Covid pandemic: Those playing with lives of people must be sternly dealt with
On Wednesday, India reported nearly 4.13 lakh fresh Covid-19 cases across the country, and there were 3,980 Covid-related deaths reported officially. The positivity rate stood at 24.4 per cent, meaning that out of 100 tests conducted, 24.4 cases were reported Covid positive. As of now, there are roughly 35.7 lakh active cases pending. This, at a time, when testing in India has dropped to 15.4 lakh, down from 16.6 lakh tests done on the previous day.
The Centre on Wednesday said the UK variant of Coronavirus is declining in proportion across India, but the double mutant variant, found in Maharashtra, is the main cause for the current surge in Covid-19 cases.
The principal scientific adviser to the Government of India, Prof K. VijayRaghavan said on Wednesday that a third wave of the pandemic is inevitable. He called for strengthening surveillance and upgrading of vaccines against new variants. According to him, the pathogen has adopted “hit and run” tactics to breach immunity that most of the Indians had developed during the first wave and also due to vaccination.
Amidst this grim scenario came a shocking report about manufacture of non-sterilized cotton swab buds used in RT-PCR test kits by children at a slum in Ulhasnagar near Mumbai. This is a case of criminal negligence by kit manufacturers. After we received a video of children making these cotton buds from an alert viewer, our reporter Rajiv Singh went to Sant Dnyaneshwar Nagar Camp Number 2, where he found women and children sitting on the floor in several homes, making cotton buds and then packing them in paper envelopes. These cotton buds are used for inserting into the nostril and throat of people to take swab samples for RT-PCR test.
These test kits are, on paper, ‘manufactured’ by big companies, but they outsource the work to small vendors, who, in turn, get these swab buds made in slums under unhygienic condition. The families get Rs 20 for making 1,000 swap sample buds. Since our reporter had alerted police and FDA officials, their joint team arrived and seized all the cotton swab kits that had been packed in cartons for dispatch to the vendor.
None of these cotton swab buds were being made in sterilized condition. Think of the enormity of the risks involved. These cotton swab buds are inserted into the nostril and throat of unsuspecting people who come for RT-PCR tests. These could be potential carriers of Coronavirus, and that too, from a locality where there had been many cases of Covid-19 infection. This work has been going on for the last several months without any surveillance on part of the local authorities.
I spoke to Dr Harsh Mahajan, founder of Mahajan Diagnostic Imaging Centres, about the risks involved in making such kits under non-sterilized conditions. He described the making of such contaminated swaps as nothing short of a crime, and that too, from a state like Maharashtra, which had been the epicentre of the second wave of pandemic since last several months.
“Normally such cotton swabs should have been made under hygienic and sterile conditions that we find inside operation theatres. By inserting these swabs inside the nostril and throat of people, they will not only get incorrect RT-PCR reports, but also run the risk of getting bacterial infections. We cannot even imagine in our dreams, our country manufacturing such cotton swabs under unhygienic conditions”, he said.
Normally, cotton swabs used in RT-PCR tests are made in a mechanized manner, untouched by human hands. Swab buds are made on machines from sterilized cotton, the packing is done by machines, and the place where these buds are stored is sanitized. There is no human involvement at any stage, but with an eye on profits, some of these companies have started outsourcing this work to small vendors who get them made under unhygienic conditions. This is a dangerous trend which needs to be stopped through stringent action.
In my prime time show ‘Aaj Ki Baat’ on Wednesday night, we also showed how surgical gloves discarded by doctors and nurses are purchased from ragpickers and junk dealers, and are being recycled and packed in Tronica City, Ghaziabad, near Delhi.
India TV reporter Vijay Laxmi reported how the recyclers rented a closed factory, installed washing machines and dryers, collected used gloves and masks from outside hospitals and vaccination centres, washed them with water, and then repacked them for sale. Local police arrested three persons, seized nearly 175 bags full of used gloves collected from hospitals, and 80 boxes packed with recycled and packed surgical gloves. The number of used gloves seized ran into several lakhs. Police is trying to identify the role of others involved in this chain.
Dr Harsh Mahajan described these recycled surgical gloves as “weapons of death”. He called for identifying the entire chain of distributors and stockists who were selling them as new surgical gloves. “Such recyclers and traders have put their conscience on sale by putting the health of thousands of people at risk”, he added.
In my view, traders who recycle and sell used surgical gloves are enemies of society. They are committing a grave sin by spreading infection among people. Such inhuman practices thrive only when there is a huge surge in demand and manufacturers and traders cut corners to make a killing in the market. They forget that they are risking the lives of thousands of people.
Delhi Police Commissioner S. N. Shrivastava has revealed how a gang of seven persons set up an illegal factory in Kotdwar, Uttarakhand to manufacture fake Remdesivir injection vials under the name “Covipri”. By the time they were caught, they had already sold nearly 2,000 such fake Remdesivir injections at the rate of Rs 20,000 per vial. 196 fake vials and 3,000 empty vials were seized from the spot.
In Lucknow, police arrested 10 black marketers who were selling oxygen cylinders at exorbitant rates. 225 oxygen cylinders were seized from their hideouts in Gomtinagar Extension and Janakipuram. They were selling each oxygen cylinder for Rs 35,000. These black marketers much face the full brunt of law and must be given exemplary punishment.
On the brighter side, two oxygen plants have now been installed at the AIIMS and Ram Manohar Lohia Hospital, both run by the Central government, in Delhi, with financial aid from PM CARES Fund. These have been installed by DRDO along with its partner Trident Pneumatics, a Coimbatore-based company. These plants will produce oxygen round-the-clock. Each plant can produce 1,000 litre of medical oxygen in one hour, enough to provide 5 litres of oxygen to 190 patients daily. In all, five such oxygen plants will be set up in Delhi.
Indian Navy’s warship INS Talwar reached Mangaluru from Bahrain on Wednesday carrying two cryogenic containers containing liquid oxygen. Two more warships INS Airavat from Singapore and INS Kolkata from Kuwait are coming to India carrying liquid oxygen, cylinders, cryogenic tanks and other medical equipment. Another warship INS Shardul has been sent from Kochi to Kuwait to bring liquid oxygen to India.
As of now, nine Indian Navy warships have been sent to different ports to bring liquid oxygen under Operation Samudra Setu-II. A chartered Qantas flight came to Delhi from Sydney carrying 1,056 ventilators and 43 oxygen concentrators. A C-17 Globemaster aircraft of Indian Air Force came to Chennai from Australia carrying four empty cryogenic oxygen containers.
But such a humongous effort is looking small in front of the crisis. There is no option but to be careful. I would appeal to people to get themselves vaccinated at the earliest, stay in their homes, wear masks and practise social distancing.
कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका है मास वैक्सीनेशन
देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,82,315 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की वजह से 3780 लोगों की जान गई, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं। अबतक यह वायरस देश में 2,26,188 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढकर 34,87,229 तक पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 3,38,439 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 19,953 नए मामले सामने आए और 338 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 51,880 नए मामले और 891 मौतें हुईं। कर्नाटक में 44,631 नए मामले और 292 मौतें हुईं, उत्तर प्रदेश में 25,858 नए मामले और 352 मौतें हुईं, राजस्थान में 16,974 नए मामले और 154 मौतें हुईं हैं। अन्य राज्यों में, बिहार ने 14,794 नए मामले दर्ज किए, छत्तीसगढ़ 15,785, मध्य प्रदेश 12,236, पश्चिम बंगाल 17,639, गुजरात 13,050, पंजाब 7,601, और हरियाणा में 15,786 नए मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए आज ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 10 मई तक बढ़ा दिया।
इस बीच, वैक्सीनेशन में गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों ने अभी तक इसके सप्लाई को लेकर वैक्सीन निर्माताओं के साथ टाई-अप नहीं किया है। इस वक्त सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि देश में हर व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहता है लेकिन इतनी बड़ी तादाद में वैक्सीन है नहीं। अपोलो, मैक्स और फोर्टिस जैसे टॉप प्राइवेट अस्पतालों में अब वैक्सीन सीमित मात्रा में बचे हैं। मंगलवार को पूरे देश में 38,54,442 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई। अब तक, 16.05 करोड़ भारतीयों को टीका लगाया गया है।
इस बीच, दिल्ली-एनसीआर और कई अन्य राज्यों में ऑक्सीजन के लिए मारामारी जारी है। सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आदेश का पालन नहीं करने पर उसके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाय ? आज सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से कहा कि किसी भी कीमत पर दिल्ली को सात सौ मिट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए। कोर्ट ने कल केन्द्र सरकार के अफसरों को कोर्ट में हाजिर होकर जबाव देने को कहा है। हाईकोर्ट ने कहा सरकार शुतुरमुर्ग की तरह अपना सिर रेत में डाल सकती हैं लेकिन कोर्ट ऐसा नहीं कर सकता। केंद्र ने आज सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपील दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के नोटिस को रद्द करने की मांग की।
दिल्ली की ही तरह यूपी में भी ऑक्सीजन के लिए मारामारी है। मंगलवार को, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से कोविड मरीजों की मौत आपराधिक कृत्य जैसा है। कोविड मरीजों की मौत उनके लिए किसी नरसंहार से कम नहीं है जिन्हें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पाया कि “ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी जमाखोरी और जरूरतमंद लोगों का उत्पीड़न हो रहा है”।
इंडिया टीवी रिपोर्टर रूचि कुमार ने बाताया कि ऑक्सीजन रिफिंग प्लांट्स के बाहर लाइन लगना अब तो आम बात है। रूचि का कहना है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर्स के बाहर कई ऐसे लोग मिलते हैं जो रात से ही लाइन में लग जाते हैं। इन लोगों का कहना है कि सारे कागज़ दिखाने के बावजूद ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। इनका इल्जाम है कि अस्पतालों के नाम पर ऑक्सीजन डाइवर्ट कर दी जाती है और जब तक इनका नंबर आता है तब तक किसी के लिए कुछ बचता नहीं।
यूपी सरकार पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में बेड्स बढ़ाने के इंतजाम कर रही है। आज DRDO ने लखनऊ में अपना 500 बेड का अटल बिहार वाजपेयी कोविड केयर सेंटर शुरू किया। इसमें 150 वेंटिलेटर आईसीयू बेड हैं और 350 ऑक्सीजन बेड हैं। सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ इस केंद्र का संचालन करेंगे। भारतीय नौसेना का आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से 3,650 ऑक्सीजन सिलेंडर, 8 आईएसओ टैंक और चिकित्सा उपकरण लेकर भारत आ रहा है।
दूसरी ओर, ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड की कमी के कारण मरीजों की मौत जारी है। इंडिया टीवी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आई एक तस्वीर दिखाई जहां एक साथ करीब 40 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। बंगाल के चार जिलों दार्जिलिंग, कलिमपोंग, नॉर्थ दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी से इन डेडबॉडीज को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया गया था।
इसमें तो कोई शक नहीं है कि फिलहाल हमारे देश में वैक्सीन की कमी है। अभी वैक्सीन का प्रोडक्शन उतना नहीं है जितने की जरूरत है। हमारे यहां वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपना प्रोडक्शन बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। इसके लिए नए प्लांट लगाए जा रहे हैं लेकिन वैक्सीन का प्रोडक्शन थोड़ा high end होता है इसलिए इसके प्लांट को फंक्शनल करने में वक्त लगता है। इस समय कोशिश की जा रही है कि दुनिया में जहां भी वैक्सीन मौजूद है चाहे वो स्पूतनिक हो फाइजर हो या मॉडर्ना उसे जितनी मात्रा में खरीदा जा सकता है, खरीद लिया जाए क्योंकि वैक्सीनेशन के अलावा कोई दूसरा उपाय भी नहीं है। हमें उम्मीद है कि एक बार सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भारी मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति हो जाने के बाद स्थिति बेहतर होगी।
इसी तरह, कोविड मरीजों में लंग्स इंफेक्शन में वृद्धि के कारण ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है। आज कल कोरोना का जो नया म्यूटेंट है उसमें लंग्स का इंफेक्शन बहुत तेजी से होता है इसीलिए ऑक्सीजन की भारी मात्रा में जरुरत पड़ती है। दिल्ली में तो ऑक्सीजन का संकट सबसे ज्यादा है जहां, कुछ मामलों में, फ्लैटों में रहने वाले पूरा परिवारों कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश लोगों को तुरंत ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है। शायद ही कोई ऐसा हॉस्पिटल होगा जहां एक भी ICU बेड खाली हो। ICU बेड फुल होने का मतलब होता है और भी ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत। ICU वेंटिलेटर सिलेंडर से सीधे ऑक्सीजन के रोगियों की तुलना में अधिक ऑक्सीजन कंज्यूम करते हैं। उम्मीद करते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो से तीन दिनों में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति दुरुस्त कर ली जाएगी।
Mass vaccination is the only method of preventing the spread of Covid-19 pandemic
India reported 3,82,315 fresh Covid-19 cases on Tuesday, while 3,780 deaths, the highest on a single day so far, was recorded during the last 24 hours. This takes the cumulative Covid death toll to 2,26,188. Active cases in India have increased to 34,87,229, while there were 3,38,439 discharges during the last 24 hours.
Delhi reported 19,953 new Covid cases and 338 deaths on Tuesday. Maharashtra reported 51,880 fresh cases and 891 deaths during the last 24 hours. Karnataka reported 44,631 new cases and 292 deaths, Uttar Pradesh reported 25,858 new cases and 352 deaths, Rajasthan 16,974 new cases and 154 deaths. Among other states, Bihar reported 14,794 new cases, Chhattisgarh 15,785 new cases, Madhya Pradesh 12,236 new cases, West Bengal 17,639, Gujarat 13,050, Punjab 7,601, and Haryana 15,786 new cases. Uttar Pradesh government today extended ‘Corona curfew’ till May 10 to stem the spread of the pandemic.
Meanwhile, daily vaccinations have recorded a dip as private hospitals are yet to tie up with vaccine manufacturers for supplies. Top private hospitals like Apollo Max and Fortis have now limited stocks of vaccines. On Tuesday, 38,54,442 Covid vaccine doses were administered across India. So far, 16.05 crore Indians have been vaccinated.
Meanwhile, oxygen shortage in Delhi-NCR region and several other states continue. Taking a tough line, Delhi High Court on Tuesday issued show cause notice to the Centre asking why contempt action should not be initiated against it for not complying with its order for supplying the allocated oxygen share to Delhi. It rejected the Additional Solicitor Generals’ arguments that Delhi does not require 700 metric tonnes of oxygen in the light of its existing medical infrastructure. The High Court bench lashed out at the Centre saying, ‘because Delhi government earlier made demand of 300 MT..the Centre is quibbling about these little things to justify and let people die? Are you living in ivory towers? You may want to be the ostrich in the sand but we will not be.” The Centre today filed an appeal before the Supreme Court seeking to quash the High Court notice.
On Tuesday, the Allahabad High Court observed that death of Covid patients due to non-supply of oxygen “amounts to a criminal act, and it is nothing short of a genocide, on part of those who are entrusted to ensure such supplies”. The high court observed there was “rampant hoarding of oxygen cylinders and harassment of citizens desperately in need of oxygen”.
India TV reporter Ruchi Kumar met people standing in queues outside oxygen refilling centres. Most of the people said, they spent the whole night waiting, but by the time, their turn came, the refillers said they had run out of stock. There were allegations of oxygen being diverted by hoarders and blackmarketers.
There was a silver lining amidst dark clouds today when the DRDO started its 500-bed Atal Bihar Vajpayee Covid Care Centre in Lucknow. It has 150 ICU beds with ventilators and 350 oxygen beds. Medical and para medical staff of Armed Forces Medical Services will man this centre. The Indian Navy’s INS Airavat is on its way from Singapore to India carrying 3,650 oxygen cylinders, 8 ISO tanks and medical equipment.
On the other hand, death of Covid-19 patients due to lack of oxygen and hospital beds continue. India TV showed visuals of more than 40 bodies of Covid-19 victims being given mass cremation in Siliguri, West Bengal. These were bodies brought from Darjeeling, Kalimpong, Jalpaiguri and North Dinajpur districts.
It is true that the nationwide vaccination drive is now going at a very slow price due to depleting stocks. But make no mistake: Covid vaccination of people on a massive scale will be the only protection from, if God forbid, a deadly third wave of the pandemic. All the vaccine manufacturers are presently trying their level best to ramp up production, but if it may take time. India is already on the hunt for more vaccines from abroad. Let us hope the situation will turn for the better, once the vaccines are supplied in bulk to government and private hospitals.
Similarly, the demand for oxygen is rising because of a surge in the number of people suffering from Covid chest infection. The situation is really acute in Delhi-NCR region, where, in some cases, entire families living in residential flats are being tested positive. Most of them require oxygen on emergency basis. ICU beds equipped with ventilators are occupied in almost all the top hospitals. ICU ventilators consume more oxygen compared to patients inhaling oxygen directly from cylinders. Let us hope the oxygen supply situation will ease in Delhi-NCR region at least in the next two to three days.
कोरोना महामारी: भारत अभी भी ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना क्यों कर रहा है
भारत में एकबार फिर से 3.5 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए जिससे देश में कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा सोमवार को 2 करोड़ (2,02,82,833) के पार पहुंच गया। वहीं इस दौरान 3,449 मरीजों की मौत हो गई जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,22,408 पह पहुंच गई है। इस वक्त देश में एक्टिव मामलों की संख्या 34,47,133 है, हालांकि अब स्थिति ये है कि अगर 100 नए मरीज आ रहे हैं तो 82 मरीज ठीक भी हो रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में तीन लाख 68 हजार नए केस आए तो तीन लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।
इस बीच, सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद से एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि एक नया एपी वेरिएंट, N440K, विशाखापत्तनम और आंध्र प्रदेश के अन्य हिस्सों में कहर मचा रहा है। नया एपी स्ट्रेन 15 गुना तेज़ी से फैलता है और 3-4 दिनों के भीतर रोगी की स्थिति को गंभीर बना देता है। ये नौजवानों को बड़े पैमाने पर संक्रमित कर रहा है। इसके कारण ऑक्सीजन और आईसीयू बेड पर बोझ बढ़ रहा है। कोरोना का ये स्ट्रेन सबसे पहले करनूल में मिला था।
ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करने और रेलवे द्वारा ऑक्सीजन कंटेनर भेजने के लिए देशव्यापी अभियान के बावजूद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों के अस्पतालों को ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, मेरठ और अन्य शहरों के प्राइवेट हॉस्पिटल्स ऑक्सीजन की इमरजेंसी को लेकर लगातार sos भेजते रहे।
दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि देश में ऑक्सीजन का उत्पादन डेढ़ गुना से ज्यादा हो गया है। इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में बदला गया है, भारतीय वायुसेना और रेलवे युद्ध स्तर पर ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में लगे हैं। अडानी और अंबानी जैसे बड़े ओद्योगिक घरानों ने आक्सिजन का प्रोडक्शन कई गुना बढ़ा दिया है।
सवाल ये है कि इतनी आक्सजीन आ रही है तो जा कहां रही है? दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में लोग बत्तीस बत्तीस घंटे से ऑक्सीजन रीफिलिंग प्लांट के बाहर लाइन में लगे हैं लेकिन नंबर नहीं आया। ऑक्सीजन का सिलेंडर भराने के लिए मरीजों के रिश्तेदारों की शिफ्ट में ड्यूटी लग रही है फिर भी सिलेंडर खाली है। लोग दुखी और बेबस हैं।
सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है लेकिन कोरोना उससे ज्यादा तेज रउतार से बढ़ रहा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले सात दिन में सिर्फ एक हफ्ते में देशभर में कोरोना के 26 लाख से ज्यादा नए केसेज सामने आ चुके हैं। ये बहुत बड़ी संख्या है इसीलिए सारे रिसोर्सेज कम पड़ रहे हैं, सारी कोशिशें नाकाफ़ी साबित हो रहीं हैं। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कुछ बड़े फैसले किए हैं। चूंकि कोरोना के मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ रही है कि संसाधनों के साथ साथ अब डॉक्टर्स की कमी भी पड़ने लगी है इसलिए आज प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हालात की समीक्षा करने के बाद फैसला किया है कि अब MBBS के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की भी कोरोना ड्यूटी लगाई जाएगी। स्टूडेंट्स और पेरेन्टेश में एक चिंता NEET और PG के एक्जाम्स को लेकर थी। सरकार ने आज इस मुद्दे पर भी फैसला कर लिया। अब NEET और PG एक्जाम्स को चार महीने के लिए टाल दिया गया है। NEET के एक्जाम 31 अगस्त से पहले नहीं होंगे।
कर्नाटक के चामराजनगर से सोमवार को बुरी खबर आई जहां सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सजीन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई। जिन 24 मरीजों की मौत हुई उनमें से 23 कोरोना पेशेन्ट थे। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि चामराजनगर के डिप्टी कमिश्नर ने इस बात से इनकार किया है कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है लेकिन उन्होंने ये बात मानी है कि जिले में ऑक्सीजन की कमी है। प्रशासन का कहना है कि चामराजनगर में ऑक्सीजन की सप्लाई मैसूर से होती है और इस वक्त मैसूर में ही ऑक्सीजन की कमी है इसलिए सप्लाई कम हो रही है। प्रशासन ने इस घटना पर लीपापोती करने की कोशिश की लेकिन जिन 24 लोगं की जान चली गई उनके परिवारों का हाल देखकर दिल भर आता है। मरीजों के परिजनों का कहना है कि उनका मरीज ठीक हो रहा था, दो चार दिन में घर जाने की बात हो रही थी लेकिन आज सुबह लाश लेकर श्मशान जाना पड़ रहा है।
ये हाल किसी एक राज्य का नहीं हैं, ज्यादातर जगह ऐसे ही हालात हैं। ज्यादातर राज्यों में, ज्यादातर हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन की सिचुएशन टाइट है। मेरठ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत की खबर आई है। मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में 5 मरीजों की जान चली गई और पेशेन्ट्स के परिवार वालों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी से उनकी मौत हुई है। दिल्ली में भी पिछले करीब दस दिनों से ऑक्सीजन की क्राइसिस है। अरविन्द केजरीवाल का दावा है कि इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन डिमांड 976 मीट्रिक टन हो चुकी है लेकिन दिल्ली को करीब साढ़े चार सौ टन ऑक्सीजन ही मिल रही है, इसके कारण अब तमाम हॉस्पिटल्स मरीजों के रिश्तेदारों से ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने को कह रहे हैं। गुजरात में मरीजों को बैड मिलना मुश्किल है। अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल की तस्वीरें देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। ये अस्पताल अहमदाबाद का कोरोना का सबसे बडा सेंटर है। 1200 बेड्स हैं लेकिन सारे बेड्स फुल हैं लेकिन मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। अस्पताल के बाहर अब एंबुलेंस की लंबी लाइन नजर आती है। हर एंबुलेंस में कोरोना का पेशेंट हैं।
सरकार का दावा है कि पिछले कुछ हफ्तों में ऑक्सीजन का प्रोडक्शन साढ़े सात हजार मीट्रिक टन से बढ़कर रोजाना 9000 मीट्रिक टन हो गया है। अब इंडस्ट्रियल गैस मैन्युफैक्चरर्स भी मेडिकल ऑक्सीजन बना सकेंगे। उन्ही प्लांट्स के आसपास कोविड केयर सेंटर बवाए जा रहे हैं जिससे ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में होने वाली दिक्कत और देरी दोनों से बचा जा सके इसीलिए स्टील प्लांट और ऑयल रिफाइनरीज की मदद से जंबो कंटेनर बेस्ड कोविड अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ साथ 50% नाइट्रोजन कैरी करनेवाले टैंकर्स को भी ऑक्सीजन टैंकर में कनवर्ट किया जा चुका है। सरकार ने नाइट्रोजन प्रोड्यूश करने वाले प्लांट्स को ऑक्सीजन प्लांट्स में कन्वर्ट कर रही है। ऐसे 37 प्लांट की पहचान हो चुकी है, इनका कनवर्जन हो रहा है। .यानि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन दिक्कत ये है कि कोरोना की सेंकेन्ड बेव ज्यादा घातक है और तीस से पचास गुना तक ज्यादा तेज है इसलिए सारी तैयारियां, सारे इंतजाम कम पड़ जाते हैं।
देश के बडे बडे बिजनेसमैन भी इस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई में मदद कर रहे हैं। सोमवार को जामनगर से हरियाणा के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से 85 टन ऑक्सीजन भेजी गई है। बडी बात ये है कि अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से रोजाना 1000 टन तक मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शऩ हो रहा है। खुद मुकेश अंबानी इसपर नजर बनाए हुए हैं। रिलायंस की तरफ से भी 24 कंटेनर्स इंपोर्ट किए गए हैं। इसी तरह अदानी ग्रुप भी ऑक्सीजन क्राइसिस में आगे आया है। पहले वॉटर रूट के जरिए कंटेनर्स के जरिए सऊदी अरब से 80 टन ऑक्सीजन मंगाई। इसके अलावा सिंगापुर, दुबई, थाईलैंड से क्रायोजैनिक कंटेनर्स मंगाए गए हैं। दुबई से जो 18 क्रायोजैकिन टैंक्स आए उनमें 180 टन ऑक्सीजन अलग अलग राज्यों में पहुंचाई जाएगी।
सराकर और उद्योगपतियों के अलावा मुसीबत की इस घड़ी में दुनिया भर के देश भी भारत की मदद में आगे आए हैं। सोमवार को इटली से दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट और 20 वेटिलेटर्स पहुंचे हैं। इसी तरह इंडियन एयरफोर्स का प्लेन फ्रैंकफर्ट से चार बडे ऑक्सीजन कंटेनर्स लेकर पहुंच चुका है। ब्रिटेन का चौथा कंसाइनमेंट भी दिल्ली आ चुका है। इसमें 60 वेंटिलेटर्स और कई दूसरे मेडिरल इक्विपमेंट्स मौजूद हैं। चाइना से भी आज 700 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स आए। आज ही ओडिशा से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर एक ट्रेन पहुंची है।
हर कोई अपने स्तर पर ऑक्सीजन की किल्लत को खत्म करने में जुटा है। ऑक्सीजन की डिमांड करने वाले मरीज़ों की तादाद जिस रफ्तार से बढ़ रही है उसके आगे दुनिया भर से आई ऑक्सीजन भी कम पड़ जाती है। डॉक्टर्स कहते हैं कि नए म्यूटेंट में सीधे फेफडों तक पहुंचने की ताकत है। जब तक पता चलता है तब तक ये वायरस फेफड़ों पर हमला कर चुका होता है, तब तक देर हो चुकी होती है। ऐसी हालत में पहली जरुरत ऑक्सीजन सपोर्ट की होती है इसीलिए इतनी ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड हो रही है।
एक और चीज है जिसने इस समस्या को बढ़ा दिया है और वो है लोगों का डर और अपने आप को बचाने का स्वार्थ। आप हैरान होंगे कि कई जगह तो लोगों ने अपने घर में ऑक्सीजन सिलेंडर स्टोर कर रखे हैं। सिर्फ इसलिए घर में ऑक्सीजन का सिलेंडर स्टॉक कर लिया कि शायद किसी दिन वो बीमार पड़ जाएं, भविष्य में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है। मुझे लगता है ये अन्याय है, जुल्म है और जिन लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही, ये स्टोर करने वाले लोग भी उन मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।
बुरी खबरों के बीच कुछ उम्मीद की किरणे भी दिख रही हैं। सरकार की तरफ से कुछ आंकड़े पेश किए गए, उसमें भी अच्छी खबर है। जिन राज्यों में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा था, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड जैसे राज्यों में नए केसों की संख्या कम हो रही है। रिकवरी रेट भी बढ़ा है लेकिन अभी आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, हरियाणा और असम जैसे कई राज्य हैं जिनमें मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। .22 राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी पॉजिटिविटी रेट 15 परशेंट से ज्यादा है इसलिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। सब मिलकर कोशिश कर रहे हैं और ये कोशिश तब तक जारी रहेगी जब तक कम से कम 70 परसेंट आबादी का वैक्सीनेशन ना हो जाए।
Covid Pandemic: Why India is still facing acute shortage of oxygen
India’s total number of Covid-19 cases crossed the 2-crore mark (2,02,82,833) on Monday after 3,57,229 fresh cases were reported on a single day. The death toll jumped to 2,22,408 after 3,449 Covid-related deaths were reported from across the country. As of now, there are 34,47,133 active cases, though the recovery rate is around 82 per cent. 1,66,13,292 people have so far recovered from Covid-19.
Meanwhile, a report has come from Centre for Cellular and Molecular Biology, Hyderabad, which says that a new Andhra variant, N440K, is causing havoc in Visakhapatnam and other parts of Andhra Pradesh. The new AP strain is 15 times more virulent, incubates faster, makes the patient’s condition critical within 3-4 days, has started affecting younger population too and hospitals are now running out of oxygen and ICU ventilators. This AP strain was first noticed in Kurnool.
Hospitals in Delhi, Uttar Pradesh, Haryana and other adjoining states continue to face critical shortage of oxygen, despite nationwide logistics for airlifting oxygen tankers and sending oxygen containers by railway. Private hospitals in Delhi, Meerut and other cities continue to send SOS saying their oxygen supply was tapering off.
The Centre says, oxygen production has been raised by more than one and half times, industrial oxygen is being diverted as medical oxygen, foreign assistance in the form of oxygen concentrators and tankers have arrived, and yet the moot question remains: Where is all this medical oxygen going? People in Delhi-NCR and Lucknow are waiting in kilometre long queues for more than 32 hours to get their oxygen cylinders refilled. A sense of agony and helplessness has gripped the populace.
The government is working on a war footing but the surge in pandemic appears to be faster. All the resources that are being mustered in the form of hospital beds, ICUs, ventilators and oxygen appear to be inadequate. MBBS final year students will now be inducted in the health care sector to boost the strength of Corona warriors. NEET and PG exams have been postponed by four months.
Monday’s worst news came from Chamarajanagar in Karnataka, where 23 patients died after the district hospital ran out of oxygen supply. Chief Minister B S Yeddyurappa has ordered a probe. The Deputy Commissioner claimed, only three patients died due to lack of oxygen, while the remaining 20 patients died because of Covid. Relatives of dead patients alleged that all the patients died due to lack of oxygen.
Karnataka is not alone. Five Covid patients died due to oxygen shortage in a private hospital in Meerut. In Lucknow, relatives of patients including the hospital owner, stood waiting for oxygen supply outside the hospital. The SOS was sent 24 hours ago. For the last ten days, relatives of Covid patients in Delhi are running from pillar to post in search of oxygen cylinders. There were kilometre long queues outside refilling centre, with some people saying that they have been in the queue for more than 32 hours. Delhi CM Arvind Kejriwal claimed that the capital’s oxygen requirement was 976 metric tonnes whereas it was getting 450 metric tonnes. Gujarat is suffering from acute shortage of hospital beds. All the 1,200 beds in Ahmedabad civil hospital are full with patients waiting outside in ambulances.
The Centre claims that oxygen production in India has increased from 7,500 MT to 9,000 MT daily. Now plans are on the anvil to set up Covid care centres near oxygen producing plants, so that precious lives can be saved. Steel plants and oil refineries are going to create huge jumbo sized container type Covid care centres. Nearly 50 per cent nitrogen carrying tankers have now been converted into oxygen tankers. The Centre has identified 37 nitrogen producing plants which will now produce oxygen.
Meanwhile, top business houses are also pitching in with massive assistance. On Monday, Reliance Industries sent 85 MT medical grade oxygen from its Jamnagar refinery to Haryana. RIL is producing 1,000 MT medical grade oxygen daily under the watchful supervision of its chairman Mukesh Ambani. RIL has imported 24 oxygen containers. The Adani group brought in 80 tonnes oxygen by ship from Saudi Arabia. It has brought in cryogenic oxygen tankers from Thailand, Singapore and Dubai. 18 cryogenic tanks brought from Dubai will transport 180 MT medical grade oxygen to hospitals.
On Monday, Italy sent one oxygen generating plant and 20 ventilators to Delhi. The IAF brought in four big oxygen containers from Frankfurt, Germany. The fourth UK consignment, including 60 ventilators and other medical equipment, has also reached Delhi. China sent 700 oxygen concentrators on Monday.
It seems that the demand for oxygen at this moment is too huge compared to the oxygen that is being supplied to hospitals and Covid care centres. Doctors say the new Covid mutant strains are faster and they attack the lungs of the infected within a short space of time. By the time doctors come to know about the extent of lung infection, the virus spreads its tentacles wide inside the body, causing shortness of breath. The patients then need ICU ventilators to revive.
The second, and more important, part of the problem is that a fear psychosis has gripped people living in cities, and many people, who do not require oxygen, are storing oxygen cylinders in their homes, fearing Covid infection. This is sheer injustice and a self-centric act of human greed. They fail to realize that by hoarding cylinders, they are causing the untimely deaths of so many people who require oxygen for their survival.
Among these dark clouds are some thin silver linings. The Centre on Monday reported that the numbers of fresh Covid-19 cases in Chhattisgarh, Delhi, MP, UP, Jharkhand, Punjab, Tamil Nadu and Uttarakhand, are now on the lower side and the recovery rate is rising. There is surge of the epidemic in AP, Bihar, Karnataka, Assam and Haryana. There are 22 states where the positivity rate is presently more than 15 per cent. Let us hope that the overall surge will come down in the coming weeks, but the danger will be over only when 70 per cent of India’s population take both doses of Covid-19 vaccine. For the moment, this appears to be a tall order.
वैक्सीनेशन की बेहतर प्लानिंग और रणनीति अमेरिका से सीख सकता था भारत
देश में पहली बार शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 4 लाख को पार कर गई। शुक्रवार को देशभर में कोरोना वायरस के 4,01,993 नए मामले सामने आए जबकि इस घातक वायरस ने 3,523 लोगों की जान ले ली। हालांकि पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख (2,99,988) मरीज ऐसे थे जो कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर में इसने तबाही मचा रखी है। अस्पतालों में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की कमी अब भी बनी हुई है ।
आज मैं आपको सावधान करना चाहता हूं। आप सभी से मेरा आग्रह है कि कोरोना के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ न लगाएं। डॉक्टरों ने अलर्ट किया है कि इन केंद्रों पर भारी भीड़ के कारण तेजी भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इन सेंटर्स पर अगर भीड़ हुई तो आप इस घातक वायरस का आसान शिकार बन सकते हैं। मेरी आपसे अपील है कि अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो भी आप वैक्सीनेशन सेंटर पर तब तक न जाएं जब तक आपके पास अप्लाइंटमेंट का मैसेज नहीं आ जाता है। इस वक्त भीड़ का मतलब है, इन्फेक्शन को दावत देना। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखें।
वैक्सीन के स्टॉक की कमी के कारण 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन केवल 6 राज्यों में शुरू हुआ है। यह शुरुआत भी अभी प्रतिकात्मक तौर पर ही हुई है। सरकारी अस्पतालों में 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीन फ्री में उपलब्ध होगी। केंद्र ने प्राइवेट अस्पतालों से कहा है वह वैक्सीन स्टॉक को अपने यहां की राज्य सरकारों को वापस करें। प्राइवेट अस्पताल सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीदना चाहते हैं लेकिन देश में वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनिया सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने तत्काल वैक्सीन सप्लाई करने में असमर्थता जताई है। क्योंकि इन कंपनियों ने अपने यहां निर्मित वैक्सीन का 50 फीसदी केंद्र सरकार और बाकी का 50 फीसदी राज्य सरकारों को देने का वादा किया है। राज्य सरकारों ने अपने ऑर्डर अलग से दे रखा है।
मेरा मानना है कि केंद्र की उस प्लानिंग में कुछ गंभीर कमियां थी जिसके तहत यह ऐलान किया गया था कि 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। दरअसल, वैक्सीनेशन में अमेरिका ने जिस मुस्तैदी से काम किया उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है। वहां इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया गया है कि अब अमेरिका में 2 डोज लगवा चुके लोगों को छोटे-छोटे ग्रुप्स में बिना मास्क लगाए बाहर घूमने की इजाजात भी दी जा रही है। अमेरिका का लक्ष्य है कि 4 जुलाई तक हर नागरिक को वैक्सीन की दोनों डोज लग जाए। अमेरिका ने फाइज़र और मॉर्डना जैसी बड़ी कंपनियों को पहले फेज में ही 10 करोड़ वैक्सीन डोज बनाने का ऑर्डर दे दिया और इन कंपनियों के वैक्सीन एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी। ये कंपनियों जो कच्चा माल बाहर भेजना चाहती थी उस पर भी पाबंदी लगा दी गई।
अमेरिका में वैक्सीनेशन अभियान को तीन चरणों में शुरू किया गया। पहले चरण में 60 साल से ज्यादा, फिर दूसरे चरण में 45 साल से ज्यादा और तीसरे चरण में 18 साल से ज्यदा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। लेकिन जब लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई तो इसमें बहुत ज्यादा कानूनबाजी नहीं हुई। इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि जो लोग अमेरिका में अवैध प्रवासी हैं, गैरकानूनी तरीके से रहते हैं, उनको भी वैक्सीन लगा दी गई और किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। अमेरिका में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है जो कि अमेरिका की कुल आबादी का 40 फीसदी है। 65 प्रतिशत बुजुर्गों को भी वैक्सीन दी चुकी है। इस पूरे अभियान का असर ये हुआ कि अब अमेरिका में कोरोना के नए मामले और मरने वालों की संख्या कम हुई है। अमेरिका की सरकार को यह उम्मीद है कि इस साल जुलाई तक वहां सबकुछ सामान्य हो जाएगा।
यहां हमें यह समझना चाहिए कि भारत अमेरिका नहीं है। हमारे यहां अमेरिका से 100 करोड़ लोग ज्यादा हैं। अगर हम युद्धस्तर पर भी वैक्सीनेशन शुरू करते हैं तो इसे पूरा होने में लंबा समय लगेगा। हमारे यहां वैक्सीन की जरूरत बहुत बड़ी है। अब तक हम 16 करोड़ से ज्यादा डोज ही दे पाए हैं। नंबर के हिसाब ये बड़ा लग रहा होगा लेकिन आबादी की प्रतिशत के लिहाज से यह संख्या बहुत छोटी है। इसके अलावा हम 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यूनिवर्सल वैक्सीनेशन अभियान बहुत जल्द नहीं शुरू कर सकते क्योंकि हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही दूसरी समस्या ये भी है कि हमारे यहां हर काम पर कानूनबाज़ी बहुत होती है और सवाल भी बहुत पूछे जाते हैं ।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे। अदालत ने कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तौर पर क्यों नहीं लेता? वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से पूरी वैक्सीन केन्द्र सरकार क्यों नहीं खरीदती? CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है? जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं या जिन लोगों के पास इंटरनेट नहीं है, वो रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे ? वैक्सीन के लिए अलग-अलग कीमतें क्यों तय की गईं? अब देश को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का इंतजार है
जब स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछा गया कि 18-वर्ष से ज्याद उम्र के लोगों के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की घोषणा क्यों की गई, जब वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध नहीं था. इस पर तो आधिकारी (लव अग्रवाल) ने जवाब दिया कि एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू होने पर इस तरह की कमियां अक्सर रहती है। इसके अलावा तीसरे चरण में यह पेड वैक्सीनेशन अभियान है। लोगों को टीकों के लिए भुगतान करना होगा। उन्होंने वादा किया कि जल्द ही इस अभियान को गति मिलेगी। अब दो बातें साफ हैं: 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त टीके मिलेंगे, जबकि 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों को वैक्सीन के लिए भुगतान करना पड़ सकता है।
भारत में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत हद तक प्राइवेट सेक्टर पर निर्भर करती हैं। इसलिए प्राइवेट अस्पताल तीव्र गति से वैक्सीनेशन में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन उनके पास वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन बनानेवाली कंपनियों ने उन्हें 6 से 8 सप्ताह तक इंतजार करने के लिए कहा है। वैक्सीन का इम्पोर्ट संभव नहीं है क्योंकि निर्माता कह रहे हैं कि वे केवल सरकार के साथ सौदा करेंगे। मुझे लगता है कि इस नीति में परिवर्तन करने की जरूरत है क्योंकि मौजूदा समय में बहुत तेज रफ्तार से वैक्सीनेशन ही महामारी के क़हर को रोकने का एकमात्र विकल्प है और यह प्राइवेट सेक्टर की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं हो सकता ।
Covid: India could have planned a better vaccination strategy by taking a cue from USA
India’s daily Covid-19 cases crossed the 4-lakh mark for the first time on Friday with 4,01,993 fresh cases and 3,523 deaths reported officially on a single day. Of course, there were nearly three lakh patients (2,99,988) who were discharged in the last 24 hours, but the scourge of the pandemic is spreading far and wide. Hospitals are running out of oxygen, ICU beds and ventilators.
Today I want to sound a note of caution. I would request all not to crowd Covid vaccination centres. Doctors have alerted that these centres are fast becoming spreaders of Coronavirus due to huge crowds. Crowding these centres may make you an easy prey for the deadly virus. My appeal: Please do not visit the vaccination centre unless you get an appointment on phone. Maintain safe distance as the virus can infect people standing in a crowd easily.
Due to shortage of vaccine stocks, vaccination for people above the age of 18 years is being done only in six states, that too, symbolically. Vaccines will be available free for 45-plus age group in government hospitals. The Centre has asked private hospitals to return the vaccine stocks to their respective state governments. Private hospitals want to purchase directly from manufacturers, but both the Serum Institute of India and Bharat Biotech have expressed their inability to supply immediately, as they have promised to supply 50 per cent of their manufactured vaccines to the Centre and the remaining 50 per cent to the states. State governments have placed their orders separately.
I think there were some serious shortcomings at the planning stage, when the Centre announced it would launch nationwide vaccination drive for 18-plus age group from May 1. We should have learnt some lessons from the USA, where people who have already taken both the doses are now being allowed to move in small groups in public places. The US government’s aim is give both the doses to all its citizens by July 4 (US Independence Day) this year. As part of its plan, the US government first ordered Pfizer and Moderna to manufacture 10 crore doses at the beginning. It banned export of vaccines by these two manufacturers, and wanted all the stocks for its citizens. US authorities even clamped ban on export of raw materials used for manufacturing Covid vaccines.
The vaccination drive in the US was carried out in three phases – first, for 60-plus age group, second, for 45-plus age group, and third, for 18-plus age group. People came forward in large numbers to get themselves vaccinated. There were no legal hassles, and even illegal migrants staying in the US got vaccinated. The result is there for all to see:10 crore people have been fully vaccinated, which is close to 40 percent of US population. 65 percent of the vulnerable elderly population has also been fully vaccinated. There has been a huge drop in number of fresh cases and the number of deaths. The US government expects everything to return to normal by July this year.
Here, we should understand that India is not USA. We have 100 crore more people than the US. Even if we speed up vaccination on a war footing, it will take a long time to reach our objective. Till now, we have administered more than 16 crore doses. Number of dozes may sound big but it’s very small in terms of the percentage. Moreover, we may not be able to launch universal vaccination for all Indians above the age of 18 years soon. There’s not enough vaccine. Other problem is that as usual too many questions are being asked.
The Supreme Court, on Friday, posed a series of questions to the Centre as to why a national vaccination drive has not been launched, why the Centre is not purchasing all the vaccine stocks available to distribute among the people, why registration on CoWin app was necessary, as a vast majority of people have no access to internet, why there were different prices fixed for vaccines. The nation now awaits Covid vaccination guidelines from the Supreme Court.
When a senior Health Ministry official was asked why nationwide vaccination drive for 18-plus group was announced, when there was no availability of adequate stocks, the official (Luv Agarwal) replied that such glitches always occur in the beginning when a nationwide drive is launched. Moreover, it is a paid vaccination drive in phase 3, where people will have to pay for vaccines. He promised that the drive will pick up pace soon. Two things are now clear: all Indians above the age of 45 years will get free vaccines, while those between 18 and 45 years may have to pay for the vaccines.
In India, health services depend hugely on private sector. Hence private hospitals can play a major role in getting people vaccinated speedily. But they have no vaccines. Vaccine manufacturers have asked them to wait for 6 to 8 weeks, and import is not possible as manufacturers are saying they will deal only with the government entities. I think this needs a course correction. Vaccination at a much faster pace is the only option. And this may not be possible without active involvement of the private sector.
कोरोना महामारी: रूस भारत को 85 करोड़ स्पूतनिक V वैक्सीन उपलब्ध कराएगा
कोरोना के मामले हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन मौत और संक्रमण के नए मामलों का रिकार्ड टूट रहा है। गुरुवार को देशभर में कोरोना वायरस के 3,86,452 नए मामले सामने आए और 4 लाख के आंकड़े को छूने के करीब है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को देशभर में 3,498 लोगों की मौत के साथ ही इस संक्रमण से अबतक कुल 2,08,330 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का गंभीर संकट लगातार बना हुआ है। इसके बावजूद पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,97,540 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी है।
मैंने तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बात की और पूछा कि ये ट्रेंड कब रूकेगा, हम पीक पर कब पहुंचेंगे, कोरोना की लहर कब खत्म होगी? सबका एक ही जबाव है कि कोई नहीं जानता कि ये लहर कब खत्म होगी? अगर दूसरी लहर खत्म हो गई तो तीसरी आएगी। महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही अपने डॉक्टर्स को कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए अलर्ट कर दिया है। कोरोना को पर काबू पाने का एक ही उपाय है और वो है वैक्सीनेशन। इसीलिए इस वक्त देश में सबसे ज्यादा फोकस वैक्सीनेशन पर है।
तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार सुबह तक 3.45 करोड़ लोगों ने CoWin ऐप पर अपने नाम रजिस्टर्ड करा चुके थे। देश में अबतक 15.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 19 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट किए गए। अब सवाल ये है कि देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए इतनी डोज (खुराक) कहां मिलेगी? देश की कुल जनसंख्या 135 करोड़ में से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की आबादी 91 करोड़ हैं। सबको वैक्सीन को दो डोज देने के लिए कम से सम 180 करोड़ डोज की जरूरत होगी। पिछले तीन महीने में भारत सरकार राज्यों को 16 करोड़ 16 लाख वैक्सीन डोज ही उपलब्ध करा पाई है। अब तक 15.22 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। राज्यों के पास फिलहाल उनके स्टॉक में एक करोड़ डोज बाकी हैं और अगले तीन दिन में केन्द्र सरकार बीस लाख डोजे औऱ सप्लाई करेगी। लेकिन इतने से काम तो चलने वाला नहीं है। सौ करोड़ से ज्यादा डोज कहां से आएगी? केन्द्र सरकार इसी का इंतजाम करने में लगी है, सारे रास्ते तलाशे जा रहे हैं।
कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक पता ये चला है कि इस काम में रूस भारत की मदद करेगा। रूस भारत को स्पूतनिक V की 85 करोड़ डोज उपलब्ध कराएगा। रूस के डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने स्पुतनिक V वैक्सीन की 85 करोड़ डोज बनाने के लिए पांच भारतीय कंपनियों के साथ करार किया है। मई के शुरुआती सप्ताह से स्पूतनिक V वैक्सीन की डोज बड़े पैमाने पर भारतीयों को दी जाएगी। स्पूतनिक V को 12 अप्रैल को भारत सरकार की एक्सपर्ट कमेटी से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली, जिससे यह भारत में उपयोग के लिए मंजूरी पाने वाला तीसरा टीका बन गया। मई के पहले हप्ते से स्पूतनिक V की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। रूस सबसे पहले 1.5 लाख से 2 लाख डोज की आपूर्ति करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में वैक्सीनेशन के मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की थी। स्पूतनिक V की वैक्सीन की पहली खेप थोक में आएगी और फिर यहां पर इस कंपनी की भारतीय पार्टनर डॉ. रेड्डीज इसका डिस्ट्रिब्यूशन का इंतजाम करेगी। इसके बाद स्पूतनिक V का निर्माण भारत में डॉ. रेड्डीज की लैब में होगा। अन्य वैक्सीन की तरह स्पूतनिक V की भी दो डोज 21 दिन के अंतराल पर लेनी होगी।
उधर, कोरोना वैक्सीन के घटते स्टॉक के कारण गुरुवार को मुंबई में कई जगहों पर वैक्सीनेशन को रोकना पड़ा। मुंबई में NESCO के वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह-सुबह स्टॉक खत्म हो गया और सैकड़ों लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। कुछ अन्य सेंटर्स पर भी दो-दो किमी लंबी कतार में लोगों को तेज धूप और गर्मी में अपनी बारी का इंतजार में देखा गया। लॉकडाउन के बावजूद ये लोग वैक्सीन की उम्मीद में इन सेंटर्स में आते हैं, धूप में खड़े रहते हैं और फिर खाली हाथ घर लौटना पड़ता है। यही वजह है कि गुरुवार को इनका सब्र जवाब दे गया। वैक्सीनेशन सेंटर्स के कर्मचारियों से इनकी बहस हो गई और फिर बीच-बचाव करने के लिए पुलिस को आना पड़ा। यही दृश्य मुंबई के राजावाड़ी अस्पताल में भी देखने को मिला। गुरुवार देर शाम को बीएमसी ने स्टॉक में कमी के कारण 30 अप्रैल से 2 मई तक तीन दिनों के लिए वैक्सीनेशन अभियान स्थगित करने की घोषणा कर दी।
महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि वैक्सीन के बहुत कम स्टॉक के कारण वे 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन अभियान को शुरू नहीं कर पाएंगे। पंजाब के पंचकुला में 45 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन नहीं मिल रही है। ये चारों राज्य ऐसे हैं जहां गैर-बीजेपी सरकार है। अच्छा तो ये होता कि वे केंद्र के साथ मिलकर, सहयोग के जरिए इस अभियान को फिलहाल छोटे पैमाने पर शुरू करते और फिर स्टॉक की स्थिति में सुधार होने पर वैक्सीनेशन अभियान को गति देते।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही इस कमी से निपटने के लिए एक करोड़ वैक्सीन डोज इम्पोर्ट (आयात) करने का ऑर्डर दे दिया और यह घोषणा की है कि वह 1 मई से प्रतीकात्मक रूप से राज्य में यूनिवर्सल वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने जा रही है।
इस बीच, पिछले नौ दिनों में भारत में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन 67 फीसदी बढ़ा है। हालांकि जमीनी स्तर पर अभी-भी ऑक्सीजन की भारी कमी है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण हाल ही में मेरठ में 21 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना मरीजों के रिश्तेदार ऑक्सीजन सिलेंडरों को भरने के लिए इधर-उधर मारे फिर रहे हैं, लेकिन ज्यादतर को खाली हाथ लौटना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा में एक ऑक्सीजन प्लांट के बाहर अपने ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई यूपी, दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में तेज गति से हो रही है। लेकिन कोरोना के मरीजों को अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं।
अगर कोरोना के ताजा मामलों में बढ़ोतरी को नियंत्रण में लाया जाता है तो आनेवाले दिनों में ऑक्सीजन की सप्लाई और अस्पताल में बेड की उपलब्धता में सुधार हो सकता है। आर्म्ड फोर्स और रेलवे की मदद से केंद्र और राज्य सरकारें मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम सभी को हालात सुधरने की उम्मीद करनी चाहिए।
Covid Pandemic: How Russia will provide 85 crore Sputnik V vaccines to India
The surge continues. Records of Covid deaths and fresh cases are being broken every day. On Thursday, India recorded 3,86,452 new Covid cases, fast reaching towards the 4-lakh mark. The official death count on Thursday was 3,498 taking the cumulative death toll to 2,08,330. There has been no let up in the grave crisis created due to shortage of oxygen, ventilators and hospital beds, despite discharge of 2,97,540 patients in the last 24 hours.
I spoke to several medical experts but nobody could definitely say when the peak would show a decline, and if the second wave subsides, nobody can say whether there will be a third wave or not. Already, Maharashtra government has alerted its doctors to be prepared to face a ‘third wave’. The nation is presently focused more on spreading the vaccination coverage to the optimum.
Till Friday morning, 2.45 crore people registered their names for vaccination drive on the CoWin app for Phase 3. India’s cumulative vaccination coverage has exceeded 15.22 crore. Over 19 lakh Covid tests were done in the last 24 hours. The problem now is: where will India get so many doses to vaccinate its population above the age of 18 years? They constitute 91 crore out of India’s total population of 135 crore. A total of 180 crore doses will be needed to give double dose to roughly 91 crore people above the age of 18 years. In the last three months, the Centre sent 16.16 crore doses to the state governments. Till now, 15.22 crore doses have been administered. The state governments have roughly one crore doses in their stocks, while the Centre is going to send 20 lakh doses in the next three days. But how will the Centre arrange roughly 100 crore doses in the coming months? All ways and avenues are being explored.
Russia is going to provide 85 crore Sputnik V doses, according to some news reports. The Russian Direct Investment Fund has entered into contracts with five Indian companies for manufacturing 85 crore doses of the vaccine. From early May, Sputnik V vaccine doses will be given to Indians on a large scale. Sputnik V got the emergency use authorization from the Subject Experts Committee of the Government of India on April 12, making it the third vaccine to be approved for use in India. The first supply of 1.5 lakh to 2 lakh Sputnik V doses will be reaching India in the first week of May. Prime Minister Narendra Modi had a conversation with Russian President Vladimir Putin over the vaccination issue early this week. The first batch of Sputnik V doses will arrive in India in bulk and then the Indian partner, Dr Reddy’s, will put the doses in separate vials for distribution. The first batch will come from Russia, while the remaining batches will be manufactured in India. Like other vaccines, Sputnik V has to be taken in two doses with 21 days’ gap.
Due to depleting stocks of Covid vaccines, vaccination had to be stopped in several places of Mumbai on Thursday. At the NESCO vaccination centre in Mumbai on Thursday, stocks ran out early in the morning, and hundreds of people had to return empty handed. At some other centres, two km long serpentine queues were noticed with people waiting for their turn, standing in heat. There were scuffles with health workers on Thursday, and police had to intervene, after a staff came out and announced that there were no stocks left. The same was the scene at Rajawadi hospital in Mumbai. Late on Thursday evening, BMC announced suspension of vaccination drive for three days, from April 30 till May 2, due to depleting stocks.
Maharashtra, Rajasthan, Chhattisgarh and Punjab governments have announced they will not be able to launch the universal vaccination drive for all above the age of 18 years from May 1, due to very low stocks. In Panchkula, Punjab, even people above the age of 45 years are unable to get themselves vaccinated. All these four states are being run by non-BJP parties. It would be better if they cooperated with the Centre, start the drive on a small scale, and then speed it up as and when the stock position improves.
Uttar Pradesh government has already ordered import of one crore vaccine doses to deal with the shortage. It has announced that it would symbolically launch the universal vaccination drive in the state from May 1.
Meanwhile, medical oxygen production in India has increased by 67 per cent in the last nine days. At the ground level, however, there is still acute shortage of oxygen. In Meerut, 21 patients have died recently because of lack of oxygen in hospitals. Relatives of Covid patients are scouting for refilling their oxygen cylinders, but most of them had to return empty handed. There were long queues of people waiting for refilling their oxygen cylinders outside an oxygen plant in Greater Noida. The supply of medical oxygen is acute in UP, Delhi, Haryana and Maharashtra. Covid patients are unable to get hospital beds and ventilators.
There are indications that the supply of oxygen and hospital beds will improve in the coming days only if the surge in fresh Covid cases is brought under control. The Centre and states, along with help from the armed forces and railways, are trying their best to augment supply of medical oxygen. Let all of us hope for the best.
हिम्मत न हारें, भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा
देशभर में बुधवार को कोरोना वायरस की वजह से 3,645 लोगों की जान गई और रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए जिससे पूरा का पूरा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर जबरदस्त प्रेशर में है। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 30,84,814 हो गया है, वहीं महानगरों और टियर टू सिटीज के अधिकांश अस्पताल बेड उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। महाराष्ट्र में लगातार केविड के सर्वाधिक नए मामले (63,309) सामने आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश (29,824) और दिल्ली 25,986 नए मामले। बुधवार को अकेले महाराष्ट्र में 985 कोविड मरीजों की मौत हो गई।
बुधवार की रात मेरे प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में हमने दिखाया कैसे महाराष्ट्र के बीड में एक एंबुलेंस के अंदर 22 शवों को श्मशान पहुंचाया गया। हमने शव के साथ बिस्तर पर लेटे हुए कोविड मरीज के डरावने दृश्य भी दिखाए। अहमदनगर के एक अस्पताल में आठ बैड के बॉर्ड में डॉक्टर्स तीस तीस मरीजों का इलाज कर रहे हैं। लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना हॉस्पिटल के बाहर एक बेटा अपनी बीमार मां को गाड़ी की बैक सीट पर लिटाकर गाड़ी में ही ऑक्सीजन दे रहा था। हॉस्पिटल में एडमीशन नहीं मिल रहा था। बेटा क्या करता, न मां को छोड़कर हॉस्पिटल के अंदर किसी से बात करने जा सकता था और न किसी के आने के इंतजार में वक्त बर्बाद कर सकता था। उस बेटे की बेबसी का अंदाजा लगाइए।
इसी तरह दिल्ली के शाहदरा में एक ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर के दुकान पर ताला लगाना पड़ा क्योंकि पिछले दो तीन दिनों से भीड ज्यादा हो गई थी, लोग दुकान के बाहर इकट्ठा होने लगे थे इसलिए अब वेटिंग हो गई। लोग सिलेंडर छोडकर जा रहे हैं और दो दिन बाद उन्हें रिफिल किया हुआ सिलेंडर मिल रहा है। साउथ दिल्ली में बनाए गए पटेल कोविड सेंटर का 48 घंटे के भीतर ये हाल है कि कल तक जिस हॉस्पिटल में मरीजों को लेकर एंबुलेंस की लाइन लगी थी, आज उसी कोविड केयर सेंटर के बाहर मरीजों के परिजन रो रहे हैं, बिलख रहे हैं। वो अपने परिवार वालों को कोविड केयर सेंटर से निकाल कर घर ले जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि कोविड केयर सेंटर से मरीज का जिंदा बाहर आना मुश्किल है। मरीज खुद परिवार वालों को फोन करके वापस ले जाने की गुहार लगा रहे हैं। मरीजों का कहना है कि कोविड केयर सेंटर के अंदर दवाएं तो दूर पानी भी नहीं है। पंचायती निरंजन अखाड़ा के प्रमुख, महंत लखन गिरि महाराज का कोविड के कारण एम्स, ऋषिकेश में निधन हो गया।
बुधवार को 18 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। कोविन ऐप पर शाम चार बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा। यही वजह है कि कोविन पर रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही पोर्टल पर ट्रैफिक इतना बढ़ा कि इसका सर्वर क्रैश कर गया। पहले दिन 1.2 करोड़ से अधिक लोगों ने CoWin ऐप पर अपना नाम रजिस्टर किया। केंद्र ने कहा है कि वैक्सीनेशन टीकाकरण केंद्रों की उपलब्धता पर निर्भर करेंगी। पहली बार अप्रैल में एक दिन, बुधवार को वैक्सीनेशन की संख्या 20 लाख से नीचे दर्ज की गई। यह मुश्किल से 19 लाख था। गुरुवार को केंद्र ने दावा किया कि उसने पहले ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 16.16 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर दी है और अभी भी राज्यों के पास एक करोड़ से अधिक टीके पड़े हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले तीन दिनों में 20 लाख से अधिक खुराकें भेजी जाएंगी।
इस बीच, विभिन्न देशों से आपातकालीन सहायता जारी रही। गुरुवार को दुनिया का सबसे बड़ा US C-5 सैन्य विमान 440 आक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर लेकर ट्रैविस एयर फोर्स बेस से नई दिल्ली पहुंचा। रूस से दो उड़ानें, 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 75 वेंटिलेटर, 150 बेडसाइड मॉनिटर और दवाइयां लेकर गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचे। आज सुबह ब्रिटेन से 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचे।
इंडिया एयर फोर्स ने गुरुवार सुबह बैंकॉक से जामनगर एयरबेस तक चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया। यहां उन्हें मेडिकल ऑक्सीजन से भरा जाएगा और विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा। IAF ने 13 कंटेनरों को भी एयरलिफ्ट किया। इनमें से दो कंटेनर आगरा से रांची, चंडीगढ़ से रांची, इंदौर से रायपुर, हिंडन एयरबेस (उ.प्र.) से रांची, जोधपुर से जामनगर, ग्वालियर से रांची और भोपाल से सूरत एक-एक कंटेनर मेडिकल ऑक्सीजन भरने के लिए एयरलिफ्ट किए गए जिन्हें विभिन्न जगहों पर भेजा जाएगा।
भारतीय सेना ने पुणे में ओल्ड कमांड हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स में एक कोविड चिकित्सा सुविधा की स्थापना की है। सेना के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ कोविड मरीजों की देखभाल करेंगे। सेना ने गुजरात के अहमदाबाद में 900 बिस्तरों वाला अस्पताल और राजस्थान के बाड़मेर में 100 बिस्तरों आइसोलेशन केंद्र भी खोला है। सेना ने भोपाल, ग्वालियर और सागर में भी अस्पताल स्थापित किए हैं।
इंडिया टीवी के रिपोर्टर आम लोगों की पीड़ा आप तक पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उनके करीबी रिश्तेदार भी हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं हॉस्पिटल में हैं लेकिन उनको छोड़कर वो बाहर निकले ताकि सच आप तक पहुंचे और ये सच सिर्फ अहमदनगर का, दिल्ली, लखनऊ का नहीं है। हमारे रिपोर्ट्स ने, मुंबई में, जयपुर में हर बड़े-बड़े शहर में जाकर ये रिपोर्ट भेजी लेकिन आज मेरे पास कानपुर, इटावा, औरैया, महारजगंज, शिवपुरी, धौलपुर, ऐसे शहरों से भी इसी तरह की तस्वीरें आई हैं जिन्होंने दिल तोड़ दिया। हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। मरीज मुश्किल में हैं। हर जगह मरीजों के रिश्तेदार रो रहे हैं, बिलख रहे हैं। हर शहर की एक ही कहानी है। कोई किसी की मदद नहीं कर पा रहा और जाहिर है हॉस्पिटल्स में बैड की कमी है, ऑक्सीजन की कमी है, दवाओं की कमी है और अब तो हालत ये है कि डॉक्टर्स की भी कमी होने लगी है। डॉक्टर्स थकने लगे हैं टूटने लगे हैं। खुद कोरोना पॉजिटिव होने लगे हैं लेकिन मैं कहूंगा कि हमारे डॉक्टर्स, हमारी नर्सेज, हमारे हैल्थ वर्कर्स अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने में लगे हैं। डॉक्टर्स सबकुछ भूलकर सिर्फ अपना फर्ज निभा रहे हैं। अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों की जान बचाने में लगे हैं इसलिए इन डॉक्टर्स के, इन नर्सेज के जज्बे को सलाम करना चाहिए।
केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, एयरफोर्स, आर्मी जब सब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेंगे तो हम ये जंग जरूर जीतेंगे। इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि आप हिम्मत ना हारें, धैर्य ना खोएं और ये मानकर चलें कि भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा।
Covid Pandemic: Do not lose courage, India will win this war
More than 3,645 Covid patients died and 3,79,257 fresh Covid cases were reported across India on Wednesday, throwing the entire health infrastructure into turmoil. The total number of active Covid cases has now crossed 30 lakhs (30,84,814), with hospitals in most of the metros and Tier-2 cities unable to provide beds. Maharashtra continues to report the highest number of fresh Covid cases (63,309), Uttar Pradesh (29,824) and Delhi 25,986 fresh cases. 985 Covid patients died in Maharashtra alone on Wednesday.
In my prime time show ‘Aaj Ki Baat’ on Wednesday night, we showed how an ambulance was carrying 22 bodies of Covid victims from the Beed district hospital in Maharashtra to the local crematorium. We also showed scary visuals of a Covid patient lying on a bed with a dead body. Around 30 Covid patients were inside an eight-bed ward of the Ahmednagar hospital.
From Lucknow, we showed visuals of an ambulance driver giving oxygen to his mother, who had worked as health worker for 30 years, outside the famous KGMU hospital. The son was waiting for instructions from Covid Command Centre for admission of his ailing mother.
There was clamour for oxygen cylinders, and one vendor in Delhi’s Shahdara pulled down his shutters when he found a large number of people waiting for their cylinders to be refilled. The situation was worse in the newly built Patel Covid Centre in South Delhi, where patients who were admitted, were not provided either water or oxygen. Many of the patients rang up their relatives to take them away. The head of Panchayati Niranjan Akhada, Mahant Lakhan Giri Maharaj passed away at AIIMS, Rishikesh due to Covid.
On Wednesday, over 1.2 crore people above 18 years of age registered their name and details on the CoWin app. The Centre has said that appointments for vaccination will depend on the availability of vaccination centres. For the first time on an April weekday, the number of vaccinations dropped below 20 lakhs on Wednesday. It was barely 19 lakhs. On Thursday, the Centre claimed that it had already supplied 16.16 crore doses to states and union territories, and there were still over one crore vaccines lying with the states. Over 20 lakh doses will be sent in the next three days, a Health Ministry official said.
Meanwhile, emergency aid continued to pour in from different countries. On Thursday, the world’s largest US C-5 military aircraft arrived from Travis Air Force Base at New Delhi, carrying 440 oxygen cylinders and regulators, donated by the State of California. Two flights from Russia, carrying 20 oxygen concentrators, 75 ventilaors, 150 bedside monitors, and medicines, totalling 22 metric tonnes arrived in Delhi on Thursday morning. 120 oxygen concentrators arrived from the UK this morning.
India Air Force airlifted four empty cryogenic oxygen containers from Bangkok to Jamnagar airbase on Thursday morning, where they will be filled with medical oxygen and sent to different destinations. IAF also airlifted 13 containers. Out of them, it airlifted two containers each from Agra to Ranchi, from Chandigarh to Ranchi, from Indore to Raipur, from Hindon airbase (UP) to Ranchi, from Jodhpur to Jamnagar, from Gwalior to Ranchi, and one container from Bhopal to Surat, for filling with medical oxygen and will be sent to various destinations.
Indian Army has established a dedicated Covid Medical Facility at the Old Command Hospital Complex in Pune. Army doctors and paramedical staff will take care of Covid patients. Army has also opened a 900-bed hospital in Ahmedabad, Gujarat and 100-bed isolation complex in Barmer, Rajasthan. Army has also set up hospitals in Bhopal, Gwalior and Sagar.
India TV reporters are working round-the-clock to show you visuals about the sufferings of common people. They also have close relatives who are down with Covid, but duty beckons them. We, at India TV, have not only confined our reports to Mumbai, Delhi or the big metros, visuals are coming about patients and their relatives crying for help from towns like Auraiya, Kanpur, Maharajganj, Shivpuri, Etawah and Dhaulpur. The scenes are almost the same everywhere. People need hospital beds, oxygen, vital medicines and medical treatment. Most of the hospitals have run out of beds and oxygen, and the relatives are frantically seeking oxygen cylinders and vital medicines from outside. Doctors and nurses are working under tremendous pressure and many of them are almost on breaking point. Many of the healthcare workers are themselves Covid patients.
Come what may, India is going to win this war. The Centre, state governments, our air force, army and even the navy, are joining hands to provide succour to the people. The biggest need of the time is: Do not lose courage, do not lose hope. Know that India shall win this war and the pandemic shall lose. It is only a matter of time.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर का अनुमान लगा पाने में सरकारें कैसे नाकाम रहीं
देशभर में कोरोना महामारी बेहद भयावह रूप ले चुकी है। इसका अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि अकेले बुधवार को कोरोना के कुल 3,60,960 नए मामले सामने आए और इस संक्रमण ने 3,293 लोगों की जान ले ली। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाओं और अस्पतालों में बेड की कमी के कारण लोग मर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों में हालात गंभीर हैं।
कोरोना मरीजों के रिश्तेदार ब्लैक मार्केट से जरूरी दवाएं खरीदने को मजबूर हैं, टेस्टिंग लैब में लोगों की लंबी कतारें हैं, रिपोर्ट आने में भी काफी वक्त लग रहा है। न मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहा है और न ही वेंटिलेटर। इसी बीच एक ऐसा वीडियो आया जिसे देखकर किसी का भी कलेजा फट जाए। वीडियो में स्ट्रेचर पर एक शख्स बेसुध पड़ा है और उसकी पत्नी स्ट्रेचर को खींच रही है। जबकि तीन-चार साल का एक छोटा सा बच्चा स्ट्रेचर को धक्का दे रहा है। मां और बेटे मिलकर उस शख्स को अस्पताल के अंदर पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उनकी मदद के लिए कोई वॉर्ड ब्वॉय तक वहां नहीं था।
केंद्र और राज्यों की सरकारें दावा कर कर रही हैं कि सब ठीक है। बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन इंडिया टीवी के रिपोर्टर्स ने जो ग्राउंड रिपोर्ट भेजी वो कुछ दूसरी तस्वीर पेश करती है। हॉस्पिटल के बाहर तड़प रहे मरीजों के लिए न बेड है, न ऑक्सीजन और न दवाएं। हॉस्पिटल मरीजों के परिवार वालों से कह रहे हैं कि खुद ऑक्सीजन का इंतजाम करो, दवाएं लेकर आओ। मरीज के परिवारवाले 40 डिग्री सेल्सियस तपती दोहपरी में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। और इस मुश्किल वक्त में भी कुछ बेईमान लोग मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई जबरदस्ती बेड कब्जा करके बैठा है तो किसी ने दवाएं स्टोर की ली हैं। किसी ने मार्केट से ऑक्सीमीटर गायब कर दिया है तो कोई पैसा कमाने के चक्कर में रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर घूम रहा है। ये लोग इन जीवनरक्षक वस्तुओं को महंगे दामों पर बेचकर मरीजों के परिवारवालों को लूट रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के ताजा मामले और मौतों की संख्या को लेकर जो आधिकारिक आंकड़े बताए जा रहे हैं उसकी पूरी तस्वीर सामने नहीं आ रही है। कोविड टेस्ट करनेवाली एक बड़ी टेस्टिंग एजेंसी के सीईओ ने शिकायत की है कि उसके पास जिले के स्थानीय अधिकारियों के फोन आए और कोरोना की ‘पॉजिटिव’ रिपोर्ट नहीं करने के लिए कहा गया। दिल्ली और मुंबई में अचानक नए मरीजों की संख्या कैसे कम हो गई। आंकड़े देखें तो लगेगा यहां कोरोना काबू में आ रहा हैं लेकिन मैं थोड़ा गहराई में गया तो पता चला दिल्ली और मुबई में पिछले दो दिन से टेस्ट ही कम हो रहे हैं, इसलिए कम पॉज़िटिव मरीज रिकार्ड पर आ रहे हैं। सच्चाई ये है कि दिल्ली में जिसका टेस्ट हो रहा है, उनमें से हर तीसरा आदमी कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। दिल्ली में इस वक्त कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत पर बना हुआ है। सोमवार को दिल्ली में कुल 57,600 टेस्ट हुए उनमें से 20 हजार दो सौ से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि 13 अप्रैल को 1,02,460 टेस्ट हुए थे और इनमें से सिर्फ 13468 की रिपोर्ट पॉजिटिव थी यानि 13 अप्रैल को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत था, जो दो हफ्ते में बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने महामारी से निपटने और रोगियों को बेड मुहैया कराने में विफल रहने पर दिल्ली सरकार की खिंचाई की है। कोर्ट ने कहा कि सरकार क्या कर रही है? हॉस्पिटल्स में मरीजों के लिए बेड नहीं है, ऑक्सीजन नहीं हैं। ऑक्सीजन के लिए अस्पतालों को कोर्ट जाना पड़े इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है। हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑक्सीजन वितरण की निगरानी करने और महत्वपूर्ण दवाओं की जमाखोरी रोक पाने में करने में पूरी तरह विफल रही है। कोर्ट ने कहा कि आप अपनी चीजों को व्यवस्थित करें। बेसिरपैर के आदेश का कोई मतलब नहीं है। अगर दिल्ली सरकार से सिस्टम नहीं संभल रहा है, हालात काबू से बाहर है तो फिर अदालत केन्द्र सरकार को टेकओवर करने का आदेश देगी। हम लोगों को इस तरह मरने नहीं दे सकते।
हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार बेसिरपैर के आदेश दे रही है जिनका कोई मतलब नहीं है और कोई फायदा नहीं हैं। हाईकोर्ट ने कहा, “आपको जमीनी हकीकत का पता नहीं है…मरीजों को यह कहना वो डॉक्टरों की देखरेख में घर पर रेमडेसिविर नहीं ले सकते, बिल्कुल गलत प्रतित होता है, यह ठीक वैसा हीं है दैसा किसी आदमी की जान ले ली गई हो।”
अदालत ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की और हैरानी भी जताई कि जब मरीजों के परिवार वाले एक बैड के लिए इधर से उधर भाग रहे हैं, उन्हें बैड नहीं मिल रहा ऐसे में दिल्ली सरकार ने जजों और कोर्ट के अफसरों के लिए फाइव स्टार होटल में सौ बैड बुक कर दिए। वाकई में हैरानी की बात है। इससे ऐसा मैसेज गया कि जब देश भर में हाहाकार है उस वक्त हमारे जजेज को अपनी फिक्र है। इस पर अदालत ने दिल्ली सरकार की जमकर क्लास ली। हाईकोर्ट ने कहा कि हमने तो दिल्ली सरकार को होटल रिजर्व करने के लिए नहीं कभी नहीं कहा था। अदालत ने सिर्फ इतना कहा था कि अगर हाईकोर्ट के स्टाफ को अस्पताल की जरूरत पडे तो उसे सुविधा दी जाए। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि हमने दो अधिकारियों को खो दिया है और आप उल्टे सीधे ऑर्डर जारी कर रहे हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट की नाराजगी जायज है। जनता परेशान है। सरकार एक्शन में दिख रही हैष मरीजों को बेड मिल नहीं रहे तो एक ही उम्मीद बचती है कोर्ट से, जजेज से। आज दिल्ली हाईकोर्ट ने लोगों के मन की बात सरकार से कही है। दिल्ली में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि एक कोविड हॉस्पिटल खुलता है और दो से तीन घंटें में सारे बेड फुल हो जाते हैं। कुछ ही घंटों के बाद हॉस्पिटल के गेट पर फिर रोते बिलखते लोग और तड़पते मरीजों की लाइनें लग जाती है। कल दिल्ली में सरदार पटेल कोविड सेंटर शुरू हुआ था। 500 बेड वाला ये सेंटर शुरु हुआ। इसमें अभी 150 बेड्स ऑपरेशनल हुए हैं लेकिन कुछ ही घंटों में सारे 150 बैड्स फुल हो गए। इसी तरह DRDO की तरफ से जो 500 बेड वाला सेंटर खोला गया उसमें भी सारे बेड्स ऑक्यूपाई हो चुके हैं। इन सेंटर्स के बाहर मरीजों की लाइन लगी है।
अरविन्द केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि अगले तेरह दिनों में दिल्ली में अलग अलग जगहों पर 1200 ICU बेड्स का और इंतजाम किया जाएगा। दिल्ली के रामलीला ग्राउंड, जीटीबी अस्पताल के पास और सरदार पटेल कोविड सेंटर में बेड्स बढ़ाए जाएंगे। आज से ही इन जगहों पर कोविड सेंटर बनाने का काम तेजी से शुरू भी हो गया। 10 मई तक इन्हें ऑपरेशनलाइज करने की डेडलाइन दी गई है। हमारे संवाददात भास्कर मिश्रा ने बताया कि जीटीबी हॉस्पिटल के बगल में एक ग्राउंड है, इसे कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जा रहा है। दिल्ली के पड़ोसी हरियाणा और गाजियाबाद में हालात खराब हो रही है जहां अचानक हॉस्पिटल वालों ने मरीजों के रिश्तेदारों से कह दिया कि ऑक्सीजन का इंतजाम करो, कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है। इससे मरीजों के परिवार वाले परेसान हो गए और सरकार से मदद की गुहार लगाने लगे।
हरियाणा पर इल्जाम ये भी है कि आंकड़े कम करके दिखाए जा रहे हैं। जब रिपोर्टर्स ने चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर से इसके बार में पूछा तो उन्होंने बहुत ही बाहियात और बेतुका जबाव दिया। खट्टर ने कहा कि इस वक्त आंकड़ों का कोई मतलब नहीं है। प्राकृतिक आपदा है। इसमें सरकार क्या कर सकती है। जो मर गया उस पर चिल्लाने से, शोर मचाने से वो जिंदा तो नहीं हो जाएगा। अगर एक राज्य का चीफ मिनिस्टर इस तरह की बात कहना तो दूर सोचता भी है तो फिर उस राज्य के सिस्टम का भगवान ही मालिक है।
लखनऊ में भी ऑक्सीजन की डिमांड बहुत अधिक है। लखनऊ में ऑक्सीजन प्लांट के बाहर सैंकड़ों मीटर लंबी लाइनें देखेंगे तब आपको सिचुएशन का अंदाजा होगा। आज हमारी संवाददाता रुचि कुमार ने लाइन में लगे लोगों से बात की, उनकी स्थिति को समझा। 40 डिग्री के टेंपरेचर में भी लोग 12-12 घंटे से लाइनों में लगे हैं। कोई रात से वेट कर रहा है तो कुछ लोग सुबह 4 बजे से बैठे हुए हैं। ये हालात लखनऊ शहर से 25 किलोमीटर दूर के ऑक्सीजन प्लांट की है। पिछले कुछ दिनों में इस प्लांट ने अपनी कैपेसिटी को डबल कर लिया और 13 सौ से बढ़ाकर 26 सौ सिलेंडर्स को डेली रिफिल कर रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन की लाइन खत्म ही नहीं हो रही।
ऐसी ही एक तस्वीर महाराष्ट्र के बीड से आई। यहां एक एंबुलेंस के अंदर 22 शवों को श्मशान पहुंचाया गया। जी हां ठीक सुना आपने। एक एंबुलेंस में 22 लाशें। एंबुलेंस वैसे भी बहुत बड़ी नहीं होती। इसमें एक या दो मरीजों को ही ले जाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र के बीड में एक एंबुलेंस के अंदर 22 शव ठूंस दिए गए। जब लोगों ने एक एंबुलेंस में 22 शवों को देखा तो प्रशासन पर सवाल उठे। अस्पताल की तरफ से सफाई दी गई कि उसके पास 2 ही एंबुलेंस हैं। सरकार से पांच एंबुलेंस की और मांग की गई थी। एक महीने से ज्यादा हो गया अभी तक एक भी एम्बुलेंस नहीं मिली है।
इन हालातों को देखते हुए मैं केवल इतना हीं कह सकता हूं कि संकट के समय ही जागना सरकार का कर्तव्य नहीं है और जब संकट बहुत अधिक बढ़ जाता है तब सरकार उसका समाधान निकालने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर देती है। लोगों ने अपनी सरकार से अपेक्षा की थी कि कोरोना महामारी के दूसरे और सबसे खतरनाक वेब से निपटने के लिए पहले से कोई योजना और व्यवस्था तैयार रखी होगी। सरकारें इस मोर्चे पर विफल पाई गईं। वे इस महामारी की विशाल लहर का अनुमान लगाने में विफल रहे। कुछ हफ्ते पहले, दिल्ली के डिप्टी सीएम हरियाणा और पड़ोसी राज्यों को ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा डालने का आरोप लगा रहे थे। अब जब भारत के अंदर और बाहर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मेडिकल ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ रही है, तो इसने आशा की कुछ किरणों को जन्म दिया है। अगर सरकारें ऑक्सीजन और दवा संकट को लेकर पहले से सतर्क होतीं, तो वे बड़ी संख्या में होने वाली मौतों को रोक सकती थीं।
मैं एक बार फिर से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों से अपील करूंगा कि टीकाकरण के लिए CoWin पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना शुरू करें। टीकाकरण जरूरी है, और घरों के अंदर भी मास्क पहनना, आपको कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है। आपका मास्क वायरस को आपके शरीर में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक कवच का काम करेगा