Rajat Sharma

दहशत में पाकिस्तान : सारे Counter attacks नाकाम

WhatsApp Image 2025-04-29 at 3.16.47 PM (1)पाकिस्तानी सेना ने सरहद के पार से कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई सैनिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इन सारे हमलों को हमारी सेना ने नाकाम कर दिया. शुक्रवार को भारतीय सेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि “पाकिस्तान सेना ने 8-9 मई की रात पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य मिसाइलों ने हमले किए और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का बार बार उल्लंघन किया. ड्रोन से किए गए सारे हमलों को नाकाम कर दिया गया और युद्धविराम के उल्लंघनों का मजबूती से जवाब दिया गया. पाकिस्तानी की इन सारी नापाक हरकतों का मजबूती से जवाब दिया जाएगा.”

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन से किए गए हमलों को नाकाम करने के लिए हमारी सेना के एयर डिफेंस यूनिट्स ने L-70 guns, Zu-23 mm systems, Schilka systems, Counter Unammed Serical Systems (CUAS) और S-400 सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल किया. हमारी हवाई सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारतीय वायु सेना इस बात का पूरा ध्यान रखीत है कि हमारे लोग सुरक्षित रहें. गुरुवार की रात को हमारी सेना ने CUAS, Zammer Soft Kill, Hard Kill, Pechora surface-to-air missiles, SAMAR missiles और Air Defence guns का इस्तेमाल किया.

शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ बैठक की और हालात का जायज़ा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं. जिस तरह से पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना बनाया, वो इस बात का साफ संकेत है कि पाकिस्तान के फौजी जनरल भारत के साथ युद्ध चाहते हैं. हमारी सशस्त्र सेनाएं इन सारे हमलों का मजबूती से जवाब दे रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल भेज कर हमारी वायु रक्षा प्रणालियों को टेस्ट करना चाहता है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना पाकिस्तान को सबक सिखा चुकी है. अगर पाकिस्तान ने फिर कोई दुस्साहस किया, तो उसके मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

आतंकवाद : पाकिस्तानी झूठ का जनाज़ा निकला

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को अपनी प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तानी फौजी जनरलों के आतंकियों की अन्त्येष्टि में खड़े होने की तस्वीरें दिखाई. ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गये इन आतंकियों का पाकिस्तान ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाया. ये तस्वीरें गवाह हैं कि पाकिस्तान दहशतगर्दों को state funeral देता है. पाकिस्तान की इसी फितरत ने उस मुल्क को इस मुसीबत में डाला है. पाकिस्तान द्वारा पाले पोसे गए आतंकवादियों ने पहलगाम में बेकसूर बेटियों बहनों का सिंदूर उजाड़कर भारत को हवाई हमले के लिए मजबूर किया. पाकिस्तान कहता है कि इस हमले से उसका कुछ लेना देना नहीं. पहलगाम में हमलों की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. ये लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में जब द रेसिस्टेंस फ्रंट का नाम आया तो पाकिस्तान ने ये नाम लिखे जाने का विरोध किया. इसके बाद पाकिस्तान किस मुंह से कहता है कि वो पहलगाम के हमले में शामिल नहीं था? भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया तो पाकिस्तान ने कहा कि उसके यहां कोई आतंकी कैम्प है ही नहीं. तो फिर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ क्यों कह रहे थे कि 20 साल से पाकिस्तान आतंकवादियों की फंडिंग और बैकिंग करता है? फिर डॉनल्ड ट्रंप ने 2018 में क्यों कहा था कि आतंकवाद के नाम पर पाकिस्तान डबल गेम खेलता है और पाकिस्तान को मिलने वाली मदद काट दी थी. पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है इसका सबसे बड़ा सबूत है, अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में मिलिट्री बेस के पास से पकड़ा गया था और अमेरिरी Navy SEAL commandos ने उन्हें मार गिराया था. इस बार भी भारत ने आतंकवादियों के जिन अड्डों को तबाह किया है, वे सब मिलिट्री बेस के पास थे. उन सबको पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम गार्ड कर रहा था और जब इस सिस्टम का सीना चीर कर भारत ने मसूद अजहर, हाफिज सईद और सलाहुद्दीन के अड्डों को तबाह किया तो पाकिस्तान की फौज में हाहाकार मच गया. अब ये तीनों खूंखार आतंकवादी डर के मारे पाकिस्तान के मिलिट्री हेडक्वार्टर्स में छिप गए हैं लेकिन हमारी सेना का दावा है कि ये पाताल में भी छुपे होंगे तो इन्हें ढूंढकर निकाला जाएगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.