Rajat Sharma

My Opinion

Calling the President as “poor thing” is insulting and inappropriate

AKB30 The manner in which the supreme leader of Congress Sonia Gandhi spoke about President Droupadi Murmu cannot be justified under any circumstances.
Sonia Gandhi made the remark while speaking to her son Rahul Gandhi and daughter Priyanka Vadra outside Parliament. She said, “the poor lady, the President, was getting very tired by the end…she could hardly speak, poor thing”. Soon after, video of this remark became viral on social media and also on news television. This triggered a furore with top BJP leaders demanding an apology for “insulting the first tribal President”.

The reaction from Rashtrapati Bhavan was swift and precise, without naming Sonia Gandhi. It said, “these leaders have said that the President was getting very tired by the end and she could hardly speak. Rashtrapati Bhavan would like to clarify that nothing could be farther from the truth. ….”
The statement further said: ” The President’s office believes it might be the case that these leaders have not acquainted themselves with the idiom and discourse in Indian languages such as Hindi, and thus formed a wrong impression. In any case, such comment are in poort taste, unfortunate and entirely avoidable. It has clearly hurt the dignity of the high office and is unacceptable.”

To publicly describe the President of the Republic of India as “poor lady” and “poor thing” is insulting. Droupadi Murmu hails from a poor tribal family and adorns the highest post of the land. To describe her as “poor thing, tired” is unfortunate.
The issue is serious because the remark was part of a conversation between three persons hailing from the same family. The remark was not in reply to any pesky reporter’s question. The Gandhi-Nehru family has ruled India for decades and it understands the dignity of the post of President.
Sonia Gandhi, on her part, always chooses her words carefully while speaking. Except one or two instances in the past, she never made any loose comment about anybody. But it seems, Rahul Gandhi wanted her mother to say something.
Rahul Gandhi did not like the President’s address and said it was “boring”. Probably, he wanted her mother to say something about the government, but he forgot that it was the President who was placing the government’s views in her address.
In the past, Rahul Gandhi had been saying at public meetings how Modi government did not invite President Droupadi Murmu to the Pran Pratistha (installation) ceremony at Ram Lala temple in Ayodhya. At several rallies, Rahul Gandhi had alleged that the President was not invited because she was a tribal. But the manner in which both Sonia Gandhi and Rahul spoke about the President and insulted the dignity of her office on Friday, has let the cat out of the bag.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

राष्ट्रपति को “बेचारी” कहना अपमान है, अनुचित है

AKB30 कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को “बेचारी, गरीब और थकी हुई” कहा . राहुल गांधी ने राष्ट्रपति का भाषण “बोरिंग” बताया. राहुल का comment था कि अभिभाषण में एक ही बात को बार-बार कहा गया.

बड़ी बात ये है कि राष्ट्रपति के भाषण पर जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ये अपमानजनक बयान दिए, उस वक्त प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी साथ साथ थे. पूरा गांधी नेहरू खानदान एक साथ था.

जैसे ही सोनिया गांधी का बयान आया, बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनिया गांधी के बयान को राष्ट्रपति के साथ साथ देश के दलितों, आदिवासियों और गरीबों का अपमान बताया. मोदी ने कहा कि शाही परिवार को दलितों और आदिवासियों से नफरत हैं, ये लोग देश की विकास सुन ही नहीं सकते.

मोदी ने कहा कि देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का ये अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके बाद जे पी नड्ढा, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, गिरिराज सिंह से लेकर संबित पात्र तक बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा.

पहली बार राष्ट्रपति भवन की तरफ से बयान जारी करके सोनिया गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया. बाद में प्रियंका गांधी ने सफाई दी की मीडिया ने उनकी मां की बातों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया.

सोनिया और राहुल कैमरों के सामने बात कर रहे थे. किसी ने उनसे सवाल नहीं पूछा था. राहुल ने सवाल किया, जवाब में सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बेचारी और थकी हुई कहा. इसका मतलब ये है कि सोनिया तय करके आई थीं कि क्या कहना है, किस अंदाज़ में कहना है.

भारत गणराज्य के राष्ट्रपति को पब्लिकली poor lady और poor thing कहना किसी को भी शोभा नहीं देता. द्रौपदी मुर्मू भारत के सर्वोच्च पद पर हैं. वह एक आदिवासी गरीब परिवार से आती हैं. उन्हें..बेचारी, थकी हुई कहना, दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये बात इसीलिए भी गंभीर है कि ये एक परिवार के तीन लोगों के बीच हुई बातचीत के तौर पर सुनाई दिया. ये comment किसी रिपोर्टर के सवाल का जवाब नहीं था.

इस परिवार के लोगों ने बरसों देश पर शासन किया. वे राष्ट्रपति के पद की गरिमा को समझते हैं. सोनिया गांधी आमतौर पर नपे तुले शब्दों में बोलती हैं. एक दो बार को छोड़कर उन्होंने कभी इस तरह के loose comment नहीं किए, पर लगता है कि राहुल गांधी उनसे कुछ कहलवाना चाहते थे.

राहुल गांधी को बजट स्पीच में मजा नहीं आया, वह उनको बोरिंग लगा, तो वह सरकार पर comment करवाना चाहते थे. लेकिन भूल गए कि पार्लियामेंट में आज राष्ट्रपति महोदया ने सरकार का पक्ष रखा.

राहुल गांधी राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर कई बार सरकार पर कटाक्ष करते रहे हैं. जब राष्ट्रपति महोदया को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं देखा गया, तो राहुल ने बार बार कहा कि वह एक आदिवासी महिला हैं, इसीलिए उनको नहीं बुलाया गया. उनका अपमान किया गया लेकिन आज जब उन्होंने और सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया तो असलियत सामने आ गई.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook