आदमपुर एयर बेस : पाकिस्तान का झूठ बेनकाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने लाइव फैक्ट चेक किया. पाकिस्तान का सबसे बड़ा दावा ये था कि उसने हमारे आदमपुर एयरबेस को उड़ा दिया. प्रधानमंत्री आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक ट्रांसपोर्ट प्लेन में पहुंचे और दुनिया को दिखाया कि हमारा S-400 मिसाइल सिस्टम भी सुरक्षित है. पाकिस्तान ने आदमपुर एयर बेस पर तैनात S400 एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ाने का दावा किया था. मोदी का आदमपुर बेस पर जाना, जवानों से मिलना, पृष्ठभूमि में फाइटर जैट और S400 डिफेंस सिस्टम का दिखाना, इसका संदेश पूरी दुनिया को गया. मोदी ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया. मोदी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान हमारा बाल भी बांका न कर सका. हमारे सारे एयरबेस बिलकुल तैयार हैं, सुरक्षित हैं, सन्नद्ध हैं और हमारा हमारा डिफेंस सिस्टम भी साबुत है. इस एक यात्रा ने पाकिस्तान के फर्ज़ी दावों की हवा निकाल दी. जिन लोगों के दिमाग में थोड़ी बहुत गलतफहमी थी, वो भी दूर हो गई. आदमपुर एयरबेस के tarmac पर मोदी की तस्वीर एक साथ बहुत से संदेश देने वाली है. वायु सेना के कार्गो प्लेन C-130J हरक्यूलिस से आदमपुर पहुंचना, संदेश साफ है कि आदमपुर का एयरबेस और उसकी एयर स्ट्रिप्स पूरी तरह दुरुस्त है. आदमपुर की हवाई पट्टी को रत्ती भर भी नुक़सान नहीं हुआ है. हमारे फाइटर जैट इस एयरबेस पर तैनात हैं और हर क्षण उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. असल में पाकिस्तानी फौज ने शुक्रवार की रात दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करके ये दावा किया था कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस समेत भारत के कई एयरबेस तबाह कर दिए हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पहुंच कर पाकिस्तान के झूठ की हवा निकाल दी. वैसे तो पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने की जरूरत नहीं हैं. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की हुकूमत, वहां की फौज सच बोलती ही नहीं. उसका सारा धंधा झूठ का है. जो फौज आतंकवादी को फकीर बताए, ग्लोबल टेररिस्ट को दीन का सिपाही बताए, आतंकिय़ों के जनाजे को सैल्यूट करे, बच्चों के वीडियो गेम्स की तस्वीरें दिखाकर अपनी बहादुरी का बखान करे, उस फौज के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. लेकिन चूंकि सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की फौज ने भारत के एयरबेस तबाह करने के दावे किए, इसीलिए मोदी ने खुद आदमपुर एयरबेस पर उतर कर दुनिया को दिखा दिया कि कोई गफलत में न रहे. पाकिस्तान अब किसी तरह की जुर्रत न करे, क्योंकि हमारे एयरबेस सभी सुरक्षित हैं, हमारे फाइटर जैट तैयार खड़े हैं और एयर डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह मुस्तैद हैं.
मोदी का संदेश : आतंक का मतलब ऐलान-ए-जंग
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय वायु सेना के हमलों से बर्बाद हुए पाकिस्तानी एयरबेस की तस्वीरें जारी की. ये तस्वीरें अमेरिका की प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार टैक्नोलोजीज़ ने स्पेस से ली हैं. पहली तस्वीर पाकिस्तान के सिंध सूबे के हैदराबाद शहर के पास भोलारी एयरबेस की है. 10 मई की सुबह भारत ने इस बेस पर ज़बरदस्त हमला किया, भोलारी एयरफोर्स का हैंगर पूरी तरह बर्बाद हो गया. सैटेलाइट तस्वीरों में हैंगर की तबाही तो साफ दिख रही है लेकिन इस हैंगर में कितने फाइटर जैट थे, इसका पता नहीं लगा है.
दूसरी सैटेलाइट तस्वीर सिंध के शहबाज़ एयरबेस की है. जैकोबाबाद के पास शहबाज़ एयरबेस पर वायु सेना ने 9 मई की रात हमला किया था. हमले से पहले ली गई सैटेलाइट इमेज में हैंगर सुरक्षित था, लेकिन हमले के बाद की तस्वीर में एयरबेस के हैंगर की तबाह हो चुकी छत साफ दिख रही है.
तीसरा सबूत, सिंध के सक्खर एयरबेस की तस्वीरें है. इस पर भारत ने 10 मई की सुबह हमला किया था. हमले से पहले की सैटेलाइट इमेज में सक्खर का एयरबेस सुरक्षित दिख रहा है, वहीं भारत के हमले के बाद भारी नुक़सान हुआ, उसका अंदाज़ा हमले के बाद की सैटेलाइट इमेज देखकर हो जाता है.
चौथा सबूत, 10 मई की सुबह पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित नूर ख़ान एयरबेस पर हमारी वायु सेना ने हमला किया. नूर ख़ान एयरबेस रावलपिंडी में पाकिस्तानी फौज के हेडक्वार्टर से कुछ ही दूरी पर है. यहां पर पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात रहते हैं. नूर ख़ान एयरबेस, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को एयर कवर देता है. इसकी हिफ़ाज़त के लिए पाकिस्तान ने अपना अत्याधुनिक एयर डिफेंस रडार सिस्टम लगा रखा है लेकिन जब हमारी एयरफोर्स ने टारगेटिड अटैक किया तो न पाकिस्तान का एयर डिफेंस काम आया, न नूर ख़ान के स्ट्रेटेजिक एसेट्स काम आए.
हमारी वायु सेना ने सरगोधा के मुशाफ़ बेस को भी तबाह किया था. .इसके सबूत भी इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी ने जारी कर दिए. सरगोधा का मुशाफ़ बेस पाकिस्तान का स्ट्रेटेजिक एयरबेस है. इस एयर बेस पर भी पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात थे. भारत ने 10 मई की सुबह सरगोधा बेस पर हमला किया. हमारी मिसाइल्स एयरबेस के रनवे पर गिरी. सैटेलाइट इमेज में सरगोधा एयरबेस के रनवे पर बड़ा सा गड्ढा साफ साफ दिख रहा है. अब इस एयरबेस पर तैनात पाकिस्तान के फाइटर जेट अगले कुछ महीने तक चाह कर भी उड़ान नहीं भर सकते.
मोदी ने आज पूरी दुनिया को भारतीय सेना के पराक्रम का नजारा दिखाया. मॉडर्न डे वॉरफेयर में भारत की ताकत का नमूना दिखाया. कुछ लोग अभी भी पूछ रहे हैं कि भारत इतनी dominating स्थिति में था तो फिर पाकिस्तान को छोड़ क्यों दिया? भारत ने फायरिंग रोकने की अंडरस्टैंडिंग क्यों की? मैंने कई रक्षा विषेषज्ञों से बात की. उनका कहना है कि सरगोधा पर भारत का हमला ट्रिगर प्वॉइंट था. इस अटैक ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि भारत की मिसाइल कहां तक मार कर सकती हैं और इन मिसाइल्स का निशाना कितना अचूक है. पाकिस्तान के nuclear assets सरगोधा के करीब छुपे हैं.
अमेरिका ने इस बात की गंभीरता को समझा. अमेरिका ये भी जानता है कि मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वैंस से कहा था कि अगली बार और बुरी तरह मारेंगे और इस बार मार की कोई सीमा नहीं होगी. इसीलिए ट्रंप को लगा कि अगर परमाणु युद्ध हुआ तो लाखों लोगों की मौत होगी. बाद में ट्रंप ने ये लिखा भी. इसीलिए अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव डाला और भारत को बता दिया कि पाकिस्तान फायरिंग रोकने को तैयार है, क्या आप भी तैयार हैं?
भारत ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है, पाकिस्तान से नहीं. लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता-पोसता रहेगा, उन्हें बचाने के लिए भारत पर हमला करेगा तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.
असल में पाकिस्तान के पास अमेरिका के पास जाने के अलावा कोई चारा नहीं था. अमेरिका की बात मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. पाकिस्तान भले ही आज चीन के इशारे पर नाचता हो, लेकिन माई-बाप अभी भी अमेरिका को ही मानता है. नरेंद्र मोदी ने बड़ा clear cut message दिया, पूरी दुनिया को आतंकवाद से लड़ने का नया रास्ता दिखाया. मुझे लगता है कि अब आतंकवाद से त्रस्त दुनिया के दूसरे मुल्क भी यही नीति अपनाएंगे. आतंकी हमले को act of war पूरी दुनिया में माना जाए.
Adampur air base : How Modi nailed Pakistan’s lies
On Tuesday, Prime Minister Narendra Modi not only repeated his warning to Pakistan to choose either between terrorism or annihilation, but also nailed Pakistan’s lies about inflicting damage on IAF’s Adampur air base. He reached India’s second largest air force station in a cargo plane C-30J Hercules aircraft.
The message was clear to the world. Adampur air base is intact and Pakistan’s claim of having destroyed our S-400 missile system was a white lie. While the PM addressed IAF and BSF jawans, on the background was shown S-400 missile system and Indian fighter jets. It was a LIVE Fact Check by none other than Modi.
Pakistan Air Force had been claiming that it had destroyed Adampur air base, but it turned out to be a lie. Modi said, all our armed forces displayed better coordination and worked to a strategy to inflict damages on the enemy. Pakistan’s several top air bases were destroyed, its missiles were shot down and the swarm of drones that Pakistan sent were destroyed.
Modi said, the world is watching Pakistan could not harm us even an inch. Our air bases are fully prepared and operational and our air defence structure is intact. Pakistan had been making fake claims for the last five days about Adampur air base. It is located hardly 100 km from the international border and top fighter jets like Rafale, Sukhoi-30, Mirage and MiG-29 jets are stationed there. Both Lahore city and Sargodha air base come within the striking range of jets stationed at Adampur air base. Sargodha is nearly 295 km away from Adampur.
On May 10, Pakistan air force had claimed that it launched missiles at Adampur air base causing heavy damage. On May 11 night, the Pakistani army spokesperson again claimed that PAF inflicted damages on S-400 defence system stationed in Adampur and Bhuj air bases. All these claims proved to be fake.
The entire world now knows that the Pakistani government and its army do not speak the truth. They only know how to manufacture lies. It is beneath contempt to comment on an army whose spokesperson describes a global terrorist as a moulvi (cleric) and deen ka sipahi (soldier of religion), whose generals lay wreaths and salute slain terrorists at their funeral and which uses video games to claim victories.
By landing at Adampur air base tarmac in an IAF transport aircraft, Modi told the entire world that nobody should remain under the false impression that Pakistan’s words can be trusted. Modi said, all our air bases are intact, our fighter jets are ready, our air defence systems are operational, and if Pakistan resorts to any misadventure, it will face annihilation.
Act of terror will be an act of war : Modi’s clear message
And now, a look at the devastations caused to Pakistan’s defence assets by India. News agency Reuters released pictures of Pakistan’s air bases secured from American private satellite company Maxar Technologies.
The first picture of Pakistan’s Bholari air base, located near Hyderabad, Sindh province, shows how the air force hangar was destroyed in IAF attack on May 10 morning. There are no details of how many Pakistani jets were inside the hangar.
The second satellite picture is of Shahbaz air force in Jacobabad, Sindh province. Pre-attack picture shows its hangar as intact but post-attack picture shows its hangar as completely destroyed. IAF had attacked this air base on May 9 night.
The third proof: IAF had attacked Sukkur air base in Sindh on May 10. Pre-attack picture shows the air base as intact, but post-attack satellite image shows heavy damage caused to the air bases.
Fourth proof: IAF attacked Pakistan’s highly protected Noor Khan air base on May 10 early morning. It is located near Pakistan Army headquarters in Rawalpindi and it provides air cover to the capital Islamabad. When IAF attacked, neither its air defence system worked nor its strategic assets sprung into action.
Fifth proof: IAF destroyed Mushaf air base near Sargodha. It is a strategic air base and there are strategic air assets located in that base. On May 10 morning, India attacked this airbase and our missile strafed the runway causing a huge crater.
Modi showed to the world the professional prowess of Indian armed forces, armed with latest technologies in modern day warfare. Questions are being raised by some as to why India agreed to an “understanding” to stop military acting.
I spoke to several defence experts. They said, IAF attack on Sargodha was the trigger point. This attack showed how far Indian missiles can cause havoc with pinpoint accuracy. Pakistan’s nuclear assets have been kept hidden near Sargodha.
The United States realized the gravity of the situation. American leaders know that Modi always walks the talk. Our PM had clearly told US Vice President J.D. Vance that India will attack more fiercely and there would be no limits to it.
US President Donald Trump realized that the conflict is going to escalate into a full-blown nuclear war and any nuclear conflict can cause death of millions of people. Trump himself wrote in his social media post that the US put pressure on Pakistan and conveyed to India that Pakistan was ready to stop firing and asked whether India was ready?
The Indian side replied that our fight is against terror, not against Pakistan. India clearly said, if Pakistan continued to support terror and attack India to protect its terror infrastructure, India would reply “bullets with shells”.
The ground reality is, Pakistan had no other option but to seek American help. Pakistan had no other option but to accept what the US advised. Pakistan may be dancing to China’s tunes even today, but it considers the US as its “mai baap” (guardian).
Narendra Modi gave a clearcut message. He showed a new path to the world on how to fight terrorists. I hope other countries suffering from terrorism will also follow this policy and consider every act of terror as an act of war.

Operation Sindoor : New Modi, New India, New Normal
Prime Minister Narendra Modi, in his hard-hitting address to the nation, has clearly outlined India’s policy towards Pakistan in the coming days and weeks. He announced India’s resolve to launch the biggest war on terrorism, while signifying a clear shift in India’s policies towards its neighbour. He said, “if there is a terror attack on India, a befitting reply will be given..on our terms only…We will not differentiate between the government that is sponsoring terrorism and the masterminds of terrorism…The world has again seen the ugly face of Pakistani, when top Pakistani army generals came to the funeral of terrorists killed under Operation Sindoor.” Modi also make it clear that Operation Sindoor is not yet over, it has only been halted. “The new normal”, he said, “is India will deal with every major terror act as an act of war and the army would be free to eliminate terrorists, even if they hide in their sanctuaries inside Pakistan”. The aim will be to crush the snake’s hood and defang its poisonous teeth. No territory inside Pakistan will be considered safe for terrorists. Nuclear blackmail to cover the acts of terrorists will not work anymore, Modi said. Clearly, from now on, neither the Line of Control nor the international border will be able to save the terrorists. The Indian armed forces will eliminate all terrorists by breaking all controls that had been placed till now. If any army comes in the path of our armed forces, they will rain hellfire on it, he warned. If Pakistan attacks one Udhampur air base, our air force will destroy several of their air bases. If Pakistan provides air defence cover to terrorists, our armed forces will destroy that air defence. Modi said, “If Pakistn wants to survive, it will have to destroy its terror infrastructure”. In a single speech, Modi conveyed a message to Pakistan at three different levels : military, political and psychological. All terror acts in future will get the same response. Modi also made it clear that there would be no talks on water or trade with Pakistan, nor any talks would take place to normalize relations. The only issues that India can discuss with Pakistan are only two: One, handing over of terrorists to India and Two, return of Pak Occupied Kashmir to India. This is the new resolve of New India. The entire nation stands solidly behind our valiant armed forces in fulfilling that resolve.
Indian and Pak armies : A Sharp Contrast
Today I heard comments of several American defence experts on the India-Pakistan conflict. Almost all of them agreed that the Indian armed forces are quite professional, while the Pakistani army deals mostly in mischievous activity. These experts said, most of the Pakistani generals are busy playing political power games, they carry on with their business, they are engaged in civil governance and do all other activity except doing the work of a professional army. I would like to say, there can be no comparisons between the Indian and Pakistani armies. Indian armed forces are run by trained officers, while the Army Chief of Pakistan incites his army by invoking religion. Our armed forces are transparent and their officers speak the truth, while Pakistani army generals are masters in speaking lies. We have seen this during the five-day-long conflict last week. The world has seen shocking evidence of how Pakistani army generals nurture and train jihadi terrorists. While Indian army works on eliminating terrorists, Pakistani army personnel are experts in killing unarmed, innocent people in cold blood in the presence of their wives, mothers and daughters. Indian army protects the nation’s unity and sovereign integrity. In the last few days, we have seen how our valiant armed forces destroyed drones, rockets and missiles given to Pakistan by China and Turkiye. Our armed forces taught Pakistani army a lesson by striking their air bases using BrahMos missiles. There can be no comparison between the two. India is proud of the valour and professional approach of its armed forces.
Pakistani army’s lies exposed, again
At a time when 11 Pakistani army bases were destroyed, more than 40 Pakistani soldiers and officers died in Operation Sindoor, hundreds of Pakistani drones and missiles were neutralized and more than 140 terrorists were killed by India, Pakistan army is shamelessly claiming its victory by morphing India TV video, using TV war game videos and making false claim about a dreaded terrorist being an Islamic cleric having kids. Hafiz Abdur Rauf, declared a global terrorist by US treasury department, was introduced by Pak army as a moulvi, who led the funeral prayers for terrorists killed in Operation Sindoor. The Pakistani spokesperson claimed that Rauf was a moulvi, a family man, has three daughters and his parents were teachers. The fact: Hafiz Abdur Rauf’s name is still there in US Treasury Department’s press release dated November 24, 2010. He has been named a member and financier of Lashkar-e-Taiba. India TV telecasted Rauf’s video in which he was giving a call for jehad to terrorists. Secondly, even Pakistan army’s DG, ISPR, Lt Gen Ahmed Sharif Chaudhry’s father Sultan Bashiruddin was a nuclear engineer who left his job in 1999 and joined Al Qaeda. His father shared chemical, biological and nuclear info with Osama bin Laden and was declared a global terrorist by United Nations and the US in 2001. Thirdly, Pakistan army edited India TV’s live video from five minutes’ duration to only 27 seconds and posted on Pak government’s X handle to show that PAF has shot down an Indian fighter jet. PIB Fact Check said, the video was morphed through editing. The original India TV video showed how our air defence system shot down a Pakistani missile. Fourthly, Pakistan army used Arma-3, a tactical simulation shooter video game to make false claims. This shows the depths to which the desperation of Pakistani army has sunk. I am surprised how Pakistani generals do not even know that even a kid can catch such lies in this hi-tech age. What Pakistani army did was in response to the media briefings that our three directors general of army, air and navy operations addressed to show the losses inflicted on Pakistani air bases.

नए भारत का नया संकल्प : आतंकवाद के खिलाफ मोदी की जंग
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़े युद्ध का ऐलान किया. आतंकवाद के खिलाफ नए भारत के, नए संकल्प की, नई नीति की घोषणा की. अब दहशतगर्दों और उनके आकाओं के खिलाफ भारतीय सेनाओं का सुदर्शन चक्र चलेगा. Operation Sindoor के बाद भारत वो पहला देश बन गया जिसने एक Nuclear Power के एयर बेस को तबाह कर दिया. सीमा पार करके आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया. Operation Sindoor जारी है. आज से एक नए भारत का उदय होगा. आज से ‘New Normal’ की परिभाषा बदलेगी. अब आतंकवाद का सामना युद्ध के तौर पर किया जाएगा. अब आतंकवाद का सफाया करने के लिए सेना आज़ाद होगी. आतंकवादी पाकिस्तान में जहां भी छुपे होंगे, हमारी फौज उन्हें चुन-चुन कर मारेगी. अब निशाना सांप के फन पर होगा. आतंकवाद का ज़हर निकालने के लिए भारतीय सेना किसी भी हद तक जाएगी. पाकिस्तान का कोई कोना अब आतंकवादियों के लिए सुरक्षित नहीं रहेगा. अब nuclear bomb की धमकी आतंकवादियों के लिए cover का काम नहीं कर पाएगी. आतंकवादियों को ना तो LoC बचा पाएगी, ना International Border उन्हें बचा पाएगा. अब भारतीय सेना हर बाधा और बंधन को पार करके आतंकवादियों का सफाया करेगी. अगर कोई फौज हमारी बहादुर सेना के रास्ते में आएगी, आतंकवादियों को बचाएगी तो उस फौज पर भी आग बरसाई जाएगी. अगर पाकिस्तान एक उधमपुर Airbase पर हमला करेगा तो हमारी Air Force उसके Airbases तबाह करेगी. अगर पाकिस्तान, आतंकवादियों को air defence का cover देगा, तो हमारी फौज ऐसे air defence को तबाह कर देगी. पहलगाम के पापी पाकिस्तान को तीन level पर message दिया गया है – military, political और psychological. अब आतंकवाद की हर घटना पर इसी तरह का action होगा. पाकिस्तान से अब पानी पर बात नहीं होगी, व्यापार पर बात नहीं होगी. ना संबंधों को सामान्य बनाने पर बात होगी. पाकिस्तान से अगर बात होगी तो Pakistan Occupied Kashmir लौटाने पर बात होगी. आतंकवादियों को handover करने पर बात होगी. ये नए भारत का नया संकल्प है. इस संकल्प को पूरा करने में पूरा देश हमारी पराक्रमी सेना के साथ है.
पाकिस्तान की फौज : भारतीय सेना के सामने कुछ नहीं
आज मैंने कई अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों के कमेंट्स सुने. सबने कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाएं बहुत प्रोफेशनल हैं और पाकिस्तान की फौज शरारत करने के अलावा और कुछ नहीं जानती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज पॉलिटिकल पावर से खेलती है, बिजनेस करती है, देश चलाती है, फौज के काम को छोड़कर बाकी सारे काम करती है. इसीलिए मैं तो कहता हूं कि भारतीय फौज की पाकिस्तान की आर्मी से कोई तुलना नहीं की जा सकती. भारत की सेना को ट्रेन्ड ऑफिसर्स चलाते हैं. पाकिस्तान की सेना का चीफ एक धर्म के नाम पर अपनी फौज को भड़काता है. हमारी फौज पारदर्शी है, सच बताती है. पाकिस्तान की फौज झूठ पर झूठ बोलती है. ये हमने पिछले पांच दिन में बार बार देखा. इस बात के सबूत भी देखे कि पाकिस्तान की फौज आतंकवादियों को पालती पोसती है और भारत की फौज आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारती है. पाकिस्तान की फौज निहत्थे बेकसूर लोगों पर गोली चलवाती है, हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ती है. भारत की फौज देश की हिफाजत करती है, एकता और अखंडता की रक्षा करती है. पिछले दिनों में हमने देखा कि कैसे भारत की बहादुर फौज ने चीन और तुर्की के हथियारों को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान को अपने यहां बने ब्रह्मोस से सबक सिखाया. इसीलिए दोनों का कोई मुकाबला नहीं है. हमें अपनी फौज पर, उसकी बहादुरी, पराक्रम और प्रोफेशनल एप्रोच पर गर्व है.
पाकिस्तानी फौज के दावे : झूठ पर झूठ
दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह हो गए, 40 पाकिस्तानी फौजी और अफसर ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए, सारे पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल्स नष्ट कर दी गई, पाकिस्तान के दुलारे सौ से ज्यादा दहशतगर्द मार दिए गए. इतनी मार खाने के बाद भी पाकिस्तानी फौज बेशर्मी से जीत के दावे कर रही है और सबूत के तौर पर फर्जी वीडियो दिखा रही है. पाकिस्तानी फौज एक घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को सामने लाई, कहा कि वो आंतकवादी नहीं है, वो तो मौलवी है, हाफिज है, दीन का सिपाही है, शादीशुदा है और उसकी तीन बेटियां हैं. लश्कर और जैश के अड्डों पर हमारी वायु सेना के हमले में सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे, अगले दिन उनके जनाजे निकले, दहशतगर्दों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया, राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया. पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दहशतगर्दों के जनाजों पर फूल भेजे. सेना के अफसर जनाजे की नमाज में शामिल हुए. नोट करने वाली बात ये थी कि मुरीदके में मारे गए लश्कर के आतंकवादियों के जनाजे पर फातेहा ग्लोबल टेरेरिस्ट अब्दुर रऊफ से पढ़वाया. उसके पीछे फौज के अफसर खड़े थे. ये तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी लेकिन पाकिस्तानी सेना ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की. झूठ कितना भी जोर से बोला जाए, सच खुद-ब-खुद सामने आ जाता है. अमेरिका के Department of Treasury की 24 नवंबर 2010 की प्रेस रिलीज़ में साफ लिखा है कि अब्दुर रऊफ लश्कर का सदस्य और फाइनेंसर है. उसे ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया है. . मतलब साफ है कि पाकिस्तान सफेद झूठ बोल रहा है. दूसरी चौंकाने वाली जानकारी, पाकिस्तान की फौज के प्रवक्ता ISPR के DG लेफ्टीनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी खुद भी एक ग्लोबल टेरेरिस्ट के बेटे हैं. उनके वालिद सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद एटमी इंजीनियर थे. 1999 में बशीरुद्दीन ने इंजीनियरिंग छोड़कर जिहाद का रास्ता अपनाया, वो ओसामा बिन लादेन के साथ चले गए, बशीरुद्दीन ने ओसामा बिन लादेन की अल काय़दा तंज़ीम को केमिकल, बायोलॉजिकल और न्यूक्लियर हथियारों के फॉर्मूले भी बता दिए. 2001 में संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने उनको ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया. तीसरी, पाकिस्तान ने अपने झूठे प्रोपेगैंडा में इंडिया टीवी की फुटेज का इस्तेमाल किया. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया टीवी के लाइव शो की क्लिप को कांट छांट कर ऐसे दिखाया मानो पाकिस्तान की मिसाइल ने हमारे एयरबेस को हिट किया है. असल में पाकिस्तान की एक मिसाइल को हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था. इंडिया टीवी ने पाकिस्तानी मिसाइल के जमीन पर गिरे हुए टुकड़े दिखाए थे. पूरी बातचीत पांच मिनट की थी लेकिन पाकिस्तानी फौज ने सिर्फ 27 सेंकेंड की क्लिप दिखाकर ये दावा किया कि पाकिस्तानी मिसाइल ने भारत के एयर बेस को नुकसान पहुंचाया. भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने बिना देर किए पाकिस्तान के इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया. PIB ने अपने ट्वीट में कहा कि इंडिया टीवी के इस वीडियो को पाकिस्तान ने अपने तरीके से एडिट किया, अपने नैरेटिव को सेट करने वाले हिस्से आपस में जोड़े और झूठ परोस दिया. चौथी, पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के फाइटर जैट को गिरा दिया. लेकिन फैक्ट चैक में ये दावा झूठा निकला. पता चला वीडियो पाकिस्तानी एयरफोर्स का नहीं, बल्कि आर्मा-3 नाम के एक वीडियो गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग है. आर्मा-3 एक military simulation गेम है और इसका रियल वॉर से कोई लेना देना नहीं है. पाकिस्तान सरकार वीडियो गेम की तस्वीरों को अपनी एयरफोर्स की जांबाजी के सबूत के तौर पर पेश कर रही है. इससे ये तो साफ है कि पाकिस्तान की फौज और पाकिस्तानी हुकूमत की हालत किस कदर खराब है. मुझे तो हैरानी इस बात की है कि पाकिस्तान के नेता और वहां के फौजी अफसर किस जमाने में जी रहे हैं. उन्हें इतना भी नहीं पता कि टैक्नोलॉजी के जमाने में इस तरह के झूठ कोई बच्चा भी पकड़ा लेगा. कहते हैं कि नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए. हमारी तीनों सेनाओं के अफसरों ने पाकिस्तान में तबाही के सबूत दिखाए तो इसकी नकल करके पाकिस्तानी फौज के अफसर भी सामने आए लेकिन दिखाने के लिए कुछ था नहीं. जल्दीबाजी में वीडियो गेम के सबूत उठा लाए, लेकिन कुछ ही मिनटों में असलियत सामने आ गई. फिर भी पाकिस्तानी फौज को कोई शर्म नहीं है.

भारतीय सेना ने शौर्य दिखाया, अमेरिका ने पाकिस्तान को डराया, धमकाया
तीन दिन तक पश्चिमी सरहद पर गोलाबारी, ड्रोन और मिसाइलों से हुए हमले अब रुक गये हैं और सबकी नज़रें दोनों देशों के DGMO के बीच सोमवार शाम को होने वाली बातचीत पर टिकी हुई है. उत्तरी भारत में 32 भारतीय हवाईअड्डों पर सिविलियन उड़ानें शुरु करने के आदेश दे दिये गये हैं. ये हवाईअड्डे 8 मई से चल रहे हवाई हमलों के कारण बंद थे. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में आज सेन्सैक्स 2,975 अंक की उछाल के साथ 82,430 पर बंद हुआ. रविवार रात को पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से किसी ड्रोन की हलचल नज़र नहीं आई. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए हवाई ऑपरेशन्स के महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि हमारी वायु सेना के सभी अड्डे और सारे सिस्टम अभी सतर्क हैं और अगर ज़रूरत पड़ी तो किसी भी नये मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में, एयर मार्शल ने रामचरितमानस की इस पंक्ति सुनाई, “विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति”. मीडिया ब्रीफिंग से पहले राष्ट्रपतिव रामधारी सिंह दिनकर की कविता से पंक्ति, ‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बहुत भीषण होगा’ सुनाया गया. अयर मार्शल ने कहा कि शुरू से भारत का युद्ध आतंकवाद से था क्योंकि पहलगाम नरसंहार के साथ ही “:पाप का घड़ा भर चुका था.” उन्होने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होकर इस युद्ध में कूदन का फैसला किया और उसे हमारी तीनों सेनाओं की तरफ से जबरदस्त जवाब मिला. एयर मार्शल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान ने फिर गलत हरकतें की तो उसकी भीषण और दंडात्मक जवाब दिया जाएगा. सवाल अब ये है कि भारत ने अपने जवाबी हमले क्यों रोके ? भारत अब पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले क्यों नहीं कर रहा है? भारत ने सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ रहमति पर क्यों राजी हुआ? हमारे जनरल्स ने बताया कि जब भारत की फौज ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के अड्डे तबाह किए उसके बाद अपनी पब्लिक को दिखाने के चक्कर में पाकिस्तान ने भारत में कई जगह हमले किए. हमारी सीमाओं के अंदर ड्रोन उड़ाए, .युद्ध जैसे हालात पैदा किए, भारत ने इसका Tit For Tat जवाब दिया. अब सवाल ये पैदा होता है कि सीजफायर कैसे हुआ और इसके पीछे की कहानी क्या है? अमेरिका इसमें कैसे कूदा? नौ मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वांस ने नरेन्द्र मोदी को फोन किया. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा. उसी रात पाकिस्तान ने भारत में छब्बीस ठिकानों पर हमले किए. भारत ने पाकिस्तान की वाय़ुसेना के ठिकानों पर जवाबी हमाले किए, पाकिस्तान की वायु सेना को भारी नुकसान पहुंचाया, एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. भारत के मिसाइल रावलपिंडी तक पहुंच गए, .उस जगह पर भी हमला किया गया जिसके पास पाकिस्तान की न्यूक्लियर कमांड सेंटर है. भारत की फौज को निर्देश था कि पाकिस्तान को मुंहतोड जबाव देना है. अमेरिकी इंटैलीजेंस ने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि पाकिस्तान के एटमी ठिकाने भारत की मिसाइल्स के निशाने पर हैं, भारत का पाकिस्तान पर व्यापक हमला करने का प्लान है. अमेरिकी इंटैलीजेंस ने ट्रंप को ये भी बताया कि जनरल आसिम मुनीर ने न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी की मीटिंग बुलाई है. शनिवार और रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भीषण हमले और जवाबी हमले होंगे. इसके बाद ट्रंप सक्रिय हुए. उन्होंने उपराष्ट्रपति जे डी वांस से कहा कि वो दोनों देशों से बात करें और किसी भी तरह टकराव को बढने से रोंके. ट्रम्प को आशंका थी कि एटमी हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है. ट्रम्प ने बाद में सोशल मीडिया पर अपने मैसेज में एटमी हथियारों के इस्तेमाल की आशंका के बारे में लिखा कि अगर एटमी हथियारों का इस्तेमाल हुआ तो लाखों लोगों की मौत औरक व्यापक विनाश हो सकता है. पाकिस्तान को रोकने के लिए वांस ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से बात की, बाद में हमारे NSA अजीत डोवल से बात की. फिर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी मैदान में उतरे. उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहा कि पाकिस्तान फायरिंग रोकने को तैयार है, क्या आप भी तैयार हैं? जयशंकर ने कहा कि सरहद पर फायरिंग रोकने का एक ही तरीका हैं DGMO स्तर पर बात हो. पाकिस्तान के DGMO से पहला अनुरोध दोपहर एक बजे आया, हमारे DGMO ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद तीन बजकर पैंतीस मिनट पर पाकिस्तान के DGMO ने फिर फोन किया. इस बार बात हुई, फायरिंग रोकने का फैसला हुआ. जैसे ही ये खबर ट्रंप को दी गई तो ट्रंप ने फौरन ट्विटर पर इसकी घोषणा कर दी. उन्होंने ये इंप्रैशन दिया कि अमेरिका के लेवल पर बात हुई और सीजफायर हो गया. लेकिन भारत ने बात को DGMO के लेवल पर ही रखा और इसे एग्रीमेंट के बजाए अंडरस्टैंडिंग (सहमति) कहा. इसी बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा कि वो भारत से बात करना चाहता है, कश्मीर का मसला हल करना चाहता है. जब ये बात भारत तक पहुंचाई गई तो भारत ने कहा कि पाकिस्तान से बात करने के लिए कुछ नहीं है, अगर पाकिस्तान POK भारत को लौटाना चाहता है तो बात हो सकती है, अगर पाकिस्तान फरार आंतकवादियों को भारत को सौंपना चाहता है तो बात हो सकती है, इसके अलावा बात करने के लिए कुछ नहीं है.

What forced Pakistan to pause military action ?
With guns, drones and missiles falling silent on the western India-Pakistan border, all eyes are now on the second DGMO-level talks that will take place on Monday evening. The 32 airports across northern and northwestern India that were closed on May 8 due to Indian and Pakistani air strikes, have been reopened on Monday. Srinagar, Chandigarh, Amritsar and all other airports in northern region are now open for civilian flights. In Mumbai Stock Exchange, Sensex recorded a steep rise by 2,925 points, touching 82,430 mark. No night time intrusions by Pakistani drones were reported on Sunday night all along the western border.
On Monday, the director general of air operations Air Marshal A K Bharti told media, “All our military bases, and systems continue to remain fully operational and ready to undertake any future missions should the need arise”. He recited a couplet from Ramcharit Manas “विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’..” (When the sea refused to listen to Lord Ram’s prayer to make way for the vaanar sena to march to Lanka, the Lord became furious and threatened to dry up the sea, saying there can be no love without striking fear in the enemy).
The Air Marshal clarified that India’s main fight was against terrorists, but it was Pakistan which jumped in and attacked India by sending drones, missiles and shells. “Pakistan’s continued hostilities left India with no choice but to retaliate”, he said. Prime Minister Narendra Modi is scheduled to address the nation on Monday night at 8 pm.
The question now on everybody’s mind is: why was India’s counter-offensive halted? Why was Pakistani targets not pummelled anymore? Why India agreed to an understanding with Pakistan to halt military operations? On May 9, when tit-for-tat attacks were going on, US Vice President J.D.Vance rang up Prime Minister Modi, who told the American leader that India would reply to bullets with shells (goli ka jawaab goley se diya jayega). The same night, Pakistan attacked 26 locations inside India by sending drones and missiles. India retaliated by attacking all key Pakistani air bases causing big damage. Pakistan’s air defence systems were smashed and Indian missiles reached Chaklala air base near Rawalpindi, where Pakistan’s nuclear power command centre is located. Indian armed forces were given instructions to give a befitting reply to Pakistan.
US intelligence told its President Donald Trump that there were alarming signals that Indian missiles were now targeting Pakistan’s nuclear installations and India has a plan to carry out massive attacks on Pakistan. Donald Trump was told that Pakistani army chief has convened a meeting of Nuclear Command Authority and both India and Pakistan were going to engage in vicious attacks and counter-attacks during the weekend. Trump became active and he asked Vice President J D Vance to speak to both countries to stop escalation. Trump indeed apprehended of use of nuclear weapon as he later said “It was time to stop the current aggression that could have led to the death and destruction of so many, and so much. Millions of good and innocent people could have died!”
In order to bring Pakistan to a halt, Vance spoke to Pakistan PM Shehbaz Sharif and Army Chief Gen Asim Munir. He then spoke to our NSA Ajit Doval. US Secretary of State Marco Rubio stepped in. Rubio told India’s External Affairs Minister S. Jaishankar that Pakistan was ready to halt military operations and whether India was ready. Jaishankar told Rubio that the only way for firing to stop on the border was for the DGMOs of both countries to speak on the hotline. Pakistan DGMO’s first request came at 1 pm and our DGMO did not respond. At 3.35 pm, Pakistan DGMO rang up again and spoke to our DGMO Lt Gen Rajiv Ghai. It was decided that a understanding is hereby reached to stop firing and military operations. When this was conveyed to US President, Donald Trump immediately announced it on social media X. Trump gave the impression that a ceasefire has come into effect and it was brokered by the US. But India preferred to name it as an “understanding on DGMO level” only.
Meanwhile, Pakistan told US that it wanted to initiate talks with India to solve the Kashmir issue. When this was conveyed to India, it was clearly conveyed from our side that there was nothing left to talk with Pakistan, and if Pakistan wanted to return Pakistan Occupied Kashmir, then India was willing to talk. It was also conveyed by India that if Pakistan was ready to hand over all wanted terrorists to India, we are ready to talk. There was no other issue left to discuss.

फंस गये आसिम मुनीर : हमले रोको, वरना शिकस्त
भारतीय सेना ने शनिवार की सुबह पाकिस्तान के 8 प्रमुख वायु सेना अड्डों को तहस-नहस कर दिया. इनमें रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सक्कर, चुनियां, सियालकोट और पसरूर का रेडार साइट शामिल है. भारतीय वायु सेना के जेय विमानों ने आसमान से precision guided bombs गिरा कर इन अड्डों को तबाह किया. इस बात का ध्यान रखा गया कि आसपास की सिविलियम आबादी को कम से कम नुकसान हो. सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान में जिन ठिकानों पर हमले हुए उमनें मुख्यत: तकनीकी इन्फ्रास्ट्र्रकचर, समांड और कंट्रोल सेन्टर, रेडार साइट्स और हथियारों के अड्डे शामिल हैं. इससे पहले पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत में 26 ठिकानों पर रात को हमले किये. इनमें भारतीय वायु सेना के उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज वायु सैनिक अड्डे शामिल हैं. भारतीय सेना की प्रवक्ता ने तस्वीरें दिखा कर बताया कि इन सारे एयर बेस पर बहुत कम नुकसान हुआ और जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. दूसरी तरफ, प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों में बने अस्पतालों और स्कूलों को नुकसान पहुंचाया. ये ठिकाने श्रीनगर, अवंतीपोरा और ऊधमपुर में हैं. पाकिस्तानी सेना ने पंजाब की तरफ आधी रात के बाद 1 बज कर 40 मिनट पर एक हाई स्पीड मिसाइल से हमला किया. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की. राजौरी के एडिशनल डिप्टी कमिशनर राज कुमार थापा की गोलाबारी में मौत हो गई और उनके दो सहायक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. पंजाब के फिरोजपुर और जालंधर में पाकिस्तानी ड्रोन के हमलों में कई नागरिक जख्मी हो गए. दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, औैर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठ कर स्थित का जायजा लिया. अमेरिकी विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से फोन पर बात की और कहा कि दोनों देश तनाव को खत्म करें . भारत ने साफ कह दिया है कि तनाव खत्म करने की पहली जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, जिसने सबसे पहले भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए. पाकिस्तान में राजनीतिक नेता मायने नहीं रखते क्योंकि सारे बड़े फैसले आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर करते हैं. ये आसिम मुनीर ही तय करेंगे कि कब जम्मू कश्मीर में गोलाबारी रोकी जाय और पश्चिमी सीमा पर ड्रोन औक मिसाइल के हमले बंद किए जायें. पाकिस्तान की अवाम सच्चाई जान चुकी है, भले ही पाकिस्तान की फौज ये दावा करती रहे कि भारतीय सेना को उसने काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन ज़मीनी हालात बिल्कुल अलग हैं. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम बिलकुल चरमरा गई है और वह भारत के हमलों को रोकने में नाकाम साबित हुई है. शनिवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने तस्वीरें दिखाई और कहा कि भारतीय वायु सेना के एयर बेस को पाकिस्तानी ड्रोन के हमलों से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है. शनिवार को चीन ने भी पाकिस्तान से कहा कि वह संयम से काम ले और तनाव को खत्म करे. अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है और पाकिस्तान के आर्मी चीफ को तय करना है कि क्या किया जाय. दुनिया में इस वक्त पाकिस्तान बिलकुल अलग थलग पड़ चुका है और उसे अमेरिका, चीन और पश्चिमी एशियाई देशों से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. आसिम मुनीर के सामने एक ही विकल्प है : हमले रोको, वरना शिकस्त.
पाकिस्तान की प्रोपैगैंडा फैक्ट्री : भारत ने झूठे दावों की पोल खोली
शुक्रवार और शनिवार को भारत सरकार ने पाकिस्तानी प्रोपैगैंडा फैक्ट्री के तमाम झूठे दावों की पोल खोल दी. पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया था कि भारत की महिला पायलट स्कॉड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के कोटली में राफेल विमान के गिरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत सरकार ने फौरन इस दावे को झूठा करार दिया. भारत ने साफ कहा कि उसकी किसी महिला पायलट को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पाकिस्तान के तमाम सोशल मीडिया हैंडल इन दिनों झूठ परोसने में लगे हुए है. कभी ये खबर देते हैं कि राफेल और सुखोई विमान मार गिराये गये, तो कभी ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय पालट पकडे गए. पाकिस्तान की टीवी मीडिया बड़े चाव से इन झूठे दावों के ढिंढोरे पीट रहे हैं. इमें ज्यादातर वीडियो और तस्वीर या तो पुराने हैं या फर्जी हैं. शुक्रवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि कैसे पाकिस्तान झूठे आरोप लगा कर भारत में साम्प्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की फिराक़ में है. पाकिस्तान ने ये दावा किया थी कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में गुरुव्दारा ननकाना साहिब को निशाना बनाने की कोशिश की थी. विक्रम मिसरी ने इसे “पागलपन से भरी कल्पना” करार दिया. मिसरी ने बताया कि सचाई ये है कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में भारतीय गुरुद्वारा पर गोलाबारी की जिसमें एक रागी सहित कई सिखों को जान गंवानी पड़ी. इसी तरह पाकिस्तानी सैनिकों ने एक ईसाई मिशनरी स्कूल पर भी गोलाबारी की जिसमें कई छात्र घायल हुए. पाकिस्तान इस ड्रोन और मिसाइल युद्ध में बूरी तरह हार रहा है और उसकी एयर डिफेंस सिस्टम बूरी तरह चरमरा गई है. इसीलिए पाकिस्तान भारत में लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ की प्रोपेगेंडा फ्रेक्ट्री चला रहा है. हम सभी को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे झूठे दावों को सोशल मीडिया पर बिल्कुल फारवर्ड नहीं करना चाहिए.

Gen. Asim Munir cornered : Either stop attacks or face defeat
In a swift response, Indian armed forces on early Saturday carried out attacks on eight key Pakistani air bases in Rafiqui, Murid, Chaklala, Rahim Yar Khan, Sukkur, Chunian, Sialkot and Pasroor radar site. Indian Air Force fighter jets used air-launched precision weapons to inflict maximum damage but ensure minimum collateral damage to civilian population. Army Col. Sofiya Qureshi said, the Pakistani targets included “technical infrastructure, command and control centres, radar sites and weapon storage areas across the border.”
Earlier, Pakistan Air Force attacked 26 locations including Indian Air Force stations in Udhampur, Pathankot, Adampur and Bhuj, but these air bases sustained limited damage to equipment and personnel. Describing it as “a reckless move”, the spokesperson said, Pakistan targeted medicare centres and school premises located at IAF air bases in Srinagar, Awantipora and Udhampur. A high-speed missile launch was also attempted towards Punjab at 1:40 am, said Wing Commander Vyomika Singh.
The army spokesperson said, Pakistan intensified shelling along Line of Control and international border, targeting Kupwara, Baramulla, Poonch, Rajouri and Akhnoor. In Rajouri, Additional Deputy Commissioner Raj Kumar Thapa was killed and two of his assistants were critically injured when Pakistani shells fell on his official residence. Several civilians were injured in Pakistani attacks on Ferozepur and Jalandhar.
In Delhi, on Saturday, Prime Minister Narendra Modi was briefed by Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, and all three service chiefs. US Secretary of State Marco Rubio spoke to Ajit Doval and Pakistani army chief Gen. Asim Munir on ways to de-escalate tensions immediately. India has made it clear that the onus of de-escalation falls first on Pakistan which initiated drone and missile attacks on Indian installations after India’s May 7 air strikes on terror hideouts inside PoK and Pakistan.
In Pakistan, the civilian leadership does not matter much. The onus is now fully on the Pakistani army chief Gen Munir. It is the Pakistani army chief who has to decide when to call off his drone and missile attacks and order a halt to artillery shelling in Jammu & Kashmir. The common people in Pakistan have seen through the fake information being spread by Pakistani army about inflicting losses on Indian army and air force, but on the ground, the situation is quite different. On Saturday, Foreign Secretary Vikram Misri showed pictures of most of the Indian air force bases intact despite attacks by Pakistan’s kamikaze drones. The cat is now out of the bag. Even China on Saturday appealed to Pakistan to exercise restraint and de-escalate the situation. The ball lies squarely in Pakistan’s court and their army chief has to take the call. Pakistan stands completely isolated and it has not received any support from either the US or China or the Middle East countries.
Pakistan’s propaganda war : fake claims busted
In a swift response, the government of India has debunked all fake claims being made by Pakistani army about the ongoing missile and drone attacks. Pakistan on Saturday claimed that a female Indian Air Force pilot Squadron Leader Shivangi Singh has been captured in Kotli in PoK. This was immediately described as fake news by Press Information Bureau of the Govt of India. PIB Fact check immediately responded saying that no Indian female pilot has been captured and the news was fake. Pakistan army and government have been recycling old photos and videos as latest ones about so-called losses to Indian said. Pakistani social media handles are presently hper-active making false claims about Indian losses like Indian Rafale and Sukhoi jets being downed and Indian pilots being captured. Pakistani media has been circulating these falsehoods as gospel truth. Top Pakistani officials and even ministers are busy promoting unverified and doctored content on social media.
On Friday, Indian Foreign Secretary Vikram Misri pointed out how Pakistan has been trying to give a communal hue to the ongoing attacks by alleging that India trying to target Gurdwara Nankana Sahib in Pakistan. Misri described this as “deranged fantasy”. He revealed that Pakistani troops shelled a gurdwara in Poonch and some local Sikhs lost their lives in the attacks. Similarly, Pakistani troops fired artillery on a Christian missionary school injuring several students.
Pakistan is fastly losing the battle on the ground with its air defence systems smashed by IAF. This is the reason why it is resorting to a barrage of misinformation to misguide people in India. We should all be careful when we find such claims on social media. Our first step should be to ignore all such posts and we should not circulate or forward these posts in any manner.

How Pakistan’s missile, drone attacks were foiled by India
As the border conflict widened, Indian Army on Friday issued a release saying, “Pakistan armed forces launched multiple attacks using drones and other munitions along the entire Western border on the intervening night of May 8-9. Pakistani troops also resorted to numerous ceasefire violations along the Line of Control in Jammu and Kashmir. The drone attacks were effectively repulsed and befitting reply was given to ceasefire violations….All nefarious designs will be responded with force”.
To counter Pakistani drones, Air Defence units of the Army used advanced weapons like L-70 guns, Zu-23 mm systems, Schilka systems and Counter Unmanned Aerial Systems (CUAS) and S-400 ‘Sudarshan Chakra’ systems.
The Air Defence Umbrellas that IAF provided ensures that the population is safe. On Thursday night, Indian armed forces used CUAS (counter UAV system) – Zammer, Soft Kill, Hard Kill, Pechora surface-to-air missile, SAMAR (Quick reaction surface-to-air missile) and AD (air defense) guns. Indian Air Force responded in a measured and calibrated manner.
All enemy attacks were monitored by IAF through its integrated command control centre and the interceptions were carried out after studying drone routes and maps.
On Friday, Defence Minister Rajnath Singh reviewed the situation with Chief of Defence Staff Gen Anil Chauhan and all three service chiefs. Prime Minister Narendra Modi is closely monitoring the developments on the border.
The manner in which Pakistan tried to attack our military installations using drones and missiles is a clear sign of its intent to launch a war against India. Such escalatory attacks will be effectively repulsed by our armed forces. Experts say, Pakistan is trying to test our air defence capabilities by sending such drones and missiles.
Pakistan has already been taught a lesson by our army through Operation Sindoor air strikes on terror hideouts. If it dares to start any fresh misadventure, it will get an effective response.
Pictures of generals at terrorist funerals : Pakistan’s lies nailed
The pictures of Pakistani army generals standing with other terror masterminds while attending the funerals of terrorists were displayed by Indian Foreign Secretary Vikram Misri on Thursday at his press briefing.
These pictures clearly show that Pakistan’s army had been aiding, abetting and training terrorists to carry out attacks in India.
Defence Minister Rajnath Singh, while briefing political parties at the all-party meeting, said at least 100 hardcore terrorists were killed in Indian strikes on terror sites inside Pakistan and PoK under Operation Sindoor. Pakistan government and army giving “state funerals” to these terrorists clearly show the mess in which it finds himself while claiming before the world that Pakistan is itself a victim of terrorism. Such claims have no basis.
Pakistan claims it has nothing to do with Pahalgam terror massacre, but the responsibility was taken by The Resistance Front (TRF), an offshoot of Lashkar-e-Taiyabba. When India sought to add the name of TRF in the UN Security Council resolution, it was Pakistan which objected to adding this name.
This nails Pakistan’s lie that it had no hand in Pahalgam killings. Pakistan had been claiming that it has no terror hideouts, but its Defence Minister Khawaja Asif himself admitted in a TV interview that Pakistan had been aiding and training terrorists since last three decades.
US President Donald Trump had said in 2018 that Pakistan was playing a double game in the name of fighting terrorism. His administration at that time had cut off US assistance to Pakistan. Al Qaeda chief Osama bin Laden was found and killed by US SEAL commandos in Abottabad near the Pakistani army cantonment.
The terror hideouts that India destroyed on May 7 were located near Pakistani military bases and they were being guarded by Pakistani air defence systems.
When Indian armed forces destroyed this terror bases belonging to Masood Azhar, Hafiz Saeed and Syed Salahuddin, there was outcry in Pakistani military establishment. Indian armed forces have vowed to find out Masood Azhar, Hafiz Saeed and Salahuddin, presently hiding in Pakistani military safehouses. They will be hunted and justice will be delivered.

दहशत में पाकिस्तान : सारे Counter attacks नाकाम
पाकिस्तानी सेना ने सरहद के पार से कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई सैनिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इन सारे हमलों को हमारी सेना ने नाकाम कर दिया. शुक्रवार को भारतीय सेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि “पाकिस्तान सेना ने 8-9 मई की रात पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य मिसाइलों ने हमले किए और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का बार बार उल्लंघन किया. ड्रोन से किए गए सारे हमलों को नाकाम कर दिया गया और युद्धविराम के उल्लंघनों का मजबूती से जवाब दिया गया. पाकिस्तानी की इन सारी नापाक हरकतों का मजबूती से जवाब दिया जाएगा.”
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन से किए गए हमलों को नाकाम करने के लिए हमारी सेना के एयर डिफेंस यूनिट्स ने L-70 guns, Zu-23 mm systems, Schilka systems, Counter Unammed Serical Systems (CUAS) और S-400 सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल किया. हमारी हवाई सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारतीय वायु सेना इस बात का पूरा ध्यान रखीत है कि हमारे लोग सुरक्षित रहें. गुरुवार की रात को हमारी सेना ने CUAS, Zammer Soft Kill, Hard Kill, Pechora surface-to-air missiles, SAMAR missiles और Air Defence guns का इस्तेमाल किया.
शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ बैठक की और हालात का जायज़ा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं. जिस तरह से पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना बनाया, वो इस बात का साफ संकेत है कि पाकिस्तान के फौजी जनरल भारत के साथ युद्ध चाहते हैं. हमारी सशस्त्र सेनाएं इन सारे हमलों का मजबूती से जवाब दे रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल भेज कर हमारी वायु रक्षा प्रणालियों को टेस्ट करना चाहता है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना पाकिस्तान को सबक सिखा चुकी है. अगर पाकिस्तान ने फिर कोई दुस्साहस किया, तो उसके मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
आतंकवाद : पाकिस्तानी झूठ का जनाज़ा निकला
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को अपनी प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तानी फौजी जनरलों के आतंकियों की अन्त्येष्टि में खड़े होने की तस्वीरें दिखाई. ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गये इन आतंकियों का पाकिस्तान ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाया. ये तस्वीरें गवाह हैं कि पाकिस्तान दहशतगर्दों को state funeral देता है. पाकिस्तान की इसी फितरत ने उस मुल्क को इस मुसीबत में डाला है. पाकिस्तान द्वारा पाले पोसे गए आतंकवादियों ने पहलगाम में बेकसूर बेटियों बहनों का सिंदूर उजाड़कर भारत को हवाई हमले के लिए मजबूर किया. पाकिस्तान कहता है कि इस हमले से उसका कुछ लेना देना नहीं. पहलगाम में हमलों की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. ये लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में जब द रेसिस्टेंस फ्रंट का नाम आया तो पाकिस्तान ने ये नाम लिखे जाने का विरोध किया. इसके बाद पाकिस्तान किस मुंह से कहता है कि वो पहलगाम के हमले में शामिल नहीं था? भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया तो पाकिस्तान ने कहा कि उसके यहां कोई आतंकी कैम्प है ही नहीं. तो फिर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ क्यों कह रहे थे कि 20 साल से पाकिस्तान आतंकवादियों की फंडिंग और बैकिंग करता है? फिर डॉनल्ड ट्रंप ने 2018 में क्यों कहा था कि आतंकवाद के नाम पर पाकिस्तान डबल गेम खेलता है और पाकिस्तान को मिलने वाली मदद काट दी थी. पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है इसका सबसे बड़ा सबूत है, अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में मिलिट्री बेस के पास से पकड़ा गया था और अमेरिरी Navy SEAL commandos ने उन्हें मार गिराया था. इस बार भी भारत ने आतंकवादियों के जिन अड्डों को तबाह किया है, वे सब मिलिट्री बेस के पास थे. उन सबको पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम गार्ड कर रहा था और जब इस सिस्टम का सीना चीर कर भारत ने मसूद अजहर, हाफिज सईद और सलाहुद्दीन के अड्डों को तबाह किया तो पाकिस्तान की फौज में हाहाकार मच गया. अब ये तीनों खूंखार आतंकवादी डर के मारे पाकिस्तान के मिलिट्री हेडक्वार्टर्स में छिप गए हैं लेकिन हमारी सेना का दावा है कि ये पाताल में भी छुपे होंगे तो इन्हें ढूंढकर निकाला जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है
आज भारत के लिए गर्व का दिन है और पाकिस्तान के लिए शर्म का दिन है. हमारी सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी अड्डों को तबाह कर दिया. आधी रात को पच्चीस मिनट में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे बाले कश्मीर के नौ टारगेट्स पर मिसाइल्स और ड्रोन से अटैक किए. पाकिस्तान देखता रह गया, चूं भी नहीं कर पाया. हाफिद सईद, अजहर मसूद और सैय्यद सलाहुद्दीन के आतंकी नेटवर्क को 25 मिनट में चकनाचूर कर दिया. एक-एक बम निशाने पर लगा. ऑपरेशन परफेक्ट रहा. पाकिस्तान को पता भी नहीं चला.भारत की फौज को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस हमले को नाम दिया गया था, ऑपरेशन सिंदूर. ये नाम बहुत कुछ कहता है. पहलगाम के गुनेहगारों के खिलाफ सेना के अभियान को ये नाम सिर्फ नरेंद्र मोदी ही दे सकते थे. इस नाम ने लोगों के दिलों को छू लिया. पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ सेना को पंजाब में घुसकर हमला करने की छूट सिर्फ नरेंद्र मोदी दे सकते थे. ऑपरेशन से पहले बड़े बड़े देशों को साथ लेकर एक्शन के हर असर को एडवांस में कंट्रोल करने का काम सिर्फ मोदी ही कर सकते थे. मीडिया को ब्रीफ करने के लिए जिन तीन लोगों को चुना गया, जिस subtle तरीक़े से हाफिज सईद, मसूद अजहर और सलाहुद्दीन के गुनाह गिनवाए गए, बिना कहे आतंकी ठिकानों पर बम गिरते दिखाए गए, ये प्लानिंग सिर्फ मोदी ही कर सकते थे. भारत ने बदला ले लिया. देश की बेटियों और बहनों को संदेश दे दिया. सेना ने आतंक के अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. पूरी दुनिया में पाकिस्तान के लिए रोने कोई नहीं आया. मैंने बहुत से प्रधानमंत्रियों को देखा है. लेकिन आतंक के खिलाफ इस तरह का एक्शन लेने की हिम्मत किसी ने नहीं की. इस तरह का बदला किसी ने नहीं लिया. मुझे गोवा से एक मेरे दोस्त ने फिल्म स्टार राजकुमार का एक डायलॉग भेजा है, “हम तुम्हे मारेंगे और जरूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा. बस जमीन तुम्हारी होगी.” आज मुल्ला मुनीर और उनके द्वारा पाले गए आतंकवादियों को समझ आ गया होगा कि आधी रात को जो हुआ, वो तो ट्रेलर था. पिक्चर अभी बाकी है. मैंने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सुना. वे भारत को धमकी दे रहे थे. ये गिनवा रहे थे कि पाकिस्तान ने भारत के कितने फाइटर जेट मार दिए. अब उनसे कोई पूछे, जब हमारी वायु सेना पाकिस्तान में घुसी नहीं, पाकिस्तान का कोई विमान हमारी सीमा में गुसा नहीं, तो फाइटर जेट कैसे गिरे ? कहां गिरे ? पर पाकिस्तानी जनरल और वहां के नेता अपनी खाल बचाने के लिए कुछ तो कहेंगे. इसीलिए ऐसी बातों की परवाह नहीं करनी चाहिए, ना ही उनकी धमकियों से डरना चाहिए. बस इतना याद रखना चाहिए कि हमारी फौज के पास पाकिस्तान के दहशतगर्दों के 20 ठिकानों की जानकारियां है. इस बार के ऑपरेशन में सिर्फ 9 को तबाह कर दिया गया. बाकी पर स्ट्राइक कभी भी हो सकती है. मिसाइल पर एड्रेस लिख दिया गया है. डिलिवरी कभी भी हो सकती है.
पाक फौज को भारतीय सेना की ताकत का कोई अंदाज़ा तक नहीं
पाकिस्तान की फौज सकते में हैं. जनरल मुनीर को समझ नहीं आ रहा कि भारत की मिसाइल्स और ड्रोन पाकिस्तान में सौ किलोमीटर तक पहुंच गए और उन्हें हवा भी नहीं लगी. उनका एयर डिफेंस सिस्टम कैसे फेल हो गया. इसके बारे में वो सोच सोच कर परेशान हैं. जिन टारगेट्स पर भारत ने हमले किए, वो जबरदस्त सुरक्षा वाले इलाके हैं. नरेन्द्र मोदी ने पहले ही कह दिया था कि ऐसी मार मारेंगे जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की होगी. हाफिज सईद., मसूद अजहर और सैयद सलाहुद्दीन के ठिकानों को पूरी सुरक्षा दी गई थी. ये इलाके कैंटोनमेंट के पास हैं, आबादी वाले हैं. पाकिस्तान को लगता था कि अगर भारत ने यहां हमला किया तो आम नागरिक मारे जाएंगे लेकिन बम सिर्फ आतंकवादियों के अड्डों पर गिरे और उनके बेसमेंट तक जाकर तबाही मचा दी. इन सारे इलाकों में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम सबसे मजबूत है. इसके बावजूद हमारी वायुसेना की मिसाइल्स और ड्रोन इनको भेद कर अंदर घुस गए. इसलिए ये targeted अटैक बहुत बड़ी बात है. इसने पाकिस्तान को डरा दिया है. इसका मतलब ये है कि भारतीय फौज की कुशलता और ऑपरेशनल capability का पाकिस्तान को कोई अंदाजा नहीं है.
सीमा पर सिविलियन्स की हत्या : पाक फौज की कायराना गोलीबारी
पाकिस्तान अपनी अवाम की नाराजगी को दूर करने के लिए सरहद पर गोलाबारी कर रहा है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में सीमा और LOC के आसपास जबरदस्त गोलाबारी की, रॉकेट लांचर दागे. रात में डेढ बजे के बाद पुंछ, राजौरी, बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और नौशेरा में D-130 होवित्जर और 155 एमएम तोपों से गोले दागे गए. 12 गांव वालों की मौत हुई. इनमें 4 बच्चे शामिल हैं, 57 लोग घायल है. हमारी फौज भी पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जबाव दे रही है. पाकिस्तान ने सरहद पर रहने वाले सिविलियंस पर जिस तरह से गोले दागे, वो एक कायराना हरकत है. भारत ने आतंकवादियों का सफाया किया. इसका बदला पाकिस्तान ने निहत्थे नागरिकों पर हमला करके लिया. ये और भी शर्मनाक है. अब तक पाकिस्तान की फौज बेकसूर सिविलियंस को मारने के लिए दहशतगर्दों का इस्तेमाल करती थी. लेकिन इस बार ये काम फौज ने खुद किया है. इसका खामियाजा पाकिस्तान की फौज को भुगतना पड़ेगा.
Operation Sindoor was a trailer : Picture Abhi Baaki Hai
A day of pride for India. A day of shame for Pakistan’s armed forces. Within a span of 25 minutes, our Army and Air Force destroyed terror targets in PoK and Pakistan by launching missiles and drones. The headquarters of terror masterminds Hafiz Sayeed and Azhar Masood were reduced to rubble, deep inside Pakistani territory. Azhar Masood lost his sister and nine other family members in the air strike. The codename ‘Operation Sindoor’ given to the air strikes by Prime Minister Modi, is loaded with meaning. It was Modi who could have given this name. This name touched the chords in the hearts of every Indian. It was Modi who could have taken big powers into confidence in advance to control the aftereffects of this action. Three persons were selected to brief the media. They mentioned the sins of Hafiz Saeed, Masood Azhar and Hizbul chief Syed Salahuddin. Visuals of air strikes on their HQs and camps were shown and explained. It was Modi only who could have planned these nitty-gritties. India has avenged Pahalgam killings. A clear message was sent to Indian sisters and daughters about how the headquarters of terror masterminds were reduced to rubble. None from across the world came to weep for Pakistan. I have seen many Prime Ministers in my long career, but no Prime Minister could summon such courage to take action against terror. None of the past PMs managed to avenge the killings of our citizens in this manner. One of my friends from Goa sent me this famous Raaj Kumar dialogue: “Hum tumhen maarengey, zaroor marengey, lekin woh bandook bhi hamari hogi, goli bhi hamari hogi, aur Waqt bhi hamara hoga. Bus zameen tumhari hogi” (I shall definitely kill you, but in my own time, with my own gun and my own bullet. Only the place shall belong to you). ‘Mullah’ Gen. Asim Munir and his pet terror masterminds have now realized, what happened post-midnight was only a trailer. Picture Abhi Baaki Hai. I have watched the spokesman of Pakistan army and Pakistani Prime Minister Shehbaz Sharif speak post-Indian air strikes. They were giving threats to India. They were counting the number of Indian fighter plans that were supposedly downed by Pakistan. One should ask them, if Indian Air Force did not cross into Pakistani air space, how were they shot down? Where did the planes fall? Pakistan’s army generals and leaders will continue to make false claims and give excuses to save their skin. We in India should not bother, neither about their claims nor their overt threats. They must keep this in mind. Our armed forces have inputs about 20 terror camps inside Pakistan, out of which only nine were destroyed. The remaining terror camps may be destroyed soon. The addresses of targets have been written on the missiles. They can be delivered anytime now.
Pak army has no inkling about Indian army’s prowess
Pakistan’s army is presently in a state of shock and awe. Gen Asim Munir failed to understand how Indian missiles and drones entered 100 km deep inside Pakistan and his army did not have a whiff about this attack. How his air defence system failed. Gen Munir is deeply worried about this major gaffe. The terror hideouts that were destroyed were located in high-security zones. Prime Minister Modi had said in advance that our armed forces would strike in a manner that Pakistan would never imagine. Hafiz Saeed, Masood Azhar and Syed Salahuddin’s headquarters were closely guarded by Pakistani army near cantonments and in congested residential localities. Pakistan expected that many civilians would die in Indian attacks, but the precision bombs fell only on terror camps. The bombs inside the basements and rained horror. Pakistan’s air defence systems were supposed to be strong near these nine sites. Yet our Air Force missiles and drones entered deep inside and struck. These targeted attacks have unnerved Pakistan. The attacks clearly show that the Pakistani generals have no idea about the efficiency and operational capabilities of Indian armed forces.
Killing civilians : Pakistan’s cowardly act
A rattled Pakistani army resorted to shelling using D-130 howitzers, 155 mm guns and rocket launchers to attack civilians in Poonch, Rajouri, Balakote, Mendhra, Mankote, Krishna Ghali, Gulpur, Kerni and Naushera on Tuesday night. Twelve villagers were killed. They included four kids, while 57 civilians were injured. Our army is giving a strong reply to the enemy. Attacking civilians near the border is a cowardly act. While India destroyed terror hideouts, Pakistan attacked innocent civilians on our border. This is shameful. Till now, Pakistan army had been using terrorists to kill civilians, but now the army itself has started killing our civilians. Pakistani army will have to bear the consequences.