Rajat Sharma

My Opinion

क्या नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट कर पाएंगे?

akb fullजनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। उनका लक्ष्य है, 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सभी गैर-बीजेपी दलों को एक मंच पर लाना।

31 अगस्त को पटना में तेलंगाना राष्ट्र समिति के सर्वेसर्वा, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की, लेकिन विपक्ष को एक मंच पर लाने के सवाल पर बात नहीं बन पायी। मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि केसीआर कांग्रेस को विपक्षी मोर्चे से बाहर रखना चाहते थे, लेकिन नीतीश कुमार का कहना था कि बगैर कांग्रेस और वाम दलों को शामिल किए मजबूत विपक्षी एकता नहीं हो सकती।

पटना में हुई प्रेस कांफ्रेंस में दोनों नेताओं के हाव-भाव सब कुछ बयां कर रहे थे। जब पत्रकारों ने प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के बारे में सवाल पूछा तो नीतीश कुमार जाने के लिए उठ खड़े हुए। केसीआर ने कई बार नीतीश कुमार को ‘बैठिये’ कहकर रोका, लेकिन नीतीश ने सवाल लेने से इनकार कर दिया और केसीआर से ‘चलिये’ कहते हुए उन्हें अपने साथ ले गए।

दिल्ली जाने से पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में आरजेडी के सर्वेसर्वा लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनसे सलाह मशविरा किया। लालू अभी बीमार हैं और अपनी पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास में रह रहे हैं। खबरों के मुताबिक, लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को विपक्षी एकता के रास्ते में आने वाली बाधाओं से निपटने का प्लान समझा दिया । बैठक में लालू के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। पत्रकारों ने जब मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के बारे में पूछा तो नीतीश कुमार ने टाल-मटोल करते हुए कहा, ‘लालू जी मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका आशीर्वाद लेने आया था। हम दोनों के विचार एक जैसे हैं।’

जो बात नीतीश कुमार ने नहीं बताई, वह उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बता दी। तेजस्वी ने कहा, ‘नीतीश कुमार को सभी विपक्षी दलों को लामबंद करने का काम सौंपा गया है। अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो गए तो 2024 का चुनाव बीजेपी के लिए मुश्किल होगा।’

नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर करीब एक घंटे तक मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘मेरा प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनने का कोई इरादा नहीं है। बीजेपी क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और मेरी कोशिश ये है कि आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट किया जाय।’

एक पत्रकार ने जब पूछा कि अगर प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर उनके नाम पर सहमति बनती है तो क्या वह इसके लिए तैयार होंगे, तो नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। मैं सिर्फ अपने बारे में सोचता हूं।’ अब इस बयान के कई मतलब हैं, आप जो चाहें मतलब निकाल लें।

नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात की और विपक्षी एकता के प्रयासों पर चर्चा की। गौर करने वाली बात यह है कि कर्नाटक में अपनी सरकार गिरने के बाद कुमारस्वामी ने कांग्रेस के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया था।

मंगलवार को नीतीश कुमार ने CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी और CPI के नेता डी. राजा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में जब पत्रकारों ने फिर सवाल पूछा, तो नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं दावेदार नहीं हूं और न ही इसे लेकर मेरी कोई इच्छा है। हमारा पूरा ध्यान सभी वाम दलों, क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस को एकजुट करने पर है। हम सभी एकजुट होजाएं , यही सबसे बड़ी बात होगी ।’

विपक्षी नेताओं के साथ नीतीश कुमार की बैठकों से वामपंथी नेताओं को भी थोड़ी उम्मीद जगी है। सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा, ‘नीतीश कुमार ने यह मान लिया है कि उन्होंने बीजेपी के साथ जाकर गलती की थी। अब विरोधी दल निश्चित रूप से उनका स्वागत करेंगे। जहां तक प्रधानमंत्री पद की दावेदारी का सवाल है तो नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण हैं, लेकिन फिलहाल इस मुद्दे पर बात करने का यह वक्त नहीं है।’

नीतीश कुमार ने रविवार को अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि उन्होंने 2017 में बीजेपी के साथ गठबंधन करके बड़ी गलती की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं यह गलती दोबारा नहीं करूंगा।’ उसी दिन इसके जवाब में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, ‘नीतीश कुमार इस तरह कई बार गलती मान चुके हैं। 2013 में बीजेपी के साथ जाने पर गलती मानी थी। फिर 2017 में जिंदगी में दोबारा कभी आरजेडी के साथ न जाने की कसम खाई थी, और अब फिर कह रहे हैं कि बीजेपी के साथ जाना गलत था। इसीलिए लालू यादव ने उन्हें पलटूराम का नाम दिया था।’

मंगलवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। नीतीश इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात करेंगे।

कुल मिलाकर विपक्ष का कोई भी नेता यह नहीं कहता कि उसे प्रधानमंत्री बनना है। सब यही कहते हैं कि उनकी कोई इच्छा नहीं है। नीतीश कुमार के अलावा राहुल गांधी भी यही कहते हैं, केजरीवाल भी यही कहते हैं, केसीआर भी यही कहते हैं, ममता भी यही कहती हैं। लेकिन हकीकत यही है कि झगड़ा प्रधानमंत्री की कुर्सी का ही है। प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर ही बात बिगड़ जाती है वरना मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशें तो पहले भी बहुत हुई हैं।

जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है तो दोनों पार्टियों के कई बड़े नेता आपसी बातचीत में यह बताते हैं कि लालू ने नीतीश को दोबारा समर्थन ही इसी शर्त पर दिया है कि फिलहाल नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे, लेकिन 2024 के पहले वह देश की सियासत में जाएंगे और सीएम की कुर्सी पर तेजस्वी यादव बैठेंगे। यही वजह है कि नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं और उन्हें मोदी विरोधी मोर्चा बनाने के लिए राजी करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। नीतीश अभी से 2024 की तैयारी में जुट गए हैं।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Can Nitish Kumar unite all opposition parties ?

akb fullJanata Dal (United) chief and Bihar chief minister Nitish Kumar is meeting opposition leaders of all hues in his efforts to bring about unity among all non-BJP parties, with an eye on 2024 Lok Sabha elections.

On August 31, Telangana Rashtra Samiti chief and Telangana CM K. Chandrashekhar Rao met Nitish Kumar in Patna to discuss ways and means to forge opposition unity. There were media reports that the talks failed to make headway after KCR insisted on keeping the Congress out of any front, while Nitish Kumar insisted that there cannot be opposition unity without the inclusion of Congress and Left parties.

At the joint press conference in Patna, their body language was easily discernible. Nitish Kumar stood up to leave, when reporters asked questions about the probable PM candidate. KCR persuaded Nitish Kumar several times saying ‘Baithiye’, while Nitish refused to take the questions, and persuaded KCR to leave, by telling him ‘Chaliye’.

On Monday, Nitish Kumar met RJD supremo Lalu Prasad Yadav in Patna to seek his advice, before emplaning for New Delhi. He called on the ailing RJD leader, who is staying in the official residence of his wife Rabri Devi. Reports said, Lalu Prasad explained to Nitish Kumar about the nitty-gritties on how to tackle obstacles in the path of opposition unity. Lalu’s son and deputy CM Tejashwi Yadav was present at the meeting. Asked by reporters about the talks, Nitish Kumar evaded and said, “Lalu ji is like my elder brother. I had come to seek his blessings. Both of us have the same thoughts.”

What Nitish Kumar declined to reveal, was spelt out by his deputy CM Tejashwi Yadav. He said, “Nitish Kumar has been assigned the task to mobilize all opposition parties. If all opposition parties unite, the 2024 elections will be tough for BJP.”

In Delhi, Nitish Kumar met Congress leader Rahul Gandhi for one hour at the latter’s residence. Later, speaking to reporters, Nitish Kumar emphatically said, “I have no intention of pitching myself as the prime ministerial candidate. BJP is trying to weaken regional parties and my effort is to unite opposition parties before the general elections.”

Asked by a reporter whether he would agree to become the PM candidate, if all the parties agree on his name, Nitish Kumar was non-committal. He said, “I have not thought about it. I only think about myself”. This remark has kept the field open for different interpretations.

Nitish Kumar on Monday also met Janata Dal (Secular) chief H.D.Kumaraswamy and discussed efforts for opposition unity. It may be recalled that Kumaraswamy, after the fall of his government in Karnataka, had broken his alliance with Congress in the state.

On Tuesday, Nitish Kumar met CPI(M) general secretary Sitaram Yechury and CPI leader D. Raja. Asked by reporters about the prime ministerial candidate, Nitish Kumar again said, “I am not even the claimant (for PM candidature). I don’t even desire it….Our entire focus is to unite all regional parties, the Left parties and the Congress. It can be a big development if all these parties come together.”

Nitish Kumar’s meetings with opposition leaders have raised some hopes among the Left leaders. On Monday, Yechury said, “Nitish Kumar has admitted that he made a mistake by aligning with the BJP. Opposition parties will surely welcome him back. As far as the question of PM candidature is concerned, Nitish Kumar has all the qualities to become the PM, but this is not the time to discuss such issue.”

Nitish Kumar, on Sunday, had publicly admitted in his party national executive that he made a big mistake in aligning with BJP in 2017. “I will not make this mistake again”. The same day, former Bihar deputy CM and BJP leader Sushil Modi replied, by saying “Nitish Kumar has admitted his mistakes several times in the past. In 2013 too, he had admitted his mistake in aligning with BJP. In 2017, he had publicly vowed never to align with RJD again, and now he is saying again, he made a mistake by aligning with BJP. That is why Lalu Yadav gave him the title ‘Palturam’ ”.

On Tuesday, Nitish Kumar called on Delhi CM and Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal. He will also meet Nationalist Congress Party supremo Sharad Pawar, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and INLD party chief Om Prakash Chautala to discuss ways and means for achieving opposition unity.

Overall, I find, there is not a single opposition leader who is staking claim for the post of PM. Almost all of them have been saying in public that they have no such intention. After from Nitish Kumar, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, KCR and Mamata Banerjee have also been saying that they have no intention of becoming PM. But the ground reality is that that the fight is over the PM’s chair. All the discussions become futile when the issue of candidature for PM crops up. In the past, there had been several efforts to unite the opposition against Narendra Modi.

As far as Nitish Kumar is concerned, several top leaders of both RJD and JD(U) have disclosed that Lalu Prasad agreed to support Nitish for the post of Bihar CM, only on the condition that the latter will remain chief minister for now, and before the 2024 general elections, Nitish Kumar should involve himself in national politics, and leave the chief minister’s throne for Tejashwi Yadav. This is the reason, why Nitish Kumar is desperately trying to persuade opposition parties of all hues to form an anti-Modi front. Nitish has already started preparations for 2024 elections.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत का जीता-जागता प्रतीक

rajat-sir2 सितंबर 2022, हर हिन्दुस्तानी के लिए गर्व का दिन है। इस दिन भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हो गया जिनके पास एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने का हुनर, हौसला, ताकत और काबिलियत है। इस नेवी को देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस के बाद भारत छठा देश है, जिसने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर बनाया है। दूसरी बात ये रही कि भारतीय नौसेना के झंडे से गुलामी के एक बोझ को हटा दिया गया। नौसेना के झंडे से औपनिवेशिक शासन का प्रतीक सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटाकर उसकी जगह मराठा सम्राट शिवाजी महाराज से प्रेरित नौसेना के नए झंडे का अनावरण किया गया।

आईएनएस विक्रांत को 20 हजार करोड़ की लागत से 13 वर्षों में तैयार किया गया है। इसके निर्माण में स्वदेशी सामग्री और कौशल का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत का एक शानदार प्रमाण है। यह भारत के उभरते रक्षा क्षेत्र की ताकत और क्षमता को प्रदर्शित करता है। इसमें मिलिट्री ग्रेड स्टील का उपयोग किया गया है। इस एयरक्राफ्ट कैरियर में 76 प्रतिशत सामान ऐसा लगा है जो भारत में ही बना है। विक्रांत को बनाने में बड़ी कंपनियों के अलावा सौ से भी ज़्यादा छोटी भारतीय कंपनियों ने भी अपनी भूमिका अदा की है।

आईएनएस विक्रांत पर एक वक्त में 20 फाइटर जेट्स, 10 हेलीकॉप्टर, 32 मिसाइलें और 4 AK-320 तोपें तैनात रहेंगी। यह समुद्र में दूर-दूर तक दुश्मन पर निशाना साधने में सक्षम होंगी। इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर मिग-29K के साथ-साथ, MH-60 और कामोव-31 हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेंगे। यह एयरक्राफ्ट सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स द्वारा विकसित अत्याधुनिक संचार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम से लैस है।

आईएनएस विक्रांत समंदर में तैरता हवाई अड्डा है। इसकी लंबाई 262 मीटर, चौड़ाई 62 मीटर और ऊंचाई 59 मीटर है। भारतीय नौसेना के बेड़े में सबसे जटिल एकीकृत प्लेटफार्म प्रबंधन प्रणाली (आईपीएमएस) विक्रांत के पास है। आईएनएस विक्रांत का हैंगर बे फुटबाल के दो मैदानों के बराबर है। इसके डेक पर 12 फाइटर जेट और 6 हेलिकॉप्टर पार्क किए जा सकते हैं। यह एयरक्राफ्ट कैरियर समुद्र में 400 किमी तक के दायरे में पैनी नजर रख सकता है। यह विमान भेदी तोपों और मिसाइलों से पूरी तरह लैस है। इसमें कुल 2300 कंपार्टमेंट हैं जिसमें एक वक़्त में 1700 नौसैनिक और अधिकारी रह सकते हैं। दरअसल यह अपने आप में तैरता हुआ एक मिलिट्री बेस है जो एंटी सबमरीन और एंटी सरफेस वारफेयर सिस्टम से लैस है।

टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए विक्रांत के डेक पर दो रनवे है। एक रनवे लंबा है जबकि दूसरा छोटा है। 16 बेड का हॉस्पिटल है और तीन किचन हैं जहां कम से 5000 लोगों का भोजन हर रोज बनाया जा सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीएचईएल (भेल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, मिश्र धातु निगम, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स, केल्ट्रोन, लार्सन एंड टुब्रो, वार्टसिला इंडिया, जॉनसन कंट्रोल्स इंडिया और किर्लोस्कर ने इस स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर के निर्माण में भागीदारी की।

वहीं अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस जेराल्ड आर. फोर्ड है। यह 337 मीटर लंबा और 78 मीटर चौड़ा है। एक लाख टन वज़न वाले इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर एक वक़्त में साढ़े चार हज़ार से ज्यादा सैनिक और 80 फाइटर प्लेन तैनात होते हैं। इसकी तुलना में चीन का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान 316 मीटर लंबा और 76 मीटर चौड़ा है। इसका वज़न 80 हज़ार टन से ज़्यादा है। चीन ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर को जून में लॉन्च किया था। फिलहाल इस एयरक्राफ्ट कैरियर की फिटिंग की जा रही है। चीन के इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर एक वक़्त में 40 से ज़्यादा फाइटर प्लेन तैनात किए जा सकेंगे।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है। यह आजादी के अमृत महोत्सव का अतुलनीय अमृत है। यह अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है। मोदी ने कहा-‘यह विश्व क्षितिज पर भारत के बुलंद होते हौसलों की हुंकार है। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार कर रहे हैं, जिन्होंने एक सक्षम और मजबूत भारत की कल्पना की थी। विक्रांत हमारे सामने आने वाली चुनौतियों को भारत का जवाब है।’

पीएम मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और डेक से हेलिकॉप्टरों के फ्लाइ पास्ट को देखा। इसमें कोई संदेह नहीं कि आईएनएस विक्रांत के भारतीय नौसेना में शामिल होने से उसकी ताकत और क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत का प्रभाव बढ़ेगा। विक्रांत दुश्मन को डुबाने में बहुत बड़ी शक्ति साबित होगा। यही वजह है कि शुक्रवार को मोदी ने कहा, ‘आज भारत के लिए कोई भी चुनौती बहुत कठिन नहीं है। विक्रांत ने हमें एक नए आत्मविश्वास से भर दिया है।’

मोदी ने नेवी के लिए भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण के बारे में भी बताया। मोदी ने कहा, ‘हम एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक में विश्वास करते हैं। जैसे-जैसे भारत तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा, वैश्विक व्यापार में हमारी हिस्सेदारी बढ़ेगी। वैश्विक व्यापार का एक बड़ा हिस्सा समुद्री मार्गों के माध्यम से होगा। ऐसी स्थिति में आईएनएस विक्रांत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह हमारी सुरक्षा करने के साथ ही आर्थिक हितों की भी रक्षा करेगा। एक मजबूत भारत एक शांतिपूर्ण दुनिया का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।’

पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के नए झंडे का अनावरण किया जो आकार में अष्टकोणीय है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के शाही प्रतीक चिन्ह से प्रेरित है। इस तरह आधिकारिक तौर पर पहली बार स्वीकार किया गया कि शिवाजी आधुनिक भारतीय नौसेना के जनक थे। शिवाजी ने 1658-59 में अपनी नौसेना के लिए जहाजी बेड़ों का निर्माण किया।उन्होंने पुर्तगाली और स्थानीय विशेषज्ञों की मदद से 50 से अधिक लड़ाकू जहाजों का निर्माण किया था। ये गनबोट हल्की-फुल्की और तेज गति वाली नावें थीं। 1674 में उनके राज्याभिषेक के समय, उनके बेड़े में लगभग 700 जहाज थे।

नौसेना के नए ध्वज का अनावरण करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारतीय नौसेना के झंडे पर अब तक गुलामी की पहचान बनी हुई थी। लेकिन आज से छत्रपति शिवाजी से प्रेरित होकर नौसेना का नया झंडा समुद्र और आसमान में लहराएगा।’ लाल रंग का सेंट जॉर्ज क्रॉस आजादी के बाद से ही भारतीय नौसेना के झंडे का हिस्सा रहा है। इसे अब हटा दिया गया है। 2001 में प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटा दिया था लेकिन तीन साल बाद जब यूपीए सरकार सत्ता में आई तब उस समय के प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सेंट जॉर्ज क्रॉस को वापस झंडे में शामिल कर लिया था। आखिरकार शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने इसे इतिहास के डिब्बे में डाल दिया।

जरा सोचिए, नौसेना को अंग्रेजों की निशानी से निजात दिलाने में 75 साल लग गए। नए अष्टकोणीय आकार का नीला रंग का झंडा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज चिन्ह से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। इसमें एक और नई चीज जोड़ी गई है वो है नौसेना का आदर्श वाक्य-श नो वरुण: । इसका अर्थ है ‘जल के देवता हमारे लिए शुभ हों।’

सेंट जॉर्ज क्रॉस भारत में औपनिवेशिक या गुलामी के शासन के प्रतीकों में से एक था। अंग्रेजों ने 200 साल हमारे देश पर राज किया। हमें आपस में लड़वाया और हमारे इतिहास को मिटाने की कोशिश की। अपनी शिक्षा नीति के जरिए गुलाम बनाने की कोशिश की। ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ कहने वालों पर दमन चक्र चलाया लेकिन न तो वे भारत को मिटा पाए और न ही भारतीयता को।

लेकिन एक कड़वा सच है यह भी है कि हमने अंग्रेजों से लड़कर आज़ादी तो हासिल कर ली पर बरसों के अंग्रेजों के शासन के कुछ निशान आज भी बाकी हैं। आजादी के 75 साल बाद भी गुलामी के बहुत सारे प्रतीक मौजूद हैं और सबसे बड़ा प्रतीक है अंग्रेजों की दी हुई मानसिकता।

मैं नरेंद्र मोदी की इस बात के लिए तारीफ करूंगा कि उन्होंने बार-बार लोगों को याद दिलाया कि हमें अंग्रेजों की दी हुई इस मानसिकता से मुक्ति पानी है। हमें अपने आप पर, अपनी विरासत पर और अपनी संस्कृति पर गर्व करना है इसीलिए ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे नारों की जरूरत पड़ी। इसलिए सेंट जॉर्ज क्रॉस का हटाया जाना गुलामी की मानसिकता को तोड़ने की तरफ एक कदम है। शुक्रवार को जब शिवाजी का प्रतीक लहराया तो सबको इस पर मान होना चाहिए था। मुझे ये देखकर हैरानी हुई कि हमेशा शिवाजी का नाम लेने वाले एनसीपी सुप्रीमो शरद राव पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं ने भी नौसेना के नए झंडे में छत्रपति शिवाजी महाराज के शिवमुद्रा निशान को लेकर कुछ नहीं कहा।

आईएनएस विक्रांत का समुद्र में उतरना भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। यही आत्मनिर्भरता भारत को आत्मगौरव की तरफ ले जाएगी और बिना आत्मगौरव के कोई भी देश दुनिया की महाशक्ति नहीं बन सकता।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

INS Vikrant is a shining symbol of Atmanirbhar Bharat

rajat-sirSeptember 2, 2022 was a day of pride for every Indian. After Prime Minister Narendra Modi commissioned India’s first indigenous aircraft carrier INS Vikrant in Kochi, India joined the select club of nations that build their own aircraft carriers. India is the sixth country after US, UK, Russia, China and France, which have built indigenous aircraft carriers. Secondly, the last vestige of colonial rule (St. George’s Cross) was removed from the ensign of Indian Navy. It was replaced by a new ensign inspired by the seal of Maratha emperor Shivaji Maharaj.

INS Vikrant, built at a cost of Rs 20,000 crore in 13 years, with fully indigenous material and skill, is a glowing testimonial to Prime Minister Modi’s push towards Atmanirbhar Bharat. It showcases the might and capability of the emerging Indian defence sector. Using military grade steel, nearly 76 per cent of the components of the carrier have been developed in India by defence public sector units, top private companies and over 100 medium and small scale units.

INS Vikrant can operate 20 aircraft like Mig-29K fighter jets, Kamov-31 and MH-60R multi-role helicopters, apart from advanced light helicopters. It has state-of-the-art communication and electronic warfare systems developed by public sector company Bharat Heavy Electricals.

Vikrant has the most complex Integrated Platform Management System (IPMS) in the entire Indian naval fleet. It is 262 metre long, 59 metre tall and 62 metre wide and its hangar bay is the size of two large football fields. 12 fighter jets and six helicopters can be parked on the carrier’s deck. The aircraft carrier can keep an eagle’s eye on a radius of nearly 400 km on high seas. It is fitted with anti-aircraft guns and missiles. There are 2,300 compartments in the ship which can house nearly 1,700 officers and other ranks of the Navy. The carrier can operate 20 fighter jets, 10 helicopters, 32 missiles, and is equipped with 4 AK-320 anti-aircraft guns. It is practically a floating military base equipped with anti-submarine warfare system and anti-surface warfare systems.

There are two runways, one long and the other short, on the deck for takeoff and landing. It has a 16-bed hospital and three galleys where at least 5,000 meals can be made every day with electrical appliances. Bharat Electronics Ltd, BHEL, Hindustan Aeronautics Ltd, Garden Reach Shipbuilders and Engineers, Cochin Shipyard Ltd, Mishra Dhatu Nigam, Tata Advanced Systems, Keltron, Larsen & Toubro, Wartsila India, Johnson Controls India and Kirloskar took part in building this indigenous aircraft carrier.

In comparison, USS Gerald R. Ford is presently the word’s biggest aircraft carrier, 337 m long and 78 m wide, weighing 1 lakh tonne and carrying more than 40,000 marines and 80 fighter planes. China’s biggest aircraft carrier is Fujian, which is 316 m long and 76 m wide, weighs more than 80,000 tonnes. It was launched in June and is presently undergoing fitting process. It can carry more than 40 fighter planes.

In his address, Prime Minister Modi said, Vikrant is massive, distinguished and special, it is the nectar (amrit) of our Amrit Mahotsav, it is reflects India’s strong will power to achieve its objectives. “It is a tribute to the rising spirits of India on the global horizon. We are realizing the dream of our freedom fighters, who envisioned a capable and strong India. Vikrant is India’s answer to the challenges that we face”, Modi said.

Modi inspected guard of honour and watched a fly past by helicopters from the deck. Undoubtedly, the induction of INS Vikrant will act as a force multiplier for the strength and capability of Indian navy. India can seek dominance in Indo-Pacific region and the carrier can act as a big deterrent for our enemies. That is why, Modi said on Friday, “No challenge is too difficult for India today. Vikrant has filled us with a new confidence”.

Modi also outlined India’s strategic vision for its blue water navy. “We believe in a free, open and inclusive Indo-Pacific. As India moves rapidly towards a $5 trillion economy, our share in global trade will increase. A large part of it will inevitably be through maritime routes. In such a situation, INS Vikrant will be crucial as it will safeguard our security and economic interests…A strong India will also pave the way for a peaceful world”, Modi said.

Modi unveiled Indian Navy’s new ensign that is octagonal in shape. It is inspired by the royal insignia of Chhatrapati Shivaji Maharaj, and it officially acknowledges for the first time that Shivaji was the progenitor of the idea of a modern Indian navy. Shivaji built his fleet of naval vessels in 1658-59, and at the peak of his power, he had built more than 50 combat vessels, with the help of Portuguese and local experts. These were gun boats, and lightly-built, but speedy boats. At the time of his coronation in 1674, he had around 700 vessels in his fleet, counting the number of trade vessels.

While unveiling the new ensign, Modi said, “Till now, the identity of slavery remained on the flag of Indian Navy. But from today onwards, inspired by Chhatrapati Shivaji, the new Navy flag will fly in the sea and in the sky.” The red coloured St George’s cross had been part of the ensign of Indian Navy since independence. This has now been done away with. In 2001, Prime Minister Atal Bihari Vajpayee had removed the St. George’s Cross, but three years later, the UPA government’s Prime Minister Dr Manmohan Singh brought back the Cross. It was finally consigned to the bin of history on Friday by Narendra Modi.

It took 75 years to remove the last vestige of colonial rule. The new octagonal shaped blue coloured ensign is inspired from Shivaji’s ceremonial insignia, and the Indian Navy’s motto “Sha No Varunah” has been added to the ensign. It means, “May the God of Seas be auspicious for us”.

St. George’s Cross was one of the symbols of colonial rule in India. St George was a Christian crusader in Europe. For nearly two centuries, the British ruled India, they pursued the policy of ‘divide and rule’ and enslaved us. They tried to make changes in our history, culture and education system. They used the instrument of Macaulay’s education policy to enslave us in mind and spirit. They oppressed those who chanted the slogans of ‘Vande Mataram’ and ‘Bharat Mata Ki Jai’. But they could not stamp out our culture, nor our Indian identity.

It is also a bitter truth that though we won freedom after a long struggle, we did not get rid of all the vestiges of colonial rule during the last 75 years. There are still many symbols of slavery present in India. The biggest vestige of slavery still left is the mindset that the British rulers had given us.

I would like to applaud Narendra Modi for telling the people of India to get rid of this mental slavery. We must have pride in our great heritage, our culture and our traditions. It was Modi who gave us the slogans ‘Vocal for Local’ and ‘Atmanirbharta’. I was surprised why NCP supremo Sharad Pawar and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray did not say a word on Friday, when the ‘Shiva Mudra’ (seal of Shivaji) was adopted as inspiration for the new naval ensign.

The commissioning of INS Vikrant is a big symbol of India’s march towards ‘Atmanirbharta’. It is through self-reliance that we can gain ‘Atma Gourav’ (self-pride). Without Atma Gourav, India can never become a super power.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

मुस्लिम नेता मदरसों के सर्वे का विरोध क्यों कर रहे हैं?

akb full_frame_74900उत्तर प्रदेश के सभी गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करने के राज्य सरकार के निर्देश पर कई मुस्लिम नेताओं ने आपत्ति जताई है। इस कदम का मकसद छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की संख्या, सिलेबस और किसी भी गैर सरकारी संगठन के साथ इन मदरसों के लिंक के बारे में जानकारी जुटाना है।

यह सर्वे 5 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। यह सर्वे SDM, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला-स्तरीय अल्पसंख्यक मामलों के अधिकारी की टीमों द्वारा किया जाएगा। टीमें अपनी सर्वे रिपोर्ट ADM को सौंपेंगी, जो बाद में इसे DM को भेजेंगे। निर्देश में कहा गया है कि जिलाधिकारी को 25 अक्टूबर तक सर्वे रिपोर्ट सरकार को देनी होगी।

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस सर्वे को कराने के पांच मकसद बताए हैं।

पहला, सरकार यह पता लगाना चाहती है कि पूर् प्रदेश में कितने ऐसे मदरसे हैं, जिन्हें सरकारी मान्यता नहीं मिली है। दूसरा, इन मदरसों में कितने बच्चे पढ़ रहे हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं। तीसरा, मदरसे में छात्रों की संख्या के लिहाज से जरूरी कक्षाएं और शिक्षक हैं या नहीं और बच्चों के बैठने का पूरा इंतजाम किया गया है या नहीं। चौथा, मदरसों के छात्रों को क्या पढ़ाया जा रहा है, किस सिलेबस के तहत पढ़ाई हो रही है और बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक और मौलाना पढ़ाने के योग्य हैं या नहीं। पांचवा, मदरसों का ख़र्च कैसे चलता है, उनकी आमदनी का क्या जरिया है और उनका खर्चा कितना है। इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा देने में सरकार की मदद करने के लिए ये डेटा एकत्र किया जा रहा है।

यह सर्वे सभी मदरसों की शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सक्रिय दृष्टिकोण का हिस्सा है। अल्पसंख्यक मामलों और मुस्लिम वक्फ मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, इन मदरसों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग में लागू नियमों के अनुरूप मातृत्व अवकाश और बाल्य देखभाल अवकाश भी मिलेगा। यह सर्वे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की अपेक्षा के मुताबिक किया जाएगा, जो मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर चिंतित है।

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने इस निर्देश पर आपत्ति जताई और इसे ‘मिनी-NRC’ करार दे दिया। ओवैसी ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार सूबे में मुसलमानों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ मदरसे यूपी मदरसा बोर्ड के अंतर्गत आते हैं और संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है। वह हम पर नमाज अदा करने पर पाबंदी लगाना चाहती है, हमें कुरान पढ़ने से रोकना चाहती है। यही वजह है कि मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है। देश में मिनी-NRC शुरू हो गया है।’

हालांकि, NCPCR के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने ओवैसी के तर्क को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ओवैसी झूठ बोल रहे हैं और अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं। वह बच्चों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार को गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की हालत जानने का पूरा हक है। पूरे भारत में 1.1 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम बच्चे गैर-मानचित्रित और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ रहे हैं। अनुच्छेद 30 यहां लागू नहीं होता है क्योंकि सरकार उन बच्चों के अधिकारों की संरक्षक है जो स्कूलों में नहीं पढ़ रहे। यूपी सरकार को गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के आंकड़े जुटाने का पूरा अधिकार है।’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा सर्वे तो देश के सभी मदरसों का होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी मदरसों को आधुनिक बनाना चाहते हैं, लेकिन ओवैसी जैसे नेता इसके खिलाफ हैं। वे चाहते हैं कि मुसलमानों के बच्चे आधुनिक शिक्षा से दूर रहें, वे सिर्फ इस्लामी तालीम लें और उनकी गुलामी करें।’

ओवैसी ने कहा कि मुसलमान मदरसों की वजह से नहीं, सरकारी उपेक्षा की वजह से पिछड़े रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मदरसों में तो बच्चों को इंसान बनाया जाता है। सरकार उन मदरसों का सर्वे करे जो सरकारी मदद से चलते हैं। वह प्राइवेट मदरसों का सर्वे क्यों कर रही है? एक तरफ तो यूपी के सरकारी स्कूलों में टीचर नहीं हैं, बिल्डिंग्स की हालत खराब है, टीचर्स को वक्त पर सैलरी नहीं मिल रही है और सरकार इन सारे मुद्दों को छोड़कर सिर्फ मदरसों के पीछे पड़ी है।’

यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिकार अहमद जावेद ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘अगर सरकार मदरसों की हालत सुधारना चाहती है तो उसमें बुराई क्या है? मोदी जी चाहते हैं कि हर मुस्लिम बच्चे के एक हाथ में कंप्यूटर हो और दूसरे हाथ में कुरान हो।’

मुंबई में इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन रजा एकेडमी के प्रमुख मौलाना सईद नूरी ने सर्वे पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘अगर सरकार सभी मदरसों को मान्यता देना चाहती है तो ठीक है, लेकिन हकीकत यह है कि सरकार मदरसों का भला नहीं करना चाहती। वह तो मदरसों की आड़ में माहौल को सांप्रदायिक बनाना चाहती है।’

देवबंद के दारुल उलूम के मौलाना मसूद मदनी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के नाम पर गरीब मुसलमानों के बच्चों को पढ़ने से रोकना चाहती है।’

लखनऊ में शैखुल आलम साबरिया चिश्तिया मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना इश्तियाक अहमद कादरी ने कहा, ‘मुसलमान तो आज के दौर में राजनीति के फुटबॉल बन गए हैं। कोई उनके विरोध की राजनीति कर रहा है तो कोई उनके समर्थन में खड़ा होकर अपनी सियासत चमका रहा है। अगर सर्वे के बाद मदरसों की परेशानियां दूर की जाएं तो ठीक, वरना अभी तो यह सियासी कदम ही लगता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके अपने मदरसे ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, लेकिन मान्यता नहीं मिली। उन्होंने कहा, ‘हम 8 साल से इंतजार कर रहे हैं, और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बावजूद हमें अभी तक मान्यता नहीं मिली है।’

इंडिया टीवी की रिपोर्टर रुचि कुमार ने लखनऊ के एक मदरसे में कुछ छात्रों और शिक्षकों से मुलाकात की। उनमें से अधिकांश ने सर्वे के फैसले का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता में आने के बाद मदरसों के आधुनिकीकरण की पहल की थी। उन्होंने 2017 में एक पोर्टल बनाया था जिसमें सभी मदरसों को रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की इजाजत दी गई थी। अब तक 16,513 मदरसों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 558 मदरसों को सरकारी अनुदान मिल रहा है। योगी सरकार ने उनके सिलेबस में NCERT की किताबों को शामिल किया, मदरसे के छात्रों के लिए एक लर्निंग ऐप लॉन्च किया, मदरसों में परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए वेब कैम लगवाए और सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये और टैबलेट दिए।

यह बात सही है कि ज्यादातर मदरसों में गरीब मुसलमानों के बच्चे पढ़ते हैं इसलिए अगर यूपी सरकार सर्वे करवा कर प्राइवेट मदरसों की हालत पता करवाकर उनकी मदद करती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। ओवैसी को चाहिए कि सरकारी मदद से चल रहे मदरसों में जाएं और पता करें कि क्या वहां मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर और इंग्लिश पढ़ने वाले बच्चों ने कुरान और नमाज पढ़ना बंद कर दिया।

यह सिर्फ बहकाने वाली बात है और इसे लेकर लोगों को भड़काना नहीं चाहिए। योगी सरकार अगर अच्छी नीयत से मदरसों का सर्वे करवा रही है तो उसका समर्थन करना चाहिए। यूपी में 16,513 मदरसे हैं जिनमें से अगर सिर्फ 558 को सरकारी मदद मिल रही है तो यह हैरानी की बात है। सरकारी मदद पाने वाले मदरसों की संख्या बढ़नी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि सरकारी मान्यता के लिए नियम कड़े होते हैं। मदरसे एरिया डिफाइन होता है, क्लासरूम का साइज तय होता है, सुविधाएं तय होती हैं। जो मदरसे 2-2 कमरों में चल रहे होते हैं, वे मान्यता की शर्तों को पूरा नहीं कर पाते। इसलिए सरकार को मान्यता प्रप्ता करने की शर्तों में भी ढील देने पर विचार करना चाहिए।

और भी ऐसे मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। असम सरकार ने हाल ही में गोवालपारा, बरपेटा और बोंगाईगांव में 3 मदरसों पर बुलडोजर चलवा दिया था। इन मदरसों में काम करने वाले 37 लोगों को AQIS (भारतीय उप-महाद्वीप में अल कायदा) और बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला के साथ संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था। मदरसे चलाने की आड़ में ये लोग देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। उनमें से कुछ मदरसों में मुस्लिम छात्रों को बतौर मौलवी पढ़ा रहे थे।

असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है, लेकिन अगर मदरसे आतंकवादी तत्वों की मदद करते पाए गए तो सरकार वहां बुलडोजर चलाएगी। शर्मा ने कहा, ‘हमारा इरादा सिर्फ यह है कि जिहादी तत्व मदरसों का इस्तेमाल न करने पाएं। जब मदरसों का इस्तेमाल जिहादी गतिविधियां चलाने या जिहादी विचारधारा के प्रचार के लिए नहीं होगा तो उन्हें गिराया ही क्यों जाएगा?’

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के नेता बदरुद्दीन अजमल ने कहा, अगर किसी मदरसे में कोई गड़बड़ आदमी मिलता है तो सरकार उसे पकड़ ले, पूरे मदरसे को गिराने की क्या जरूरत है। उन्होंने पूछा, ‘सरकार सबको सजा क्यों दे रही है?’

हिमन्त विश्व शर्मा शुरू से ही मदरसों को लेकर सख्त रुख अपनाते रहे हैं। 2020 में जब वह शिक्षा मंत्री थे तो उन्होंने विधानसभा से कानून पास कराकर असम के सभी सरकारी मदरसे बंद कर दिए थे। गुरुवार को उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ उन्हीं मदरसों के खिलाफ ऐक्शन ले रहे हैं जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे। मैं मदरसों में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों से मिला हूं। उनमें से अधिकांश ने कहा कि वे दीन की, इस्लाम की तालीम ही नहीं लेना चाहते। वे सब या तो डॉक्टर बनना चाहते हैं या इंजीनियर।’

अगर किसी मदरसे को चलाने वाले के लिंक दहशतगर्दों के साथ पाए जाएं तो उस मदरसे पर बुलडोजर चलाने पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। अगर किसी मदरसे में आतंकवाद की तालीम दी जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना ही चाहिए। लेकिन सरकार इस बात का ध्यान रखे कि बेकसूर बच्चों की पढ़ाई का हर्ज ना हो। अगर मदरसों में दीनी तालीम के साथ कंप्यूटर की पढ़ाई हो, आधुनिक शिक्षा दी जाए तो इससे फायदा छात्रों का ही होगा और वे भी इंजीनियर और डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकेंगे।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Why Muslim leaders are opposing survey of madrassas

AKBSeveral Muslim leaders have raised objections over the UP government’s directive for conducting a survey of all unrecognized madrassas in the state. The move is aimed at collecting information about the number of students, teachers and staff, curriculum and the affiliation of these madrassas with any NGO.

The survey will be completed by October 5 and it will be carried out by teams comprising of sub-divisional magistrate, Basic Shiksha Adhikari and district-level minority affairs officer. The teams will submit their survey reports to the additional district magistrate, who, in turn, will forward it to the district magistrate. The district magistrate will have to submit the survey report to the government by October 25, the directive said.

Yogi Adityanath’s government has stated five objectives about this survey.

One, to find out how many madrassas in UP are yet to get government recognition, Two, how many children are studying in these madrassas and whether they are being provided adequate facilities, Three, whether the numbers of class rooms and teachers are adequate compared to the number of students, so that children get adequate space to sit down in classrooms and study, Four, the curriculum that is being followed for imparting education, whether the teachers and maulanas are themselves qualified for teaching or not, and Five, the source of income of these madrassas, and the expenditure that is being incurred. These data are being collected to help the government in providing better and modern education to students studying in these madrassas.

The survey to be conducted is part of Chief Minister Yogi Adityanath’s pro-active approach towards improving the education system in all madrassas. Danish Azad Ansari, UP minister for minority affairs and Muslim Waqf, said, maternity leave and child care leave will be given to female employees working in these madrassas in accordance with the rules prepared by Department of Secondary Education and Basic Education. The survey will be carried out as required by the National Commissioner for Protection of Child Rights (NCPCR) which is concerned about availability of basic facilities to children studying in madrassas.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi objected to the directive and described it as a “mini-NRC(National Register of Citizens)”. Owaisi alleged that the UP government was harassing Muslims in the state. He said, some madrassas are under the UP Madrassa Board, and under Article 30 of the Constitution, the government cannot interfere with the rights of minorities. Owaisi said, “BJP hates Muslims. They want to impose restrictions on us for offering namaaz prayers, they want to restrict us from reading the Holy Quran. That is why madrassas are being targeted. This is nothing but a mini-NRC.”

However, NCPCR chairman Priyank Kanoongo rebutted Owaisi’s argument. He said, “Owaisi is lying and misleading minorities. He is playing with the rights of children. Government has every right to find out the conditions of children studying in unrecognized madrassas. Over 1.1 crore Muslim children are studying in unmapped and unrecognized madrassas across India. Article 30 is not applicable here because government is the custodian of the rights of children who are out of school. UP government has every right to collect data on children studying in unrecognized madrassas”.

Union Minister Giriraj Singh said, such a survey of madrassas should be carried out in the whole of India. “Modiji wants to modernize education in madrassas, but leaders like Owaisi are creating obstacles. These leaders want Muslim children to stay away from modern education, study Islamic scriptures only and continue to be their slaves”, Singh said.

Owaisi said, Muslims have remained backward not because of madrassas but because of neglect and indifference on part of the government over the years. “In madrassas, we try to make our children responsible citizens. Let the government conduct survey of only those madrassas which get assistance from the state. Why is it surveying private madrassas? On one hand, there are no teachers in government schools, and the buildings are in a dilapidated condition, teachers do not get salaries on time, but the UP government, instead of focussing on such issues, is trying to harass madrassas”, Owaisi said.

UP Madrassa Board chief Iftikhar Ahmed Javed reacted: ‘What is there to object if the government wants to improve the conditions of madrassas? Modiji wants every Muslim child to have a computer in one hand and the Quran in the other”, Javed said.

In Mumbai, the Islamic radical outfit Raza Academy’s chief Maulana Saeed Noori objected to the survey, saying “if the government wants to give recognition to all madrassas, let it do so, but the fact is that the government does not want to help the madrassas. It wants to communalize the atmosphere”.

Maulana Masood Madni of Darul Uloom, Deoband, said the government is trying to communalize the issue. “In the name of surveying unrecognized madrassas, they want to prevent poor Muslim children from getting education”, he said.

In Lucknow, Maulana Ishtiaq Ahmed Qadri, principal of Sheikhul Alam Sabria Chishtia Madrassa said, “Muslim community is being made a football, both by Muslim-haters and those who want to do politics by supporting them. If the survey proves beneficial for madrassas, let it happen, but, for now, it appears to be a political move”. He alleged that his own madrassa had completed all formalities for securing recognition for government. “We have been waiting since eight years, and are yet to get recognition, despite fulfilling all requirements”, he said.

India TV reporter Ruchi Kumar met some students and teachers in a madrassa in Lucknow. Most of them welcomed the survey. Chief Minister Yogi Adityanath had initiated modernization of madrassas after coming to power in 2017. He created a portal in 2017 allowing all madrassas to apply for registration. Till date, 16,513 madrassas have registered themselves, out of which 558 madrassas are getting government grants. Yogi government added NCERT books in their curriculum, launched a learning app for madrassa students, installed web cams to stop cheating during exam inside madrassas and gave Rs 1 lakh and tablet to students who got the highest marks.

Most of the Muslim students in madrassas come from poorer sections of society, and there is nothing wrong if the UP government conducts a survey to collect information about their conditions. I would rather want Owaisi to go to those madrassas that are being run with government assistance, and find out whether Muslim students studying maths, science, computer and English, have stopped reading Quran or offering namaaz.

There is no point in inciting people on a non-issue. Yogi government’s intentions are good, and we should support this move. If only 558 out of 16,513 madrassas in UP are getting government aid, it is a serious issue. This number must increase. The parameters for recognition set by the UP government are strict. The area of madrassa is defined, the size of each classroom is fixed, the number of facilities provided are clearly mentioned. The fact is, madrassas which run in only two rooms, fail to fulfil the conditions for recognition. The state government, after taking note of this, must relax these norms so that more madrassas can get recognition.

There are other issues too, which need to be taken care of. The Assam government recently demolished three madrassas, in Goalpara, Barpeta and Bongaigaon, after 37 persons working in these madrassas were arrested for links with AQIS (Al Qaeda in Indian Sub-continent) and Ansarullah Bangla, a Bangladeshi terror outfit. These people, in the garb of running madrassas, were actively involved in anti-national activities. Some of them, in the garb of moulvis, were teaching Muslim students in madrassas.

Assam chief minister Himanta Biswa Sarma has said, his government is not against any community, but if madrassas are found helping terrorist elements, they will be demolished with the help of bulldozers. “Our government wants that jihadi elements must not enter madrassas. If any madrassa does not support terror and jihadi forces, there is no need to demolish them”, Sarma said.

All India United Democratic Front (AIUDF) chief Badruddin Ajmal said, the entire madrassa cannot be punished for the anti-national activities of a few individuals. “Why is the government punishing all”, he asked.

Himanta Biswa Sarma is a tough leader. In 2020, when he was Education Minister, he had got a law passed in Assembly, ordering closure of all madrassas in the state. On Thursday, he said, ‘we are acting only against those madrassas which were encouraging terrorism. “I have met Muslim students in madrassas. Most of them said, they do not want to study religious scriptures, they want modern education and become doctors or engineers”, Sarma said.

No patriotic Indian will ever tolerate any terror activity inside a madrassa. If any moulvi is found teaching terrorist ideology to students in a madrassa, stringent action must be taken. But the government must also ensure that the education of innocent students must not suffer. Children must be allowed to pursue modern education and fulfil their dreams to become doctors or engineers.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

शर्मनाक: छात्रों ने अपने शिक्षक को पेड़ से बांधकर पीटा

akbझारखंड के दुमका से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के आदिवासी छात्रों ने सोमवार को कक्षा 9 की प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर देने के लिए अपने गणित के टीचर और एक क्लर्क की पेड़ से बांधकर पिटाई की।

इसके बाद छात्रों ने पूरी घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। कक्षा में 32 छात्रों में से 11 को ग्रेड डीडी (डबल डी) मिला था, जिसे फेल होने के बराबर माना जाता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से शनिवार को नतीजे घोषित किए गए थे।

स्कूल टीचर कुमार सुमन की पिटाई को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया गया। छात्रों ने अपने गुरू को अपने इरादों की भनक तक नहीं लगने दी। उन्होंने टीचर और क्लर्क से कहा कि वे उनसे पढ़ाई में बेहतर करने के तरीकों के बारे में पूछना चाहते हैं और इसीलिए उन्हें बुला रहे हैं। क्लर्क ने छात्रों को उनका नंबर बताने से इनकार कर दिया था।

टीचर और क्लर्क जैसे ही मौके पर पहुंचे, छात्रों ने उन्हें एक पेड़ से बांध दिया और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। दोनों की पिटाई करते हुए छात्रों ने खुलेआम कहा कि वे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाइव पोस्ट करेंगे। घायल टीचर का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इंडिया टीवी को अपनी आपबीती बताते हुए अध्यापक ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके छात्र उनके साथ इस तरह का व्यवहार करेंगे। कुमार सुमन ने कहा, प्रैक्टिकल एग्जाम में नंबर देने में उनका कोई हाथ नहीं था। मामले की जांच स्थानीय शिक्षा विभाग कर रहा है। विभाग के 3 अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया, हेडमास्टर और बाकी के अध्यापकों से बात की और आवासीय स्कूल में की गई तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस स्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी है।

गोपीकांदर के प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र हेम्ब्रम ने आरोप लगाया कि कुमार सुमन ने कुछ समय पहले कुछ छात्रों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था और उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ है।

गोपीकांदर के खंड विकास अधिकारी अनंत झा ने कहा कि आवासीय विद्यालय में लगभग 200 छात्र पढ़ते हैं और इनमें से अधिकांश ने शिक्षक और क्लर्क की पिटाई की घटना में शामिल थे। झा ने कहा कि पिटने वाले अध्यापक पहले प्रधानाध्यापक थे, लेकिन बाद में अज्ञात कारणों से उन्हें हटा दिया गया था। नए प्रधानाध्यापक रामदेव केसरी हैं। झा ने इशारा किया कि यह शिक्षकों के बीच आपसी तकरार का नतीजा हो सकता है।

कक्षाएं 9 और 10 सस्पेंड कर दी गई हैं और सभी छात्रों को उनके गांव वापस भेज दिया गया है। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि अध्यापक ने उन्हें कम नंबर दिए और क्लर्क सोनेराम चौरे ने उन्हें JAC की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।

बीडीओ ने कहा कि स्कूल के वर्तमान हेडमास्टर ने गणित की प्रायोगिक परीक्षा के अंक और जिस तारीख को ये अंक ऑनलाइन अपलोड किए गए थे, उसे बता नहीं पाए । उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि छात्रों ने महज अफवाह के आधार पर शिक्षक और क्लर्क की पिटाई की है।

स्थानीय थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने कहा कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराने को कहा था, लेकिन उन्होंने मना करते हुए कहा कि इससे छात्रों का कॅरियर बर्बाद हो सकता है। पुलिस ने कहा कि न तो प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत दर्ज कराई गई है।

एक अध्यापक को पेड़ से बांधना और फिर उसे लाठियों से पीटना, यह इस बात का एक शर्मनाक उदाहरण है कि हमारे ग्रामीण इलाकों में शिक्षा प्रणाली किस हद तक गिर गई है। अध्यापकों की पिटाई के इस वीडियो में कई सारे शर्मनाक चेहरे उजागर होते हैं, और हर चेहरे ने शर्मनाक काम किया है।

शर्म आनी चाहिए उन छात्रों को जिन्होंने अपने अध्यापकों की पिटाई की, गुरुजनों का अपमान किया। शर्म आनी चाहिए उन अध्यापकों को जिन्होंने आपसी रंजिश के लिए, बदला निकालने के लिए छात्रों का इस्तेमाल किया। यह घटना दिखाती है कि आजकल स्मार्टफोन का, सोशल मीडिया का दुरुपयोग किस तरह ब्लैकमेल और अपमानित करने के लिए किया जाता है। स्कूल में न कोई अनुशासन है, न अध्यापकों का सम्मान और ना ही पुलिस का डर।

यह घटना परेशान करने वाली है, चिंता में डालने वाली है। कौन कहेगा कि ये उस देश के छात्र और अध्यापक हैं जहां गुरु को भगवान के ऊपर का दर्जा दिया गया है। यह कौन सी संस्कृति है जिसमें छात्र अपने अध्यापक को पेड़ पर बांधकर उनकी पिटाई करें और अपमानित करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करें। इसके बारे में पूरे समाज को बार-बार सोचना चाहिए।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Shameful: Students beat up a teacher after tying him to a tree

AKB30 In a shameful incident in Dumka, Jharkhand, tribal students of a government-run scheduled tribe residential school on Monday beat up their Maths teacher and a clerk, after tying them to a tree, for giving them poor marks in Class 9 practical examination.

The students then uploaded the video on social media forcing local authorities to sit up and take notice. Eleven out of 32 students in the class got Grade DD (double D), that is considered equivalent to failed. The results were declared on Saturday by Jharkhand Academic Council(JAC).

The beating up of the school teacher, Kumar Suman, was recorded on mobile phones and shown live on social media. The students did not give any hint of their plan to the teacher. They first requested the teacher and clerk to come to them and explain how to improve their performance. The clerk had refused to disclose the marks to the students.

As soon as the teacher and the clerk reached the spot, the students tied them to a tree and started beating them with lathis. While beating both, the students openly said they would post the video live on social media. The injured teacher is now undergoing treatment in hospital.

Narrating his ordeal to India TV, the teacher said he had no inkling that his students would behave like this. Kumar Suman said, he had no hand in giving marks for practical exam. The matter is now being investigated by the local education department. Three officers of the department visited the school, spoke to the headmaster and other teachers, and during a search carried out in the residential school, several cell phones were seized. Use of cell phones in the school is banned.

The block education officer of Gopikandar, Surendra Hembram alleged that Kumar Suman had in the past used casteist slurs against some students and a case has already been registered against him under SC-ST Act.

Anant Jha, the block development officer of Gopikandar, said majority of the nearly 200 students of the residential school took part in beating up the teacher and the clerk. The teacher was earlier the Headmaster, but was later removed for reasons not known, Jha said. The new headmaster is Ramdev Keshari. Jha hinted that it could be a case of rivalry between teachers.

Both Classes 9 and 10 have been suspended and all the students have been sent back to their villages. Some of the students alleged that the teacher gave them low marks, and the clerk Soneram Chure uploaded them on the JAC website.

The BDO said, that the present school headmaster failed to show the marks for Maths practical exam and the date on which these marks were uploaded online. He added, prima facie it seems the students thrashed the teacher and clerk on the basis of rumour.

Local police station in-charge Nityanand Bhokta said, that he had requested the school management to lodge a complaint, but it declined saying that it could spoil the career of the students. No FIR was lodged, nor a complaint was lodged by the school management, police said.

Tying up a teacher at a tree and then beating him up with lathis, is a shameful example of the depth to which the education system in rural areas has descended to. The main characters in this drama have behaved in a sordid manner.

Shame on those students who beat up their teacher with lathis and insulted him. Shame on those teachers, who, because of personal rivalry, got one of them beaten up by misguiding students. Such an incident also indicates how smart phones are being misused in social media, to insult a person and blackmail him. There was no discipline in school, nor respect was shown by students to the teachers, nor were they afraid of police.

This trend is truly worrying. Our society should ponder about the debasement of our culture, where students beat up their teacher and post the videos on social media. This incident requires serious introspection.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

बाढ़ से तबाह पाकिस्तान ने अगर मदद मांगी तो पीछे नहीं हटेंगे मोदी

AKB30 पाकिस्तान में भारी बारिश की वजह से चारों तरफ तबाही का आलम है। बादल फटने की घटना, भूस्खलन और बाढ़ ने पाकिस्तान के एक तिहाई हिस्से में बड़ी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में मरनेवालों की संख्या 1,100 के आंकड़े को पार कर गई है और 1,600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अभी देश के दुर्गम इलाकों से रिपोर्ट आना बाकी है।

बलूचिस्तान का एक बड़ा हिस्सा देश के बाकी इलाकों से पूरी तरह कट चुका है। 3.33 करोड़ से ज्यादा लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी देशों से मदद करने की अपील की। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इन बाढ़ पीड़ितों के लिए कम से कम 35 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद मांगी है। बुधवार को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर की मदद का ऐलान किया। यूके, कनाडा, तुर्की, ईरान, चीन और कई अन्य देशों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

बाढ़ और भारी बारिश से 10 लाख से ज्यादा घर या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या फिर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। करीब 7,35,000 पशुओं की भी मौत हो गई है। सिंध प्रांत जिसे पाकिस्तान का अन्नभंडार कहा जाता है, वहां सारी फसलें बाढ़ के कारण नष्ट हो चुकी हैं। भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। फसलों के साथ-साथ घर, दुकानें, गांव और कस्बे बाढ़ में डूब गए हैं।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने सब्जियों और खाने-पीने के सामानों के आयात के लिए भारत के साथ लगे बॉर्डर को खोलने का आह्वान थी लेकिन मंगलवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लमाबाद में विदेशी मीडिया को संबोधित करते हुए भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को फिर से शुरू करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर का मसला हल नहीं होता है, भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार शुरू नहीं होगा।

पाकिस्तान ने ईरान और अफगानिस्तान से प्याज- टमाटर और रूस से गेहूं आयात करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान उनके वित्त मंत्री द्वारा सोमवार को कही गई बात से बिल्कुल अलग है। मिफ्ताह इस्माइल ने कहा था-खड़ी फसलों के व्यापक नुकसान को देखते हुए पाकिस्तान की जनता की मदद के लिए भारत से सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ आयात किए जा सकते हैं।

मिफ्ताह इस्माइल का बयान ठीक उसी दिन आया जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पाकिस्तान में बाढ़ से हुई भारी तबाही पर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुखी हूं। हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद करते हैं।’

पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हैं। जो लोग इस विभिषिका में जिंदा बच गए हैं उन्हें भोजन की कमी का सामना करना पड़ रहा हैं, क्योंकि खाने-पीने के सामानों और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। यहां से दिल को दहलाने वाल दृश्य सामने आ रहे हैं । पहाड़ियों की चोटियों से तेज रफ्तार से निकल रहा लहरों का सौलाब घरों, होटलों और यहां तक कि बड़े-बड़े चट्टानों को अपने साथ बहा ले जा रहा है और चारों ओर तबाही मचा रहा है। सभी चार प्रांतों सिंध, पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ और भूस्खलन से बड़ी तबाही हुई है।

पाकिस्तान की नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के मुताबिक 3,500 किमी से ज्यादा लंबी सड़कें और 157 ब्रिज बाढ़ में बह गए। देश का करीब 50 प्रतिशत रेल नेटवर्क पानी में डूबा हुआ है। 20 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन बाढ़ के पानी में डूब चुकी है। सब्जियों का हाल ये है कि टमाटर और प्याज यहां 350 से 400 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेचे जा रहे हैं।

पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता अब खाने-पीने की चीजों और सब्जियों पर ज्यादा खर्च करने को मजबूर है। इसी संदर्भ में पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि देश को आपदा की इस घड़ी में पड़ोसी मुल्क भारत से मदद मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान लोगों को भोजन उपलब्ध कराने पर होना चाहिए। हमें भारत से सब्जियां चाहिए।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं लेकिन अभी तक पड़ोसी मुल्क की ओर से कोई औपचारिक अनुरोध नहीं भेजा गया है। पाकिस्तान में बाढ़ का संकट इतना बड़ा है कि उसके सारे संसाधन जैसे फौज, सिविल एडमिनिस्ट्रेशन और एनजीओ मिलकर भी बाढ़ प्रभावितों की मदद नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सारे रास्ते बंद हैं। एक करोड़ से ज़्यादा लोग सैलाब से इस तरह घिरे हैं कि उनके लिए कहीं आना-जाना नामुमकिन है। हालात इतने खराब हैं कि अब लाशें सड़ रही हैं, जिन लोगों की प्राकृतिक मौत हो रही है उन्हें दफन करने के लिए सूखी जमीन नहीं मिल रही है।

दस लाख से ज्यादा घर बह चुके हैं लेकिन सरकार ने अब तक सिर्फ पांच लाख लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया है। पाकिस्तान की आर्मी और एयरफोर्स राहत और बचाव के कामों में लगी है। ख़ुद पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा भी बाढ़ प्रभावित इलाक़ों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उन्होंने स्वात घाटी का दौरा किया। जनरल बाजवा ने कहा कि जो हालात हैं उन्हें देखकर लगता है कि उजड़े हुए लोगों को दोबारा बसाने में कम से कम एक दशक का वक्त लग जाएगा।

आम तौर पर एक फौजी इस तरह की बात नहीं कहता लेकिन अगर पाकिस्तान का जनरल यह बात कह रहा है तो समझ लीजिए कि यह आपदा कितनी बड़ी है। पाकिस्तान का करीब 40 प्रतिशत इन्फ्रास्ट्रक्चर बह गया, बर्बाद हो गया है। इस मुश्किल वक़्त में पाकिस्तान के नागरिक भी भारत की तरफ़ देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद पाकिस्तान की जनता की उम्मीदें भारत से बहुत बढ़ गई हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरकार अभी तक अपना मन नहीं बना पाई है।

फिलहाल पाकिस्तान में कम से कम साढ़े तीन करोड़ लोगों को मदद की जरूरत है। उन्हें दो वक्त की रोटी, सिर छुपाने के लिए टेंट, कपड़े और दवाओं की जरूरत है। लेकिन पाकिस्तान की सरकार के पास इतने संसाधन नहीं कि वे इन पीड़ितों की बुनियादी जरूरतें पूरी कर सके। तुर्की और चीन के मिलिट्री विमान राहत सामग्री लेकर आए तो हैं लेकिन यह राहत सामग्री ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं।

भारत, पाकिस्तान की मदद तो कर दे लेकिन, दिक्कत ये है कि पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति वहां की सरकार को भारत से व्यापार नहीं करने देती। भारत से सहायता मांगना वर्जित माना जाता है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के राजनेता घरेलू राजनीति की दुविधा में फंस गए हैं। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और ख़ाली ख़ज़ाने को देखकर पिछले साल इमरान ख़ान के वित्त मंत्री ने भी कहा था कि वो सड़क के रास्ते भारत से कारोबार फिर शुरू करेंगे। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही इमरान ने इस वित्त मंत्री को ओहदे से हटा दिया था।अब शहबाज़ शरीफ़ के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने मुश्किल वक़्त में अपने मुल्क के लिए भारत से मदद मांगी है।

पाकिस्तान का ख़ज़ाना ख़ाली है और वह दिवालिया होने के कगार पर खड़ा है। पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाने के लिए उसके प्रधानमंत्री सऊदी अरब, यूएई , तुर्की और अन्य देशों के नेताओं को फोन कर रहे हैं। पाकिस्तान क़र्ज़ हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से भी बातचीत कर रहा है।आईएमएफ पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर का कर्ज देने पर राजी हो गया है। हालांकि पाकिस्तान ने 10 अरब डॉलर की मांग की थी।

पाकिस्तान में हालात बहुत खऱाब हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तानी अवाम अगर भारत से मदद की उम्मीद कर रही है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है। हिन्दुस्तान पाकिस्तान का सबसे करीबी पड़ोसी है, इसलिए भारत को पाकिस्तान की मदद करनी भी चाहिए। भारत ने इससे पहले कई मौकों पर पाकिस्तान की मदद की है। वर्ष 2005 में पाक अधिकृत कश्मीर में भूकंप आया था। उस वक्त भारत ने पाकिस्तान को राहत सामग्री के अलावा दो करोड़ डॉलर की मदद भेजी थी।

2010 में जब पाकिस्तान में बाढ़ आई थी उस वक्त भी भारत ने सबसे पहले मदद भेजी थी। भारत ने पाकिस्तान को ढ़ाई करोड़ डॉलर की मदद दी थी। उस वक्त हरदीप पुरी संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि थे। हरदीप पुरी ने ही न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव बान की मून की मौजूदगी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री को दो करोड़ डॉलर का चेक सौंपा था।

अब फिर पाकिस्तान मुसीबत में है तो वहां के लोग भारत की तरफ देख रहे हैं। भारत को पाकिस्तान के लोगों की मदद करनी भी चाहिए। लेकिन, मुझे लगता है कि पाकिस्तान के हुक्मरानों और पाकिस्तान की फौज को भारत के प्रति अपना नजरिया और रवैया दोनों बदलने की जरूरत है। भारत अपने पड़ोसियों की हमेशा मदद करता है और इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत शानदार है।

पिछले साल जब अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने भारत से मदद की गुहार लगाई थी तो मोदी ने अफगानिस्तान को आपात स्थिति में मदद भेजी थी। उस समय पाकिस्तान ने राहत सामग्री के लिए रास्ता देने से इंकार कर दिया था। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को अपना रवैया बदलना चाहिए। पाकिस्तान के नेताओं को भारत सरकार से औपचारिक तौर पर बात करनी चाहिए। उन्हें यह बताना चाहिए कि किस तरह की और कितनी मदद चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसी की मदद करने में पीछे नहीं हटेंगे।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Pakistan floods: PM Modi will surely help, if request comes

akb full_frame_74900Cloudbursts, landslides and floods have caused widespread havoc in nearly one-third of Pakistan, with the death toll crossing 1,100 and over 1,600 people injured. Reports are yet to come from areas that have become inaccessible due to floods.

A large portion of Balochistan has been cut off from the rest of the country. Over 3.33 crore people have been affected by this natural disaster. On Tuesday, the United Nations gave a flash appeal to all countries to donate at least 35 billion US dollars to help flood victims. On Wednesday, the United States announced $ 30 million in humanitarian aid, while UK, Canada, Turkey, Iran, China and several other countries have also announced assistance.

More than a million homes have been either damaged or destroyed by floods and heavy rains, and nearly 7,35,000 livestock have perished. Sindh province, said to be the granary of Pakistan, is staring at a bleak future with all its crops washed away in floods. Homes, shops, crops, villages and several towns have been submerged in floods.

Pakistan Finance Minister Miftah Ismail called for opening land border with India to import vegetables and foodgrains, but on Tuesday, Prime Minister Shehbaz Sharif, while addressing the foreign media in Islamabad, ruled out reopening of bilateral trade with India, till the Kashmir situation is not addressed.
Pakistan has decided to import onions and tomatoes from Iran and Afghanistan, and wheat from Russia.

Pakistan Prime Minister’s assertion is totally different from what his Finance Minister said on Monday. Miftah Ismail had said, vegetables and other edible items can be imported from India to help the Pakistani people in the wake of widespread destruction of standing crops.

Miftah Ismail’s remarks came on the same day Prime Minister Narendra Modi in his tweet expressed sadness over the devastation caused by floods in Pakistan. He tweeted: “Saddened to see the devastation caused by the floods in Pakistan. We extend our heartfelt condolences to the families of the victims, the injured and all those affected by this natural calamity and hope for an early restoration of normalcy.

The situation in Pakistan is extremely bleak. Those who have survived are facing shortage of food, as prices of food items and vegetables have skyrocketed. Visuals of huge waves of river currents from hill tops swept away homes, hotels and even large boulders leaving devastation in its wake. All the four provinces – Sindh, Punjab, Balochistan and Khyber Pakhtoonkhwa have witnessed devastation caused by floods and landslides.

According to Pakistan’s National Disaster Management Agency, more than 3,500 km long roads and 157 bridges were washed away, and nearly half the railway network is now under water. More than 20 lakh acres of land has been submerged in floods. Tomatoes and onions are being sold at Rs 350-400 per kg.

People, who were already bearing the onslaught of inflation, are now being forced to shell out more for food items and vegetables. It was in this context that the Pakistan Finance Minister said that the country should not hesitate from seeking help from neighbouring India in this hour of disaster. “Our focus should be on providing food to the people. We need vegetables from India”, he said.

Prime Minister Narendra Modi is willing to provide assistance to Pakistan, but till now, the neighbouring country has not sent any formal request to India. Army, civil administration and NGOs in Pakistan are unable to provide relief to the flood-hit people. More than one crore people are caught in floods and unable to move to safer places. Corpses are lying unattended at many places, and even burial ground is not available for those who have died.

More than 10 lakh homes have been destroyed, but the Pakistan government has managed to shift only five lakh people to relief camps. The Pakistani Army and Air Force are carrying out rescue operations. On Tuesday, Pakistan Army Chief Gen. Qamar Javed Bajwa visited Swat valley to oversee relief and rescue operations. He said, looking at the extent of devastation, it seems it will take at least one decade to rehabilitate the flood survivors.

Normally, these are words not spoken by an Army Chief, but his remarks underline the enormity of the crisis. Nearly 40 per cent infrastructure has been destroyed across Pakistan. The people of Pakistan are looking at India for help, but the Pakistani government is yet to make up its mind.

As of now, at least 3.5 crore people in Pakistan need food on a daily basis, apart from tents, clothes and medicines. But the government lacks the resources, both financial and material. Military planes from Turkey and China have landed carrying relief material, but these are mere drops in an ocean.

Pakistani politicians are caught in the dilemma of domestic politics, where seeking aid from India is considered taboo. Last year, the then PM Imran Khan sacked his Finance Minister when he hinted at restarting border trade with India. And now, PM Shehbaz Sharif’s Finance Minister has done the same.

Pakistan is staring at financial bankruptcy. Its PM has been dialling up the leaders of UAE, Saudi Arabia, Turkey and other countries for help. The International Monetary Fund has agreed to release $1.1 billion loan to Pakistan, though the latter had sought $10 billion.

With the situation turning precarious, most of the people in Pakistan are looking towards humanitarian help from India, because it is its biggest neighbour. India should help Pakistan in its hour of crisis. It has held Pakistan during crises in the past too. During the 2005 earthquake in Pak Occupied Kashmir, India had sent relief items and had provided two crore dollars to Pakistan.

During the floods in 2010, India was the first to send relief items and had given 2.5 crore dollars to Pakistan. Union Minister Hardip Singh Puri, who was then India’s Representative in UN, had handed over $2 crore cheque to the Pakistani Foreign Minister in New York in the presence of then UN secretary general Ban Ki-Moon.

While the people of Pakistan are looking towards India, I personally feel, the government and Army establishment in Pakistan should change its mindset towards India in this hour of crisis. Prime Minister Narendra Modi’s track record during natural disasters has been exemplary.

Last year, when the Taliban rulers in Afghanistan appealed for help, Modi sent relief materials on an emergency basis. At that time, Pakistan refused to open its land route for supply of Indian relief material to Afghanistan. It is now time that the Pakistan government should change its outlook and send a formal request to India for humanitarian assistance. I fully believe, Prime Minister Modi will not hesitate in accepting the request.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

अंकिता हत्याकांड: हमारा सिस्टम किस हद तक संवेदनहीन हो चुका है

akb full_frame_74900झारखंड के दुमका में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। इसमें एक 17 साल की लड़की अंकिता को शाहरुख नाम के एक शोहदे ने पेट्रोल छिड़कने के बाद जलाकर मार डाला। इस घटना के बाद से पूरे देश में उबाल है। 23 अगस्त की रात अंकिता जब अपने घर में सो रही थी, तब उसने उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। पांच दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद रविवार को अंकिता ने दम तोड़ दिया। शाहरुख और उसके दोस्त छोटू उर्फ नईम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपनी मौत से पहले अंकिता ने अपने पिता से बार-बार कहा कि शाहरुख को कड़ी से कड़ी सजा जरूर दिलवाएं। जब भी वह अपने घर से स्कूल या ट्यूशन क्लास जाने के लिए बाहर जाती थी, शाहरुख उसे परेशान करता था।

मैं इसे सिर्फ कोई वारदात या अपराध नहीं कहूंगा। यह हमारे पूरे समाज पर एक कलंक है। यह वारदात झारखंड की सरकार पर एक बदनुमा दाग है जो फौरी तौर पर कार्रवाई करके लड़की की जान बचा सकती थी।

यह घटना दुमका में हुई जो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खानदान के प्रभाव वाला इलाका है। इस इलाके से हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन विधायक हैं। फिर भी पांच दिन तक पूरा सिस्टम खामोश रहा और जब अंकिता की दर्दनाक मौत हो गई, तो उसकी मौत के विरोध में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। तब जाकर राज्य सरकार को होश आया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘हमें इस तरह की सामाजिक बुराइयों को खत्म करना होगा।’

जिस समय मुख्यमंत्री ज्ञान दे रहे थे, उस समय पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा शाहरुख कैमरे के सामने मुस्कुरा रहा था। यह मुस्कान हमारे सिस्टम और हमारे समाज को चिढ़ाती हुई सी लग रही थी। आप अगर मौत से पहले मैजिस्ट्रेट को दिया गया अंकिता का बयान सुनेंगे, और हत्यारे शाहरुख को हंसता हुआ देखेंगे, तो आपका खून खौल उठेगा। अंकिता ने बताया कैसे शाहरुख उसे परेशान कर रहा था, उसका पीछा कर रहा था, उसे धमकी दे रहा था कि या तो इस्लाम कबूल कर उससे शादी कर ले या मरने के लिए तैयार हो जाए। अपने पिता से कहे उसके अंतिम शब्द थे, ‘पापा, शाहरुख को मत छोड़ना। उसको सजा जरूर दिलवाना।’

अंकिता का गुनाह यह था कि उसने शाहरुख की बात नहीं मानी और आखिरकार उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। वह 90 फीसदी से भी ज्यादा जल चुकी थी और इसके बचने की संभावना बहुत कम थी। हालांकि अंकिता बड़ी बहादुरी के साथ मौत से लड़ी, लेकिन हमारे सिस्टम के कारण वह हार गई। वह एक छोटे से शहर दुमका में थी और उसे एक बड़े अस्पताल में बहुत अच्छे इलाज की जरूरत थी। उसके परिवार को उसे रांची के रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में भर्ती कराने में भी जद्दोजहद करनी पड़ी, लेकिन रिम्स में भी जले हुए मरीजों के इलाज की सुविधा नहीं थी।

अंकिता के केस के बाद अब शाहरुख हुसैन की अपराधों की हिस्ट्री सामने आ रही है। शाहरुख का घर अंकिता के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर है। उसने दिन में अंकिता को जान से मारने की धमकी दी और अगली सुबह उसे जला कर मार डाला। अंकिता ने अपने पिता को बताया कि रात के अंधेरे में शाहरुख उसके बेडरूम की खिड़की के पास आया, उस पर पेट्रोल डाला, माचिस जलाई और भाग गया। उसके दोस्त छोटू उर्फ नईम ने इस दरिंदगी को अंजाम देने के लिए पेट्रोल का इंतजाम किया था।

झारंखड सरकार ने इस केस की जांच अब अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के अधिकारी से कराने का फैसला किया है। पुलिस हेडक्वॉर्टर में ADG एमएल मीणा ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। सोमवार को मीणा अपनी टीम के साथ दुमका गए और क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया। बाहर सड़कों पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अंकिता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए प्रोटेस्ट मार्च निकाला और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। सिर्फ दुमका ही नहीं, जमशेदपुर, रांची और गोड्डा में भी विरोध प्रदर्शन हुए। जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख को फांसी पर लटकाने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोरेन सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण के चक्कर में हिंदुओं के साथ भेदभाव का इल्जाम लगाया। गिरिराज सिंह ने कहा कि अंकिता की मौत ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ की नीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अगर मरने वाली लड़की मुसलमान होती तो कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेता आसमान सिर पर उठा लिए होते लेकिन अंकिता के मामले में झारखंड सरकार ने उसके लिए सही इलाज तक की व्यवस्था नहीं की।

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आरोप लगाया कि जिस वक्त अंकिता अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही थी, उस वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ झारखंड के अलग-अलग पिकनिक स्पॉट पर घूम रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ताकतें दुमका और संथाल परगना इलाके में ‘लव जिहाद’ के जरिए वहां की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश कर रही हैं। रघुबर दास ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान स्थानीय आदिवासी लड़कियों से शादी करके उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और हेमंत सोरेन सरकार तमाशा देख रही है।

इस मसले पर AIMIM सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी ने सीधी और साफ बात की। आम तौर पर मुसलमानों का पक्ष लेने वाले ओवैसी ने कहा कि जिस लड़के ने यह दारिंदगी की, उसे ‘जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह का घिनौना काम करने वालों को समाज के भीतर रहने का हक ही नहीं हैं। इस जघन्य अपराध के बारे में बोलने के लिए शब्द ही नहीं हैं। शाहरुख को उसके गुनाह की कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’

ओवैसी ने भी जिस शख्स की हिमायत नहीं की, जिस मुद्दे पर हिन्दू-मुसलमान नहीं देखा, उस मुद्दे पर भी हेमंत सोरेन सीधी और साफ बात नहीं कह पाए। जब अंकिता मौत से लड़ रही थी उस वक्त तो खामोश रहे, उसकी मौत के बाद बोले भी तो साफ नहीं बोल पाए। पहले हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, ‘अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।’ वहीं, कैमरे के सामने पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा, ‘ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। सभी घटनाओं पर सरकार की नजर है। यदि आपके पास ठोस जानकारी नहीं है तो कृपया भ्रम न फैलाएं।’

हेमंत सोरेन के बयानों में उनकी संवेदनहीनता साफ झलक रही थी। सोमवार को अंकिता के अंतिम संस्कार पर ग़मगीन नजारा देखने को मिला। सबसे बुरा हाल अंकिता के दादा जी का था। उन्होंने कहा, ‘अंकिता तड़प-तड़प कर मरी है। पूरे शरीर की स्किन जल गई थी। जैसी मौत अंकिता को मिली, वैसी ही अपराधी को मिलनी चाहिए।’ उसकी बहन ने कहा, ‘हमारी मां की मौत 3 साल पहले हो चुकी थी। शाहरूख उसे कई दिन से परेशान कर रहा था, लेकिन वह अपना दर्द किसी को बता नहीं पाई। अगर उसने हमें शाहरूख की हरकतों के बारे में बता दिया होता, तो हम सभी को अलर्ट कर सकते थे। उसने अपने भाई को इस बारे में 22 अगस्त को ही बताया, और अगले दिन शाहरुख ने उसे जला दिया।

अंकिता के परिवार वालों का इल्जाम है कि इलाके के डीएसपी नूर मुस्तफा ने इस केस को ‘कमजोर करने की कोशिश’ की। बीजेपी ने अब इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बीजेपी दीपक प्रकाश ने कहा कि कि अंकिता की उम्र 17 साल है, लेकिन केस कमजोर करने के लिए डीएसपी नूर मुस्तफा ने FIR में अंकिता को बालिग दिखा दिया। पुलिस ने शाहरूख के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट भी नहीं लगाया। दीपक प्रकाश ने कहा कि डीएसपी नूर मुस्तफा पुलिस अफसर के तौर पर नहीं बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता की तरह बर्ताव करते हैं। उन्होंने मांग की, ‘उनके खिलाफ भी ऐक्शन होना चाहिए।’

बीजेपी लीडर और झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबू लाल मरांडी ने भी डीएसपी नूर मुस्तफा अपने मजहब के अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है। डीएसपी को लेकर मरांडी ने कई ट्वीट किए और उन्हें दलितों और आदिवासियों का शोषक कहा। मरांडी ने कहा कि जुल्फिकार नाम के आरोपी पर एससी-एसपी एक्ट में केस दर्ज हुआ था लेकिन डीएसपी नूर मुस्तफा ने 90 दिन की समयसीमा के अंदर उसके खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं की, जिसके आधार पर जुल्फिकार को जमानत मिल गई। झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशंस ने कहा कि डीएसपी नूर मुस्तफा को लेकर कुछ शिकायतें आई हैं, और उनकी जांच की जा रही है।

बड़ी बात यह है कि जब भी ऐसी घटना होती है तो सारी व्यवस्था, सारा सिस्टम एक्सपोज हो जाता है। एक अपराधी की इतनी हिम्मत हो कि वह सरेआम एक लड़की के घर में पेट्रोल छिड़ककर उसे मार डाले, पुलिस के किसी अफसर की इतनी हिमाकत हो कि ऐसे केस में भी अभियुक्त को बचाने की कोशिश करे, पुलिस की इतनी लापरवाही हो कि 4-5 दिन तक इस केस को गंभीरता से न लिया जाए, अस्पताल का इतना बुरा हाल हो कि वहां जले हुए मरीज के लिए पैरासिटामोल और सीरिंज जैसी चीजों का इंतजाम भी न हो, वह अपराधी कैमरे के सामने हंसता रहे और मरने वाली बेटी का परिवार रोता रहे, इससे बड़ी त्रासदी और क्या हो सकती है।

अगर लोग सड़कों पर न उतरते तो यह मामला भी एक लड़की के खिलाफ हुए अपराध के रूप में दर्ज होता और आगे चलकर दब जाता। अगर मीडिया इस केस को प्रमुखता से नहीं उठाता तो मुख्यमंत्री भी प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर नहीं होते, और मामला धीरे-धीरे ठंडा पड़ जाता।

कुछ लोग कह सकते हैं कि पुलिस का काम अपराधियों को गिरफ्तार करना है, जो कि उसने कर दिया, अब हत्यारों को सजा देना कानून का काम है। सरकार का काम है मुआवजा देना, वह दे दिया, विपक्ष का काम है सरकार को घेरना, वह घेर रहा है। कुल मिलाकर एक बेटी की मौत पर हर कोई अपने-अपने हिस्से की रस्म अदायगी कर रहा है।

जब तक यह रस्म अदायगी होती रहेगी और हर कोई अपने-अपने हिस्से की सिर्फ रस्म अदायगी करता रहेगा, तब तक हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी। जब तक हर घर की बेटी को हम अपनी बेटी नहीं समझेंगे, तब तक इस तरह की जघन्य वारदातें होती रहेंगी, और ऐसे मामले एक और क्राइम केस बनकर इतिहास के पन्नों में दफन होते रहेंगे।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Ankita’s murder: How our system has become insensitive

AKB30 In a horrific incident in Dumka, Jharkhand, that has caused nationwide outrage, a 17-year-old girl Ankita was burnt to death by a stalker named Shahrukh. He poured petrol on her while she was sleeping in her home at night on August 23 and set her on fire. After battling for life for five days, Ankita succumbed to her injuries on Sunday. Shahrukh and his friend Chhota Khan alias Naeem have been arrested.

Before her death, Ankita implored her father to ensure that Shahrukh, the stalker, gets the harshest punishment. Shahrukh has been tormenting her, whenever she went out of her home to attend school and tuition classes.

I will not call this a mere incident, or a crime. It is a dark blot on our society. It is also a dark blot on Jharkhand government, which could have saved her life by taking timely action.

Dumka is an area which is under the influence of Chief Minister Hemant Soren and his family. His brother Basant Soren is the MLA from the area. For five days, when Ankita was battling for life, the state government remained silent, and when she succumbed to her injuries, people came out in the streets to protest. It was then that Chief Minister Hemant Soren broke his silence and said that ‘we should get rid of all such social evils from society’.

At the time when the chief minister was mouthing inanities, Shahrukh, the culprit, was smiling in front of cameras, as he was being taken away by police. That smile appeared to be mocking our system and our society. It overshadows what Ankita told the magistrate on her death bed. She described how Shahrukh was tormenting and stalking her, was threatening her to either marry him and convert to Islam, or face death. Her last words to her father were, “Papa, do not spare Shahrukh, ensure that he is punished”.

Ankita’s crime was that she was resisting Shahrukh’s advances and had to ultimately give the supreme sacrifice. She had suffered more than 90 per cent burns and her chances of survival were slim. Yet, she did not lose courage. She lost to the vagaries of our system. She was in Dumka, a small town, and she needed better treatment in a top hospital. Her family managed to get her admitted to RIMS (Rajendra Institute of Medical Sciences) in Ranchi, but even RIMS did not have facilities to treat burn patients.

The Jharkhand government did not try to shift her to Delhi or any big metropolis. It was only after her death, when protests erupted, the government woke up from its slumber and arrested Shahrukh. The murderer looked unrepentant. He was smiling before the cameras, as if saying, nobody can harm me.

His case history shows he had been stalking other girls in the locality too. Shahrukh was a neighbour of Ankita. On the fateful day, he had threatened to kill Ankita. The latter told her father, and at the dead of night, Shahrukh sneaked into her bedroom, poured petrol on her, lit the matchstick and fled. His friend Chhotu alias Naeem had arranged petrol for committing this gruesome act.

Jharkhand government has now entrusted the probe to Additional DGP M.L.Meena. On Monday, he went to Ankita’s house with a team of experts and recreated the crime scene. Outside, on the streets, Vishwa Hindu Parishad, Bajrang Dal and BJP activists took out protest march and burnt the effigy of CM Hemant Soren, while demanding justice. Protests were held in Dumka, Jamshedpur, Ranchi and Godda. They demanded death punishment for Shahrukh.

As politicians stepped in, Union Minister Giriraj Singh alleged that Hindus in Jharkhand are being discriminated against because of ‘Muslim appeasement’ policy of JMM-led government. He said, Congress and other parties would have raised furore if the victim had been a Muslim girl, but in Ankita’s case, the Jharkhand government did not arrange proper treatment for her.

BJP leader and former CM Raghubar Das alleged that the chief minister, along with his ministers and MLAs, was busy visiting picnic spots, when Ankita was fighting for her life. He also alleged that fundamentalists are trying to change the demography of Dumka and Santhal Pargana region, by resorting to ‘love jihad’. Das alleged that infiltrators from Bangladesh and Rohingya Muslims are grabbing land by marrying local tribal girls, while the JMM government has become a silent spectator.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi demanded the “sternest and speediest punishment” for the culprit who committed this heinous act. “Such a criminal has no right to live in a civil society”, he said. “There are no words to condemn this brutal act and Shahrukh must be punished”, Owaisi added.

Owaisi avoided any remark about Hindu-Muslim issue, and it is a welcome change. He minced no words in condemning the murderer. In contrast, Chief Minister Hemant Soren tried to obfuscate while speaking to the media. First, he tweeted saying: “My heartfelt tributes to daughter Ankita. I have directed that Rs 10 lakh ex-gratia be paid to Ankita’s family and this horrendous case be disposed on fast track. Have also directed DGP to submit early report on progress of probe by ADG-rank officer.” While speaking to reporters before cameras, Soren said, “such incidents do happen. Government keeps watch on all incidents. Please do not spread confusion if you do not have concrete information”.

The chief minister’s lack of sensitivity was clearly showing in his remarks. There were heart rending scenes at Ankita’s funeral on Monday. Her grandfather said, Ankita died a painful death as she had suffered severe burns. “Her murderer must be punished”, he said. Her sister said, “Since Ankita’s mother had passed away, she did not share her ordeal with others. If she had told us about how Shahrukh was tormenting her, we could have alerted all. She told her brother only on August 22, but the next day, Shahrukh poured petrol on her.”

Ankita’s family has alleged that the local DSP Noor Mustafa tried to “weaken the case”. BJP has now made it an issue. State BJP chief Deepak Prakash said, Ankita was 17 years old, but DSP Noor Mustafa showed that she was an adult in the FIR. Moreover, charges under POCSO Act were also not added in the FIR. The BJP leader alleged that the DSP was acting as if he was a JMM activist. “Action must be taken against him”, he demanded.

Leader of Opposition and BJP leader Babulal Marandi also alleged that DSP Noor Mustafa was shielding criminals. He alleged that a case under SC-ST Act was filed against an accused Zulfiqar, but the DSP did not file chargesheet within the 90 days’ time limit, and the accused came out on bail. Jharkhand Police IG Operations said that some complaints have been received against DSP Noor Mustafa and they are being investigated.

The moot point is: whenever such horrendous incident takes place, it exposes the fault lines in our system.

For a criminal to have the gumption to pour petrol on a girl inside her house,
for a police officer to try to shield criminals publicly,
for the police not taking Ankita’s case seriously for five days,
for a hospital that lacked basic requirements like Paracetamol tablets and syringes for a burns victim,
for a criminal laughing and smiling in front of cameras,
for the family members of the girl helplessly weeping in public,
I can only say, there can be no bigger tragedy that this.

If common people had not come out on the streets, this case would have been filed and forgotten as another crime against a girl. Had the media not highlighted Ankita’s case and forced the chief minister to react, the case could have died a gradual death.

Some may say that police had arrested the culprits, and it is for the judiciary to give punishment. The government’s duty is to give ex-gratia, and the opposition’s work is to take the ruling party to task. So, every arm of civil society did its work perfunctorily after the death of a daughter.

So long as lip service is given and work is done perfunctorily by different arms of society, our daughters will never remain safe. So long as we do not consider others’ daughters as our own daughters, such horrendous crimes will continue, and such cases of brutal crime shall remain buried, and later forgotten, in the pages of history.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook