Rajat Sharma

My Opinion

कांग्रेस से भगदड़ के लिए कौन ज़िम्मेवार ?

AKB30 कांग्रेस में नेताओं की जो भगदड़ मच रही है, वो वाकई में हैरान करने वाली है. कांग्रेस के पूर्व सासंद संजय निरूपम, कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ, और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा – इन सबने कांग्रेस छोड़ दी. बुधवार शाम को ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर विजेन्दर सिंह कांग्रेस छोडकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. राजस्थान में कांग्रेस के कई पूर्व मंत्रियों समेत 113 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी, बीजेपी के साथ चले गए. मध्य प्रदेश में तो पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के 25 हजार से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान में किसी को इसकी फिक्र नहीं हैं. कांग्रेस के नेताओं का एक ही जवाब है, चुनाव के वक्त ऐसा होता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन क्या सिर्फ चुनाव में टिकट न मिलना पार्टी छोड़ने की वजह है या फिर कारण कुछ और है? महाराष्ट्र में संजय निरूपम ने पिछले हफ्ते ही ये साफ कर दिया था कि अगर मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ी, अगर कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ी, तो वो अपना रास्ता अलग करेंगे. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को एक हफ्ते का वक्त दिया था. न उद्धव ने सीट छोड़ी, न कांग्रेस अड़ी और गुरुवार को एक हफ्ता पूरा हो गया. इसलिए संजय निरूपम ने कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया. हालांकि संजय निरूपम ने अपने इरादे बुधवार को ही जाहिर कर दिए थे, इसलिए कांग्रेस ने आनन फानन में उन्हें पार्टी से निकालने का फरमान भी जारी कर दिया. संजय निरूपम ने कहा कि अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कांग्रेस हाईकमान के पास अब पार्टी के बारे में फैसले लेने की हिम्मत ही नहीं हैं, कांग्रेस को दूसरी छोटी छोटी क्षेत्रीय पार्टियों के रहम-ओ-करम पर छोड़ दिया गया है, कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं हैं. संजय निरूपम ने कहा कि वो चुनाव भी लड़ेंगे लेकिन किस पार्टी के निशान पर लड़ेंगे, ये वक्त आने पर बताएंगे. निरूपम ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का भी कोई भविष्य नहीं है क्योंकि ये तीनों पार्टियां टूट फूट चुकी है और आघाड़ी खत्म होने के कगार पर है. निरूपम ने कहा कि कांग्रेस वो कंपनी है, जिसमें पांच पावर सेंटर हैं, सबकी अपनी मंडली है, कार्यकर्ता किसकी सुनें, कहां जाकर अपनी बात कहें, किसी को कुछ समझ नहीं आता. संजय निरूपम ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व जमीन से कट चुका है, उसे ज़मीनी हकीक़त का अंदाजा ही नहीं हैं. संजय निरूपम ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान धर्मनिरपेक्षता की बात करते करते हिन्दुत्व के विरोध पर उतर आई है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे वामपंथी विचारधारा वाले नेताओं से घिर गए हैं, इसीलिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का बॉयकॉट किया गया, ऐसे हालात में कांग्रेस का खत्म होना तय है. जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि संजय निरूपम को पार्टी से निकाला गया है और जब किसी को निकाला जाता है तो वो ऐसे ही आरोप लगाता है. चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस राम विरोधी नहीं है, और कांग्रेस ने राममंदिर का विरोध नहीं किया. गुरुवार को गौरव बल्लभ और अनिल शर्मा ने भी बीजेपी के मुख्यालय में जाकर बीजेपी की सदस्यता ले ली और इन दोनों नेताओं ने भी वही बातें कहीं, जो संजय निरूपम ने कहा. गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस में उनका दम घुट रहा था, इसलिए बीजेपी में आ गए और अब वो मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में उनका साथ देंगे. अनिल शर्मा ने सोनिया और खरगे पर बड़ा आरोप लगाया. अनिल शर्मा कांग्रेस में चालीस साल से थे. उन्होने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाला कांग्रेस का नेतृत्व साम्प्रदायिक और हिन्दू विरोधी है. अनिल शर्मा ने कहा सोनिया राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा देती हैं लेकिन इटली में मदर टेरेसा के सेंटहुड प्रोग्राम के लिए कांग्रेस के प्रतिनिधि को रोम भेजती हैं. आज मैं ये देखकर हैरान हूं कि संजय निरुपम और गौरव वल्लभ, जो पिछले 10 साल से हर रोज़ टीवी चैनलों की डिबेट में कांग्रेस का बचाव करते थे, गुरुवार को अपनी पार्टी की धुलाई कर रहे थे. कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व और पार्टी में घुटन की बात कर रहे थे. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. राहुल गांधी को इस बात की भी परवाह नहीं है कि निराश होकर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. इतनी बड़ी पार्टी में कोई ऐसा नहीं है जिसने जाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने की जरा भी कोशिश की हो. पिछले एक महीने से कम वक्त में 100 से ज्यादा बड़े नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं – अशोक चव्हाण, नवीन जिंदल, मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी, अर्जुन मोढ़वाडिय़ा, लालचंद कटारिया, राजेन्द्र यादव, प्रमोद कृष्णम, रोहन गुप्ता, ऐसे तमाम नाम हैं जिनकी चर्चा हुई लेकिन कांग्रेस के ऐसे सैकड़ों नेता हैं, जो चुपचाप पार्टी छोड़ गए. राजस्थान में 10 मार्च को पूर्व मंत्रियों, सांसदों, विधायकों समेत 23 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी. और बुधवार को ही राजस्थान में 113 कांग्रेसजनों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. मध्य प्रदेश में तो हालात ये है कि बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सदस्यता देने के लिए कैंप लगाने पड़े रहे हैं, पंडालों का इंतजाम करना पड़ रहा है. 1 जनवरी से अब तक 25 हजार से ज्यादा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. ये सब टिकट के चक्कर में तो पार्टी नहीं छोड़ सकते, न बीजेपी सबको टिकट दे सकती है. असल में जो भी राजनीति में सक्रिय होता है, वो आगे बढ़ना चाहता है, नेतृत्व को परखता है, हवा का रुख देखता है और इन दोनों पैमानों पर कांग्रेस फिलहाल कमजोर दिखाई दे रही हैं. संजय निरूपम हों, गौरव वल्लभ हों, प्रमोद कृष्णम हों या अर्जुन मोढवाडिया, इन लोगों ने जो बातें कहीं, उसका मतलब यही है कि इन्हें काँग्रेस में कोई भविष्य नज़र नहीं आता. ये मानते हैं कि कांग्रेस नेतृत्व में दमखम नहीं हैं, राहुल गांधी के पास कोई विज़न नहीं हैं, राहुल का एजेंडा सिर्फ मोदी विरोध है और मोदी में कांग्रेस के नेता अपना भविष्य देख रहे हैं. इसी चक्कर में कांग्रेस में भगदड़ जैसी स्थिति है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

