Rajat Sharma

My Opinion

Waqf Bill battle : Reforms versus Vote Bank

AKB30 With battle lines drawn over the passage of Waqf Amendment Bill in Parliament, the government appears to be confident of getting it passed in Lok Sabha with support from its major allies Janata Dal-United and Telugu Desam Party. Some amendments from the allies have been accepted by the government. Whatever may be the final outcome, I feel, there are four different points of view from which one can look at this bill. One, the government’s view that lakhs of crores of rupees worth Waqf properties are being controlled by a handful of people who are minting money, and this loot needs to be stopped. Two, the Islamic clerics’ point of view, who say that they would lose control over Waqf properties once the bill is passed. They they are trying to strike fear in the minds of Muslims by saying that government will gain control over their mosques and graveyars. Three, the opposition’s point of view, which is worried about its Muslim vote bank and wants to show solidarity with them, at any cost. When vote bank matters, nobody bothers about reforms. Four, the allies of BJP who have been warned by Muslim outfits that if they support the bill, they would lose support of Muslims, but both Nitish Kumar and Chandrababu Naidu remained undeterred. In brief: In the beginning, speculations and rumours were spread about the Waqf bill to create fear among Muslims, but this move failed. When the bill will be passed after a marathon debate, many hidden secrets will tumble out of the cupboard. The people at large will come to know, which parties are taking a stand on this bill for Muslim votes, and which parties are in support of reforms.

After Maha Kumbh success, Yogi’s confidence is on top

On Tuesday, UP CM Yogi Adityanath clearly said that namaaz cannot be allowed on roads, because roads are meant for traffic and pedestrians. On those questioning why ‘kaanwar yatra’ is allowed by blocking roads, Yogi said, ” We allow kaanwar yatra, but we also allow Muharram processions too. After the spectacular success of Maha Kumbh, Yogi Adityanath’s confidence is now in top gear. The reason: his policies and intentions are both crystal clear. If he opposes namaaz on roads, he does not hesitate in saying that his police also provides security to Muharram processions. Yogi openly supports tradtion and Sanatan, and he does not mince words when he expresses his views. A leader who has clarity in thought process, gains confidence and his performance becomes better.

Raj Thackeray’s MNS must learn how to earn respect

Raj Thackeray’s Maharashtra Navnirman Sena activists thrashed a private security guard in Powai, Mumbai, for not speaking Marathi. Raj Thackeray told a rally that outsiders who come to Maharashtra for jobs, must learn to speak Marathi, and if they refuse to do so, they will be “taught a lesson”. Shiv Sena(UBT) leader Aaditya Thackeray has supported Raj’s stand. Shiv Sena (Shinde) and BJP took a middle-of-the-road stance. These parties said, nobody can be allowed to take law into his hands. Beating up outsiders, ransacking shops, creating fear in the minds of North Indians living in Maharashtra have been part of Raj Thackeray’s original brand of politics. But these actions proved futile in elections. Raj Thackeray’s MNS was badly mauled in Maharashtra assembly elections. Now MNS is speaking about Marathi ‘asmita’ (pride), Marathi language and Marathi manus (people). These are part of Maharashtrian tradition, but nobody can gain respect by slapping or beating people and ransacking shops. Nobody respects a person who takes law into his own hands.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

वक़्फ बिल पर जंग : सुधार या वोट बैंक

AKB30वक्फ संशोधन बिल पर सरकार और विपक्षी दलों के बीच जंग छिड़ चुकी है. सरकार इसे पास कराने की कोशिश करेगी, हालांकि राहुल की कांग्रेस, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, एम. के. स्टालिन की DMK, लालू यादव की RJD, हेमंत सोरेन की JMM, उद्धव की शिवसेना, शरद पवार की NCP, चन्द्रशेखर राव की BRS से लेकर असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM तक तमाम विरोधी दल बिल का विरोध कर रहे हैं. सरकार को पूरा भरोसा है कि वक्फ बिल लोकसभा में पास हो जाएगा.सरकार ने अपने सहयोगी दल JD-U, TDP के कुछ संशोधन स्वीकार किए है. वक्फ कानून में संशोधन को देखने के तीन नजरिए हैं. पहला तो सरकार का, जिसे लगता है कि कुछ गिने चुने लोगों ने वक्फ की प्रॉपर्टीज पर कब्जा करके मोटा माल बनाया, अब इस लूट को रोकने की जरूरत है. दूसरा पक्ष मौलाना मौलवियों का है जिन्हें लगता है कि कानून में बदलाव होगा तो संपत्तियां उनके हाथों से निकल जाएंगी, इसीलिए वो लोगों को ये कहकर डरा रहे हैं कि मुसलमानों की मस्जिदों और कब्रिस्तानों पर सरकार का कब्जा हो जाएगा. तीसरा पक्ष है विपक्षी दलों का, वे जानते हैं कि वक्फ कानून में संशोधन सुधारों के लिए हैं लेकिन उनकी चिंता मुस्लिम वोट बैंक को लेकर है. वो किसी भी सूरत में मुसलमानों के साथ खड़े दिखना चाहते हैं और जब सवाल वोट बैंक का होता है तो सुधारों की कोई परवाह नहीं करता. चौथा पक्ष है बीजेपी के सहयोगी दलों का, जिनसे कहा गया है कि अगर वक्फ बिल का समर्थन किया तो वो मुसलमानों का वोट खो बैठेंगे. लेकिन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ऐसी बातों से बिलकुल नहीं डरे. मोटी बात ये है कि पहले वक्फ बिल को लेकर अफवाहों और अटकलों का दौर चलाया गया, मुसलमानों को डराया गया, लेकिन ये दांव नहीं चला. फिर बीजेपी के साथी दलों को डराया गया. ये भी फेल हो गया. अब लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो जाएगा लेकिन जब इस पर जो लम्बी बहस होगी, तो सब की पोल खुल जाएगी. जनता को पता चल जाएगा कि वक्फ बिल पर कौन सा दल मुस्लिम वोटों के लिए स्टैंड ले रहा है और कौन सुधारों के लिए अड़ा हुआ है.

सड़क पर नमाज़ : क्या बोले योगी

योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया कि सड़कों पर नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी. सड़कें यातायात के लिए हैं, आम लोगों के लिए चलने के लिए हैं. योगी ने कहा कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदें हैं, सड़कों पर जाम लगाने क्या मतलब है. योगी ने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने की वकालत करने वालों को हिन्दुओं से अनुशासन सीखना चाहिए. योगी ने कहा कि जो लोग सड़क में नमाज पढ़ने की तुलना कांवड़ यात्रा से करते हैं,मुसलमानों के साथ भेदभाव का इल्जाम लगाते हैं, उन्हें समझना पड़ेगा कि अगर सरकार ने कांवड़ यात्रा की अनुमति दी, तो मुहर्रम के जुलूस को कभी नहीं रोका गया. महाकुंभ की सफलता के बाद योगी आदित्यनाथ का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. असल में उनकी नीति और नीयत बिलकुल साफ है. अगर वो सड़क पर नमाज के खिलाफ हैं तो ये कहने में हिचकिचाते नहीं हैं. अगर वो मोहर्रम के जुलूस को सुरक्षा देते हैं तो उन्हें ये कहने में भी कोई समस्या नहीं. योगी विरासत, सनातन दोनों की बात खुलकर करते हैं,उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है. अगर किसी नेता के thought process में स्पष्टता हो, तो फिर उसका विश्वास भी बढ़ता है और परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है.

राज ठाकरे का MNS : थप्पड़ क्यों मारा ?

महाराष्ट्र में राज ठाकरे के आदेश पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है. राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा की रैली में कहा था कि महाराष्ट्र में मराठी ही चलेगी, जो लोग दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में आकर नौकरी कर रहे हैं, रोजगार कर रहे हैं, उन्हें मराठी में ही बात करनी चाहिए.जो मराठी नहीं बोलेगा, उसे मनसे के कार्यकर्ता सबक सिखाएंगे. इसके बाद मनसे के कार्यकर्ता काम पर लग गए.. मुंबई के पवई इलाके में मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर दी क्योंकि उसे मराठी नहीं आती थी. कार्यकर्ताओं ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा फिर उसका वीडियो बनाया, उससे हाथ जोड़कर माफी मंगवाई. राज ठाकरे की ओरिजनल पॉलिटिक्स इसी तरह पिटाई करने की, तोड़फोड़ करने की, उत्तर भारतीयों को डराने की थी. इससे नाम तो हुआ लेकिन वो किसी काम नहीं आए. पिछले चुनाव में एक बार फिर राज ठाकरे की पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसीलिए अब वो मराठी अस्मिता का सवाल उठा रहे हैं. मराठी भाषा का सम्मान होना चाहिए, मराठी मानुष का सम्मान होना चाहिए, ये महाराष्ट्र की परंपरा है लेकिन थप्पड़ मारकर, तोड़फोड़ करके आज तक कभी किसी ने सम्मान हासिल नहीं किया. जो कानून अपने हाथ में लेता है, उसका कोई सम्मान नहीं करता.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

टॉप पर कोई वैकेंसी नहीं : नरेंद्र मोदी ही नेतृत्व करेंगे

akbआज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रिटायरमेंट’ को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दी. संघ के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक स्वयंसेवक की तरह नागपुर में रविवार को RSS मुख्यालय आए थे. उनके साथ RSS के शताब्दी वर्ष की योजना पर बात हुई, लेकिन उत्तराधिकारी को लेकर न बात हुई, न चर्चा हुई, ये सब बेकार की बातें हैं. दरअसल उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने ये शिगूफा छोड़ा था. संजय राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रिटायरमेंट का वक्त आ गया है, वह सितंबर में रिटायर हो रहे हैं, RSS भी नेतृत्व में बदलाव चाहता है. संजय राउत ने ये भी दावा कर दिया कि उन्हें तो यहां तक संकेत मिले हैं कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा, मराठी मानुष होगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “मोदी जी का उत्तराधिकारी खोजने का कोई कारण ही नहीं, मोदीजी हमारे नेता हैं, अगले कई साल तक मोदी जी काम करेंगे, हम सभी का आग्रह है, साल 2029 में मोदी जी प्रधानमंत्री बनें, यह पूरा देश चाहता है.” नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने की इच्छा रखने वालों की कमी नहीं है. जो पिछले तीन चुनाव में मोदी को नहीं हरा पाए, वो कभी चीन से, तो कभी अमेरिका से उम्मीद लगाते हैं, कभी कहते हैं कि किसान या फिर मुसलमान मोदी को हटा देंगे. कुछ लोग तो ये भी उम्मीद लगाये बैठे हैं कि मोदी अपने आप तपस्या करने हिमालय की ओर चले जाएंगे. पर शेखचिल्ली को सपने देखने से आजतक कौन रोक पाया है? लोकसभा के चुनाव के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि मोदी अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. जनता ने केजरीवाल को ही साफ कर दिया. अब पिछले कई दिनों से ये चर्चा चलाई गई कि RSS और प्रधानमंत्री के बीच दरार है. ये कहा गया कि RSS मोदी से नाराज़ है. पर कहते हैं कि “सौ सुनार की, एक लुहार की”. मोदी ने नागपुर जाकर इन सारी अटकलों को धराशायी कर दिया. आज नया शिगुफा छोड़ा गया. मोदी को हटाने की wishful thinking अगर किसी की है, तो उसे कोई नहीं रोक सकता. लेकिन सच ये है कि नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल आराम से पूरा करेंगे. जनता ने जिताया तो 2029 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. मोदी का न तो कोई विकल्प है, न कोई उत्तराधिकारी और न कोई नंबर 2. मैं तो कहता हूं कि नंबर 1 से लेकर नंबर 10 तक फिलहाल कोई नहीं है. मोदी के पद छोड़ने, उत्तराधिकारी चुनने की बातें पूरी तरह हवा-हवाई हैं. ये सिर्फ नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि उन्हें कब तक बीजेपी को लीड करना है. जितना परिश्रम वो कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि अभी 5-10 साल तो किसी का कोई चांस नहीं है. टॉप पर कोई वैकेंसी नहीं है. अटकलें लगाने वालों को, अफवाहें फैलाने वालों को मोदी ने बार-बार गलत साबित किया है. और इस बार ये लोग फिर गलत साबित होंगे.

RSS : औरंगज़ेब की कब्र पर विवाद अनावश्यक

कई हिन्दू संगठनों और राजनीतिक दलों ने महाराष्ट्र के संभाजी नगर में बनी औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है. लेकिन इस मामले में RSS की तरफ से बड़ा बयान आया. RSS के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने साफ कर दिया कि औरंगजेब की कब्र का मसला गैर-ज़रूरी है. इस विवाद में वक्त बर्बाद करना ठीक नहीं हैं. भैयाजी जोशी ने कहा कि औरंगजेब यहीं मरा, सैकड़ों सालों से उसकी कब्र यहीं हैं, आगे भी रहेगी, तो उससे क्य़ा फर्क पड़ने वाला है? भैयाजी जोशी ने कहा कि हर मुद्दे को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए, न ही उस पर राजनीति होनी चाहिए. आज सबसे दिलचस्प बयान सपा नेता अबु आजमी का आया. अबु आज़मी के बयान से ही औरंगजेब को लेकर विवाद शुरू हुआ था. उन्होंने औरंगजेब को इंसाफ पंसद बादशाह बताया था. कहा था कि औरंगजेब ने हिन्दुओं पर कोई जुल्म नहीं किया, उसने तो मंदिर बनवाए थे. उसके बाद ही ओरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग शुरू हुई. लेकिन जब भैय्याजी जोशी ने कह दिया कि कब्र हटाने की कोई जरूरत नहीं है, तो अबु आजमी ने कहा कि उनका क्या गुनाह था. उनके बयान पर इतना हंगामा क्यों हुआ? उन्हें विधानसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड क्यों किया गया? उनके खिलाफ केसेज क्यों दर्ज हुए? लेकिन औरंगजेब का गुणगान करने के चक्कर में अबु आजमी ने अपना अच्छा खासा नुकसान कर लिया क्योंकि महाराष्ट्र का सेंटिमेंट छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर है. महाराष्ट्र की राजनीति में कोई छत्रपति शिवाजी से लोहा लेने वालों का गुणगान नहीं कर सकता.

क्या नेपाल में राजतंत्र लौटेगा? हिंदू राष्ट्र बनेगा ?

नेपाल में राजशाही फिर से लाने के लिए आंदोलन चल रहा है. नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह भी जनता के इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने माओवादी नेता रह चुके दुर्गा प्रसाई को आंदोलन का नेतृत्व सौंपा है. इस आंदोलन में नेपाल के आम लोगों के अलावा वहां के नेता और पत्रकार भी शामिल हैं. सोमवार के विरोध प्रदर्शन को अगुआई कर रही नेता रमा सिंह ने कहा कि माओवादियों ने नेपाल की जनता से झूठे वादे करके, राजशाही ख़त्म कर दी, खुद सत्ता पर काबिज हो गए और 17 साल में देश का कबाड़ा कर दिया, अब राजशाही बहाल करना ज़रूरी है. नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने प्रदर्शन और हिंसा के लिए पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह को ज़िम्मेदार ठहरा दिया. ओली ने कहा कि ज्ञानेंद्र शाह को लोकतांत्रिक सरकार ने बहुत सारी रियायतें दे रखी हैं लेकिन वो इसका बेज़ा इस्तेमाल कर रहे हैं, लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं. नेपाल में राजशाही खत्म होने के बाद 17 साल में चौहद बार सरकार बदली. के. पी. शर्मा ओली चार बार प्रधानमंत्री बने, पुष्पदहल कमल प्रचंड और शेर बहादुर देउबा दो-दो बार पीएम बने. 17 सालों में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. हर बार जोडतोड से सरकारें बनीं. सिर्फ सत्ता के लिए गठबंधन हुए. इसलिए जो सत्ता में आया, उसने कुर्सी को इस्तेमाल सिर्फ अपना खजाना भरने में किया. अब नेपाल की जनता इससे ऊब गई है और फिर राजशाही की मांग कर रही है. एक और बड़ी बात ये है कि नेपाल की 81 प्रतिशत आबादी हिंदू है. 17 साल पहले तक नेपाल हिंदू राष्ट्र ही था. इसलिए अब राजशाही का समर्थन करने वाले नेपाल को एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

No vacancy at the top : Modi will continue to lead

akbThe Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) on Monday put a stop to all speculations in social media about the possibility of “retirement” of Prime Minister Narendra Modi. Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut, while reacting to Modi’s visit to RSS headquarters in Nagpur on Sunday, had said that Modi was “retiring” as PM in September this year and the RSS wants a change in leadership. Raut went to the extent of saying that Modi’s successor would be a Marathi from Maharashtra. Responding to this, senior RSS leader Bhaiyyaji Joshi said, “no such discussion took place, nor was there any thinking over this issue, the entire topic is baseless”. Maharashtra chief minister Devendra Fadnavis also scotched all such speculations saying , “the nation wants Modi to become the Prime Minister again in 2029 and there is no question of choosing a successor now”. It is a fact that there is no dearth of people who want to remove Modi from the post of Prime Minister. Those who could not defeat him in three consecutive Lok Sabha elections, sometimes placed bets on China or the US. They also placed bets on farmers or Muslims expecting that he would be removed from power. Some worthies even expressed hope that Modi would retire voluntarily and go to the Himalayas to “meditate”. Nobody can stop daydreamers. During elections, Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal had said that Modi was seeking votes in order to make Amit Shah the PM. The voters kicked out AAP from power. For the last few weeks, there have been speculations in social media about a “rift” between RSS leadership and the Prime Minister. There were speculations that the RSS leadership was unhappy with Modi. There is a proverb in Hindi, “Sau Sunar Ki, Ek Luhar Ki” (literally meaning, A single blow of a blacksmith is equal to a hundred blows of a goldsmith). By visiting the RSS headquarters in Nagpur on Sunday, Modi, in a single stroke, put at rest all such speculations. Today a fresh speculation was floated. If some people have this wishful thinking about removing Modi, nobody can stop them. The reality is: Narendra Modi will complete his tenure easily, and if he gets the electoral mandate again, he will again become the PM in 2029. There is neither any alternative nor any successor or Number Two. I would rather say, there is nobody from Number 1 to 10, who can replace Modi. All speculations about Modi “retiring” and choosing a successor, are baseless. It is Modi who will decide, till what time he would continue to lead the BJP. Judging by the toil that he is putting in, there seems to be no chance for anybody else in the next five to ten years. To put it bluntly, there is no vacancy at the top. Modi has always proved speculators and guessers wrong, time and again. This time too, they would be proved wrong again.

RSS :Controversy over Aurangzeb’s tomb is unnecessary

Senior RSS leader Bhaiyyaji Joshi said on Monday that the recent controversy relating to the demand for removal of Mughal emperor Aurangzeb’s grave was “unnecessary”. Joshi said, “Aurangzeb died here. His tomb has been there for several centuries and shall continue to remain so. It won’t make any difference. There is no need to waste time on this. There is no point in making it a political issue”. Bhaiyyaji Joshi’s remarks came a day after Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray said, Aurangzeb’s grave should remain where it is, but all structures erected around the grave must be removed. Raj Thackeray even suggested placing a notice board near the grave on which it must be written, “Here lies a man who tried to destroy Marathas”. Maharashtra CM Devendra Fadnavis said, Aurangzeb’s tomb is an ASI protected site, and the grave shall remain there. “But nobody will be allowed to glorify Aurangzeb”, he added. The most interesting remark came from Samajwadi Party leader Abu Asim Azmi. It was Azmi’s remark, several weeks ago, praising Aurangzeb as a “justice loving emperor” that fuelled the controversy. On Monday, Abu Azmi said, he did not commit any sin. The fact is: by glorifying Aurangzeb, Azmi has hurt himself. He was suspended for the session in the Assembly and is facing several cases in court. He forgot that the people of Maharashtra will never tolerate anyone who praises the Mughal ruler who fought against Chhatrapati Shivaji Maharaj. The sentiments of Maharashtrians for Shivaji should not be challenged.

Will Nepal become a Hindu state with a King?

Nepal is on the boil after pro-monarchist agitators turned violent following clashes with security forces in Kathmandu. Surprisingly, a former Maoist, Durga Prasai is leading the agitation. The former King of Nepal Gyanendra Shah has supported the agitation. Several leaders and journalists have also joined the movement. The chief of Nepal Bachau Mahasangram and Rashtriya Prajatantra Party leader Ms. Rama Singh alleged that Maoists, by giving false promises, ended monarchy and have brought the nation to economic disaster in the last 17 years. At least 100 protesters have been detained by police. Agitators alleged that they were staging a protest when police, from the roof of a high-rise building, fired tear gas shells. Prime Minister K P Sharma Oli’s government has decided to act tough and has blamed the former King for inciting protests. Oli alleged that ex-King Gyanendra Shah was inciting people to indulge in violence. The ground reality is quite different. There have been 14 governments in Nepal during the last 17 years. K P Sharma Oli became Prime Minister four times, while former Maoist leader Pushpa Dahal Kamal Prachandra and Sher Bahadur Deuba, each became PM twice. For 17 years, no single party got majority, and after every elections, governments were formed through coalitions. Those who came to power used power to misappropriate money from the exchequer. The people of Nepal are now dejected. They are demanding a return to the old system of monarchical democracy. 81 per cent of the population in Nepal is Hindu. Nepal was a Hindu state 17 years ago. The pro-monarchy protesters are also demanding that Nepal be again declared a Hindu state.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook