ट्रम्प की धमकी में कितना दम?
रूस से तेल ख़रीदने को लेकर अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल मॉस्को पहुंच गए हैं. NSA की मुलाक़ात रूस के राष्ट्रपति पुतिन और रूस के दूसरे बड़े अधिकारियों से होगी. अजित डोवल के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इसी महीने रूस जाएंगे. अजित डोवल का मॉस्को दौरा इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से तेल और हथियार ख़रीदने के कारण बार-बार भारत पर निशाना साध रहे हैं.
ट्रंप ने रूस से तेल ख़रीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त tariff और पेनाल्टी लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने अगले 24 घंटे में भारत के ऊपर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ट्रंप इस बात से नाराज हैं कि उनके मना करने के बाद भी भारत रूस से तेल क्यों खरीद रहा है. एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा कि भारत लगातार रूस से तेल ख़रीद रहा है और इस तरह सूक्रेन में रूस की war machine को मदद पहुंचा रहा है. साथ ही ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत रूस के तेल खरीदने के बाद इसे खुले बाज़ार में बेचकर भारी मुनाफ़ा कमा रहा है. इसीलिए वह भारत पर टैरिफ और बढ़ाएंगे.
भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि रूस से तेल ख़रीदने को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देश जो हमले कर रहे हैं, वो ग़लत है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद अमेरिका ने ही भारत से कहा था कि वो रूस से तेल ख़रीदे, ताकि अन्तरराष्ट्रीय तेल बाजार में स्थिरता बनी रहे. भारत ने कहा है कि यूरोपीय देश भी रूस से अरबों डॉलर का व्यापार कर रहे हैं, ऐसे में सिर्फ़ भारत को निशाना बनाना ठीक नहीं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और रूस के रिश्ते सिर्फ़ तेल और हथियारों तक सीमित नहीं, दोनों देशों के बीच खाद से लेकर रसायन, लोहा और इस्पात, मशीनरी और माइनिंग प्रोडक्ट्स तक कई सैक्टर में व्यापार होता है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ख़ुद अमेरिका भी रूस से अपने परमाणु उद्योग के लिए सामान ख़रीद रहा है, खाद और रसायन मंगा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि जिस तरह यूरोप और अमेरिका अपने राष्ट्रीय हितों के हिसाब से चल रहे हैं, उसी तरह भारत भी किसी के दबाव में आए वगैर अपने राष्ट्रहित को देखते हुए फ़ैसला करेगा.
ट्रंप भारत को रूस के तेल खरीदने पर धमकी दे रहे हैं, लेकिन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन प्रत्याशी रह चुकी निक्की हेली ने ट्रंप से पूछा कि कि जो चीन रूस और ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है, उसको ट्रंप ने 90 दिन की मोहलत क्यों दी ? फिर निक्की हेली ने ट्रंप को सलाह दी कि चीन को मोहलत मत दो, और भारत जैसे मजबूत मित्रदेश से संबंध खराब मत करो.
लेकिन ट्रंप पक्के trader हैं. उनके लिए न रिश्तों का कोई महत्व है, न दोस्ती का. Elon Musk इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. मस्क ने चुनाव के दौरान ट्रंप की हर तरह से मदद की – पैसे से भी, मीडिया से भी, और campaign में भी, लेकिन जरा-सी खटपट हुई तो ट्रंप ने उन्हें वापस साउथ अफ्रीका भेजने की धमकी दे दी. मस्क की बात बुरी लगी तो ट्रंप ने टैक्स लगाकर Tesla को बर्बाद करने की धमकी दे दी.
ये ट्रंप का तरीका है. जो उनके हिसाब से कारोबार नहीं करेगा, tariff नहीं घटाएगा, वो उस पर इल्जाम लगाएंगे, उसको धमकाएंगे, लेकिन अगर कोई अपनी बात पर अड़ा रहे, तो फिर ट्रंप समझौता भी करते हैं. यही एक trader की पहचान होती है.
उत्तराखंड में तबाही का कारण क्या ?
उत्तराखंड से दिल दहलाने वाली तस्वीरें आईं. उत्तरकाशी के पास धाराली में बादल फटा, एक पूरा का पूरा गांव बहा ले गया. जहां होटल, रिहायशी मकान, बाजार थे, वहां सिर्फ तीस सेकेन्ड के बाद चारों तरफ मलबा, पानी के साथ बहकर आई चट्टानें और कीचड़ थी. कितने होटल बह गए, इसका अंदाजा नहीं हैं, कितने लोग मरे इसकी कोई गिनती नहीं हैं. प्रशासन ने दस लोगों की मौत की पुष्टि है. 190 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. दर्जनों लापता हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धाराली पहुंच गए हैं. भारतीय वायु सेना के चिनूक होलीकॉप्टर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. ITBP, NDRF, BRO और सेना के जवान राहत कार्य मे लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली में बैठ कर पूरे राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं.
प्रशासन का कहना है कि दस से बीस फुट तक मलबा जमा है. इसे हटाने में तीन-चार दिन का वक्त लगेगा. जब हर्शिल के पास धराली गांव में मौत ने पंजा मारा, तो लोगों को इतना बड़ा हादसा होने का कोई अंदाजा नहीं था. ऊंचाई वाले इलाके में बादल फटा, इसके बाद पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और पानी तेज बहाव के साथ खीरगंगा नदी में आया. इससे नदी का जलस्तर कुछ ही सेकेन्ड में तीस फुट तक बढ़ गया. चूंकि धराली गांव नदी के किनारे हैं, इसलिए कुछ ही सेकेन्ड में नदी पूरे गांव में तबाही का तांडव मचा कर सलबा अपने साथ ले गई.
जैसे ही लोगों को चट्टानों के गिरने की आवाजें आईं तो होटलों में बैठे लोगों ने भागने की कोशिश की. जो लोग बाजार में थे, उन्होंने अपनी गाड़ी को फुल स्पीड से दौड़ाया लेकिन कोई कोशिश काम नहीं आई. पलक झपकते ही सड़कों पर भाग रहे लोग पानी और कीचड़ के सैलाब में गुम हो गए.
हर्षिल में हुई तबाही की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि प्रकृति की ताकत के सामने कोई कुछ नहीं कर सकता. धराली में सिर्फ 30 सेकेन्ड में पूरा इलाका श्मशान में तब्दील हो गया. जहां रोज सैलानियों की चहल पहल रहती थी, श्रद्धालुओं के जयकारे गूंजते थे, वहां आज मौत का सन्नाटा है. लेकिन इस हादसे ने वैज्ञानिकों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया कि Himalayan Region में अचानक बादल फटने की घटनाएं क्यों बढ़ी हैं ?
इस बार हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, कुल्लू और मंडी जैसे इलाकों में बार बार बादल फटे. पिछले पांच साल में बादल फटने की जितनी घटनाएं हुई, उससे दुगुनी सिर्फ इस साल जुलाई के महीने में हुई. इसीलिए पिछले हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह ने चार Institutes के Geologists की कमेटी गठित की थी. ये कमेटी Himalayan Region में बार बार बादल फटने की वजह समझने की कोशिश करेगी और एक हफ्ते के भीतर सरकार को report देगी लेकिन ये कमेटी रिपोर्ट दे पाती, उससे पहले ही उत्तराखंड में आसमान से आफत टूट पड़ी.
इसमें गलती इंसानों की भी है. पिछली बार जब 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में बादल फटा था, अचानक बाढ आई थी, मकान और Hotels ताश के पत्तों की तरह बह गए थे, तब कहा गया था कि अब नदियों के किनारे निर्माण नहीं होने देंगे लेकिन बेतरतीब निर्माण लगातार होते रहे.
दूसरी तरफ Global Warming का असर भी है. बादल फटने की ज्यादातर घटनाएं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हुई हैं. हालांकि जलवायु में बदलाव का असर हिमालय के पूरे इलाके में है, Glacier तेजी से पिघल रहे हैं, जिसके कारण Glacier Lakes का दायरा बढ़ता जा रहा है.
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट एक चेतावनी है. इसमें 67 ऐसी झीलों की पहचान की गई है, जिनके सतही क्षेत्रफल में 40% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है. इसका असर सबसे ज्यादा उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल में पड़ा है. इन झीलों से Glacier Lake Outburst Flood का खतरा होता है. सीमा पार भूटान, नेपाल और चीन में भी इसी तरह का खतरा बना हुआ है. इसीलिए प्रकृति के इस कहर से निपटने के लिए इन सब देशों को मिलकर रणनीति बनानी होगी.
How serious is Trump’s tariff threat ?
National Security Adviser Ajit Doval reached Moscow on Tuesday to hold talks on strategic partnership, defence, and security cooperation between India and Russia. He is expected to call on Russian President Vladimir Putin.
Hours earlier, US President Donald Trump threatened to impose additional tariff on India for buying Russian oil. In an interview to CNBC, US President Trump said, “India has not been a good trading partner, because they do a lot of business with us, but we don’t do business with them. So we settled on 25% (tariff), but I think I’m going to raise that very substantially over the next 24 hours, because they’re buying Russian oil. They’re fuelling the war machine. And if they’re going to do that, then I’m not going to be happy.”
Trump also accused India of making profits from Russian oil by selling it to other countries. Reacting to this, Indian External Affairs Ministry in an official statement said, India’s imports are “a necessity compelled by the global market situation”. The ministry said, nations criticising this are themselves “indulging in trade with Russia” even when “such trade is not even a vital compulsion…. Europe-Russia trade includes not just energy, but also fertilisers, mining products, chemicals, iron and steel and machinery and transport equipment,” the official statement said.
Former US Ambassador to the United Nations Nikki Haley has delivered a sharp warning to Trump cautioning that the move to impose high tariffs on India could strain India-US relationship at a crucial time. She warned Trump not to give a pass to “adversary” China and “burn” relations with an ally like India.
Nikki Haley is a senior Republican leader. In the 2024 Republican presidential primaries, she came in second after Donald Trump. In a rejoinder to Trump, Nikki Haley asked why his administration has given a 90-day pause in tariff to China, which is the No.1 buyer of oil from Russia and Iran?
Nikki Haley’s advice seems to be quite interesting. Trump is a trader. For him, relationships or friendships do not matter. Elon Musk is a shining example of this. During the US presidential elections, Musk helped Trump win the polls by extending monetary support, joined his campaign and promoted Trump in the US media.
On a minor issue, he had a spat with Trump, and the US President threatened to send him back to South Africa. Trump went to the extent of threatening to destroy his Tesla group by imposing heavy taxes. This is typically Trump’s style of business.
For him, any country not ready to do trade or lower tariff, bowing to his demands, will be subjected to allegations and threats. Also, if any country sticks to its stand nonchalantly, Trump can also acquiesce. This is how a cunning trader works.
The reason behind flash floods in Uttarakhand
With the NDRF, ITBP, Army, Air Force and BRO rescue teams working in full swing, more than 190 people have been rescued so far from Dharali, located at 8,600 feet above sea level near Uttarkashi.
Uttarakhand chief minister Pushkar Singh Dhami reached Dharali, near Harshil, on Wednesday to oversee relief work. A sudden cloudburst on Tuesday wrought havoc washing away an entire village destroying dozens of houses, hotels and shops.
Official sources put the death toll at 10 and this figure may rise with dozens feared washed away by Kheer Ganga river. Search is going on with the help of IAF Chinook choppers and Prime Minister Narendra Modi in Delhi is personally monitoring the rescue and relief operations.
Dharali village is a tourist spot located between Gangotri and Harshil. The Kheerganga river emerges from Sapta Taal, 3 km away from Harshil. At least five hotels and dozens of houses have been washed away in the flash flood.
Climate expert Soumya Dutta recalled that Dharali village was washed away during the 2013 Kedarnath flash flood tragedy. Geologist Naresh Pant described cloudburst as a natural phenomenon, but it wreaks havoc because of the growth of habitations on riverbanks.
The frightening images of Dharali clearly show the helplessness of humans in the face of nature’s fury. In a matter of 30 seconds, Dharali, a thriving village full of tourists, was converted into a home of the dead. This natural disaster has forced scientists to study why there has been a spate of cloudburst in Himalayan region in recent years.
Cloudbursts have been reported in places like Shimla, Manali, Kullu and Mandi of Himachal Pradesh too. The number of cloudbursts in July this year is almost double compared to cloudbursts in the last five years. Home Minister Amit Shah had set up a committee of geologists from four institutes last week to study the reasons behind frequent cloudbursts in the Himalayan region. This committee is expected to give its report within a week.
Unfortunately, this disaster happened before the report was submitted. In 2013, when Kedarnath tragedy took place, and homes and hotels were washed away like cards in flash flood, the government had then announced that no construction will be allowed near rivers in Himalayan region. But unplanned constructions continued. Secondly, global warming has led to frequent incidents of cloudbursts.
In the Himalayan region, glaciers are melting at a fast rate and glacial lakes are forming. The Central Water Commission report has identified 67 such glacial lakes whose surface areas have increased by more than 40 per cent. Uttarakhand, Himachal Pradesh, Ladakh, Sikkim and Arunachal Pradesh are bearing the brunt of such disasters. Neighbouring areas in Bhutan, Nepal and China also face the same risks from glacier lake outburst floods. All these countries will have to sit together to prepare a joint strategy to deal with natural calamities.
पहलगाम के दरिंदे पाकिस्तानी थे : सबूत पक्के हैं
इस बात के सबूत मिल गए हैं कि पहलगाम में हिंदुओं के नाम पूछ कर हत्या करने वाले तीनों दरिंदे पाकिस्तानी थे. आतंकवादियों के पास से मिले ID कार्ड, खाने पीने की चीज़ें, हथियार और सैटेलाइट फोन, ये सच्चाई साबित करते हैं कि ये दरिंदे पाकिस्तान से आए थे. 28 जुलाई को सेना, केंद्रीय सुरक्षा बल, और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के पास दातीगाम में इन तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. उनके नाम हैं, सुलेमान शाह उर्फ़ फ़ैसल जट्ट, अबु हमज़ा उर्फ़ अफ़ग़ान, उर्फ़ हबीब ताहिर और यासिर उर्फ़ जिब्रान.
इनके पास से पाकिस्तान का नेशनल आइडेंटिटी कार्ड मिला था. चिप based इस identity कार्ड में उस शख़्स का नाम और दूसरी जानकारियां भी होती हैं. आतंकियों के पास से पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी NADRA की एक स्मार्ट माइक्रोचिप भी बरामद हुई थी. इस चिप में आतंकियों के फिंगरप्रिंट, उनके चेहरे की detail और ख़ानदान की जानकारी दर्ज थी जिसको IT एक्सपर्ट्स ने retrieve किया. आतंकियों के पास से कैंडीलैंड और चॉकोमैक्स नाम की चॉकलेट्स भी मिलीं जो कराची की एक कंपनी बनाती है. आतंकियों के पास से Chinese कंपनी Huawei का सैटेलाइट फोन भी मिला था.
सुलेमान शाह उर्फ़ फ़ैसल जट्ट और अबु हमज़ा उर्फ़ अफ़ग़ानी की जेब से वोटर स्लिप भी बरामद हुई. ये वोटर स्लिप पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने जारी की है. सुलेमान शाह, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली चुनावक्षेत्र 125 का वोटर था जो लाहौर में पड़ता है. अबु हमज़ा गुज़रांवाला की नेशनल असेंबली की सीट 79 का वोटर है. ये सीट पाकिस्तान के पंजाब सूबे में पड़ती है.
सुलेमान शाह कसूर के चांगा-मांगा गांव का रहने वाला था जबकि अबु हमज़ा रावलाकोट के कुइयां गांव का रहने वाला था. आतंकवादियों के पास से मिली चाइनीज़ कंपनी Huawei का सैटेलाइट फ़ोन 22 अप्रैल से 25 जुलाई के बीच एक्टिव था. कम्युनिकेशन के लिए ये सैटेलाइट फ़ोन ब्रिटिश communication सैटेलाइट Inmarsat-4 F1 की bandwidth का इस्तेमाल कर रहा था. इसी सेटेलेलाइट फोन की लोकेशन को ट्रैस करके सुरक्षा बल जंगलों में छुपे दरिंदों तक पहुंचे थे. 25 जुलाई को जंगलों में सुरक्षा बलों से घिर जाने के बाद, आतंकियों ने ये सैटेलाइट फ़ोन switch off कर दिया था.
आतंकियों के पास बरामद हुए हथियारों की ballistic report से पता चला है कि ये तीनों पहलगाम के दरिंदे थे. पहलगाम की बैसारन घाटी में हमले के बाद जो कारतूस मिले थे. उनकी केसिंग का मिलान मारे गए दहशतगर्दों की राइफलों से किया गया था. ये कारतूस आतंकियों के पास मिलीं AK 103 राइफलों के ही थे. आतंकियों की राइफलों को चंडीगढ़ लाकर उनसे फायरिंग की गई. फिर ख़ाली कारतूसों का मिलान, बैसारन घाटी में मिले कारतूसों से किया गया तो दोनों की marking पूरी मैच हो गईं. पहलगाम में एक आतंकी की फटी हुई शर्ट के टुकड़े भी मिले थे जिसमें लगे ख़ून के धब्बों का मिलान मारे गए आतंकियों के DNA से किया गया. तीनों आतंकियों के DNA प्रिंट्स भी 100 परसेंट मैच हुए. ये इस बात की पुष्टि करता है कि दातीगाम में मारे गए आतंकियों ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला किया था.
खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि पहलगाम हमले का असल मास्टरमाइंड सज्जाद सैफुल्लाह जट था जो लश्कर का साउथ कश्मीर का कमांडर है. इंटेलिजेंस एजेंसियों के पास उसका voice sample पहले से मौजूद था. आतंकियों के पास मिले सैटेलाइट फोन में रिकॉर्ड आवाज़ से मिलान करने पर ये बात confirm हो गई. इस ऑपरेशन में सेकेंड इन कमांड, PoK में लश्कर का कमांडर रिज़वान अनीस उर्फ़ हनीफ़ था.
28 जुलाई को जब PoK का आतंकी अबु हमज़ा मारा गया तो रावलाकोट में उसके गांव में गायबाना नमाज़-ए-जनाज़ा हुई. इसमें शामिल होने रिज़वान भी गया था. हालांकि, गांव के लोगों ने उसको भगा दिया था. इससे साफ़ है कि लश्करे तैयबा ने ही पहलगाम के हमले की प्लानिंग की और उसी के आतंकियों ने इसको अंजाम दिया. पाकिस्तान को ये सारे सबूत देखने चाहिए.
पाकिस्तान की सरकार अच्छी तरह जानती है कि सुलेमान शाह, अफ़ग़ान, और जिब्रान पाकिस्तानी थे. पाकिस्तान की फौज जानती है कि सुलेमान पाकिस्तानी सेना का Trained Commando था. ISI जानती है कि इन दहशतगर्दों को वही हथियार दिए गए थे जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी फौज करती है. इन आतंकियों के Voter Card भी मिल गए हैं, micro-SD कार्ड से इनके पूरे खानदान का Data मिल गया है, Biometrics भी match हो गए हैं.
पर पाकिस्तान इन सारे सबूतों को नकारेगा. पाकिस्तान अपना कसूर कभी नहीं मानेगा. पाकिस्तान कभी स्वीकार नहीं करेगा कि ये तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक थे. इसीलिए अब भारत Love Letter नहीं भेजता, Missile भेजता है. अब भारत Dossier नहीं भेजता, पाकिस्तान के आतंकवादियों के अड्डों पर बम बरसाता है.
लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पाकिस्तान इन सबूतों को माने या ना मानें. पाकिस्तान की फितरत सारी दुनिया जानती है.
फर्क इस बात से पड़ता है कि पी चिदंबरम जैसे senior नेता जो गृह मंत्री रह चुके हैं, सच को मानने से इनकार करते हैं.
फर्क इस बात से पड़ता है कि संजय राउत जैसे नेता इस बात पर सवाल उठाते हैं कि क्या इन आतंकवादियों ने मासूम नागरिकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी.
पहलगाम के हमले में मारे गए लोगों के परिवारवाले साफ बता रहे हैं कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी. दहशतगर्दों ने एक शख्स को इसीलिए छोड़ दिया था कि उसने कलमा पढ़ दिया था. पाकिस्तानी दरिंदों ने सिर्फ मर्दों को मारा था. उनकी पैंट उतरवाकर चेक किया था कि वो हिंदू हैं या मुसलमान.
ये सारी बातें उन बहनों- बेटियों ने बताई थी जिनके माथे का सिंदूर उजड़ गया. आज एक नेता के बयान की वजह से उन परिवारवालों के घाव फिर से हरे हो गए.
संजय राउत ने अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में 26 परिवारों के साथ बड़ा जुल्म किया. उन्हें एक और जख्म दे दिया.
ये वही संजय राउत हैं जिन्होंने दावा किया था कि बीजेपी चुनाव से पहले ट्रेन में ब्लास्ट करवाएगी, शहरों में आग लगवाएगी, दंगे करवाएगी और अब संजय राउत कह रहे हैं कि पहलगाम में आतंकवादियों ने हिन्दुओं को धर्म पूछ कर नहीं मारा, ये बीजेपी की साजिश है.
मुझे लगता है कि इस तरह के बयानों से संजय राउत की विश्वसनीयता तो पहली ही खत्म हो चुकी है लेकिन अब इसका नुकसान उद्धव ठाकरे को भी झेलना पड़ेगा.
राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों डांटा ?
वैसे बयानों के मामले में राहुल गांधी का भी कोई मुक़ाबला नहीं हैं. अपने बयान के चक्कर में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से ज़बरदस्त फ़टकार सुनने को मिली. सेना और चीन को लेकर राहुल गांधी ने जो जो बयान दिए, उन पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराज़गी जाहिर की.
कोर्ट ने राहुल गांधी से यहां तक कहा कि अगर वो सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसे बयान न देते. दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि गलवान में भारत के 20 सैनिकों को चीनी सेना ने पीट-पीटकर मार डाला, भारत की दो हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया. इस बयान से आहत होकर सीमा सडक संगठन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस फाइल किया था. उदय शंकर श्रीवास्तव का आरोप है कि राहुल गांधी ने सेना का अपमान किया है.
लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को समन किया था. राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में अपील की लेकिन राहत नहीं मिली. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस AG मसीह की बेंच ने इस केस पर तीन हफ्ते के लिए रोक लगा दी. लेकिन साथ ही राहुल गांधी को आईना भी दिखाया.
जस्टिस दत्ता ने पूछा कि राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें कैसे पता लगा कि चीन ने भारत की दो हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया? क्या उनके पास इसका कोई सबूत है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी संसद के सदस्य हैं, प्रतिपक्ष के नेता हैं. उन्हें थोड़ी maturity दिखानी चाहिए, बेवजह की बयानबाज़ी से बचना चाहिए. अदालत ने कहा कि अगर राहुल गांधी को सवाल पूछने हैं तो संसद में पूछें, सोशल मीडिया पर नहीं क्योंकि कोई सच्चा भारतीय सेना के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता, न ही देश की ज़मीन पर क़ब्ज़ा होने जैसे बेतुके बयान दे सकता है.
Supreme Court की टिप्पणियों के बाद ये फिर साबित हो गया कि राहुल गांधी बार बार आधा सच, आधा झूठ बोलते हैं, Factually Incorrect बातें कहते हैं, सुप्रीम कोर्ट को कुछ कह नहीं सकते, इसीलिए Media पर blame लगाते हैं.
Rafale मामले में उन्हें Supreme Court में माफी मांगनी पड़ी थी. महाराष्ट्र में कितने voter हैं, इस पर हर बार उनके आंकड़े अलग होते हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं.
राजनीतिक बयानबाजी में कुछ 19-20 हो जाए तो ज्यादा समस्या नहीं होती, लेकिन जब मामला भारतीय सेना का हो, जब सवाल चीन और पाकिस्तान से जुड़े हों, तो जिम्मेदारी से बोलना चाहिए. चीन और पाकिस्तान के दावों को मानने की बजाय अपनी सेना और अपनी सरकार पर यकीन करना चाहिए.
तेजस्वी के पास दो-दो वोटर कार्ड कहाँ से आये ?
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले को लेकर सोमवार को तेजस्वी यादव का कोई बयान नहीं आया. न कांग्रेस के किसी नेता ने बताया और न RJD के किसी नेता ने कि तेजस्वी यादव के दो दो वोटर कार्ड कैसे बने.
असल में तेजस्वी ने दो दिन पहले खुद दावा किया था कि वोटर लिस्ट के रिवीजन में उनका नाम ही वोटर लिस्ट से कट गया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने जांच की और कुछ ही देर में बता दिया कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में हैं लेकिन जो वोटर कार्ड और EPIC नंबर तेजस्वी यादव दिखा रहे हैं, वो गलत है.
चुनाव आयोग ने अब तेजस्वी यादव से उस वोटर कार्ड की डिटेल देने को कहा है जो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाकर वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा किया. तेजस्वी ने कहा था कि उनका EPIC नंबर RAB2916120 है जो ड्राफ्ट रोल से गायब है लेकिन चुनाव आयोग ने साफ कह किया कि तेजस्वी का EPIC नंबर RAB0456228 है जो दीघा विधानसभा क्षेत्र में पहले से दर्ज है. इसी EPIC नंबर से तेजस्वी ने पिछले विधानसभा चुनाव में वोट डाला. इसी नंबर से लोकसभा चुनाव में वोटिंग की.
चुनाव कमीशन ने बताया कि इसी EPIC नंबर का जिक्र तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव के हलफनामे में किया था. इसलिए अब इस बात की जांच जरूरी है कि जो दूसरा EPIC नंबर तेजस्वी दिखा रहे हैं, वो कहां से आया, कैसे बना. चुनाव आयोग ने तेजस्वी को नोटिस जारी करके कहा कि आप अपना पुराना कार्ड दीजिए ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये कार्ड कैसे बना.
तेजस्वी यादव तो कह रहे थे कि चुनाव आयोग ने उनका नाम गायब कर दिया है. ये चुनाव आयोग पर एक गंभीर आरोप था. लेकिन अब उनके दो-दो Voter ID Card पकड़े गए तो तेजस्वी के पास कोई जवाब नहीं है. चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि पिछले दस साल का रिकॉर्ड चैक किया गया. जो EPIC नंबर तेजस्वी यादव दिखा रहे हैं, उस नंबर का कार्ड चुनाव आयोग के सिस्टम से बना ही नहीं है.
अब तेजस्वी को ये बताना चाहिए कि वो जो कार्ड दिखा रहे हैं, वो कार्ड कैसे बना, कहां बना, किसने बनाया. असल में दूसरों पर आरोप लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन जब खुद अपनी गलती खुल जाए तो जवाब देना मुश्किल हो जाता है. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के बारे में क्या-क्या नहीं कहा. पूरी संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए लेकिन अब खुद तेजस्वी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है.
Pahalgam killers’ Pak connection: Solid proof
Questions are still being raised whether the three Pahalgam killers, eliminated by security forces, were Pakistanis or not. Questions are also being raised whether these killers had singled out Hindus before shooting them in cold blood.
In my ‘Aaj Ki Baat’ show on Monday night, we showed how the three terrorists were sent from Pak Occupied Kashmir by Lashkar-e-Taiyyaba and how they hid in a forest near Srinagar after committing the massacre. Pakistani I-cards, Pakistani chocolate rappers, Huawei satellite phone and weapons were found after they were killed in an encounter last week.
These are clear evidence of the Pakistani connections of the killers. Pakistan’s NADRA had issued chip-based national identity cards to them. These chip-based cards, clearly show details about their families and residences, their fingerprints and photos. All these facts have been retrieved from the chips by our IT experts. Wrappers of Candy Land choco bars and Chocomax, made by a company in Karachi, were found in their bags.
Biometric details show, the mastermind Suleiman Shah alias Faisal Jatt, was a resident of Changa Manga village in Kasur, Pakistan, and Abu Hamza was a resident of Kuian village in Rawalakot, PoK.
The Huawei satellite phone, banned in India, was active from April 22 till July 25. It was being used with F-1 bandwidth provided from British communication satellite Inmarsat-4. It was while tracing this satphone that our security forces reached Dachigam forest where the killers were hiding.
The 7.62 x 39 mm cartridges found from Baisaran valley in Pahalgam that were fired from 3 AK-103 rifles matched with the cartridges from the dead terrorists. Their DNAs matched with blood stains found from Baisaran valley.
Despite such unimpeachable evidence, Pakistan Foreign Ministry continues to rubbish India’s claims that the killers were Pakistanis.
Pakistan government knows well that the three terrorists, Suleman Shah, Afghan and Jibran were all Pakistani nationals. Pakistan army knows Suleman Shah was a trained commando of its armed forces. Pakistan’s spy agency ISI knows the weapons given to these killers were the same that are being used by Pakistani army. Voter cards, micro-SD cards reveal details about their residences and families. Their biometrics have matched. Yet, Pakistan will rubbish all such proofs and will not admit its guilt.
Pakistan will never admit that these three terrorists were Pakistanis. This is the reason why Indian government no more sends ‘love letters’ or dossiers to Pakistan detailing these evidence, and instead sends missiles. India now rains precision-guided bunker-busting bombs on terror hideouts.
For India, it makes no difference whether Pakistan accepts these evidence or not. The entire world is aware about Pakistan training and arming terrorists.
The only thing that makes a difference is when senior Indian leaders like P. Chidambaram, who has been the Home Minister, refuse to accept the truth. It makes a lot of difference when a Shiv Sena leader like Sanjay Raut raise questions about whether the three killers had singled out Hindus from among the victims and shot them dead.
The grieving family members of Pahalgam victims have been saying it clearly that the terrorists first asked the religious identity of the victims and then shot them in cold blood. They did not touch a man who recited the Kalma (Islamic religious verse). The killers only singled out Hindu males, asked them to disrobe and checked whether they were Hindus or Muslims. All these facts were revealed by those sisters and daughters who lost their ‘sindoor’. I think, Sanjay Raut has lost his credibility, and his leader Uddhav Thackeray will have to bear the political loss.
What did Supreme Court warn Rahul ?
The Supreme Court on Monday admonished Congress leader Rahul Gandhi over his remarks about the Army in the wake of clash with Chinese troops in Galwan in 2020.
Justice Dipankar Datta, heading a two-judge bench, while granting a three week stay in a criminal defamation case against Rahul Gandhi, remarked: “How do you get to know that 2,000 sq km of Indian territory has been occupied by the Chinese? Were you there? Do you have any credible material? Why do you make these statements without having any (proof)? ….You being the leader of Opposition in Parliament.. why don’t you ask the question (in Parliament)?…Why do you have to say this in media or social media posts?…. If you are a true Indian, you would not say all these things. ”
During his Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi had alleged that China has occupied 2,000 sq km of Indian territory in Ladakh and its soldiers beat 20 Indian jawans to death in Galwan. A former director of Border Roads Organisation, Uday Shankar Srivastava had filed a criminal defamation case in UP against Rahul Gandhi alleging that he has defamed the armed forces.
After Supreme Court’s observations, it is now clear that Rahul Gandhi has been making factually incorrect remarks based on half-truths. Since he cannot make any caustic remarks against the apex court, he blames the media. In the Rafale case, he had to tender apology before the Supreme Court.
Rahul’s facts and figures about excess voters in Maharashtra have been changing quite often. There are several such examples.
Making hyperbolic comments in politics can be accepted to some extent, but when it relates to the Indian army, China and Pakistan, Rahul Gandhi, as Leader of Opposition, must exercise utmost caution. Instead of accepting claims of China and Pakistan, he should trust the statements of our army and government.
Two voter cards : Tejashwi’s credibility at stake
With proceedings in both House of Parliament blocked for last several days on opposition’s demand for a debate on SIR (Special Intensive Revision) of electoral rolls in Bihar, the Election Commission has published its draft electoral rolls for perusal of all. The government’s stand is that it cannot reply on behalf of a constitutional body like the Election Commission, hence there is no question of going in for a debate.
A day after RJD leader Tejashwi Yadav alleged that his name was missing from the rolls, the Election Commission did a fact-check. EC said, Tejashwi Prasad Yadav used Electoral Roll with EPIC No. RAB0456228 for filing his nomination papers on affidavit in 2020. His name is there in the draft electoral rolls published on August 1. He is having this EPIC number since 2015. The other EPIC number RAB2916120, that Tejashwi had mentioned, is found to be non-existing. More than ten years old records have been checked, and no records have been found for the second EPIC number yet. It is highly likely that the second EPIC was never made through official channel, and further inquiries are on to find out about this second EPIC number to decide whether it is a forged document.
The Electoral Registration Officer has written to Tejashwi Yadav, saying that if the second EPIC card was found to be fake, there may be legal consequences, including an FIR.
Tejashwi Yadav is now caught in a cleft. He had alleged that his name was missing from electoral roll, but now it has come to light that there are two voter IDs in his name. Tejashwi Yadav has no cogent reply to give. It is now for Tejashwi Yadav to tell the EC, when and how this card was made in his name and who issued it.
It is very easy to level allegations, but when one’s own mistakes are exposed, it becomes difficult to reply. Tejashwi Yadav had raised questions about the credibility of Election Commission, and now his own credibility is at stake.