Rajat Sharma

My Opinion

कश्मीर में वोट: शरणार्थियों का सपना पूरा हुआ

AKB मैं पिछले 40 साल से जम्मू कश्मीर के चुनावों को देख रहा हूं. मंगलवार को पहली बार देखा, जम्मू कश्मीर में वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ के बाहर ढोल नगाड़े बज रहे थे. पहली बार देखा कि लोग नाचते-गाते वोट डालने पहुंचे. पोलिंग के दिन ऐसी तस्वीरें जम्मू कश्मीर में पहले कभी दिखाई नहीं दी. मुझे याद है सिर्फ सात साल पहले, 2017 में, श्रीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव था. फारूक़ अब्दुल्ला मैदान में थे. वोटर्स लिस्ट में 12 लाख 61 हजार 315 लोगों के नाम थे लेकिन पोलिंग बूथ तक सिर्फ सात प्रतिशत वोटर ही पहुंचे. फारूक़ अब्दुल्ला को कुल 48 हजार वोट मिले और वह जीत गए. लेकिन मंगलवार को उसी जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ. ये जम्मू कश्मीर में आए बदलाव का सबूत है. जो लोग बंटवारे के वक्त अपना सब कुछ छोड़कर जम्मू कश्मीर में जाकर बस गए थे, जिन्हें 75 साल तक “पश्चिमी पाकिस्तानी रिफ्यूजी” कहा जाता रहा. लेकिन ये लोग 1947 में जिस इलाके से आए थे, वो तो उस वक्त हिन्दुस्तान था. लेकिन फिर भी 22 हजार परिवारों को 75 साल तक अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रहना पड़ा. 75 साल से आर्टिकल 370 के कारण पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्छियों, गोरखा समुदाय और वाल्मीकि समाज के लोगों को विधानसभा और संसद के चुनावों में वोट डालने का हक़ नहीं दिया गया. ये लोग केवल ब्लॉक विकास परिषद और जिला विकास परिषद के चुनावों में ही वोट डाल सकते थे. तीन-चार पीढ़ियां इस इंतजार में गुज़र गईं कि उन्हें एक-न-एक दिन भारतीय होने और कश्मीरी कहलाने का हक़ हासिल होगा. इस हक़ को आज उन्होंने अपनी उंगली पर लगी स्याही में महसूस किया. महिलाओं के चेहरे पर वोट डालने की खुशी, उनकी आंखों में प्रसन्नता के आंसू देखकर एहसास हुआ कि इन लोगों के लिए आर्टिकल 370 हटाए जाने का मतलब क्या है. आज हम उनकी खुशी का अंदाज़ा तो लगा सकते हैं, लेकिन उस दर्द को कभी महसूस नहीं कर पाएंगे जो उन्होंने आर्टिकिल 370 के कारण 75 साल तक झेला. आज इन लोगों को पहली बार वोट देने का हक़ मिला. इसीलिए पूरे परिवार ने शत प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की और खुलकर कहा कि मोदी को वोट देंगे क्योंकि मोदी ने ही वोट देने का हक़ दिया है. इन लोगों में इस बात की नाराजगी है कि नेशनल कॉन्फ्रैंस फिर से आर्टिकल 370 को वापस लाने की कसम खा रही है और कांग्रेस उसका समर्थन कर रही है. इसी बात को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की रैली में इसी मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आर्टिकल 370 वापस लाने की बात तो चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं लेकिन कभी उनके मुंह से ये नहीं निकलता कि पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर को भी वापस लाना है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Polling in Kashmir : Refugee dream realized after 75 years

akb full I have been observing elections in Jammu and Kashmir for the last 40 years. For the first time, on Tuesday, I watched voters beating drums outside polling booths and dancing to drumbeats. Such a scene was never witnessed in Jammu and Kashmir in the past, during polling. Those celebrating the festival of democracy are termed by officials as ‘West Pakistani Refugees’. They got their voting rights for the first time in 75 years, after the abrogation of Article 370 in 2019. West Pakistani Refugees, Valmiki Samaj and Gorkha community people were never given rights in the past to vote for Assembly or Parliamentary elections. They were entitled to vote only for Block Development Council and District Development Council elections. I remember, seven years ago in 2017, Dr Farooq Abdullah was contesting Lok Sabha elections from Srinagar. There were 12,61,315 names in the voters’ list, but only seven percent voters reached the polling booths. Dr Farooq Abdullah got only about 48,000 votes and won. Contrast this with the polling figures on Tuesday, when Jammu and Kashmir recorded 65.65 per cent voting in the third phase. This itself is indicative of a sea change that has come in Kashmir politics. During Partition, 75 years ago, those who had to leave their homes in West Pakistan and Pakistan Occupied Kashmir, and settle in Jammu and Kashmir, had to live as refugees in their own homeland, devoid of the right to cast their vote. For 75 years, there were being addressed as ‘Pakistani’. But these were people who had crossed over in 1947, when India was undivided before Partition. Nearly 22 thousand families had to live in their own homeland as ‘refugees’ for 75 years. More than three to four generations died without realizing their dream to be called a ‘Bharatiya’ or a ‘Kashmiri’ one day. On Tuesday, they looked ecstatic, having their fingers inked by polling officers before casting their precious vote. The tears of happiness on the faces of women cannot be described in words. These are people who realize the true meaning of abrogation of Article 370. We can only realize their level of happiness, but cannot gauge the magnitude of their pain. They had to bear the cross of ‘Article 370’ for 75 years. On Tuesday, there was hundred per cent polling among these families. They were openly saying they would vote for Modi, because the Prime Minister gave them their voting right. They are unhappy with National Conference which has promised to bring back Article 370 in its manifesto. Congress is in electoral alliance with National Conference in this election. Prime Minister Narendra Modi, on Tuesday, rubbed wounds into the opposition, by telling an election rally in Haryana that Congress leaders have never spoken about reoccupying Pak Occupied Kashmir, even till this date.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

ज़ाकिर नाइक : पाकिस्तान क्यों पहुँचा नफरत का सौदागर?

AKB30 पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को फिर चिढ़ाने की कोशिश की. भारत में दहशतगर्दों की मदद करने वाला most wanted आरोपी, कट्टरपंथी इस्लामिक preacher ज़ाकिर नाइक को पाकिस्तान ने सरकारी मेहमान बनाया है. पाकिस्तान की हुकूमत के न्यौते पर ज़ाकिर नाइक अपने बेटे फ़ारिक़ नाइक के साथ तीन हफ़्ते के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचा. पाकिस्तान में ज़ाकिर नाइक कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में तक़रीरें करेगा. तीनों शहरों में उसके दो-दो दिन के प्रोग्राम हैं. पाकिस्तान के शहरों में नाइक लोगों को इस्लामिक कट्टरपंथ की सीख देगा . ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के केस चल रहे हैं. इसके अलावा ज़ाकिर नाइक पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने और भारत में सांप्रदायिकता भड़काने का भी इल्ज़ाम है. जब उसके ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज हुए, तब ज़ाकिर नाइक भारत से भागकर मलेशिया चला गया था. भारत ने नाइक के प्रत्यर्पण की मांग की है. अब भारत के मोस्ट वांटेड को शहबाज़ शरीफ़ की हुकूमत ने पाकिस्तान आने का न्यौता दिया. पाकिस्तान में भी इस पर बहस छिड़ गई है कि क्या पाकिस्तान को, ऐसे शख़्स को अपने यहां बुलाना चाहिए था. डिफेंस एक्सपर्ट क़मर चीमा ने कहा कि ज़ाकिर नाइक एक चालाक मुल्ला है, जो सूट और टाई पहनकर तबलीग करता है, यानी गैर-मुसलमानों को मुसलमान बनाने की कोशिश करता है. क़मर चीमा ने कहा कि ज़ाकिर नाइक असल में अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए पाकिस्तान आया है. पाकिस्तान के पढ़े लिखे लोग एक कट्टरपंथी को दावत देने पर अपनी हुकूमत से नाराज़ हैं. पाकिस्तान के मशहूर बैरिस्टर हामिद बाशानी ने कहा कि दुनिया वैज्ञानिकों को बुलाती है, कृषि मामलों के जानकारों को बुलाती है, अर्थशास्त्रियों को बुलाती है जिससे देश का भला हो. लेकिन, पाकिस्तान की हुकूमत एक मुल्ला को बुलाकर ये जता रही है कि उसे मुल्क की नहीं, मज़हब की फ़िक्र ज़्यादा है. ज़ाकिर नाइक अपने आप को मुसलमानों का मायती कहता है. मुसलमानों का हमदर्द होने का दावा करता है, उनको रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी लेता है पर उसकी सीख कैसी होती है. इसका एक वीडियो मैंने देखा है. जाकिर नाइक से किसी ने सवाल किया कि भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो मुसलमान नहीं हैं पर मीडिया में मुसलमानों की हिमायत करते हैं, तो क्या ऐसे लोगों को मौत के बाद जन्नत नसीब होगी? जवाब में जाकिर नाइक ने समझाया कि जन्नत के कितने लेवल होते हैं, किस किस को जन्नत मिलती है, फिर बताया कि चाहे मुसलमानों को कोई कितना भी समर्थन कर ले, उसे जन्नत तब तक नसीब नहीं होगी, जब तक वो इस्लाम कबूल न कर ले, मुसलमान न बन जाए. अब जिसकी सोच ऐसी हो, वो चाहे पाकिस्तान में रहे या मलेशिया में, वो सिर्फ नफरत फैलाएगा. जाकिर नाइक हमारे देश का दुश्मन है और अब पाकिस्तान जाकर उसकी हिम्मत और बढ़ेगी.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Zakir Naik in Pakistan : What’s the game?

AKB30 In a move aimed at irking India on the issue of terrorism, Pakistan accorded a state welcome to fundamentalist Islamic preacher Zakir Naik after he arrived on a three week-long visit. Zakir Naik is one of India’s most wanted extremists facing charges of giving hate speeches, funding terrorists and encouraging money laundering. He has been hiding in Malaysia to evade extradition to India. Zakir Naik will address public gatherings in Lahore, Karachi and Islamabad. He has gone to Pakistan at the invitation of Prime Minister Shehbaz Sharif and is going to meet top Pakistani leaders and officials.

Questions are being raised in Pakistan about the reason why a radical preacher is being accorded a state welcome. He has been spreading hate against all non-Islamic faiths. Dr Zakir Naik is being accompanied by his son Fariq Naik, whom he wants to launch as a preacher. Zakir Naik projects himself as a saviour of Muslims and claims he is trying to show Muslims the right path. I have seen videos of his speeches where he openly advocates conversion of non-Muslims. In one of his speeches, Zakir Naik was asked by somebody whether non-Muslims in India who are sympathetic towards Islam, will ever reach ‘jannat’ (heaven) after death?

In reply, Zakir Naik explained that there are several levels of ‘jannat’ . “Even if one supports Islam, he or she cannot attain ‘jannat’ unless converted to Islam”, he said. A preacher having such a bigoted outlook, whether in Pakistan or in Malaysia, will only spread hate. Zakir Naik is an enemy of India. By going to Pakistan, he will definitely get undue encouragement.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook