Rajat Sharma

My Opinion

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

UP dhaba controversy : Why Tajammul was asked to pose as Gopal ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)Ahead of the month-long Kanwad Yatra, Hindu-Muslim politics has begun in Uttar Pradesh with Samajwadi Party MP S.T.Hasan alleging that some Hindu activists are forcibly checking IDs of staff working in dhabas and restaurants on Kanwad route. He compared them with those Pakistani terrorists who killed Hindu tourists in Pahalgam after ascertaining their religious identity.
Hasan has alleged that a local baba Yashvir Maharaj and his supporters were forcing dhaba employees to remove their pants to check their religious identity. AIMIM chief Asaduddin Owaisi alleged that such pro-Hindutva babas are being deliberately encouraged by those in power.
BJP leader Sudhanshu Trivedi clarified that rules for display of names of owner and staff working in dhabas on Kanwad route are already in place. “If Muslim outfits can insist on Halal certificates on food products, where the government has no role, then why should opposition object to the sanctity of Hindu religious yatras. Why this double standard?”
The controversy began when a video became viral in which a Vaishnav dhaba on National Highway-58, employee claiming to be Gopal alleged that his pants were removed to check whether he was a Hindu or a Muslim. India TV reporter who went to Muzaffarnagar tracked the employee and revealed that the man’s real name is Tajammul, not Gopal, based on his Aadhaar card. Tajammul claimed that the dhaba owner asked him to wear a ‘kadaa’ on his wrist to pose as a Hindu.
The annual Kanwad Yatra will begin after a week and the state administration is making arrangements to ensure that it passes off peacefully, when lakhs of Kanwad Yatris walk on foot and carry Ganga water from Haridwar to their respective places.
Nobody has the right to take law in one’s own hands, but the manner in which the controversy was created raises serious questions. Now that the truth has come out about the dhaba employee Tajammul, who concealed his identity and posed himself as Gopal, leaders like S.T.Hasan and Asaduddin Owaisi must answer: Who forced Tajammul to become Gopal and create a fake drama in collusion with a YouTuber? The offending YouTuber must also be nabbed.
I think it is a practical requirement if dhaba and hotel owners on Kanwad route are asked to display their names. This does not pertain to Food Department rules also. Those pilgrims who carry holy Ganga water during Kanwad Yatra need pure vegetarian food and their religious feelings must be respected. Those serving food to them must be Hindus. If pious Muslims can demand Halal certified food on grounds of faith, then Kanwad Yatris have the right to demand that they be served by Hindus.
Problem arises when the Muslim owner names his dhaba as Vaishno Dhaba or Pandit Ji Ka Dhaba. In this case, the employee claiming to be Gopal was found to be Tajammul, son of Maqsood, resident of a nearby village. The problem occurs when people hide their religious identity.
It is similar to the Kathavachak incident in Itawah, who posed as a Brahmin to give religious sermons to devout Hindus. Had he not hidden his caste identity, nobody would have objected.
Whether it is religious or caste identity, there must be transparency and leaders should refrain from deriving political gains out of such issues. Only then such controversies will cease to happen.

Kolkata gangrape accused was getting protection from Trinamool

In the Kolkata law student gangrape case, more skeletons have tumbled out of the cupboard. The main rapist Monojit Mishra had a criminal background. There were four cases lodged against him. He had close connections with Trinamool Congress leaders. The most surprising part is, he was given a job in the Law College, in utter disregard of rules. Since Mishra has now been arrested on charge of gangrape, more people are coming out to expose his background.
Maqsooda Khatoon, principal of Girls B.T.College, alleged that Monojit Mishra was a habitual eveteaser. He used to tease girl students outside the college campus. He was a law student at that time. The entire college was in awe of this goon. He used to abuse and threaten the college principal, but no action was taken because of his proximity to Trinamool Congress. The principal alleged that Monojit Mishra helped the second rape accused Zaib Ahmed in getting admission to the law course though his ranking was much lower than the cutoff line.
Kolkata Police has added six new criminal sections against the three accused, Monojit Mishra, Zaib Ahmed and Pramit Mukherjee. The case will now be investigated by Kolkata Police detective department. Meanwhile, BJP Yuva Morcha held a protest march demanding justice for the rape victim.
As investigation progresses, more details are coming out. It is now clear that the main rapist was a hooligan holding sway in the Law College, because of his Trinamool connections. He had been blackmailing girl students in the past. He is a hardened criminal but no action was ever taken either against him or his associates. Nobody tried to stop his ‘dadagiri’. This was the reason why the prime accused gained courage and committed the sordid act inside the college campus.
Mamata Banerjee and her party must be ruing the day when her party leaders encouraged such hooligans. Political parties first use hooligans for political ends, provide them protection in minor crimes, and the day they commit a big crime, they try to disown them.

How Asim Munir is openly encouraging terrorists in Pakistan

On the day Quad foreign ministers issued a joint communique condemning the Pahalgam massacre and demanding action against terrorists who committed the heinous act, Pakistan government openly encouraged terror outfit leaders in public. This was on full display in Bahawalpur.
Leaders of Lashkar-e-Taiba and Jaish-e-Muhammad assembled at a joint rally in Bahawalpur attended by Lashkar deputy chief Saifullah Qasuri and Hafiz Mohammed Saeed’s son Talha Saeed.
At the rally, terrorists demanded that Pakistan army chief Asim Munir must order his armed forces to fire missiles at the new Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to avenge Indian army’s attacks on LeT and Jaish headquarters. The terrorists said, Ayodhya Ram temple must be demolished like the Somnath temple in Gujarat which was ransacked and demolished in the 11th century by Mahmud of Ghaznavi.
This joint rally of LeT and Jaish clearly justifies India’s allegation that Pakistan has not learnt any lesson from Operation Sindoor. The venomous speeches by Qasuri and Talha Saeed establishes the fact that Pakistan army chief Asim Munir is their boss. The demand to attack Ayodhya Ram temple is a clear evidence of the dangerous objectives of these terrorists. Talha Saeed’s appeal to all Muslims of the world to unite is clear proof of how these terrorists want to unleash violence in the name of Allah.
But Asim Munir and his pet terrorists must remember: This is not the India of the past. The names and locations of each terrorist have been already written on Indian missiles. If any misadventure takes place, they will have no place in the world to hide.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

ढाबे के कर्मचारी तजम्मुल को किसने गोपाल बनाया ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)कांवड यात्रा शुरू होने से पहले ही इस पर हिन्दू-मुस्लिम की सियासत शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के पू्र्व सांसद एस. टी. हसन ने कावंड यात्रा के रूट पर होटल, ढ़ाबे और खाने पीने की चीजें बेचने वालों के आईकार्ड चेक करने वालों को आतंकवादी बताया, हिन्दू संगठनों की तुलना पहलगाम में धर्म पूछकर हिन्दुओ की जघन्य हत्या करने वाले दहशतगर्दों से की.

एस. टी. हसन का आरोप है कि मुजफ्फरनगर में यशवीर महाराज और उनके सपोर्टर ढ़ाबे वालों की पैंट उतरवा कर लोगों का मज़हब चेक कर रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस तरह के बाबाओं को जानबूझ कर शह दी जा रही है, अगर सरकार को आईकार्ड चैक करना है तो करे, लेकिन बाबाओं को मैदान में किसने उतारा? ओवैसी ने कहा कि अगर किसी की पेंट उतार कर मजहब जानने की कोशिश की जाएगी, तो इसे कौन बर्दाश्त करेगा.

हसन और ओवैसी को भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने जबाब दिया. कहा, ये नियम तो पहले से है कि खाने-पीने की चीज़ें बेचने वालों को दुकान पर अपनी पहचान डिसप्ले करनी होगी. इस नियम का पालन करने में क्या दिक्कत है? जब मुसलमानों की संस्था हलाल सार्टिफिकेट जारी करती है, उस पर किसी को एतराज़ नहीं होता, लेकिन अगर हिन्दू अपनी धार्मिक यात्रा की पवित्रता बनाए रखने की बात करते हैं, तो विपक्ष हंगामा करता है. ये दोहरा मापदंड ठीक नहीं हैं.

विवाद उस वीडियो के वायरल होने के बाद शुरु हुआ, जब मुजफ्फरनगर में यशवीर महाराज नाम के एक बाबा ने खुद दुकानदारों के आधार कार्ड चैक करने की मुहिम शुरू कर दी. पंडित जी वैष्णो ढाबा का QR कोड स्कैन किया गया तो उसका मालिक मुस्लिम निकला. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. इल्जाम लगाया गया कि बाबा के चेलों ने ढ़ाबे में काम करने वाले गोपाल नाम के एक शख्श की पेंट उतरवा कर उसका मजहब कन्फर्म करने की कोशिश की क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था.

बाद में इंडिया टीवी रिपोर्टर ने पता लगाया कि गोपाल का असली नाम तजम्मुल है. आधार कार्ड पर उसके पिता का नाम मकसूद लिखा हुआ है. तजम्मुल मुजफ्फरनगर के बहेरी गांव का रहने वाला है. तजम्मुल दो महीने से ढ़ाबे में काम रहा है और ढाबे के मालिक ने ही इसका नाम गोपाल रख दिया था, उसके हाथ में कड़ा भी पहना दिया गया.

इतने बड़े हंगामे की जड़ सिर्फ वो शख्स है, जो तजम्मुल से गोपाल बना. गोपाल की हकीकत तो सामने आ गई, अब एस. टी. हसन औऱ असदुद्दीन ओवैसी क्या कहेंगे. जो कह रहे थे, गोपाल की पेंट उतरवाई गई, वो बेचारा नहीं, शातिर निकला. तजम्मुल से गोपाल बन गया और यूट्यूबर के साथ मिलकर इतना बड़ा ड्रामा कर दिया. अब उस यू़्यूबर को भी पकड़ना चाहिए जिसकी बदमाशी के कारण इतना हंगामा हो गया.

मुझे लगता है, होटलों, ढाबों के बाहर मालिक का नाम लिखवाने की बात को Practical नजरिए से देखने की ज़रूरत है. ये बात सिर्फ Food Department के Rule की नहीं है. जो लोग कांवड़ लेकर निकलते हैं, ये बात उनकी धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है. वे शुद्ध शाकाहारी भोजन चाहते हैं. धार्मिक यात्रा के दौरान वो चाहते हैं कि भोजन बनाने वाले और serve करने वाले भी हिंदू हों. ठीक उसी तरह जैसे मुसलमान हलाल फूड की मांग करते हैं. ये उनकी आस्था और मजहब का मामला है. इन दोनों बातों में किसी को कोई ऐतराज नहीं होता.

समस्या तब होती है जब कोई ढाबे का नाम वैष्णव भोजनालय या पंडित जी का ढाबा रखे, लेकिन असल में इसे चलाने वाला और खाना बनाने वाला मुस्लिम हो और वो अपनी पहचान को छुपाए.

मुजफ्फरनगर के केस में जो कर्मचारी गोपाल होने का दावा कर रहा था, वो तजम्मुल निकला. जब लोग इस तरह से नाम छुपाते हैं, तो दिक्कत होती है. ये उसी तरह का मामला है, जैसे इटावा में कथावाचकों ने अपनी पहचान छुपाई, अपने आप को ब्राह्मण बताया और कथा सुनाई. अगर वे भी अपनी पहचान न छुपाते तो किसी को कोई ऐतराज नहीं होता और बात इतनी नहीं बढ़ती. ऐसे हर मामले में पारदर्शिता हो और नेता लोग इन पर राजनीति न करें, तभी इस तरह के विवाद रुकेंगे.

कोलकाता गैंगरेप आरोपी को तृणमूल का संरक्षण मिला हुआ था

कोलकाता के खौफनाक गैंगरेप केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पता लगा कि लॉ कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा की क्राइम कुंडली लंबी है. उसके खिलाफ चार केस पहले से दर्ज हैं. वो जेल जा चुका है लेकिन तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं से उसके करीबी रिश्ते थे. इसलिए कोई भी उसके खिलाफ खुलकर नहीं बोलता था.

हैरानी की बात ये है कि इस तरह के अपराधी को नियमों को ताक पर रख कर लॉ कॉलेज में नौकरी दे दी गई. चूंकि अब मनोजीत मिश्रा को गैंगरेप के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है, इसलिए अब लोग उसकी हकीकत बयां करने लगे हैं.

कोलकाता के गर्ल्स बीटी कॉलेज की प्रिंसिपल मकसूदा खातून ने बताया कि मनोजीत आदतन अपराधी है, राह चलते लड़कियों को परेशान करना, मनोजीत मिश्रा पहले लॉ का छात्र था. मकसूदा खातून ने कहा कि मनोजीत जब छात्र था, तब पूरे कॉलेज में उसका आतंक था, तोड़फोड़, गुंडागर्दी करना उसका रोज़ का काम था. वो कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ गाली गलौज़ करता, धमकी देता था. कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ क्योंकि ममता की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ उसके रिश्ते थे.

पता ये भी लगा कि सिर्फ राजनीतिक पहुंच की वजह से मनोजीत मिश्रा ने गैंगरेप के दूसरे आरोपी ज़ैब अहमद को लॉ कॉलेज में एडमीशन दिलाया. उसकी रैंक 2634 थी, बंगाल में 14 लॉ कॉलेज हैं, इनमें 2166 सीटें हैं. जिन छात्रों की रैंकिंग एंट्रेस परीक्षा में 500 से 700 तक होती है, उन्हें ही सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है. ढाई हजार के नीचे रैंक होने के बावजूद जैब को साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एडमिशन मिला.

जैसे जैसे गैंगरेप केस की परतें खुल रही हैं, वैसे वैसे ममता बनर्जी की सरकार पर दबाव बढ़ रहा है. कोलकाता पुलिस ने तीनों आरोपियों, मनोजीत मिश्रा, ज़ैब अहमद और प्रमित मुखर्जी पर 6 नई आपराधिक धाराएं जोड़ दी. अब मामले की जांच कोलकाता पुलिस का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट करेगा.

कोलकाता के गैंगरेप केस में जैसे जैसे details सामने आ रही हैं, उससे साफ है कि बलात्कार करने वालों का सरगना लॉ कॉलेज का गुंडा था. वह तृणमूल कांग्रेस से अपने रिश्तों का फायदा उठाता था. वह पहले भी लड़कियों को blackmail करता था, पक्का criminal है, लेकिन उस पर और उसके साथियों पर पहले कभी एक्शन नहीं हुआ. उनकी दादागीरी को किसी ने नहीं रोका, इसीलिए हिम्मत बढ़ती गई और उन्होंने गैंगरेप जैसा वीभत्स अपराध किया.

आज ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को ज़रूर इस बात का अफसोस होगा कि ऐसे लोगों को पार्टी ने जगह क्यों दी. लेकिन ये रोज रोज का किस्सा है. पहले राजनीतिक दल गुंडों का इस्तेमाल करते हैं, फिर छोटे मोटे अपराधों में पकड़े जाने पर उन्हें बचाते हैं और एक दिन वो जब बड़ा अपराध कर देते हैं, तो सब बैठकर रोते हैं और फिर कहते हैं कि इनसे हमारा कोई संबंध नहीं, हमारा कोई लेना देना नहीं.

नहीं सुधरेगा आसिम मुनीर : आतंकियों का जलसा करवाया

जिस दिन वॉशिंगटन में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के Quad संगठन के विदेश मंत्रियों ने एक साझा बयान में पहलगाम नरसंहार की निंदा की और आतंकियों को जल्द पकड़ने की मांग की, उसी दिन पाकिस्तान के बहावलपुर नें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों का एक साझा जलसा हुआ.

ये पाकिस्तान की फौज और दहशतगर्दों के गठजोड़ का एक और सबूत था.

आतंकवादियों ने एक रैली करके जनरल आसिम मुनीर से अयोध्या में रामलला के मंदिर को मिसाइल्स से उड़ाने की मांग की. आपरेशन सिंदूर के बाद से बिलों में दुबके दहशतगर्द अब फिर से बाहर निकल आए हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर में आतंक के अड्डों पर हमला किया था. उसी बहावलपुर में हाफ़िज़ सईद के लश्कर-ए-तैयबा ने मसूद अज़हर के जैश-ए-मुहम्मद के साथ साझा रैली की.

इस रैली में लश्कर का डिप्टी चीफ सैफ़ुल्लाह कसूरी और हाफ़िज़ सईद का बेटा तल्हा सईद भी थे. रैली में लश्कर के एक आतंकी ने मांगकी कि पाकिस्तान की फौज वो अयोध्या के राम मंदिर पर बम गिराए. इस आतंकी ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर से ग़ुज़ारिश की कि वो गुजरात के सोमनाथ मंदिर को उसी तरह फिर से तबाह कर दें, जिस तरह 11वीं सदी मे महमूद ग़जनवी ने किया था.

आतंकवादियों का ये जलसा सबूत है इस बात का कि पाकिस्तान ने अभी सबक नहीं सीखा है. कसूरी और तल्हा की तकरीरें इस बात के सबूत हैं कि आसिम मुनीर उनका Boss है. राम मंदिर को तबाह करने की मांग इस बात का सबूत है कि इन दहशतगर्दों के इरादे कितने खतरनाक हैं.

भारत के खिलाफ दुनिया के मुसलमानों से एक होकर लड़ने की अपील इस बात का सबूत है कि ये आतंकवादी अल्लाह के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहते हैं. लेकिन आसिम मुनीर और उनके पालतू दहशतगर्दों को याद रखना चाहिए कि अब ये पहले वाला भारत नहीं है.

पाकिस्तान के हर दहशतगर्द का नाम, पता, ठिकाना Missiles पर लिखा जा चुका है.इस बार कोई हरकत की, तो छुपने के लिए दुनिया में कोई कोना नहीं मिलेगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

क्या फील्ड मार्शल मुनीर इमरान खान को ख़त्म करना चाहता है?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMपाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में मारने की साजिश हो रही है. इमरान खान की बहन अलीमा खान ने खुलासा किया है. अलीमा ने आरोप लगाया कि इमरान की ज़मानत की अर्ज़ी पर सुनवाई को जानबूझ कर टाला जा रहा है, इमरान को जेल में आम कैदियों को मिलने वाली सहूलियतें भी नहीं मिल रही हैं, परिवार वालों को इमरान से मिलने पर रोक लगा दी गई है, उनके वकीलों की जेल में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.

इमरान की बहनें अलीमा खान और उज़मा खातून रावलपिंडी की अडियाला जेल पहुंची थी लेकिन उन्हें इमरान से नहीं मिलने दिया गया. अलीमा खान ने कहा कि जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तान में अघोषित मार्शल लॉ लागू कर दिया है और न्यायपालिका पूरी तरह सरकार और फौज के इशारे पर चल रही है.

अलीमा ने कहा कि इमरान को जेल के एक मामूली cell में रखा गया है, जहां उन्हें कूलर जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं दी जा रही है. इमरान ख़ान अगस्त 2023 से जेल में हैं. पहले पार्टी के नेताओं और वकीलों को उनसे जेल में मिलने की अनुमति मिली हुई थी लेकिन अब इमरान से कोई नहीं मिल सकता. सबकी एंट्री बैन हो गई है. अलीमा ख़ान ने कहा कि हुकूमत की कोशिश है कि इमरान ख़ान के बारे में कोई खबर बाहर न आए, ताकि लोग धीरे धीरे लोग इमरान को भूल जाएं और सियासी तौर पर उनका पूरी तरह खात्मा हो जाय.

इमरान ख़ान को 2018 में फ़ौज ने ही चुनाव में जितवा कर पीएम बनाया था लेकिन उनके बुरे दिन 2022 में उस वक़्त शुरू हुए जब उस वक़्त के आर्मी चीफ जनरल क़मर जावेद बाजवा से इमरान की खटपट हो गई. फिर फौज की मदद से इमरान की सरकार गिरा दी गई. इसके बाद जब 9 मई 2022 को इमरान ख़ान को कोर्ट में पेशी से ठीक पहले गिरफ़्तार किया गया तो उनके समर्थकों ने पाकिस्तानी फ़ौज के मुख्यालय समेत पूरे मुल्क में फ़ौजी ठिकानों, यहां तक कि कैंटनमेंट इलाकों में आगजनी और तोडफोड़ की, जनरलों के घरों पर हमले किए. उसके बाद से ही इमरान ख़ान के बुरे दिन शुरू हो गए.

मई 2023 में इमरान पर घूसख़ोरी, फ़ौज के ख़िलाफ़ बग़ावत भड़काने, क़ानून तोड़ने और सरकारी कर्मचारियों के काम में ख़लल डालने जैसे क़रीब 200 मुक़दमे लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान पर पंजाब और सिंध से लेकर बलोचिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह सूबे में केस दर्ज़ हैंय

कई मामलों में निचली अदालत से बेल मिलने के बाद, ऊपरी अदालत इमरान ख़ान की ज़मानत पर रोक लगा देती है. एक केस में ज़मानत होती है तो दूसरे में गिरफ्तार कर लिया जाता है.

इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी ने भी जेल में torture का इल्ज़ाम लगाया है. बुशरा बीबी की बहन मरियम रियाज़ वट्टू ने आरोप लगाया कि जेल में बुशरा की तबीयत ख़राब है लेकिन न उनको दवाएं मिल रही है, न खाना. मरियम ने बताया कि भयंकर गर्मी में बुशरा को बिना पंखे वाली कोठरी में रखा गया है और उनके साथ आम क़ैदी से भी बदतर सलूक किया जा रहा है. मरियम ने कहा कि बुशरा के खाने में भी रेत मिली होती है, पानी में मिट्टी मिला दी जाती है. बुशरा की बहन ने कहा कि कुछ दिनों पहले बुशरा बीबी जेल में बेहोश हो गई थीं, तो भी डॉक्टर को जेल में जाने की इजाज़त नहीं दी गई.

इमरान खान की बहन की ये बात सही है कि उन्हें और बुशरा बेगम को जेल में torture किया जा रहा है. ये बात भी सही है कि जनरल मुनीर इमरान खान को सियासी तौर पर खत्म करना चाहते हैं. इस मामले में, इस बात में भी जाने की ज़रूरत नहीं है कि इमरान पर कौन से केस हैं, क्या उन्होंने कोई गुनाह किया है या कोर्ट उन्हें bail क्यों नहीं देती.

पाकिस्तान में ये सब बेकार की बातें हैं. वहां कोई system नहीं है. पाकिस्तान में सब कुछ फौज के नियंत्रण में है. फौज ने ही इमरान को बनाया, फौज ने ही इमरान को हटाया, आर्मी ने ही इमरान पर केस बनवाए, आर्मी ही अदालतों को कंट्रोल करती है, मन मुताबिक फैसले करवाती है.

आज जो इमरान के साथ हो रहा है, वो नवाज़ शरीफ के साथ भी हो चुका है. बस एक फर्क है, जेल जाने के बाद इमरान की लोकप्रियता बढ़ी है. अगर पाकिस्तान में आज स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों, तो इमरान खान की भारी बहुमत से जीत होगी. लेकिन कहते हैं, “ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी”.

फौज जब तक चाहेगी, इमरान को जेल में रखेगी. अगर पब्लिक के बगावत करने का डर नहीं होता तो अब तक इमरान खान को मरवा दिया गया होता. इसलिए सब कुछ आसिम मुनीर के हाथ में है. इमरान की ज़िंदगी फील्ड मार्सल की दया पर है.

स्थानीय नेता अफसरों पर हाथ क्यों उठाते हैं ?

मंगलवार को तीन अलग-अलग राज्यों से नेताओं की गुंडागर्दी की तस्वीरें आईं. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीजेपी के पार्षद ने एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर रत्नाकर साहू को पीट दिया. भुवनेश्वर नगर निगम ऑफ़िस में जनसुनवाई चल रही थी. एडीशनल कमिश्नर लोगों की परेशानियां सुन रहे थे. इसी दौरान भुवनेश्वर के वार्ड नंबर 29 के बीजेपी पार्षद अपरूप नारायण राउत अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और सीधे एडिश्नल कमिश्नर से पूछा कि उन्होंने बीजेपी के एक नेता से बदतमीज़ी क्यों की. अफसर ने कहा कि उन्होंने कोई बदसलूकी नहीं की. इतना सुनते ही बीजेपी पार्षद आग बबूला हो गए, रत्नाकर साहू का गिरेबां पकड़ा और घसीटते हुए ऑफिस से बाहर ले आए और उनकी जमकर पिटाई की. बीजेपी के पार्षद और उसके गुर्गे देर तक एडिश्नल कमिश्नर को पीटते रहे. बाद में जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई और पार्षद सहित तीन लोगों के गिरफ्तार किया. शाम को प्रदेश बीजेपी ने पार्षद सहित पांच लोगों को पार्टी से निलम्बित कर दिया. पार्टी की तरफ़ से सभी नेताओं को चेतावनी भी दी गई कि कोई इस तरह की हरकत न करे, कानून अपने हाथ में न ले वरना सख्त कार्रवाई होगी.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में में भी हुआ. सुखविंदर सुक्खू सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों की सरेआम उनकी पिटाई कर दी. ढल्ली थाना क्षेत्र में NHAI एक फ़ोर लेन हाइवे बना रहा है. ये इलाक़ा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है. भारी बारिश की वजह से एक चार मंज़िला इमारत गिर गई. बिल्डिंग के मालिक ने आरोप लगाया कि NHAI इस इलाक़े में बड़े पैमाने पर खुदाई कर रहा था, जिसके कारण उनका घऱ गिर गया.

शिकायत मिलने के बाद अनिरुद्ध सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल और इंजीनियर योगेश की जमकर धुनाई की. NHAI के अधिकारियों का कहना था कि जो बिल्डिंग गिरी है वो हाइवे से 30 मीटर की दूरी पर है. इतना सुनते ही मंत्री भड़क गए. उन्होंने NHAI के अधिकारियों से गाली गलौज की, फिर प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर की पिटाई की. पुलिस ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर ली है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है नितिन गड़करी ने सीएम से बात करके अफसरों की पिटाई करने वाले मंत्री के खिलाफ एक्शन और NHAI के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.

सत्ता की हनक दिखाई कानपुर में बीजेपी के MLC अरुण पाठक ने. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर जशअन मनाने ग्रीन पार्क स्टेडियम में आर्मी और पॉलिटिशयन इलेवन के बीच एक फ्रेंडली मैच हुआ. अरुण पाठक भी ग्रीनपार्क पहुंचे लेकिन पुलिस ने अरूण पाठक के सुरक्षाकर्मी को हथियार के साथ स्टेडियम में धुसने की अनुमति नहीं दी. इसी बात पर MLC भड़क गए. एक महिला IPS अफसर एडीशनल सीपी अंजलि विश्वकर्मा से तू-तू-मैं-मैं हुई. अंजलि विश्वकर्मा मौके से चली गईं लेकिन अरुण पाठक हंगामा करते रहे.

अफसरों के साथ मार-पिटाई के ये तीनों मामले स्थानीय नेताओं द्वारा अपनी दादागीरी दिखाने के हैं. अपने समर्थकों के सामने अपना बाहुबल दिखाने के हैं. पार्षद, MLC और मंत्री अफसरों को डांटकर, उन पर हाथ उठाकर अपनी अहमियत साबित करते हैं.

ये बरसों से होता आया है. पहले ये मामले रफा-दफा हो जाते थे. अब नेताओं की हरकत मोबाइल में कैद हो जाती है. वीडियो फुटेज न्यूज़ चैनल्स तक पहुंच जाती है. इसलिए पार्टियों को एक्शन लेना पड़ता है. वजह जो भी हो, जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, उनका अफसर पर हाथ उठाना गुनाह है. इसको लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए, सज़ा मिलनी चाहिए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Is Asim Munir planning to finish Imran Khan?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMFormer Pakistan Prime Minister Imran Khan’s sister Aleema has alleged that her brother has been kept isolated in a cell in Rawalpindi Adiala jail and there is a conspiracy afoot to eliminate him. Aleema, her sister Uzma, and their lawyers were not allowed to meet Imran Khan in jail.
Aleema alleged that courts in Pakistan are deliberately adjourning hearing on bail petitions in nearly 200 cases slapped against her brother. On court’s order, a ceiling fan and cooler were installed in his cell, but power supply was deliberately cut off, she alleged.
Aleema said, undeclared martial law is in force in Pakistan and Army Chief Asim Munir is trying to politically finish off her brother. Imran’s other sister Uzma Khanum appealed to the media to save her brother’s life by exposing the atrocities being committed by the army.
Meanwhile, Imran’s jailed wife Bushra Bibi is also facing difficulties. Her sister Maryam Riyaz Wattoo has alleged that Bushra is neither being given medicines nor proper food in jail. She has been lodged in a cell without a ceiling fan. She alleged that Bushra lost consciousness a few days ago but she was not taken to a doctor. She also alleged that courts are not frequently adjourning hearings on her bail petitions.
Both Imran Khan and his wife Bushra Bibi are being mentally and physically tortured in prison. It is also a fact that Army Chief Asim Munir wants to finish off Imran Khan politically. There is no point in discussing the merits and demerits of the cases lodged against both of them, because there is no credible legal system working in Pakistan. All the affairs of state are under control of the army.
It is also a fact that it was the army which put Imran Khan in power and then dislodged him. It is the army which has lodged cases against Imran Khan and the courts are being indirectly controlled by the army. In Pakistan, the army can force judges to give judgement to its liking.
What is happening today with Imran Khan had happened with former PM Nawaz Sharif in the past. There is only one difference.
Imran Khan’s popularity ratings have risen after he has been sent to prison. If Pakistan perchance holds free and fair elections, Imran Khan’s party Pakistan Tehreek-e-Insaf can score a landslide victory.
In Hindi, there is a popular proverb: ‘Naa Nau Man Tel Hoga, Naa Radha Nachegi’ (A snowball’s chance in hell). So long as the army wants, it will keep Imran Khan in jail. Had there been no fear of the people revolting, Imran Khan would have been killed by now. Everything is now at the mercy of Asim Munir.

Why local politicians beat up bureaucrats?

Three different incidents about rage of politicians against babudom came to light on Tuesday from Odisha, Himachal Pradesh and Uttar Pradesh.
In Bhubaneswar, a BJP corporator with some goons dragged the Additional Municipal commissioner Ratnakar Sahu, while he was holding a public grievance session. The bureaucrat was kicked and punched by the corporator and his goons. When the video became viral, the city municipal corporation staff went on strike, police swung into action and arrested the BJP corporator and his four associates. Later, the state BJP suspended all the five persons. Chief minister Mohan Charan Majhi had to persuade Odisha Administrative Service not to go on strike.
In Shimla, minister Anirudh Singh thrashed officials of National Highway Authority of India in Dhalli area where NHAI is building a four-lane highway. A local building owner had alleged that his four-storeyed building collapsed due to land excavation by NHAI. The minister, with his associates went to the spot and abused the NHAI officials. The project manager Achal Jindal was beaten up by the minister and his associates. NHAI officials say that the highway is being built nearly 30 metres away from the building. Union Surface Transport Minister Nitin Gadkari has asked Himachal Pradesh Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu to take action against his minister and ensure protection to NHAI staff.
In Kanpur’s Green Park stadium, BJP MLC Arun Pathak was locked in a wordy duel with a female IPS officer Additional CP Anjali Vishwakarma. This occurred when police stopped Pathak’s security staff from entering the stadium carrying firearms. A friendly match was going on between Army XI and Politicians XI to celebrate the success of Operation Sindoor. The BJP leader created a scene but the IPS officer was unperturbed.
Incidents of beating of bureaucrats by politicians indulging in ‘dadagiri’ must be condemned. Corporators, MLAs and ministers try to flex their political muscles by abusing and beating bureaucrats. This has been taking place since decades.
Earlier, such news of such incidents used to be hushed up, but with the advent of social media and cell phones, the ‘dadagiri’ of politician is captured on camera and the video reaches news channels easily. This results in political parties taking action against such errant leaders.
Whatever may be the reason, those in public life must not raise their hand on a bureaucrat. This is nothing but a sin. Such politicians must face the law and they must be punished.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

क्या ट्रम्प ईरान पर फिर बम बरसाएंगे ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMईरान के ग्रैंड आयतुल्लाह नासिर मकारिम शिराज़ी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के पीएम बेन्जामिन नेतन्याहू के खिलाफ मौत का फतवा जारी कर दिया. दोनों को इस्लाम और अल्लाह का दुश्मन बताया, फ़तवे में दुनिया के सभी मुसलमानों से कहा कि वो ट्रंप और नेतन्याहू को सबक़ सिखाएं. ग्रैंड आयतुल्लाह ने फ़तवे के ज़रिए इशारों में दोनों को जान से मारने का आदेश जारी किया और कहा, ऐसे दुश्मनों के साथ ऐसा सलूक किया जाए कि वो अपनी करतूतों पर पछताएं, उनको सबक़ सिखाने वाला मुजाहिदीन कहलाएगा और उस पर अल्लाह का करम होगा.

दूसरी तरफ अमेरिका और इज़राइल के हमलों के 8 दिनों के भीतर ही ईरान ने अपना ऐटमी प्रोग्राम फिर से शुरू कर दिया है. अमेरिका की सैटेलाइट कंपनी Maxar ने ईरान के इस्फ़हान और फोर्दो nuclear sites की जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें दोनों ही जगहों पर काफ़ी गतिविधियां देखी जा रही है. 29 जून को ली गई इन सैटेलाइट तस्वीरों में फोर्दो प्लांट के पास एक नई सड़क दिखी है, ये उसी हिस्से में बनाई गई है जहां अमेरिका ने अपने बंकर बस्टर बम गिराए थे.

नेतन्याहू के खिलाफ तो फतवे जारी होते रहते हैं. ट्रंप के बारे में किसी ग्रैंड आयतुल्लाह ने इस तरह का फतवा पहली बार जारी किया है. लेकिन ट्रंप को इन फतवों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी धुन में रहते हैं.

ट्रंप कहते है कि आयतुल्लाह अली खामेनेई भी एक अजीब आदमी हैं, मैंने उन्हें एक भयानक मौत से बचाया और उन्होंने Thank you Trump तक नहीं कहा. ट्रंप कह रहे हैं कि मैं तो ईरान पर लगे sanctions को हटवाने की कोशिश में लगा हूं और ईरान मुझे गालियां देने में लग गया है. लेकिन ट्रंप तो ट्रंप हैं. धमकी देने में देर नहीं लगाते. उन्होंने साफ कहा कि अगर ईरान ने फिर से यूरेनियम इकट्ठा किया तो वो ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर फिर से बम बरसाएंगे.

ट्रम्प की सारी बातों का मतलब बड़ा साफ है. ईरान चुपचाप उनसे बातचीत की मेज पर आ जाए वरना अंजाम बुरा होगा. ट्रम्प trader हैं और सिर्फ सौदे की भाषा समझते हैं .

मुनीर को ‘अल्लाह का हुक्म’ : दहशतगर्दों की मदद करो ?

एक और सौदागर हैं, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, जो सिर्फ दहशतगर्दों के साथ सौदा करते हैं, उनका इस्तेमाल करते हैं. आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर में दहशतगर्दों को समर्थन देने की बात कही. आसिम मुनीर ने 15 अप्रैल को हिन्दू मुसलमानों का फ़र्क़ बताया था, उसके बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला हुआ, हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया. अब 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और अब फिर आसिम मुनीर ने भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगला है. इसीलिए ये आशंका जताई जा रही है कि आसिम मुनीर के दिमाग में फिर कोई साज़िश चल रही है, फिर कोई नया फ़ितूर आया है. हो सकता है, पाकिस्तान की बुरी निगाह अमरनाथ यात्रा पर हो.

पाकिस्तान नेवल एकेडमी की पासिंग आउट परेड में आसिम मुनीर ने कहा कि वो कश्मीर में जिहादियों को सपोर्ट देकर अल्लाह के हुक्म की तामील कर रहे हैं… मुनीर ने पवित्र क़ुरान की आयतों का हवाला देकर आतंकवादियों को हर तरह का समर्थन देने का वादा किया.

जो लोग पाकिस्तान से बात करने की वकालत करते हैं, उन्हें जनरल मुनीर की बहकी-बहकी बातें जरूर सुननी चाहिए. मुनीर और उनकी फौज कुत्ते की वो दुम हैं जो कभी सीधी नहीं होगी. अभी अभी भारत की फौज से इतनी मार खाई है लेकिन वो फिर कश्मीर की बातें करने लगे. अभी तो मुनीर की फौज के जख्म सूखे भी नहीं हैं और वो जंग की बात करने लगे.

अभी तो पाकिस्तान के Airbases की मरम्मत भी नहीं हुई और वो हवा में उड़ने लगे. अभी तो मुनीर को इंसानियत के खिलाफ उनके गुनाह की सजा भी नहीं मिली लेकिन वो अल्लाह के नाम पर दहशतगर्दों को समर्थन देने की बात करने लगे.

जनरल मुनीर की दुकान झूठ बेचकर चलती है. फील्ड मार्शल सोचते हैं कि उनकी वर्दी शेखी बघारने से चमकती है. बस उन्हें इतना याद रखना चाहिए कि भारत ने साफ कहा है कि अब दहशतगर्दी की किसी भी हरकत को Act of War माना जाएगा और भारत की मिसाइलें पाकिस्तान के किसी भी कोने में मार कर सकती है. इस बार हिमाकत की, तो न तो एटम बम की धमकी चलेगी और न ही अमेरिका के सामने उनकी कोई अर्जी लगेगी.

गैंगरेप : ममते अपने नेताओं की ज़ुबान पर लगाम लगाएं

कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी में ही घमासान मच गया है. तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी के दो बड़े नेताओं, मदन मित्रा और कल्याण बनर्जी को कारण बताओ नोटिस दिया.

कल्याण बनर्जी ने कहा था कि “कॉलेज में अगर कोई लड़का अपनी दोस्त के साथ रेप कर दे, तो पुलिस क्या कर सकती है, पुलिस हर कॉलेज में तैनात तो नहीं की जा सकती”. कल्याण बनर्जी के इस बयान से तृणमूल कांग्रेस ने खुद को अलग किया. इस शर्मनाक बयान को उनकी निजी राय बताई और तीन दिन के भीतर जबाव देने को कहा.

सांसद महुआ मोईत्रा ने लिखा कि तृणमूल कांग्रेस दूसरी पार्टियों से अलग है, कोई कितना भी बड़ा नेता हो, ऐसे बयान पर पार्टी तुंरत उसके खिलाफ एक्शन लेती है. कल्याण बनर्जी को यह नागवार गुजरा. उन्होंने तुरंत महुआ मोइत्रा पर निजी हमला किया, कहा कि महुआ हनीमून के बाद स्वदेश लौटी हैं, एक परिवार को तोड़कर 65 साल के बुजुर्ग से शादी की है और दूसरों को लेक्चर दे रही हैं, महुआ सबसे बड़ी महिला विरोधी हैं, वो सिर्फ पैसा कमाने के लिए राजनीति में आईं हैं.

तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता मदन मित्र को भी कारण बताओ नोटिस मिला है. मदन मित्र ने कहा कि “अगर वह छात्रा वहां न जाती, तो ये घटना न होती, या अगर अपने दो दोस्तों को साथ लेकर जाती तो ये कांड न होता.”

राज्य सरकार ने वारदात की जांच के लिए 9 सदस्यों की SIT बनाई है. कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज रिकवर कर लिया है जिसमें आरोपी पीड़ित लड़की को घसीटते हुए दिख रहे हैं. मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट में लड़की के गले और सीने पर चोट के निशान हैं. प्राइवेट पार्ट्स में भी ज़ख्म की बात कही गई हैं. इस वारदात के खिलाफ बंगाल में जबरदस्त नाराजगी है. लॉ कालेज के छात्र अब न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं.

कहावत है कि दूध का जला छाछ भी फूंक फूककर पीता है. ममता बनर्जी ने पिछले साल आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ हुए बालात्कार और हत्या के केस से सबक सीखा है. इस बार लॉ कॉलेज के गुनहगारों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया. इस बात की परवाह नहीं की गई कि तीनों आरोपियों के तार तृणमूल कांग्रेस से जुडे हैं लेकिन ममता के सामने अब एक बड़ी चुनौती है – अपनी पार्टी में उठी आवाजों पर काबू करना.

कल्याण बनर्जी बेलगाम हैं. पहले उन्होंने रेपपीडित पर आरोप लगाया कि लडकी कॉलेज बंद होने के बाद वहां क्यों गई. इस शर्मनाक बयान पर जब महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए तो उन्होंने महुआ की शादी और हनीमून पर प्रश्न खड़े कर दिए.

सवाल ये है कि कल्याण बनर्जी को कौन प्रोटेक्शन दे रहा है? बंगाल की एक बेटी के साथ गैंगरेप हुआ, ये संगीन मामला है, इसे लेकर लोगों में गुस्सा है. अगर तृणमूल कांग्रेस के नेता इसी तरह के बेसिर-पैर के बयान देते रहे तो इसका ममता बनर्जी को बहुत नुकसान होगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Will Trump bomb Iran again?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMIran’s Grand Ayatollah Naser Makarem Shirazi has issued a fatwa (religious decree) against US President Donald Trump and Israeli PM Benjamin Netanyahu, calling them “enemies of God”. He has said, “any cooperation or support to such persons by Muslims or Islamic states will be considered as ‘haraam’ (forbidden). All Muslims across the world must make these two enemies regret their words and mistakes”.
Meanwhile, Iran has begun work at its Fordow nuclear site, which along with two other nuclear sites at Natanz and Isfahan were bombed by US Air Force B-2 bombers with more than a dozen bunker-buster bombs and Tomahawk missiles launched from a US submarine.
Satellite images collected by Maxar Technologies on Sunday showed ongoing activity near the ventilation shafts and holes caused by the airstrikes at Fordow uranium enrichment complex. US President Donald Trump claims the three nuclear sites have been “obliterated”, but Iran claims it had already shifted its stocks of enriched uranium to safer places before the airstrikes.
In the past, Islamic clerics had issued ‘fatwas’ against Netanyahu, but this is the first time that a ‘fatwa’ has come out against Donald Trump. The US President does not care two hoots about these ‘fatwas’. He has claimed that he saved Iran’s supreme leader Ayatollah Ali Khamenei from death.
Trump wrote on Truth Social: “Why would Khamenei say so blatantly and foolishly that he won the war with Israel, when he knows that his statement is a lie. As a man of great faith, he is not supposed to lie. His country was decimated, his three evil nuclear sites were obliterated, and I knew exactly where he was sheltered, and would not let Israel or the US armed forces…terminate his life. I saved him from a very ugly and ignominious death, and he does not have to say, ‘thank You, President Trump’ ”.
Trump claims he is trying to lift all past sanctions against Iran, but Iran is showering abuses on him. Trump is after all Trump. He does not lose time in giving threats. Trump has said if Iran continues to collect enriched uranium, he would not hesitate to bomb its nuclear sites again.
Trump’s message is clear. He wants Iran to come to the negotiation table or face consequences. Trump is a trader and he only understands the language of trade.

Munir is back in game : Openly supports terrorists

There is another trader active and he is Pakistan’s Field Marshal Asim Munir. He only trades with terrorists and uses them for his own nefarious ends.
Munir has said, his army will continue to support terrorists in Kashmir. He quoted the Holy Quran, Islamic verses and Mujahideen. On April 15, a week before the Pahalgam massacre, he differentiated between Hindus and Muslims and expounded Jinnah’s two-nation theory. On April 22, Hindu tourists were singled out for their faith and killed by terrorists in cold blood in Pahalgam.
Now, Munir has poured venom against India again. At the passing out parade of Pakistan Naval Academy, Asim Munir said, he is following Allah’s order by supporting the jihadis in Kashmir. Munir quoted verses from Holy Quran and promised continued support to terror in Kashmir.
Those who advocate talks with Pakistan should listen to what Asim Munir said. Munir and his army can be compared to a dog’s tail, which can never straighten on its own.
A few weeks ago, Munir’s army got a sound thrashing from Indian armed forces and yet he has not stopped supporting terrorists in Kashmir. The wounds of Munir’s army have not even healed and he has already become feisty. Even the Pakistani air bases that were bombed by Indian Air Force are yet to be fully repaired, but Munir is raring to fly in the air.
Munir has not been punished yet for his crimes against humanity, and he is openly supporting terrorists. Asim Munir’s trade thrives on peddling lies.
The Field Marshal thinks his uniform will radiate shine he makes tall claims. He must remember that India has clearly said that any act of terror by Pakistan on Indian soil shall be deemed an act of war. Indian missiles can reach any corner of Pakistan.
If Pakistan carries out any fresh misadventure, no amount of nuclear blackmail will succeed this time, nor will America listen to its requests.

Gangrape : Mamata must ask her leaders to keep their mouth shut

West Bengal chief minister Mamata Banerjee’s Trinamool Congress is embroiled in intra-quarrels over the ghastly gangrape of a law students inside the Law College premises by three persons said to be close to TMC. Her loudmouth MP Kalyan Banerjee remarked, “what police can do if a man rapes his girlfriend inside a college?”
TMC immediately disassociated from his remark and has issued him a show cause notice. Kalyan Banerjee’s bete noire, another TMC MP Mahua Moitra retweeted the show cause notice on her X handle, and soon the two started a barrage of personal attacks.
Another TMC leader Madan Mitra got a show cause notice when he remarked, “If that girl hadn’t gone, this wouldn’t have happened. If she had informed someone or taken two friends along, this could have been avoided.”
A nine-member Special Investigation Team has been set up to probe the incident. Kolkata Police has seized the cctv footage which shows the rape survivor girl students being dragged by the rapists. The medical report has confirmed injuries to her body.
Law students and lawyers staged protests in Kolkata demanding justice. A BJP factfinding team from Delhi met the college vice-principal and police commissioner on Monday. BJP leaders alleged that the gangrape victim has been kept in hiding by police. State minister Shashi Panja alleged, BJP is trying to score political gain.
Mamata Banerjee is now handing this issue carefully. Last year, when the R G Kar hospital medical student was gangraped and killed, there was a huge outcry in Bengal. Since then, she has since learnt a lesson and this time, she has swiftly taken action by arresting the three accused. She did not bother when it was found that all the three belonged to her party.
The Trinamool supremo has a problem in hand. She is facing a challenge as to how to keep her own party leaders in check, particularly the loquacious Kalyan Banerjee. When Mahua Moitra objected to his ‘misogynistic’ remark, Kalyan Banerjee immediately raised questions about her recent marriage and honeymoon.
The question is: Who is giving protection to Kalyan Banerjee? A daughter of Bengal was gangraped, it was a serious issue, there is already public outcry and Trinamool Congress leaders are busy making outrageous remarks. This will harm Mamata politically in the long run.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook