Rajat Sharma

आँचल ने अपने प्रेमी के शव के साथ शादी क्यों की?

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)
ये एक बदकिस्मत, बेक़सूर और बेबस बेटी की दास्तां है जिसकी तस्वीरें देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस बेटी ने ज़ुल्म के आगे हार नहीं मानी.
इस हिम्मत वाली लड़की ने अपने प्रेमी के पार्थिव शरीर के गालों पर हल्दी लगाई, उसके सामने बैठकर अपनी मांग में सिंदूर भरा, फूट-फूटकर रोते हुए शादी रचाने की कोशिश की. वो शादी, जिसके लिए आंचल और सक्षम कई महीनों से संघर्ष कर रहे थे.
आंचल ने कसम खाई कि सक्षम की हत्या करने वाले अपने पिता और भाइयों को फांसी के फंदे पर पहुंचाएगी. ये दिल दलहाने वाली घटना महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुई.
लड़की के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था सिर्फ इसीलिए कि लड़का बौद्ध परिवार से था. लड़की पद्मशाली हिन्दू है. दोनों साथ पढ़ते थे, एक दूसरे से प्रेम करते थे, शादी करना चाहते थे.
लड़की के घरवालों ने विरोध किया, डराया-धमकाया, मारा-पीटा. जब वह नहीं मानी, तो पढ़ाई छुड़वा दी, घर बिठा दिया. फिर आंचल पर दबाव डाल कर सक्षम के खिलाफ POCSO का केस दर्ज करवाया. लड़के को जेल भिजवा दिया.
लड़की जब 18 साल की हो गई तो उसने खुद कोर्ट में जाकर मुकदमा वापस लिया. जब लड़की के घर वालों को लगा कि बेटी किसी दबाव में नहीं आएगी, तो उन्होंने एक चाल चली.
आंचल से कहा कि वो सक्षम से उसकी शादी करवा देंगे. आंचल के भाइयों ने सक्षम से दोस्ती की, उसे चाय पीने के बहाने दुकान पर बुलाया और गोलियों से छलनी कर दिया. वो तड़पता रहा, फिर पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया.
इस दौरान आंचल को बहाने से कहीं दूर भेज दिया गया था. आंचल को जैसे ही घटना के बारे में पता चला, वो सक्षम के घर पहुंच गई. उसकी लाश के सामने बैठकर मांग भरी और थाने जाकर अपने परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
अब आंचल के माता-पिता और भाई जेल में है. लेकिन इस घटना से पुलिस के रोल पर भी सवाल उठे क्योंकि पुलिस को पता था कि सक्षम की जान को खतरा है. इसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.
आज जब मुझे ये खबर मिली, सारी तस्वीरें देखीं तो दिल दहल गया. बस यही सोचता रहा कि कोई मां बाप अपनी बेटी के साथ, कोई भाई अपनी बहन के साथ, इस तरह की हैवानियत कैसे कर सकते हैं ?
तस्वीरें देखकर आपका कलेजा कांप उठेगा. सामने सफेद कपड़े में लिपटी लड़के की लाश है, अर्थी के सामने बैठी लड़की लड़के की लाश के साथ शादी कर रही है. आंचल मामडीवार सक्षम ताटे से प्यार करती थी. उससे शादी करना चाहती थी लेकिन आंचल के पिता और भाइयों ने सक्षम को मार डाला.
आंचल समाज की रवायतों के आगे, मां-बाप की बंदिशों से डरकर अपने प्यार की क़ुर्बानी देने को तैयार नहीं थी. इसलिए उसने भरे समाज में उस वक़्त शादी की रस्मों को अंजाम दिया. जब उस लड़के की अर्थी उठ रही थी, जिससे लड़की ने प्यार किया था, इस दास्तान को जिसने भी सुना, उसके आंसू नहीं रुके.
दोनों परिवार एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे. आंचल को लगा कि जब उसके पिता और भाई सक्षम को इतना जानते हैं, तो वो अच्छा ही होगा. दोनों की नियमित मुलाक़ातें प्यार में तब्दील हो गईं लेकिन जब आंचल के मां-बाप और भाई को इसकी ख़बर लगी, तो उन्होंने आंचल को ऐसा करने से रोका. कहा कि सक्षम ताटे दलित है. उसका परिवार बौद्ध धर्म अपना चुका है, इसलिए रिश्ता नहीं हो सकता.
सक्षम की हत्या हमारे समाज के माथे पर एक बदनुमा दाग है. आंचल के साथ उसके भाइयों ने Honour Killing के नाम पर जो किया, वह एक कलंक है.
अगर आंचल अपनी मांग में सिंदूर का वीडियो न बनाती तो शायद इस कहानी का मर्म समझना मुश्किल हो जाता.
ये कैसा समाज है जिसमें एक लड़की अपने पसंद के लड़के से शादी नहीं कर सकती? ये कैसे हैवान हैं जो अपनी झूठी शान के लिए एक मासूम लड़के की बेरहमी से हत्या कर सकते हैं ?
अब पुलिस सक्षम को अपराधी बताएगी, आंचल को पागल बताएगी, केस को रफा-दफा करने की कोशिश होगी. कोई आंचल को समझाएगा कि तेरा ब्वॉयफ्रेंड तो चला गया, अब पिता और भाइयों को क्यों खोना चाहती है?
इस कहानी में बार बार ट्विस्ट आएंगे लेकिन ये मानना पड़ेगा कि आंचल ने समाज को सोचने के लिए मजबूर किया है. Honour Killing का ये सदमा बहुत कुछ सिखाएगा और अगर अब भी नहीं सीखा तो इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.