
पूजा से पहले डूबा कोलकाता : सबसे पहले ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारें
दुर्गा पूजा की तैयारियों में लगे पश्चिम बंगाल पर बड़ी मुसीबत आई. बंगाल के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई. कोलकाता में नौ लोगों की मौत हो गई. इनमें से सात लोग बारिश के पानी में करंट फैल जाने के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे.
कोलकाता में बारिश का तीस साल का रिकॉर्ड टूट गया. दस घंटे के दौरान 253 मिलीमीटर बारिश हुई. पूरे शहर में हर जगह पानी भर गया. टैक्सी, बसें, मैट्रो, ट्रेन और विमान सेवाएं रुक गई. 32 उड़ाने रद्द करनी पड़ी. 42 उड़ाने देर से चली. ट्रैक पर पानी भरने के कारण मैट्रो ट्रेन रोकनी पड़ी. हजारों लोग रास्ते में फंस गए. ममता बनर्जी की सरकार ने मंगलवार से ही दुर्गा पूजा की छुट्टी घोषित कर दी. अब दशहरे तक कोलकाता में सरकारी दफ्तरों के साथ साथ स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे.
पूरे बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां ज़ोरों पर है, पूजा मंडपों के डेकोरेशन का काम आखिरी दौर में है लेकिन मंगलवार को हुई जबरदस्त बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया. पूजा के पंडाल पानी में डूब गए.
कई जगह पानी में करंट आने से सात लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए CESC यानी कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि CESC ने बिजली की तारों के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया. खुले में झूल रहे तारों की वजह से करंट फैला और सात बेगुनाह लोगों की जान गई.
ममता ने केन्द्र सरकार को भी लपेटा. कहा, कि फरक्का बैराज का सही तरीके से रखरखाव नहीं हुआ जिसके कारण बैराज से पानी ओवर फ्लो हुआ और कोलकाता के जल प्रलय हुआ.
लेकिन शहर के नालों की सफाई, ड्रैनेज सिस्टम को दुरूस्त करने की जिम्मेदारी तो कोलकाता नगर निगम की है और नगर निगम पर ममता की पार्टी का कब्जा है.
कोलकाता हो या मुंबई, दिल्ली हो या बेंगलुरु, हमारे महानगरों में आभादी लगातार बढ़ती जा रही है. ड्रेनेज व्यवस्था जितने लोगों के लिए बनी थी, उनसे तीन गुनी से ज्यादा आबादी का दबाव है. लोग नालों में इतना कचरा फेंकते हैं कि वो choke हो जाते हैं. जब बारिश नहीं होती, तब हालात सामान्य रहते हैं, लेकिन अगर ज्यादा बारिश हो जाए तो सारे इंतजामात फेल हो जाते हैं, शहरों के नगर निगमों की नाकामी उजागर हो जाती है. कोलकाता में यही हुआ.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोलकाता में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व में कम दबाव की वजह से बरसात की मुसीबत आई है. पानी का ये कहर ऐसे समय टूटा है जब कोलकाता में लाखों लोग दूर-दूर से आकर दुर्गा पूजा के लिए एकत्रित होते हैं. मां दुर्गा के पंडाल सजाने पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्गा पूजा के दिन उत्साह और उमंग के दिन होते हैं. मां भगवती से प्रार्थना है कि कोलकाता के लोगों को इस दुख और इस तकलीफ से बाहर निकालें, आने वाले दिनों में बारिश कम हों और लोग उत्साह से दुर्गा पूजा का उत्सव मना सकें.
क्या आज़म खान सपा के साथ रहेंगे ?
23 महीने बाद समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ज़मानत पर जेल से बाहर आ गए. सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद आज़म खान रामपुर पहुंच गए.
रास्ते में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. आजम खान शाहजहांपुर से बरेली होते हुए रामपुर पहुंचे.
शाहजहांपुर में जब काफिला कुछ देर के लिए रुका तो आजम खान ने कहा कि जिसने उनके लिए दुआ की, उन्हें शुक्रिया, जो बुरे वक्त में भूल गया, उससे कोई गिला-शिकवा नहीं.
चूंकि पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा चल रही है कि आजम खान अखिलेश यादव से नाराज़ हैं, इसलिए बीएसपी में जा सकते हैं, लेकिन आजम खान ने न तो इस चर्चा को गलत बताया, न इस पर मुहर लगाई. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि राजनीति में क्या चल रहा है, पहले वो अपना इलाज कराएंगे और उसके बाद अपने राजनीतिक भविष्य पॉलिटिकल फ्यूचर के बारे में सोचेंगे.
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने खुशी का इज़हार किया. अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने आजम खान के खिलाफ फर्जी केस बनाए, जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, तो वो आजम खान के खिलाफ चल रहे सभी केस वापस ले लेंगे.
आज़म खान के खिलाफ कुल 104 मुकदमे दर्ज हैं. 12 मामलों में फैसला आ चुका है, पांच मामलों में सजा हुई है, सात में बरी हो गए, बाकी में ज़मानत मिली है.
पहली बार आज़म खान फरवरी 2020 में गिरफ्तार हुए और 27 महीने जेल में रहे. फिर अक्टूबर 2023 में दोबारा जेल गए और 23 महीने बाद जेल से निकले, लेकिन इन पचास महीनों में अखिलेश यादव ने सिर्फ एक बार, वो भी लोकसभा चुनाव से पहले, जेल में आजम खान से मुलाकात की.
आजम खान जिंदगी भर समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करते रहे, नौ बार विधायक रहे, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे लेकिन बुरे वक्त में समाजवादी नेताओं ने आजम खान का वैसे साथ नहीं दिया जैसी उन्हें उम्मीद थी. इसलिए उनके मन में कसक तो होगी.
लेकिन आजम खान पुराने नेता हैं. वक्त को पहचानते हैं, हवा के रुख को समझते हैं. बीजेपी में वह जा नहीं सकते, यूपी में BSP की हालत कमज़ोर है. इसलिए वो समाजवादी पार्टी छोडेंगे, इसकी उम्मीद कम ही है. आज़म खान की ये बात सही है कि उनकी सेहत ठीक नहीं हैं, इसलिए वह फिलहाल राजनीति की बजाय स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे, अपना इलाज कराएंगे. आज़म खान जल्द स्वस्थ हों, फिर से सियासत में सक्रिय हों, यही दुआ करनी चाहिए.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Pre-Puja Deluge : First Fix Kolkata’s Poor Drainage System
Nine people died in Kolkata on Tuesday after a near cloudburst caused 253 mm of rainfall within a span of only 10 hours, equivalent to the average rainfall during the entire monsoon season. Seven people died of electrocution when they came in contact with electricity cables and lampposts while wading through waterlogged areas.
Taxi, bus, metro, rail and air services were completely disrupted. 32 flights were cancelled and 42 flights were delayed. The Metro stopped plying due to waterlogging on tracks. Thousands of people were stranded in the metropolis.
Durga Puja pandals which were undergoing final stage of completion, bore the brunt of rains. Most of the pandals were waterlogged.
Woes multiplied when the afternoon sea tide brought in more water from the sea. Airport, railway stations were fully waterlogged.
Chief Minister Mamata Banerjee blamed the Centre for poor maintenance of Farakka Barrage that led to, what she said, overflow of water, which deluged Kolkata. She also criticized CESC (Calcutta Electricity Supply Corporation) for poor maintenance of power cables in the city.
Blame games apart, the fact is: Kolkata’s drainage system is crumbling. Kolkata Municipal Corporation, run by Mamata’s Trinamool Congress, is responsible for cleaning the city drains.
India’s top metros like Kolkata, Mumbai, Delhi, Bengaluru or Hyderabad, are overcrowded. The drainage systems that were built decades ago, were meant to handle population, that has nearly tripled over the years. In all the metros, people throw garbage into drains choking them. When there is no rain, problems are not faced, but once there is heavy rainfall, the drainage system chokes. This is exactly what happened in Kolkata.
The weather department has predicted heavy rainfall in Kolkata in the coming days. There is low pressure in the northeastern part of Bay of Bengal which can cause heavy rains. These woes have come at a time when the state was gearing up to celebrate the annual Durga Puja with fanfare.
Lakhs of people visit Kolkata to watch the Puja pandals. Crores of money are spent to build and decorate the pandals.
For the Bengalis, Durga Puja is a time for celebration. I pray to Goddess Durga to alleviate the sufferings of the people so that they can celebrate their festival with joy.
Will Azam Khan continue in Samajwadi Party?
Samajwadi Party leader Azam Khan came out of prison after 23 months in Uttar Pradesh. As he came out of Sitapur jail, hundreds of SP workers welcomed him on the way in Shahjahanpur, Bareilly and Rampur.
Azam Khan did not speak much to the media. For the last several days, speculation was rife about the possibility of him joining Mayawati’s party BSP, but he remained mum on this issue. Azam Khan said, he had been away from politics since long, he would first recuperate and then think about his political future.
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav expressed happiness over Azam Khan’s release and promised to withdraw all cases filed against him once his party returns to power. He described Azam Khan as a “true Samajwadi”.
There are, in all, 104 cases against Azam Khan, out of which verdicts have come out in 12 cases. He was acquitted in seven cases, and was sentenced in remaining five cases. In all other cases, he has been granted bill.
Azam Khan was first arrested in February, 2020 and he spent 27 months in prison at that time. He was again sent to jail in October, 2023 and remained in prison for 23 months. In these 50 months, Akhilesh Yadav went to jail to meet him only once and that too, before the Lok Sabha elections.
Azam Khan has been a staunch follower of Akhilesh Yadav’s late father Mulayam Singh Yadav. He was elected nine times as MLA and was elected to Lok Sabha and Rajya Sabha also.
During his difficult times, Samajwadi Party did not extend him the support that he required. Naturally, this would be rankling in his mind.
Azam Khan is an old, experienced leader. He can feel the pulse of time. He can understand which way the wind is blowing. He cannot join the BJP. Mayawati’s BSP has become weak in Uttar Pradesh. There is, therefore, less possibility of him leaving the Samajwadi Party.
Azam Khan is not well. He will be giving more time to his health than politics. Let us hope that he recovers soon and become active in UP politics again.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

ये क्रिकेट है : पाक आतंक का मैदान नहीं
दुबई में रविवार को भारत-पाकिस्तान सुपर फोर मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आतंकवादियों की तरह आचरण किया. जब मैच में पिटने लगे तो उन्होंने कई तरह के ड्रामे किए. जिस फरहान को अभिषेक शर्मा ने शून्य पर ड्रॉप कर दिया था, उसने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद अपने बैट को AK-47 की तरह तानकर दिखाया.
हारिस रऊफ ने भारत का विकेट लेने के बाद दर्शकों से इशारों-इशारों में 6 फाइटर जेट्स गिराने का संकेत दिया. इशारा ऑपरेशन सिंदूर की तरफ था, आसिम मुनीर के झूठ का प्रोपेगैंडा था.
जब टीम इंडिया बैटिंग करने आई तो अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक-एक हरकत का जवाब अपने बल्ले से दिया. पहली गेंद पर सिक्सर मारा, दूसरी तरफ शुभमन गिल ने भी आक्रामक बैटिंग की.
पाकिस्तानी खिलाड़ी जब पिटने लगे तो उन्होंने गालियां निकालनी शुरू कर दी. अभिषेक और शुभमन गिल ने हारिस रऊफ को उसी की भाषा में अच्छी तरह जवाब दिया. मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ी बार-बार हमारे सामने आकर तेवर दिखा रहे थे, मैंने उनकी अच्छी तरह से धुनाई करके जवाब दिया. शुभमन गिल ने कहा, खिलाड़ी का खेल बोलता है.
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले दस ओवर में ही सौ रन बनाकर मैच का नतीजा तय कर दिया था. अभिषेक शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, YOU TALK, WE WIN. शुभमन गिल ने ट्विटर पर लिखा, Game speaks, not words.
सबसे मार्के की बात कही, कप्तान सूर्य कुमार यादव ने. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब किसी ने सूर्यकुमार यादव से भारत-पाक rivalry के बारे में पूछा, तो कप्तान ने कहा कि rivalry बराबर की टीमों में होती है, जो टीम लगातार 7 मैच हार चुकी है, अब इसको rivalry नहीं कहा जाना चाहिए.
सूर्य कुमार यादव की ये बात सही है कि पाकिस्तान की टीम में अब पहले जैसा दम-खम नहीं है. खेल के मैदान में हार-जीत होती रहती है. लेकिन पाकिस्तानियों ने क्रिकेट के मैदान को मैदान-ए-जंग में बदलने की कोशिश की. कभी बंदूक का इशारा किया तो कभी Fighter plane गिराने का इशारा किया. ये हताशा के सिवा और कुछ नहीं हो सकता.
ये पाकिस्तानियों की फितरत है. जब मुनीर जंग से हारकर फील्ड मार्शल बन सकता है, तो फरहान और हारिस को क्रिकेट के मैदान में पिटकर हीरो बनने की कोशिश क्यों नहीं कर सकते?
पहले 10 ओवर में जब पाकिस्तान की टीम ठीक-ठाक बैटिंग कर रही थी, तो पाकिस्तानी commentator अपनी टीम को aggressive और highly talented बता रहे थे. अगले 10 over में जब वो रन नहीं बना पाए. और जब पहले over से ही अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के star bowler शाहीन अफ़रीदी की ठुकाई की, तो यही commentator पाकिस्तानी टीम के inexperienced होने का रोना रोने लगे.
जब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पाकिस्तान के bowlers को जबरदस्त cricketing shots खेलकर तेजी से रन बना रहे थे तो पाकिस्तानी commentators के पास उनकी तारीफ करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था.
हालांकि मेरी राय शुरू से यही रही है कि पाकिस्तानी टीम के साथ मैच खेलने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया ने दो मैचों में पाकिस्तान को रुलाया, वो देखकर ये शिकायत थोड़ी बहुत दूर हो गई. लगा कि ज्यादा उछलने वाले पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में बुरी तरह हराकर अच्छा संदेश दिया.
साइबर क्राइम से सावधान : बहुत लुटेरे हैं राह में
दिल्ली में एक पढ़े लिखे बुजर्ग को डिजिटल अरेस्ट का हौवा दिखा कर उनके 23 करोड़ रूपए ठग लिये. नरेश मलहोत्रा खुद एक बैंकर रहे है, बैंकों के नियम कानून को अच्छी तरह जानते समझते हैं. इसके बाद भी वो ठगों के झांसे में आ गया और 22 करोड़ 92 लाख रूपए अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में FIR दर्ज की है.
78 साल के नरेश मल्होत्रा कई बैंकों में काम कर चुके हैं. फाइनेंशियल मैटर्स और मनी ट्रांजेक्शन का हिसाब-किताब जानते थे लेकिन वो साइबर ठगों के चंगुल में फंस गए और 4 अगस्त से 4 सितंबर के बीच उन्होंने ठगों के कहने पर 22 करोड़ 92 लाख रूपये अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए.
जैसे ही नरेश मल्होत्रा ने डर कर ठगों से co-operate करने की बात की तो ठगों का काम बन गया. तुरंत इंटरनेट पर वीडियो कॉलिंग के जरिए फर्जी कोर्ट सज गई. नरेश मल्होत्रा का पेशी हो गई. नकली कोर्ट ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट का फरमान सुना दिया. ठगों के साथ सहयोग करने का आदेश दिया.
इसके बाद नरेश मल्होत्रा ने अपनी संपत्ति और खातों की सारी डिटेल इन साइबर ठगों को दे दी. चूंकि साइबर क्रिमिनल्स ED, RBI और सुप्रीम कोर्ट का लेटरहेड भेज चुके थे, इसलिए नरेश मल्होत्रा ने अपनी सारी प्रॉपर्टी की डिटेल बता दी और इसी का फायदा उठाते हुए ठगों ने उनके शेयर्स तक बिकवा दिए. जब जब नरेश मल्होत्रा बड़ी रकम ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर करते तो वो साइबर ठगी करने वाले अपराधी वसूली गई सारी रकम की लिस्ट बनाकर RBI के नाम से सर्टिफिकेट भी भेजते थे.
जांच शुरू होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब ढ़ाई करोड़ रुपये को बैंक अकाउंट में फ्रीज करा दिया है. हैरानी की बात ये है कि साइबर ठगों को नरेश मल्होत्रा की पारिवारिक बैकग्राउंड के बारे में पूरी जानकारी पहले से थी. उन्हें पता था कि नरेश मल्होत्रा घर में अकेले रहते हैं, उनकी दो बेटियां हैं, दोनों बाहर रहती हैं, उनके कितने नाती हैं, दामाद क्या करते हैं. इसलिए नरेश मल्होत्रा आसानी से साइबर फ्रॉड का शिकार बन गए.
नरेश मल्होत्रा को अपने साथ हुई ठगी का शक तब हुआ, जब उनसे कोलकाता की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पैसा ट्रांसफर करने को कहा गया. उन्होंने इससे इनकार कर दिया. नरेश मल्होत्रा ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट में जाकर पैसा जमा कराएंगे या रिजर्व बैंक में. इसके बाद उन्हें फोन आने बंद हो गए.
साइबर विशेषज्ञ पवन दुग्गल का कहना है कि साइबर क्रिमिनल्स ने आम लोगों के डर और खौफ को हथियार बना लिया है. उन्हें पता है कि पुलिस और कोर्ट का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं.
दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को तीन बातें याद रखनी चाहिए.
सबसे पहली बात, पुलिस कभी फोन करके अरेस्ट वारंट की जानकारी नहीं देती. अगर कोर्ट का कोई ऑर्डर होगा तो पुलिस घर आएगी.
दूसरी बात, कोई पुलिस वाला कभी ये नहीं कहेगा कि इस केस के बारे में किसी को मत बताना.
तीसरी बात, पुलिस या कोई जांच एजेंसी कभी भी व्हाट्सऐप कॉल या वीडियो कॉल से पूछताछ नहीं करती. थाने या अपने ऑफिस में बुलाती है.
और सबसे जरूरी बात कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. अगर कोई डिजिटल अरेस्ट की बात कहता है, तो तुरंत समझ जाइए कि वो फ्रॉड है, ठग है और कॉल डिस्कनैक्ट कर दीजिए.
पिछले साल 2024 में साइबर ठगी के जरिए..लोगों से 22 हजार 845 करोड़ रुपये लूटे गए. इस साल के शुरूआती दो महीनों में ही 210 करोड़ की ठगी की गई और इसमें अगर सिर्फ नरेश मल्होत्रा का केस जोड़ दिया जाए तो ये रकम 233 करोड़ हो जाती है.
इतनी बड़ी तादाद में लोगों को लूटा गया इसका मतलब है कि जागरूकता की बहुत कमी है. पढ़े लिखे लोग, डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, बैंकर्स भी इसमें फंस जाते हैं क्योंकि fraud करने वाले बड़े confidence और पूरी तैयारी के साथ साइबर अपराध करते हैं.
कितनी बार बताया गया कि Digital Arrest जैसी कोई चीज नहीं होती पर पिछले साल Digital Arrest में 92 हजार से ज्यादा लोग फंस गए.
मेरा आपसे निवेदन है कि सावधान रहें, जल्दी से अमीर बनने के लिए किसी तरह के झांसे में ना आएं, कोई आपको धमकी दे कि आपने नाम से फलाना पार्सल आया है जिसमें drugs हैं, या आपका नाम किसी आतंकवादी हमले से जोड़कर कोई धमकाए, तो डरें नहीं, घबराएं नहीं. किसी को न अपने बैंक खातों का ब्यौरा दें, न ही किसी के साथ OTP शेयर करें वरना आपको लूटकर, आपका पैसा कितने खातों से होता हुआ कहां चला जाएगा, आपको कभी पता नहीं चलेगा.
अगर कोई धमकी दे, Digital Arrest की बात कहे, तो अपने आसपास जो भी समझदार व्यक्ति हों, उनकी मदद लें. Cyber Crime की शिकायत करने के लिए गृह मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. वो नंबर है 1930. इस number को नोट कर लें, इसपर फोन करें. कोई भी सरकार साइबर अपराध को तब तक नहीं रोक सकती जब तक हम सब खुद सावधान न हो जाएं.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

It’s Cricket: Stop Behaving Like Terrorists
Pakistani cricketers behaved like ‘terrorists’ at the Dubai International Cricket Stadium on Sunday. When they started losing to Team India in their Super Fours clash in the T20 Asian Cup 2025, they indulged in antics. Pakistan’s top scoring batter Sahibzada Farhan, who survived a dropped catch at 0, mimicked by using his bat as an AK-47 rifle, after completing his fifty.
Pakistani bowler Haris Rauf, after getting an Indian wicket, did a play-act of shooting down a fighter jet. His gestures showed as if he has downed fighter jets. The indication was clearly towards Operation Sindoor and doing a false propaganda for Pakistani army chief Asim Munir.
When Team India began batting, the Pakistani fielders hurled abuses. India’s top scorer Abhishek Sharma later complained during a post-match chat. He said, “Paaji, today, I think I needed to do something because I didn’t like what was happening… The words that were being said… after every ball, they were making personal attacks. Shubman Gill and I were talking about it — that we’ll win our team the match and give them a befitting reply.”
It was left to Indian captain Suryakumar Yadav to rub salt into Pakistan’s wounds.
At the post-match media conference, Yadav told a Pakistani reporter, “Sir, my request is that we should now stop calling India vs Pakistan matches a rivalry.” When the reporter clarified that he was referring to “standards, and not the rivalry”, the Indian skipper said it hardly makes things any different. “ Rivalry and standard are all the same. Now what is a rivalry? If two teams have played 15 matches and it’s 8-7, that’s a rivalry. Here it’s 13-1 [12-3] or something. There is no contest.”
I think Suryakumar Yadav is right. The Pakistani cricket team lacks power and class. Wins and losses do take place in matches, but to turn the cricket field into a battlefield is objectionable. A batter pointing his bat towards the rival stands like an A-47, and a bowler doing the fighter jet downed pose, are nothing but acts of frustration.
Pakistani players excel in such low standards. If the Pakistani army chief Gen Munir can promote himself as Field Marshal after losing a battle, why not Farhan and Haris, who can try to pose as heroes after losing the match on the field?
In the first 10 overs, when Pakistani batters were playing well, the Pakistani commentator was describing his team as “aggressive” and “highly talented”. In the next 10 overs, they failed to amass runs. When during Team India’s first over, Abhishek Sharma started smacking the balls from star bowler Shaheen Afridi, the same commentator started describing his team as “inexperienced”. When Abhishek Sharma and Shubman Gill played wonderful shots off Pakistani bowlers and started making runs at a fast rate, the Pakistani commentators had no words left but to praise the Indians.
My opinion, since the beginning, has been that there was no need to play matches with Pakistan. After watching the two matches in which Team India decimated the Pakistanis, my sense of disapproval has somewhat dissipated. I now feel that our boys have sent a good message by defeating the Pakistanis on the ground.
Beware Of Cyber Robbers
A note of caution to all. A 78-year-old senior citizen in Delhi, Naresh Malhotra, was duped of Rs 23 crore by a cyber crime gang. Malhotra had worked in a bank and he knows banking regulations. Yet, he was caught in the trap of cyber thugs.
Delhi Police Special Cell has filed an FIR after Malhotra’s complaint that he was swindled of Rs 22.98 crore. From August 4 to September 4, this huge amount of money was transferred from his account to other shady accounts. It amounted to a neat daily average of nearly Rs 75 lakhs.
The gang went into action the moment Malhotra agreed to cooperate out of fear. A fake court via internet video calling was created, Malhotra was “produced” in that fake court, and the fake court issued an order of digital arrest. He was asked to cooperate with the thugs.
Malhotra gave all details of his properties and bank accounts. Since the cyber criminals had used letterheads of Enforcement Directorate, Reserve Bank of India and Supreme Court, Malhotra, out of fear, gave away all details of his properties. Taking advantage of this, the thugs sold his shares. Every time, huge amount of money was transferred to bank accounts operated by cyber thugs, he was given certificates from “RBI”.
Acting swiftly, Delhi Police froze a bank account having Rs 2.5 crore. Surprisingly, the gang knew that Malhotra used to stay in his home alone, he had two daughters staying out of Delhi. They even knew the numbers of grandsons and grand daughters.
Malhotra’s suspicions arose when, on being asked to transfer money to a private limited company in Kolkata, he refused and said he would himself go to the Supreme Court or RBI to deposit the money. The phone calls then stopped coming.
Former Delhi Police chief S. N. Shrivastav said, people should take care of three points.
Point 1, police never gives info about arrest warrant on phone and if there is a court order, police would reach home physically.
Point 2, no police officer will say, do not disclose this case to any other person.
Point 3, neither police nor any investigating agency carry out interrogation over video call or WhatsApp. The person is called to police station or the investigating agency office.
Last, but not the least, there is no provision of “digital arrest” in India. Anybody saying he has the powers of carrying out “digital arrest” is a cheat, a thug and the victim must disconnect the call immediately.
In 2024, Rs 22,845 crore was swindled by cyber gangs in India. During the first two months of this year, Rs 210 crore was swindled through cyber crimes and if we add Naresh Malhotra’s case, the amount comes to Rs 233 crore.
It shows the lack of awareness among the citizens. Literate and well-read persons, doctors, chartered accountants, bankers become victims and the gangs carry out their cyber crimes with full preparations and confidence.
More than 92,000 people were made victims in the name of “digital arrest”. My appeal to all of you is: Be careful, don’t get caught in any trap offering chances to get rich quick, or anybody telling you that a parcel that has come from abroad has drugs in it, or you have any links with some terror attack.
Do not fear or panic. Do not share your bank account details with any unknown persons. If OTP is asked for, do not share, otherwise your money can be easily diverted into fake accounts within seconds.
If anybody threatens you with digital arrest, take the assistance of any well-read person in your neighbourhood. In order to lodge cyber related crimes, Home Ministry has set up a helpline number 1930. Use this helpline number. No government can stop cyber crime completely, unless people become fully aware and alert.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
DUSU’s Message: Gen Z rejects Rahul’s Narrative
Gen Z students of Delhi University have rejected Congress leader Rahul Gandhi. In the hotly contested Delhi University Students Union elections, pro-RSS Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad candidates swept three out of the four top posts.
A day before Rahul Gandhi had appealed to Gen Z to come out to protect democracy and Constitution, but the Gen Z students of DU have rejected his appeal. There are more than 1.5 lakh students in Delhi University. Most of them are in the 20-25 years age group. After Rahul Gandhi tweeted asking Gen Z to come out, most of the Congress leaders had given dire premonitions about what happened in Bangladesh, Sri Lanka and Nepal, where youths came out on the streets to topple the regimes.
Had the Congress students’ wing NSUI won the DUSU elections, Rahul Gandhi would have immediately declared that the youths of India have rejected Narendra Modi. In the same manner, after winning 99 seats in 2024 Lok Sabha elections, he had declared that he won and Narendra Modi lost.
In the current atmosphere, I won’t be surprised if Rahul Gandhi comes forward with a fresh allegation to say there was ‘vote chori’ by ABVP in DUSU elections. In his desperation to defeat Modi, Rahul at times looks towards Xi Jinping, or pins his hopes on Donald Trump, or looks towards Bangladesh and Nepal.
DUSU election results is clear evidence of the abiding trust of your youths in the nation’s electoral system. The entire nation trusts our Election Commission. In our country, governments can be formed or toppled only through the ballot box. Nobody is going to come out on the streets nor will anybody be allowed to do so to prop up a fake narrative.
Trump is right: Mayor Sadiq has ruined London
US President Donald Trump made a scathing attack on London Mayor Sadiq Khan, describing him as one of the “worst mayors of the world”. Asked why the London Mayor was not present at the state banquet, he replied that he didn’t want him there.
“Sadiq Khan, the mayor of London wasn’t welcomed, and he did not attend…It was requested that he not attend… Crime in London is through the roof. Mayor Khan had done a terrible job, and on immigration, he’s a disaster.”
Trump said, Mayor Sadiq Khan has ruined the beautiful city of London. Trump’s dislike of the London Mayor is not new. For the last several years, they have been targeting each other. In 2015, Trump had demanded ban on entry of Muslims to the US. At that time, Sadiq Khan was a Labour Party MP. He described Trump as a Muslim hate. In 2016, when Sadiq Khan became the mayor, Trump asked him to give his IQ test. Trump lambasted Sadiq Khan when two terror attacks took place in London in 2017 and 2019.
In 2019, during Trump’s first state visit to UK, Sadiq Khan had given permission to protesters to stage anti-Trump demonstration. Trump had openly alleged that Sadiq Khan was helping Muslims to settle in London and was trying to cover up their criminal activities. Muslim population in London has rised two times, and two-thirds of them are of Pakistani origin.
Sadiq Khan’s parents hail from Pakistan and the Islamic Shariat Council, which issues fatwa on divorce, marriage and other Islamic acts, is headquarted in London.
Statistics show, at least one lakh Islamic marriages in Britain have not been registered. There are allegations that Sadiq Khan is trying to protect ‘grooming gangs’ of Muslim immigrants in Britain, who indulge in the nefarious activity of pushing girls into prostitution. Sadiq Khan is a powerful figure in Labour Party and he is the only person to have been elected London Mayor thrice.
I fully agree with President Trump’s views. There was a time when London used to be the safest and one of the most beautiful cities of the world, but now it is on the decline. Crimes in London are on the rise. Even in posh residential areas like Mayfair in central London, people hide their costly watches and mobile phones before coming out on the streets.
There was a time when people used to go to London to learn mannerism and etiquettes from the British, but now there are more illegal migrants then Londoners. Since the time Sadiq Khan became mayor, London is packed with Pakistanis. Citizens fear walking on the roads because robbers lurk around. There are beggars who tap your shoulders seeking alms. London has really changed and Trump’s unhappiness is valid.
DUSU चुनाव का संदेश: Gen Z ने राहुल की सोच को खारिज किया
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने राहुल गांधी को रिजेक्ट कर दिया. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में RSS के छात्र संगठन ABVP की भारी जीत हुई.
एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने GEN-Z से सड़क पर आने की अपील की थी. शुक्रवार को दिल्ली के GEN-Z ने कांग्रेस के छात्र संगठन के उम्मीदवारों को सड़क पर खड़ा कर दिया. राहुल ने अपील की थी कि देश के छात्र, युवा और GEN-Z संविधान को बचाने के लिए आगे आएं. एक दिन बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के जो नतीजे आए उसमें GEN-Z ने अपना फैसला सुना दिया.
दिल्ली यूनीवर्सिटी में डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र हैं. ज्यादातर छात्र बीस से पच्चीस साल की उम्र के है और इन GEN Z वोटर्स ने राहुल गांधी को करारा जवाब दिया. चार में से तीन पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार जीते, सिर्फ उपाध्यक्ष का पद NSUI को मिला. अगर दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में कांग्रेस जीत जाती तो राहुल गांधी रातों-रात ऐलान कर देते कि देश के नौजवानों ने नरेंद्र मोदी को reject कर दिया है.जैसे लोकसभा चुनाव में 99 सीटें आने को उन्होंने अपनी जीत और मोदी की हार घोषित कर दिया था. नए माहौल में मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर राहुल गांधी भी कहें कि DUSU चुनाव में ABVP ने vote चोरी की है.
मोटी बात ये है कि मोदी को हराने के लिए desperate होकर राहुल गांधी कभी शी जिनपिंग की तरफ देखते हैं तो कभी ट्रंप से आस लगाते हैं. कभी बांग्लादेश की तरफ देखते हैं तो कभी नेपाल में लगी आग में हाथ सेंकते हैं. लेकिन DUSU का चुनाव इस बात का प्रतीक है कि हमारे देश के नौजवान चुनाव व्यवस्था में विश्वास रखते हैं, लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा रखते हैं और ये विश्वास पूरे देश का विश्वास है. हमारे यहां सरकारें बनाना और बिगाड़ना सिर्फ चुनाव के माध्यम से हो सकता है. इन बातों के लिए न कोई सड़क पर उतरेगा, न किसी को उतरने देगा.
ट्रम्प ने ठीक कहा: मेयर सादिक़ ने लंदन को बर्बाद किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप दो दिन के ब्रिटेन दौरे पर थे. ब्रिटेन से लौटने से पहले ट्रंप ने एक और धमाका कर दिया. जब लंदन में ट्रंप के सम्मान में स्टेट डिनर दिया गया और इसमें लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान दिखाई नहीं दिए, जबकि सादिक़ ख़ान, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर की लेबर पार्टी के नेता हैं, पिछले नौ साल से लंदन के मेयर हैं, इसलिए सादिक खान की गैरमौजूदगी की चर्चा हुई..
जब इस पर सवाल पूछा गया तो ट्रंप ने बिना लाग लपेट के कह दिया कि वो सादिक़ ख़ान का चेहरा नहीं देखना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ब्रिटिश सरकार से कहा था कि डिनर में सादिक़ ख़ान को न बुलाया जाए.
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ख़ुद ब्रिटिश हुकूमत से कहा था कि उनके स्टेट डिनर में सादिक़ ख़ान नहीं दिखना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि उन्हें लंदन शहर पसंद था… लेकिन मेयर सादिक़ ख़ान ने इस ख़ूबसूरत शहर को तबाह कर दिया है, वो लंदन के इतिहास के सबसे बुरे मेयर हैं, उनके राज में लंदन में अपराधी बेलगाम हो गए. अवैध आप्रवासियों की तादाद बढ़ गई.इसीलिए वो नहीं चाहते थे कि सादिक़ ख़ान उनके सामने पड़ें.
वैसे सादिक़ ख़ान और डॉनल्ड ट्रंप की ये अदावत कोई नई नहीं. दोनों के बीच पिछले कई साल से सियासी लड़ाई चली आ रही है. ये झगड़ा 2015 में तब शुरू हुआ था, जब ट्रंप ने मुसलमानों के अमेरिका आने पर पाबंदी लगाने की मांग की थी. तब सादिक़ ख़ान ने ट्रंप को मुसलमान विरोधी और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया था.
2016 में जब सादिक़ ख़ान लंदन के मेयर चुने गए, तो ट्रंप ने सादिक खान को अपना IQ टेस्ट कराने की सलाह दी. 2017 और 2019 में लंदन में हुए दो आतंकी हमलों को लेकर भी ट्रंप ने सादिक़ ख़ान को आड़े हाथों लिया था. इसकी बड़ी वजह ये थी कि 2019 में जब ट्रंप ब्रिटेन की सरकारी यात्रा पर आए थे तो सादिक़ ख़ान ने ट्रंप के विरोध में प्रदर्शन की अनुमति दी थी.
ट्रंप, सादिक़ ख़ान पर आरोप लगाते रहे हैं कि वो मुसलमानों के लंदन में बसाने में मदद करते हैं. लंदन में बसे मुसलमानों की आपराधिक गतिविधियों पर पर्दा डालते हैं..
लंदन में अपराध बढ़े हैं, छुरेबाज़ी की घटनाओं में 20 परसेंट का इज़ाफ़ा हो गया है. लंदन में मुस्लिम आप्रवासियों की बाढ़ आ गई है. पिछले 20 साल में लंदन में मुसलमानों की आबादी दुगुनी से ज़्यादा हो गई है. इनमें से दो तिहाई पाकिस्तानी मूल के हैं. सादिक़ ख़ान के माता-पिता भी पाकिस्तान के ही थे..
लंदन से ही ब्रिटेन की इस्लामिक शरीयत काउंसिल चलती है जो निकाह, तलाक़ और खुला जैसे मसलों पर फ़तवे जारी करती है. आंकड़ों के मुताबिक़ ब्रिटेन में हुई एक लाख इस्लामिक शादियों को रजिस्टर नहीं कराया गया. मैं ट्रंप की इस बात से सहमत हूं कि लंदन एक जमाने में दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में एक था. लेकिन अब तबाह हो चुका है. लंदन दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में एक था लेकिन अब अपराध की भरमार है. Mayfair जैसे सेंट्रल लंदन के इलाके में जब लोग hotel से या घर से बाहर निकलते हैं, तो अपनी घड़ी और अपना फोन छुपा लेते हैं..
एक ज़माना था जब लंदन जा कर लोग अंग्रेजों से mannerism और etiquettes सीखते थे, लेकिन अब लंदन में अंग्रेज कम और illegal migrants ज्यादा नजर आते हैं. जबसे सादिक खान मेयर बने हैं, लंदन में पाकिस्तानियों की भरमार है. अब तो सड़क पर चलते हुए या तो सामने से लुटेरे आने का डर होता है या फिर पीछे से कोई आपकी पीठ थप-थपा कर आपसे भीख मांगता है. लंदन वाकई बदल गया है और ट्रंप की नाराज़गी बिलकुल जायज़ है.

राहुल की Gen Z से अपील : पर पब्लिक सब जानती है
राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बेसिर-पैर के आरोप लगाए. एक बार फिर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को टारगेट किया. राहुल गांधी के बम में कोई दम नहीं दिखा.
राहुल ने दो ऐसे मामलों के आधार पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए जिनमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई, गड़बड़ी करने की सिर्फ कोशिश भर की गई थी.
राहुल गांधी चुनाव आयोग पर आरोपों की नई किस्त का पूरा प्रेजेंटेशन बनाकर लाए थे, साथ में गवाह भी थे. राहुल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा सीट में 6,850 वोट जोड़ने और कर्नाटक की अलंद सीट पर 6,018 वोटर्स के नाम काटने की कोशिश की गई थी.
राहुल ऐसे लोगों को साथ लेकर आए थे जिनके नाम वोटर लिस्ट से काटने की एप्लीकेशन दी गई थी और जिनके नाम से एप्लाई किया गया था. राहुल ने कहा कि जिनके नाम से वोट डिलीट करने के लिए एप्लाई किया गया, उनका कहना है कि उन्होंने एप्लाई नहीं किया. तो फिर ये काम कौन कर रहा था? किसके इशारे पर कर रहा था? इसके बाद राहुल ने फैसला भी सुना दिया. कहा, चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के समर्थकों के वोट कटवा रहा है.
राहुल गांधी ने कुछ फोन नंबर्स भी दिखाए और कहा कि कर्नाटक के बाहर के इन फोन नंबर्स से वोट डिलीट किए गए.
राहुल ने कहा कि पहले तो उन्हें वोट चोरी के सबूत खुद जुटाने पड़ रहे थे लेकिन अब चुनाव आयोग कमीशन के कुछ लोग भी उनकी मदद करने लगे हैं. इसके बाद राहुल असली बात पर आए. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का नाम लेकर उन पर वोट चोरी का इल्जाम लगाया. राहुल ने कहा कि ज्ञानेश कुमार का काम अब चुनाव कराना नहीं, बल्कि वोट चोरों की सुरक्षा कवच देना है, इसीलिए वोट चोरी की जांच कर रही कर्नाटक की CID के साथ चुनाव आयोग सहयोग नहीं कर रहा है.
चुनाव आयोग ने फौरन राहुल गांधी के इल्जामात का फैक्ट चैक किया और सारे आरोपों को गलत, भ्रामक और बेबुनियाद बताया. चुनाव आयोग ने कहा कि ऑनलाइन वोट काटने का कोई ऑप्शन ही नहीं होता, इंटरनेट के जरिए किसी का वोट नहीं काटा जा सकता.
राहुल गांधी ने कहा कि छह हजार से ज्यादा वोट काटे गए, चुनाव आयोग ने कहा कि एक भी जेनुइन वोटर का नाम नहीं कटा. हालांकि चुनाव आयोग ने माना कि इस तरह की कोशिश जरूर की गई थी लेकिन अपराधी इस कोशिश में कामयाब नहीं हुए. चुनाव आयोग ने ये गड़बड़ी पकड़ी और तुरंत इस मामले में FIR दर्ज करवाई.
बाद में कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस पर और सफाई दी. उन्होंने कहा कि डिलीशन के लिए कुल 6,018 एप्लिकेशन आईं थीं, इनमें से 24 genuine केस थे, इसलिए उनका नाम डिलीट किया गया, जबकि 5,994 एप्लिकेशन कैंसिल कर दी गई. यानी 6,018 वोटरों के नाम डिलीट करने का राहुल का आरोप गलत है. तीसरी बात चुनाव आयोग ने कही कि इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि अलंद सीट पर 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार को ही जीत मिली थी.
हैरानी की बात ये है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को Gen Z से लोकतंत्र की रक्षा करने और वोट चोरी रोकने की अपील कर दी. राहुल ने ट्वीट में लिखा कि देश के युवा, देश के छात्र और देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपनी फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है “Democracy will not be deleted”.
मैंने कुछ दिन पहले आपसे कहा था कि नेपाल में लगी आग की लपटों में हमारे यहां के कुछ लोगों को कुर्सी की झलक दिखने लगी है. आज राहुल गांधी की आरज़ू ज़ुबां पर आ ही गई. उन्होंने Gen Z का नाम लिख ही दिया. वोट चोरी के फर्जी narrative का इस्तेमाल अब युवाओं को उकसाने के लिए किया जाएगा.
जैसे ही राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेन्स खत्म की, सोशल मीडिया पर एक बड़े ग्रुप ने सुनियोजित तरीके से मुहिम शुरु कर दी. ये अलग बात है कि चुनाव आयोग ने 4 वाक्यों में इस मुहिम की हवा निकाल दी. पर असल बात न तो voter list की है, न ही चुनाव आयोग की. मकसद तो किसी तरह नरेंद्र मोदी को हटाना है. इसीलिए ‘कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना’ है.
पर ये narrative खड़ा करने की कोशिश करने वाले भूल गए कि ये बदला हुआ भारत है. .हमारे लोग चाहे नए ज़माने के हों या पुराने के, झूठ पर विश्वास नहीं करते और सच का सामना करने से नहीं डरते. वे जानते हैं कि कब-कब किसकी सरकार ने कितना काम किया. उन्हें मालूम है, किसने उन से क्या छीना और किसने उनको क्या दिया ?
अडानी को SEBI की क्लीन चिट : निवेशकों के घाटे की भरपाई कौन करेगा?
देश के बड़े इंडस्ट्रियल ग्रुप अडानी समूह को बड़ी राहत मिली. सिक्योरिटीज़ ऐंड एक्सचेंज़ बोर्ड यानी सेबी ने शेयरों में हेरा-फेरी करने और इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों से अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी.
अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी और उनके ग्रुप की कंपनियों, अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर, पर ऑफ़शोर फंडिंग के ज़रिए अपने ग्रुप में पैसे लगवाने और इनसाइडर ट्रेडिंग करने के आरोप लगाए थे लेकिन जांच में ये सारे आरोप बेबुनियाद और झूठे साबित हुए.
सेबी के सदस्य कमलेश चंद्र वार्ष्णेय ने अपने आदेश में कहा कि अडानी ग्रुप पर शेयरों की हेराफेरी के जो आरोप लगाए गए थे, उन्हें साबित करने वाला एक भी सबूत नहीं मिला. सारे आरोप निराधार पाए गए. हिंडनबर्ग ने जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के ख़िलाफ़ अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप की कंपनियां इनसाइडर ट्रेडिंग कर रही हैं, stock manipulation करके शेयरों की कीमतें बढ़ा रही हैं.
ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाकर मामले की जांच कराई थी. SIT ने भी अडानी ग्रुप को हिंडनबर्ग के लगाए इल्ज़ामों से क्लीन चिट दे दी थी लेकिन SEBI शेयर मार्केट से जुड़े आरोपों की जांच कर रही थी. आज अडानी ग्रुप को SEBI ने भी क्लीन चिट दे दी.
क्लीन चिट मिलने को गौतम अडानी ने एक बयान में कहा कि उनकी कंपनी शुरू से कह रही थी कि हिंडनबर्ग के आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं.
SEBI की अडानी को क्लीन चिट बिलकुल स्पष्ट है. इसमें कोई if या but नहीं हैं. हिंडनबर्ग के दावे झूठे निकले. अडानी ग्रुप की सारी transactions को genuine करार दे दिया गया. न कोई fraud साबित हुआ, न fund की siphoning के सबूत मिले. सारे कर्ज़ ब्याज के साथ लौटा दिए गए. SEBI को किसी नियम कानून में उल्लंघन नहीं मिला.
Adani Group की कंपनियों को तो राहत मिल गई. सवाल ये है कि हिंडनबर्ग की फर्जी रिपोर्ट के कारण हज़ारों निवेशकों का जो नुकसान हुआ, उसके जिम्मेदार कौन हैं ? झूठे narrative के कारण अडानी के shares में भारी गिरावट आई थी. हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए थे.
कोई तो ऐसा तरीका होना चाहिए कि इन लोगों के नुकसान की भरपाई हो और नुकसान पहुंचाने वालों को सज़ा मिले.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Rahul’s Gen Z appeal : No takers for fake narrative
Congress leader Rahul Gandhi on Thursday again targeted the Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar and alleged large scale irregularities in voters’ lists in two constituencies of Karnataka (Aland) and Maharashtra (Rajura). The Election Commission immediately rubbished the allegations as baseless. Strangely, it was in Aland that the Congress candidate won in the last assembly election.
Rahul Gandhi alleged that 6,850 names of voters were added in Rajura constituency, while attempts were made to delete 6,018 voters in Aland. He alleged that CEC Gyanesh Kumar is trying to protect those who deleted names and was not cooperating with Karnataka police CID in this matter.
In its fact-check reply, the EC declared all allegations as incorrect, misleading and baseless. The EC said there is no option for online deletion of voters, not a single voter’s name can be deleted via internet and in Aland, the name of not a single genuine voter was deleted. Of course, some attempts were made, but the EC detected this and filed FIR.
Flummoxed, Rahul Gandhi wrote a tweet on X with his own pic, saying, “Youths, students and Gen Z of this country will save the Constitution and democracy and stop vote ‘chori’. At the end, he wrote “Democracy will not be deleted.”
A few days ago, I had said that some people here in India find rays of hope from the Gen Z movement in Nepal, where the government was toppled and an interim government had to be set up. Some people in India have started smelling power in the wake of that movement in Nepal. At last, Rahul Gandhi’s aspiration is now clear and in the open. He wrote “Desh Ki Gen Z” in his social media post.
Using the fake narrative of ‘vote chori’ , attempts will now be made to incite the young generation. Soon after Rahul Gandhi ended his press conference, a big group began its campaign in a planned manner on social media. It is, of course, a different matter that the Election Commission, in four sentences, punctured the balloon.
The real issue is neither the voters’ list nor the Election Commission. The real aim is to topple Narendra Modi’s government. There is a popular Bollywood song, ‘Kahin Pe Nigahen, Kahin Pe Nishan’( you gaze at one thing, but your target is somewhere else – literal meaning).
But the people who are stoking this fake narrative have forgotten that this is an India which is now changed. People of India, whether of the younger ilk or the old, neither like nor trust lies. The people of India are not afraid of facing the truth. They know how much previous governments worked in the past. They also know, who snatched away their rights and who gave them back their rights.
SEBI’s clean chit to Adani : Compensate the investors
India’s stock market regulator SEBI (Securities and Exchange Board of India) on Thursday dismissed allegations of stock manipulation and financial fraud against business tycoon Gautam Adani and his group of companies, made by US short-seller Hindenburg Research.
SEBI began investigating the Adani group in 2023, after Hindenburg Research published explosive reports, and the Adani group had to suffer the loss of more than $100 billion in market value within a few days.
Hindenburg Research had published a 106-page report alleging that the Adani Group had indulged in accounting irregularities, stock manipulation and used offshore shell companies to inflate share prices.
SEBI has dismissed some of the allegations and said, according to its rules, there were no transactions between Adani’s companies and other parties, and these not need to be disclosed to investors nor does it amounts to market manipulation.
SEBI also said, there are no evidence of either money being siphoned off or being diverted or investors losing money. On the contrary, SEBI said, loans taken by Adani group of companies from any entity have been repaid even before the start of the probe.
The SEBI order also said: “On merit too, it is held that impugned transactions cannot be classified as manipulative or fraudulent transactions or unfair trade practices.”
In a post on X, Gautam Adani wrote: “.. We deeply feel the pain of the investors who lost money because of this fraudulent and motivated report. Those who spread false narratives owe the nation an apology. Our commitment to India’s institutions, to India’s people and to nation building remains unwavering. Satyamev Jayate! JAI HIND!”
The SEBI clean cheat to Adani is quite clear, with no ‘if’ our ‘but’. Hindenburg’s allegations were proved false. All transactions made by Adani group were declared genuine. No fraud or siphoning of funds was detected. All the loans along with interest were returned. Not a single rule of SEBI was violated.
Adani group has got a big relief, but the question is: Who is responsible for the losses borne by investors due to this fake report of Hindenburg?
Because of this fake narrative, thousands of investors lost crores of rupees. There must be some method to ensure that such losses of investors are compensated and those who caused such losses must be punished.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Modi@75: Love from all over the world
World leaders on Wednesday (Sept 17) made phone calls to Prime Minister Narendra Modi and sent messages of good wishes to him on is 75th birthday . The first phone call came at midnight from US President Donald Trump from his plane Air Force One.
Trump later wrote on Truth Social: “Just had a wonderful call with my friend, Prime Minister Narendra Modi. I wished him a very Happy Birthday! He is doing a tremendous job. Narendra: Thank you for your support in ending the War between Russia and Ukraine! President DJT.”
Modi responded on X: “Thank you, my friend President Trump, for your phone call and warm greetings on my 75th birthday. Like you, I am also fully committed to taking the India-US Comprehensive and Global Partnership to new heights. We support your initiatives towards a peaceful resolution of the Ukraine conflict.”
The phone call between Modi and Trump took place after a gap of nearly three months. The last time, they spoke on phone was on June 17, when the Prime Minister had gone to Canada to attend the G7 Outreach Summit, which Trump had left earlier than scheduled.
Wednesday’s phone call was significant because there were media reports that Modi did not receive several calls made by Trump, after he consistently claimed that he had brokered the India-Pakistan ceasefire. The relationship soured when the US slapped the highest 50 pc tariff on Indian goods, but when Modi went to SCO Summit and met Russian President Vladimir Putin and Chinese President Xi Jinping, Trump changed his stance and said, India is a trusted partner.
The main reason behind making the midnight phone call to Modi is the Russia-Ukraine war which Trump wants to end early. It appears Trump wants to take Modi’s help because he knows the Russian President to be a good friend of Modi. The Indian Prime Minister had requested Putin to end the Ukraine war at the soonest. Overall, it is a good development for India.
Putin also phoned Modi and in a message published on the Kremlin website, he wrote: “Dear Mr Prime Minister, please accept my heartfelt congratulations on the occasion of your 75th birthday. You are making a great personal contribution to strengthening the special privileged strategic partnership between our countries, to developing mutual beneficial Russian-Indian cooperation in various areas.”
The prime ministers of Italy, New Zealand, Australia and Israel were among the world leaders who sent birthday wishes to Modi. Italian PM Georgia Meloni, in her social media post, described Modi as her inspiration.
Those sceptics in India who had declared Modi’s foreign policy as a failed one, should have realized by now that Modi’s stature among world leaders is still intact.
Those who were jumping in joy over the tense relationship between Trump and Modi have now found their hopes dashed.
Those who were describing Modi as a weak leader vis-à-vis Xi Jinping, have found their celebrations spoiled. After reading the messages from Putin, Netanyahu, Albanese, Meloni and other world leaders, they may be having some cause for worry.
People of Indian origin living across the globe are witness to the fact that India is now respected throughout the world. And credit for this goes to Narendra Modi.
Pakistan Cricket Team’s Drama Misfired in Dubai
Pakistan cricket board created a drama before its team’s Asia Cup match against UAE on Wednesday evening.
First, Pakistan refused to play the match with UAE and asked its team to go back to the hotel, but a few hours later, it tamely sent its team to the stadium to play the match.
PCB wrote two letters to the International Cricket Council demanding that the match referee Andy Pycroft be removed. At the same time, PCB threatened to walk out of Asia Cup tournament, if the match referee was not removed.
ICC rejected PCB’s request twice and refused to remove the match referee. When the Pakistani players were about to board the bus to go to the stadium, a phone call came from Lahore, and the team went back to the hotel. It was claimed that Pakistan will not play the match.
It was a cheap pressure tactic against the ICC, a mere drama.
Soon afterwards, PCB held a press conference in Islamabad to clarify that no final decision has been taken for boycotting the match and talks with ICC are in progress.
The match was delayed for an hour, and soon after, orders came for the team to leave for the stadium. The match referee was not changed and it was Andy Pycroft who conducted the toss ritual.
The question is: if Pakistan wanted to play the match, why such a big drama? If they wanted to boycott the match, why did they send the players to the stadium? What was Pakistan’s compulsion?
One thing is sure. Team India has given such a pain in the neck to Pakistan that their cricket officials are still groaning. Putting up a brave face, Mohsin Naqvi, Pakistan’s Home Minister and chairman of PCB, claimed, “Pakistan got what it wanted and therefore sent its team to the ground.”
Another former PCB chief Najam Sethi told a big lie. Sethi said, Pakistan had demanding Andy Pycroft’s apology for the handshake controversy, and Pycroft has apologised to the entire Pakistani team.
When the match against UAE was hanging in suspense, Pakistani fans who had bought tickets worth 700 dirhams (Rs 17,000 approx) asked, what was the need for such a big drama? If the team is unhappy with India, let it give its reply on the ground, why such a rigmarole? By doing this, they are bringing insults to their nation.
The claim that is being made that Pycroft apologized is a white lite. The fact is: all conditions set by Pakistan were rejected.
First, Pakistan demanded that Andy Pycroft by removed as match referee for the rest of the tournament. It was rejected.
Then it demanded that Pycroft be removed from matches involving Pakistan. It was also not accepted.
Ultimately, with Pycroft as referee, Pakistan played the match against UAE.
Whatever claims that Pakistani officials make, the truth is Pakistan could not summon the courage to boycott the Asia Cup, because PCB officials know that if they had boycotted the tournament, PCB would have been slapped with a $16 million (Rs 140 crore) fine. With its finance in dire straits, Pakistan could not face such a big loss. In the end, a drama was enacted to save its face.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

75 साल के हुए मोदी : पूरी दुनिया ने प्यार दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई संदेश आए. सबसे पहले आधी रात को फोन आया अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का. ट्रंप Air Force One से ब्रिटेन जा रहे थे और प्लेन से ही मोदी को फोन करके बधाई दी.
जवाब में मोदी ने Thank you my friend Trump कहा. ट्रंप के फौन कॉल की सबसे अहम बात ये थी कि उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के प्रयास में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया. ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में मोदी की मदद मांगी.
मोदी और ट्रंप के बीच फ़ोन पर बातचीत 3 महीने बाद हुई. इससे पहले दोनों नेताओं ने 17 जून को तब फ़ोन पर बात की थी जब प्रधानमंत्री G7 outreach summit में हिस्सा लेने के लिए कनाडा गए थे. कनाडा में मोदी और ट्रंप की मुलाक़ात होनी थी लेकिन किसी कारणवश जल्दी अमेरिका लौट गए थे जिसके बाद ट्रंप और मोदी की बात फ़ोन पर हुई थी.
मोदी के जन्मदिन पर ट्रंप का फ़ोन करना इसलिए भी अहम है, क्योंकि ट्रंप ने जुलाई में प्रधानमंत्री से बात करने की कोशिश की थी लेकिन ceasefire पर बार-बार ट्रंप की बयानबाजी से नाराज़ मोदी ने ट्रंप की call receive नहीं की थी.
अगस्त में ट्रंप ने भारत पर 50% tariff लगा दिया था तो रिश्ते और बिगड़े. लेकिन जब मोदी SCO summit में हिस्सा लेने चीन गए, वहां पुतिन और शी जिंगपिंग से मिले. इन तस्वीरों की चर्चा पूरी दुनिया में हुई. इसके बाद ट्रंप का रुख़ बदला. ट्रंप ने भारत को सबसे भरोसेमंद partner कहा और trade deal पर भारत से बात फिर से शुरू हो गई.
ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म कराना चाहते हैं. बुधवार की call से लगा कि ट्रंप इस मामले में मोदी से मदद लेना चाहते हैं. वो जानते हैं कि मोदी के पुतिन से अच्छे संबंध हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने भी फोन करके मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. सिर्फ पुतिन ही नहीं, इटली, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल के प्रधानमंत्री जैसे कई विश्व नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी.
जो लोग कुछ दिन पहले मोदी की विदेश नीति को fail बता रहे थे, उन्हें अब समझ आ गया होगा कि दुनिया झुकती है, झुकाने वाला चाहिए.
जो लोग ट्रंप और मोदी के रिश्ते खराब होने पर जश्न मना रहे थे, उनकी उम्मीदों पर ट्रंप ने पानी फेर दिया.
जो लोग शी जिनपिंग और मोदी के टूटे हुए रिश्तों की दुहाई देकर मोदी को कमजोर बताने लगे थे, शी जिनपिंग ने उनके जश्न की हवा निकाल दी. विदेश नीति के जो स्वयंभू experts भारत को दुनिया में अगल-थलग बता रहे थे, आज पुतिन, नेतनयाहू, अल्बनीज़, मेलोनी जैसे नेताओं के मोदी को भेजे गए व्यक्तिगत संदेश देखकर परेशान हुए होंगे. उनकी आंखें खुल गई होंगी.
भारतीय मूल के लोग दुनिया के जिस भी हिस्से में रहते हैं, वे इस बात के गवाह हैं कि दुनिया के हर मुल्क में भारत के लोगों की इज्जत में इजाफा हुआ है. इसका पूरा श्रेय नरेंद्र मोदी को जाना चाहिए.
दुबई में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का फ्लॉप ड्रामा
एशिया कप में UAE के साथ बुधवार को मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने जमकर ड्रामा किया. पहले पाकिस्तान ने UAE के साथ मैच खेलने से इंकार कर दिया. फिर बड़े बेआबरू होकर अपने खिलाड़ियों को मैदान में भेज दिया.
असल में पाकिस्तान ने दो बार चिठ्ठी लिखकर ICC से मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. साथ में धमकी दी थी कि अगर मैच रैफरी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट जाएगा. लेकिन ICC ने दोनों बार पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी, मैच रैफरी को हटाने से इंकार कर दिया.
इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो रही थी, उसी वक्त लाहौर से फोन आ गया. पाकिस्तान के खिलाड़ी बस से उतर कर वापस होटल में चले गए. दावा किया गया कि पाकिस्तान दुबई के साथ मैच नहीं खेलेगा क्योंकि इससे पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम की बेइज्जती की थी. इसके लिए मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्मेदार है. पायक्रॉफ्ट ही UAE के साथ होने वाले मैच में रेफरी थे.
टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान को ऐसा दर्द दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी अब तक रो रहे हैं.
शाम साढ़े सात बजे पाकिस्तान का UAE के साथ मैच शुरू होना था. शाम छह बजे पाकिस्तान की टीम स्टेडियम जाने के लिए तैयार थी. टीम का सामान बस में रखा जा चुका था लेकिन अचानक लाहौर से फोन आया और खिलाडियों को होटल में रूकने के लिए कहा गया. जैसे ही ये खबर पाकिस्तानी फैन्स को मिली तो वो नाराज हो गए. इसके बाद एक घंटे तक सस्पेंस रहा. कुछ देर के बाद पाकिस्तानी टीम को स्टेडियम पहुंचने को कहा गया और टीम ठीक आठ बजे स्टेडियम पहुंच गई.
फज़ीहत होने के बाद अब PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा किया कि मैच का बॉयकॉट करने से बात बहुत ज्यादा बढ़ जाती, इसलिए पाकिस्तान ने लचीला रूख अपनाया. मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान जो चाहता था, मिल गया, इसलिए टीम को मैदान में उतारा गया.
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राज़ा तो दो कदम आगे बढ़ गए. उन्होंने आरोप लगाया दिया कि एंडी पायक्रॉफ्ट को ही भारत के मैचों में रैफरी बनाया जाता है, ये ठीक नहीं है. क्रिकेट बोर्ड के एक और पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने एक और झूठ बोला. नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान ने एंडी पाईक्राफ्ट से माफ़ी मांगने की डिमांड की थी और पायक्राफ्ट ने पूरी पाकिस्तानी टीम से माफी मांग ली.
खास बात ये है कि जिन एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए पाकिस्तान ने इतना ड्रामा किया, उन्ही एंडी पायक्रॉफ्ट ने बुधवार के मैच में टॉस करवाया, वही मैच रैफरी थे.
अब पाकिस्तान ये दावा कर रहा है कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांग ली, इसलिए पाकिस्तान मैच खेलने पर राजी हुआ, लेकिन ये सब सफेद झूठ है.
हकीक़त ये है कि पाकिस्तान की हर शर्त खारिज़ कर दी गई.
पहले पाकिस्तान ने एंडी पायक्रॉफ्ट को पूरे एशिया कप से हटाने की मांग की जिसे ठुकरा दिया गया.
फिर उन्हें पाकिस्तान के मैचों से हटाने की मांग की गई, इसे भी नहीं माना गया और अब एंडी पायक्रॉफ्ट के रैफरी रहते ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच खेला.
भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अफसर कितना भी शोर मचाएं, लेकिन सच्चाई यही है कि पाकिस्तान एशिया कप का बॉयकॉट करने का फैसला करने की हिम्मत नहीं कर सकता था क्योंकि PCB के लोग जानते हैं कि एशिया कप का बॉ़यकॉट करने से पाकिस्तान को 16 मिलियन डॉलर यानि एक सौ चालीस करोड़ रु. की चपत लगती है, जुर्माना लगता सो अलग. और पाकिस्तान पाई-पाई को मोहताज है, वो कंगाली में इतनी बड़े नुकसान को नहीं सह सकता. इसीलिए पाकिस्तान ने इज्जत बचाने के लिए इतना ड्रामा रचा.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

सूर्य कुमार यादव को गाली : पाक की नीचता की हद
एशिया कप में पाकिस्तान की लगातार बेइज्जती हो रही है. टीम इंडिया ने मैदान में धूल चटाई, टॉस के बाद कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के कैप्टन से हैंड शेक भी नहीं किया. मैच जीतने के बाद भी बिना हाथ मिलाए मैदान से बाहर आ गए.
पाकिस्तान ने ICC से शिकायत की, मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की लेकिन ICC ने ये मांग भी खारिज कर दी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी थी कि अगर मैच रैफरी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान एशिया कप का बॉयकॉट करेगा. लेकिन बाद में उसने अपनी धमकी वापिस ले ली.
चूंकि पाकिस्तान की बार-बार बेइज्जती हो रही है. इसलिए पाकिस्तान के क्रिकेटर्स बौखला गए हैं. पाकिस्तानी चैनल्स पर बैठकर भारत और भारतीय टीम के खिलाड़ियों को गालियां दे रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुहम्मद यूसुफ़ ने जानबूझ कर सूर्य कुमार यादव के नाम को सुअर कुमार यादव कहा. एक बार नहीं, दो-दो बार कहा और शो में बैठे दूसरे पैनलिस्ट और एंकर बैठकर हंसते रहे.
मुहम्मद यूसुफ़ इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी का बायकॉट करना चाहिए, भारतीय कॉमेंटेटर्स का बहिष्कार होना चाहिए.
वैसे कोई पूछे कि वो युसूफ योहाना से मुहम्मद युसूफ कैसे हो गए.. हालांकि ये उनका ज़ाती मसला है इसलिए कोई ये सवाल पूछेगा नहीं. ये वही मोहम्मद यूसुफ है जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोसते थे और इस बात पर रोते थे कि कि ईसाई होने के कारण ड्रेसिंग रूम में उनके साथ भेदभाव होता है, उन्हें गालियां दी जाती हैं.
आज वही मोहम्मद युसुफ सूर्य कुमार यादव को इसलिए गालियां दे रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंद दिया. फिर पाकिस्तान के कैप्टन से हैंड शेक नहीं किया और भारत की जीत को पहलगाम में मारे हये बेगुनाहों के नाम कर दिया.
पाकिस्तान के एक और पूर्व कैप्टन शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसा. शाहिद अफ़रीदी ने कहा कि एशिया कप में जो हुआ, उसकी वजह मोदी हैं क्योंकि बीजेपी और मोदी मज़हब के नाम पर लोगों को भड़काते हैं. अफ़रीदी ने कहा कि मोदी के मुक़ाबले में राहुल गांधी बेहतर हैं क्योंकि मोदी भारत को इज़राइल बनाने पर आमादा हैं. इसलिए जब तक मोदी हैं, तब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते नहीं सुधरेंगे.
कप्तान सूर्य कुमार यादव के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करके मुहम्मद युसूफ ने नीचता की हद पार कर दी. शाहिद अफ़रीदी ने भी शालीनता की सीमा तोड़ दी. भारत के प्रधानमंत्री को कुछ कहने से पहले अफ़रीदी को अपनी सरकार से पूछना चाहिए कि पाकिस्तान को विश्व क्रिकेट में इज्जत दिलाने वाले इमरान खान जेल में बंद क्यों हैं ? पाकिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेट खिलाड़ी को जेल से कब छोड़ा जाएगा? शाहिद अफ़रीदी को जनरल मुनीर से पूछना चाहिए कि उन्होंने भारत में बेकसूर नागरिकों को मारने के लिए आतंकवादी क्यों भेजे ?
शाहिद अफ़रीदी को मसूद अजहर से पूछना चाहिए कि जब उसका खानदान ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुआ तो वो क्यों रोया ? तो भी उसने दहशतगर्दी से तौबा क्यों नहीं की ? ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पाकिस्तान में तब तक सुनाई देगी जब तक एक-एक आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाएगा.
पाकिस्तान में मौजूद दहशतगर्द तंजीमों के कमांडर्स के घाव अब तक भरे नहीं हैं. जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने क़बूल किया कि बहावलपुर पर भारत के हमले में आतंकी मसूद अज़हर के खानदान के तकरीबन दस लोग मारे गए. मसूद अज़हर के क़रीबी मसूद इलियास कश्मीरी ने हजारों लोगों के सामने भरे मंच पर स्वीकार किया कि जब हिंदुस्तान की फौज ने जैश के हेडक्वार्टर पर मिसाइल से हमला किया तो मसूद अज़हर के ख़ानदान के कई लोगों के चीथड़े उड़ गए. हालांकि मसूद अजहर ने तो तभी मान लिया था कि उसके खानदान के 10 लोग मारे गए लेकिन मंगलवार को पहली बार पाकिस्तान में इस सच्चाई को खुले मंच से स्वीकार किया गया.
पाकिस्तान को झटका : अमेरिका मध्यस्थता नहीं कर पायेगा
पाकिस्तान ने मंगलवार को कबूल किया कि वो भारत के साथ बात करना चाहता है. पाकिस्तान ने माना कि वो एक बार फिर अमेरिका के सामने जाकर रोया लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान को बता दिया कि भारत किसी तीसरे देश की मध्यस्थता को स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार को बताया कि भारत के लिए ये एक द्विपक्षीय मसला है. इसहाक़ डार ने अल जज़ीरा चैनल को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.
एक तरफ आतंकवादी भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार भारत के साथ बातचीत के लिए बेकरार है, बार-बार भारत से बातचीत की टेबल पर आने की गुहार लगा रहा है. इसके लिए अमेरिका से मदद मांग रहा हैं.
भारत से बातचीत को लेकर इसहाक़ डार का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब पाकिस्तान में वज़ीर-ए-आज़म शहबाज़ शरीफ़ के अमेरिका दौरे की चर्चा है. शहबाज़ शरीफ़ संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क जा रहे हैं. न्यूयॉर्क में शहबाज़ शरीफ़ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलेंगे. दावा किया जा रहा है कि इस मीटिंग में पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी मौजूद रहेंगे. आसिम मुनीर पिछले तीन महीने में दो बार अमेरिका जा चुके हैं. पता ये चला है कि पाकिस्तान अमेरिकी संसद में मानवाधिकार हनन के आपोरप में पाकिस्तानी जनरलों और अधिकारियों पर sanctions लगाने के एक बिल को रुकवाना चाहता है. इसीलिए शहबाज़ और आसिम मुनीर पूरी शिद्दत से ट्रंप को ख़ुश करने में लगे हुए हैं.
न्यूयॉर्क में ट्रंप और शहबाज़ शरीफ़ की मुलाक़ात के दौरान बलूचिस्तान की रेको डिक़ तांबा और सोने की खान पर डील भी हो सकती है. रेको डिक़ को दुनिया की सबसे बड़ी तांबे की खान बताया जा रहा है. इसको डेवेलप करने में कनाडा, फिनलैंड, जापान और अमेरिका की कंपनियां लगी हैं. ट्रंप चाहते हैं कि पाकिस्तान इस खान में अमेरिका को भी हिस्सा दे.
ये बात खुद ट्रंप बता चुके हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया था. ट्रंप ने ये भी बताया था कि मोदी ने साफ इनकार कर दिया था. ट्रंप ने कहा था कि ‘Modi is a tough man’. मोदी ने कहा था कि, हम अपने मसलों को सुलझाने में सक्षम हैं. लेकिन पाकिस्तान बड़ी बेशर्मी से बार बार अमेरिका से गुहार लगाता है.
अमेरिका पाकिस्तान को आजकल खुश रखना चाहता है. अलग-अलग लोग इसकी अलग-अलग वजह बताते हैं. कोई कहता है कि ट्रंप के परिवार ने पाकिस्तान के साथ बड़ी Crypto deal की है. कोई कहता है कि अमेरिका की नजर पाकिस्तान की तांबे और सोने की खान पर है.
कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि वो पाकिस्तान की जमीन से तेल निकालेंगे. हो सकता है ये सारी बातें ठीक हों, पर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कहीं न कहीं, कुछ न कुछ डील तो हुई है.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Abuses to SKY: Pak crossed limits of decency
The handshake controversy at Sunday’s India-Pakistan match in Asia Cup has riled both Pakistan Cricket Board and its former cricketers. On Pakistani news channels, some of their former players openly abused Indian players for not shaking hands with Pakistanis after the match.
Former Pakistan cricket captain Mohammed Yousuf went to the extent of using a cuss word against Indian captain Suryakumar Yadav. He used the expletive ‘suar’ (pig). He used this word twice on a TV show, as other panellists and the anchor laughed.
Mohammed Yousuf also demanded that Pakistan Cricket Board should boycott Indian cricket commentators.
It is interesting to note that Mohammed Yousuf is a Christian turned Muslim. His original name was Yousuf Yohana and he changed it to Mohammed Yousuf after converting to Islam. Religion may be his personal choice, but fingers will be raised at him for abusing the Indian captain.
When he was a Christian, Yousuf Yohana used to complain that he faced religious discrimination inside the dressing room and his mates used to abuse him. The same man is abusing the Indian captain now.
Another former Pakistan cricket captain Shahid Afridi blamed Prime Minister Modi for what happened at the match. Afridi alleged that Modi and his party BJP had been inciting people in the name of religion and at least, Rahul Gandhi was better than Modi. Afridi alleged, Modi wants to convert India into another Israel, and so long as Modi is in power, India-Pakistan relations will never improve.
Mohammed Yousuf crossed all limits of decency and Shahid Afridi also did the same.
Afridi should ask his own government why Imran Khan, who brought laurels for Pakistan in international cricket, is rotting in jail? When will Pakistan release its most famous cricketer from jail?
Shahid Afridi should ask Army Chief Asim Munir why he sent terrorists to kill innocent Indian citizens in cold blood?
Afridi should ask Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar why he wept when his entire family was killed during Operation Sindoor? Why didn’t Masood Azhar shun terrorism?
Afridi must know, Operation Sindoor will continue so long as terrorists are given a free hand by the Pakistani rulers. He must watch the video of Jaish commander Masood Ilias Kashmiri lamenting the death of Masood Azhar’s family members in the Bahawalpur air strike.
The Jaish commander was addressing a huge rally of several thousand people. He admitted that family members of Jaish chief were blown to bits in the Indian air strike on Jaish headquarters in Bahawalpur.
Shocker to Pak: America can’t be the mediator
On one hand, Pakistan’s ex-cricketers and terrorists are spewing venom, but on the other hand, Pakistan government is eager for starting talks with India. It has sought America’s help in initiating talks with India. Pakistan foreign minister Ishaq Dar, a close associate of Prime Minister Shahbaz Sharif, said in an interview to Al Jazeera TV channel on Tuesday that Pakistan was willing for talks, but India is unwilling.
He said, Pakistan sought US help, but US Secretary of State Marco Rubio clearly told him that India has told the US, Americans should stay off from this bilateral issue, because India does not want any third party mediation.
Ishaq Dar’s revelation has come at a time when Pakistan PM Shahbaz Sharif is preparing to go to New York to address the UN General Assembly. Shahbaz Sharif is scheduled to meet US President Donald Trump and there are reports that Pakistan army chief Asif Munir will also be present.
Both of them are trying to their best to appease Donald Trump, because of a bi-partisan bill that has come up in the US Congress for imposing sanctions against Pakistani generals and officials for human rights violations. Asim Munir and Shahbaz Sharif are trying their best to block this sanction.
There is possibility of a US-Pak deal on giving America its share in the world’s biggest Reko Diq copper-gold mine in Baluchistan. Already, Canadian, Finnish, Japanese and American companies are trying to develop this copper and gold mine and Trump wants his cut.
President Donald Trump has himself admitted that he had offered to mediate on Kashmir issue while talking to Prime Minister Modi, who flatly refused any mediation.
Trump had then said, ‘Modi is a tough man’. Modi told him that we are capable of solving our problems, but Pakistan had been shamelessly seeking American mediation.
The Trump administration is trying to keep Pakistan in good humour. Different people are citing various reasons. Some say, Trump’s family has done a big crypto currency deal with Pakistan, while some others say, the US is eyeing Pakistan’s copper and gold mines.
Trump had claimed a few days ago that the US would explore oil in Pakistan. Some of the speculations could be true, because already there are indications of a deal between the US and Pakistan.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook