Rajat Sharma

My Opinion

RAM TEMPLE CONSECRATION BY MODI: IT’S POLITICAL FALLOUT

akb The first golden gate (Swarna Dwar) of the majestic Ram Janmasthan Temple in Ayodhya was installed on Tuesday. As many as 13 such golden gates, including the gate of the sanctum sanctorum, will be installed in the next three days. Work is going on at a feverish pace for the Pran Prathista (consecration) of Ram idol in the temple on January 22. The consecration rites will be performed by Prime Minister Narendra Modi. Chief Minister Yogi Adityanath has declared January 22 a holiday in all educational institutions of Uttar Pradesh. No liquor shop or fish or meat shop will be allowed to remain open on that day. All government buildings will be decorated on that day for the festive occasion, which Yogi termed as “Ramotsav”. The chief minister went to Ayodhya on Tuesday to supervise all arrangements being made for the consecration ceremony. Yogi will lead the Swachchata (cleanliness) drive in Ayodhya personally from January 14. Orders have been issued for verification of all outsiders visiting Ayodhya as a precautionary measure. A health centre, equipped with ambulances, will be opened in the tent city coming up in the town. Meanwhile, there has been a flurry of comments about Ram temple, mainly from INDIA opposition bloc constituent parties. On Wednesday, the Congress party announced that party president Mallikarjun Kharge, former president Sonia Gandhi and Adhir Ranjan Chowdhury will not attend the ceremony because “the inauguration of the incomplete temple by leaders of BJP and RSS has obviously been brought forward for electoral gain.” Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav said on Tuesday that he would visit Ayodhya only “at the call of Bhagwan Ram”. He said, ‘for me, Bhagwan Ram is PDA’ (picchde(backward), Dalit, Adivasi). A huge billboard has been placed outside the Samajwadi Party head office in Lucknow extolling Lord Ram. The bill board reads: ‘Aa Rahe Hain Hamare Aaradhya, Prabhu Shri Ram”(Lord Shri Ram Is Coming). In Kolkata, Chief Minister Mamata Banerjee described the consecration ceremony as “a political gimmick by BJP”. She said, “BJP is doing this (consecration) only after the Supreme Court gave its verdict, but actually it is a gimmick show before the Lok Sabha elections….Religion is a personal matter, but festivals are meant for all. I believe that festivals are held to bring people together, but they are doing this for election gimmicks..But you cannot overlook the needs of people from other communities.” NCP supremo Sharad Pawar said he has not received any invitation for the ceremony, but he would prefer to avoid crowds and visit the temple anytime during the next 2-3 years. Congress leader Kamal Nath said, “Ram temple belongs to everyone, some people want to take credit for this, but the temple has been built only after the Supreme Court gave its verdict. BJP does not own the ‘patta’ (land lease) for Ram temple. The nation owns the temple, everyone has a right on Ram Mandir”. Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot said, “Nobody, not even PM Modi, is giving any credit to Rajasthan government which made a huge contribution in building the Ram temple. We sent stones for building the temple. Whether Modi invites me or not, I will definitely visit the temple, but it is my choice when I will go.” In Bihar, some JD-U and RJD leaders have made controversial remarks. A day after an RJD MLA expressed apprehension that BJP can carry out a blast in Ayodhya on January 22, another JD-U MLA Gopal Mandal named Modi and said, “Modi has been doing such things in the past. It was BJP which carried out the blast at Modi’s rally in Patna in October 2013.” The fact is, Modi became Prime Minister in May, 2014. There are two main aspects relating to the Ayodhya Ram temple. One, the first aspect relates to the faith of millions of Indians in Lord Ram and they had been waiting for the temple to be built at Ram Janmasthan since the last 500 years. Had Narendra Modi as PM not evinced interest in ensuring that the temple was built at a fast speed, the temple could not have come up in such a short time. Narendra Modi has put in his full energy to make the consecration ceremony a grand event. Vishwa Hindu Parishad has tried to link the common Indian with this event. VHP workers have been visiting homes of people in towns and villages asking them to celebrate the consecration ceremony on January 22 by lighting lamps. BJP has included the Ram Temple Pran Pratistha event as part of its nationwide outreach campaign ahead of the forthcoming Lok Sabha elections. Two, the second aspect relates to the main opposition bloc. Its leaders are in a state of confusion on whether to attend the ceremony or not, whether to praise the construction of Ram temple or not. Different leaders have varied opinions. Some opposition parties fear that they may lost support from their Muslim vote banks if their leaders attend the ceremony. This has led to their leaders making funny remarks. Some other opposition parties feel that if Ram temple becomes the main election issue, then the BJP may reap rich dividends. These parties are questioning the political use of a religious event. Probably, these parties do not know that the series of functions relating to Lord Ram will not end on January 22. In the forthcoming months, millions of people will be taken to Ayodhya to have ‘darshan’ of Ram Lalla idol from each state. BJP had given ‘guarantee’ to voters in MP, Rajasthan and Chhattisgarh to conduct Ayodhya tour for Ram devotees. By the time the campaign for Lok Sabha elections will heat up, Ayodhya will be celebrating Ramnavami with pomp and grandeur. All these developments can cause big worries for INDIA alliance. Right now, the alliance is more worried about seat sharing in different key states, and Congress is trying to hard to save the alliance.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

भारत की अस्मिता को ठेस पहुंचाना मालदीव को महंगा पड़ सकता है

akb प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मालदीव के तीन मंत्रियों का शर्मनाक और गैरजरूरी कमेंट्स करना मालदीव सरकार को महंगा पड़ रहा है। भारत सरकार ने विदेश मंत्रालय में मालदीव के उच्चायुक्त को बुलाया और उनसे साफ कहा कि मालदीव के तीन मंत्री और सांसद ने जो आपत्तिजनक बयान दिये हैं, वो कतई स्वीकारयोग्य नहीं है और इसका आपसी संबंधों पर असर पड़ सकता है। भारत पिछले 50 साल से मालदीव की लगातार मदद करता रहा है, भारत के साथ उसकी पुरानी दोस्ती है और भारत मालदीव को डेढ़ अरब डालर की सहायता दे चुका है। हुआ ये था कि नरेंद्र मोदी पिछले हफ्ते लक्षद्वीप गये थे और सोशल मीडिया पर उन्होंने लक्षद्वीप के समुद्र तट की सुंदर तस्वीरें पोस्ट की थी, और भारतीयों से कहा था कि वे लक्षद्वीप ज़रूर घूमने जाएं, चूंकि मालदीव लक्षद्वीप के नज़दीक है और मालदीव की सारी कमाई beach tourism से होती है, तो वहां की भारत विरोधी लॉबी सक्रिय हो गई। इस anti-Indian lobby के तीन मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर मोदी और भारतीयों का मज़ाक़ उडाना शुरू कर दिया। मालदीव के मंत्रियों ने मोदी और भारतीयों के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए tweets किए और जब भारत सरकार ने इस पर कड़ी आपत्ति की, तो इनमें से कई मंत्रियों को अपना handle ही delete करना पड़ा। लेकिन भारत सरकार और भारत के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इन तीन मंत्रियों को मालदीव सरकार ने तुरंत अपने पदों से सस्पेंड कर दिया। मालदीव सरकार ने बयान जारी करके कहा कि पड़ोसी देश, भारत के खिलाफ इस तरह का comments करना गलत है। भारत की एक प्रमुख travel booking agency ने मालदीव के लिए टूरिस्ट्स की booking ही बंद कर दी।

उधर, मालदीव के राष्ट्रपति मुहम्मद मुइज़ू पांच दिन की सरकारी यात्रा पर चीन में हैं। वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं। मुइज़ू हाल के चुनावों में भारत के खिलाफ ज़हर उगल कर चुनाव जीत कर आए हैं। उन्हें चीन समर्थक और भारत विरोधी माना जाता है। मौके का फायदा उठाते हुए चीन के सरकारी अखबार Global Times ने ये लिखा कि चीन और भारत दोनों मालदीव के दोस्त हैं, चीन मालदीव की मदद करना चाहता है, और भारत को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। Global Times ने लिखा कि भारत को खुले दिमाग से स्थिति का आकलन करना चाहिए लेकिन मालदीव सरकार ये जानती है कि tourism से उसकी सबसे ज्यादा कमाई भारत से ही होती है। भारत के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाना मालदीव को भारी पड़ सकता है। मालदीव का भारत को आंखें दिखाना खुद मालदीव के लिए खतरनाक साबित हुआ है। पिछले 72 घंटे से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव्स का हैश टैग ट्रेंड कर रहा है। जैसे ही मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया, मोदी का मज़ाक उड़ाया, पूरी दुनिया के भारतीयों ने इसे व्यक्तिगत तौर पर लिया। देशवासियों की भावनाएं आहत हुईं और उनका गुस्सा फूट पड़ा। ये गुस्सा सिर्फ सोशल मीडिया में कमेंट्स और सोशल मीडिया पोस्ट तक सीमित नहीं रहा। एक के बाद एक मालदीव के लिए फ्लाइट की टिकट्स कैंसिल होने लगीं। भारत के लोगों ने विरोध जताते हुए मालदीव जाने का विचार छोड़ दिया, और होटल की बुकिंग्स कैंसल करने लगे। सैकड़ों फ्लाइट टिकट्स और होटल बुकिंग कैंसल होने के बाद मालदीव ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

मालदीव ने बेवजह भारत को छेड़कर अच्छा नहीं किया। इसका सीधा असर उसकी अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला है। साढ़े पांच लाख की आबादी वाले मालदीव की GDP में 25 परसेंट हिस्सेदारी अकेले टूरिज़्म सेक्टर से आती है। मालदीव में हर साल लाखों टूरिस्ट घूमने आते हैं जिससे उसकी अर्थव्यवस्था चलती है। मालदीव सरकार के डेटा के मुताबिक़, 2023 में भारत से दो लाख से ज़्यादा लोग मालदीव घूमने गए थे। इससे मालदीव को विदेशी मुद्रा की आमदनी होती है लेकिन जब मालदीव के मंत्रियों ने नरेंद्र मोदी के बारे में भद्दे कॉमेंट्स किए, और वहां के सोशल मीडिया पर भारत-विरोधी कुप्रचार चलाया, तो भारत की कई ट्रैवल कंपनियों ने मालदीव के लिए अपने पैकेज कैंसिल कर दिए। भारत के प्रधानमंत्री के बारे में मालदीव के मंत्रियों के अभद्र बयानों पर सबसे ज़्यादा रिएक्शन सोशल मीडिया पर आए। फिल्म स्टार्स से लेकर क्रिकेट और क्रिकेट स्टार्स ने मालदीव के मंत्रियों के बयानों की निंदा की,भारत के द्वीपों की नैसर्गिक सुंदरता की तस्वीरें शेयर की, और लोगों से अपील की कि वो अपने देश के सुंदर द्वीपों में घूमने जाएं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि वो लक्षद्वीप और अंडमान घूमकर आए हैं, और दोनों ही नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर हैं। सुपरस्टार सलमान ख़ान ने भी ट्वीट किया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप के ख़ूबसूरत सागर तटों की तस्वीरें शेयर कीं, ये देखकर बहुत अच्छा लगा…. और ये हमारे भारत में है। मालदीव के मंत्रियों के बयानों पर पहला रिएक्शन अक्षय कुमार का आया था। अक्षय ने लिखा कि मालदीव ख़ूबसूरत है और वो कई बार वहां जा चुके हैं लेकिन, अपना देश सबसे पहले… और हम इस तरह के नफ़रत भरे बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

अक्षय के अलावा जॉन अब्राहम, एकता कपूर, भूमि पेडनेकर, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और टाइगर श्रॉफ ने भी अपने देश के समर्थन में ट्वीट किए। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या जैसे कई क्रिकेटर्स ने भी भारत की प्राकृतिक सुंदरता वाली तस्वीरें शेयर कीं, मालदीव के मंत्रियों के बयान को बेहद ख़राब कहा। मालदीव के साथ इस सोशल मीडिया वॉर में भारत को कई देशों का समर्थन मिला। भारत में इज़राइल के दूतावास ने लक्षद्वीप की तस्वीरें ट्वीट कीं और कहा कि पिछले साल हमारे राजदूत लक्षद्वीप गए थे, वहां के खारे पानी को साफ़ करने के प्रोजेक्ट में इज़राइल मदद कर रहा है। इस दौरान इज़राइल के अधिकारियों ने लक्षद्वीप की नैसर्गिक सुंदरता को भी देखा था। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने कहा कि भारत हमेशा, पड़ोसी देशों के साथ खड़ा रहा है, उनकी मदद की है, मालदीव के मंत्रियों को भारत के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।

ये बात मैंने पहले कई बार सुनी थी कि भारत के पास लक्षद्वीप है, जो मालदीव से बेहतर है। मालदीव से सिर्फ 450 मील दूर है। भारत इसे विकसित करे तो ये दुनिया का बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है। पर सब सिर्फ बातें करते थे, कोई कुछ करता नहीं था। नरेन्द्र मोदी ने इस बार नए साल के मौके पर एक झटके में ये करके दिखा दिया। मोदी ने लक्षद्वीप की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करके ये बता दिया कि ये कितना सुंदर, कितना मनोरम द्वीप है। मोदी ने ये कहीं नहीं कहा था कि ये मालदीव का मुकाबला कर सकता है लेकिन मोदी ने जो तीर चलाया वो निशाने पर बैठा। पूरी दुनिया में लोग गूगल पर लक्षद्वीप को सर्च करने लगे, 20 साल में लक्षद्वीप को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। रही सही कसर मालदीव के तीन मंत्रियों ने हमारे प्रधानमंत्री के बारे में उल्टे सीधे कमेंट करके पूरे कर दिए। मोदी के बारे में जो भाषा इस्तेमाल की गई वो शर्मनाक है, निंदनीय हैं, लेकिन इसका हमें एक बड़ा फायदा हो गया। करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुईं, हजारों लोगों ने रिएक्ट किया और इसके दो बड़े असर हुए – लोगों ने एक बार फिर लक्षद्वीप को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर याद किया, मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीरों ने पूरे सोशल मीडिया को डॉमिनेट कर दिया। सैकड़ों लोगों ने मॉलदीव की टिकटें कैंसिल करने का एलान किया। एक कैंपेन चल पड़ा कि भारत के लोग मोदी के खिलाफ अशोभनीय भाषा प्रयोग करने वाले मंत्रियों के देश मालदीव में नहीं जाएंगे। इसका मालदीव को भारी नुकसान हो सकता है। टूरिज्म मालदीव की कमाई का सबसे बड़ा ज़रिया है। वहां की सरकार के पास जो टैक्स रेवेन्यू आता है, उसमें से 90 प्रतिशत टूरिज्म के टैक्सेस से मिलता है। मालदीव की 60 परसेंट विदेशी मुद्रा टूरिज्म से आती है और पिछले साल जितने विदेशी सैलानी मालदीव गए थे उनमें से 11 परसेंट भारतीय थे। इसलिए अगर भारत के सैलानियों ने मालदीव का बॉयकॉट किया तो इस पर्यटन प्रधान देश का बहुत नुकसान हो सकता है। सोशल मीडिया पर इसका बहुत शोर है। हमारे कई फिल्म स्टार्स, क्रिकेट खिलाड़ियों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने मालदीव के मंत्रियों की भाषा पर सवाल उठाए। अपने लोगों से मालदीव को भूलकर लक्षद्वीप को डेस्टिनेशन बनाने को कहा। इसीलिए मालदीव की सरकार घबरा गई। मंत्रियों को सस्पेंड किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मालदीव का सवाल भारत के आत्मसम्मान से जुड़ गया। लक्षद्वीप देशप्रेम का प्रतीक बन गया। इस आग को बुझाना मालदीव के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि ये आग भारतवासियों के दिल में लगी है। ये आग भारतवासियों के आत्म सम्मान को जगाने वाली आग है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

MALDIVES WILL SUFFER FOR HURTING SELF-PRIDE OF INDIANS

AKBIndia has clearly told Maldives that the behaviour of some of its ministers (now suspended), who had ridiculed Prime Minister Narendra Modi is unacceptable and it is not in the interest of bilateral relations. Maldivian High Commissioner Ibrahim Shaheeb met Indian external affairs ministry officials in South Block on Monday to resolve the diplomatic row that arose after three Maldivian ministers made objectionable comments about PM Modi in the social media. Last week, Prime Minister Modi had visited Lakshadweep Islands and had appealed to Indian tourists to visit the pristine and beautiful islands. Since Maldives is several hundred miles away from Lakshadweep, several ministers and MPs of the new ruling party in Maldives made sarcastic comments about Modi in particular and Indians in general, resulting in a storm among Indian users on social media. The Indian government registered a strong protest with Male, after which the Maldivian government distanced itself from those comments and suspended the three ministers. These developments took place at a time when the new Maldivian President Mohamed Muizzu is on a five-day official visit to China at the invitation of Chinese President Xi Jinping. During his visit, Muizzu described China as a “valued ally and integral collaborator”. He also praised China’s controversial Belt and Road Initiative and said BRI has “delivered significant infrastructure projects in Maldives”. The Chinese newspaper Global Times, while taking a cue from state media, wrote that “New Delhi should stay more open-minded, as China’s cooperation with South Asian countries is not a zero-sum game. …. China also respects friendly and cooperative relationship between Maldives and India…Beijing has never asked Male to reject New Delhi because of the conflicts between China and India, nor does it view cooperation between Maldives and India as unfriendly or a threat”. Muizzu is already known as an anti-India and pro-China leader, and the first thing that he did after becoming President was to ask India to withdraw its troops from Maldives. Already a war is raging on social media with Indians across the globe promoting the hashtag #BoycottMaldives. Many Indians have started cancelling their bookings for Male, while a prominent online travel agency has stopped taking bookings for Maldives. This is going to cause a direct impact on Maldivian economy, where 25 per cent contribution to its GDP comes from tourism sector. Maldives has a population of nearly 5.5 lakh people, mostly Sunni Muslims, and every year millions of tourists visit this archipelago. According to Maldivian official data, more than two lakhs Indians visited Maldives in 2023. This year the tourism sector is going to take a hit after Maldivian users launched anti-India campaign on social media. Prashant Pitti, co-founder of EaseMyTrip, said, “Amid the row over Maldivers MP’s post on PM Mpodi’s visit to Lakshadweep, we have decided we will not accept any bookings for Maldives. We want Ayodhya and Lakshadweep to turn out as international destinations.” Another online travel agency MakeMyTrip said, it has started a ‘Beaches of India’ campaign after public enthusiasm increased following PM Modi’s Lakshadweep visit. Meanwhile, top film stars and cricketers took to social media to praise the pristine beauty of Indian islands like Andaman, Nicobar, Havelock and Lakshadweep. Ex-cricketer Virender Sehwag tweeted: “Whether it be the beautiful beaches of Udupi, Paradise beach in Pondi, Neil and Havelock in Andaman, and many other beautiful beaches throughout our country, there are so many unexplored places in Bharat which have so much potential with some infrastructure support. Bharat is known for converting all Aapda into Avsar, and this dig at our country and our Prime Minister by Maldives ministers is a great Avsar for Bharat to create just the necessary infrastructure to make them attractive to tourists and boost our economy.” Reposting Sehwag’s tweet, mega star Amitabh Bachchan wrote on X: “Viru paji..this is so relevant and in the right spirit of our land.. our own are the very best..I have been to Lakshadweep and Andamans and they are such astonishingly beautiful locations.. stunning waters, beaches and the underwater experience is simply unbelievable.. Hum Bharat Hain, Hamari Atmanirbharta Pe Aanch Mat Daliye”. Superstar Salman Khan wrote on X: “It is so cool to see our Hon PM Narendrabhai Modi at the beautiful clean n stunning beaches of Lakshadweep, and the best part is that yeh hamare India mein hain.” Another superstar Akshay Kumar wrote on X: “Came across comments from prominent public figures from Maldives passing hateful and racist comments on Indians. Surprised that they are doing this to a country that sends them the maximum number of tourists. We are good to our neighbours but why should we tolerate such unprovoked hate? I’ve visited Maldives many times and always praised it, but dignity first. Let us decide to explore Indian islands and support our own tourism.” Actor John Abraham wrote: “With the amazing Indian hospitality, the idea of “Atithi Devo Bhava” and a vast marine life to explore. Lakshadweep is the place to go.” Ekta Kapoor, Bhumi Pednekar, Varun Dhawan, Kartik Aryan and Tiger Shroff from Mumbai film industry, and Sachin Tendulkar, Suresh Raina and Hardik Pandya from cricket world shared pictures of beautiful Indian islands and denounced the remarks of Maldivian ministers. The Israeli embassy in India wrote on social media that Israel was ready to commence working on desalination program in Lakshadweep. It shared pictures of “the pristine and majestic underwater beauty of Lakshadweep Islands”. Lakshadweep, which is only 450 miles away from Maldives, can be developed as a major tourist destination, but over the decades since Independence, we have only heard about plans to develop it, but nothing concrete happened on the ground. It goes to the credit of Narendra Modi that he visited Lakshadweep, posted pictures of its islands on social media, and the world sat up and took notice. Modi did not say that Lakshadweep is going to compete against Maldives in tourism, but his arrow hit the target. People the world over started searching Google to find out about Lakshadweep. For the first time in last 20 years, a huge number of searches on Google took place for Lakshadweep. The row that erupted after the intemperate remarks against Indians and Modi from three Maldivian ministers, added more curiosity to those searches. The words used by those ministers for Modi are shameful, to say the least. The feelings of millions of Indians have been hurt and thousands of them have already reacted immediately. Pictures of Lakshadweep islands posted by Modi dominated social media for several days. A huge campaign started on social media and Indians vowed not to visit Maldives because their ministers used abusive words against Indians. Maldives may now have to face the full brunt. Tourism is the main source of earnings for Maldives. Its government earns 90 per cent of its revenue from tourism sector. Sixty per cent of Maldives’ foreign exchange earnings comes from tourism. Indians constituted 11 per cent of all foreign tourists who visited Maldives last year. If Indians start boycotting Maldives, it can cause huge losses to its tourism sector. Top celebrities from our film industry and cricket world have raised their voices against Maldives and they have appealed to Indian tourists to opt for Lakshadweep. The Maldivian government is worried. It suspended three of its ministers, but by then, it was too late. It has become a question of self-pride for all Indians. Lakshadweep has become the symbol of love for India. It will be difficult for Maldives to douse the flames of anger that have been lighted in the hearts of millions of Indians. It is surely kindle the fire of self-pride among all Indians.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

