RAM TEMPLE : CONGRESS MUST STOP NITPICKING AND JOIN THE EVENT
The first picture of Ram Lalla idol installed in the sanctum sanctorum of Ram temple in Ayodhya was revealed on Friday, even as Ganesh Puja ritual was being performed, three days ahead of the main consecration ceremony. Now all eyes are on the January 22 event when Prime Minister Narendra Modi will perform the consecration rituals. Meanwhile, Samajwadi Party leader Shivpal Singh Yadav, who happens to be Akhilesh Yadav’s uncle, stirred a hornets’ nest when he justified the police firing on ‘kar sevaks’ in Ayodhya in 1990, in which the official death toll was 17, but the actual toll was higher. Shivpal Singh Yadav said, the ‘kar sevaks’ were “violating court order for maintaining status quo and police had to fire on them to protect the Constitution. The then state government was only following court orders.” The Samajwadi Party leader alleged that BJP was indulging in politics in the name of Lord Ram and this was the reason why the opposition has decided not to attend the consecration event. His remark was strongly opposed by Jagadguru Rambhadracharya, Sadhvi Ritambhara and preacher Morari Bapu. Sadhvi Ritambhara, who was my guest in ‘Aap Ki Adalat’ show (to be telecast by India TV on Sunday night), described the events that took place between October 30 and November 2, 1990, when police enforced a lockdown and barred train and bus services to Ayodhya. Ultimately, police resorted to firing to disperse kar sevaks. The sadhvi described how she had to change her clothes, travel in general railway compartments, and walk long distances through fields to evade police and reach Ayodhya. Shivpal Yadav may be one of the top leaders of Samajwadi Party now, but in 1990, when his elder brother Late Mulayam Singh Yadav was the chief minister, he was neither an MLA or a minister. He used to distribute party leaflets and because of his brother’s clout, he became the president of Etawah district co-operative bank. Shivpal Yadav may have no insider knowledge about why his brother took the decision to order police to fire on kar sevaks. In ‘Aap Ki Adalat’ show, Sadhvi Ritambhara said, “the sins committed by Samajwadi party leaders on Rambhakts (devotees of Ram) cannot be washed away in 100 births”. She alleged that police tried to dump bodies of kar sevaks in Saryu river, by tying them with rocks. Senior Congress leader Digvijaya Singh rubbed salt into the wounds of Ram devotees, when he said on Thursday that the main motive of BJP was to demolish Babri mosque and not to build the Ram temple. Singh claimed that the temple is coming up on land that was acquired by the then Congress government and Prime Minister Narendra Modi is trying to launch his 2024 poll campaign by using this event politically. Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury described Modi as “a fake Ram devotee”. He said, Modi has nothing to do with Ram or religion, and he wants to win the 2024 elections at any cost. Maharashtra Samajwadi Party leader Abu Azmi alleged that Modi has taken over the consecration ceremony that should have been performed by religious heads or shankaracharyas. When I asked Sadhvi Ritambhara about whether the event is being held to give electoral advantage to BJP and whether Modi wants to declare India a “Hindu Rashtra”, the Sadhvi said, India has been and will continue to be a Hindu Rashtra. When I asked whether there was any planning behind the demolition of Babri mosque, the Sadhvi replied, “there was no plan, but of course, it was all directed by destiny. The mosque was a symbol of the Age of Defeat. It was similar to killing somebody’s father and beating it with shoes in the town square. It was an affront to our self-respect. To save that dilapidated structure, the then UP police soiled its hands with the blood of our unarmed kar sevaks and made the Saryu river red with their blood. Our saints braved bullets on their chests to demolish a structure that had nothing to do with the self-respect of us Indians.” The sadhvi’s voice was filled with emotion as she spoke these words in ‘Aap Ki Adalat’. Another Congress leader Jairam Ramesh said on Thursday that “India is not a country of Hindus alone. Sikhs, Muslims and Christians also live in India and the Congress respects not one religion, but all religions. The Ayodhya event is one in which only Narendra Modi is being projected everywhere and there is no space for others, that is why Congress declined to go to the event.” However there are many leaders in the Congress, like Nirmal Khatri, former state unit president and Acharya Pramod Krishnam who do not agree with the official party line. Nirmal Khatri has said he will attend the consecration event because it is a historic one and as a Hindu, he cannot stay away from it. Acharya Pramod Krishnam said, he would go to Ayodhya on January 22, because “Lord Ram is the very soul of India, and nothing, not even politics, can be done without the blessings of Lord Ram”. The acharya alleged that Congress was being influenced by Left ideology and this is the reason why its top leaders are declining the invitation to attend the event. Nevertheless, the official Congress line is not going to change despite dissent from lower rung leaders. Senior Congress leaders must listen to what the famous preacher Morari Bapu told India TV. Morari Bapu normally avoids speaking on political issues, but he appeared hurt when opposition leaders questioned why Narendra Modi is being given the role of Mukhya Yajman at the event. Morari Bapu said, “it is not good to utter inauspicious words during an auspicious occasion. Those who are objecting why Modi is consecrating the temple, must not forget that had Modi not been the Prime Minister, nobody knows how many more years we should have waited for the Ram temple.” The fact is that a 500-year-long wait is now going to end. The Ram temple will now be open at his birthplace in Ayodhya. After the Supreme Court verdict, the temple has been built peacefully, without any fresh dispute. The temple has been built mainly with donations from across India and abroad. Not a single paisa of the government has been spent on the temple. To indulge in nitpicking by questioning whether the temple has been built away from the actual spot, or why Modi is taking all the credit, is nothing but a meaningless effort. The event that is going to take place on January 22 will be a historic one. It will accord respect to the feelings of millions of Hindus across the world. The temple has come up because of the efforts of Ram devotees. Chief Minister Yogi Adityanath’s government has developed Ayodhya as a major tourism spot. This is not only a religious issue. The road to economic development and prosperity of the people of Ayodhya will open up after the temple is inaugurated. Nobody should have any problem if one views the issue from the angle of development. As far as politics is concerned, these are the same people who were claiming a few years ago that the BJP is no more interested in building the Ram temple, because it wants to continue to garner votes in the name of Lord Ram. Now, the entire picture has changed. The opposition is now alleging that the temple is being inaugurated in order to harvest votes in the Lok Sabha elections. Opponents of Modi will first have to decide what they want to convey.
RAM TEMPLE : CONGRESS HAS IGNORED THE PULSE OF THE NATION
Even as the rituals for January 22 Pran Pratistha ceremony are in progress at the Ram Temple in Ayodhya, Prime Minister Narendra Modi, the main ‘yajmaan’ of the event is presently touring the temples of Andhra Pradesh and Kerala offering prayers. He visited the famous Guruvayur temple in Kerala on Wednesday morning and also offered prayers at Thriprayar Sree Ramaswami temple in Trichur district. He also launched three infrastructure projects worth Rs 4000 crore in Kochi. On Tuesday, Modi offered prayers at Veerabhdra temple in Lepakshi, Andhra Pradesh. This is a famous Ramayana site where Jatayu fell injured while battling the demon king Ravana, who had abducted Sita. Modi said at a function that the entire nation is presently deep in devotion of Lord Ram, waiting for the consecration event on Monday in Ayodhya. The holy town of Ayodhya has been decorated with fabulous lighting, wall paintings, rangolis and other art work. Donations in the form of 108 feet high agarbatti stand from Gujarat, new handwoven heritage clothes from Lucknow and Chhappan Bhog from Agra meant for Lord Ram idol have arrived. Top astrologer from Varanasi, Ganeshwar Shastry will oversee the rituals leading to the main event, while Pandit Laxmikant Dixit from Kashi will be the Mukhya Acharya (main priest). UP chief minister Yogi Adityanath extolled the ideals of Lord Ram and said, those who follow the path of Ram and become his devotee attain divine powers like Hanuman, while those distance themselves from Ram die like Maarich. Ayodhya, Yogi said, is no more a town where curfew is clamped, nor bullets are fired. In Kohima, Nagaland, Congress leader Rahul Gandhi, while addressing media, said his party has decided not to attend the consecration event in Ayodhya, because it is being organized by BJP-RSS and Modi will be performing the main ritual. Modi, he said, is our ṃain political rival. Rahul Gandhi alleged that the consecration event was not a religious one, but a political program. Meanwhile, new herrings are being introduced, with Congress leader Digvijaya Singh and Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut claiming that the new temple is being constructed three km away from the actual birthplace. Their lie was nailed by Alt News fact-checker Mohammed Zubair, who tweeted that the temple has been built at the actual spot. He said the 2023 Google image of the spot has been compared with the 2011 Google image, and there has been no change in location. On Tuesday, Sadhvi Ritambhara was the guest in my show ‘Aap Ki Adalat’, to be telecast on India TV on Saturday, January 20, where I asked her whether the temple is being built on a different location. Sadhvi Ritambhara laughed and said, the Ram Mandir is being built at the exact spot, where kar seva took place. Sadhvi Ritambhara has been part of Ram Janmabhoomi movement since the beginning. She does not belong to any political party and has devoted her life to social work. India TV reporter in Ayodhya asked Govind Giri Maharaj, the treasurer of Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. Govind Giri said that the day the Babri structure was demolished, the main ‘garbhagriha’ was marked, and it was at this spot that the sanctum sanctorum of the new temple has been built. I feel that it is not an issue of the opposition levelling baseless charges in order to create confusion about the consecration event. The issue relates to the thinking of opposition leaders, whether it is Rahul Gandhi, or Digvijaya Singh, or Uddhav Thackeray, or Sanjay Raut, or any RJD or Samajwadi Party leader. These leaders are making baseless charges. Are these leaders not witnessing the mood of the nation? Are these leaders not watching a wave of devotion for Ram sweeping the country? Hindus living across the world are trying all means to reach Ayodhya, but Rahul Gandhi is saying the consecration event is a political program and BJP wants to take political advantage. But the question is: if BJP will gain advantage from this event, will the opposition parties gain advantage by boycotting the event? I think, Iqbal Ansari, the main litigant from Muslim side in the Ayodhya case, is wiser than these leaders. His father fought the case for several decades, but the apex court verdict went in favour of building the Ram temple. Iqbal Ansari has been invited to the January 22 event, and he has happily accepted it. He will attend the Pran Pratistha event. Even Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal seems to be wiser. He has become a follower of Lord Ram’s main devotee Bajrangbali Hanuman. On Tuesday, he attended a Hanuman Chalisa Sundar Kand Path in Rohini, Delhi. His party has already started recital of Hanuman Chalisa in all assembly constituencies of Delhi.
राम मंदिर : कांग्रेस ने देश के मूड की उपेक्षा की है
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान औपचारिक रूप से शुरू हो गए हैं. समारोह के मुख्य यजमान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 दिन का व्रत अनुष्ठान तो चार दिन पहले ही शुरू हो गया था. मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा कर्मकांडों में यजमान की भूमिका में अभी हैं. अनिल मिश्रा को सरयू में स्नान करवा कर ब्राह्मणों ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरूआत कर दी, वैदिक परंराओं के साथ यजमान का शारीरिक और आत्मिक शुद्धिकरण करवाया गया, इसके बाद रामलला की मूर्ति का शुद्धिकरण होगा. अयोध्या रंग बिरगी रौशनी से सराबोर है. सभी मंदिरों, सड़कों, चौक चौराहों पर लाइंटिंग और वॉल पेंटिंग हो चुकी है. मंगलवार की शाम को सरयू घाट पर भगवान राम के भक्तों ने दीये जलाए. सरयू घाट की सीढ़ियों पर हज़ारों दीयों की रौशनी से अयोध्या जगमगा उठी. अयोध्या में गुजरात से भेजी गई 108 फीट की अगरबत्ती को भी प्रज्वलित कर दिया गया. यह कम से कम अगले 21 दिनों तक अयोध्या में यूं ही जलती रहेगी और दूर-दूर तक महक बिखेरेगी. रामलला के छप्पन भोग के लिए आगरा से 56 तरह के पेठे लाए गए. 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में काशी के बड़े ज्योतिषाचार्य गणेशवर शास्त्री पूरी प्रक्रिया पर नज़र रखेंगे. उनकी देखरेख में पूरे विधि-विधान से हर काम किया जाएगा. काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे. उधर, मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश और केरल में मंदिरों में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं, मंगलवार को वह आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर का दर्शन करने गए. यहां पर रामायण के मुताबिक जटायू ने भगवान राम से मिलने के बाद मोक्ष प्राप्त किया था. बुधवार को सुबह मोदी ने केरल के गुरुवायुर मंदिर में जाकर पूजा की. बाद में त्रिचूर जिले में श्री रामस्वामी मंदिर गए. नरेन्द्र मोदी ने कहा, इस वक्त पूरा देश भगवान राम की भक्ति में सराबोर है और वो भी व्रत अनुष्ठान कर रहे हैं. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में राम मंदिर के लिए पांच सौ साल के संघर्ष को याद किया और कहा कि राम के आशीर्वाद के बिना कोई काम नहीं हो सकता. जो राम का नाम लेता है, वो तर जाता है और जो भगवान राम से दूरी बनाता है, उसका हश्र मारीच की तरह होता है. लेकिन मंगलवार को कोहिमा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ लफ्जों में कहा कि चूंकि राम मंदिर का उद्घाटन नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और चूंकि वही मुख्य यजमान हैं, इसलिए विपक्षी मोर्चे के नेता 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे. राहुल ने कहा कि कांग्रेस को न तो प्राण प्रतिष्ठा से कोई दिक़्क़त है, न किसी कार्यकर्ता को वहां जाने से रोका गया है, लेकिन पार्टी के तौर पर कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि ये धार्मिक नहीं, बीजेपी-आरएसएस का राजनीतिक कार्यक्रम है. उधर, शिव सेना नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ये आरोप झूठा साबित हुआ कि राम मंदिर का निर्माण बाबरी ढांचे से 3 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. संजय राउत या दिग्विजय सिंह तो 1992 में हुई कारसेवा में नहीं गए थे लेकिन उस वक्त साध्वी ऋतंभरा मौजूद थी. साध्वी ऋतंभरा शुरू से ही अयोध्या आंदोलन से जुड़ी रहीं. वह नेता नहीं हैं, किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ी हैं. सामाजिक कार्यों के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया है. साध्वी ऋतंभरा इस बार ‘आपकी अदालत’ में मेरी मेहमान हैं. मंगलवार को शो की रिकॉर्डिंग के दौरान मैंने साध्वी से संजय राउत के बयान का हवाला देकर सवाल पूछा कि आप लोग नारा लगाते थे, सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन क्या मंदिर वहीं बन रहा है या वहां से अलग जगह पर बन रहा है? इस पर ऋतंभरा ने साफ कहा, मंदिर वहीं बन रहा है. हमारे संवाददाता ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरि महाराज से पूछा. उन्होने कहा कि जिस दिन बाबरी मस्जिद गिरी, उसी दिन से गर्भगृह में रामलला का स्थान चिह्नित है और वहीं पर गर्भगृह बना है. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मंदिर का गर्भ गृह ठीक उसी जगह पर है, जहां बाबरी मस्जिद का मुख्य गुंबद था जहां रामलला 1949 से विराजमान थे. मुझे लगता है कि सवाल विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों का नहीं हैं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर नहीं है. सवाल विपक्ष की सोच पर है. राहुल गांधी हों, दिग्विजय सिंह हों, उद्धव ठाकरे हों, संजय राउत हों, RJD के नेता हों या समाजवादी पार्टी के नेता, ये लोग राम मंदिर को लेकर उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. रोज रोज भ्रम फैलाने वाले नए नए शिगूफे छोड़ रहे हैं. क्या इन लोगों को देश का मूड दिखाई नहीं देता? क्या विपक्ष के नेता देश में रामभक्ति की लहर को नहीं देख पा रहे हैं? दुनिया भर में बसे हिन्दू इस मौके पर किसी न किसी तरह अयोध्या पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी कह रहे हैं कि 22 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम सियासी है, बीजेपी इसका फायदा उठाना चाहती है. सवाल ये है कि अगर बीजेपी को चुनाव में राम मंदिर उद्घाटन का फायदा होगा तो क्या इस मौके का बॉयकॉट करके विरोधी दलों को चुनावों में फायदा होगा? मुझे लगता है कि मोदी विरोधी मोर्चे के नेताओं से ज्यादा समझदार तो इकबाल अंसारी हैं जो अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्ष के पैरोकार थे. उनके पिता ने केस लड़ा फिर उन्होंने बाबरी ढांचे के पक्ष में कोर्ट में पैरवी की लेकिन कोर्ट के फैसले पर राम मंदिर बन गया और 22 जनवरी के प्रोग्राम का निमंत्रण इकबाल अंसारी को मिला तो उन्होंने खुशी खुशी न्योता स्वीकार किया और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वैसे इस मामले में अरविंद केजरीवाल भी चतुर निकले. उन्होंने राम को छोडकर बजरंगबली को पकड़ लिया है. मंगलवार को केजरीवाल दिल्ली में हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी इलाकों में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन शुरू किया है. फरवरी से हर महीने के पहले मंगलवार को पूरी दिल्ली में इसी तरह हनुमान चालीस का पाठ गूंजेगा.
CONGRESS FACING DILEMMA OVER RAM TEMPLE
Twenty four hours before Congress leader Rahul Gandhi said in Kohima that the January 22 consecration of Lord Ram’s idol in the Ayodhya temple “is a political event”, almost the entire top leadership of UP Congress visited Ayodhya on Makar Sankranti (Monday), took a dip in Saryu river and paid obeisance to Ram Lala at the makeshift temple near his birthplace. UP Congress chief Ajay Rai, Congress MP Deependra Hooda, UP Congress in-charge Avinash Pandey, Akhilesh Pratap Singh, Supriya Shrinate and others chanted ‘Jai Shri Ram”, “Jai Jai Siyaram”, “Siyavar Ramchandra Ki Jai”. This comes in the backdrop of point-blank refusal by Congress President Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi and Adhir Ranjan Chowdhury to attend the January 22 Pran Prathistha event. They had been invited by Sri Ramjanmabhoomi Teerth Kshetra Trust, but the three leaders declined to attend, saying that it was a “BJP-RSS event”. In Kohima, Rahul Gandhi said, “it will be difficult for us to go, as the prime minister, who is our principal opposition, has made it into an election event….We are with all religions. Whosoever wants to go, even from the Congress, can go. BJP-RSS have given the event an election flavour.” In Ayodhya, state Congress chief Ajay Rai said, Ramlala idol is already installed and he finds no reason why another Pran Pratistha ceremony is being conducted. There was a brief commotion when some devotees of Ram snatched the Congress flag from party workers and tore it. Police had to intervene to separate the two groups. The Congress leaders tried to meet the Mahant Raju Das of Hanumangarhi temple, but he refused to meet them. Later Mahant Raju Das said, he dislike the “dual policy” of Congress, because on one hand the Congress government had refused to recognize the existence of Lord Ram in Supreme Court and refused to attend the consecration event, and on the other hand, their leaders are coming to Ayodhya to pay obeisance to Lord Ram. “We won’t allow such dual characters in the birthplace of Lord Ram”, he said. Congress leader Avinash Pandey said, they had come for darshan of Ramlala to pray for peace and prosperity in UP. One needs to ponder why Congress is indulging in obfuscation. The leaders of UP Congress realize the ground reality that millions of people in UP are devotees of Lord Ram, and this was the reason why UP state unit leaders went to Ayodhya to take a dip in Saryu river. On the other hand, the party high command has decided to keep a distance from the consecration event. The central leadership cannot oppose the Pran Pratistha event in public, as it can have serious political repercussions. This is the dilemma being faced not only by Congress but by most of the parties which are part of INDIA opposition bloc. In Kolkata, Mamata Banerjee is going to take out an “all religion” rally on January 22 after offering prayer in Kalighat temple. In Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal’s Aam Aadmi Party leaders on Tuesday took part in recital of Hanuman Chalisa and Sundar Kand in most of the assembly constituencies. Kejriwal has announced that AAP legislators and ministers will organize Hanuman Chalisa recital on the first Tuesday every month in Delhi. I remember, in 2020, AAP had started Hanuman Chalisa recital in Delhi and had vowed to recite Hanuman Chalisa every Tuesday, but this did not happen. Nobody knows when they stopped doing this. Now since most of the people in India are openly taking part in religious events in praise of Lord Ram in the run-up to the consecration ceremony, Kejriwal has opted for Bajrangbali (Lord Hanuman), the foremost devotee of Lord Ram. Already, AAP MP and former cricketer Harbhajan Singh has said that he will visit Ayodhya to pay obeisance to Ramlala. Harbhajan’s googly may put Kejriwal in a fix, but already there are speculations in political circles that Harbhajan Singh may turn the ball and reach Ayodhya carrying the lotus flower (BJP election symbol) in hand. These are mere speculations. The fact remains that Hindus in India and across the world are happy that a grand Ram temple has been built in his birthplace. This is not a political event. After a gap of 500 years, Lord Ram will find his place in a grand temple in Ayodhya. It would be better if all major political parties eschew their differences and join the celebrations in Ayodhya. They should listen to the advice of the Shankaracharya of Dwarka Peeth Sadananda Saraswati. On Congress party questioning why the event is taking place even before the temple is not fully built, the Shankaracharya said, this is nothing but an effort to find excuses. Pran Prathista is a religious programme and the opportunity has come after five centuries. The building of Ram temple in Ayodhya is a symbol of fulfilment of the dreams of more than a billion Indians. It is not good to drag the shankaracharyas in this issue. The seer of Dwarka Peeth clarified that there are no differences among the shankaracharyas. He explained that the seers follow a strict regime, a set of daily rituals. All the shankaracharyas have promised to visit the temple after the consecration event, according to their convenience. Chandrakant Sompura, the architect who prepared the design of Ram temple, said only the sanctum sanctorum needs to be ready for carrying out the Pran Prathista ceremony. His grandfather Prabhashankar Sompura had prepared the design of Somnath temple, where the consecration was done in 1951 by India’s first President Dr Rajendra Prasad. At that time too, Sompura said, only the Garbha griha (sanctum sactorum) was constructed and the completion of temple work took place in 1955. P.K.Lahiri, trustee-secretary of Somanth Temple Trust, also said that work on Somnath temple walls continued even till 2020 and the Pran Pratistha was done when the sanctum sanctorum was ready. I think Congress and other anti-Modi political parties have committed a mistake by refusing the attend the consecration ceremony. Congress has 52 Lok Sabha members and it has let a big opportunity slip from its fingers. Congress leaders must understand that there is unprecedented enthusiasm among millions of Indians over the inauguration of Ram temple, and they include millions of Congress supporters and voters. They hail from those families who have been waiting for the construction of Ram temple in Ayodhya since 500 years. Now that the historic moment is going to arrive, the entire nation is watching in wonder, the enthusiasm of millions of Ram devotees. Minor issues like why the shankracharyas are not attending, why Narendra Modi is the ‘yajmaan’, why the temple is not fully built, do not matter to these devotees. People know that these herrings are being raised by those who are opposed to Modi. Some opposition leaders say, we will go earlier, while some say, we will go after January 22. Their own leaders say, if one has to go to see the temple, why not on January 22, Pausha Shukla Dwadashi, when the Abhijeet Muhurtha (sacred time) will witness the consecration? Why should they miss being part of history? It should not happen that they may be forced to watch the consecration ceremony LIVE on television and then rue their fate that they missed the historic chance. Such opportunities never come again in history.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा : कांग्रेस की दुविधा
अयोध्या में सोमवार को कांग्रेस के नेताओं की रामभक्ति का नज़ारा दिखा. सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, यूपी प्रभारी अविनाश पांडे जैसे तमाम नेता अयोध्या पहुंचे, ‘जय श्रीराम’, ‘जय जय सियाराम’, ‘सियावर रामचन्द्र की जय’ के नारे गूंजे. वैसे तो ये कोई बड़ी बात नहीं है, भगवान राम के नारे कोई भी लगा सकता है, सरयू में डुबकी लगाकर रामलला के दर्शन कोई भी कर सकता है लेकिन कांग्रेस के नेताओं का अयोध्या जाकर सरयू में डुबकी लगाना और जय श्रीराम के नारे लगाना इसलिए बड़ी बात है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने से इंकार कर दिया है, रामजन्भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आमन्त्रण को ठुकरा दिया है. लेकिन सोमवार को मकर संक्रांति पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अयोध्या पहुंचकर सरयू में डुबकी लगाई, पापों का प्रायश्चित किया, बजरंगबली के दर्शन किए, फिर राम के दरबार में हाजिरी लगाई, इसके बाद कहा कि हम तो पुराने रामभक्त हैं, बीजेपी वाले तो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर पाप कर रहे हैं, अधूरे मंदिर में रामलला का विग्रह स्थापित कर रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जिस काम को शंकराचार्य सनातन विरोधी बता रहे हैं, जिस कार्यक्रम में शंकराचार्य नहीं आ रहे हैं, उस समारोह में कांग्रेस के नेता क्यों जाएंगे. मंगलवार को कोहिमा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को राजनीतिक बताया, कहा कि कांग्रेस इस राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जाएगी क्योंकि बीजेपी-आरएसएस चुनावी फायदे के लिए ये कार्यक्रम करवा रही है. राहुल गांधी ने कहा, “मुझे धर्म से फायदा नहीं उठाना, मेरी उसमें दिलचस्पी नहीं है, मुझे धर्म को शर्ट बनाकर पहनने की जरूरत नहीं है, जो सच में धर्म के साथ पब्लिक रिश्ता रखता है, वही धर्म से फायदा उठाता है.” लेकिन सोमवार को अयोध्या में यूपी कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे? ये सभी नेता दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सरयू के तट पर पहुंचे, जय श्रीराम के नारे लगाए और डुबकी लगाई. कड़कड़ाती ठंड में सभी नेताओं ने पानी में खड़े होकर पूजा अर्चना की. ये नेता माथे पर त्रिपुंड लगाकर हनुमान गढ़ी पहुंचे और राम लला की पूजा की. अजय राय ने कहा, रामलला की अभी जो मूर्ति है वो तो पहले से प्राण प्रतिष्ठित है, इसलिए 22 जनवरी को क्या होने जा रहा है, ये तो बीजेपी वाले ही बता सकते हैं. स्नान ध्यान के बाद कांग्रेस के नेताओं ने हनुमान गढ़ी में बजरंग बली के दर्शन किए. इसके बाद सभी नेता रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाक़ात की, उनका आशीर्वाद और प्रसाद लिया. चूंकि कांग्रेस के कार्यकर्ता पांर्टी का झंडा लेकर अयोध्या पहुंचे थे इसलिए रामभक्तों ने इसका विरोध किया. कुछ लोगों ने कार्यकर्ताओं के हाथ से छीनकर कांग्रेस का झंड़ा फाड़ दिया लेकिन पुलिस ने बीचबचाव कर हालात को संभाल लिया.
दोनों और से जमकर नारेबाजी हुई. दोनों पक्ष आमने सामने डटे रहे और नारेबाज़ी करते रहे. . कांग्रेस के नेताओं ने हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास से मुलाक़ात करने की कोशिश की लेकिन काफ़ी देर इंतज़ार के बाद भी महंत राजू दास उनसे नहीं मिले. बाद में महंत राजू दास ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की भगवान राम में निजी आस्था पर उन्हें कोई शक नहीं है लेकिन उन्हें कांग्रेस की दोहरी नीति से ऐतराज़ है. महंत राजू दास ने कहा कि एक तरफ़ तो कांग्रेस, भगवान राम के अस्तित्व को नकारती है, प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराती है और फिर अपने नेताओं को रामलला के दर्शन के लिए भी भेजती है, भगवान राम के धाम में यो दोहरा चरित्र नहीं चलेगा. कांग्रेस नेताओं के अयोध्या दौरे में भक्ति कम, राजनीति ज्यादा थी. खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी भले ही न समझे कि आम जनमानस पर राम नाम का क्या असर है, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बॉयकॉट का क्या असर होगा, लेकिन यूपी कांग्रेस के नेता राम नाम की शक्ति को भलीभांति जानते हैं, अयोध्या की महिमा को पहचानते हैं, इसीलिए अजय राय भगवान राम के जयकारे लगाते, सरयू में डुबकी लगाते दिखे. लेकिन चूंकि हाईकमान ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूर रहने का फैसला किया है, उस फैसले का विरोध कर नहीं सकते, ये उनकी मजबूरी है. इसलिए राम का नाम लेकर अपना काम किया. ये हाल सिर्फ कांग्रेस का नहीं हैं. मोदी विरोधी मोर्चे में शामिल ज्यादातर पार्टियों ने 22 जनवरी के कार्यक्रम से दूरी बनाई है. लेकिन ये पार्टियां असमंजस में है. उन्हें पता नहीं ठीक किया या गलत, इसलिए अब सारी पार्टियां खुद एक दूसरों से बड़ा रामभक्त बताने में जुटी हैं. दिल्ली में मंगलवार को अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करवाया. लेकिन आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एलान कर दिया कि कोई जाए न जाए, वो तो अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन जरूर करेंगे. हरभजन की ये गुगली केजरीवाल को मुसीबत में डालेगी. हरभजन ने एलान तो कर दिया है लेकिन अब इसके बाद सियासी गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई है कि हरभजन सिंह अगले दो महीनों में कुछ बड़ा कर सकते हैं. हो सकता है उनकी ball turn ले ले, लोकसभा चुनाव से पहले हाथ में कमल का फूल लेकर अयोध्या पहुंचें. लेकिन ये सब अटकलबाजी हैं. हकीकत ये है कि अयोध्या में राममंदिर बनने की खुशी दुनिया में बसे हर हिन्दू को है. ये कोई सियासी कार्यक्रम नहीं हैं. पांच सौं साल के बाद रामलला फिर भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. इसलिए हर किसी को पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर भक्तिभाव से इस खुशी में शामिल होना चाहिए. चूंकि साधु संतों, शंकराचार्यों, धर्माचार्यों ने राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आशीर्वाद दिया है, बड़े विद्वानों ने प्राणप्रतिष्ठा का महूर्त निकाला है, इसलिए इस पर किस पार्टी के नेता क्या कहते हैं, इससे रामभक्तों को कोई मतलब नहीं हैं. इस वक्त अयोध्या में हर तरफ सिर्फ रामभक्तों का हुजूम दिख रहा है. लोग भगवान राम के लिए तरह-तरह के उपहार ला रहे हैं. हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है. श्रीराम जन्मभूमित तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने भी ऐलान कर दिया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पूरी हो चुकी हैं. चंपत राय ने बताया कि क़रीब 150 संप्रदायों के लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया हैं, प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है और कर्मकांड की सारी प्रक्रिया वाराणसी के आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित करेंगे. रामलला की मूर्ति को 18 जनवरी को गर्भगृह में प्रवेश कराया जाएगा. 21 जनवरी तक वैदिक परंपराओं के साथ अनुष्ठान होंगे और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी. 84 सेंकेन्ड का मुहूर्त है और कार्यक्रम पूरा होने में करीब सवा घंटे का वक्त लगेगा. दुनिय़ा भर के रामभक्त आजकल अयोध्या आने के लिए उत्साहित हैं, इसमें धर्म का कोई भेद नहीं हैं. देश भर से मुस्लिम भाई भी रामलला के लिए प्रसाद, कपड़े और गहने भेज रहे हैं. मुझे लगता है कांग्रेस और दूसरे मोदी विरोधी दलों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने का फैसला करके गलती की है. खासतौर पर 52 सीटों वाली कांग्रेस ने एक बड़ा अवसर अपने हाथ से गंवा दिया है. कांग्रेस को तो ये समझना चाहिए था कि देश के जो करोड़ों लोग हैं, वो रामलला का मंदिर बनने से उत्साहित हैं. उनमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के समर्थक और वोटर भी हैं. ये सभी वो लोग हैं जिन्होंने भव्य राम मंदिर में रामलला को स्थापित करने के लिए 500 साल इंतज़ार किया. अब जब वो घड़ी आने वाली है तो लोगों की भावनाएं इस मंदिर से किस तरह जुड़ी हुई हैं, वो आज पूरे देश में दिख रहा है. इन बातों का कोई मतलब नहीं कि मंदिर पूरा नहीं बना, शंकराचार्य क्यों नहीं जा रहे, इसमें मोदी यजमान क्यों हैं. सब जानते हैं ये बेकार की बातें हैं. सबको मालूम है कि मोदी विरोध में ये सब किया जा रहा है. कोई कह रहा है पहले जाएंगें, कोई कह रहा है बाद में जाएंगे, उनके अपने नेता पूछ रहे हैं जाना ही है, तो फिर 22 तारीख में क्या problem है? शुभ मुहूर्त में क्यों नहीं जाते? इतिहास बनते क्यों नहीं देखते? अब ऐसा ना हो कि जब टीवी पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखें, देश के लोगों का उत्साह देखें ,तो लगे मौका सामने था, हमने खो दिया. और ऐसे मौके बार बार नहीं आते.
MODI’S ‘ANUSTHAAN’ FOR RAM TEMPLE
With less than a fortnight remaining for the historic consecration ceremony to be performed at the grand Ram Temple in Ayodhya on January 22, Prime Minister Narendra Modi announced on Friday that he has begun a special 11-day ‘anusthaan’ (fasting ritual) to prepare himself for the event. In an audio message released before going to Nashik to perform prayers in Panchavati, on the banks of river Godavari, Modi said, “God has made me an instrument to represent the people of India…I am overwhelmed with emotions..This emotional journey of my inner self cannot be expressed, it can only be experienced…Even though I want to, I am unable to express in words the depth, expanse and intensity of my feelings…This historic moment is a blessing of Almighty, a culmination of over 500 years of enduring patience, and countless instances of sacrifice and penance…The fervour of Ram Bhakti has swept the country in the runup to the Pran Prathistha ceremony…We have to awaken divine consciousness in our self for yagna and worship. Fast and strict rules have been prescribed in the scriptures, which have to be followed before consecration. From today, I have begun my 11-day special ‘anusthaan'(rites) for this purpose.” At the Kalaram temple in Nashik, Modi played cymbals and chanted shlokas in praise of Lord Ram. Panchvati, where Kalaram temple is located, is the place where Lord Ram, Sita and Lakshman stayed most of the time during their 14-year-long exile. Modi used a broom and a pail full of water, to sweep the floor of the temple. Later, at the National Youth Festival, held to celebrate the birth anniversary of Swami Vivekananda, Modi appealed to people to take part in ‘Swachchata Andolan’ (cleanliness movement) and keep all pilgrimage spots and temples clean on January 22. “India”, he said, “is proud of its rich heritage and the people of India want development. Our youths are free from the slavery mindset and they should now join politics in large numbers. This will put an end to dynastic politics which has caused much harm to our nation”. The words that Modi used in his audio message heralding the beginning of 11-day fasting, reflect the feelings of millions of Indians. Devotees of Lord Ram spread across the world are eager to visit the Ram temple in Ayodhya to watch the Ram Lalla idol and pay obeisance. It is true, a historic moment has arrived after nearly 500 years when the Ram Janmasthan temple will be inaugurated. Ayodhya, for every Ram devotee, is not a city of war, battles, barbaric attacks, atrocities or injustice. The birthplace of Bhagwan Ram is a symbol of brotherhood, spirituality, Sanatan culture and Ram Rajya. After five centuries, Ayodhya has regained its magnificence back. This is a moment of pride for every Hindu. It is also a matter of pride that the leadership of this country is in the hands of a leader who not only understands Sanatan tradition, but also respects and follows it. Modi observes fast twice a year during the Durga Navratra (nine-day fasting). He is now undergoing 11-day fasting rituals before consecrating Ram idol in the temple at Ayodhya. One thing to note is that as Prime Minister, Modi will continue to attend meetings and official work, despite observing 11-day fast. He will not stop working. This will make his “special anusthaan” harder. On the other hand, Congress leaders are questioning who authorized Modi to perform the consecration ceremony? Why is he acting as the Yajmaan (main performer)? Why are BJP leaders so active for making the consecration event a grand success? These were the questions raised by two Congress spokespersons on Friday. They said, BJP is making a ‘tamasha’ out of a religious event and Modi is launching his 2024 poll campaign from Ayodhya. Congress spokesperson Pawan Khera said, “Modi is going to commit a sin by performing Pran Pratistha in an incomplete temple”. Another spokesperson Supriya Shrinate said, Congress leaders cannot be part of a “political tamasha” organized by BJP, to divert people’s attention from price rise and unemployment issues. Congress leaders have the right to accept or decline the invitation to attend the Ayodhya event, but to raise question about Modi’s intentions, using words like “dalaal”, “bichouliya”(middleman) does not behove the dignity of India’s oldest political party. For those questioning Modi’s connections with Ram temple, they should reach what veteran BJP leader Lal Krishna Advani, considered the pioneer of Ram Janmabhoomi movement, said on Friday. In a magazine article, Advani wrote, “Destiny has chosen Narendra Modi to fulfill the long-cherished dream of building a grand Ram temple in Ayodhya. “It was a journey that led me to re-discover India, and in the process re-understand myself…Narendra Modi was with me throughout the Rath Yatra. He was not very famous then, but at that very time, Lord Ram chose his devotee (Modi) to rebuild the temple. At that time, I felt destiny has decided that one day a grand Ram temple will definitely be built in Ayodhya. Now, it’s only a matter of time.” Narendra Modi will represent every Indian at the consecration event. Building of a grand Ram temple was part of BJP manifesto since several decades. Modi was personally involved in speeding up the construction of Ram temple. He is the elected Prime Minister who has the trust of millions of Indians. If Modi was invited to perform the Pran Pratistha of the temple, why should the Congress object? Actually, this objection is not on religious ground. Congress has nothing to do with the fact whether the temple is fully constructed or partially. Congress should not be concerned at all whether religious rituals are being followed or not. The only problem Congress has is that this grand consecration event will help Modi electorally and the Congress is deeply worried. There are several experienced leaders in Congress who are trying to convince the leadership that the more Congress opposes or boycotts the consecration ceremony of Ram temple, the more political damage it will have to face. But the Congress leadership is blindly opposing Modi. It is unable to understand the real feelings of millions of Indians. Congress is following a policy of opposing and/or questioning everything that Modi does. It is asking why shankaracharyas are not attending the event, why the President was not called to inaugurate the new Parliament building. The party boycotted both events. It is clear that the Congress party is only making excuses. The party leadership should listen to the advice of those leaders who are saying that it would be unwise to boycott the Ayodhya event. They should at least listen to their veteran leader Dr Karan Singh, the former ruler of Jammu and Kashmir, who revealed that he had donated Rs 11 lakhs for building the Ram temple. Dr Karan Singh wanted to attend the event but his poor health is not permitting. On January 22, he is organizing a special function at his residence. Dr Karan Singh’s family trust is organizing a big event in Jammu’s famous Raghunath temple on January 22. Dr Karan Singh said, when the temple has been constructed after the Supreme Court verdict, why should the party hesitate or decline attending the event.
राम मंदिर के लिए मोदी का विशेष अनुष्ठान
अयोध्या में भव्य राममंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन बचे हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वो अगले 11 दिनों तक कठोर यम नियम का पालन करेंगे. संतों और तपस्वियों ने जो मार्गदर्शन दिया है, उसके मुताबिक अगले 11 दिन तक विशेष अनुष्ठान करेंगे. मोदी ने इस अनुष्ठान की शुरूआत नासिक के कालाराम मंदिर में भगवान राम की आराधना के साथ की. नासिक में मोदी रोड शो करते हुए सीधे काला राम मंदिर पहुंचे. पंचवटी क्षेत्र में स्थित कालाराम मंदिर की बहुत मान्यता है. इस मंदिर में रामभक्तों की गहरी आस्था है. रामायण के मुताबिक पंचवटी वही स्थान है, जहां 14 साल के वनवास के दौरान, दसवें साल के बाद तकरीबन ढाई साल तक भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण रहे. मोदी ने कालाराम मंदिर में 15 मिनट तक पूजा-अर्चना की, आरती की, भजन मंडली के साथ बैठकर भजन गाया और मंजीरा बजाया. मोदी ने मंदिर में साफ-सफाई की, खुद बाल्टी में पानी लेकर गए और फर्श को साफ किया. मोदी सुबह दिल्ली से ये बताकर निकले थे कि वह अगले 11 दिनों तक विशेष अनुष्ठान करेंगे और इसकी शुरूआत नासिक से होगी. मोदी ने नासिक में गोदावरी नदी के किनारे रामकुंड पर जाकर विधिवत अनुष्ठान की शुरूआत की, पुरोहितों के मार्गदर्शन में वैदिक परंपराओं के मुताबिक, विधि विधान से गोदावरी की पूजा की. मोदी ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया जिसमें उन्होने कहा कि अब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल में सिर्फ 11 दिन बचे हैं, वो इस कार्यक्रम में देश के 140 करोड़ लोगों की ऊर्जा और उनके आशीर्वाद से शामिल होंगे. मोदी ने कहा कि आजकल वो जैसा महसूस कर रहे हैं, जिस तरह से भाव विह्वल हैं, इसे शब्दों में बयां करने में असमर्थ हैं. मोदी ने कहा कि ये मौका पांच सौ सालों के प्रयासों से, सैकड़ों पीढ़ियों के तप से आया है. वो इस पल के साक्षी बन रहे हैं, इसलिए उनके भीतर भावनाओं का ज्वार है. मोदी ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों तक उन्हें जिन परंपराओं का पालन करना है, ईश्वर के यज्ञ के लिए, आराधना के लिए, स्वयं में दैवीय चेतना जाग्रत करनी होती है, शास्त्रों में बताए गए यम नियम का पालन करना है, उसे वो उनका पूरी श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक शक्ति के साथ पालन करेंगे. मोदी ने कहा कि जिस पल वो गर्भगृह में जाएंगे, वो पल कैसा होगा, क्या अनूभुति होगी, ये सोचकर वो भावनाओं के समंदर में डूबे हुए हैं.. मोदी ने कहा कि जिस पल वो गर्भगृह में प्रवेश करेंगे, उस वक्त देश के 140 करोड़ लोग मन से उनके साथ जुड़े होंगे, वह 140 करोड़ लोगों के भावों को, भक्ति को रामलला के चरणों में समर्पित करेंगे. नरेंद्र मोदी की आस्था, उनका संकल्प और शास्त्रों में बताए गए कठिन नियमों का पालन करने के उनके निश्चय को देखकर काला राम मंदिर के पुरोहित भी हैरान थे. कई पुरोहितों का कहना था कि उन्होंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो अपने काम के साथ-साथ कठिन व्रत का पालन करता हो. मोदी ने अपने ऑडियो मैंसेज में जो कहा, उसका एक एक शब्द देश करोड़ों लोगों की भावनाओं की अभिव्यक्त करने वाला था. आज दुनिया भर में फैले रामभक्तों में यही भाव है, हर कोई सबसे पहले रामलला के दर्शन करना चाहता है, हर कोई अयोध्या जाकर एक बार भव्य राममंदिर को निहारना चाहता है. ये सही है कि पांच सौ सालों की तपस्या के बाद से एतिहासिक मौका आया है. अयोध्या किसी भी रामभक्त के लिए युद्ध, बर्बरता, अत्याचार, अन्याय या ज़ुल्म का प्रतीक नहीं है. अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि होने के साथ साथ आपसी सदभाव, आध्यत्म, सनातन संस्कृति और रामराज का प्रतीक है और पांच सौ साल के बाद अयोध्या का यही स्वरूप वापस लौट रहा है. रामलला फिर भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. ये दुनिया भर के हिन्दुओं के लिए गौरव का क्षण है. ये गौरव की बात है कि देश का नेतृत्व इस वक्त ऐसे नेता के हाथ में है जो सनातन परंपराओं को न सिर्फ समझता है बल्कि उनका सम्मान और उनका पालन करता है. मोदी साल में दो बार नवदुर्गा का व्रत रखते हैं.और अब राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 11 दिन तक कठिन अनुष्ठान करेंगे. लेकिन ये बात ध्यान रखने वाली है कि इन ग्यारह दिनों में प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की जो दिनचर्या है, जो मीटिंग्स हैं, जो काम हैं, वो नहीं रुकेंगे. इसलिए ये अनुष्ठान और ज्यादा कठिन होगा लेकिन कांग्रेस को इस बात पर एतराज है कि मोदी ये सब क्यों कर रहे हैं? मोदी प्राण प्रतिष्ठा के यजमान क्यों हैं? अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के नेता इतने सक्रिय क्यों हैं? शुक्रवार को कांग्रेस के दो प्रवक्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके नरेन्द्र मोदी को कोसा. पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी ने धर्म को तमाशा बना दिया है, आधे अधूरे मंदिर में, बिना शिखर के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करके मोदी घोर पाप करने जा रहे हैं. एक अन्य प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महंगाई और बेरोज़गारी जैसे असल मुद्दों की चर्चा न हो, इसलिए बीजेपी राम के नाम पर तमाशा कर रही है और कांग्रेस इसका हिस्सा नहीं बन सकती. कांग्रेस राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न जाए, यह उनकी आस्था और विश्वास का विषय हो सकता है लेकिन मोदी की आस्था पर सवाल उठाना, दलाल, बिचौलिए जैसे शब्द का इस्तेमाल करना कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी की गरिमा के अनुरूप नहीं है .अगर कोई ये जानना चाहता है कि मोदी का राम मंदिर से क्या सम्बंध है तो उन्हें राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता लालकृष्ण आडवाणी की बात सुननी चाहिए. शुक्रवार को आडवाणी ने कहा कि रथयात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी हर पल मेरे साथ थे. दरअसल मोदी आडवाणी के रथ के सारथी थे. आडवाणी ने कहा राम मंदिर बनना तो नियति ने ही तय कर लिया था , जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तब वे हमारे भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करेंगे.राम मंदिर का मुद्दा मोदी के चुनाव घोषणापत्र में था. राम मंदिर जल्दी बनवाने में, भव्य बनवाने में मोदी ने खुद सक्रिय रूप से दिलचस्पी ली. मोदी देश की जनता द्वारा चुने हुए प्रधानमंत्री हैं, देश के करोड़ों लोगों के विश्वास के प्रतीक हैं. अगर राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया तो इस पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों? असल में ये आपत्ति धार्मिक नहीं है..कांग्रेस को इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि मंदिर पूरा बना या नहीं. कांग्रेस को इस बात से भी कोई मतलब नहीं है कि विधि-विधान का ध्यान रखा गया या नहीं. कांग्रेस की समस्या तो ये है कि इससे मोदी को लोकसभा चुनाव में फायदा हो जाएगा. ये चिंता आजकल कांग्रेस चलाने वालों को खाए जा रही है. कांग्रेस में कई पुराने अनुभवी नेता हैं जो ये समझाने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करेगी. प्राण प्रतिष्ठा का बॉयकॉट करेगी तो इससे और अधिक नुकसान होगा लेकिन कांग्रेस चलाने वाले मोदी विरोध में इतना गुम हो गए हैं कि वो लोगों को भावनाओं को समझ नहीं पा रहे .मोदी जो भी करें, उनका विरोध करना एक तरह से पॉलिसी हो गई है. मोदी जो भी बनाए, उस पर सवाल उठाना आदत हो गई है .मंदिर है तो शंकराचार्य को क्यों नहीं बुलाया, बॉयकॉट करो. नई संसद का भवन बना तो राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया, बॉयकॉट करो. ऐसी बहानेबाजी साफ दिखाई देती है. इसलिए कांग्रेस को अपने उन नेताओं की बात सुननी चाहिए जिन्हें लगता है कि प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का बहिष्कार करना, राम मंदिर के निर्माण पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी कोई जरूरत नहीं थी. कांग्रेस के नेताओं को नहीं जाना था तो उन्हें अपनी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह की बात सुन लेनी चाहिए. डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि रघुवंशी होने के नाते उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 लाख रुपये का दान दिया था. कर्ण सिंह ने कहा कि वो खुद अयोध्या जाना चाहते थे लेकिन सेहत साथ नहीं दे रही लेकिन 22 जनवरी को वो अपने घर पर एक विशेष आयोजन करेंगे. इतना ही नहीं डॉ. कर्ण सिंह का फैमिली ट्रस्ट 22 जनवरी को जम्मू के प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर में भी बड़ा आयोजन कर रहा है. डॉ. कर्ण सिंह कह रहे हैं कि जब राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद हो रहा है तो फिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने में हिचक का कोई कारण नहीं है .
क्या शंकराचार्यों को कांग्रेस ने सियासत का मोहरा बनाया है?
अयोध्या मे रामजन्मस्थान मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस ने एक नया विवाद छेड़ने की कोशिश की है. कांग्रेस के नेताओं ने कहना शुरू कर दिया कि शंकराचार्यों को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में न बुलाकर बीजेपी ने हिन्दुओं को बांटने की साजिश की है, बीजेपी रामानंदी संप्रादाय और शैव संप्रदाय को बांटने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बीजेपी ने रामलला को हाईजैक कर लिया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को सियासी अखाड़ा बना दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और विश्व हिन्दू परिषद होते कौन हैं, अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता देने वाले? चंपतराय को ये तय करने का हक किसने दिया कि किसे बुलाया जाए, किसे न बुलाया जाए? दिग्विजय सिंह ने कहा कि शकंराचार्य सनातन परंपरा के वाहक है, बीजेपी और VHP शंकारचार्यों का अपमान कर रही है, इसीलिए शंकराचार्यों ने इस कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया है. इसके बाद दो शंकराचार्य – ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और पुरी गोवर्धन मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के बयान भी आ गए. दोनों शंकराचार्यों ने कहा कि वो 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे. दोनों ने अलग अलग वजहें बताईं. अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अयोध्या में होने वाला पूरा प्रोग्राम रानीतिक है, प्रधानमंत्री अपने चुनावी फ़ायदे के लिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं जबकि मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अयोध्या में कोई नया मंदिर नहीं बन रहा है, अयोध्या में तो पहले से ही भगवान राम का एक मंदिर मौजूद था, अब उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री आधे अधूरे काम के बीच जाकर रामलला के विग्रह को स्थापित करने जा रहे हैं. इसलिए वो इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. हालांकि अविमुक्तेश्वरानंद ने ये भी कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं लेकिन वो अयोध्या तभी जाएंगे जब मंदिर पूरा बनकर तैयार हो जाएगा.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और दिग्विजय सिंह की बात एक जैसी है. एक जैसी क्यों है? ये भी आपको बता देता हूं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और दिग्विजय सिंह के गुरू एक ही हैं. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य थे, दिग्वजिय सिंह के गुरू थे, स्वामी स्वरूपानंद को कांग्रेसी शंकराचार्य कहा जाता था. पिछले साल उनके निधन के बाद स्वामी अविमक्तेश्वरानंद सरस्वती को ज्योतिर्मठ का शंकराचार्य बनाया गया. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का पुराना नाम उमाशंकर पांडेय था. उन्होंने सन् 2000 में काशी में स्वरूपानंद सरस्वती से संन्यास की दीक्षा ली थी और स्वरूपानंद की वसीयत के आधार पर अविमुक्तेश्वरानंद को पिछले साल ज्योतिर्मठ का शंकराचार्य बना दिया गया. लेकिन संन्यासी अखाड़े जैसे निरंजनी अखाड़े और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसका विरोध किया था. दावा किया गया था कि शंकराचार्य नियुक्त करने की जो विधि, परपंरा है, उसका पालन नहीं किया गया. मैं आपको ये भी बता दूं कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध आज से नहीं कर रहे हैं. उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनाए जाने का भी विरोध किया था, आमरण अनशन पर बैठ गए थे. एक और शंकराचार्य हैं, पुरी की गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती. निश्वचलानंद सरस्वती ने कहा कि वो अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे. निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं है, यह तो हिंदू धर्म का एक बड़ा कार्य हो रहा है, वो तो बस यह चाहते हैं कि पूजा-पाठ विधि विधान से हो, शास्त्रों के अनुसार हो. जब उनसे ये पूछा गया कि आख़िर कार्यक्रम में वो क्यों नहीं जा रहे हैं, तो निश्चलानंद ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा तो प्रधानमंत्री करेंगे, गर्भ गृह में वही जाएंगे, इसलिए, उनके जाने का कोई औचित्य नहीं. निश्चलानांद सरस्वती गोवर्धन पीठ के 145वें शंकराचार्य है. 80 साल के बुजुर्ग और सम्मानित संत हैं. स्वामी करपात्री जी महाराज से उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली थी. बचपन का नाम नीलांबर झा था. उनके पिता दरभंगा नरेश के राजपुरोहित थे. स्वामी निश्चलानंद की यही दिक्कत है. वो मानते हैं, संतों का अधिकार शासकों पर शासन करना है, उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन से दिक्कत नहीं है, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भी कोई परेशानी नहीं है, परेशानी सिर्फ इस बात से है कि मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी क्यों कर रहे हैं? गर्भगृह में मोदी क्यों जाएंगे? ये अधिकार तो शंकराचार्य का है, उनका है. इसीलिए निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि जब मोदी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, जब मोदी सबसे पहले रामलला के दर्शन करेंगे, तो वह क्या वहां ताली बजाने जाएंगे? इस वाक्य से साफ है कि स्वामी निश्चलानंद की दिक्कत EGO (अहं) की है. वो ये सहन नहीं कर पा रहे हैं कि शंकराचार्य होते हुए वो कार्यक्रम में दर्शक के तौर पर शामिल हों. हालांकि सभी शंकारचार्यों को सम्मान के साथ निमंत्रण दिया गया था. निमंत्रण में ये कहा गया था कि पूज्य शंकराचार्य अपने एक सहयोगी के साथ अयोध्या पधारें. यही बात स्वामी निश्चलानंद को बुरी लग गई. उन्होंने कहा कि ये क्या बात हुई कि सिर्फ एक शिष्य को लेकर वो अयोध्या जाएंगे और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने कहना शुरू कर दिया कि चारों शंकराचार्य नाराज़ हैं, कोई शंकराचार्य अयोध्या इसीलिए नहीं जा रहा है, क्योंकि बीजेपी ने रामलला के प्रोग्राम को सियासी बना दिया है. लेकिन द्वारका पीठ और श्रंगेरी पीठ के शंकराचार्यों ने बयान जारी करके अपनी स्थिति साफ की. कांग्रेस के मंत्री प्रियांक खरगे चार शंकराचार्यों के नाराज़ होने का दावा कर रहे थे लेकिन वो जिस कर्नाटक राज्य के हैं, वहीं के श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य की तरफ़ से प्राण प्रतिष्ठा के समर्थन में बयान जारी किया गया. श्रृंगेरी शारदा पीठम के शंकराचार्य श्री भारती तीर्थ की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया कि शंकराचार्य ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न तो कोई नाराज़गी जताई है, न ही शंकराचार्य ने कोई ऐतराज़ किया है कुछ लोग शंकराचार्य के हवाले से अफ़वाहें फैला रहे हैं जबकि शंकराचार्य ने तो दीपावली पर ही भक्तों को संदेश दिया था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निर्विघ्न रूप से संपूर्ण हो, इसके लिए सभी भक्त राम-तारक मंत्र का जाप करें. बयान में कहा गया कि शंकराचार्य ने इस प्राण प्रतिष्ठा को पूरा आशीर्वाद दिया है और उन्होंने अपने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए भी कहा है. उधर, द्वारका के शारदा पीठम के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने एक बयान में कहा कि राम जन्मभूमि को दोबारा पाने के लिए, मौजूदा शंकराचार्य के गुरू ने रामालय ट्रस्ट और राम जन्मभूमि पुनरुद्धार समिति के ज़रिए लगातार प्रयास किए थे और अब बरसों के प्रयासों की वजह से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर आया है, ऐसे समय पर शंकराचार्य बहुत प्रसन्न हैं और वह चाहते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के सभी कार्य शास्त्रोक्त विधि और धार्मिक मर्यादा के अनुरूप हों. VHP के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि किसी भी शंकराचार्य ने राम मंदिर बनने का विरोध नहीं किया, इसलिए शंकराचार्यों के बहाने जो विवाद खड़ा किया जा रहा है, वो बेमानी है. कांग्रेस अयोध्या में होने वाले भव्य समारोह का बॉयकॉट करे, समझ में आता है. लेकिन शंकराचार्य जैसे बड़े धार्मिक पद पर बिराजे संत प्राण प्रतिष्ठा के समारोह पर सवाल उठाएं, ये दुख और दुर्भाग्य की बात है. आदि शंकराचार्य ने सिर्फ 32 साल की आयु में पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले चार मठों को स्थापना की, देश के चार अलग अलग कोनों में मठ स्थापित किए, उन मठों की ज़िम्मेदारी समाज को रास्ता दिखाने वाले संतों को दी. ये परंपरा दो हज़ार साल से जारी है. आज भी हिन्दू जनमानस में शंकराचार्य का सम्मान सबसे ज्यादा है. शंकराचार्य व्यक्तिगत राग-द्वेष..मान-अपमान, मोह और अंहकार से मुक्त होते हैं. मोक्ष का मार्ग बताते हैं, सनातन परंपरा के वाहक होते है. ऐसे में अगर कोई शंकराचार्य ये कहे कि मोदी मंदिर का उद्घाटन क्यों कर रहे हैं? मोदी प्राण प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में यजमान क्यों हैं? मंदिर का उद्घाटन अभी क्यों हो रहा है? तो ये बात उनके पद, गरिमा और प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है. शंकराचार्य को इससे क्या लेना देना कि कब चुनाव हैं? किस पार्टी की सरकार है? चुनाव देखकर महूर्त निकाला गया या नहीं? जब शंकराचार्य इस तरह के बयान देते हैं तो इससे पूरे संत समाज की प्रतिष्ठा पर सवाल उठते हैं. जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस के नेता इस मामले में शंकराचार्यों के अंह (EGO) को भड़का रहे हैं और फिर उनके बयानों को सियासी रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस ने इस मामले में दो शंकराचार्यों को अपनी सियासत का मोहरा बना दिया क्योंकि कांग्रेस हाईकमान ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया. बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया और कांग्रेस अब इससे किसी तरह पीछा छुड़ाना चाहती है. लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा.
SHANKARACHARYAS: CONGRESS PAWNS IN POLITICAL GAME?
The Congress is trying to raise a fresh controversy over the January 22 consecration event of Ram Janmasthan temple in Ayodhya, which will be attended by nearly 6,000 people including the nation’s Who’s Who celebrities. Congress leaders have alleged, BJP is trying divide Hindus between Ramanandi sect and Shaiva sect by keeping the four top Shankaracharyas away from the ‘Pran Pratistha’(consecration) rites to be performed by Prime Minister Narendra Modi along with RSS chief Mohan Bhagwat. Congress leaders have alleged that BJP has “hijacked” Ram Lalla and has made the consecration event a political one. Senior Congress leader Digvijaya Singh questioned the locus standi of BJP and Vishwa Hindu Parishad in deciding whom to invite for the inauguration of Ram temple. Describing the Shankaracharyas as the main propagators of Sanatan tradition, Singh said, BJP and VHP are “insulting” the Shankaracharyas, who have refused to attend the ceremony. On Thursday, two top Shankaracharyas, the Shankaracharya of Jyotirmath Swami Avimukteshwarananda Saraswati and the Shankaracharya of Puri Govardhan Peeth, Swami Nischalananda Saraswati said, they will not attend the January 22 event. Both cited different reasons. Swami Avimukteshwarnanda said, the Ayodhya event is a political one and the Prime Minister is installing the Ram Lalla idol in a hurry for political gains. He argued that the construction of the temple is yet to be completed, and he would not attend any function unless the temple construction is complete. Swami Avimukteshwarananda (born as Umashankar Pandey) is a known detractor of Prime Minister Narendra Modi. He had opposed the creation of Kashi Vishwanath corridor and had sat on fast for several days. Both Avimukteshwarananda’s and Digvijay Singh’s guru are the same: the Late Swami Swaroopananda Saraswati, who passed away last year. He had appointed Avimukteshwarananda in his will. Avimukteshwarananda became a disciple of Swaroopananda Saraswati in 2000 in Varanasi. His appointment as Shankaracharya was opposed by Niranjani Akhada and Akhil Bharatiya Akhada Parishad (the apex body of sadhus). The second Shankaracharya Nischalananda Saraswati (born as Nilambar Jha) of Puri Govardhan Peeth is the 145th Shankaracharya in the long list of predecessors. The octogenarian Shankarachya was a disciple of Swami Karpatri Maharaj. Nischalananda’s father was the Raj Purohit of the ruler of Darbhanga state in Bihar. Swami Nischalananda has been claiming since long that Shankaracharyas have the right to exercise dominance over rulers. He has no issue with the inaguaration of Ayodhya temple. He is only questioning why Prime Minister Modi is performing the consecration rites inside the sanctum sanctorum? He believes that the consecration rites should be performed only by a Shankaracharya (read himself). He has told media that if the Prime Minister will perform the consecration rites, what is the use of attending such a ceremony. ‘Should we sit and clap our hands?’, he asked. Clearly, this Shankaracharya has ego issues, and he is unwilling to accept that a Shankaracharya should sit as a mere spectator. According to VHP leaders, all the Shankaracharyas were formally invited and requested to attend the event with one attendant in tow. This got the goat of Swami Nischalananda. He refused to go to Ayodhya with only an attendant in tow. After he declined, Congress leaders came into the picture and spread the word that the Shankaracharyas have declined to attend a “political event”. The remaining two Shankaracharyas have given their blessings for the event. On January 8, the office of Shankaracharya of Sringeri Sharda Peetham, Shri Bharati Teerth, issued a statement saying “it is a matter of joy for all Astikas (believers) that after a struggle of five centuries, the Pran Pratistha is to take place in the beautiful temple constructed for Bhagwan Sri Rama in the Sri Rama Janmabhoomi Kshetra of sacred Ayodhya on Pushya Shukla Dvadashi (22-1-2024). It has been noted that certain ill-wishers… have posted on social media a photo of Shankaracharya which conveys that he has expressed displeasure over the Pran Pratistha. However, the Sringeri Shankaracharya has not given any such message. This is merely a false propaganda by ill-wishers of our Dharma. …Shankaracharya has conveyed blessings that every Aastika must suitably take part in this most sacred and rare Prana-Pratistha and be a recipient of the unbounded grace of Bhagwan Sri Rama.” The Shankaracharya of Dwarka Peeth Swami Sadananda Saraswati, in a statement, said, the sacred occasion of Pran-Pratistha has come after decades of efforts and he hoped all the rites of Pran Pratishtha will be performed in accordance with Shastras. Vishwa Hindu Parishad working president Alok Kumar said, none of the Shankaracharyas have opposed the inauguration of Ram temple, and an unnecessary controversy is being created. He said the Ram Janmasthan Teerth Kshetra Trust general secretary Champat Rai should lodge defamation complaint if Digvijaya Singh failed to come forward with evidence of land scam in Ayodhya. One can understand the Congress party deciding to boycott the grand event, but it is sad and unfortunate that Shankaracharyas, who occupy the highest seats of Sanatan Dharma, should question the Pran-Pratistha ceremony. Adi Shankaracharya had created the four Maths in four corners of the country at the age of 32 years, in order to bind people of one culture and Dharma in a single thread. He gave the responsibility of managing these Maths to top saints who were expected to show the righteous path to society. This is a nearly 2,000-year-old tradition. Hindus across India and abroad have full respect for Shankaracharyas, who are expected to keep themselves above personal enmities, envy, illusion (moha) and arrogance (ahankaar). They are expected to show devotees the path of salvation (moksha). They are considered the pall-bearers of Sanatan tradition. If shankaracharyas question why Modi is consecrating the Rama idol in the temple, it does not behove their exalted position, grace or dignity. A Shankaracharya has nothing to do with election dates nor has he anything to do with which party has its government or whether the mahurat of the temple inauguration was selected in accordance with election dates. When shankaracharyas make such remarks, questions arise about the dignity and respect of entire Sant Samaj. As far as Congress is concerned, their leaders are only pandering to the egos of Shankaracharyas and are giving a political colour to their remarks. Congress has made two Shankaracharyas as pawns in the game of political chess moves. With top Congress leaders refusing to attend the ceremony, BJP has made it a big issue. Congress leaders are now trying to wriggle out, but it will not be easy. Several leaders from Congress, including Gujarat Congress leader Arjun Modhvadia, have said that the Congress high command should have avoided taking a political decision on an issue that relates to the faith of millions of Hindus in Ram. BJP leaders have said, Congress is ‘Sanatan-virodhi’ (anti-Sanatan).
WAIT FOR THE FINAL VERDICT FROM PEOPLE OF MAHARASHTRA
The Maharashtra assembly Speaker’s ruling in the Shiv Sena MLAs’ disqualification case was more or less anticipated. The Speaker did not disqualify any MLA from both factions of Shiv Sena, but he held that the faction of Shiv Sena led by Chief Minister Eknath Shinde was “the real Shiv Sena”. Speaker Rahul Narvekar dismissed all 34 disqualification petitions filed against 54 Sena MLAs – 40 from Shinde camp and 14 from Uddhav Thackeray camp. His ruling comes as a big setback for Uddhav Thackeray-led Shiv Sena and a victory for Eknath Shinde. Uddhav faction had sought disqualification of 16 MLAs from Shinde camp. After this ruling, there is now no threat to Eknath Shinde government. The Speaker relied on three main points in his verdict : the Shiv Sena constitution, Shiv Sena party’s leadership structure and its legislative majority. The Speaker will now have to decide about the disqualification case of NCP MLAs, following split by faction led by Ajit Pawar. Reacting to the verdict, Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray said, his party will move the Supreme Court against the Speaker’s ruling as the court’s guidelines were ignored. He said, the Speaker was supposed to decide about the issue of disqualification under anti-defection law, but not a single MLA from either side was disqualified. NCP chief Sharad Pawar hoped that the Speaker’s wording in the ruling could make a strong case for Uddhav Thackeray to approach the Supreme Court. Sharad Pawar said he was not surprised with the verdict because the Speaker had met the Chief Minister, who was a party to the dispute, two days ago. Pawar said, the Supreme Court had clearly said that the party structure is more important than the legislative wing, but the Speaker’s verdict contradicts this concept. Pawar said, the Maharashtra Vikas Aghadi consisting of NCP, Congress and Shiv Sena (UBT) will now go to the people on this issue. There were celebrations in Eknath Shinde’s camp. The chief minister said, the verdict “signals the end of dynasty politics, because a political party is not a family’s private property and the view taken by the party chief need not be the view of party workers”. Uddhav camp leaders alleged “matchfixing” between the Speaker and the chief minister. The question now is: how will this verdict affect the future course of Maharashtra politics and what will be the political future of Uddhav Thackeray? The Speaker had been hearing this disqualification case for the last one and a half years, and only after the Supreme Court announced a deadline that the Speaker gave his verdict. The verdict runs into 1,200 pages. His ruling more or less matches with the Election Commission’s order which had recognised Shinde faction as the real Shiv Sena. Speaker Rahul Narvekar said that the party constitution of Shiv Sena submitted by Uddhav camp cannot be considered as the real constitution, because it is not available on the Election Commission’s official website. Hence, he said, it cannot be accepted that Uddhav Thackeray, as party chief, had the power to remove Eknath Shinde from his post based on the 2018 Shiv Sena constitution. The Speaker said, Uddhav camp did not give any proof to establish that there was a meeting of Shiv Sena national executive where changes in the party constitution were made. The Speaker, therefore, considered the 1999 constitution as the real one and declared Shinde-led party as the real Shiv Sena. The Speaker’s verdict was on expected lines and there was no expectation that he would disqualify 16 MLAs from Shinde camp. Rahul Narvekar is a BJP leader and he has been elected on his party ticket to become Speaker. He has to contest election again, and since Shinde has formed his coalition government with BJP, there was no expectation about disqualification of Shinde faction’s 16 MLAs. The curiosity remained over what the Speaker will say to justify the membership of these MLAs who left the Shiv Sena. The arguments given by the Speaker are good and convincing, but given the present situation in Maharashtra politics, nobody is surprised over the Speaker’s verdict. Actually, it was Uddhav Thackeray who committed the first mistake. He and his party, in alliance with BJP, had contested the assembly elections and had won 56 seats. On the basis of this strength, Uddhav demanded that he be made the chief minister for the first two and a half years. This was a betrayal. The entire story starts from here. The second mistake was committed by Eknath Shinde. He had won the election under the leadership of Uddhav Thackeray and the electorate had given votes to him and his colleagues in the name of Uddhav’s Shiv Sena. But Shinde and his MLAs went en bloc to Guwahati, stayed under BJP’s protection, and Shinde became the CM after allying with BJP. For Maharashtra, such a betrayal in politics is not new. In the past, Sharad Pawar, too, had betrayed his mentor Vasantdada Patil to become CM. Ajit Pawar betrayed his uncle Sharad Pawar to be sworn in as deputy chief minister. It is, therefore, difficult for the people of Maharashtra to decide who is a betrayer and who is a loyalist? There is this Hindi proverb – ‘Hamaam Mein Sab Nangey Hain’. In the rough and tumble of Maharashtra politics, there seems to be one single politician, Devendra Fadnavis, who did not betray anybody. The people of Maharashtra voted him to make him the chief minister. He got the chance to become CM twice, but on both occasions, he was not given justice. It is Devendra Fadnavis alone who can go to the people and tell them he has been a victim of injustice. The biggest injustice, however, was done to the people of Maharashtra. They elected an individual but got somebody else. The Speaker’s verdict is going to be challenged in Supreme Court and the final verdict will come from the people.
महाराष्ट्र की जनता के अंतिम फैसले का इंतज़ार करें
उद्धव ठाकरे को बड़ा राजनीतिक झटका लगा, एकनाथ शिन्दे का बड़ी राजनीतिक जीत हुई. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्य़ता को अयोग्य ठहराने की उद्धव गुट की अर्ज़ी को खारिज कर दिया. इसके साथ साथ अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों की सदस्यता को अयोग्य ठहराने वाली अर्ज़ी को भी खारिज कर दिया. इसका मतलब ये है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी को फिलहाल कोई खतरा नहीं हैं. उनके साथ आए 15 विधायकों की सदस्यता पर कोई खतरा नहीं हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में दोनों गुटों के विधायकों की संख्या पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, सरकार के बहुमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पहले चुनाव आयोग ने एकनाथ शिन्दे के गुट को असली शिवसेना माना था, अब अध्यक्ष ने भी यही फैसला सुनाया. अध्यक्ष ने अपने फैसले में तीन बड़ी बातें कहीं. पहली, एकनाथ शिन्दे के साथ शिवसेना का जो गुट है, वही असली शिवसेना है. दूसरा, सुनील प्रभु की जगह भरत गोगवले को शिवसेना का मुख्य सचेतक बनाने का एकनाथ शिन्दे गुट का फैसला सही और कानून सम्मत था, और तीसरा जिस वक्त पार्टी में टूट हुई, उस वक्त एकनाथ शिन्दे के साथ शिवसेना के 56 में से 37 विधायक थे. अध्यक्ष ने अपने फैसले में ये भी कहा कि जिस वक्त शिवसेना में टूट हुई उस वक्त उद्धव ठाकर पार्टी के प्रमुख और सर्वमान्य नेता नहीं थे और पक्षप्रमुख के खिलाफ बोलने का मतलब पार्टी के खिलाफ बोलना नहीं होता है. अध्यक्ष के फैसले के बाद एकनाथ शिन्दे के समर्थकों ने जश्न मनाया और उद्धव गुट के नेताओं ने अध्यक्ष के फैसले को बीजेपी की मैच फिक्सिंग बताई. अब सवाल ये है कि अध्यक्ष के फैसले का महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या असर होगा? उद्धव ठाकरे का राजनीतिक भविष्य क्या होगा? उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने लगभग डेढ़ साल की सुनवाई के बाद 1200 पन्नों वाला फ़ैसला सुनाया. फैसला करीब करीब वैसा ही है जैसे चुनाव आयोग ने दिया था. अध्यक्ष ने कहा कि 21 जून 2022 को शिवसेना में टूट के बाद एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना बनकर उभरा, क्योंकि उसके पास 56 में से 37 विधायकों का समर्थन था. ये बात चुनाव आयोग ने भी मानी. इसलिए, शिंदे गुट के विधायकों को अयोग् नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि, शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. दूसरा, राहुल नर्वेकर ने ये भी कहा कि उद्धव ठाकरे गुट ने सुनील प्रभु को व्हिप बनाया था, लेकिन 21 जून 2022 को असली शिवसेना शिंदे गुट था इसलिए शिंदे गुट की तरफ से भरत गोगावाले को पार्टी का व्हिप बनाना भी सही था. जब असली व्हिप भरत गोगावाले थे, तो विधायकों के व्हिप का पालन न करने का इल्ज़ाम भी ग़लत है. तीसरी बात, अध्यक्ष ने कही कि उद्धव ठाकरे गुट का ये इल्जाम भी गलत साबित हुआ कि पार्टी के विधायक अचानक लापता हो गए थे, उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था, इसलिए इस आधार पर भी शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता. नार्वेकर ने कहा कि वो उद्धव ठाकरे गुट की तरफ़ से पेश किए गए दल के संविधान को भी नहीं मान सकते क्योंकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ये संविधान उपलब्ध नहीं है, इसलिए ये नहीं माना जा सकता कि 2018 में शिवसेना के संविधान में बदलाव के आधार पर उद्धव ठाकरे को इस बात का अधिकार मिल गया कि वो एकनाथ शिंदे को उनके पद से हटा सकते थे. अध्यक्ष ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें पार्टी के संविधान में बदलाव को मंज़ूरी दी गई थी. इसलिए अध्यक्ष ने शिवसेना के 1999 के संविधान को ही असली पार्टी संविधान माना हैं और उसी के आधार पर शिंदे गुट को अध्यक्ष ने असली शिवसेना करार दिया. हालांकि अध्यक्ष ने उद्धव गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की शिंदे गुट की अर्जी भी ख़ारिज कर दी. अध्यक्ष के फैसले सुनाये जाने के बाद विधानसभा और एकनाथ शिन्दे की शिवसेना के दफ्तर पर शिंदे के समर्थकों ने मिठाइयां बांटी, नारे लगाए. उद्धव ठाकरे अपने घर मातोश्री में बैठकर अध्यक्ष के फैसले को लाइव देख रहे थे. जब फैसला खिलाफ आया तो मातोश्री में सन्नाटा पसर गया. मुख्यमंत्री शिन्दे ने अध्यक्ष के फैसले को लोकतंत्र में वंशवाद के खात्मे का प्रतीक बताया. दूसरी तरफ शिवसेना भवन में ठाकरे समर्थकों ने एकनाथ शिंदे और अध्यक्ष राहुल नर्वेकर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया, नार्वेकर के पोस्टर्स पर कालिख पोत दी और अध्यक्ष के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अध्यक्ष ने अपने फ़ैसले से दल-बदल क़ानून और लोकतंत्र को कमज़ोर किया है क्योंकि उनको ख़ुद भी पार्टियां बदलने का काफ़ी अनुभव है. उद्धव ने कहा कि अब उनको सुप्रीम कोर्ट और जनता से ही न्याय की उम्मीद है. NCP के चीफ शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे को अब सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ़ मिलेगा. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अध्यक्ष बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे, इसीलिए उन्होंने पहले इस मामले को बार बार टाला और जब सुप्रीम कोर्ट ने समयसीमा तय कर दी तो संविधान के ख़िलाफ़ फैसला दिया. ये तो सोचना भी बेकार था कि राहुल नार्वेकर शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहरायेंगे, इसमें कोई सस्पेंस नहीं था. नार्वेकर अध्यक्ष हैं पर वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर आए हैं और उन्हें फिर चुनाव लड़ना है. शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है तो इस बात में कोई शक नहीं था कि वो शिंदे गुट के 16 MLA को योग्य ही ठहराएंगे. देखना बस इतना था कि शिंदे और उनके साथ उद्धव का साथ छोड़कर गए लोगों की सदस्ता को सही कैसे ठहराते हैं. नार्वेकर ने जो तर्क दिए हैं वो अच्छे हैं, तर्कसंगत हैं, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय जो हालात हैं, उनकी वजह से किसी को इस पर आश्चर्य नहीं हुआ. असल में शुरुआत उद्धव ठाकरे ने की थी ,पहली गलती उद्धव की थी, उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा, 56 सीटें जीतीं और इतनी सीटों के दम पर ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ गये, ये धोखा था. यहीं से ये सारा किस्सा शुरु हुआ. दूसरी गलती शिंदे ने की, वो उद्धव के नेतृत्व में चुनाव जीतकर आए थे. लोगों ने उन्हें और उनके साथियों को उद्धव की शिवसेना के नाम पर वोट दिए थे लेकिन वो विधायकों को लेकर गुवाहाटी चले गए, बीजेपी के सेफ हाऊस में बस गए और फिर बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री बन गए. ये भी धोखा था. लेकिन महाराष्ट्र के लिए धोखे की राजनीति नई नहीं है. शरद पवार, वसंत दादा पाटिल को धोखा देकर मुख्यमंत्री बने थे. अजित पवार, चाचा शरद पवार को धोखा देकर उपमुख्यमंत्री बन गए. इसलिए महाराष्ट्र के लोगों के लिए ये फैसला करना मुश्किल है कि कौन धोखेबाज है ?…और कौन वफादार ? कहावत है कि हमाम में सब नंगे हैं. इस सारे प्रकरण में सिर्फ देवेंद्र फडणवीस ऐसे हैं जिन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया, महाराष्ट्र की जनता ने तो उनके नाम पर वोट दिया, उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन दिया, दो-दो बार मौका भी आया और दोनों बार उनके साथ अन्याय हुआ. अब अकेले फडणवीस ऐसे हैं जो जनता के सामने जाकर कह सकते हैं कि उनके साथ ज़ुल्म हुआ. लेकिन सबसे ज्यादा अन्याय महाराष्ट्र के लोगों के साथ हुआ, उन्होंने चुना किसी और को और उन्हें मिला कुछ और. आज के अध्यक्ष के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी और अंतिम फैसला जनता के हाथ में होगा.
मोदी के हाथों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का राजनीतिक असर क्या होगा?
अयोध्या के राम मंदिर में पहला स्वर्ण द्वार लग गया. ऐसे 13 और स्वर्ण द्वार मंदिर में अगले तीन दिनों के अन्दर लग जाएंगे. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की निगरानी योगी आदित्यनाथ की जिम्मेदारी है. योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अय़ोध्या जाकर सारी तैयारियों का मुआयना किया, ताकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का नज़ारा भव्य, दिव्य और अद्भुत हो. योगी ने कहा कि 22 जनवरी को रामोत्सव के रूप में राष्ट्रीय उत्सव मनाया जाएगा, उस दिन पूरे प्रदेश में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, सभी सरकारी इमारतों को सजाया जाएगा, उस दिन पूरे प्रदेश में न तो शराब बिकेगी और न ही मांस-मछली की बिक्री होगी. एक तरफ राम मंदिर को लेकर उत्साह है, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं, दूसरी तरफ राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को लेकर सियासत भी उसी रफ्तार से तेज होती जा रही है. कई हफ्तों के इंतज़ार के बाद बुधवार को कांग्रेस ने ऐलान किया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी समारेह में नहीं जाएंगे क्योंकि ‘इस अपूर्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बीजेपी और आरएसएस के नेता चुनावी फायदे के लिए जल्दबाजी में करा रहे हैं.’ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चाहे कोई किसी का भगवान हो उनके भगवान तो PDA यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ राम मंदिर का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं, और पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले gimmick (हथकंडा) कर रही है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, बीजेपी को राम मंदिर का पट्टा नहीं मिला है, ये तो कोर्ट के आदेश के बाद बन रहा है. शरद पवार ने कहा कि उन्हें अभी तक निमंत्रण तो नहीं मिला है लेकिन वो इतनी भीड़ की बजाय अगले दो तीन साल में कभी भी राम मंदिर जा सकते हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राम मंदिर के लिए पत्थर तो राजस्थान से ही गए हैं, पहले गैरकानूनी तरीके से पत्थर ले जाए जा रहे थे लेकिन हमारी सरकार ने उसकी अनुमति दी, पत्थर भेजने में मदद की, लेकिन शुक्रिया कहना तो दूर, कोई नाम भी नहीं ले रहा. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से विरोधी दलों के नेताओं ने दूरी बना रखी है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, बीजेपी राम मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है, ये सही बात नही है. मंगलवार को सबसे चौंकाने वाली तस्वीरें लखनऊ से आईं. लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने अपने मुख्यालय के बाहर बैनर-पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टर्स में लिखा है- ‘आ रहे हैं हमारे आराध्य, प्रभु श्री राम’. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दो पक्ष हैं. एक पक्ष जो करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास से जुड़ा है, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हिंदू समाज ने साढ़े पांच सौ साल प्रतीक्षा की है. अगर नरेंद्र मोदी राम मंदिर के निर्माण में इतनी तत्परता नहीं दिखाते, इस काम की लगातार निगरानी न करते, तो राम मंदिर इतनी जल्दी और इतना शानदार न बन पाता. रामलला को उनका घर दिलाने के अवसर को, प्राण प्रतिष्ठा को भी नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर, भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है . विश्व हिदू परिषद ने इसे जन-जन से जोड़ दिया है. बीजेपी ने भी चुनाव से पहले मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अपने अभियान में शामिल कर लिया है. यहीं से इसका दूसरा पक्ष शुरु होता है. विरोधी दलों के नेता असमंजस में है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएं या न जाएं, खुलकर भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रशंसा करें या न करें, अलग अलग नेताओं की अलग-अलग राय है. कई विरोधी दलों को लगता है कि अगर वो खुलकर राम मंदिर के भव्य समारोह में शामिल हुए तो उनका मुस्लिम वोट बैंक उनसे छिटक सकता है. इसलिए वो बेसिर पैर के बयान दे रहे हैं, जैसे कि बिहार में जेडी-यू और आरजेडी के कुछ नेताओं ने दिया है. कुछ को लगता है कि राम मंदिर अगर चुनावों में मुद्दा बना तो बीजेपी को इसका फायदा हो जाएगा. इसलिए वो राम मंदिर के राजनैतिक इस्तेमाल का सवाल उठा रहे हैं. लेकिन उन्हें शायद ये नहीं मालूम कि भगवान श्रीराम से जुड़े समारोहों का सिलसिला सिर्फ 22 जनवरी तक नहीं चलेगा. इसके बाद कई महीनों तक देश भर से हर राज्य से लाखों लोगों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या लाने का बड़ा अभियान चलाया जाएगा. जब लोकसभा चुनाव की गर्मी शुरू हो चुकी होगी तब अयोध्या में धूमधाम से रामनवमी मनाई जाएगी. ये सब बातें इंडी एलायंस की परेशानियां और बढ़ा सकती हैं. वैसे इस समय इंडी एलायंस की सबसे बड़ी परेशानी सीट हिस्सेदारी को लेकर है. बीजेपी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने में जुटी है तो कांग्रेस अपना एलायंस बचाने में लगी है.