विपक्षी गठबंधन में उलझनें
विपक्षी दलों को लेकर बने मोदी विरोधी गठबंधन में कन्फ्यूज़न बढता जा रहा है. 26 पार्टियों के इंडिया नाम के गठबंधन के पार्टनर्स की बयानबाजी से अटकलों का दौर चला. शरद पवार और नीतीश कुमार को लेकर भी अटकलों का बाज़ार गर्म रहा.
कांग्रेस और केजरीवाल
लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस की एक बैठक पार्टी हाईकमान ने बुलाई थी. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ-साथ दिल्ली के पार्टी इंचार्ज दीपक बावरिया, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी, अजय माकन, संदीप दीक्षित, हारून यूसुफ, किरन वालिया, अरविंदर सिंह लवली जैसे कई बड़े नेता मौजूद थे. जैसे ही ये मीटिंग खत्म हुई, दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लाम्बा ने साफ-साफ कह दिया कि दिल्ली में कांग्रेस सभी सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसके बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा अटैक किया. अनिल चौधरी ने कहा उनकी पार्टी भ्रष्टाचार और शराब नीति के साथ साथ बाढ से हुई तबाही को लेकर अरविंद केजरीवाल को छोडेगी नहीं.
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये दोनों ही कांग्रेस के छोटे नेता हैं. उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कौन कितने सीटों पर लड़ेगा, ये इंडिया अलायंस की मीटिंग के बाद तय होगा. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये स्टैंड कांग्रेस का है या फिर दिल्ली कांग्रेस का, लेकिन दिल्ली कांग्रेस के नेताओं को ये बात समझनी चाहिए कि अगर मोदी को हटाना है तो फिर ऐसी तुच्छ राजनीति बीच में नहीं आनी चाहिए. पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर जो बात अल्का लाम्बा ने कहा है, वह कांग्रेस पार्टी का स्टैंड है, तो फिर इंडिया अलायंस की मीटिंग में जाने का कोई मतलब नहीं बनता. आम आदमी पार्टी का जब कांग्रेस को कड़ा संदेश गया तो पार्टी की लीडरशिप ने एक बार फिर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं को बुलाया. कांग्रेस पार्टी के दिल्ली के इंचार्ज दीपक बाबरिया ने साफ-साफ कहा कि अगर किसी ने जल्दबाजी में कुछ कह दिया, तो वो कांग्रेस का ऑफिशियल स्टैंड नहीं है. बात सिर्फ इतनी है कि दिल्ली को लेकर कांग्रेस में कन्फ्यूजन है. कांग्रेस के स्थानीय़ नेता दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते है. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व आम आदमी पार्टी को विपक्षी दलों के अलायंस में बनाए रखना चाहती है. इसीलिए ये विरोधाभास दिखाई दे रहा है. आम आदमी पार्टी को लगता है कि कांग्रेस के नेता जानबूझकर अपने नेताओं से इस तरह के बयान दिलवाते हैं..ताकि केजरीवाल की पार्टी पर प्रेशर बनाया जा सके लेकिन इस खेल में आम आदमी पार्टी भी माहिर है. उन्होंने काउंटर प्रेशर बना दिया. AAP ने कह दिया कि अगर यही रुख रहेगा तो फिर वो अलायंस की अगली बैठक में नहीं जाएंगे. पिछली मीटिंग के दौरान भी आम आदमी पार्टी का ऐसा ही प्रेशर काम आया था. हालांकि मुझे लगता है कि इस फैसले पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. दिल्ली में तकरार की वजह से अलायंस में फूट पड़ जाएगी. जब जब सीटों के बंटवारे पर बात होगी, जहां जहां सीटों के बांटने को लेकर चर्चा होगी. इसी तरह की तकरार सामने आएगी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की असली तकरार तो पंजाब में होगी जहां आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत हुई थी. वहां 13 सीटों में से एक पर भी कांग्रेस जीतने की स्थिति में नहीं है. पंजाब में बीजेपी भी कमजोर है, इसीलिए केजरीवाल सारी 13 सीटों पर लड़ने का दावा कर सकते हैं. .
शरद पवार
दिक़्कत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच नहीं है . कांग्रेस को डर है कि महाराष्ट्र में शरद पवार भी खेल कर सकते हैं. INDIA गठबंधन छोड़कर अलग हो सकते हैं. असल में कांग्रेस को लग रहा है कि शरद पवार जिस तरह बार बार अपने भतीजे अजित पवार से मिल रहे हैं. उससे उन पर भरोसा करना महंगा पड़ सकता है. कांग्रेस सवाल उठा रही है कि जब अजित पवार, बीजेपी के साथ चले गए हैं तो फिर शरद पवार उनसे क्यों मिल रहे हैं. दोनों की पिछली मुलाक़ात, शनिवार को पुणे में, एक बिज़नेसमैन के घर पर हुई थी. इसके बाद, कांग्रेस के सब्र का बांध टूट गया. कांग्रेस के नेता शरद पवार के इरादों पर सवाल उठाने लगे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि शरद पवार अपना स्टैंड क्लियर करें. कांग्रेस के एक और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अजित पवार, शरद पवार के पास बीजेपी का ऑफ़र लेकर गए थे. बीजेपी, उनको केंद्र में मंत्री बनाने को तैयार है. बीजेपी, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को भी केंद्र में मंत्री बनाने के लिए राज़ी है. कांग्रेस की तरफ़ से बयान आया, तो NCP ने जवाब देने में देर नहीं की. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बीजेपी से किसी तरह का ऑफ़र मिलने की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया. सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेताओं को पता है कि शरद पवार को क्या ऑफ़र दिया गया…तो वो इसकी पूरी जानकारी जनता को दे. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने NCP के ज़ख़्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की. नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस को तो शरद पवार पर पूरा भरोसा है लेकिन, शरद पवार जिस तरह बार-बार अजित पवार से मुलाक़ात कर रहे हैं, उसको लेकर जनता में कनफ्यूज़न ज़रूर है. जब दिन भर ख़ूब बयानबाज़ी हो चुकी, कांग्रेस, शिवसेना और NCP के नेताओं ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ भड़ास निकाल ली तो शाम को शरद पवार बोले. शरद पवार ने कहा, वो किसी भी क़ीमत पर बीजेपी के साथ नहीं जाने वाले. वो पूरे ज़ोर-शोर से 31 अगस्त को होने वाली INDIA की बैठक की तैयारी कर रहे हैं और इस बार देश को मोदी का विकल्प देंगे, मोदी को सत्ता में नहीं लौटने देंगे.
शरद पवार ने भतीजे अजित पवार से मुलाक़ात पर भी तस्वीर साफ़ की. पवार ने कहा कि वो परिवार में सबसे बड़े हैं और परिवार का कोई भी मसला होता है तो उनसे सलाह ली जाती है. अजित पवार इसीलिए उनसे पुणे में मिले थे और वो कोई ऑफ़र लेकर नहीं आए थे. एनसीपी में होने वाली इस तरह की हर गतिविधि पर कांग्रेस की नज़र है. और शरद पवार की बिडंबना देखिए. वो बार बार कह रहे हैं कि वो बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे, वो बार बार दावा कर रहे हैं कि वो मोदी को हटाने के लिए काम करेंगे, वो बार बार बता रहे हैं कि वो विरोधी दलों के अलायंस के साथ हैं लेकिन महाराष्ट्र में उनके दोनों अलायंस पार्टनर उद्धव की शिवसेना और कांग्रेस उनकी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है. उनका शक भी बेवजह नहीं है. भतीजे पवार की बगावत के बाद चाचा पवार उनसे पांच बार मिल चुके हैं. आखिरी मीटिंग तो सीक्रेट थी, वो लीक हो गई. इसीलिए शक होना लाजिमी है. मुझे लगता है कि शरद पवार ने फाइनल फैसला नहीं लिया है. वो हालात को तौल रहे हैं. किसमें कितना है दम, इसका अंदाजा लगा रहे हैं. शरद पवार दूर की सोचते हैं. कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं करते. आज की तारीख में उनके दोनों हाथों में लड्डू है, इसीलिए उन्हें कोई जल्दी नहीं है.
नीतीश कुमार
ऐसा लग रहा है कि बिहार में भी INDIA गठबंधन में सब-कुछ ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका परोक्ष संकेत भी दिया. 15 अगस्त के कार्यक्रम में जहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थे, और नीतीश कुमार के डिप्टी तेजस्वी यादव भी, इस प्रोग्राम में नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए हुए लालू-राबड़ी राज पर बड़ा हमला बोला. नीतीश ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले बिहार की हालत बहुत ख़राब थी, न रोज़ी-रोज़गार के मौक़े थे, न पढ़ाई लिखाई की सुविधा. लड़कियां तो घर से निकलने में भी डरती थीं. नीतीश ने कहा कि 2006 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से उन्होंने बिहार को बदल डाला है.अगले ही दिन वो दिल्ली आये और सीधे, अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल गए, उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. नीतीश काफ़ी समय तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे थे, NDA गठबंधन का हिस्सा रहे थे. श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश ने कहा कि वो दिल से अटल जी का सम्मान करते हैं और आज भी उनको याद करते हैं. नीतीश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी की वजह से ही वो NDA में शामिल हुए, उनके आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री भी बने. मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार के पास अब बीजेपी के साथ लौटने का विकल्प बचा है, लेकिन उन्होंने इतनी बार पलटी मारी है, इतनी बार पलटी मारी है कि कोई भी दावे से कुछ नहीं कह सकता. पिछले कुछ हफ्तों के डेवलपमेंट देख लीजिए. पहले वो राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश से मिले. घंटों बात की. मैसेज गया कि वो हरिवंश के माध्यम से मोदी का मन टटोल रहे हैं. फिर उन्होंने लालू यादव के जमाने की सरकार की आलोचना की. आरजेडी को ये बात शूल की तरह चुभी. नीतीश कुमार अटल जी की समाधि पर फूल चढ़ाने पहुंच गए, ऐसा लगा कि नीतीश कुमार ये इंप्रेशन देना चाहते हैं कि उनको बीजेपी से कोई समस्या नहीं है. उनकी समस्या मोदी और अमित शाह से है. अपनी प्राइवेट बातचीत में वो कहते हैं कि अटल जी, आडवाणी जी उनको बहुत आदर देते थे, जो उन्हें मोदी और शाह से नहीं मिलता है. अब इन बातों का मतलब ये लगाया गया कि अगर हवा दोगे तो मैं लौट के आ सकता हूं. हालांकि मैं फिर कहूंगा कि इसकी संभावना बहुत कम है.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
CONFUSION WORSE CONFOUNDED IN OPPOSITION RANKS
Three fresh developments in the newly formed 26-parties anti-Modi opposition combine (acronym I.N.D.I.A) clearly show there is widespread confusion among the constituents. Statements by some leaders and speculations about top leaders like Sharad Pawar and Nitish Kumar have added fuel to the fire.
CONGRESS AND AAP
On Wednesday, the Congress party disowned its Delhi spokesperson’s statement after Aam Aadmi Party threatened to exit the alliance. The spokesperson Alka Lamba had claimed after a brainstorming session of Delhi party leaders with Congress President Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi, that her party has decided to contest all seven Lok Sabha seats in Delhi. She quoted Rahul Gandhi as having said that the mood of the people in Delhi has changed and the party should strive to win all seven seats. This triggered a war of words with AAP which threatened to walk out of INDIA alliance, if the Congress did not roll back its stand. Later, AICC in-charge of Delhi Deepak Babaria said, Lamba was not authorised to talk about such sensitive issues. He said, there was no discussion about alliance, which is the “exclusive domain of the central party leadership”. The ground reality is that there is utter confusion in Congress over the party’s approach in Delhi. Local Congress leaders want to contest all the seven Lok Sabha seats, but the central leadership wants to keep its alliance with AAP intact. This has caused contradictions in the party hierarchy. AAP leaders suspect that Congress leaders are deliberating prodding their junior leaders to make such statements, in order to pile up pressure on Arvind Kejriwal’s party. But Aam Aadmi Party is wiser in this game. It brought a counter-pressure by threatening to walk out of the alliance. At the Bengaluru meeting, its pressure worked. However, I feel, that it would be a wrong strategy to jump to conclusions so early. Whenever talks will begin on seat distribution, differences will surely arise. The bigger quarrel will be in Punjab between Congress and AAP, which scored a landslide victory in assembly elections. Congress is not in a position to win even a single out of 13 Lok Sabha seats in Punjab. BJP is also weak in Punjab, and Kejriwal can stake his claim to contest all 13 seats.
SHARAD PAWAR
The war of words is not only going on between AAP and Congress in Delhi. Congress leaders fear that NCP supremo Sharad Pawar may play a game in Maharashtra, by walking out of INDIA alliance. Congress leaders have started questioning why Sharad Pawar is frequently meeting his nephew Ajit Pawar, who has already quit the party and joined the BJP camp. The last meeting took place on Saturday in Pune between Sharad Pawar and his nephew in the house of a businessman. It was kept secret but news leaked out. Soon after, Congress leaders lost their patience. Former CM Ashok Chavan demanded that the NCP supremo must make his stand clear publicly. Another former CM Prithviraj Chavan alleged that Ajit Pawar had brought an offer from BJP for making his uncle a cabinet minister at the centre. He said, there is report that BJP is even ready to make Pawar’s daughter Supriya Sule a minister at the Centre. Supriya Sule, however, rejected all reports about any offer from BJP as baseless. State Congress chief Nana Patole said, there is confusion in party ranks over frequent meetings between Sharad Pawar and his nephew. NCP leader Jitendra Ahwad blamed the media for creating confusion. On Wednesday evening, Sharad Pawar denied all reports about “offers from BJP” as “planted news”. Pawar said he has already spoken to Uddhav Thackeray about his meeting. Pawar also said, he very much remained a part of the INDIA alliance and it stood a good chance to oust BJP at the Centre in next year’s Lok Sabha elections. Pawar also said, he would attend the INDIA alliance meeting in Mumbai on August 31, and this will be followed by a joint public rally on September 1. Despite Pawar’s protestations, most of his allies are careful about his moves. Congress is keeping a close watch on all activities in Pawar camp. The octogenarian NCP supremo is caught in a peculiar bind. Time and again, he has been saying that he will not join the BJP camp and will work to remove Narendra Modi from power. Time and again, he has been saying that he is with the opposition alliance, and yet his alliance partners in Maharashtra, Uddhav Thackeray’s Shiv Sena and Congress, are unwilling to trust his words. Their suspicion is not unfounded. The NCP patriarch has met his rebel nephew five times since the later left the party and joined the BJP camp. Such meetings are bound to cause suspicion. What I feel is, Sharad Pawar is yet to take a final decision. He is still assessing the situation and weighing all options. Pawar has this knack of taking a long-term view. He never takes any decision in a hurry. As of now, he has ‘laddoos’ in both his hands, and he is not in a hurry.
NITISH KUMAR
All is not well in the INDIA alliance in the key state of Bihar. Chief Minister Nitish Kumar himself gave some clues about this confusion. On August 15, he along with former CM Lalu Prasad Yadav and former CM Rabri Devi attended a function. Nitish Kumar’s deputy CM Tejashwi Yadav was also present. Without naming anybody, Nitish Kumar said, the situation in Bihar was quite bad before he took over as chief minister in 2006. He said, there were neither job opportunities, nor good education at that time, and girls used to fear when they came out of their homes. Nitish Kumar claimed that he changed Bihar after he became CM. A day later, Nitish Kumar came to Delhi and offered his respects at the samadhi of former PM Atal Bihari Vajpayee. Questions are being raised about his intention now. Nitish Kumar was Railway Minister during Vajpayee’s regime. He said, he revered Atal Ji and still remembers him today. He said, he joined the NDA only because of Atal Ji and L K Advani, and later became CM because of their “blessings”. His old associate and now known detractor, BJP leader Sushil Modi alleged, Nitish Kumar is trying to drive a wedge in BJP. “Nitish praises Atal Ji and Advani but opposes Narendra Modi. He won’t succeed in this political game”, said Sushil Modi. I do not think Nitish Kumar will get any chance of returning to the BJP camp. He has made so many political somersaults in the past that he is known across Bihar as ‘Paltu Chacha’. But look at some of the recent developments. He met Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh and spoke with him for several hours. The message that came out was that Nitish was probing Narendra Modi’s mind by speaking to his old-time associate Harivansh. Nitish then raised the heckles of Lalu Prasad and his family, by speaking ill of RJD regime prior to his becoming CM. And he then followed this up by offering respects at Vajpayee’s samadhi. It seems, Nitish Kumar is trying to give the impression that he has no problems with BJP. His only problem is with Modi and Amit Shah. In private discussions, he speaks of how he still has great regards for Atal Ji and Advani, unlike his dealings with Modi and Shah. These are only straws in the wind. He may be sending signals that he can return to BJP camp if given the right opportunity. But I would like to stress this again: the possibility of Nitish Kumar returning to BJP camp is minimal.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
लाल किला : मोदी का पुराना धाराप्रवाह तेवर
स्वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 2024 के लिए बड़ा संदेश दिया. अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया, बिना चुनाव की बात किए, बिना किसी का नाम लिए, उन्होंने विरोधी दलों को करारा जवाब दिया. पहले मोदी ने अपने नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं । गरीबों के लिए घर, मुद्रा योजना से बढा कारोबार, MSME को मदद, घर घर जल, आयुष्मान भारत, जन औषधि केंद्र, किसानो के लिए यूरिया, जैसे अनेक कामों का जिक्र किया. कैसे भारत की अर्थव्यवस्था पिछले नौ साल में दुनिया मे दसवें नंबर से पांचवें नंबर पर पंहुची, ये बताया. फिर मोदी ने आने वाले पांच साल का विज़न समझाया. मिडिल क्लास पर फोकस, शहरों में घर बनाने के लिए मदद, सस्ता इंटरनेट डेटा और मंहंगाई पर काबू का भरोसा दिलाया. मोदी ने दावा किया कि आने वाले पांच साल में वो भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. इसके बाद मोदी ने अगले 25 साल की बात की. 2047 में भारत को विकसित देश बनाने का सपना दिखाया. दुनिया के बदलते वर्ल्ड ऑर्डर के बारे में समझाया और भाषण के अंत में मोदी ने विरोधी दलों के जले पर नमक छिडका. बताया कि अगर भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है तो देश को मजबूत सरकार की फिर जरुरत होगी. मोदी ने पहले बताया कि मैं वापस आऊंगा, लालकिले की प्राचीर से अगले साल फिर संबोधन करूंगा, और इसके बाद मोदी ने फाइनल एसॉल्ट किया. नरेन्द्र मोदी ने अपना चुनाव एजेंडा साफ कर दिया. मोदी ने लोगों से तीन बुराइयों से लड़ने के लिए सहयोग मांगा – एक, भ्रष्टाचार, दूसरा, परिवारवाद औऱ तीसरा, तुष्टिकरण. अब ये कोई सीक्रेट नहीं है कि ये तीनों प्रहार विरोधी दलों के नए गठबंधन पर है. वो गठबंधन जो मोदी का मुकाबला करने के लिए बनाया गया है. लालकिले की प्राचीर पर जो दिखाई दिया, वो विंटेज मोदी का रूप था. स्वाधीनता दिवस पर जो सुनाई दिया उससे लगा पुराना फाइटर मोदी फिर मैदान में है. वैसे भी मोदी के बारे में मुझे ये लगता है कि वो विपरीत परिस्थितियों में ज्यादा असरदार होते हैं. मुझे नहीं लगता है कि विरोधी दलों ने भी इस बात की जरा भी उम्मीद की होगी कि लालकिले की प्राचीर से मोदी इतनी साफ साफ और इतनी खरी खरी बातें कहेंगे. लेकिन मोदी तो मोदी हैं. वो अपने हिसाब से चलते हैं. उन्होंने विरोधी दलों की बातों का चुन-चुनकर जवाब दिया. छोटी से लेकर हर बड़ी बात पर का उत्तर दिया. जैसे टेलीप्रॉम्पटर को लेकर बहुत कुछ कहा जाता है. मोदी ने अपने भाषण में टेलीप्रॉम्पटर का सहारा नहीं लिया. मोदी का धाराप्रवाह बोलने का पुराना जोश दिखाई दिया. डेढ़ घंटे तक सिर्फ नोट्स की मदद से बोलना आसान नहीं होता. इल्जाम था कि मोदी मणिपुर पर बोलने से बचते हैं, उन्होंने लालकिले की प्राचीर से भरोसा दिलाया कि मणिपुर में जल्दी शांति कायम होगी. मोदी ने लोगों को अहसास कराया कि वो पॉजिटिव सोचते हैं, सिर्फ देश के बारे में सोचते हैं. लेकिन उनके विरोधी सिर्फ नेगेटिव बातें करते हैं और सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं. भाषण में मोदी के तीन मुख्य मुद्दे थे – भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण. विरोधी दलों के गठबंधन के जितने भी नेता जो CBI और ED से परेशान हैं, राहुल, ममता, लालू, पवार, केजरीवाल, स्टालिन सब के सब मोदी पर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके राजनीति करने का आरोप लगाते हैं. मोदी ने इसलिए भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया. हालांकि इस मामले में विपक्ष अजित पवार जैसे नेताओं का नाम लेकर कहेगा, कि वो वॉशिंग मशीन से धुलकर आए हैं. लेकिन परिवारवाद ऐसा मामला है, जहां मोदी की चोट का सबसे ज्यादा असर होगा. मोदी का अपना कोई परिवार नहीं है. उन्होंने देशवासियों को बार बार ‘मेरे परिवारजन’ कहकर संबोधित किया. 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार बताया. अपने 90 मिनट के संबोधन में मोदी ने करीब 48 बार ‘मेरे परिवारजन’ शब्द का इस्तेमाल किया . इसका असर जन मानस पर होगा. तुष्टिकरण का जिक्र करके मोदी ने बीजेपी के कोर वोटर को मैसेज दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो कभी वोटों के लिए तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करेंगे. लेकिन नरेन्द्र मोदी ने दो बातें ऐसी कहीं जिनका परोक्ष मतलब ये था कि अगर देश की जनता ने उन्हें तीसरी बार चुना तो उसका कितना दूरगामी परिणाम होगा. इसीलिए मोदी ने 2047 में भारत को अमेरिका जैसे ताकतवर देशों की श्रेणी में पहुंचाने की बात की. उन्होंने लोगों को सावधान किया कि 1000 साल पहले पृथ्वीराज चौहान को हराने की एक गलती हुई थी. इसकी सज़ा देश ने एक हजार साल तक पाई, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. अब भारत कभी फिर से गुलाम ना बने, यह सुनिश्चित किया जाएगा. इसका असली मतलब ये था कि फिर से गलती नहीं करनी है, अगर चूक हुई, तो लम्हों की खता होगी और सजा सदियों तक मिलेगी.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
I-DAY SPEECH: VINTAGE MODI IS BACK
Prime Minister Narendra Modi virtually launched his 2024 election campaign on Tuesday with his Independence Day speech from the ramparts of Red Fort. Without mentioning a word about elections, without naming any individual or party, he hit out at the opposition and outlined his 2024 poll agenda by focussing on three big ills: dynastic politics, corruption and appeasement. He listed his nine-year-old government’s big achievements – from Mudra Yojana to assistance for MSMEs, supply of piped drinking water, Ayushman Bharat, Jan Aushadhi Kendras and several other schemes. He announced a scheme to empower and train 15,000 women’s self-help groups for using drones in farm sector, with an aim of achieving, what he said, “two crore lakhpati didis” in villages. He also announced interest subsidy on bank loans for slum- and chawl-dwellers for building their own house. He also announced a Vishwakarma Yojana for upskilling of artisans like carpenters and weavers. Modi put forth his vision for the next five years, with focus on middle class by ensuring cheap internet data and curbs on inflation. He promised to fulfil his guarantee of making India the third largest economy within the next five years. Modi also spoke about his dream of making India a developed nation by 2047. A confident Modi said, “Next year, on August 15, from this very Red Fort, I will present to you our achievements”. The Prime Minister’s I-Day speech this time was pure, vintage Modi. He projected himself as a fighter ready to take on the opposition in next year’s elections. Modi is always more effective in adverse situations. I do not think the opposition leaders had any inkling about Narendra Modi speaking out bluntly from the Red Fort. Modi is after all Modi. He gave his speech in his own way and replied to each of the charges levelled by the opposition. He did not use a teleprompter and spoke extempore for 90 minutes with verve and energy. He spoke on Manipur also, and hoped that peace will be restored soon. This was Modi’s style of sending the message that he always thinks positively, in the interest of the nation. While lashing out at the opposition on the issue of dynastic politics, Modi said, “For me, the country is my family”. Leaders of the newly formed opposition alliance, like Rahul Gandhi, Mamata Banerjee, Lalu Prasad, Sharad Pawar, Arvind Kejriwal and M K Stalin had been alleging that Modi was misusing investigation agencies like ED and CBI for politics. Modi made corruption one of the main issues in his speech. He spoke of how several lakh crores of rupees were drained from government funds due to corruption. Naturally, the opposition asked questions about why leaders like Ajit Pawar, facing corruption charges, were taken in NDA. But dynastic politics is one area where Modi’s charge carries weight. Modi has no family of his own. In his speech, he frequently spoke to the people of India as “mere parivaarjan” (my family members). He spoke of how 140 crore Indians belong to his family. For nearly 48 times in his 90-minute speech, Modi used the words ‘mere parivaarjan’. This will have a big effect on the minds of listeners. By speaking against appeasement, Modi sent a message to his core voters and assured them that he would never support appeasement politics for the sake of votes. Modi made two points that indirectly meant that if the people of India elected him for a third consecutive term, it will have a far-reaching effect. Modi also spoke of his dream of making India a developed nation like the USA by 2047. He reminded of how a single mistake of intra-rivalry between two kingdoms led to the defeat of King Prithviraj Chauhan at the hands of an invader and India had to face 1,000 years of slavery. This will not be allowed to be repeated, he said. Modi cautioned the people not to commit the same mistake again. A mistake made at a moment in history can cause people to face travails for centuries. “Lamhe Ne Khataa Ki Thi, Sadiyan Ne Sazaa Pai”, goes the famous Urdu couplet.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
ये नया कश्मीर है : घर-घर लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. सबसे पहले मैं आपसे भारत की शान, देश के मुकुट, कश्मीर की बात करना चाहता हूं. जिस कश्मीर घाटी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सन्नाटा हुआ करता था, कर्फ्यू लगता था, वहां लोगों का हुजूम है, सबके हाथों में तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां अलगाववादी नारे सुनाई देते थे, वहां ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष सुनाई दे रहे हैं. श्रीनगर से लेकर अनंतनाग, पुलवामा से लेकर शोपियां तक हर जगह तिरंगे की धूम है. पूरे भारत में रविवार से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई है औऱ कश्मीर ने दिखा दिया कि तिरंगा फहराने, लहराने में वहाँ के लोग किसी से पीछे नही है. जहां से बंद की कॉल दी जाती थी वहाँ मौसम बदल चुका है. श्रीनगर में, डल झील से लेकर लाल चौक तक हर तरफ तिरंगा शान से लहरा रहा है. लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. आज कश्मीर घाटी में भारत का झंडा लेकर घूमने में किसी को कोई डर नहीं है, जिन घरों के नौजवान भटक कर आतंकवादी बन गए थे, उनके घरों में भी तिरंगा लहराता दिखाई दिया. ये जवाब है उन दुश्मनों को जिन्होंने कश्मीर को अलगाववाद के रास्ते में धकेला था. ये जवाब है उन नेताओं को, जो कहते थे कि अगर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा तो तिरंगा थामने वाला कोई हाथ नहीं मिलेगा. आज कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटे चार साल हो चुके हैं लेकिन तिरंगा थामने वाले हाथों की कोई कमी नहीं है. सोपोर में हिज्बुल के एक आतंकवादी के भाई रईस मट्टू ने अपने घर पर तिरंगा लहराया. ये अपने आप में बहुत खास घटना है, बहुत बड़ा संदेश देती है. रईस मट्टू अकेले नहीं हैं जिनके घर का सदस्य आतंकवादी हो औऱ वो अपने घर पर तिरंगा लहरा रहे हों. ऐसी ही तस्वीर किश्तवाड़ से भी आई. किश्तवाड़ के दच्चण इलाके में 20 लाख रुपये के इनामी आतंकवादी मुदस्सर हुसैन के घर पर तिरंगा फहरा. मुदस्सर हुसैन के पिता तारिक हुसैन ने कहा कि उनका बेटा राह भटक गया है.मुदस्सर हुसैन 2018 में घर से भागकर हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था, कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम आया इसलिए सरकार ने उस पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा है लेकिन उसके माता-पिता चाहते हैं कि वो लौट आए और सरेंडर कर दे. मुदस्सर के पिता कह रहे हैं कि कश्मीर के हर घर में तिरंगा लहराना चाहिए. वादी में इस बार हर घर, ऑफिस, सरकारी संस्थाओं और प्राइवेट इंस्टीट्यूट पर तिरंगा पूरी शान से लहरा रहा है और सबसे अच्छी बात ये है कि सरकार की तरफ से कोई दबाव नहीं है. लोग खुद आगे आकर अपने घर और संस्थाओं पर तिरंगा लगा रहे हैं क्योंकि इनको कश्मीर में आया बदलाव दिखाई दे रहा है. अगस्त 2019 में जब कश्मीर से धारा-370 खत्म की गई थी तो कई तरह की आशंकाएं जताईं गई लेकिन आज वो सभी डर, सभी आशंकाएं गलत साबित हुई. कश्मीर में अब रिकॉर्ड संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. आतंकवादी वारदात में कमी आई है. लोगों में आतंकियों का खौफ कम हुआ है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में लगे हैं. अनंतनाग पीडीपी नेता महबूब मुफ्ती का इलाका है. यहां के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लिये पहुंचे. महबूबा मुफ्ती कहती थीं कि अगर कश्मीर से धारा-370 खत्म की गई तो घाटी में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा, लेकिन आज देखिए उन्हीं महबूबा मुफ्ती के जिले अनंतनाग में सबके हाथ में तिरंगा है और शान से लहरा रहा है. कश्मीर घाटी के हर इलाके से तिरंगा यात्रा की ऐसी ही तस्वीरें आ रहीं है. शोपियां एक समय आतंकियों का गढ़ था. शोपियां में कई सौ मीटर लंबी लाइन वाली तिरंगा यात्रा निकली. सबसे खास बात ये है कि इस तिरंगा यात्रा में महिलाओं और लड़कियों की तादाद भी अच्छी खासी है..आप गौर से देखेंगे तो पुरुषों से ज्यादा महिलाएं ही दिखीं. शोपिंया, अनंतनाग वो इलाके हैं,जहां 14 और 15 अगस्त यानी पाकिस्तान और भारत की आज़ादी के दिन आम तौर पर बंद की कॉल दी जाती थी. किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया जाता था. लेकिन इस बार यहां ऐसा कुछ नहीं है. पुलवामा में हजारों लोग ‘मेरी माटी, मेरा देश’ तिरंगा रैली में शामिल हुए..पुलवामा के वुमेंस डिग्री कॉलेज में निकाली गई इस तिरंगा रैली के दौरान लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद का जोश देखने को मिला. रैली में बड़ी तादाद में नौजवान, स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल हुए. ये वही पुलवामा है जहां फरवरी 2019 में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे, लेकिन अब पुलवामा 4 साल पुरानी उन कड़वी यादों को भुलाकर आगे बढ़ चुका है. अब यहां लोग आतंकवाद के खौफ में नहीं जीते बल्कि तिरंगा लेकर बड़ी तादाद में बाहर निकलकर आज़ादी का जश्न मनाते हैं. श्रीनगर में डल झील के पास कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से बॉटिनिकल गार्डन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए श्रीनगर से ही नहीं बल्कि अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे. करीब ढाई किलोमीटर लंबे रूट में निकली इस रैली में इतने लोग शामिल थे कि देखने वाले भी हैरान रह गए. एक तरफ सड़क पर तिरंगा यात्रा निकल रही थी, दूसरी तरफ डल झील में नाव चला रहे लोग भी तिरंगा लेकर चल रहे थे. कश्मीर में पिछले कुछ साल में जो हालात बदले हैं, उसमें यहां के LG मनोज सिन्हा का भी अहम रोल रहा है. मनोज सिन्हा लोगों की चिंता करते हैं, सबसे मिलते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं. इसकी वजह से वो लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहे. सोमवार शाम को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक में क्लॉक टावर (घंटा घर) का उद्धाटन किया गया. श्रीनगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस क्लॉक टावर को बनाया गया है. इस क्लॉक टावर को भी तिरंगे की रोशनी से नहलाया गया . एक समय में लाल चौक श्रीनगर का सबसे तनावग्रस्त इलाका माना जाता था लेकिन अब ये क्लॉक टावर यहां घूमने आने वालों के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बन गया है. कश्मीर में ये बदलाव अदभुत है. कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि यहां गली गली में तिरंगा लहराता हुआ दिखाई देगा. कश्मीर के लोगों का भरोसा जीतना आसान काम नहीं हैं. इसके लिए पिछले 4 साल में जबरदस्त कोशिश की गई. लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में सहूलियतें बढ़ाने की कोशिश हुई. स्कूलों में ,सड़कों पर,अस्पतालों में, पानी -बिजली में सुधार दिखाई देने लगा. लोगों को तरक्की होती दिखाई देने लगी. इससे यकीन बढ़ा. लोगों ने देखा कि साल भर में करीब 1 करोड़ 90 लाख सैलानी कश्मीर आए. कश्मीर में सैलानियों के आने का मतलब है लोकल लोगों को रोजगार, उनकी कमाई, उनकी समृद्धि, लेकिन ये अभी शुरुआत है. ऐसा नहीं कहा जा सकता कि कश्मीर में सबकुछ ठीक ठाक है. अभी भी दहशतगर्दी की आग कहीं न कहीं दबी हुई है. अभी भी अविश्वास की चिंगारियां सुलगी हुई हैं. पड़ोसी मुल्क में बैठे हैंडलर्स की हरकतें बंद नहीं हुई हैं. इसलिए आज कश्मीर में जो दिखाई दिया वो एक शुरुआत है. कश्मीर की तरक्की वहां के लोगों के बगैर नहीं हो सकती. कश्मीर में अमन चैन वहां के लोगों का भरोसा जीते बिना कायम नहीं हो सकता. जख्म गहरे हैं, भरने में वक्त लगेगा लेकिन आज कश्मीर की घाटी में तिरंगा लहराते देख पूरे देश को गर्व हुआ. इस बात का यकीन हुआ कि हमने कश्मीर में तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. पत्थर उठाने वालों के हाथ में तिरंगा है. और पूरे देश को विश्वास हुआ है कि वो दिन दूर नहीं जब हमारा कश्मीर फिर से जन्नत बनेगा.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
TIRANGA IN KASHMIR : THE MARCH HAS BEGUN
First of all, a Happy Independence Day to all of you. In my prime time show AAJ KI BAAT on Monday night, we showed you visuals of ordinary Kashmiris celebrating India’s Independence Day by holding tricolour flag in their hands, the national flag fluttering over housetops after several decades of terrorist violence, and people celebrating the national festival with zest and enthusiasm. Kashmir is the shining crown of India, and for decades, we have seen cities and towns in the Valley living in gloom and curfew during I-Day celebrations. From the Dal Lake of Srinagar, Anantnag, Pulwama and Shopian, people are out on the streets holding the tricolour aloft with pride. With Prime Minister Narendra Modi giving a call for ‘Har Ghar Tiranga’ on August 14 and 15, the sense of enthusiasm among common Kashmiris has to be seen to be believed. This is a solid reply to those naysayers in Kashmir politics who had been warning that there will not be a citizen left in the Valley to hold the tricolour, if Article 370 is removed. In Sopore, the tricolour was flying on the housetop of a terrorist’s brother Raees Mattoo, while in Kishtwar, it was proudly fluttering on the housetop of another Hizbul terrorist Mudassar Hussain. His father Tariq Hussain admitted on camera that his son had strayed from the mainstream. Mudassar Hussain has a Rs 20 lakh reward on his head. His parents want him to return home and surrender. Winds of change are blowing in the Valley and a new Kashmir is emerging. Tricolour flags are fluttering from the rooftops of homes, offices, private institutions and government buildings.
Earlier, it was a rarity. A record number of tourists have visited the Valley this year. In PDP chief Mehbooba Mufti’s home district Anantnag, people thronged the local sports stadium to celebrate Tiranga Rally. Shopian, Anantnag were areas, where there used to be strike in the past on August 14 and 15 at the call of separatist outfits. More and more women are now taking part in the celebrations. In Pulwama, several thousand Kashmiris took part in ‘Meri Maati, Mera Desh’ Tiranga rally that started from Women’s Degree College. Pulwama is the place where a suicide bomber blew up a bus in February, 2019, killing 40 CRPF jawans. On Monday evening, the clock tower at the historic Lal Chowk in Srinagar was reopened under Srinagar Smart City project by Lt Governor Manoj Sinha. It has now become a new attraction for tourists. The change that has come in the Kashmir Valley is astonishing. Nobody could imagine this scenario four years ago.
Winning the trust of common Kashmiris is not an easy task. In the last four years, the life of common people has witnessed a vast improvement. Schools and hospitals are now functioning normally, providing better services, roads have improved, while water and power supply services have undergone a vast change. The common man on the street is watching this change with curiosity. In one year, nearly one crore 90 lakh tourists visited the Valley. Arrival of more tourists means more employment and earnings for people engaged in this sector. This is just the beginning. One cannot claim that everything has changed for the better in the Valley. The embers of terrorism and violence are yet to die. Handlers of terrorist groups sitting across the border in Pakistan have not stopped their nefarious activities.
Anyway, this is a welcome change – a good beginning. Kashmir cannot prosper unless its people live in peace. Peace cannot come unless the trust of the commoners is won. The wounds are deep and it will take years to heal. Watching the national tricolour flying proudly in the Valley fills the heart of every Indian with pride. We can say with confidence that Kashmir has resumed its march towards progress. Those who were stone throwers five years ago, are now carrying the national tricolour in their hands. Let us all hope that the day will not be far off when Kashmir will emerge as “a heaven on earth”.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
नये अपराध कानून : इतिहास अमित शाह को याद रखेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपराधों से निपटने, इनकी जांच करने और गुनहगारों को सजा दिलाने के कानूनों को पूरी तरह बदलने का फैसला किया है. अब तक हमारे देश में हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती, जालसाजी जैसे संगीन अपराधों की जांच अंग्रेजों के द्वारा बनाई गई प्रक्रिया के आधार पर होती है. 75 साल से हमारे यहां अदालत में केसों की गवाही और सजा दिलाने की प्रक्रिया ब्रिटिश संसद द्वारा बनाए गए कानूनों के आधार पर होती है.. 1860 की बनी indian Penal Code, 1872 में बना Evidence Act और 1898 में बनी Criminal Procedure Code आज भी लागू है ..अंग्रेजों द्वारा बनाए गए इन सारे फौजदारी कानूनों को पूरी तरह बदलने का प्रस्ताव अमित शाह ने संसद में पेश किया. अब बेटियों के साथ हैवानियत करने वालों को फांसी होगी. अब मॉब लिंचिंग करने वालों को सख्त सजा मिलेगी. अब कोर्ट में तारीख पर तारीख का सिलसिला खत्म होगा. गुनहगारों को सजा जल्दी मिलेगी और पीड़ितों को इंसाफ मिलने में देरी नहीं होगी.अमित शाह ने बताया कि ये कानून नए सिरे से लिखने के लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर हाईकोर्ट्स, पुलिस अफसरों और जनता के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया. ये काम कितना बड़ा है इसका अंदाजा आपको इस बात से होगा कि अमित शाह ने पिछले चार साल में 158 ऐसी बैठकें की जहां सीआरपीसी, आईपीसी और एविडेंस एक्ट को नया रूप देने के लिए मशविरे हुए. अमित शाह ने संसद को बताया कि उन्होंने इन कानूनों की एक एक पंक्ति पढ़ी. अब कानूनों में बदलावों के बाद अदालतें पूरी तरह से डिजिटल होंगी. आम लोगों को न्याय के लिए सालों साल, पीढ़ी दर पीढ़ी इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब लोगों को अदालतों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. घर बैठे केस की सुनवाई भी होगी, गवाही भी होगी और फैसला भी होगा. अब सबूतों के अभाव में अपराधी बरी नहीं होंगे और केस प्रॉपर्टी के तौर पर जब्त किए गए सामान को पुलिस थानों के मालखानों में कबाड़ की तरह रखने की जरूरत नहीं होगी. इनका डिजिटल साक्ष्य कोर्ट में पेश किया जा सकेगा. मतलब ये कि अब देश में न्याय प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और आसान होगी. अमित शाह ने जो तीन बिल लोकसभा में पेश किए., वे अब संसद की स्थायी समिति के पास जाएंगी. जब ये कानून की शक्ल लेंगे तो न्याय व्यवस्था में जबरदस्त बदलाव दिखेगा. अदालतों में लगने वाली भीड़ खत्म होगी. दशकों से लटके मामले, केस की फाइलें अब डिजिटल हो जाएंगी. सरकार कानूनों में जो बदलाव करने जा रही है. उसका आपके जीवन पर काफी असर पड़ेगा.. आम लोगों को न्याय मिलना आसान होगा. पुलिस का काम पारदर्शी होगा. सबूतों के साथ छेड़छाड़ और सबूतों को नष्ट होने से रोका जाएगा. अमित शाह ने कहा कि इन बदलावों का मकसद ये है कि लोगों को न्याय तेज़ी से मिले, बेगुनाहों को परेशानी ना हो, दोषी बचें नहीं और कन्विक्शन रेट बढ़े. इस बात का एहसास तो पहले भी था कि हमारी आपराध प्रक्रिया संहिता पुरानी है . अंग्रेजों के जमाने की है, लेकिन अमित शाह की बात सुनकर तो रोंगटे खड़े हो गए. यकीन ही नहीं हुआ कि हम 75 साल से पुराने कानूनों को लेकर काम चला रहे हैं.. वो कानून जिनका अंग्रेजों की पुलिस बड़ी आसानी से बेजा इस्तेमाल करती थी और आज की पुलिस भी करती है, वो कानून जिनका आज अपराधी पूरा फायदा उठाते हैं, कड़ी सजा से बच जाते हैं, ये कानून ऐसे हैं कि पीड़ित को लगने लगता है कि शायद उसने कोई गुनाह किया हो, वो कानून जिसके तहत अपराधी को सजा दिलाने में लोगों की सारी जायदाद बिक जाती है, इंसाफ के लिए लड़ते लड़ते, जिंदगी के कीमती साल बर्बाद हो जाते हैं, गवाह थक जाते हैं, परेशान हो कर हार मान लेते है, तारीख पे तारीख का सिलसिला चलता रहता है,. .आप निर्भया के केस को याद कीजिए. सारा देश निर्भया की मां के साथ खड़ा था.. पूरी सरकार हत्यारों को सजा दिलाना चाहती थी. पुलिस पर जबरदस्त दवाब था. ये ओपन एंड शट केस था. सारे सबूत थे, गवाह थे तो भी दरिंदों को फांसी तक पहुंचाने में 7 साल 3 महीने लग गए. ये वो केस है जो सारी दुनिया के सामने था .ये तो वो केस है जो फास्ट ट्रैक में था लेकिन अपील पर अपील होती रही .निर्भया की मां एक से दूसरी अदालत में दौड़ती रही .जेसिका लाल के केस में क्या हुआ हम सबने देखा, ऐसे हजारों केस हमारे और आपके सामने हर रोज आते हैं. जिनमें पूरा सिस्टम सिर्फ न्याय में देरी कराने का काम करता है, कभी सबूतों को लेकर, कभी फॉरेन्सिक जांच को लेकर, कभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर, कभी केस की प्रॉप्रटी को लेकर सवाल उठते रहते हैं. केस में तारीख पर तारीख लगती जाती थी. अपराधियों को जमानत मिल जाती थी, और जिसके परिवार के साथ अपराध हुआ वो अपने आपको बचाता फिरता था. हम मान कर बैठ जाते थे कि ऐसे ही चलता है, क्या करें कानून ही ऐसा है. मैं अमित शाह की तारीफ करूंगा कि उन्होंने गुलामी की निशानी से भरे इन कानूनों में आमूल चूल परिवर्तन किया. सिर्फ संशोधन नहीं किये, इन्हें पूरी तरह फिर से लिखवाने का काम किया. सबसे अच्छी बात ये है कि अब नए कानून में सबसे पहला चैप्टर महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराधों को लेकर होगा और इससे पूरे फौजदारी कानून की अप्रोच बदल जाएगी. अगर अमित शाह ने संसद में जो कहा वो वाकई में हो गया, तो ये एक क्रांतिकारी काम होगा अदालतों मे इंसाफ के लिए भटक रहे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी. इतिहास अमित शाह को याद रखेगा.
NEW CRIMINAL CODES: HISTORY SHALL REMEMBER AMIT SHAH
The path breaking step taken by Narendra Modi government to overhaul the entire criminal justice system in India is praiseworthy. Home Minister Amit Shah introduced three bills in Parliament to replace the Indian Penal Code, 1860, Criminal Procedure Code, 1898 and Indian Evidence Act, 1872, which were colonial-era laws out of sync with the present age. The new codes have been written in simple language and the objective is to speed up trials by laying down fixed timelines and to boost up rates of conviction of criminals. Heinous crimes like murder, rape, dacoities, along with thefts and frauds will now get a speedy trial. The three codes, Bharatiya Nyaya Sanhita, Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita and Bharatiya Sakshya Bill, have been sent to the parliamentary standing committee for appraisal. Provision of sedition has been removed, but endangering unity and integrity of India could invite a life term. Death penalty has been proposed for mob lynching, while life term or death sentence has been proposed for gang rape of girls below the age of 18 years. Terrorism has been defined in the new law, and there is provision for attaching the properties of a convicted terrorist. Hit-and-run cases will attract up to ten year imprisonment and fine. Kidnapping, robbery, vehicle theft, extortion, land grabbing, contract killing, economic offences, cyber crimes have been defined as organised crime. A hate speech provision has been added with three-year jail term for anybody insulting any religion or faith. Amit Shah said, the new codes were drafted after four years of consultations with high court judges, police officials and people’s representatives. All courts will now work digitally, and litigants can now attend hearings by sitting at home. Criminals will not be let off easily due to lack of evidence, and there will be no need for police to take care of case properties in ‘malkhanas’. Only digital evidence of case properties can be submitted in courts. The aim is to make the justice system fast, transparent and easy. For the last 76 years since independence, all of us knew that our criminal justice laws were out of sync with the modern times, but listening to Amit Shah, I could not believe my ears that our justice system was carrying on with 19th century laws drafted by the colonial rulers. The British rulers used to misuse these laws easily and even today police, in some parts, still misuse the provisions. Criminals used to take full advantage of these shortcomings and loopholes in the system and evade harsh punishments. These old laws were such that the victims often felt as if they have committed some sin by going to court. Many poor litigants sold their entire belongings in their fight to seek justice. Many lost the valuable years of their life as the cases continued to drag on, and witnesses became tired due to frequent adjournments. Take the case of Nirbhaya gang rape. The entire nation stood with Nirbhaya’s mother, the entire government machinery wanted to punish the perpetrators of the heinous crime, there was tremendous pressure on police. It was an open and shut case. There were witnesses and evidences, and yet, it took the law 7 years and three months to hang the killers and rapists. This was a case which the world was watching, this was a case which underwent trial in a fast track court, and yet there were appeals after appeals. The mother of the victim Nirbhaya went from one court to another, in search of justice. We also saw what happened in Jessica Lal murder case. There are thousands of such cases that frequently come to our attention, and yet, the system only tried to delay justice. Sometimes for lack of evidence, at other times on issues like forensic inquiry, post mortem reports or missing case properties. Cases continued to drag on in courts, and criminals used to get bail easily. The families of victims used to hide to save themselves from revenge. We used to helplessly sit and admit that this is the way the system works. ‘Chalta Hai’. We used to bemoan the existence of old laws. I would like to praise Amit Shah for carrying out a complete overhaul of these old codes which were the signs of our slavery under British rule. He did not opt for mere amendments. He got the three codes completely rewritten. It is nice to find that the very first chapter of the penal code relates to crimes against women and children. This will bring a 360-degree change in the approach of our criminal laws. If Amit Shah succeeds in getting the three draft bills enacted, it will be a revolutionary step. Millions of Indians doing the rounds of law courts will get relief. History will remember Amit Shah for taking this step.
अविश्वास प्रस्ताव : मोदी ने विपक्ष को कैसे पछाड़ा
लोक सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म विश्वास के सामने विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव टिक नहीं पाया. मोदी के जवाबी हमलों से घबरा कर कांग्रेस और उसके साथी दलों के नेता मैदान छोड़ कर भाग गए, सदन से वॉकआउट कर गए. कांग्रेस की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की नौबत ही नहीं आई. ध्वनिमत से मोदी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. लेकिन इससे पहले तीन दिन तक विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री को जितना कोसा था, जितनी गालियां दी थी, उन सबका हिसाब मोदी ने बराबर कर लिया. मोदी करीब ढाई घंटा बोले. कहा, जिनके खुद के बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वो भी हमसे हमारा हिसाब पूछते हैं. हालांकि मोदी अपना हिसाब किताब लेकर आए थे, लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने कांग्रेस के जमाने में हुए कारनामों की पूरी लिस्ट भी तैयार कर रखी थी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पिछले तीन दिन में विपक्ष की तरफ से जितनी बॉल्स फेंकी गई थी, मोदी ने उन सबको बाउंड्री के पार पहुंचाया. हालत ये हो गई कि विपक्ष की टीम ही मैदान से बाहर हो गई. राहुल गांधी ने कहा था कि वो इस बार दिमाग से नहीं, दिल से बोल रहे हैं. मोदी ने कहा कि देश को दिमाग का पहले से पता था, अब ये भी समझ आ गया है कि दिल में क्या है. मोदी ने विरोधी दलों के गठबंधन पर भी जोरदार हमला किया. कहा, यूपीए का क्रियाकर्म करके विपक्ष ने जो नई दुकान खोली है, वो चलेगी नहीं, क्योंकि इस दुकान में नफरत का, आग लगाने का, झूठ बेचने का, करप्शन का सामान है, इसे कोई नहीं खरीदेगा. इस दुकान पर ताला लगना तय है. पुराने खंडहर पर प्लास्टर करने से कुछ नहीं होगा. मोदी ने कहा, अगर मणिपुर के हालात पर सब मिलकर चिंता जताते, सारे दल मिलकर साथ खड़े होते तो बेहतर संदेश जाता, लेकिन विपक्ष को मणिपुर की चिंता नहीं है. कांग्रेस मणिपुर के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर में दुख देने वाली घटनाएं हुई, लेकिन वह मणिपुर के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है, हालात जल्द सुधरेंगे, सबकुछ जल्दी ठीक होगा. मणिपुर पर मोदी की बात सुनने के लिए विरोधी दलों के सदस्य वहां मौजूद नहीं थे क्योंकि वे पहले ही वॉकआउट कर गए थे. वॉकआउट की नौबत इसलिए आई क्योंकि मोदी ने विपक्ष पर इतने तीखे हमले किए कि विरोधी दलों के नेताओं के लिए वहां बैठना मुश्किल हो गया. मोदी ने अपनी बैटिंग अटैंकिग मोड में ही शुरू की. आते ही विपक्ष पर हमला कर दिया. कहा कि मैच विपक्ष ने तय किया, फील्डिंग विपक्ष ने लगाई और फिर नो बॉल पर नो बॉल ही फेंकते रहे. नरेन्द्र मोदी के भाषण कोदेखें और विपक्ष की बातों पर ध्यान दें तो कई बातें साफ हैं. मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का पूरा पूरा फायदा उठाया. उन्हें जब बहस का जबाव देने का मौका मिला तो उन्होंने विपक्ष की कमियां गिनाई, अपनी सरकार के कामों का बखान किया और कांग्रेस का इतिहास याद दिलाया. एक तरह से 2024 के चुनाव का कैंपेन लॉंच कर दिया और ये भी बता दिया कि एक बार फिर एनडीए और बीजेपी की जीत क्यों और कैसे होगी. विरोधी दलों के सारे नेता मिलकर भी इस अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बहस का फायदा नहीं उठा पाए. मणिपुर का सवाल ऐसा था कि विरोधी दल मोदी को घेर सकते थे. प्रधानमंत्री से तीखे सवाल पूछ सकते थे लेकिन विपक्ष के नेता नो बॉल फेंकते रहे, मोदी को फ्री हिट मिले और उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए. आखिर तक नॉक आउट रहे. विरोधी दलों ने शुरू में मणिपुर को लेकर अच्छा माहौल बनाया था. लगा था जैसे मोदी मणिपुर पर खामोश हैं, इस मामले पर बोलना नहीं चाहते क्योंकि मणिपुर की हालत बहुत खराब है, कुछ गड़बड़ है, ये विरोधी दलों के लिए बड़ा अच्छा मौका बन गया था, लेकिन वो इसका फायदा उठाने में विफल रहे. दूसरी तरफ अगर अमित शाह और मोदी के भाषण देखें तो आप देखेंगे कि मणिपुर पर अमित शाह ने सारे सवालों के जबाव दिए और मोदी ने मणिपुर की जनता को भरोसा दिलाया कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मणिपुर के लोगों को बताया कि वो इस समस्या को सुलझाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं और सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा. परम्परा के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को एक बड़ा मौका मिलता है, प्रधानमंत्री के बोलने के बाद भी सवाल पूछने का. प्रस्ताव पेश करने वाले गौरव गोगोई मोदी से कड़े सवाल पूछ सकते थे लेकिन ज्यादातर विपक्षी दलों ने मोदी के भाषण के दौरान ही वॉकआउट कर दिया था इसलिए गौरव गोगोई ने यह मौका भी खो दिया. अब बाहर आकर ये शिकायत करना कि बीजेपी ने अपने मणिपुर के सांसद को नहीं बोलने दिया, बेमानी है. मुझे लगा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों को अच्छा मौका मिला था जो उन्होंने गवां दिया. ये इंप्रैशन दिया कि उनकी चिन्ता मणिपुर को लेकर कम थी. इस बात की ज़िद ज्यादा थी कि मोदी को मणिपुर पर बोलने के लिए मजबूर किया जाए. उनकी ज़िद पूरी हो गई और वो मणिपुर की सवाल पर मोदी की बात सुने बिना ही वॉकआउट कर गए. ये कांग्रेस के नेताओं के अहं के लिए अच्छा हो सकता है कि उन्होंने मोदी को मणिपुर पर, इंडिया गठबंधन पर राहुल गांधी के भाषण पर बोलने के लिए मजबूर कर दिया लेकिन ये मणिपुर के लोगों के लिए अच्छा नहीं है. मणिपुर को लेकर धारदार सवाल पूछे जाते, सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य किया जाता, कुछ अच्छे सुझाव दिए जाते तो बेहतर होता. अगर सिर्फ राजनीति के लिहाज से देखें तो मोदी ने अपनी नीति, नीयत और मेहनत, तीनों के बारे में गिनवाया, लेकिन अब राहुल गांधी को सोचना पड़ेगा कि उन्होंने क्या गिनवाया और क्या पाया.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
NO-CONFIDENCE : HOW MODI SENT THE OPPOSITION MOVE FOR A TOSS
It was a striking contrast in Lok Sabha on Thursday. Prime Minister Narendra Modi was brimming with self-confidence and the opposition was clearly lacking in confidence. Upset over the pointed attacks made by Modi against the Congress and its allies, the opposition members left the field by staging a walkout. The no-confidence motion brought by the opposition was rejected by voice vote. There was no question of voting as the opposition benches were empty. For three consecutive days, opposition leaders let out a barrage of accusations and abuses against the Prime Minister. Modi squared up the issue on Day 3. He spoke for two and a half hours. He said, the opposition, which has a tainted record of corruption and misgovernance, was seeking explanations about his government. Modi had come fully prepared. He had a list of wrongs committed by the Congress in the past. Using cricketing phrases, I can say, Modi hooked ‘sixers’ on all the ‘balls’ thrown by the opposition. He described the INDIA alliance as “a shop that peddles hate, lies and corruption”. ‘This shop will soon head towards a wind-up… Giving a coat of fresh point on a dilapidated structure will not help’, he said. When Modi started speaking on Manipur, the opposition benches were empty. Modi was in an attacking mode from the word go. As he relentlessly tore into the opposition’s past and present, his rivals decided to call it quits. Modi said, it was the opposition which had asked for the match, it was the opposition which had set the fielding, but it continued to throw ‘no ball’. If you go through Modi’s full speech, several points are clear. Modi took full advantage of the opposition’s no-confidence motion. In his reply, he pointed out their shortcomings and listed his government’s achievements. He reminded the members about the past history of Congress. In a way, Modi launched his 2024 poll campaign and explained why the BJP-led NDA will sweep the next LS elections. On the other hand, the opposition leaders, despite putting up a united front, failed to take advantage of the debate. Manipur was a burning issue on which the opposition could have grilled Modi, by putting up pointed questions. But opposition leaders carried on by throwing ‘no ball’, allowing Modi to take free hits. He hit many fours and sixes, and remained ‘not out’ till the end. The opposition had created a good debating atmosphere on Manipur issue. It appeared as if Modi was silent on Manipur and was refraining from speaking. The situation in Manipur is serious, and the opposition got a good opportunity to grill the government. But they failed to take advantage. If you go through Home Minister Amit Shah’s speech on Wednesday and PM Modi’s speech on Thursday, you will find that most of the queries of the opposition were fully addressed. Modi assured the people of Manipur that the entire nation stands with them and the problem will be resolved soon. He said, ‘the new sun of hope will rise soon’. As per tradition, the opposition gets the opportunity to put questions to the Prime Minister after his speech is over. Gaurav Gogoi, the deputy Congress leader, who moved the motion, could have asked tough questions. But since, most of the opposition parties chose to stage a walkout during the Prime Minister’s speech, Gogoi lost the opportunity. To come out of the House and then crib that BJP did not allow its Manipur MP to speak during the debate is useless. I personally felt that the Congress and its allies had got a good opportunity which they frittered away. They gave the impression that they were less worried about Manipur, and they were more adamant on forcing Modi to speak on Manipur. Since their cause for stubbornness was over when Modi spoke, they staged a walkout without listening to what the Prime Minister had to say on Manipur. This could be good for the ego of Congress leaders to say that they forced Modi to reply to Rahul Gandhi on Manipur issue, but, it is not good for the people of Manipur. The opposition could have asked pointed questions about Manipur. It could have forced the government to reply. A few good suggestions could have been better on how to defuse the situation. From the political point of view, one can say that while Modi listed out his ‘neeti, niyat, mehnat’ (policies, intention and toil), Rahul Gandhi will have to introspect on what he listed out in his speech and what he finally achieved.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
मणिपुर पर अमित शाह की अपील
लोकसभा में सभी दलों की तरफ से मणिपुर में मैतई और कुकी समुदायों से हिंसा से दूर रहने और शांति कायम करने की अपील की गई. पहली बार गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर खुलकर बात की. पहली बार सच सामने आया. विपक्ष ने पूछा था, प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं, सरकार क्या रही है, अमित शाह ने इसका जबाव दिया. विपक्ष की तरफ से पूछा गया था कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को क्यों नहीं हटाया गया, अमित शाह ने इसका जबाव दिया. गौरव गोगोई ने इल्जाम लगाया था कि सरकार तमाशा देख रही है, वहां मणिपुर जल रहा है, इस पर अमित शाह ने पूरे तथ्य सामने रख दिए. विरोधी दलों के नेताओं ने कहा था कि बीजेपी मणिपुर पर राजनीति कर रही है, इस पर भी अमित शाह ने बता दिया कि राजनीति कौन कर रहा है और कैसे कर रहा है. अमित शाह लोकसभा में दो घंटा बोले. चूंकि चर्चा अविश्वास प्रस्ताव पर थी, इसलिए उन्होंने मोदी सरकार के पूरे कार्यकाल की बात की, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, कांग्रेस के जमाने मे हुए घपले, घोटाले याद दिलाए. UPA को नाम क्यों बदलना पड़ा इसकी बात की. अमित शाह ने बिना किसी लाग लपेट के, साफ साफ शब्दों में कहा कि मणिपुर में जो हुआ वो शर्मानक है, वह सभ्य समाज पर कलंक है, लेकिन सरकार खामोशी से नहीं बैठी. तीन मई को हिंसा हुई और अगले चौबीस घंटे में सरकार ने क्या क्या किया, इसका पूरा ब्यौरा शाह ने सदन के सामने रख दिया. अमित शाह ने कुकी और मैतेई समुदायों के बीच विवाद की की असली वजह भी बताई. मणिपुर के मामले में जिस बात ने पूरे देश की आत्मा को सबसे ज्यादा झकझोर कर रखा था, वह दो महिलाओं के साथ शर्मनाक व्यवहार का वीडियो था. अमित शाह ने बताया कि पुलिस को वो वीडियो तभी मिला जब वो पब्लिक के सामने आ चुका था. इससे पहले सरकार को इस बारे में कुछ पता नहीं था. अमित शाह की बात convincing थी. मैं कहूंगा कि अमित शाह ने मणिपुर के मामले में अच्छा जवाब दिया. उन्होंने कुछ छिपाने की कोशिश नहीं की, हाथ जोड़कर शांति की अपील भी की. मणिपुर को लेकर एक बड़ा सवाल ये था कि इतना कुछ होने पर भी मुख्यमंत्री को हटाया क्यों नहीं गया? अमित शाह ने बताया कि बीरेन सिंह पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं, केंद्र सरकार के निर्देश पर काम कर रहे हैं, वह शांति स्थापित करने में मदद कर रहे हैं, इसीलिए सीएम बदलने की कोई जरूरत नहीं है. अमित शाह ने ये माना कि बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, हालात काबू से बाहर चले गए थे लेकिन सरकार ने अपनी तरफ से कोशिश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस मामले से जुड़ी एक बड़ी बात ये भी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के मामले पर खामोश क्यों रहे? पिछले कई हफ्तों से विपक्ष ने ये माहौल बनाया कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर कुछ इसीलिए नहीं बोले कि उन्हें मणिपुर की चिंता नहीं है. अमित शाह ने खुलासा किया कि नरेंद्र मोदी रात रात भर मणिपुर को लेकर किस कदर परेशान रहे, गृह मंत्री को निर्देश देते रहे. अमित शाह ने ये भी गिनवा दिया कि पहले जब जब इस तरह की हिंसा हुई, हालात खराब हुए तो संसद में कभी किसी प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया था. ये सारी बातें सुनकर मुझे लगा कि विरोधी दल अगर पहले ही अमित शाह को मणिपुर पर बोलने देते, तो बात इतनी न बढ़ती.
राहुल न बदले हैं, न बदलना चाहते हैं
भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की इमेज में काफी सुधार हुआ था. उनके बयान भी ठीक ठाक आने लगे थे. मुझे लगा था कि वो बदल गए हैं पर लोक सभा में राहुल का भाषण सुनकर लगा, ना वो बदले हैं, ना बदलना चाहते हैं. आज भी मोदी और अदानी उनके favourite subject है, मणिपुर पर राहुल की भाषण ने जरूर चौंकाया, ‘भारत माता की हत्या’, ‘मणिपुर के टुकड़े’, ‘सरकार देशद्रोही’, ऐसे शब्द हैं जो आम तौर पर वामपंथी इस्तेमाल करते हैं, ये कांग्रेस की भाषा नहीं है, ये ‘टुकड़े टुकड़े’ गैंग की भाषा है लेकिन राहुल ने ऐसे सारे शब्दों को बार बार रिपीट किया. राहुल से जुड़ा दूसरा किस्सा था, उनकी फ्लाइंग किस का. इसे बीजेपी की महिला सांसदों ने बड़ा मुद्दा बनाया. इस हरकत को लेकर विश्वसनीयता इसलिये हो गई कि एक बार पहले राहुल गांधी ने संसद में मोदी को गले लगाने के बाद आंख मारी थी. इसीलिए लगा कि राहुल गांधी ना पहले मुद्दों को लेकर गंभीर थे, ना अब हैं. वो सारी बातें effect क्रिएट करने के लिए करते हैं. इससे भी लगा कि राहुल ना बदले हैं, ना बदलना चाहते हैं. वैसे मुझे लगता है कि फ्लाइंग किस को इतना ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं थी. इसे राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ का सामान मान कर ignore कर देना चाहिए, इसे छोड़ कर राहुल से जंग सियासी मुद्दों को लेकर लड़ी जानी चाहिए और वो इसके लिए पूरा स्कोप देते हैं, काफी मसाला देते हैं. इसीलिए कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी के लोग चाहते थे कि राहुल गांधी लोकसभा में बोलें.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook
AMIT SHAH’S FORCEFUL APPEAL ON MANIPUR
Parliament on Wednesday appealed to both the warring Kuki and Meitei communities in Manipur to abjure violence and restore peace in the national interest. This was done after the Home Minister Amit Shah, during his two-hour long intervention, made an impassioned plea to all parties to join him in issuing an appeal from the House for restoring peace. Amit Shah clarified the circumstances leading to ethnic violence in Manipur and how the Centre and the state governments tried to control the damage. He also disclosed that the viral video of two Manipuri women being paraded naked by a mob, came to the notice of police only after it was made public. Amit Shah’s arguments were convincing and, in my view, his reply on Manipur was satisfactory. He did not try to hide anything. He appealed to the opposition with folded hands. On the question why Manipur chief minister was not removed, Amit Shah replied that Biren Singh was cooperating fully and working in accordance with the Centre’s directions. Shah said the CM was trying his best to bring peace and there was no need to change the chief minister. Amit Shah admitted that there was violence on a large scale and, at one point of time, it went out of control, but the Centre, on its part, did not lag behind in its efforts to restore peace. One question that has been consistently asked was why Prime Minister Narendra Modi has been maintaining silence on Manipur violence. For the last several weeks, the opposition had created a situation to show that the Prime Minister was not worried about what is happening in Manipur. Amit Shah, for the first time, disclosed how Prime Minister Modi was worried about Manipur violence throughout the night and guided his Home Minister. He also reminded how when a similar situation occurred in Manipur in the past, the then Prime Minister did not even reply in the House. After watching Amit Shah’s speech, I feel that had the opposition allowed the Home Minister to speak at the beginning of the session, the matter would not have reached to this extent. All eyes are now on what the PM will speak on Manipur.
RAHUL HAS NEITHER CHANGED, NOR DOES HE WANT TO CHANGE
After watching Congress leader Rahul Gandhi speaking in Parliament, after his membership being restored, I feel, he has neither changed, nor does he want to change. After his 130-day-long Bharat Jodo Yatra from South to North, Rahul’s image had improved quite a lot and his statements were balanced. I felt he had changed, but after hearing him in Lok Sabha on Wednesday, I am now quite sure he has neither changed, nor has he any intention to change. Even today, Modi and Adani are his favourite subjects. Rahul’s remarks on Manipur surprised all, but when he started using phrases like ‘Bharat Mata Ki Hatya’, ‘Manipur Ke Tukde’, ‘Deshdrohi’, it was disappointing. Such language is used by the ‘tukde-tukde’ gang, the hardcore Leftists. This is not the language of Congress party. Rahul Gandhi repeated these words several times in his speech, which were later expunged by the Speaker. The second issue related to Rahul giving a ’flying kiss’ while leaving the House. BJP women MPs made it a big issue and went to the Speaker to lodge complaint. This matter gained credence because, in the past, Rahul after suddenly hugging Narendra Modi in his seat, winked at somebody inside the House. The feeling that one had is that Rahul was neither serious about issues in the past, nor is he now. He does this in order to create an “effect”. This gesture shows, Rahul has neither changed, nor does he want to change. Personally, I feel, there was no need to make the ‘flying kiss’ gesture a big issue. It could have been ignored as a part of Rahul’s oft-repeated phrase ‘mohabbat ki dukaan’. The battle against Rahul should be fought on political issues, and he provides too much scope, too much ‘masala’ in this field. That is why, BJP leaders were more interested than Congress members about when Rahul was going to speak in Parliament.
Get connected on Twitter, Instagram & Facebook