क्या ट्रम्प ईरान पर फिर बम बरसाएंगे ?
ईरान के ग्रैंड आयतुल्लाह नासिर मकारिम शिराज़ी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के पीएम बेन्जामिन नेतन्याहू के खिलाफ मौत का फतवा जारी कर दिया. दोनों को इस्लाम और अल्लाह का दुश्मन बताया, फ़तवे में दुनिया के सभी मुसलमानों से कहा कि वो ट्रंप और नेतन्याहू को सबक़ सिखाएं. ग्रैंड आयतुल्लाह ने फ़तवे के ज़रिए इशारों में दोनों को जान से मारने का आदेश जारी किया और कहा, ऐसे दुश्मनों के साथ ऐसा सलूक किया जाए कि वो अपनी करतूतों पर पछताएं, उनको सबक़ सिखाने वाला मुजाहिदीन कहलाएगा और उस पर अल्लाह का करम होगा.
दूसरी तरफ अमेरिका और इज़राइल के हमलों के 8 दिनों के भीतर ही ईरान ने अपना ऐटमी प्रोग्राम फिर से शुरू कर दिया है. अमेरिका की सैटेलाइट कंपनी Maxar ने ईरान के इस्फ़हान और फोर्दो nuclear sites की जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें दोनों ही जगहों पर काफ़ी गतिविधियां देखी जा रही है. 29 जून को ली गई इन सैटेलाइट तस्वीरों में फोर्दो प्लांट के पास एक नई सड़क दिखी है, ये उसी हिस्से में बनाई गई है जहां अमेरिका ने अपने बंकर बस्टर बम गिराए थे.
नेतन्याहू के खिलाफ तो फतवे जारी होते रहते हैं. ट्रंप के बारे में किसी ग्रैंड आयतुल्लाह ने इस तरह का फतवा पहली बार जारी किया है. लेकिन ट्रंप को इन फतवों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी धुन में रहते हैं.
ट्रंप कहते है कि आयतुल्लाह अली खामेनेई भी एक अजीब आदमी हैं, मैंने उन्हें एक भयानक मौत से बचाया और उन्होंने Thank you Trump तक नहीं कहा. ट्रंप कह रहे हैं कि मैं तो ईरान पर लगे sanctions को हटवाने की कोशिश में लगा हूं और ईरान मुझे गालियां देने में लग गया है. लेकिन ट्रंप तो ट्रंप हैं. धमकी देने में देर नहीं लगाते. उन्होंने साफ कहा कि अगर ईरान ने फिर से यूरेनियम इकट्ठा किया तो वो ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर फिर से बम बरसाएंगे.
ट्रम्प की सारी बातों का मतलब बड़ा साफ है. ईरान चुपचाप उनसे बातचीत की मेज पर आ जाए वरना अंजाम बुरा होगा. ट्रम्प trader हैं और सिर्फ सौदे की भाषा समझते हैं .
मुनीर को ‘अल्लाह का हुक्म’ : दहशतगर्दों की मदद करो ?
एक और सौदागर हैं, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, जो सिर्फ दहशतगर्दों के साथ सौदा करते हैं, उनका इस्तेमाल करते हैं. आसिम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर में दहशतगर्दों को समर्थन देने की बात कही. आसिम मुनीर ने 15 अप्रैल को हिन्दू मुसलमानों का फ़र्क़ बताया था, उसके बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला हुआ, हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया. अब 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और अब फिर आसिम मुनीर ने भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगला है. इसीलिए ये आशंका जताई जा रही है कि आसिम मुनीर के दिमाग में फिर कोई साज़िश चल रही है, फिर कोई नया फ़ितूर आया है. हो सकता है, पाकिस्तान की बुरी निगाह अमरनाथ यात्रा पर हो.
पाकिस्तान नेवल एकेडमी की पासिंग आउट परेड में आसिम मुनीर ने कहा कि वो कश्मीर में जिहादियों को सपोर्ट देकर अल्लाह के हुक्म की तामील कर रहे हैं… मुनीर ने पवित्र क़ुरान की आयतों का हवाला देकर आतंकवादियों को हर तरह का समर्थन देने का वादा किया.
जो लोग पाकिस्तान से बात करने की वकालत करते हैं, उन्हें जनरल मुनीर की बहकी-बहकी बातें जरूर सुननी चाहिए. मुनीर और उनकी फौज कुत्ते की वो दुम हैं जो कभी सीधी नहीं होगी. अभी अभी भारत की फौज से इतनी मार खाई है लेकिन वो फिर कश्मीर की बातें करने लगे. अभी तो मुनीर की फौज के जख्म सूखे भी नहीं हैं और वो जंग की बात करने लगे.
अभी तो पाकिस्तान के Airbases की मरम्मत भी नहीं हुई और वो हवा में उड़ने लगे. अभी तो मुनीर को इंसानियत के खिलाफ उनके गुनाह की सजा भी नहीं मिली लेकिन वो अल्लाह के नाम पर दहशतगर्दों को समर्थन देने की बात करने लगे.
जनरल मुनीर की दुकान झूठ बेचकर चलती है. फील्ड मार्शल सोचते हैं कि उनकी वर्दी शेखी बघारने से चमकती है. बस उन्हें इतना याद रखना चाहिए कि भारत ने साफ कहा है कि अब दहशतगर्दी की किसी भी हरकत को Act of War माना जाएगा और भारत की मिसाइलें पाकिस्तान के किसी भी कोने में मार कर सकती है. इस बार हिमाकत की, तो न तो एटम बम की धमकी चलेगी और न ही अमेरिका के सामने उनकी कोई अर्जी लगेगी.
गैंगरेप : ममते अपने नेताओं की ज़ुबान पर लगाम लगाएं
कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी में ही घमासान मच गया है. तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी के दो बड़े नेताओं, मदन मित्रा और कल्याण बनर्जी को कारण बताओ नोटिस दिया.
कल्याण बनर्जी ने कहा था कि “कॉलेज में अगर कोई लड़का अपनी दोस्त के साथ रेप कर दे, तो पुलिस क्या कर सकती है, पुलिस हर कॉलेज में तैनात तो नहीं की जा सकती”. कल्याण बनर्जी के इस बयान से तृणमूल कांग्रेस ने खुद को अलग किया. इस शर्मनाक बयान को उनकी निजी राय बताई और तीन दिन के भीतर जबाव देने को कहा.
सांसद महुआ मोईत्रा ने लिखा कि तृणमूल कांग्रेस दूसरी पार्टियों से अलग है, कोई कितना भी बड़ा नेता हो, ऐसे बयान पर पार्टी तुंरत उसके खिलाफ एक्शन लेती है. कल्याण बनर्जी को यह नागवार गुजरा. उन्होंने तुरंत महुआ मोइत्रा पर निजी हमला किया, कहा कि महुआ हनीमून के बाद स्वदेश लौटी हैं, एक परिवार को तोड़कर 65 साल के बुजुर्ग से शादी की है और दूसरों को लेक्चर दे रही हैं, महुआ सबसे बड़ी महिला विरोधी हैं, वो सिर्फ पैसा कमाने के लिए राजनीति में आईं हैं.
तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता मदन मित्र को भी कारण बताओ नोटिस मिला है. मदन मित्र ने कहा कि “अगर वह छात्रा वहां न जाती, तो ये घटना न होती, या अगर अपने दो दोस्तों को साथ लेकर जाती तो ये कांड न होता.”
राज्य सरकार ने वारदात की जांच के लिए 9 सदस्यों की SIT बनाई है. कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज रिकवर कर लिया है जिसमें आरोपी पीड़ित लड़की को घसीटते हुए दिख रहे हैं. मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट में लड़की के गले और सीने पर चोट के निशान हैं. प्राइवेट पार्ट्स में भी ज़ख्म की बात कही गई हैं. इस वारदात के खिलाफ बंगाल में जबरदस्त नाराजगी है. लॉ कालेज के छात्र अब न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं.
कहावत है कि दूध का जला छाछ भी फूंक फूककर पीता है. ममता बनर्जी ने पिछले साल आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ हुए बालात्कार और हत्या के केस से सबक सीखा है. इस बार लॉ कॉलेज के गुनहगारों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया. इस बात की परवाह नहीं की गई कि तीनों आरोपियों के तार तृणमूल कांग्रेस से जुडे हैं लेकिन ममता के सामने अब एक बड़ी चुनौती है – अपनी पार्टी में उठी आवाजों पर काबू करना.
कल्याण बनर्जी बेलगाम हैं. पहले उन्होंने रेपपीडित पर आरोप लगाया कि लडकी कॉलेज बंद होने के बाद वहां क्यों गई. इस शर्मनाक बयान पर जब महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए तो उन्होंने महुआ की शादी और हनीमून पर प्रश्न खड़े कर दिए.
सवाल ये है कि कल्याण बनर्जी को कौन प्रोटेक्शन दे रहा है? बंगाल की एक बेटी के साथ गैंगरेप हुआ, ये संगीन मामला है, इसे लेकर लोगों में गुस्सा है. अगर तृणमूल कांग्रेस के नेता इसी तरह के बेसिर-पैर के बयान देते रहे तो इसका ममता बनर्जी को बहुत नुकसान होगा.
Will Trump bomb Iran again?
Iran’s Grand Ayatollah Naser Makarem Shirazi has issued a fatwa (religious decree) against US President Donald Trump and Israeli PM Benjamin Netanyahu, calling them “enemies of God”. He has said, “any cooperation or support to such persons by Muslims or Islamic states will be considered as ‘haraam’ (forbidden). All Muslims across the world must make these two enemies regret their words and mistakes”.
Meanwhile, Iran has begun work at its Fordow nuclear site, which along with two other nuclear sites at Natanz and Isfahan were bombed by US Air Force B-2 bombers with more than a dozen bunker-buster bombs and Tomahawk missiles launched from a US submarine.
Satellite images collected by Maxar Technologies on Sunday showed ongoing activity near the ventilation shafts and holes caused by the airstrikes at Fordow uranium enrichment complex. US President Donald Trump claims the three nuclear sites have been “obliterated”, but Iran claims it had already shifted its stocks of enriched uranium to safer places before the airstrikes.
