प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के आंतकवाद के खिलाफ खुली जंग का एलान किया. मोदी ने कहा कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. मोदी ने बिहार की रैली में कहा कि पहलगाम में निहत्थे, मासूम लोगों के हत्यारों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी कल्पना उन्होंने सपने में भी नहीं की होगी. मोदी ने कहा कि दुनिया के लोग भी सुन लें कि भारत बेगुनाह लोगों का खून बहाने वालों को छोड़ेगा नहीं, चाहे वे धरती के किसी भी कोने में छुपे हों, उन्हें खोजकर मारेगा. मोदी ने जिस अंदाज में ये बात कही, उसका मतलब साफ है, भारत ने प्लान तैयार कर लिया है, बस सही मौके का इंतजार है. मोदी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन पाकिस्तान ने रोना शुरू कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, वो देश की आवाज है, पूरे देश की भावना है. लोगों में आक्रोश है, लोग पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने इसी भावना का सम्मान करते हुए कहा कि आतंकवाद और उसके आकाओं को मिट्टी में मिला देंगे. मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं, जो करते हैं, वही कहते हैं, इसलिए पाकिस्तान घबरा गया, रोना शुरू कर दिया कि भारत जंग की तैयारी कर रहा है… हमारे यहां कुछ वॉर एक्सपर्ट्स और रिटायर्ड जनरल कहने लगे कि जल्दबाजी में कोई कार्रवाई नहीं होना चाहिए. लेकिन देश गुस्से में है. लोगों की मांग है कि बहुत हो गया, आतंकवाद के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए. आज पूरा भारत प्रधानमंत्री मोदी के पीछे खड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. लोहा गर्म है, चोट का इंतजार है. पाकिस्तान को भी इस बात का एहसास है कि कुछ बड़ा होने वाला है.
मोदी के हुंकार से कांपा पाकिस्तान
पाकिस्तान की फौज ने सरहद के आसपास के इलाकों में मूवमेंट बढ़ा दी है. पता लगा है कि कश्मीर और राजस्थान से लगने वाली सीमा के आसपास पाकिस्तानी फौज अपने जवानों की तैनाती को बढ़ा रही हैं. हथियारों को भी अफगान सीमा से भारतीय सीमा की तरफ भेजा रहा है. बुधवार शाम से ही सीमा के इलाके में पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स और वायु सेना के मालवाहक विमान उड़ान भरते देखे गए हैं. इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक हुई जिसमें पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर, पीएम शहबाज शरीफ शामिल हुए. बैठक के बाद जब पाकिस्तान सरकार के चार मंत्री मीडिया के सामने आए , तो पाकिस्तानी पत्रकारों ने बार-बार यही पूछा कि अगर भारत ने हमला कर दिया तो पाकिस्तान क्या करेगा, इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर आतंकवादी हमले की धमकी दी. कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत हमला करेगा नहीं, लेकिन अगर करता है तो पाकिस्तान भारत के शहरों में आतंकवादी हमले करेगा. अगर पाकिस्तान के लोग मारे गए तो भारत के शहरी भी नहीं बचेंगे. सैन्य ताकत के हिसाब से भारत और पाकिस्तान की कोई तुलना नहीं हो सकती. भारत ने तीन बार पाकिस्तान को .युद्ध में हराया है, डर से बिलबिलाए पाकिस्तान की फौज एयरफोर्स के फाइटर प्लेन्स को इधर से उधर भेज रही है. नौसेना से कहा है कि सरफेस फायरिंग की तैयारी कर लें. कुछ दिन में पाकिस्तान कहेगा कि उसके पास एटम बम है. मुझे पाकिस्तानी पत्रकार तारेक फतह की बात याद आती है. उन्होंने ‘आप की अदालत’ में कहा था कि पाकिस्तान के एटम बम में फालूदा भरा है, जनरल सारा माल खा गए, फौज में कोई दम नहीं है. मुझे याद है पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने कहा था कि पाकिस्तानी फौज के पास तीन दिन से ज्यादा लड़ने का दम नहीं है. आज भी PoK के एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा कह रहे थे कि पाकिस्तान के फाइटर जेट्स बेकार पड़े हैं, क्योंकि उनेक लिए स्पेयर पार्ट्स नहीं हैं, पाकिस्तान के टैंक्स के पास ज्यादा दूर जाने के लिए डीजल नहीं है. पाकिस्तान दुनिया को ये दिखाना चाहता है कि कश्मीर भारत के काबू में नहीं है लेकिन दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान के काबू में कुछ नहीं हैं, न PoK, न बलूचिस्तान, न खैबर पख्तूनख्वाह. पाकिस्तान ने अगर कोई हरकत की तो उसे चार-चार मोर्चों पर लड़ना पड़ेगा.
क्या जनरल आसिम मुनीर पहलगाम नरसंहार के मास्टरमाइंड हैं ?
पाकिस्तान के लोग ही अपनी सरकार की झूठ के बारे में हकीकत उजागर कर रहे हैं. पाकिस्तानी फौज के एक पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि पहलगाम हमला पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल आसीम मुनीर ने करवाया है. मेजर आदिल राजा ने कहा कि जनरल असीम मुनीर से पाकिस्तान की आवाम नाराज़ है, उनके खिलाफ बगावत हो रही है, इसलिए जनरल मुनीर ने पुराना फॉर्मूला अपनाया, अपनी कुर्सी बचाने के लिए कश्मीर में आतंकी हमला करवाया. पाकिस्तान से इस तरह के एक नहीं कई बयान आए हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के वज़ीरे आज़म चौधरी अनवरुल हक़ ने कहा कि भारत ने बलोचिस्तान में बग़ावत की आग लगाई है और अब उसको इसका अंज़ाम भुगतना होगा, पाकिस्तान और उसके मुजाहिद अब सिर्फ कश्मीर में नहीं, दिल्ली समेत दूसरे शहरों में भी हिंदुस्तानी शहरियों का ख़ून बहाएंगे. पाकिस्तान से एक और हैरान करने वाला वीडियो आया. पाकिस्तानी फ़ौज के अफसर अब शहरों में आवाम के बीच घूम घूमकर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के अधिकारी लोगों के बीच जाकर क़ुरान और हदीस का हवाला देते हुए ये दावा कर रहे हैं कि वो चिंता न करें, पाकिस्तानी फौज बहुत जल्द कश्मीर पर कब्जा कर लेगी और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को ज़ंजीरों में जकड़कर ले आएगी. ये तीन बयान सुनने के बाद दो तीन बातें तो साफ है. पहली, पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ, जिस तरह मासूम लोगों को धर्म पूछकर मारा गया, ये सब पाकिस्तान की साजिश थी और इसकी प्लानिंग पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने की. जनरल मुनीर का एक हफ्ते पहले कश्मीर पर बयान देना, हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलना कोई संयोग नहीं था. ये साजिश का हिस्सा था. ये बात पाकिस्तानी फौज के पूर्व मेजर ने दुनिया को बता दी.पाकिस्तान दहशतगर्दों को लगातार भारत में भेज रहा है. ये बात PoK के तथाकथित प्रधानमंत्री ने साफ लफ्ज़ों में मान ली, लेकिन अब पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर है.वहां हालात पहले से ही खराब हैं. अगर भारत ने हमला किया तो हालात और बिगडेंगे. इससे पाकिस्तानी आवाम परेशान हैं. इसीलिए अब पाकिस्तान फौज के अफसर पब्लिक के बीच जाकर लोगों का हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी को जंजीरों से बांध कर लाने की बातें कर रहे हैं.. लेकिन हकीकत क्या है ? तीन जंगों में घुटने किसने टेके? ये पाकिस्तानी फौज के अफसर भी जानते हैं और वहां की आवाम भी. हालांकि अभी भारत की तरफ से बार्डर पार कोई एक्शन नहीं हुआ है, लेकिन कश्मीर में आंतकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है.