Rajat Sharma

My Opinion

इंदौर वालों का बड़ा दिल: मेघालय से माफ़ी माँगी

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम और चार अन्य आरोपियों ने मेघालय पुलिस के सामने कबूल कर लिया है कि उन्होने मिल कर ये हत्या की थी. मेघालय के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सभी पांच आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और सारे सबूत मिल गए हैं. इस वक्त ये पांचों आरोपी 8 दिन की पुलिस हिरासत में है और जांच करने वाले अधिकारी पूरे हत्या प्रकरण की सारी गुत्थियों को सुलझा रहे हैं.

राजा रघुवंशी की हत्या का केस तो लगभग सुलझ गया लेकिन इस केस को लेकर जिस तरह मेघालय को बदनाम किया गया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना को ऐसे प्रचारित किया है मानों मेघालय में टूरिस्ट के साथ लूटपाट होती है, बाहर से आने वालों को मारकर फेंक दिया जाता है और पुलिस कुछ नहीं करती.

मैं मेघालय की पुलिस की तारीफ करूंगा कि उसने इन सारी धाराणओं को गलत साबित कर दिया. बड़ी तेज़ी से इतने उलझे हुए केस को सुलझा दिया. जो-जो इस हत्या प्रकरण में शामिल थे, सबकी पहचान की, पकड़ लिया और सबूत हासिल कर लिए.

बदनामी इंदौर की भी हुई क्योंकि सारे हत्यारे इंदौर के ही रहने वाले हैं. हत्या की प्लानिंग इंदौर में हुई. इंदौर के लोगों को अपने शहर पर बहुत गर्व है. वे कहते हैं जैसे इंदौर साफ-सुथरा शहर है, वैसे इंदौर के लोगों के दिल भी साफ हैं. इंदौरिए रिश्तों को निभाने के लिए जाने जाते हैं ,लेकिन इंदौर की एक लड़की ने सबसे पवित्र रिश्ते का ही कत्ल कर दिया. उसका साथ देने वाले हत्यारों ने इंदौर का नाम खराब कर दिया लेकिन अच्छी बात ये है कि इंदौर के लोगों ने इसको सुधारने का फैसला किया है.

अब इंदौर के लोग शिलॉन्ग जाकर मेघालय की जनता से माफी मांगेंगे. वो पूरी दुनिया को बताएंगे कि मेघालय सुंदर है, सुरक्षित है, ताकि मेघालय के टूरिज्म को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो सके और मेघालय एक बार फिर टूरिज्म के मैप पर आ सके.

इंदौर के लोग दुखी जरूर हैं, पर इंदौर की छवि बरसों की मेहनत से बनी है. मुझे विश्वास है कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से इंदौर की इमेज को कोई डैमेज नहीं होगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Raja murder : People of Meghalaya deserve apology

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)Sonam, the wife of slain Indore businessman Raja Raghuwanshi, and the other four suspects have confessed before Meghalaya Police that they killed Raja near Weisawdong Falls, after hatching a plot in Indore, the state director general of police said.
“The accused persons have admitted to the crime, and with all the evidence, there is no room to deny”, DGP I. Nongrang said. All the five accused are presently in police custody for eight days. Investigators are trying to tie all loose ends of this plot.
In Indore, Sonam’s brother Govind went to Raja’s house and consoled his weeping mother. Speaking to reporters, Govind said that Sonam should be hanged to death if she had committed this sin. He said, all the three alleged killers were hired by Raj Kushwaha to commit the crime.
Meghalaya Police has seized the cellphones used by Raj Kushwaha and his friends Anand, Akash and Vishal. The clothes worn by the killers have been recovered by police. Only the cellphones of Raja Raghuvanshi and Sonam are missing.
The case of Raja Raghuwanshi’s murder is now, more or less, solved, but I would like to make one point. When the newly wed couple went missing, Meghalaya Police was unnecessarily defamed. This was unfortunate. At that time, it was publicized in social and print media as if Meghalaya was an unsafe place for tourists, who are robbed and killed, and the state police does nothing.
I would like to praise Meghalaya Police for proving all these accusations as baseless. The state police solved this complicated murder with speed. The state police identified all those involved, arrested them and obtained key evidence.
Even the city of Indore was not spared, because all the main characters of this plot were from this city. The plot was hatched in Indore.
The people of Indore have great pride in their city which had been consistently recognized as India’s cleanest city. Indore achieved this title for seven consecutive years to win Swachh Survekshan Award. The people of Indore had been saying that the hearts of people of Indore are also as clean as their city.
The people of Indore are known for cultivating meaningful relationships, but a girl hailing from this city defamed the sacred institution of marriage.
It is good that the people of Indore have decided to amend their mistakes for blaming Meghalaya in the beginning. They have now decided to send more tourists to Meghalaya and will apologize for this mistake.
The people of Indore will now be telling the world that Meghalaya is safe and beautiful. They will also ensure that Meghalaya tourism’s image is restored.
People of Indore are indeed sad after this gruesome murder because they had been painstakingly trying to cultivate their city’s image over the years. I am sure, one unfortunate incident will not damage the image of Indore.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

पाक पर बरसे राजनाथ: ‘UN बिल्ली से कह रहा है, दूध की रखवाली करो’

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया के सभी मुल्कों से अपील की है कि वे पाकिस्तान को फंडिंग बंद कर दें क्योंकि पाकिस्तान को जो पैसा मिलता है, उसका बड़ा हिस्सा आतंकवादियों के पास पहुंचता है. पाकिस्तान को पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद विरोधी कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया, इस पर राजनाथ सिंह ने हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि ये तो बिल्ली को दूध की रखवाली की जिम्मेदारी देने जैसा है, पाकिस्तान खुद आतंकवाद को पालता पोसता है और अब वही दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ उपदेश देगा.

राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब करना ज़रूरी हो गया है। यह बात पूरी दुनिया के सामने आ रही है कि पाकिस्तान को फंडिंग का मतलब है कि आतंकवाद को फंडिंग. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान को मिलने वाली विदेशी आर्थिक मदद को बंद करना होगा, आतंकवाद को खाद-पानी नहीं मिलना चाहिए, इसमें संयुक्त राष्ट्र की भूमिका अहम है, लेकिन उसके निर्णयों पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है कि जहां हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी खुले आम घूमते हैं और जहर उगलते हैं, उसे ,क्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया जाता है, आतंकियों के जनाज़े में पाकिस्तानी फौज के अफसर फातिहा पढ़ते नजर आते हैं, यह क्रूर मजाक से कम नहीं है.

दिलचस्प बात ये है कि मंगलवार को ही शहबाज़ शरीफ़ सरकार ने पाकिस्तान का रक्षा बजट 20 प्रतिशत बढ़ा दिया. लेकिन नोट करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के बजट का बड़ा हिस्सा विदेशी क़र्ज़ चुकाने में जाएगा क्योंकि पाकिस्तान पर जो क़र्ज़ है, वह उसके GDP के 70 परसेंट के बराबर है.

हैरानी की बात ये है कि शहबाज़ शरीफ कल खुद कह रहे थे कि पाकिस्तान कटोरा लेकर पूरी दुनिया में घूम रहा है, अब वो जिस मुल्क में भी जाते हैं, वहां के नेता यही सोचते हैं कि वो पैसा मांगने आए होंगे. इसके बाद भी शहबाज शरीफ रक्षा बजट बढ़ाने का एलान करें तो ये पाकिस्तान के लोगों की लिए चिंता की बात है. इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अब पाकिस्तान के नौजवानों को तय करना है कि उन्हें विकास चाहिए या दहशतगर्दी को बढ़ावा देने वाली सरकार और फौज.

हमारे सांसदों ने पाकिस्तान को कैसे expose किया ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के डिप्लोमैटिक मिशन पर गए सांसदों से मुलाक़ात की. 33 देशों का दौरा करके लौटे सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की. ऑपरेशन सिंदूर के बाद 59 सांसदों और पूर्व राजनयिकों को दुनिया के 33 देशों में भेजा था. प्रतिनिधिमंडलों में बीजेपी, कांग्रेस, TMC, JDU, TDP, DMK, शिवसेना, CPM और NCP के सांसद शामिल थे. कांग्रेस से शशि थरूर, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी जैसे सांसद भेजे गए थे, वहीं TMC से अभिषेक बनर्जी, DMK से कनिमोली, NCP से सुप्रिया सुले, CPM से जॉन ब्रिटास, उद्धव ठाकरे की शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से श्रीकांत शिंदे को भी शामिल किया गया था.

इन सारे नेताओं से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की. असदुद्दीन ओवैसी भी प्रतिनिधमंडल के साथ मध्य पूर्व के देशों में गए थे और मज़बूती से भारत का पक्ष रखा था लेकिन प्रधानमंत्री की चाय पार्टी में ओवैसी शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें अपने किसी परिचित को अस्पताल में देखने के लिए दुबई जाना पड़ा.

विदेशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने से दो फायदे हुए.

पहला, पूरी दुनिया ने भारत का पक्ष सुना. जहां-जहां भी हमारे सांसद गए, वहां तीन मुख्य बातें साफ तौर पर बताई गई. एक, पाकिस्तान दहशतगर्दी की फैक्ट्री है. दो, भारत के पास पाकिस्तान में घुसकर मारने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. तीन, अब हद हो चुकी, भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. पाकिस्तान ने फिर गड़बड़ की तो इस बार एक्शन और भी भयानक होगा. पाकिस्तान में कोई ऐसा कोना नहीं, जो भारत की मिसाइल्स की पहुंच के बाहर हो.

दूसरा फायदा, पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान के आतंक के सवाल पर भारत की सारी पार्टियां एक साथ दिखाई दीं. जो थोड़ा बहुत नुकसान हुआ, वह कांग्रेस का हुआ. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से जो नेता थे, उन्होंने राष्ट्र हित की बात की, लेकिन कांग्रेस आला कमान इसमें राजनीतिक नफा-नुकसान ढूंढती रही. नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई और उसने अपने ही नेताओं को हाशिये पर कर दिया.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Rajnath Singh on Pak: ‘UN is asking a cat to guard milk’

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) Defence Minister Rajnath Singh on Tuesday urged the international community to stop the flow of foreign funds to Pakistan. At an event in Dehradun, Singh described Pakistan as a “nursery of terrorism” that should not be fed.
The minister also expressed shock over the recent decision of the UN Security Council to name Pakistan as the vice-president of the Counter-Terrorism Committee. He said, such a decision raises questions about the seriousness of the United Nations in dealing with the scourge of terrorism.
“This Counter-Terrorism Committee was set up after the 9/11 terror attacks by Al Qaeda in the US. Pakistan had sheltered the mastermind of 9/11 attacks. This decision is similar to the proverb about asking a cat to guard the milk. Nothing can be more unfortunate”, Singh said.
The Defence Minister reminded the world community that Pakistan is a country where terror masterminds like Hafiz Saeed and Masood Azhar are allowed to roam freely and to spew poison to recruit terrorists. He said, it is in Pakistan that the army generals openly attend the funeral of terrorists killed in Operation Sindoor and offer “fateha” (prayer). “This is nothing but a cruel joke”, Singh said.
Interestingly, Prime Minister Shehbaz Sharif’s government on Tuesday hiked the country’s defence budget by 20 per cent. At a time when most of the money allocated in Pakistan’s budget goes towards repayment of debt, which amounts to nearly 70 per cent of its GDP, Pakistan government has decided to spend more on defence.
This is happening at a time when Prime Minister Shehbaz Sharif himself is saying that his country is going around the world begging for funds. This decision is surely going to cause concern in the minds of Pakistanis. One must remember what Prime Minister Narendra Modi said recently. He said, ‘the youths of Pakistan will have to decide whether they want development or a government or army that wants to promote terrorism’.

All-party global outreach by India : A job well done

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday hosted a get-together for the seven all-party delegations that visited 33 world capitals post-Operation Sindoor. Modi thanked the MPs and said, “we are all proud of the manner in which they put forward India’s voice.”
The all-party delegations included MPs from BJP, Congress, Trinamool Congress, Janata Dal(United), Telugu Desam Party, DMK, Shiv Sena, CPI-M and NCP. Among the MPs were Shashi Tharoor, Anand Sharma and Manish Tewari from Congress, Abhishek Banerjee from Trinamool Congress, Kanimozhi Karunanidhi from DMK and Supriya Sule from NCP(SP). AIMIM chief Asaduddin Owaisi was part of the delegation, but he could not attend because he had to travel to Dubai for a medical emergency.
The MPs briefed the Prime Minister on their interactions with foreign leaders, lawmakers, and opinion-makers. They shared how India’s position on the need to combat terrorism was received by leaders of different countries.
There are two distinct advantages from this global outreach by India.
Firstly, the world listened to India’s stand on the issue of combating cross-border terrorism. Three points were conveyed to world leaders: (1) Pakistan has become a factory of terrorism , (2) India had no option left but to strike deep inside Pakistan on terror hideouts, (3) The limits of patience have now crossed and India shall no more countenance terror attacks from across the border. If Pakistan carries out another Pahalgam-type mischief, the Indian response will be drastic as most of Pakistan is now within range of our missiles.
Secondly, the other advantage that accrued from this global outreach was, all political parties in India stood united on the issue of Pakistan’s terror attacks. They projected a united face before the world. Of course, there were some losses for Congress. While its leaders who were part of the delegations, spoke in the national interest, the party leadership tried to look out for political gains and losses from this outreach. The result: Congress stood isolated and the party leadership sidelined its own leaders.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

हनीमून पर हत्या: दोषियों को सज़ा जल्दी मिले

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम, सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और तीन अन्य कथित हत्यारों, विशाल, आकाश और आनंद को गिरफ्तार किया है. मेघालय पुलिस इन सभी को शिलॉन्ग ले जा रही है और वहीं इन सबसे पूछताछ के बाद पूरे मामले का सच परत-दर-परत उजागर होगा.

अभी तक जो जानकारियां मिला है, उनके मुताबिक, सुपारी किलर्स के साथ इंदौर के कैफे में हत्या की साज़िश रची गई और उसके बाद हनीमून कपल जब शिलॉन्ग रवाना हुआ, तो हत्यारे भी मेघालय पहुंचे. पुलिस का दावा है कि राजा की पत्नी ने हत्यारों की मदद से पति की हत्या करवाई. राजा की लाश मेघालय में मिली थी, पिछले 16 दिन से सोनम लापता थी लेकिन वह शिलॉन्ग से 1100 किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर में मिली. सोमवार तड़के सोनम एक ढाबे पर बदहवास हालत में पहुंची. दो घंटे बाद पुलिस ने सोनम को हिरासत में ले लिया, उसे मेघालय पुलिस टीम के सुपुर्द किया और अब उसे ट्रान्सिट रिमांड पर मेघालय ले जाया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने कॉन्ट्रैक्ट किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद को हायर किया. इन्हीं तीनों ने राजा रघुवंशी की हत्या की. मेघालय के गृह मंत्री ने कहा कि अब ये बिल्कुल साफ हो गया है कि राजा रघुवंशी की हत्या लव ट्राएंगल का नतीजा है और हत्या की साजिश सोनम और राज कुशवाहा ने रची.

पुलिस अब सभी से पूछताछ करेगी. अगर वाकई सोनम ने अपने पति की हत्या करवाई, तो ये केस रिश्तों पर बड़ा सवाल खड़ा करेगा. हनीमून पर हत्यारों को साथ ले जाने का केस एक डर पैदा करेगा.

कई महीने पहले मेरठ में मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और उसकी लाश नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से दफन कर दी. हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने अपने यूट्यूबर प्रेमी के साथ चुन्नी से गला दबाकर पति की हत्या कर दी और बाइक पर दोनों लाश को ले गए. लाश को गंदे नाले में फेंक दिया.

यूपी के बिजनौर में एक लड़के से अफेयर के चक्कर में शिवानी ने अपने पति को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया, फिर प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर पति को मार डाला. शिवानी ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी.

ऐसे कई केस हैं जो मैं आपको गिना सकता हूं. कभी पति की लाश ड्रम में मिली, कभी फ्रिज में मिली, तो कभी सूटकेस में. हर हत्या में पत्नी के आशिक का हाथ था. ये समाज के लिए चिंता की बात है.

अगर किसी की उसके पति से नहीं बनती, अगर किसी और से रिश्ता है, तो अलग होने के बहुत सारे तरीके हैं. शादी तोड़ने के बहुत सारे तरीके हैं. ऐसे केस में हत्या इसीलिए होती हैं क्योंकि लोग समाज के प्रेशर से डरते हैं. एक इंप्रैशन ये भी है कि हत्यारे किराए पर लेकर बचा जा सकता है.

इन सारे मामलों में अगर जांच जल्दी हो, हत्यारों को सजा मिले और ऐसी सजा मिले, जो नज़ीर बने, तब जाकर शायद इस तरह के मामलों में कमी आए.

लॉस एंजल्स : दंगों की आग कब बुझेगी

अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजेलेस में पिछले चार दिनों से आग लगी हुई है. लॉस एंजेलेस की सड़कों पर प्रदर्शनकारी खुलेआम पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. पब्लिक प्रॉपर्टी की लूटपाट कर रहे हैं, पुलिस की गाड़ियों को आग लगा रहे हैं.

पिछले तीन दिनों से लॉस एंजेलेस के बाज़ारों में और चौराहों पर तोड़फोड़ और आग़ज़नी हो रही है और पुलिस लाचार नज़र आ रही है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हालात से निपटने के लिए लॉस एंजेलेस में 2000 नेशनल गार्ड्स और 500 मैरीन्स (सैनिक) तैनात किए हैं. लॉस एंजेलेस की सड़कों पर जंग जैसे हालात हैं. प्रदर्शनकारी पुलिसवालों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं,अमेरिका के झंडे जला रहे हैं.

लॉस एंजेलेस में हिंसा की शुरुआत शुक्रवार से हुई थी जब इमिग्रेशन ऐंड कस्टम एनफोर्समेंट एजेंसी की टीमों ने उन इलाक़ों में छापेमारी शुरू की जहां लैटिन अमेरिकी मूल के लोग रहते हैं. होटलों, दुकानों, दफ़्तरों और यहां तक कि माइग्रैंट्स के घरों पर छापे मारकर, लोगों को ज़बरन उनके परिवार से अलग करके नज़रबंद कर दिया गया. जिन इमीग्रेंट्स को अमेरिका से निकाला जाना था, उनको बंदी शिविरों में रखा गया. ICE एजेंसी ने अपनी ताक़त दिखाने के लिए फोर्स का भी इस्तेमाल किया, हथियारबंद एजेंटों को भेजा, क़ानून के ख़िलाफ़, एजेंटों ने मास्क लगाकर छापेमारी की. इससे लॉस एंजेलेस में लोगों का ग़ुस्सा भड़क उठा. लोग इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की सख़्ती के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए, तोड़फोड़ और आगजनी की.

पुलिस ने ये माना कि लोग concrete, bottles और दूसरी चीजें फेंक रहे हैं और चूंकि लॉस एंजिलिस की पुलिस सीमित ताकत का इस्तेमाल करती है तो ये दंगा पुलिस के काबू में नहीं आया. इसीलिए ट्रंप को नेशनल गार्ड भेजने पड़े.

दूसरी बात ये कि LA के मेयर ने कहा कि national guard के साथ समन्वय करके वो हालात को काबू में लाने की कोशिश करेंगे लेकिन साथ ही साथ ट्रंप के फोर्स भेजने के फैसले पर सवाल उठाया. ट्रंप का कहना है कि लॉस एंजिलिस में जो प्रोटेस्ट हो रहे हैं, उसकी वजह से दंगों के हालात पैदा हुए हैं.

मुझे लगता है कि मुद्दा कोई भी हो, शहर कोई भी हो, अगर लोग कानून को अपने हाथ में लेंगे और पुलिस पर हमला करेंगे, तो फिर सुरक्षा बलों को स्थिति अपने हाथ में लेनी ही पड़ेगी. LA के मामले में ट्रंप के सामने दूसरा कोई विकल्प भी नहीं था.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Murder on honeymoon: Punish the culprits soon

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1) With fresh revelations surfacing about the circumstances in which the plot to kill Indore businessman Raja Raghuvanshi was hatched and executed, Raja’s bride Sonam is now being taken by Meghalaya Police to Shillong to tie the loose ends of this honeymoon murder.
Sonam was found in a disoriented state at a ‘dhaba’ near Ghazipur in UP on early Monday morning, after being on the run for 16 days. UP police handed her over to a team of Meghalaya police, which obtained a transit remand, for taking her to Shillong.
Sonam, her boyfriend Raj Kushwaha, and the three alleged contract killers, Vishal Chauhan, Akash Rajput and Anand, are now in police custody. All of them will be brought to Meghalaya for interrogation and prosecution.
Questions that are still rankling in the minds of people include, why Sonam resorted to such a heinous crime and whether she was forced to marry Raja.
Facts are emerging about how the plot was hatched in a café in Indore and Meghalaya was selected as the location of crime.
Raja Raghuvanshi’s body, brutally murdered with a ‘dao’ (single-edged sword), was found from a forest in East Khasi Hill district on June 2, but his bride Sonam was missing. Both the MP and Meghalaya police were searching for Sonam for the last 16 days.
Meghalaya Deputy CM said, the crime probably took place because of a love triangle. He said, Sonam had asked the three contract killers to reach Shillong, and the three killers have confessed to the crime. Call detail records of Sonam’s phone reportedly show that she was in constant touch with her boyfriend Raj Kushwaha.
If facts prove that it was Sonam who hatched the plot to kill her groom, then questions will surely arise about the issue of marital relationships.
The revelation that she had asked the contract killers to come to Meghalaya during the honeymoon period is surely going to strike fear in the minds of people.
The Meghalaya honeymoon murder is not the first of its kind. In March 4 this year, a 35-year-old ex-merchant navy employee Saurabh Rajput was brutally murdered and his dismembered body was found inside a cement-filled blue drum 15 days later in Meerut. Cops arrested his wife Muskan Rastogi and her lover Sahil Shukla after they returned from a trip to Himachal Pradesh.
In Haryana’s Bhiwani, Raveena, a YouTuber, along with her social media boyfriend Suresh, strangled to death her husband Praveen, and dumped the body in a drain. Raveena was arrested and her lover is still absconding.
In Bijnore, UP, on April 4, a railway employee Deepak Kumar’s wife Shivani confessed to sedating her husband with sleeping pills and then strangulating him. It was a love marriage between Shivani and Deepak 18 months ago.
There are many similar cases of marriage-related crime. In some cases, the husband’s body was found in a drum, or inside a suitcase or a refrigerator. In most of the cases, the wife’s lover committed the murder.
Such incidents are a matter of serious concern for civil society. If there is marital discord or if a woman feels she is unwilling to live with her husband, there are legal paths available for a mutual separation followed by divorce.
Murders are committed in such cases because people in general fear social pressure. There is also this impression that killers can be contracted to eliminate the husband.
In all such cases, it is advisable that investigation is completed at the earliest and the culprits are given the harshest exemplary punishment possible. One can only hope that such a step can reduce the number of such incidents.

Marines in LA: Trump had no other option

US President Donald Trump has sent another 2,000 National Guards and 700 Marines to Los Angeles on the fourth day of arson, stoning and violence.
Dozens of protesters have been arrested since Friday, when Immigration and Customs Enforcement (ICE) officers carried out raids in Los Angeles which a sizeable Latino population. The population in Westlake and Paramount is more than 82 per cent Hispanic. 44 immigrants were arrested from a job site on Friday, while another 77 immigrants were rounded up in greater Los Angeles area the same day.
Street demonstrations have been taking place continuously since Saturday. Law enforcement vehicles were set on fire and there was stoning. Trump has described these protesters as ‘insurrectonists’.
The protesters say, they are raising their voice against injustice because families are being torn asunder in the guise of forcible arrests and deportation. Law enforcement officials allege that sex offenders, fentanyl dealers, human smugglers and child rapists had been given a free hand in Los Angeles in recent times.
The protests have intensified because Los Angeles Police Department had been using limited force against these protesters. It was only when police failed to control the situation that Trump decided to send the Marines and National Guard.
Secondly, the Mayor of Los Angeles, while promising to bring the situation under control, has criticized Trump’s decision to send the National Guard.
Whatever may be the issue, whether it is immigration or law enforcement, security forces will have to enforce law and order if people resort to arson and violence. Trump had no other option but to send the Marines and National Guard to LA.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

गौरव और विकास का सबसे ऊंचा पुल

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) जम्मू कश्मीर में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज. कश्मीर देश के रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से श्रीनगर जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
मोदी ने चिनाब ब्रिज पर खड़े होकर तिरंगा लहराया और पूरी दुनिया को संदेश दिया कि चिनाब ब्रिज सिर्फ स्टील और कॉन्क्रीट का बना पुल नहीं, भारत के मजबूत इरादों और सामर्थ्य का सबूत है.
मोदी ने याद दिलाया, ऑपरेशन सिंदूर को एक महीना पूरा हो गया. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान जब जब 6 मई की उस रात को याद करेगा, जब जब ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा, तो उसे अपनी शर्मनाक हार याद आएगी. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान इंसानियत का दुश्मन है, गरीबों की रोजी रोटी का दुश्मन है, पहलगाम का हमला इसका सबूत है.
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान तो क्या, जम्मू कश्मीर के विकास को अब दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी, अगर कोई ये हिमाकत करेगा तो उसे..पहले नरेन्द्र मोदी से टकराना होगा.
मोदी ने जो कहा वो सिर्फ बयान नहीं है, रैली में दिया गया भाषण नहीं हैं, ये विकास के प्रति देश के संकल्प और आंतकवाद के खिलाफ जंग की दृढृ इच्छाशक्ति की अभिव्यक्ति है.
मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ रुपए के जिन प्रोजेक्ट्स की शुरूआत की, उvमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट चिनाब ब्रिज का है. जम्मू-कश्मीर के रियासी pfns में चिनाब नदी पर बना ये ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. इसके बनने की शुरूआत तो 42 साल पहले 1983-84 में हुई थी लेकिन ये अब मोदी के कार्यकाल में पूरा हुआ.
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच बना ये स्टील ब्रिज दुनिया के लिए अजूबा है. खतरनाक मौसम के बीच इस ब्रिज को बनाना कोई हंसी खेल नहीं था. इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है. ये आर्च ब्रिज ऐसी जगह बनाया गया है, जो सीस्मिक ज़ोन-5 में आता है, यानि यहां भयंकर भूकंप आने का खतरा हर वक्त रहता है. हर मौसम में सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलती है. नीचे चिनाब नदी है.
हमारे इंजीनियर्स ने सारी चुनौतियों को पार किया. 1315 मीटर लंबा ब्रिज बनकर तैयार है. 26 मीटर चौड़े इस ब्रिज से पहली ट्रेन गुजरी. चिनाब ब्रिज की मजबूती ऐसी है कि बड़े से बड़े भूकंप का इस पर कोई असर नहीं होगा. ये ब्रिज 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को भी आसानी से झेल सकता है.
चिनाब ब्रिज को बनाने में 28 हजार टन से भी ज्यादा इस्पात का इस्तेमाल किया गया. यानि पेरिस के एफिल टावर में जितनी मात्रा में इस्पात का इस्तेमाल किया गया था, उससे करीब तीन गुना ज्यादा इस्पात का इस्तेमाल हुआ है.
ये एफिल टावर से 35 मीटर ज्यादा ऊंचा है. गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से करीब दोगुना ऊंचा है और कुतुब मीनार से इसकी ऊंचाई करीब पांच गुना ज्यादा है. जब आप इस ब्रिज के ऊपर से गुजरेंगे तो बादल आपको नीचे दिखाई देंगे. लगेगा मानो आप किसी विमान में सफर कर रहे हों या आसमान में उड़ रहे हों.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने इस प्रोजेक्ट को रोकने की जी तोड़ कोशिश की थी. प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक writ petition फाइल की थी. इस प्रोजेक्ट की Methodology को faulty बताया था. इसकी लागत को ज्यादा बताया था. सुरक्षा के सवाल उठाए थे.
इस केस की वजह से चिनाब रिवर प्रोजेक्ट 2 साल तक रुका रहा. रेलवे की तरफ से सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने केस लड़ा.
मनिंदर सिंह ने साबित किया कि केस फाइल करने के पीछे मंशा अच्छी नहीं है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि सुरक्षा के हर पहलू पर ध्यान रखा गया. ये प्रोजेक्ट देश के फायदे के लिए है. दो साल केस चला. फिर हाई कोर्ट ने चिनाब रेलवे ब्रिज प्रोजेक्ट को क्लियर किया. तब जाकर इसपर काम शुरू हो पाया.

क्या ट्रम्प से दुश्मनी मस्क को महंगी पड़ेगी ?

अमेरिका की राजनीति में एक बड़ा तूफान आया. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और खरबपति एलन मस्क ने एक दूसरे के खिलाफ खुलेआम जंग का ऐलान कर दिया. दो दिन पहले तक जो दोस्त नंबर वन थे,वो अब दुश्मन नंबर वन हो गए.
ट्रंप ने खुलेआम धमकी दी कि वो मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सहायता और ठेकों को रद्द कर देंगे. ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी जनता के अरबों डॉलर बचाने का ये सबसे आसान तरीक़ा है..
एलन मस्क ने जवाबी हमला करते हुए ट्रंप को अहसानफ़रामोश करार दिया. ट्रंप को राष्ट्रपति के पद से हटाने के लिए उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाने की मांग की. यहां तक कह दिया कि ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के इल्ज़ाम हैं.
कुछ ही घंटों में मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रंप के ख़िलाफ़ आरोपों की बौछार कर दी. मस्क ने X पर लिखा कि उन्होंने ट्रंप को चुनाव जितवाया, राष्ट्रपति बनवाया.
मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी मदद के बग़ैर ट्रंप चुनाव नहीं जीत सकते थे. इसके बाद ट्रंप ने खुलासा किया कि मस्क ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को चलाने के लिए जिस उम्मीदवार के नाम की सिफारिश की थी, वो उन्हें ठीक नहीं लगा. वो डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक निकला.
ये बात सुनकर मस्क और भड़क गए. जवाब में मस्क ने ट्वीट किया कि अब एक बड़ा बम फोड़ने का टाइम आ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों और कम उम्र की लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी जेफरी एप्स्टीन की फाइल में ट्रंप का भी नाम है, इसीलिए ट्रंप ने एप्स्टीन फाइल्स को सार्वजनिक नहीं किया.
एपस्टीन फाइल्स का ज़िक्र बहुत सनसनीखेज़ है क्योंकि जेफरी एप्स्टीन सेक्सुअल pervert के तौर पर बहुत बदनाम थे. उनका केस सामने आने के बाद अमेरिका और यूरोप में तहलका मच गया था. ब्रिटेन के राजा चार्ल्स के भाई, प्रिंस एंड्र्यू भी इसकी चपेट में आ गए थे.
अब एलन मस्क ने एक वीडियो पोस्ट करके धमकी दी कि वो जेफरी एपस्टीन और डॉनल्ड ट्रंप के कनेक्शन को एक्सपोज़ करेंगे.
ट्रंप के साथ दोस्ती में दरार का मस्क को भारी नुकसान हुआ है. एक ही दिन में टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट आई. कंपनी की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर गिर गया.
सवाल ये है कि जब अमेरिका के सबसे ताकतवर ट्रंप और सबसे अमीर मस्क के बीच लड़ाई होगी तो इसका असर क्या होगा?
दोनों की ego है. दोनों hot headed हैं. दोनों पावरफुल हैं. एक दूसरे का जबरदस्त नुकसान कर सकते हैं. ट्रंप ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए तो मस्क की कंपनियों को अरबों डालर का नुकसान होगा. Self driving cars का प्रोजेक्ट Roll-out करने के लिए मस्क को ट्रंप की परमिशन की जरूरत होगी. व्हाइट हाउस ने emission rules बदले तो TESLA की millions of dollars की कमाई बंद हो जाएगी.
दूसरी तरफ मस्क की स्पेस X कंपनी अमेरिका की इकलौती space firm है जो NASA को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने के लिए स्पेसक्राफ्ट उपलब्ध कराती है.
मस्क ने धमकी दी है कि वो इसमें अड़ंगा डाल सकते हैं. इससे अमेरिका के स्पेस प्रोग्राम पर असर पड़ेगा. मस्क ने ट्रंप को चुनाव जिताने के लिए 28.8 करोड डॉलर चंदा दिया था. अब वो Republicans को ट्रंप के बिल के खिलाफ वोट देने के लिए फायनेंस कर सकते हैं.
मस्क अपनी एक नई पॉलिटिकल पार्टी बना सकते हैं. लेकिन मस्क का सबसे खतरनाक हथियार है. ट्रंप को यौन अपराधों से जूड़ें एप्स्टीन से जोड़ने की धमकी.
लेकिन ट्रंप तो ट्रंप हैं. वो इससे भी खतरनाक रास्तों से गुजर चुके हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिका में प्रेसिडेंट की ताकत असीमित होती है. किसी भी बिजनेसमैन को व्हाइट हाउस में दोस्त की जरूरत होती है. राष्ट्रपति से दुश्मनी बहुत महंगी पड़ सकती है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

The Bridge of Pride and Progress

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) Exactly a month after Indian armed forces decimated terror headquarters deep inside Pakistan, Prime Minister Narendra Modi gave a strong warning from the soil of Jammu & Kashmir. He said, Pakistan had launched an attack on Insaniyat (humanity) and Kashmiriyat, when terrorists killed Indian tourists in Pahalgam.
Modi said, Pakistan’s main motive was to incite communal riots across India when terrorists targeted innocent people on the basis of religion. He said, Pakistan also wanted to derail Kashmir’s economy by killing tourists. Modi warned that anybody trying to create obstacles in the path of progress in Kashmir will now have “to face Modi first”. The PM said, ‘whenever Pakistan will hear the name Operation Sindoor, it will reminded of its humiliating defeat’.
Modi carried the national tricolour on the world’s tallest railway arch bridge over river Chenab. It took 37 years to construct this bridge to connect Jammu and Katra with Srinagar and the rest of the Valley.
Work on this tallest rail bridge began 42 years ago during 1983-84. It was not an easy job to build this huge 359 meter tall rail archbridge in seismic zone-5. It is an area where strong winds blow at a speed of nearly 100 kmph.
After facing all challenges, our brave engineers built this 1,315 meter long rail bridge which is 26 meter wide. More than 28,000 tonnes of steel was used to build this bridge, which can withstand strong winds upto 266 kmph. This bridge is 35 meter taller than Paris Eiffel Tower, and twice the height of our State of Unity in Gujarat.
On one hand, while our engineers surmounted huge challenges to build this railway archbridge, you will be surprised to know, it was Supreme Court advocate Prashant Bhushan who tried hard to stall this project. He had filed a writ petition in Supreme Court alleging that the methodology of the project was faulty and the project cost was exorbitant. He also raised safety issues. Because of this legal tangle, work on Chenab River Project was stalled for two years.
On behalf of Indian Railways, senior advocate Maninder Singh fought the case and proved before the court that the case was filed with malafide intention. He convinced the court that all security and safety aspects on all parameters were kept in mind while preparing this project. He also told the court that this project was in the national interest.
For two years, the case lingered on and finally the Supreme Court cleared the project and on Friday, it was Modi who inaugurated this bridge.

America’s Problem : The Most powerful Vs The most wealthy

Politics in the United States is now caught in a bind with President Donald Trump and billionaire Elon Musk declaring an open war against each other. Till two days ago, their bromance was the talk of the town and now, they are Enemy No.1 for each other.
Trump has threatened to terminate all government subsidies and contracts given to Musk’s companies, in order to save billions of dollars of government money.
Musk responded by demanding impeachment of the President and went to the extent of making allegations that Trump was engaged in sexual exploitation and his name is in the Jeffrey Epstein files. Musk claimed that it was he who helped Trump win the presidential election, while Trump revealed that the candidate favoured by Musk to head NASA was not fit for the post.
The Trump-Musk feud has resulted in a steep drop in the prices of Tesla’s shares and the company’s networth has declined by $150 billion. Republican party leaders are trying to mediate between Musk and Trump to bring about a rapprochment.
What will be the consequences if the world’s most powerful leader is locked in a personal battle with the world’s richest person?
Both have large sized egos, both are hard-headed, both are powerful and can cause tremendous losses to the other. If Trump terminates contracts, Musk’s business empire may face losses worth billions of dollars. To roll out self-driving cars, Musk would need permission from Trump.
If White House changes emission rules, Tesla will lose millions of dollars worth earnings. Musk’s SpaceX company is the only American space firm that provides spacecraft to NASA to go to the International Space Station. Musk has threatened to obstruct this and it can hamper America’s space program.
Musk had donated $288 million to help Trump win the election. He can now give finance to Republicans to vote against Trump’s’ “big, beautiful” bill in US Congress. In the long run, Musk may float a new political party, but his most dangerous weapon is his threat to link Trump with Epstein’s sexual crimes.
But Trump is Trump. He has already traversed more dangerous paths in the past. The powers of the President of USA are unlimited. Any businessman needs friends in the White House, and enmity with the President can prove costly.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Bengaluru Stampede : Is someone trying to shield the guilty?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)Karnataka government suspended Bengaluru police commissioner B. Dayananda and four other senior police officials citing serious lapses in planning during RCB victory parade. Police has filed FIRs against Karnataka State Cricket Association, event management company DNA Entertainment and Royal Challengers Bengaluru franchise.
Nikhil Sosale, the marketing head of RCB, and two officials from DNA entertainment company, Sunil Mathew and Kiran Kumar, have been arrested by police.
Retired High Court judge Michael D’Cunha will head a one-man judicial commission to probe into the circumstances leading to the stampede.
While the judicial commission has been asked to give its report within 30 days, facts that have emerged on Thursday reveal grave lapses that caused the tragic deaths of 11 cricket fans.
There are reports that Bengaluru Police had earlier declined to give permission to hold the victory parade at such short notice, but phone calls from senior ministers, particularly Deputy CM D.K. Shivakumar, to police officials forced the latter to allow holding the event at short notice.
Karnataka government’s counsel failed to give correct answers to queries raised by the High Court on Thursday. The counsel tried to argue that the event was not organised by the state government, but by the RCB and KSCA.
The High Court was told 1,483 police personnel were deployed at the stadium, while more than 2.5 lakh fans had assembled outside. Since the High Court will hear this matter on June 10, the state government has now suspended the city police commissioner and other IPS officials, while arresting the organisers from RCB and the event company.
It seems that the Karnataka government is trying to hide the truth about the unfortunate tragedy that took place. Is the government trying to shield somebody and make others scapegoats? D.K. Shivakumar is a Bengaluru resident. He knows the people and this city like the back of his hand. He knew what would happen if several lakh youths reach a single location to see Virat Kohli and his team.
Is it not a fact that police had suggested holding the celebration on Sunday?
Is it not a fact that senior police officials told ministers that most of the police force was already exhausted due to nightlong celebrations by RCB fans?
Did D.K. Shivakumar ignore police warning and insisted that the event be held the very next day because most of the international players in RCB were not willing to wait for three days? Both RCB and KSCA officials were in constant touch with Shivakumar, and it seems that the deputy chief minister was the main organiser of the event.
Karnataka High Court has done the right thing in posing specific questions. One of the highlights of this entire episode is that Chief Minister Siddaramaiah kept himself away from managing the event. The CM may now use this tragedy to corner his known detractor D.K. Shivakumar politically. He has left no room for Shivakumar to say that the tragedy should not be politicized.

India’s New Normal: Death for terrorists and their handlers

Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif, at an event in the US embassy in Islamabad, praised President Donald Trump for his role in, what he said, “helping de-escalate tensions with India”, a claim that India has publicly denied. Shehbaz Sharif urged the US to facilitate a comprehensive dialogue between India and Pakistan.
Watching the remarks of the Pakistani PM, his foreign minister and PPP chief Bilawal Bhutto Zardari, it seems both the government and army in Pakistan have reposed their entire faith in the US in the hope that they would be saved from India’s wrath.
Shehbaz Sharif said, “Alhamdulillah (By the mercy of Allah), there is now ceasefire and I hope and pray to God that this ceasefire should continue for long, so that we can get time for trade, investment and growth….I am very much impressed by President Trump’s vision who wants to bring trade, investment and tariff on a rational footing. It is like a fresh breath of air”.
In New York, Sharif’s main envoy Bilawal Bhutto Zardari, addressing NRPs (Non-resident Pakistanis) hoped that Trump would persuade India to start talks with Pakistan.
Meanwhile, Pakistan Defence Minister Khawaza Asif has said that Pakistan has decided to walk out of 1972 Shimla Agreement with India and go back to 1948 position on Kashmir. Asif said, this step was taken because India has suspended the 1960 Indus Waters Treaty.
Watching the remarks of Pakistani leaders, one must understand the difference in approach of both India and Pakistan:
Pakistan PM is asking Trump to persuade India to start a dialogue, while our Prime Minister Narendra Modi has said, there was neither any role for a third country in the past, nor will there be any such role in future.
Pakistan’s Foreign Minister wants a comprehensive dialogue with India, while Indian External Affairs Minister has clearly said, if at all there will be talks, it will be on handing over wanted terrorist leaders and return of Pak Occupied Kashmir to India.
Pakistan’s request to the US is that it should ensure that the current ceasefire remains permanent, while India has clearly said that there is only a ‘pause’ in military operations and Operation Sindoor will continue.
Pakistan’s leaders are praising Trump as a Man of Peace, who stalled a nuclear war, while India’s stand is clear: whosoever may have talked to anybody, the firings and air attacks were put on ‘pause’ at the request of Pakistan army’s DGMO.
Pakistan wants an international level probe into the Pahalgam massacre, while India has clearly said, there are evidence of Pakistan’s involvement and there is no need for a probe nor is there any need for handing over evidence to Pakistan. India has said, whenever evidence was shared with Pakistan in the past, it used them to help the terrorists.
On one hand, all the leaders of Pakistan are going head over heels in praising Trump, but on the other hand, not a single mature leader from India has given any importance to Trump’s claims.
India’s policy is clear: We are not going to be blackmailed by nuclear threats. The entire territory of Pakistan is now within the range of our missiles. Our armies have gone deep inside Pakistan to strike, and if any big terrorist attack takes place again, Pakistan will break up into pieces.

Social media influencers : Be careful of Pakistan’s ISI

It seems the Pakistan’s espionage agency ISI has given charge of setting up a network of moles and spies inside India to a female travel agent, nicknamed ‘Madam N’ alias Naushaba Shehzad Masood of Lahore, who runs an agency named Jaiyana Travel. It was she who ‘recruited’ alleged spies in India like Jyoti Malhotra, Jasbir Singh, Gagandeep Singh and Shakoor Khan.
Delhi Police claims, during interrogation of social media influencers arrested in this espionage case, it was revealed that Madam N was trying to set up a chain of sleeper cells inside India. Her phone number was saved by several media influencers here. Jyoti Malhotra and Jasbir Singh have admitted they met Naushaba in Lahore, who set up meetings with Pakistani army, police and ISI officers.
Naushaba’s main targets were social media influencers and travel bloggers. She used to arrange Pakistan visas for them from her contacts like Danish, First Secretary Suhail Qamar and Trade Counsellor Umar Shaharyar, in the High Commission in Delhi. A single phone call from Naushaba was enough to get a Pakistan visa.
Running a travel agency is not a crime, but carrying out espionage in the guise of travel is a crime. Becoming a YouTuber and making reels is not a crime, but to pass on sensitive info about India to Pakistan is a crime.
Pakistan’s modus operandi is clear. ISI handlers focused on friendships with YouTubers and travel bloggers, offered them visas to travel across Pakistan and introduced them to ISI officers for the purpose of information gathering.
Sadly, these YouTubers sold their conscience for a fistful of money and betrayed their motherland. Such persons should not be forgiven. They are traitors and must not be spared. At the same time, any innocent Indian must not be punished because of inadequate evidence.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

बेंगलुरु मे मौत का तांडव : क्या किसी को बचाने की कोशिश है ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)बेंगलुरु में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत का ज़िम्मेदार कौन है? किसने बिना किसी तैयारी के बेंगलुरु के हजारों क्रिकेट फैन्स की जान जोखिम में डाली ? बिना सुरक्षा इंतज़ामात के लाखों लोगों को किसने बुलाया?

कर्नाटक सरकार ने बैंगलुरु के पुलिस कमिशनर बी. शिवानंद और तीन वरिष्ठ पुलिस अफसरों को निलम्बित कर दिया है. साथ ही Royal Challengers Bengaluru के marketing head और event management company DNA के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन, RCB, DNA entertainment company के खिलाफ FIR दर्ज़ किया है. राज्य सरकार ने कर्नाटक हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग गठित किया है और उससे 30 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के रोल पर उंगलियां उठाई हैं. गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में इतनी भीड़ किसने इक्कठी की? प्रोग्राम के लिए पुलिस और प्रशासन ने क्या तैयारी की थी? कितने सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे? भीड़ नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए गए थे? किसी दुर्घटना की स्थिति में लोगों को बाहर ले जाने के लिए क्या गया था? लेकिन सरकार ने कोई ठोस जबाव नहीं दिया.

कर्नाटक सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि ये प्रोग्राम सरकार का नहीं था, यह प्रोग्राम रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलूरू और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से हुआ था. स्टेडियम की क्षमता चालीस हजार है, इसके हिसाब से 1,483 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी. लेकिन स्टेडियम के बाहर ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग इक्कठा हो गए जिसकी वजह से हालात बेकाबू हुए. कोर्ट ने सरकार के रवैए पर नाराजगी जाहिर की और हादसे की जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया.

विराट कोहली की टीम को देखने आए फैंस के साथ जो दर्दनाक हादसा हुआ, उस पर क्या अब लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है? क्या किसी को फंसाने और किसी को बचाने की कोशिश हो रही है?

डी.के. शिवकुमार बेंगलुरु के हैं, वह यहां के लोगों को अच्छी तरह जानते हैं, शहर का चप्पा-चप्पा पहचानते हैं, उन्हें मालूम है, ये नौजवानों का शहर है. क्या उन्हें ये पता नहीं था कि विराट की जीतने वाली टीम को देखने लाखों नौजवान सड़कों पर उतरेंगे? क्या पुलिस ने डी.के. शिवकुमार को ये सुझाव दिया था कि रविवार को समारोह रखा जाए? क्या डी.के. शिवकुमार ने पुलिस की चेतावनी को दरकिनार किया?

जब पुलिसकर्मियों ने शिवकुमार को बताया कि ज्यादातर पुलिसवाले रात भर जीत का जश्न मनाने वाले लोगों को सुरक्षा दे रहे थे, सो नहीं पाए, तो भी शिवकुमार ने पुलिस को इस इवेंट के लिए सुरक्षा देने के लिए क्यों मजबूर किया? क्या मजबूरी ये थी कि बहुत सारे शी खिलाड़ी तीन दिन इंतजार नहीं करते, वापस लौट जाते, इसीलिए ये समारोह जल्दबाजी में किया गया?

RCB और क्रिकेट एसोसिएशन दोनों लगातार डी.के. शिवकुमार के संपर्क में थे. इस समारोह के मुख्य आयोजक शिवकुमार थे. अच्छी बात ये है कि हाईकोर्ट ने सरकार से सवाल पूछे हैं.

इस मामले की एक खास पहलू ये भी है कि मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने अपने आप को इस समारोह के आय़ोजन से अलग रखा था. अब सिद्धरामैया इस केस का इस्तेमाल शिवकुमार को घेरने के लिए करेंगे. और शिवकुमार ये भी नहीं कह पाएंगे कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

नया भारत : आतंकवादियों को घर में घुस कर मारता है

पाकिस्तान की सरकार और वहां की फौज अब पूरी तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शरण में हैं. अब पाकिस्तान का हर नेता ये दावा कर रहा है कि ट्रंप ने पाकिस्तान को भारत के कहर से बचाया, आगे भी ट्रंप ही सब संभालेंगे. पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म शहबाज़ शरीफ़, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान का मीडिया सब ये कह रहे हैं कि भारत की मार से बेहाल होने के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाई थी, ट्रंप की वजह से ही बचे.

इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के एक प्रोग्राम में शहबाज़ शरीफ़ ने ट्रंप की तारीफ़ों के पुल बांध दिए. कहा, कि ट्रंप ने सीज़फ़ायर में मदद करके पाकिस्तान पर बहुत बड़ा एहसान किया, ट्रंप के आने से पाकिस्तान को बहुत फ़ायदा हुआ है.

शहबाज़ शरीफ ने कहा, “ अलहमदुलिल्लाह, युद्धविराम हो गया है. और मैं उम्मीद करता हूं और ऊपरवाले से प्रार्थना करता हूं कि ये युद्धविराम लंबे वक़्त तक बना रहेगा, जिसकी बुनियाद पर हम निवेश, व्यापार और तरक़्क़ी की आलीशान इमारत खड़ी कर सकेंगे. …मैं राष्ट्रपति ट्रंप के विज़न से बहुत प्रेरित हूं. उनका विज़न व्यापार, निवेश और टैरिफ को तर्कसंगत बनाने का है जो हमारे लिए हवा के ताज़े झोंके जैसा है.”

न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी मूल के लोगों को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि जिस तरह अमेरिका और दूसरे देशों ने सीज़फ़ायर कराने में पाकिस्तान की मदद की, उसी तरह उन्हें उम्मीद है कि अब ट्रंप भारत को पाकिस्तान के साथ बात करने के लिए भी तैयार कर लेंगे.

पाकिस्तान और भारत की सोच में फर्क समझने की जरूरत है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ट्रंप से कह रहे हैं, भारत से बातचीत करवा दो. प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया कि इस मामले में किसी तीसरे देश का कोई रोल ना था..ना होगा.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी भारत के साथ विस्तृत वार्ता की बात कर रहे हैं. भारत के विदेश मंत्री ने साफ कहा है, बात होगी तो पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों को भारत को सौंपने पर होगी, बात होगी तो PoK भारत को लौटाने पर होगी.

पाकिस्तान की अमेरिका से अनुरोध है कि सीज़फायर को परमानेंट करवा दो, भारत ने साफ कहा है कि ये pause है, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.

पाकिस्तान के हुक्मरान ट्रंप को man of peace बता रहे हैं, ये कहकर कि ट्रंप ने न्यूक्लियर वॉर रुकवा दी. भारत का स्टैंड साफ है. बात किसी ने कुछ भी की हो, फायरिंग और हवाई हमले पाकिस्तान के DGMO के अनुरोध पर रोके गए.

पाकिस्तान कह रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जांच कराई जाए. भारत ने साफ कहा है कि हमारे पास पाकिस्तान के हमले में हाथ होने के सबूत हैं और इस मामले में न किसी जांच की जरूरत है, न सबूत देने की. जब-जब भारत ने सबूत दिए हैं, पाकिस्तान ने उसका इस्तेमाल आतंकवादियों की मदद के लिए किया है.

पाकिस्तान के सारे लीडर ट्रंप की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, ट्रंप के सामने नतमस्तक हैं. भारत के किसी समझदार लीडर ने ट्रंप की बातों को कोई महत्व नहीं दिया. नीति स्पष्ट है अब भारत nuclear बम की धमकी से नहीं डरेगा.

पाकिस्तान का कोना कोना हमारी missiles की जद में है. हमने घर में घुसकर मारा है और अगर फिर से दहशतगर्दी हुई तो इस बार ऐसी तबाही होगी कि पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे.

सोशल मीडिया वालों, पाकिस्तान की ISI से बच के रहो

भारत में पाकिस्तान के जासूसों के नेटवर्क को तैयार करने का जिम्मा ISI ने एक महिला ट्रेवल एजेंट को दिया था. ज्योति मल्होत्रा, जसबीर सिंह, गगनदीप सिंह और शकूर खान जैसे दर्जनों लोगों को जासूसी रैकेट में किसने भर्ती किया? दिल्ली पुलिस का दावा है कि जासूसी के आरोप में जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी जासूसों का गिरोह लाहौर की इस महिला ने तैयार किया है, जिसका नाम है नौशाबा.

नौशाबा लाहौर की एक टूर ऑपरेटर है. लाहौर में जयाना ट्रैवल्स के नाम से टूर एंड ट्रैवल एजेंसी चला रही है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस ट्रैवल एंजेंसी की आड़ में भारत में ISI के स्लीपर सेल्स का नैटवर्क तैयार कर रही थी. जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह के फोन से नौशाबा का नंबर मिला.

पुलिस ने इसके बारे में पूछताछ की तो नौशाबा के बारे में पता चला. ISI के लोग नौशाबा को मैडम N के कोड नेम से बुलाते हैं. इसी नाम से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार लोगों के फोन में उसका नंबर saved था. ज्योति और जसबीर दोनों ने बताया कि पाकिस्तान के दौरे के वक्त लाहौर में उनकी मुलाक़ात मैडम N यानी नौशाबा से कराई गई थी. नौशाबा ने ही उन लोगों की मुलाक़ात पाकिस्तानी आर्मी, पुलिस और ISI के ऑफ़िसर्स से मीटिंग कराई थी.

नौशाबा असल में ISI की हैंडलर है जिसको भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी. करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद नौशाबा काफ़ी सक्रिय हुई. उसने भारत के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और ट्रैवल ब्लॉगर्स को पाकिस्तान बुलाया. नौशाबा ने ही इन सबको पाकिस्तान का वीज़ा भी दिलवाया. नौशाबा भारत के यात्रियों को पाकिस्तान में काफ़ी सुविधाएं दिलाती थी, बड़े अफ़सरों से मिलवाती थी और इस तरह भारतीय नागरिकों पर अपनी धाक जमाकर, उनको अपने झांसे में लेती थी और फिर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने को तैयार करती थी.

नौशाबा का पूरा नाम नौशाबा शहज़ाद मसूद है. उनके पति पाकिस्तान सिविल सर्विस का रिटायर्ड अफसर है. नौशाबा का पाकिस्तानी हाई कमीशन के अफसर दानिश , फर्स्ट सेक्रेटरी सुहैल क़मर और ट्रेड काउंसलर उमर शहरयार से संपर्क था. नौशाबा के फोन पर किसी को भी पाकिस्तान का वीजा मिल जाता था. हाल ही में मैडम नौशाबा ने दिल्ली और भारत के दूसरे शहरों में अपने एजेंट एपॉइंट किए हैं जो सोशल मीडिया पर उसकी ट्रैवल एजेंसी का प्रचार कर रहे हैं.

ट्रैवल एजेंसी चलाना गुनाह नहीं है, लेकिन इसकी आड़ में जासूसी करवाना गुनाह है.

यूट्यूबर होना, रील बनाना अपराध नहीं है, पर इनका कवर लेकर पाकिस्तान को सेंसेटिव इंफॉर्मेशन पहुंचाना अपराध है. पाकिस्तान का मोडस ऑपरेंडी बिलकुल साफ है. यूट्यूबर्स को दोस्त बनाओ, उन्हें पाकिस्तान घुमाओ, वहां ISI के अफसरों से मिलवाओ और फिर उन्हें गुप्त सूचना इकट्ठा करने के काम पर लगाओ.

दुख की बात ये है कि इन यूट्यूबर्स ने थोड़े से पैसे के लालच में अपना ईमान बेच दिया, अपनी मातृभूमि का सौदा किया. इन लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए. जो देशद्रोही है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन साथ ही किसी बेकसूर को फंसाना भी नहीं चाहिए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Deaths in Bengaluru stampede: Why did celebrations continue ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)The tragedy that took place near Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on Wednesday was unfortunate. A huge crowd of Royal Challengers Bengaluru fans swarmed to the stadium to join the maiden IPL victory celebration and a stampede broke out near Gate 7. Women and children were crushed to death and many collapsed due to asphyxiation.
While fans were being trampled upon outside the stadium gate, the Karnataka chief minister was busy getting his photos and videos taken with RCB captain Virat Kohli and his team inside the stadium. While screaming fans were crying out for help after being crushed in the stampede 100 meters away, the Karnataka Deputy Chief Minister was getting his reel made carrying the IPL Cup with RCB players.
With no ambulance in sight, desperate fans carried the injured people on their shoulders to nearby hospitals. The organisers of IPL victory celebration knew that a big stampede had broken out, innocent people were dying and those injured were crying out in pain in hospitals, and yet, the celebrations continued inside the stadium.
The deputy chief minister said, there was no lapse on part of his police. He said, police did not know that a huge crowd would descend to the stadium. This remark was like putting salt to the wounds.
Throughout the world, it is the duty of police to keep track of crowds and anticipate the number of people who would converge at a given location. When thousands of RCB fans came out on the streets of Bengaluru on Tuesday night to celebrate their team’s IPL win, it should have been enough for police and authorities to make a fair calculation about the number of people that would come to watch its team carrying the IPL Cup at the victory parade.
On Wednesday morning, when RCB team arrived at Bengaluru airport carrying the IPL Cup, a huge crowd of fans was present. By that time, police could have made an assessment about how many fans would turn out when the victory parade would reach the stadium. By afternoon, a huge crowd of people had already assembled near the Vidhan Soudha. Police could have anticipated what would happen if a crowd bigger than this would try to reach the stadium.
Deputy CM D. K. Shivakumar is an experienced administrator. He should have known the arrangements that should have been put in place. The fact is, both the Chief Minister and Deputy CM were in a hurry to celebrate the victory and get their pictures and videos snapped with Virat Kohli and his team. The celebration was organised in a hurry. Police did not get time to make a proper ‘bandobust’ (arrangement). The unfortunate tragedy took place. Neither the cricket team nor the fans should be blamed for the stampede.
It is the police and administration which is responsible for this tragedy. Accountability must be fixed.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)

स्टेडियम में मौत का तांडव : जश्न क्यो चलता रहा ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)बेंगलुरु में Royal Challengers की IPL Trophy जीत का जश्न मौत के मातम में बदल गया. मंगलवार रात से बेंगलुरु में खुशी का माहौल था. 18 साल के इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ा समारोह आयोजित किया. इसी स्टेडियम में लोगों ने विराट कोहली को उनकी टीम को हर क्रिकेट मैच के दौरान Cheer किया था. बुधवार को उसी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई. 11 लोगों की मौत हो गई, और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए.

ये वाकई बहुत दुखद है. विराट कोहली 18 साल से RCB को IPL टूनामेंट जिताने में लगे थे. वह बेंगलुरु में फैंस को थैंक्यू कहना चाहते थे. कर्नाटक की पूरी सरकार भी जश्न के मूड में थी. इस चक्कर में सुरक्षा के इंतजाम करना भूल गए. भीड़ नियंत्रण पर ध्यान देना भूल गए और ये दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस भीड़ को काबू में करने में विफल हो गई. घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस कम पड़ गईं. स्टेडियम के गेट पर सिक्योरिटी वाले लोग कम थे, बैरिकेड नहीं लगाए गए थे. विराट के फैंस ये सोचकर आए थे कि फ्री में एंट्री मिलेगी, जश्न मनाएंगे, लेकिन उनको मौत का तांडव देखने को मिला.

बेंगलुरु में जो हुआ वह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है. बाहर लोग भीड़ में दबकर दम तोड़ते रहे और स्टेडियम के अंदर जीत का जश्न चलता रहा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुख्यमंत्री विराट कोहली की टीम के साथ फोटो खिंचवाते रहे और 100 मीटर की दूरी पर विराट के फैंस एक दूसरे पर गिरते रहे.

स्टेडियम के अंदर उपमुख्यमंत्री RCB के खिलाड़ियों के साथ IPL का कप उठाकर रील बनवाते रहे और बाहर एंबुलेंस की कमी के कारण लोग घायलों को कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाते रहे. आयोजन करने वालों को खबर मिल चुकी थी कि बेकसूर लोगों की मौत हुई है, अस्पतालों में घायल दर्द से तड़प रहे हैं लेकिन जश्न चलता रहा.

उपमुख्यमंत्री बोले कि पुलिस की कोई गलती नहीं है, पता नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. ये जले पर नमक छिड़कने जैसा था. कहां कितनी भीड़ आएगी, इसका अंदाजा लगाना पुलिस का काम होता है.

मंगलवार की रात IPL में RCB की जीत के बाद बेंगलुरु में जिस तरह से सड़कों पर लोग उतरे उसके बाद ये समझना मुश्किल नहीं था कि जब टीम लौटेगी तो फैंस कितनी बड़ी संख्या में आएंगे. बुधवार की सुबह जब टीम एयरपोर्ट पर उतरी तो जितने लोग आए, उसके बाद पुलिस को असेसमेंट हो जाना चाहिए था कि स्टेडियम में कितने लोग आ जाएंगे.

दोपहर में विधान सौध के बाहर जिस कदर लोगों की भीड़ उमड़ी थी, उसे देख कर तो पुलिस को संभल जाना चाहिए था. डी.के. शिवकुमार तो अनुभवी प्रशासक हैं. उन्हें तो अंदाजा हो जाना चाहिए था कि किस तरह के इंतजाम की ज़रूरत है.

सच तो ये है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जीत का जश्न मनाने की जल्दी थी, विराट कोहली की टीम के साथ फोटो खिंचवाने की जल्दी थी. उन्होंने जल्दबाजी में जश्न का आयोजन किया. पुलिस को तैयारी करने का मौका नहीं मिला और ये दर्दनाक हादसा हुआ. इसके लिए न तो क्रिकेट टीम को ज़िम्मेदार मानना चाहिए, न ही उन फैंस को जो प्लेयर्स को देखने आए थे. इसके लिए सिर्फ पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है. इसकी जवाबदेही तय होना ज़रूरी है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook