Rajat Sharma

My Opinion

Yogi’s crackdown on mafia: A welcome step for UP

AKB30 The Prayagraj Development Authority (PDA), on Wednesday and Thursday, used bulldozers to demolish properties of Safdar Ali and Khalid Zafar, two close aides of UP mafia don Atiq Ahmed, presently in Sabarmati jail of Ahmedabad.

This was part of a major crackdown following the February 24 killing of Umesh Pal, a key witness in BSP MLA Raju Pal’s murder case. UP Police has announced a bounty of Rs 50,000 for the arrest of Atiq Ahmed’s son, who along with his mother, has gone underground.

Police says, Atiq Ahmed’s son and three others were involved in the broad daylight killing of Umesh Pal. Police and PDA have identified at least 20 persons, said to be close to Atiq Ahmed and his gang, whose properties have been listed for demolition. These properties are in Chakiya, Teliyarganj, Dhumanganj, Salemsarai, Harwara, Jayantipur, Sadiapur, Mindera, Jhalwa and Atala of Prayagraj city. One of the four accused, Arbaaz, was gunned down by police in an encounter on February 27.

On Wednesday, in Chakiya locality of Prayagraj, the illegal constructions at Zafar Ahmed’s house were razed with the help of bulldozers. Aitq Ahmed’s wife Shaista Parveen was staying in this house with her two sons. She had taken this house belonging to Zafar Ahmed on rent. Police officials allege that this was the house, where the plot to kill Umesh Pal was hatched, and Shaista Parveen met the killers. The building built on 200 sq. metre area costs between Rs 2.5 crore and Rs 3 crore. Before demolition, police, during search, found two rifles and swords. Utmost care was taken to demolish the house because it was in a congested locality.

Last year, Atiq Ahmed’s house was razed to the ground. Zafar Ahmed, who is close to Atiq Ahmed, hails from Banda, UP. He had bought this house two years ago. The day Umesh Pal was gunned down, Shaista Parveen held a press conference and claimed that she had no role in the murder, but after her name was mentioned in police FIR, she went underground. While fleeing, she left her education documents, her children’s birth certificates and driving licences in the house. Zafar Ahmed’s lawyer Khan Saulat Hanif alleged that the demolition was illegal and it was not a benami property. Hanif alleged that no notice was issued by PDA prior to demolition.

Some other associates of Atiq Ahmed, like Guddu Muslim, Nafeez, Armaan, Sadaqat and Ghulam may also face demolition action. The vehicle used for gunning down Umesh Pal belonged to a woman named Rukhsana. Her house may also be demolished. Atiq Ahmed’s son Asad used to stay in Universal Apartments of Lucknow. He along with his associate had come to this flat on February 24 (the day Umesh Pal was killed), and since then, they have all gone underground. Special Task Force of UP police has sent teams to different places to nab the accused. Asad’s flat has been sealed by police and his two luxury cars have been seized.

On Wednesday, in the UP assembly, chief minister Yogi Adityanath lambasted the Samajwadi Party for, what he said, introducing ‘one district, one mafia’, unlike BJP government’s ‘one district, one product’ policy. Yogi said, “Akhilesh Yadav (SP chief) tries to find out the caste of criminals and victims in every case. I want to ask, to which castes did Raju Pal and Umesh Pal belonged? There is a photograph of one of the accused shaking hands with Akhilesh Yadav. Instead of clarifying, Akhilesh is trying to beat around the bush.” Akhilesh Yadav, who had gone to Tamil Nadu, later tweeted: “Those who pardon themselves in cases by giving ‘maafi’, should not talk about mafia”.

Yogi Adityanath is right. Even today, castes of criminals and victims in UP are taken note of. For decades, mafia leaders and gangsters in UP got political protection because of their castes and communities. Political parties took the help of mafia leaders to garner support from certain castes and communities. Later gangsters became politicians and contested elections to become MPs and MLAs.

Over the years, these mafia dons wielded tremendous clout in UP politics. Nobody had the courage to stop them from committing crimes which included land grabbing, extortion and murders. In the last six years, Yogi Adityanath changed this trend. Because of his zero-tolerance policy towards criminals, police officials gained confidence and courage. Earlier, policemen used to fear mafia dons, but now gangsters tremble at the sight of UP police.

On Wednesday, Atiq Ahmed, from Sabarmati jail, filed a petition before Supreme Court, seeking protection for his life. In his petition, he claimed that there is a “genuine and perceptible threat” to his life and his family members. In his petition, he alleged that

his two minor sons have been taken into “illegal custody” by police and kept in an undisclosed location. Atiq has sought a direction from the apex court restraining UP police from taking him from Sabarmati central jail to Prayagraj or any other part of Uttar Pradesh. The petition says, “Petitioner genuinely apprehends and believes that he may be killed in a fake encounter on one pretext or the other by UP police”.

Questions are now being raised about encounters. But remember the dark days when mafia dons ruled the roost in UP. It is true that innocent people must not become victims, but it is also true that had not bulldozers been used to strike fear among the mafia dons, the overall law and order situation could not have improved.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

शराब घोटाला : क्या पंजाब में भी भगवंत मान को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा ?

AKB30 सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को मनीष सिसोदिया की जमानत अर्ज़ी खारिज होने के कुछ ही मिनट बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर कर लिया और इसे उपराज्यपाल के पास भेज दिया। ऐसी खबरें हैं कि अन्य मंत्रियों पर काम का बोझ कम करने के लिए आम आदमी पार्टी के दो विधायक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाया जा सकता है।

सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीने से तिहाड़ जेल में हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 18 विभागों को संभाल रहे थे। सिसोदिया के पास वित्त, योजना, लोक निर्माण, श्रम, उत्पाद शुल्क, शिक्षा, तकनीकी और उच्च शिक्षा, विजिलेंस, पर्यटन, गृह, स्वास्थ्य, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, बिजली, पानी और उद्योग जैसे अहम विभाग थे। सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई महीने में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था जबकि सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की हिरासत में है।

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने सिसोदिया के वकील से कहा कि जमानत के लिए या तो ट्रायल कोर्ट या दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं।

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा: ‘यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला है। क्या आप राहत पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के सामने यही दलीलें नहीं रख सकते? आपके पास दिल्ली हाईकोर्ट जाने के भी उपाय हैं। आप हाईकोर्ट जाएं, जो हमारे फैसलों से बंधा है…आप इन सभी बातों को सक्षम कोर्ट के सामने रख सकते हैं। नहीं तो फिर ऐसा होगा कि जमानत याचिकाओं पर विचार के लिए भी लोग सीधे सुप्रीम कोर्ट आएंगे और यह ऐसे मामलों की सुनवाई का पहला मंच बन जाएगा। दिल्ली में घटना होने का मतलब यह नहीं है कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट आ जाएं.. आपके पास निचली अदालत के साथ-साथ दिल्ली हाईकोर्ट के पास जाने के भी उपाय हैं। हमें उस प्रक्रिया में दखल नहीं देना चाहिए।”

इस बीच, सीबीआई ने संकेत दिया है कि वह सिसोदिया की पांच दिन की हिरासत की मियाद बढ़ाने की मांग करेगी । सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की जमानत अर्ज़ी खारिज होने के तुरंत बाद, डिप्टी सीएम के इस्तीफे की तीन पन्नों की चिट्ठी मीडिया को जारी की गई।

अपने इस्तीफे की चिट्ठी में सिसोदिया ने लिखा – “मैं और मेरा भगवान जानते हैं कि ये सभी आरोप झूठे हैं. ये आरोप वास्तव में कायरों और कमजोरों की साजिश से ज्यादा कुछ नहीं हैं, जो लोग अरविंद केजरीवाल की सच की राजनीति से डरे हुए हैं. मैं उनका निशाना नहीं हूं, आप [केजरीवाल] उनके निशाने पर हैं. क्योंकि आज दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता आपको एक ऐसे नेता के रूप में देख रही है जिसके पास देश के लिए एक विजन है और उसे लागू करके लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाने की क्षमता है.’

मुख्यमंत्री केजरीवाल की तारीफ करते हुए पत्र में सिसोदिया ने लिखा – ‘अरविंद केजरीवाल आज देश भर में आर्थिक संकट, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझ रहे करोड़ों लोगों की आंखों में उम्मीद का नाम बन गए हैं… उन्होंने बहुत कोशिश की थी कि मैं आपका (केजरीवाल) साथ छोड़ दूं। मुझे डराया, धमकाया, लालच दिया। जब मैं उनके सामने नहीं झुका तो मुझे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए जेल जानेवाला मैं दुनिया का पहला आदमी नहीं हूं… मेरे खिलाफ लगाए गए ये सभी आरोप फर्जी हैं और ये कायर और कमजोर लोगों द्वारा रची गई साजिश से ज्यादा कुछ नहीं है। ये लोग अरविंद केजरीवाल की सच्चाई की राजनीति से घबराए हुए लोग हैं।’

पत्र में सिसोदिया ने लिखा: “सरकारी स्कूल के लाखों बच्चों और उनके माता-पिता की दुआएं मेरे साथ हैं। मेरे पास सबसे बड़ी चीज उन हजारों शिक्षकों का आशीर्वाद है, जिन्होंने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी।“ सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी का अंत इन क्रांतिकारी पंक्तियों के साथ की- ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।’

अब सवाल उठता है कि क्या सिसोदिया और जैन दोनों ने अपना इस्तीफा केजरीवाल को पहले ही दे दिया था, क्योंकि दोनों के इस्तीफे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया। हैरानी की बात है कि पिछले नौ महीने जेल में रहने के बावजूद केजरीवाल ने जैन को अपने कैबिनेट से नहीं हटाया। दूसरी ओर, सिसोदिया का इस्तीफा गिरफ्तारी के 48 घंटे के भीतर मंजूर कर लिया। क्या केजरीवाल अब इसे नैतिकता का मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएंगे?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद मंगलवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी करके जा ही रहे थे तभी उन्हें दोनों मंत्रियों के इस्तीफा मंजूर करने की जानकारी मिली। वे लौटे और कहा कि यह दिल्ली में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है कि एक मंत्री जेल में है और दूसरा सीबीआई की हिरासत में है।

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने विक्टिम कार्ड खेलते हुए कहा कि सिसोदिया को दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को सुधारने के लिए दंडित किया गया है। आप नेताओं ने कहा, सिसोदिया और जैन दोनों अब मंत्री नहीं हैं, लेकिन पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

एक ओर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताते हुए सार्वजनिक तौर पर आम आदमी पार्टी का समर्थन किया लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया तो केजरीवाल और उनके सहयोगी चुप क्यों थे।

मनीष सिसोदिया के मामले में सीबीआई कुछ भी कहे, अदालत जो भी फैसला सुनाए, केजरीवाल और बाकी विरोधी पार्टियों के लोग इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घसीटेंगे। इसे गौतम अडानी से जोड़ेंगे। वे सरकार पर विरोधियों का गला दबाने और दोस्तों को बचाने का आरोप लगाते रहेंगे। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा क्यों दिया?

अब तक तो आम आदमी पार्टी की पॉलिसी यह रही है कि कितने भी आरोप लगें, मंत्री चाहे जेल में रहें लेकिन इस्तीफा देने की जरूरत नहीं पड़ी। सत्येन्द्र जैन नौ महीने से जेल में हैं, मगर न तो उनसे इस्तीफा मांगा गया और ना ही उन्होंने इस्तीफा दिया। मनीष सिसोदिया के मामले में भी केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने का इंतजार किया और जब उनके पक्ष में फैसला नहीं आया तो फिर मनीष सिसोदिया के पहले से तैयार इस्तीफे का ऐलान हुआ। जब मनीष का इस्तीफा हो गया तो जेल में बंद सत्येंद्र जैन अपने पद पर कैसे बने रह सकते थे । उसका ऐलान भी करना पड़ा। साफ है कि जेल में बंद मंत्रियों के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था।

केजरीवाल के लिए एक और परेशानी की बात ये है कि इन दोनों के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में जो वरिष्ठ मंत्री बचे हैं वे भी मुसीबत में हैं। डीटीसी बस खरीद मामले में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर सीबीआई जांच की तलवार लटक रही है। सीबीआई ने दिल्ली के बस घोटाले की भी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को दिल्ली के नंदनगरी डिपो में सीबीआई की रेड हुई है। अगर सीबीआई को घोटाले के सबूत मिले तो फिर कैलाश गहलोत की मुसीबतें भी बढ़ेंगी।

केजरीवाल के लिए चिंता की दूसरी बात ये है कि शराब घोटाले की आंच अब पंजाब में भगवंत मान सरकार तक पहुंचने लगी है। पंजाब में भी शराब को लेकर आबकारी नीति (एक्साइज पॉलिसी) बदली गई। वहां भी पॉलिसी को बदलने के बाद उसे रातों-रात वापस ले लिया गया। नई शराब नीति के लिए जो ऑनलाइन फॉर्म रिलीज किए थे उन्हें वेबसाइट से हटा दिया गया है। इल्जाम ये है कि पंजाब की आबकारी नीति भी दिल्ली की ही तर्ज पर बनी थी। इसके बाद लाइसेंस रिन्यू करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किए गए थे लेकिन मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ऑनलाइन फॉर्म वापस लेने का फैसला हुआ।

पंजाब के शराब कारोबारी और विपक्ष के नेता पहले से ही इस नई शराब नीति का विरोध कर रहे थे। विपक्ष का आरोप है कि पंजाब की जो नई आबकारी नीति बनी उसका सारा ड्राफ्ट दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर पर ही तय किया गया। पॉलिसी ऐसी बनाई गई कि पंजाब में शराब का सारा कारोबार बाहर के व्यापारियों के हाथों में चला जाएगा। इसीलिए अब अकाली दल और बीजेपी के नेता पंजाब की शराब नीति की भी सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि उन्होंने पिछले साल सितंबर में ही ईडी और सीबीआई को चिट्ठी भेजकर पंजाब में हो रहे शराब घोटाले की शिकायत की थी। सिरसा का आरोप है कि पंजाब सरकार की एक्साइज पॉलिसी बनाने के लिए पंजाब के आबकारी मंत्री और अफसर दिल्ली आते थे और मनीष सिसोदिया के घर पर मीटिंग होती थी। इन लोगों ने ऐसी पॉलिसी बनाई कि होलसेल का काम सिर्फ दो ही पार्टियों को मिले। सिरसा ने सीबीआई को जो चिट्ठी भेजी था उसमें राघव चड्ढा, मनीष सिसोदिया, विजय नायर, पंजाब की SAS नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह समेत 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाने की मांग की थी। सिरसा का आरोप है कि जिन कंपनियों पर केस चल रहे हैं, जो कंपनियां ब्लैकलिस्टेड हैं, उन्हें पंजाब में शराब का कारोबार सौंपने की तैयारी हो रही है।

जिस तरह से शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया फंसे हैं अगर उस तरह पंजाब में भी एक्शन हुआ और पंजाब सरकार के मंत्री लपेटे में आए तो केजरीवाल के लिए जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। चूंकि पंजाब सरकार ने शराब के ठेकों के लिए जो ऑनलाइन फॉर्म जारी किए थे उन्हें वापस लेते हुए वेबसाइट से हटा लिया है, इसलिए संदेह और बढ़ गया है। यही कारण है कि अब पंजाब में भी विरोधी दलों ने भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Liquor scam: Will Bhagwant Mann face fresh trouble in Punjab?

AKB30 Within minutes of the Supreme Court rejecting Manish Sisodia’s bail plea on Tuesday, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal accepted the resignations of two ministers, Sisodia and Satyendar Jain, and forwarded them to the Lt. Governor for approval. There are reports that two AAP MLAs, Saurav Bhardwaj and Atishi, may be inducted as ministers, to ease the work load on other ministers.

With Saytendar Jain in Tihar jail since the last nine months, Manish Sisodia as Deputy Chief Minister was handling 18 departments, which included Finance, Planning, Public Works, Labour, Excise, Education, Technical & Higher Education, Vigilance, Tourism, Home, Health, Urban Development, Irrigation and Flood Control, Power, Water and Industry. Jain was arrested in May last year in a money laundering case, while Sisodia is now in CBI custody in the Delhi liquor excise scam.

In the Supreme Court, on Tuesday, a bench of Chief Justice D Y Chandrachud and Justice P S Narasimha told Sisodia’s counsel to approach either the trial court or Delhi High Court for bail.

The bench told Sisodia’s counsel Abhishek Manu Singhvi: “This is a case under Prevention of Corruption Act. Can you not make the same arguments before the Delhi High Court, which is available to you as a forum to seek similar reliefs? Go to the High Court, which is bound by our judgements…. You can raise all these arguments before the competent court. Otherwise, what will happen is that we will be the first forum for entertaining bail petitions. An incident happening in Delhi does not mean, you will rush to the Supreme Court.. You have the full remedy of moving the competent court and the Delhi High Court. We should not be interfering in that process.”

Meanwhile, CBI has indicated that it intends to seek extension of five-day remand for Sisodia. Soon after the apex court turned down Sisodia’s bail plea, the deputy chief minister’s three-page letter in Hindi was released to the media.

In his resignation letter, Sisodia wrote: “ They tried hard to force me to leave you (Kejriwal). They even threatened and coerced me. When I did not bow down, they arrested me. But I am not the first person in the world who has gone to jail while fighting on the path of truth. ..All these charges levelled against me are fake and it is nothing more than a conspiracy hatched by cowards, who are afraid of Arvind Kejriwal’s politics of truth. I am not their target, but you.”

Praising the chief minister, Sisodia wrote: “Arvind Kejriwal has become a beacon of hope for people who are faced with financial crisis, poverty, unemployment, price rise and corruption. Your words are not viewed as ‘jumlas’ … The prayers of lakhs of government school children and their parents are with me. The biggest thing that I have is the blessings of thousands of teachers who brought about a revolution in the field of education in Delhi.” He ended the letter with the famous revolutionary couplet, “Sarfaroshi ki tamnna ab hamare dil me hai, dekhna hai zor kitna baajoo-e-qatil me hai.”

The question arises whether both Sisodia and Jain had given their resignation letters to Kejriwal in advance, as both were accepted by the chief minister soon after the apex court order. It is surprising that Kejriwal had not removed Jain from his cabinet even though he has been in jail for the last nine months. On the other hand, Sisodia’s resignation was accepted within 48 hours of his arrest. Will Kejriwal now make it an issue of morality and go to the people?

Senior BJP leader Ravi Shankar Prasad had finished his press conference on Tuesday and was leaving when he got information about the acceptance of the resignations of both ministers. He returned and commented that it was the victory of his party’s workers in Delhi that one minister is in jail and the other is in CBI custody.

AAP leader Sanjay Singh sought to play the victim card and said that Sisodia has been punished for revamping Delhi’s education system. AAP leaders said, both Sisodia and Jain may not be ministers any more but the party stands solidly behind them.

On one hand, TMC chief Mamata Banerjee, Kerala CM Pinarayi Vijayan, Telangana CM K. Chandrashekhar Rao and former Maharashtra CM Uddhav Thackeray have publicly supported AAP, describing Sisodia’s arrest as part of what they called ‘political vendetta’, but on the other hand, Congress spokesperson Supriya Shrinate raised the question why Kejriwal and his associates were silent when Congress leader Pawan Khera was arrested at Delhi airport.

Whatever CBI or the courts may say about Manish Sisodia, Kejriwal and other opposition parties will now sharpen their attacks on Prime Minister Narendra Modi and industrialist Gautam Adani. They will allege that the opposition is being muzzled and Modi is trying to shield his friends. But the main question is: Why did Sisodia and Jain resign?

Till now, Aam Aadmi Party had been saying there was no necessity for the ministers to resign, even if they are in custody. Satyendar Jain is in jail since nine months, but his resignation was never sought nor did he tender his resignation. In Sisodia’s case, the AAP leadership waited for the Supreme Court hearing, and when the apex court denied bail, the announcement of resignations of both the ministers was made. Clearly, there was no way out for the ministers in custody, but to resign.

For Kejriwal, there is fresh trouble brewing. Transport Minister Kailash Gehlot is facing the sword of CBI probe in the DTC bus purchase case. On Tuesday, CBI sleuths went to Nand Nagri DTC bus depot in connection with the probe which was approved by the Lt. Governor in August last year.

Secondly, the Delhi liquor excise scam has its fallout in Punjab, where Chief Minister Bhagwant Mann’s government had implemented the new liquor excise policy. Opposition leaders in Punjab have pointed out that the Punjab excise policy is similar to that of Delhi, and it appeared to have been drafted by Manish Sisodia and his team. Online licence renewal forms that were posted on the website of Punjab excise department’s website have been suddenly removed.

Liquor traders and opposition leaders had been opposing the new excise policy. Both Shiromani Akali Dal and BJP have demanded a CBI probe into Punjab excise policy case. BJP leader Manjinder Singh Sirsa had drawn the attention of CBI and ED in September last year alleging a scam. He had alleged that the Punjab excise minister had gone to Delhi and there used to be meetings in Sisodia’s residence to draft the excise policy.

Sirsa alleged that the policy was formulated in such a manner that the wholesale trade was given to only two parties. In his letter to CBI, Sirsa had demanded that case be filed against 14 persons including Raghav Chadha, Manish Sisodia, Vijay Nair, and AAP MLA from SAS Nagar Kulwant Singh. Sirsa alleged that companies that have been blacklisted are going to get liquor licences in Punjab.

If AAP ministers and leaders in Punjab face CBI action, as it happened in Delhi, it could become difficult for Kejriwal to give a credible reply. The sudden withdrawal of online licence renewal forms from Punjab excise department’s website has already led to suspicions. The opposition in Punjab is bound to make it an issue.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

सिसोदिया की गिरफ्तारी : इसका राजनीतिक असर

AKB30 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तिहाड़ जेल में क़ैद एक अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने फौरन दोनों इस्तीफों को मंज़ूर कर लिया।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी रविवार की रात को हुई । दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई की विशेष अदालत के जज एमके नागपाल ने अपने देश में कहा, 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की सही और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई हिरासत में भेजने की इजाजत दी जाती है।

अदालत ने कहा, ‘हालांकि आरोपी पहले दो मौकों पर जांच में शामिल हुआ लेकिन वह पूछताछ के दौरान ज्यादातर सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। अब तक की गई जांच में अपने खिलाफ सामने आए आपत्तिजनक सबूतों के बारे में आरोपी कानूनन सही जवाब देने में विफल रहा ।

जज ने कहा, ये सही है कि सिसोदिया से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती जिसमें वह खुद अपनी गलती मान लें, लेकिन न्याय के हित में और निष्पक्ष जांच के हित में ये जरूरी है कि उन्हें जांच अधिकारी के उन सवालों के सही जवाब देने चाहिए जो उनसे पूछे गये ।

जज नागपाल ने कहा, सिसोदिया के अधीनस्थ काम करनेवालों ने कुछ तथ्यों का खुलासा किया है जिसके आधार पर उन्हें दोषी ठहराया जा सकता है, साथ ही उनके खिलाफ कुछ दस्तावेज भी बतौर सबूत सामने आ चुके हैं। कोर्ट ने कहा, इस मामले में अब तक की गई जांच से पता चला है कि सिसोदिया ने ‘कथित अपराधों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका’ निभाई। अपने आदेश में जज ने कहा कि ऐसा लगता है कि सिसोदिया ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के सदस्य और एक्साइज मंत्री होने के नाते एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के साथ पेश की गई ड्राफ्ट पॉलिसी पर कैबिनेट नोट में कुछ बदलाव करके हेराफेरी की।

सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक पंकज गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और इस साजिश से जुड़े सही तथ्यों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। गुप्ता ने कोर्ट के बताया कि सिसोदिया सरकारी अफसरों और कई अन्य आरोपियों की भूमिका और हवाला के ज़रिये मिले धन के स्रोतों के बारे में सही-सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।

सिसोदिया की ओर से तीन सीनियर वकीलों, दयान कृष्णन, सिद्धार्थ अग्रवाल और मोहित माथुर ने कोर्ट में कहा कि आबकारी नीति में हेराफेरी करने के आरोप पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि आबकारी नीति को बाद में उपराज्यपाल ने मंजूरी दी थी। मंत्रिपरिषद और सरकार का निर्णय होने के कारण इसे कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती ।

सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तें रखीं। पूछताछ ऐसी जगह पर होगी जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हों। उस फुटेज को सीबीआई के अधिकारी संभाल कर रखेंगे, हर 48 घंटे में एक बार सिसोदिया की मेडिकल जांच करानी होगी और रोज शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच आधे घंटे के लिए अपने वकीलों से मिलने की इजाजत होगी। मुलाकात के दौरान सीबीआई के कर्मचारी उनकी बातचीत न सुनें । कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी पत्नी से मुलाकात के लिए हर रोज 15 मिनट की मोहलत दी ।

आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेता सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देश के कई शहरों में सड़कों पर उतरे लेकिन पार्टी के नेता शराब नीति के घोटाले पर बात नहीं कर रहे हैं । सारे नेता एक ही इल्जाम लगा रहे हैं कि सिसोदिया को राजनीतिक बदले की भावना से गिरफ्तार किया गया है। लेकिन कोई ये नहीं बता रहा है कि सीबीआई ने जो केस दर्ज किया है उसमें क्या गड़बड़ी है, क्या कमियां हैं? केस की मेरिट पर आम आदमी पार्टी के किसी नेता ने बात नहीं की। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पॉलिसी बनाने के दौरान मनीष सिसोदिया शराब कारोबारियों के संपर्क में थे। दिल्ली के एक होटल में दक्षिण भारत के एक कंसोर्टियम ने आबकारी नीति तैयार की। सीबीआई पहले ही आरोप लगा चुकी है कि जांच शुरू होते ही सिसोदिया समेत 36 आरोपियों ने अपने सेलफोन से सभी डेटा डिलीट कर दिए और अपने हैंडसेट को नष्ट कर दिया या बदल दिया।

सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ पिछले साल 19 अगस्त को केस दर्ज हुआ और उन्होंने अगले 24 घंटे में तीन फोन और एक सिम बदला। 20 अगस्त को मनीष सिसोदिया ने तीन फोन का इस्तेमाल किया। सिसोदिया ने अगस्त से सितंबर 2022 के बीच 18 फोन बदले। वहीं शराब घोटाले के कुल 36 आरोपियों ने 170 फोन बदले जिनकी क़ीमत करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये आंकी गई है। सीबीआई यह जानना चाहती है कि आखिर इतने फोन क्यों बदले गए और उन फोन्स के डेटा कहां हैं? सीबीआई का कहना है कि पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया ने सहयोग नहीं किया। सिसोदिया सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं इसलिए उनके रिमांड की जरूरत है ताकि दूसरे आरोपियों के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके।

आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ़्तारी पर इतनी आक्रामक क्यों है? इसकी वजह बिल्कुल साफ़ है। शराब घोटाले की आंच अब सीधे अरविंद केजरीवाल तक पहुंच सकती है। क्योंकि इस मामले की जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी कर रही है। 4 दिन पहले ईडी ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार से पूछताछ की थी।

इस पूरे केस की मोटी-मोटी बात यह है कि दिल्ली में जो शराब नीति बनाई गई वह शराब कारोबारियों को बेहिसाब फायदा पहुंचाने वाली नीति थी। कौन मानेगा कि इस पॉलिसी को लागू करने के लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी को करोड़ों रुपए नहीं पहुंचाए। दूसरी बात ये कि अगर मनीष सिसोदिया ने वाकई में कुछ गलत नहीं किया तो बार-बार क्यों फोन बदलते रहे, सिम कार्ड नष्ट करके और कंप्यूटर से डेटा डिलीट करके सबूत मिटाने की कोशिश क्यों की गई?

सीबीआई का आरोप है कि गुरुग्राम के एक शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा से मनीष सिसोदिया सीधे डील करते थे। दिनेश अरोड़ा अब सरकारी गवाह बन गया है। आबकारी विभाग (एक्साइज डिपार्टमेंट) के अफसरों ने भी सीबीआई को काफी कुछ बताया है। इसलिए मनीष सिसोदिया की मुसीबतें बढ़ेंगी। जब सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ेंगी तो उसकी आंच केजरीवाल तक भी पहुंच सकती हैं। केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं लेकिन एक भी मंत्रालय उनके पास नहीं है। उन्होंने 33 में से 18 मंत्रालय मनीष सिसोदिया को दिए हुए थे।

सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया केजरीवाल की सरकार के स्तम्भ हैं और दोनों सलाखों के पीछे हैं। राजनैतिक तौर पर केजरीवाल के लिए फायदे की चीज़ ये है कि उन्हें एक ऐसा मुद्दा मिल गया है जिसके आधार पर वो देश भर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर सकते हैं।

सिसोदिया की गिरफ्तारी का एक और सियासी फायदा ये हुआ है कि केजरीवाल को कई सारे राजनैतिक दलों का समर्थन मिला है। तृणमूल कांग्रेस, अखिलेश यादव और शिवसेना (उद्धव) नेताओं ने पहले ही गिरफ्तारी की निंदा की है, लेकिन कांग्रेस इस पर चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेस नेता असमंजस में हैं कि गिरफ्तारी का समर्थन करें या विरोध। पिछले हफ्ते जब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया तो आप नेता खामोश रहे। सोमवार को अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि गिरफ्तारी के पीछे कोई कारण नहीं है, लेकिन इसके तुरंत बाद, उन्होंने फिर से स्पष्ट करने के लिए ट्वीट किया कि वह एक वकील के रूप में टिप्पणी कर रहे थे, न कि पार्टी प्रवक्ता के रूप में।

विरोधी दलों के नेताओं की बात सही है कि पिछले सात-आठ साल में विरोधी पार्टी के नेताओं पर बड़ी तादाद में ईडी और सीबीआई ने छापे मारे, गिरफ्तारियां की और केस दर्ज किए। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में तो ये साफ-साफ देखने को मिला है। लेकिन बीजेपी का तर्क यह है कि अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो क्या उसे क्या सिर्फ इसलिए छोड़ दिया जाए कि वो एक राजनीतिक दल का नेता है?

अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी और आम आदमी पार्टी के कई नेता ऐसे मामलों में संलग्न हैं। कई जेल में हैं औऱ कई बेल पर हैं। लेकिन दिल्ली के शराब घोटाले का केस अकेला ऐसा केस है जहां एक साथ दो राज्यों, दो सरकारों और दो राजनीतिक दलों के नेताओं के नेक्सस का आरोप है। सीबीआई के मुताबिक तेलंगाना के व्यापारियों ने पॉलिसी बनाई, दिल्ली की सरकार ने उसे लागू किया औऱ दोनों राज्यों के नेताओं के बीच पैसे का लेनदेन हुआ। इसीलिए केसीआर ने सबसे पुरजोर तरीके से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध किया।

अब सीबीआई के सामने बड़ी चुनौती ये है कि वह इस केस को कोर्ट में साबित करे, वरना सरकार की बहुत फजीहत होगी। फिर विरोधियों को ये कहने का मौका मिलेगा कि बीजेपी ने विपक्ष के नेताओं को झूठे मामले में फंसाया। आजकल तो हालत ये है कि अगर किसी को जमानत मिल जाती है तो वो विजय जुलूस निकालता है और ये इंप्रेशन क्रिएट किया जाता है जैसे केस खत्म हो गया हो।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Sisodia’s Arrest: The Political Fallout

AKB30 The arrest of Delhi deputy chief minister Manish Sisodia by CBI has led to protests by Aam Aadmi Party workers in different parts of the country. The arrest took place on Sunday night and on Monday afternoon, a CBI court in Delhi sent him to CBI custody till March 4. Special CBI court judge M K Nagpal said, this was to allow the CBI “to get genuine and legitimate” answers to questions being put to him about alleged irregularities in the liquor excise policy of 2021-22 for “a proper and fair investigation”.

The court said, “Though it has been observed that the accused joined the investigation on two earlier occasions, it has also been observed that he has failed to provide satisfactory answers to most of the questions put to him during his examination and has thus failed to legitimately explain the incriminating evidence which has allegedly surfaced against him in the investigation conducted so far.”

The judge however said, Sisodia could not be expected to make self-incriminating statements, but “in the interests of justice and of a fair investigation, require that he should come up with legitimate answers to the questions that are being put up to him by the investigation officer.”

Judge Nagpal said: “Some of Sisodia’s subordinates are found to have disclosed certain facts that can be taken as incriminating him and some documentary evidence against him has also already surfaced”. The court said, the investigation conducted in this case so far has revealed Sisodia played “an active role in commission of the alleged offences”. In his order, the judge felt that Sisodia, being member of the group of ministers as well as being the excise minister, manipulated certain changes in the cabinet note on the draft policy that was put up along with the expert committee report.

Special Public Prosecutor on behalf of CBI Pankaj Gupta told the court that Sisodia was not cooperating in the investigation and that he did not disclose true facts related to above conspiracy, the role of other accused, including public servants, as well as the trail of ill-gotten money received through hawala channels.

Three senior advocates, Dayan Krishnan, Siddharth Aggarwal and Mohit Mathur, appearing for Sisodia, told the court that the allegations of manipulation in excise policy were totally While false as the excise policy had subsequently received the approval of the Lt. Governor and the same, being an act of the council of ministers and the government, cannot be challenged in court.

While sending Sisodia to five days’ CBI custody, the court put certain conditions. Interrogation shall be conducted in a place which should have CCTV coverage, the footage of the same must be preserved by CBI, Sisodia must be medically examined once every 48 hours and he should allow to meet his lawyers daily for half an hour between 6 pm and 7 pm in a manner that CBI personnel must not be able to hear their conversations. The court also allowed Sisodia to meet his wife day for 15 minutes.

While AAP leaders are staging protests throughout the country alleging “political vendetta”, none of them are going through the nitty-gritties of the excise case. CBI has alleged that Manish Sisodia was in contact with liquor trades during the formulation of policy, a consortium from the South formulate the excise policy at a Delhi hotel. CBI has already alleged that as soon as it started the probe, 36 accused including Sisodia, deleted all data from their cellphones and destroyed or changed their handsets.

CBI alleged that when the case was filed against Manish Sisodia on August 19 last year, the deputy CM changed three cellphones within a span of 24 hours, changed one SIM card, and started using three new cellphones on August 20. Between August and September, 2022, Sisodia changed 18 cellphones. A total of 170 cellphones, costing Rs 1.38 crore, were changed by all the 36 accused. CBi investigators want to know why these cellphones were changed, and where are the data that were deleted. CBI investigators now want to interrogate Sisodia in the presence of other accused.

Why is AAP so much aggressive over Sisodia’s arrest? The reasons are simple. The investigation into the liquor scam can now reach Chief Minister Arvind Kejriwal. Already, the Enforcement Directorate is working on this angle. Four days ago, ED had interrogated Vibhav Kumar, personal assistant of Kejriwal.

In a nutshell, the new excise policy that was formulated by the Delhi AAP government was meant to ensure huge profits for liquor traders, that the policy was drafted by liquor traders, and nobody will believe that crores of rupees did not exchange hands. Secondly, if Sisodia has not committed any irregularities, why did he change his cellphones frequently and destroyed the SIM cards? Why were date completely deleted from computer servers?

CBI alleged that a Gurugram-based liquor trader Dinesh Arora, who is the accused in this case, dealt directly with Sisodia. Arora is now a prosecution witness. Excise department officials also revealed several facts to CBI investigators. Sisodia’s troubles are bound to increase and the flames of this scam can reach Arvind Kejriwal, sooner or later. Kejriwal is Chief Minister of Delhi, but he does not have a single portfolio with him. He has entrusted 18 out of 33 departments to Sisodia.

Health Minister Satyendar Jain, who has been spending time in Tihar jail, has not yet been removed from cabinet. Both Jain and Sisodia are the pillars of Kejriwal government, and both of them are now in custody. Politically, Kejriwal may make it a major issue about ruling party’s vendetta. Already, Trinamool Congress, Akhilesh Yadav and Shiv Sena (Uddhav) leaders have condemned the arrest, but the Congress is maintaining a discreet silence. Congress leaders are confused, whether to support or oppose the arrest. Last week, when Congress spokesperson Pawan Khera was arrested from Delhi airport, AAP leaders remained silent. On Monday, Abhishek Manu Singhvi tweeted saying there was no reason behind the arrest, but soon after, he again tweeted to clarify that he was commenting as a lawyer, not as party spokesperson.

Opposition leaders are right in remarking that a large number of raids and arrests of leaders from opposition were made by ED and CBI during the last eight years, whether in West Bengal, Maharashtra, Karnataka, and now in Delhi. But BJP leaders say that if any leader has been found involved in corruption, should he or she be absolved, only because they belonged to a political party?

Congress, TMC, NCP and AAP leaders have been found involved in several cases in different states. Many of them are in jail and some of them are out on bail, but the Delhi excise case in an exception. It involves two states, two governments and two parties from Delhi and Telangana – Aam Aadmi Party and Bharat Rashtra Samiti (earlier TRS). There appears to be a nexus between the two.

CBI investigators say, Delhi excise policy was drafted by liquor traders from Telangana and it was implemented by Delhi government. Money exchanged hands between leaders from both the states. Telangana CM K. Chandrasekhar Rao’s BRS leaders are quite vocal in condemning Sisodia’s arrest. The CBI now faces a big challenge: it has to prove the accused guilty in court, otherwise the Centre may have to face embarrassment. Opposition leaders will then get a handle to allege that their leaders have been arrested in false cases. Nowadays the situation is such that when leaders come out on bail, they head victory processions as if to show that they have been acquitted.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

मोदी को गाली देने से पहले कांग्रेस नेताओं को सोचना चाहिए

AKB30प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिलॉन्ग में एक चुनावी सभा में कांग्रेस पर तीखा जवाबी हमला बोला। मोदी ने कांग्रेस के उन नेताओं की जमकर आलोचना की जो कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर बैठकर ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ का नारा लगा रहे थे।

नरेंद्र मोदी ने कहा, “जिनको देश ने नकार दिया है, जिन्हें देश अब स्वीकार करने को तैयार नहीं है, जो निराशा की गर्त में डूब चुके हैं वो आजकल माला जपते हुए कहते है मोदी तेरी कब्र खुदेगी। जबकि देश कह रहा है, हिंदुस्तान का हर कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा। देश की जनता इस प्रकार के विकृत सोच वाले, विकृत भाषा बोलने वाले लोगों को करारा जवाब देग।”

मोदी ने आगे कहा: “लंबे समय तक मेघालय सहित इस पूरे रीजन को कुछ लोगों ने अपने परिवार और स्वार्थ की पॉलिटिक्स के लिए प्रयोग किया। इन लोगों ने नॉर्थ ईस्ट के हर स्टेट को, मेघालय को ATM बना दिया है। यहां के लोगों को छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया। मेघालय के हितों को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई। उन्होंने इस राज्य का बहुत नुकसान किया है, यहां के युवाओं का नुकसान किया है। लेकिन मुझे खुशी है कि इस प्रदेश के साथ ही पूरे नॉर्थ ईस्ट की जनता अब भाजपा के साथ है। कमल के साथ है। मेघालय एक मजबूत पार्टी के नेतृत्व में स्थिर और मजबूत सरकार चाहता है। मेघालय आज फैमिली फर्स्ट के बजाय… पीपल फर्स्ट वाली सरकार चाहता है।”

यह हाल के महीनों में कांग्रेस के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की सबसे कड़ी प्रतिक्रियाओं में से एक थी। कांग्रेस के नेता ये जानते हैं कि मोदी को गाली देने से नुकसान ही होता है। कई चुनावों में इसका नतीजा देख चुके हैं। इसके बाद भी पता नहीं क्यों चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के नेता सेल्फ गोल कर देते हैं।

पहले पवन खेड़ा ने पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी के पिता के लिए अपमानजनक बातें कहीं बाद में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी, तब उन्हें जमानत मिली। लेकिन पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के वक्त एयरपोर्ट पर धरना दे रहे कांग्रेस के नेताओं ने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगा दिए।

अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर खामोश हैं। लेकिन मोदी ने इस बात को पकड़ लिया है और अब वो जब-जब कांग्रेस की गालियों का जिक्र करेंगे तो उसमें यह नारा भी सुनने को मिलेगा।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Congress leaders must think twice before abusing Modi

AKBIn a scathing counter-attack at an election meeting in Shillong on Friday, Prime Minister Narendra Modi lambasted Congress leaders who sat on the tarmac of Delhi airport and chanted “Modi Teri Qabr Khudegi”(Modi, your grave will be dug) slogan, while protesting the arrest of Congress spokesperson Pawan Khera.

Narendra Modi said, “Some people, who have been rejected by the people of this country, are now so frustrated that they are now praying with beads (maala), saying, ‘Modi your grave will be dug’, but the people of the country are saying, ‘Modi, your lotus will bloom’. The people of India will give a befitting reply to such people for using such language and having such a mindset…Every corner of the country is saying, ‘Modi, your lotus will bloom’. The blessings of the people of India are making some people so much frustrated that they feel things will not work out for them so long as Modi is alive. So, they are digging Modi’s grave. How long will you dig my grave? Do some social work…”

Modi went on: “When Congress ruled north-east states, its central leaders used these states as ATMs to fill their pockets. But BJP used technology to ensure that the money reached the bank accounts of poor people, without any cut or commission. The people of Meghalaya want a ‘people-first’ government, not a ‘family-first’ government.”

This was one of the strongest reactions from Prime Minister Modi against the Congress in recent months. Congress leaders know it very well that abusing Modi can harm them during elections. The results of several elections in the past are witness to this. Yet, there are some Congress leaders who excel in scoring self-goals.

First, Pawan Khera used insulting words about Modi’s father Damodardas Modi at his party’s press conference. He later tendered apology before Supreme Court through his lawyer and got interim bail. But while staging sit-in on Delhi airport tarmac to protest his arrest, some Congress leaders chanted slogan ‘Modi Teri Qabr Khudegi’.

Senior party leaders are now maintaining a silence over this signal, but Modi has caught on to their mistake. Whenever he will recount the abuses hurled by Congress, this slogan is sure to crop up in the list.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

पंजाब हिंसा: भगवंत मान समय रहते कट्टरपंथ को जड़ से खत्म करें

AKB30 गुरुवार को पंजाब से चिंता में डालने वाली तस्वीरें आईं। अमृतसर में हिंसक भीड़ ने बंदूक और तलवारें लहराते हुए खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए और अजनाला थाने का घेराव किया। ये लोग अपने एक सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफ़ान की रिहाई की मांग कर रहे थे। इस भीड़ का नेतृत्व कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने किया। वहां के एसपी ने जब 24 घंटे के अंदर लवप्रीत तूफान को रिहा करने का वादा किया तब थाने पर घेराव को खत्म किया गया। शुक्रवार को अजनाला की अदालत ने तूफान को रिहा कर दिया।

ये कट्टरपंथी दिवंगत पंजाबी अभिनेता दीप सिंह सिद्धू द्वारा स्थापित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हुए थे। दीप सिद्धू खालिस्तान के समर्थक थे और कनाडा में छिपकर रह रहे अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रति निष्ठा रखते थे।

लवप्रीत सिंह ऊर्फ तूफान अपहरण के एक मामले में आरोपी है, लेकिन गुरुवार को एसएसपी सतिंदर सिंह ने कट्टरपंथियों के दबाव में आकर ऐलान किया कि ‘अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर हम लवप्रीत को रिहा कर देंगे। एसपी तेजबीर सिंह के नेतृत्व वाली एसआईटी अमृतपाल सिंह के खिलाफ दर्ज अपहरण और मारपीट के मामले की जांच करेगी।’

गुरुवार की रात प्रसारित अपने ‘आज की बात’ शो में हमने सैकड़ों की तादाद में हथियारबंद खालिस्तान समर्थकों का वीडियो दिखाया जो बंदूक और तलवार लेकर बैरिकेड्स तोड़ते हुए अजनाला थाने पर हमला बोल रहे थे। इससे घंटों पहले भीड़ ने कपूरथला जिले में ढिलवां टोल प्लाजा के पास दिल्ली-अमृतसर हाईवे को जाम कर दिया। अमृतपाल सिंह ने खुले तौर पर खालिस्तान की मांग की और गुरुवार को हिंसक भीड़ का नेतृत्व करते हुए उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वह गुरु को धन्यवाद देने के लिए तूफ़ान की रिहाई के बाद दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे।

अमृतसर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाली भीड़ के दृश्य वास्तव में परेशान करने वाले हैं। कट्टरपंथियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गये। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने अमृतपाल सिंह की धमकी के आगे घुटने टेक दिए। अमृतपाल सिंह ने धमकी दी थी कि अगर उनके सहयोगी तूफान को रिहा नहीं किया गया तो वे घेराव जारी रखेंगे। हिंसक भीड़ के आगे सैकड़ों पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।

अमृतपाल सिंह जून, 1984 में भारतीय सेना के ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान मारे गए आतंकवादी और मास्टरमाइंड जरनैल सिंह भिंडरावाले का कट्टर अनुयायी होने का दावा करता है। अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों द्वारा एक शख्स वरिंदर सिंह की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। आरोपों के मुताबिक 15 फरवरी को अमृतपाल के समर्थकों ने उसका अपहरण कर लिया था। पुलिस ने वरिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने अमृतपाल सिंह के क़रीबी लवप्रीत सिंह तूफान को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अमृतपाल ने समर्थकों के साथ गुरुवार को थाने का घेराव किया था।

सवाल यह उठता है कि जब पुलिस ने एफआईआर वापस लेने का फैसला किया तो घटना की जांच के लिए एसआईटी क्यों गठित की गई? शिरोमणि अकाली दल के नेता हरपाल सिंह बलेर (सिमरनजीत सिंह मान) ने मामले को सुलझाने के लिए अमृतपाल सिंह की ओर से सीनियर पुलिस अधिकारियों से बात की।

अमृतपाल सिंह खालिस्तान का कट्टर समर्थक है और उसका जन्म अमृतसर में ही हुआ था। 2012 में वह दुबई चला गया था। दुबई में वह क़रीब दस साल रहा। ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस किया। दुबई में ही वह खालिस्तानियों के संपर्क में आया। 2022 में जब वह भारत लौटा तो ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख बन गया है। कहने को ‘वारिस पंजाब दे’ सामाजिक संगठन है लेकिन हकीकत में यह अलगाव की आग लगाने का काम कर रहा है।

यह संगठन दीप सिंद सिद्धू ने बनाया था। आपको बता दें कि ये दीप सिंह सिद्धू वही है जिस पर किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल क़िले पर हिंसा करने का आरोप था। पिछले साल 15 फ़रवरी को एक सड़क हादसे में दीप सिंह सिद्धू की मौत हो गई थी। उसके बाद, पिछले साल सितंबर में अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ बन गया। अमृतपाल सिंह की ताजपोशी का प्रोग्राम, मोगा ज़िले में जरनैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोड़े में हुआ था। संगठन की कमान संभालते ही अमृतपाल सिंह काफ़ी एक्टिव हो गया। वह अपने समर्थकों के साथ गांवों में घूम-घूम कर कट्टरपंथियों को अपने साथ जोड़ रहा है।

अमृतपाल सिंह ने खालिस्तान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को भी चेतावनी दी थी। अपने एक भाषण में उसने कहा कि अमित शाह खालिस्तान की बात करने वालों को कुचलने की बात करते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि इंदिरा गांधी का हाल क्या हुआ था। लेकिन बाद में अमृतपाल ने कहा कि उसने अमित शाह को धमकी नहीं दी थी बल्कि उसके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

अहम बात ये है कि हिंसक भीड़ द्वारा थाने को घेरकर बंदूक, तलवार और लाठियों से पुलिस पर हमला करना , ये कोई छोटी बात नहीं हैं। इस मामले में सख्ती होनी चाहिए। हिंसक भीड़ अलगाववादी नारे भी लगा रही थी। हैरानी की बात ये है कि पंजाब की भगवंत मान की सरकार इस तरह के देशद्रोहियों को सख्ती से कुचलने की जगह उनके सामने हाथ बांधे खड़ी है। दबाव में आकर खालिस्तान के नारे लगाने वालों को रिहा कर रही है। ये ठीक नहीं हैं।

अमृतपाल सिंह अकेला नहीं है। उसे कनाडा में बैठे और भारत के कट्टर भारत विरोधी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन मिल रहा है। पन्नू नियमित रूप से भारतीय तिरंगे का अपमान करने वाले वीडियो पोस्ट करता है और उसके समर्थक कनाडा और ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं।

अमृतपाल सिंह पन्नू को अपना आदर्श बताता है। अमृतपाल सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी थी और इंदिरा गांधी जैसा हाल करने की बात कही थी। उसके खिलाफ पंजाब सरकार ने कुछ नहीं किया। फिर अमृतपाल सिंह ने जालंधर के गुरुद्वारों में तोड़फोड़ की, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए लगाई गई कुर्सियों को सड़क पर लाकर जलाया। उसके बाद भी अमृतपाल के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ तो उसकी हिम्मत बढ़ गई, पंजाब में खालिस्तानी कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद हो गए।

थाने को इस तरह से घेर लेना गंभीर घटना है। ये कट्टरपंथी सिख बिरादरी को भड़का कर सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने भले ही अजनाला थाने में हालात को शांत करने में अपनी परिपक्वता दिखाई लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी सरकार को यह समझना चाहिए कि कट्टरपंथियों के खिलाफ नरमी बरतने से काम नहीं चलेगा।

मुझे याद है कि एक साल पहले कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यह बात कही थी कि पाकिस्तान की शह पर पंजाब में एक बार फिर माहौल को खराब करने की कोशिश हो रही है। पाकिस्तान से नशे की खेप और हथियार भेजे जा रहे हैं और लोगों को भड़काया जा रहा है।

कैप्टन अमरिंदर की उस बात पर पंजाब सरकार को गौर करना चाहिए और वक्त रहते अमृतपाल सिंह जैसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए। इस वक्त राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार को केंद्र सरकार के साथ मिलकर बड़ी सावधानी से हालात से निपटना चाहिए। सबसे जरुरी बात यह है कि इस मामले को लेकर कोई पॉलिटिकल प्वाइंट स्कोर करने की कोशिश ना करे।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Punjab violence: Bhagwant Mann must nip radicalism in the bud

AKB30 A violent mob, chanting pro-Khalistan slogans and brandishing swords and guns, was led by a radical preacher Amritpal Singh, who laid siege to Ajnala police station of Amritsar on Thursday demanding release of his close aide Lovepreet Singh Toofan. The siege was lifted after the local SSP promised release of Toofan within 24 hours. Toofan was released by a court in Ajnala on Friday.

The radicals belonged to the outfit ‘Waaris Punjab De’ set up by late Punjabi actor Deep Singh Sidhu, a pro-Khalistani, who owed allegiance to Canada-based separatist Gurpatwant Singh Pannu’s ‘Sikhs For Justice’ outfit.

Lovepreet Singh alias Toofan is an accused in a kidnapping case, but on Thursday, SSP Satinder Singh, after succumbing to pressure from the radicals announced that “on the basis of evidence furnished by Amritpal Singh and his supporters, we will release Lovepreet, while an SIT led by SP Tejbir Singh will probe the kidnapping and assault case filed against Amritpal Singh.”

In my ‘Aaj Ki Baat’ show on Thursday night, we showed videos of several hundred armed pro-Khalistani supporters, wielding guns and swords, storming the Ajnala police station, by breaking barricades. Hours earlier, the mob blocked traffic on Delhi-Amritsar highway near Dhilwan toll plaza in Kapurthala district. Amritpal Singh has been openly demanding Khalistan, and on Thursday, while leading the violent mob, he told his supporters that he would move to Darbar Sahib (Golden Temple) after securing release of Toofan, to thank the Guru.

Visuals of the mob shouting pro-Khalistan slogans in Amritsar are really disturbing. More than a dozen policemen were injured in the clash between the radicals and police. The most surprising part is that senior Punjab Police officials succumbed to the threat from Amritpal Singh of continuing with the siege if his aide Toofan was not released. Scores of policemen had to run to save themselves in the face of the marauding violent mob.

Amritpal Singh claims to be a staunch follower of Jarnail Singh Bhindranwale, the terror mastermind who was killed during Indian Army’s Operation Bluestar in June, 1984. Thursday’s siege took place after video appeared of a man Varinder Singh being thrashed by Amritpal Singh and his supporters on February 15. Amritpal’s supporters had kidnapped him, and police had filed an FIR on the basis of Varinder Singh’s complaint.

The question that arises is, when police decided to withdraw the FIR, why was an SIT set up to investigate the incident? Harpal Singh Baler, a leader of Shiromani Akali Dal (Simranjit Singh Mann) spoke to senior police officials on behalf of Amritpal Singh to sort out the matter.

Amritpal Singh, born in Amritsar, left for Dubai in 2012, where he stayed for nearly ten years. He was involved in transport business. He then came in contact with pro-Khalistan supporters in Dubai, returned to India last year, and took over as the chief of ‘Waaris Punjab De’ outfit. He claims this outfit is a social organization, but, in reality, it is trying to spread radicalism and helping separatist forces.

Deep Singh Sidhu is the man, who led a violent mob to Red Fort in Delhi on January 26, 2021 during farmers’ agitation, where a pro-Khalistan flag was hoisted. Deep Sidhu died in a road accident on February 15 last year. Amritpal Singh was anointed the head of ‘Waaris Punjab De’ at Jarnail Singh Bhindranwale’s ancestral village Rode in Moga district. Since then, Amritpal Singh has become very much active, and he is moving around villages with his supporters to induct radicals.

In one of his speeches, Amritpal Singh is shown saying, “Home Minister Amit Shah, who is saying pro-Khalistani forces will be crushed, must remember what happened to Indira Gandhi”. On Thursday, Amritpal Singh said, he did not give any threat to Amit Shah. He says, his comment was torn out of context by media.

The moot point is: a violent mob carrying guns, swords and lathis attacking a police station cannot be taken lightly. Moreover, the mob was shouting separatist slogans. The most worrying part was, the local police, instead of facing the mob, meekly surrendered to the radical preacher, by agreeing to release his close aide. It is surprising to find Chief Minister Bhagwant Mann’s government meekly surrendering to the radicals and releasing separatists from jail.

Amritpal Singh is not alone. He is getting support from rabid anti-India separatist Gurpatwant Singh Pannu, sitting in Canada. Pannu regularly posts video insulting the Indian tricolour and his supporters have been staging protests in Canada and Britain.

Amritpal Singh considers Pannu as his ideal and he has threatened India’s Home Minister of dire consequences. He and his supporters damaged special seating enclosures created for senior citizens and disabled persons in the gurdwaras of Jalandhar. No action was taken against Amritpal and his supporters. Pro-Khalistani radicals in Punjab have gained courage after committing such acts.

The siege of a police station is a serious incident. These radicals are trying to spread communal disharmony by instigating Sikh fraternity. Police officials may have shown maturity in defusing the situation at Ajnala police station, but Chief Minister Bhagwant Mann and his government must understand that toeing a soft line against radicals will not help.

I remember what former Punjab CM Capt Amarinder Singh had said a year ago. He had said that radicals, taking cues from Pakistan, are trying to disturb peace in Punjab. He had said, weapons and narcotics are being pumped from across the border by radicals.

Punjab government must take Capt Amarinder Singh’s advice seriously and radical preachers like Amritpal Singh must be taught a timely lesson. It would be better if the AAP government in Punjab coordinates with the Centre to handle the evolving situation carefully. Nobody should try to score political points on this sensitive issue.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

पवार पॉलिटिक्स: एक राज़ का खुलासा

AKBआज मैं आपके साथ सियासत की दुनिया का एक बड़ा राज़ शेयर करना चाहता हूं। मैं आपको बताऊंगा कि 2019 की उस रात को क्या हुआ था जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद एनसीपी नेता अजीत पवार ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए अचानक बीजेपी से हाथ मिला लिया था। यह सरकार सिर्फ तीन दिन चल पाई थी।

मैं आपको बताऊंगा कि शरद पवार के बीजेपी के साथ रिश्ते खराब क्यों हुए, क्या शरद पवार ने बीजेपी को धोखा दिया, कब दिया और कैसे दिया? शरद पवार ने इशारों में इशारों में माना कि वह बीजेपी से वादा करके मुकर गए थे। उन्होंने खुद ही संकेत दिया राजभवन में अपने भतीजे अजीत पवार के साथ शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस की पीठ में उन्होंने छुरा घोंपा था।

पहली बार यह बात सामने आई है कि उस दिन आधी रात और उसके बाद जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसकी स्क्रिप्ट किसी और ने नहीं, बल्कि सियासत के दिग्गज खिलाड़ी शरद पवार ने लिखी थी। शरद पवार की इस पूरी स्क्रिप्ट की हकीकत बेहद दिलचस्प है। बुधवार को पिंपरी-चिंचवड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवार ने जो 2 बयान दिए, उनसे सारा मामला ही खुल गया।

पवार ने कहा कि बीजेपी द्वारा उनके भतीजे और NCP नेता अजित पवार के साथ सरकार बनाने की कोशिश का एक फायदा यह हुआ कि इससे 2019 में महाराष्ट्र में ‘राष्ट्रपति शासन का खात्मा हो गया।’

एक पत्रकार ने जब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के इस दावे के बारे में पूछा कि अजीत पवार के साथ तीन दिन की सरकार के गठन को NCP सुप्रीमो का समर्थन प्राप्त था, शरद पवार ने जवाब दिया: ‘सरकार बनाने का प्रयास किया गया था। उस कवायद का एक फायदा यह हुआ कि इससे महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने में मदद मिली। इसके बाद जो हुआ, वह सभी ने देखा है।’

जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उन्हें इस तरह की सरकार के गठन के बारे में पता था, शरद पवार ने कहा, ‘क्या इस बारे में बोलने की जरूरत है? मैंने अभी कहा कि अगर इस तरह की कवायद नहीं होती तो क्या राष्ट्रपति शासन हटा लिया जाता? अगर राष्ट्रपति शासन नहीं हटा होता तो क्या उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते? यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इशारा है कि उन्हें इस बात का पता था कि अजीत पवार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं, पवार ने कहा, ‘एक शख्स ने हाल ही में कहा है कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ उसके लिए एक ही व्यक्ति (शरद पवार) जिम्मेदार है।’

निश्चित तौर पर पवार के बयान बेहद दिलचस्प हैं। पवार ने बस यह नहीं कहा कि उन्होंने ही अपने भतीजे अजीत पवार को NCP में ‘बगावत’ का झूठा नाटक करके देवेंद्र फडणवीस के पास भेजा था, और तीन दिन बाद सरकार गिरवा दी थी। पवार ने यह बताने की कोशिश की कि उके खेल से बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई। महा विकास आघाड़ी के रूप में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का एक नया गठबंधन बना और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। पवार ने यह मैसेज देने की कोशिश की कि उन्होंने सियासी खेल में बीजेपी को मात दे दी।

24 अक्टूबर 2019 से लेकर 23 नवंबर 2019 के बीच क्या-क्या हुआ, इसकी पूरी हकीकत मैं आपको बताऊंगा। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि शरद पवार 3 साल तक खामोश क्यों रहे और उन्होंने अब इसका खुलासा क्यों किया। इस खुलासे के पीछे क्या पवार का कोई नया गेम प्लान है? प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए अपने बयान में पवार हालांकि सीधे तौर पर यह नहीं मानते कि उन्हें इस कवायद के बारे में पता था, लेकिन इसके कई सियासी मायने हैं।

पवार 23 नवंबर, 2019 की रात को हुए नाटकीय घटनाक्रम का जिक्र कर रहे थे जब केंद्र सरकार ने आधी रात को राष्ट्रपति शासन हटा लिया था, और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में तड़के फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी, और अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बने थे। यह सरकार 3 दिन के बाद गिर गई थी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बाद में एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री के रूप में महा विकास आघाड़ी के नेता के रूप में शपथ ली। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना और बीजेपी की राहें इस मुद्दे पर जुटा हो गई थीं कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ‘अच्छा है कि उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। मेरी अपेक्षा है कि राष्ट्रपति शासन महाराष्ट्र में लगा क्यों? किसके कहने पर लगा? उसके पीछे क्या राजनीति थी? वह ये भी बताएं, क्योंकि फिर उससे आगे की सब कड़ियां जुड़ेंगी और सब बातें आपके सामने आएंगी। इसलिए इस बात का जवाब वही दें, मेरी यही उम्मीद है।’

शरद पवार ने जो कहा वह पूरा सच नहीं है। उनका दावा है कि वह चाहते थे कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ करने के लिए राष्ट्रपति शासन को हटा दिया जाए, लेकिन यह सच नहीं है। अंदर की कहानी थोड़ी अलग है।

23 अक्टूबर 2019 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, और बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला। अगले दिन यानी कि 24 अक्टूबर को उद्धव ठाकरे ने 2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री बनाने की मांग रख दी। बीजेपी ने उद्धव की बात नहीं मानी। शरद पवार को लगा महाराष्ट्र में उनकी पार्टी एनसीपी और बीजेपी साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। उन्हें यकीन था कि कांग्रेस कभी भी उद्धव ठाकरे को सपोर्ट नहीं करेगी, और बिना कांग्रेस और शिवसेना के समर्थन के गैर-बीजेपी सरकार बनाना मुमकिन नहीं है। पवार ने देवेंद्र फडणवीस समर्थन देने का प्रस्ताव भेजा और बाकी की बातचीत की जिम्मेदारी अजीत पवार को सौंप दी।

एनसीपी सुप्रीमो का कहना था कि वह सीधे-सीधे खुलकर बीजोपी को सपोर्ट करने की बात नहीं कह सकते, इसीलिए पहले राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। इस दौरान वह पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, माहौल तैयार करेंगे और महाराष्ट्र को स्थिर सरकार की जरूरत की बात कहकर बीजेपी की सरकार को सपोर्ट करने की बात कहेंगे। 2 हफ्ते के बाद राष्ट्रपति शासन खत्म होगा और फिर महाराष्ट्र में एनसीपी के सपोर्ट से देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनेगी और इस सरकार में अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो शरद पवार उस वक्त अपनी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए बीजेपी के साथ आने को तैयार थे। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने उद्धव ठाकरे को मुगालते में रखा हुआ था।

अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जब अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बन गए तो शरद पवार ने पलटी मार दी? उन्होंने बीजेपी का विरोध क्यों किया और उद्धव के सपोर्ट में क्यों खड़े हो गए? लेकिन पहले मैं आपको शिवसेना नेता संजय राउत के एक बयान के बारे में बताता हूं। संजय राउत ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगाया था, और उन्होंने ऐसी व्यवस्था की थी कि महाविकास आघाड़ी की सरकार न आए। राष्ट्रपति शासन हटेगा या नहीं, सबको इसकी चिंता थी। अगर हमने बहुमत साबित कर भी दिया होता, जिस तरह के राज्यपाल राजभवन में थे, उन्होंने बहुमत सिद्ध करने के लिए 5 साल का समय निकल दिया होता। लेकिन सुबह की शपथ की वजह से राष्ट्रपति शासन हटा, और केवल 24 मिनट में राज्यपाल शासन हट गया। इसी वजह से महाविकास आघाड़ी का रास्ता साफ हुआ। यह जो पवार साहब ने बोला है, सत्य है। शरद पवार को समझने के लिए 100 जन्म लेने पड़ेंगे। ऐसा मैंने पहले भी बोला था, जिसकी वजह से मेरे ऊपर कमेंट भी हुआ था।’

संजय राउत की यह बात सही है कि शरद पवार की सियासी चालों को समझने के लिए 100 जन्म भी कम पड़ेंगे। बीजेपी भी पवार के खेल में फंस गई, और उद्धव ठाकरे भी। किसी को समझ नहीं आया कि पवार ने क्या खेल कर दिया। पवार ने जो खुलासा किया वह उनकी अगली चाल है। मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं, इसकी वजह आपको बताऊंगा।

जब हम 2019 के उन दिनों की टाइमलाइन समझेंगे तो सारी कहानी साफ हो जाएगी। 30 अक्टूबर को संजय राउत ने दावा किया कि अगर बीजेपी, उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री नहीं बनाती तो शिवसेना अपने दम पर सरकार बनाएगी। इसके बाद 2 नंवबर 2019 को शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से बात की। 4 नवंबर को पवार ने कहा कि जनता ने बीजेपी और शिवसेना को बहुमत दिया है, वे सरकार बनाएं और NCP विपक्ष में बैठेगी। उस वक्त तक महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार थी क्योंकि 9 नबंवर तक विधानसभा का कार्यकाल था।

8 नबंवर तक अजीत पवार की देवेंद्र फडणवीस से सारी बात हो चुकी थी, और इसके बाद फडणवीस ने उसी दिन इस्तीफा दे दिया।

11 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने NDA से अलग होने का ऐलान कर दिया। मेरी जानकारी यह है कि देवेंद्र फडणवीस अगले ही दिन अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे, लेकिन शरद पवार ने कहा कि वह सीधे बीजेपी को सपोर्ट की बात नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वह पहले 15 दिन महाराष्ट्र में घूमेंगे, फिर जनता की राय को बहाना बनाकर बीजेपी को सपोर्ट का ऐलान करेंगे। शरद पवार चाहते थे कि तब तक राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।

12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन का ऐलान किया गया, लेकिन अगले 12 दिनों में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद पवार को नहीं थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिवसेना को सपोर्ट करने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया। पवार को तब लगा कि बीजेपी के साथ जाने के बजाय कांग्रेस और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने में ज्यादा फायदा है। इससे सरकार पर उनका नियन्त्रण ज्यादा होगा। इसीलिए पवार ने महाविकास आघाड़ी बनाने पर काम शुरू कर दिया।

अब सवाल यह है कि अगर शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया था, तो फिर अजीत पवार को देवेंद्र फडणवीस के साथ सुबह-सुबह शपथ लेने क्यों भेजा? क्या वाकई में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति को शासन को हटवाने के लिए यह एक चाल थी, जैसा कि पवार ने दावा किया?

इसकी हकीकत भी आपको बताता हूं। असल में अजीत पवार को शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस के पास नहीं भेजा था, अजीत पवार ने बगावत ही की थी। अजीत पवार तो फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाने की सारी बात कर चुके थे। लेकिन जब उन्हें यह पता लगा कि शरद पवार का मूड बदल चुका है, और अब वह चुपके से शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो अजीत पवार नाराज हो गए। उन्होंने अपने समर्थक विधायकों के साथ लेकर फडणवीस के साथ सरकार बनाने का फैसला कर लिया।

रात में ही राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया गया, और 23 नवंबर की सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हट गया, और नई सरकार बन गई। शिवसेना ने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील की। 24 नवंबर को रविवार का दिन होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, और 26 नवंबर को फैसला सुनाया। इस बीच शरद पवार ने अजीत पवार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।

पवार 25 नवंबर को ताज होटल में उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और तमाम नेताओं से मिले, और महाविकास अघाड़ी का ऐलान कर दिया। चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने 26 नबंवर को देवेंद्र फडणवीस को 30 घंटे के अंदर बहुमत साबित करने को कहा था, इसलिए उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं था। फडणवीस ने इस्तीफा दिया। 28 नबंवर को NCP और कांग्रेस के समर्थन से उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

फडणवीस ने 3 दिन पहले कह दिया था कि शरद पवार की जानकारी में सबकुछ हुआ था। उन्हें पता था कि अजीत पवार उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। जाहिर सी बात है कि शरद पवार कभी भी इस तथ्य को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने पर पार्टी का खेल खराब हो सकता है। इसलिए उन्होंने बुधवार को एक अलग ही ट्रैक पकड़ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अब ‘विरोधियों को खत्म करने में लगी है।’ पवार ने शिंदे गुट को असली शिवसेना की मान्यता देने और पार्टी का चुनाव चिह्न देने के चुनाव आयोग के फैसले का जिक्र किया। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है।

पवार ने कहा, ‘राजनीति में मतभेद आम बात है लेकिन देश में ऐसा कभी नहीं हुआ जब पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न शक्ति का दुरुपयोग करने वालों ने छीन लिया हो। जब कांग्रेस में विभाजन हुआ, तो कांग्रेस (आई) और कांग्रेस (एस) नाम के दो संगठन सामने आये। मैं कांग्रेस (एस) का अध्यक्ष था और इंदिरा गांधी कांग्रेस (आई) की प्रमुख थीं। उस वक्त मेरे पास कांग्रेस के नाम का इस्तेमाल करने का अधिकार था। आज के परिदृश्य में पार्टी का नाम और उसका चिह्न दूसरों को दे दिया गया है। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।’

पवार ने कहा, ‘जब भी सत्ता का बहुत ज्यादा दुरुपयोग होता है और किसी दल को दबाने की कोशिश की जाती है तो जनता उस दल के साथ खड़ी हो जाती है। मैंने हाल ही में कई जिलों का दौरा किया और पाया कि हालांकि नेताओं ने शिवसेना छोड़ दी है, लेकिन कट्टर शिव सैनिक अब भी उद्धव ठाकरे के साथ हैं और यह चुनाव में साबित हो जाएगा।’

चुनाव आयोग के आदेश के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘निर्णय किसने लिया? क्या यह आयोग था, या कोई और है जो आयोग का मार्गदर्शन कर रहा है? इस तरह के फैसले पहले कभी नहीं किए गए थे। इसके पीछे किसी बड़ी ताकत की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है।’ पवार ने सभी विपक्षी दलों से ‘लोकतंत्र को बचाने और बीजेपी से लड़ने’ के लिए हाथ मिलाने की अपील की।

शरद पवार ने ये सारी बातें बुधवार को कांग्रेस के लिए कैंपेन करते हुए कहीं। उनका मैसेज साफ है कि बीजेपी से अब उनका कोई रिश्ता-नाता नहीं बचा। वह बताना चाह रहे हैं कि वह पूरी तरह सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के साथ हैं। पवार कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी दूसरे सियासी दलों को जिंदा रहने नहीं देंगे, इसलिए सबको साथ आने की जरुरत है। पवार साहब ने यह भी बता दिया कि आज जिनकी हुकूमत है वे चुनाव आयोग समेत सारी संस्थाओं का इस्तेमाल अपने लिए करते हैं।

ये सारी बातें कांग्रेस और दूसरे विरोधी दलों को सुनने में अच्छी लग सकती हैं। यह भी सही है कि आज के जमाने में शरद पवार सबसे अनुभवी और सबसे चतुर नेता हैं। वह चार कदम आगे की सोचकर चलते हैं, और विरोधी दलों के नेता भी उनकी इंटेलिजेंस पर भरोसा करते हैं, उनकी रणनीति का लोहा मानते हैं। पर दिक्कत यह है शरद पवार पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता, और विरोधी दलों के नेता इस बात को अच्छी तरह समझते हैं।

इन नेताओं को अंदर ही अंदर लगता है कि वह कब किसके साथ चले जाएंगे, कब किसका साथ छोड़ देंगे, निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता। हालांकि शरद पवार फिलहाल दावा कर रहे हैं कि वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के साथ हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे गुट के नेताओं का कहना है कि जब उद्धव के पास न पार्टी रहेगी, न सिंबल रहेगा, तो शरद पवार का साथ भी नहीं रहेगा। शरद पवार का रुख शिवसेना के चुनाव निशान के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद साफ होगा।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Pawar Politics: An Inside Story

AKBToday I want to share with you the secret about what happened on that fateful night in 2019, when in a midnight drama, BJP and NCP leader Ajit Pawar suddenly joined hands to form a coalition government, after the Maharashtra assembly elections. The government lasted only for three days.

I will try to unravel why Pawar’s relations with BJP soured, whether Pawar ditched the BJP at the last moment and why. On Wednesday, Pawar gave broad indications about those mysterious developments. He indirectly admitted why he backed out from his deal with the BJP. His remarks clearly indicate it was he who ditched Devendra Fadnavis after he was sworn in with his nephew in Raj Bhavan.

For the first time, it has come to light that the political developments that took place that midnight and afterwards, were carefully scripted, by none other than the old, political veteran Sharad Pawar. It was Pawar who wrote this interesting script. Two sentences that Pawar said at a press conference in Pimpri-Chinchwad on Wednesday, have set the cat out of the bag.

Pawar, in his cryptic remarks, said, BJP’s attempt to form a post-midnight government with his nephew and NCP leader Ajit Pawar in 2019 had one benefit, as “it ended President’s Rule in the state”.

Asked by a reporter about BJP leader Devendra Fadnavis’s claim that the formation of the three-day old government with Ajit Pawar had the backing of the NCP supremo, Sharad Pawar replied: “there was an attempt to form a government. One benefit of that exercise was that it helped lift President’s rule in Maharashtra. Everyone saw what happened after that.”

When the reporter pointedly asked whether he was aware about the formation of that government, Sharad Pawar replied: “There is no need to speak about it. I just said, had this sort of exercise not taken place, would President’s Rule have been lifted? And, had the President’s Rule not been lifted, could Uddhav Thackeray take oath as chief minister?” Asked if he was hinting that he knew that Ajit Pawar was going to form a government with BJP, Sharad Pawar replied: “Somebody recently said that only one person (meaning, Sharad Pawar) is responsible for anything that happens in Maharashtra.”

Interesting remarks, surely. Pawar only stopped short of saying that it was he who sent his nephew Ajit Pawar to meet Fadnavis to stage a false drama of ‘revolt’ in NCP, and three days later, it was Pawar who caused the fall of the government. Pawar wanted to indirectly say that it was because of his well-coordinated gambit that BJP government fell, and a new alliance between Shiv Sena, Congress and NCP emerged as Maha Vikas Aghadi. Uddhav Thackeray became chief minister. Pawar was clearly giving a message that he beat BJP in the political game.

I would like to unravel the inside story about developments that took place from October 24 till November 23, 2019. The only missing link is why Sharad Pawar maintained silence for three years and why did he reveal this now. Is there a new game plan at work behind Pawar’s disclosure? Pawar’s remarks at the press conference, though not directly admitting that he was aware of the exercise, were loaded with political meanings.

Pawar was referring to the dramatic events that took place on the intervening night of November 23, 2019, when the Centre lifted President’s Rule at midnight, and Governor Bhagat Singh Koshiyari, at an early dawn ceremony in Raj Bhavan, sworn in Fadnavis as chief minister and Ajit Pawar as deputy chief minister. The government fell after three days and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray was later sworn in as chief minister with the backing of NCP and Congress, as leader of Maha Vikas Aghadi. After the 2019 assembly elections, Shiv Sena and BJP fell apart over the issue of who should become the chief minister.

Reacting to Sharad Pawar’s remarks, Devendra Fadnavis told reporters in Mumbai, “If Pawar Saheb has explained about lifting of President’s Rule, he should also explain on whose insistence was it imposed in the first place. Who wanted President’s rule to be imposed, and why was it imposed, are question he must also answer. If he can clarify these points, then all links can be connected and people will come to know the exact timeline of events. Pawar Saheb should reveal more details.”

What Pawar revealed is not the whole truth. His claim that he wanted President’s Rule to be lifted to clear the way for Uddhav Thackeray to be made CM is not true. The inside story is slightly different.

On October 23, 2019, the final results came in Maharashtra assembly elections, and the BJP-Shiv Sena alliance scored a thumping majority. The next day, Uddhav Thackeray staked his claim for chief ministership for a period of two and a half years. BJP did not agree. Pawar felt that his party NCP could ally with BJP and form a government. He was confident that Congress would never support Uddhav Thackeray, and any non-BJP government was impossible without a grouping of three parties, Shiv Sena, Congress and NCP coming together. Pawar sent an offer to Fadnavis, and entrusted negotiations to his nephew Ajit Pawar.

The NCP supremo said, he could not publicly speak about allying with BJP, hence President’s Rule be imposed first. He said, he would tour the entire state and create an atmosphere by telling people that a stable coalition government with BJP was necessary. His proposal was that President’s Rule could be lifted after two weeks, and a coalition government between BJP and NCP could be formed. The deal was that Fadnavis would become CM and Ajit Pawar would be the Deputy CM. In other words, Sharad Pawar was quite willing for a coalition government between both parties. On the other hand, Pawar kept Uddhav Thackeray in suspense.

The question now arises: When Ajit Pawar was made Deputy CM, why did Sharad Pawar make a U-turn? Why did he oppose BJP and opted for Uddhav Thackeray? But, first let me tell what Shiv Sena leader Sanjay Raut said on Wednesday. Sanjay Raut said, “ Centre had imposed President’s Rule, and the rulers in Delhi did not want a Maha Vikas Aghadi government to take shape. Their arrangement was solid. So long as there was President’s Rule, no coalition government could be formed. We were worried. Even if we had proved our majority on the floor, the governor sitting in Raj Bhavan at that time (Bhagat Singh Koshyari) could have dragged on the majority test issue for five years. It was because of the early morning swearing-in that President’s Rule was lifted and the Governor’s rule was removed within 24 minutes. That paved the way for Maha Vikas Aghadi government. Whatever Pawar Saheb has said is true. It will take one hundred births to understand Sharad Pawar’s mind. I said it earlier too, and there were several comments against me at that time.”

Sanjay Raut is right. It will take one hundred births to understand Sharad Pawar’s political games. BJP was caught in Pawar’s game, and Uddhav Thackeray too. Nobody could realize that it was Pawar who had scripted the game. What Pawar revealed on Wednesday could be a step for his next political gambit. In order to understand this, we require a brief flashback.

Let us go through the timeline of those fateful days of 2019. The picture will become clear.

On October 30, Sanjay Raut claimed that if BJP did not agree to make Uddhav the CM, Shiv Sena will form a government on its own.
On November 2, Sharad Pawar spoke to Uddhav Thackery.
On November 4, Pawar said, people have given majority to BJP and Shiv Sena, they should form government, and NCP will sit in the opposition. At that time, the acting government of Fadnavis was there as the outgoing assembly’s tenure was till November 9.
By November 8, all secret negotiations between Fadnavis and Ajit Pawar were complete, and the same day, Fadnavis resigned.
On November 11, Uddhav Thackeray announced Shiv Sena was walking out of BJP-led National Democratic Alliance. According to information that I have, Fadnavis wanted to form a government the next day with Ajit Pawar, but Sharad Pawar put his foot down. He said, he could not publicly support any alliance with BJP, and that he needed 15 days’ time to tour Maharashtra, and after putting up a façade of popular opinion, he would announce that NCP will support BJP. Sharad Pawar wanted imposition of President’s Rule till that time.
On November 12, President’s Rule was imposed, but during twelve days, developments occurred which Pawar did not expect. Congress President Sonia Gandhi gave her green signal for support to Shiv Sena. Pawar then realized that it would be more advantageous for NCP to ally with Shiv Sena and Congress, rather than with BJP. This would give him greater control over the coalition government. Pawar started work on Maha Vikas Aghadi.

The question now arises: If Pawar had made up his mind to accept Uddhav as CM, why did he send his nephew Ajit to be sworn in with Fadnavis early that morning? Was it to ensure removal of President’s Rule, as Pawar claimed on Wednesday?

Let me reveal what happened. Sharad Pawar did not send his nephew to meet Fadnavis. That night, Ajit Pawar had revolted. He had completed all negotiations with Fadnavis on how to run a coalition government. But Ajit Pawar realized that his uncle had now changed his mind, and he wanted a coalition government with Shiv Sena. Ajit Pawar became angry and decided to split NCP and take his camp of legislators to support Fadnavis government.

The claim to form the government was submitted to the Governor at night, and early on November 23 morning, Fadnavis and Ajit Pawar were sworn in as CM and Deputy CM respectively. Hours before that, the Centre revoked President’s Rule in Maharashtra. Shiv Sena rushed to the Supreme Court. Despite November 24 being Sunday, the apex court heard the petition and gave its order on November 26. In the meantime, Sharad Pawar did not take any action against his nephew.

On November 25, Pawar met Uddhav Thackeray, Congress leader Ashok Chavan and other leaders at Taj Hotel and announced the launch of Maha Vikas Aghadi. Since Supreme Court had given 30 hours’ time to Chief Minister Fadnavis to prove his majority (by November 26), there was no way out. Fadnavis resigned. On November 28, Uddhav Thackeray was sworn in as chief minister as head of a coalition government of Shiv Sena, NCP and Congress.

It was Fadnavis who said three days ago that Sharad Pawar knew everything about efforts to form a BJP-NCP government with Ajit Pawar as Deputy CM. Naturally, a seasoned politician like Pawar will never accept this fact in public because it could damage his party’s image. On Wednesday, Pawar took a completely different track. He charged the BJP of “trying to finish off its political rivals”. Pawar mentioned the Shiv Sena recognition and symbol order of Election Commission, now lying before the Supreme Court.

Pawar said: “Difference are common in politics, but it has never happened in India that a party’s name and symbol was snatched away by misusing power. When I broke away from Congress, I was the Congress(S) president and Indira Gandhi was the president of Congress(I). That time, I had the right to use the name of Congress. In today’s scenario, the party’s name and its symbol have been given to others. Such a thing never happened in the history of India…..”

“Whenever there is excessive misuse of power and attempts are made to suppress a party, the public stands by that party…I recently travelled to many districts and found that though leaders have left the Shiv Sena, staunch Shiv Sainiks are still with Uddhav Thackeray and it will be proved in the elections.”

Asked about the Election Commission order, Pawar said: “Who took the decision? Was it the Commission, or someone who is guiding the Commission? Such decisions were never made in the past. The role of a big power behind this cannot be ruled out.” Pawar appealed to all opposition parties to join hands to “save democracy and fight the BJP.”

It is pertinent to note that Sharad Pawar said this while campaigning for a Congress candidate in the byelection. His message is clear: he has no connections now with BJP. He is conveying that he is now with Sonia Gandhi and Uddhav Thackeray. Pawar is alleging that Narendra Modi will not allow other parties to survive, hence the need for opposition unity. Pawar also said, parties in power are misusing all institutions including the Election Commission.

These remarks could sound as sweet music for the ears of Congress and other opposition leaders. It is also a fact that Sharad Pawar is the most experienced and clever political leader today. He always takes four steps ahead of others. Other opposition leaders depend on his intelligence and strategy. But the problem is that Pawar Saheb cannot be fully trusted, and the opposition leaders realize this very well.

These leaders know in their heart of hearts that Pawar Saheb cannot be trusted. Nobody can predict when he will align with or ditch anybody. Pawar Saheb may claim that he is now with Uddhav Thackeray, but those in Eknath Shinde camp say, if Uddhav loses both the party organisation and symbol, even Pawar could ditch him. Pawar’s stand will become clear after the Supreme Court takes a final decision on the Shiv Sena symbol issue.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

शिवसेना: उद्धव, शिंदे को बालासाहेब से सीखना चाहिए

AKB30 एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के खेमों के बीच शिवसेना की प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट्स को लेकर चल रही खींचतान अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। उद्धव खेमा ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगाने का आग्रह किया था, लेकिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रोक लगाने से इंकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने शिंदे खेमा को नोटिस भेजा है और दो हफ्ते बाद इस मसले पर आगे सुनवाई होगी।

चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते शिंदे खेमा को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी और पार्टी का पुराना चुनाव निशान ‘तीर और कमान’ उसे आवंटित किया था। उद्धव खेमा को अब डर है कि चुनाव आयोग के आदेश के तहत शिंदे गुट शिवसेना की प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट्स पर भी कब्जा कर लेगा।

उद्धव ठाकरे को जितनी चिंता पार्टी का नाम और चुनाव निशान जाने की है, उससे कहीं ज्यादा चिंता शिवसेना की प्रॉपर्टी को लेकर है। मंगलवार को उद्धव खेमा की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि चुनाव आयोग के आदेश पर यदि रोक नहीं लगाई जाती है, तो वे शिवसेना की संपत्ति और बैंक खातों समेत सब कुछ अपने कब्जे में ले लेंगे। सिब्बल ने चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस P S नरसिम्हा की बेंच से कहा, ‘वे पहले ही विधानसभा में पार्टी के दफ्तर पर कब्जा कर चुके हैं।’

मंगलवार को संसद परिसर के अंदर शिवसेना के संसदीय कार्यालय पर शिंदे गुट को कब्जा मिल गया। अविभाजित शिवसेना के 19 लोकसभा सांसदों में से 13 शिंदे गुट में चले गए हैं, जबकि ठाकरे गुट के साथ 6 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद रह गए हैं।

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को मुंबई में हुई एक बैठक में पार्टी से जुड़े फैसले लेने के लिए सभी अधिकार मुख्यमंत्री को दे दिए। शिंदे ने स्पष्ट किया कि पार्टी संपत्ति या फंड पर दावा नहीं करेगी, लेकिन उद्धव खेमा अब पूरी तरह सतर्क हो गया है।

मंगलवार को उद्धव खेमा के नेता संजय राउत ने शिंदे गुट पर बड़ा आरोप लगाया। राउत ने कहा कि शिंदे ने सांसद, विधायक और शाखा प्रमुख खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। राउत का कहना है कि इसके लिए बाकायदा एक ‘रेट कार्ड’ तैयार किया गया है और पार्टी के नेताओं की ‘खरीद-फरोख्त’ के लिए एजेंट भी नियुक्त किए गए हैं। उनका दावा है कि सांसद को खरीदने के लिए 75 करोड़, विधायक को खरीदने के लिए 50 करोड़, कॉरपोरेटर को खरीदने के लिए 2 करोड़ और शाखा प्रमुख को खरीदने के लिए 50 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। राउत का कहना है कि पिछले 5 महीने में नेताओं को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। शिंदे गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि राउत के आरोपों का कोई मतलब नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘संजय राउत परेशान हैं, हताश हैं, निराश हैं।’

शिवसेना के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के पास फिलहाल 382 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जिसमें जनरल फंड 186 करोड़ 84 लाख रुपये है, इन्वेस्टमेंट करीब 172 करोड़ रुपये का है और 3 करोड़ रुपये का फिक्सड डिपॉजिट है।

लेकिन उद्धव ठाकरे के मन में डर है कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब पार्टी के साथ-साथ पार्टी की प्रॉपर्टी और इसका फंड भी शिंदे गुट के हाथ में चला जाएगा। उद्धव को डर शिवसेना भवन और मातोश्री के जाने का भी है। हालांकि संजय राउत का कहना है कि शिवसेना भवन पार्टी का नहीं है, ट्रस्ट की संपत्ति है। यह बात सही भी है। मुंबई के दादर इलाके में बना आलीशान शिवसेना भवन शिवाय सेवा ट्रस्ट की प्रॉपर्टी है। बालासाहेब ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। सेना भवन 1974 में बनना शुरू हुआ और 1977 में बनकर तैयार हुआ। जिस जमीन पर सेना भवन बना है, उसे एक मुस्लिम शख्स उमर भाई ने शिवाय सेवा ट्रस्ट को दी थी।

बालासाहेब ठाकरे कभी इस ट्रस्ट के मेंबर नहीं रहे। इसमें बालासाहेब की पत्नी मीनाताई ठाकरे के अलावा हेमचंद्र गुप्ता, वामन महाडिक, माधव देशपांडे, सुधीर जोशी, लीलाधर डाके, श्याम देशमुख, कुसुम शिर्के और भालचंद्र देसाई जैसे शिवसेना के संस्थापक सदस्य मेंबर थे। इनमें से कुसुम शिर्के, श्याम देशमुख, भालचंद्र देसाई ने इस्तीफा दे दिया जबकि मीनाताई ठाकरे, वामन महाडिक और हेमचंद्र गुप्ता का निधन हो गया।

बाद में शिवाय सेवा ट्रस्ट में उद्धव ठाकरे के करीबी अरविंद सावंत, रविन्द्र मिरलेकर, विशाखा राउत, सुभाष देसाई और दिवाकर राउते को ट्रस्टी बनाया गया। डेढ़ साल पहले तक इस ट्रस्ट में उद्धव ठाकरे का नाम नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका नाम बतौर ट्रस्टी जोड़ दिया गया। इस बीच मुंबई की एक लीगल फर्म ने चैरिटी कमिश्नर को नोटिस भेजा है कि अगर शिवसेना भवन, ट्रस्ट की प्रॉपर्टी है तो फिर राजनीतिक कार्यों के लिए उसका इस्तेमाल कैसे हो सकता है।

उद्धव को खतरा अब अपने घर पर भी दिख रहा है। उनको लग रहा है कि ‘मातोश्री’ को लेकर भी विवाद हो सकता है, और एकनाथ शिंदे का गुट इस पर भी दावा कर सकता है। बालासाहेब ठाकरे ने 5 मंजिला ‘मातोश्री’ में सिर्फ 2 फ्लोर परिवार के लिए रखे थे। यह बात उन्होंने अपनी वसीयत में भी स्पष्ट की है। ‘मातोश्री’ का ग्राउंड फ्लोर शिवसेना के लिए रखा गया था, जहां एक हॉल है जिसमें शिवसेना के नेताओं की बैठकें होती हैं। दूसरी मंजिल पर भी एक हॉल है, तीसरी मंजिल पर अम्बा माता का मंदिर है, चौथी मंजिल पर आदित्य ठाकरे के युवा सेना का दफ्तर है और पांचवीं मंजिल पर उद्धव ठाकरे का ऑफिस है।

मंगलवार को संजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने हाल ही में जेल से छूटे एक गैंगस्टर राजा ठाकुर को उनकी हत्या की सुपारी दी है। फडणवीस ने राउत के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि राउत ने चिट्ठी सुरक्षा पाने के लिए लिखी है या सनसनी फैलाने के लिए। उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।

सारी लड़ाई शिवसेना पर कब्जे की है, और शिवसेना न तो उद्धव ठाकरे ने बनाई, न एकनाथ शिंदे ने। शिवसेना की प्रॉपर्टी, शिवसेना भवन या मातोश्री न उद्धव ने बनाया, न एकनाथ शिंदे ने। ये सब बालासाहेब ठाकरे ने बनाया। शिवसेना का संगठन, इसकी सारी संपत्ति बालासाहेब ठाकरे के प्रभाव से और शिवसेना के लाखों कार्यकर्ताओं के योगदान से बनी थी।

उद्धव ठाकरे का दावा बालासाहेब की विरासत पर है, और एकनाथ शिंदे का दावा बालासाहेब के विचारों पर, लेकिन तथ्य यही है कि: शिंदे ने उस उद्धव को धोखा दिया जिसे बालासाहेब ने सेना प्रमुख बनाया था, और उद्धव ने कांग्रेस के साथ समझौता करके अपने पिता की विरासत को धोखा दिया। तो ये दोनों बालासाहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी कैसे हो सकते हैं?

अपने पूरे राजनीतिक जीवन में बालासाहेब ने कभी मुख्यमंत्री बनने की कोशिश नहीं की। बालासाहेब ठाकरे ने कभी किसी प्रॉपर्टी पर, किसी ट्रस्ट पर अपना अधिकार नहीं जताया। अगर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे बालासाहेब के विचारों पर चलते, बालासाहेब के आदर्शों को मानते तो शिवसेना के 2 टुकड़े होने की नौबत ही न आती। संकट तो शिवसेना के लाखों कार्यकर्ताओं के मन में है, जो बालासाहेब ठाकरे को अपना सुप्रीम लीडर मानते थे। आज वे इस परेशानी में हैं कि जाएं तो कहां जाएं।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook