लालू नीतीश को गले लगाने के लिये इतने उतावले क्यों हैं ?
लालू यादव बहुत दिनों के बाद बोले. थोड़ा बोले. लेकिन उनके एक बयान ने बिहार की राजनीति में सबको कन्फ्यूज़ कर दिया. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे खुले हैं, नीतीश कुमार को भी अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए. लालू ने कहा कि उन्होंने नीतीश के सारे गुनाह माफ कर दिए हैं, पुरानी बातों को पीछे छोड़ दिय़ा है, अब नीतीश अगर साथ आते हैं, तो उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.
लालू के इस बयान ने सबको चौंका दिया क्योंकि दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश के साथ अब समझौते की कोई गुंजाइश नहीं हैं, उनके लिए RJD के दरवाजे बंद है. लेकिन लालू यादव ने बिल्कुल उल्टी बात कह दी. इसीलिए बिहार की राजनीति में हलचल हुई. हालांकि JDU के नेताओं ने लालू यादव की बात को शिगूफा कहकर खारिज कर दिया लेकिन नीतीश कुमार ने कुछ नहीं कहा. सिर्फ मुस्कुरा कर निकल गए. नीतीश की चुप्पी ने अटकलों को और हवा दे दी. अब RJD, JD-U, BJP और कांग्रेस, सभी पार्टियों के नेता कन्फ्यूज़्ड हैं. किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर चल क्या रहा है? लालू और नीतीश कुमार के दिल में क्या है? RJD और JD-U की रणनीति क्या है?
गुरुवार को तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक दूसरे से पटना राज भवन में मिले. मौका था, नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ समारोह का. नीतीश ने तेजस्वी की पीठ थपथाई. इस तस्वीर ने आग में घी का काम किया. अब सवाल ये है कि क्या लालू का बयान RJD का स्टैंड है या फिर तेजस्वी की बात सही है? या लालू और तेजस्वी के विरोधाभासी बयान नीतीश कुमार को घेरने का मिलाजुला खेल है?
लालू यादव ने नीतीश को दोस्ती का न्योता चलते-फिरते हल्के-फुल्के अंदाज़ में नहीं दिया. बाकायदा इंटरव्यू अरेंज किया. गाड़ी में बैठकर इत्मीनान से पूरी बात कही. साफ-साफ लफ्ज़ों में कही. इसलिए ये तो तय है कि लालू ने जो कहा वो सोच-समझ कर कहा. उनके बयान से कन्फ्यूजन इसलिए हुआ क्योंकि तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि नीतीश के साथ दोबारा दोस्ती का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. तीन दिन पहले तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में साफ कहा था कि नीतीश कुमार के साथ सरकार चलाना अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. नीतीश के लिए RJD के दरवाजे पूरी तरह बंद हैं, महागठबंधन में उनकी एंट्री बिल्कुल भी नहीं हो सकती. तेजस्वी ने बुधवार को फिर कहा कि बिहार से नीतीश की विदाई अब तय है, पुराने बीज बार-बार डालने से खेत की पैदावार कम हो जाती है, नीतीश कुमार को बीस साल हो गए, इसलिए बिहार में अब नए बीज की जरूरत है.
राज भवन में जब नीतीश कुमार से लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो नीतीश ने कुछ कहा नहीं. सिर्फ हैरानी जताई और मुस्कुराकर चले गए. JD-U के नेता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि “लालू यादव ने क्या कहा, क्यों कहा, ये वही जानें. रही बात नीतीश कुमार के कहीं और आने-जाने की, तो ये फिजूल की बात है”. बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जो हालत हुई उसके बाद लालू यादव घबरा गए हैं, इसलिए वो ऐसी बातें कह रहे हैं, नीतीश यादव लालू को अच्छी तरह जानते हैं, वो ऐसी बातों में आने वाले नहीं हैं.
मजे की बात ये है कि लालू के बयान से कांग्रेस उत्साहित है. बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने नीतीश कुमार की तारीफ की. कहा, नीतीश कुमार विचार से गांधीवादी हैं, लेकिन गोडसेवादियों के साथ हैं, साथ बदल सकता है, लेकिन विचार तो नहीं बदलते. शकील अहमद खान ने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव ने अगर कुछ कहा है तो उसका मतलब है, कौन जाने भविष्य में क्या होगा? शाम को तेजस्वी सामने आए. तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने जो कह दिया, उसका कोई मतलब नहीं निकालना चाहिए.
लालू यादव ने जो कहा वो पूरी तरह planned था, सोच-समझकर छोड़ा गया शिगूफा था. लालू अपने जीते जी तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. वह जानते हैं कि बिहार में जातियों के वोट किस तरह बंटे हुए हैं, वह ये भी जानते हैं कि तेजस्वी केवल कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के भरोसे बहुमत हासिल नहीं कर सकते. आज नीतीश के पास जिस तरह का गठबंधन है, उसमें नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर आसानी से जीत सकते हैं. फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. हालांकि तेजस्वी को भरोसा है कि नीतीश कुमार थके हुए, पुराने हो चुके हैं. तेजस्वी को इसमें अवसर दिखाई देता है. वह अपने दिलोदिमाग में बिलकुल साफ हैं कि अब नीतीश चाचा के साथ नहीं जाएंगे.
नीतीश भी कह चुके हैं कि दो बार गलती हो गई, अब कहीं नहीं जाएंगे. बीजेपी ऐलान कर चुकी है कि नीतीश को फिर से सीएम बनाने में उसे कोई समस्या नहीं है लेकिन फिर भी लालू यादव ने ये सियासी शरारत क्यों की?
लालू राजनीति के चतुर खिलाड़ी हैं. कन्फ्यूज़न क्रिएट करने के मास्टर हैं. नीतीश का आने-जाने का रिकॉर्ड खराब है. लालू ने इसी का फायदा उठाने के चक्कर में ये बयानबाजी की. लेकिन इसका नुकसान ये हो गया कि पहली बार RJD में लालू और तेजस्वी एक दूसरे की बात को काटते हुए दिखाई दिए. एक दूसरे से असहमत दिखाई दिए. अब कन्फ़्यूज़न आरजेडी में है.
Why is Lalu eager to open doors for Nitish again?
Rashtriya Janata Dal patriarch Lalu Prasad Yadav spoke in public on Thursday after a long time, but his comments were loaded with political meanings, confusing all in Bihar.
Lalu Yadav said, “our doors are open for Nitish Kumar…I have forgiven all his past sins and have left old issues behind. If Nitish comes forward, we have no problem in working with him”.
Lalu’s offer was carefully planned. He said this in an interview and spoke inside a car with ease. His words were clear. The confusion was created because his son Tejashwi Yadav had been consistently saying there was no chance of any alliance with Nitish anymore.
Three days ago, Tejashwi Yadav had said in Sitamarhi that running a government with Nitish Kumar would be like striking one’s own foot with an axe. Tejashwi said, “the doors of RJD are closed for Nitish, and there is no question of his party’s entry” into RJD-led Mahagathbandhan in Bihar. On Wednesday, Tejashwi said, “Nitish’s exit from power is final…He has ruled Bihar for 20 years and Bihar requires new seeds..If you sow the same old seeds continuously, the soil will get ruined.”
But Lalu Yadav spoke differently and his remarks created ripples in Bihar politics. Nitish’s Janata Dal(U) leaders described Lalu’s remarks as useless and speculative, while Nitish Kumar laughed off Lalu’s suggestions.
At Patna Raj Bhavan, after the new Governor Arif Mohammed Khan’s swearing-in ceremony, Nitish put his hand on Tejashwi’s shoulder, patted his back and spoke to him for a minute. When reporters asked Nitish about Lalu’s remarks, the Chief Minister laughed and walked away with a quip, “What are you saying?”.
Bihar JD(U) minister Vijay Chaudhary said, “there is no confusion in our party over this, and the confusion is in RJD. This is why Lalu and his son are speaking in two different tones. It is clear Lalu Yadav is going to lose again in Bihar and he is worried. That’s why he is inviting Nitish Kumar, but his remark means nothing.” BJP leader and Deputy CM Samrat Chaudhary said, “Lalu Yadav seems to be worried because his Mahagathbandhan got a severe beating in Lok Sabha polls…Nitish Kumar knows Lalu well and he is not going to react to his offer.”
Congress leaders appeared to be enthusiastic. Congress legislative party leader Shakeel Ahmed Khan praised Nitish Kumar as a “Gandhian who is working with Godse supporters… If Lalu has offered something to Nitish Kumar then there must be some meaning behind it.” In the evening, Tejashwi Yadav again appeared before reporters to say that “no inference should be drawn from Lalu Ji’s remarks.”
The fact is, whatever Lalu Yadav said was perfectly planned. It was a trial balloon sent to test the direction of the wind. Lalu’s dream is to see his son Tejashwi as CM during his lifetime. But a master strategist like Lalu knows, caste votes are now fully divided in Bihar. Lalu knows Tejashwi cannot get a majority in this year’s assembly elections by relying on Congress and other smaller parties.
On the other hand, Nitish Kumar is leading a big alliance with BJP and he can win the assembly elections hands down to become the CM again. But Tejashwi feels, Nitish Kumar, because of old age, is now tired and this is a golden opportunity for him to come to power. Tejashwi is quite clear in his mind that he would not be joining hands with “Nitish Chacha”.
On his part, Nitish Kumar has also said that he had committed mistakes twice in the past (in joining hands with RJD), and he would not do so for the third time. BJP has already announced that it has no problem with accepting Nitish as chief minister again.
Then why this politically mischievous statement from Lalu? The old warhorse is a clever player in politics. He is a master in creating confusions. Nitish’s record of crossing over to the other camp is already bad. That’s why Lalu made this remark with a view to get some political gain. But the fallout took place in his own party, RJD, this time. For the first time, both father and son appeared to be towing two different lines. Both appear to disagree on the issue of joining hands with Nitish. The confusion is clearly in the RJD.
किसानों को मोदी का नये साल का तोहफा
नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए दो बड़े फैसले किए. 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 2026 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी. अगर बाढ, सूखा या ओले गिरने से फसल का नुकसान होता है, तो बीमा के जरिए इसकी भरपाई हो पाएगी.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब बीमा के सैटेलमेंट में टेक्नोलॉजी की मदद ली जाएगी, इससे किसानों को जल्दी से जल्दी क्लेम मिल सकेगा. टेक्ननोलॉजी और इनोवेशन के लिए सरकार 824 करोड़ रुपये अलग से देगी.
कैबिनेट ने दूसरा बड़ा फैसला खाद की कीमतों को लेकर किया है. अब किसानों को 50 किलो वाला डीएपी का बैग 1350 रुपये में मिलेगा, जो भी अतिरिक्त खर्चा है, उसे केंद्र सरकार उठाएगी. इसके लिए सरकार डीएपी सप्लाई करने वाली कंपनियों को 3850 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी. सरकार ने तय किया है कि किसानों को डीएपी की कमी न हो इसके लिए इस साल डीएपी का advance procurement किया जाएगा.
कैबिनेट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि नए वर्ष का पहला निर्णय देश के करोड़ों किसान भाई-बहनों को समर्पित है. मोदी सरकार का ये फैसला उस वक्त आया है जब पंजाब और हरियाणा के किसान MSP की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा किसान संगठनों के आंदोलन का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, कोर्ट जो भी आदेश देगा सरकार उसे मानेगी. चौहान ने कहा कि नए साल में किसानों के कल्याण के नए संकल्प के साथ सरकार आगे बढ़ेगी और कृषि मंत्री के तौर पर वो किसानों की समस्याओं को दूर करने की हर संभव कोशिश करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने किसानों आंदोलन पर भले ही कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्हें भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरती सेहत की फिक्र है. डल्लेवाल 37 दिन से अनशन पर हैं, उनकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को दो दिन के भीतर अस्पताल में भर्ती करवाने का आदेश दिया था लेकिन किसान संगठनों के नेता इसके लिए तैयार नहीं है. पंजाब सरकार पर भी दबाव है. किसान नेताओं का कहना है कि जबतक केन्द्र सरकार किसानों से बात नहीं करती तब तक डल्लेवाल अपना इलाज कराने के लिए तैयार नहीं है.
डल्लेवाल की सेहत वाकई खराब है. उन्हें तुरंत इलाज की ज़रूरत है लेकिन लगता है किसी को उनकी जान की परवाह नहीं है. आंदोलन करने वाले उनके साथी किसानों को डल्लेवाल को तुरंत इलाज के लिए ले जाना चाहिए. उन्हें इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए कि इससे आंदोलन कमज़ोर हो जाएगा. डल्लेवाल की ज़िंदगी का इस्तेमाल सरकार को झुकाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. अगर किसान ऐसा नहीं करते तो पंजाब सरकार को तुरंत ये कदम उठाना चाहिए. इस बात की परवाह नहीं करनी चाहिए कि आंदोलन और तेज़ हो जाएगा. सबसे पहले बुजुर्ग नेता की जान बचाने का इंतज़ाम होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का भी यही निर्देश है.
Modi’s New Year gift to farmers
On New Year’s Day, Prime Minister Narendra Modi announced a special gift for farmers by extending subsidy of DAP (Di-Ammonium Phosphate) fertilizers from January 1 till further orders. Farmers will continue to get a 50 kg DAP bag for Rs 1350 and the extra cost will be borne by the Centre. The government will give Rs 3,850 crore subsidy to companies that manufacture and supply DAP fertilizers.
This will help millions of farmers and their families. Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan said, advance procurement of DAP will be done this year so that farmers should not face scarcity of fertilizers. In his tweet on X, Prime Minister Narendra Modi said, the first decision of the New Year is dedicated to crores of farmers brothers and sisters.
At the first meeting of Union Cabinet, the special one-time package on Di-Ammonium Phosphate (DAP) fertiliser at the rate of Rs 3,500 per metric tonne was extended from January 1, 2025 till further orders. This special package is over and above the approved NBS (nutrient based subsidy). 28 grades of Phosphorus and Potassium fertilizers are made available to farmers at subsidized rates through manufacturers and importers.
In another decision, the Cabinet approved the continuation of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana and Restructured Weather-Based Crop Insurance Scheme till 2025-26. The approval was given for an enhanced allocation with overall outlay of Rs 69,515.71 crore for the scheme period (2021-22 to 2025-26).
This will help in risk coverage of crops from non-preventable natural calamities for farmers across the country till 2025-26. For large-scale technology infusion in the implementation of the scheme, the Cabinet approved the creation of the Fund for Innovation and Technology (FIAT) with a corpus of Rs.824.77 crore.
Agriculture Minister Chouhan said, farmers would now get their crop damage claims soon, based on settlement with the help of technology. He however avoided speaking about the farmers’ agitation in Punjab. Farmer leader Jagjit Singh Dallewal is on indefinite fast for the last 37 days. His health is deteriorating fast and the Supreme Court had directed Punjab government to admit Dallewal to hospital within two days. But farmer leaders insist, Dallewal will not break his indefinite fast until and unless the Centre starts talks with farmers.
Dallewal’s condition is worsening, but it seems none of the sides are worried about his life. Agitating farmers must take Dallewal to hospital immediately. They should not worry that their agitation will be weakened if Dallewal is taken to hospital. Dallewal’s life must not be used as a tool to force the government to bow to their wishes. If farmer leaders are unwilling, then Punjab government must step in and provide immediate treatment to Dallewal as per the directions of Supreme Court.
Maha Kumbh: World’s Biggest Event Ever
On January 13 this year, the world will witness the beginning of the world’s biggest event ever at the holy Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh, where more than 40 crore devotees are expected to take a holy dip at the confluence of two rivers, Ganga and Yamuna.
Chief Minister Yogi Adityanath is personally supervising the mega arrangements. A sprawling township has come up on an area of nearly 5,000 acres, ready with 1.5 lakh tents, 1.5 lakh green toilets manned by 15,000 safai karmacharis, 1,240 km long pipe lines have been laid, and more than 50,000 tap water connections have been provided. Two km away from Sangam, a huge space has been kept for parking more than 20,000 vehicles. Two hospitals, one with 100 beds and another with 220 beds have already started working. 92 new roads have been laid, and the Sangam township is dazzling with 67,000 LED lights and 2,000 solar lights.
The entire township has been divided into 25 sectors. The Sangam township has been declared a separate district, having its own district magistrate and Superintendent of Police. The first ‘shahi snan’ (main bathing) will take place on January 13 and the last ‘shahi snan’ will be on February 26. Twelve new bathing ghats (banks) have been built and a riverfront has been developed over 12.5 km area. Chequered plates have been laid on an area of 550 sq km to ensure that the devotees do not have to walk in mud.
Yogi Adityanath on Tuesday conducted a survey of the Kumbh Mela preparations and expressed his satisfaction. Thirty pontoon bridges will be built, out of which 28 are ready. More than 50,000 security personnel from UP Police and para-military forces will be deployed. They will be commanded by 218 IPS officers. Underwater drones, that can go 100 metre deep, will be used for the first time in Kumbh Mela. Four central commands will work in tandem with a control room. Nearly 350 experts will monitor the areas that will draw huge crowds.
Kumbh Mela takes place after every 12 years. This time, it has been named Purna Maha Kumbh, because it will occur after 144 years (12 Maha Kumbh Melas multiplied by 12). Astrologers and Sanatan spiritual leaders have described this as the most auspicious occasion. Yogi Adityanath is leaving no stone unturned to make this mega event a success.
Prime Minister Narendra Modi is also involved in finetuning the arrangements. Modi has advised use of digital technology to project the rich heritage of Kumbh Melas. The aim is to attract youths towards India’s ancient heritage. The broader objective is to convey India’s message of devotion and faith to the rest of the world. It is surely going to be a spectacular event.
महाकुम्भ : अद्भुत, अलौकिक, अकल्पनीय
नए साल का सबसे पहला और सबके बड़ा आयोजन पूर्ण महाकुंभ होगा. 144 साल के बाद ये अवसर आया है. 40 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियां का जायज़ा लेने मंगलवार को खुद प्रयागराज पहुंचे. ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं. अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित हो चुकी है. गंगा और यमुना का जल स्वच्छ हो गया है. संगम का पानी सिर्फ स्नान के लिए नहीं, बल्कि पीने के लायक है. अब सिर्फ 13 जनवरी का इंतजार है जब पहले स्नान पर्व के साथ पूर्ण महाकुंभ की शुरूआत होगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार पूरी दुनिया भारत की भव्य विरासत की ताकत को देखेगी. पूर्ण महाकुंभ के लिए गंगा पर पीपे के तीस पुल बनाए गए हैं. 28 पुलों का काम पूरा हो गया है. श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में दिक्कत न हो इसके लिए 12 नए पक्के घाट बनाए गए हैं. करीब साढ़े बारह किलोमीटर में नदी के आसपास रिवर फ्रंट डेवलप किया गया है. साढे पांच सौ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में चेकर्ड प्लेटें बिछाई गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को कीचड़ में न चलना पड़े.
संगम नगरी में एक नया शहर बस गया है जिसे 25 अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है. करीब साढ़े सौ किलोमीटर लम्बी 92 नई सड़कें बनाई गई हैं. 67,000 LED लाइट्स और
2,000 solar lights से संगम नगरी जगमगा रही है. संगम से दो किलोमीटर की दूरी पर बीस हजार से ज्यादा गाडियों के लिए पाकिंग की व्यवस्था है. डेढ़ लाख टेंट बनाए गए हैं. इनमें स्विस कॉटेज से लेकर डोम सिटी तक सब बनकर तैयार है. डोम सिटी एक तरह का फ्लोटिंग कॉटेज हैं. इसमें ठहरने वालों को संगम का 360 डिग्री व्यू मिलेगा.
संगम क्षेत्र में डेढ़ लाख ग्रीन टॉयलेट लगाए जा रहे हैं, पन्द्रह हजार सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है. साढ़े बारह सौ किलोमीटर की पाइप लाइन डाली गई है. पचास हजार से ज्यादा नलों के कनैक्शन दिए गए हैं. एक सौ बैड का और दो बीस बीस बैड के दो अस्पताल बनकर तैयार हैं. आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को होगा. अनुमान है कि उस दिन आठ करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे.
महाकुंभ में 50 हजार से ज्यादा पुलिस और पैरा मिलिट्री के लोग तैनात किए जाएंगे. 218 IPS अफसरों की तैनाती होगी. आसमान से ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी. महाकुंभ में पहली बार Underwater Drones का इस्तेमाल किया जाएगा. ये ड्रोन पानी में 100 मीटर की गहराई तक जाकर मॉनीटरिंग कर सकते हैं. 2,700 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. चार सेंट्रल कमांड और कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं जहां 350 एक्सपर्ट लगातार भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी रख सकेंगे. कुंभ में पहली बार facial recognition technology का इस्तेमाल किया जाएगा.
वैसे तो कुंभ हर बारह साल के बाद होता है लेकिन इस बार महाकुंभ विशेष है. बारह-बारह साल के बाद बारह महाकुंभ का चरण पूरा होता है तो 144 साल के बाद पूर्ण महाकुंभ का योग बनता है. इसलिए प्रयागराज में होने वाले इस कुंभ को पूर्ण महाकुंभ का दर्जा दिया गया है. ज्योतिषाचार्यों ने इस महाकुंभ को खास माना है और योगी आदित्यनाथ की सरकार भी इस महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. नरेंद्र मोदी कुम्भ के आयोजन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कुम्भ की विरासत को डिजिटल technology से जोड़ने की सलाह दी है. अध्यात्म को नई पीढ़ी से जोड़ने का निर्देश दिया है. भारत की आस्था और भक्ति का संदेश कुम्भ के माध्यम से पूरी दुनिया में पहुंचाने को कहा है. ये संयोग, ये प्रयोग अद्भुत होगा.