Rajat Sharma

My Opinion

भारतीय सेना की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक है !

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)Army Air Defence के महानिदेशक ले. जनरल सुमेर इवान डीकुन्हा ने पहली बार ये खुलासा किया है कि पाकिस्तानी फौज अपना मुख्यालय भले ही रावलपिंडी से पेशावर या अफगानिस्तान या ईरान की सीमा तक ले जाए, वह भारत की सेना की मिसाइल्स की रेंज से बाहर नहीं जा सकता. उन्होने कहा कि भारतीय सेना के पास ऐसे पर्याप्त हथियार हैं जिनसे वह पाकिस्तान के किसी भी कोने तक मार कर सकती है. ले. जनरल ने कहा कि भले ही पाक सेना अपना मुख्यालय कहीं भी ले जाए, उसे अपने बचाव के लिए काफी गहराई में कोई गड्ढा ढूंढना पड़ेगा.

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ले. जनरल डीकुन्हा ने जो बातें बताईं, उन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई कैसे करेगा, इसकी सटीक सूचना हमारी फौज के पास थी, इसीलिए हर ड्रोन और मिसाइल को नाकाम कर गिरा दिया गया. हमारी फौज को पता था कि पाकिस्तान कितने ड्रोन भेजेगा और कहां से भेजेगा, ये भी पता था कि पाकिस्तान की वायु सेना डर के मारे अपने फाइटर और बमवर्षक विमान नहीं उड़ाएगी. हमारी सेना को पता था कि पाकिस्तान कौन सी मिसाइल से हमला करेगा, कहां निशाना लगाएगा.

मैं एक और हैरान करने वाली बात बताता हूं. 8 मई से दस मई के बीच रोज रात नौ बजे हमारे आसमान में पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए सैकड़ों ड्रोन्स दिखाई देते थे और फिर हम देखते थे कि कैसे टिम टिम करके उन्हें आसमान में तबाह किया गया, ये कमाल हमारे एयर डिफेंस ने किया. एक-एक पाकिस्तानी ड्रोन को चुन-चुनकर सटीक निशाना लगाकर मार गिराया.

लेफ्टिनेंट जनरल डीकुन्हा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के लिए भावी चुनौतियों से मुकाबला करने की प्रैक्टिस जैसा था. उन्होंने कहा कि पहले एक फाइटर जेट आता था, एक, दो या चार मिसाइल्स फायर होती थी लेकिन अब तो एक साथ सैकड़ों ड्रोन्स से हमला किया जा सकता है और ड्रोन्स को मारने के लिए मिसाइल्स का इस्तेमाल तो नहीं कर सकते, इसलिए अब नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से भारत की सेना ने रणनीति बदली है.

पाकिस्तान का ड्रोन हमला 8 मई की रात नौ बजे शुरू हुआ लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारी फौज इससे 10 दिन पहले पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराने की प्रैक्टिस कर चुकी थी. हमारी सेना ने 26, 27 और 28 अप्रैल को ही अपने एयर डिफेंस सिस्टम को परख लिया था. लेफ्टिनेंट जनरल डीकुन्हा ने बताया कि पाकिस्तान के साथ हमारी सरहद करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर की है. पूरी सीमा पर तो जवानों या हथियारों की तैनाती नहीं की जा सकती. लेकिन हमारी फौज को पता था कि पाकिस्तान सीमा के किन इलाकों को निशाना बना सकता है. इसीलिए हमारी सेना ने उन्हीं इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय किया, जहां हमला होने वाला था. ये तरकीब भी काम आई.

लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा की बात सुनकर ये तो साबित हो गया कि हमारी सेना पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ है. आधुनिक युद्धकला में हमारी बहादुर फौज का कोई मुकाबला नहीं. हमारी सेना को प्रधानमंत्री ने फ्री हैंड दिया. इसीलिए वो खुलकर plan कर पाए और दुश्मन को तबाह कर पाए.

सबसे बड़ी बात है कि हमारी सेनाओं की इंटेलिजेंस कमाल की थी. उन्हें सब पता था, पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों का सही पता मालूम था. पाकिस्तान कैसे जवाबी हमले करेगा, ये भी पता था. ड्रोन कहां से आएंगे, कितने आएंगे, ये भी अच्छी तरह मालूम था. पाकिस्तान डर के मारे अपने विमान नहीं उड़ाएगा, इसकी भी सूचना थी. हमारी सेना का लक्ष्य था, पहले पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाना, फिर उसके airbases पर हमला करना. ये भी भारतीय सेना ने पहले से प्लान कर लिया था. हमारी सेना के बड़े जनरलों को बिलकुल पता था कि पाकिस्तानी फौज के जनरल्स का दिमाग कैसे काम करता है. इसीलिए भारतीय सेना का हर हमला सटीक और नियंत्रित था. एयर डिफेंस सिस्टम ऐसा था कि पाकिस्तान के एक-एक ड्रोन, एक-एक मिसाइल को नष्ट कर दिया.

पुराने और नए सिस्टम के सम्मिश्रण से हमारी सेना ने साबित कर दिया कि रणनीति बनाने में उससे बेहतर कोई नहीं. आज पूरे देश को विश्वास है कि आने वाले किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है, सक्षम है, तत्पर है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Indian Army: ‘Entire Pakistan is within our range’ !

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) One of the most senior officers of the Indian Army has disclosed how our armed forces adopted advanced warfare systems during Operation Sindoor. Our army is now ready for the next round. Lt. Gen. Sumer Ivan D’Cunha, director general of Army Air Defence, said, India can now strike targets across the depth of Pakistan and “the whole of Pakistan is within range”.
Lt. Gen D’Cunha said, “I’d just like to say that India has an adequate arsenal of weapons to take on Pakistan right across its depth. So, from its broadest to its narrowest, wherever it is, the whole of Pakistan is within range. We are absolutely capable, from our border or even in depth, where we can take on the entire Pakistan. And the GHQ can move from Rawalpindi to KPK (Khyber Pakhtunkhwa) or wherever they want to move, but they are all within so, so they will have to really find a deep hole (to hide).”
The Army Air Defence chief described how Indian army shot down each and every drone and missile when Pakistan attacked our cities and bases. Modern indigenous technology, including long-range drones and guided munitions, played a crucial role in Operation Sindoor’s success.
The Army Air Defence chief explained how our armed forces had precise information about how Pakistan would attack. He said, the army knew the number of drones Pakistan would send. The army also knew Pakistan Air Force would not send its aircraft for fear of being downed.
“Our preparedness was at that level. We shot their ordinary drones with guns, their attack drones with shoulder launchers, and the missiles with Akash and S-400 air defence systems…We knew their strategy. They would first send drones at low heights to trace the locations of our radars, but we realized their trick and prepared our counter-strategy effectively”, he said.
The senior army official said, it was a Herculean task to take out 800 to 1,000 drones sent by the enemy. Nowadays splinter explosives are used and L-70 gun cartridge is one example. We had anticipated Pakistan would send swarms of drones and our air defence systems had practised targeting drones ten days before the conflict, he said.
The next objective, he said, was to activate our third and fourth layers of air defence. From gunners to radar men, everybody was told what to fire and when. Everybody from senior army officers to the jawans posted on the frontier knew their respective roles through the Integrated Command Center, Lt. Gen D’Cunha said.
He said, we have our indigenously developed Akashteer Air Defence Control & Reporting System. “It didn’t roar or flash, it listened, calculated and struck kamikaze drones with precision”, the army official said.
The Lt. General said, we used electronic warfare systems along with our air defence weapon systems. ‘Our electro-optical system and cyber warfare capabilities integrated well to destroy all incoming Pakistani missiles’, he added.
Operation Sindoor gave our armed forces the golden opportunity to make preparations for future wars and indigenously developed weapons and systems were successfully tested. A fusion of old and latest weapons contributed to the success of Operation Sindoor.
What Lt. Gen. D’Cunha said underlines the latest capabilities of our valiant army. Our army has become a formidable force in modern day warfare. Prime Minister Modi gave a free hand to our armed forces soon after the Pahalgam massacre. Our officers planned their strategies well and destroyed several air bases of the enemy.
Our military intelligence inputs were formidable and precise. The armed forces knew the exact locations and layout of terror headquarters and camps. Our military strategists knew how Pakistan would react. They also knew why Pakistan air force feared sending its aircraft to strike our installations. They then put their act together.
Our first objective was to destroy Pakistan’s air defence systems and air bases. Our army top brass knew how the minds of Pakistani generals were working. That is the reason why Indian army’s attacks precisely hit their targets in a controlled manner, without causing collateral damage to civilian population.
Our air defence system was such that each drone and missile sent by Pakistan were destroyed. By bringing in a fusion between the old and new, our army has showed that its strategies are next to none. The entire nation today has full confidence in our armed forces. People know that our army is operationally in a state of readiness and can counter any attack from the enemy.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

पाकिस्तान के मीडिया ने राहुल गांधी को हीरो क्यों बनाया ?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) हमारे देश में कुछ नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे उन्हें पाकिस्तान में खूब वाहवाही मिल रही है. राहुल गांधी आजकल पाकिस्तानी मीडिया की हेडलाइन्स में छाए हुए हैं. राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पूछा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी वायु सेना के कितने फाइटर जैट विमान पाकिस्तान ने मार गिराए. दो दिन पहले राहुल ने विदेश मंत्री का एक वीडियो री-ट्वीट किया था और कहा था कि विदेश मंत्री मान रहे हैं कि सरकार ने आतंकवादियों के अड्डों पर अटैक से पहले पाकिस्तान को हमले की जानकारी दे दी थी. राहुल का कहना है कि हमले से पहले दुश्मन को जानकारी देना तो अपराध है, अब सरकार को बताना चाहिए कि इस गलती की वजह से वायु सेना ने कितने विमान खो दिए. राहुल गांधी ने सोमवार को फिर जयशंकर से सवाल दाग दिया. लिखा कि विदेश मंत्री चुप हैं, उनकी चुप्पी बहुत कुछ कह रही है, ये निंदनीय है, इसलिए वो फिर पूछंगे कि हमारी वायु सेना ने कितने विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को हमारे ऑपरेशन के बारे में पता था. हैरानी की बात ये है कि राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान अपने हक में इस्तेमाल कर रहा है, इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के सवालों को जायज बता रही है. संसदीय स्थायी समिति की बैठक में सोमवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों से पहले नहीं बल्कि आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान को जानकारी दी थी. मैं हैरान हूं कि राहुल गांधी को ये बेसिक बात भी नहीं पता कि जब non-military target पर हमला किया जाता है, तो हमले के बाद दुश्मन देश को इसकी जानकारी दी जाती है कि हमने मिलिट्री या सिविलियंस को निशाना नहीं बनाया. जब अमेरिका ने एबटाबाद में हमला करके ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था तो उन्होंने भी काम पूरा होने के बाद पाकिस्तान को सूचना दी थी. बालाकोट के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भी हमारे DGMO ने पाकिस्तान को बताया था लेकिन राहुल गांधी पता नहीं कौन सी दुनिया में रहते हैं.
दूसरी बात, क्या कोई सपने में भी ये सोच सकता है कि भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान को एडवांस में सूचित करेंगे कि हमारी फौज हमला करने आ रही है, तुम तैयार हो जाओ ? ऐसा सिर्फ फिल्मों में होता है, जब हीरो विलेन को एडवांस में सूचना देता है, कि ठाकुर तैयार रहना, मैं तेरे सीने में गोलियां उतारने आ रहा हूं.
राहुल गांधी से सिर्फ कोई ये पूछ ले कि अगर पाकिस्तान को पहले से पता था कि हमारी वायु सेना हमला करने वाली है, तो उन्होंने बहावलपुर, मुरीदके जैसे आतंकी अड्डों पर अपने दहशतगर्दों को क्या मरने-कटने के लिए छोड़ दिया था ? क्या वो अपने चीथड़े उड़वाने के लिए सज-धज कर बैठे थे, वो भाग क्यों नहीं गए ? इसीलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी की बचकानी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. पहले भी उन्होंने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर गलती की थी, नुकसान उठाया था.
आजकल पब्लिक सब कुछ देखती है, सब कुछ जानती है.पब्लिक ये भी देख रही है कि मोदी सरकार पाकिस्तान को एक्सपोज करने के लिए दुनिया के तमाम देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है, लेकिन कांग्रेस को इस पर भी आपत्ति है.

पाकिस्तान ने भारत में जासूसों का जाल कैसे बिछाया ?

ऑपरेशन सिंदूर के तहत तो पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को मारा गया लेकिन अब देश के अंदर मौजूद गद्दारों की भी धरपकड़ जारी है. देश में जो लोग पाकिस्तान के एजेंट्स के तौर काम कर रहे थे, पैसे लेकर हमारी सेना की गतिविधियों और फौजी ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान को दे रहे थे, ऐसे 11 गद्दारों को यूपी, पंजाब और हरियाणा से गिरफ्तार किया जा चुका है. इन लोगों से पूछताछ में कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
पता ये चला कि दिल्ली में पाकिस्तान का उच्चायोग जासूसी नेटवर्क का सबसे बड़ा केंद्र बन गया था. पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात अफसर वीजा लेने पहुंचे लोगों को जासूस के तौर पर भर्ती कर रहे थे. किसी को मुफ्त में वीजा देकर, किसी को पैसे का लालच देकर सेना के ठिकानों की जानकारी इक्कठा करने के काम में लगाया जाता था.
हरियाणा से पकड़े गये जासूस मोहम्मद तारीफ ने बताया कि वो हाई कमीशन के कुछ अफसरों की मदद से तीन बार पाकिस्तान जा चुका है. मोहम्मद तारीफ हरियाणा में नूंह जिले के तावड़ू गांव का रहने वाला है. मोहम्मद तारीफ ने पुलिस को बताया कि 2018 में वो पहली बार वीजा इंटरव्यू के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गया था, वहां मौजूद एक अफसर आसिफ ने वीजा के बदले दो सिम कार्ड लाने को कहा. इसके बाद पाकिस्तानी हाईकमीशन ने उससे कहा कि वो जितने लोगों को वीजा के लिए लाएगा, उनसे जो पैसा मिलेगा, उसका आधा हिस्सा उसे भी देंगे. मोहम्मद तारीफ ये काम करने लगा. उसके बाद पाकिस्तानी हाई कमीशन के एक अफसर जाफर ने कहा कि अगर वायु सेना से जुड़ी सूचनाएं लाकर देगा, तो उसे लाखों रूपए दिए जाएंगे. मोहम्मद तारीफ इस चक्कर में फंस गया.
पुलिस ने अभी पूछताछ से मिली ज्यादा जानकारियां शेयर नहीं की है. कुल 6 जासूस गिरफ्तार हुए हैं. हिसार की यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, नूंह जिले से अरमान और मोहम्मद तारीफ, पानीपत से नोमान इलाही और कैथल से देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. छठे जासूस की गिरफ्तारी पंचकूला से हुई है. यूपी से एटीएस ने रामपुर से शहजाद नाम के जासूस को गिरफ्तार किया है. पंजाब से चार जासूस शिकंजे में आ चुके हैं. पिछले कुछ दिन में 11 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं.. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी पाकिस्तानी अफसर दानिश के संपर्क में थी. पाक हाई कमीशन में होने वाली पार्टियों में उसे अक्सर बुलाया जाता था. एक बात तो ये साफ है कि पाकिस्तान हाई कमीशन जासूसों की भर्ती का अड्डा बन चुका था. हाई कमीशन में बैठे अफसर भारत के खिलाफ साजिशें रच रहे हैं. इसीलिए अब सुरक्सिषा विशेषज्ञ पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करने की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तान की हरकतें शुरू से ही संदिग्ध रही है. पूरी दुनिया को इस बात पर कोई शक नहीं है. पाकिस्तान की जमीन आतंकियों का अड्डा है ये बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन पाकिस्तान अपने दूतावास का इस्तेमाल जासूसी के लिए करता है ये वाकई चौंकाने वाला है. सभी देशों को इस घटना के बाद अलर्ट हो जाना चाहिए. पाकिस्तानी दूतावासों पर निगरानी रखनी चाहिए क्योंकि ये किसी भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है.

सेना ने स्वर्ण मंदिर पर पाकिस्तान का हमला कैसे रोका ?

पाकिस्तानी सेना ने पवित्र स्वर्ण मंदिर पर हमले की साजिश रची थी. पाकिस्तानी वायु सेना ने स्वर्ण मंदिर को टारगेट करके मिसाइल्स दागीं थीं और ड्रोन भेजे थे. इसके पीछे एक खतरनाक इरादा था, साजिश थी. स्वर्ण मंदिर को नुकसान पहुंचे और इसके बाद पाकिस्तान ये इल्जाम लगाए कि भारतीय फौज की मिसाइल्स ही स्वर्ण मंदिर पर गिरी.
पाकिस्तान की ये नापाक कोशिश पूरी शिद्दत के साथ की गई. उसी रात पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता ने बयान दिया कि भारतीय सेना की पांच मिसाइल्स अमृतसर में गिरी हैं. इसके बाद पाकिस्तान की फौज ने उसी वक्त ये भी झूठा दावा किया कि भारतीय सेना ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर मिसाइल्स से हमला किया है. लेकिन भारतीय फौज मुस्तैद थी. पाकिस्तान की कोई चाल कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि न तो हमारी सेना ने ननकाना साहिब पर हमला किया था और न ही पाकिस्तान की एक भी मिसाइल को स्वर्ण मंदिर तक पहुंचने दिया. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने अमृतसर की तरफ दागी गई..हर मिसाइल को रास्ते में ही मार गिराया, दरबार साहब की रक्षा की. एक बड़ी अच्छी बात ये हुई कि स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी ने हमें अपनी एंटी एयरक्राफ्ट गन्स को मंदिर परिसर के भीतर तैनात करने की इजाज़त दे दी. और शायद ये बहुत बहुत सालों के बाद हुआ होगा कि स्वर्ण मंदिर की लाइटें स्विच ऑफ़ कर दीं गई, ताकि हम आते हुए ड्रोन्स को देख सकें.
सेना की 15वीं इन्फैंट्री डिवीज़न के जनरल ऑफ़िसर कमांडिंग, मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने इस बात की पुष्टि की.
सिखों को भड़काने की इस साजिश में पाकिस्तान ने खालिस्तानी आतंकवादी गुर पतवंत सिंह पन्नू का इस्तेमाल किय़ा. पन्नू ने कुल चार वीडियो बनाकर सोशल मीडियो पर पोस्ट किए. उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फौज के हमले में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों को 35-35 लाख रूपए की मदद देने का एलान किया. इसके बाद कहा कि अब पंजाब के सिख पाकिस्तानी फौज के साथ मिलकर भारत की फौज से लड़ेंगे और पंजाब को भारत से अलग करवा कर अलग देश बनाएंगे. पन्नू ने भी सिखों को भड़काने के लिए बार बार इसी झूठ का सहारा लिया कि भारत की फौज ने ननकाना साहिब पर मिसाइल से हमला किया.
रिटायर्ड एयर कमोडोर AS बहल ने बड़ी बात कही. कमोडोर बहल ने कहा कि 16 अप्रैल को जनरल आसिम मुनीर ने हिंदुओं और मुसलमानों को दे अलग कौन बताय़ा था. इसके बाद पहलगाम में हिन्दुओं की चुन चुन कर हत्या की गई. इसके बाद स्वर्ण मंदिर पर हमले की कोशिश हुई. ये सब पाकिस्तान की चाल थी,जो हमारी फौज ने नाकाम कर दी. एयर कमोडोर बहल ने कहा कि पाकिस्तान शायद भूल गया है कि उन्नीसवीं सदी में महाराजा रणजीत सिंह ने भारत पर हमला करने वाले लश्करों को ख़ैबर दर्रे तक खदेड़ा थे. उसी तरह, हमारी सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को सबक़ सिखाया है.
हमारे मेजर जनरल कार्तिक शेषाद्रि ने जो बताया, उससे सारी कहानी साफ हो गई. ये जनरल मुनीर की सोची समझी साज़िश थी. पाकिस्तान की वायु सेना स्वर्ण मंदिर पर मिसाइल चलाना चाहती थी, दरबार साहिब को नुकसान पहुंचाना चाहती थी और इसका ठीकरा भारत की सेना पर डालने की साजिश थी. हमारी सेना ने इस पूरी साजिश को नाकाम कर दिया. इस एक हमले से साफ है कि पाकिस्तानी फौज को चलाने वाले कितने मूर्ख हैं. न वो भारत को जानते हैं, न भारत के लोगों को. साजिश भी ऐसी करते हैं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता.
जब भारत पाकिस्तान के एयरबेस को एक-एक करके तबाह कर रहा था, आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूद कर रहा था, पाकिस्तानी फौज और ISI का पूरा फोकस अफवाहें फैलाने में था. उस समय का सोशल मीडिया आप देखेंगे तो गुरपतवंत सिंह पन्नू और ISI के बाकी एजेंट उल्टी-सीधी बातें लिखकर सिखों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ा. जिस तरह से पहलगाम में मज़हब पूछकर गोली मारी थी और तब सोचा था कि इससे हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत और बढ़ जाएगी, उसी तरह से सिखों को भड़काने की कोशिश की. हर बार जनरल मुनीर की फौज गलत साबित हुई.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

How did Rahul Gandhi become a hero in Pakistani media?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) Congress leader Rahul Gandhi’s comments on Operation Sindoor are creating controversies in India, but they are grabbing eyeballs and headlines in Pakistani media.
On Monday, Rahul Gandhi stepped up his attack on External Affairs Minister S. Jaishankar by tweeting: “EAM Jaishankar’s silence on ‘informing’ Pakistan isn’t just telling – it is damning. So I’ll ask again: How many Indian aircraft did we lose because Pakistan knew? This wasn’t a lapse. It was a crime. And the nation deserves to know”.
A day earlier, Rahul Gandhi had tweeted : “Informing Pakistan at the start of our attack was a crime. EAM has publicly admitted that the GOI did it. Who authorised it? How many aircraft did our air force lose as a result?”
The External Affairs Ministry, in a statement, said: “The EAM had stated that we had warned Pakistan at the start, which is the early phase after Op Sindoor’s commencement. This is being falsely represented as being before the commencement. This utter misrepresentation of facts is being called out.”
Foreign Secretary Vikram Misri also told Parliament Standing Committee how the minister’s remarks were wrongly interpreted. It was made clear that Pakistan was informed after the air strikes on terror hideouts were carried out.
The Director General of Army Air Defence Lt. Gen. Sumer Ivan D’Cunha has raised a valid point. He said, had Pakistan prior knowledge of attacks, would more than a hundred terrorists remained hiding in Lashkar and Jaish hideouts? All these terrorists were killed in air strikes.
I am surprised Rahul Gandhi is unaware of the basic norm that when non-military targets are attacked, the enemy is informed after the attack to convey the fact that no civilian or military installation was targeted.
When US Navy SEAL commandos killed Al Qaeda chief Osama bin Laden near Abbottabad cantonment, the US had duly informed Pakistan after the operation was over. After 2019 Balakot air strike, our DGMO had informed Pakistan about the attack.
I do not understand in which world is Rahul Gandhi living. Secondly, can anybody dream that the Foreign Minsiter of India would inform Pakistan in advance about the targets that our air force is going to attack? To wake them up and get ready?
Such scenes are scripted in films, where the hero informs the villain in advance to be prepared and face bullets on his chest. Somebody should ask Rahul Gandhi, if Pakistan knew about Indian air strikes, why did it leave more than a hundred terrorists to be slain in their hideouts in Bahawalpur, Muridke and other places? Were the terrorists lying there to be blown to bits? Why didn’t they flee?
I think Rahul Gandhi’s childish comments need not be taken seriously. He had done similar blunders after 2019 Balakot air strike and 2016 surgical strike. Rahul Gandhi’s party had to face losses in elections because of his comments.
People at large are watching. They are also watching how Narendra Modi’s government is sending all-party delegations to different world capitals, while Congress is also objecting to the choice of candidates in general, and Shashi Tharoor, in particular.

How did Pakistan create a web of spies ?

Eleven informers have so far been arrested from Haryana, Punjab and UP for providing info about army movement and military installations to Pakistan. The Pakistani High Commission had become a den of spies. Free visa, money and other inducements were being given to Indian nationals to spy on our army.
Mohammed Tareef, arrested from Nuh, Haryana, disclosed how a High Commission staff Asif in 2018 asked him to bring two SIM cards for getting a visa. Later, he was also offered money for procuring SIM cards. One Pakistani officer Jaffer offered him lakhs of rupees for sensitive info and pictures about Indian Air Force installations.
Informers arrested include a female vlogger Jyoti Malhotra from Hisar, Arman and Tareef from Nuh, Noman Ilahi from Panipat and Devinder Singh from Kaithal. UP ATS nabbed Shehzad from Rampur, while Punjab police arrested Ghazala and Yameen Mohammed from Malerkotla, and Sukhbir and Karanbir Singh from Gurdaspur.
There are now demands for packing off the Pakistan High Commission from India. The activity of Pakistani diplomats have been suspicious since long. Their movement must be put under surveillance as they have become a security threat. I hope, authorities will soon come out with details of espionage by Pakistani diplomats and their informers.

Exposed : Pakistan’s diabolical plot to attack Golden Temple

Pakistani army had hatched a diabolical plot to attack the Golden Temple in Amritsar during the recent conflict and put the blame on India. Pakistan fired drones and missiles targeting Golden Temple in retaliation to Operation Sindoor, but our air defence systems foiled this conspiracy.
Maj. Gen. Kartik C. Seshadri, GOC, 15 Infantry Division, said, on May 8, Pakistan army carried out a massive air assault with unmanned aerial weapons like drones and long-range missiles, but our alert Army air defence gunners shot down all drones and missiles targeted at the Golden Temple.
You may remember, during the conflict, Pakistan had alleged that India had fired missiles at Gurdwara Nankana Sahib, but it proved to be a lie. Pakistan wanted to incite Sikh community, but its conspiracy was foiled through timely action.
The head granthi of Golden Temple allowed anti-aircraft guns to be deployed inside the premises and all temple lights were switched off to evade aerial attacks.
When these attacks failed, Pakistan army spokesman Lt Gen Ahmed Sharif Chaudhry told a brazen lie at a 2.30 am press briefing that it was the Indian army that fired missiles at the Golden Temple. Lt Gen Chaudhry claimed, India fired six missiles, out which five fell inside Amritsar.
This is a clear proof of Pakistan’s deceit and deception. The main objective was to sow seeds of disharmony among Sikhs by blaming Indian army.
Pakistani army chief Gen Asim Muneer has been trying hard to create communal divide between Hindus, Muslims and Sikhs, because he believes in ‘two nation theory’. Hindu tourists were singled out for massacre in Pahalgam. This was the first step.
As a second step, pro-Khalistan separatist Gurpatwant Singh Pannu was asked to circulate four videos on social media. In one video, Pannu promised to give Rs 35 lakh each to the kin of Lashkar, Jaish terrorists killed in Indian air strikes. In another video, Pannu says, Sikhs would side with Pakistani army to fight India and create separate Khalistan. Pannu’s tricks failed to cut any ice among the Sikhs, both in India and abroad.
I would like to remind what Retd Air Commodore Ashminder Singh Bahal said recently. He said, on April 16, Gen Asim Muneer said “Hindus and Muslims are two separate nations, both distinct from each other”. On April 22, 26 Hindu tourists were singled out in Pahalgam and killed by terrorists because of their religion. This was followed by Pakistan firing missiles and drones at Golden Temple.
Bahal said, “Pakistan has probably forgotten that it was Maharaja Ranjit Singh’s army which repelled ‘lashkar’ invaders and pushed them up to the Khyber pass.” What Army Maj. Gen. Seshadri has disclosed exposes Pakistan’s conspiracy to create communal divide in India.
Such incidents clearly show that the generals calling the shots at Pakistan Army GHQ are muddle-headed. They have no idea of the innate strength and unity of India and its people. They plan conspiracies which are bound to be nipped in the bud.
You might have noticed, at a time when our armed forces were wreaking havoc on Pakistani air bases and destroying terror hideouts, Pakistani army and ISI were busy circulating baseless rumours on social media using its agents that include Gurpatwant Singh Pannu. Pakistan expected Hindu-Muslim and Hindu-Sikh divide to happen in India, but Gen. Muneer’s army was proved wrong.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

सीज़फायर बढ़ाने की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान पर है, न कि भारत पर.

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)आज सबके मन में सवाल है कि भारत और पाकिस्तान की सरहद पर अब क्या होगा? क्या युद्धविराम इसी तरह चलेगा या फिर एक्शन होगा?
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इसहाक़ डार ने अपनी संसद को बताया कि भारत के साथ सीजफायर 18 मई तक जारी रहेगा. इसहाक डार ने उम्मीद जताई कि सीजफायर की सीमा एक एक कदम आगे बढ़ती जाएगी. लेकिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की इन उम्मीदों पर पानी डाल दिया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, दुनिया ने अभी जो देखा, पाकिस्तान को जितनी मार पड़ी, वो तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को अभी प्रोबेशन पर रखा गया है, अगर पाकिस्तान का रवैया नहीं बदला तो फिर उसे पूरी फिल्म दिखाई जाएगी.
पाकिस्तान में अब सारे नेता भारत से बात करने की गुहार लगा रहे हैं. इसहाक डार ने अपनी संसद में कहा, हो सकता है थोड़े दिन में भारत पाकिस्तान से बात करने को तैयार हो जाए. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा, पाकिस्तान भारत से बात करना चाहता है क्योंकि सारे मसले बातचीत से हल हो सकते हैं लेकिन राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को नए भारत का संकल्प सुना दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि अब भारत पाकिस्तान में मौजूद बचे-खुचे आतंकी नेटवर्क को धवस्त करके ही चैन लेगा. अब भारत सहेगा नहीं, पलटवार करेगा, जैसे को तैसा जवाब देगा.
भारत युद्ध नहीं चाहता. भारत ने पाकिस्तान पर पहले हमला भी नहीं किया था, सिर्फ आतंकवादियों को ठिकाने नष्ट किए थे. लेकिन पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. इसकी सजा उसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत दी गई. तो अब पाकिस्तान रो रहा है. राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया, अभी तो ट्रेलर दिखाया है, अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो पूरी फिल्म देखने को तैयार रहे.
प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जब आदमपुर एयरबेस गए थे, उस वक्त उन्होंने जवानों से कहा था कि सतर्कता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, अगर पाकिस्तान गड़बड़ी करता है, तो हमारी सेनाओं को पूरी छूट है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. इसका मतलब एक ही है और वो बिल्कुल साफ है.
पाकिस्तान को दहशतगर्दी का रास्ता छोड़ना होगा. आतंकी कैंप बंद करने होंगे, मोस्ट वांटेड आतंकवादी भारत के हवाले करने होंगे. फैसला पाकिस्तान की हुकूमत को करना है. वहां की फौज को करना है. अगर ऐसा नहीं करते. तो फिर पूरी फिल्म देखने को तैयार रहें. भारत ने ये बात पाकिस्तान को भी समझा दी है, अमेरिका को भी बता दी है. इसलिए सीजफायर जारी रहेगा या नहीं, ये भारत पर नहीं, पाकिस्तान के रुख पर निर्भर करता है.

पाकिस्तान की policy : IMF से पैसे लो, आतंकियों को दो

हालांकि पाकिस्तान के नेता आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कड़े रुख और अन्तरराष्ट्रीय दबाव की वजह से दहशतगर्दी से तौबा करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि पाकिस्तान वाकई में कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी सीधी नहीं होती.
पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकवादियों के जख्मों पर मरहम लगाना शुरू कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरन मारे गए आतंकवादियों के परिवारों को शहबाज़ शरीफ़ की सरकार ने एक-एक करोड़ रूपए देने का एलान किया है. भारत के हमले में जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए थे. यानी अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर को पाकिस्तान की सरकार चौदह करोड़ रुपए देगी. भारत के हमले में लश्कर के आतंकवादी मारे गए थे, उन्हें भी पाकिस्तान के सरकारी खजाने से पैसे मिलेंगे. जो दहशतगर्द ज़ख़्मी हुए, उन्हें शहबाज सरकार बीस- बीस लाख रूपए देगी और भारत के हमले में तबाह हुए आतंकी अड्डों का पूनर्निर्माण भी करवाएगी.
भारत ने पाकिस्तानी हुकूमत के इस एलान को टेरर फंडिंग करार दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि IMF ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की मदद दी और पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल दहशगर्दी के अड्डों को फिर से आबाद करने में कर रहा है, भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है. पाकिस्तान कहता है कि वो दहशतगर्दी का समर्थन नहीं करता तो फिर अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये क्या खेती करने के लिए दिए जाएंगे? पाकिस्तान कहता है कि उसके यहां कोई आतंकवादी कैंप नहीं है तो मसूद अजहर के 14 साथी क्या क्रिकेट खेलते हुए गिरकर मर गए ? क्या ये खैरात, क्या ये 14 करोड़ रुपये बेकसूर लोगों का खून बहाने का इनाम नहीं है ? .सारी दुनिया ने देखा जहां आतंकवादियों की ट्रेनिंग होती है, जो रिक्रूटमेंट सेंटर हैं, जब उन पर हमला हुआ तो पाकिस्तान ने उन्हें मस्जिद और मदरसे बताए. जब भारत की मिसाइल से आतंकवादियों के चीथड़े उड़ गए तो पाकिस्तान ने उन्हें आम नागरिक बताया. अब कोई ये पूछे कि अगर वो आम नागरिक थे,तो उनके ताबूत पाकिस्तान के झंडे में क्यों लपेटे गए? कब्रिस्तान में उनके लिए मातम मनाने, उनकी लाशों पर आंसू बहाने फौज के लोग लाइन लगाकर क्यों खड़े थे? अब ये झूठ नहीं चलेगा. पाकिस्तान ने पिछले 40 साल से भारत में बेकसूर लोगों का खून बहाया है. भारत माता के सीने पर वार किए हैं. अब जब भारत ने आतंकवाद के अड्डों को तबाह कर दिया, तो पाकिस्तान ने रोना शुरू कर दिया. पाकिस्तान अच्छी तरह जानता है, हाफिज सईद भी वहीं है, मसूद अजहर भी वहीं है, सैयद सलाहुद्दीन भी वहीं है और पाकिस्तान की फौज, पाकिस्तान की एयरफोर्स उनको कवर देती है. इसीलिए भारत ने अब बिलकुल साफ कर दिया है, जब तक सारे आतंकवादियों को भारत के हाथों सौंप नहीं दिया जाएगा तब तक जंग जारी रहेगी. लेकिन पाकिस्तान अब पानी पानी चिल्ला रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सिंधु समझौते को रद्द करने के फैसले पर फिर से विचार करने की गुहार लगा रहा है. लेकिन मोदी ने साफ कह दिया कि खून और पानी साथ साथ नहीं बहेंगे.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Onus of extending ceasefire rests on Pakistan, not India

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) The question that is being asked almost everywhere is: Will the ceasefire hold or will there be another conflagration?
Pakistan’s Deputy PM and Foreign Minister Ishaq Dar told the Upper House of his Parliament that the ceasefire with India would continue till May 18. He sounded optimistic that the deadline for ceasefire would extend, step by step. Dar said, “During the DGMOs’ conversation, the ceasefire was extended until May 12. When the DGMOs spoke again on May 12, the ceasefire was extended until May 14. Further talks on May 14 led to the ceasefire being extended until May 18.”
On Friday, Defence Minister Rajnath Singh poured cold water on Pakistan’s hopes. At Bhuj air base in Gujarat, Singh said, “Operation Sindoor is not yet over..this was just a trailer..We will show the full movie to the world when the right time comes”.
Leaders in Pakistan are, however, praying for India-Pak talks to begin. Dar said, it is possible that India may agree for talks in the next few days, while PPP chief Bilawal Bhutto, who had threatened ‘river of blood will flow’ on Indus water issue, said, Pakistan wants to have composite talks with India and all issues can be sorted out through negotiations. Pakistani leaders are contacting heads of government in world capitals urging them to persuade India to start talks. But India has taken a strong stand.
Rajnath Singh said, “our indigenous BrahMos missiles rained horror and damaged 11 Pakistanis air bases. “If Pakistan does not learn from this, it should be ready for action”, he added.
India does not want war. India did not attack Pakistan first. Its air force only attacked and destroyed terror hideouts after innocent tourists were massacred in Pahalgam. In reply, Pakistan tried to attack our military installations. Pakistan was taught a lesson under Operation Sindoor. Its civilian leadership is now lamenting. Rajnath Singh’s response has been blunt. He has said, this is only a trailer and Pakistan should wait for the full movie.
Prime Minister Narendra Modi, during his visit to Adampur air base, told armed forces to remain on alert and if Pakistan makes any mischief, they are free to take action. Operation Sindoor will continue.
There is only one way out: Pakistan must abandon the path of terrorism, wind up all terrorist bases on its soil, and hand over all wanted terrorists to India. It is now for the Pakistani government and its army to decide. If they do not, they should be ready to watch the whole movie.
India has carefully explained this to Paistan, and to the US too. So, the onus on whether to continue the ceasefire or not, is not on India, but on Pakistan. If Pakistan carries out any fresh mischief, our BrahMos missiles will finish off the remaining air bases in Pakistan. Rajnath put it bluntly on Friday,”the trailer lasted only 23 minutes, the time taken by people to finish breakfast. Our air force finished off their air bases within that time.”
Already, Pakistan government has issued tender notices for repair of its damaged air bases in Rawalpindi, Risalpur and Kallar Kahar. People in Pakistan are now asking if these air bases require repairs, why did PAF tell a lie that none of its air bases was damaged in Indian attack.

Pakistan’s policy : Get IMF money, Pay terrorists

Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif has announced compensation of Rs 1 crore to the legal heir of each of the terrorists killed in India’s air strike on terror hideouts on May 6-7 night. It can end up paying Rs 14 crore in compensation of Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar, because he lost 14 of his family members in the air strike on his headquarter in Bahawalpur. Shehbaz Sharif has also promised to give Rs 20 lakh ex-gratia to kin of each terrorist killed in Lashkar-e-Taiba headquarter at Muridke. He has also promised to rebuild these terror headquarters and other terror camps.
On Friday, Defence Minister Rajnath Singh said, Pakistan will be giving to terrorists crores of money collected from taxpayers and from a billion dollar loan received from IMF. Singh said, India will not tolerate this brazen support to terrorism by Pakistan. This is clearly “indirect terror funding”, he said.
Pakistan is groaning under a total debt of 225 billion dollars, which accounts for 70 per cent of its GDP. Pakistan now stands exposed to the world on the issue of terrorism.
On one hand, Pakistan says it does not support terrorists, then one would like to know: Will Rs 14 crore be given to Masood Azhar for farming? Pakistan says, it has no terror camps. The question is: Did Masood Azhar’s 14 associates die while playing cricket? Is Rs 14 crore a reward to Masood Azhar for spilling blood of innocent people?
The whole world has now seen the damaged headquarters of Masood Azhar and Hafiz Saeed, where terrorists were being recruited and given training. When IAF destroyed both these headquarters, Pakistan described these places as mosques and madrasas. Now Pakistan government is going to rebuild them.
When the bodies of terrorists were blown to pieces in Indian attack, Pakistan described them as civilians and ‘family man’. Why were the coffins of these terrorists draped in Pakistan’s national flag? Why were senior army generals standing in mourning at their funerals?
Pakistan cannot lie anymore. For the last four decades, it has allowed terrorists to kill innocent people, struck at our revered Bharat Mata several times, and when our armed forces destroyed these hideouts, Pakistan started cribbing.
Pakistan knows it quite well that Masood Azhar and Hafiz Saeed are still living in safe houses and they get full cover from Pakistani army and air force. That is why India has made this amply clear.
So long as Pakistan does not hand over wanted terrorists to India, the war on terrorism shall continue. Pakistan is also now crying out for Indus river water. Prime Minister Modi has said clearly, “Blood and water cannot flow together.”

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

पाकिस्तान के सिर पर तलवार : आतंकी भारत को सौंप दो

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1) भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर कब तक बना रहेगा, दोनों देशों के बीच तनाव नहीं बढ़ेगा, इसकी शर्तें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ-साफ बता दी. भारत ने पाकिस्तान को दो टूक लफ़्ज़ों में बता दिया कि पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सामान्य बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को अगर भारत से बात करनी है, तो उसे सबसे पहले अपने यहां मौजूद मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को भारत को सौंपना होगा, अपने यहां चल रहे आतंकवादी संगठनों के infrastructure का सफ़ाया करना होगा और भारत समेत पूरी दुनिया की नज़र में ये साबित करना होगा कि पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकवाद को sponsor करना बंद कर दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पास उसके यहां रह रहे भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट पहले से मौजूद है. अब इन आतंकवादियों को भारत के हवाले करना होगा. अगर इसमें कोई दिक्कत है, तो भारत मदद करने को तैयार है. पाकिस्तान इस मुद्दे पर अगर भारत से बात करना चाहता है, तो बात हो सकती है. पाकिस्तान को मोस्ट वांटेड टेररिस्ट्स की लिस्ट कई बार दी जा चुकी है. वैसे तो लिस्ट देने की ज़रूरत भी नहीं थी क्योंकि पाकिस्तान ने ही इन दहशतगर्दों को पाला-पोसा है, उन्हें हथियार देकर प्रशिक्षित किया है. इन्हीं आतंकवादियों के जरिए भारत के खिलाफ साजिशें रची हैं. सारे के सारे दहशतगर्द पाकिस्तानी हुकूमत की पनाह में, वहां की फौज की हिफाजत में रहते हैं. फिलहाल जो आतंकवादी पाकिस्तान में छुपे हैं, उनमें 1993 के मुंबई धमाकों के मुजरिम दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील से लेकर 26/11 मुंबई हमले के गुनहगार हाफ़िज़ सईद, साजिद मीर और ज़की उर रहमान लखवी, खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, हिज़्बुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन, 2001 के पार्लियामेंट अटैक, 2019 के पुलवामा हमले और 2016 के पठानकोट हमले का मोस्ट वांटेड मसूद अज़हर शामिल हैं. भारत के ये सारे वांटेड आतंकवादी लाहौर, स्यालकोट, कराची, रावलपिंडी और PoK में देखे गए हैं. पाकिस्तान को बख़ूबी पता है कि उसके पाले हुए ये टेररिस्ट कहां मौजूद हैं. एस. जयशंकर ने आतंकवादियों की जो लिस्ट पाकिस्तान को दी है, उसे देखकर वहां के हुक्मरान की नींद उड़ जाएगी. जयशंकर ने पाकिस्तान की उस रग पर हाथ रख दिया, जहां सिर्फ छूने से भी पाकिस्तान बिलबिलाने लगता है. सैकड़ों बम जो दर्द नहीं दे सकते, वो दर्द भारत के विदेश मंत्री ने दे दिया. पाकिस्तान अगर आतंकवादियों को भारत के हवाले कर देता है तो पूरी दुनिया के सामने साबित हो जाएगा कि ये आतंकी पाकिस्तान की पनाह में थे. अगर पाकिस्तान इन आतंकवादियों को भारत के हवाले नहीं करता है तो भारत एक बार फिर घर में घुसकर मारेगा. इन आतंकवादियों को पाकिस्तान ने जहां छुपाया होगा, वहां से ढूंढ कर निकालेगा और पूरी दुनिया को दिखाएगा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री चलाता है, दहशतगर्द मैन्युफैक्चर करता है और उन्हें पूरी दुनिया को सप्लाई करता है.

पाकिस्तान के nuclear बम : गैरज़िम्मेदार हाथों में

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर गये और शुक्रवार को गुजरात के भुज एयर बेस गए. दुनिया को ये बताया कि पाकिस्तानी सेना के दावे कितने खोखले हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा, हमारी फौज ने पाकिस्तान को 23 मिनट में ही घुटनों पर ला दिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने हमारे मस्तक पर वार किया, हमने सामने से पाकिस्तान के सीने पर वार किया, दहशतगर्दों ने बेगुनाह लोगों को धर्म देखकर मारा, भारत ने पाकिस्तान को उस का कर्म देखकर मारा. यही नया भारत है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ये तो साफ हो गया कि पाकिस्तान गैरजिम्मेदार मुल्क है, इसलिए अब पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को International Atomic Energy Agency की निगरानी में लिया जाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने सही मौके पर सही टारगेट सेलेक्ट किया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने बार बार एटमी हमलों की धमकी दी लेकिन हमारी वायु सेना ने 23 मिनट के लिए पाकिस्तान के पूरे एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह जाम कर दिया, फिर उसके एयरबेस तबाह किए, फिर पाकिस्तान के परमाणु ज़खीरे के दरवाजे पर मिसाइल्स दागीं, पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि वो अपने परमाणु बमों की धमकी न दे. अगर गड़बड़ी की कोशिश की, ये परमाणु बम पाकिस्तान को ही कब्रिस्तान बना देंगे क्योंकि भारत की मिसाइल्स का अगला निशाना पाकिस्तानी परणाणु भंडार भी हो सकते हैं. इससे पाकिस्तान डरा और भाग कर अमेरिका के दरवाजे पर मदद मांगने पहुंचा. इसके बाद ही पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि पाकिस्तान एटमी ताकत होने लायक नहीं हैं, उसके परमाणु बम आंतकवादियों के हाथ में आ सकते हैं. अगर बच गए और फिर भारत में कुछ गड़बड़ हुई, तो भारत इन्हें निशाना बना सकता है. इससे पूरी दुनिया को खतरा होगा. इसीलिए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब IAEA को पाकिस्तान के न्यूक्लियर बमों को अपनी निगरानी में लेना चाहिए.

ट्रम्प को समझाओ : ट्रेड और टेरर साथ-साथ नहीं चल सकते

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बात से पलट गए. ट्रम्प ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने नहीं करवाया, उन्होने तो दोनों देशों के बीच चल रही प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश की. ट्रम्प ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच झगड़ा बढ़ता जा रहा था, दोनों तरफ से अलग-अलग किस्म की मिसाइलें चल रहीं थीं. मुझे लगा ये मामला बढ़ेगा… मैं ये तो नहीं कहता कि मैंने सीजफायर करवाया लेकिन मैंने ये प्रॉब्लम सेटल करने में भारत और पाकिस्तान की मदद की. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दो दिन बाद कम से कम ये नहीं होगा कि ये सेटल नहीं हुआ और ये दोनों फिर से लड़ने लगें. हालांकि मुझे लगता है कि ये सेटल हो गया है. इसलिए अब ट्रेड (व्यापार) की बात करो और ट्रेड करो. डोनाल्ड ट्रंप ने वही कहा जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था, जो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, जो हमारी फौज ने कहा था. सीजफायर का अनुरोध पाकिस्तान के DGMO से आया, सीज़फायर ट्रंप ने नहीं करवाया. पर ट्रंप कई बार कह चुके थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर मैंने करवाया. ट्रंप गुरुवार को अपनी बात से पलटे. ट्रंप वही कह रहे हैं जो भारत का विदेश मंत्रालय बार बार दोहरा रहा था कि ये बात भारत और पाकिस्तान के बीच हुई. इसमें तीसरा कोई बीच में नहीं था. लेकिन ट्रंप तो ट्रंप हैं. उन्होंने तो ये भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मसला एक हजार साल से चला आ रहा है और वो इसमें मध्यस्थता करने को तैयार हैं. भारत की तरफ से कई बार ये कहा जा चुका है कि जम्मू कश्मीर का मसला द्विपक्षीय है, पाकिस्तान बार बार दूसरे देशों के पास जाता है, मध्यस्थता चाहता है, लेकिन भारत को किसी तीसरे मुल्क की जरूरत न पहले थी, न अब है, और न आगे होगी. जहां तक सीजफायर का सवाल है, ट्रंप के दावे से भारत सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा. लेकिन कांग्रेस को मसाला मिल गया. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस और तो कुछ नहीं कर पाई, कांग्रेस के नेता बार-बार ये पूछते रहे कि मोदी जवाब दें, क्या ट्रंप ने प्रेशर डाला? क्या वो ट्रंप से डर गए? मोदी ने तो जवाब नहीं दिया पर आज ट्रंप ने ही एक्सप्लेन कर दिया. ट्रप ने ये भी कहा कि मैंने दोनों देशों से कहा कि व्यापार करें. लेकिन ट्रम्प को भारत की नीति के बारे में पता है. कारोबार और आतंकवाद साथ साथ नहीं चल सकते. मोदी ये बात कई बार कह चुके हैं.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Limited offer for Pakistan: Hand over terrorists to India

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)India on Thursday clearly laid down conditions for non-escalation of tension and continuation of ceasefire with Pakistan. External Affairs Minister S. Jaishankar drew the red lines for normalization of bilateral relations. He said, if Pakistan wants to start negotiations, it must first hand over those ‘most wanted’ terrorists, whose list India had given to Pakistan, and dismantle all terrorists’ infrastructure on its soil.
Jaishankar said, Indus Waters Treaty shall continue to remain in abeyance until cross-border terrorism from Pakistan is “credibly and irrevocably stopped”.
In the past, India had given list of most wanted global terrorists several times to Pakistan. They include 1993 Mumbai blasts mastermind underworld don Dawood Ibrahim and his associate Chhota Shakeel, 26/11 Mumbai attacks masterminds Lashkar chief Hafiz Saeed, Sajid Mir and Zakiur Rehman Lakhvi, pro-Khalistan terrorist Harvinder Singh Rinda, Hizbul Mujahideen chief Syed Salahuddin, and the mastermind of 2001 Parliament attack, 2019 Pulwama blast and 2016 Pathankot attack Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar, to name only a few.
All these terror masterminds have been seen in Lahore, Sialkot, Karachi, Rawalpindi and Pak Occupied Kashmir living under protection of Pakistani army.
The list that S. Jaishankar has mentioned is enough for Pakistani leaders to lose their sleep. He has touched a raw vein and it is bound to make Pakistan squirm. The External Affairs Minister has caused pain that hundreds of guided bombs could not.
Pakistan is now caught in a Catch-22 situation. If it hands over these terror masterminds, the world will come to know that it gives shelter to terrorists. If Pakistan refuses to hand over, India is going to strike deep inside Pakistan.
India is going to find out the secret places where these terror masterminds have been kept in hiding by Pakistan. India will show to the world that Pakistan is running a huge terror industry, where suicide killers and terrorists are trained and sent to most parts of the world.

Irresponsible Pak nuke arsenal: hand over to IAEA

Defence Minister Rajnath Singh visited Bhuj air base in Gujarat on Friday and nailed Pakistan’s lie about causing destruction.
A day before, during his first visit to Jammu & Kashmir post-conflict, Singh described Pakistan as a rogue nation whose nuclear arsenal must be brought under the scanner of International Atomic Energy Agency (IAEA). He said, “I raise this question before the whole world.: Are nuclear warheads safe in the hands of such an irresponsible and rogue nation? Pakistan’s nuclear weapons must be brought under the supervision of IAEA.”
Rajnath Singh said, Indian armed forces hit nine top terrorist hideouts inside Pakistan within a span of 23 minutes. “Those terrorists from Pakistan tried to strike at our head, we struck at the heart of Pakistan. Terrorists killed innocent people in the name of ‘dharma’ (religion), we bashed Pakistan because of its ‘karma’ (act). This is the age of New India.”
Rajnath Singh selected the right target at the right time. Pakistani leaders and generals gave threats about using nukes against India during Operation Sindoor several times, but our armed forces jammed the entire Pakistani air defence system within 23 minutes and then proceeded to destroy most of its air bases. Our forces fired missiles at the entrances of Pakistan’s nuclear weapon sites.
The message to Pakistan is clear: Stop giving threats in the name of atom bombs. If Pakistan resorts to more mischief, those nuclear arsenals will turn Pakistan into a graveyard. The next targets of our armed forces are going to be Pakistan’s nuclear arsenals.
A scary Pakistani leadership went to seek assistance from the US. The entire world is now pondering whether Pakistan deserves to remain a responsible nuclear power. There is a risk of terrorists getting hold of its nuclear assets. If any untoward happens in India, our armed forces are definitely going to target such installations. This can be a big danger for the rest of the world. It was, in this context, that Defence Minister Rajnath Singh said, Pakistan’s nuclear arsenal must come under the scrutiny of IAEA.

Trump, trade and terror

In another flip-flop, US President Donald Trump on Thursday, while addressing his troops in Qatar, said, “I don’t want to say I did (brokered ceasefire), but I sure as hell helped settled the problem between Pakistan and India last week, which was getting more and more hostile…We got it settled. I hope I don’t walk out of here and two days later find out that it’s not settled. But I think it is settled.” In fact, Donald Trump repeated what Prime Minister Modi, External Affairs Minister S. Jaishankar and our army had said. The formal request for ceasefire came from the DGMO of Pakistan army to our Army DGMO and an understanding was agreed upon. Trump did not bring about this ceasefire, but during the last one week he had made this claim several times. Today he made his U-turn. Trump is, after all, Trump. He has said several times that he is going to solve the Kashmir problem that has been festering between India and Pakistan “for a thousand years”. India has made it clear several times that Kashmir is a bilateral issue and there is no question of the involvement of any third party as mediator. Pakistan is willing for third party mediation, but India has been consistently following a policy of ” no third party mediation”. India does not require a mediator. Trump also claimed he spoke to both India and Pakistan on trade. “Let’s do trade instead of war. And Pakistan was very happy with that, and India was very happy too, and I think they are on the way…”. I think Trump must be knowing India’s position quite clearly. Trade and terror cannot go together. Prime Minister Modi has made it quite clear several times. He had also added, water and blood cannot flow together. I hope, Trump’s advisers might have told him about this.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM

अब एटमी हमले की धमकी से नहीं डरेगा भारत

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PMआज मैं बात करूंगा ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक ऐसे आयाम के बारे में, जिसके बारे में जानना सब चाहते हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई इस बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं. ये सेना के ऑपरेशन का वो पहलू है, जिसकी चिंता सबको है, पर कोई खुलकर कुछ बताना नहीं चाहता.

सबके मन में सवाल है कि क्या भारतीय वायु सेना पाकिस्तान के एटमी हथियारों के ज़खीरे के दरवाजे तक पहुंच गई थी ? क्या भारत की मिसाइल्स पाकिस्तान के एटमी ठिकानों के करीब पहुंच गईं थी? क्या हमलों के समय पाकिस्तान ने Nuclear Command Authority की मीटिंग बुला ली थी? अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से ये किसने कहा कि भारत पाकिस्तान के एटमी ठिकाने को उड़ा सकता है? सरगोधा के पास जो मुशफ एयरबेस है वहां तक भारत की मिसाइल कैसे पहुंची ? क्या कहूटा भी इन मिसाइल्स के निशाने पर था ? क्या किराना हिल्स में बनी एटमी हथियारोंकी सुरंग के प्रवेश द्वार पर हमला हुआ था ? क्या कहूटा में रेडिएशन का खतरा पैदा हो गया था ? क्या पाकिस्तान ने उस इलाके को खाली करवा लिया ? क्या रेडिएशन की जांच करने के लिए अमेरिका का सर्विलांस प्लेन वहां उड़ता नजर आया ? क्या मिस्र ने रेडिएशन से बचाने के लिए बोरॉन से भरा प्लेन पाकिस्तान भेजा था ?

हर तरह की बातें कही जा रही हैं. आस्ट्रिया के रक्षा इतिहासकार टॉम कूपर ने इंडिया टीवी को विशेश इंटरव्यू में बताया कि इसके पक्के सबूत हैं कि भारत ने बहुत सोच-समझकर पाकिस्तान के एटमी ठिकानों को निशाना बनाया, किराना हिल्स पर भारत की मिसाइलें गिरीं. कूपर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एटमी हथियारों के ज़खीरे पर सीधा हमला नहीं किया, उसके आसपास मिसाइल्स से हमला किया. कूपर ने कहा, भारत ने ऐसा सोची समझी रणनीति के तहत किया, किराना हिल्स में बनी सुरंगों के दोनों प्रवेश द्वारों पर हमले किए. टॉम कूपर ने कहा कि भारत ने जिस तरह से हमले किए, उसके बाद पाकिस्तान के पास जवाबी हमला करने का कोई रास्ता ही नहीं बचा, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर भारत की सेनाओं की स्पष्ट विजय है.

एटम बम एक ऐसी चीज है जिसके बारे में कोई भी मुल्क हल्के में बात नहीं करता. लेकिन पाकिस्तान के नेताओं ने एटमी हथियारों के मसले को मजाक बना दिया है. बात बात में एटम बम की धमकी देते हैं. वहां के रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने कहा हमारे पास 130 एटम बम हैं, अब कोई पूछे कि रेल मंत्री को कैसे पता चला कि कितने एटम बम हैं ? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियार स्टेशन पर रखे जाते हैं ? पाकिस्तान का हर मंत्री भारत के खिलाफ एटम बम के इस्तेमाल की धमकी दे रहा था. और पाकिस्तान इस एटमी धमकी को आतंकवादियों के लिए कवर के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन इस बार चार दिन तक चले हमलों में पासा उल्टा पड़ गया. पाकिस्तान रोता गिड़गिड़ाता अमेरिका के पास ये कहने पहुंचा कि हमारे एटमी ठिकाने भारत की मिसाइल्स के निशाने पर हैं. इस मामले में तीन बातें नोट करने वाली हैं.

पहली, ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के संघर्ष में लाखों लोगों के मारे जाने का खतरा पैदा हो गया था. कोई भी समझ सकता है ये खतरा सिर्फ परमाणु युद्ध में हो सकता है.

दूसरी बात, अन्तरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत की मिसाइल्स पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के ज़खीरों तक जाने वाली सुरंगों के प्रवेश द्वार तक पहुंच गई थी.

तीसरी बात रेडिएशन की थी. अमेरिकी विमान हालात का जायज़ा लेने पहुंचा था, ऐसी खबर थी. लेकिन रेडिएशन और surveillance की बातों में कोई दम नहीं. ये सिर्फ सोशल मीडिया की अटकले हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि भारत ने पाकिस्तान का Bluff expose कर दिया. अब एटम बम की धमकी आतंकवादियों को कवर नहीं दे पाएगी. भारत इस तरह की किसी धमकी की कोई परवाह नहीं करेगा.

भारत ने 6-7 मई की रात एक बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान पर हमला बोला. केवल 23 मिनट में पाकिस्तान के भीतर सारे लक्ष्यों पर हमले करके हमारी सशस्त्र सेनाओं के जवान अपने अड्डों पर सुरक्षित लौट आए. इन 23 मिनटों में पाकिस्तान को कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि भारत की फौज ने 23 मिनट के लिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह choke कर दिया था. इन मिनटों में पाकिस्तान की फ़ौज अंधेरे में रही. उसका रेडार सिस्टम ब्लैक आउट रहा. भारत ने साफ कहा है, जो आतंक मचाएगा या आतंकवादियों का साथ देगा, उसके पास कोई भी ताकत हो, वो कहीं भी छुपा हो, हमारी पराक्रमी सेना उसे ढूंढ कर निकालेगी और मिट्टी में मिला देगी. इसमें किसी को शक इसीलिए नहीं होना चाहिए कि ये हमने करके दिखाया है.

तुर्किए, अज़रबैजान का बॉयकॉट करो

पाकिस्तान को तो हमारी सेनाओं ने उसकी औकात दिखा दी लेकिन अब भारत के लोग उन देशों को सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की मदद की. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए और अज़रबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया. इसलिए अब इन दोनों मुल्कों के खिलाफ हर भारतीय के मन में ज़बरदस्त गुस्सा है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने व्यापारियों से तुर्किए के सामान न खरीदने की अपील की है. सोशल मीडिया में हैशटैग बायकॉट टर्की ट्रेंड कर रहा है. हर साल औसतन तीन लाख भारतीय पर्यटक तुर्किए जाते हैं. इससे तुर्किए को करीब 3 हजार करोड़ रु. की कमाई होती है. लेकिन अब हमारे ट्रैवल ऑपरेटर्स ने तुर्किए की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. जो बुकिंग हुईं थी वो भी कैंसिल की जा रही हैं. पिछले एक हफ्ते में तुर्किए और अजरबैज़ान की बुकिंग में 60 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई, इन दोनों देशों की यात्रा के लिए कैंसिलेशन 250 परसेंट तक बढ़ गया. अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाइज़ ने फिल्म इंडस्ट्री से तुर्किए का बायकॉट करने की अपील की है. भारत ने अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 की बीच तुर्किए से करीब 25 हजार करोड़ रूपए के सामानों का आयात किया. इनमें संगमरमर, सेब, सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स, सीमेंट, मिनरल ऑयल, केमिकल्स, मोती, लौहा और इस्पात शामिल है. तुर्किए में भारतीयों का पूजीनिवेश दो हजार करोड़ रूपए का है. उद्योगपति हर्ष गोयनका ने बताया कि भारत के लोगों ने पिछले साल पर्यटन से तुर्किए और अजरबैजान को 4 हजार करोड़ रुपये दिए. वहां के होटल, एयरलाइंस, शॉपिंग सेंटर्स, सबको फायदा पहुंचाया. वहां के लोगों को नौकरियां मिली, लेकिन पहलगाम हमले के बाद ये दोनों मुल्क पाकिस्तान के साथ खड़े हैं. आतंकवाद की फैक्ट्री को माल सप्लाई कर रहे हैं. क्या हमें इन देशों का बायकॉट करना चाहिए? मुझे लगता है बिलकुल करना चाहिए. व्यापार और आतंक, पर्यटन और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते. मेरे एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेशन अगले महीने तुर्किए में था. मैंने invitation accept किया था. हम लोग पांच दिन तुर्किए में रहने वाले थे. पहलगाम की घटना के बाद वैसे ही कहीं जाने का मन नहीं था और तुर्किए की हरकत देखकर वहां जाने का तो सवाल ही नहीं था. मैंने जैसे ही अपने दोस्त को दुविधा बताई, तो उन्होंने तुरंत सारी बुकिंग्स कैंसिल कर दी. ऐसे बहुत सारे लोग हैं. जब तक तुर्किए और अजरबैजान पाकिस्तान का साथ देंगे, हम वहां नहीं जाएंगे. और सबको यही करना चाहिए.

विजय शाह को माफ़ नहीं किया जा सकता

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर हर भारतीय सेना को सलाम कर रहा है. लेकिन इस वक्त भी कुछ गिने-चुने लोग ऐसे हैं, जो शर्मनाक और घटिया बयान दे रहे हैं. मध्य प्रदेश के आदिवासी मामलों के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जिस तरह की बेशर्मी भरी बात कही, उससे पूरे देश में नाराजगी है. आज सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर.गवई की बैंच ने कहा कि सार्वजनिक पदों पर बैठे मंत्रियों को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ एक-एक वाक्य कहना चाहिए. विजय शाह की वकील का कहना था कि मंत्री ने अपने बयान पर माफई मांग ली है, तो उस पर मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि आप हाई कोर्ट में जाकर माफी मांगें. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विजय शाह के बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य पुलिस के महानिदेशक को कहा कि मंत्री के खिलाफ तत्काल विस्तार से FIR फाइल करे वरना उन्हें अदालत की अवमानना का दोशी माना जाएगा. जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की पीठ ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि मंत्री ने सेना की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी के बारे में “गटर की भाषा” का इस्तेमाल किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कहा कि विजय शाह का बयान न सिर्फ बहन-बेटियों का, बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है. इस मंत्री ने जो शर्मनाक बयान दे कर बेहूदी हरकत की है, उसकी जिंतनी निंदा की जाए कम है. मैं यहां विजय शाह के वो शब्द नहीं बता सकता जो उन्होने कहा है. देश की जो बेटी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही हो, जो बेटी पाकिस्तान में खौफ का दूसरा नाम बन गई हो, जो बेटी हमारी फौज की जांबाजी को पूरी शान के साथ देश को बता रही हैं, उसके लिए इतनी घटिया बात कोई भारतीय करेगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. लेकिन विजय शाह ने वही किया. बड़ी बात ये है कि ये कोई आम शख्स नहीं हैं, विजय शाह आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, मंत्री हैं. उन्हें ये भी नहीं मालूम कि जनता इस तरह की हरकत कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. विजय शाह बीजेपी के नेता हैं, इसलिए उनके बयान से पूरी पार्टी को embarassment झेलनी पड़ रही है. कांग्रेस ने विजय शाह को मंत्रिमंडल से बरखास्त करने की मांग की है. विजय शाह ने जो शर्मनाक बात कही, वो पाप है, गुनाह है. जो लोग सरहद पर हमारी रक्षा करते हैं, वो हम सबके भाई बहन हैं. जो जवान वर्दी में हैं, वो किसी एक समुदाय या धर्म से नहीं जुड़े हैं. वे तो देश की धरोहर हैं, देश का मान हैं. जिन कर्नल सोफिया कुरैशी पर पूरे देश को गर्व है, उनके बारे में विजय शाह ने निहायत घटिया बात की. उनके बारे में घटिया मानसिकता रखने वाला व्यक्ति एक मंत्री है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. इनके खिलाफ केस तो होना ही चाहिए. ऐसे व्यक्ति का सार्वजनिक जीवन में कोई स्थान नहीं हो सकता. बीजेपी को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)

Pakistan can no more hide behind nuke threat

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)US President Donald Trump has claimed that his top officials timely averted a nuclear conflict between India and Pakistan. Trump had said, “I think it could have been a bad nuclear war. Millions of people could have been killed.” The question is, who told the US President that India and Pakistan were on the verge of a nuclear war? The Indian government has denied that Pakistan’s nuclear assets were hit.
During a media briefing, the Director General of Air Operations Air Marshal A.K. Bharti was asked about widespread speculation about the impact of India’s air strike on a suspected nuclear site called Kirana Hills near Pakistan Air Force’s Mushaf air base in Sargodha. Air Marshal A.K.Bharti clearly said, “Indian forces did not know about the site. We did not hit Kirana hills, whatever is there”.
Austrian air warfare historian Tom Cooper in an interview to India TV, pointed to videos showing hits to the entrances of Pakistan’s nuclear site in Kirana hills. Cooper said, IAF strikes hit at least two entrances to the underground complex housing nuclear warheads. He asserted that this meant Pakistan air force’s access to its own nuclear weapons has likely been cut off. “Pakistan cannot protect its own nuclear weapon storage sites and India is in a position of clear advantage”, he added. Cooper said, Pakistan was left with no other options but to seek a ceasefire.
Nuclear weapon is an issue on which no country would like to speak openly. But in recent weeks, when tensions rose post-Pahalgam killings, Pakistani leaders made the nuclear bomb threat look like a joke. Pakistan’s railway minister Muhammad Hanif Abbasi said his country had 130 nuclear bombs. Somebody should have asked the minister how he knew about this exact count. Are Pakistan’s nuclear weapons stored at railway stations? Almost every top minister of Pakistan had been threatening use of nukes against India. But now, after the four-day-long conflict, the scene completely changed. Pakistan’s top leadership almost cribbed before the US saying its nuclear hideouts have become targets for India’s missiles.
Three points need to be noted. One, Trump said if the conflict between the two countries had continued, it could have led to the deaths of millions of people. Any sane person can easily surmise that such a huge toll can only take place if there is a nuclear war.
Two, international experts have confirmed that Indian missiles reached the entry points to the tunnels that led to Pakistan’s nuclear warheads.
Three, threat of radiation. An American plane reportedly conducted a surveillance to check radiation, but these are all speculations on social media. The main point is that India has called Pakistan’s nuclear bluff.
Pakistan now clearly understands that any amount of threat to use nuclear warheads would not provide cover to its terrorists. India, on its part, does not care two hoots about such threats.
On May 6-7 night, India attacked all terrorist targets inside Pakistan and destroyed them within a span of 23 minutes. All our pilots returned to their bases safely. For 23 minutes, Pakistan could not realize what happened, where and how? Because our forces had choked Pakistan’s air defence system for those 23 vital minutes. Pakistan’s armed forces remained in the dark, their radar systems blacked out. India has now clearly said, any terror strike, both executors and sponsors, will not be spared, wherever they may hide. Our valiant armed forces will hunt them out and neutralize them. Nobody should have any doubts now. We have proved it and we showed it to the world.

Every Indian must boycott Turkiye and Azerbaijan

“Boycott Turkiye and Azerbaijan” have become new trends on social media after both these countries openly supported Pakistan. Swarms of Turkiye-made killer drones were sent by Pakistan during the four-day-long conflict with India. The nation, as one, is angry over the role of both these countries. Turkiye exports apples, dry fruits, marble, cement, mineral oil, chemicals, iron and steel and other products to India and lakhs of Indian tourists visit both these countries every year. In the last one week, 60 per cent decline in tourist bookings to both these countries have been noticed. There have been 250 per cent rise in cancellations of trips by tourists to both these countries. Several travel agencies have stopped booking tourist trips to Turkiye and Azebaijan. Federation of Western India Cine Employees has demanded cancellation of all film shootings in Turkiye, the favourite destinations for our film directors. Industrialist Harsh Goenka wrote on X: “Indians gave Rs 4,000+cr to Turkey & Azerbaijan last year through tourism. Created jobs. Boosted their economy, hotels, weddings, flights. Today, both stand with Pakistan after Pahalgam attack. Plenty of beautiful places in India & the world. Please skip these 2 places. Jai Hind.” It is a fact that Indian gave a boost to the economies of both these countries. Turkey supplied killer drones to Pakistan to attack India. I think, trade and terror, tourism and terror cannot go together. I had recently accepted a birthday invite of one of my friends. He wanted to celebrate his birthday in Turkiye next month. We were supposed to stay for five days in Turkiye. After the Pahalgam killings, I lost interest and after watching Turkish killer drones used by Pakistan, the question of visiting Turkiye does not arise, at all. I told my friend about this and he immediately cancelled all bookings. There are many such patriotic Indians who have decided not to visit Turkiye and Azerbaijan so long as both support Pakistan. Every Indian should do this.

BJP must take strict action against MP minister Vijay Shah

The Supreme Court on Thursday refused to immediately grant a stay on Madhya Pradesh High Court order directing registration of an FIR against state minister Kunwar Vijay Shah for making objectionable comments against Indian Army Colonel Sofiya Qureshi.
A two-judge bench headed by Chief Justice of India B.R.Gavai, said, “A person holding such a public office is expected to uphold certain standards. Every sentence uttered by a minister has to be with responsibility”. When the minister’s counsel said, Vijay Shah has apologised for his remarks, Chief Justice Gavai said, “Go and apologise to the High Court.”
The Tribal Affairs Minister, at an event had remarked that India has taught a lesson to those responsible for the Pahalgam terror attack, by using “their own sister”. While he did not name any individual, the Congress alleged he was alluding to Colonel Sofiya Qureshi, who had briefed the media during Operation Sindoor.
Justice Atul Sreedharan of Madhya Pradesh High Court while directing the Director General of Police to register a detailed FIR against the minister, remarked that Vijay Shah has used “scurrilous language” against a senior female Army officer.
The High Court division bench said, the armed forces are perhaps the “last institution existring in this country” reflecting integrity, discipline, sacrifice, selflessness, character, honour and indomitable courage, with which any citizen of India who values the same, can identify himself with. India’s armed forces have been targeted by Vijay Shah who has used the language of the gutters.”
Top BJP leaders have reprimanded the minister for making such a remark. National Commission for women has also said that Vijay Shah has not only insulted daughters and sisters, but the entire nation by his remarks.
Vijay Shah is a politician, who has won assembly elections eight times. He has put the entire party to embarrassment. Congress workers staged protest outside his residence. What Vijay Shah said is a sin. Those defending our borders are our brothers and sisters. They are soldiers in uniform and moreover, they are not connected to any single community or religion. They belong to the proud heritage of our great nation.
The nation takes pride in Colonel Sofia Qureshi. It is unfortunate that a minister having a lowly mindset spoke scurrilous things about her. A case must be filed against the minister. Such persons must have no place in public life. BJP must take strict action against him.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

आदमपुर एयर बेस : पाकिस्तान का झूठ बेनकाब

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने लाइव फैक्ट चेक किया. पाकिस्तान का सबसे बड़ा दावा ये था कि उसने हमारे आदमपुर एयरबेस को उड़ा दिया. प्रधानमंत्री आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक ट्रांसपोर्ट प्लेन में पहुंचे और दुनिया को दिखाया कि हमारा S-400 मिसाइल सिस्टम भी सुरक्षित है. पाकिस्तान ने आदमपुर एयर बेस पर तैनात S400 एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ाने का दावा किया था. मोदी का आदमपुर बेस पर जाना, जवानों से मिलना, पृष्ठभूमि में फाइटर जैट और S400 डिफेंस सिस्टम का दिखाना, इसका संदेश पूरी दुनिया को गया. मोदी ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया. मोदी ने कहा कि दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान हमारा बाल भी बांका न कर सका. हमारे सारे एयरबेस बिलकुल तैयार हैं, सुरक्षित हैं, सन्नद्ध हैं और हमारा हमारा डिफेंस सिस्टम भी साबुत है. इस एक यात्रा ने पाकिस्तान के फर्ज़ी दावों की हवा निकाल दी. जिन लोगों के दिमाग में थोड़ी बहुत गलतफहमी थी, वो भी दूर हो गई. आदमपुर एयरबेस के tarmac पर मोदी की तस्वीर एक साथ बहुत से संदेश देने वाली है. वायु सेना के कार्गो प्लेन C-130J हरक्यूलिस से आदमपुर पहुंचना, संदेश साफ है कि आदमपुर का एयरबेस और उसकी एयर स्ट्रिप्स पूरी तरह दुरुस्त है. आदमपुर की हवाई पट्टी को रत्ती भर भी नुक़सान नहीं हुआ है. हमारे फाइटर जैट इस एयरबेस पर तैनात हैं और हर क्षण उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. असल में पाकिस्तानी फौज ने शुक्रवार की रात दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करके ये दावा किया था कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस समेत भारत के कई एयरबेस तबाह कर दिए हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पहुंच कर पाकिस्तान के झूठ की हवा निकाल दी. वैसे तो पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने की जरूरत नहीं हैं. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की हुकूमत, वहां की फौज सच बोलती ही नहीं. उसका सारा धंधा झूठ का है. जो फौज आतंकवादी को फकीर बताए, ग्लोबल टेररिस्ट को दीन का सिपाही बताए, आतंकिय़ों के जनाजे को सैल्यूट करे, बच्चों के वीडियो गेम्स की तस्वीरें दिखाकर अपनी बहादुरी का बखान करे, उस फौज के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. लेकिन चूंकि सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की फौज ने भारत के एयरबेस तबाह करने के दावे किए, इसीलिए मोदी ने खुद आदमपुर एयरबेस पर उतर कर दुनिया को दिखा दिया कि कोई गफलत में न रहे. पाकिस्तान अब किसी तरह की जुर्रत न करे, क्योंकि हमारे एयरबेस सभी सुरक्षित हैं, हमारे फाइटर जैट तैयार खड़े हैं और एयर डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह मुस्तैद हैं.

मोदी का संदेश : आतंक का मतलब ऐलान-ए-जंग

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय वायु सेना के हमलों से बर्बाद हुए पाकिस्तानी एयरबेस की तस्वीरें जारी की. ये तस्वीरें अमेरिका की प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार टैक्नोलोजीज़ ने स्पेस से ली हैं. पहली तस्वीर पाकिस्तान के सिंध सूबे के हैदराबाद शहर के पास भोलारी एयरबेस की है. 10 मई की सुबह भारत ने इस बेस पर ज़बरदस्त हमला किया, भोलारी एयरफोर्स का हैंगर पूरी तरह बर्बाद हो गया. सैटेलाइट तस्वीरों में हैंगर की तबाही तो साफ दिख रही है लेकिन इस हैंगर में कितने फाइटर जैट थे, इसका पता नहीं लगा है.

दूसरी सैटेलाइट तस्वीर सिंध के शहबाज़ एयरबेस की है. जैकोबाबाद के पास शहबाज़ एयरबेस पर वायु सेना ने 9 मई की रात हमला किया था. हमले से पहले ली गई सैटेलाइट इमेज में हैंगर सुरक्षित था, लेकिन हमले के बाद की तस्वीर में एयरबेस के हैंगर की तबाह हो चुकी छत साफ दिख रही है.

तीसरा सबूत, सिंध के सक्खर एयरबेस की तस्वीरें है. इस पर भारत ने 10 मई की सुबह हमला किया था. हमले से पहले की सैटेलाइट इमेज में सक्खर का एयरबेस सुरक्षित दिख रहा है, वहीं भारत के हमले के बाद भारी नुक़सान हुआ, उसका अंदाज़ा हमले के बाद की सैटेलाइट इमेज देखकर हो जाता है.

चौथा सबूत, 10 मई की सुबह पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित नूर ख़ान एयरबेस पर हमारी वायु सेना ने हमला किया. नूर ख़ान एयरबेस रावलपिंडी में पाकिस्तानी फौज के हेडक्वार्टर से कुछ ही दूरी पर है. यहां पर पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात रहते हैं. नूर ख़ान एयरबेस, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को एयर कवर देता है. इसकी हिफ़ाज़त के लिए पाकिस्तान ने अपना अत्याधुनिक एयर डिफेंस रडार सिस्टम लगा रखा है लेकिन जब हमारी एयरफोर्स ने टारगेटिड अटैक किया तो न पाकिस्तान का एयर डिफेंस काम आया, न नूर ख़ान के स्ट्रेटेजिक एसेट्स काम आए.

हमारी वायु सेना ने सरगोधा के मुशाफ़ बेस को भी तबाह किया था. .इसके सबूत भी इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी ने जारी कर दिए. सरगोधा का मुशाफ़ बेस पाकिस्तान का स्ट्रेटेजिक एयरबेस है. इस एयर बेस पर भी पाकिस्तान के स्ट्रैटेजिक एयर एसेट्स तैनात थे. भारत ने 10 मई की सुबह सरगोधा बेस पर हमला किया. हमारी मिसाइल्स एयरबेस के रनवे पर गिरी. सैटेलाइट इमेज में सरगोधा एयरबेस के रनवे पर बड़ा सा गड्ढा साफ साफ दिख रहा है. अब इस एयरबेस पर तैनात पाकिस्तान के फाइटर जेट अगले कुछ महीने तक चाह कर भी उड़ान नहीं भर सकते.

मोदी ने आज पूरी दुनिया को भारतीय सेना के पराक्रम का नजारा दिखाया. मॉडर्न डे वॉरफेयर में भारत की ताकत का नमूना दिखाया. कुछ लोग अभी भी पूछ रहे हैं कि भारत इतनी dominating स्थिति में था तो फिर पाकिस्तान को छोड़ क्यों दिया? भारत ने फायरिंग रोकने की अंडरस्टैंडिंग क्यों की? मैंने कई रक्षा विषेषज्ञों से बात की. उनका कहना है कि सरगोधा पर भारत का हमला ट्रिगर प्वॉइंट था. इस अटैक ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि भारत की मिसाइल कहां तक मार कर सकती हैं और इन मिसाइल्स का निशाना कितना अचूक है. पाकिस्तान के nuclear assets सरगोधा के करीब छुपे हैं.

अमेरिका ने इस बात की गंभीरता को समझा. अमेरिका ये भी जानता है कि मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वैंस से कहा था कि अगली बार और बुरी तरह मारेंगे और इस बार मार की कोई सीमा नहीं होगी. इसीलिए ट्रंप को लगा कि अगर परमाणु युद्ध हुआ तो लाखों लोगों की मौत होगी. बाद में ट्रंप ने ये लिखा भी. इसीलिए अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव डाला और भारत को बता दिया कि पाकिस्तान फायरिंग रोकने को तैयार है, क्या आप भी तैयार हैं?

भारत ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से है, पाकिस्तान से नहीं. लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता-पोसता रहेगा, उन्हें बचाने के लिए भारत पर हमला करेगा तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.

असल में पाकिस्तान के पास अमेरिका के पास जाने के अलावा कोई चारा नहीं था. अमेरिका की बात मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. पाकिस्तान भले ही आज चीन के इशारे पर नाचता हो, लेकिन माई-बाप अभी भी अमेरिका को ही मानता है. नरेंद्र मोदी ने बड़ा clear cut message दिया, पूरी दुनिया को आतंकवाद से लड़ने का नया रास्ता दिखाया. मुझे लगता है कि अब आतंकवाद से त्रस्त दुनिया के दूसरे मुल्क भी यही नीति अपनाएंगे. आतंकी हमले को act of war पूरी दुनिया में माना जाए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Adampur air base : How Modi nailed Pakistan’s lies

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)On Tuesday, Prime Minister Narendra Modi not only repeated his warning to Pakistan to choose either between terrorism or annihilation, but also nailed Pakistan’s lies about inflicting damage on IAF’s Adampur air base. He reached India’s second largest air force station in a cargo plane C-30J Hercules aircraft.
The message was clear to the world. Adampur air base is intact and Pakistan’s claim of having destroyed our S-400 missile system was a white lie. While the PM addressed IAF and BSF jawans, on the background was shown S-400 missile system and Indian fighter jets. It was a LIVE Fact Check by none other than Modi.
Pakistan Air Force had been claiming that it had destroyed Adampur air base, but it turned out to be a lie. Modi said, all our armed forces displayed better coordination and worked to a strategy to inflict damages on the enemy. Pakistan’s several top air bases were destroyed, its missiles were shot down and the swarm of drones that Pakistan sent were destroyed.
Modi said, the world is watching Pakistan could not harm us even an inch. Our air bases are fully prepared and operational and our air defence structure is intact. Pakistan had been making fake claims for the last five days about Adampur air base. It is located hardly 100 km from the international border and top fighter jets like Rafale, Sukhoi-30, Mirage and MiG-29 jets are stationed there. Both Lahore city and Sargodha air base come within the striking range of jets stationed at Adampur air base. Sargodha is nearly 295 km away from Adampur.
On May 10, Pakistan air force had claimed that it launched missiles at Adampur air base causing heavy damage. On May 11 night, the Pakistani army spokesperson again claimed that PAF inflicted damages on S-400 defence system stationed in Adampur and Bhuj air bases. All these claims proved to be fake.
The entire world now knows that the Pakistani government and its army do not speak the truth. They only know how to manufacture lies. It is beneath contempt to comment on an army whose spokesperson describes a global terrorist as a moulvi (cleric) and deen ka sipahi (soldier of religion), whose generals lay wreaths and salute slain terrorists at their funeral and which uses video games to claim victories.
By landing at Adampur air base tarmac in an IAF transport aircraft, Modi told the entire world that nobody should remain under the false impression that Pakistan’s words can be trusted. Modi said, all our air bases are intact, our fighter jets are ready, our air defence systems are operational, and if Pakistan resorts to any misadventure, it will face annihilation.

Act of terror will be an act of war : Modi’s clear message

And now, a look at the devastations caused to Pakistan’s defence assets by India. News agency Reuters released pictures of Pakistan’s air bases secured from American private satellite company Maxar Technologies.
The first picture of Pakistan’s Bholari air base, located near Hyderabad, Sindh province, shows how the air force hangar was destroyed in IAF attack on May 10 morning. There are no details of how many Pakistani jets were inside the hangar.
The second satellite picture is of Shahbaz air force in Jacobabad, Sindh province. Pre-attack picture shows its hangar as intact but post-attack picture shows its hangar as completely destroyed. IAF had attacked this air base on May 9 night.
The third proof: IAF had attacked Sukkur air base in Sindh on May 10. Pre-attack picture shows the air base as intact, but post-attack satellite image shows heavy damage caused to the air bases.
Fourth proof: IAF attacked Pakistan’s highly protected Noor Khan air base on May 10 early morning. It is located near Pakistan Army headquarters in Rawalpindi and it provides air cover to the capital Islamabad. When IAF attacked, neither its air defence system worked nor its strategic assets sprung into action.
Fifth proof: IAF destroyed Mushaf air base near Sargodha. It is a strategic air base and there are strategic air assets located in that base. On May 10 morning, India attacked this airbase and our missile strafed the runway causing a huge crater.
Modi showed to the world the professional prowess of Indian armed forces, armed with latest technologies in modern day warfare. Questions are being raised by some as to why India agreed to an “understanding” to stop military acting.
I spoke to several defence experts. They said, IAF attack on Sargodha was the trigger point. This attack showed how far Indian missiles can cause havoc with pinpoint accuracy. Pakistan’s nuclear assets have been kept hidden near Sargodha.
The United States realized the gravity of the situation. American leaders know that Modi always walks the talk. Our PM had clearly told US Vice President J.D. Vance that India will attack more fiercely and there would be no limits to it.
US President Donald Trump realized that the conflict is going to escalate into a full-blown nuclear war and any nuclear conflict can cause death of millions of people. Trump himself wrote in his social media post that the US put pressure on Pakistan and conveyed to India that Pakistan was ready to stop firing and asked whether India was ready?
The Indian side replied that our fight is against terror, not against Pakistan. India clearly said, if Pakistan continued to support terror and attack India to protect its terror infrastructure, India would reply “bullets with shells”.
The ground reality is, Pakistan had no other option but to seek American help. Pakistan had no other option but to accept what the US advised. Pakistan may be dancing to China’s tunes even today, but it considers the US as its “mai baap” (guardian).
Narendra Modi gave a clearcut message. He showed a new path to the world on how to fight terrorists. I hope other countries suffering from terrorism will also follow this policy and consider every act of terror as an act of war.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook