Rajat Sharma

My Opinion

अरुणाचल में झड़प: भारतीय सेना घुसपैठियों को हमेशा करारा जवाब देगी

AKBभारत और चीन के बीच 30 महीने से सीमा पर चल रहा तनाव 9 दिसंबर को बढ़ गया, जब 300 से ज्यादा चीनी PLA सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास यांग्त्से में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार करके घुसपैठ की और उन्हें रोकने की कोशिश करने वाले भारतीय जवानों पर हमला कर दिया। सेना के सूत्रों ने कहा कि कम से कम 6 घायल भारतीय जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी के बेस मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जबकि बड़ी संख्या में चीनी सैनिक भी घायल हुए हैं।

मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में अपने बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाके में PLA के सैनिकों ने घुसपैठ की और यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। इस कोशिश का हमारे जवानों ने डटकर मुकाबला किया। हमारे जवानों ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें अपनी पोस्ट पर जाने के लिए मजबूर कर दिया।”

राजनाथ सिंह ने कहा, “इस आमने-सामने की झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोटें आईं। मैं इस सदन को बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मौत नहीं हुई है और न ही किसी सैनिक को कोई गंभीर चोट आई है। भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर दखल के कारण पीएलए के सैनिक अपने-अपने ठिकानों पर वापस चले गए हैं। चीनी पक्ष को इस तरह के कार्यों से बचने और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है। इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे चुनौती देने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं।”

संक्षेप में, हमारी सेना ने अरुणाचल प्रदेश में LAC के पास 17 हजार फीट की ऊंचाई पर थांग ला में चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। इस झड़प में कम से कम 20 चीनी सैनिकों के घायल होने की खबर है। चीनी सैनिक LAC को पार करके हमारे इलाके में कुछ स्ट्रक्चर बनाने की फिराक में थे और उस योजना को विफल कर दिया गया। 11 दिसंबर को एक फ्लैग मीटिंग में भारतीय कमांडर ने अपने चीनी समकक्ष से कड़े शब्दों में कहा था कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

2020 के बाद एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच यह दूसरी बड़ी झड़प थी जिसमें सैनिक जख्मी हुए हैं। 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में कर्नल संतोष बाबू सहित 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे और बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों समेत चीनी सैनिक मारे गए थे। तब से, लद्दाख क्षेत्र में दोनों ओर सेना और वायु सेना ने जबरदस्त मोर्चेबंदी कर रखी है।

कई रिटायर्ड फौजी अफसरों ने कहा है कि इस तरह की चीनी घुसपैठ एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, क्योंकि तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) स्पष्ट रूप से परिभाषित है और इसके बारे में अलग-अलग धारणाएं नहीं होनी चाहिए। रिटायर्ड मेजर जनरल ध्रुव कटोच ने कहा कि चीनी सैनिकों और उनके अधिकारियों को अब इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि इस तरह की घुसपैठ होने पर भारतीय सेना कैसे जवाब दे सकती है। एक अन्य रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने कहा कि यांग्त्से इलाके में भारतीय सेना बहुत मजबूत स्थिति में है इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है।

जब से सोमवार शाम को तवांग में झड़प के बारे में खबर आई, विपक्षी नेता, मुख्य रूप से कांग्रेस से, एलएसी में मौजूदा स्थिति पर खुली बहस की मांग कर रहे हैं। जबकि अध्यक्ष अनुरोध कर रहे हैं कि मामला संवेदनशील है और इस तरह के मुद्दों पर स्पष्टीकरण की अनुमति नहीं है।

सोमवार रात, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, “दो साल से ज्यादा समय से चीन अवैध रूप से भारतीय इलाकों पर कब्जा जमाये हुए है। हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री संसद में आएं और जमीनी हालात के बारे में बताएं क्योंकि एलएसी पर चीनी सेना से भारत के कई इलाकों पर अवैध रूप से कब्जा किया है।

लगता है कि कांग्रेस अपनी पुरानी गलतियों से सबक नहीं सीखती। सोमवार रात भारतीय सेना ने एक बयान में साफ तौर पर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में एक भी चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में कदम नहीं रख पाया, फिर भी कांग्रेस को शक़ है। सुरजेवाला ने तो यहां तक दावा कर दिया कि चीनी सैनिक एलएसी पर ‘चिकन नेक’ तक लगभग पहुंच चुके हैं। यह हमारी बहादुर सेना का घोर अपमान है।

नब्बे के दशक में हुए समझौते के बाद से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच आपसी समझ यह है कि दोनों पक्ष एलएसी से उचित दूरी बनाए रखेंगे। एक दूसरे पर हथियारों से हमला नहीं करेंगे और न ही कोई गोली चलाई जाएगी। इस शांति समझौते के कारण, जब भी तनाव बढ़ता है, दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होती है और एक-दूसरे को धक्का देते हैं। लेकिन सर्दियों की शुरुआत के साथ 17,000 फीट की ऊंचाई पर एक मात्र धक्का घातक हो सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि ये जोरदार सेटबैक है। हाल के महीनों में भारत और चीन के बीच चल रही बातचीत को इस ताजा झड़प ने झटका दिया है।

लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि LAC पर चीन की तुलना में भारतीय सेना किसी भी मायने में कमजोर स्थिति में नहीं है, चाहे तैनात सैनिकों की संख्या हो या हथियार हो या सपोर्ट सिस्टम और ट्रांसपोर्टेशन। भारतीय सेना हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है, और यह चीन को बराबरी की टक्कर दे सकती है।

भारत एक शांतिप्रिय देश रहा है। इसने अपने किसी पड़ोसी देश पर पहले हमला नहीं किया है। हालांकि, जब-जब दुश्मन ने हमारी सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, हमारे जांबाज जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान पहले भी कई बार इसका स्वाद चख चुका है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Arunachal clash: Indian army will always give a befitting reply to intruders

AKB30 The 30-month-long military confrontation between India and China escalated on December 9, when more than 300 Chinese PLA troops intruded across the Line of Actual Control in Yangtse near Tawang in Arunachal Pradesh, and attacked the Indian jawans who tried to prevent them. At lest six injured Indian jawans were evacuated to the base military hospital in Guwahati for treatment, while a large number of Chinese troops were also injured, army sources said.

In his statement in both Houses of Parliament on Tuesday, Defence Minister Rajnath Singh said, “On December 9 in Yangtse area of Tawang sector, PLA troops intruded and attempted to change the status quo. This attempt was tackled by our jawans in a determined manner. Our jawans bravely stopped the PLA from encroaching upon our territory and force them to retreat to their post.”

Rajnath Singh said, “In this face-off, few soldiers on both sides suffered injuries. I would like to tell this House that none of our soldiers died or suffered any serious injury. Due to the timely intervention of Indian military commanders, PLA soldiers have retreated to their own locations. .The Chinese side was asked to refrain from such actions and maintain peace and tranquillity along the border. The matter has also been taken up with China through diplomatic channels. I want to assure the House that our forces are committed to guard our borders and ready to thwart any attempt that will be made to challenge it.”

In a nutshell, our army has given a befitting reply to the Chinese troops who were up to a big mischief in Thang La, at a height of 17,000 feet near the LAC in Arunachal Pradesh. There are reports that at least 20 Chinese soldiers were injured in the clash. The intention of the Chinese side was to build some structures inside our territory, and that plan has been foiled. At a flag meeting on December 11, the Indian commander told his Chinese counterpart in strong words that such actions will not be tolerated.

This was the second big clash between Indian and Chinese troops at the LAC since 2020, when 20 Indian army jawans including Col. Santhosh Babu were martyred in Galwan Valley, Ladakh, and a large number of Chinese troops along with their senior officer were killed. Since then, there has been a strong build-up of army and air force on both sides in the Ladakh region.

Several senior retired army officers have said that such Chinese intrusions are part of a well-planned conspiracy, because the Line of Actual Control in Tawang sector is clearly defined, and there should be no differing perceptions about the line. Retd. Major Gen Dhruv Katoch said that the Chinese troops and their officers must now be having a fair idea about how Indian army can respond if such intrusions take place. Another retired army officer said that the Indian army holds dominant positions at a fairly top height in Yangtse and there must be no reasons to worry.

Since the time news broke about the clash in Tawang on Monday evening, opposition leaders, mainly from Congress, have been demanding an open debate on the prevailing situation in LAC, despite requests from the Chair that the matter is sensitive and clarifications are not allowed on such issues, keeping past precedents in mind.

On Monday night, Congress leader Randeep Surjewala alleged: “For over two years, China has been illegally occupying Indian territory. We demand that the Prime Minister should come to Parliament and explain about the exact ground situation since Indian territory has been illegally occupied by Chinese PLA at different points on LAC.”

It seems Congress has not learnt from past mistakes. On Monday night, the Indian Army in a statement clearly said that not a single Chinese soldiers managed to step inside Indian territory in Arunachal Pradesh, and yet the Congress is raising doubts. Surjewala went to the extent of claiming that Chinese soldiers have almost reached till ‘Chicken’s Neck’ on LAC. This is an outright insult to our brave army.

The understanding between Indian and Chinese troops since the agreement signed in Nineties is that both sides will maintain a proper distance from the LAC, and will not attack the other with weapons, nor will any shot be fired. Because of this Peace and Tranquillity Agreement, whenever tension erupts, the two sides engage in fisticuffs and pushing each other. At heights of 17,000 feet, and that too, with the onset on winter, a mere push can be deadly. There is no doubt, this latest clash has caused a setback to the dialogue that has been going on between both countries in recent months.

But let me be emphatic. The Indian Army is in no way in a weaker position on the Line of Actual Control, compared to that of China, whether in the number of troops deployed, or weapons, support systems, transportation and all other attack or reconnaissance systems. Indian Army is fully equipped to guard our borders, and it can give an equal fight to the Chinese.

India is a peace-loving nation. It has never attacked any of its neighbours first. However, whenever the enemy tried to intrude into our borders, our brave jawans have come out with flying colours by giving a befitting reply. Pakistan has already tasted it several times in the past.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

राहुल यात्रा पर, हिमाचल में सीएम पद के लिए नेताओं में घमासान

AKBहिमाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तीन दिनों से चला आ रहा सस्पेंस शनिवार को भी जारी रहा। कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने शुक्रवार रात विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया कि हिमाचल का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। अब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम के नाम पर अंतिम फैसला लेंगे।

पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की। पर्यवेक्षकों ने नेता चुनने के लिए समय मांगते हुए 40 नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

शुक्रवार और शनिवार को शिमला में प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर सीएम पद के लिए दावेदारों की ओर से दमखम दिखाने का दौर जारी रहा। समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। सीएम पद की रेस में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की विधवा प्रतिभा सिंह भी हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने पति की विरासत पर जोर देते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह की लोकप्रियता के कारण पार्टी सत्ता में लौटी है। वीरभद्र सिंह की विरासत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘जब मुझे राज्य का कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, तब सोनिया जी ने मुझसे पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा था। मैंने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और जो 40 सीटों की संख्या हमें मिली है, वह हमारी कड़ी मेहनत का परिणाम है।’

सूत्रों का कहना है कि पर्यवेक्षकों को मुख्यमंत्री पद के लिए दिये गये तीन संभावित नामों में प्रतिभा सिंह का नाम नहीं है। सीएम के संभावित तीन नाम हैं- कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक दल के नेता नेता मुकेश अग्निहोत्री और राजिंदर राणा। सूत्रों के मुताबिक, चूंकि प्रतिभा सिंह विधायक नहीं हैं (वह मंडी से सांसद हैं), अगर उन्हें मुख्यमंत्री चुना जाता है तो उपचुनाव कराना होगा। उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को नई सरकार में अहम पद दिया जा सकता है। शुक्रवार को दो बार विधायक दल की बैठक स्थगित करनी पड़ी और देर शाम पार्टी अध्यक्ष को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

गुरुवार रात को अंतिम परिणाम आने तक कांग्रेस नेताओं को यह डर सता रहा था कि कहीं बीजेपी उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त में तो नहीं जुट जाएगी, लेकिन शुक्रवार शाम तक पार्टी लीडरशिप को इस बात की आशंका होने लगी कि कहीं उसके अपने नेता राज्य इकाई में फूट न डाल दें। हालत ये थी कि जब पर्यवेक्षक के तौर पर भूपेश बघेल और भूपेन्दर हुड्डा शिमला पहुंचे तो हैलीपैड पर उतरते ही उनके सामने नारेबाजी शुरू हो गई। जब वे गाड़ी में बैठकर निकले को प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी। भूपेश बघेल के होटल पहुंचने पर भी प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी जारी रखी।

यह शक्ति प्रदर्शन का राउंड वन था। शक्ति प्रदर्शन का दूसरा राउंड तब शुरू हुआ जब कांग्रेस दफ्तर में विधायक दल की बैठक शुरू हुई। मुख्यमंत्री पद के दावेदार सुखविंदर सिंह सुक्खू को उनके समर्थक कंधे पर बिठाकर कांग्रेस दफ्तर लाए। सुक्खू के समर्थक उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे। यह दिखा रहे थे कि मुख्यमंत्री पद की रेस में उनके नेता की अनदेखी ना की जाए। इसके तुरंत बाद विक्रमादित्य सिंह के समर्थक भी अपने नेता को कंधे पर बिठाकर ले आए। ये लोग भी यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि वीरभद्र सिंह के परिवार को नज़रअंदाज़ नहीं करने देंगे। समर्थक मांग कर रहे थे कि कांग्रेस ने यह चुनाव वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता है इसलिए मुख्यमंत्री की कुर्सी भी इसी परिवार के सदस्य को मिलनी चाहिए। विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम के लिए पार्टी अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद भी पार्टी दफ्तर में नारेबाजी होती रही।

सीएम पद पर जारी सस्पेंस के बीच प्रतिभा सिंह के तेवर भी सख्त होते चले गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वीरभद्र सिंह की विरासत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि चुनाव वीरभद्र सिंह के नाम पर जीतें और कुर्सी किसी और को दे दें। प्रतिभा सिंह चाहती हैं कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव जीते हैं। विक्रमादित्य भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि विक्रमादित्य बड़े ही सधे अंदाज में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें तो कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस को जीत उनके पिता वीरभद्र सिंह के नाम पर मिली है। इसलिए उम्मीद है कि पार्टी हाईकमान सही फैसला लेगा।

यह बात तो सही है कि प्रतिभा सिंह ने पार्टी की जीत के लिए मेहनत की। उनके राजनीति में आने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की किस्मत बदली है। लगातार हार से कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ था। पिछले साल मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ और कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को टिकट दिया। प्रतिभा सिंह ने ये सीट बीजेपी से छीन ली। इसके पांच महीने बाद इसी साल अप्रैल में सोनिया गांधी ने प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया और विधानसभा चुनाव की तैयारियां करने को कहा। प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव हुआ और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला। कांग्रेस के लिए भी उनकी दावेदारी को खारिज करना आसान नहीं होगा।

भूपेश बघेल ने शुक्रवार को शिमला में कदम रखने पर कहा था कि पार्टी आलाकमान किसी को नाराज नहीं करेगा। लेकिन जब वे शहर में पहुंचे तो माहौल की गर्मी देखकर समझ गए कि मामला इतना आसान नहीं जितना वो समझ रहे थे।असल में प्रतिभा सिंह और विक्रामदित्य सिंह के बाद हिमाचल में प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने भी कह दिया कि चुनाव संगठन ने लड़ा और संगठन को उन्होंने खड़ा किया इसलिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावेदारी तो उनकी भी बनती है। दावा यह भी किया जा रहा है कि सुखविन्दर सिंह सुक्खू के पास प्रतिभा सिंह से ज्यादा विधायकों का समर्थन है।

शिमला में जो ड्रामा हो रहा है वह कांग्रेस के लिए नई बात नहीं हैं। इस तरह की तस्वीरें और नारेबाजी हम कर्नाटक में देख चुके हैं। बाद में राजस्थान में भी यह देख चुके हैं। अशोक गहलोत के समर्थकों ने हाईकमान के पर्यवेक्षकों को खाली हाथ लौटा दिया था। विधायक दल की मीटिंग ही नहीं हो पाई थी।

शुक्रवार को ठीक वही हालात शिमला में दिख रहे थे। लेकिन यह भूपेश बघेल और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सफलता है कि वो दिनभर की मेहनत के बाद पार्टी के नेताओं को एक लाइन का प्रस्ताव पास करने के लिए मनाने में कामयाब रहे।

असल में कांग्रेस की यह परंपरा है कि विधायक दल की मीटिंग में एक प्रस्ताव जाता है कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला विधायक हाईकमान पर छोड़ते हैं और फिर दिल्ली से नाम तय होता है। यह परंपरा उस वक्त तो ठीक लगती थी जब तक हाईकमान की लोकप्रियता थी और कांग्रेस में गांधी नेहरू परिवार का दबदबा था।

लेकिन अब हालात बदल गए हैं। स्थानीय नेता मेहनत करते हैं, पार्टी को जिताते हैं तो वे अपने नेता का फैसला भी खुद करना चाहते हैं। शिमला में शुक्रवार को दिनभर यही दिखा। राहुल गांधी प्रचार के लिए हिमाचल में गए भी नहीं और जीत की बधाई ट्विटर पर दे दी। इसके बाद भी वो चाहते हैं कि हिमाचल में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला वो करें।

वक्त और ज़माना बदल गया है लेकिन गांधी-नेहरू परिवार के तौर-तरीके नहीं बदले। राहुल गांधी ने हिमाचल में प्रचार के लिए भारत जोड़ो यात्रा से छुट्टी नहीं ली लेकिन शुक्रवार को अपनी मम्मी का जन्मदिन मनाने के लिए प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा के साथ राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क पहुंच गए।

उम्मीद है कि गांधी परिवार हिमाचल प्रदेश के सीएम का फैसला जल्द ले लेगा और राज्य का सियासी संकट खत्म हो जाएगा। लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं होगा। क्योंकि राहुल गांधी को छुट्टी पर रहने की आदत है और कांग्रेस का मुकाबला नरेंद्र मोदी से है, जो कभी छुट्टी नहीं लेते। उन्हें ना मुख्यमंत्री हटाने में देर लगती है और ना बनाने में ।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

With Rahul on Yatra, leaders in HP fight over CM post

AKBThe three-day-long suspense in Himachal Pradesh over the selection of the new Chief Minister continued on Saturday, despite the newly elected MLAs unanimously passing a resolution on Friday night authorizing the Congress President Mallikarjun Kharge to decide on who will be the chief minister.

The central observers of the party, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda met the Governor on Friday and submitted a list of 40 newly elected Congress MLAs, while seeking time to elect a leader and stake claim to form a government.

Supporters of rival factions shouted slogans outside the state Congress office in Shimla on Friday and Saturday, as there was hectic lobbying for the plum post of chief minister. State Congress chief Pratibha Singh, widow of former CM Late Virbhadra Singh and one of the main contenders for CM post, publicly asserted her husband’s legacy saying the party has returned to power because of his popularity.

Pratibha Singh said, “When I was appointed state party chief, Sonia Ji had asked me to ensure our party’s victory. I visited all the 68 constituencies and our tally of 40 seats is the outcome of the hard work that we put in.”

Sources said, Pratibha Singh’s name is not among the names of three probables for the chief minister post given to the observers. The three names are – Congress campaign committee chief Sukhwinder Singh Sukhu, CLP leader Mukesh Agnihotri and Rajinder Rana. Sources said, since Pratibha Singh is not an MLA (she is an MP from Mandi), byelections will have to be held if she is chosen as chief minister. To assuage her feelings, her son Vikramaditya Singh may be given a plum post in the new government. The meeting of new MLAs had to be postponed twice on Friday, and late in the evening, a resolution was adopted authorizing the party president to select the chief minister.

Till Thursday night, when the final results came in, Congress leaders were fearing whether BJP would poach their MLAs, but by Friday evening, the leadership has started apprehending whether its own leaders may split the state unit. Congress workers shouted slogans when the two main observers, Baghel and Hudda landed at Shimla helipad.

Supporters of Pratibha Singh and her son Vikramaditya Singh surrounded the car in which the observers were travelling, and shouted slogans. There was sloganeering by Pratibha Singh’s supporters even when Bhupesh Baghel reached his hotel.

After Round 1 of power display, Round 2 began when the MLAs started assembling at the state party office for the meeting. Sukhwinder Singh Sukhu’s supporters hoisted him on their shoulders and brought him to the party office. Soon afterwards, Vikramaditya Singh was brought by his supporters sitting on their shoulders.

The supporters were demanding, either mother or son from Virbhadra Singh’s family be made the chief minister, because, according to them, the election was fought in the name of the late chief minister. The sloganeering continued at the party office, even after the MLAs passed a resolution authorizing the party chief to select the CM.

As the suspense continued, Pratibha Singh hardened her stance by saying that the party leadership “cannot ignore the legacy” of late Virbhadra Singh. It will not be justified if the elections are fought in his name and the post of chief minister be given to a person outside the family, she said. Pratibha Singh is even ready to accept if the post of CM is given to her son, who has won from Shimla Rural seat. On his part, Vikramaditya Singh only said, “I hope the high command will take a right decision.”

There is no doubt that Pratibha Singh toiled hard for her party’s victory. She snatched the Mandi Lok Sabha seat from BJP in the byelection last year. Five months later, Sonia Gandhi as party chief appointed her the state president. The elections were fought under her leadership and the party got majority. For the Congress high command, it will not be easy to set aside her demand.

Bhupesh Baghel said on Friday that the party high command will not make anybody angry, and everybody will be co-opted. But when Baghel reached Shimla city, he found that the matter was not so easy as he thought. Campaign Committee chief Sukhwinder Singh Sukhu told the observers that it was the party organisation that fought the elections, and that he commanded the support of more MLAs compared to Pratibha Singh.

The drama that is unfolding in Shimla is not new for Congress party. We saw a similar drama in Karnataka, and later in Rajasthan. Chief Minister Ashok Gehlot’s supporter MLAs practically forced the high command observers to return to Delhi empty-handed. The CLP meeting could not take place in Jaipur.

A similar situation arose in Shimla on Friday, but it goes to the credit of Bhupesh Baghel and Bhupinder Hooda that they managed to persuade the newly elected MLAs to pass a unanimous resolution authorizing the party high command.

It has been a longstanding tradition in Congress for legislators to pass resolution authorizing the high command to decide about chief minister, and the decision used to be taken in Delhi. The MLAs used to accept the high command’s diktat from Delhi. But this was during the days of Gandhi-Nehru family which ruled the party with an iron hand. At that time, the “high command” was popular and the Gandhi-Nehru family used to assert its leadership.

Times have now changed. Leaders at the local level put in their toil to ensure victory, and at the time of choosing the chief minister, they want to select their leader. This is what happened in Shimla on Friday. Rahul Gandhi did not go to Himachal Pradesh for campaigning. He congratulated his party workers on Twitter, and yet he wants that he should be given the power to select the chief minister.

Times have changed, but the style of working of Gandhi-Nehru family has not altered. Rahul Gandhi reached Ranthambhore National Park in Rajasthan to celebrate her mother’s birthday, along with Priyanka and Robert Vadra.

Hopefully, the family will decide who will become the new CM, and the crisis in HP will be over, but this is not a permanent solution. Rahul Gandhi has this habit of vacationing frequently, but the Congress party is facing a big challenge from Narendra Modi, who never takes leave to unwind himself. He takes no time either in selecting a CM, or firing a CM.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

मोदी ने यूं लिखी गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की पटकथा

AKBगुजरात की जनता ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने इन चुनावों में विपक्ष का लगभग पूरी तरह से सफाया कर दिया, और इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का सोमवार (12 दिसंबर) को शपथ लेने का रास्ता भी साफ हो गया।

बीजेपी पिछले 27 साल से गुजरात में शासन कर रही है और 2027 तक वह सूबे में अपने शासन के लगातार 32 साल साल पूरा कर लेगी। शाम को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर एक विजय रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने राज्य की स्थापना के बाद से अब तक पहली बार सीट शेयर और वोट शेयर दोनों में पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

बीजेपी ने कुल 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल करके 1985 में कांग्रेस द्वारा बनाए गए 149 सीटों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। बीजेपी का वोट शेयर इस बार 5 साल पहले के 49.1 फीसदी से बढ़कर इस बार 52.5 फीसदी हो गया। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, जो दावा कर रहे थे कि IB की एक कथित रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पार्टी को बहुमत मिल रहा है, को भी करारी हार का सामना करना पड़ा। AAP ने केवल 5 सीटें जीतीं, जबकि 5 साल पहले 77 सीटें जीतने वाली मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस बार सिर्फ 17 सीटें ही जीत सकी।

गुरुवार की शाम बीजेपी मुख्यालय के बाहर मनाये गये जश्न के माहौल में गजब का आत्मविश्वास देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अधिकांश कैबिनेट मंत्री मुख्यालय पहुंचे, जबकि हजारों कार्यकर्ता वहां पहले से जमा थे।

मोदी ने कहा, ‘जीत जितनी बड़ी है, जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है। अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। अब और ज्यादा मेहनत करनी है। इस बार अपने चुनाव अभियान के दौरान मैंने कहा था कि भूपेंद्र को नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए, और उन्होंने ऐसा कर भी दिया। 2002 के बाद से ही मेरे हर कदम को स्क्रूटिनाइज किया जाता है, बहुत कड़ी आलोचना की जाती है, लेकिन मैंने कभी इसका बुरा नहीं माना। मैंने इस बात की कोशिश की कि मुझसे कोई गलती न हो। मेरी सरकार भारत को विकास के रास्ते पर ले गई और हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है।’

नतीजों से खुश बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गुजरात के लगभग सभी शहरों में जमकर जश्न मनाया। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े भी बजाए, पटाखे भी फोड़े और एक दूसरे पर गुलाल भी उड़ाया।

बीजेपी के 52.5 फीसदी वोटिंग प्रतिशत ने सारी कहानी कह दी। इसका मतलब यह है कि अगर सारे विरोधी मिलकर भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ते तो भी उसी की जीत होती। इससे पहले गुजरात में माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में 1985 में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 149 सीटें मिलीं थी। यह अब तक सबसे ज्यादा सीटों का रिकॉर्ड था। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उस वक्त कांग्रेस के लिए सहानुभूति थी। दूसरा उस वक्त कांग्रेस ने जातिगत समीकरण बनाया था, जिसे ‘खाम’ कहा जाता है। KHAM का मतलब था, क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुसलमान।

इस बार मोदी के नेतृत्व में 156 सीटों के साथ हुई भारी जीत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बार बीजेपी की जीत में कोई भी जातिगत समीकरण काम नहीं आया। गुजरात में बीजेपी की यह लगातार सातवीं जीत थी। यह चुनाव सिर्फ नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों के विश्वास और उनके विकास के कामों के भरोसे लड़ा गया। भूपेंद्र पटेल 150 से ज्यादा विधायकों के समर्थन से विधानसभा में बैठने वाले गुजरात के पहले मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें 15 महीने पहले ही पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री बनाया गया था। उस वक्त उनके पास सिर्फ 99 विधायकों का समर्थन था।

गुरुवार को चुनाव नतीजे आने के बाद भूपेंद्र पटेल सबसे पहले गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल से मिले और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने गुजरात के लोगों को शुक्रिया कहा और फिर साफ कहा कि बीजेपी की जीत नरेंद्र मोदी के प्रति गुजरात की जनता के प्यार और भरोसे का नतीजा है।

बीजेपी ने यह कमाल कैसे किया, ये समझना हो तो अहमदाबाद और सूरत के चुनाव नतीजे समझने होंगे। अहमदाबाद में विधानसभा की 21 जबकि सूरत में 16 सीटें हैं। अहमदाबाद की 21 में से 19 सीटों पर 90 फीसदी के स्ट्राइक रेट से बीजेपी जीती है, जबकि सूरत की तो सभी 16 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई यानी कि वहां 100 फीसदी का स्ट्राइक रेट रहा। अहमदाबाद की मुस्लिम बहुल सीटों पर भी BJP को अच्छा समर्थन मिला। सूरत में इस बार केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बहुत उम्मीद थी, लेकिन वहां उनकी पार्टी का खाता भी नहीं खुला। कांग्रेस भी सूरत में शून्य पर रह गई।

सूरत की मजूरा सीट से जीत हासिल करने के बाद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि जनता ने उन सभी सियासी दलों को जवाब दे दिया है जो गुजरात को तोड़ने की साजिश कर रहे थे। हर्ष सांघवी नई पीढ़ी के नौजवान नेता हैं, शुरू से बीजेपी के साथ हैं। अल्पेश ठाकोर कांग्रेस से बीजेपी में आए और गांधीनगर दक्षिण सीट से जीते। कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी विरमगाम सीट से जीत दर्ज की।

जीत के बाद हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर ने कहा कि कांग्रेस गुजरात के लोगों की जनभावनाओं का ख्याल नहीं रखती। उन्होंने कहा कि देश और धर्म से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस की राय, गुजरात की जनता के रुख से अलग होती है। दोनों ने कहा कि यही वजह है कि इस बार कांग्रेस को इतनी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। हार्दिक पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि अब अगले 25 साल तक गुजरात में BJP के अलावा किसी के लिए कोई जगह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं सुधरी, तो गुजरात में खत्म हो जाएगी।

मोरबी की सीट पर बीजेपी की जीत ने सभी को चौंका दिया। चुनाव की तारीखों के ऐलान ने कुछ दिन पहले मोरबी में पुल हादसा हुआ था, जिसमें करीब 130 लोगों की मौत हो गई थी। विरोधियों को लगा था कि कम से कम इस सीट पर तो बीजेपी हारेगी लेकिन बीजेपी ने सही रणनीति बनाई। पार्टी ने मोरबी के मौजूदा विधायक और भूपेंद्र पटेल सरकार के मंत्री ब्रजेश मेरजा का टिकट काटकर कांतिलाल अमृतिया को उम्मीदवार बनाया। कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी हादसे के बाद खुद नदी में कूदकर कई लोगों की जान बचाई थी। कांतिलाल अमृतिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार को 61,580 वोटों से हराया।

गुजरात में बीजेपी जीतेगी यह तो सबको पहले से पता था, लेकिन कांग्रेस की इतनी बुरी हार होगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। जो आम आदमी पार्टी सरकार बनाने का दावा कर रही थी, वह 5 सीटों पर अटक जाएगी, ऐसा उन्होंने भी सोचा नहीं होगा। गुजरात की जनता ने उन लोगों को जवाब दे दिया जो कहते थे कि मोदी को 50 किलोमीटर का रोड शो इसलिए करना पड़ा क्योंकि बीजेपी चुनाव हार रही है।

लेकिन गुजरात में BJP की बंपर जीत सिर्फ मोदी के 5 दिन के कैंपेन और 4 घंटे की रोड शो से नहीं हुई। मोदी ने इस चुनाव को ऐतिहासिक तौर पर जीतने की तैयारी 5 साल पहले ही शुरू कर दी थी, जब 2017 के चुनाव में पार्टी को सिर्फ 99 सीटें मिली थीं। मोदी को गुजरात में इतनी कम सीटें आना बर्दाश्त नहीं हुआ, और उन्होंने उसी वक्त तय कर लिया था कि 2022 के चुनाव में इतनी सीटें जीतेंगे कि एक इतिहास बन जाए। 2017 के चुनाव के बाद एक-एक करके कांग्रेस के कई विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। मोदी की नजर क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों पर भी थी। उनकी नजर खासतौर से उन नेताओं पर थी जिनका असर आदिवासी क्षेत्रों में है।

मोदी ने सौराष्ट्र का ध्यान रखते हुए वहां के 3 सांसदों को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया और फिर सत्ता विरोधी लहर की हवा निकालने का प्लान बनाया। उन्होंने एक झटके में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत गुजरात की पूरी सरकार बदल दी। इसके बाद पाटीदार भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया और थोड़े ही दिन बाद पाटीदारों में प्रभावशाली हार्दिक पटेल और OBC नेता अल्पेश ठाकोर को बीजेपी में शामिल कर लिया। धीरे-धीरे मोदी ने गुजरात में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों की ऐसी बिसात बिछाई कि कांग्रेस पूरी तरह चकरा गई।

अपनी चुनावी सभाओं में नरेंद्र मोदी ने गुजराती अस्मिता की बात की, और इसके साथ-साथ इतनी सारी योजनाएं, इतने सारे प्रोजेक्ट शुरू किए कि लोग अभिभूत हो गए। उदाहरण के तौर पर सेमीकंडक्टर बनाने का 20 अरब रुपये का प्रोजेक्ट और एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत में बनाने का प्रोजेक्ट उन्होंने गुजरात में लगवाया। जब जमीन तैयार हो गई तो मोदी ने जबरदस्त कैंपेन किया, और गुजरात के एक-एक इलाके को कवर किया। अपने चुनाव अभियान में उन्होंने गुजरात की जनता से भावनात्मक अपील की, और कांग्रेस का पुराना रिकॉर्ड याद दिलाया। इन सारी बातों का नतीजा यह हुआ कि गुजरात में सीटों और वोटों के रिकॉर्ड टूट गए।

कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की वजह भी बीजेपी की जीत के मंत्र में छुपी है। कांग्रेस को इस बार गुजरात में इतनी सीटें भी नहीं मिली कि वह नेता विपक्ष के पद पर दावेदारी कर सके। नेता विपक्ष के लिए कम से कम 10 फीसदी सीटें होनी चाहिए। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष पद की दावेदारी के लिए कम से कम 18 सीटें होनी चाहिए थीं, लेकिन कांग्रेस सिर्फ 17 सीटें जीत सकी। गुजरात चुनाव के नतीजों पर गुरुवार को कांग्रेस का कोई नेता नहीं बोला। जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हार गए तो क्या बात करनी। अब बैंठेंगे, सोचेंगे। पता लगाएंगे कि क्यों हारे।’ खरगे ने जो कहा, वही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की बुरी हालत की वजह है।

कांग्रेस के नेताओं को भले ही इतने बुरे प्रदर्शन के पीछे की वजह मालूम न हो, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जरूर पता है कि पार्टी की यह हालत क्यों हुई, और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। गुजरात कांग्रेस में चुनाव के प्रभारी रघु शर्मा ने एक महीने पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर एक काउंटडाउन क्लॉक लगवाई थी, और ऊपर लिखा था कि ‘गुजरात में परिवर्तन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 8 दिसंबर को परिवर्तन होगा।’ गुरुवार को जब नतीजे आए तो कांग्रेस के मायूस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दफ्तर में लगी ‘काउंटडाउन क्लॉक’ को तोड़कर फेंक दिया।

कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि ‘पार्टी को बीजेपी ने नहीं, गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने हराया है।’ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो कांग्रेस के जख्मों पर नमक छिड़क दिया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस तो चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हो गई थी। गुजरात में चुनाव हो रहा था, और कांग्रेस का नेतृत्व राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के इर्द-गिर्द घूम रहा था। अगर यही हाल रहा तो राहुल गांधी को कांग्रेस खोजो यात्रा निकालनी पड़ेगी।

यह बात सही है कि कांग्रेस ने गुजरात में गंभीरता से चुनाव लड़ा ही नहीं। राहुल गांधी गुजरात में एक बार मुंह दिखाने के लिए गए और सिर्फ 2 रैलियों को संबोधित किया। प्रियंका गांधी तो चुनाव प्रचार के लिए गुजरात गईं ही नहीं। कांग्रेस सिर्फ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके विश्वासपात्र रघु शर्मा के भरोसे चुनाव लड़ रही थी। कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव के आखिरी दौर में जरूर कुछ रैलियां कीं।

मल्लिकार्जुन खरगे भले ही पुराने और अनुभवी नेता हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अगर किसी को लगता है कि उनके नाम पर, उनके चेहरे पर गुजरात में वोट मिलेगा तो ये नासमझी है। कांग्रेस ने ये नासमझी की। अब कांग्रेस हार के लिए तमाम तरह के तर्क देगी। वह कहेगी कि राहुल गांधी हार के लिए जिम्मेदार नहीं है क्योंकि उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार नहीं किया। कुछ नेता यह कहने भी लगे हैं कि गुजरात में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने हरवा दिया, क्योंकि दोनों ने कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगा दी।

मुझे लगता है कि इस तरह के तर्क बेमानी हैं। मैंने गुजरात के नतीजे देखे हैं, उनको स्टडी किया है। केजरीवाल की पार्टी के सिर्फ 5 उम्मीदवार जीते हैं। कुल 36 सीटें ऐसी हैं जिनपर अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वोट को मिला दिया जाए तो वे बीजेपी के जीते हुए उम्मीदवारों से ज्यादा होते हैं। इनमें से खंभालिया, जमजोधपुर, धर्मपुर, लिंबड़ी, लिंबखेड़ा, ब्यारा जैसी 13 सीटें ऐसी हैं जिनमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं। यानी कि इन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार की वजह से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स को हार का सामना करना पड़ा। 23 सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस का उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी की वजह से हारा। इसलिए, अगर इसको आधार बनाया गया तो AAP भी कह सकती है कि उसे कांग्रेस के कारण बड़ा नुकसान हुआ। मुझे लगता है कि यह तर्क ठीक नहीं हैं।

केजरीवाल ने दावा किया था कि IB की एक रिपोर्ट में गुजरात में AAP की जीत की बात कही गई है। उनके इस दावे पर अब बीजेपी प्रमुख जे. पी. नड्डा और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल सहित BJP के तमाम नेता जमकर व्यंग्य कर रहे हैं। नड्डा की बात सही है। केजरीवाल ने लिखकर दावा किया था कि बीजेपी गुजरात से जाने वाली है क्योंकि वहां बदलाव की आंधी चल रही है। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि गुजरात AAP के चीफ गोपाल इटालिया, CM उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी और अल्पेश कथिरिया बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे। इन तीनों को हार का सामना करना पड़ा। गढ़वी खंबालिया से, इटालिया कतारगाम से और कथिरिया वराछा रोड से हार गए।

केजरीवाल के लिए राहत की सिर्फ इतनी सी है कि उन्होंने गुजरात चुनावों में 12.9 फीसदी वोट हासिल किए। ईशुदान गढ़वी ने दावा किया कि AAP ने इस बार भले ही सिर्फ 5 सीटें जीती हों, लेकिन 2027 के चुनावों में वह BJP की तरह प्रचंड जीत हासिल करेगी।

केजरीवाल की यह बात सही है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन दावों से कम लेकिन उम्मीद से बेहतर रहा है। केजरीवाल अपनी पार्टी को 10 साल में ही चुनाव आयोग से राष्ट्रीय दल का दर्जा दिलवाने में कामयाब रहे।

असल में केजरीवाल को सफलता वहां मिलती है जहां कांग्रेस कमजोर होती है। ऐसा भी कह सकते हैं कि कांग्रेस जब मजबूती के साथ चुनाव नहीं लड़ती तो आम आदमी पार्टी मौके का पूरा फायदा उठाती है। जब उत्तराखंड में कांग्रेस ने मजबूती से चुनाव लड़ा, बीजेपी को टक्कर दी, तो वहां केजरीवाल के ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। पंजाब में कांग्रेस आपस में लड़ी, वहां केजरीवाल को बंपर जीत मिल गई। सबसे ताजा उदाहरण हिमाचल प्रदेश का है, जहां कांग्रेस ने इस बार पूरा जोर लगाया तो उसे बहुमत मिल गया लेकिन केजरीवाल की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली और सिर्फ 1.10 फीसदी वोट मिले।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

How Modi scripted landslide win in Gujarat

AKB30 The people of Gujarat scripted history on Thursday by giving a record-breaking landslide win to BJP in the assembly elections. Chief Minister Bhupendra Patel will take oath on Monday (Dec 12), after his party, under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, virtually steamrolled the opposition.

BJP has been ruling in Gujarat for the last 27 years, and by 2027, it will have completed 32 years of uninterrupted rule. In the evening, while addressing a victory rally outside BJP headquarters in Delhi, PM Modi said that the people of Gujarat have broken all past records, both in seat share and vote share, since the formation of Gujarat.

BJP won a whopping 156 out of a total of 182 seats, while the previous record was set in 1985 when the Congress had won the highest number of 149 seats. BJP’s vote share this time rose from 49.1 per cent five years ago to 52.5 per cent this time. Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal who had been flourishing a supposedly Intelligence Bureau report about his party likely to get majority, had to eat humble pie. AAP won only five seats, while the main opposition Congress which had won 77 seats five years ago, could manage to win only 17 seats this time.

The celebration outside BJP headquarters on Thursday evening clearly depicted the aura of brimming self-confidence. Prime Minister Modi, Home Minister Amit Shah, most of the cabinet ministers were present, while several thousand BJP workers thronged the rally.

Modi said, “the victory is big, the responsibility is big, and we have to fulfil the aspirations of people…I had said during my campaign that Bhupendra will have to break Narendra’s record and he did it….Since 2002, each of my steps was scrutinized and criticized, but I never took umbrage. I ensured that there must be no mistake. India is going ahead in its march towards progress and our aim is make India a developed nation by 2047.”

There were wild celebrations by jubilant BJP workers in almost all the cities of Gujarat. Firecrackers were burst along with drumbeats, and the workers sprinkled coloured power on one another.

BJP’s voting percentage of 52.5 per cent said it all. Even if the votes of all the opposition parties and independents are counted together, the BJP left them behind. The 1985 landslide win of Congress under Madhavsinh Solanki took place in the aftermath of Indira Gandhi’s assassination that had triggered a huge sympathy wave across the nation. The Congress, at that time, had set up the KHAM caste combination consisting of Kshatriyas, Harijans, Adivasis and Muslims.

This time, Modi’s 156 landslide win broke all previous records. None of the caste combinations worked. This was the seventh consecutive victory for BJP in Gujarat. The tsunami of popular support for Modi was complete. Bhupendra Patel will be the first CM of Gujarat to sit in the assembly with the support of more than 150 MLAs. He was made the CM only 15 months ago, in September last year. At that time he had the support of only 99 MLAs.

On Thursday, Bhupendra Patel thanked Gujarat BJP chief C. R. Patil, the man behind the gargantuan state party machinery. The CM said, the landslide win indicates the level of love and trust that Narendra Modi enjoys among the people of Gujarat.

To understand the reasons behind the landslide win, one needs to go through the results from Ahmedabad and Surat. In Ahmedabad, BJP won 19 out of 21 seats, a strike rate of 90 per cent, while in Surat, it swept all the 16 seats, a strike rate of 100 per cent. BJP got good support from Muslim dominated constituencies in Ahmedabad too. Kejriwal’s AAP had pinned high hopes on Surat, but failed to open its account. Congress too failed to win a single seat in Surat.

Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi, who won from Majura seat in Surat, said, the people have soundly replied to all those parties who were trying to divide Gujarat. Harsh Sanghvi belongs to the new, young crop of BJP leaders. Alpesh Thakore, who left Congress and joined BJP, won from Gandhinagar seat. Patidar movement leader Hardik Patel who left Congress and joined BJP won from Viramgam.

After their victory, both Alpesh Thakore and Hardik Patel said, Congress is no more working for the aspirations of the people of the state. They said, Congress’ views on national and religion-related issues were totally opposed to the prevailing sentiments of Gujarati people. This, they said, was the reason why Congress had to face a shameful defeat. Hardik Patel went a step further. He said, there is no space for any other party except BJP in Gujarat for the next 25 years. If the Congress does fails to reform itself, it will cease to exist in Gujarat, he added.

The result from Morbi, where the hanging bridge disaster killed 130 people and took place a few days before the announcement of elections, surprised everyone. Keeping popular sentiment in mind, BJP denied ticket to its sitting MLA and minister Brajesh Merja and fielded Kantilal Amritiya, who had personally jumped into the river to save many lives. Amritiya won by a margin of 61,580 votes.

BJP’s win in Gujarat after the end of polling was a foregone conclusion, but nobody expected the Congress to fare so badly. AAP leaders, who were claiming that they would come to power, never dreamed that they would have to contend with only five seats. Opposition leaders, who were saying a few days ago that Modi had to take out a 50-km long road show in Ahmedabad to save his party from defeat, had to eat humble pie.

The landslide victory of BJP in Gujarat was not achieved because of Modi’s five-day campaign and four-hour road show. The Prime Minister had begun preparations for Gujarat five years ago, when BJP won only 99 seats in 2017. Modi had then made up his mind to score a landslide win in 2022. He worked hard to achieve this objective. After the 2017 elections, several Congress MLAs deserted their party, one by one, and joined BJP. Modi’s eye was also on local and caste equations. He targeted those leaders who had a good base among tribal voters.

Modi inducted three MPs from Saurashtra in his cabinet, and then prepared his plan to take the wind out of anti-incumbency wave. In a single stroke, he replaced the entire bunch of ministers in Gujarat, including the then chief minister Vijay Rupani. He made a Patidar, Bhupendra Patel, the chief minister, and after a few days, brought Hardik Patel and OBC leader Alpesh Thakore into BJP. With full care, Modi laid out his matrix of local and caste equations, and stumped the Congress completely.

In his poll campaign, Modi spoke of Gujarati pride (asmita), and in the span of a month, he launched a large number of projects, captivating voters. He ensured that Gujarat bagged the Rs 20 billion semiconductor project and the Air Force transport aircraft project. After preparing the field, Modi went full throttle in his campaign, covering each region of Gujarat. He made emotional appeals to the people, and reminded them of the old record of Congress rule. The result was, BJP broke all records in vote and seat share in the history of Gujarat.

The reason behind the historic defeat of Congress also lies in BJP’s ‘victory mantra’. Congress failed to get the requisite number of seats (18) to claim the post of leader of opposition in the assembly. Top Congress leaders on Thursday refused to speak about the party’s worst performance in Gujarat. Congress President Mallikarjun Kharge, on being asked, briefly said: “What can we say since we have lost. We will sit together and analyse. We will find out why we lost.” What Kharge said, graphically describes the reason behind the pathetic state of India’s oldest political party.

Congress leaders may be at a loss to explain the reasons behind the pathetic performance, but lower level Congress workers know why their candidates lost. They went to the state party office in Ahmedabad on Thursday, when the counting was going in. They pulled down a countdown clock and smashed it into pieces. The countdown clock was installed by Gujarat election in-charge Rajasthan minister Raghu Sharma, on which was written, “the countdown for change has begun. There will be Parivartan (change) on December 8.”

Some Congress workers went out on the streets and loudly said, ‘it is not BJP but Gujarat Congress leaders, who made our party lose’. It was left to Madhya Pradesh chief minister Shivraj Singh Chouhan to rub salt into their wounds. He said, “Congress was out of race when the election began. Gujarat was going to the polls, but the Congress leadership was busy with Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra. If such a situation continues, Rahul Gandhi will have to take out a Congress Khojo Yatra”.

It is true that the Congress did not fight the Gujarat elections seriously. Rahul Gandhi made a guest appearance only once in Gujarat and addressed two rallies. Priyanka Gandhi did not go to Gujarat for campaigning. The party was fighting the elections under Rajasthan CM Ashok Gehlot and his confidante Raghu Sharma. The new Congress president Kharge addressed a few rallies during the last leg of elections.

Kharge may be an old hand and experienced Congress leader, but I feel that if anybody expects that Congress will get votes in his name in Gujarat, then it is simply mindless. Congress made this mindless mistake. The party leadership may now come forward with several arguments. Some may say that Rahul Gandhi is not accountable because he did not campaign in Gujarat. Some have already started saying that AAP and Asaduddin Owaisi’s AIMIM ensured the defeat of Congress by dividing the Muslim vote bank.

I feel such arguments are useless. I have gone through the results of Gujarat in detail. Kejriwal’s party won only five seats. There are 36 seats, where if the votes polled by Congress and AAP are added, then the sum is more than what the BJP candidates polled. Out of these there are 13 seats including Khambhalia, Jamjodhpur, Dharmapur, Limbdi, Limbkheda, Byara, where AAP got more votes than the Congress candidates. In other words, AAP lost these seats due to Congress. There are 23 seats, where Congress candidates lost because of AAP. So, AAP leaders can also claim their candidates lost due to Congress. I think this argument is incorrect.

Kejriwal’s claim about IB report indicating AAP’s win in Gujarat, is now being openly mocked by BJP leaders, including party chief J P Nadda and state party chief C R Patil. Nadda is right. Kejriwal had given it in writing that BJP will lose and Gujarat will witness a change. Kejriwal had also made three more predictions. He had predicted that his state party chief Gopal Italia, CM candidate Isudan Gadhavi and Alpesh Katharia will win by big margins. All three of them lost. Gadhvi lost in Khambhalia, Italia lost in Katargam and Katharia lost in Warchha.

For Kejriwal, the only relief is, his party garnered 12.9 per cent votes. Isudan Gadhavi made the claim that, AAP may have won five seats this time, but in 2027, it will repeat BJP’s landslide win.

Kejriwal is right that AAP’s performance in Gujarat was more than expected, but less than was being claimed. He however succeeded in getting his 10-year-old party the status of a national party from the Election Commission.

Kejriwal’s party scores well in those states where the Congress is either weak or is not fighting the election strongly. In Uttarakhand, Congress gave a tough fight to BJP, and most of the AAP candidates forfeited their deposits. In Punjab, Congress leaders fought among themselves, and AAP got a bumper win. The latest example is Himachal Pradesh, where the Congress fought the BJP, scored a majority, and AAP got only 1.1 per cent votes. It failed to win a single seat.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

केजरीवाल, बीजेपी और कांग्रेस के लिए सबक हैं दिल्ली नगर निगम के नतीजे

AKBआम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के 15 साल के शासन का अंत करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 250 सदस्यों वाले नगर निगम में, जो कि मुंबई के बाद भारत में दूसरे सबसे बजट वाला नगर निगम है, 134 सीटें जीतीं। बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की, जो कि 2017 के 181 सीटों के आंकड़ों से काफी कम है।

MCD चुनावों में कांग्रेस का लगभग सफाया हो गया। पार्टी को 5 साल पहले हुए चुनावों में 31 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार उससे दहाई का आंकड़ा भी दूर रहा और वह सिर्फ 9 सीटें ही जीत पाई। इस तरह पिछले चुनावों के मुकाबले कांग्रेस की सीटें एक तिहाई ही रह गईं। वहीं, बीजेपी यह कहकर अपने दिल को बहला रही है कि भले ही उसकी सीटें कम हो गईं, लेकिन उसका वोट शेयर पिछले चुनावों के 36.1 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 39.1 फीसदी हो गया। वहीं, AAP का वोट शेयर 26.2 फीसदी से बढ़कर 42.1 फीसदी पर पहुंच गया है।

एक वाक्य में कहा जाय तो केजरीवाल की पार्टी की जीत हुई है, और BJP ने MCD में अपनी सत्ता गंवा दी है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि केजरीवाल सरकार के कई बड़े मंत्रियों के इलाकों में AAP को हार का सामना करना पड़ा है।

शराब और स्कूल घोटालों में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज विधानसभा सीट के 3 वॉर्ड पर बीजेपी की जीत हुई , जबकि एक वॉर्ड पर AAP का उम्मीदवार जीता । बुधवार को सिसोदिया ने इसका जिक्र नहीं किया, लेकिन ये ज़रूर कहा कि ‘कट्टर बेईमान’ नेता हार गए हैं और दिल्ली के लोगों ने ‘कट्टर ईमानदार’ नेताओं को जिताया है।

केजरीवल सरकार के एक और विवादास्पद मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन के इलाके शकूर बस्ती में आम आदमी पार्टी बुरी तरह हारी है। शकूरबस्ती विधानसभा सीट में MCD के तीन वॉर्ड हैं, और तीनों में आम आदमी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत हुई। शराब घोटाले और बस खरीद घोटाले के आरोपों की चपेट में आए एक और मंत्री कैलाश गहलोत की नजफगढ़ विधानसभा सीट के 4 में से 3 वॉर्ड बीजेपी ने जीत लिए, जबकि एक वॉर्ड पर निर्दलीय की जीत हुई।

इसी तरह वक्फ घोटाले में आरोपी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की ओखला विधानसभा सीट के 5 में से 4 वॉर्ड में पार्टी की हार हुई । ओखला सीट के 5 में से 2 वॉर्ड पर बीजेपी, 2 वॉर्ड पर कांग्रेस और एक वॉर्ड पर AAP का उम्मीदवार जीता । जाहिर है, भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाकर सत्ता में आई AAP पर जब खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो जनता ने उसे गंभीरता से लिया। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि MCD के नतीजों का संदेश साफ है, दिल्ली से केजरीवाल की विदाई की शुरुआत हो गई है।

जीत के बाद अपने भाषण में केजरावील जरा संभलकर बोलते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘हमें भ्रष्टाचार खत्म करना है। यह एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। दिल्ली की जनता ने हमें बड़ा मैसेज दिया है। हम शरीफों की पार्टी हैं, हम अच्छे लोगों की पार्टी हैं। हमें नेगेटिव राजनीति नहीं करनी है। आज दिल्ली ने सारे देश को संदेश दिया है कि स्कूल और अस्पताल से भी वोट मिल सकते हैं।’

नतीजों से एक और नोट करने वाली बात सामने आई। वो ये कि बीजेपी ने MCD चुनाव के दौरान जो भी मुद्दे उठाए, जैसे कि तिहाड़ जेल के अंदर से सत्येंद्र जैन के वीडियो और शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया पर गड़बड़ी के इल्जाम, इनका पार्टी को इन नेताओं के इलाकों में तो फायदा हुआ, लेकिन पूरी दिल्ली में कोई खास असर नहीं हुआ। हालांकि इसका मतलब यह कतई नहीं है कि सत्येंद्र जैन को जनता ने क्लीन चिट दे दी, या शराब घोटाले के आरोपों में दम नहीं है। इन मामलों का फैसला अदालत में होगा। ये ऐसे मसले हैं जिन पर केजरीवाल को देर-सवेर ध्यान देना ही होगा।

MCD चुनाव के नतीजे आने के बाद अपने भाषण में केजरीवाल ने इशारों में बताया कि अब उनकी पार्टी पूरे देश में एक नए राजनीतिक विकल्प के तौर पर उभर रही है। उन्होंने कहा, ‘आजादी के 75 साल बाद भी देश का ठीक से विकास नहीं हुआ है, और अब जनता भी इंतजार करने को तैयार नहीं है। हमारी पार्टी सकारात्मक राजनीति को तरजीह देगी और बेहतर स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगी।’

बीजेपी के नेता हार के बाद तमाम तरह के तर्क दे रहे हैं जैसे कि केजरीवाल को उतनी सीटें नहीं मिलीं जितनी उन्होंने दावा किया था, या कि दोनों पार्टियों के बीच सिर्फ 30 सीटों का अंतर है इसलिए ये बीजेपी की हार नहीं है। मैं उनके अधिकांश तर्कों से सहमत नहीं हूं। BJP और AAP के बीच भले ही 30 सीटों का अंतर है लेकीन चुनाव में जीत, जीत होती है। MCD में केजरीवाल की पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है।

इस तर्क में भी दम नहीं हैं कि 15 साल से बीजेपी MCD में थी, इसलिए सत्ता विरोधी लहर का फर्क पड़ा। गुजरात में तो बीजेपी 27 साल से सत्ता में हैं, और गुरुवार को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। गुजरात में कोई एंटी इन्कम्बेंसी की बात कोई क्यों नहीं करता।

बीजेपी को दिल्ली के बारे में नए सिरे से सोचना पड़ेगा। यहां पार्टी के पास केजरीवाल का मुकाबले का कोई प्रभावी चेहरा नहीं है। बीजेपी के पास केजरीवाल के फ्री बिजली, फ्री पानी जैसे ऑफर्स का कोई जबाव नहीं है। दिल्ली में पार्टी का संगठन बिखरा हुआ है। यहां एक तो नई पीढी के नेता नहीं हैं, दूसरे पुराने नेता भी सिस्टम से बाहर हो चुके हैं। इसके बावजूद बीजेपी का कोर वोट बैंक सही सलामत है, पार्टी का मतदाता उसके साथ है, और यह वोट प्रतिशत से साफ जाहिर होता है।

यह भी नहीं भूलना चाहिए कि लोकसभा के पिछले दोनों चुनावों में केजरीवाल को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी। उन चुनावों में लोगों ने मोदी के नाम पर, मोदी के काम पर वोट दिया था। उसी वोटर ने MCD चुनावों में और उससे पहले दिल्ली के विधानसभा चुनावों में केजरीवाल को चुना।

अगर दिल्ली में किसी एक पार्टी की लगातार हार हुई है, अगर किसी ने दिल्ली में अपना जनाधार खोया है तो वह कांग्रेस है। आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की कमजोरी का फायदा पिछले 10 सालों में हर चुनाव में मिलता रहा है।

बीजेपी के लिए सबसे परेशान करने वाली बात दिल्ली की उन सातों लोकसभा सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन है जो उसने 2014 और 2019 के चुनावों में जीती थीं। गौतम गंभीर के लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, मनोज तिवारी और डॉक्टर हर्षवर्धन के लोकसभा क्षेत्र में भी पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक है, लेकिन बाकी 4 सासंदों के इलाकों में आम आदमी पार्टी ने उसे बुरी तरह हराया।

गौतम गंभीर के पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल 33 वॉर्ड हैं, जिनमें से 21 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, जबकि AAP को 9 सीटों पर जीत मिली है। मनोज तिवारी के उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 41 में से 21 वॉर्ड जीते हैं, जबकि AAP के कब्जे में 17 वॉर्ड आए हैं। इसी तरह, हर्षवर्धन की चांदनी चौक सीट के अंतर्गत आने वाले 30 में से 16 वॉर्ड में बीजेपी की जीत हुई है। बीजेपी का सबसे ज्यादा खराब हाल केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की संसदीय सीट पर हुआ है, जहां के 25 में से 20 वॉर्ड पर AAP जीती है जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ 5 वॉर्ड आए हैं।

प्रवेश वर्मा की दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली सीट के अंतर्गत आने वाले 38 में से 24 वॉर्डों पर AAP और 13 वॉर्डों पर बीजेपी की जीत हुई है। रमेश बिधूड़ी की दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 40 वॉर्ड आते हैं जिनमें से 25 पर AAP और 14 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। हंसराज हंस की उत्तरी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के 43 में से 27 वॉर्ड AAP के खाते में गए जबकि बीजेपी सिर्फ 14 वॉर्ड पर ही जीत दर्ज कर पाई।

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि पार्टी की नीतियों और नेतृत्व में कोई कमी नहीं थी, कुछ पार्षद अपने इलाकों में काम नहीं कर पाए थे इसलिए उन वॉर्डों में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

कांग्रेस इस बात से संतुष्ट हो सकती है कि उसका वोट शेयर बढ़ा है, और इसमें कोई गलत बात भी नहीं है। कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में सिर्फ 4 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन इस बार MCD इलेक्शन में कांग्रेस को 11.7 प्रतिशत वोट मिले हैं। नतीजों का विश्लेषण करने पर साफ समझ में आता है कि दिल्ली के उन इलाकों में कांग्रेस को व्यापक समर्थन मिला है, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। यानी दिल्ली में जो मुस्लिम पहले केजरीवाल का समर्थन कर रहे थे, वे अब कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हुए हैं।

असल में केजरीवाल ने गुजरात चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिस तरह करंसी नोट पर गणेश लक्ष्मी की फोटो छापने का सुझाव दिया था। साथ ही उन्होंने बिलकिस बानो केस में गैंगरेप और मर्डर के दोषियों की रिहाई के मुद्दे पर चुप्पी साध ली थी, और दिल्ली दंगों पर खामोश रहे थे। इसे देखते हुए मुस्लिम मतदाताओं ने उनसे किनारा कर लिया और इसका फायदा कांग्रेस को मिला।

चुनाव नतीजों का लुब्बोलुआब ये है कि केजरीवाल को भले ही बहुमत मिल गया, लेकिन उनका वोट शेयर पिछले चुनावों की तुलना में 11 फीसदी गिर गया। MCD से बीजेपी की सत्ता चली गई, सीटें कम हो गईं, लेकिन उसका वोट शेयर 1 प्रतिशत बढ़ा है। इसका मतलब यह है कि बीजेपी का कोर वोट बैंक अभी भी उसके साथ है, और उसमें बढ़ोत्तरी हो रही है। कांग्रेस का वोट शेयर भले ही बढ़ गया हो, लेकिन उसके लिए भी संदेश साफ है कि अभी दिल्ली में उसके लिए कोई चांस नहीं हैं। MCD चुनाव में इस बार कांग्रेस के 188 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। दिल्ली में कांग्रेस के पतन का सिलसिला जारी है। 2017 के MCD चुनावों में कांग्रेस का वोट शेयर 21.1 प्रतिशत था, जो अब करीब 10 फीसदी गिरकर 11.7 प्रतिशत पर आ गया है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Delhi MCD results: Lessons for Kejriwal, BJP and Congress

AKb (1)Aam Aadmi Party captured the Municipal Corporation of Delhi on Wednesday, ending BJP’s 15-year rule. Chief Minister Arvind Kejriwal’s party won 134 seats in the 250-member municipal corporation, which commands the second’s largest civic body budget in India after Mumbai. BJP managed to bag 104 seats, much less than its 2017 score of 181 seats.

The Congress was virtually decimated. It managed to get only a single digit score of nine seats, compared to the 31 seats it had won five years ago. Congress’ seat share was reduced to nearly one-third. BJP consoled itself by saying that though its seat share was reduced, its vote share jumped from 36.1 pc to 39.1 per cent this time. AAP’s vote share rose from 26.2 pc to 42.1 per cent.

The bottomline is clear: Kejriwal won and the BJP lost the MCD polls. But the significant point to note is that Kejriwal’s top ministers lost most of the wards in their respective constituencies.

Deputy CM Manish Sisodia, facing charges of corruption in liquor and school scams, lost three wards in his Patparganj constituency to BJP. On Wednesday, Sisodia avoided mentioning this, but said, that “kattar beimaan” (extremely corrupt) leaders lost and the people of Delhi voted for ‘kattar imaandar’ (extremely honest) leaders.

Another controversial minister in Kejriwal cabinet, Sayendar Jain, presently cooling his heels inside Tihar jail on money laundering charges, faced defeats in all the three wards of his Shakur Basti constituency to BJP. A third minister Kailash Gehlot, named in liquor and bus purchase scams, lost all four wards in his Najafgarh constituency to BJP and independent candidates.

AAP MLA Amanatullah Khan, named in Delhi Waqf scam, lost 4 out of 5 wards in his Okhla constituency, two to BJP and remaining two to Congress. The moot point is: voters of Delhi took the charges of corruption against AAP leaders seriously. BJP leader Kapil Mishra said, the MCD poll results clearly indicate the “beginning of the end” of the road for Arvind Kejriwal.

In his acceptance speech, Kejriwal took a careful stance. He said, “we will have to end corruption. It is a big responsibility. The people of Delhi have given us a message. We are a party of good and civilized people. We do not indulge in negative politics. We have shown that we can get votes if we provide good schools and hospitals.”

The results indicate that though the BJP circulated videos of Satyendar Jain inside Tihar jail and highlighted corruption charges against Sisodia, these had effective impact only in the constituencies of these leaders, but not in other constituencies. This does not mean that by winning the MCD elections, AAP leaders facing charges, have got a clean chit from the people. It is for the courts to decide on matters relating to money laundering and corruption. These are issues on which Kejriwal will also have to take a call, sooner or later.

In his acceptance speech, Kejriwal also indirectly indicated that his party AAP is emerging as a new political alternative in India. He said, “even after 75 years of independence, there has not been adequate progress, and the people are unwilling to wait any more. Our party will prefer positive politics, and provide better schools, hospitals and other facilities.”

BJP leaders may cite various reasons for losing the MCD polls, but I do not agree with most of their arguments. Kejriwal did not get as many seats in MCD as he had claimed. BJP may have got 30 seats less than AAP, but a victory is a victory.

There is no force in the argument that anti-incumbency factor worked in Delhi due to BJP’s 15-year rule in MCD. My counter is: In Gujarat, BJP has been ruling consistently for 27 years, and on Thursday, it scored a historic, record-breaking landslide win. The anti-incumbency factor did not work in Gujarat.

BJP will have to think afresh about Delhi. It lacks an impressive personality in Delhi politics who can challenge Kejriwal. It has no counter to challenge Kejriwal’s ‘free electricity, free water’ offer. BJP’s organisational setup in Delhi is not well-coordinated. It lacks new leaders, and most of the older ones are completely out of sync with the new voters. Despite all these, the core BJP voter in Delhi is still with the party, and this is reflected in its rising vote percentage.

One must not forget that Kejriwal’s party failed to win a single Lok Sabha seat from Delhi in the last two general elections. The people of Delhi unreservedly voted for Narendra Modi. The same voters in Delhi supported Kejriwal in the assembly and MCD elections.

If there is one party which lost its core base consistently in Delhi, it is the Congress. It is the Aam Aadmi Party which has gained from Congress’ weaknesses during the last ten years.

BJP should worry about its performance in the seven Lok Sabha constituencies that it had won in Delhi in 2014 and 2019. While MCD results from Gautam Gambhir’s, Manoj Tiwari’s and Dr Harsh Vardhan’s LS constituencies show that BJP’s performance in their wards was satisfactory, the performance in the remaining four LS constituencies was poor, and the AAP defeated BJP in most of the wards.

In Gautam Gambhir’s East Delhi constituency, BJP won 21 out of 33 wards, while AAP won nine. In Manoj Tiwari’s North East Delhi constituency, BJP won 21 out of 41 wards, while AAP won 17. In Harsh Vardhan’s Chandni Chowk constituency, BJP won 16 out of 30 wards. The most pathetic performance of BJP was in Minister Meenakshi Lekhi’s New Delhi constituency, where AAP won 20 out of 25 wards, leaving five for BJP.

In Parvesh Verma’s South West Delhi constituency, AAP won 24 out of 38 wards, leaving 13 for BJP. In Ramesh Bidhuri’s South Delhi constituency, AAP won 25 out of 40 wards, leaving 14 for BJP. In Hansraj Hans’ North West Delhi constituency, AAP won 27 out of 43 wards, leaving 14 for BJP.

BJP leader Manjinder Singh Sirsa claimed that there have been no deficiencies in the party’s policies, strategy and leadership, and the party lost the wards because of poor performance of some of its sitting councillors.

Congress leaders in Delhi claim that their vote share this time has increased from 4 pc in assembly polls to 11.7 pc in MCD poll this time. While analysing data, it was found that the Congress has got support from areas that are Muslim-dominated. In other words, Muslim voters in Delhi have started shifting from Kejriwal to Congress.

Kejriwal had suggested during the Gujarat elections that the images of Lord Ganesh and Goddess Lakshmi should be printed on currency notes. He maintained a complete silence when the convicts in Bilkis Bano gang rape and murder case were released from Gujarat jails. He also maintained silence on Delhi riots. Muslim voters in Delhi this time have reacted by opting for Congress instead of AAP.

Kejriwal may have won the MCD polls, but his party’s vote share has decreased by 11 pc compared to assembly election vote share. BJP lost control over MCD, its number of seats was reduced, but its vote share increased by one per cent. It means, the core vote bank of BJP in Delhi has remained intact.

Congress vote share may have increased, but the message is clear: there is no chance for the 137-year-old party in the near future. 188 Congress candidates lost their deposits in the MCD polls this time. The decline of Congress in Delhi continues. Compared with 2017 MCD poll percentage, Congress’ share has decreased from 21.1 to 11.7 per cent, a roughly 10 per cent decline.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

लालू यादव की बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट करके एक बेहतरीन मिसाल कायम की है

akbराष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में रिकवर कर रहे हैं। लालू को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की थी। वह भी तेजी से ठीक हो रही हैं। डॉक्टरों ने कहा कि दोनों के सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर अब सामान्य हैं। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर में हैं।

अपने 74 साल के पिता को किडनी डोनेट करके उन्हें नया जीवन देने वाली रोहिणी आचार्य की विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने खुलकर सराहना की। सोमवार को लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने ऑपरेशन थिएटर से ICU में शिफ्ट किए गए अपने पिता की वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की थीं। लालू यादव किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई थी।

तेजस्वी ने अपनी बहन की तारीफ करते हुए बेहद भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा: ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक,अपूर्व और अद्भुत है। मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है।

रोहिणी ने अपनी किडनी दान करके वाकई में एक मिसाल कायम की है। वह लालू की ही नहीं, बल्कि देश की बेटी हैं, हर भारतीय परिवार की लाडली बेटी हैं। सर्जरी के बाद जब लालू यादव को होश आया तो सबसे पहले उन्होंने यही पूछा, ‘रोहिणी कैसी है? ’ जब रोहिणी को होश आया, तो उन्होंने सबसे पहले पूछा: ‘पापा कैसे हैं?’ यह एक पिता और बेटी के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखाता है।

लालू यादव का 9 बच्चों का एक बड़ा परिवार है और रोहिणी उनकी दूसरी संतान है। 43 साल की रोहिणी आचार्य 3 बच्चों की मां हैं, पेशे से डॉक्टर हैं और सिंगापुर में रहती हैं। जब उन्हें अपने पिता की किडनी की जटिलताओं के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपनी किडनी देने फैसला कर लिया। शुरू में लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि उनकी उम्र पहले ही 70 साल की हो गई है, इसलिए वह अपनी बेटी से किडनी नहीं लेंगे क्योंकि उसके सामने तो पूरी जिंदगी पड़ी है। रोहिणी अपनी बात पर अड़ी रहीं, और आखिरकार पिता को बेटी की जिद के सामने झुकना पड़ा।

जिस दिन लालू ट्रांसप्लांट के लिए मान गए, उस दिन रोहिणी ने ट्वीट किया, ‘मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं।’ इसके बाद जब लालू को सिंगापुर ले जाया गया तब भी रोहिणी ने ट्वीट किया, ‘मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा है, लेकिन ईश्वर के रूप में अपने पापा को देखा है।’ जिस दिन रोहिणी को किडनी डोनेट करने के लिए ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, उस दिन भी उन्होंने ट्वीट किया, ‘Ready to rock and roll. Wish me a good luck.’ और भगवान ने भी उनकी बात सुनी।

लालू यादव के कट्टर सियासी विरोधियों में से एक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने, जो कि खुद इकलौती बेटी के पिता हैं, ने ट्वीट किया, ‘बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी। गर्व है आप पर। आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए।’

मैं गिरिराज सिंह की भावनाओं को समझ सकता हूं क्योंकि वह एक पिता और उसकी बेटी के बीच भावनात्मक जुड़ाव को समझते हैं। रोहिणी का जन्म 1979 में हुआ था और 2002 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शमशेर सिंह से उनकी शादी हुई। उनकी 3 संतानों में 2 बेटे और एक बेटी है। मैं ये सब इसलिए बता रहा हूं क्योंकि रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी लेने के लिए मनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसने अपने पिता से कहा था कि तीन बच्चों के साथ ही उनका परिवार अब पूरा हो गया है, और एक डॉक्टर होने के चलते उन्हें पता है कि वह एक किडनी के साथ भी सामान्य जीवन जी सकती है।

बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया: ‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है। मेरी नानी हमेशा कहती थी, बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो।’ लालू यादव के लंबे समय तक सहयोगी रहे और मौजूदा समय में पाटलिपुत्र से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने रोहिणी को आशीर्वाद देते हुए कहा, ‘रोहिणी जैसी बेटियों के कारण ही कुल का नाम रोशन होता है। भगवान ऐसी बेटियां सबको दें।’ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘माता-पिता के लिए बेटी हमेशा बेटी ही रहती है, भले ही वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए। रोहिणी ने जो किया उसे देखकर हर किसी को बेटियों पर गर्व होना चाहिए।’

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि रोहिणी ने एक ऐसी मिसाल कायम की है, जिसकी बराबरी करना दूसरों के लिए बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में जब ज्यादातर युवा अपने माता-पिता से दूर रहना पसंद करते हैं, रोहिणी ने अपने पिता को किडनी देकर युवा पीढ़ी को एक संदेश दिया है: अपने माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें।’ मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से बात की। उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘यह खुशी की बात है कि सब कुछ ठीक रहा। लालू जी ठीक हैं। डॉक्टरों ने भी कहा है कि वह ठीक हैं।’

रोहिणी के साहस और समर्पण की लालू यादव के सियासी विरोधी भी सराहना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेजस्वी यादव को फोन कर उनके पिता और बहन का हालचाल लिया। मोदी ने उनसे कहा कि वह दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। तेजस्वी यादव ने लालू का 14 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने सभी समर्थकों को अपने पिता के ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद दिया।

किडनी ट्रांसप्लांट ऊपर से जितना आसान दिखाई देता है, उससे कहीं ज्यादा जटिल और रिस्की होता है। किडनी लेने वाले और किडनी देने वाले, दोनों के लिए खतरा होता है। यही वजह है कि दोनों को कई तरह के टेस्ट से गुजरना पड़ता है। हर किसी की किडनी हर किसी को ट्रांसप्लांट नहीं की जा सकती। सिंगापुर के जिस माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, वह इस तरह के ऑपरेशन के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक है।

मुझे याद है कि अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट यहीं हुआ था। इसकी प्रक्रिया काफी जटिल है। किडनी ट्रांसप्लांट से पहले मरीज की इम्युनिटी डाउन की जाती है ताकि शरीर फॉरेन एलिमेंट को स्वीकार कर सके। जब इम्युनिटी डाउन होती है तो इंफेक्शन से बचाने के लिए पेशेंट को कई हफ्तों तक पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा जाता है। ट्रांसप्लांट के बाद भी लंबे अर्से तक इसी तरह आइसोलेशन में रखकर धीरे-धीरे इम्युनिटी बढ़ाई जाती है। किडनी डोनेट करने वाले को भी रिस्क और रिकवरी के फेज से गुजरना पड़ता है। इसीलिए रोहिणी की हिम्मत काबिल-ए-तारीफ है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि लालू जी जल्दी से स्वस्थ होकर घर लौटें और रोहिणी भी जल्दी ठीक होकर अपने परिवार के साथ रहे। वे दोनों दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें। लालू जी एक पब्लिक फिगर हैं। उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की चर्चा हर जगह हो रही है। रोहिणी ने जो मिसाल कायम की है उससे देश की उन सब बेटियों को प्रेरणा मिलेगी जो अपने माता-पिता की सेवा करती हैं, बीमारी में उनकी देखभाल करती है। इससे उन लोगों को भी जवाब मिलेगा जो कहते हैं कि बच्चे मां-बाप की परवाह नहीं करते।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Lalu Yadav’s daughter Rohini has set a sterling example by donating her kidney

akbRashtriya Janata Dal president Lalu Prasad Yadav is recovering in Mount Elizabeth Hospital, Singapore, after he underwent a kidney transplant. The kidney was donated by his daughter Rohini Acharya, who is also recovering fast. Doctors said, all the vital parameters of both the donor and patient are now normal. Lalu Yadav’s wife Rabri Devi, his daughter Misa Bharati are presently in Singapore.

Politicians across the spectrum have lauded Rohini Acharya for doing a great service by donating her kidney and giving a new lease of life to her 74-year-old father. On Monday, Lalu’s son Tejashwi Yadav posted pictures and video of his father who has been shifted from operation theatre to ICU. Lalu Yadav had been suffering from acute kidney complications and was advised a kidney transplant.

Tejashwi’s post on Twitter, while applauding her sister, was quite emotional. He wrote: “My dear sister’s self-confidence after the surgery is divine, unprecedented and wonderful. My dear sister Rohini Acharya has set a unique example of unimaginable family values with her unbreakable love, infinite sacrifice and unique dedication.”

Rohini has, indeed, set a sterling example by donating her kidney. She is not only Lalu’s daughter, but has now become the darling daughter of every Indian family. When Lalu Yadav regained consciousness after surgery, the first thing he asked was, “How is Rohini?” When Rohini regained consciousness, the first thing she asked was: “How’s Papa?” – an unmistakable sign of bonding between a doting father and his daughter.

Lalu Yadav has a large family of nine children and Rohini is his second offspring. A mother of three, 43-year-old Rohini Acharya is a doctor by profession and she lives in Singapore. When she learnt about her father’s kidney complications, she did not think twice before offering her kidney.

Initially, Lalu Yadav was unwilling for a kidney transplant. His view wat that he was already a septuagenarian, and he would not like his daughter to donate her organ, as she had a long life ahead of her. Rohini insisted, and ultimately her father agreed.

The day Lalu agreed for transplant, Rohini tweeted: “For me, my parents are like God. I can do anything for them.” When Lalu arrived in Singapore, Rohini tweeted: “I haven’t seen God, but I have seen God in the form of my papa.” On the day, when she was wheeled into the operation theatre, Rohini tweeted: “Ready to rock and roll…Wish me a good luck”. And God listened to her prayers.

One of Lalu Yadav’s arch political rivals in Bihar, Union Minister Giriraj Singh, father of a solitary daughter, tweeted: “Beti Ho Toh Rohini Acharya Jaisi. We are proud of you. You will be an example for coming generations.”

I can understand Giriraj Singh’s emotions because he understands the emotional connect between a father and his daughter.

Rohini was born in 1979, and in 2002, she married a software engineer Shamsher Singh. Among her three children are two sons and a daughter. I am giving these details because, it was Rohini who played the key role in persuading her father to accept her kidney. She told her father that her family with three offsprings is now complete, and as a doctor, she knew that she can continue to lead a normal life with a single kidney.

Another political rival, BJP MP Nishikant Dubey tweeted: “God did not give me a daughter. After watching Rohini Acharya today, I feel like quarrelling with God. My naani (grandmom) used to say, noble daughters are better than sons”.

A long-time associate of Lalu Yadav and presently BJP MP from Pataliputra, Ramkripal Yadav blessed Rohini saying, “It is because of daughters like Rohini that the family gains respect. God should give such daughters to everybody”.

Uttar Pradesh deputy CM Keshav Prasad Maurya said, “for parents, a daughter always remains a daughter, even if she becomes old. Everybody should feel pride for daughters after watching what Rohini did.”

Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi said, Rohini has set an example, which could be difficult for others to equal. “At a time when most of our younger ones prefer to stay away from their parents, Rohini has conveyed to the younger generation a message: Try to understand your responsibilities towards your parents”, she said.

On Tuesday, Bihar chief minister Nitish Kumar spoke to Tejashwi Yadav and later told reporters, “it is a matter of happiness that everything went well. Lalu ji is fine. Doctors have also said that he is fine.”

It was Rohini’s courage and devotion that won accolades from Lalu Yadav’s political rivals. Prime Minister Narendra Modi rang up Tejashwi Yadav on Tuesday to find out about his father’s and his sister’s health. Modi wished an early recovery for both of them. Tejashwi Yadav posted a 14-second video of his father in which he thanked all his supporters for praying for his father’s recovery.

Kidney transplant is not as easy as it seems. In some case it becomes risky and complicated, both for the donor and the receiver. Both have to undergo several critical tests. Kidneys cannot be transplanted indiscriminately. Mount Elizabeth Hospital in Singapore is considered as one of the best hospitals in the world where kidney transplants are done.

I remember, Late Amar Singh was brought to this hospital for kidney transplant. The process is very complicated. Before a transplant is done, the patient’s immunity is brought down so that the body can accept foreign elements. When the immunity is lowered, the patient is kept in complete isolation for weeks to prevent infections. After a kidney is transplanted, the patient is again kept in isolation for a long period to ensure that the immunity level rises slowly. The kidney donor has also to go through several risks during recovery phase. That is why, I have nothing but words of praise for Rohini’s courage.

I pray to God that Lalu Yadav recovers quickly and returns home and Rohini, too, recovers soon and rejoins her family. Let both of them live a long and healthy life. Lalu Yadav is a well-known pesonality and naturally, his kidney transplant has became the talk of the town. Rohini has set a nice example and this will encourage all those daughters who are willing to help their ailing parents. This will also make people stop complaining that children do not care for their elder ones.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

मैनपुरी और रामपुर में अखिलेश को हरा पाएंगे योगी ?

AKBउत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और रामपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार काफी दिलचस्प हो गया है। इस चुनाव अभियान में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी की अगुवाई कर रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से नेतृत्व का जिम्मा अखिलेश यादव ने संभाल रखा है। मैनपुरी, रामपुर और खतौली में सोमवार को वोटिंग होगी।

शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने रामपुर और मैनपुरी में चुनाव प्रचार किया और यादव परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मुलायम सिंह खानदान में तीन तरह के समाजवाद हैं। योगी ने कहा-चाचा शिवपाल सिंह यादव ‘लठैत समाजवाद’ में यकीन रखते हैं, दूसरे चाचा रामगोपाल यादव ‘पूंजीवादी समाजवाद’ में यकीन करते हैं और अखिलेश यादव ‘अवसरवादी समाजवाद’ में विश्वास रखते हैं।’

योगी एक हफ्ते में दूसरी बार मैनपुरी आए जिसे मुलायाम सिंह यादव का खानदानी गढ़ माना जाता है। मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई सीट पर लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव में अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल को उतारा है।

एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैनपुरी ऋषियों की भूमि है। यहां समाजवादी परिवार का राज नहीं बल्कि रामराज होना चाहिए। योगी ने कहा कि मैनपुरी में विकास सिर्फ सैफई और यादव परिवार तक सीमित है। योगी ने शिवपाल यादव के जिस ‘लठैत समाजवाद’ की बात की इसका एक उदाहरण भी गुरुवार को देखने को मिला।

मैनपुरी में डिंपल यादव के लिए प्रचार कर रहे अखिलेश यादव के चचेरे भाई और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की पुलिस से नोंकझोंक हो गई।यह मामला मैनपुरी के कुरावली विधानसभा इलाके का है। चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने चेकिंग के लिए धर्मेंद्र यादव की गाड़ी को रोक दिया। इससे वे नाराज हो गए। पुलिसवालों से उनकी जबरदस्त बहस हो गई। धर्मेंद्र यादव कहने लगे कि पुलिसवाले सिर्फ समाजवादी पार्टी के नेताओं की गाड़ियां चेक कर रहे हैं, बीजेपी नेताओं की नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अत्याचार कर रही है, कार्यकर्ताओं को डरा रही है। उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर को चुनौती दी कि उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं।

धर्मेंद्र यादव ने कहा-‘आप पूरे जिले में आतंक फैला रहे हैं। आप लोग जो ये अत्याचार कर रहें हैं न उसे डेमोक्रेसी कभी माफ नहीं करेगी। लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है और संविधान का मजाक बनाया जा रहा है। जनता इन पुलिसकर्मियों को कभी माफ नहीं करेगी। जिले का हर बड़ा अफसर लोगों को डरा रहा है..धमका रहा है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। लेकिन मैनपुरी के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जनता चुनाव में जवाब देगी।’

अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि मैनपुरी में जिला प्रशासन ‘मुख्यमंत्री योगी के इशारे पर विपक्षी कार्यकर्ताओं को डरा रहा है। अब वोटिंग तक ऐसा ही होता रहेगा। इसलिए समाजवादी पार्टी के लोगों को डरना नहीं है, हर बूथ पर और हर इलाके में बैकअप प्लान बनाना है जिससे योगी सरकार के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।’

योगी ने अपनी रैली में इन आरोपों को जवाब दिया। उन्होंने कहा-‘यह समाजवादी पार्टी का पुराना स्टाइल है। जब भी उन्हें लगता है कि चुनाव हारने वाले हैं तो कभी ईवीएम पर आरोप लगाते हैं और कभी पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हैं। जहां कहीं लगता है कि हार जाएंगे तब वे डिंपल यादव को आगे कर देते हैं। इससे पहले डिंपल यादव फिरोज़बाद और कन्नौज में चुनाव हारीं थी और अब मैनपुरी में भी उन्हें हार मिलेगी।’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ चाचा शिवपाल को पेंडुलम कह रहे हैं लेकिन उन्होंने (शिवापल यादव) नेताजी (मुलायम सिंह) से राजनीति सीखी है। वो कब, कहां और कैसे चोट करेंगे इसका अंदाज़ा बीजेपी को भी नहीं होगा।’

मैनपुरी जाने से पहले योगी ने एक अन्य अहम सीट रामपुर में प्रचार किया जिसे सपा नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है। शुक्रवार को योगी ने आजम खां का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका निशाना साफ था।

योगी ने कहा- जो नेता आज अन्याय का रोना रो रहे हैं, वो झूठ बोल रहे हैं। उन्हें समझ लेना चाहिए जिसने जो कर्म किया है उसका फल उसे भुगतना होगा। सारे मामले अदालत में हैं, फैसला वहीं होना है। अगर इन नेताओं ने सत्ता में रहते हुए अपनी जुबान को काबू में रखा होता, जमीन एवं मकानों पर अवैध कब्जा नहीं किया होता, अपने कारनामों के लिए जनता से माफी मांगी होती शायद जनता उन्हें माफ कर देती। लेकिन वह अब भी नहीं सुधरे हैं, हालांकि वक्त सबको सुधार देता है।

योगी आदित्यनाथ की यह बात तो सही है कि आजम खान जब तक सत्ता में रहे, या फिर जब तक रामपुर पर उनका रूआब चला, तब तक उनके तेवर हमेशा तीखे रहते थे। आजम खान तब पुलिस और प्रशासन को कुछ नहीं समझते थे और रामपुर को एक तरह से उन्होंने अपनी रियासत की तरह चलाया। उन्होंने अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए कई गरीब मुसलमानों की प्रॉपर्टी पर भी कब्जा किया। इसके लिए आजम खान को काफी समय तक जेल में भी रहना पड़ा लेकिन उनके तेवर अभी भी उतने ढीले नहीं पड़े हैं।

2 दिन पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां ने धमकाने वाले अंदाज में कहा था कि वह राज्य की 4 सरकारों में थे और सत्ता में रहते हुए अगर उन्होंने अपना बाहुबल दिखाया होता तो ‘बच्चे पैदा होने से पहले अपनी मां से पूछते कि आजम खान से मंजूरी ले ली है कि नहीं।’ इसके तुरंत बाद, सपा नेता के खिलाफ इस ओछी टिप्पणी के लिए रामपुर में IPC की धारा 394 B, 354 A, 353 A, 505, 504, 509, 125 के तहत मामला दर्ज हो गया। शुक्रवार को आजम खान ने पुलिस की कार्रवाई पर तंज कसते हुए, उसका मजाक उड़ाते हुए अपने समर्थकों से ‘एसपी साहब जिंदाबाद’, ‘सीओ साहब जिंदाबाद’ और ‘पुलिस की लाठी जिंदाबाद’ के नारे लगाने को कहा।

योगी ने शुक्रवार को मतदाताओं को रामपुर की समृद्ध विरासत की याद दिलाई। उन्होंने कहा, ‘एक नेता (आजम खां) और उनके परिवार की वजह से रामपुर विकास की यात्रा में पीछे रह गया। यह परिवार केवल मुसलमानों के साथ राजनीति करता है, लेकिन बीजेपी कभी भी धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करती।’

योगी जिस तरह रामपुर और मैनपुरी में प्रचार कर रहे हैं, उससे एक बात तो साफ है कि इन दोनों सीटों को जीतकर वह अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देना चाहते हैं। रामपुर सीट पर आजम खान का दबदबा माना जाता है और मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव का गढ़ रही है। ये दोनों ही नेता समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे हैं, ऐसे में अगर बीजेपी इन दोनों सीटों को समाजवादी पार्टी से छीनती है तो यह बहुत बड़ी जीत होगी।

यही वजह है कि योगी इन सीटों पर उन नेताओं से भी प्रचार करवा रहे हैं जो कभी आजम और मुलायम के करीबी रहे। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल, जो कि लंबे वक्त तक मुलायम सिंह के सुरक्षा अधिकारी रहे थे, ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं कल रात एक सपना देखा था। नेताजी ने मुझसे कहा, आप लोगों को अखिलेश को सबक सिखाना चाहिए क्योंकि मेरे आखिरी दिनों में उन्होंने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया था।’

यूपी उपचुनाव में प्रचार का अंदाज, लहजा और तेवर कुछ इस तरह का है। मैनपुरी और रामपुर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की टक्कर कितने कांटे की है, दोनों पार्टियां कितना जोर लगा रही हैं, इसका अंदाजा योगी और अखिलेश का कैम्पेन देखकर लगाया जा सकता है।

अगर आपको दोनों पार्टियों की रणनीति समझनी है तो आपको उनके मंच की तरफ देखना होगा, वहां कौन-कौन बैठा है, इस पर ध्यान देना होगा। अखिलेश यादव के साथ मंच पर शिवपाल और रामगोपाल सहित पूरा यादव परिवार एक साथ दिखाई देता है। वे यह संदेश देना चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार उनकी विरासत को बचाने के लिए साथ खड़ा है।

योगी आदित्यनाथ के मंच पर आपको समाज के हर वर्ग के नेता दिखाई देंगे। शुक्रवार को योगी के मंच पर मैनपुरी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य, मौर्य समाज की नेता और यूपी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य, केंद्रीय मंत्री बीएल मौर्य, कोरी समाज के नेता और यूपी के मंत्री मन्नू कोरी, योगी कैबिनेट में मंत्री और राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वाले दयाशंकर सिंह, कुर्मी नेता और मंत्री राकेश सचान, बघेल समाज के नेता और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल मौजूद थे। योगी का संदेश साफ है कि समाज के हर वर्ग, हर जाति के लोग उनके साथ हैं और सब मिलकर यादव परिवार को हराएंगे। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Can Yogi defeat Akhilesh in Mainpuri, Rampur?

AKBThe campaign for byelections to two key constituencies of UP, Mainpuri (LS) and Rampur (Assembly), has become quite interesting with UP chief minister Yogi Adityanath leading the charge on behalf of BJP, while the Samajwadi Party campaign is led by Akhilesh Yadav. Polling will take place on Monday, in Mainpuri, Rampur and Khatauli.

On Friday, Yogi hit out at the Yadav family and said, there are three types of ‘samajwaad’ (socialism) in the Mulayam Singh clan. Uncle Shivpal Singh Yadav, he said, believes in ‘lathait'(lathi-wielding) socialism, another uncle Ramgopal Yadav believes in ‘capitalist socialism’ and Akhilesh Yadav believes in ‘opportunistic socialism’.

This was Yogi’s second visit in a week to Mainpuri, which is considered the citadel of Mulayam Singh Yadav clan. The byelection to Lok Sabha is taking place after the seat fell vacant due to the passing away of Mulayam Singh Yadav. Akhilesh Yadav has fielded his wife Dimple in the byelection.

Addressing a rally, Yogi said, Mainpuri is the land of saints and it needs a ‘Ram Raj’, not the ‘Raj of a Samajwadi family’. He pointed out that the development of Mainpuri is limited only to Akhilesh Yadav’s own village Saifai. Yogi described Shivpal’s brand of ‘lathi-wielding socialism’ because of an incident that took place on Thursday.

Akhilesh Yadav’s cousin and former MP Dharmendra Yadav was going in a cavalcade to campaign for Dimple Yadav, when his car was stopped by police in Kurawali for the routine check for enforcing Model Code of Conduct. Dharmendra Yadav was involved in a tiff with police officers. He alleged that police was only checking vehicles of Samajwadi Party workers, and was allowing BJP vehicles to go unchecked. He alleged that ‘police was committing atrocities and striking fear in the minds of party workers’. He challenged the police inspector to arrest him.

“You are creating terror in the entire district and trying to crush democracy and Constitution is being made a mockery, and the people will never forgive these policemen. Every top bureaucrat in the district is terrorizing people. Democracy is being murdered and the people of Mainpur will not tolerate this. They will reply through ballot”, Dharmendra Yadav said.

Akhilesh’s uncle Shivpal Singh Yadav alleged that the district administration in Mainpuri “at the behest of chief minister Yogi is terrorizing opposition workers. This will continue till voting. Samajwadi Party workers must not fear, they should make back-up plan for each and every booth to foil the designs of Yogi’s government”.

Yogi referred to this allegation in his rally. He said, “this is Samajwadi Party’s old style. Whenever they face defeat, they either allege tampering of EVMs(electronic voting machies) or blame the police for high-handedness. Wherever they expect defeat, they field Dimple Yadav, as it happened in Firozabad and Kannauj where she lost, and she will lose Mainpuri too.”

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav said, “Yogi may describe chacha Shivpal Singh as a ‘pendulum’, but he has learnt politics from Netaji (Mulayam Singh). He knows when and where to strike, and BJP will never figure it out.”

Before visiting Mainpuri, Yogi campaigned in another key seat, Rampur, considered the citadel of SP leader Azam Khan. On Friday, Yogi did not name Azam Khan, but his target was clear.

Yogi said, “those leaders who are crying about injustice and telling lies, must understand that they would have to face the consequences of their action. The courts will decide their fate. Had these leaders controlled their language when they were in power, and refrained from illegally occupying land and buildings, had they sought forgiveness from people, they could have been forgiven. But they have not yet mended their ways. Time will make them mend their ways.”

Yogi is right. When Azam Khan was a powerful minister during SP regime, he was running Rampur as his fiefdom. He grabbed properties of poor Muslims for his Mohammed Ali Jauhar University. Azam Khan had to spend time in jail. Yet he has not mellowed.

Two days ago, while addressing a rally, Azam Khan had, out of bravado, said, he was in 4 state governments, and if he had flexed his muscle when he was in power, ‘ newborn offsprings would have asked their mothers whether they have taken permission from Azam Khan so that we can come out of the womb’.

Soon after, a case under Sections 394B, 354A, 353A, 505, 504, 509, 125 IPC was filed in Rampur against the SP leader for making this crass remark. On Friday, Azam Khan, in a sarcastic move, asked his followers at a rally to chant “SP Sahib Zindabad”, “CO Sahib Zindabad”, “Police ki lathi Zindabad”.

Yogi on Friday reminded voters of the rich legacy of Rampur. He said, “because of one leader (Azam Khan) and his family, Rampur was left behind in the march towards development. This family only plays politics with Muslims, but BJP never discriminates in the name of religion.”

Yogi wants to give Akhilesh Yadav and his party a strong setback by winning Rampur and Mainpuri, both considered citadels of Azam Khan and Mulayam Singh respectively. Both these leaders founded the Samajwadi party.

Yogi has roped in leaders who were at one time close associates of these leaders. On Friday, union minister S P Singh Baghel, who at one time used to be security officer of late Mulayam Singh Yadav, was addressing an election meeting, where he said, “I had a dream last night. Netaji told me, you people must teach Akhilesh a lesson, because he treated me badly during my last days.”

Such is the style, tone and tenor of campaign in UP byelections. It is a straight contest between BJP and Samajwadi Party in Mainpuri and Rampur, and both the parties have deployed their full force in campaigning.

If you want to understand the strategies of both parties, you should watch those sitting on the dais. On the dais with Akhilesh Yadav, sits the entire Mulayam Singh clan, including Shivpal Singh and Ramgopal Yadav. They want to give the message that the entire clan is one and is fighting to save the legacy of Late Mulayam Singh Yadav.

On the dais with Yogi Adityanath, you will notice leaders belonging to different communities like Raghuraj Shakya (the BJP candidate representing Shakya community), minister Baby Rani Maurya and union minister B L Maurya (representing Maurya community), minister Mannu Koeri (representing Koeri community), minister Daya Shankar Singh (representing Rajput community), minister Rakesh Sachan (representing Kurmi community), union minister S. P. Singh Baghel (representing Baghel community).

Yogi is giving a clear message – different communities will join hands to defeat the Mulayam Singh Yadav clan. The results will be out on December 8.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook