Bihar polls : Clash of three dons in Mokama

Violence marred the election process in Mokama, Bihar. On Friday, supporters of two local dons clashed triggering tension between two castes. There were incidents of firing and stoning, and vehicles were smashed. Local gangsters threatened more killings as politics raged over a dead body.
Dularchand Yadav, a former acolyte of Lalu Prasad Yadav, is a local heavyweight and he has several criminal cases of kidnapping and murders pending against him.
He was supporting the Jan Suraj Party candidate Piyush Priyadarshi, who is pitted against local don and Janata Dal(U) candidate Anant Singh and RJD candidate Veena Devi, wife of another don Suraj Bhan.
On Friday, as a convoy of vehicles carrying the body of Dularchand Yadav was going to the hospital for post mortem, supporters of Yadav and Anant Singh clashed when some stones fell on the vehicle that was carrying the body. There were firings from both sides. Veena Devi’s vehicle was also stoned.
Don Anant Singh alleged that Dularchand Yadav was killed by supporters of Suraj Bhan to corner electoral advantage, but Suraj Bhan says, the allegations are baseless and the murder must be probed by a retired judge. FIR has been filed against Anant Singh and his relatives, but will the don be arrested?
RJD leader Tejashwi Yadav has raised this incident as an example of breakdown in law and order during Nitish Kumar’s rule.
Meanwhile, videos emerged showing Dularchand Yadav instigating his supporters to attack Anant Singh’s men, minutes before his murder.
Personal enmity between Anant Singh and Dularchand Yadav is nearly two decades old. In 1991, Dularchand’s name figured in the murder of a local Congress leader Sitaram Singh.
This time, Dularchand wanted RJD leader Tejashwi Yadav to field Piyush Priyadarshi as candidate. Tejashwi had done a road show with Priyadarshi in Mokama and had distributed pens to supporters. But at the last moment, Tejashwi changed his mind and gave the party ticket to local don Surajbhan Singh’s wife Veena Devi.
A furious Dularchand then supported Priyadarshi, who got the Jan Suraj ticket from Prashant Kishor. Dularchand went ahead full steam to campaign for Priyadarshi.
You might wonder what this has got to do with Dularchand’s murder. In Mokama, local people know Dularchand Yadav was a historysheeter, who wielded influence among Yadav voters. Yadav and Bhumihar castes in Mokama have always been at opposite ends of the political spectrum.
Both Veena Devi of RJD and Anant Singh of JD-U belong to Bhumihar caste, Piyush Priyadarshi was expecting votes from Yadav caste with the help of Dularchand Yadav. This could have harmed both Veena Devi and Anant Singh during polling.
Now Anant Singh is facing flak for Dularchand’s murder and he may lose out on Yadav votes. So, even in a case of gruesome murder, in a state like Bihar, the castes of the victim and accused are taken into account.
I feel, interference of dons, ex- or present, in politics is unacceptable. Mobilization of castes in a bloody confrontation is objectionable.
One good thing is that people have now stopped fearing local dons. They have also stopped casting votes in favour of dons.
A big salute to Jemimah
Team India has scripted history by defeating Australia and entering the final of Women’s World Cup. It successfully completed the biggest run chase in women’s ODI.
The Australian team, which has won four World Cups, and had been unbeatable in the last 15 matches, had posted a target of 339 runs for Team India to win. Captain Harmanpreet Kaur’s team achieved this target in 48.3 overs.
The entire team played well, but Jemimah Rodridgues emerged as the star. She scored an unbeaten 127 runs, while Harmanpreet posted 89 runs.
After the historic win, Jemimah had tears in her eyes. She said, her personal achievement did not matter much. She wanted the team to win and it did. Team India meets South Africa in Sunday’s final.
Jemimah was looking fatigued during the last overs. She was finding it difficult to even stand erect on the pitch, but she did and earned victory for her team. Jemimah said, a line from the Holy Bible gave her the strength on the pitch.
She said, she was suffering from anxiety because of trolls who were after her on social media. But mental toughness, a killer instinct and support from team mates helped.
These are the key requirements for any player to achieve success. Nobody should bother about who writes what about whom on social media. A big salute to Jemimah.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
लाश पर सियासत : मोकामा में 3 बाहुबलियों में टक्कर

बिहार के चुनाव में फिर खूनखराबा हुआ. शुक्रवार को फिर बाहुबली आपस में टकराए, फिर जातियों का संघर्ष देखने को मिला. मोकामा में जनसुराज के समर्थक की हत्या के बाद फिर फायरिंग हुई, पत्थर चले, गाड़ियां तोड़ी गईं, फिर लाश पर राजनीति हुई और लाशें गिराने की धमकियां दी गईं.
कभी लालू यादव के नज़दीकी रहे, लेकिन इस बार सुराज पार्टी का समर्थन करने वाले दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार हो गया. लेकिन इससे पहले दुलारचंद का शव लेकर जा रही गाड़ी पर पथराव हुआ, RJD उम्मीदवार बाहुबली सूरजभान की पत्नी और उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी को तोड़ा गया, गोलियां चलाई गईं.
दुलारचंद की हत्या का आरोप मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर है. अनंत सिंह जनता दल-यूनाइटेड के उम्मीदवार हैं.
अनंत सिंह का कहना है कि दुलारचंद की हत्या चुनावी फायदे के लिए सूरजभान ने करवाई, ये सब RJD का खेला है, लेकिन सूरजभान का कहना है कि मामला बहुत गंभीर है, रिटायर्ड जज से इसकी जांच करानी चाहिए.
अनंत सिंह और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज हो गई है, लेकिन क्या अनंत सिंह की गिरफ्तारी भी होग? क्या अनंत सिंह और सूरजभान का टकराव इसलिए हुआ कि दुलारचंद की वजह से उनके चुनावी समीकरण बिगड़ गए थे? दुलारचंद की हत्या से वोटों का फायदा किसे होगा?
ये सारे सवाल जनता के मन में है. तेजस्वी यादव ने पूछा, क्या यही सुशासन है?
मोकामा में सियासी गर्मी इस समय चरम पर है. जब दुलारचंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले लाया जा रहा था, तो रास्ते में अनंत सिंह और दुलारचंद के समर्थक आपस में भिड़ गये. जिस गाड़ी पर दुलारचंद का शव था, उसको घेर कर चल रहे लोगों ने अनंत सिंह के खिलाफ नारे लगाये. इससे अनंत सिंह के समर्थक नाराज हो गए, फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई. आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने शव ले जा रही गाड़ी पर पत्थर फेंके. इसके बाद जवाबी हमला हुआ और मातम के माहौल में जंग के हालात बन गए.
RJD उम्मीदवार वीणा देवी के काफिले की कार पर भी हमला किया गया. हालत ये हो गई कि वीणा देवी को अपनी गाडियां वहीं छोड़कर मौके से निकलना पड़ा.
दुलारचंद यादव समुदाय से थे और अनंत सिंह भूमिहार हैं, इसलिए इस हत्या के बाद जातियों की गोलबंदी हो गई.
इस बीच दुलारचंद की हत्या का एक वीडियो आज सामने आया, जिसमें जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता अनंत सिंह के काफिले पर हमला करते दिख रहे हैं. अनंत सिंह के समर्थकों का आरोप है कि दुलारचंद यादव अपने समर्थकों को हमले के लिए उकसा रहे थे. मोकामा में अनंत सिंह और दुलारचंद यादव की दुश्मनी दशकों पुरानी है. दुलारचंद यादव पर भी हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे. 1991 के कांग्रेस नेता सीताराम सिंह हत्याकांड में भी उनका नाम आया था. मोकामा से वो चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए थे.
दुलारचंद की हत्या क्यों हुई, क्या इसके पीछे जाति के वोट का गणित है, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हैं. पता तो ये लगा है कि दुलारचंद भी बाहुबली थे.एक जमाने में लालू यादव के खासम-खास थे, अनंत सिंह के विरोधी थे.
दुलारचंद लम्बे वक्त से पीयूष प्रियदर्शी का समर्थन कर रहे थे. वो चाहते थे कि तेजस्वी यादव मोकामा से अनंत सिंह के खिलाफ पीयूष प्रियदर्शी को मैदान में उतारें. तेजस्वी ने पीयूष प्रियदर्शी के साथ खुली गाड़ी में सवार होकर मोकामा में रोडशो भी किया था, लोगों को कलम बांटे थे, दावा किया था कि NDA वाले बंदूकें बांटते हैं, तेजस्वी कलम बांट रहा है, लेकिन आखिरी वक्त में तेजस्वी ने पीयूष प्रियदर्शी की बजाय दूसरे बाहुबली सूरजभान की पत्नी को टिकट दे दिया. इससे दुलारचंद नाराज हो गए. इसी दौरान प्रशान्त किशोर ने पीयूष प्रियदर्शी को जनसुराज का टिकट दे दिया. इसके बाद दुलारचंद भी RJD के उम्मीदवार को छोड़कर पीयूष प्रियदर्शी के साथ प्रचार में लग गए.
आप सोचेंगे कि इससे दुलारचंद की हत्या का क्या रिश्ता? तो मोकामा में चर्चा इस बात की है कि दुलारचंद यादव भी पुराने हिस्ट्रीशीटर थे, यादवों में उनका दबदबा था, मोकामा में यादवों और भूमिहारों के बीच सियासी टकराव रहता है. चूंकि RJD की वीणादेवी और JDU के अनंत सिंह दोनों भूमिहार हैं, दुलारचंद के समर्थन से यादवों का वोट पीयूष प्रियदर्शी को मिल सकता था. इससे अनंत सिंह और वीणादेवी दोनों को नुकसान होता. अब दुलारचंद की हत्या का इल्जाम अनंत सिंह पर है. यानि अनंत सिंह को यादवों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. इसीलिए चाहे केस हत्या का है तो भी मरने वाले और हत्या के आरोपी की जाति देखी जा रही है. लेकिन राजनीति में बाहुबलियों का इस तरह से दखल गलत है. खूनी संघर्ष में जातियों की गोलबंदी भी गलत है..
अच्छी बात ये है कि अब लोगों ने बाहुबलियों से डरना बंद कर दिया है. उन्हें वोट देना बंद कर दिया है. वो अपने आपको जितना चाहे हीरो समझ लें, लोगों ने अब उनकी परवाह करना बंद कर दिया है.
जेमाइमा की जय हो
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया को हरा कर वीमैन्स वर्ल्डकप विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ-साथ क्रिकेट के इतिहास में वनडे मैच का सबसे बड़ा रन चेज किया.
ऑस्ट्रलिया के टीम चार वर्ल्डकप जीत चुकी है. पिछले पंद्रह मैच लगातार जीती थी.टीम इंडिया के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 339 रन का लक्ष्य रखा लेकिन हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहाड़ जैसे इस लक्ष्य को 48.3 ओवर में हासिल कर लिया.
इस मैच में पूरी टीम अच्छा खेली लेकिन इस ऐतिहासिक जीत की हीरो बनीं जेमाइमा रोड्रिग्स. टीम इंडिया के दो विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन जेमाइमा आखिरी वक्त तक क्रीज़ पर जमी रहीं. शानदार शॉट्स लगाए, 127 रन की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमाइमा का बढिया साथ दिया. हरमनप्रीत ने 89 रनों की पारी खेली और भारत का वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा दिया.
मैच के बाद जेमाइमा काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रह थे. उन्होंने कहा कि उनके लिए निजी उपलब्धि मायने नहीं रखती, उनका लक्ष्य टीम को जिताना था. अब रविवार को होने वाले फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन इतना तय है कि इस बार महिला क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया के साथ semi-final की असली Hero जेमाइमा रोड्रिग्स थीं. मैच के आखिरी ओवर्स में उन्हें जबरदस्त थकान थी, खड़े रहना मुश्किल था, पर वो मैदान में डटी रहीं. टीम इंडिया को जिताकर दम लिया. जेमाइमा ने कहा कि जब हिम्मत टूट रही थी तो Bible की एक line ने उन्हें ताकत दी.
जेमाइमा के इस जज्बे को सलाम.
मैच के बाद बात करते समय जेमाइमा की आंखों में आंसू थे. उन्हें ये सोचकर रोना आ रहा था कि पिछले कई दिन से उन्हें कितनी परेशानी थी. सोशल मीडिया पर उन्हें किस कदर troll किया गया, लेकिन खेल के मैदान में mental toughness, killer instinct और टीम की साथियों का समर्थन काम आया.किसी भी खिलाड़ी के लिए यही सबसे बड़ी ताकत होती है. सोशल मीडिया पर कौन क्या कहता है, इसकी ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook