Rajat Sharma

My Opinion

Maharashtra: Seat-sharing is a facade, the real fight is for the CM’s chair

AKB The BJP-led ruling Mahayuti alliance on Thursday ironed out its differences over seat sharing in the presence of Home Minister Amit Shah in Delhi. BJP has agreed to leave some more seats for NCP (Ajit), and all the three allies have made a joint pledge to prevent party rebels from contesting.

BJP leaders Devendra Fadnavis and Chandrashekhar Bawankule, NCP(Ajit) leaders Praful Patel and Ajit Pawar, and Chief Minister Eknath Shinde had a marathon meeting at Amit Shah’s residence, where the Home Minister asked all three allies to ensure that rebels do not enter the election fray.

Shah said, it will be the responsibility of party leaders to convince their rebels not to contest. Most of the differences between the three allies are over seats in the Greater Mumbai region.

Ajit Pawar’s problem is that he has several heavyweight leaders in his party who want ticket for their kin, and if his party fails to get those seats, they may contest as rebels. It will be difficult for Eknath Shinde and Ajit Pawar to stem rebellion in their parties, but they have a good advantage as far as the election symbols are concerned. Both Shinde’s Shiv Sena and Ajit’s NCP have the original party symbols with them.

Maha Vikas Aghadi is yet to iron out its seat sharing problem. Uddhav Thackeray’s son Aditya Thackeray told India TV’s daylong conclave ‘Chunav Manch’ that the decision about the chief ministerial face will be taken only after the seat sharing arrangement is finalized. At the same time, he reminded that the people of Maharashtra still remember Uddhav Thackeray’s rule.

Priyanka Chaturvedi, SS(UBT) spokesperson said at the conclave that Uddhav Thackeray leads in popularity ranks compared to other leaders, but NCP supremo Sharad Pawar has consistently said that the question of CM’s face be kept on hold till the elections are over.

Already, BJP-led Mahayuti alliance has decided to bombard the state with election rallies. Prime Minister Narendra Modi will be addressing election rallies in Maharashtra from November 5 till 14, for eight days. He will be seeking votes not only for BJP, but also for alliance partners.

On the other hand, the Maha Vikas Aghadi is yet to come out of the woods as far as seat sharing is concerned. Seat sharing is not the sole issue. The main issue is who will become the Chief Minister if Aghadi comes to power.

For now, Uddhav Thackeray is the first claimant for the CM’s chair in Aghadi and there are others waiting in the wings. In Mahayuti, there are three claimants for the chief minister’s post. Eknath Shinde continues to be the CM, but if BJP wins more seats than Shiv Sena (Shinde), then Devendra Fadnavis will surely say that he is going to make a comeback. Ajit Dada Pawar is also dreaming to become the CM.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

महाराष्ट्र: बहाना सीटों का, निशाना कुर्सी का

akb full महाराष्ट्र में महायुति के बीच सीटों का झगड़ा दिल्ली में सुलझ गया. फैसला ये हुआ है कि बीजेपी अजीत पवार की NCP के लिए कुछ और सीटें छोड़ेगी. लेकिन महाविकास अघाड़ी में सीटों का फाइनल बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है. महायुति में सीट बंटवारे पर अन्तिम बात करने के लिए देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल बुधवार रात ही दिल्ली पहुंच गए थे.
अमित शाह के साथ बैठक करीब तीन घंटे तक चली. चूंकि 288 में 182 सीटों पर फैसला पहले हो चुका है, इन पर तीनों पार्टियों ने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. जो 106 सीटें बची हैं, उनमें से ज्यादातर सीटों का बंटवारा बीजेपी और शिंदे की पार्टी में होना था. इससे अजित पवार नाखुश थे. वो NCP के लिए ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे. अमित शाह ने मीटिंग में तीनों पार्टियों के नेताओं से कहा कि सीटों का फैसला तो हो जाएगा लेकिन पहले ये तय कर लीजिए कि उम्मीदवारों का एलान होने के बाद किसी पार्टी का कोई बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतरेगा, अपने नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी पार्टी की होगी क्योंकि सबसे ज्यादा नुकसान बागी उम्मीदवार करते हैं.
इसपर अजित पवार और एकनाथ शिन्दे ने सहमति जताई. 106 में से 83 सीटों पर भी तीनों पार्टियों में सहमति बन गई, लेकिन 23 सीटों पर मामला उलझा हुआ था. इनमें ज्यादा विवाद मुंबई की सीटों को लेकर था. तय हुआ कि अजित पवार को पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी और दूसरी मुंबई की बीस सीटों पर बीजेपी लड़ेगी और 13 सीटों एकनाथ शिन्दे की शिवसेना लड़ेगी.
अजित पवार की समस्या ये है कि उनकी NCP में कई भारी भरकम नेता हैं, सब अपने बेटे-बेटियों, भाई-भतीजों को टिकट दिलाना चाहते हैं . अगर सीट अजित दादा के हिस्से में नहीं आई तो यही नेता तुरंत अपने उम्मीदवार मैदान में उतार देंगे और फिर शरद पवार की NCP से टिकट मांग लेंगे.
अमित शाह ने कहा कि बगावत नहीं होनी चाहिए और इसकी जिम्मेदारी अजित पवार और एकनाथ शिंदे के कंधों पर डाल दी लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि अजित पवार की NCP और शिंदे की शिवसेना दोनों के नेताओं के पास अन्य विकल्प उपलब्ध हैं.
कुछ हद तक ये बीजेपी में भी होगा लेकिन संगठन और RSS के लोग कोशिश करेंगे तो बगावत करने वालों को मना लेंगे. एकनाथ शिंदे और अजित पवार के पास एक बड़ा फायदा है. शिवसेना का ओरिजनल निशान तीर कमान शिंदे की सेना के पास है और NCP का ओरिजनल निशान घड़ी अजित पवार के पास है.
उधर, महाविकास अघाड़ी के सामने झगड़ा सिर्फ सीटों के बंटवारे का नहीं है. बात इससे कहीं बड़ी है. सीटों की झगड़े की जड़ इस बात में है कि अगर अघाड़ी चुनाव जीती तो सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा.
मुंबई में ‘इंडिया टीवी’ के ‘चुनाव मंच’ में आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी का चेहरा सीटों के बंटवारे के बाद किया जाएगा. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि महाराष्ट्र के लोग आज भी उद्धव ठाकरे के शासन को याद करते हैं..
‘चुनाव मंच’ में उद्धव की पार्टी के एक और नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया कि पॉपुलैरिटी रैंकिग्स में उद्धव ठाकरे सबसे आगे हैं. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान ना करना, रणनीति का हिस्सा है. मेरा ये मानना है कि महाविकास अघाड़ी के सामने झगड़ा सिर्फ सीटों के बंटवारे का नहीं है. सीटों के झगड़े की जड़ इस बात में है कि अगर अघाड़ी चुनाव जीती तो सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा. उद्धव सबसे बड़े दावेदार हैं.
लेकिन ये समस्य़ा महायुति की भी है. यहाँ तो मुख्यमंत्री पद के तीन-तीन दावेदार हैं. शिन्दे आज हैं, पर चुनाव जीते तो BJP की सीटें ज़्यादा होंगी और फड़नवीस कहेंगे, मैं लौट के आऊंगा. सपना अजित दादा का भी है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Determined India, China’s compulsion : Deal done

AKB Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping on Wednesday put their seal of approval on the agreement between India and China on resuming patrolling near the friction points in eastern Ladakh. The two leaders also decided to resume Special Representative level talks to iron the vexed India-China boundary dispute. These talks have not taken place since 2019, when tension flared up in Dokalam and Ladakh. Both the leaders decided to take relations forward from a “strategic and long-term perspective, enhance strategic communication and explore cooperation to address developmental challenges.”

The immediate outcome of the bilateral meeting could be that India would soon reopen its doors for Chinese investment, which Xi Jinping needs badly. But the pace of reopening investment shall depend on what happens on the ground in Ladakh and whether Chinese army implements the agreement sincerely. It was also decided in Wednesday’s summit meeting that India and China’s special representatives will discuss resuming Mansarovar pilgrim yatra.

External Affairs Minister S. Jaishankar, National Security Adviser Ajit Doval, Foreign Secretary Vikram Misri and India’s Sherpa at BRICS Dammu Ravi were present with PM Modi at the meeting, while the Chinese President was assisted by Foreign Minister Wang Yi and Chinese Communist Party secretary Cai Qi.

Before the meeting began, Prime Minister Modi said, “mutual respect, mutual trust and mutual sensitivities” were essential for moving forward in bilateral relations. President Xi said, both India and China were two big economic powers and they should present an example of friendship to the rest of the world. Jinping said, both India and China want a multi-polar world and end Western hegemony.

The meeting between Prime Minister Modi and President Xi is an important one and it has ended five years of tense deadlock. One needs to revisit the background in which India-China friendly relations went on a downward spiral because of tension near LAC.

In Dokalam near the Bhutan border, when Chinese troops confronted the Indian army, our brave jawans stood their ground for 72 days and did not allow the Chinese troops to move an inch forward. China again broke mutual trust, when its army ignited tension in Ladakh. It built big infrastructures on its side of the border which posed a security risk for India. India became active on a war footing, built roads, bridges and tunnels near the border at breakneck speed and under PM Modi’s instructions, made mirror deployment of its troops to match Chinese buildup. It was then that the Chinese strategists realized that this was a new India, which was not going to be browbeaten.

In the last three years, Chinese army did not make any big transgression, and instead, sent feelers for resumption of trade and investment, even as talks on reducing border tension was going on. The downslide in investment and trade also affected Indian industrial sectors like electronics, pharma and chemicals, which were dependent on China for procuring raw materials.

Despite facing losses, India stood its ground saying that until and unless there is agreement on the border standoff, talks on other issues cannot be reopened. India did not bow despite economic losses. Ultimately, China understood and Indian diplomacy succeeded.

After several months of talks, China agreed for patrolling deal to be followed by disengagement. By reaching a deal, India and China have told the rest of the world that they were moving forward to normalize relations. Prime Minister Modi’s personal friendship with Russian President Vladimir Putin helped in bringing about agreement.

Though such intervention are never admitted officially, one point is clear: India has told the world that it shall never compromise with its self-respect in any situation. This was underlined by PM Modi at Wednesday’s bilateral, when he said that peace and stability on the border was a top priority for both countries, but, in the next sentence, he said, that “mutual trust, mutual respect and mutual sensibilities” were of essence for improving relations. Modi’s message is clear: India wants good relations with its neighbours, but it will never compromise on the issue of self-respect.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

भारत की दृढ़ता, चीन की विवशता : रास्ता मिल गया

AKB पांच साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग की रूस में बैठक हुई. मोदी ने शी जिनपिंग की आंखों में आंख डाल कर कहा कि सीमा पर शान्ति के लिए, भारत और चीन के बीच जो सहमति बनी है, वो उसका स्वागत करते हैं.
मोदी ने कहा कि आज वो शी जिनपिंग से दोनों देशों के रिश्तों के बारे में खुले मन से सकारात्मक बात करना चाहते हैं. पचास मिनट चली इस बैठक में तय हुआ कि भारत और चीन सीमा विवाद को स्थाई तौर पर सुलझाने के साथ साथ आर्थिक मोर्चे पर भी मिलकर काम करेंगे.
आज की बातचीत का एक असर ये होगा कि भारत चीनी कंपनियों के पूंजीनिवेश के लिए अपने दरवाजे फिर से खोल देगा. शी जिनपिंग को अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए इसकी बहुत ज़रूरत है. लेकिन ये सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि जडमीनी स्तर पर क्या वाकई में शांति स्थापित हो पाती है.
मोदी और शी जिंगपिंग की बैठक में तय हुआ कि सीमा पर शान्ति होने के बाद अब मानसरोवर यात्रा को शुरू करने पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक में बात होगी. बुधवार की बैठक में भारत की तरफ़ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और ब्रिक्स में भारत के शेरपा दम्मू रवि शामिल हुए. वहीं, जिनपिंग के साथ चीनी प्रतिनिधिमंडल चीन के विदेश मंत्री वांग यी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव काए ची भी इस बैठक में शामिल हुए.
बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि दोनों नेताओं ने आपसी कारोबार बढ़ाने, सहयोग के नए रास्ते तलाशने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. मोदी ने ब्रिक्स देशों के फाइनेंशियल इंटीग्रेशन की कोशिशों के लिए जिनपिंग की तारीफ़ की और इसमें पूरे सहयोग का वादा किया. दोनों नेताओं ने सीमा विवाद हल करने के लिए विशेष प्रतिनिधयों को जल्द से जल्द मिलने के लिए कहा. विदेश सचिव ने बताया कि जब विशेष प्रतिनिधयों की अगली बैठक होगी, तब कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने को लेकर भी बात होगी. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच की मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण है, 5 साल का गतिरोध आज दूर हुआ.
भारत और चीन के अच्छे भले रिश्ते कैसे खराब हुए, इसकी पृष्ठभूमि को आज याद करने की जरूरत है. जब डोकलाम में चीन सीमा पर भारत से टकराया तो हमारे बहादुर जवान 72 दिन तक चीनी सैनिकों के सामने डटे रहे. चीन ने एक बार फिर विश्वास को तोड़ा जब गालवान घाटी में हमारे जवानों पर हमला हुआ. सरहद के दूसरी तरफ चीन बॉर्डर पर जबरदस्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर चुका था. ये भारत के लिए खतरा था .
भारत ने भी युद्ध स्तर पर तैयारी की. जल्दी-जल्दी सड़कें, पुल और सुरंगें सब कुछ बनाई..फौज को बराबर की ताकत में चीन के सामने खड़ा कर दिया, तब जाकर चीन को लगा कि ये नया हिंदुस्तान है, जो डरने वाला नहीं है. पिछले 3 साल से चीन ने सरहद पर कोई बड़ी हिमाकत नहीं की बल्कि चीन की तरफ से लगातार Feeler दिए जा रहे थे कि सीम विवाद पर पर बात चलती रहे, लेकिन भारत चीन के साथ कारोबार और निवेश शुरु कर सकता है, व्यापारिक रिश्ते फिर से कायम किए जा सकते हैं.
चीन से खराब रिश्तों का असर भारत पर भी पड़ रहा था. भारत बहुत सारे सेक्टर्स में कच्चे माल के लिए चीनी कंपनियों पर निर्भर है, इलेक्ट्रॉनिक, दवा, केमिकल्स के क्षेत्रों में भारत को नुकसान हो रहा था, पर इसकी परवाह किए बगैर भारत इस बात पर अड़ा रहा कि जब तक सीमा पर समझौता नहीं हो जाता, बाकी मुद्दों पर बात नहीं हो सकती.
आर्थिक नुकसान उठाने के बावजूद भारत झुका नहीं. आखिरकार चीन को ये बात समझ आई. भारत की कूटनीति रंग लाई. कई महीनों की बातचीत के बाद चीन ने सीमा पर पेट्रोलिंग और पीछे हटने पर समझौता किया.
पिछले दो दिन में ये बात भारत और चीन, दोनों की तरफ से सारी दुनिया को बता दी गई कि दोनों देश अपने रिश्ते सामान्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दोस्ती भी काम आई.
हालांकि ये बातें आधिकारिक तौर पर बताई नहीं जाती, लेकिन एक बात साफ है. भारत ने दुनिया को ये बता दिया कि वो किसी भी परिस्थिति में अपने आत्म सम्मान से समझौता नहीं करेगा.
आज भी शी जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि सीमा पर शांति, स्थिरता, दोनों देशों की प्राथमिकता है लेकिन अगले ही वाक्य में मोदी ने कहा आपसी रिश्ते बेहतर करने के लिए परस्पर विश्वास और परस्पर सम्मान भी आवश्यक है.
मोदी का संदेश स्पष्ट है. भारत अपने पड़ोसियों से बेहतर रिश्ते बनाना चाहता है लेकिन भारत का आत्म सम्मान सर्वोपरि है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

हिंदी चीनी भाई भाई: स्वागत करो, पर ज़रा ध्यान से

AKB रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से ठीक एक दिन पहले बीजिंग में चीन ने ऐलान कर दिया कि पूर्वी लद्दाख में तनाव खत्म होगा. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत के कई दौर के बाद भारत के साथ सीमा पर सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में सहमति बन गई है. दोनों देश LAC पर अपनी अपनी सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमत हुए हैं.
चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि लंबे वक्त से भारत और चीन के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर बात हो रही थी. इन बैठकों में LAC पर जारी तनाव को खत्म करने का रोडमैप तैयार हो गया है. अब आने वाले वक्त में धीरे धीरे इसे अमली जामा पहनाया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि पूर्वी लद्दाख में मई 2020 की स्थिति बहाल होगी. चीन और भारत के सैनिक बैरक में लोटेंगे. दोनों देशों की फौज अपने अपने इलाके में पहले की तरह गश्त करेंगी.
भारत और चीन ब्रिक्स के दो बड़े देश हैं. दोनों देशों ने अपनी सीमा पर जारी तनाव को खत्म करके दुनिया के उन देशों को बड़ा संदेश दिया है, जहां युद्ध की स्थिति है. हालांकि समझौते का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन पता चला है कि जो समझौता हुआ है, उसके मुताबिक, भारत और चीन की सेनाएं अब डेपसांग प्लेंस और डेमचोक के इलाक़ों में अपनी अपनी सीमा के भीतर गश्त लगा सकेंगी. LAC यानि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पैट्रोलिंग को लेकर जो समझौता हुआ है, उसमें दोनों देशों के सैनिक महीने में दो बार अपने अपने इलाक़ों में निगरानी के लिए गश्त लगा सकेंगे. पेट्रोलिंग के दौरान कोई टकराव न हो, इसके लिए तय हुआ है कि दोनों देशों की पैट्रोलिंग टीम्स में 15 से ज़्यादा सैनिक नहीं होंगे और दोनों देशों के सैनिक LAC से 200 से तीन सौ मीटर दूर रहकर ही गश्त करेंगे.
समझौते के तहत, पैट्रोलिंग पार्टी भेजने से पहले चीन और भारत के कमांडर्स आपस में बात करेंगे, एक दूसरे से को-ऑर्डिनेट करेंगे. कुल मिलाकर कोशिश ये है कि दोबारा ऐसी स्थिति पैदा न हो जैसी 2020 में गलवान में हुई थी. चीन और भारत के बीच लद्दाख में पिछले चार साल से सीमा विवाद चल रहा है.
मई 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक भिड़ंत हुई थी जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और चीन के काफी सैनिक मारे गए थे. उसके बाद जून-जुलाई 2020 में दोनों देशों के बीच, गलवान और हॉट स्प्रिंग्स इलाक़ों में डिस-एंगेजमेंट हुआ था. 2021 में लद्दाख के गोगरा और पैंगॉन्ग सो इलाक़ों में भी चीन और भारत ने अपने अपने सैनिक पीछे हटा लिए थे लेकिन, डेपसांग प्लेन्स और डेमचोक बॉर्डर प्वाइंट्स पर चीन और भारत के सैनिक चार साल से आमने सामने खड़े हुए हैं.
इस दौरान भारत और चीन के सैनिक कमांडर्स और राजनयिकों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी और अब दोनों देशों के बीच डेपसांग प्लेन्स और डेमचोक में गश्त को लेकर भी समझौता हो गया है. डेपसांग में भारतीय सैनिक अब पैट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 तक गश्त लगा सकेंगे, जो पिछले चार साल से बंद थी.डेपसांग से चीन अपने सैनिक पीछे हटाएगा, वहां बनाए गए ढांचों को तोड़ेगा.
इस समझौते के मुताबिक़, सर्दियों में दोनों देश अपने सैनिक LAC से पीछे हटाएंगे. बेहतर तालमेल के लिए चीन और भारत के कमांडर्स के बीच हर महीने में एक बैठक होगी.
भारत और चीन के बीच सरहद को लेकर जो समझौता हुआ है उसका मतलब समझने की जरूरत है.
पहली बात, अब चीन की फौज उन इलाक़ों से पीछे हटेगी जहां पर उसने 4 साल पहले कब्जा कर लिया था. LAC पर अप्रैल 2020 वाली स्थिति बहाल होगी. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर जो भी तनाव है, उसे दूर करने के लिए प्लैन तैयार किया गया है.
दूसरी बात, भारत और चीन के बीच रिश्ते खराब होने से दोनों देशों के आपसी कारोबार पर जो असर पड़ा था वो भी अब धीरे धीरे खत्म हो जाएगा. भारत के बहुत सारे उद्योग ऐसे हैं जो कच्चे माल के लिए चीन पर आश्रित हैं, अब उनकी मुश्किलें कम हो जाएंगी.
तीसरी बात, भारत में राहुल गांधी बार-बार चीन का मसला उठाते थे. ओवैसी भी बार-बार चीन के कब्जे की बात करते थे. अब इन नेताओं को चीन के बारे में बात करने के लिए मसाला नहीं मिलेगा.
चौथी बात, ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच तनाव कम करने में, रिश्ते सुधारने में पुतिन ने एक बड़ी भूमिका अदा की है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

India-China Bhai Bhai: Welcome, but be careful

AKB A day before Prime Minister Narendra Modi was due to have a first bilateral meeting in five years with Chinese President Xi Jinping in Kazan(Russia), a Chinese foreign ministry spokesman in Beijing confirmed that India and China have “reached a solution on relevant matters” (in eastern Laddakh). He said, China would work with India to implement it, but declined to provide details.

Indian Foreign Secretary Vikram Misri had announced on Monday that both the countries have agreed on patrolling arrangements following negotiations to end the four-year-long standoff. Misri expressed hope that this may lead to eventual disengagement of armies deployed on both sides of Line of Actual Control and eventually a resolution of disputes that arose in 2020.

Details of the agreement that are unofficially available show that Indian and Chinese troops can now patrol within their borders in Depsang Plains and Demchok. Troops of both countries can patrol their areas twice a month. To avoid any chance of confrontation, each patrolling team on both sides will not have more than 15 soldiers. Troops of both countries can patrol by staying 200-300 metres away from LAC.

Under the agreement, Indian and Chinese army commanders will coordinate between each other before sending their patrolling parties. The objective is to avoid recurrence of confrontation that had taken place in Galwan valley in May 2020, when 20 Indian soldiers were martyred and a large number of Chinese troops were killed. In July, 2020, both armies had disengaged in Galwan and Hot Springs, and in 2021, they had withdrawn their troops in Gogra and Pangong Tso. But both troops are still locked in a close confrontation for the last four years in Depsang Plains and Demchok border points. Now, the agreement also covers both these areas.

In Depsang, Indian troops can patrol upto Point 10 and Point 13, which had come to a standstill during the last four years. Chinese army will withdraw its troops from Depsang and dismantle its sctructures.

According to the agreement, troops of both countries will withdraw from LAC during winter, and for better coordination, commanders of both sides will have meetings every month. Though official details are not available, one must understand the broad meaning behind this agreement.

One, Chinese troops will return from those areas they had occupied four years ago, and the status quo situation of April, 2020, will be restored. A plan has been prepared for resolving the border standoff that has created tension. Two, the adverse effects on India-China bilateral trade that had taken place following the border standoff, will now end in a phased manner. There are many industrial sectors in India that are dependent on raw material procurement from China. These sectors can now heave a sigh of relief. Three, Congress leader Rahul Gandhi had been frequently raising the China border issue at his public meetings, while AIMIM chief Asaduddin Owaisi had been alleging that Chinese troops have occupied Indian territory. These leaders will now lose an issue that they have been raising frequently. Four, it seems that Russian President Vladimir Putin played an important role behind the scenes to bring about a reduction in tension between Modi’s India and Jinping’s China. India and China are the founder members of BRICS group. By ending tension on the border, they have conveyed an important message to those parts of the world which are facing conflicts. For example, Ukraine and Middle East.

In his bilateral meeting with President Putin on Tuesday, Modi stressed on the point that “war cannot be a solution for any dispute and solution can be arrived at only through negotiations”.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

भारत-पाकिस्तान: रिश्ते सुधारने हैं तो आतंकवाद रोको

AKB30 जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनने के सौ घंटे के भीतर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करके सात बेकसूर लोगों की हत्या कर दी. दहशतगर्दों ने रात के अंधेरे में उस कैंप को निशाना बनाया, जिसमें प्रवासी मज़दूर रहते हैं. इस हमले में आतंकवादियों की गोलियों के शिकार हुए लोगों में पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार को लोग शामिल हैं. कश्मीर घाटी के एक डॉक्टर शाहनवाज़ डार की भी मौत हुई है जो इस कैंप में मज़दूरों की देखभाल के लिए रोज़ जाते थे. इस हमले की ज़िम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नामक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ने ली है. ये लश्कर-ए -तैयबा का बदला हुआ नाम है. जो हमला हुआ उसे दो से तीन पाकिस्तानी दहशतगर्दों ने अंजाम दिया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमला करने वाले ज्यादा वक्त तक ज़िंदा नहीं रहेंगे, सुरक्षा बल के जवान बेगुनाहों का खून बहाने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दहशतगर्दों को जम्मू कश्मीर की जनता ने चुनाव में जवाब दे दिया है, लोग विकास चाहते हैं और वो किसी कीमत पर विकास के कामों पर ब्रेक नहीं लगने देंगे. डॉ. फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने सीधे सीधे पाकिस्तान को संदेश दिया, कहा कि पाकिस्तान को इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए वरना उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. अब इस मामले की जांच NIA ने शुरू कर दी है.
हमले के पीछे TRF के चीफ शेख़ सज्जाद गुल का हाथ बताया जा रहा है. सज्जाद गुल पर NIA ने 2022 में दस लाख रुपये का इनाम रखा था. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक़ सज्जाद गुल अपने तीन साथियों, सलीम रहमानी, सैफुल्लाह साजिद जट और बसित अहमद डार के साथ मिलकर काफ़ी दिनों से गांदरबल इलाक़े की रेकी कर रहा था. वो किसी बड़े हमले को अंजाम देकर शोहरत बटोरना चाहता था और ये हमला इसी मक़, सद से किया गया. पिछले एक साल के दौरान जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों ने छिटपुट हमले किए थेबिहार और यूपी के मजदूरों को अलग अलग घटनाओं में निशाना बनाया गया था. जून में एक बस पर हमला करके नौ लोगों की हत्या की थी, लेकिन इस तरह किसी बड़ी परियोजना में लगे प्रवासी मजदूरों के कैंप पर घात लगाकर हमला बारह साल के बाद हुआ है. इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में जम्हूरियत की जीत से बौखलाया हुआ है.. जम्मू कश्मीर में जो विकास हो रहा है, रेल, सड़क, पुल, टनल्स बनाई जा रही है, इन प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम हो रहा है. विकास की इस रफ़्तार को पाकिस्तान रोकना चाहता है. इसीलिए मजदूरों को डराने की नीयत से ये हमला किया गया. पाकिस्तान को अपनी नापाक हरकत की क़ीमत चुकानी पड़ेगी. अभी तीन दिन पहले पाकिस्तान में मियां नवाज शरीफ भारत से दोस्ती की बात कर रहे थे. वो इमरान खान की ग़लतियों की याद दिला रहे थे लेकिन नवाज़ शरीफ को ये समझना पड़ेगा जब तक पाकिस्तान की फौज भारत में दहशतगर्द भेजना बंद नहीं करती, जब तक ISI आतंकवादियों को पनाह, पैसा और ट्रेनिंग देना बंद नहीं करती, तब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

India-Pak relations: Terrorism has to stop for normalcy

AKB30 The dastardly terror attack on innocent labourers within 100 hours of a new National Conference government being sworn in Jammu & Kashmir has come as a shock to people both in the Valley and the rest of the country. Among those killed were labourers from Bihar, MP and Punjab who were gunned down by Pakistan-backed terrorists, during dinnertime at a campsite of a tunnel construction company in Ganderbal district. The Resistance Front (TRF), an offshoot of Pakistan-based Lashkar-e-Taiba claimed responsibility. Among those killed was a Kashmiri doctor Dr Shahnawaz Dar, who was supposed to return home for the post-wedding function of his daughter.

Architectural designer Shashi Bhushan Abrol also fell to the bullets of terrorists. Lt. Governor of J&K Manoj Sinha and Home Minister Amit Shah have asked security forces to track down and eliminate the perpetrators of this dastardly attack. Chief Minister Omar Abdullah said, people of J&K have given their reply to terrorists by taking part in elections in large numbers and they would never allow any halt in the pace of progress. National Conference leader Dr Farooq Adullah said, Pakistan will have to face consequences if it continues with such terror attacks. Already, National Investigation Agency has begun its probe and security has been strengthened near all infrastructure projects in the Valley. Pakistan-based Sajjad Gul, the chief of TRF, is said to be the brain behind this terror attack. During the last one year, terrorists had been carrying out sporadic attacks against labourers from Bihar and UP in J&K.

In June this year, they had killed nine persons after attacking a bus, but this was a major attack, after 12 years, when a migrant labourers’ camp at a tunnel project, which will link Srinagar with Leh, was targeted. Clearly, it shows Pakistan’s frustration over the victory of democracy in Jammu & Kashmir, where both Lok Sabha and assembly elections were held peacefully this year and a large number of voters participated. Pakistan wants to stop the pace of work that is going on railway, roads, bridges and tunnels, and in order to achieve this, it has asked the terrorists to take out soft targets like migrant labouers. Pakistan will have to pay for its pernicious act. It was hardly three days ago when Pakistan Muslim League (N) chief Mian Nawaz Sharif met Indian mediapersons and spoke about the need for burying the past and forging ffriendship with India. Nawaz Sharif was explaining how former PM Imran Khan followed anti-India policies which have brought about a stalemate in bilateral relations. Nawaz Sharif must understand one key point: Until and unless the Pakistan army stops sending terrorists to India, and its spy agency ISI discontinue giving training and funds to terrorists, relations between India and Pakistan can never become normal.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

अपराधी का कुकर्म देखो, न जात देखो , न धर्म देखो

AKB30 दो तरह की तस्वीरें गुरुवार को आईं. एक, वो दिल दहलाने वाली तस्वीर जिसमें राम गोपाल मिश्रा को गोली मारी गई. रामगोपाल पर निशाना लगाकर मारने वाले तालीम और सरफराज़ साफ दिखाई दे रहे हैं.
दूसरी तस्वीर, लंगड़ा कर चलते तालीम और सरफराज़ की है जिन्हें एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने गोली मारी. हैरानी की बात ये है कि आज भी कुछ लोग हत्यारों की हिमायत करते नजर आए. जो लोग कैमरे पर गोली चलाकर हत्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका समर्थन करते नजर आए. पैर में गोली लगने के बाद दोनों अपराधी कह रहे हैं कि हमने भागने की कोशिश की, इसीलिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी.
लेकिन इसके बावजूद कई राजनीतिक नेताओं ने इसे फर्जी एनकाउंटर करार देने का प्रयास किया. इन लोगों को लगता है कि पुलिस ने हत्या के आरोप में जिन्हें पकड़ा, उन्हें पैर में गोली मारकर पुलिस ने नाजायज़ काम किया. उनका तर्क ये है कि योगी सरकार ‘ठोको’ की नीति पर काम करती है और ये नीति सिर्फ मुसलमानों के लिए है.
एनकाउंटर की खबर आई, तो सियासत शुरू हो गई. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए फर्जी एनकाउंटर करवा रही है. उनकी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ कोई नारा नहीं, कोड वर्ड है और उसका क्या मतलब है, ये सबको दिख रहा है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता को डराने के लिए इस तरह के नकली एनकाउंटर हो रहे हैं. कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि एकतरफा एक्शन क्यों हो रहा है? जिन लोगों ने दंगा किया, उनका एनकाउंटर कब होगा?
अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सरवर चिश्ती ने सरफराज़ और तालीम को बेकसूर बता दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई इस्लामिक झंडा उतार कर भगवा लहराएगा तो गोली नहीं चलेगी तो क्या फूल बरसेंगे? लेकिन सरवर चिश्ती ने ये नहीं बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले हत्यारों पर क्या पुलिस अफसरों को फूल बरसाने चाहिए?
जब विरोधी दलों के तमाम नेताओं ने सरफराज़ और तालीम के एनकाउंटर को गलत बताया, लेकिन रामगोपाल की हत्या पर कुछ नहीं कहा, तो हैरानी हुई. ये वही लोग हैं, जो किसी धार्मिक यात्रा में हिंसा हो जाए तो कानून और व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. अगर पुलिस अपराधी को पकड़ने में देरी करे, तो पुलिस पर सवाल उठाते हैं. अगर पुलिस दंगाइयों पर सख्ती करे, तो पुलिस पर नाइंसाफी का इल्जााम लगाते हैं, और अगर पुलिस सरेआम हत्या करने वाले हत्यारों को गोली मारे तो एनकाउंटर को फर्जी बताते हैं.
आखिर इन नेताओं और पार्टियों की मजबूरी क्या है, सबको पता है. अगर आंकड़ें देखें, तो ये कहना गलत होगा कि यूपी में जितने पुलिस एनकाउंटर हुए उसमें सिर्फ मुसलमान अपराधियों पर गोलियां चलाई गईं. योगी आदित्यनाथ के शासन में जिन अपराधियों के साथ एनकाउंटर हुए हैं, उनमें अगर मुस्लिम है तो ब्राह्मण भी है और ठाकुर भी, यादव भी हैं और OBC भी.
पुलिस न तो नाम पूछकर गोली चलाती है, और न मजहब देखकर एनकाउंटर करती है. बहराइच में जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद जिस तरह से लोगों के घर और दुकानें जलाई गईं वो भी दुर्भाग्यजनक था. पुलिस ने अपराधियों को नेपाल सीमा के पास पकड़ा, वे भागने की कोशिश कर रहे थे. उस एनकाउंटर पर सवाल उठाना, किसी भी तरह न्यायोचित नहीं है. .मुझे लगता है कि ऐसे मामलों में पुलिस और अदालत को अपना अपना काम करने देना चाहिए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Encounter: Criminals have no caste, no religion

AKB30 Two contrasting images about Bahraich came in view on Thursday. In one, two accused Mohammed Talim and Sarfaraz were clearly seen firing bullets at Ramgopal Mishra, the youth who was killed. The other image was of both these youths, Talim and Sarfaraz, limping with a bullet each in their foot, being carried by UP police.

The surprising part is that there are people who are extending support to the killers who are clearly seen in the video firing shots at Ramgopal Mishra, while in the other image the two killers are admitting on camera that policemen fired bullets at their feet while they were trying to flee.

Yet, political leaders are alleging that this was a “fake encounter” stage managed by UP police. These leaders are alleging that police committed an illegal act by firing at these two youths. Their allegation is that Yogi Adityanath’s government is working on “thoko” (shoot) policy and this policy is being applied only against Muslims.

This is incorrect. If you look at facts and figures, it will be wrong to allege that only Muslims are victims of encounters. Those who died in police encounters during Yogi’s regime are Muslims, Brahmins, Thakurs, Yadavs and other backward castes.

Police does not fire by asking names of criminals, or by looking at their religion. What happened in Bahraich was unfortunate. The manner in which homes and shops were set on fire after Ramgopal Mishra’s murder was also unfortunate.

Let us look at how our politicians reacted. Soon after news came about the encounter, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav said, the state administration was staging fake encounter to hide its failure in preventing violence in Bahraich. His party’s MP Afzal Ansari, brother of crime don late Mukhtar Ansari, said, ‘bantogey, toh katogey’ was not a slogan, but a codeword and the consequences are there for all to see.

UP Congress chief Ajay Rai said, fake encounters are being carried out to strike terror in the minds of people. Congress MP Imran Masood demanded why action is being taken only against one community, and not again those who set fire to homes and shops.

Ajmer Sharif Dargah’s khadim Sarwar Chishti described Sarfaraz and Talim as innocent and said when Ramgopal Mishra was tearing off an Islamic flag to hoist a saffron Hindu flag, should people throw flowers at him? At least Sarwar Chishti did not say whether police should have thrown flower petals at the killers who killed Mishra.

It is surprising that some politicians are not expressing even sympathy for Ramgopal Mishra, who was killed in cold blood. When violence takes place during a religious procession, politicians raise questions about law and order. When police takes time in catching culprits, politicians raise questions about the efficiency of police. If police takes strong action against rioters, the same politicians level allegations of injustrice. And when police fire bullets at the feet of killers during encounter, they call such encounters as fake. One can realize the politicial compulsions of such parties.

The five suspects of Bahraich violence who were caught by UP police on Thursday morning were trying to cross over to Nepal. To raise questions about whether the encounter was geuine or fake, is not justified. I think, we should allow the police and courts to perform their duty.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

खाने में थूक : विकृत मानसिकता वालों के मन में खौफ पैदा करना ज़रूरी

AKB आज मैं आपको जो बताने जा रहा हूं, उससे आपको बुरा लगेगा, गुस्सा आएगा, घिन्न आएगी, तकलीफ होगी, पर ये आपको बताना जरूरी है. आपको चेतावनी देना जरूरी है. बागपत जिला अस्पताल में दो कर्मचारियों, जब्बार खान और मुर्शीद खान ने डिप्टी सीएमओ से बदला लेने के लिए उनके खाने में टीबी के मरीजों का खतरनाक बैक्ट्रीरिया युक्त बलगम मिलाने की साजिश रची.
गाजियाबाद में एक घर में खाना बनाने वाली नौकरानी, रीना, बदला लेने के लिए आठ साल से आटे में अपना पेशाब मिला रही थी और कैमरे पर पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार हुई. सहारनपुर के खलीफा होटल में तंदूरी रोटी सेंकने वाला आटे में थूक मिलाता हुआ पकड़ा गया.
ये तीनों घटनाएं कैमरे में रिकॉर्डेड हैं. ये तीनों घटनाएं रोंगटे खड़े करने वाली है, लेकिन पुलिस लाचार है. इस तरह की हरकत करने वालों को पकड़ने के लिए कोई कठोर कानून नहीं है. ऐसी नीच हरकत करने वालों को आसानी से ज़मानत मिल जाती है क्योंकि फिलहाल ऐसा कोई कानून नहीं हैं जिसके तहत पुलिस इस तरह की हैवानियत करने वालों को सख्त सज़ा दिला सके.
हालांकि अब योगी आदित्यनाथ की सरकार ने खाने की चीजों में ह्यूमन वेस्ट मिलाने को गैरजमानती अपराध बनाने का फैसला किया है और ऐसी हरकतें करने वालों को 10 साल जेल की सजा होगी और भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
कानून बनेगा और उसके हिसाब से पुलिस कार्रवाई करेगी, ये तो बाद की बात है, लेकिन जो खबरें आईं है, वो सोचकर मन में बार बार यही सवाल उठता रहा कि कोई इंसान इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है? ये कैसी सोच है? और तीन-तीन जगह एक ही तरह की घटनाएं हों, ये तो और भी हैरत की बात है.
शुक्र है कि बागपत जिला अस्पताल में इन दोनों कर्मचारियों को खाने में टीवी मरीज़ों का बलगम मिलाने की साजिश का समय पर पता चल गया क्योंकि उनके एक साथी रिंकू ने फोन पर बातचीत रिकार्ड कर डिप्टी सीएमओ को बता दिया. सोचिए जिन कर्माचारियों पर टीबी उन्मूलन की जिम्मेदारी हो, जो वायरस को फैलने से रोकने का काम करते हों, वही डॉक्टर और उसके पूरे परिवार के खाने में मरीज का बलगम मिलाने की साजिश रचें. ऐसा केस मैंने भी पहली बार सुना है, पहली बार देखा है.
इससे पहले थूक लगा कर रोटी बनाने के वीडियो तो आते थे लेकिन पिछले दो महीनों में इस तरह के केस में जिस तरह सख्ती से कार्रवाई की गई, उससे लगा कि ये मामले रुक जाएंगे और ऐसी हरकतें बंद हो जाएंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
सहारनपुर के खलीफा होटल से जो वीडियो आया उसमें साफ दिख रहा है कि जो शख्स तंदूर में रोटी सेंक रहा है, वो पहले हाथों से लोई तैयार करता है, फिर रोटी को तंदूर में डालने से पहले उसपर थूकता है. बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, पुलिस से शिकायत की और तब खलीफा होटल के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई हुई. होटल पर एक्शन को लेकर सहारनपुर पुलिस के एसपी का कहना है कि इस पर कार्रवाई करने का अधिकार खाद्य नियंत्रण विभाग का है, पुलिस का नहीं.
अब सवाल ये है कि इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जाए? योगी आदित्यनाथ ने इस तरह के केस में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन बात नहीं बनी, क्योंकि पुलिस इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों को पकड़ती है, लेकिन कभी किसी ने सोचा ही नहीं कि इस तरह की नीचता भी कोई इंसान कर सकता है. इसके लिए कोई स्पेसिफिक कानून भी नहीं है. आमतौर पर पुलिस ऐसी हरकत करने वालों को पकड़ती है और उन्हें कोर्ट से आसानी से जमानत मिल जाती है.
अब योगी आदित्यनाथ ने इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कानून बनाने का फैसला किया है. खाने-पीने की चीजों में मिलावट करना अपराध है, पर खाने में बलगम या पेशाब या थूक मिलाना महापाप है. इस मानसिकता को समझना मुश्किल है. आजकल सीसीटीवी होते हैं, सबके फोन में कैमरे होते हैं, इसीलिए ये अपराधी पकड़े गए. इनके खिलाफ सबूत भी मिल गए, वरना यहां तो पता ही नहीं चलता कि खाने में कौन क्या मिला रहा है और अगर पता चल भी जाता तो उसे साबित करना मुश्किल होता.
ऐसा पाप करने वालों की ये सोच कहां से आई, समझना मुश्किल है. कोई इसे थूक जिहाद कहेगा, कोई इसे विकृत मानसिकता कहेगा, कोई पागलपन करार देगा, लेकिन इससे अपराध की गंभीरता कम नहीं होती. जिनके साथ ये हुआ, जिन्होंने इस तरह का खाना खाया, उन पर क्या बीतती होगी, ये सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
ऐसी हरकत करने वालों को पकड़ने के लिए, सजा दिलाने के लिए, कोई कानून इसीलिए नहीं है क्योंकि कानून बनाने वालों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि घर में काम करने वाली नौकरानी, तंदूर पर रोटी बनाने वाले लोग इतना घिनौना काम कर सकते हैं.
मैं योगी आदित्यनाथ की तारीफ करूंगा कि उन्होंने इस बारे में सोचा और कानून बनाने का फैसला किया. जबतक ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों के मन में खौफ नहीं होगा, कानून का डर नहीं होगा, तब तक ऐसे लोग इस तरह के गंदे काम करते रहेंगे.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Mixing spit or urine in food : Strike fear of law in the minds of culprits

AKB Today I want to mention some latest cases of people mixing spit or urine in food and serving them to others for consumption. Such cases can, of course, cause anger and a sense of disgust among all of you, but, in order to create public awareness about such despicable persons, it is necessary to inform and educate.

In Ghaziabad, a 32-year-old domestic help Reena was seen on video mixing her urine with flour dough for making chapatis for a family residing in a posh residential society. She had been doing this for the last eight years, and the family members woke up when they started facing health problems. When arrested, the domestic help said she did this because her employer often scolded her for minor mistakes and she wanted to take revenge.

At a dhaba named Khalifa hotel in Saharanpur, the owner and an employee were arrested for mixing spit with flour dough before serving tandoori rotis to customers.

In Baghpat district hospital, two employees, Jabbar Khan and Mushir Ahmed have been charged of conspiring to mix bacterial sputum of tuberculosis patients in food served to deputy CMO Dr Yashveer Singh and his family members. Jabbar Khan worked as coordinator in the tuberculosis and HIV department, while Mushir was a lab technician. The plan was for Mushir to hand over bacterial sputum samples of TB patients to a safai karmachari Tinku, who recorded the conversation on phone and alerted the Deputy CMO. Jabbar has been arrested while Mushir is absconding.

Deeply concerned over a rise in such incidents, Chief Minister Yogi Adityanath’s government is planning to bring an ordinance providing for 10 years’ imprisonment and huge fines for people convicted on charge of contaminating food with human waste like spit or urine.

Contaminating food with spit, urine or other human waste is not only a crime, but a big sin. It is difficult to understand the mindset of people who induge in such heinous acts. With the prolific use of CCTV and smartphone cameras, such culprits are now being nabbed, otherwise nobody knew who was mixing what in food items.

Even if one is charged of committing such acts, it is difficult to prove them in court due to lack of evidence. Some bigoted people call spitting in food as ‘thook jihad’, some term it as acts of a sick mind, and some label it as insane. But this does not reduces the gravity of the crime.

Just imagine what those victims of contaminated food are thinking right now. It makes one shiver. Our lawmakers never imagined that some people would stoop so low as to contaminate food in such a manner. Nobody imagined that maids working in homes or labourers working in dhabas or hotels would indulge in such crime.

I would like to praise Yogi Adityanath for deciding to bring an ordinance providing for stern punishment. Unless we strike fear in the minds of people with sick and depraved minds, such crimes will continue to happen.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook