सिंदूर का बदला: आतंक पर हमला
Operation Sindoor में हमारी फौज और हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान में 21 बड़े आतंकवादी अड्डे नष्ट कर दिए. इस ऑपरेशन में भारत की फौज को कोई नुकसान नहीं हुआ. हमारे किसी अफसर को खरौंच तक नहीं आई. सेना, वायु सेना और विदेश मंत्रालय की तरफ से हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि आधी रात के बाद 25 मिनट में पाकिस्तान और PoK में 9 जगहों पर 21टारगेट्स को नष्ट कर दिया गय़ा. सभी बम निशाने पर लगे. ऑपरेशन पूरी तरह perfect रहा,. इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है?
आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, अब भारत ने जवाब दिया और दहशतगर्दों और उनके आकाओं को उनके अड्डों में घुस कर मारा. इसीलिए ऑपरेशन का नाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर. आपरेशन की कामयाबी की डिटेल्स हमारी वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि कल आधी रात के बाद 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन शुरु हुआ जो 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. इन 25 मिनट में पाकिस्तान के 21 आतंकवादी अड्डे मटियामेट कर दिये गये. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि specific inputs के आधार पर targets तय किये गये थे. इस बात का ख्याल रखा गया कि कोई आतंकी अड्डा बचने न पाए और किसी civilian building को नुकसान ना हो.
मुजफ्फराबाद का सईदाना बिलाल कैम्प उड़ा दिया गया. ये LoC से 25 किलोमीटर दूर लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा था. दूसरा target LoC से 13 किलोमीटर दूर लश्कर का कैम्प था. तीसरा target सरजल कैम्प सियालकोट में है, ये सीमा से 6 किलोमीटर की दूरी पर है, चौथा target मैमूना कैम्प था जो सियालकोट में सीमा से 12 किलोमीटर दूर हिजबुल मुजाहिदीन का कैम्प था. पांचवां Target लश्कर-ए-तैयबा का headquarter मुरीदके में था. ये सीमा से 25 किलोमीटर दूर था. Mumbai attacks के आतंकी अजमल कसाब और डेविड हैडली की ट्रेनिंग हाफिज सईद के इसी कैम्प में हुई थी.
छठा target जैश-ए-मोहम्मद का terror headquarter बहावलपुर में सीमा से 100 किलोमीटर दूर था, ये आतंकवाद का सबसे बडा कैम्प था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि आतंकवादियों के अड्डों को नष्ट करने में sophisticated weapons का इस्तेमाल हुआ . Army और Air Force को इस ऑपरेशन में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
आर्मी की प्रेस कांफ्रेंस मे भारत ने आज पाकिस्तान को उसके गुनाहों की याद दिलाई. Parliament attack, Mumbi attack, Uri attack, Pulwama attack से लेकर पहलगाम attack की तस्वीरें दिखाई. इस प्रेस कांफ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों ने बेगुनाहों को जिस बेदर्दी से मारा, परिवार के लोगों के सामने मासूम लोगों को गोली मारी, और दहशतगर्दों ने परिवार के लोगों से कहा कि जाकर message दे दो, अब उस message का जवाब भारत ने दे दिया है,
विदेश सचिव ने कहा कि पहलगाम हमला देश में communal tension पैदा करने की नीयत से किया गया था. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के cover TRF ने ये हमला करवाया. पाकिस्तान ने United Nations के बयान में TRF का जिक्र हटाने का दबाव बनाया था, इस पर दुनिया को ध्यान देना चाहिए. विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में दुख था, गुस्सा था, नाराजगी थी. इसलिए पहलगाम के दोषियों को सजा देना जरूरी था.पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भी पाकिस्तान ने कोई कदम नहीं उठाया. इसलिए भारत ने दगहशतगर्दों के खिलाफ एक्शन लिया है. पाकिस्तान में मौजूद आंतकवाद के अड्डों को तबाह कर दिया है.
Operation Sindoor के ज़रिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों को नष्ट कर दिया है, इसके बाद भी अगर पाकिस्तान ज्य़ादा उछलकूद करता है, तो उस अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. Experts का कहना है कि पाकिस्तान के हाथ मे ज्य़ादा कुछ है नहीं, ज्यादा से ज्यादा वो झेलम और चिनाब नदियों पर बने हमारे dams को निशाना बना सकती है, लेकिन पाकिस्तान अगर फिर गलती करता है, तो उसे उसका खामियाज़ा बहुत ज्यादा भुगतना पडेगा. फिर भारत पाकिस्तान की तरफ जाने वाला पानी पूरी तरह से बंद कर देगा.
पाकिस्तान क्या करेगा और हमारी सेना उसका कैसे जवाब देगी, ये अभी कोई बता नहीं सकता. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो स्टाइल है, उनका जो रुख है, उनकी जो फितरत है, उसे दुनिया मान चुकी है. अगर पाकिस्तान ने अब कोई misadventure किया तो ये उसकी आखिरी गलती होगी.
Operation Sindoor : How India hit back at Pakistan
In meticulously planned post-midnight air strikes, Indian army and air force destroyed 21 terror camps including the headquarters of Lashkar-e-Taiyyaba and Jaish-e-Mohammed, within a span of 25 minutes in nine towns of Pakistan and Pakistan Occupied Jammu & Kashmir. There were no casualties.
Prime Minister Narendra Modi, who monitored the attacks live from his residence, met President Droupadi Murmu and briefed her about the air strikes, codenamed Operation Sindoor. All all-party meeting will be held on May 8 to brief leaders of political parties. Addressing a press conference, Foreign Secretary Vikram Misri alongwith Army Col Sophia Qureshi and Air Force Wing Commander Vyomika Singh shared details about the operation that began at 1.05 am and ended at 1.30 am. They said, the air strikes were conducted based on specific intelligence inputs and the targets were so chosen as to avoid collateral damages to civilian buildings.
The headquarters of Lashkar-e-Taiyaba, named Markaz Taiyaba, and the HQ of Jaish-e-Mohammed, named Markaz Subhan Allah were destroyed in Muridke and Bahawalpur respectively. Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar’s sister and brother-in-law were reportedly among the 10 members of his family who were killed in the attack. Other terror camps that were destroyed included the Sarjal camp in Sialkot that acted as a launchpad for terrorists, Maimoona Zoya camp near Sialkot belonging to Hizbul, Markaze Ahle Hadith in Barnala(PoK), Markaz Abbas of Jaish in Kotli (PoK), Shawai Nullah camp of Lashkar in Muzaffarabad (PoK).
SCALP cruise missile and HAMMER precision guided bombs were used to destroy terror camps, according to reports. At the press briefing, Foreign Secretary Vikram Misri pointed out that there was nationwide anger and grief when Pakistani terrorists killed 26 terrorists in Pahalgam in the presence of their female family members. He said, the main aim of the handlers was to create communal tension in the country. India decided to take action against the handlers of terrorists after Pakistan refused to take any action for two weeks post-Pahalgam killings.
Defence experts say Pakistan army has no other viable options now, and if it decides to commit fresh blunders like targeting Indian dams on Jhelum and Chenab rivers, it will have to face grave consequences. Any misadventure by Pakistan will be its last blunder.
हवाई हमले के सायरन : क्या एक्शन की घड़ी नजदीक आ गई ?
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के 244 जिलों में बुधवार 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं. पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तानी सरहद पर लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए ये मॉक ड्रिल होगा, जिसके दौरान हवाई हमलों से बचाव वाले सायरन बजेंगे. सिविल डिफेंस के लोगों को हर घर मे ब्लैकआउट का रिहर्सल कराने को कहा गया है. इस खबर से पाकिस्तान के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. पाकिस्तान में एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की कतारें लग गई है और अनाज का स्टॉक रखने की तैयारियां शुरु हो गई है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन का वक्त करीब आ गया है. भारत में हवाई हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन लगाने का काम शुरू हुआ और उधर पाकिस्तानी फौज के जनरल्स के कानों में सीटियां बजने लगीं. पाकिस्तान की हालत ये है कि फंड की कमी के कारण पाकिस्तान की वायु सेना जो युद्ध अभ्यास कर रही थी, उसे बीच में खत्म करना पड़ा. पाकिस्तानी संसद में सभी बड़ी पार्टियों के नेता अपनी फौज को कोस रहे हैं. विपक्ष के नेता इमरान ख़ान की पार्टी के उमर अयूब ख़ान ने कहा कि भारत हमला करेगा ये तो तय है और य़े भी तय है कि पाकिस्तान का कमजोर नेतृत्व भारत को जबाव नहीं दे पाएगा. अयूब ख़ान ने कहा कि भारत को टारगेट्स पता हैं, तैयारी पूरी है लेकिन पाकिस्तान इसका कैसे जवाब देगा, ये पाकिस्तान की सरकार को भी नहीं मालूम. उमर अयूब ने कहा कि पाकिस्तान का कुल GDP (सकल घरेलू उत्पाद) 350 अरब डॉलर है और मुल्क पर 265 अरब डॉलर का कर्ज है. पाकिस्तान के पास कुल विदेशी मुद्रा सिर्फ दस अरब डॉलर का है, अगर IMF से कर्ज नहीं मिला, तो पाकिस्तान दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पाएगा. ऐसे हालात में अलग जंग हो गई तो फौज के पास हथियार गोला बारूद कहां से आएगा? उमर अयूब ने कहा कि फौज डरी हुई है, हुकूमत कमजोर है, खैबर पख्तूनवा और बलूचिस्तान में हालात खराब है, सिंध और पंजाब आपस में झगड़ रहे हैं, POK में आजादी की तहरीक चल रही है, ऐसे हालात में पाकिस्तान भारत से जंग कैसे करेगा? उमर अयूब ने जैसे ही पाकिस्तान की जमीनी हकीकत बतानी शुरू की तो पाकिस्तान टेलिविज़न में नेता, विपक्ष के भाषण को दिखाना बंद कर दिया. उनकी स्पीच को सेंसर कर दिया गया. पाकिस्तान के फौजी अफसरान भारत में मुसलमानों पर जुल्म की झूठी कहानियां सुनाकर अपने अवाम को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के लोग, वहां के मौलाना पाकिस्तान को आईना दिखा रहे हैं. इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के इमाम ने नमाज़ के बाद खुतबे में कहा कि हिन्दुस्तान में मुसलमानों की हालत पाकिस्तान के मुसलमानों से बेहतर है, हिन्दुस्तान में मुसलमान पाकिस्तान से ज्यादा महफूज़ हैं.
कर्ज़ रुकेगा, पानी नहीं मिलेगा : पाक पर मोदी की दोहरी मार
पाकिस्तान जानता है कि नरेन्द्र मोदी इस बार छोड़ेंगे नहीं और पाकिस्तान की वो कूव्वत नहीं कि मुकाबला कर सके. पाकिस्तान के पास जंग के लिए साजोसामान तो दूर, अवाम को देने के लिए रोटी तक नहीं हैं. पाकिस्तान को अगर IMF से भीख नहीं मिली तो वो दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा. भारत ने पूरी तैयारी कर ली है कि IMF से पाकिस्तान को कोई मदद न मिल सके, इसीलिए भारत ने IMF में अपने एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर K V सुब्रमण्यम को कार्यकाल पूरा होने के छह महीने पहले ही हटा दिया. 9 मई को IMF एक्ज़ीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग होने वाली है, जिसमें पाकिस्तान को IMF के क़र्ज़ की नई किस्त देने को मंज़ूरी दी जानी है. इसमें भारत का वोट महत्वपूर्ण होगा और भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद को पालने पोसने वाले पाकिस्तान को IMF से किसी भी तरह का क़र्ज़ नहीं दिया जाना चाहिए. IMF की मीटिंग में परमेश्वरन अय्यर वोट डालेंगे. भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान को साफ संदेश मिल गया है कि पाकिस्तान को अब IMF से कर्ज मिलना मुश्किल है. पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित हो जाने के बाद, पहली बार भारत से पाकिस्तान जाने वाली चिनाब नदी सूखी दिखाई दी. सोमवार सुबह अखनूर और रियासी इलाके के लोग जब घरों से निकले, तो देखा कि चिनाब नदी का पानी सूख गया था. चिनाब पर भारत के दो बड़ी पनबिजली योजनाएं हैं, सलाल डैम, जो जम्मू कश्मीर के रियासी ज़िले में बना है, दूसरा बग़लिहार Dam, जो जम्मू के रामबन ज़िले में बना है. इन दोनों डैम्स के गेट silt की सफ़ाई के लिए बंद किए गए हैं, इसलिए चिनाब में पानी का बहाव बंद हो गया है. अब झेलम नदी के पानी को भी रोकने की तैयारी की जा रही है. झेलम नदी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पीर पंजाल पहाड़ियों की निकलती है. झेलम नदी पर कश्मीर के बांदीपोरा में 330 मेगावॉट का किशनगंगा पनबिजली प्रोजेक्ट बन रहा है. भारत के इस कदम से पाकिस्तान में ज़बरदस्त घबराहट है. पाकिस्तान को लग रहा है कि जिस कश्मीर को वो अपनी शाह रग (jugular vein) बता रहा था, उसको भारत ने पानी रोककर, सबसे कमज़ोर नस बना दिया है. पाकिस्तान को समझ आ गया होगा कि जब ट्रेलर का इतना असर हो सकता है, तो पूरी फिल्म कैसी होगी. सिंधु समझौते के तहत सिंधु, झेलम और चिनाब का करीब करीब पूरा पानी पाकिस्तान को मिलता था. ये तीनों नदियां पाकिस्तान की लाइफलाइन हैं पाकिस्तान को 80 परसेंट पीने का पानी इन्हीं तीन नदियों से मिलता है. पंजाब, सिंध और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह सूबे में 90 परसेंट सिंचाई इन्हीं नदियों के पानी से होती है, लेकिन पानी पर सौ परसेंट कन्ट्रोल भारत का है. अगर भारत ने सिंधु, चिनाब और झेलम का पानी रोका तो पाकिस्तान का कृषि क्षेत्र तबाह हो जाएगा. गेहूं, धान, कपास, सरसों जैसी फ़सलों की पैदावार नहीं हो सकेंगी. पाकिस्तान की GDP में 25 परसेंट हिस्सेदारी खेती की है. पाकिस्तान के 45 परसेंट लोग कपास उद्योग में काम करते हैं. अब तीन नदियों को पानी पाकिस्तान को नहीं मिला, तो पाकिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है. इस वजह से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है.
कांग्रेस को राफेल में ‘नींबू मिर्च’ क्यों नज़र आया ?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुला कर एक विमान के खिलौने का साथ नींबू- मिर्च बाध कर ये कहा कि भारत ने जो राफेल जेट विमान खरीदे हैं, वे सब क्यों हैंगर में पड़े हैं और मोदी सरकार पाकिस्तान पर कब कार्रवाई करेगी. पाकिस्तान के मीडिया ने अजय राय के इस वीडियो को जम कर उछाला. अजय राय को जो कहना था उन्होंने कह दिया, लेकिन इसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं जैसे तारिक अनवर, इमरान मसूद और उदित राज ने उनके बयान का समर्थन किया. ये और ज्यादा गंभीर बात है. बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है, राफेल को खिलौना बताकर देश की सेना का मज़ाक उड़ा रही है, उसे ये नहीं भूलना चाहिए कि ये वही कांग्रेस है जिसने मुंबई हमले के बाद वायुसेना को पाकिस्तान पर हमले की अनुमति नहीं दी थी. जबकि हमारी वायुसेना उस वक्त भी पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार थी. ये बात सही है कि सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से कहा था कि आप जो भी एक्शन लेंगे, कांग्रेस का उसे पूरा समर्थन मिलेगा. इसके बाद कांग्रेस कार्य समिति में भी इसी तरह का प्रस्ताव पास किया गया था. इसके बाद भी कांग्रेस के कई नेताओं ने, जिनमें सिद्धरामैया और विजय वडे्ट्टीवार शामिल थे, बेसिरपैर की बयानबाजी की तो कांग्रेस ने औपचारिक बयान जारी करके कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की राय फाइनल है और नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. मैं हैरान हूं कि इसके बावजूद अजय राय ने इतनी शर्मनाक बात की. जिस समय पूरा देश, हमारी सशस्त्र सेनाओं के साथ है, उनका उत्साह बढ़ाने में लगा है, अजय राय जैसे नेता हमारी सैन्य शक्ति का मजाक उड़ा रहे हैं. वो राफेल, जिसके नाम से ही पाकिस्तान के पसीने छूट जाते हैं, उस राफेल का मजाक उड़ा रहे हैं. इसका मतलब ये है कि कांग्रेस के असली नेताओं की सोच यही है. राहुल गांधी को इस बात का एहसास है कि आम जनभावना क्या है. उन्हें इस बात का भी एहसास होगा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर उन्होंने 2019 में गलती की थी लेकिन ये समझना मुश्किल है कि कांग्रेस में उपर से निर्देश आ जाए, उसके बाद भी नेता उल्टे सीधे बयान देते रहें, और पार्टी उन्हें कोई कुछ न कहे.
India’s war against terror : Pakistan in fear mode
For the first time since the 1962, 1965 and 1971 wars, India will witness nationwide security drills on May 7, as tension mounted on the India-Pakistan border, post-Pahalgam attack. During this drill, air raid warning sirens will be followed by blackout in cities and towns. Vital plants and installations will be camouflaged in the face of enemy air attacks. Prime Minister Narendra Modi is chalking out plans to strike at handlers of terrorism in Pakistan, in his meetings with National Security Adviser, Defence Secretary, Indian Air Force and Indian Navy chiefs. Pakistan’s political leaders and army generals are now in fear mode. One can assess this by watching the ongoing debate in Pakistan National Assembly, where leaders from almost all mainstream parties questioned how the army plans to meet India’s challenge. Even maulanas outside Lal Masjid are questioning whether Pakistan’s army can face India’s onslaught. Pakistan army chief Gen Asim Munir has been cornered. He and his generals are parroting the line that any action by India will get a strong and forceful response. But these bravados are only meant to boost the morale of its soldiers and people. Prime Minister Shehbaz Sharif’s diplomats have been busy seeking intervention from the US, Saudi Arabia, Qatar and other Middle East nations, but till now, they are yet to get firm assurances.
How Modi hit at Pakistan where it hurts most
Post-Pahalgam attack, people in Pakistan believe that the entire issue relates to terrorism and it has nothing to do with religion. Pakistan’s political and military leadership wants to hide its brutal act in Pahalgam behind the facade of religion. Pakistanis know that Narendra Modi will not leave the perpetrators unpunished and Pakistan’s army does not have the capability or determination to face india’s challenge. Pakistan Air Force had to abruptly cut short its war exercise because of lack of funds and weapons. Forget defence equipment, Pakistan’s government does not have money even to feed its poor, if IMF refuses to release more tranches under the $8 billion loan assistance. India, on its part, has decided to obstruct Pakistan’s plea for IMF loan. India has changed its executive director on IMF board and has made it clear that since Pakistan is aiding and abetting terrorists, it must not be given IMF assistance. IMF board is due to meet on May 9 to decide on Pakistan’s proposal and India’s vote in this meeting will be vital. On Monday, India stopped Chenab water flow from Baglihar and Salal dams resulting in water shortage in Pakistan. Though the gates of these dams were reopened after 11 years, it cause a huge scare in Pakistan. Till now, under the Indus Water Treaty, Pakistan had been getting abundant water from Indus, Chenab and Jhelum rivers. These three rivers are the lifelines of Pakistan, because the neighbouring country gets 80 per cent of its drinking water from these three rivers. But India exercises 100 per cent control on water flow from these rivers. If India stops water from Indus, Chenab and Jhelum, Pakistan’s agriculture sector will be smashed. This sector grows wheat, paddy, cotton, mustard and other crops. 45 per cent of people in Pakistan work in the cotton sector. A civil war-like situation mayt develop if farmers are deprived of water from Indus system.
Why Congress is making a mockery of itself?
Uttar Pradesh Congress chief Ajay Rai mocked the Centre by brandishing a Rafale toy jet plane tied with ‘nimbu-mirchi’ (lemon-chillies) at a press briefing. He attacked the Modi government for not taking action against Pakistan post-Pahalgam attack. He said, “They bought Rafale jets, but they are lying in hangars with chillies and lemong tied to them. When will the government take action against terrorists and their handlers?” This video was soon circulated in Pakistani media, and its anchors made fun of India. BJP leaders condemned Ajay Rai for mocking India’s Rafale jet fighters. I am surprised that despite Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge promising at the all-party meeting to support Modi government for taking action against Pakistan, their party leaders are making a mockery of this commitment. What Ajay Rai did was a shameful act, He was questioning the fire power of our armed forces. On one hand, Pakistan’s leaders and army generals literally fear Rafale jet fighters acquired by India, and here is a senior Congress leader displaying a toy plane to mock our Air Force. It clearly displays the thinking of Congress leaders behind the veneer of patriotism. I hope, Rahul Gandhi realizes public sentiment. He must have also realized that he commited a mistake in 2019 when IAF struck in Balakote, deep inside Pakistan, to destroy a terrorist hideout post-Pulwama killings. Rahul had at that time questioned Indian Air Force’s claim. It is difficult to comprehend how Congress leaders make irresponsible statements despite clear directions from the party high command to be careful while commeting on the present situation.
मोदी की खामोशी आने वाले तूफान से पहले का सन्नाटा है
पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन को लेकर पूरी दुनिया भारत का समर्थन कर रही है. अमेरिका ने साफ कह दिया है कि पहलगाम में जिस तरह से बेगुनाह लोगों को मारा गया, वो इंसानियत के खिलाफ है. इस जघन्य अपराध के खिलाफ भारत जो भी एक्शन लेगा, अमेरिका उसमें भारत का साथ देगा. भारतीय वायु सेना के जेट विमानों ने यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को takeoff और landing की. अरब सागर में भारतीय नौ सेना ने युद्धाभ्यास किया. एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स को देखकर पाकिस्तान के हुक्मरान को दहशत तो हुई होगी. भारतीय वायु सेना के शक्ति प्रदर्शन ने जनरल आसिम मुनीर के दिल को दहलाया तो होगा. मोदी ने पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी फौज की नींद उड़ाई हुई है. वो नहीं जानते कि मोदी की मिसाइल कब कहां कहर बरपाएगी. मोदी की खामोशी पाकिस्तान की फौज का खौफ बन गई है. पाकिस्तान के नेता confused हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करें, क्या कहें, जिससे भारत के कहर से बचा जा सके. कोई एटम बम की धमकी दे रहा है, कोई पहलगाम जांच में सहयोग की पेशकश करके शान्ति का पैगाम भेज रहा है, कोई अपनी फौज को खामोश रहने को कह रहा है, कोई सिंधु नदी में पानी की जगह खून बहाने की धमकी दे रहा है. सब अपनी अपनी ढपली बजा रहे हैं. पाकिस्तान के नेता भारत की फौज की ताकत और काबलियत भी जानते हैं. लेकिन इस वक्त पाकिस्तान की हुकूमत और वहां की फौज को सबसे ज्यादा खौफ है, नरेन्द्र मोदी की खामोशी का, क्योंकि वो जानते हैं, ये खामोशी आने वाले तूफान से पहले का सन्नाटा हो सकती है.
मुसलमान : आसिम मुनीर का पासा कैसे उल्टा पड़ा
मशहूर शायर जावेद अख़्तर ने कहा है कि अब पाकिस्तान को घर में घुसकर ही मारना चाहिए. पहलगाम में पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने जो कत्लेआम मचाया, उसके बाद पाकिस्तान के साथ किसी तरह के रहम की गुंजाइश नहीं रह गई है. जावेद अख़्तर ने कहा कि जनरल आसिम मुनीर तो पागल है, वो पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के जज्बात की भी कद्र नहीं करता. ऐसे शख़्स के साथ कोई मुरव्वत, कोई रहम नहीं होना चाहिए. जावेद अख़्तर ने कहा कि पाकिस्तान को भारत ने कई बार जंग में हराया है लेकिन ये सबक़ पाकिस्तान भूल गया है. इसलिए, अब वक़्त आ गया है जब पाकिस्तान को ऐसा पाठ पढ़ाया जाए कि वो हमेशा याद रखे. कल जुमे के दिन श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक, मुंबई से लेकर कोलकाता तक, अहमदाबाद से लेकर हैदराबाद तक की मस्जिदों में नमाज के बाद पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम भाइयों ने जबरदस्त प्रोटेस्ट किए, पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की मांग की. श्रीनगर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद हुई तकरीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज़ उमर फारुख फूट फूट कर रोने लगे. मीरवाइज ने कहा कि पहलगाम का खौफनाक हमला इंसानियत पर धब्बा है, इस्लाम के नाम पर किया गया गुनाह है. जनरल आसिम मुनीर की कोशिश थी कि भारत में हिंदू और मुसलमान के बीच टकराव हो. पहलगाम में जिस तरह दहशतगर्दों ने नाम पूछकर निर्दोष लोगों को गोली मारी, वो इसीलिए था कि हिंदुओं को और मुसलमानों को आपस में लड़वाया जाए, कलमा पढ़ने को कहा और जो नहीं पढ़ पाए उसे मार दिया और ये बात दुनिया तक पहुंचे इसके लिए महिलाओं को छोड़ दिया. सब कुछ एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया लेकिन भारत के हिंदुओं और मुसलमानों ने दिखा दिया कि पाकिस्तान की साजिश कामयाब नहीं हो पाई. जिस तरह से मस्जिदों से आवाज उठी, जिस अंदाज़ में उमर अब्दुल्ला, असदुद्दीन ओवैसी और उमर फारूक जैसे नेताओं ने स्टैंड लिया, उसका पैग़ाम पूरी दुनिया को गया है और ये इस लड़ाई में भारत की पहली जीत है.
अडानी : मोदी ने कैसे राहुल की बोलती बंद कर दी……
केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सियासी बम फोड़ दिया. मोदी के साथ मंच पर केरल के मार्क्सवादी मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और गौतम अडानी थे. इस पर मोदी ने कहा कि ये नया भारत है. मौका था विझिंजम इंटरनेशनल सी-पोर्ट के उद्घाटन का. पी. विजयन ने भी अडानी ग्रुप के योगदान की तारीफ की..मोदी ने सबकी बात सुनी. इसके बाद चौका मारा. मोदी ने कहा कि लेफ्ट की सरकार अडानी को पार्टनर बताए, लेफ्ट के नेता, कांग्रेस के सांसद उद्योगपतियों की तारीफ करें, ये नए भारत की तस्वीर है. इन तस्वीरों से कई लोगों की नींद उड़ जाएगी. इसके बाद मोदी मंच पर बैठे गौतम अडानी से मुखातिब हुए. प्रधानमंत्री ने कहा कि अडानी को अब गुजरात के लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी क्योंकि वो गुजरात में तीस साल से काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने गुजरात में ऐसा पोर्ट नहीं बनाया. वैसे मोदी का तीर निशाने पर लगा. संदेश जहां पहुंचना था, वहां पहुंच गया. राहुल गांधी ने पिछले 10 साल में बोल बोल कर गौतम अडानी का खूब प्रचार किया. देश को बताया कि मोदी ने पोर्ट, एयरपोर्ट, पावर सब कुछ अडानी को बेच दिया. राहुल ने दिखाया जैसे अडानी ने कुछ काम नहीं किया, बस मोदी का फायदा उठाया. अडानी ने राहुल के बारे में कभी कुछ नहीं बोला. मोदी भी इस तरह के आरोपों पर खामोश रहे. कांग्रेस की मीडिया सेल ने इसको लेकर मोदी को काफी बदनाम करने की कोशिश की. कल मोदी ने पूरा हिसाब बराबर कर दिया. पहले तो दुनिया को ये बताया कि अब लेफ्ट की सरकार भी अडानी को गले लगा रही है. फिर नए भारत के निर्माण में अडानी के योगदान की तारीफ की. मोदी ने दिखा दिया, उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. असल में मोदी ने ये बात आज कही इसकी एक बड़ी वजह है, वो ये कि जो sea port अडानी ने बनाया है वो वर्ल्ड क्लास है. किसी चमत्कार से कम नहीं है और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ा मील का पत्थर है. इस पोर्ट के बनने से न सिर्फ केरल, बल्कि पूरे देश का फायदा होगा.
For Pakistan, Modi’s silence signals a lull before the storm
India on Saturday banned all direct and indirect imports from Pakistan. It also banned entry of all Pakistan-flagged ships to its ports. Even mail and posts from Pakistan have been stopped. A day earlier, Indian Air Force jets conducted a flypast and landing drill on Ganga Expressway near Shahjahanpur, UP, while the Indian Navy conducted exercises in the Arabian sea. Army troop movements continue on the border of Rajasthan and J&K. Prime Minister Narendra Modi addressed rallies in Kerala and Amravati (Andhra Pradesh) but he did not mention Pakistan. It was Nara Lokesh, AP CM Chandrababu Naidu’s son, who told the rally that India has “a huge NaMo missile” and Pakistan will be taught a lesson. Pakistan’s civilian and military leadership is presently on tenterhooks, and keeping a careful watch on Indian activity. People living on the Pakistan side of LoC and international bordere have been asked to stock food and water for a month. On Saturday, Pakistan tested its Abdali ballistic missile with a range of 450 km. Pakistan’s ministers are a confused lot. They do not know what to say and what to do to prevent Indian attack. While some ministers are threatening nuclear attacks, others are sending messages of peace. The ground reality is: both the Pakistani leaders and army know the might and capability of Indian army and they are scared. They are also foxed by Modi’s studied silence. For them, Modi’s silence signals a lull before the storm.
Muslims denounce Pakistan : How Asim Munir’s gambit failed
Renowned lyricist Javed Akhtar has said, India should now attack Pakistan and show no mercy. He described Pakistani Army Chief Gen Asim Munir as insane. “No mercy should be shown to him”, he said, adding, “the time has come to teach Pakistan a lesson it will remember forever.” Throughout India, after Friday prayers, lakhs of Muslims came out of mosques to denounce the Pahalgam killings. Hurriyat Conference chief Mir Waiz Omer Farooq, while addressing the Friday congregation at Srinagar Jama Masjid, wept. He said, “the brutal attack in Pahalgam is a blot on humanity and a sin in the eyes of Islam…Such killers must be hunted and killed”. It was Gen. Asim Munir’s plan to provoke confrontation between Hindus and Muslims in India. The killers deliberately asked the names and religion of the victims, before they were shot. Some of the killers forced victims to read the ‘kalma’ (Islamic verse) to check whether they were Muslims or not. They did not touch women because they wanted to convey their message to the world through them. This heinous act was part of a well-planned conspiracy. But the Hindus and Muslims of India foiled this plot. Voices are emanating from mosques in India against Pakistan and leaders like Omar Abdullah, Asaduddin Owaisi and Umar Farooq are denouncing Pakistan. The message has gone to the whole world. This is India’s first victory in the ongoing battle.
Classic : How Modi silenced Rahul on Adani issue
Prime Minister Narendra Modi, on Friday, took a dig at Congress-led INDIA bloc while inaugurating the deepwater Adani sea port in Vizhinjam. Present on the dais were Kerala CM P. Vijayan, Congress MP Shashi Tharoor, other CPI-M and Congress leaders and Adani group chairman Gautam Adani. Modi said, “I would like to say to our CM (Vijayan), a strong pillar of INDI alliance and Shashi Tharoor sitting here..Today’s event here will give sleepless nights to many people.” Chief Minister Vijayan praised Adani group for building this sea port. Modi said, Left leaders and Congress MP praising an industrialist depicts the picture of a New India. Modi then turned towards Gautam Adani and said that the people of Gujarat would feel unhappy because he has not built a similar port in Gujarat. Gautam Adani’s son Karan Adani, MD of Adani Ports and SEZ, told India TV correspondent Nirnay Kapoor that after Vizhinjam port becomes fully operational, transportation costs of goods being exported by and imported to India will be reduced by 30 to 40 per cent. Everybody knows whom Modi was targeting. Congress leader Rahul Gandhi had been speaking ad nauseam against Adani for the last 10 years. He had been alleging that Modi gave away ports, airports and power projects to his friend Adani. Rahul had gone to the extent of alleging that Adani did not work at all, but only took advantage of his friendship with Modi. Gautam Adani never spoke a word against Rahul Gandhi. Modi also remained silent. Congress media cell tried its best to tarnish Modi’s image because of Adani. Today, Modi squared up the account. He showed to the world that a Left Front government not only worked with Adani to build a new India, but its chief minister also praised Adani. Modi showed he had nothing to hide. The deepwater sea port that Modi inaugurated at Vizhinjam is a world class port. It is nothing short of a miracle and a big milestone for India’s infrastructure. Not only Kerala, but the whole of India will benefit from this port.
मोदी का action होगा, Time भी हमारा होगा, target भी हमारा होगा
पहलगाम के आतंकवादी हमले को आज 11 दिन हो गए. पूरे देश को भारत के एक्शन का इंतजार है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के लोग इत्मीनान रखें, एक्शन होगा, ज़रूर होगा, न पहलगाम में निर्दोष हिन्दुस्तानियों के कातिलों को बख्शा जाएगा और न दहशतगर्दों को पनाह देने वालों को. उनसे चुन-चुन कर हिसाब लिया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि आतंकवादी और उनके आका मासूम लोगों की जान लेकर ये न समझें कि वो जीत गए. इंतजार करें, आतंकवादियों के ताबूत में आखिरी कील भारत ही ठोंकेगा. भारत क्या एक्शन लेगा, पाकिस्तान के खिलाफ कब कार्रवाई करेगा, इसका इंतजार हर भारतीय को है, इसीलिए पाकिस्तान भी डरा सहमा है. हमारी नौसना ने अरब सागर में युद्धाभ्यास किया. इस एक्सरसाइज में हमारा स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत भी हिस्सा ले रहा है. इससे परेशान पाकिस्तान ने अपनी नौसेना को सक्रिय कर दिया. पाकिस्तान समझ रहा है कि कुछ न कुछ बड़ा होने वाला है. इसलिए अमेरिका से भारत को रोकने की गुहार लगा रहा है. ये बात सही है कि पाकिस्तान के केस में सबूत नहीं, एक्शन दिखाने का टाइम है, अब कातिलों को मिट्टी में मिलाने को बारी है. क्या इन कातिलों का सरगना जनरल आसिम मुनीर है? क्या बेकसूर लोगों की हत्याएं जनरल मुनीर के इशारे पर की गई? जनरल मुनीर ने ये पाप क्यों किया? विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कई महीनों से जनरल मुनीर की फौज को कई जगह से मार पड़ रही है. एक तरफ पाकिस्तानी तालिबान ने अफगान सरहद पर तबाही मचाई हुई है. दूसरा बलोचिस्तान में बगावत को दबाने के लिए जनरल मुनीर ने एक हजार से ज्यादा बलोच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. लेकिन हालात काबू से बाहर हैं. कुछ लोग ये मानते हैं कि जनरल असीम मुनीर कश्मीर का मसला उठाकर इन सारी बातों को दबाना चाहते हैं. इसलिए जनरल मुनीर ने कश्मीर को लेकर तकरीर दी, उसे भारत की कमजोर नस बताया, हिंदू और मुसलमान का मसला उठाया. इसलिए ये लॉजिकल लगता है कि जनरल मुनीर ने ध्यान बंटाने के लिए पहलगाम में मासूम लोगों की बेदर्दी से हत्या कराई. जिस जनरल मुनीर ने भारत की आत्मा पर हमला किया है, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. वक्त का तकाज़ा है कि निहत्थे मासूम भारतीयों को धर्म पूछकर मारने वालों के आका को उसी अंदाज में मिट्टी में मिला दिया जाए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हत्यारों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. सारी दुनिया जानती है कि नरेंद्र मोदी साहसिक निर्णय लेने में नहीं डरते. इसलिए इस बार एक्शन होगा, सही टाइम पर होगा और निर्णायक होगा.
पाकिस्तान है या झूठिस्तान !
पाकिस्तानी फौज ने एक ऐसा कारनामा किया, जिस पर पूरी दुनिया हंस रही है. पाकिस्तान की फौज ने भी आवाम का हौसला बढ़ाने के लिए फौजी तैयारी का एयरफोर्स का एक वीडियो जारी किया. इसमें फाइटर जैट्स को उड़ान भरते हुए, टारगेट को नष्ट करते हुए, पाकिस्तान एयर फोर्स के अफसरों को वॉर रूम में स्ट्रैटजी बनाते दिखाया गया. लेकिन जैसे ही ये वीडियो पाकिस्तानी एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो कुछ ही मिनटों के बाद व्टिवर ने बता दिया कि ये ओरिजनल कंटेट नहीं हैं. ये वीडियो फर्जी है. पता लगा कि पाकिस्तान की एयरफ़ोर्स ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के वीडियो के कुछ हिस्से चुराए, टर्की के ड्रोन के वीडियो और मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-300 के वीडियो चुराए. यहां तक कि वीडियो गेम के कुछ सीन जोड़ कर अपने एयरफोर्स का फर्जी वीडियो तैयार किया. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर गुरुवार को पहली बार सामने आए. टिल्ला फायरिंग रेंज पर जनरल मुनार एक टैंक पर खड़े हो कर अपने फौजियों को भाषण देने लगे. असल में पाकिस्तान में ये चर्चा थी कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला करवाकर जनरल मुनीर लापता हो गए, मुल्क को मुसीबत में डालकर भाग निकले. पाकिस्तानी आवाम में जनरल मुनीर के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही थी. इसीलिए जनरल मुनीर सरहद पर पहुंचे. फिर इसका वीडियो भी जारी किया गया. अपनी फौज का मनोबल बनाए रखने के लिए पाकिस्तान जो प्रॉपगेंडा कर रहा है, उसका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. पाकिस्तान की एक जर्नलिस्ट आलिया शाह ने टीवी पर एक बड़ी इंटरेस्टिंग बात बताई. पाकिस्तान के फौजी अपने अंदर जोश भरने के लिए गाना गा रहे थे, बॉलीवुड फिल्म केशरी का गाना..तेरी मिट्टी में मिल जावां. आलिया शाह ने कहा कि पाकिस्तान के फौजी भूल गए कि ये गाना भारत का है, हिंदुस्तानी फौज पर लिखा गया है. आलिया शाह पाकिस्तानी फौज से कह रही थीं कि कम से कम गाना तो अपना गा लो. मजे की बात ये है कि आज पाकिस्तान ने अपने FM रेडियो स्टेशनों से भारतीय गानों सुनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. असल में पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी फौज की हैसियत और उनका सम्मान काफी कम हुआ है. पाकिस्तान में लोग मानते हैं कि फौज के जनरल सिर्फ अपना घर भरने में लगे रहते हैं. आजकल इस बात की बहुत चर्चा है कि जनरल असीम मुनीर और बाकी बड़े-बड़े जनरल ने अपनी परिवारों को लंदन और दुबई जैसे शहरों में भेज दिया है ताकि वो सुरक्षित रहें. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ह्यूमर में, मजाक उड़ाने में पाकिस्तानियों का कोई जवाब नहीं.
Modi will take action : Timing will be ours, target will be ours
Even as tension continued along the Line of Control post-Pahalgam killings, Home Minister Amit Shah, addressing an event on Thursday, vowed revenge saying, “chun-chun kar jawab dengey”. Shah said, “none of the killers and their handlers will be spared and we will uproot terrorism from every inch of this land”. Meanwhile, Indian Navy conducted a war exercise in Arabian Sea. One thing is crystal clear now. This is the time to take action. This is not the time to show evidence to Pakistan. This is the time to crush the killers and their handlers. The question is: Is Gen. Asim Munir the mastermind behind Pahalgam killings? Were the killings done on his orders? Why did Gen Munir committ this sin? Experts point out that Gen. Munir and his generals had been facing flak for sometime now with Pakistani Taliban committing mayhem on the border with Afghanistan and Balochistan separatists carrying out attacks. More than a thousand Baloch people have been killed by Gen Asim Munir’s army. Yet, the situation in Balochistan is out of control. Some say that Gen Munir wants to downplay rebellion in Balochistan and Khyber Pakhtoonkhwa by raising the Kashmir issue. In his speech last week, Gen Munir had described Kashmir as India’s weak vein and he raised the Hindu-Muslim divide issue also. It, therefore, seems logical that Gen Munir, in order to divert attention, ordered the brutal killings of innocent tourists in Pahalgam. By attacking the soul of India, Gen Munir has committed a sin for which he will have to pay a heavy price. Time has come to eliminate those killers and their handlers who shot innocent Indians in cold blood after ascertaining their religion. Prime Minister Modi has already said, none can imagine the type of punishment that will be meted out to the killers and their handlers. The world knows, Modi never flinches when he takes bold decisions.There will be action, at the right time, and decisive.
Pakistan or Jhootistan?
Pakistan’s army is engaged in fake propaganda and has become the laughing stock before the world. On Thursday, Pakistan Air Force released a video of its fighter jets destroying targets, PAF officers working inside a war room, but moments after the video was posted on social media, twitterati pointed out that most of tthe contents were not original. The video had several fake reels. It contained visuals from Elon Musk’s SpaceX and also visuals of S-300 missile defence system and drones that belong to Turkiye. Even some video war games scenes were added to prepare the PAF video. To boost the morale of its troops, Pakistan Army released visuals of its army chief Gen. Asim Munir standing atop a tank at Tilla fire range, addressing his men. Gen Munir had vanished from official view after the National Security Council met. Pakistan army’s desperate measures to keep the morale of its troops high has now become the butt of jokes. A Pakistani digital creator and journalist Aaliya Shah pointed out that Pakistani troops were singing the Bollywood song “Teri Mitti Me Mil Jaawa” from the hit movie “Kesari” to keep their ‘josh’ high. She was telling Pakistani troops to at least sing Pakistani songs at this crucial time. Interestingly, on Thursday, Pakistan government banned all Indian songs from its FM radio stations. The ground reality is: Pakistan army generals have started losing respect of the commoners because of a media report that most of the top generals have sent their family members to London and Dubai to keep them safe. Though this report is yet to be confirmed, one must admit that in matters of humour, Pakistanis are always ahead.
जाति जनगणना : मोदी ने विपक्ष की हवा निकाल दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. जल्द ही देश भर में शुरू होने वाली जनगणना की प्रक्रिया में जाति भी पूछी जाएगी, जातियों से जुड़े आंकड़े भी इकट्ठे किये जाएंगे. ये कोई सीक्रेट नहीं है कि मोदी ने जाति जनगणना का फैसला बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया है. ये भी सच है कि नीतीश कुमार चाहते थे कि जाति के आधार पर जनगणना हो और ये बीजेपी के ओरिजनल स्टैंड में बदलाव है. लेकिन ये ऐलान करके मोदी ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनकी टाइमिंग ज़बरदस्त होती है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव जैसे नेता पिछले ढाई साल से जाति जनगणना को मुद्दा बना रहे थे. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश ने PDA (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) को बड़ा मुद्दा बनाया. राहुल गांधी तो बार-बार इसकी मांग कर रहे थे. लेकिन मोदी ने जाति जनगणना कराने का ऐलान करके इन नेताओं के हाथ से ये मुद्दा छीन लिया. दो बातें नोट करने वाली हैं. एक, ये ऐलान करते समय अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जाति के आधार पर जनगणना का विरोध किया है और इसे कभी लागू नहीं होने दिया. दूसरी अहम बात, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान. उनके शब्दों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा ये समता, समरसता, सुशासन और सामाजिक न्याय के एक नए युग का आरंभ है. इससे आपको पता चलेगा कि बीजेपी जातिगत जनगणना के मुद्दे को किस लेवल तक ले जाना चाहती है. जातियों के आंकड़े आने में तो तीन-चार साल का वक्त लगेगा लेकिन इसका पहला असर पांच महीने के बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा. महागठबंधन के हाथ से बड़ा मुद्दा हट कर बीजेपी के पास पहुंच जाएगा. जब 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होगा, उस वक्त जाति जनगणना का काम चल रहा होगा. उस वक्त भी जाति जनगणना के मुद्दे का इस्तेमाल बीजेपी करेगी. इसलिए मैंने कहा कि मोदी जो करते हैं उसके पीछे दूर की सोच होती है.
पाकिस्तान को क्यों आ रहे हैं बुरे सपने?
पाकिस्तानी हुकूमत और फौज को रात नींद नहीं आई. उनकी पूरी रात इस खौफ में कटी कि कहीं भारत हमला न कर दे. पाकिस्तान की पूरी फौज, पूरी सरकार पूरी रात जागती रही. PoK से लेकर लाहौर तक, इस्लामाबाद से लेकर कराची तक फौज, टैंक, विमान की तैनाती में लगी रही. पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने रात ढ़ाई बजे मीडिया वालों को उठाया, प्रेस कॉन्फ्रैंस करके हमले की आशंका जताई. नेताओं की हरकतों से पूरे पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. दिल्ली में तीनों सेनाओं के अध्यक्षों, मंत्रियों और NSA के साथ बैठकों के दौर का असर पाकिस्तान में दिख रहा है. पाकिस्तान के नेताओं और वहां की फौज को लग रहा है कि भारत पता नहीं कहां हमला करेगा, पता नहीं कहां स्ट्राइक होगी. इसलिए पाकिस्तान ने पूरी सरहद पर फौज की तैनाती कर दी है. पाकिस्तान ने Pok से लेकर गिलगित बाल्टिस्तान तक अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया . PoK से पंजाब तक भारत से लगी सरहद पर पाकिस्तान आर्मी ने इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम को तैनात किया है. लाहौर और स्यालकोट में पाकिस्तान ने रडार सिस्टम को मजबूत किया है. फौज ने अपनी 6th armoured division और 7th infantry division को PoK के बाघ, रावलकोट और तोली पीर इलाक़ों में तैनात किया है. बलोचिस्तान से अपनी आर्मी की दो डिवीज़न बुलाकर भारतीय सीमा पर तैनात की हैं. पाकिस्तान की एयर फोर्स ने रावलपिंडी के पास नूर ख़ान एयरबेस में अमेरिकी F-16C फाइटर प्लेन तैनात किए हैं. गिलगित बाल्टिस्तान के स्कार्दू एयरबेस पर चीन से ख़रीदे गए 18 JF-17 फाइटर प्लेन तैनात किए गए हैं. आप देखेंगे कि भारत ने अभी कुछ कहा नहीं है, अभी कुछ किया नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के हुकमरान और फौज के जनरलों की नींद उड़ गई है. पाकिस्तान के मंत्रियों को रात में सपने में भी मोदी दिखाई देते हैं. भारत में न तो कोई मंत्री बोला, न किसी जनरल ने बयान दिया, लेकिन भारत क्या करेगा, क्या कर सकता है, ये सारी बातें पाकिस्तान के लीडरान बयान कर रहे हैं. उनकी बयानबाजी से हमारा काम थोड़ा आसान हो जाता है. लेकिन पाकिस्तान को एहसास है कि पहलगाम में बेकसूर लोगों का खून बहाकर उसने बड़ी गलती की. पूरी दुनिया में तुर्किए को छोड़कर कोई मुल्क पाकिस्तान की हिमायत करने नहीं आया. पाकिस्तान जानता है कि जब इस बार भारत हमला करेगा तो उसे रोकने के लिए कोई आगे नहीं आएगा, न ही कोई पाकिस्तान को बचाने आएगा. भारत ने पूरी दुनिया को सबूत दिखा दिए हैं. पाकिस्तान के पास बस अब एक ही रास्ता बचा है. झूठ फैलाकर अपनी फौज का और अपनी पब्लिक का मनोबल बनाये रखना.
पाकिस्तानी झूठ का प्रोपागंडा : Fail हो गया
पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त प्रोपेगैंडा वॉर छेड़ दिया है. पाकिस्तान में सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक हर जगह ISI भारतीय सेना के बारे में झूठी बातें फैला रही हैं. ISI से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया कि पाकिस्तान एयरफ़ोर्स ने भारतीय वायुसेना के एक रफाल विमान को मार गिराया है. पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर एक और ख़बर चलाई गई जिसमें दावा किया गया कि रफाल विमान पाकिस्तन की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पाकिस्तान एयरफोर्स ने LOC पर उड़ान भर रहे भारत के रफाल विमानों को पीछे हटने पर मजबूर किया. पंजाब सूबे की सूचना मंत्री उज़्मा बुख़ारी ने कहा कि भारत ने एडवेंचर करने की कोशिश की और पाकिस्तान ने करारा जवाब दे दिया. भारत सरकार ने इन दावों को बेसिरपैर की फर्जी खबर बताया. सरकार ने बताया कि न तो भारत का कोई रफाल जेट गिरा है और न ही LOC पर उड़ान भर रहे रफाल जेट्स को किसी ने ट्रैक किया है. इसी तरह पाकिस्तान ने ये झूठ फैलाने की कोशिश की कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने नॉर्दर्न सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचींद्र कुमार को हटा दिया है जबकि सच्चाई ये है कि 30 अप्रौल को उन्हें रिटाय़र होना था और उनके स्थान पर ले. जनरस प्रतीक शर्मा ने कमान संभाली है. भारत सरकार ने कहा कि एक्शन के डर से घबराया पाकिस्तान इस तरह की अफवाहें फैला रहा है. सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान जिस तरह अफवाहें फैला रहा है, ये कोई नई बात नहीं है, ये सब पुराने फॉर्मूले हैं, जो अब नहीं चलेंगे. इस बार पाकिस्तान को उसके गुनाह की सज़ा मिल कर रहेगी. आज के ज़माने के वॉरफेयर में प्रॉपगेंडा का काफी महत्व है. जंग के मैदान में तोप चले इससे पहले मीडिया वॉर शुरू हो जाती है लेकिन पाकिस्तान ने जिस तरह का प्रॉपगेंडा किया है, उसका कोई असर नहीं हुआ. पाकिस्तान की पहली कोशिश थी कि भारत में हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ उकसाया जाए, लेकिन इस बार हिंदू-मुसलमान सबने एक होकर पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की निंदा की. भारतीय मुसलमानों ने पाकिस्तान को आईना दिखाया. ये भारत की ताकत है. अब पाकिस्तान के पास कोई मसाला नहीं बचा. कुल मिलाकर पाकिस्तान की प्रॉपगेंडा मशीन हर फ्रंट पर फेल हो गई.
Caste census : How Modi floored the opposition
Prime Minister Narendra Modi, in a politically significant move, has thrown the opposition into disarray by deciding to include caste enumeration in the forthcoming national census exercise. It is no secret that Modi decided to opt for caste census with the Bihar assembly elections in mind. Bihar chief minister Nitish Kumar wanted caste-based census and Wednesday’s CCPA decision is a clear change from BJP’s original stand. By doing this, Modi has shown how his timing is perfect. Opposition leaders like Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav and Tejashwi Yadav had been making caste census demand their main issue in the elections. In Uttar Pradesh Lok Sabha elections, Akhilesh Yadav floated the PDA (Picchda, Dalit, Alpasankhyak) theory. Rahul Gandhi had been consistently demanding nationwide caste census. But Modi, by deciding in favour of caste census, has taken the wind out of the opposition’s sail. Two points need to be noted: One, I&B Minister Ashwini Vaishnaw, while making the announcement, pointed out that Congress governments at the Centre over the last several decades never accepted the demand for caste census. Two, Union Minister Dharmendra Pradhan said, this will usher in a new age of equality, good governance and social justice. These remarks clearly indicate to what level BJP wants to take the caste census to. It will take three to four years for all data to be collated about castes. But the effect will soon be seen after five months during the Bihar assembly elections. Caste census, the biggest weapon in the armoury of RJD-Congress Mahagathbandhan, will now be projected by the BJP. Two years later, when UP will be going for assembly elections in 2027, the caste census exercise at that time would be a work in progress. BJP would use this issue for electoral gains. My view: Modi is known for taking far-sighted decisions.
Indian attack : Why Pakistan is fearing the inevitable
US Secretary of State Marco Rubio spoke to Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif and Indian External Affairs Minister S. Jaishankar on Thursday. He requested India to “engage with Pakistan to de-escalate tension” and ensure peace and security in South Asia. Jaishankar told Rubio that the “perpetrators, backers and planners” of Pahalgam killings “must be brought to justice”. Rubio also asked the Pakistani PM to “work with India to de-escalate tensions, re-establish direct communications” and cooperate in the probe into the “unconscionable” terror attack in Pahalgam. Meanwhile, the situation along the border continues to be tense, with Pakistan deploying its armoured and infantry divisions, tanks and air defence systems from Karachi to Gilgit. Pakistani leaders spent sleepless nights on Wednseday expecting an Indian attack. Pakistan fears that India may take back PoK by force. Pakistan Air Force has been kept on high alert. All flights to Gilgit Baltistan have been cancelled by Pakistan. One thing you must have noticed. India has still not said or done anything, yet the army generals and leaders of Pakistan have lost their sleep. Pakistani ministers are having nightmares about Modi. Not a single minister or general from India has spoken, but Pakistani generals and ministers are openly expressing fears about what India may do. This has made India’s work a bit easier. Pakistani leaders and generals have begun realizing the big blunder that was committed by killing innocent tourists in Pahalgam. Except Turkey, not a single country came forward to support. Pakistan knows that if India strikes this time, not a single country will come forward to protect. India has shown all evidences to the world. There is one way out left for Pakistan : Peddling lies to keep the morale of its army and people high.
Why Pakistan’s fake propaganda war failed
In a no-holds-barred propaganda war unleashed against India by Pakistan on social media and mainstream media, false and baseless reports are being spread. Reports were circulated by Pakistani media on Wednesday that Pakistan Air Force jets forced India’s Rafale fighters to leave the LoC. One report even said, a Rafale fighter jet has been downed. Pakistan’s Punjab Information Minister Uzma Bukhari claimed that India tried a midadventure but her country replied forcefully. India immediately described all such reports as fake and baeless. Another lie was spread that India’s Northern Army commander Lt Gen Suchindra Kumar has been removed, whereas the fact is his retirement was due on April 30 and a new incumbent has taken his place. Propaganda is a major tool in modern warfare. Media war begins even before the first gun is fired. Pakistan’s fake propaganda did not cut any ice. Pakistan first tried to provoke Indian Muslims against Hindus, but Indian Muslims openly came out in support of the government and the army, even in Kashmir Valley. Indian Muslims and their leaders showed the mirror to Pakistan. There lies India’s power. Pakistani media then picked up stray remarks of Indian opposition leaders like Siddaramaiah and Mani Shankar Aiyar to bolster its case, but the Congress party emphatically made its stand clear. Pakistan has no fresh firepower left and its propaganda war machine has failed on all fronts.