सेनाओं को मोदी की खुली छूट : पाकिस्तान में खलबली
पाकिस्तान के लिए कयामत की रात कभी भी आ सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है. थल सेना, नौसेना और वायु सेना के चीफ को बुलाकर कहा है कि अब पहलगाम में आतंकवादी हमले का बदला लेने का वक्त आ गया है. सरकार की तरफ से सेनाओं को पूरी छूट है. वो लक्ष्य भी तय करेंगे, हमले का समय भी तय करेंगे और ऑपरेशन कैसे करना है ये भी तय करेंगे. बुधवार को Cabinet Committee on Security और Cabinet Committee on Political Affairs की भी बैठक हुई जिसमें हालात पर गौर किया गया. आधी रात के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरड़ ने कहा कि भारत 24 से 36 घंटे के भीतर किसी भी वक्त पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. भारत पर आत्मा पर हमला करने वालों को अब उनके अंजाम तक पहुंचाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाध्यक्षों से कहा कि भारत आंतकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूद करेगा. पहलगाम में निर्दोष हिन्दुस्तानियों की हत्या करने वाले आतंकवादी जहां भी छुपे हैं, दहशतगर्दों को पाकिस्तान ने जहां भी छुपाया हो, उन्हें वहां खोजकर मारा जाए. इसके लिए आकाश पाताल एक करना पड़े, कहीं भी घुसकर मारना पड़े, शातिर जहां छिपे हैं, वहां से उन्हें खोजकर उनका खात्मा करना पड़े, इसके लिए तीनों सेनाओं को दिल्ली की तरफ देखने की जरूरत नहीं हैं. सरकार की तरफ से ग्रीन सिंग्नल है. इस्लामाबाद, लाहौर और कराची में खौफ का माहौल है. मोदी ने तीनों सेनाओं को आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लेने की खुली छूट दी, इस पर किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन तो होना ही है . मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. मोदी ने साफ कहा था कि पाकिस्तान ने जो नापाक हरकत की है, उसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. मोदी के शब्दों के मुताबिक, पहलगाम के गुनहगारों को, उनके आकाओं को हमारी सेना धरती और पाताल से ढूंढ कर निकालेगी और सजा देगी. यही हिम्मत नरेंद्र मोदी को बाकी नेताओं से अलग बनाती है. पहले प्रधानमंत्री यही सोचते रहते थे कि ये करेंगे, तो वो हो जाएगा, वो करेंगे, तो ये हो जाएगा. इस चक्कर में फैसला नहीं हो पाता था. पर मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड बिलकुल अलग है. वो बताकर मारते हैं, घर में घुसकर मारते हैं. पाकिस्तान को सबूत देने का ज़माना चला गया, राजनयिक परिपाटियों का वक्त चला गया. अब पाकिस्तान को एक बार फिर उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा और मोदी के बयान के मुताबिक, भारत के दुश्मनों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. अब वक्त आ गया है. पाकिस्तान के नेता भी बखूबी समझ रहे हैं. पाकिस्तान की सरकार को भी पता है कि अब पाकिस्तान के पास ज्यादा वक्त नहीं है.
पाकिस्तान इस वक्त दुनिया में अलग-थलग है
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगले चार-पांच दिन पाकिस्तान पर भारी हो सकते हैं, क्योंकि जो होना है, वो चार-पांच दिन में हो जाएगा. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि नरेन्द्र मोदी किसी भी हद तक जा सकते हैं, इसलिए पाकिस्तान ने पूरी तैयारी कर ली है. पाकिस्तान के तमाम मंत्रियों ने भी कहा कि अब ये तय है कि मोदी पाकिस्तान के खिलाफ जंग का एलान करने वाले हैं. बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान के नेता भी ख्वाज आसिफ के बयान को पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत बता रहे हैं और मोदी की कूटनीति की तारीफ कर रहे हैं. पाकिस्तान की सीनेट में मांग उठी है कि पूर्व पीएम इमरान खान को जेल से जल्द रिहा किया जाय और उन्हें ऑल पार्टी मीटिंग में बुलाया जाय. इमरान खान की पार्टी के सांसद राजा नासिर अब्बास ने कहा कि जब मुल्क का रक्षा मंत्री दुनिया के सामने ये मान ले कि पाकिस्तान ने दहशतगर्दी के अड्डे खोल रखे हैं, तो कहने को क्या बचता है. राजा नासिर अब्बास ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है. पाकिस्तान के ज्यादा सीनेटर्स ने बार-बार भारत के मुसलमानों की बात की और दावा किया कि अगर पाकिस्तान पर हमला हुआ तो भारत के मुसलमान भी पाकिस्तान के साथ मिलकर मोदी को सबक सिखाएंगे. इसका करारा जवाब दिया AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने. ओवैसी ने कहा कि हिन्दुस्तान के मुसलमान पाकिस्तान को जूते की नोंक पर रखते हैं, पाकिस्तान ने पहलगाम में जिस तरह हिन्दुओं को चुन चुन कर मारा, उसकी सजा पाकिस्तान को मिलकर रहेगी, मोदी की सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो भी एक्शन लेगी, हर हिन्दुस्तानी उसके साथ होगा. असदुद्दीन ओवैसी ने जो कहा वो भारत के मुसलमानों की भावना है. पहलगाम नरसंहार के बाद जुमे के दिन श्रीनगर की जामा मस्जिद में जो दो मिनट का मौन रखा गया, उसका संदेश बिल्कुल साफ था. पहली बार मौलानाओं ने कहा कि मजहब पूछकर गोली मारना इस्लाम के खिलाफ है. पहली बार पाकिस्तान ने देखा कि हिंदू और मुसलमान दोनों मिलकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं. दोनों पाकिस्तान को उसके किए की सजा देना चाहते हैं. ओवैसी और उमर अब्दुल्ला जैसे नेताओं ने पाकिस्तान की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया. ये पाकिस्तान के लिए चेतावनी है.
कांग्रेस को ओवैसी, उमर से सीखना चाहिए
कांग्रेस ने एक बार फिर पाकिस्तान को बोलने का मौका दिया. पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें मोदी की तरफ इशारा करते हुए एक स्कैच बनाया गया, जिसका सिर नहीं है, हाथ-पैर भी गायब है और लिखा गया है- ‘जिम्मेदारी के समय गायब’. दिलचस्प बात ये है कि जैसे ही कांग्रेस ने मोदी का ये पोस्टर जारी किया, उसे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने रिट्वीट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऊट-पटांग बातें लिख दीं. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारी लंदन में सिर तन से जुदा का इशारा करते हैं और भारत में कांग्रेस उसी लाइन को आगे बढ़ा रही है. शाम को ही कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ये पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन सौ जूते खाकर तौबा की, तो इसका क्या फायदा. ये बात सही है कि पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होना चाहिए. जब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले, हम पूरी तरह साथ हैं, तो यही उम्मीद पुख्ता हुई थी. सबने कांग्रेस के स्टैंड की तारीफ की थी. फिर सिद्धरामैया, वडेट्टीवार जैसे नेताओं ने और रॉबर्ट वाड्रा जैसे गांधी परिवार के सदस्यों के बयान आए,जिनका पाकिस्तान ने फायदा उठाने की कोशिश की. कांग्रेस का औपचारिक बयान आया कि ये पार्टी लाइन नहीं है. पर मंगलवार को कांग्रेस ने जो पोस्टर जारी किया उसने किए कराये पर पानी फेर दिया. बीजेपी ने सवाल उठाए तो कांग्रेस ने कहा, हमने कब कहा कि पोस्टर में जिसे गायब कहा गया है वो मोदी के लिए है. पर उसी सांस में कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने पूछा कि मोदी जी सर्वदलीय बैठक से गायब क्यों थे. ये doublespeak नहीं है तो और क्या है? ये छल-कपट नहीं तो और क्या है? कहना कुछ और करना कुछ. कांग्रेस को ये समझना चाहिए कि ऐसी बातों से पाकिस्तान कितने मजे लेता है. बेकसूर नागरिकों की हत्याओं पर पूरा देश नाराज़ है, सब एक साथ हैं. वहां कांग्रेस को ये सब करने की क्या ज़रूरत है? ये सही है कि बीजेपी ने भी ओवर रिएक्ट किया. कांग्रेस को ‘पाकिस्तान का एजेंट’ कहा. ऐसी टिप्पणी न करते तो अच्छा होता. लेकिन संकट की इस घड़ी में कांग्रेस से ऐसी उम्मीद नहीं थी. अगर और कोई न मिले तो कांग्रेस को उमर अब्दुल्ला और ओवैसी से सीखना चाहिए कि जब मुकाबला देश के दुश्मन से हो, तो बयान किस अंदाज़ में देना चाहिए.
Modi gives Forces a free hand : Panic in Pakistan
Decks have been cleared for the armed forces to decide on the timing, targets and mode of response to Pakistan post-Pahalgam killings. Prime Minister Narendra Modi has given the armed forces complete operational freedom. On Wednesday, the Cabinet Committee on Security and Cabinet Committee on Political Affairs met to take necessary action. RSS chief Mohan Bhagwat met the Prime Minister on Tuesday night and discussed the situation. Late after midnight, Pakistan’s Information Minister Ataullah Tarar, quoting “credible intelligence” said Indian military action was expected anytime within the next 24 to 36 hours. Let me point out one thing here: Nobody should be surprised over Modi giving full freedom to the armed forces to take military action. Modi always walks the talk. He had clearly said, Pakistan will have to pay a big price for the barbaric attack that took place. Remember Modi’s words. He had said, “From the soil of Bihar, I say to the whole world India will identify and punish every terrorist and their backers. We will pursue them to the ends of the earth.” It is this courage and conviction that makes Modi different from other leaders. Earlier, prime ministers used to think about the pros and cons of any military action and used to prevaricate. But Modi’s track record is different. He speaks out clearly and asks the army to take the fight into enemy’s territory. The days of providing credible proof to Pakistan are over. The need for diplomatic niceties is no more required. Pakistan will be given a reply in its own language. Modi has said, the enemies of nation will be razed to the ground. The time has now come. Leaders of Pakistan understand this. Pakistan’s political and military leadership knows that they have little time left.
Why is Pakistan desperate and isolated
Pakistan is frantically seeking support from Saudi Arabia, UAE, China, Britain, Turkiye and Azerbaijan, but has managed to get assurances from only two countries : China and Turkiye. Other countries, including the USA, are hedging and unwilling to help. Pakistan’s Deputy PM and Foreign Minister Ishaq Dar told the Senate that Pakistan will not strike first, but would respond if attacked. There are calls from senators to release former PM Imran Khan from jail and ask him to join the all-party meeting. Nawaz Sharif’s daughter Mariam Nawaz, chief minister of Punjab, said, India may attack anytime, but Pakistanis need not fear because they have nuclear bombs. Defence Minister Khawaja Asif’s statement that Pakistan had been nurturing terror groups for the US and UK since several decades has caught the government on the wrong foot. Pakistani senators are openly praising Modi’s diplomacy. One senator Raja Nasir Abbas said, the entire world today stands with India and Pakistan stands isolated. Though the ruling alliance is trying to cover up the damage caused by this remark, Pakistani senators have taken Indian military attack as a fait accompli. On Tuesday, some of the senators tried to desperately seek the support of Indian Muslims in their speeches. AIMIM chief Asaduddin Owaisi promptly responded saying, Indian Muslims keep Pakistan “on the toe of their shoes”. Owaisi said, Pakistan will have to pay the price for singling out Hindus for killings in Pahalgam and every Indian would support Modi for his action against Pakistan. What Owaisi said reflects the sentiment of Indian Muslims. The two-minute silence observed during Friday prayer at Srinagar Jama Masjid sends a clear message. Maulanas have said, killing people by singling them out for their religion is anti-Islamic. For the first time, Pakistanis are noticing both Hindus and Muslims raising their voice together and demanding action against terrorists. This is a warning for Pakistan.
Congress should learn from Omar and Owaisi
On Tuesday, the Congress party made a blunder by posting a sketch on its official X handle showing a headless man, without arms and legs. On it was written “Zimmedari Ke Samay Gaayab!”. The sketch was aimed at Modi. It was immediately retweeted by former Pakistani minister Fawad Chaudhry and other Pakistanis. BJP denounced Congress for this sketch. By late evening, the Congress Party deleted its tweet. One thing must be crystal clear: India stands united in its battle against Pakistan-sponsored terrorism. Both Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge had promised at the all-party meeting that the Congress party would support any action taken against Pakistan. Everybody had praised Congress for its stand. Soon afterwards, some Congress leaders like Karnataka CM Siddaramaiah, Maharashtra Congress leader Wadettiwar and Gandhi family son-in-law Robert Vadra made remarks that were picked up by Pakistan. Congress then officially issued a statement saying that what Rahul Gandhi and Kharge said was the official stand of the party. But the sketch posted on Congress party’s X official handle raised a fresh controversy. When BJP raised questions, Congress leaders slyly remarked that the party did not mention Modi’s name in the sketch. This is nothing but doublespeak. Congress is saying something and doing something else. Congress party must understand that Pakistan is taking undue advantage of such remarks. At a time when the entire nation is shocked and angry over the killings of innocent people, what was the need for Congress to go to such an extent? It is also true that some BJP leaders overreacted and described Congress as “Pakistani agents”. Such remarks should be avoided. At a time of crisis, we must remain united. Congress leaders should learn from Omar Abdullah and Asaduddin Owaisi. They should know what to speak when enemies of the nation are active.
पाकिस्तान के बम : नहीं है दम
पाकिस्तान को इस बात का डर है कि भारत उसके क़ब्ज़े वाले कश्मीर पर कोई बड़ा एक्शन करने वाला है. इसलिए POK के स्वयंभू प्रधानमंत्री चौधरी अनवरुल हक़ ने भारत को एटम बम से डराने की कोशिश की. अनवरुल हक़ ने कहा कि भारतीय सेना में इतनी क्षमता नहीं कि वो सीमा पार कर पाकिस्तान पर हमला करे. यदि भारत LOC पार कर हमला करता है, तो इससे निपटने के लिए पाकिस्तान के पास एटम बम है. परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश सचिव शमशाद अहमद ने कहा था कि पाकिस्तान सरहद की हिफाजत के लिए अपने शस्त्रागार में मौजूद किसी भी हथियार का इस्तेमाल करेगा. उस वक्त अमेरिकी खुफिया एजेंसीज ने भी कहा था कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन कुछ नहीं हुआ. 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अगर पाकिस्तान की सुरक्षा खतरे में होगी तो हम एटमी हथियार चलाने में परहेज़ नहीं करेंगे. इसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की, कोई एटमी हथियार नहीं चला. जब पुलवामा में हमला हुआ, भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की, तब उस वक्त के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री से मेरा सवाल है कि क्या जो हथियार हमारे पास हैं और आपके पास हैं, क्या हम मिसकैलकुलेशन का जोखिम उठा सकते हैं?. अब फिर से पाकिस्तान यही कह रहा है कि हमारे पास एटमी हथियार हैं, मिसाइल हैं लेकिन भारत की फौज को रत की इंटेलिजेंस को इन धमकियों की असलियत मालूम है. रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की धमकियों में कोई दम नहीं है. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हैं. पाकिस्तान के पास तो फौज की मूवमेंट के लिए, हथियारों की तैनाती के लिए भी पैसे नहीं हैं. पाकिस्तान के पर्व सेनाध्यक्ष क़मर जावेद बाजवा ने तो वहां के चुने हुए मीडिया के लोगों को बताया था कि पाकिस्तानी फौज के पास जंग लड़ने के लिए तीन दिन से ज्यादा ताकत नहीं है, टैंक आग बढाने के लिए पर्याप्त डीज़ल तक नहीं हैं. पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है. जंग के लिए पाकिस्तान के पास न पैसा है, न जज्बा. दूसरी तरफ पिछले 10 साल में भारत की फौज की शक्ति, क्षमता और कुशलता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेमवार को कहा कि भारत की तीनों सेनाएं तैयार हैं. जोश हाई है. हमारी फौज दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. बस प्रधानमंत्री मोदी के ग्रीन सिगनल का इंतज़ार है.
कांग्रेस : पाकिस्तान को मसाला क्यों दिया?
पाकिस्तानी चैनलों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, मणिशंकर अय्यर, कर्नाटक सरकार के मंत्री आर. बी. तिम्मापुरा, हिमाचल प्रदेश के मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के बयानों पर ब्रेकिंग न्यूज चल रही है. सिद्धरामैया ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध की जरूरत नहीं है, वो चाहते हैं कि अमन बना रहे. जब मामला काफी उछला, तो सिद्धरामैया को ये कह कर सफाई देना पड़ी कि वो ये कहना चाहते थे कि जंग आखिरी विकल्प होना चाहिए. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आतंकवादी 200 किलोमीटर तक देश के अंदर कैसे घुस आए, क्या ये सरकार की नाकामी नहीं है. वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार पहलगाम हमले से ध्यान हटाने के लिए ये बात फैला रही है कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा. जब पाकिस्तानी चैनलों ने उनका बयान दिखाया, तो विजय वडेट्टीवार ने सफाई दी. कहा, कि उनके बयान का ये मतलब नहीं था कि लोगों से उनका मज़हब नहीं पूछा गया, कुछ लोगों से उनका धर्म पूछा गया होगा लेकिन ये आतंकवादियों की चाल है, वो हिन्दू-मुसलमानों में नफरत फैलाना चाहते हैं. शाम को कांग्रेस की तरफ से बयान जारी किया गया कि “कांग्रेस के कुछ नेता मीडिया में जो कह रहे हैं, वो उनकी निजी राय है. ये बयान कांग्रेस के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते. ऐसे संवेदनशील समय में इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि केवल CWC का प्रस्ताव, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और AICC पदाधिकारियों के विचार ही कांग्रेस की औपचारिक राय है.” कांग्रेस के जितने नेताओं ने पाकिस्तान की हिमायत की थी, उन सबको थोड़ी देर में ही आटे दाल का भाव पता चल गया. जो कह रहे थे कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली नहीं मारी, उन्होंने जब आम लोगों की प्रतिक्रिया देखी, तो अपनी बात से पलट गए. जो लोग कहते हैं कि जंग नहीं होनी चाहिए, उन्हें शायद ये समझ नहीं आया कि देश की जनता किस कदर नाराज़ है. जो लोग सलाह दे रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला नहीं करना चाहिए, उनका तर्क है कि हमला करने से पाकिस्तान की फौज और मजबूत हो जाएगी. जनरल आसिम मुनीर यही चाहता है. कुछ लोग कह रहे हैं कि आज पाकिस्तान में जनाक्रोश है, लोग बंटे हुए हैं, अगर भारत ने जंग छेड़ी, तो सारा पाकिस्तान एक हो जाएगा. लेकिन अगर इस तरह से सोचेंगे, तो भारत कभी कुछ कर ही नहीं पाएगा. अगर अटल जी ने ऐसी बातों की परवाह की होती, तो भारत पोखरण में कभी परमाणु परीक्षण नहीं कर पाता, तब भी आर्थिक प्रतिबंध का डर था. भारत को आइसोलेशन का भय दिखाया गया था. अगर मोदी दुनिया की परवाह करते, तो कभी न सर्जिकल स्ट्राइक कर पाते और न ही एयर स्ट्राइक. अब बदले हुए जमाने में पुरानी सोच से काम नहीं चलेगा. एक्शन क्या करना है, कब करना है, कैसे करना है, ये प्रधानमंत्री पर छोड़ देना चाहिए. और पाकिस्तान की धमकियों की तो ज़रा भी परवाह नहीं करनी चाहिए. क्योंकि धमकियां देना पाकिस्तान की फितरत में है.
सारे देश की पुकार: पाकिस्तान पछताएगा इस बार
सोमवार को पूरे देश ने एक आवाज़ में कहा कि पाकिस्तान को पहलगाम हमले की सख्त से सख्त, जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. नरेन्द्र मोदी इस मामले में जो फैसला करेंगे, पूरा देश, सरकार का समर्थन करेगा. सभी पार्टियों के नेताओं, सभी धर्मों के लोगों ने यही कहा. जम्मू कश्मीर विधानसभा ने प्रस्ताव पास करके पहलगांम नरसंहार की निंदा की और आतंकियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की. विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहली बार कश्मीर के हर गांव, हर गली से, हर मस्जिद से एक ही आवाज़ आ रही है, जिन लोगों ने ये दरिंदगी की, वो इंसानियत के दुश्मन हैं, उन राक्षसों को धरती पर रहने का हक नहीं हैं. नेशनल कॉन्फ्रैंस, पीडीपी, लैफ्ट और हुर्रियत के नेताओं ने भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात की. आमतौर पर पाकिस्तान के साथ बातचीत की हिमायत करने वाले फारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि अब बातचीत की बात बेकार है, निर्दोषों का खून बहाने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जरूरी है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा कि जिन लोगों ने मजहब पूछकर बेगुनाहों का कत्ल किया, वो इस्लाम के दुश्मन हैं, भारत सरकार को दहशतगर्दी के अड्डे तबाह करके पाकिस्तान को औकात दिखानी चाहिए. जो बात फारूख अब्दुल्ला ने कही, जो बात असदुद्दीन ओवैसी ने कही, वही हर हिन्दुस्तानी के दिल की आवाज़ है. इस वक्त पूरा देश सभी पार्टियों के नेता, मौलाना और आम मुसलमान भी पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया है. यही वक्त है कि तमाम राजनीतिक दल और नेता एक स्वर से आवाज़ उठाएं, अपनी एकता दिखाएं और कौम के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में हमारी बहादुर सेना का साथ दें.
Why Pakistan’s nuclear threat is hollow
At a time when the entire nation, in one voice, wants action against Pakistan for the Pahalgam massacre, some leaders in the neighbouring country are threatening use of nuclear weapons. Giving nuclear threats has been a favourite pastime of Pakistani leaders. During the Kargil conflict, the then Foreign Secretary of Pakistan Shamshad Ahmed had once saids his country would use any weapon in its arsenal to defend the borders. At that time, American intelligence agencies had also indicated that Pakistan could use nuclear weapons, but nothing of the sort happened. In 2006, after the terror attack in Uri, Pakistan’s then Defence Minister Khawaza Asif had said that if his nation’s security was threatened, it would not hesitate to use nuclear weapons. Indian army carried out surgical strikes soon after, but no nuclear weapon was used. In 2019, when CRPF jawans were martyred in a suicide attack by terrorists in Pulwama, the then Pakistani PM Imran Khan had said, “can we take the risk of miscalculation given the weapons that we and India have?” Now, Pakistan has again started issuing threats to use nuclear weapons and missiles, but the Indian army and its intelligence agencies know the reality behind such hollow threats. Defence experts say, Pakistan’s nuclear threats do not carry much weight, its economy is in a bad shape, and the army does not even have adequate funds for movement and deployment of troops and weapons. Pakistan’s former Army Chief Gen Qamar Javed Bajwa once told a gathering of select newspersons that his army can fight a war for only three days, because it does not have adequate diesel for movement of tanks. Pakistan’s financial crisis is no secret. It neither has money, nor the grit to fight a war. On the other hand, the might and capability of Indian armed forces have increased tremendously over the last 10 years. On Monday, Defence Minister Rajnath Singh said, the ‘josh’ is high and all the three wings of armed forces are ready. The forces are now waiting for a green signal from Prime Minister Modi.
Congress leaders must not play into Pakistan’s hands
The Congress party on Monday issued a statement saying, “some Congress leaders have been speaking to the media (on Kashmir and Pakistan). They speak for themselves and do not reflect the INC’s views. There should be absolutely no doubt whatsoever at this most sensitive of times that the Congress Working Committee resolution, the views expressed by Shri Mallikarjun Kharge and Shri Rahul Gandhi and the views of authorised AICC office bearers ALONE represent the position of the INC.” Why did the Congress issue this statement? It was because Karnataka CM Siddaramaiah had said on Saturday that he was “not in favour of a war with Pakistan”. When Pakistani news channels picked up his remark, Siddaramaiah clarified saying, “I did not say there should be no war…War should be a nation’s last resort – never the first, nor the only option. Only when every other means to defeat the enemy has failed, should a country be compelled to go to war”. Maharashtra Congress MLA Vijay Wadettiwar on Monday incredulously remarked, “Do terrorists have time to check the religion of victims before killing?” Soon, Pakistani media picked up his remark. Congress leaders soon realized the blunders that they committed after watching public reaction. Those who said there must be no war, realized how angry people in India are over the brutal Pahalgam killings. Some leaders said, India should not attack Pakistan because Pakistanis who are unhappy with their army, will become united and make the army stronger. They have now realized their mistake. Gen. Asim Munir wants this to happen. The theory that if war starts, it will unite Pakistan, is an old one. Had the late Prime Minister Atal Bihari Vajpayee cared about this, India would never have carried out the nuclear tests in Pokharan, due to fear of sanctions. The bogey of India being isolated was shown at that time. Had Modi cared about world opinion, he would neither have ordered surgical strikes or air strikes. The world order has changed and thinking on old lines won’t work. We should leave it to the Prime Minister on what to do, how to do and when to do. We must not bother about Pakistan’s threats at all.
One Nation, One Voice : Action must against Pakistan
The entire nation, in one voice, wants a strong and quick response from India to avenge the Pahalgam killings. All political parties and all religious leaders have given their full support to the Prime Minister on this issue. Jammu & Kashmir assembly on Monday passed a resolution calling for action against the enemies of humanity. National Conference, Mehbooba Mufti’s PDP, Left parties and Hurriyat leaders wanted Pakistan should be taught a lesson. Dr Farooq Abdullah, who normally favours a dialogue with Pakistan, has said, “I use to favour dialogue with Pakistan every time, but how will we answer those who lost their loved ones?..Not Balakot, today the nation wants such action to be taken so that these kinds of attacks never happen…We regret that our neighbour today also does not understand that it has murdered humanity..We will give a befitting reply to them.” AIMIM chief Asaduddin Owaisi lashed out at Pakistan saying, “You are not just half an hour behind, you are half a century behind India. Your country’s budget is not even equal to our military budget…Remember, if you go into another country and kill innocent people, no country will remain silent….The terrorists are worse than the Khawarij. This act shows they are the successors of ISIS.” J&K chief minister Omar Abdullah, in an emotional speech, said, “there can be no sin bigger than the brutal killings in Pahalgam. They killed people after ascertaining their religion….This is the begining of their end, when we will take action…They insulted Kashmiriyat tradition.” Omar Abdullah said, “I will be cursed if I now go to the Centre and ask for statehood at this critical moment.” What Farooq, Omar Abdullah and Asaduddun Owaisi said reflects the inner voice of every Indian. Now is the time for the entire nation to stand united and teach a lesson to the sponsors of terrorists.

Exposed: Pakistan’s propaganda machine
Pakistan army chief Gen. Asim Munir on Saturday again harped on the Hindu-Muslim “two-nation theory” at the military academy passing out parade, and said, this theory was central to the existence and identity of his country. Gen. Munir and Pakistan PM Shehbaz Sharif told the parade that their armed forces were ready to retaliate if India launches an attack. Pakistan’s Deputy Prime Minister and Foreing Minister Ishaq Dar has said that if India launches attack, it must not underestimate his country’s capability. “We have nuclear bombs and missiles and we will give a strong response”, he said. Wartime posturings apart, the fact remains that Pakistan cannot win a conventional war against India and India cannot be browbeaten by the threat of nuclear weapons. Last year, I had asked Prime Minister Narendra Modi in my television show in Delhi, and the PM jocularly replied that he had gone to check in Pakistan and found nothing. However, there is one point in which Pakistan can remain pro-active. It can peddle lies and with the social media platforms working overtime, it is easier to do this. In one video, made viral by Pakistani elements, a man appeared claiming to be an Indian army officer and held Indian army responsible for the Pahalgam terror attack. This man is clearly a tool working for Pakistan’s propaganda machine and he has nothing to do with the Indian army. All the claims that he was making are plain lies. Another narrative that was set in motion is that the CRPF deployment at the meadow in Pahalgam was removed a few days before the terror attack, on the directions of a senior official. This is a white lie. Pakistan also released a so-called list of Pahalgam victims to claim that there were 15 Muslims among those killed. This is another big lie. No need to add more such examples here. In the coming days, more lies will be peddled and efforts will be made to divide people in India by creating scares. Such narratives will be put in motion to appear as if they are authentic. All of us must remain careful and tell others to refrain from trusting such propaganda as gospel truth. In today’s information technology age, propaganda is a powerful tool and all of us should be wary.
Indus Water : Modi has struck at Pakistan’s jugular vein
After a meeting with Home Minister Amit Shah in Delhi on Friday, Water Resources Minister C R Paatil said, the government is working on short-term, medium-term and long-term measures to ensure that “not even a drop of water from Indus river system goes to Pakistan”. Responding to this, Pakistan PM Shehbaz Sharif said on Saturday that “any move to stop or divert Pakistan’s share of water under the Indus Waters Tready, will be met with full force, and “no one should harbour any illusions about or resolve”. Pakistan Deputy PM Ishaq Dar said, his country will appeal to the United Nations to intervene. Pakistan People’s Party chief Bilawal Bhutto said, “blood will flow if our share of water is stopped”. Already because of water shortage in summer, inter-province protests have begun in Sindh and Punjab, with people trying to stop movement of tankers carrying petroleum fuel to Punjab. People of Sindh are alleging that Punjab province is depriving them of their due share of water. Eight per cent of Pakistan’s agricultural output is dependent on water from Indus river saystem. Nearly 90 per cent of Pakistan’s food production is also depending on Indus river and its tributaries. Hydel power plants in Pakistan are dependent on Indus river water flow. To put in brief, nearly 25 pc of Pakistan’s GDP depends of Indus water river system and Prime Minister Narendra Modi has struck at this jugular vein. It is true that India presently lacks infrastructure to completely stop the flow of Indus water to Pakistan, but alarm bells are already ringing in Pakistan. Four wars were fought during the last 70 years, several diplomatic conflicts took place, but the Indus Water Treaty was never fiddled with. After Pahalgam killings, Prime Minister Narendra Modi has shown the courage to keep the treaty in abeyance. People in Pakistan will now be starved of water and power. They will then realize the consequence of sheltering, training and sending terrorists to India.
Why homes of terrorists were razed
All-out action against terrorists in Jammu & Kashmir continues, with houses of five Lashkar terrorists demolished by security forces in the Valley. The houses of Adil Hussain Thoker in Bijbehara, Anantnag, Asif Sheikh in Awantipora, Shahid Ahmed Kuttay in Shopian, Zahid Ahmed in Kulgam and Ahsan Sheikh in Pulwama were razed on Friday. These homes belonged to terrorists who were getting support from Pakistan. Prime Minister Modi had openly said in his Bihar rally that the edifices of terrorism will be razed to the ground. On Saturday, Pakistan’s Prime Minister Shehbaz Sharif said, his country was ready to join any “impartial, transparent probe into Pahalgam killings”, but he seems to have forgotten that India no more asks for evidence, it responds with lightning speed. Those days of India sending dossiers about terrorists to Pakistan are over, India now sends army, not dossiers. Already, Pakistan Defence Minister Khawaja Asif, in an interview to Sky News, has admitted that Pakistan had been nurturing terrorist groups for the last 30 years to help USA and UK. On Friday, Indian Air Force jets conducted ‘Exercise Aakraman’ near Line of Control. Army Chief Gen Upendra Dwivedi held meetings with commanders in Srinagar and Udhampur to chalk out plans. All eyes are now on Indian armed forces.

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने शनिवार को पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी की परेड में एक बार फिर हिन्दू-मुसलमान two nation theory का राग अलापा और कहा कि यही थ्योरी पाकिस्तान के वजूद का कारण है. जनरल ने कहा, अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तान उनका जवाब देगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ भी वहीं मौजूद थे, उन्होने भी ये बात कही. पाकिस्तानी के डिप्टी पीएम इसहाक डार ने दो दिन पहले कहा कि अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान जवाब देने की ताकत रखता है, क्योंकि उनके पास एटम बम और मिसाइलें हैं. पाकिस्तानियों की युद्ध गर्जन अपनी जगह है, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि पाकिस्तान न तो भारत से कोई कंवेंशनल युद्ध जीत सकता है, और न ही भारत एटम बम की धमकियों से डरता है. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने शो में जब मैंने पाकिस्तान के एटम बम के बारे में पूछा था तो उन्होंने मज़ाक में कहा था कि मैं वहां जाकर चेक कर आया हूं, उसमें कुछ नहीं है. पाकिस्तान सिर्फ..एक काम कर सकता है, झूठ के बाजार में अपना माल बेच सकता है. आजकल सोशल मीडिया के जमाने में ये करना आसान है. जैसे एक शख्स का वीडियो पाकिस्तान ने वायरल किया है जो दावा कर रहा है कि वो इंडियन आर्मी का अफसर है और वो पहलगाम हमले के लिए इंडियन आर्मी को जिम्मेदार बताता है. ये आदमी पाकिस्तान की प्रोपेगैंडा मशीन का औज़ार है. इसका भारत से या भारत की फौज से कोई लेना देना नहीं है. इसकी सारी बातें फर्जी हैं. इसी तरह से एक नैरेटिव ये फैलाया गया कि जिस जगह आतंकवादी हमला हुआ, वहां से कुछ दिन पहले CRPF को हटाया गया और एक बड़े अफसर के कहने पर हटाया गया. ये भी सफेद झूठ है. कल पाकिस्तान ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें कहा था कि इंडियन मीडिया पहलगाम हमले में मरने वालों का मजहब छुपा रहा है. पाकिस्तान ने दावा किया था कि मरने वालों में 15 मुसलमान थे. ये कितना बड़ा झूठ है, बताने की जरूरत नहीं. ये महज़ कुछ मिसालें हैं. आने वाले दिनों में इस तरह की और भी बातें फैलाई जाएंगी. भारत के लोगों को डराने और बांटने की कोशिश की जाएगी. ऐसी कहानियों को बड़े तरीके से विश्वसनीय बनाकर पेश किया जाएगा. आपको इस प्रोपेगैंडा से सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी बातों पर न यकीन करें और न दूसरों को विश्वास करने दें. आज के ज़माने में किसी भी जंग में प्रोपेगैंडा बहुत बड़ा हथियार होता है. इसीलिए संभलकर रहने की जरूरत है.
पानी को तरसेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के लिए सब से बड़ी समस्या सिंधु जल समझौता रद्द होना है क्योंकि ये पाकिस्तान की वो नस है, जिसे दबाने पर पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी को तरस जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यही नस दबाई है. 1960 के सिंधु समझौते को रद्द करने का फैसला कर लिया है. अब इस फैसले को लागू करने के रास्ते खोजे जा रहे हैं. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल की बातचीत हुई, जिसके बाद पाटिल ने कहा कि पाकिस्तान को सिंधु नदीं का एक भी बूंद पानी न मिले, उस दिशा में काम शुरु हो चुका है. अगर भारत ने सिंधु, चिनाब और झेलम का पानी रोक दिया तो पाकिस्तान बूंद-पूंद पानी को तरस जाएगा क्योंकि पकिस्तान में अस्सी परसेंट सिंचाई इन्हीं नदियों के पानी से होती है. सिंधु समझौते के तहत सिंधु, चेनाब और झेलम का 80 परसेंट पानी पाकिस्तान को मिलता है . पाकिस्तान की हुकूमत, वहां के नेता सिंधु समझौता रद्द करने के मोदी के फैसले से बेहद तनाव में हैं. पाकिस्तान का 90 प्रतिशन अनाज उत्पादन सिंधु नदी सिस्टम पर निर्भर है. पाकिस्तान को जिन पनबिजली घरों से बिजली मिलती है वो भी इसी पानी पर निर्भर हैं. मोटे तौर पर ये माना जा सकता है कि सिंधु नदी सिस्टम पाकिस्तान की GDP में 25 प्रतिशत का योगदान करता है. इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने वहां चोट की है जहां दर्द सबसे ज्यादा होता है. ये सही है कि वॉटर फ्लो रोकने में समय लगेगा लेकिन पाकिस्तान..आने वाले खतरे को महसूस कर रहा है. पिछले 60 साल में चार युद्ध हुए. पाकिस्तान के साथ कई बार कूटनीतिक जंग लड़ी गई लेकिन ये संधि कायम रही. लेकिन नरेंद्र मोदी ने हिम्मत दिखाई, किसी तरह के दबाव की परवाह नहीं की और जल संधि को रद्द कर दिया. अब पाकिस्तान को पानी के लिए तरसना पड़ेगा और बिजली नहीं होगी तो अंधेरे में रहना पड़ेगा. तब समझ आएगा कि आतंकवाद को पालने पोसने का नतीजा क्या होता है.
मिट्टी में मिल जायेंगे आतंकवादी
पूरे जम्मू कश्मीर में पहलगाम नरसंहार के बाद आतंकियों के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है. अब तक 5 लश्कर आतंकियों के मकान नेस्तनाबूद कर दिये गये हैं. पहलगाम नरसंहार में शामिल आदिल शेख और आदिल ठोकर, पुलवामा के अहसन शेख, शोपियां के शाहिद अहमद कुट्टे, और कुलगाम के ज़ाहिद अहमद के मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं. बारामूला में एक दहशतगर्द को मौत के घाट उतारा गया. अभी दो और आतंकी सुरक्षाबल के घेरे में फंसे हैं. भारतीय वायु सेना के फाइटर जैट्स ने LOC के आसपास डिल की. आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी श्रीनगर और ऊधमपुर में सेना के कमांडरों के साथ बैठकों में शामिल हुए. जिन आतंकियों के घरों को जमींदोज़ किया गया, जिनको मार गिराया गया, ये वो आतंकवादी हैं, जिन्हें पाकिस्तान पालता पोसता है. ये वो आतंकवादी हैं जिन्हें मटियामेट करने का इरादा प्रधानमंत्री मोदी ने जताया था. पाकिस्तान भारत से सबूत मांग रहा है लेकिन सबूत मांगना पाकिस्तान की आदत है. अब भारत सबूत नहीं, जवाब देता है. अब भारत डोज़ियर नहीं, फौज भेजता है. और पाकिस्तान को कोई क्या सबूत दे. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्काई न्यूज़ को एक इंटरव्यू में कबूल किया कि हम ये गंदा काम पिछले 30 साल से कर रहे हैं, अमेरिका के कहने पर कर रहे हैं, अमेरिका और ब्रिटेन के लिए कर रहे हैं. दो दिन पहले पाकिस्तान के मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर भारत ने जंग छेड़ी तो हम भारत के शहरों में दहशतगर्द भेजेंगे. इसके बाद किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है कि पाकिस्तान दहशतगर्दी की फैक्ट्री है और अब इस फैक्ट्री को तबाह करने का वक्त आ गया है.
Modi’s promise : End of game for terrorists and their perpetrators
All eyes are now on the Indian armed forces, as Prime Minister Narendra Modi vowed to avenge the killings of Hindu tourists Pahalgam, while addressing a rally in Bihar. Modi said, “the enemies of nation have shown the audacity to attack the very soul of India..Those who plotted this attack will be given the punishment that they would not even have imagined.. From Kargil to Kanyamurai, the grief of Indian people is the same, the anger is the same.” Modi did not name Pakistan, but his hint was quite clear. What Modi said in Bihar reflected the voice and sentiment of the entire nation. People are angry and they want Pakistan to be taught a lesson. This was the reason why Modi used the phrase “mitti mey milaa dengey” (we will raze them to dust) in his speech. Modi always walks the talk. He does what he says, and he says what he intends to do. The Pakistani army establishment is worried and is fearing a war. Some war experts and retired generals say, India must not resort to a knee-jerk reaction. But the people are crying for revenge. They want a fight to the finish against terrorism on the western front. Today, the entire nation stand behind Modi and there is full outbreak of anger towards Pakistan. The time is right to strike when the iron is hot. Pakistan has realized this and is fearing something big is going to happen.
Pakistan army cowering in fear
In Islamabad, after a National Security Committee meeting presided over by PM Shahbaz Sharif and attended by Army Chief Gen Asim Munir and other generals, the deputy PM, Defence Minister, Law Minister and Information Minister addressed a press conference to say that Pakistan does not support terrorism. Meanwhile, Pakistani army has begun troop movement near the borders in Rajasthan and Kashmir and tanks and heavy weapons are being shifted from Afghan border to the Indian border. Pakistani fighter jets were seen flying along with cargo planes to transport troops and weapons to the Indian border. The ground reality is that the military powers of India and Pakistan need no comparison. India has defeated Pakistan in three wars, and the Pakistan armed forces, out of fear, is sending its troops and fighter planes here and there. Pakistani Navy has been asked to be prepared for surface firing. Very soon, Pakistan is going to say that it has nuclear bombs. I remember Pakistani journalist the late Tareq Fatah saying in ‘Aap Ki Adalat’ that Pakistani nuclear bombs contain nothing but ‘falooda’ (vermicelli syrup) because the army generals were engaged in corruption and the army has lost its fighting power. I also remember former Army Chief Gen. Qamar Bajwa saying that his army has no capability left to fight an all-out war beyond three days. PoK activist Amjad Ayub Mirza was saying on Thursday that many of the Pakistani fighter jets are lying in poor condition because of lack of spare parts, and Pakistani tanks do not have enough diesel for going on long distance attacks. Pakistan wants to show to the world that Kashmir is no more under India’s control, but the world is watching that nothing is under control in Pakistan – neighther PoK, nor Baluchistan, nor Khyber Pakhtoonkhwa. If Pakistan carries out any misadventure, it will have to fight on four fronts.
Is Gen. Asim Munir the real butcher of Pahalgam?
Former Pakistani army major Adil Raja has claimed that the killings of Hindu terrorists in Pahalgam were carried out on the directions of Army Chief Gen. Asim Munir. Adil Raja says, the people of Pakistan are not happy with their Army Chief and to curb the growing voices of dissent, Gen. Munir chose the old formula to carry out a big terror attack in Kashmir to save his chair. There is another video viral on social media which shows Pakistani army officers moving among the people and quoting Quran and Hadees to tell them that they should not worry because army would soon capture Kashmir and the Indian PM will be captured. One thing is clear: the killings in Pahalgam were carried out by ascertaining the religious identities of the victims. This is a purely Pakistani conspiracy and the planning was approved by Pakistani Army Chief Gen Asim Munir. At a public event this week, Gen. Munir had described Hindus and Muslims as two different nations. He spewed venom against Hindus and it was not a mere coincidence that the Pahalgam killings took place soon afterwards. It was all part of a big conspiracy. The former Pakistani army major Adil Raja has exposed Gen. Munir before the world. Pakistan has been training and exporting terrorists to Kashmir, and the PoK so-called Prime Minister has admitted this. Now, Pakistan is fearing retribution from India. If India attacks Pakistan, the overall situation in Pakistan will deteriorate to an unimaginable level. The common Pakistani is bewildered. That is the reason why an army officer is going to the people and quoting Quran and Hadees to boost their morale. The people and army of Pakistan realize it clearly that they lost three wars with India in the past.
मोदी का वादा : आतंकियों, उनके आकाओं का खेल खत्म करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के आंतकवाद के खिलाफ खुली जंग का एलान किया. मोदी ने कहा कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. मोदी ने बिहार की रैली में कहा कि पहलगाम में निहत्थे, मासूम लोगों के हत्यारों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी कल्पना उन्होंने सपने में भी नहीं की होगी. मोदी ने कहा कि दुनिया के लोग भी सुन लें कि भारत बेगुनाह लोगों का खून बहाने वालों को छोड़ेगा नहीं, चाहे वे धरती के किसी भी कोने में छुपे हों, उन्हें खोजकर मारेगा. मोदी ने जिस अंदाज में ये बात कही, उसका मतलब साफ है, भारत ने प्लान तैयार कर लिया है, बस सही मौके का इंतजार है. मोदी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन पाकिस्तान ने रोना शुरू कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, वो देश की आवाज है, पूरे देश की भावना है. लोगों में आक्रोश है, लोग पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने इसी भावना का सम्मान करते हुए कहा कि आतंकवाद और उसके आकाओं को मिट्टी में मिला देंगे. मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं, जो करते हैं, वही कहते हैं, इसलिए पाकिस्तान घबरा गया, रोना शुरू कर दिया कि भारत जंग की तैयारी कर रहा है… हमारे यहां कुछ वॉर एक्सपर्ट्स और रिटायर्ड जनरल कहने लगे कि जल्दबाजी में कोई कार्रवाई नहीं होना चाहिए. लेकिन देश गुस्से में है. लोगों की मांग है कि बहुत हो गया, आतंकवाद के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए. आज पूरा भारत प्रधानमंत्री मोदी के पीछे खड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. लोहा गर्म है, चोट का इंतजार है. पाकिस्तान को भी इस बात का एहसास है कि कुछ बड़ा होने वाला है.
मोदी के हुंकार से कांपा पाकिस्तान
पाकिस्तान की फौज ने सरहद के आसपास के इलाकों में मूवमेंट बढ़ा दी है. पता लगा है कि कश्मीर और राजस्थान से लगने वाली सीमा के आसपास पाकिस्तानी फौज अपने जवानों की तैनाती को बढ़ा रही हैं. हथियारों को भी अफगान सीमा से भारतीय सीमा की तरफ भेजा रहा है. बुधवार शाम से ही सीमा के इलाके में पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स और वायु सेना के मालवाहक विमान उड़ान भरते देखे गए हैं. इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक हुई जिसमें पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर, पीएम शहबाज शरीफ शामिल हुए. बैठक के बाद जब पाकिस्तान सरकार के चार मंत्री मीडिया के सामने आए , तो पाकिस्तानी पत्रकारों ने बार-बार यही पूछा कि अगर भारत ने हमला कर दिया तो पाकिस्तान क्या करेगा, इस पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर आतंकवादी हमले की धमकी दी. कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत हमला करेगा नहीं, लेकिन अगर करता है तो पाकिस्तान भारत के शहरों में आतंकवादी हमले करेगा. अगर पाकिस्तान के लोग मारे गए तो भारत के शहरी भी नहीं बचेंगे. सैन्य ताकत के हिसाब से भारत और पाकिस्तान की कोई तुलना नहीं हो सकती. भारत ने तीन बार पाकिस्तान को .युद्ध में हराया है, डर से बिलबिलाए पाकिस्तान की फौज एयरफोर्स के फाइटर प्लेन्स को इधर से उधर भेज रही है. नौसेना से कहा है कि सरफेस फायरिंग की तैयारी कर लें. कुछ दिन में पाकिस्तान कहेगा कि उसके पास एटम बम है. मुझे पाकिस्तानी पत्रकार तारेक फतह की बात याद आती है. उन्होंने ‘आप की अदालत’ में कहा था कि पाकिस्तान के एटम बम में फालूदा भरा है, जनरल सारा माल खा गए, फौज में कोई दम नहीं है. मुझे याद है पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने कहा था कि पाकिस्तानी फौज के पास तीन दिन से ज्यादा लड़ने का दम नहीं है. आज भी PoK के एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा कह रहे थे कि पाकिस्तान के फाइटर जेट्स बेकार पड़े हैं, क्योंकि उनेक लिए स्पेयर पार्ट्स नहीं हैं, पाकिस्तान के टैंक्स के पास ज्यादा दूर जाने के लिए डीजल नहीं है. पाकिस्तान दुनिया को ये दिखाना चाहता है कि कश्मीर भारत के काबू में नहीं है लेकिन दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान के काबू में कुछ नहीं हैं, न PoK, न बलूचिस्तान, न खैबर पख्तूनख्वाह. पाकिस्तान ने अगर कोई हरकत की तो उसे चार-चार मोर्चों पर लड़ना पड़ेगा.
क्या जनरल आसिम मुनीर पहलगाम नरसंहार के मास्टरमाइंड हैं ?
पाकिस्तान के लोग ही अपनी सरकार की झूठ के बारे में हकीकत उजागर कर रहे हैं. पाकिस्तानी फौज के एक पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि पहलगाम हमला पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल आसीम मुनीर ने करवाया है. मेजर आदिल राजा ने कहा कि जनरल असीम मुनीर से पाकिस्तान की आवाम नाराज़ है, उनके खिलाफ बगावत हो रही है, इसलिए जनरल मुनीर ने पुराना फॉर्मूला अपनाया, अपनी कुर्सी बचाने के लिए कश्मीर में आतंकी हमला करवाया. पाकिस्तान से इस तरह के एक नहीं कई बयान आए हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के वज़ीरे आज़म चौधरी अनवरुल हक़ ने कहा कि भारत ने बलोचिस्तान में बग़ावत की आग लगाई है और अब उसको इसका अंज़ाम भुगतना होगा, पाकिस्तान और उसके मुजाहिद अब सिर्फ कश्मीर में नहीं, दिल्ली समेत दूसरे शहरों में भी हिंदुस्तानी शहरियों का ख़ून बहाएंगे. पाकिस्तान से एक और हैरान करने वाला वीडियो आया. पाकिस्तानी फ़ौज के अफसर अब शहरों में आवाम के बीच घूम घूमकर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के अधिकारी लोगों के बीच जाकर क़ुरान और हदीस का हवाला देते हुए ये दावा कर रहे हैं कि वो चिंता न करें, पाकिस्तानी फौज बहुत जल्द कश्मीर पर कब्जा कर लेगी और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को ज़ंजीरों में जकड़कर ले आएगी. ये तीन बयान सुनने के बाद दो तीन बातें तो साफ है. पहली, पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ, जिस तरह मासूम लोगों को धर्म पूछकर मारा गया, ये सब पाकिस्तान की साजिश थी और इसकी प्लानिंग पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर ने की. जनरल मुनीर का एक हफ्ते पहले कश्मीर पर बयान देना, हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलना कोई संयोग नहीं था. ये साजिश का हिस्सा था. ये बात पाकिस्तानी फौज के पूर्व मेजर ने दुनिया को बता दी.पाकिस्तान दहशतगर्दों को लगातार भारत में भेज रहा है. ये बात PoK के तथाकथित प्रधानमंत्री ने साफ लफ्ज़ों में मान ली, लेकिन अब पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर है.वहां हालात पहले से ही खराब हैं. अगर भारत ने हमला किया तो हालात और बिगडेंगे. इससे पाकिस्तानी आवाम परेशान हैं. इसीलिए अब पाकिस्तान फौज के अफसर पब्लिक के बीच जाकर लोगों का हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी को जंजीरों से बांध कर लाने की बातें कर रहे हैं.. लेकिन हकीकत क्या है ? तीन जंगों में घुटने किसने टेके? ये पाकिस्तानी फौज के अफसर भी जानते हैं और वहां की आवाम भी. हालांकि अभी भारत की तरफ से बार्डर पार कोई एक्शन नहीं हुआ है, लेकिन कश्मीर में आंतकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है.
Modi’s plan is ready: Decisive assault this time
Soon after the Cabinet Committee on Security decided on suspension of World Bank-backed Indus Waters Tready, closing of Integrated Check Post at Attari border, expulsion of Pakistani air, navy and army attaches from Delhi, expulsion of all Pakistani nationals visiting India and reduction in strength of High Commission from 55 to 30, the speculations are now about what further actions India will take. Defence Minister Rajnath Singh has said, India will take action against those who planned this terror attack. The plans are ready, the targets are clear and the wait is only for the right time to strike. I do not have an iota of doubt that Prime Minister Narendra Modi has already prepared his action plan. The action will be decisive this time. It will be of a magnitude that will strike fear in the minds of terror masterminds. Modi is not the type of leader who thinks about the reactions that could take place because of his action. Modi is not made of the mettle in which he would tolerate an attack on the nation. Pakistan will have to pay a big price for this horrendous terror attack. For Modi, India’s pride is supreme. This action will be watched in the coming days. The entire nation and the world will see.
Proof of Pakistan’s hand in Pahalgam
Pakistan has attempted to distance itself from Pahalgam attack with its Defence Minister Khawaja Asif claiming that his country “has nothing to do” with the massacre and it was a “homegrown uprising against India’s Hindutva regime”. Pakistan may deny a hundred times, but the entire world knows that Pakistan has been sheltering terror groups and providing them monetary and weapons support. It is Pakistan which asks these terrorists to cross the border and carry out attacks. Till now, Indian has not even named Pakistan, and already Pakistan has started offering clarifications. It reflects Pakistan’s guilty conscience. Pakistan knows that India can enter its territory and strike at terror hideouts. Neither the US, nor Saudi Arabia or Putin’s Russia will come to Pakistan’s help. This is because Pakistan is exposed before the world for nurturing terrorists of different brands. Already, digital evidence of the attackers in Pahalgam in contact with their sponsors sitting in Pakistan are available. The videos of targetted killings of Hindu tourists, using sophisticated weapons and firing point-blank at victims, can unnerve even a mind made of steel. Terrorists cannot do this without getting army training in Pakistan. They were using latest communication devices including bodycams. The support came from Pakistan army and its spy agency ISI. It was a planned, professional job and there is no scope for any doubt. The attackers selected the spot where there was no police deployment ever. They knew it takes at least 20 minutes to reach the hilly meadow and the killers knew they could easily finish their job and hide in the forests. India’s stand is quite clear. It was a targetted killings of Hindus and the main conspirator was Pakistan army and its ISI.
Robert Vadra’s political immaturity
Congress leader Priyanka Gandhi’s husband Robert Vadra has waded into controversy by seeking to link the Pahalgam massacre with forces trying to create Hindu-Muslim divide in India. In an interview, Robert Vadra, a businessman, said: “If you dissect this terrorist act that took place, if terrorists are looking at people’s identity, why are they doing this? Because there’s a divide that has come about in our country with (sic) Hindus and Muslims, and also Christians. Looking at identities and then killing somebody, that’s a message to the PM, because Muslims are feeling weakened. The minorities are feeling weakened.” BJP immediately reacted describing this remark as shocking and shameless. At a time when the entire nation, including all political parties stand united, Robert Vadras has made a ridiculous statement. Is he trying to justify the terror act? Does he want to give the attackers an excuse? What evidence does he have about Muslims in India being persecuted because of which terrorists made target killings of Hindus? I consider this as a sign of political immaturity. It is a childish remark. Robert Vadra should listen to Kashmiri Muslims, and to the reactions of Kashmiri Muslim youth who died while trying to save Hindu tourists in Pahalgam. He should see visuals of Kashmiri Muslims staging protests condemning the terror attack and keeping shops and markets closed to mourn the dead.
निशाने पर पाकिस्तान : घातक है मोदी का प्लान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में ढाई घंटे तक चली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी की बैठक में तय हुआ कि पहलगाम में बेगुनाहों के कत्ल की सजा दहशतगर्दों और आतंकवाद को पालने पोसने वाले पाकिस्तान को कैसे दी जाएगी, कब दी जाएगी. सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि रोक दी है, अटारी बॉर्डर पर चैकपोस्ट को बंद की दिया है, जो लोग पाकिस्तान गए हैं या वहां से भारत आए हैं, वो 1 मई तक वापस जा सकते हैं, तय हुआ कि भारत अब किसी पाकिस्तानी नारगिरक को वीजा नहीं देगा, जो पाकिस्तानी भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा. भारत का रुख साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ राजनयिक रिश्ते लगभग खत्म होंगे, पाकिस्तान की आर्थिक मोर्चे पर घेराबंदी होगी और पाकिस्तान के खिलाफ ग्राउंड पर एक्शन होगा. मुझे इस बात में जरा भी शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन प्लान बना चुके हैं और ये एक्शन निर्णायक होगा. ये ऐसा एक्शन होगा कि आतंकवादियों की रूह कांप उठेगी. मोदी की ये फितरत नहीं है कि वो एक्शन के रिएक्शन की परवाह करें. मोदी की ये आदत नहीं है कि वो देश पर किए गए हमले को बर्दाश्त करें. इसीलिए पाकिस्तान को अपनी नापाक हरकत की भारी कीमत चुकानी होगी. नरेंद्र मोदी के लिए भारत के स्वाभिमान से बढ़कर और कुछ नहीं है और ये आने वाले दिनों में नज़र आएगा. पूरा देश देखेगा और दुनिया देखेगी.
पाक फौज : चोर की दाढ़ी में तिनका
पहलगाम हमले पर पाकिस्तान ने सफाई देनी शुरू कर दी है. पाकिस्तान ख़ुद को बेगुनाह, बेकसूर बता रहा है. पहलगाम हमले की पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने निंदा की और कहा कि बेगुनाह सैलानियों की हत्या से वो चिंतित है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने कहा कि पाकिस्तान का इस हमले में कोई हाथ नहीं है, पहलगाम में हमला करने वाले स्थानीय लोग थे. पाकिस्तान लाख इंकार कर ले, सारी दुनिया जानती है कि वो आतंकवाद को पनाह देता है., उनकी मदद करता है, उन्हें ट्रेनिंग देता है. मजे की बात ये है कि भारत सरकार ने तो कहा भी नहीं कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है लेकिन पाकिस्तान ने सफाई देनी शुरू कर दी. इसे कहते हैं चोर की दाढ़ी में तिनका. इसका मतलब ये भी है कि पाकिस्तान डर गया है. पाकिस्तान जानता है कि ये बदला हुआ भारत है. भारत घर में घुसकर मारता है और इस बार पाकिस्तान को बचाने न अमेरिका आएगा, न सऊदी अरब, न पुतिन पाकिस्तान का साथ देंगे और न ही मिडिल ईस्ट से कोई समर्थन मिलेगा. पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने एक्सपोज़ हो चुका है. मासूम बेकसूर लोगों के कत्ल के वीडियो दिन दहलाने देने वाले हैं. उन्हें देखकर खून खौल उठता है. बेरहम दहशतगर्दों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर उनके सिर में गोली मारी. बिलकुल करीब से प्वॉइंट ब्लैंक गोली मारी. इस हमले में जिस तरह के weapons का इस्तेमाल किया गया, वो सेना के हथियार थे. जिस तरह के communication devices का इस्तेमाल किया गया, उनका इस्तेमाल फौज करती है. बिना सेना के समर्थन के, बिना फौज की ट्रेनिंग के ये हमला मुमकिन नहीं था और सेना का ये समर्थन पाकिस्तान से आया. पाकिस्तान की फौज ने आतंकवादियों को भेजा. इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है. ये एक सुनियोजित, प्रोफेशनल जॉब था. आकाओं ने ऐसी जगह को चुना जहां पर पुलिस की तैनाती नहीं होती, जहां सुरक्षा बलों को पहुंचने में कम से कम 20 मिनट का समय लगता है और जिस जगह से खून बहाने के बाद आसानी से जंगल में भागा जा सकता है. इसीलिए भारत का रुख बिलकुल साफ है. ये हिंदुओं की टारगेट किलिंग थी. ये पाकिस्तान की साजिश हैऔर इसके पीछे पाकिस्तान की फौज और ISI का हाथ है.
रॉबर्ट वाड्रा : बचपना छोड़ो, देश की सोचो
हैरानी की बात ये है कि हमारे देश में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसे वक्त में भी सियासी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट बाड्रा ने कहा है कि पहलगाम में जो हुआ, जिस तरह से लोगों का मजहब पूछ कर मारा गया, वो भारत में हिन्दुओं और मुसलमानों में दरार पैदा करने के कोशिश करने वालों की हरकत का नतीजा है. राबर्ट वाड्रा ने कहा कि भारत में मुसलमानों को डराया जा रहा है, उन्हें दबाया जा रहा है, इसलिए ऐसे हमले हो रहे हैं. जिस सवाल पर सारा देश एक है, सारे राजनीतिक दल एक साथ हैं, वहां रॉबर्ट वाड्रा ने बेसिर-पैर की बात की. क्या वो आतंकवादी हमले को जस्टिफाई करना चाहते हैं? क्या वो हमला करने वालों को बहाना देना चाहते हैं? उनके पास इस बात का क्या सबूत है कि देश में मुसलमानों पर ज़ुल्म किया जा रहा है इसीलिए आतंकवादियों ने हिंदुओं की टारगेट कर के मारा ? मुझे लगता है कि ये राजनीतिक अपिरपक्वता है, बचकानी बात है. रॉबर्ट वाड्रा को कश्मीरी मुसलमानों की बात सुननी चाहिए, खास तौर पर उस नौजवान के परिवार की बात सुननी चाहिए जो हिंदुओं को बचाने के लिए कुर्बान हो गया.
Time to teach another lesson to Pakistan
Even as the Army, CRPF and J&K police conducted a joint combing search operation to hunt terrorists who killed 28 tourists at the famous Baisaran valley meadow of Pahalgam, Kashmir, crucial details are emerging about how the attack was planned and executed by a Lashkar-e-Tayyaba hit-and-run cell. It is obvious that the attack was masterminded by Pakistanis sitting across the Line of Control. Home Minister Amit Shah laid wreaths on the coffins of 28 tourists who were killed in the heinous attack. Prime Minister Narendra Modi cut short his Saudi Arabia visit and returned to Delhi to chalk out India’s firm response to this attack. US President Donald Trump, Russian President Vladimir Putin, and the prime ministers of UK, Australia and several other countries have condemned this attack. There is not an iota of doubt that those who killed innocent and unarmed tourists in Pahalgam are not only cowards, but enemies of humanity and Kashmiriyat. Kashmir is famous for treating tourists and guests with care and love. These terrorists fired indiscriminately on tourists after ascertaining their identities. Such murderers must not be allowed to live, at any cost. Their aim was clear: to strike fear among tourists who flood Kashmir Valley during summer. The terrorists wanted to deprive middle class and poor Kashmiris of their only source of earnings from tourism. To understand their motive, it is necessary to realize that tthe number of tourists to Kashmir Valley jumped eight times to 8.32 crore during the last five years after Article 370 was abrogated in 2019. The influx of tourists has resulted in steep rise in earnings of Kashmiris in the Valley. Pakistan’s army generals sitting in Rawalpindi with their spy agency ISI, are unwilling to see peace returning to the Valley. Seondly, the timing of this attack. It was carried out at a time when the visiting US Vice-President J.D.Vance was still in India and Prime Minister Narendra Modi was on a visit to Saudi Arabia. Pakistan does not want India to forge friendly ties with the US and Saudi Arabia. These two nations, at one time, were considered close to Pakistan. Now, times have changed. India has time and again made Pakistan realize that the old days are gone. India now replies to Pakistan in its own language by striking deep into its territory. Yet, Pakistan continues to train, support and fund terrorists who carry out attacks inside India. I am confident that our brave army would mete out punishment to these murderers at the earliest, and our government will leave no stone unturned to teach a lesson to those who sent these terrorists.
पाकिस्तान : लातों के भूत को फिर सबक सिखाओ
कश्मीर से दिल दहलाने वाली खबर आई. आतंकवादियों ने निहत्थे, बेकसूर पर्यटकों पर गोलियां बरसाते हुए उनमें से 28 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी. जिन लोगों की मौत हुई, उनमें भारतीय मूल के दो विदेशी नागरिक भी हैं. नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक भी थे. लेकिन ये दोनों पर्यटक भी हिन्दू थे. आतंकवादियों ने पहलगाम में भेलपूरी खा रहे पर्यटकों से नाम पूछ कर, उनका मजहब जानकर, चुन-चुन कर गोली मारी. पत्नियों के सामने पति का नाम पूछा और बिना कुछ कहे गोली मार दी. सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस इस वक्त पहलगाम के जंगलों में इन हत्यारों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने मारे गये पर्यटकों के ताबूतों पर पुष्प अर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सउदी अरब यात्रा बीच में छोड़ कर दिल्ली लौट आए. आतंकवादियों ने हमले के समय अपने हेलमेट पर लगे कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई. साफ है कि हत्यारे पहले से पूरी तैयारी करके आये थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन सहित दुनिया के तमाम बड़े नेताओं ने इस आतंकी हमले की भर्त्सना की. इसमें कोई दो राय नहीं कि पहलगाम में बेकसूर, बेबस, निहत्थे लोगों पर हमला करने वाले कायर हैं, शैतान हैं, इंसानियत और कश्मीरियत के दुश्मन हैं. कश्मीरियत की सबसे बड़ी पहचान है, मेहमाननवाजी और इन आतंकवादियों ने कश्मीर में आए मेहमानों का खून बहाया. इन आतंकवादियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए. इन लोगों का मकसद साफ है. कश्मीर में आने वाले पर्यटकों को डराना. जो लोग टूरिज्म से रोज़ी-रोटी कमाते हैं,उनका रोजगार छीना. इसको समझने के लिए ये जानना जरूरी है कि आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पिछले पांच साल में कश्मीर जाने वाले सैलानियों की संख्या करीब आठ गुना बढ़ कर आठ करोड़ बत्तीस लाख से ज्यादा हो गई. इससे कश्मीरी लोगों को रोजगार मिला है, उनकी आमदनी बढ़ी है, कश्मीर में खुशहाली आई है. कश्मीर के लोगों की ये समृद्धि, ये खुशी ISI और पाकिस्तान की फौज को बर्दाश्त नहीं हो रही थी. दूसरी बात है, इस हमले की टाइमिंग. जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति J D वैंस भारत में हैं और प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में. पाकिस्तान को इन दोनों देशों से भारत की दोस्ती भी बर्दाश्त नहीं होती. इन दोनों मुल्कों को किसी जमाने में पाकिस्तान का माई-बाप माना जाता था. अब वक्त बदल गया है. भारत ने पाकिस्तान को कई बार इस बदले वक्त का एहसास कराया है. ये दिखाया है कि अब भारत पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देता है, घर में घुसकर मारता है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी बहादुर फौज पहलगाम में कायराना हमला करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी और हमारी सरकार इन आतंकवादियों को भेजने वालों को भी सबक सिखाएगी.