जीत तो पक्की हो जाती है.
आखिर ये सारी बातें हद से बाहर क्यों निकल गई?
भारत का स्टैंड पहले दिन से साफ था, वो किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी या अधिकारी के साथ किसी तरह का कोई इंटर-एक्शन नहीं करेंगे. एशिया कप के साथ पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने अकेले फोटो खिंचवाई, सूर्य कुमार यादव वहां नहीं गए. इसके बाद सूर्य कुमार यादव ने टॉस के दौरान सलमान अली से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने जब हारिस रउफ को आउट किया तो रऊफ के प्लेन गिराने के एक्शन का मजाक उड़ाया.
मैदान में पुरस्तार समारोह की तैयारी हो रही थी. प्रेज़ेंटर न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल थे. एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ट्रॉफी देने के लिए मैदान पर पहुंच गए. कुछ देर बाद सूर्य कुमार यादव पूरी टीम के साथ ग्राउंड पर आए.
साइमन डूल ने घोषणा की कि भारत के खिलाड़ियों ने फ़ैसला किया है कि वो ACC चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इसलिए भारतीय टीम अपना अवार्ड आज कलेक्ट नहीं करेगी.
मोहसिन नक़वी पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के बेहद क़रीबी है. आसिम मुनीर ने ही मोहसिन नकवी को PCB का अध्यक्ष और पाकिस्तान का गृह मंत्री बनवाया है. इसीलिए भारतीय टीम ने तय किया कि वो मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेगी.
हालांकि तिलक वर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड लेने स्टेज पर गए. अभिषेक शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का और कुलदीप यादव most valuable player का individual अवार्ड लेने मंच के पास ज़रूर गए लेकिन, उन्होंने मोहसिन नक़वी को पूरी तरह इग्नोर किया. उन्होंने UAE क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष ख़ालिद अल ज़रूनी और दूसरे अधिकारियों से अपने अवार्ड लिए. लेकिन मोहसिन नक़वी इस बात पर अड़े रहे कि वही टीम इंडिया को ट्रॉफी देंगे. हालांकि UAE के अफसरों ने मोहसिन नक़वी को समझाने की बहुत कोशिश की….लेकिन, मोहसिन नक़वी इसके लिए तैयार नहीं हुए. क़रीब एक घंटे तक मैदान पर ड्रामा चलता रहा. पुरस्कार समारोह में जब टीम इंडिया ने नकवी का बायकॉट किया तो मैदान में मौजूद दर्शकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.
आखिर में मोहसिन नक़वी मुंह फुलाकर मैदान से बाहर चले गए. जाते जाते मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तानी अफसरों को हुक्म दिया कि एशिया कप की ट्रॉफी को भी वापस होटल पहुंचा दिया जाए, अगर टीम इंडिया ने उनसे ट्रॉफी नहीं ली, तो फिर उनको नहीं दी जाएगी.
मोहसिन नक़वी जब ख़ुद चले गए तो भारतीय खिलाड़ियों को जो मेडल दिए जाने थे. वो मेडल भी पाकिस्तान के अफसर मोहसिन नक़वी के हुक्म पर होटल ले गए. यानी एशिया कप का विजेता होने के बावजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष ने भारतीय खिलाड़ियों को उनका हक़ नहीं दिया, न ट्रॉफी दी, न मेडल दिया, अपने साथ सब वापस होटल लिवा ले गए.
जब मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव से पूछा गया कि क्या उनको ट्रॉफी न मिलने का अफ़सोस है, क्या इस बात का दु:ख है कि टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही celebrate करना पड़ा तो, सूर्य कुमार ने बहुत शानदार जवाब दिया. सूर्यकुमार ने कहा कि टूर्नामेंट उन्होंने जीता, जश्न पूरे देश ने मनाया और पूरे टूर्नामेंट में टीम का performance बहुत शानदार रहा, किसी कप्तान को और क्या चाहिए?
सूर्य कुमार यादव ने एलान किया कि एशिया कप के सभी मैचों की अपनी फ़ीस वो भारतीय सेना को dedicate करते हैं और मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है, कम से कम इस पर कोई नया विवाद नहीे होगा.
सूर्या की देखा-देखी पाकिस्तान के कैप्टन सलमान अली आग़ा ने कहा कि उनकी पूरी टीम अपनी मैच फ़ीस उन लोगों के परिवारों को देगी, जो 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमले में मारे गए थे.
सूर्य कुमार यादव का ये सवाल बिलकुल genuine है कि हमने सारे मैच जीते, पाकिस्तान को तीन-तीन बार हराया, फिर भी पाकिस्तान हमारी trophy लेकर भाग गया, Asia Cup जीतने वाली team के हाथ खाली हैं और हारने वाला मुल्क trophy और medals को सजाकर बैठा है.
जीतने वाली team के साथ इससे घटिया मज़ाक़ और क्या हो सकता है ? मोहसिन नकवी ज़िद पकड़ कर क्यों बैठे हैं ? अगर मेजबान देश UAE के cricket board के उपाघ्यक्ष टीम इंडिया को trophy दे देते तो कौन सा पहाड़ टूट जाता ?
असल में Pakistan cricket board के chief उसी तरह की हरकत कर रहे हैं जैसी उनके Army chief ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की थी.
आसिम मुनीर ने भी अपनी तबाही में जीत का दावा किया था. पूरे Asia Cup के दौरान कभी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने bat को बंदूक बनाकर दिखाया, तो किसी ने plane गिरने का इशारा किया, लेकिन सूर्य कुमार यादव और उनकी टीम ने अपने bat और ball से करारा जवाब दिया. एक बार नहीं तीन-तीन बार दिया.
अब अगर मोहसिन नकवी में ज़रा सी भी गैरत बची है तो उन्हें ट्राफी और मेडल टीम इंडिया के हवाले करने चाहिए वरना ICC को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
जितना मज़ाक़ पाकिस्तान की टीम का बनाया गया, उससे कहीं ज्यादा हंसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की उड़ाई गई.
बहुत सारे memes हैं, jokes हैं. सबसे दिलचस्प है, मज़ाक़ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की तरफ से बनाया गया एक संदेश, जिसमें वो कहते हैं, congratulations पाकिस्तान, हमने Asia Cup जीत लिया, पाकिस्तान ने India के खिलाफ तीनों मैच जीते. हमारे fast bowlers हमारी missiles की तरह हैं और batters हमारे air defence की तरह.
इस मजाकिया messageमें वो आगे लिखते हैं, इस जीत का credit पाकिस्तान के Army Chief आसिम मुनीर को मिलना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान की फौज पिछले एक साल से हमारी Cricket Team को training दे रही है.
आगे वो लिखते हैं कि मैंने PCB के chairman से बात की है और वो ICC के साथ ये issue raise करें कि TV पर फर्जी match क्यों दिखाए गए. वो पाकिस्तान के लोगों से कहते हैं कि, यकीन करें कि हमारी फौज और हमारे players ने वाकई में जीत हासिल की है.
ऐसे और बहुत सारे jokes हैं, चुटकुले हैं, जो काफी viral हो रहे हैं और लोग इनका जमकर मज़ा ले रहे हैं.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.