ED पर हमला : संघीय व्यवस्था के लिए यह अच्छी बात नहीं

AKB30 पश्चिम बंगाल से हैरान करने वाली खबर आई. तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर छापा मारने पहुंचे ED के अफसरों पर हमला किया गया, तीन अफसरों के सिर फोड़ दिए गए, उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया, ED की गाडियां तोड़ दी गईं, हालात ये हो गए कि ED के अफसरों को ऑटो में बैठकर वहां से भागना पड़ा. मौके पर CRPF के 27 जवान मौजूद थे लेकिन भीड़ करीब एक हजार लोगों की थी. ED की टीम तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता शाहजहां शेख के घर छापा मारने गई थी. शाहजहां शेख़ का नाम राशन घोटाले में आया है. शाहजहां शेख़ का लम्बा आपराधिक रिकॉर्ड है. राशन घोटाले के आरोपी ममता सरकार के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के क़रीबी हैं. ज्योतिप्रिय मल्लिक का नाम भी राशन घोटाले में है. वो पिछले साल ही गिरफ्तार हो चुके हैं. बीजेपी ने ममता सरकार पर घोटालेबाजों को संरक्षण देने, अफसरों को पिटवाने और संघीय ढांचे को तहस नहस करने का इल्जाम लगाया है.. बीजेपी ने इस घटना के बाद ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने क़ानून व्यवस्था पर चिंता जताई, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किया. लेकिन तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता ED की टीम पर हमले के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. एक नेता ने कहा कि ED ने छापा मारने से पहले स्थआनीय पुलिस को सूचना नहीं भेजी. लेकिन इलाके के एसपी का कहना है कि ED ने छापा मारने से पहले सुबह साढे 8 बजे पुलिस को ई- मेल भेजा था. जब तक पुलिस वहां पहुंचती, उससे पहले ED की टीम वहां पहुंच गई और बवाल हुआ. बंगाल में जो हुआ उसकी आशंका तो पहले से थी क्योंकि जिस तरह से बंगाल में घोटालों के मामलों में कार्रवाई हो रही है, उससे ममता बनर्जी परेशान और नाराज हैं. बंगाल में टीचर भर्ती घोटाला हुआ, जमीन घोटाला, रोज वैली स्कैम, शारदा चिटफंड स्कैम, राशन घोटाला, ऐसे तमाम घोटाले हुए. इन घोटालों में पार्थो चटर्जी, ज्योतिप्रिय मल्लिक, मदन मित्रा, मुकुल रॉय, , सुदीप बंदोपाध्याय, तापस पाल जैसे ममता बनर्जी के कई करीबी नेता और उनकी सरकार के कई मंत्री या तो जेल में हैं या जेल जा चुके हैं. कई मामलों में ED और CBI की जांच हो रही है लेकिन बड़ी बात ये है कि ममता बनर्जी ने घोटालों में फंसे अपने नेता या अपने किसी चहेते अफसर को disown नहीं किया, सबके साथ खड़ी रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने जब CBI की टीम पहुंची थी तो ममता खुद पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंच गई और CBI के अफसरों को ही पकड़ कर जेल में डाल दिया गया. अब उन्हीं राजीव कुमार को दूसरे सीनियर अफसरों को दरकिनार कर ममता ने बंगाल का डीजीपी बना दिया है. जिस राज्य में खुद मुख्यमंत्री जांच को रोकने पहुंच जाए तो वहां अगर उनकी पार्टी के नेता ED के अफसरों पर हमला करवा दें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.. लेकिन मुझे लगता है कि जांच एजेंसियों के अफसरों पर इस तरह के हमले देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं हैं, राज्य और केन्द्र के रिश्तों के लिए अच्छे नहीं हैं. बंगाल में तेरह साल पहले लैफ्ट फ्रंट की सरकार को ममता ने इसी आधार पर चुनौती दी थी, उसे उखाड़ फेंका था. अगर वो बीजेपी पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाती हैं तो बंगाल पुलिस का बेजा इस्तेमाल करने को योचित कैसे बता सकती हैं? सरकारें बदलती हैं ,मुख्यमंत्री बदलते हैं, पर सरकारी तंत्र वही रहता है, अफसर वही रहते हैं, .उनकी जिम्मेदारियां और अधिकार वही रहते हैं. अगर इस तरह से राज्यों में सेन्ट्रल एजेंसियों पर हमले होने लगे तो सिस्टम का क्या होगा ? कल को अगर रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने ED के अफसर जाते हैं, पटना में तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए अधिकारी जाते हैं तो क्या उन पर हमला होगा ? अफसर सिर्फ अपना काम करते हैं, ड्यूटी निभाते हैं, उन्हें इससे कोई मतलब नहीं होता कि राज्य में किसकी सरकार है, वो जिस नेता से पूछताछ करने जा रहे हैं या रेड डालने जा रहे हैं वो किस पार्टी का है .इसलिए अफसरों पर हमला ठीक नहीं हैं और अगर किसी राज्य की पुलिस अधिकारियों पर हमले करने वालों को नहीं रोक पाती, तो पुलिस अफसरों के खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए. हालांकि ऐसा नहीं है कि इस तरह की घटनाएं सभी जगह हो रही हैं. शुक्रवार को ED की टीम ने हरियाणा और महाराष्ट्र में भी कई जगह रेड की लेकिन कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WEST BENGAL : ATTACKS ON ED OFFICERS WILL WEAKEN OUR SYSTEM

AKB30 The murderous attack on officers of Enforcement Directorate in West Bengal by a mob instigated by local Trinamool Congress leaders on Friday has shocked the nation. Several of them were beaten up by the mob and their official cars were vandalized. Only 27 jawans of Central Reserve Police Force were present and they were unable to stop the several hundred strong mob. The ED team had gone to the home of local Trinamool leader Shahjahan Shekh, whose name has figured in the multi-crore ration scam. Shahjahan Sheikh has a long criminal record, he locked his house from inside, when the attack took place. Other top leaders of Trinamool Congress whose names figure in the ration scam include Chief Minister Mamata Banerjee’s close associate and minister Jyotipriya Mallick and former Bongaon municipality chairman Shankar Adhya, who was arrested on Saturday by ED. Jyotipriya Mallick was arrested last year. After Friday’s attack, BJP leaders have demanded Mamata Banerjee’s resignation and imposition of President’s rule. West Bengal governor C V Ananda Bose summoned the Director General of Police and Home Secretary to know why local police did not provide protection to the ED team. Three ED officers, Rajkumar Ram, Somnath Dutta and Ankur Gupta were badly wounded in the mob attack. They saved their lives by taking an auto to flee, while the mob looted their mobile phones and laptops. Trinamool Congress leaders tried to blame the ED for this attack. They alleged that ED officers did not inform the local police in advance and reached Shahjahan Sheikh’s home for carrying out searches. But Basirhat SP Joby Thomas nailed the lie when he said that ED had informed police about the raid on e-mail at around 8.30 am on Friday. What happened in West Bengal was anticipated. With ED and CBI carrying out raids against ministers and bureaucrats in West Bengal, Chief Minister Mamata Banerjee is worried. Already, several crores of rupees in cash were seized during the raids against the key accused in teachers recruitment scam. Prior to that, Sharada chit fund scam and Rose Valley scam have exposed the shenanigans of Trinamool Congress leaders. Ministers and Trinamool leaders like Partha Chatterjee, Jyotipriya Mallick, Madan Mitra, Mukul Roy, Sudeep Bandopadhyay, Tapas Paul and others were named in these scams. Several ministers and leaders close to Mamata Banerjee are still in jail or had been jailed. ED and CBI probes are still going on, but the moot point is : Mamata Banerjee has not disowned any of her leaders or close bureaucrats who have been found involved in corruption. In February 2019, on the eve of Lok Sabha elections, Mamata Banerjee sat on a two-day dharna in Kolkata to prevent the arrest of Kolkata Police Commissioner Rajiv Kumar by CBI. The same Rajiv Kumar is now the Director General of West Bengal Police. In a state where the chief minister herself tried to stop a CBI probe, one should not be surprised if her party leaders instigate a mob to attack ED officers. I believe, such attacks on officers of investigative agencies are neither good for our democratic system, nor is it good for Centre-State relations. It was Mamata Banerjee who had challenged the Left Front government in Bengal ten years ago and had uprooted the Left from power. If she levels allegation of misuse of ED by BJP, how can she justify misuse of West Bengal Police? Governments come and go, chief ministers come and go, but the administrative system remains in its place. The bureaucrats remain part of the system and they discharge their responsibilities. If officers of central agencies are attacked in states, what will be the fate of our system? Will there be attacks on central agency officers if they go to Ranchi to question Chief Minister Hemant Soren, or if they go to Patna to question deputy CM Tejashwi Yadav? These officers are only performing their duties, no matter which party or chief minister is in power in the state. If state police is unable to stop attacks on officers of central agencies, action must be taken against senior police officers.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

राम मंदिर को लेकर विपक्ष में कन्फ्यूज़न

AKB30 देश भर में भगवान राम के नाम पर सियासत हुई. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को मांसाहारी बताने वाले NCP के नेता जितेन्द्र अव्हाण हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. हालांकि उन्होंने बार बार ये कहा कि उनका भाषण गजब का था, सिर्फ एक लाइन ने गड़बड़ कर दी, हालांकि उनका दावा है कि वह लाइन भी गलत नहीं थी लेकिन फिर भी उनकी बात से अगर लोगों की आस्था को चोट पहुंची हो, तो वह खेद व्यक्त करते हैं.
जितेन्द्र अव्हाड़ ने भगवान राम को मांसाहारी बताया था, कहा था कि 14 साल के वनवास के दौरान क्या राम साग भाजी खाते रहे? जंगल में मेथी का साग कहां मिलता है? राम मांस खाते थे, राम हमारे आदर्श हैं, इसलिए हम भी मांसहारी हैं. महाराष्ट्र में हंगामा हुआ, जितेन्द्र अव्हाड के पुतले जलाए गए, थानों में शिकायतें दर्ज कराई गईं, नासिक में साधु संतों ने अव्हाड़ की गिरफ़्तारी की मांग की. मुंबई में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र अव्हाड़ के पोस्टर्स पर जूते चप्पल बरसाए. जब बात बढ़ गई, हर तरफ से आलोचना होने लगी, जब सहयोगी पार्टियों के नेता भी अव्हाड के खिलाफ बोलने लगे तो NCP के नेता एकनाथ खड़से ने जितेंद्र अव्हाड़ को गलती सुधारने की सलाह दी. शरद पवार अपने परिवार के साथ शिरड़ी में सांई बाबा के दरबार में थे. शरद पवार ने अव्हाड़ को संदेश भिजवाया कि वह अपनी गलती सुधारें. पवार के आदेश का असर हुआ और अव्हाड़ ने अपने बयान के लिए माफी मांगी. जितेन्द्र अव्हाड़ ने वाल्मीकि रामायण के श्लोकों का हवाला दिया, खुद को राम भक्त बताया, कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा, रिसर्च के आधार पर कहा. लेकिन फिर भी अगर किसी की भावनाओं को चोट पहुंची हो तो वो खेद जताते हैं, क्योंकि शरद पवार ने कहा है कि सच अगर कडवा हो तो वो सच नहीं बोलना चाहिए. जितेंद्र अव्हाड़ को तो ये भी नहीं पता है कि रामायण में कितने कांड हैं. वो सात कांडों के नाम भी लिख कर लाए थे. जिस श्लोक का हवाला दे रहे थे, वह संस्कृत में है. उसे जितेन्द्र अव्हाड़ कितना समझे होंगे, वो वही जानते होंगे. लेकिन मैं आपको बता दूं कि जितेन्द्र अव्हाड़ वाल्मीकि रामायण में अयोध्या कांड के 52 वें सर्ग के 102 वें श्लोक का हवाला दे रहे थे. उस श्लोक में एक शब्द है, मेध्यं. इस शब्द का अर्थ महाशय ने मांस लगाया लेकिन मैं जितेन्द्र अव्हाड़ को बताना चाहता हूं कि इस शब्द का अर्थ कन्द मूल और फलों का गूदा भी होता है. इसी अर्थे में ये शब्द दूसरे कई श्लोकों में प्रयोग हुआ है. इसके अलावा अव्हाड़ को वाल्मीकि रामायण में सुंदर कांड का वो हिस्सा भी पढ़ना चाहिए, जिसमें माता सीता के साथ हनुमान जी का संवाद है. 36 वें सर्ग का 41 वां श्लोक है, जिसमें माता सीता, हनुमान जी से प्रभु राम का हाल पूछती हैं तो हनुमान जी जवाब देते हैं. बताते हैं कि प्रभु राम दिन में सिर्फ एक बार खाते हैं, वन में मिले शास्त्रोक्त कंद मूल फल का ही सेवन करते हैं. इस तरह के कई वृतांत वाल्मीकि रामायण में हैं लेकिन अव्हाड़ ने तेंतीस हजार श्लोकों में से एक श्लोक का एक शब्द उठाकर मर्यादा पुरूषोत्तम को मांसाहारी बता दिया, इसीलिए उनकी आलोचना हो रही है. साधु संत भी उनकी बातों से आहत हैं. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी कहा कि हर शास्त्र में यही लिखा है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने कंद-मूल खाकर गुज़ारा किया था, कहीं भी मांसाहार का ज़िक्र नहीं मिलता. जितेन्द्र अव्हाड़ ने गलती की, उन्हें गलती का एहसास है लेकिन फिर भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने खेद जताया लेकिन ये भी कहा कि उन्होंने जो कहा वो सही था, इसलिए उनके खेद का कोई मतलब नहीं है. शरद पवार और उद्धव ठाकरे समझ रहे हैं कि जितेन्द्र अव्हाड़ की जहरीली जुबान पूरे गठबंधन का नुकसान करेगी. इसीलिए NCP, कांग्रेस और शिवसेना का कोई नेता उनके समर्थन में खड़ा नहीं हुआ. जितेन्द्र अव्हाड़ भी जानते हैं कि हिन्दू उदार हैं, सनातन में गलती करने वाले को माफ करना सबसे हिम्मत का काम बताया गया है. कहा गया है, क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात. राम चरित मानस में तुलसी दास ने लिखा है, “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन जैसी” इसलिए जितेन्द्र अव्हाड़ की भावना में जो राक्षसी गुण हैं, उन्होंने भगवान राम की कल्पना भी वैसी ही की. हमारे यहां तो जितेन्द्र अव्हाड़ को माफ कर दिया जाएगा लेकिन अव्हाड़ से लोग पूछ सकते हैं कि हिन्दू देवी देवताओं के अलावा किसी मज़हब के प्रतीकों के बारे में वो ऐसा बोलने की उनकी हिम्मत है और अगर दूसरे मज़हब के बारे में उन्होंने ऐसी बातें कही होतीं, तो क्या सिर्फ ऐसी माफी मांगकर वो बच जाते? लेकिन मुश्किल ये है कि आजकल राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में विरोधी दलों के नेता इसी तरह की उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं. गुरुवार को तेजस्वी यादव ने कह दिया कि मंदिर बनाने से क्या होगा, मंदिर की जगह अस्पताल बनाना बेहतर होता. तेजस्वी यादव ने कहा, मोदी कहते हैं कि राम के लिए महल बनवाया, लेकिन श्रीराम तो भगवान है, अगर उन्हें महल की ज़रूरत होती, तो ख़ुद बना लेते, करोड़ों रूपए मंदिर बनाने में खर्च हो रहा है, इतने पैसे में कितने अस्पताल और स्कूल बन जाते. तेजस्वी ने लोगों से कहा कि बीमार पड़ोगे तो मंदिर जाओगे या अस्पताल? इसलिए इस चक्कर में मत पड़ो. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी हिन्दुओं की आस्था पर चोट कर रहे हैं, लालू और नीतीश का राजनीतिक DNA सनातन विरोधी है, क्या तेजस्वी कहेंगे कि पटना के हज हाउस को तोड़कर अस्पताल बनवा देंगे? कांग्रेस के नेता अब इस मुद्दे पर थोड़ा संभलकर बोल रहे हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राम मंदिर इसलिए बना क्योंकि राजीव गांधी ने मंदिर का ताला खुलवाया, राजीव गांधी ने शिलान्यास कराया लेकिन बीजेपी ने इस धार्मिक कार्यक्रम को अपना राजनीतिक एजेंडा बना लिया है. RJD, काग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बयानों से ये तो साफ है कि विरोधी दलों के गठबंधन में शामिल पार्टियां अयोध्या के मुद्दे पर कन्फ्यूज़्ड हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बीजेपी के आक्रामक रुख़ को कैसे काउंटर करें. इसी कन्फ्यूजन में गलतियां हो रही हैं, बेतुके बयान आ रहे हैं. इससे मामला और उलझ रहा है. ममता की तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने तो कह दिया है कि दीदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी. सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने अभी तक फैसला नहीं किया है कि जाए या न जाएं. नीतीश और लालू ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है. उद्धव को अभी तक निमंत्रण कार्ड नहीं मिला है. अखिलेश यादव अयोध्या जाएंगे या नहीं इसको लेकर कन्फ्यूज्ड हैं. इसलिए अब ये लग रहा है कि मोदी-विरोधी मोर्चे के नेता प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में नहीं जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद एक साथ अयोध्या जाने का कार्यक्रम बनाएंगे. इसके दो फायदे होंगे. एक तो राम विरोधी कहलाने से बच पाएंगे और बीजेपी पर मंदिर के नाम पर सियासत करने का इल्जाम लगा पाएंगे. दूसरा, चूंकि गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण नहीं मिला है, इसलिए अगर कुछ लोग चले गए तो गठबंधन में दरार पड़ सकती है, इसलिए हो सकता है एकजुटता दिखाने के लिए 22 जनवरी को विरोधी दल का कोई नेता न जाए और उसके बाद सभी नेता एक साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचें.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

OPPOSITION CONFUSED ON RAM TEMPLE ISSUE

AKB30 There seems to be utter confusion among anti-Modi INDIA opposition bloc leaders over the Ayodhya Ram Temple issue, with leaders of different parties taking divergent stands. Maharashtra NCP leader Jitendra Awhad had to apologize with folded hands over his remark that Lord Ram was non-vegetarian. He was saying there was no point in banning sale of meat on January 22, the day when the Ayodhya Ram temple will be consecrated. There were protests in Thane, Pune, Nashik, Nagpur and Mumbai and his effigy was burnt. Chief Minister Eknath Shinde denounced Awhad for hurting the faith of Hindus. Congress leader Husain Dalwai advised Awhad to be careful while making remarks about Lord Ram. NCP leader Eknath Khadse said, such remarks tend to create tension in society. NCP supremo Sharad Pawar, who had gone to pray at Shirdi Sai shrine, sent message to Awhad asking him to apologize. Awhad claimed he was a Ram Bhakt, and what he had said was based on research. However, he apologized saying if his remark has caused hurt to anybody, he seeks apology. It is good that Jitendra Awhad realized his mistake and apologized. His apology has no meaning. Sharad Pawar and Uddhav Thackeray know that Awhad’s blasphemous remark can hurt the Maharashtra Vikas Aghadi in this year’s elections. Not a single leader from NCP, Congress or Shiv Sena supported him. Jitendra Awhad knows that Hindus are liberal, and in Sanatan Dharma, pardoning those who commit mistakes is considered a courageous step. The great poet Tulsidas, who wrote Ramcharit Manas, had said, “Jaaki Rahi Bhavna Jaisi, Prabhu Moorat Dekhi Tin Taisi” (One views God’s idol with the feeling that one has in mind). Jitendra Awhad’s feelings about Lord Ram may have had the streak of devil. Hindus may pardon him for his remarks, but people can surely ask him whether he can make a similar blasphemous remark about any other religion and then save his skin by apologizing. In Bihar, RJD chief Tejashwi Yadav remarked that Modi may claim he is building a palace for Lord Ram, but Lord Ram is God incarnate, and he does not need Modi to build a palace for him. He then went on to ask people at his rally, whether they would go to a temple or a hospital, if they break their leg in an accident? He also asked people whether they would go to a temple, if they were hungry? Union Minister Giriraj Singh said, the political DNA of both Lalu Prasad and his son Tejashwi is anti-Hindu. Singh challenged Tejashwi whether he would ask Haj pilgrims why they were wasting time on Haj pilgrimage and convert the Haj House in Patna into a hospital? Senior Congress leader and former Rajasthan chief minister Ashok Gehlot claimed that it was Rajiv Gandhi who ordered the opening of locks of Ram Janmabhoomi and allowed ‘shilanayas’ of Ram temple in Ayodhya. He blamed BJP for misusing a religious consecration ceremony for its political agenda. Trinamool Congress chief Mamata Banerjee has already instructed her party leaders not to speak at all about the Ayodhya event. Remarks of RJD, Congress and Trinamool leader make it quite clear that there seems to be confusion among the constituent parties of INDIA opposition bloc. They are unable to decide on taking a clear stand to counter BJP’s aggressive Hindutva line. Because of this confusion, they are committing mistakes by making controversial remarks. While Mamata Banerjee has clearly said she would not attend the consecration ceremony in Ayodhya, Sonia Gandhi and Mallikarjun Kharge are yet to decide whether they would attend. Nitish Kumar and Lalu Prasad are yet to give time to VHP leaders for getting the invitation card. Uddhav Thackeray is yet to receive the invitation. There is confusion whether Akhilesh Yadav will attend the ceremony or not. It seems leaders of anti-Modi front will not be attending the consecration ceremony. They may decide to collectively visit the Ayodhya Ram temple after the ceremony is over. This could give them a twin advantage: One, they can save themselves from being branded as anti-Ram and lay the blame at BJP’s doors for doing politics in the name of Ram temple. Two, since all the parties in the opposition bloc have not received invitations, and if a few leaders attend the ceremony, it can cause fissures in the alliance. In such a situation, the entire bloc may decide not to attend the January 22 event. The opposition leaders may collectively visit Ayodhya and offer prayers to Lord Ram after the ceremony is over.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

अडानी को क्लीन चिट : राहुल को अब नई स्क्रिप्ट की ज़रूरत

AKB30 सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए किसी तरह की SIT बनाने से साफ इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि जो 24 मामले थे, उनमें से 22 की जांच SEBI कर चुकी है, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली. बाकी जो दो मामले बचे हैं, उनकी जांच भी SEBI अगले तीन महीने में पूरी करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को ये आदेश भी दिया कि अगर हिंडनबर्ग ने कोई गड़बड़ी की है, जिससे भारतीय निवेशकों को नुक़सान हुआ है, तो उसकी जांच भी करे. मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस जे. बी. परदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने अपने फ़ैसले में कहा कि अडानी ग्रुप के ख़िलाफ़ जांच के लिए पेटिशनर्स कोई ठोस सुबूत पेश नहीं कर पाए हैं. CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि बिना ठोस सबूतों के मीडिया में थर्ड पार्टी की रिपोर्ट या किसी संस्था पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है. अदालत ने कहा कि हिंडनबर्ग या ऐसी किसी बाहरी रिपोर्ट के आधार पर जांच का आदेश नहीं दिया जा सकता. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पिछले साल 24 जनवरी को आई थी जिसमें अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. दो दिन बाद ही अडानी ग्रुप, देश का सबसे बड़ा फ़ॉलो ऑन पब्लिक ऑफ़र लाने वाली थी. 20 हज़ार करोड़ रुपये के इस FPO को अडानी ग्रुप ने वापस ले लिया था क्योंकि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद कई पेटिशनर्स ने इसकी जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी थी. इस पर चली लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने डेढ़ महीने पहले नवंबर में अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद गौतम अडानी ने खुशी जाहिर की. गौतम अडानी ने कहा कि सत्य की जीत हुई है, सत्यमेव जयते. उनका ग्रुप देश के विकास में अपना योगदान देना जारी रखेगा. सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने SEBI की जांच पर पूरा भरोसा जताया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के काम-काज पर, इन्वेस्टमेंट और मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे. ये मामला संसद में भी ज़ोर-शोर से उठा था. पिछले साल का पूरा बजट सेशन हंगामे का शिकार हो गया था. विपक्षी दलों ने सेबी के काम-काज पर भी सवाल उठाए थे. अब सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप की जांच SIT से कराने से इनकार कर दिया है तो विपक्षी दल ये इल्ज़ाम लगा रहे हैं कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने निवेशकों के साथ इंसाफ़ नहीं किया. CPI-M महासचिव, सीताराम येचुरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि वो इंसाफ करे, लेकिन कोर्ट के फ़ैसले से उन्हें निराशा हुई है. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद भी कांग्रेस ने सेबी के काम-काज पर सवाल उठाए. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पूरी सरकार अडानी का घोटाला छुपाने में लगी है, इसीलिए जब उन्होंने मामला संसदीय समिति में उठाया, तो भी बीजेपी ने बहुमत के दम पर उनकी आवाज़ को दबा दिया था. मनीष तिवारी ने कहा कि सेबी चाहती तो वो ईमानदारी से इस मामले की जांच पहले ही पूरी कर सकती थी. दिलचस्प बात ये है कि राहुल गांधी लगातार गौतम अडानी और उनके ग्रुप के कारोबार पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन जिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि अडानी उनके राज्य में आएं, पूंजी लगाएं. तेलंगाना में कांग्रेस की नई नई सरकार बनी है और बुधवार को अडानी ग्रुप के एक प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. अडानी ग्रुप के इस प्रतिनिधिमंडल में अडानी पोर्ट ऐंड स्पेशल इकॉनमिक ज़ोन के CEO करण अडानी भी शामिल थे. करण अडानी गौतम अडानी के बेटे हैं. अडानी ग्रुप तेलंगाना में डेटा सेंटर और एरो स्पेस पार्क एस्टैब्लिश करना चाहता है. पता ये लगा है कि रेवंत रेड्डी ने अडानी ग्रुप को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. गौतम अडानी देश के सबसे बड़े उद्योगपतिय़ों में से एक हैं. जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई, उस वक्त अडानी दुनिया के अमीरों में तीसरे नंबर पर थे लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी की संपत्ति घटकर आधी रह गई. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर बुरी तरह गिरे. सिर्फ बीस दिन में अडानी, दुनिया के बीस top अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए. एक विदेशी कंपनी की गलत, झूठी और मनगंढत रिपोर्ट से जो नुकसान हुआ, वो सिर्फ अडानी का नुकसान नहीं था, यह देश का नुकसान था, देश का पैसा डूबा, हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ. विपक्ष ने इस मुद्दे पर खूब हंगामा किया. संसद नहीं चलने दी, राहुल गांधी ने अडानी के नाम को मोदी पर हमले का हथियार बना लिया लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने अडानी को क्लीन चिट दे दी, तो राहुल कहीं दिखाई नहीं दिए. उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया. मुझे याद है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद जब गौतम अडानी “आपकी अदालत” में आए थे तो उन्होंने कहा था कि उनकी बैलेंस शीट क्लीयर है, पाई-पाई का हिसाब है, न उन्होंने बेईमानी की है, न बेईमानी में यकीन करते हैं, नियम कानून का पालन करते हैं, इसलिए उन्हें कोई चिन्ता नहीं है. अडानी ने बाद में मुझ से कहा था की जल्दी ही वो दिन आएगा जब अडानी ग्रुप फिर आसमान की ऊंचाईयों पर होगा. मुझे लगता है कि अडानी आज सही साबित हुए. उनकी बात सच थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें क्लीन चिट दे दी है. अब सबसे ज्यादा मुसीबत राहुल गांधी को होगी, अब वो अडानी का नाम लेकर मोदी पर आरोप कैसे लगाएंगे ,राहुल के स्क्रिप्ट writers को पूरी कहानी बदलनी पड़ेगी.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

SC CLEAN CHIT TO ADANI : RAHUL MAY HAVE TO WRITE A NEW SCRIPT

AKB30 The Supreme Court on Wednesday rejected prayers for a court-monitored probe by CBI or SIT(Special Investigation Team) into allegations made against Adani group by an American short seller firm, Hindenburg Research, in its report which was published on January 24, 2023. A three judge bench comprising Chief Justice D Y Chandrachud, Justice J B Pardiwala and Justice Manoj Misra disposed of a batch of four petitions seeking probe into Hindenburg allegations. The apex court pointed out that SEBI(Securities & Exchange Board of India) has completed 22 out of the 24 investigations into the Adani group and the remaining two are pending due to inputs awaited from foreign regulators. The court directed SEBI to complete the remaining probe within three months. The apex court said, “SEBI has prima facie conducted a comprehensive investigation… No apparent regulatory failure can be attributed to SEBI based on the material before this court. Therefore, there is prima facie no deliberate inaction or inadequacy in the investigation by SEBI.” The apex court also rejected the views of some petitioners who had relied on a report published by Organized Crime and Corruption Reporting Project (OCCRP) and various other newspaper articles which referred to the OCCRP report, and had complained that SEBI was lackadaisical in conducting the probe. Rejecting the petitioners’ views, the apex court said, “the petitioner’s case appears to rest solely on inference from the OCCRP report…such reports by ‘independent’ groups or investigative pieces by newspapers may act as inputs before SEBI or the Expert Committee, but they cannot be relied on as conclusive proof”. The Hindenburg report came in January 2023, two days before Adani group was supposed to come with its largest Follow-On Public Offer of Rs 20,000 crore. The Adani group withdrew its FPO offer and this led to a sharp decline in the prices of Adani group shares in the stock market. Expressing happiness over the apex court verdict, Gautam Adani went on social media platform X and tweeted: “The Hon’ble Supreme Court’s judgement shows that: “Truth has prevailed. Satyameva Jayate. I am grateful to those who stood by us. Our humble contribution to India’s growth story will continue. Jai Hind.” Senior Advocate Mukul Rohatgi welcomed the verdict saying that the apex court has reposed its full trust in SEBI probe. The Hindenburg report had raised questions about the style of working, investments and management of Adani group. There was hue and cry inside Parliament over this issue and the entire budget session witnessed pandemonium. Now that the apex court has refused to direct a SIT probe into Adani group, opposition parties are alleging that the Supreme Court has not done justice to investors. CPI-M general secretary Sitaram Yechury said, “SC judgement in the Adani case is disappointing and unfortunate on several grounds…SC has not enhanced its credibility with this judgement.” Congress party said, “The Supreme Court judgement .. has proved extraordinarily generous to SEBI…Truth dies a thousand deaths when we hear Satyameva Jayate from those who have gamed, manipulated and subverted the system this past decade….Our fight for NYAY against crony capitalism and its ill-effects on prices, unemployment and inequalities will continue even more forcefully”. Congress MP Manish Tewari alleged that Modi government is trying hush up Adani scam. Interestingly, on one hand while Congress leader Rahul Gandhi has been consistently raising questions against Gautam Adani and his group, his party’s government in Telangana is welcoming investments from Adani group. On Wednesday, Telangana chief minister Revanth Reddy met a delegation from Adani group led by Gautam Adani’s son, Karan Adani, CEO of Adani Ports and Special Economic Zone, for setting up a data center and aerospace park in the state. Revanth Reddy promised full assistance to the group. Gautam Adani is one of India’s leading industrialists. When the Hindenburg report came, Adani was third in the list of World’s richest persons, but after the report came, his wealth declined by nearly half and prices of his group companies crashed. Within 20 days, Adani was out from the list of World’s Top 20 richest persons. The loss that accrued because of an incorrect, false, fabricated and speculative report of a foreign short seller company was not only Adani’s, but also India’s loss. It hurt Indian economy. The opposition made hue and cry over this report, did not allow Parliament to function, and Rahul Gandhi made Adani his main tool to attack Narendra Modi. On Wednesday, when the Supreme Court gave a clean chit to Adani group, Rahul was nowhere on the scene. He did not post any tweet. I remember, when the Hindenburg report came, Gautam Adani was my guest in ‘Aap Ki Adalat’. Adani had then said clearly that his “balance sheet was clear, every paisa was accounted for, there has been no dishonesty”, nor does he believe in dishonesty, and he follows rules and laws scrupulously. He said, he was least worried. Later, Adani told me that a day will soon come when Adani group will touch the pinnacle of success. I think, Gautam Adani has been proved correct. His words have come true. Now that the Supreme Court has given his group a clean chit, Rahul Gandhi may become worried, because he has lost his biggest weapon to target Modi. Rahul’s script writers will have to change the entire story.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

क्या मोदी मुसलमानों का दिल जीत पाएंगे?

AKB30 आप सबको नए साल की शुभकामनाएं. 2024 दुनिया के सबसे बड़े चुनाव का साल होगा. एक तरफ बीजेपी और NDA और दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडी एलायन्स का मुकाबला. मेरी कोशिश रहेगी दोनों तरफ की रणनीति, दोनो तरफ की तैयारी और इस मुकाबले की खबर सबसे पहले आप तक पहुंचाऊं. मंगलवार को बीजेपी ने एलान कर दिया कि इस बार लोकसभा चुनाव में उसका नारा होगा – ‘तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार.’ इस लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी ने रणनीति भी तय कर ली है. बीजेपी देश भर में ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को लेकर जाएगी. नोट करने वाली बात ये है कि इस बार बीजेपी, मुस्लिम मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश करेगी. सभी राज्यों में बीजेपी बूथ लेबल तक मुस्लिम परिवारों के पास पहुंचेगी.खासतौर पर उन मुस्लिम परिवारों को टारगेट किया जाएगा, जो किसी न किसी सरकारी योजना के लाभार्थी हैं. सभी राज्यों में प्रधानमंत्री की योजनाओं के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता, ज़्यादा मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में जाएंगे. उत्तर प्रदेश में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’, बंगाल में ‘मोदी दादा’, महाराष्ट्र में ‘मोदी भाऊ’ और तमिलनाडु में ‘मोदी अन्ना’ अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की टैग लाइन होगी – ‘न दूरी है, न खाई है, मोदी हमारा भाई है’. बीजेपी की इस नई कोशिश का पहला उदाहरण मिला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान की अनौपचारिक शुरूआत लक्षद्वीप से की. मोदी मंगलवार की रात लक्षद्वीप में ठहरे. बुधवार को उन्होने लक्षद्वीप में 1150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दिया. लक्षद्वीप वो चुनावक्षेत्र है, जहां 95 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. यहां बीजेपी कभी नहीं जीती लेकिन मोदी ने लक्षद्वीप के लोगों से कहा कि वो उनके साथ हैं, उनके साथ रहेंगे, उनकी सभी जरूरतों का ख्याल रखेंगे. जिस वक्त विरोधी दलों के नेता बीजेपी पर राम मंदिर का हवाला देकर हिन्दुत्व की राजनीति को आगे बढ़ाने का इल्जाम लगा रहे हैं, मुसलमानों को मोदी के खिलाफ भड़का रहे हैं, ऐसे वक्त मोदी ने अचानक पैंतरा बदल कर विरोधियों को चौंका दिया.

लक्षद्वीप केन्द्र शासित क्षेत्र है, यहां केवल एक लोकसभा सीट है. वोटर्स की संख्या के लिहाज से सबसे छोटी लोकसभा सीट है, आबादी करीब 70 हजार है लेकिन खास बात ये है कि लोकसभा सीट बनने के बाद 1967 से यहां जनसंघ या बीजेपी कभी नहीं जीती. कांग्रेस के पीएम सईद यहां से दस बार सांसद रहे, जो लगातार एक सीट से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है. पीएम सईद के निधन के बाद यहां से लोकसभा का चुनाव उनके बेटे अब्दुल्ला सईद ने जीता. इस मुसलिम बहुल चुनावक्षेत्र में जाकर नरेन्द्र मोदी का लोगों से बात करना, वहां रात भर ठहरना, ये बीजेपी की रणनीति में बदलाव का सबूत है. बीजेपी ने अब तय किया है कि मुस्लिम भाइयों के दिलों में विरोधी दलों ने ,बीजेपी को लेकर जो खौफ पैदा किया है, जो दूरियां बनाने की कोशिश की गई है, उन्हें खत्म करना है. अब बीजेपी खुद मुस्लिम भाइयों के घर जाकर उनकी बात सुनेगी और अपनी बात कहेगी. बीजेपी की माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं खुद आगे आ रही हैं, मोदी को शुक्रिया कहकर चिट्ठियां लिख रही हैं, पूरे देश से मुस्लिम बहनों के करीब पांच लाख पत्र प्रधानमंत्री को भेजे गए हैं – उत्तर प्रदेश के अलावा असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे कई प्रदेशों से जबरदस्त फीडबैक मिल रहा है. इसलिए अब बीजेपी भी मुस्लिम परिवारों तक खुद पहुंचेगी. अगले दो हफ्तों में देशभर में ये अभियान चलाया जाएगा. उत्तर प्रदेश में शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान की शुरूआत 12 जनवरी से होगी. पहला कार्यक्रम 12 जनवरी को लखनऊ में होगा. इसके बाद हर जिले में करीब दो हजार ऐसे सम्मेलन होंगे, जिसमें उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रिया भाईजान कहेंगी. यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि विपक्ष की सरकारों के लिए मुसलमान सिर्फ वोटबैंक था लेकिन केंद्र सरकार ने बिना भेदभाव के काम किया, मुस्लिम परिवारों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है. कुंवर बासित अली ने कहा कि मुस्लिम परिवारों को अब समझ में आ गया है कि मोदी ने उनके लिए क्या किया है. इसीलिए मुस्लिम वोटर्स और बीजेपी के बीच जो खाई थी वो अब पट रही है. बड़ी बात ये है कि मोदी ने दस साल पहले नारा दिया था – सबका साथ सबका विकास. 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले जब मोदी ‘आप की अदालत’ में आए थे, तो उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं मुस्लिम नौजवानों के एक हाथ में कुरान हों और दूसरे हाथ में कंप्यूटर हो. अगर वो प्रधानमंत्री बने तो सबका साथ सबके विकास के नारे पर काम करेंगे. मोदी ने दस साल तक इसी थीम पर काम किया. अब मुस्लिम भाइयों के दिलों में जो शंकाएं थी, आशंकाएं थीं, उनको दूर करने की जो कोशिश हुई, उस में कितनी कामयाबी मिली, अब बीजेपी ने जो दोस्ती का हाथ बढाया है, इसका राजनीतिक असर क्या होगा, बीजेपी को इसका कितना फायदा मिलेगा, ये अभी कहना मुश्किल है. बीजेपी की मंशा तो समझ में आती है, देश में करीब सौ लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिनमें मुस्लिम मतदाता जीत हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसलिए अगर बीजेपी को चार सौ का आंकड़ा पार करना है तो ये मुसलमानों के वोट के वगैर नहीं होगा. लेकिन बीजेपी और मुसलमान वोटर्स के बीच खाई गहरी है. ये तो सब मानते हैं कि सरकार की योजनाओं का लाभ मुसलमानों तक बिना भेद भाव के पहुँचा है, मकान मिले, राशन मिला, बिजली मिली, नल से जल मिला, लोन मिला , हुनर को मौका मिला, पर मोदी को मुलालमानों का वोट नहीं मिला. मुस्लिम समाज में मोदी को लेकर एक बड़े वर्ग में पर्सेप्शन बदला है, पर बीजेपी की विचारधारा को लेकर, इसके कई नेताओं की बयान बाजी को लेकर, mob lynching जैसी घटनाओं को लेकर बहुत सारे सवाल हैं, शक है, डर है। विरोधी दलों के नेता भी इस बात को समझते हैं, वो भी भड़काने और आग लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, वो जानते हैं कि अगर कुछ मुस्लिम वोट बीजेपी के पाले में चले गए तो उनके सारे सियासी समीकरण बिगड़ जाएंगे. उदाहरण के तौर पर असदुद्दीन ओवैसी ने मौका लगते ही शुरुआत कर दी, वो राम मंदिर का हवाला देकर काम पर लग गए. ओवैसी ने मुस्लिम नौजवानों से कहा कि एक मस्जिद तो छीन ली गई, अब जाग जाओ, दूसरी मस्जिदों को बचाओ. ओबैसी के इस बयान पर बीजेपी, वीएचपी और साधु संतों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. ओवैसी की सारी सियासत राम मंदिर के विरोध पर टिकी है. वो लगातर कहते रहे हैं कि वहां बाबरी मस्जिद थी, बाबरी है और बाबरी मस्जिद ही रहेगी. लेकिन कहने से क्या होता है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला है, ये एक सर्वमान्य सत्य हैं कि अब वहां राम मंदिर है और राम मंदिर ही रहेगा. तमाम विरोधी दल इस हकीकत को समझ चुके हैं. मुस्लिम भाईयों ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल से स्वीकार किया है. ओवैसी जितने जल्दी इस हकीकत को समझ जाएं, अच्छा है, वरना उनके भड़काऊ बयान से कुछ होने वाला नहीं है. इस पूरे मामले का दूसरा पक्ष देखने समझने की जरूरत है. अयोध्या नगरी का कायाकल्प हो चुका है. राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

MODI’S OUTREACH TOWARDS MUSLIMS

AKB30 First of all, New Year greetings to all of you. This year will witness one of the world’s largest elections in history. The contest is between BJP-led NDA and Congress-led INDIA alliances. Already both camps have started preparations. On Tuesday, BJP announced its slogan, “Teesri Baar Modi Sarkar, Ab Ki Baar 400 Paar”. BJP has chalked out a strategy to achieve its target of 400 Lok Sabha seats. BJP will be trying to win the support of Muslim voters this time. Party workers have been asked to reach out to all Muslim families at the polling booth level. Muslim families who have benefited from a plethora of Modi government’s welfare initiatives will be targeted. BJP workers will be reaching out to voters in states with different names – “Shukriyaa Modi Bhaijaan” in UP, “Modi Dada” in West Bengal, “Modi Bhau” in Maharashtra and “Modi Anna” in Tamil Nadu. The tag line will be “Na Doori Hai, Na Khai Hai, Modi Hamara Bhai Hai”. Already, Prime Minister Modi has begun his informal launch of the campaign by visiting Lakshadweep, located 1,215 km away from Delhi, where more than 95 per cent voters are Muslims. BJP never won this parliamentary seat in the past. During his two-day visit, Modi told Muslim voters in Lakshadweep that he would continue to take care of their needs and aspirations. At a time when leaders of opposition parties are alleging that BJP is pushing its majoritarian Hindutva agenda by building the Ram temple in Ayodhya, and leaders like Asaduddin Owaisi are inciting Muslim youths to come forward to protect mosques, Modi has surprised his rivals by changing tack. The Prime Minister preferred a night stay in Lakshadweep before launching projects worth Rs 1150 crore. He launched a submarine optical fibre project linking Lakshadweep to Kochi in mainland Kerala on Wednesday. Since 1967 when Lakshadweep became a Lok Sabha constituency, BJP or its previous avatar Jana Sangh, never won this seat. P M Sayeed of Congress party won this seat ten times consecutively. After his death, his son Abdullah Sayeed won. Modi wooing Muslim voters in Lakshadweep has sent a message to the entire community. BJP minority cell chief Jamal Siddiqui says, large number of Muslim women are now coming forward to support the party and they have written letters thanking the PM for putting an end to ‘triple talaq’ and providing them with welfare schemes. Similar feedback has come from UP, Assam, Maharashtra, West Bengal, Kerala, MP and Rajasthan. In UP, BJP is going to launch ‘Modi Bhaijaan’ campaign from January 12 to reach out to Muslim voters. BJP’s UP Minority Morcha chief Kunwar Basit Ali said, Muslims had been merely vote banks for opposition governments in the past, but for the first time, Modi government has made no discrimination in providing welfare benefits to Muslim families. When he took over as Prime Minister in 2014, Modi had coined the slogan “Sabka Saath, Sabka Vishwas”. The same year during the Lok Sabha elections, Modi was my guest in ‘Aap Ki Adalat’ show, where he made the famous remark: “I would one day like to see Muslim youths holding the Holy Quran in one hand and a computer in the other”. Modi worked on this theme for ten years and tried to dispel all misgivings from the minds of minorities. It remains to be seen how far this outreach towards Muslim community will work during the forthcoming general elections. There are nearly 100 Lok Sabha seats in India where Muslim voters play a major role in the victory or defeat of candidates. BJP can touch the magical 400 figure in Lok Sabha only by securing the support of Muslim voters. However, the chasm between BJP and Muslim voters continues to remain deep, despite the fact that benefits of most of the welfare schemes of Modi government have also reached Muslims. Whether it is housing, or free ration, or drinking water supply, or Ujjwala LPG cylinders, or electricity, or bank loans, Muslims have also been the beneficiaries. Yet, during elections, Modi’s BJP failed to get Muslim votes. Gradually the perception of Muslims towards Modi is changing. Issues like mob lynching, hate speeches by some hardline leaders remain and Muslim voters still have fear in their minds. Opposition leaders realize this and they do not miss any opportunity in stoking fear in the minds of Muslims. These leaders are apprehensive that Modi may ruffle their political equations. On New Year Day, AIMIM chief Asaduddin Owaisi told Muslim youths in Hyderabad to mobilize and protect all mosques. VHP president Alok Kumar condemned his remark, while Union Minister Giriraj Singh said, “the jinn (soul) of Jinnah has now entered Owaisi’s body”. Singh alleged that Owaisi is trying to incite Muslims, but he must know that the DNA of both Hindus and Muslims in India is the same. It is no secret that Owaisi’s politics has always been focused on Babri mosque demolition issue and on opposing the building of Ram Temple in Ayodhya. Owaisi continues to say that Babri mosque was, is and will always remain in its place. His remark may sound pompous now, because already the Supreme Court has given its verdict and the grand Ram Temple that is being built will continue to remain in its place. Most of the opposition parties have acknowledged this reality, and Muslims have also accepted the apex court verdict. The sooner Owaisi realizes this reality, the better, because inciting youths will not help. The city of Ayodhya is already gearing up for the consecration ceremony of Ram Lala idol on January 22.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

AKB

ललन ने झूठ क्यों बोला, मीडिया पर दोष क्यों मढ़ा?

AKBनीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) को पूरी तरह से अपने क़ब्ज़े में ले लिया. नीतीश कुमार JD-U के अध्यक्ष और राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह JD-U के पूर्व अध्यक्ष हो गए. दिल्ली में JD-U की राष्ट्रीय परिषद की दो दिन तक चली बैठक का लक्ष्य ही था, ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर नीतीश कुमार को बनाना था. हालांकि कहने को ललन सिंह ने खुद अपने पद से इस्तीफे का प्रस्ताव रखा, फिर नीतीश को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी ललन सिंह का ही था और दोनों प्रस्तावों को नीतीश कुमार ने ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार कर लिया. ललन सिंह की स्क्रिप्ट भी वही थी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान वह अपने क्षेत्र में व्यस्त रहेंगे, पार्टी को वक्त नहीं दे पाएंगे इसलिए पद छोड़ना चाहते हैं. कुल मिलाकर हुआ वही, जो पहले से तय था. सवाल सिर्फ इतना है कि जब कुछ तय हो गया था, जब सारी दुनिया को पता था, तो किस बात की गोपनीयता रखी जा रही थी. जो बात जगज़ाहिर थी, वो खबर बताने के लिए मीडिया पर इल्जाम लगाने की क्या जरूरत थी.? बार बार झूठ बोलने की क्या वजह थी.? ललन सिंह, तेजस्वी यादव, के सी त्यागी, विजय चौधरी .जैसे नेता, कल किस तरह झूठ बोल रहे थे और आज उन्होंने पलटी मारी. JD-U में क्या होने वाला है, इसकी ख़बर सबको थी. सबको मालूम था कि ललन सिंह की कुर्सी जाने वाली है. नीतीश कुमार JD-U के अध्यक्ष बनने वाले हैं. सिर्फ JD-U के नेता इससे इनकार कर रहे थे. नीतीश कुमार ने पूरी स्क्रिप्ट कई दिन पहले तैयार कर ली थी. पांच दिन पहले ललन सिंह को अपना प्लान बता दिया था लेकिन नीतीश को ललन सिंह पर भरोसा नहीं था., इसीलिए जब तक ललन सिंह इस्तीफा नहीं दे देते,तब तक कोई कुछ नहीं कहेगा, ये हिदायत JD-U के नेताओं को दी गई थी. शुक्रवार को ललन सिंह JD-U के पूर्व अध्यक्ष हो गए तो कुछ नहीं बोले, लेकिन गुरुवार तक जब पार्टी के अध्यक्ष थे तो खूब बोल रहे थे. वो भी मीडिया को कोस रहे थे. ललन सिंह ने कहा था कि जब अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का विचार आएगा तो पहले पत्रकारों को बुलाकर पूछंगे, .जब पत्रकार कह देंगे , तो इस्तीफे में क्या लिखना है ये भी रिपोर्टर्स से पूछेंगे. फिर जब पत्रकार बीजेपी के दफ्तर से इस्तीफे के ड्राफ्ट को मंजूरी दिला लाएंगे, तब इस्तीफा देंगे लेकिन शुक3वार को ललन सिंह ने ये नहीं बताया कि उन्होंने इस्तीफे का फैसला, क्या रात भर में कर लिया. फिर इस्तीफे का ड्राफ्ट भी खुद ही तैयार कर लिया या किसी और से लिखवाया. ऐसे बहुत से नेता है जो एक ज़माने में नीतीश के करीबी थे., नीतीश ने उन्हें आगे बढ़ाया, फिर उनका वही हाल हुआ जो आज ललन सिंह का हुआ . ऐसे कई नेता शुक्रवार को खुलकर बोले. JD-U के पूर्व उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई. क्योंकि ललन सिंह लालू यादव के कहने पर चल रहे थे, इसलिए नीतीश ने उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब नीतीश कुछ भी कर लें, JD-U को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकेगा. उपेन्द्र कुशवाहा की तरह जीतनराम मांझी भी दूध के जले हैं. मांझी को तो नीतीश ने अपनी जगह मुख्यमंत्री बनाया, फिर बेइज्जत करके हटाया और कुछ हफ्ते पहले विधानसभा में यहां तक कह दिया कि इस गधे को मुख्यमंत्री बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी. .उन्हीं जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वो कुछ दिन पहले नीतीश कुमार से मिले थे और उन्हें बताया था कि RJD में क्या खिचड़ी पक रही है, इसलिए तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाकर दूसरी बार बड़ी गलती मत करिएगा. मांझी ने कहा कि कुछ दिन पहले, ललन सिंह और JDU के 12-13 विधायक तेजस्वी को CM बनाने का प्रस्ताव लेकर नीतीश के पास गए भी थे, इसके बाद ही नीतीश को समझ आ गया कि उनके खिलाफ साज़िश हो रही है, इसीलिए उन्होंने ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाने का फ़ैसला किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सब लालू का खेल है, जिसमें नीतीश फंस गए हैं, अब छपटपटा रहे हैं. गिरिराज ने कहा लालू यादव किसी भी तरह तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं, इसलिए, बहुत जल्दी लालू स्पीकर से मिलकर नीतीश के साथ खेला करेंगे. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि JD-U के नेतृत्व में बदलाव हुआ है, ये पार्टी का आंतरिक मसला है, इससे RJD-JDU के रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तेजस्वी ने फिर मीडिया पर तोहमत लगाने की कोशिश की, कहा कि मीडिया बीजेपी के इशारे पर चलता है. आज ये सच सामने आ गया कि ललन सिंह एक दिन पहले तक खुलेआम झूठ बोल रहे थे और रिपोर्टर्स को झूठा करार दे रहे थे. तेजस्वी यादव मीडिया की जिन खबरों को बकवास कह रहे थे वो शत प्रतिशत सच साबित हुई .मुझे इस बात को लेकर कोई गिला नहीं कि ललन ने झूठ बोला या तेजस्वी ने गलत बयानी की, जनता जानती है कि इस तरह की बातें करना इन सबकी आदत है. मेरी शिकायत इस बात से है कि इन दोनों ने पत्रकारों पर लांछन लगाया. इन्होंने अखबारों और मीडिया चैनल्स पर निहायत ही घटिया आरोप लगया. ललन सिंह ने रिपोर्टर्स से कहा कि आप बीजेपी की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. आज सच सामने आया, पूरी दुनिया को पता चल गया कि स्क्रिप्ट नीतीश कुमार और ललन सिंह ने मिलकर लिखी थी. तेजस्वी यादव को भी असलियत का पता था लेकिन ये सारे लोग जानते बूझते असत्य बोल रहे थे. आजकल ये फैशन हो गया है कि नेता सच जानते हैं, पर छुपाते हैं. अगर मीडिया उनकी पोल खोल दे तो मीडिया पर उल्टे सीधे आरोप लगाते हैं. ये समस्या ललन सिंह और तेजस्वी यादव से लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव तक सब में दिखाई देती है. सब मीडिया से कहते हैं, आप सरकार से डरते हैं, मोदी से डरते हैं, असलियत ये है कि डरते तो ये सब नेता हैं. पलटी तो ये नेता मारते हैं. आपस में एक दूसरे को धोखा तो ये नेता देते हैं और जब मन करता है तो मीडिया को दोष देते हैं. अब इस बात की क्या गारंटी है कि ललन सिंह नीतीश कुमार की पीठ में छुरा नहीं घोपेंगे? इस बात की क्या गारंटी है कि लालू और तेजस्वी नीतीश के नीचे से उनकी कुर्सी नहीं खींचेंगे? और क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार पलटी नहीं मारेंगे? लालू को धोखा नहीं देंगे? मेरा कहना है कि ये नेता आपस में जो चाहे कहें, जितनी मर्जी पलटी मारें, पर अपने कर्मों के लिए, चुनाव में अपनी हार के लिए मीडिया को दोष न दें. हमारे रिपोर्टर्स को अपना काम करने दें और संपादकों के कमेंट्स पर मुंह फुलाना बंद करें. मैं इन झूठ बोलने वालों को मशहूर शायर कृशन बिहारी शर्मा ‘नूर’ का एक शेर सुनना चाहता हूँ – “सच घटे या बढ़े, तो सच न रहे, झूठ की कोई इंतहा ही नहीं … चाहे सोने के फ्रेम में जड़ दो, आईना झूठ बोलता ही नहीं” .

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook