Rajat Sharma

वक्फ कानून : सबकी नज़र ..सुप्रीम कोर्ट पर

akb0809 वक्फ एक्ट के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया. कोर्ट ने कहा कि नए वक्फ एक्ट के ज्यादातर प्रावधान अच्छे हैं, लेकिन तीन प्रावधानों पर सरकार को सफाई देनी होगी. वक्फ कानून का विरोध करने वालों से भी सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि नया कानून किस तरह से मुसलमानों के बुनियादी हकों का हनन करता है. सरकार से कोर्ट ने कई सवाल पूछे..जैसे कलेक्टर को इतने अधिकार क्यों दिए ? वक्फ बाई यूजर प्रोविजन खत्म करने का क्या असर होगा ? वक्फ कानून को चुनौती देने वालों को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही दिन इस कानून पर रोक लगा देगा पर ऐसा हुआ नहीं. वादियों को सिर्फ इस बात पर संतोष करना पड़ा कि कोर्ट ने सरकार से सख्त सवाल पूछे. कोर्ट ने वक्फ कानून के विरोधियों की चितांओं पर गौर किया. ऐसा लगा कि सुप्रीम कोर्ट वक्फ कानून पर कोई अन्तरिम आदेश जारी कर सकता है. ये आदेश मोटे तौर पर तीन मुद्दों पर हो सकता है. एक, वक्फ कौंसिल और बोर्ड में Non Muslims की नियुक्ति पर, दूसरा, वक्फ के नए कानून में कलेक्टर के रोल और अधिकारों पर, और तीसरा, वक्फ की प्रॉपर्टी De-notify करने के सरकार के अधिकार पर. लेकिन अभी तो बहस का शुरुआती दौर है. इस केस में करीब सौ पिटिशंस हैं.मौलाना महमूद मदनी और असदुद्दीन औवैसी जैसे लोग वादी हैं. बहुत सारे बड़े-बड़े वकील हैं, अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल, राजीव शकधर, संजय हेगड़े, हुजैफा अहमदी, राजीव धवन, ये सब बड़े वकील हैं. इनको सुनना होगा. वक्फ प्रॉपर्टीज को लेकर 40 हजार से ज्यादा मामले कोर्ट में लम्बित है. इनमें से दस हजार केस तो मुसलमानों ने फाइल किया है और वक्फ बोर्ड पर उनकी पर्सनल प्रॉपर्टी पर कब्जे का आरोप लगाया है. बाकी तीस हजार केस सरकारी संपत्तियों को वक्फ प्रॉपर्टी घोषित करने के हैं. सैकड़ों साल पुराने मंदिरों को वक्फ प्रॉपर्टी घोषित करने का केस भी है. इसलिए सुनवाई लंबी चलेगी . एक समस्या ये भी है कि चीफ जस्टिस संजीव खन्ना जो इस केस की सुनवाई कर रहे हैं, 13 मई को रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने आने वाले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के लिए जस्टिस बी.आर. गवई का नाम सरकार को भेज दिया. सवाल ये है कि अगर 13 मई तक सुनवाई पूरी नहीं हुई तो क्या होगा? क्या नई बेंच पूरे केस को फिर से सुनेगी? सुप्रीम कोर्ट ने एक अच्छा काम ये किया कि पश्चिम बंगाल में वक्फ के कानून को लेकर हिंसा करने वालों को चेतावनी दी और कहा कि जब कोर्ट इसकी सुनवाई कर रही है तो हिंसा करने का क्या मतलब.

बंगाल में हिंसा पर सियासत : किस को फायदा ?

जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, उस वक्त भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई. मुर्शिदाबाद में कुछ दुकाने जलाईं गईं, फिर कुछ घरों पर पथराव हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के एक सम्मेलन में कहा कि बंगाल में हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, दंगा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी. इसके बाद ममता बनर्जी ने बंगाल में हो रही हिंसा को बीजेपी की साजिश करार दिया. पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर मैंने तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के बयान सुने हैं. किसी ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर बांग्लादेश से लोग आए और हिंसा करके भाग गए लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि हिंसा करने वाले बांग्लादेशियों को पुलिस ने पकड़ा क्यों नहीं ? किसी ने कहा कि हिंसा करने वाले अच्छी खासी हिंदी बोल रहे थे, बीजेपी, बिहार से ट्रक भर-भरकर लाई और दंगा करवाया. अब इन लोगों से कोई पूछे कि जब बिहार से लोग ट्रकों में भर भरकर आ रहे थे, दंगा कर रहे थे तो बंगाल की पुलिस को कुछ दिखाई क्यों नहीं दिया? बीजेपी के नेता भी कम नहीं हैं. शुभेंदु अधिकारी योगी आदित्यनाथ का डर दिखा रहे हैं. राजनीति दोनों तरफ से हो रही है. आग दोनों तरफ लगी है. उसे बुझाने में किसी की दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि सब इस आग में अपना फायदा देख रहे हैं.

हेराल्ड केस : कांग्रेस ने क्या बताया, क्या छिपाया?

नेशनल हेरल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चार्जशीट फाइल होने को कांग्रेस बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना रही है. देशभर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. दिल्ली से लेकर, मुंबई, चैन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, पटना, रांची, शिमला और भोपाल तक ED के खिलाफ प्रदर्शन किया. सोनिया और राहुल के खिलाफ चार्जशीट को कांग्रेस के नेता बदले की भावना से की गई कार्रवाई बता रहे हैं. कोई कह रहा है कि कांग्रेस ने संगठन मजबूत कर लिया, इससे बीजेपी घबरा गई और ED को भेज दिया. कोई कह रहा है कि वक्फ कानून से ध्यान हटाने के लिए केस किया. किसी ने कहा कि बिहार में चुनाव है, इसीलिए नेशनल हेरल्ड का केस खोल दिया. मजे की बात ये है कि नेशनल हेरल्ड की प्रॉपर्टी और शेयर होल्डिंग्स के ट्रांसफर का केस तब फाइल हुआ था जब कांग्रेस की सरकार थी और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. कई साल की तफतीश के बाद अब जाकर चार्जशीट फाइल हुई है. कांग्रेस के नेताओं ने जान-बूझकर इस तथ्य को छुपा दिया.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.