प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रूद्रपुर और राजस्थान के कोटपूतली में चुनाव प्रचार का शुभारंभ का, इन दो राज्यों में चुनाव सभाएं कीं, फिर बिहार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के जरिए संवाद किया. मोदी ने हर जगह भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही. मोदी ने कहा कि उनका नारा है – भ्रष्टाचार भगाओ, विरोधियों का नारा है – भ्रष्टाचारियों को बचाओ, फैसला देश को करना है. रुद्रपुर में मोदी ने रोड शो किया. बाद में अपनी रैली में मोदी ने अपनी सरकार के काम गिनाए, जैसे हर घऱ जल और बिजली का कनैक्शन पहुंचाने की बात की, 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन और किसान सम्मान निधि देने की बात की. मोदी ने कहा, समाज के जिन वर्गों को पिछली सरकार ने पूछा तक नहीं, उन वर्गों की उन्होंने पूजा की है, उन्हें सम्मान के साथ उनका हक़ दिया है. मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला, कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल शुरु होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, चुनाव के बाद सरकार बनते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे तेज़ कार्रवाई शुरु होगी. मोदी ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि शाही परिवार के शहजादे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं, कह रहे हैं कि बीजेपी के जीतने से देश में आग लग जाएगी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र लोकतन्त्र विरोधी है, इन लोगों का लोकतन्त्र में यकीन नहीं हैं, ऐसे लोगों को इस चुनाव में चुन-चुनकर साफ कर देना चाहिए. इसके बाद राजस्थान के कोटपूतली में मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता लोगों को धमकाने की, डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मोदी ने कहा कि इन दस साल में जो कुछ हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है, अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना है, इसलिए सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है. इसमें मुझे कोई शक नहीं कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कई बड़े फैसले लेंगे. वो लगातार ऐसी बातों के संकेत दे रहे हैं. एक बिज़नेस समिट में उन्होंने उद्योगपतियों से कहा था कि चुनाव की वजह से काम रुका हुआ है, लेकिन सरकार बनते ही एक बड़ा फैसला होगा जिस पर वो कई महीनों से काम कर रहे हैं, 15 लाख लोगों की अलग-अलग तरीके से सलाह ले चुके हैं. इसी तरह के संकेत नरेंद्र मोदी ने RBI को संबोधित करते हुए भी दिया. मोदी ने RBI के अधिकारियों से कहा कि जब तक चुनाव है तब तक आपके लिए थोड़ा आराम है, तीसरी बार सरकार बनते ही आपके लिए धमाधम काम आने वाला है और मंगलवार को भी मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही भ्रष्टाचार पर प्रहार और ज्यादा तेज़ होगा.