In the past, Islamic clerics had issued ‘fatwas’ against Netanyahu, but this is the first time that a ‘fatwa’ has come out against Donald Trump. The US President does not care two hoots about these ‘fatwas’. He has claimed that he saved Iran’s supreme leader Ayatollah Ali Khamenei from death.
Trump wrote on Truth Social: “Why would Khamenei say so blatantly and foolishly that he won the war with Israel, when he knows that his statement is a lie. As a man of great faith, he is not supposed to lie. His country was decimated, his three evil nuclear sites were obliterated, and I knew exactly where he was sheltered, and would not let Israel or the US armed forces…terminate his life. I saved him from a very ugly and ignominious death, and he does not have to say, ‘thank You, President Trump’ ”.
Trump claims he is trying to lift all past sanctions against Iran, but Iran is showering abuses on him. Trump is after all Trump. He does not lose time in giving threats. Trump has said if Iran continues to collect enriched uranium, he would not hesitate to bomb its nuclear sites again.
Trump’s message is clear. He wants Iran to come to the negotiation table or face consequences. Trump is a trader and he only understands the language of trade.
Munir is back in game : Openly supports terrorists
There is another trader active and he is Pakistan’s Field Marshal Asim Munir. He only trades with terrorists and uses them for his own nefarious ends.
Munir has said, his army will continue to support terrorists in Kashmir. He quoted the Holy Quran, Islamic verses and Mujahideen. On April 15, a week before the Pahalgam massacre, he differentiated between Hindus and Muslims and expounded Jinnah’s two-nation theory. On April 22, Hindu tourists were singled out for their faith and killed by terrorists in cold blood in Pahalgam.
Now, Munir has poured venom against India again. At the passing out parade of Pakistan Naval Academy, Asim Munir said, he is following Allah’s order by supporting the jihadis in Kashmir. Munir quoted verses from Holy Quran and promised continued support to terror in Kashmir.
Those who advocate talks with Pakistan should listen to what Asim Munir said. Munir and his army can be compared to a dog’s tail, which can never straighten on its own.
A few weeks ago, Munir’s army got a sound thrashing from Indian armed forces and yet he has not stopped supporting terrorists in Kashmir. The wounds of Munir’s army have not even healed and he has already become feisty. Even the Pakistani air bases that were bombed by Indian Air Force are yet to be fully repaired, but Munir is raring to fly in the air.
Munir has not been punished yet for his crimes against humanity, and he is openly supporting terrorists. Asim Munir’s trade thrives on peddling lies.
The Field Marshal thinks his uniform will radiate shine he makes tall claims. He must remember that India has clearly said that any act of terror by Pakistan on Indian soil shall be deemed an act of war. Indian missiles can reach any corner of Pakistan.
If Pakistan carries out any fresh misadventure, no amount of nuclear blackmail will succeed this time, nor will America listen to its requests.
Gangrape : Mamata must ask her leaders to keep their mouth shut
West Bengal chief minister Mamata Banerjee’s Trinamool Congress is embroiled in intra-quarrels over the ghastly gangrape of a law students inside the Law College premises by three persons said to be close to TMC. Her loudmouth MP Kalyan Banerjee remarked, “what police can do if a man rapes his girlfriend inside a college?”
TMC immediately disassociated from his remark and has issued him a show cause notice. Kalyan Banerjee’s bete noire, another TMC MP Mahua Moitra retweeted the show cause notice on her X handle, and soon the two started a barrage of personal attacks.
Another TMC leader Madan Mitra got a show cause notice when he remarked, “If that girl hadn’t gone, this wouldn’t have happened. If she had informed someone or taken two friends along, this could have been avoided.”
A nine-member Special Investigation Team has been set up to probe the incident. Kolkata Police has seized the cctv footage which shows the rape survivor girl students being dragged by the rapists. The medical report has confirmed injuries to her body.
Law students and lawyers staged protests in Kolkata demanding justice. A BJP factfinding team from Delhi met the college vice-principal and police commissioner on Monday. BJP leaders alleged that the gangrape victim has been kept in hiding by police. State minister Shashi Panja alleged, BJP is trying to score political gain.
Mamata Banerjee is now handing this issue carefully. Last year, when the R G Kar hospital medical student was gangraped and killed, there was a huge outcry in Bengal. Since then, she has since learnt a lesson and this time, she has swiftly taken action by arresting the three accused. She did not bother when it was found that all the three belonged to her party.
The Trinamool supremo has a problem in hand. She is facing a challenge as to how to keep her own party leaders in check, particularly the loquacious Kalyan Banerjee. When Mahua Moitra objected to his ‘misogynistic’ remark, Kalyan Banerjee immediately raised questions about her recent marriage and honeymoon.
The question is: Who is giving protection to Kalyan Banerjee? A daughter of Bengal was gangraped, it was a serious issue, there is already public outcry and Trinamool Congress leaders are busy making outrageous remarks. This will harm Mamata politically in the long run.