Rajat Sharma

My Opinion

How Punjab Police colluded with protesters to block Prime Minister’s convoy

AKb (1)On Thursday, the President of India Ramnath Kovind met PM Narendra Modi and expressed concern over serious breach of Prime Minister’s security, while Vice-President of India M. Venkaiah Naidu expressed his displeasure over the Punjab flyover incident. Union Ministers expressed concern over the issue at the Cabinet meeting, but Congress leaders continued to remain nonchalant. They claimed that there was no serious breach of security and alleged that BJP was indulging in drama over a small incident. In contrast, by the evening, Congress President Sonia Gandhi telephoned Punjab chief minister Charanjit Singh Channi and instructed him to identify officials accountable for gross irresponsibility.

Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjuna Kharge took a different line. He alleged that BJP was losing popularity in Punjab and was indulging in drama. Kharge said, SPG, Intelligence Bureau and other central agencies are in charge of PM’s security. He asked why the working of these agencies is not being questioned. “Nobody from the state police advised the PM to go by road”, Kharge added.

An experienced politician like Kharge should know that the SPG is responsible only for proximate security of the PM, and close coordination is needed with the state police. Chhattisgarh chief minister Bhupesh Baghel went to the extent of saying “it was all scripted and breach of security is being shown as an excuse”. The PM, he alleged, had gone to Punjab in order to score political points. “If there was threat to the PM’s life, what were the central agencies doing?”, Baghel asked.

Rajasthan chief minister Ashok Gehlot said the Congress, in the past, had lost the lives of two if its prime ministers to assassins, and Congress can never commit such mistakes. It is a fact that Indira Gandhi, shot by her bodyguards, died in the lap of her daughter-in-law Sonia Gandhi, while Rajiv Gandhi was blown up by an assassin. Both were serious security breaches. Congress paid a huge price for these breaches of security. That is why I was surprised when senior Congress leaders, including two of their chief ministers, tried to make fun of what occurred in Punjab. Gehlot said, the assassinations of Indira Gandhi and Rajiv Gandhi were dark blots.

Does he mean to say that the lives of Congress leaders are precious and those of other parties are not so? Was the breach of Prime Minister Modi’s security not a dark blot? Is this serious lapse not a shameful matter for the Congress government in Punjab? How can Congress leaders forget that it was after Indira’s assassination that the Special Protection Group was set up, Parliament had to pass the SPG Act, a Blue Book was prepared outlining details of security provided to the PM? Is it not a paradox that on one hand Sonia Gandhi acknowledges this as an irresponsible act, while other leaders from her party are claiming there was no security breach?

In my prime time show Aaj Ki Baat on Thursday night, we showed how gross negligence was deliberately committed by local police when the PM’s convoy reached the flyover. Tractors and trolleys did not appear all of a sudden in the PM’s route. These were brought there deliberately. Extensive arrangements were made to block the PM’s convoy. When the convoy took a U-turn and returned after waiting for 20 minutes, local leaders were patting the backs of protesters.

I have with me two confidential communications from the Additional DGP of Punjab Police, and five videos which clearly establish collusion between local police and protesters. When the PM’s convoy reached the flyover, the protesters standing on tractors and trolleys were shouting on mikes that they would not leave, even if police resorts to firing or lathi charge. Clearly, this security breach appears to be part of a bigger conspiracy to foil the PM’s Ferozepur rally.

The top level communications from ADGP clearly establish that Punjab Police knew about the possibility of PM going by road to Ferozepur from Bathinda. Despite having information in advance, Punjab Police did not take a single step to remove the protesters from the PM’s route. Videos clearly show the PM’s convoy blocked on the flyover, and several hundred buses and tractors with protesters standing on them, below the flyover. Some of the protesters were instigating others on mikes, while there were others armed with lathis and sticks. Videos clearly show the local police standing nearby watching the protesters silently. The protesters were publicly declaring their intention not to allow the BJP to hold its rally in Ferozepur.

Another video clearly shows a huge crowd of protesters, many of them standing on top of buses and tractors, gesticulating, while the local police was feebly trying to remove them. The crowd was clearly not under control. This was a dangerous situation from the point of view of PM’s security. When the PM’s convoy took a U-turn after waiting for 15 to 20 minutes, the protesters erupted in joy. They celebrated their “victory”. All the false claims of Punjab chief minister Charanjit Singh Channi were debunked by Surjit Singh Phull, chief of BKU(Krantikari). The cat was out of the bag when Phull said, the protesters had no prior knowledge that the PM’s convoy would reach there. “We were told about the PM’s arrival by the local police”, Phull said. He said, the protesters initially did not believe in what the SSP said, because normal traffic was plying on the other side of the road.

It is now clear that the SSP of Ferozepur had told the protesters about the arrival of PM’s convoy. The question now is: if any rehearsal on this route was done a day in advance, why was not the route sanitized and cleared of protesters? Who permitted the protesters to come to the flyover and block traffic? There were several hundred protesters near the flyover, a full-fledged ‘langar’ was going on and protesters and policemen were sipping tea, waiting for the PM’s convoy to come. All these cannot take place within a matter of an hour or two. You will be surprised to know that it was the local police which allowed the protesters to sit on the road, if we go by what Surjit Singh Phull is saying. Phull revealed that the protesters were going to the Deputy Commissioner’s office to stage protest, but were asked by police to sit near the flyover. Ten to 12 farmer organisations in Punjab had planned to stage protests at district and tehsil headquarters on that day. It was the local police which prevented the protesters from going to the DC’s office.

I have with me a letter from Punjab Police ADGP (Law and Order) written to all IGs, DIGs and SSPs cautioning that protesters might try to disrupt the PM’s rally in Ferozepur. All SSPs were instructed to keep personal watch over the movement of protesters, and prevent them from going to Ferozepur. The letter says that since a large crowd is expected at the PM’s rally, SSPs should make adequate arrangements for smooth flow of VVIP movement and keep close watch on movement of protesters.

Two or three points are clear. The Prime Minister’s convoy was going on a changed route, known to very few persons in security, but this information was leaked to the protesters. The protesters and their leaders had ample time in hand to reach the spot with buses, tractors and trolleys to block the PM’s convoy. Police did not try to remove them. The Punjab DGP had himself assured the SPG that the road route from Bathinda to Hussainiwala was clear and sanitized. There are videos to establish that the protesters had come to the spot, determined not to allow the convoy to move ahead. There are videos of policemen sipping tea being served by protesters. The Punjab Police ADG had cautioned in advance about protesters trying to block traffic, but no action was taken.

These were the causes that led to the PM’s convoy remaining stalled on the flyover for nearly 20 minutes. It was a dangerous move. A major breach of security. Punjab is a sensitive state, located close to the India-Pakistan border. The breach of security is therefore bigger. There must be no politics over the issue and those accountable must be punished.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

पीएम की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण, इस पर राजनीति न करें

akb fullपंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के पास बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़े खतरनाक तरीके से सेंध लगी। उनका काफिला 15 से 20 मिनट के लिए फ्लाईओवर पर खड़ा रहा क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सामने का रास्ता ट्रक और ट्रैक्टर लगाकर जाम कर दिया था। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चौबीसों घंटे तैनात रहनेवाले एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के इतिहास में अभूतपूर्व था। यह बहुत बड़ी सुरक्षा चूक थी। एसपीजी के गार्ड्स ने तुरंत हथियारों के साथ पोजिशन लेते हुए प्रधानमंत्री को घेरे में ले लिया और फिर यू टर्न लेकर उन्हें वापस बठिंडा एयरपोर्ट लौटना पड़ा। पीएम मोदी की फिरोजपुर में होनेवाली रैली रद्द कर दी गई।

पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे अफसरों ने तुरंत पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन चन्नी फोन लाइन पर नहीं आए। बाद में चन्नी ने यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की कि प्रधानमंत्री का रूट अचानक बदला गया। उनके दफ्तर को रूट बदलने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, अचानक कुछ लोग काफिले के रास्ते पर आ गए तो सरकार क्या कर सकती है।

लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस घटना से इतने आहत हुए कि उन्होंने बठिंडा एयरपोर्ट पर पहुंचकर दुख और नाराजगी जताई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘बठिंडा एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने कहा, पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- ”अपने सीएम को थैंक्स कहना, कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।”

इस घटना से बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध सिर्फ लापरवाही थी या फिर साजिश? प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी सिर्फ एसपीजी और पंजाब पुलिस को थी। सड़क पर जमा लोगों को यह जानकारी किसने दी? पुलिस का काम प्रधानमंत्री के रूट को सैनेटाइज करना होता है। तो क्या पंजाब पुलिस ने जानबूझ कर प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी वहां ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मौजूद प्रदर्शनकारियों को दी? अगर किसी तरह की आशंका थी तो फिर पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ने इसकी जानकारी पहले एसपीजी को क्यों नहीं दी? पंजाब के डीजीपी ने एसपीजी को रूट क्लीयर होने का आश्वासन क्यों दिया? अगर सुरक्षा में चूक हुई भी तो फिर 20 मिनट तक पंजाब की सरकार और पुलिस अफसरों ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया? ये बड़े सवाल हैं और लोगों को इनका जबाव मिलना जरूरी है। क्योंकि यह सियासी नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।

सबसे पहले आपको इस घटना के बारे में बताता दूं कि असल में हुआ क्या । प्रधानमंत्री को फिरजोपुर में 32,750 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करना था। साथ ही यहां पर उनकी एक रैली भी होनेवाली थी। मोदी इन तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए उन्हें हुसैनीवाला जाना था जहां वे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करनेवाले थे। चूंकि बारिश के चलते मौसम खराब था और हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता था लिहाजा करीब 20 मिनट तक उन्होंने मौसम साफ होने का इंतजार किया। लेकिन मौसम साफ नहीं हुआ। अब मोदी के पास दो ही विकल्प था। या तो वे वापस दिल्ली लौट आते या फिर सड़क के रास्ते हुसैनीवाला होते हुए फिरोजपुर जाते। पीएम मोदी ने सड़क के रास्ते जाने का फैसला किया। एसपीजी के अधिकारियों ने तुरंत पंजाब पुलिस के अफसरों से संपर्क किया। इस पर डीजीपी ने भरोसा दिया कि रूट क्लियर है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला बठिंडा से हुसैनीवाला की तरफ निकल पड़ा।

पीएम का काफिला करीब 170 किलोमीटर का सफर तय कर चुका था। जब हुसैनीवाला सिर्फ 30 किलोमीटर दूर था उस वक्त प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर से गुजर रहा था। ठीक उसी वक्त फ्लाईओवर पर रास्ता रोका गया। सड़क पर ट्रक, बस और 20 से ज्यादा ट्रैक्टर आ गए। सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और एसपीजी के कमांडो गाड़ियों से उतरकर प्रधानमंत्री की गाड़ी को घेरकर खड़े हो गए। तुरंत पंजाब पुलिस के अफसरों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। सीधे पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिश हुई लेकिन चन्नी फोन लाइन पर नहीं आए। प्रधानमंत्री मोदी करीब 20 मिनट तक गाड़ी में बैठे रहे। यह पहला मौका था जब सड़क पर प्रधानमंत्री का रास्ता इस तरह रोका गया। पीएम की सुरक्षा में सेंध बहुत बड़ी बात है यह उनकी सिक्योरिटी से खिलवाड़ है। प्रधानमंत्री गाड़ी में बैठे रहे और 20 मिनट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के काफिले को वापस बठिंडा ले जाने का फैसला किया। इसके बाद प्रधानमंत्री की फिरोजपुर की रैली रद्द कर दी गई। मोदी के काफिले के पीछे बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं की भी गाड़ियां थीं। जब मोदी का काफिला वापस लौटा उस वक्त उस रोड पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड किया। इस वीडियो से सबसे पहले पुष्टि हुई कि प्रधानमंत्री के काफिले में सेंध लगी है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध की घटना पर फिरोजपुर से लेकर दिल्ली तक शोर मच गया और गृह मंत्रालय ने तुरंत पंजाब सरकार से जवाब मांगा। सुरक्षा में सेंध के मामले में जिम्मेदारी तय करने को कहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और ट्रैवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही जानकारी दे दी गई थी। तय प्रोटोकॉल और गाइडलाइन्स के मुताबिक उन्हें सुरक्षा, लॉजिस्टिक और आकस्मिक योजनाओं की तैयारी करनी चाहिए थी। सुरक्षा के लिए सड़क से गुजरते वक्त अतिरिक्त सुरक्षा होनी चाहिए थी, लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारियों की ट्रैक्टर के साथ मौजूदगी से स्पष्ट है कि वहां ऐसा कोई बंदोबस्त नहीं किया गया था। जब प्रधानमंत्री वापस बठिंडा पहुंच गए तो यह खबर फिरोजपुर पहुंची कि पीएम मोदी की रैली रद्द हो गई है। वहां मंच पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हजारों की तादाद में मौजूद लोगों को पीएम की रैली रद्द होने की जानकारी दी।

सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरा। नड्डा ने ट्वीट किया-‘यह दुःखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दौरा बाधित हो गया। लेकिन, हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी। प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री जी के रास्ते में जाने दिया गया और उनकी सुरक्षा से समझौता किया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता पूरी तरह से साफ है।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ पंजाब सरकार के संरक्षण में आज हुआ है वह पंजाब में व्याप्त अराजकता और दुर्व्यवस्था का एक जीता जागता उदाहरण है। कांग्रेस शासित पंजाब की सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ आज हुई गंभीर चूक अक्षम्य है और यह पंजाब सरकार और कांग्रेस की एक दुरभिसंधि को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस सदैव से इस देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं की अवमानना करती रही है और आज इसका उदाहरण एक बार फिर से देश ने देखा है।’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस सरकार की एक साजिश थी। उन्होंने कहा-‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन-जन के नेता हैं। पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है और पार्टी हाईकमान की कठपुतली बनकर शासन की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। प्रधानमंत्री जी की सौगातों से पंजाब के नागरिकों को वंचित रखने का पाप कांग्रेस ने किया है। प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी। यह प्रधानमंत्री जी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं है बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है। ये कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार नफरत से इतना भरा है कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा से खेल जाए! यह आपराधिक षड्यंत्र है।’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, हम यह जानते हैं कि कांग्रेस मोदी से नफरत करती है लेकिन आज उसने देश के प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। राज्य सरकार ने जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया जिसमें प्रधानमंत्री को नुकसान हो सकता था… इतने लोगों का वहां पहुंचना महज इत्तेफाक नहीं, सााजिश है। पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनी रही और किसी भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा में लगी सेंध पर चिंता जताई। उन्होंने कहा-‘पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काबू से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होती है और प्रदर्शनकारी उनका रास्ता रोक लेते हैं तो फिर राज्य सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।’

सारे सवाल कांग्रेस और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ हैं। ये सवाल जायज भी हैं लेकिन अब तक इनका सही जबाव नहीं मिला है। चन्नी ने अपने बचाव में जो कुछ कहा वह पर्याप्त नही है। प्रधानमंत्री जब किसी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए किसी राज्य में जाते हैं तो मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी रिसीव करते हैं। लेकिन बठिंडा एयरपोर्ट पर तीनों नहीं थे। सीएम चन्नी के दो स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव निकले तो चन्नी तीन दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। इसलिए प्रधानमंत्री को रिसीव करने के लिए उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को भेजा लेकिन डीजीपी और चीफ सेक्रेट्री क्यों नहीं पहुंचे, इसका कोई जबाव नहीं है।

मुख्यमंत्री चन्नी समेत कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने मामले को सियासी रंग देने की कोशिश की। चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी नेताओं के आरोपों को खारिज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसवाले लगाए गए थे। सुरक्षा के सारे इंतजाम एसपीजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर किए गए थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बसों तक के लिए रूट्स का इंतजाम किया गया था और उन्हें रास्तों में सुरक्षा दी गई थी। सुरजेवाला ने पूरे मामले का ठीकरा प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर फोड़ने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का सड़क से जाने का कार्यक्रम अचानक तय हुआ और यह ओरिजनल प्लान का हिस्सा नहीं था। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री को दूसरे रास्ते से फिरोजपुर तक ले जाने का विकल्प दिया था लेकिन एसपीजी ने वापस बठिंडा लौटने का फैसला किया।

एक खुले फ्लाईओवर पर देश के प्रधानमंत्री का 15 से 20 मिनट के लिए अटक जाना कोई साधारण बात नहीं है। यह सुरक्षा में भारी चूक है। पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पहले से जानकारी थी। यह एक रूटीन होता है इसलिए यह कहना कि आखिरी मिनट में रूट बदलने से प्रॉब्लम हुई मजाक लगता है। क्योंकि प्रधानमंत्री जब कहीं जाते हैं तो हमेशा सड़क से जाने का विकल्प सुरक्षित रखा जाता है। मैंने जो वीडियोज देखे उससे लगता है कि फ्लाईओवर पर पीएम का रास्ता रोकनेवाले लोग बेहद कम थे। उन्हें आसानी से हटाया जा सकता था लेकिन पुलिस को इसकी इजाजत नहीं दी गई। सवाल यह है कि प्रधानमंत्री के रूट में बदलाव की जानकारी प्रदर्शन करने वालों को किसने दी ? जिस फ्लाईओवर पर साढे़ दस बजे तक रास्ता खुला था, कोई प्रदर्शनकारी नहीं था, वहां प्रधानमंत्री का काफिला आने से पहले अचानक लोग कैसे पहुंचे गए? अगर नीयत साफ थी तो प्रदर्शन करने वालों को फ्लाईओवर ब्लॉक करने से पहले क्यों नहीं रोका गया?

क्या फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री की गाड़ी का खड़ा होना सुरक्षा में चूक नहीं होता? अगर कोई हादसा हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता? दुख की बात यह भी है कि पीएम की सुरक्षा से जुड़े मामले में कांग्रेस के नेताओं ने राजनीति की। कांग्रेस के एक युवा नेता ने ट्विटर पर पीएम को संबोधित करते हुए लिखा, ‘हाउ इज द जोश’? सुरक्षा से जुड़े मुद्दों से राजनीति को दूर रखें। मेरा कहना है कि सियासत एक तरफ है..चुनाव एक तरफ है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे ऊपर है। यह किसी एक व्यक्ति का सवाल नहीं है। यह देश के सर्वोच्च पद से जुड़ी हुई व्यवस्था है। इस व्यवस्था से कोई समझौता नहीं हो सकता। पंजाब के मुख्यमंत्री को इस मामले की गंभीरता को समझना चाहिए और किसी को भी ऐसे सवाल पर ऱाजनीति नहीं करनी चाहिए।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

PM Security: Most important, don’t politicize

akb fullA major security breach took place in the Prime Minister’s security close to the India-Pakistan border in Punjab on Wednesday. The PM’s cavalcade was stopped on a flyover for 15 to 20 minutes, as protesters blocked his path with tractor trolleys and trucks. This was unprecedented in the history of SPG (Special Protection Group) which guards the Prime Minister round-the-clock. SPG guards immediately took position on the flyover with their weapons and the PM’s cavalcade had to make a U-turn and return to Bhatinda airport. The Prime Minister’s scheduled rally in Ferozepur was cancelled.

A Congress government is in Punjab. Security officials tried to contact the Chief Minister Charanjit Singh Channi over phone, but the CM did not take the call. Later, the chief minister tried to wash off his hands by saying that the PM’s route was changed at the last minute and that his office had no information about the change of route. He said, what could police do if people came on the road to block the cavalcade.

The Prime Minister expressed his hurt and displeasure after his return to Bathinda airport. According to ANI, “Officials at Bhatinda airport said, PM Modi told officials there, “Apne CM ko thanks kehna, ki main Bhatinda airport tak zinda laut paya”.

Too many questions arise from this incident, whether it was gross negligence or a conspiracy? Only the SPG and Punjab Police knew about the change in PM’s route. Who gave this information to the protesters? The responsibility of state police is to sanitize the route that is taken by the PM’s cavalcade. Did Punjab Police deliberate gave the information about PM’s route to the protesters who were present there with their tractor trolleys? If there was apprehension about such a protest, why didn’t the state police and intelligence convey this to SPG? Why did the Punjab DGP assure SPG that the route would be sanitized? When the PM’s convoy was stuck on the flyover for 20 minutes, why didn’t state police officials take immediate steps to clear the route? These are big questions and people need an answer. This is not a political issue, it relates to the security of our Prime Minister.

Let me recap about the incident. The Prime Minister was supposed to lay the foundation of projects in Punjab worth Rs 32,750 crores at a rally in Ferozepur. He landed at Bathinda airport and was scheduled to go to Hussainiwala to lay wreath at the National Martyrs Memorial, close to the India-Pakistan border. Since the weather was bad due to consistent rains, he waited at the airport for 20 minutes for his chopper to take off. Modi had two options: either to return to Delhi or go to Hussainiwala by road. It was a two hours’ drive. SPG officials contacted Punjab DGP, who assured that the route was sanitized and that there were adequate security arrangements.

The PM’s convoy left for Hussainiwala, a distance of 170 km. Nearly 30 km away from Hussainiwala, his convoy stopped on a flyover, because there were trucks, buses and more than 20 tractors blocking it. SPG commandos immediately came out and took positions with their weapons. SPG officials frantically tried to contact the Punjab CM, but he did not take their phone calls. The Prime Minister sat in his vehicle, waiting for 20 minutes. It was for the first time in the history of PM security, that the Prime Minister had to wait on a road for the block to be cleared. Twenty minutes later, SPG officials decided to return to Bhatinda, and the PM’s rally was called off. There were several vehicles of BJP leaders following the PM’s convoy. When the convoy took a U-turn and returned, several leaders used their smartphones to record the return of the PM.

The Ministry of Home Affairs immediately sought a report from Punjab government about this serious breach of PM’s security. The PM’s travel plans in Punjab had been communicated to the state police in advance. Punjab Police was expected to make arrangements for security, logistics and contingency plans. The presence of protesters on the route, with tractors, makes it clear that the state police had not done adequate arrangements. Extra layers of security were expected on the PM’s route when the convoy passes, but this was not done. At the Ferozepur rally, Health Minister Mansukh Mandaviya told thousands of people waiting that due to some reasons, the PM has returned to Bathinda and the rally stands cancelled.

The BJP condemned the Congress government in Punjab for this major breach of security. Party president J P Nadda tweeted: “It is sad that the Prime Minister’s programme for announcing launch of thousands of crores of rupees worth projects could not take place due to obstruction. We will not allow such low level mental approach to become an obstacle in the path of Punjab’s progress. The Punjab CM Channi refused to talk over phone. The approach of Punjab government will surely hurt every person who believes in democratic principles. Protesters were allowed to go towards the PM and his security was compromised. Chief Secretary and DGP had promised that the PM’s route was clear.”

UP chief minister Yogi Adityanath said, “what happened in Punjab is unimaginable. It clearly exposes the atmosphere of anarchy and lack of law and order that prevails in Punjab. The Congress government in Punjab should tender apology for making a mockery of the Prime Minister’s security. This security breach is unpardonable and smacks of conspiracy on part of Congress.”

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan alleged that there was conspiracy on part of the Congress government. He said, “Prime Minister Modi is the people’s leader. The Congress, fearing defeat in the Punjab elections, is disrupting the institutional safeguards at the behest of its party high command. This is nothing but criminal conspiracy.”

Union Minister Smriti Irani said, “We know Congress hates Modi, but today they tried to harm India’s Prime Minister. The state government knowingly constructed a scenario where the PM could have been brought to harm…So many people reaching there is not just a coincidence, it’s a conspiracy. Punjab Police remained a mute spectator, and no security protocol was followed.” BJP’s political ally and former Punjab CM Capt Amarinder Singh said, “law and order has totally collapsed in Punjab as protesters blocked the Prime Minister’s convoy, close to the Pakistan border. The Congress has no moral right to stay in power in the state.

All questions point towards the Congress and what Chief Minister Channi said in his defence, is not adequate. These questions are justified, and such questions beg answers. As per protocol, the CM, Chief Secretary and DGP are expected to be present whenever the Prime Minister reaches a state. All these three were absent. With two members of Channi’s staff found positive, the CM has gone into self-isolation for three days. He sent his Finance Minister Manpreet Singh Badal to receive the PM at the airport. No one knows why the Chief Secretary and DGP were absent.

Channi and his ministers are now giving a political twist to all questions that are being asked. Congress media chief Randeep Surjewala claimed that nearly 10,000 policemen were deployed for the PM’s rally in Ferozepur. Security arrangements were also provided for buses carrying BJP supporters, he claimed. He tried to put the blame on PM’s security officials, saying that the change in route was done at the last moment catching the state police unawares. Chief Minister Channi said that state police officials even offered the SPG to take the PM’s convoy by another route to Ferozepur for the rally, but the SPG decided to return to Bathinda.

The Prime Minister of the world’s most populous democracy, stuck on a flyover inside his vehicle for 15-20 minutes is not a normal incident. It is a major security breach. The Punjab CM and his police had advance information about the PM’s route. To say that the route was changed at the last moment, is ridiculous.

Whenever a Prime Minister undertakes a tour, alternate routes are always kept ready. The number of protesters present at the flyover was few. They could have been easily removed by the local police. But police did not get orders from higher-ups. The question is: who gave the information about sudden change in PM’s route to these protesters? Till 10.30 am, the flyover was open, traffic was running smoothly and there was not a single protester. But when the PM’s convoy reached the flyover, suddenly these protesters emerged. How? Had the intent of police been clear, they could have easily removed these protesters who had come with their tractors.

To claim that it was not a security lapse, reveals lack of administrative experience on part of the Punjab Chief Minister. Who would have been held responsible if any physical harm was caused to the PM? The saddest part is that Congress leaders tried to politicize a sensitive security-related issue in this manner. One of their youth leaders had the temerity to write on Twitter addressing the PM; “How’s the Josh?” Keep politics away from security related issues.

Leave elections aside, the security of the Prime Minister is a major issue. This issue is not related to an individual, it is the office of the Prime Minister. There cannot be any compromise on the issue of Prime Minister’s security. The Chief Minister of Punjab must realize the enormity of this issue and nobody should be allowed to indulge in politics over this incident.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

कोरोना महामारी : उदास माहौल में आशा की किरण हैं, नेज़ल बूस्टर और एंटी वायरल दवा

akb fullआजकल हर तरफ कोरोना की बेकाबू स्पीड की चर्चा है। लोगों में डर और तरह-तरह की आशंकाएं हैं। लेकिन इन सबके बीच आशा की किरण भी है। कोरोना के इस संकट से लड़ने के हमारे वैज्ञानिक नए-नए रास्ते खोज रहे हैं। अच्छी खबर यह है कि कोरोना की नई नेज़ल वैक्सीन (कोडनेम BBV-154) आने वाली है। इसे एक-दो दिन में ही मंजूरी मिल सकती है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन को बनाया है। यह वैक्सीन बूस्टर डोज की तरह काम करेगी। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की एक्सपर्ट कमेटी जल्द ही इसके इस्तेमाल की मंजूरी देने पर फैसला लेने वाली है। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर उन लोगों को भी दी जाएगी जिन्होंने कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दोनों डोज ले रखी है।

भारत बायोटेक ने 5 हज़ार लोगों पर अपनी इस नेज़ल वैक्सीन (BBV154) का क्लिनिकल ट्रायल किया है। जिन लोगों पर ट्रायल हुआ है उनमें से 50 प्रतिशत यानी ढाई हज़ार लोगों को कोविशील्ड और ढाई हज़ार लोगों को कोवैक्सीन की दोनों डोज लगी थी। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो देश को यह इंट्रानेज़ल बूस्टर वैक्सीन इस साल मार्च महीने में उपलब्ध हो जाएगी। इस बूस्टर वैक्सीन को कोरोना की दूसरी डोज के छह महीने बाद दिया जाएगा।

उधर, डीसीजीआई की एक्सपर्ट कमेटी की ओर से रूस की स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस वैक्सीन को डॉ. रेड्डीज लैब ने बनाया है। इसके थर्ड फेज के ट्रायल का डेटा सरकार को दिया गया है। स्पूतनिक लाइट वैक्सीन कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ असरदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को इस बात का संकेत दिया था कि नेज़ल वैक्सीन को बूस्टर डोज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी दिन उन्होंने 15 से 18 साल के उम्र के लोगों के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने का ऐलान किया था।

एक और अच्छी खबर यह है कि भारत की दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Merck) एंटी वायरल कोविड की गोली मॉलन्यूपीराविर को अगले सप्ताह से मार्केट में उतारनेवाली है। इस दवा की कीमत प्रति कैप्सूल 28 से 35 रुपये के बीच है। एक दिन की दवा की कीमत करीब पौने तीन सौ रुपये होगी। कुल पांच दिनों का कोर्स होगा। यानि कोरोना का इलाज कुल 1400 रुपये में हो जाएगा। कंपनी ने कहा है कि यह दवा पूरे देश में मिलेगी। अमेरिका में इस दवा की कीमत करीब 700 डॉलर है। चूंकि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने पहले ही इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है इसलिए इसकी मार्केटिंग को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। दवा के प्रोडक्शन के लिए 13 भारतीय फार्मा कंपनियों के साथ टाईअप किया गया है। यानी मैनकाइंड फार्मा के साथ-साथ 13 भारतीय कंपनियां भी इस ओरल दवा का प्रोडक्शन करेंगी। मॉलन्यूपीराविर एक एंटी-वायरल दवा है जिसकी खोज इन्फ्लुएंजा के इलाज के लिए हुई थी लेकिन जब कोरोना के मरीजों पर भी इसका टेस्ट किया गया तो इसके बेहतर नतीजे सामने आए।

मंगलवार को देशभर में 24 घंटे में कोरोना के कुल 37,379 मामले सामने आए। पिछले साल सितंबर महीने के बाद यह कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल है। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में 150 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। नेज़ल वैक्सीन की शुरुआत भारतीय दवा निर्माताओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। वैक्सीन और दवाओं की खोज एक दिन के अंदर नहीं हो जाती हैं। इन्हें बनाने, इनके ट्रायल और फिर ड्रग रेग्युलेटर से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने और बाजार में उतारने में महीनों लग जाते हैं।

दुनिया भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की जितनी डोज लगी है उनमें आधी से ज्यादा वैक्सीन भारत में बनी थी। इस संकट की घड़ी में हमारा देश दुनिया का मददगार बन रहा है। सोमवार से देश में 15 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है। इस आयु वर्ग की कुल आबादी करीब सात करोड़ है। सोमवार को वैक्सीनेशन के पहले दिन ही 47 लाख से ज्यादा बच्चों ने वैक्सीन की डोज ले ली। मंगलवार को दूसरे दिन भी 40 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगी। अगर इस स्पीड से वैक्सीनेशन का काम चला तो 15 से 18 साल के तक सभी बच्चों को बीस दिन में ही वैक्सीन लग जाएगी। देश के बच्चे अपना फर्ज समझ रहे हैं और अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इस मामले में नेताओं को बच्चों से सीखने की जरूरत है। मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कई राज्यों में बड़े-बड़े नेता कोरोना का शिकार हो रहे हैं। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव होनेवाले हैं और जबरदस्त प्रचार हो रहा है। सभी पार्टियों के नेता बड़ी-बड़ी रैली और रोड शो कर रहे हैं और कोरोना का शिकार हो रहे हैं।

उधर, मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। केजरीवाल चार दिन से पंजाब और उत्तराखंड में रैली कर रहे थे। वहीं महाराष्ट्र में पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे, बालासाहेब थोराट, वर्षा गायकवाड़ समेत 13 मंत्री कोरोना की चपेट में आए हैं। केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीएस नागेश, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना महामारी का सबसे बड़ा खतरा उन राज्यों में है जहां चुनाव होनेवाले हैं। वहीं चुनाव आयोग ने भी साफ कर दिया है कि कोरोना की वजह से चुनाव नहीं टलेंगे लेकिन नेताओं से अपील की है कि चुनावी रैलियों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल रखें।

इस बीच, ज्यादातर राज्य सरकारों ने पाबंदियां लागू कर दी है। दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। उधर इस फैसले से व्यापारी नाराज हैं। दुकानदारों का कहना है कि वैसे ही दो साल से धंधा चौपट है। अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही थी तो सरकार ने फिर पाबंदियां लगा दी। अधिकांश दुकानदारों ने इंडिया टीवी के संवाददाताओं से कहा कि नेताओं की रैलियों के वक्त क्या कोरोना छुट्टी पर चला जाता है? इन रैलियों पर रोक क्यों नहीं लगती? नेताओं की दुकान चल रही है और व्यापारियों की दुकान बंद कराई जा रही है। यह ठीक नहीं है। दुकानदारों का गुस्सा समझा जा सकता है। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से वाकई इनके कारोबार पर काफी असर पड़ा है। लेकिन दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त भीड़ लग रही है। बाजारों का हाल देखकर लगता है कि किसी को कोई डर नहीं है।

दिल्ली जैसा हाल महाराष्ट्र का भी है। महाराष्ट्र कोरोना के मामलों में देश भर में नंबर वन पर है। यहां मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 466 नए केस सामने आए । देश में कोरोना के जितने मामले आए उनमें से करीब 50 प्रतिशत यानी आधे केस अकेले महाराष्ट्र के हैं। महाराष्ट्र के 13 मंत्रियों और 70 विधायकों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव रहा है। वहीं एक्टिव मामले बढ़कर 13 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं।

नए साल का जश्न भारी पड़ गया। एक कहावत है- ‘गए थे नमाज पढ़ने, रोजे गले पड़ गए’। चाहे गोवा हो, महाराष्ट्र या अन्य राज्यों में नए साल के जश्न के दौरान लोगों ने सावधानी नहीं बरती। क्रूज कॉर्डेलिया पर लोग नए साल की पार्टी करने गए थे। लेकिन कई यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। हालांकि इसमें इन लोगों की कोई गलती नहीं हैं। कोरोना वायरस है ही ऐसा। जो लोग क्रूज में सवार हुए उनकी 48 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। सभी लोग वैक्सीनेटेड थे। इसके बाद भी कोरोना क्रूज पर पहुंच गया और नए साल की शुरुआत खराब कर दी। खतरा यही है कि जो कोरोना से संक्रमित है उसे खुद नहीं मालूम कि वो कोरोना वायरस का कैरियर बन गया है। जो 48 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आ रहा है उसे नहीं मालूम कि इन 48 घंटों में कोरोना उसके शरीर में पहुंच चुका है। कोरोना चुपके से आ रहा है और आने की खबर भी नहीं दे रहा है। चूंकि ज्यादातर मरीज एसिम्टोमैटिक हैं लिहाजा अनजाने में ही कोरोना के मरीज दूसरों को कोरोना का वायरस बांट रहे हैं, इसलिए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

मैंने सोमवार को भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं। खुद को कोरोना पॉजिटिव मानिए और अपने आसपास वाले लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव मानिए, तभी इस वायरस से बच सकते हैं। क्योंकि यह वारयस कहीं भी पहुंच सकता है और आम हो या खास सबको अपना शिकार बना सकता है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Nasal booster and anti-viral drug: Rays of hope amidst the gloom over Covid pandemic

AKBIn the fast spreading gloom due to a huge surge in Covid cases across India, has come two pieces of good news. A nasal vaccine as booster, codenamed BBV-154, is in the pipeline. Hyderabad-based manufacturer Bharat Biotech has developed this nasal vaccine, and the subject experts committee of Drug Controller General of India is going to take a decision soon for clinical trials of this intranasal vaccine as a booster or third dose. This will be given to all those who have taken both doses of either Covishield or Covaxin.

The initial clinical trials will be done on 5,000 people, out of whom 50 per cent have been vaccinated with Covishield and the other 50 per cent vaccinated with Covaxin. India will get this intranasal booster vaccine in March, if everything goes according to schedule. This booster will be given six months after the second dose of vaccine.

The subject experts committee is also expected to give approval to Russian Sputnik Light vaccine, which is a one shot vaccine, manufactured by Dr Reddy’s Lab. Sputnik Light vaccine is useful for patients having Omicron variant of virus. On December 25, Prime Minister Narendra Modi had given indication about introduction of a nasal vaccine as booster. At that time, he had announced launch of nationwide vaccine drive for all children aged 15 to 18 years.

Another good news is that another Indian company Mankind Pharma will launch the generic version of Merck’s anti-viral Covid pill Molnupiravir, and it will be available in pharmacies from next week. It will be priced between Rs 28 and Rs 35 per capsule, and a five-day course of 40 capsules will cost Rs 1,400. In comparison, the Merck’s pill in the US costs roughly $700. Since the Drug Controller General of India has already approved emergency use of this pill, there will be no issue over immediate marketing. Thirteen Indian companies along with Mankind Pharma will be manufacturing and marketing this pill in India with license from Merck. The drug was invented for treating influenza, but now it has become useful for treating Covid-19.

On Tuesday, India reported 37,379 new Covid-19 cases during the last 24 hours, its highest surge since September last year. On the vaccination front, more than 150 crore vaccine doses have already been administered. With the introduction of indigenous intra-nasal vaccine, it will be a feather in the cap of Indian drug manufacturers. Vacccines and drugs are not invented within a day, it takes months to manufacture them, carry out field trials, and then introduce them after getting emergency use approval from the regulator.

More than half the Covid vaccines administered across the world have been manufactured in India. In the times of Covid crisis, India has proved to be the protector for peoples across the world. Among teenagers, there are roughly more than 7 crore children in the 15-18 years age group in India, out of which 47 lakh took their first dose on Monday, and nearly 40 lakh children took their dose on Tuesday. Our children understand the importance of the vaccines, and they have enthusiastically come forward to discharge their responsibility to the nation. Our leaders should learn lessons from them. Already election campaign in UP, Uttarakhand, Punjab, Goa, and Manipur are in full swing.

On Tuesday, it was reported that Delhi chief minister Arvind Kejriwal was tested positive. Thirteen ministers in Maharashtra, including PWD Minister Eknath Shinde, Balasaheb Thorat, Varsha Gakewad, have been tested positive. Trinamool Congress leader Derek O’Brien and Babul Supriyo are undergoing Covid treatment. Union Minister Mahendranath Pandey, and former Bihar CM Jitanram Manjhi have been tested positive. Karnataka Education Minister B. S. Nagesh, Chhatisgarh Health Minister T. S. Singhdeo, and Congress media in-charge Randeep Surjewala have also been tested positive. The biggest danger of pandemic lurks on states that will go to the polls soon. While the Election Commission has said that polls will not be postponed because of the pandemic, it has cautioned all party leaders to be careful during campaigning and stick to Covid protocols.

Meanwhile, most of the state governments have imposed fresh restrictions. Delhi government has announced weekend curfew from this week onwards. This has drawn the ire of shopkeepers who are staring at a bleak future. Most of the shopkeepers told India TV reporters that while leaders are busy addressing public meetings, they are being forced to close down their shops and markets. While the shopkeepers may be having their problems, the fact cannot be overlooked that most of the markets in Delhi are still witnessing huge crowds of shoppers, with most of them without masks.

Similar is the case in Maharashtra, which stands No. 1 in India for daily surge in Covid cases. On Tuesday, 18,466 new Covid cases were reported from the state, almost half of the daily cases reported across India. Thirteen ministers and nearly 70 MLAs in Maharashtra have been tested positive. Active cases have crossed 13,000.

New Year eve celebrations have costed several of us dearly. While celebrating in the midst of huge crowds, whether in Goa, or in Maharashtra or other states, people threw caution to the wind. Even passengers celebrating the New Year on a cruise ship Cordelia, were tested positive. People who are vaccinated, themselves do not know that they have been freshly infected with the virus. Those who got negative reports 48 hours earlier, were later found positive. The virus is lurking everywhere in our midst. The problem is: most of the patients are asymptomatic, and they are unknowingly spreading the virus.

I had cautioned on Monday, and am repeating the same today: Assume yourself as Covid positive, and treat all people around you as Covid positive. Only after practising utmost caution, can we all protect ourselves.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

देश में कोरोना की तीसरी लहर, अत्यंत सावधान रहें

akbनए साल 2022 की शुरुआत कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के खतरे से हुई है। पिछले साल कोरोना के जिस दुश्मन को हम सबने मिलकर हराया था, नए साल में वह वायरस फिर सिर उठाने लगा है। एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। पांच दिन पहले तक देश में हर दिन 10 हजार से कम केस मिल रहे थे, लेकिन सोमवार को कोरोना के करीब 34 हजार नए मामले सामने आए। कई शहरों में पॉजिटिविटी की दर 5 फीसदी के स्तर को पार कर गई है, जिसे खतरनाक माना जा रहा है। राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत से ज्यादा है, मुंबई में यह 8 प्रतिशत से ज्यादा और गोवा में 11 प्रतिशत है। यानि अगर सौ लोगों के टेस्ट हो रहे हैं तो उनमें से 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

यह हाल तब है जब बहुत से लोग खांसी, जुकाम, बुखार को सामान्य वायरल फीवर मानकर आरटी-पीसीआर टेस्ट ही नहीं करा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या, रिपोर्ट हो रही संख्या से कहीं ज्यादा है। अब तक देश में कोरोना के करीब डेढ़ लाख एक्टिव केस हैं और इनमें से ओमिक्रॉन वैरिएन्ट के मामले सिर्फ 17 सौ हैं।

जिस तेजी से कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं, वह हैरान करनेवाला है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश में कोरोना के 33 हज़ार 750 नए केस सामने आए और 123 लोगों की मौत हो गई। चिंता की बात यह है कि कोरोना की रफ्तार सिर्फ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ही नहीं बढ़ी बल्कि भोपाल, लखनऊ, जयपुर, पटना, अहमदाबाद, हैदराबाद, सूरत, गांधीनगर, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, चंड़ीगढ़, हर शहर में कोरोना की स्पीड खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। यह वायरस तेजी से लोगों को संक्रमण की चपेट में लेता जा रहा है। वायरस की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकता हैं कि आईआईटी खड़गपुर में 31 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पटना के एनएमसीएच अस्पताल में डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल कर्मियों समेत 96 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटैन्डेंस पर रोक लगा दी है, क्योंकि इन मशीनों के इस्तेमाल से वायरस का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। केंद्र और दिल्ली सरकार के दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम कर दी गई है।

सोमवार की रात अपने प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में हमने आपको गोवा के प्रसिद्ध बागा बीच का दृश्य दिखाया जहां नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। बागा बीच पर्यटकों के लिए गोवा का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है। नए साल के जश्न के चक्कर में सारे लोग कोरोना के खतरे को भूल गए और हज़ारों लोग बागा बीच पहुंच गए। भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गईं। दो गज की दूरी तो बहुत दूर की बात है यहां तो दो इंच की दूरी भी नहीं थी। ठीक इसके बाद गोवा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे। इसी तरह करीब दो हजार से ज्यादा लोगों को लेकर मुंबई से गोवा पहुंचे कॉर्डेलिया लग्जरी क्रूज शिप के मुसाफिरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस क्रूज में सवार कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। ठीक इसी तरह पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम से जुड़े कई कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया।

मुंबई भी फिर से कोरोना महामारी का एपीसेंटर बन गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना के 8 हजार 82 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के करीब 500 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, इनमें से करीब 56 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। जॉन अब्राहम और प्रेम चोपड़ा सहित कई फिल्मी सितारे भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इन फिल्मी सितारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 4,099 हो गए हैं। यहां कोरोना के 84 प्रतिशत मामलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया। दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं जबकि सिर्फ 202 लोगों को ही अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर जिस रफ्तार से बढ़ रही है वह चिंताजनक है। महाराष्ट्र सरकार की रिपोर्ट कहती है कि कोरोना के केसेज की सुनामी आ सकती है। वहीं दिल्ली में भी रोज 50 हजार तक नए मामले आने की आशंका है। केन्द्र सरकार का अनुमान है कि जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं अगर उसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो देश में रोजाना 14 लाख तक कोरोना के नए मामले आ सकते हैं। यह आंकड़ा कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछली लहर में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले पिछले साल 21 अप्रैल को आए थे। उस दिन चौबीस घंटे का आंकड़ा 4 लाख 14 हजार था। लेकिन इस बार यह संख्या कई गुना अधिक होने की आशंका है। अब जबकि केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से पाबंदियां लगाई जा रही हैं, लोगों को अलर्ट रहना होगा और भीड़ में शामिल होने से बचना होगा। फिलहाल भारत में रूस, इंग्लैंड, अमेरिका, इटली और फ्रांस जैसे देशों की तुलना में हालात नियंत्रण में है।

डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन कम खतरनाक हो सकता है, लेकिन इसके फैलने की रफ्तार बहुत तेज है। यह वेरिएंट बिजली की रफ्तार से फैलता है। चूंकि इस संक्रमण में लक्षण हल्के होते हैं इसलिए आमतौर पर लोग टेस्ट कराने से बचते हैं। कई लोगों में संक्रमण के बावजूद कोई लक्षण नहीं उभरता है। इस तरह से यह वायरस बिजली की गति से एक से दूसरे में फैल रहा है।

सावधानी ही इसकी एकमात्र दवा है क्योंकि कोरोना वायरस के इलाज की फिलहाल कोई दवा उपलब्ध नहीं हैं। सोमवार को जब 15 से 18 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई तो इस आयुवर्ग के लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया। करीब 40 लाख किशोरों ने वैक्सीन ली। हमें यह याद रखना चाहिए कि वैक्सीन हमारा सुरक्षा कवच है। वैक्सीन लगी होगी तो कोरोना आपको छूकर निकल जाएगा और आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। एक बात और, जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली, वे लोग लापरवाही न बरतें क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Third wave is here: Utmost caution is a must

AKBThe New Year 2022 has dawned with an ominous warning. The Coronovirus enemy that we in India defeated last year, has started raising its head again with a big surge in number of daily Covid cases. Till five days ago, there were less than 10,000 new daily cases, but on Monday it was nearly 34,000. In several cities, the positivity rate has crossed five per cent which is considered dangerous. In Delhi it is more than six per cent, in Mumbai it is more than 8 per cent, and in Goa, the positivity rate is 11 per cent. Positivity rate means the proportion of cases found positive.

This, at a time, when in winter, people normally suffer from cough, cold and fever, which they consider viral, and avoid undergoing RT-PCR test. Experts believe the number of active cases could be much more if nationwide tests are conducted. As of now, there are more than 1.5 lakh active cases in India, out of which Omicron variant cases account for only 1,700.

The speed with which Covid cases are spreading is staggering. In the last 24 hours, 33,750 new cases were reported and there were 123 deaths. The spread is not only in Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai, but is also in other cities like Bhopal, Jaipur, Lucknow, Patna, Hyderabad, Ahmedabad, Surat, Gurugram, Gandhinagar, Noida, Ghaziabad and Chandigarh. The virus is spreading fast in bulk, for example in IIT Kharagpur, where 31 students were tested positive, in Patna Nalanda Medical College Hospital, where 96 persons including doctors and medical staff were tested positive. The Centre has put a stop to biometric attendance for its employees, because the machines could spread the virus. Staff attendance in both central government and Delhi government offices has been curtailed.

In my prime time show Aaj Ki Baat on Monday night, we showed visuals of huge crowds that had descended on Goa’s famous Baga beach to celebrate New Year eve. Soon after, the state reported a surge in Covid cases. Similarly, more than 2,000 people who had travelled in Cordelia luxury cruise ship from Mumbai to Goa are now facing problems. Covid cases have been reported among many of them. Similarly, in Patna, at Bihar chief minister Nitish Kumar’s Janata Durbar, several staff were tested positive, resulting in a scare.

Mumbai is also emerging as an epicentre of Covid pandemic. During the last 24 hours, 8,082 new cases were reported. Nearly 500 Covid patients have been hospitalized, out of whom 56 patients are on oxygen support. Several film stars including John Abraham and Prem Chopra along with their family members have been tested positive. In Delhi, the daily surge in Covid cases has gone up to 4,099. Eighty four percent of these cases are of Omicron variant. There are more than 11,000 active cases in Delhi, out of which only 202 people have been hospitalized.

The rate at which the third wave of pandemic is surging is alarming. Maharashtra government officials fear a tsunami-type surge in cases, while Delhi government expected the daily case number to surge beyond 50 thousand. If the trend continues, India may again witness a daily surge of 14 lakh Covid cases. On April 21 last year, during the second wave of pandemic, the daily number of cases was 4.14 lakh, but this time the number is feared to be several times bigger. While the Centre and state government are enforcing restrictions, people will have to be cautious, and refrain from joining crowds. As of now, the situation in India is under control compared to countries like Russia, England, USA, Italy and France.

The Omicron variant may be less dangerous compared to Delta variant, but it spreads like lightning. Since the symptoms are mild, people generally avoid taking tests. The variant is also asymptomatic. In the process, those infected with Omicron are unknowingly spreading the virus at lightning speed.

Caution is the only medicine, because there is no drug available yet to cure Coronavirus. There is a silver lining. On Monday, when vaccination for teenagers in 15-18 age group began, there was huge enthusiasm and more than 40 lakh teenagers got themselves vaccinated. We must remember: Vaccine is our protective shield. If the virus strikes, it may not harm us and lead to hospitalization. People should avoid crowds, practise social distancing, wear masks, and wash their hands frequently. This is the only method to tackle the third wave that has come.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें

AKBउत्तर प्रदेश की सियासत में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दो हफ्ते पहले दिए गए बयान की काफी चर्चा है। उनका बयान पुराना है लेकिन विवाद नया है। सोशल मीडिया पर ओवैसी के भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ओवैसी उत्तर प्रदेश में मुसलमानों पर पुलिस की ज़्यादती का इल्ज़ाम लगा रहे हैं। उन्होंने राज्य पुलिस को ‘मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार’ में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी है।

ओवैसी ने कहा- ‘मैं पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं कि याद रखो मेरी बात, हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। हालात बदलेंगे, फिर कौन बचाने आएगा तुम्हे? जब योगी अपने मठ (गोरखपुर) चले जाएंगे और मोदी पहाड़ों पर चले जाएंगे, फिर कौन बचाने आएगा। आज हम मुसलमान दबाव में खामोश जरूर हैं लेकिन तुम्हारे जुल्म को भूलनेवाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह अपनी शक्ति से तुम्हें नष्ट कर देगा।’

ओवैसी के भाषण के वीडियो को बीजेपी के कई नेताओं ने भी ट्वीटर पर शेयर किया और यह वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद बीजेपी के तमाम नेताओं के बयान भी आए। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ओवैसी, हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं, मुसलमानों को भड़का रहे हैं। चुनावी फायदे के लिए इस तरह के जहरीले बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव आयोग और यूपी सरकार को ओवैसी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। बीजेपी के नेता और यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि ओवैसी, भारत को अफ़ग़ानिस्तान न समझें, यहां तालिबान का राज नहीं है। उन्हें इस तरह की नफरत फैलानेवाली भाषा से बचना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद् के नेता विनोद बंसल ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से ओवैसी की तुलना कर दी।

ओवैसी के बयान पर जब विवाद बढ़ा तो फिर उन्होंने एक के बाद एक दस ट्वीट करके सफ़ाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। ओवैसी ने, कानपुर के अपने भाषण की दो क्लिप भी शेयर की और लिखा कि, उनकी ओरिजिनल स्पीच के एक हिस्से को काट-छांटकर वायरल किया जा रहा है।उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और उन्हें हिंदू विरोधी बताया जा रहा है। उन्होंने तो अपने भाषण में बस उन मुसलमानों का ज़िक्र किया था जो यूपी में पुलिस के ज़ुल्म के शिकार हुए। ओवैसी ने ट्वीट किया-#HaridwarGenocidalMeet से ध्यान भटकाने के लिए कानपुर में दिए मेरे 45 मिनट के भाषण से एक मिनट का क्लिप प्रसारित किया जा रहा है। मैंने हिंसा के लिए न तो किसी को उकसाया और न ही धमकी दी। मैंने कानपुर के उन पुलिसवालों का जिक्र किया जो यह सोचते हैं कि पीएम मोदी और योगी के चलते उन्हें लोगों की स्वतंत्रता का उल्लंघन करने की छूट है। मैंने कहा कि हमारी चुप्पी को सहमति न समझा जाए। यह मेरा पक्का भरोसा है कि अल्लाह अन्याय की इजाजत नहीं देता है। वह जुल्म करनेवालों को सजा देता है। मैंने कहा-हम पुलिस के इन अत्याचारों को याद रखेंगे। क्या यह आपत्तिजनक है? यह याद दिलाना आपत्तिजनक क्यों है कि यूपी में पुलिस ने मुसलमानों के साथ कैसा व्यवहार किया?

‘हम अनस, सुलेमान, आसिफ, फैसल, अल्ताफ, अखलाक, कासिम और सैकड़ों अन्य लोगों पर हुए अत्याचार को भूल नहीं सकते। मैंने अपने भाषण में लोगों से उम्मीद न खोने के लिए कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि चीजें बदल जाएंगी। लोगों को भरोसा दिलाना और आश्वस्त करना कोई अपराध नहीं है कि एक दिन चीजें बेहतर होंगी। मैंने पुलिस से पूछा-मोदी और योगी के रिटायर होने के बाद उन्हें कौन बचाने आएगा? क्या उन्हें लगता है जीवन भर वे ऐसे ही बचे रहेंगे? मैं कानून के शासन में भरोसा करता हूं। हर अपराध में न्याय होगा और हर अपराधी को सजा मिलेगी।

असल में ओवैसी ने जो बात कही वो पूरी तरह से मुसलमानों को भड़काने वाली ही थी। उसे किसी तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया गया। ओवैसी कह रहे हैं कि वो मुसलमानों पर होने वाले जुल्म की बात कर रहे थे। लेकिन उन्होंने जो जो उदाहरण दिए मैंने उनका पूरा डिटेल मंगवाया। ओवैसी कानपुर देहात के जिस मोहम्मद रफीक की बात कर रहे थे और कह रहे थे कि थाने में उसकी दाढ़ी नोंची गई, मुंह पर पेशाब किया गया था। हकीकत ये है कि यह मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने का है। इस इलाके में कंचौसी कस्बे में रफीक अली की बहू ने थानेदार पर इस तरहका इल्जाम लगाया था।

लेकिन हकीकत यह है कि रसूलाबाद थाने का दारोगा अधमरी हालात में पड़ा मिला था। जांच के बाद पता लगा कि रफीक अली और उसके साथ आए तीन चार लोगों ने थानेदार पर हमला किया था। थानेदार को पीटा और मरणासन्न हालत में फेंककर भाग गए थे। जब जांच के बाद पुलिस उनके घर पहुंची तो रफीक की बहू ने पुलिस पर आरोप लगाया। इसके तुरंत बाद परिवार फरार हो गया। इसी साल 21 अप्रैल को दारोगा पर हमले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन ओवैसी कह रहे हैं कि अस्सी साल के बुजुर्ग के साथ ज्यादती हुई।

उन्होंने जो दूसरा उदाहरण दिया वो घटना सही है। कुछ लोगों ने एक मुस्लिम रिक्शे वाले पर हमला किया था। उसकी बच्ची रोती बिलखती दिख रही थी। वह खबर मैंने ‘आज की बात में’ दिखाई थी। उस केस में पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन हुआ था इसलिए यह कहना ठीक नहीं है कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है।

एक-दो पुलिसवालों की गलती के आधार पर यह कहना ठीक नहीं है कि पूरी यूपी पुलिस ही मुसलमानों की दुश्मन है। ओवैसी को इस तरह के बयानों से सियासी फायदा हो सकता है लेकिन इससे प्रदेश का और देश का बड़ा नुकसान होता है। इस तरह के भाषणों से पूरी दुनिया में देश की बदनामी होती है। देश को बदनाम करने वाली बातें सिर्फ ओवैसी नहीं करते, कुछ भगवाधारी छुटभैय्ये भी इसी तरह की हरकतें करते हैं।

17 से 19 दिसंबर तक हरिद्वार में एक धर्म संसद का आयोजन किया गया। इसमें तमाम साधु-संत जुटे थे। लेकिन इसमें जो भाषण हुए वो पूरी तरह हिन्दुओं को बदनाम करने वाले थे। ओवैसी ने भी अपने बचाव में इसी धर्म संसद में कही गई बातों का जिक्र किया। लेकिन मैं आपको बता दूं कि जिन साधुओं ने मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला था, समाज को बांटने वाली और भड़काऊ बातें कही थीं, उनके खिलाफ एक्शन होगा। उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज दर्ज कर ली है।

भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल हरिद्वार में कोई साधु या साध्वी करे या ओवैसी जैसे नेता करें, दोनों की निंदा की जानी चाहिए। नफरत फैलाने वाले, मुसलमानों के रहनुमा होने का दावा करें या हिंदुओं की ठेकेदारी का दावा करें, एक्शन दोनों के खिलाफ होना चाहिए। जो लोगों को आपस में लड़वाएं, खून बहाने की बात करें उनका सम्बंध किसी मजहब से कैसे हो सकता है। आजकल सोशल मीडिया की वजह से ऐसे लोगों की बातें तेजी से फैलती हैं। जो जितना ज्यादा जहर उगलता है उसकी उतनी ही ज्यादा चर्चा होती है। कई बार लोगों की भावनाएं भड़कती हैं और कई बार इस तरह की बयानबाजी की वजह से दंगे होते हैं। इसलिए इस तरह की नफरत फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई में देर नहीं होनी चाहिए। लोगों को भड़काने वालों को तुरंत एक्सपोज भी करना चाहिए।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Take action against hate-mongers who incite Hindus and Muslims

AKBAll India Majlis Ittehadul Muslimeen chief Asaduddin Owaisi was at the centre of a controversy over his election speech made two weeks ago in UP. In his speech, Owaisi warned the state police not to indulge in, what he called, “atrocities against Muslims”.

Owaisi said: “I want to remind police officers that they must know that Modi and Yogi will not always be there (in power). Things will change, then who will come to save you? Yogi will go to his ‘math’ (Gorakhpur) and Modi will retire to the mountains, then who will come to save you. Today we the Muslims are surely living under pressure, but remember we are not going to forget your atrocities. We will remember your atrocities. Allah will destroy you with his power.”

Several BJP leaders shared this video clip on social media and it went viral. BJP leader Gaurav Bhatia alleged that Owaisi was threatening both Hindus and Muslims, and that both the Election Commission and UP government must take action against him for his hate speech. Another BJP Muslim leader Mohsin Raza said, Owaisi should not treat India as Afghanistan. “There is no Taliban rule here and he should avoid giving such hate speech”, he said. Vishwa Hindu Parishad leader Vinod Bansal compared Owaisi with the founder of Pakistan, Mohammed Ali Jinnah.

Reacting to allegations, Owaisi tweeted: “In order to distract from #HaridwarGenocidalMeet, a clipped 1 min video is being circulated from 45 min speech I gave in Kanpur. I’ll set the record straight: I did not incite violence or give threats. I talked about police atrocities in Kanpur and was addressing such cops who think they have immunity to violate people’s liberties because of Modi-Yogi. I said do not confuse our silence for acquiescence. It’s an essential part of my faith to believe that Allah does not allow injustice. He punishes oppressors….. I said, we’ll remember these police atrocities. Is this objectionable? Why is it offensive to remember how police have treated Muslims in UP?

“We cannot forget the oppression that was meted out to Anas, Suleiman, Asif, Faisal, Altaf, Akhlaq, Qasim and hundreds of others. I told people to not lose hope and assured them that things will change. It’s not a crime to assure people that things will change for the better. I asked cops: who’ll come to save them when Modi-Yogi retire? Indeed, who will? Do they think they have life time immunity? I believe in rule of law: every crime will be met with justice and every criminal will face punishment. …”

There is no doubt that Owaisi was provoking Muslims with his speech, and the video clip was not doctored. I sought details about the ‘atrocities’ that Owaisi mentioned in his speech and tweet. In the case of Mohammed Rafiq in Kanpur Dehat, where it was alleged that his beard was pulled and attackers urinated on his face, I checked and found that Rafiq Ali’s daughter-in-law had made this allegation against Kanpur Dehat police under Rasoolabad police station.

The fact is: the station in-charge of Rasoolabad p.s. was found semi-conscious after he was attacked by Rafiq Ali who came with 3-4 persons and beat the police officer black and blue. When a police team reached Rafiq’s house, his daughter-in-law made the counter charge against police. Soon after, the family fled. An FIR on attack against the police inspector was lodged on April 21 this year, but Owaisi is alleging that Rafiq’s beard was pulled and people urinated on his face.

The other incident, which Owaisi mentioned, is true. A Muslim rickshaw puller was attacked by some people and his daughter was found weeping. We showed this story in ‘Aaj Ki Baat’, after which action was taken against some policemen. But to say that Muslims are being oppressed by police in UP is unfair.

To blame the entire UP police force as enemy of Muslims for the action of a few policemen is unacceptable. Owaisi may reap political benefit from such speeches, but it harms the image of the state of UP in particular, and India, in general. Such speeches bring India a bad name in world community. Owaisi is not alone in this race, there are hot-headed people among Hindus as well.

A Dharma Sansad was held in Haridwar from December 17 to 19, where several Hindu sadhus and sadhvis gave provocative speeches asking Hindus to arm themselves with weapons. Uttarakhand police has filed an FIR on the basis of such hate speeches, and police officials have assured that action would be taken against those responsible for spreading hatred and tension between communities.

Hate speeches, both by leaders like Owaisi and aggressive Hindu sadhus are condemnable. One claims to be the leader of Muslims, while others claim to be the sole representatives of Hindus. Those who indulge in pitting one community against the other cannot be called religious. Such provocative speeches can cause communal violence. Therefore, quick action must be taken against such hate-mongers. These hate-mongers must be exposed.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

पंजाब धमाका: एक-दूसरे पर उंगली उठाने से काम नहीं चलेगा, कार्रवाई करें

rajat-sir पंजाब के लुधियाना जिला अदालत परिसर में गुरुवार को एक शौचालय के अंदर हुए विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। एनएसजी की टीम ने मुआयना किया और देर शाम तक उस शख्स का कोई सुराग नहीं मिल पाया जिसके बारे में यह आशंका जताई जा रही है कि वह सार्वजनिक शौचालय के अंदर विस्फोटक असेम्बल कर रहा था। घटनास्थल से सिर्फ एक टैटू पाया गया जबकि शरीर के बाकी हिस्सों के चिथड़े हो गए थे। पुलिस इस संभावना से इनकार नहीं कर रही है कि मृत शख्स ही अदालत परिसर में एक ज़बरदस्त धमाका करने की तैयारी कर रहा था ।

धमाका इतना ज़बरदस्त था कि शौचालय की दीवारें और छत ढह गई, साथ ही इमारत की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। नजदीक के एक रिकॉर्ड रूम के अंदर काम कर रहे कोर्ट के कर्मचारी इस विस्फोट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। विस्फोट के बाद अदालत की इमारत को खाली कराकर सील कर दिया गया। इसके बाद एनआईए और एनएसजी की टीमें जांच के लिए पहुंच गईं। यह धमाका मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक रैली से चन्द घंटे पहले हुआ। यह रैली लुधियाना से करीब 22 किलोमीटर दूर होनेवाली थी। धमाके में कुल छह लोग ज़ख्मी हुए जिनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं और ये सभी लुधियाना के रहनेवाले हैं।

विस्फोट की यह घटना अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और कपूरथला में गुरुद्वारे के अंदर बेअदबी की दो घटनाओं के बाद हुई। मकसद साफ है-अगले साल की शुरुआत में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में डर, नफरत और तनाव पैदा हो, माहौल खराब हो और लोग एक दूसरे पर शक करें। पंजाब का कोई भी बड़ा नेता इस सवाल का ईमानदारी से जवाब देने को तैयार नहीं है कि आखिर चुनाव से पहले पंजाब में तबाही मचाने की कोशिश कौन कर रहा है?

कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी और बीजेपी समेत लगभग सभी सियासी दल पंजाब में हो रही घटनाओं को सियासी चश्मे से देख रहे हैं और एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि बात इससे कहीं बड़ी है इसलिए पंजाब पर खास ध्यान देने की जरूरत है। पहले बेअदबी की दो घटनाएं और उसके बाद लुधियाना में बम ब्लास्ट। पांच दिन में तीसरी घटना, इसे संयोग कहकर खारिज नहीं किया जा सकता। यह संयोग नहीं प्रयोग है और ये पता लगाना जरूरी है कि यह प्रयोग कौन कर रहा है, किस मकसद से कर रहा है?

लुधियाना पंजाब के व्यवसायिक गतिविधियों का केंद्र है और यह राज्य का सबसे बड़ा कमर्शियल शहर है। लुधियाना के होजरी प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इस शहर में ब्लास्ट का मतलब पंजाब की व्यवसायिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचा कर बड़ी आर्थिक चोट की साजिश हो सकती है। वहीं अमृतसर पंजाब की सांस्कृतिक राजधानी है और यहां सिखों का सबसे बड़ा धर्मस्थल भी मौजूद है। बेअदबी और ब्लास्ट की घटना बॉर्डर गेम प्लान का हिस्सा हो सकती हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कुछ देशविरोधी ताकतें इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रही हैं, लेकिन उनकी सरकार दोषियों को छोड़ेगी नहीं।’ वहीं डिप्टी सीएम और गृह मंत्री रणजीत सिंह रंधावा ने कहा कि ऐसा लगा रहा है कि जैसे ब्लास्ट के पीछे इंटरनेशनल साजिश है। पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है। इसलिए हो सकता है कुछ लोग पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हों।’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले साल से यह कह रहे हैं कि पाकिस्तान ड्रग्स और ड्रोन के जरिए हथियार भेजकर पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पंजाब में बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से पंजाब का माहौल खराब करने की साजिशें हो रही हैं। लुधियाना ब्लास्ट पर कैप्टन ने कहा कि उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई बल्कि दुख हुआ है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब के खिलाफ साजिश हो रही है, पंजाब पुलिस को गहराई से इसकी जांच करनी चाहिए। अमरिंदर सिंह ने कहा कि बिना किसी जांच के मुख्यमंत्री चन्नी का ये कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना है कि गुरुद्वारों में बेअदबी और अदालत में धमाके की घटनाएं इसलिए हो रही है क्योंकि पंजाब में ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया क्योंकि उनकी आम आदमी पार्टी भी चुनाव में उतर रही है। केजरीवाल ने कहा कि “जिस तरह से स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश हुई और अब कोर्ट में ब्लास्ट किया गया इससे साफ है कि कुछ लोग पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। पंजाब के तीन करोड़ लोग ऐसी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे। पंजाब के लोगों को सावधान रहना होगा।“

अब सवाल ये है कि साजिश कौन कर रहा है? मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का इशारा तो पाकिस्तान की तरफ है और सुसाइड अटैक की भी बात की जा रही है। लेकिन पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने लाइन-लैंथ बदल दी। सिद्धू, इस मसले को चुनावी सियासत पर ले आए।

नवजोत सिंह सिद्धू ने इशारों में कहा कि बाहरी ताकतें नहीं बल्कि पंजाब को देश के भीतर से अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। सिद्धू ने कहा-‘चुनाव से पहले एक खास समुदाय को डराने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लोकतंत्र को कुचला जा रहा है और तानाशाही कायम करने की कोशिश हो रही है। लेकिन यह सब नहीं चलेगा। बेअदबी और बम ब्लास्ट के बाद भी पंजाब अनेकता में एकता को दिखाएगा। चुनाव से ठीक पहले ऐसा क्यों हो रहा है? एक खास समुदाय को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? जिन लोगों ने पंजाब को बेच दिया उनसे मैं कहना चाहता हूं-आप चुनाव से पहले पंजाब में इस तरह का ध्रुवीकरण नहीं कर सकते।’ सिद्धू ने ट्वीट किया- ‘लुधियाना की अदालत में ब्लास्ट से इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए निहित स्वार्थों द्वारा शांति भंग करने की गतिविधियों की सिलसिलेवार योजना बनाई गई है।’

मजे की बात ये है कि सिद्धू की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपना सुर बदला। चन्नी ने भी वही बात कही जो सिद्धू कह रहे थे। चन्नी और सिद्धू की बात में फर्क इतना था कि सिद्धू ने किसी का नाम न लेते हुए भी बीजेपी की तरफ उशारा कर दिया, जबकि चन्नी ने इशारों में अकाली दल की ओर उंगली उठा दी। चन्नी ने कहा कि जबसे उन्होंने पंजाब में नशा कारोबारियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया तभी से इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। राज्य पुलिस ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स की अवैध तस्करी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। सिद्धू ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी चुनाव से ठीक पहले इसी तरह की घटनाएं हुई थीं और अब वही ताकतें पंजाब में भी लोगों को आपस में लड़वाने की कोशिश कर रही हैं।

अकाली दल के बड़े नेताओं, प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पंजाब में कानून और व्यवस्था की हालत के लिए पंजाब में कांग्रेस सरकार और केंद्र में भाजपा सरकार दोनों को दोषी ठहराया। सुखबीर बादल ने दावा किया पंजाब में हवा अकाली दल के पक्ष में चल रही है और इससे परेशान कांग्रेस अब इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही है।

पंजाब में जो हो रहा है वो अच्छा नहीं है और कौन कर रहा है अब तक यह पता नहीं है। राजनीतिक दलों के अपने-अपने अंदाजे है और सबके अंदाजे अपनी-अपनी सियासत के मुताबिक हैं। और यह कोई पहली घटना नहीं है। अमृतसर में सिखों के आस्था के सबसे बड़े केन्द्र हरमिंदर साहिब में बेअदबी की घटना हुई फिर कपूरथला में लिचिंग की घटना हुई। इसके बाद पंजाब सरकार ने एसआईटी बनाई और 48 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा लेकिन अब तक 148 घंटे हो गए और जांच रिपोर्ट नहीं आई।

अब तक यह पता नहीं लगा कि सिख भाइयों की आत्मा पर और उनकी आस्था पर चोट करने की साजिश किसने की। इसके तुरंत बाद लुधियाना में बम ब्लास्ट हो गया। तब भी सरकार कह रही है कि जांच होगी और कोई दोषी बख्शा नहीं जाएगा। अमरिंदर सिंह कहते हैं-मैंने पहले ही कहा था कि सिद्धू का दोस्त पाकिस्तान गड़बड़ करेगा और चन्नी संभाल नहीं पाएगा। सिद्धू कहते हैं ये हमारी अपनी एजेंसियों का काम है। मतलब बीजेपी वोटों के लिए धमाके कराती है।

चन्नी ने ड्रग माफिया को जिम्मेदार ठहराया उनका मतलब है कि इसके पीछे अकालियों का हाथ है। सुखबीर बादल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया यानि चन्नी कसूरवार हैं। सब अपने-अपने हिसाब से बयानबाजी करने में लगे हैं। यह सही है कि पंजाब में चुनावी माहौल है और चुनाव में गड़बड़ी की आशंका पहले से है। साजिश हो सकती है, हो रही है, लेकिन मुश्किल यह है कि जिन लोगों पर साजिश को नाकाम करने की जिम्मेदारी है, देश के दुश्मनों का पता लगाने और उन्हें सजा देने की जिम्मेदारी है, जिन लोगों से जवाब मिलने की उम्मीद है वही लोग सवाल पूछ रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप के इस खेल में एक-दूसरे पर उंगली उठाने से काम नहीं चलेगा, सख्त कार्रवाई करनी होगी।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Punjab blast: Pointing fingers in blame game will not do, take action

akb fullA powerful blast took place inside the toilet of the Ludhiana district court complex in Punjab on Thursday afternoon killing one person and injuring six others. National Security Guards team was rushed to the spot, and by late evening, it was found that practically no clue was found about the person who was trying to assemble the bomb inside the public toilet. Only a tattoo was found on his body, while the rest was blown up to pieces. Police said, the possibility of the person being the perpetrator of the blast cannot be ruled out.

The explosion was so powerful that the walls and roof of the toilet collapsed under its impact and several windowpanes in the building were shattered. Court staff working inside a records room nearby escaped the brunt of the blast. The court building was evacuated and sealed, and NIA and NSG teams reached the site for investigation. The explosion took place a few hours before a scheduled public rally which was to be addressed by Punjab chief minister Charanjit Singh Channi, 22 kms away from the city. Among the six injured were three women and three men, all residents of Ludhiana.

This explosion comes close on the heels of two incidents of sacrilege inside the Golden Temple in Amritsar and the gurudwara in Kapurthala. The objective is obvious: to spread fear, suspicion, hatred and disturb peace in Punjab before the assembly elections due early next year. The blast appears to be an attempt to cause mayhem inside the court by detonating the bomb which the man was trying to assemble inside the toilet.

None of the major political leaders in Punjab are willing to answer this question honestly: Who is trying to create mayhem in Punjab before the elections?

Almost all the political parties, Congress, Akali Dal, Aam Aadmi Party and BJP are looking at this with political prism and trying to corner their political adversaries by levelling allegations. Two cases of sacrilege followed by a blast inside a district court cannot be dismissed as coincidence – there could be a method behind this madness.

Ludhiana is the commercial nerve centre of Punjab, with its thriving industries, while Amritsar is the cultural capital of Punjab where the highest temporal seat of Sikh religion is located. The incidents of sacrilege and terror seem to be part of a broader game plan.

Chief Minister Charanjit Singh Channi said, “as assembly elections are drawing near, some anti-national and anti-Punjab forces are trying to spread anarchy in the state”. Deputy Chief Minister Ranjit Singh Randhawa, who holds the Home portfolio, hinted at what he called “an international conspiracy by forcing trying to destabilize this border state”.

Former chief minister Capt Amarinder Singh had been saying since last year that Pakistan is trying to destabilize Punjab by sending drugs and dropping arms with the help of drones. He had been advising utmost caution during the political turmoil that resulted in the ouster of his government. On Thursday, Capt. Amarinder Singh said, he was not surprised but sad over the developments. He said, “The state government should come out of denial mode. It is not only unfortunate but highly irresponsible for the Chief Minister to jump to conclusions by trying to construct a link between the blasts, the sacrilege incidents and an FIR against an Akali leader without any investigations. These serious incidents cannot be brushed aside the way the government is trying to.”

Delhi chief minister Arvind Kejriwal, whose AAP has a big stake in the Punjab polls, said, “Cruelty first, blast now. Some people want to disturb peace in Punjab. Three crore people of Punjab will not allow their plans to succeed.”

The question now arises: Whose conspiracy? The CM and his Deputy CM are pointing fingers towards a Pakistani hand and are hinting at a suicide attack attempt, but their own state party chief Navjot Singh Sidhu tried to change the ‘line and length’ of accusations.

Navjot Sidhu said, “Government machinery is being used to frighten a particular community ahead of polls. Democracy is being mangled and made into a dictatorship by Central agencies, but it won’t work. Punjab will display unity in diversity despite these acts of sacrilege and bomb blast. Why is this happening just before the elections? Why is a particular community being targeted? People who sold Punjab, I want to tell you – you cannot polarize Punjab like this just before the elections.” Sidhu also tweeted: “The blast in Ludhiana court leaves no shadow of doubt that a series of peace-disturbing activities have been planned by vested interests to create law and order problem in Punjab.”

The interesting part is that, soon after Sidhu’s reaction, Chief Minister Channi changed his tune about Pakistani hand in the conspiracy and alleged that incidents of sacrilege and terror have taken place only after his government took stern steps against the drug mafia. He was indirectly pointing at Shiromani Akali Dal, because the state police has filed an FIR against Akali leader Bikram Singh Majithia for financing illicit trafficking of drugs and for abetment and criminal conspiracy in drug smuggling.

While Channi was indirectly blaming the Akali Dal, Sidhu was forthright and blamed BJP by comparing incidents of violence before the West Bengal elections.

Top Akali Dal leaders, Parkash Singh Badal and his son Sukhbir Singh Badal, while addressing a joint press conference, blamed both the Congress government in Punjab and BJP government at the Centre for the law and order situation in Punjab. Sukhbir Badal claimed the wind was now blowing in favour of Akali Dal in Punjab and the Congress was trying to encourage such acts of sacrilege and terror to stem the popular tide.

While political parties are indulging in blame game, the moot point is: Whatever incidents that are taking place in Punjab does not bode well for the future. Till now, mysteriously, not a single clue has been found about the perpetrators of acts of sacrilege and blast. Political leaders have their own sets of speculations that suits their political interests. After the act of sacrilege and lynching in Golden Temple and the lynching in Kapurthala gurudwara, the Punjab police set up an SIT and asked it to submit its report within 48 hours. More than 148 hours have passed, and the report is yet to come.

Till now, there is no fact or clue to establish who tried to hurt the religious feelings of our Sikh brothers and sisters. After the Ludhiana blast, too, the state government has said, the perpetrators will be tracked down and nobody will be spared.

Capt Amarinder Singh says, I had already warned that Sidhu’s Pakistani friends can cause disturbances in Punjab and Chief Minister Channi will not be able to handle such a situation. Sidhu says, this has been done by our own agencies, thereby indirectly hinting that BJP carries out blasts for garnering votes. Channi is blaming the Punjab drug mafia, thereby indirectly pointing fingers at Akali Dal. Sukhbir Badal is blaming Channi’s government for its incompetence. Every major political leader is wearing a different set of spectacles to describe the present situation.

Punjab will go to the polls early next year and there had been apprehensions about violence and conspiracies before the polls. But the problem is, the leaders who are responsible for foiling conspiracies hatched by enemies and punishing the perpetrators, are themselves asking questions. It is strange that the persons from whom people of Punjab expect answers, are themselves raising questions. Pointing fingers at each other in a blame game will not do, take action.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

बाजारों में उमड़ती भीड़ कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकती है

akb full_frame_74900वर्ष 2021 के जाते-जाते देश पर कोरोना की एक नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। खतरे की आहट को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से अपने-अपने कोविड वॉर रूम्स को फिर से सक्रिय करने के लिए कहा है। ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के रोज़ाना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमण के 125 मामले सामने आए जो कि पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में अब तक 57 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राजधानी में क्रिसमस और नए साल के समारोहों और कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीडीएमए ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को कोविड दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है। साथ ही संक्रमित इलाकों, कॉलोनियों, बाजारों, झुग्गियों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करने के लिए गहन सर्वेक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं। ये इलाके कोविड के सुपर-स्प्रेडर या हॉटस्पॉट बन सकते हैं।

दूसरे राज्यों ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए है। हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से राज्य में सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है। 1 जनवरी से सिर्फ वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, मैरिज पैलेस, होटल, कार्यालय, बैंक, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में प्रवेश की अनुमति होगी। कर्नाटक में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य भर में नए साल के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्लब, पब और अपार्टमेंट्स में नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों पर रोक लग गई है। चेन्नई में मरीना बीच और अन्य तटों पर नए साल का जश्न मनाने वालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। पंजाब सरकार ने उन कर्मचारियों को वेतन नहीं देने का फैसला किया है, जिन्होंने दोनों वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं।

मुंबई में वैसे तो रोजाना कोरोना के लगभग 500 नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन वायरस के फैलने की दर तेज होती जा रही है। नया ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैलता है पिछले 20 दिनों में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 2 से बढ़कर 236 तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फरवरी के महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। अब लोग पूछ रहे हैं कि क्या तीसरी लहर भी दूसरी लहर जैसी ही घातक होगी, क्या फिर से अस्पतालों में बिस्तर कम पड़ जाएंगे, क्या फिर से ऑक्सीजन के लिए हाथ फैलाना पड़ेगा, और क्या फिर से पूरी तरह लॉकडाउन लग जाएगा। यह भी पूछा जा रहा है कि क्या वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके सभी लोगों को तीसरी बूस्टर डोज लगवाने की जरूरत है।

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने घोषणा की है कि सरकार अगले महीने से घर-घर जाकर जांच करने के लिए 50 करोड़ रैपिड टेस्ट किट भेजेगी। वहां सरकार कोविड मरीज़ों से भरे अस्पतालों की मदद के लिए सेना भेजने वाली है। अमेरिका एक बार फिर से महामारी में आई उभार को झेल रहा है। ब्रिटेन में, जहां करीब 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज़ दिए जा चुके हैं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,06,122 मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में रोजाना औसतन 90,000 से ज्यादा कोविड के केस सामने आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण बढने के कारण कोविड टेस्टिंग केन्द्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।

लेकिन भारत में लोग कोरोना के खतरे के प्रति पूरी तरह लापरवाह हैं और यह चिंताजनक बात है। बुधवार की रात अपने प्राइम टाइम शो ‘आज की बात’ में हमने दिखाया कि कैसे दिल्ली के बड़े बाजारों जैसे लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक और लक्ष्मी नगर में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस भीड़भाड़ में बहुत से लोग बिना मास्क लगाये घूम रहे थे। इसी तरह की भीड़ मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट और अन्य बाजारों में भी देखने को मिली। पटना के स्टेशन बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ थी और ज्यादातर लोग बिना मास्क के घूम रहे थे। यह हाल ऐसे वक्त है जब केन्द्र राज् सरकारों से बार बार कह रहा है कि कोविड के दिशानिर्देशों को कड़ाई के साथ लागू किया जाय।

मैंने आज कई सीनियर डॉक्टर्स और मेडिकल एक्सपर्ट्स से बात की। उनमें से अधिकांश ने कहा कि महामारी का खतरा तो है लेकिन कितना बड़ा है यह बात आज दावे से कोई नहीं कह सकता क्योंकि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बुधवार को ट्वीट किया कि उनका और उनकी बेटी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैंने पूर्ण टीकाकरण कराया है। फिलहाल कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को पृथकवास में रखा है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्दी अपनी जांच कराएं।’

ये सच है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमण हो सकता है, लेकिन इसका असर हल्का होगा और जब तक कोई दूसरी गंभीर बीमारियां न हों, मरीज को अस्पताल ले जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 70 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को संक्रमण होने पर अस्पताल जाना पड़ सकता है। यह वायरल उनके लिए घातक हो सकता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए 6 महीने हो चुके हैं, उन्हें बूस्टर डोज की जरूरत पड़ सकती है। चूंकि अब भारत में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, इसलिए बूस्टर वैक्सीनेशन को जल्दी शुरू किया जा सकता है। ये सही है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलता है, लेकिन ये इस साल अप्रैल-मई में दूसरी लहर लाने वाले डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक नहीं है।

इस समय जरूरत है सावधानी बरतने की। अगर लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचते हैं और बार-बार हाथ धोते हैं, तो वे खुद को वायरस से बचा सकते हैं। ऐसे में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। कोविड मैनेजमेंट के जानकारों का कहना है कि इस बार शायद लॉकडाउन की जरूरत ही न पड़े। ऐसा तभी संभव है जब बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ न हो अन्यथा नया ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से म्यूटेट हो सकता है और बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर सकता है। निश्चित तौर पर यह सभी के लिए गंभीर चिंता की बात है।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook