पित्रोदा का नस्ल वाला बयान कांग्रेस को चुनाव में परेशान करेगा
अमेरिका में बैठ राहुल के राजनीतिक गुरू, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक पॉडकास्ट के दौरान भारतीयों के रंग रूप और स्किन के कलर को लेकर नस्ली कमेंट कर दिया. सैम पित्रोदा भारत की नर्तमान स्थिति पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान सैम बहके और उन्होंने कह दिया कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों की शक्ल चाइनीज़ जैसी होती है, दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकियों जैसे लगते हैं जबकि पश्चिम भारत में रहने वाले भारतीय अरब मूल के लगते हैं. हालांकि बाद में सैम पित्रोदा ने बात को संभालने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि यही भारत की खूबी है, विविधताएं ही भारत की विशेषता है, सब अलग अलग दिखते हैं लेकिन भाईचारा है परन्तु ‘सैम अंकल’ ना-ना करते भी बहुत कुछ कह गए.
सैम ने जब ये पॉडकास्ट किया, उस वक्त अमेरिका में रात हो रही थी और भारत में सूरज उग रहा था. सैम तो बयान देकर सो गए लेकिन यहां उनके बयान पर हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस को जवाब देना मुश्किल हो गया. तेलंगाना की रैली में मोदी ने ‘सैम अंकल’ के बहाने राहुल गांधी पर हमला बोला. मोदी ने कहा कि शहजादे के अंकल ने स्किन कलर के नाम पर देश के लोगों का अपमान किया है,लोगों को गाली दी है,ये अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. सैम पित्रोदा ने दो हफ्ते पहले विरासत टैक्स का आइडिया दिया था, इनहैरिटेंस टैक्स की बात की थी. उस वक्त तो कांग्रेस के नेताओं ने गोलमोल बात की थी लेकिन आज सैम ने जब भारतीयों के रंग के आधार उनका वर्गीकरण कर दिया, तो मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान को मुद्दा बना दिया. कांग्रेस बचाव की मुद्रा में आ गई. कांग्रेस के नेताओं ने साफ कह दिया कि सैम पित्रोदा के बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं हैं. राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान को कांग्रेस खारिज करती है….इस बयान से कांग्रेस का कोई वास्ता नहीं है. सैम पित्रोदा ने जो कहा वो काफी गंभीर है. मुझे हैरानी है कि वो अमेरिका में पले बढ़े, बड़े हुए, फिर भी वो इस तरह की हल्की बातें करते हैं. शक्ल सूरत के आधार पर किसी की पहचान तय करना एक घटिया सोच है. रंग-रूप के आधार पर किसी को अफ्रीकी, किसी को चाइनीज़ कहना भारत की विरासत का अपमान है. लेकिन सोचने की बात ये है कि सैम पित्रोदा बार बार ऐसी बातें क्यों कहते है जो कांग्रेस के लिए मुसीबत बन जाती है? उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कहा था “हुआ सो हुआ” .. फिर सैम ने कहा था corruption is a way of Life….यानि भ्रष्टाचार जिंदगी का तरीका है. फिर उन्होंने कहा आतंकवाद होता रहता है, कौन सी बड़ी बात है? सैम पित्रोदा राहुल गांधी के सलाहकार हैं. राहुल गांधी के सारे ओवरसीज़ टूर और लेक्चर वही प्लान करते हैं. गांधी परिवार को करीब से जानने वाले एक सज्जन बता रहे थे कि सैम राहुल गांधी को पढ़ाते थे, वह उनके गुरु हैं. शायद इसीलिए बार-बार गलती करने पर भी कांग्रेस उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पाई. लेकिन आज जब मोदी ने उनके बयान को मुद्दा बनाया, तो इसका गहरा असर हुआ. सैम पित्रोदा की छुट्टी हो गई. उन्हें इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा और इस्तीफ़ा तुरंत मंज़ूर भी हो गया. लेकिन इस बार सिर्फ इस्तीफे से बात नहीं बनेगी क्योंकि “सैम अंकल” ने इस बार भारतीयों की नस्ल पर सवाल उठाया है, आत्म सम्मान को चोट पहुंचाई है, इसलिए ये मुद्दा चुनाव के दौरान कांग्रेस को परेशान करेगा.
PITRODA’S RACIST REMARK WILL CONTINUE TO HAUNT CONGRESS IN POLLS
A racial remark about Indians made by Sam Pitroda in a podcast sparked nationwide outrage on Wednesday, the Congress dissociated from his comment and Pitroda had to resign as chairman of Indian Overseas Congress. A “political guru” of Congress leader Rahul Gandhi, Pitroda, sitting in the US, was discussing Indian current affairs on a podcast, when he veered from his path and commented: “We could hold together a country as diverse as India, where people in east look like Chinese, people in west look like Arabs, people in north look like maybe white and people in south look like Africans…it doesn’t matter. We are all brothers and sisters. The idea of India that is rooted in democracy, freedom, liberty, fraternity is being challenged by Ram temple, Ram Navami and the Prime Minister going to temple all the time and talking not as a national leader, but talking as a leader of BJP.” Prime Minister Narendra Modi was the first to hit out at Pitroda. Addressing an election rally in Telangana, Modi said, “Rahul Gandhi has an uncle in America who is a friend, philosopher and guide. For the shehzada (prince), he is like the third umpire in cricket who is approached for final decision. He seeks advice from his uncle. His uncle told him that all persons with black skin are Africans. And Congress voted against President Droupadi Murmu because of her skin colour. The nation will not tolerate such an insult to the people of this great country. ” Congress leaders appeared to be on the defensive after Pitroda’s remark caused nationwide outrage. Congress general secretary Jairam Ramesh said, the party completely dissociates itself from Pitroda’s analogies. Jairam Ramesh said, “The analogies drawn by Sam Pitroda ina podcast to illustrate India’s diversity are most unfortunate and unacceptable.” Two weeks ago, Pitroda had floated a controversial idea about US-type inheritance tax providing for 50 per cent tax collection from properties owned by those who die. What Pitroda said about the skin colour of Indians is really serious. I am surprised how a person living in the United States can make such a loose comment. To identify an individual on the basis of skin colour or looks is a reflection of poor taste. To describe people as African or Chinese, based on their looks and skin colour is nothing but an insult to Indian heritage. One needs to ponder why “Sam Uncle” makes such controversial comments putting Congress in trouble. Five years ago, “Sam Uncle” while replying to a question on 1984 anti-Sikh riots said, “Hua, Soh Hua” (whatever happened, happened). He also said, “corruption is a way of life”. Once he also said, terrorism does take place, what’s so big about it? Sam Pitroda is known as the adviser of Rahul Gandhi. It is he who plans Rahul Gandhi’s overseas tours and lectures. A leader close to Gandhi family told me once that Sam Pitroda used to teach Rahul Gandhi like a ‘guru’, and this could be the reason why Congress never takes action when he makes outrageous comments. On Wednesday, when Prime Minister Modi made it a big issue in the election, it had its fallout. Sam Pitroda was asked to go, and his resignation as chairman of Indian Overseas Congress was immediately accepted. This time, mere resignation won’t do. “Sam Uncle” has raised questions about the race of Indians and he has hurt their self-pride. This issue is going to hurt the Congress as India goes through four more stages of polling.
क्या है मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ ?
मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग के बाद अब लोक सभा की आधी सीटों के लिए लड़ाई बाकी रह गई है . इन बाकी आधी सीटों के लिए लड़ाई तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी वोट जिहाद की बात हुई. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और कुल जमाती संगठन ने वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में मोदी को हराने की कॉल दी .साफ साफ एलान किया कि मुसलमान पार्टी न देखें, उम्मीदवार न देखें, उस उम्मीदवार को वोट दें, जो बीजेपी के उम्मीदवारों को हराने की स्थिति में हो. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से मुसलमानों को सीटों और उम्मीदवारों के नाम बताकर कहा गया कि किसे वोट देना है, किसको हराना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब देश के लोगों को तय करना है कि वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य. मोदी ने कहा कि वो इसीलिए चार सौ सीटों की मांग कर रहे है जिससे कांग्रेस और उसके चट्टे बट्टों के मंसूबों को पूरा होने से रोक सकें. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने खुलासा किया है कि राज्य की मसजिदों से कॉल दी जा रही है कि सभी मुसलिम वोटर मोदी और बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होकर वोट डालें. फडनवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में मस्जिदों से कॉल दी जा रही है, जलसों में मुसलमानों से कहा जा रहा है कि उनका सिर्फ एक ही टारगेट है – बीजेपी को हराना, सिर्फ एक ही लक्ष्य है – मोदी को हटाना. फड़नवीस ने कहा कि चुनाव से पहले मज़हब के नाम पर जिस तरह से वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, ये चुनाव आयोग को देखना चाहिए. देवेन्द्र फणनवीस ने जब इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में ये खुलासा किया कि मस्जिदों से बीजेपी को हराने की कॉल दी जा रही है, महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के जिताने की अपील की जा रही है, तो इंडिया टीवी के संवाददाताओं ने इस दावे की जांच की और देवेन्द्र फड़णवीस की बात बिल्कुल सही निकली. महाराष्ट्र में ऐसा हो रहा है. हमें पुणे में हुए एक जलसे का वीडियो मिला जिसमें मुसलमानों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की गई. इसका आयोजन कुल जमाती तंज़ीम ने किया. पूरे महाराष्ट्र से लोग बुलाए गए थे. जलसे का मुद्दा था – मौजूदा हालात में हमारी जिम्मेदारियां. इसमें तमाम मुस्लिम तंजीमों के लोग पहुंचे और मुसलमानों को सबसे बड़ी जिम्मेदारी ये बताई गई कि किसी भी सूरत में केन्द्र में फिर बीजेपी की सरकार बनने से रोकना, किसी भी कीमत पर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकना. मजे की बात ये है कि सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने वक्ताओं ने ये बात साफ-साफ लफ्ज़ों में खुलकर कही. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा कि वो जो समझा सकते हैं, समझा दिया, जो कह सकते थे, कह दिया, अब इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते कि देश का संविधान बदल जाए, आरक्षण खत्म हो जाए, मुसलमानों को और मुश्किलात का सामना करना पड़े, इससे पहले सतर्क हो जाओ, ये आखिरी मौका है.इसलिए अब उम्मीदवार और पार्टी छोड़ो, सिर्फ उसे एकजुट होकर वोट दो, जो बीजेपी को रोक सके. हमारा निशाना ये भी नहीं कि कौन मुस्लिम उम्मीदवार है, कौन गैर मुस्लिम उम्मीदवार है. हमको ये देखना है कि कौन सा उम्मीदवार दिल्ली की मौजूदा सरकार को बदलकर थोड़ी गनीमत सरकार वहां ला सकता है, ये हमारी गुजारिश है, मुझे उम्मीद है साफ़ लफ्जो में मैंने आप तक अपना पैगाम पहुंचा दिया, खुदा करे आपके दिल में भी ये उतर जाए. मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपनी बात खत्म की. उन्होंने ये बताया कि किसे हराना है.इसके बाद कुल जमाती तंज़ीम के मेंबर उस्मान हिरोली ने उन उम्मीदवारों के नाम बताए जिन्हें जिताना है, जिन्हें महाराष्ट्र में जमात ने सपोर्ट करने का फैसला किया है. अब चूंकि सैयद सज्जाद नोमनी बड़े इस्लामी स्कॉलर हैं. ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता हैं, इसलिए वो जानते थे कि अगर उन्होंने उम्मीदवारों का नाम अपनी ज़ुबान से लिया तो फिर ये बड़ा मुद्दा बन सकता है. यही वजह है कि इन उम्मीदवारों के नाम उस कुल जमाती तंज़ीम से जुड़े लोगों के मुंह से कहलवाए गए, जिन्होंने सज्जाद नोमानी को यहां बुलाया था. समाजवादी पार्टी के नेता अबु आज़मी कह रहे हैं कि चुनाव के वक्त हर धर्म, हर समाज के लोग अपनी पसंदीदा पार्टी या उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हैं. इसमें क्या गलत है. इससे पहले चुनावों के वक्त मस्जिदों के इमाम फतवे जारी करते थे, मौलाना और मुस्लिम जमात के नेता अपने समर्थकों के लिए वोटिंग से पहले अपील जारी करते थे लेकिन ऐसा पहली बार दिख रहा है कि मुस्लिम संगठन जलसों का आयोजन करके वोट जिहाद की बात कर रहे हों. जिन चार सीटों पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की गई, उनमें बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले उम्मीदवार हैं. बारामती में मंगलवार को ही वोटिंग हुई. बाकी पुणे सीट से कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर चुनाव लड़ रहे हैं. मावल सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के संजय वाघोरे मैदान में हैं.. जबकि शिरुर सीट पर NCP शरद पवार गुट के अमोल कोल्हे चुनाव लड़ रहे हैं. इन तीनों सीटों पर 13 मई को पोलिंग होनी है. वोटिंग से पहले मुस्लिम संगठनों ने अपना प्लान जाहिर कर दिया है. मुसलमानों से एकजुट होकर टैक्टिकल वोटिंग करने की अपील की गई है. इससे पहले फर्रुख़ाबाद में कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी ने मुसलमानों से वोट जिहाद की अपील की थी, बीजेपी को सपोर्ट करने वाले मुसलमानों को क़ौम का गद्दार बताया था. इस तरह के संदेश का असर पूरे देश के मुसलमानों पर होता है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुरंत जवाब दिया और रैलियों में कहा कि अब जनता को तय करना है कि उसे वोट जिहाद चाहिए या रामराज्य. जो लोग ये पूछते हैं कि मोदी वोट जिहाद की बात क्यों करते है, उनको आज जवाब मिल गया होगा. वैसे तो मुसलमानो से हर चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकमुश्त वोट देने को कहा जाता हैं. इस बार भी मोदी को हटाने के लिए वोट देने की अपील की गई. अब तक ये काम चुपचाप होता था .लेकिन आज सब ने देखा मौलाना सज्जाद नोमानी जैसे मशहूर मुस्लिम लीडर खुले आम साफ-साफ लफ्जों में कह रहे हैं कि मुसलमानों को हर उस उम्मीदवार को वोट देना है जो मोदी को हरा सके. मौलाना सज्जाद नोमानी कोई साधारण शख्सियत नहीं है. उनकी बात का मुसलमानों पर काफी असर पड़ता है. उनकी काफी इज्ज़त है और जब वो ये कहते हैं कि बीजेपी को रोकने के लिए वोट देना है, तो शक की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती. लेकिन मोदी को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. बल्कि मोदी को तो मौका मिल गया एक बार फिर लोगों को ये बताने का कि वोट जिहाद क्या होता है. दूसरी बात मोदी ये कहते हैं कि काँग्रेस और उसके साथी दल, दलितों का हक़ काटकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं , कांग्रेस इस बात से इंकार करती है, पर आज ये बात भी साबित हो गई.आज ये बात भी खुल कर सामने आ गई कि मुसलमानों को आरक्षण देने का इरादा तो है. RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से जब रिपोर्टर्स ने पूछा कि बीजेपी इल्ज़ाम लगा रही है कि कांग्रेस और उसके साथी सत्ता में आए, तो पिछड़ों और दलितों का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे, तो उन्होने कहा कि मुसलमानों को तो आरक्षण मिलना चाहिए. वो भी पूरा. बाद में जब इस बयान को लेकर बवाल मचा तो लालू यादव ने शाम को सफाई दी कि उन्होंने धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात नहीं कही, आरक्षण का आधार तो सामाजिक होता है, धार्मिक नहीं. इसके बाद इस चुनाव में पहली बार सोनिया गांधी का बयान आया. सोनिय़ा गांधी ने अपना एक रिकॉर्डेड बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के राज में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर ज़ुल्म बढ़े हैं, बीजेपी की नीतियों से पूरे देश में हाहाकार मच गया है. संविधान के लिए ख़तरा पैदा हो गया है, इसलिए देश में कांग्रेस की सरकार जरूरी है.
मोदी अपनी हर पब्लिक मीटिंग में ये कहते हैं कि वो गरीबों के लिए जीते हैं, वो कहते हैं जब तक वो जिंदा हैं, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण पर आंच नहीं आने देंगे लेकिन दूसरी तरफ राहुल गांधी भी हर रोज ये कहते हैं कि मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे. आज सोनिया गांधी ने भी ये बात कही. अब ये ‘मेरी बात तेरी बात’ वाला खेल है. मोदी दूसरी बात कहते हैं कि कांग्रेस और उसके साथी दल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, वो दलितों का हक़ काटकर मुस्लिमों को देना चाहते हैं.कांग्रेस वाले भी बार बार कहते हैं कि उनका कोई मंसूबा नहीं है लेकिन जब लालू यादव ने कह दिया कि वो मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहते हैं, तो मोदी को पूरा मौका मिल गया.
WHAT IS ‘VOTE JIHAD’ AGAINST MODI?
As the crucial third phase of voting for Lok Sabha elections ended on Tuesday, the race has now begun for remaining half of the total seats in Parliament. Calls for “vote jihad” are now being made, first in UP and now in Maharashtra, with Muslim Personal Law Board and Kul Jamat-e-Tanzeem leaders giving a clear call to Muslim voters to defeat Modi and BJP. The call is clear: Do not look at the candidates or the parties, but collectively cast your votes for the candidate who is in a strong position to defeat the BJP. In his public meeting, PM Narendra Modi clearly said, voters should now choose between “vote jihad” or Ram Rajya. Modi said, he is asking for 400 Lok Sabha seats, because he wants to foil the designs of Congress and its allies. Maharashtra deputy chief minister Devendra Fadnavis alleged that calls are being given from mosques across Maharashtra, and from religious meetings of Muslims, to target BJP and defeat Modi. Fadnavis demanded that the Election Commission must look into appeals being made in the name of religion. In an interview with India TV, Fadnavis said, mosques in Maharashtra are issuing calls to support Maha Vikas Aghadi candidates and defeat BJP and allies. India TV reporter obtained a video of a Muslim meeting in Pune, convened by Kul Jamaati-e-Tanzim. Representatives from across Maharashtra attended, and at the meeting, calls were made to defeat BJP and Narendra Modi at all costs. Speaker after speaker spoke about targeting Modi and BJP in the meeting attended by several hundred Muslims. Hardliner spokesperson of All India Muslim Personal Law Board Sajjad Nomani said, Muslims should now become alert, as “this is the last chance” because calls are being given to end reservation and change the Constitution. Nomani said, Muslims should stop pick and choose policy about parties and candidates, and collectively vote to defeat Modi and BJP. “We must not see whether the candidate is Muslim or non-Muslim, we must elect the candidate who can help in changing the present government at the Centre”, he said. After Nomani spoke, another leader of Kul Jamaati-e-Tanzim Osman Hiroli read out the names of candidates who need to be made victorious. Nomani cleverly avoided naming the candidates since he belongs to AIMPLB, which is avowedly a non-political outfit. At the meeting, Kul Jamaati-e-Tanzim leaders decided whom to vote for four important seats, Baramati, Pune, Mawal and Shirur, and an appeal was issued to support INDIA alliance candidates. Reacting to this, Prime Minister Narendra Modi, addressing rallies in Khargone, Dhar, Beed and Ahmednagar, raised the ‘vote jihad’ issue, and said: “On one hand Pakistani terrorists speak of jihad against India, and here a Congress leader is asking people belonging to one religion to start vote jihad. This shows the desperation in the Congress camp.” Modi alleged that the Congress wants to put Babri lock on Ram temple in Ayodhya and end caste-based reservation. He alleged, Congress wants to include its vote bank (Muslims) among the OBCs, and in order to stop this, BJP needs to win 400 seats. Naturally, leaders who question Modi about why he is raising ‘vote jihad’ have got their replies after the Pune meeting of Kul Jamaati-e-Tanzim. In the last several elections, Muslims have always been asked to vote unitedly against BJP, but this time, the appeal is for dislodging Modi from power. Till now, this work was done secretly, but the video clearly shows a respected Muslim leader like Maulana Sajjad Nomani asking all Muslims to vote for the candidate who can defeat Modi. Sajjad Nomani is not an ordinary individual. His words carry weight in the Muslim community and he is widely respected. When Nomani says, Muslims must vote unitedly to stop BJP from coming to power, no room is left for doubts anymore. But Narendra Modi is least worried. Modi has now got the chance to tell people after ‘vote jihad’. Secondly, Modi has been alleging that Congress and its allies want to reduce reservation quotas of OBCs and Dalits and give fresh quota to Muslims. Congress may very well deny this charge, but RJD founder Lalu Prasad Yadav has spilled the beans in Bihar. On Tuesday, when reporters asked Lalu Yadav whether reservation quota for OBCs and Dalits will be reduced to give some reservation to Muslims, the RJD patriarch replied: “Muslims mut get reservation, poora ka poora (full)”. In his Dhar rally, PM Modi referred to Lalu as “chaara chor” (fodder thief) and said, the one who stole fodder is now aiming to steap the reservation for Dalits and OBCs. “Their hidden agenda is now out”, said Modi. After the controversy spiralled, Lalu Yadav came again in front of cameras to clarify that he never said about giving reservation on the basis of religion. “Reservation is given on social grounds, not on religious grounds, we had implemented Mandal Commission recommendations, but Atal Bihari Vajpayee’s government set up a Constitution Review Commission. BJP is the real opponent of Constitution and reservation”, Lalu Yadav said. Congress leader Sonia Gandhi issued a recorded statement in which she said that atrocities on Dalits, backwards and minorities have increased during Modi’s rule, and the Constitution is in danger. The nation needs Congress rule, she said. In fact, a war of words is going on over Muslim reservation between Modi and Rahul Gandhi.
झारखंड में ज़ब्त कैश : कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा
झारखंड से हैरान करने वाली तस्वीरें आईं. झारखंड सरकार में कांग्रेस के मंत्री आलमगीर के पर्सनल सेक्रेट्री के नौकर के घर से 30 करोड़ रु. से ज्यादा का कैश बरामद हुआ. पांच पांच सौ के नोटों की गड्डियां बैग्स में भरी हुई थी. कमरे में नोटों का पहाड़ बन गया. नोट गिनने वाली मशीनें देर रात तक गिनती में लगी. चुनाव के दौरान कांग्रेस के मंत्री के करीबी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नोटों की बरामदगी से कांग्रेस समेत सभी विरोधी दलों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि नोटों की गड्डियां पूरी दुनिया ने देखी. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने अपनी रैलियों में ये मुद्दा उठाया. मोदी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस लूट का धंधा नहीं छोड़ सकती, जहां मौका मिलता है, कांग्रेस का पंजा अपना काम कर देता है लेकिन लूटने वालों को एक-एक पाई लौटानी पड़ेगी, ये मोदी की गारंटी है. कांग्रेस के नेताओं के पास तो अपने मंत्री के बचाव में कोई तर्क नहीं हैं लेकिन मंत्री ने सफाई दी है. आलमगीर आलम ने कहा है कि उनका पर्सनल सेकेट्री सरकारी अफसर है, उससे उनका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है, इसलिए उसके पास जौ पैसा मिला है, वो किसका है, उन्हें नहीं मालूम. इस नकद से उनका नाम जोड़ना गलत है लेकिन बड़ी बात ये है कि जांच एजेंसियों को नोटों की गड्डियों के साथ जो कागजात मिले हैं उन दस्तावेजों से मंत्री का लेना-देना साबित होता है. पैसा ट्रांसफर पोस्टिंग का है, मनमाने तरीके से टेंडर्स अलॉट करवाने का है या फिर नोटों के बंडल भ्रष्टाचार की काली कमाई के हैं. ईडी ने सोमवार को रांची में जहांगीर आलम नाम के शख्स के घर में छापा मारा. जहांगीर आलम झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल का घरेलू नौकर है. जहांगीर आलाम की महीने भर की कमाई बीस हजार रूपए से ज्यादा नहीं है लेकिन जहांगीर आलम के घर से पांच पांच सौ के नोटों की पांच हजार से ज्यादा गड्डियां मिली, बड़ी बड़ी पॉलीथीन्स में, कपड़ों के बैग्स में नोट ही नोट भरे थे. ED की टीम को जब एक साधारण से गरीब दिखने वाले शख्स के घर में इतनी भारी मात्रा में नोट मिले तो ED के अफसर भी दंग रह गए. असल में सुबह ED की टीम्स ने रांची में आज एक साथ 6 ठिकानों पर रेड की. जिन लोगों के ठिकानों पर ED के छापे पड़े उनमें जहांगीर आलम , ठेकेदार मुन्ना सिंह, सड़क निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार और कुलदीप मिंज शामिल थे.. ED को मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी के नौकर जहांगीर के घर पर नोटों का पहाड़ मिला. इतने नोट थे कि उन्हें गिनने के लिए ED को बैंकों कैश गिनने की मशीनें मंगानी पड़ी. दोपहर तक नोट गिनते गिनते मशीनें गर्म होने लगी. दो मशीनें खराब हो गईं. इसके बाद, बैंक से नोट गिनने की और बड़ी मशीन मंगानी पड़ीं. इसके अलावा मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के क़रीबी ठेकेदार मुन्ना सिंह के घर से भी 5 करोड़ रु. का कैश मिला. जिस वक्त झारखंड में नोटों के पहाड़ मिले, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा में रैली कर रहे थे.. रैली में मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस के शहज़ादे को बताना पड़ेगा कि कांग्रेस ने लूट का माल छुपाने के ऐसे कितने गोदाम बना रखे हैं. मोदी ने आंध्र प्रदेश की रैली में कहा कि जो ED-ED चिल्ला रहे थे, उन्हें ED से इतना दर्द क्यों हो रहा है, उसका सबूत आज फिर मिल गया. मोदी ने कहा कि अब तक कांग्रेस और उसके साथियों ने देश को लूटा है, अब मोदी लूट का माल जनता को लौटाएगा. असल में झारखंड़ में कांग्रेस के मंत्री के करीबियों के ठिकानों से नोटों के ढेर मिले हैं, वो सब पुराने घोटालों की जांच का नतीजा है. ED की ये छापेमारी ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी है. वीरेंद्र राम को ED ने पिछले साल फरवरी में गिरफ़्तार किया था. निलम्बित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम ने माना था कि वो सड़कें बनाने और दूसरे ठेके देने के बदले में वो एक से तीन परसेंट कमीशन लेता था. 2023 में वीरेंद्र राम को गिरफ़्तार करने के बाद, ED ने उसकी करोड़ों रूपए की प्रॉपर्टी भी अटैच की थी. ED को शक था कि सस्पेंड होने के बावजूद, वीरेंद्र राम अभी भी झारखंड के सरकारी ठेकों में कमीशनखोरी के रैकेट से जुड़ा था. इसके बाद ED ने झारखंड सरकार को कार्रवाई के लिए इस बारे में सीक्रेट लेटर लिखे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद ED ने ख़ुद वीरेंद्र राम और उससे जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ जांच शुरू की. इनमें कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल भी शामिल थे. दिलचस्प बात ये है कि आज ED को छापेमारी में संजीव लाल के नौकर जहांगीर के यहां से वो चिट्ठी भी मिली जो ED ने झारखंड सरकार को लिखी थी. ED की टीम को कुछ हाथ से लिखे कागज़ भी मिले हैं, जो सरकारी के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े हैं.बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि ये सारा पैसा आलमगीर आलम का ही है जो ट्रांसफर पोस्टिंग और ठेकेदारी से कमाया गया है. “हाथ कंगन को आरसी क्या…पढे लिखे को फारसी क्या”, “प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्” यानि जब सबूत सामने हैं, वीडियो में नोटों के बंडल दिख रहे हैं तो फिर कांग्रेस कितनी भी सफाई दे, कोई भी इल्जाम लगाए, किसी के गले नहीं उतरेगा. झारखंड प्राकृतिक और खनिज संपदाओं के मामले में सबसे धनी राज्य है. लेकिन इसके बाद भी राज्य के लोग सबसे गरीब है और वहां के नेताओं के नौकर नोटों के ढेरों पर सोते हैं. इसीलिए ये तो पूछा जाएगा कि नेताओं के पास ये पैसे कहां से आया? किसका है? पिछले साल झारखंड में ही कांग्रेस के एक व्यापारी सांसद की फैक्ट्री से साढ़े तीन सौ करोड़ रु. का कैश मिला. और अब कांग्रेस के मंत्री के PS के नौकर के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ. .इसलिए बीजेपी इसे मुद्दा बनाए तो कोई गलत बात नहीं हैं. अब चुनाव के दौरान कांग्रेस और विरोधी दलों के नेता सफाई देंगे, ED के एक्शन पर सवाल उठाएंगे और नरेन्द्र मोदी अपनी हर रैली में नोटों की गड्डियों की याद दिलाएंगे और कहेंगे लूट का माल तो लौटाना पड़ेगा.
JHARKHAND CASH : CONGRESS HAS MUCH TO ANSWER
The seizure of nearly Rs 35 crore cash from the home of a domestic servant attached to the personal secretary of Jharkhand minister Alamgir Alam on Monday raises serious questions. Enforcement Directorate staff raided multiple locations in Ranchi in connection with an old corruption and money laundering case, and stumbled upon wads of current notes stuffed inside bags and suitcases in the house of Jehangir Alam, a servant working for Sanjeev Lal, personal secretary to Jharkhand rural development minister Alamgir Alam. Currency note counting machines had to be brought in to ascertain the exact value of cash seized and the counting went on till late in the night. The seizure of cash comes a week ahead of the polling for Lok Sabha elections, slated for May 13. As visuals of “mountain load” of seized currency notes flashed on TV screens on Monday, Prime Minister Narendra Modi hit out at the opposition alliance in his election rallies. Modi said, the entire nation is watching that the Congress has not put an end to its “looting spree”, but each paisa of looted money will have to returned to the government. The Congress minister Alamgir Alam said, his PS Sanjeeb Lal “is a government employee and his services were provided to me by the department. He has been PS to two other ministers earlier.” He said, he had no personal relations with his PS and he had no knowledge whom the cash belonged to. But the most important point is, ED officials have found papers with the currency notes, which prove the minister’s link with cash transactions. Investigators said, they believed this was bribe money collected from transfers and posting of officers, and from allotment of tenders. The domestic servant Jehangir Alam’s monthly earning is hardly Rs 20,000, but more than 5,000 bundles of Rs 500 currency notes were reportedly recovered from his home. ED staff had raided six locations in Ranchi on Monday, and these included the premises of Jehangir Alam, a contractor Munna Singh, Road Construction department engineers Vikas Kumar and Kuldip Minz. Counting machines became hot after repetitive use by ED staff, and more machines had to be procured from banks to count the ill-gotten money. More than Rs 5 crore cash was seized from contractor Munna Singh’s premises. In neighbouring Odisha, while addressing an election rally, PM Narendra Modi said, “the shehzada of Congress will have to disclose how many such godowns full of cash have been concealed till now.” In Andhra Pradesh rally, Modi said, those who were crying hoarse about ED, are realling feeling the pinch after watching today’s visuals. The PM said, “Modi will now return this money to the national coffers”. Monday’s raids were part of a probe into earlier scams involving alleged money laundering by Rural Development department chief engineer Veerendra Ram. He was arrested in February last year and suspended. He had admitted tht he used to collect one to three per cent commission on road building and other tenders. ED had attached his properties worth several crores last year, and suspected that he was still involved in commission collection in government departments. In Monday’s search, several hand-written notes were found with cash relating to transfers and posting of Jharkhand government officers. BJP MP Nishikant Dubey alleged that the entire cash belonged to Alamgir Alam and it was collected through transfers and posting and commissions from contractors. In Sanskrit, there is an oft-repeated phrase “Pratakshyam Kim Pramanam” (Whatever visible does not require proof). The visuals are clear. Mounds of currency notes tumbling out of bags. No amlount of clarification or allegations by Congress will not hold water in this case. Jharkhand is a state rich in mineral and other natural resources, but most of the people in the state live below poverty level. But here we find leaders sleeping on wads of currency notes. Naturally, the questions will be asked: What is the source of this money? Whom does this cash belong to? Last year, nearly Rs 350 crore cash was seized from a Congress MP in Jharkhand. This time, crores of rupees worth cash was seized from the servation attached to the personal secretary of a Congress minister. Naturally BJP is going to make it a big issue. In more election rallies, Congress and opposition leaders will raise question about ED, and Modi will remind people about the “mountain load of cash” to voters. He will also say, looted money will have to be returned.
नेता मतदाताओं से सच्चाई क्यों छिपाते हैं ?
लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है. पहली ये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. मोदी एक दिन पहले यानी 13 मई को ही बनारस पहुंच जाएंगे. काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे, वाराणसी में रोड शो करेंगे. इसके बाद 14 मई को पर्चा भरेंगे. दूसरी खबर ये है कि राहुल गांधी ने इस बार अमेठी की सीट छोड़ दी. राहुल अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे. राहुल ने शुक्रवार को रायबरेली से पर्चा भर दिया. अमेठी से कांग्रेस की तरफ से गांधी परिवार के विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा ने बतौर उम्मीदवार पर्चा भरा. प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी, सिर्फ प्रचार करेंगी. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने को मास्टर स्ट्रोक, सोची समझी रणनीति बता रहे हैं जबकि बीजेपी के नेताओं ने इस फैसले के कारण राहुल को रणछोड़दास कहना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें पहले से पता था. उन्होंने पहले ही बता दिया था कि शाहजादे वायनाड से हार रहे है, इसलिए वायनाड में वोटिंग के बाद नई सीट खोजेंगे. आज वही हुआ. अमित शाह ने भी कहा कि जब गांधी नेहरू परिवार अपनी खानदानी सीट से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है तो देश में कांग्रेस की क्या हालत होगी, ये किसी को बताने की ज़रूरत नहीं हैं. रायबरेली की तस्वीरें देखकर ऐसा लगा कि जैसे राहुल बड़े अनमने ढंग से चुनाव लड़ने रायबरेली गए. कांग्रेस के लोग तो ये कहते हैं कि राहुल का अमेठी और रायबरेली दोनों में से किसी सीट पर लड़ने की इच्छा नहीं थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने दबाव बनाया. समाजवादी पार्टी के नेता बता रहे हैं कि अखिलेश यादव ने ये शर्त रखी कि राहुल और प्रियंका को अमेठी से लड़ना चाहिए, इसका असर पूरे प्रदेश में होगा. देर रात राहुल ने रायबरेली से लड़ने का फैसला किया. कांग्रेस के नेताओं के लिए इससे ज्यादा आश्चर्य की बात ये है कि प्रियंका गांधी को रायबरेली से नहीं लड़वाया गया..पिछले 5 साल से प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के लिए रायबरेली चुनावक्षेत्र का काम देख रही थीं. ऐसी धारणा बनने लगी थी कि सोनिया, प्रियंका को इस चुनावक्षेत्र में अपनी उत्ताराधिकारी के तौर पर तैयार कर रही हैं. कांग्रेस के नेता कहते हैं कि इन दोनों सीटों से कौन लड़ेगा कौन नहीं लड़ेगा, ये परिवार का फैसला है और इसमें कोई कुछ नहीं बोल सकता. परिवार के इसी फैसले का नतीजा हुआ कि रॉबर्ट वाड्रा का अमेठी से चुनाव लड़ने का सपना भी टूट गया. पिछले कुछ महीनों में रॉबर्ट वाड्रा ने अलग अलग तरीके से कई बार ये धारणा पैदा की थी कि कि वो अमेठी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. वह तो ये भी कहते थे कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वो वहां से चुनाव लड़ें लेकिन गांधी परिवार ने फैसला किया. वाड्रा तो दूर राहुल गांधी ने भी अमेठी छोड़कर रायबरेली को चुना. अमेठी से इस बार कांग्रेस ने गांधी नेहरू परिवार के पुराने विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया है. लुधियाना के रहने वाले किशोरी लाल शर्मा 1983 में अमेठी आए थे. उस समय राजीव गांधी, अमेठी से कांग्रेस के सांसद थे. उसके बाद से वो अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर गांधी परिवार के मैनेजर रहे. हालांकि, 2019 में जब राहुल गांधी, अमेठी से चुनाव हारे, तो इसके लिए कांग्रेस के नेताओं ने के एल शर्मा को ही जिम्मेदार ठहराया था लेकिन, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल शर्मा का बचाव किया था. अमेठी में किशोरी लाल शर्मा के नामांकन दाखिले के वक्त न राहुल पहुंचे, न सोनिया. सिर्फ प्रियंका गांधी को भेजा. प्रियंका ने के एल शर्मा के लिए रोड शो किया, लोगों से समर्थन मांगा. जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या स्मृति ईरानी के सामने के एल शर्मा टिक सकेंगे. तो प्रियंका ने कहा कि शर्मा ने 1999 में सोनिया गांधी को यहां से जिताया था, उसके बाद के सारे चुनाव में वो ही मैनेजर रहे हैं, अमेठी के हर गांव और हर परिवार को के एल शर्मा जानते हैं. प्रियंका ने कहा कि केएल शर्मा ज़रूर जीतेंगे.
कभी कभी तो ये देखकर आश्चर्य होता है कि चुनाव के दौरान हमारे नेता जनता के साथ कैसे कैसे गेम खेलते हैं. क्या वोट देते समय वायनाड के लोगों को ये जानने का हक नहीं था कि राहुल गांधी किसी दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ेंगे? वायनाड के लोगों से ये बात जान-बूझकर छुपाई गई. जब तक वायनाड में पोलिंग नहीं हो गई, राहुल गांधी मना करते रहे कि वो अमेठी या रायबरेली नहीं जाएंगे. कांग्रेस में हर कोई जानता था कि वायनाड की वोटिंग के बाद फैसला होगा. इसीलिए अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए. अब राहुल रायबरेली से लड़ेंगे. वायनाड के लोगों को वोट डालने से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए थी. इसी तरह हासन के लोगों के साथ भी धोखा हुआ. सारे नेता कांग्रेस हों या बीजेपी जानते थे कि देवेगौड़ा के पोते ने क्या किया है. सबने pen drive में प्रज्वल के Sex वीडियो देखे थे. बीजेपी का तो वहां JD-S के साथ गठबंधन है, चुप रहना मजबूरी हो सकती है. पर कांग्रेस की तो कोई मजबूरी नहीं थी. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, पुलिस उनके पास है, सबूत उपलब्ध थे, लेकिन सब चुपचाप तमाशा देखते रहे क्योंकि लगा कि अभी कुछ किया तो वोक्कालिगा वोटों का नुकसान हो जाएगा. ज़रा सोचिए. ये सारे नेता समझते हैं कि वोक्कालिगा समाज के लोग एक ऐसे नेता के खिलाफ एक्शन लेने से नाराज हो जाएंगे जिस पर सैकड़ों महिलाओं की आबरू लूटने का इल्जाम है! उसके घर के भेदी ने वीडियो उपलब्ध करवाए. वोटर करे तो क्या करे. उसने पूरा सच जाने बिना प्रज्वल रेवन्ना को वोट दिया होगा. मुझे लगता है कि चुनाव से पहले हर मतदाता को सच जानने का हक है. वायनाड हो या हासन, वोटर से जानबूझकर सच छिपाया गया.
WHY LEADERS CONCEAL TRUTH FROM VOTERS?
After weeks of keeping everybody in suspense, Congress leader Rahul Gandhi decided to contest from his mother Sonia Gandhi’s Rae Bareli constituency, and, on Friday, filed his nomination in the presence of his mother, sister Priyanka, brother-in-law Robert Vadra and party president Mallikarjun Kharge. Rahul decided not to contest from his traditional constituency Amethi, and in his place, family loyalist Kishori Lal Sharma filed his nomination to take on Union Minister Smriti Irani. Priyanka Gandhi opted not to contest and decided to devote her time to campaigning for party candidates. From the BJP camp, news came about Prime Minister Narendra Modi deciding to file his nomination in Varanasi on May 14. He will reach the city a day earlier, perform prayers before Kashi Vishwanath and take out a road show, While Congress leaders described Rahul’s decision to contest from Rae Bareli as a strategic decision, BJP described Rahul as ‘Ranchhod Das’ (one who runs away from fight). Prime Minister Narendra Modi said at his election rally that Rahul was losing in Wayanad, Kerala, and this was the reason why he opted for a safe seat in Rae Bareli. Congress sources said, surveys were conducted in both Amethi and Rae Bareli and it was found that the latter would be a safer seat for Rahul. Home Minister Amit Shah said at a Karnataka rally that Sonia Gandhi has again opted to launch her son and this time “the launchpad has been shifted from Amethi to Rae Bareli”. Watching the visuals of Rahul and his entourage going to file nomination in Rae Bareli, one gets the impression that Rahul appeared to be clearly disinterested. Some Congress leaders said that Rahul was unwilling to contest from both seats, but it was their ally Samajwadi Party which put pressure on Rahul to contest from UP. Reportedly, SP supremo Akhilesh Yadav put condition that Rahul or Priyanka should contest from Amethi, and this would have a statewide impact. Congress leaders were surprised why Priyanka Gandhi was not fielded from Rae Bareli, because it was she who was looking after this constituency for her ailing mother Sonia in Rae Bareli, for the last five years. An impression had gained ground that Sonia was grooming Priyanka as her successor in Rae Bareli. Congress leaders said, it was ultimately the Gandhi family’s decision and party leaders had no role in it. At the same time, Robert Vadra’s dreams of contesting from Amethi have also crashed. Vadra had been telling the media for the last several weeks that he was willing to contest from Amethi. He even went to the extent of saying that the voters of Amethi want him to contest. Ultimately, the family’s decision prevailed. Kishori Lal Sharma, the man picked up by Gandhi family, to take on Smriti Irani in Amethi, is originally from Ludhiana, Punjab. He first came to Amethi in 1983. Rajiv Gandhi was then the Congress MP, and Sharma looked after both Amethi and Rae Bareli constituencies as the family’s manager. In 2019, when Rahul Gandhi lost to Smriti Irani in Amethi, Congress leaders held K L Sharma responsible, but both Sonia and Priyanka Gandhi defended Sharma. On Friday, only Priyanka Gandhi was present when Sharma filed his nomination in Amethi. Bith Sonia and Rahul were absent. Priyanka held an impromptu road show for K L Sharma and sought people’s support. When Priyanka was asked by reporters whether Sharma would be able to defeat Smriti Irani, she replied, “it was K L Sharma who was behind Sonia Gandhi’s victory in 1999 and since then, he has been the manager during all elections. Sharma know every village and family in Amethi closely and he will definitely win.” One feels somewhat surprised how our leaders play games with voters during elections. Was it not the right of voters in Wayanad to know that their candidate Rahul would be contesting from some other seat in UP? This fact was deliberately kept secret from the people of Wayanad till polling was over in Kerala. Rahul Gandhi consistently denied that he would contest from Amethi or Rae Bareli.Every leader in Congress knew that any decision about Amethi or Rae Bareli would be taken after voting in Wayand was over. This was the reason why Congress refrained from annoucing its candidates from both seats in UP. The people of Wayanad had the right to know that Rahul would also be contesting from Rae Bareli. Similarly, the voters of Hassan in Karnataka were deliberately cheated. Most of the Congress and BJP leaders in the state knew what H D Devegowda’s grandson Prajwal Revanna had done and many of them had watched his sex videos on pen drive. BJP wa in alliance with Devegowda’s Janata Dal-S in Karnataka and one can understand BJP’s compulsion. There was no such compulsion for Congress party. The party is ruling Karnataka and controls the state police. Evidence was there, but most of the leaders sat silent watching the ‘tamasha’. They felt their Vokkaliga vote banks would be dented if any action was taken before polling. Just imagine. These leaders were expecting a backlash from Vokkaliga voters if action was taken against a sex fiend who sexually exploited hundreds of women. The pendrive was made available by his own driver. What can the voters do now? Many of them must have voted Prajwal Revanna without knowing the truth. My belief is: Every voter must have the right to know the truth before casting the vote, whether it is Wayanad or Hassan. The truth was concealed from voters in both cases.
पाकिस्तान मोदी से डरता है : वह नहीं चाहेगा भारत में कोई मजबूत पीएम हो
चुनाव के मैदान में पाकिस्तान की एंट्री हुई. पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान को राहुल गांधी का समर्थन करना चाहिए क्योंकि मोदी सरकार की नीतियां पाकिस्तान के खिलाफ है. फवाद चौधरी ने मोदी के खिलाफ राहुल के कैंपेन को ‘राहुल ऑन फायर’ कहकर तारीफ की. राहुल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की, लेकिन नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की इस बयानबाजी का पूरा-पूरा फायदा उठाया. मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ‘कांग्रेस के शहज़ादे’ को प्रधानमंत्री बनवाना चाहता है. मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस मरी, तो पाकिस्तान रोया’. मोदी ने पाकिस्तान के हवाले से कहा कि कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तान दुआ कर रहा है. कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें गुजरात के आणंद में एक चुनाव रैली में कही. मोदी ने कहा कि ये बात तो सब जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की मुरीद है लेकिन अब तो पाकिस्तान और कांग्रेस की दोस्ती खुलकर सामने आ गई है. फवाद हुसैन पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके हैं. राहुल गांधी के वीडियो को री-ट्वीट करके लिखा था- ‘Rahul on Fire’. जैसे ही फवाद चौधरी का ये ट्वीट सामने आया, बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया. मोदी तो पहले से ही कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने की बातें कह रहे थे. अब मोदी ने ये कह दिया कि कांग्रेस और पाकिस्तान की साझेदार खुलकर सामने आ गई है. मोदी की ये भाषण फवाद चौधरी ने भी सुना और उसके बाद ट्वीट करके कहा कि लगता है मोदी जी मेरे बयान से नाराज़ हो गए हैं. फवाद चौधरी ने कहा कि वो राहुल गांधी को व्य़क्तिगत रूप से नहीं जानते लेकिन मोदी सरकार की नीतियां उन्हें पसंद नहीं है, इसलिए राहुल गांधी का समर्थन किया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने गुजरात की चुनाव रैली में कहा कि जब जब चुनाव आता है, बीजेपी पाकिस्तान को ले आती है, ये सब बीजेपी का चुनावी हथकंडा है, इससे कोई फायदा नहीं होने वाला कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने कहा कि कांग्रेस पर सवाल उठाने से पहले मोदी को ये बताना चाहिए कि पाकिस्तान से उनका क्या रिश्ता है क्योंकि प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह तो कभी पाकिस्तान नहीं गए, लेकिन मोदी तो पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही पाकिस्तान पहुंच गए थे. मोदी और पाकिस्तान का रिश्ता कोई रहस्य की बात नहीं है. मोदी ने पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया. फिर नवाज शरीफ के आमंत्रण पर अचानक लाहौर भी गए. दुनिया को दिखा दिया कि उन्होंने पाकिस्तान को सुधरने का पूरा पूरा मौका दिया लेकिन जब पाकिस्तान नहीं माना, नहीं सुधरा, तो दो-दो बार घर में घुसकर मारा. एक बार हमारी फौज ज़मीन के रास्ते से गई और दूसरी बार बजरंगबली के रास्ते से उड़कर हमारी वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की. ये संक्षेप में मोदी का रिकॉर्ड है. ये मोदी का पाकिस्तान से रिश्ता है. अब कांग्रेस के रिश्ते को समझने की कोशिश करते हैं. कांग्रेस की सरकार में पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानियों से मोदी को हराने में मदद मांगी थी. अब 10 साल बाद पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने कहा राहुल को समर्थन देना चाहिए. फवाद चौधरी ने राहुल को ‘ऑन फायर’ कहकर उनकी तारीफ की. अब ये बताने की जरूरत नहीं है कि मोदी को ये मौका किसने दिया? और मोदी ऐसे किसी मौके को कभी नहीं छोड़ते. फुलटॉस फेंकोगे तो मोदी सिक्सर जरूर मारेंगे. अच्छा तो ये होता कि राहुल गांधी कहते कि उन्हें पाकिस्तान का समर्थन नहीं चाहिए. ये हमारे घर का मामला है, इसे हम आपस में निपट लेंगे. लेकिन राहुल तो इसपर खामोश रहे. अगर पाकिस्तान के नजरिए से देखें, तो पाकिस्तान को तो भारत में एक कमज़ोर सरकार चाहिए, एक कमजोर प्रधानमंत्री चाहिए. पाकिस्तान की मोदी से यही प्रॉब्लम है. मोदी एक मबूत प्रधानमंत्री हैं. उनके पास पूर्ण बहुमत वाली मजबूत और टिकाऊ सरकार है. पिछले 10 साल में पूरी दुनिया में भारत का रुतबा बढ़ा है, पाकिस्तान की हैसियत कम हुई है. पाकिस्तान मोदी से डरता है, इसीलिए पाकिस्तान कभी नहीं चाहेगा कि मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें.
PAKISTAN FEARS MODI : DOESN’T WANT A STRONG PM IN INDIA
Pakistan made its entry in the ongoing election campaign in India, with Prime Minister Narendra Modi saying Congress party has become a ‘mureed’(disciple) of Pakistan. The immediate provocation was, former Pakistan Information Minister Chaudhry Fawad Hussain retweeted a video showing Rahul attacking Modi in his rally, and Fawad commenting “Rahul on fire”. The BJP immediate reacted and asked whether Congress is planning to contest election in Pakistan. Fawad Chaudhry responded by saying, Pakistanis should support Rahul Gandhi because Modi’s policies do not suit Pakistan. Rahul Gandhi refused to comment, but on Thursday, Prime Minister Narendra Modi lambasted the Congress. Modi, in one of his Gujarat rallies, said, “Pakistan is crying because Congress is dying here. Leaders in Pakistan are praying for Congress. Pakistan is eager to make the shehzada (prince) the next prime minister. The partnership between Pakistan and Congress has been exposed. The country’s enemies want a weak government, and not a strong government in India.” Fawad Chaudhry reacted by saying, “it seems Modi is upset with my statement, personally I don’t know Rahul Gandhi, but I do not like Modi government’s policies and that is the reason why we in Pakistan should support Rahul Gandhi. “ Later, he took a strident tone by tweeting: “If Modi g and BJP can be so rattled by my one tweet, imagine what Muslims, Christians, Sikhs and enlightened and progressive Hindus together can do? These classes must unite to defeat narrative of division and hatred. Support anyone who can stop menace of Modi, be it Rahul or Mumta Baner Ji (sic) or Kejrewal (sic)..give your support to one who can win against Modi for safer region and peace..defeat hate monger BJP.” Rajasthan Congress leader Ashok Gehlot reacted to Modi’s remarks by saying, “whenever elections take place, BJP brings in Pakistan. All these are poll gimmicks of BJP and these won’t have any effect.” Congress leader Rashid Alvi said, Modi should first explain his relationship with Pakistan, why Dr Manmohan Singh, despite being PM, never visited Pakistan, but Modi landed in Pakistan soon after he became PM. There is nothing secret about the relationship between Modi and Pakistan. When he became Prime Minister, Modi extended his hand of friendship, and invited Prime Minister Nawaz Sharif to attend his first swearing-in ceremony. At Nawaz Sharif’s invitation, Modi suddenly visited Lahore and showed to the world that he gave full opportunity to Pakistan to improve bilateral relations. But Pakistan did not mend its aways and carried out terror attacks on our air bases. Twice, our armed forces had to enter their territory and carry out surgical strikes. First time, our forces carried out surgical strike on land, and the second time, after Pulwama, our air force bombed terror hideouts deep inside Pakistan. This, in short, is Modi’s record and his relationship with Pakistan. Let us try to understand Congress party’s relations with Pakistan. A former minister in Congress government Mani Shanker Aiyar went to Pakistan and sought Pakistan’s help to defeat Modi in 2014 elections. Ten years later, a former minister of Pakistan is openly saying that Pakistan must support Rahul Gandhi. Fawad Chaudhry praised him by writing “Rahul on fire” on social media. Needless to say, who gave the opportunity to Modi to attack Congress on Pakistan issue. Modi never leaves such chances. If you throw a full toss, Modi will hit a sixer, surely. It would have been better if Rahul Gandhi had state that he did not need Pakistan’s support, and our elections are internal matter. But Rahul Gandhi maintained silence. Let’s see this from Pakistan’s point of view. Pakistan will surely want an unstable government and a weak Prime Minister in India. This is the core problem of Pakistan as far as Modi is concerned. Modi has emerged as a strong prime minister, he has a stable government enjoying full majority, and in the last 10 years, India’s stature has grown while Pakistan’s status has declined for the worse. Pakistan fears Modi. It will never want him to become Prime Minister again.
राष्ट्रपति की अयोध्या यात्रा पर विपक्ष चुप क्यों है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या जाकर भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन किये। हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की पूजा अर्चना की। फिर सरयू की आरती में हिस्सा लिया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राष्ट्रपति का ये पहला अयोध्या दौरा है। महामहिम द्रौपदी मुर्मू अयोध्या में करीब पांच घंटे रहीं। पूरे देश में राष्ट्रपति के दौरे की चर्चा हुई लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज विपक्ष के किसी नेता ने चुनावी रैलियों में अयोध्या का जिक्र नहीं किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बात नहीं की। जबकि पिछले कई दिनों से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर अखिलेश यादव तक अपनी चुनावी सभाओं में रोज ये इल्जाम लगा रहे थे कि राष्ट्रपति को अयोध्या में रामलला के दर्शन नहीं करने दिए गए क्योंकि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी हैं। आरोप लगाया गया कि बीजेपी के नेता दलितों और आदिवासियों के साथ भेदभाव बरतते हैं। इसलिए राष्ट्रपति को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। लेकिन जब राष्ट्रपति अयोध्या पहुंचीं, भक्ति भाव से रामलला के दर्शन किये तो विरोधियों की जुबान बंद हो गई। लेकिन योगी आदित्यनाथ से लेकर अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य तक सबने कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी को घेरा जो राष्ट्रपति का नाम लेकर बीजेपी पर हमले कर रहे थे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी राहुल गांधी से कहा कि वो झूठ और भ्रम की राजनीति बंद करें, राम की शरण में आएं, प्रभु राम उनका भी कल्याण करेंगे। न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि न सिर्फ़ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्यौता दिया गया था, विपक्षी दल झूठे प्रचार कर रहे हैं, उनको राष्ट्रपति के बारे में दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए। अयोध्या के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला किया। गुजरात के साबरकांठा की चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि ये वही कांग्रेस है, जो कहती थी कि राम मंदिर बनेगा तो देश में आग लग जाएगी लेकिन सच तो ये है कि जब से मंदिर बना है, कांग्रेस के नेताओं के दिल में आग धधक रही है।
योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के सोलापुर में अयोध्या का जिक्र किया। कहा, आजकल राहुल गांधी और उनके साथी इसलिए परेशान हैं कि अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर क्यों बन गया। योगी ने कहा कि जो लोग कहते थे कि राम थे ही नहीं, जो कहते थे अयोध्या में मंदिर बना तो खून की नदियां बहेंगी, जो राम का नाम लेने में शर्म महसूस करते थे, वे सब अब अयोध्या जाने के लिए छटपटा रहे हैं। लेकिन जनता इनका सच जान चुकी है। योगी ने कहा कि कांग्रेस को न प्रभु राम माफ करेंगे, न रामभक्त। सोलापुर से कांग्रेस की तरफ से सुशील कुमार शिन्दे की बेटी परणीति शिन्दे चुनाव लड़ रही हैं। यूपीए सरकार के वक्त सुशील शिन्दे देश के गृह मंत्री थे। सुशील शिन्दे ने संसद में में खड़े होकर saffron terror (केसरिया आतंकवाद) की बात की थी। सबसे पहले सुशील कुमार शिन्दे ने ही हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया था इसीलिए योगी ने सुशील कुमार शिन्दे के उस बयान का हवाला देकर अयोध्या की बात की।
गृह मंत्री अमित शाह भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में थे। कोरबा की रैली में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पहले राम का विरोध किया, फिर राम मंदिर बनने का विरोध किया, जब इससे भी मन नहीं भरा तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया। अमित शाह ने कहा कि अब रामलला के ननिहाल वालों को उन्हें सबक ज़रूर सिखाना चाहिए। कल तक राहुल गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक सारे नेता अयोध्या के मुद्दे पर खूब बोल रहे थे, बीजेपी पर इल्जाम लगा रहे थे कि राष्ट्रपति आदिवासी हैं इसलिए द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या आने का न्योता नहीं दिया गया। लेकिन बुधवार को जब राष्ट्रपति महोदया अयोध्या पहुंच गईं तो इस मुद्दे पर चुनावी रैलियों में विपक्ष का कोई नेता नहीं बोला। सिर्फ संजय राउत ने कहा कि अब चुनावी माहौल है, बीजेपी की नजर आदिवासी वोटों पर हैं, इसीलिए मोदी सरकार ने राष्ट्रपति को अयोध्या भेजा है।
ये सही है कि राम मंदिर इस चुनाव में एक बड़ा मुद्दा है। रोज़ दोनों तरफ से इसकी चर्चा होती है। बीजेपी के नेता याद दिलाते हैं कि नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हिंदुओं का 500 साल पुराना सपना पूरा हो सका। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। राहुल गांधी भी राम मंदिर का जिक्र करते हैं। राहुल आजकल अपनी हर चुनावी सभा में जब दलितों की बात करते हैं, जब मोदी को आदिवासियों का दुश्मन बताते हैं तो इसी क्रम में वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी ले आते हैं। राहुल कहते हैं कि मुर्मू को मंदिर में इसीलिए नहीं बुलाया गया कि वो आदिवासी हैं। राहुल गांधी ये भूल गए कि द्रौपदी मुर्मू को, एक आदिवासी महिला को, सर्वोच्च पर आसीन करने का निर्णय नरेंद्र मोदी का ही था पर चुनाव में सब अपने अपने हिसाब से बोलते हैं। अच्छी बात ये है कि राष्ट्रपति के राम मंदिर की यात्रा को राजनीति से दूर रखा गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो बीजेपी के स्टार कैंपेनर हैं, राष्ट्रपति के साथ दिखाई नहीं दिए। लेकिन राम मंदिर अब गांव गांव में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। 22 जनवरी से 22 अप्रैल तक 3 महीने में दुनिया भर से डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग अयोध्या जाकर भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर चुके हैं और ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल वैटिकन सिटी को अब तक सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल जाता था। यहां साल भर में 90 लाख लोग आते हैं जबकि मुसलमानों के पवित्र स्थल मक्का में पिछले साल 1 करोड़ 35 लाख लोग उमरा करने पहुंचे थे। अंदाजा ये है कि जबतक एक साल पूरा होगा करीब 10 करोड़ लोग अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कर चुके होंगे और ये एक ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसको पार कर पाना किसी भी धार्मिक स्थल के लिए मुश्किल होगा।
WHY OPPOSITION IS SILENT ON PRESIDENT’S AYODHYA VISIT
President Droupadi Murmu on Wednesday offered prayers before Ram Lalla idol in the newly built temple in Ayodhya. In the evening, she watched Maha Aarti at Saryu river ghat. She also visited Hanuman Garhi to pray before Lord Hanuman. This was the President’s first visit to Ayodhya, where she stayed for nearly five hours. For the last several weeks, Congress leader Rahul Gandhi, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and Congress President Mallikarjun Kharge had been repeatedly alleging at their election rallies that the President was not invited to the consecration ceremony of Ram Lalla idol on January 22, though a large number of dignitaries were invited. Shri Ram Janmbhoomi Teerth Keshtra general secretary Champat Rai rejected the opposition’s charge that the President was not invited for the consecration ceremony. Champat Rai said, both President Murmu and former President Ram Nath Kovind were invited and the opposition was spreading falsehood that they were not invited because of their castes. More than 1,300 km away from Ayodhya, in Sabarkantha, Prime Minister Narendra Modi lashed out at the Congress on Ram temple issue. Modi said, “this is the same Congress party which had warned that the country will be on fire if the Ram temple is built, but the reality is that the hearts of Congress leaders are on fire since the time Ram temple was built”. More than 1,500 km away from Ayodhya, in Solapur, Maharashtra, Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath told a rally that Rahul Gandhi and his associates are worried over how the Ram temple was built within a short time. Yogi told voters, “these were the same leaders who doubted the very existence of Lord Ram, and had warned that rivers of blood will flow if the temple was built… Leaders who felt ashamed of taking Lord Ram’s name in public, are now yearning to visit Ram temple in Ayodhya, and the people know the truth”. He said, “neither Lord Ram nor Ram Bhakts will ever forgive the Congress for this”. Solapur is the place from where Congress leader Sushilkumar Shinde’s daughter Praniti Shinde is contesting. During UPA rule, Sushilkumar Shinde was the Home Minister and it was he who had coined the phrase “saffron terror”. In Lord Ram’s “nanihaal” (birthplace of Lord Ram’s mother Kaushalya) in Chhattisgarh, Home Minister Amit Shah lashed out at the Congress, saying the party had first questioned the existence of Lord Ram, then opposed the building of Ram temple, and thirdly rejected the invitation for attending the consecration ceremony. “Such a party must be taught a lesson”, Shah said. While Congress did not react, its ally Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut said, “Modi government sent the President to Ayodhya, because BJP is eyeing tribal votes.” It is true that Ram temple is a big issue in this election, and almost every day there are debates on this point. BJP leaders remind how Narendra Modi’s efforts fulfilled the 500-year-old dream of Hindus for building a grand temple at Ram’s birthplace. Rahul Gandhi also mentions the consecration ceremony in his speeches and alleges that the President was not asked to attend the ceremony. Rahul alleges that Murmu was not asked to attend because she was a tribal. Probably Rahul Gandhi forgot that it was Narendra Modi who installed a tribal woman on the topmost Constitutional seat in India. It is good that the President’s Ram temple visit was kept away from political mudslinging today. Since Yogi Adityanath is the star campaigner of BJP and was busy campaigning, he could not be present in Ayodhya to welcome the President. The Governor Anandiben Patel welcomed the President. Ram temple in Ayodhya has become the centre of attraction for millions of people living in India’s villages. Within a span of three months, from January 22 till April 22, more than 1.5 crore people from across the world visited Ram temple in Ayodhya and prayed before Ram Lalla idol. This, in itself, is a world record. Vatican City is considered the holiest place for Christians living across the world, and it is a big religious tourist spot, that attracted nine million people every year. Mecca in Saudi Arabia is the holiest place of Muslims. Last year 1.35 crore devotees performed umrah in Mecca. One calculation is that nearly 10 crore devotees will have darshan of Ram Lalla in the first year of Ram temple. This will set a world record, which may not be surpassed by any other religious tourist spot.