Rajat Sharma

My Opinion

क्या मोदी तीसरे कार्यकाल में कुछ बड़े फैसले लेने वाले हैं?

AKB30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रूद्रपुर और राजस्थान के कोटपूतली में चुनाव प्रचार का शुभारंभ का, इन दो राज्यों में चुनाव सभाएं कीं, फिर बिहार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के जरिए संवाद किया. मोदी ने हर जगह भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही. मोदी ने कहा कि उनका नारा है – भ्रष्टाचार भगाओ, विरोधियों का नारा है – भ्रष्टाचारियों को बचाओ, फैसला देश को करना है. रुद्रपुर में मोदी ने रोड शो किया. बाद में अपनी रैली में मोदी ने अपनी सरकार के काम गिनाए, जैसे हर घऱ जल और बिजली का कनैक्शन पहुंचाने की बात की, 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन और किसान सम्मान निधि देने की बात की. मोदी ने कहा, समाज के जिन वर्गों को पिछली सरकार ने पूछा तक नहीं, उन वर्गों की उन्होंने पूजा की है, उन्हें सम्मान के साथ उनका हक़ दिया है. मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला, कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल शुरु होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, चुनाव के बाद सरकार बनते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे तेज़ कार्रवाई शुरु होगी. मोदी ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि शाही परिवार के शहजादे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं, कह रहे हैं कि बीजेपी के जीतने से देश में आग लग जाएगी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र लोकतन्त्र विरोधी है, इन लोगों का लोकतन्त्र में यकीन नहीं हैं, ऐसे लोगों को इस चुनाव में चुन-चुनकर साफ कर देना चाहिए. इसके बाद राजस्थान के कोटपूतली में मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता लोगों को धमकाने की, डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मोदी ने कहा कि इन दस साल में जो कुछ हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है, अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना है, इसलिए सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है. इसमें मुझे कोई शक नहीं कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कई बड़े फैसले लेंगे. वो लगातार ऐसी बातों के संकेत दे रहे हैं. एक बिज़नेस समिट में उन्होंने उद्योगपतियों से कहा था कि चुनाव की वजह से काम रुका हुआ है, लेकिन सरकार बनते ही एक बड़ा फैसला होगा जिस पर वो कई महीनों से काम कर रहे हैं, 15 लाख लोगों की अलग-अलग तरीके से सलाह ले चुके हैं. इसी तरह के संकेत नरेंद्र मोदी ने RBI को संबोधित करते हुए भी दिया. मोदी ने RBI के अधिकारियों से कहा कि जब तक चुनाव है तब तक आपके लिए थोड़ा आराम है, तीसरी बार सरकार बनते ही आपके लिए धमाधम काम आने वाला है और मंगलवार को भी मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही भ्रष्टाचार पर प्रहार और ज्यादा तेज़ होगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

IS MODI PLANNING SOMETHING BIG FOR HIS THIRD TERM?

AKB30 Prime Minister Narendra Modi addressed two election meetings in Uttarakhand and Rajasthan and had a video conference meeting with party workers of Bihar on Tuesday. At all his meetings, Modi promised to take strong action against those who are corrupt, howsoever big they may be. Modi launched a blistering attack on Congress leader Rahul Gandhi for his remark at Opposition’s Ramlila Maidan rally. He said, “The shahzada (prince) of Congress royal (shahi) family has given a call that if the country choose the BJP for the third time, the country will go up in flames. They have been out of power for ten years after ruling the nation for 70 years. They are now speaking about setting the country on fire. Will you allow the country to be set on fire? Is this language acceptable? Is this the language of democracy? Won’t you teach a befitting lesson to those who utter such words? This time, do ensure that not one of them can win.” Modi said, “this is the first election in which most of the corrupt politicians are uniting together to stop our action against corruption. Don’t you think the corrupt should go to jail? Those who are corrupt are threatening and abusing me, but they can’t stop me. Action will be taken against each of those who are corrupt… Our slogan is “Throw Out The Corrupt”, their slogan is “Save The Corrupt”. The people will have to decide.” The Prime Minister said, not many days are left for the third term of his government to begin. He promised to take speediest action against corruption, once the third term begins. Modi remarked that whatever achievements made during the 10 years of his rule was only a trailer. “The upcoming third term of our government will see historic and decisive measures to propel the nation forward. Much remains to be accomplished.” There is not an iota of doubt that Modi is going to take some big decisions once his third term begins in June this year, if all goes well. He has been regularly giving indications about this. At a business summit, he told industrialists that much of the work has been stalled due to elections, but once the new government is formed, big decisions will be taken. He said, work on these decisions has been going on for last several months and nearly 1.5 million people have been contacted to take their advice. The same indication was given by Narendra Modi in his address to the RBI on its 75th anniversary. Modi told the RBI officials that so long as the general elections are going on, they may have some rest, but once the third term begins, they will have a lot of work in hand.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

जेल में केजरीवाल : क्या अब कमान सुनीता के पास ?

AKB30 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शराब आबकारी मामले में 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल रहेंगे. सोमवार को उन्हें जेल भेजा गया. मंगलवार को दो घटनाएं हुई – मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि उनके एक नज़दीकी के ज़रिए उन्हें ऑफर भिजवाया गया कि वो बीजेपी खेमे में आ जाएं, वरना एक महीने के अंदर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आतिशी ने ये भी आरोप लगाया कि ईडी उन्हें, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को एक महीने के अन्दर गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट से सांसद संजय सिंह के लिए राहत भरी खबर आई. कोर्ट ने संजय सिंह को ज़मानत पर छोड़ने का आदेश दिया. संजय सिंह पिछले छह महीने से तिहाड़ जेल में थे. 11 दिन तक ED की रिमांड में रहने के बाद केजरीवाल को 15 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजा जाना उतनी बड़ी बात नहीं थी, जितना कि ईडी का कोर्ट में ये खुलासा कि केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम लिए हैं. ED ने कोर्ट को बताया कि पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने ये कहा कि विजय नायर को वो थोड़ा बहुत जानते है लेकिन विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था, विजय नायर तो असल में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था. ED के मुताबिक विजय नायर वो शख्स है जिसकी भूमिका शराब नीति की ड्राफ्टिंग से लेकर क्रियान्वयन तक थी. विजय नायर पर ही शराब नीति में रिश्वत के तौर पर मिले पैसे को आम आदमी पार्टी तक पहुंचाने का इल्जाम है. कोर्ट को ED ने बताया कि पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर से उनकी बहुत बात नहीं होती थी, उन्हें तो ये भी नहीं मालूम कि विजय नायर उनके कैंप ऑफिस से काम करता था. ED का दावा है कि केजरीवाल ने बताया कि विजय नायर तो सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था. ED की तरफ़ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ED ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर से जो डिजिटल डिवाइस ज़ब्त की गई थी, उनके पासवर्ड देने से केजरीवाल ने मना कर दिया है. वहीं, जब विजय नायर और दूसरे आरोपियों के पास से ज़ब्त सोशल मीडिया बातचीत केजरीवाल को दिखाए गए, तो उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही. सोमवार को कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं. जब से अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए हैं, तब से सुनीता केजरीवाल बहुत सक्रिय हैं. वही आम आदमी पार्टी का चेहरा बन गई हैं. रविवार को मोदी विरोधी मोर्चे की रैली में सुनीता केजरीवाल शामिल हुई और मंच पर सोनिया गांधी के बगल में बैठीं. सोमवार को केजरीवाल की पेशी के बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा कि 11 दिन की पूछताछ के बाद भी केजरीवाल को रिहा नहीं किया गया क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती कि वो लोकसभा चुनाव तक बाहर आएं लेकिन देश की जनता इसका जवाब देगी. लेकिन सबसे ज्यादा अब चर्चा इस बात की है कि आखिर शराब घोटाले के केस में केजरीवाल ने सौरव भारद्वाज और आतिशी का नाम क्यों लिया? ED का दावा ये है कि शराब घोटाले से मिली रकम में से 45 करोड़ रुपए का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा के विधानसभा चुनाव में किया. गोवा में विधानसभा चुनाव के वक्त आतिशी, गोवा में आम आदमी पार्टी की प्रभारी थी. उस वक़्त उन्होंने इसी हैसियत से चुनाव आयोग को कई चिट्ठियां लिखी थी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने भी पूछताछ में ED को बताया था कि गोवा के चुनाव में कितने पैसे खर्च हुए, कहां खर्च हुए, इसकी जानकारी सिर्फ़ गोवा की पार्टी प्रभारी आतिशी को थी. केजरीवाल का जेल जाना तय था, ये बात वो खुद जानते थे. इसीलिए उन्होंने ED के 9 समन्स की अनदेखी की. वो चाहते थे कि किसी तरह लोकसभा चुनाव तक गिरफ्तारी को टाला जाए लेकिन उनकी ये मंशा पूरी नहीं हो पाई. हैरानी की बात ये है कि केजरीवाल ने ED के सामने सौरव भारद्वाज और आतिशी सिंह का नाम क्यों लिया? केजरीवाल भी समझते हैं कि अब इन दोनों को समन भेजा जा सकता है, पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है, फिर चुनाव के वक्त दो सबसे सक्रिय नेताओं को इस मुसीबत में क्यों डाला? कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि केजरीवाल चाहते हैं कि इन दोनों को भी गिरफ्तार किया जाए. इसके बाद उनकी पार्टी के लोग कह सकेंगे कि मोदी सरकार उनकी पार्टी को चुनाव से दूर रखना चाहती है. केजरीवाल के जेल जाने के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी सिंह ही केजरीवाल का बचाव कर रहे थे, रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. सोमवार को भी दोनों कोर्ट में मौजूद थे. आम आदमी पार्टी में यही दोनों नेता ऐसे हैं, जो केजरीवाल के जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार हो सकते थे. इसलिए कुछ ये लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर इन दोनों का नाम भी शराब घोटाले में आ गया तो फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सुनीता केजरीवाल के अलावा और कोई नाम नहीं होगा. इसीलिए केजरीवाल ने पत्नी का रास्ता साफ करने के लिए ये दांव चला है. हालांकि कोर्ट में ED के खुलासे के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी हैरान थे. दोनों ने न प्रेस कॉन्फ्रेंस की, न कोई बयान दिया, लेकिन शाम होते होते आतिशी ने ट्विटर पर ये लिखकर कि वो मंगलवार सुबह कोई बड़ा खुलासा करेंगी, सबको चौंका दिया. लेकिन जो लोग आम आदमी पार्टी को करीब से जानते हैं, उनका कहना है कि इस बात की उम्मीद किसी को नहीं करनी चाहिए कि आतिशी केजरीवाल के खिलाफ कुछ बोलेंगी. हालांकि हकीकत क्या है, केजरीवाल के मन में क्या है, ये उनके सिवा कोई और नहीं जानता.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

KEJRIWAL IN JAIL : IS WIFE SUNITA IN COMMAND?

AKB30 A day after Arvind Kejriwal was sent to Tihar jail till April 15, Delhi minister Atishi alleged on Tuesday that the BJP had approached her through someone very close offering her to join the party and “save her political career”. Atishi also alleged that she was cautioned that if she declined the offer, she could be arrested by Enforcement Directorate within one month. She alleged that ED has planned to arrest four AAP leaders, including herself, Saurabh Bhardwaj, Durgesh Pathak and Raghav Chadha in the liquor excise case.This allegation come on the heels of a purported revelation made by Kejriwal to ED during interrogation that liquor case accused Vijay Nair never reported to him and that he used to report to Atishi and Saurabh Bhardwaj. Meanwhile, AAP MP Sanjay Singh, who has been in jail since October last year, was granted bail on Tuesday by the Supreme Court after ED did not oppose his bail petition. On Tuesday, nearly 55 AAP MLAs from Delhi met Arvind Kejriwal’s wife Sunita and asserted that the Delhi chief minister should continue to run the government from jail and must not resign at any cost. The BJP has demanded that Kejriwal should resign because he should not run a government from jail. Sending Kejriwal to jail was a foregone conclusion and even the AAP supremo knew that. This was the reason why he continuously ignored nine summons sent by ED for questioning. Kejriwal had anticipated that his arrest could be postponed till the Lok Sabha elections were over, but his hopes were belied. To me, the surprising part is why Kejriwal named his two close confidantes Atishi and Saurabh Bhardwaj in the liquor excise case? Kejriwal knew these two ministers could be sent summons for questioning, if they were named. They why did he put both these active party leaders in difficulty and that too, on the eve of elections.? Some insiders say that Kejriwal wanted both these two leaders be arrested too, so that his partymen could go and tell the people that Modi government wants to keep his party away from elections. Both Atishi and Saurabh Bhardwaj were defending Kejriwal daily at press conferences and they were present in court on Monday. Both of them were leaders in AAP who could have become claimants for the CM’s chair, with Kejriwal in jail. Some people have started saying, if these two leaders were made accused in the liquor excise scam, there will be no strong contender left for the CM post except Sunita Kejriwal. They say, this was the reason why Kejriwal took the gambit in order to clear the path for his wife to become chief minister. Both Atishi and Saurabh Bhardwaj were shocked when ED told the court on Monday that Kejriwal had named both of them to whom accused Vijay Nair was reporting. People who know about the functioning of AAP from inside, say that nobody should expect Atishi to say anything against Kejriwal. This is what she did on Tuesday. It is only Kejriwal who can reveal what is going on in the inner layers of his mind.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook