Rajat Sharma

सिंदूर का बदला: आतंक पर हमला

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.49 PM (1)Operation Sindoor में हमारी फौज और हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान में 21 बड़े आतंकवादी अड्डे नष्ट कर दिए. इस ऑपरेशन में भारत की फौज को कोई नुकसान नहीं हुआ. हमारे किसी अफसर को खरौंच तक नहीं आई. सेना, वायु सेना और विदेश मंत्रालय की तरफ से हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि आधी रात के बाद 25 मिनट में पाकिस्तान और PoK में 9 जगहों पर 21टारगेट्स को नष्ट कर दिया गय़ा. सभी बम निशाने पर लगे. ऑपरेशन पूरी तरह perfect रहा,. इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है?
आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, अब भारत ने जवाब दिया और दहशतगर्दों और उनके आकाओं को उनके अड्डों में घुस कर मारा. इसीलिए ऑपरेशन का नाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर. आपरेशन की कामयाबी की डिटेल्स हमारी वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि कल आधी रात के बाद 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन शुरु हुआ जो 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. इन 25 मिनट में पाकिस्तान के 21 आतंकवादी अड्डे मटियामेट कर दिये गये. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि specific inputs के आधार पर targets तय किये गये थे. इस बात का ख्याल रखा गया कि कोई आतंकी अड्डा बचने न पाए और किसी civilian building को नुकसान ना हो.
मुजफ्फराबाद का सईदाना बिलाल कैम्प उड़ा दिया गया. ये LoC से 25 किलोमीटर दूर लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा था. दूसरा target LoC से 13 किलोमीटर दूर लश्कर का कैम्प था. तीसरा target सरजल कैम्प सियालकोट में है, ये सीमा से 6 किलोमीटर की दूरी पर है, चौथा target मैमूना कैम्प था जो सियालकोट में सीमा से 12 किलोमीटर दूर हिजबुल मुजाहिदीन का कैम्प था. पांचवां Target लश्कर-ए-तैयबा का headquarter मुरीदके में था. ये सीमा से 25 किलोमीटर दूर था. Mumbai attacks के आतंकी अजमल कसाब और डेविड हैडली की ट्रेनिंग हाफिज सईद के इसी कैम्प में हुई थी.
छठा target जैश-ए-मोहम्मद का terror headquarter बहावलपुर में सीमा से 100 किलोमीटर दूर था, ये आतंकवाद का सबसे बडा कैम्प था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि आतंकवादियों के अड्डों को नष्ट करने में sophisticated weapons का इस्तेमाल हुआ . Army और Air Force को इस ऑपरेशन में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
आर्मी की प्रेस कांफ्रेंस मे भारत ने आज पाकिस्तान को उसके गुनाहों की याद दिलाई. Parliament attack, Mumbi attack, Uri attack, Pulwama attack से लेकर पहलगाम attack की तस्वीरें दिखाई. इस प्रेस कांफ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों ने बेगुनाहों को जिस बेदर्दी से मारा, परिवार के लोगों के सामने मासूम लोगों को गोली मारी, और दहशतगर्दों ने परिवार के लोगों से कहा कि जाकर message दे दो, अब उस message का जवाब भारत ने दे दिया है,
विदेश सचिव ने कहा कि पहलगाम हमला देश में communal tension पैदा करने की नीयत से किया गया था. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के cover TRF ने ये हमला करवाया. पाकिस्तान ने United Nations के बयान में TRF का जिक्र हटाने का दबाव बनाया था, इस पर दुनिया को ध्यान देना चाहिए. विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में दुख था, गुस्सा था, नाराजगी थी. इसलिए पहलगाम के दोषियों को सजा देना जरूरी था.पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भी पाकिस्तान ने कोई कदम नहीं उठाया. इसलिए भारत ने दगहशतगर्दों के खिलाफ एक्शन लिया है. पाकिस्तान में मौजूद आंतकवाद के अड्डों को तबाह कर दिया है.
Operation Sindoor के ज़रिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों को नष्ट कर दिया है, इसके बाद भी अगर पाकिस्तान ज्य़ादा उछलकूद करता है, तो उस अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. Experts का कहना है कि पाकिस्तान के हाथ मे ज्य़ादा कुछ है नहीं, ज्यादा से ज्यादा वो झेलम और चिनाब नदियों पर बने हमारे dams को निशाना बना सकती है, लेकिन पाकिस्तान अगर फिर गलती करता है, तो उसे उसका खामियाज़ा बहुत ज्यादा भुगतना पडेगा. फिर भारत पाकिस्तान की तरफ जाने वाला पानी पूरी तरह से बंद कर देगा.
पाकिस्तान क्या करेगा और हमारी सेना उसका कैसे जवाब देगी, ये अभी कोई बता नहीं सकता. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो स्टाइल है, उनका जो रुख है, उनकी जो फितरत है, उसे दुनिया मान चुकी है. अगर पाकिस्तान ने अब कोई misadventure किया तो ये उसकी आखिरी गलती होगी.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.