WHO IS RESPONSIBLE FOR EXODUS FROM CONGRESS?

AKB30 The exodus of leaders and workers from Congress is surprising. Former Congress MP Sanjay Nirupam, party spokesperson Gaurav Vallabh and former Bihar Congress president Anil Sharma have left the party. On Wednesday, Olympic medal winning boxer Vijender Singh quit the Congress and joined BJP. In Rajasthan, 113 leaders and activists including several former ministers have left the Congress and joined BJP. In Madhya Pradesh, more than 25,000 leaders and party workers have quit the Congress to join BJP. And yet, the party leadership is unfazed over this exodus. Party leaders are saying such exodus does happen at the time of elections and it is nothing new, the main reason being denial of election tickets. In Maharashtra, Sanjay Nirupam had given a week’s ultimatum to the party high command for accepting his claim on Mumbai North-West Lok Sabha seat. In response, the high command expelled him from the party for six years. Nirupam claims he had put in his papers even before the expulsion order was issued. After his expulsion, Nirupam alleged that the Congress has been left at the mercy of small regional parties and the party has no future. He said, the Maha Vikas Aghadi, an alliance of three main parties Congress, Shiv Sena (UBT) and NCP (Sharad), has no future and it is on the verge of dissolution. Nirupam described MVA as a result of “the merger of loss-making units”. He described Congress as “a company having five power centers with their own coterie”. He alleged that Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge are presently surrounded by leaders with left ideological leanings, and this was the reason why the party boycotted the Shri Ram idol installation ceremony in Ayodhya. Congress spokesperson Gaurav Vallabh, after joining the BJP on Thursday, questioned the Congress party line of attacking and abusing wealth creators, Modi’s development work and economic policies and building of Ram temple. Former Bihar Congress chief Anil Sharma, after joining BJP, attacked Kharge and Sonia Gandhi. Sharma has been in Congress for last four decades. He said, the Congress leadership which claims to be following secularism is “basically anti-Hindu”, because the senior party leaders rejected the invitations to attend Shri Ram idol consecration ceremony in Ayodhya, but sent a party representative to the Vatican to attend the sainthood ceremony of late Mother Teresa. I am surprised to find leaders like Sanjay Nirupam and Gaurav Vallabh, who had been defending the Congress in television debates almost daily for the last ten years, now quitting the party. They are denouncing their own party leadership. They are saying how they felt suffocated in the party because of the weak and directionless leadership. The more surprising part is that the party high command is least worried over the exodus of leaders. Rahul Gandhi does not appear to be worried that thousands of his party workers are deserting the Congress. Not a single senior leader in this big party tried to stop the exodus. In the last one month, more than 100 top leaders have left the party. They include, former Maharashtra CM Ashok Chavan, Naveen Jindal, Milind Deora, Baba Siddiqui, Arjun Modhwadia, Lalchand Kataria, Rajendra Yadav, Pramod Krishnav, Rohan Gupta, etc. There are, of course, hundreds of Congress leaders who silently left the party. In Rajasthan, 23 leaders including former ministers, ex-MPs and ex-MLAs resigned on March 10. On Wednesday, 113 Congress workers joined the BJP. In Madhya Pradesh, the situation has come to such a pass that BJP had to organize camps and erect huge tents for giving membership to deserting Congress workers. Since January 1, more than 25,000 Congress leaders and workers have joined the BJP. Naturally, these leaders and workers cannot leave a party because they were denied election tickets, nor does BJP gives tickets to one and all. The moot point is: anybody who is active in politics, wants to move ahead, test the leadership and watch which way the wind is blowing. On both these counts, the Congress appears to be weak. What Sanjay Nirupam, Gaurav Vallabh, Arjun Modhwadia have said while resigning is that they do not find any future for the Congress party. They have realized that the Congress leadership lacks the clout, that Rahul Gandhi has no vision, and his single point agenda is to oppose Narendra Modi. The Congress leaders who have joined the exodus find their future under Modi’s leadership. This appears to be the crux of the matter.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

अमेठी पर रॉबर्ट वाड्रा की नज़र, वायनाड में राहुल के लिए आसान वॉकओवर नहीं

AKB30 रॉबर्ट वाड्रा ने भी खुलकर कह दिया है कि वह चुनाव लड़ना चाहते है, वह सांसद बनना चाहते हैं, वह सासंद बनकर स्मृति ईरानी को जवाब देना चाहते हैं. इंडिया टीवी के संवाददाता दिनेश मोर्य को एक खास इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी, रायबरेली के लोग चाहते हैं कि वो वहां से चुनाव लड़ें, वह गांधी-नेहरू परिवार के सदस्य हैं इसलिए लोगों की अपेक्षाएं उनसे हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्होंने अमेठी में बहुत काम किया है, वहां के लोगों की बहुत मदद की है, उन्हें पूरा भरोसा है कि अगर उन्हें टिकट मिला तो जरूर जीतेंगे. रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि उन्होंने अपनी इच्छा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बता दी है, अब फैसला पार्टी हाई कमान को करना है. अभी रायबरेली और अमेठी पर फैसला नहीं हुआ है. परिवार में बात हो रही है. गुरुवार को फिर सोनिया गांधी से मुलाकात होगी, बात होगी, सब कुछ जल्दी ही फाइनल हो जाएगा. ये सही है कि अमेठी और ऱायबरेली से कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे या नहीं, अभी तक ये तय नहीं हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह मुरादाबाद के रहने वाले हैं, इसलिए मुरादाबाद के लोग चाहते हैं कि वहां से लड़ूं, लेकिन अमेठी रायबरेली उनके लिए खास है, वहां उन्होंने बहुत काम किया है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि स्मृति ईरानी संसद में उनकी फोटो दिखाकर उन पर झूठे इल्जाम लगाती हैं, वह संसद में ही जवाब देना चाहते हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि स्मृति ईरानी को वोट देकर अमेठी के लोगों ने गलती की, अमेठी के लोगों को इस गलती का एहसास है, इस बार गलती नहीं होगी, वहां कांग्रेस जरूर जीतेगी.

रॉबर्ट वाड्रा ने खुलासा किया कि परिवार में इस मुद्दे पर बात हो रही है कि प्रियंका और उनमें से किसको चुनाव लड़ाया जाए. हालांकि उन्होंने खुद ही ये भी कह दिया कि प्रियंका गांधी की दिलचस्पी फिलहाल चुनाव लड़ने से ज्यादा कांग्रेस के प्रचार पर है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कुछ दिन की बात है, उसके बाद पता चल जाएगा कि वो राजनीति में कैसे औऱ किस रूप में एंट्री करेंगे. ये कोई पहला मौका नहीं है जब रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. वह कई बार अपने परिवार में ये बात रख चुके हैं, अनेक बार मीडिया के जरिए पार्टी को भी ये बता चुके हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा गंभीर लगता है. रॉबर्ट समझते हैं कि राहुल अमेठी से नहीं लड़ेंगे, एक बार हारने के बाद उनका अहं उन्हें इजाज़त नहीं देगा, रायबरेली की सीट भी खाली है, सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ पाएंगी. इसीलिए रॉबर्ट को लगा कि इस बार परिवार की दो-दो सीटें खाली पड़ी हैं, लड़ने की इच्छा रखने वाले वह अकेले हैं. अगर प्रियंका चाहें तो रायबरेली से लड़ सकती हैं. इसीलिए रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की और ये बात सार्वजनिक तौर पर बता दी कि उन्होंने सोनिया और राहुल से कह दिया है. मुश्किल ये है कि रॉबर्ट वाड्रा की परिवार में इतनी भी नहीं चलती कि वो टिकट मांगे और उन्हें मिल जाए. ये मामला ऐसा है जिसमें दामाद होना भी ज्यादा काम नहीं आएगा. फैसला सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मिलकर करना है और प्रियंका, राहुल फिलहाल वायनाड में हैं.

वायनाड में राहुल

बुधवार को राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन पत्र दाखिल किया. बहन प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ थी लेकिन प्रियंका खुद चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इसका फैसला भी नहीं हुआ है. पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने बड़ा रोड शो किया. कांग्रेस ने वायनाड में अपनी ताकत दिखाई, रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. वायनाड में राहुल के सारे प्रोग्राम का इंतजाम कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने किया था. वायनाड में राहुल ने नरेन्द्र मोदी, बीजेपी, आरएसएस के साथ साथ वाम मोर्चा को भी कोसा. राहुल ने कहा कि उन्होंने तो वायनाड को अपना परिवार माना लेकिन यहां की समस्याएं दूर नहीं कर पाए क्योंकि केरल की वाम मोर्चा सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी. राहुल ने वादा किया कि जब केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वो वायनाड के सारे मुद्दे हल कर देंगे. केरल में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. वायनाड में इस बार राहुल गांधी का मुकाबला CPI की एनी राजा और केरल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से है. सुरेंद्रन ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. CPI की एनी राजा ने बुधवार को ही पर्चा भर दिया. एनी राजा हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर कलक्टक के दफ्तर में पहुंची. एनी राजा ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड के लोगों के लिए बाहरी हैं, उनकी भाषा नहीं जानते, उनके मुद्दों को नहीं समझते, पिछले 5 साल में संसद में राहुल ने एक बार भी वायनाड की बात नहीं की. एनी राजा ने कहा कि पिछली बार लोगों ने राहुल को वोट इसलिए दे दिया था क्योंकि ये भ्रम फैलाया गया था कि कांग्रेस जीत रही है और राहुल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, अब वायनाड के लोगों को हकीकत समझ में आ गई है. एनी राजा सीपीआई के महासचिव डी. राजा की पत्नी हैं. CPI मोदी विरोधी मोर्चे का हिस्सा है लेकिन CPI ने वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया. एनी राजा की सामाजिक कार्य़कर्ता के तौर पर मान भी है, लैफ्ट का वोट बैंक भी है. .बीजेपी भी वायनाड में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है, इसलिए राहुल को दिक्कत हो सकती है. राहुल गांधी को पिछले चुनाव में वायनाड में 65 परसेंट वोट मिले थे, जबकि लेफ्ट को 24 परसेंट. अंतर तो बहुत था, इसलिए कांग्रेस के लोग दावा कर सकते हैं कि राहुल गांधी आसानी से जीत जाएंगे लेकिन CPI की उम्मीदवार राहुल गांधी के बारे में क्या कहती हैं ये बहुत दिलचस्प हैं. एनी राजा पूछ रही हैं कि राहुल ने इस क्षेत्र के लिए क्या किया? राहुल ने तो संसद में एक बार भी वायनाड का नाम नहीं लिया. एनी राजा ये भी कह रही हैं कि यहां के लोग कहते हैं कि वो राहुल गांधी से बिना दुभाषिए के बात भी नहीं कर सकते. ऐसा MP किस काम का? वैसे भी केरल में 2019 से 2024 तक बहुत कुछ बदल गया है. RSS के कार्यकर्ताओं की हत्या को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया, इसके खिलाफ संघर्ष किया, जमीन पर RSS ने बहुत काम किया, बीजेपी का नेटवर्क भी केरल के हर जिले तक पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार की शुरूआत केरल में ही रोड शो करके की थी. अब मोदी की सभाएं भी होंगी. इसलिए राहुल को आसानी से वॉकओवर तो नहीं मिलेगा. कांग्रेस को इस बात का फायदा ज़रूर मिल सकता है कि वायनाड में पचास परसेंट से ज्यादा मुस्लिम आबादी है. SDPI ने भी इस बार कांग्रेस को सपोर्ट करने का एलान किया है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं में आत्मविश्वास है. लेकिन बीजेपी अब SDPI के सपोर्ट को भी मुद्दा बना रही है क्योंकि SDPI को PFI (People’s Front of India) का पॉलिटिकल विंग कहा जाता है और PFI पर जिहादी आतंकवादी गतिविधियों के कारण बैन लगाया गया है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

ROBERT VADRA EYES AMETHI, NO EASY WALKOVER FOR RAHUL IN WAYANAD

AKB30 Congress leader Priyanka Gandhi’s husband Robert Vadra has expressed his desire for contesting Lok Sabha elections, preferably from Amethi, to give a fight to Union Minister Smriti Irani. In an exclusive interview to India TV correspondent Dinesh Mourya on Wednesday, Robert Vadra said: “It is not my desire, but it is the desire of many people that I should join active politics. Since I belong to Gandhi family, I find it difficult to stay away from active politics. Demands have come from many places, firstly from my home town Moradabad, where people want me to represent them, but I have done much social work in Amethi, Jagdishpur, Rae Bareli and Sultanpur since 1999, and I also get requests from Telangana to represent them, when I visit the South. People have already started putting up posters. At political conclaves and events, I am often told that I have already delayed my entry into politics.” To a pointed question on whether he is ready to give a tough fight to Smriti Irani in Amethi, Vadra replied: “ I am ready to give a fight to anybody. I am a member of Gandhi family. With great power, comes great responsibility. I have learnt a lot from the family during the last 25-30 years. Whenever allegations were levelled against me, I replied to them in my own manner. I know the nitty-gritties of campaigning. Whether it is the BJP or any other close rival, I will put in my best to defeat them.” On a question whether Priyanka Gandhi is ready to contest from Rae Bareli, Vadra replied: “She is ready to contest from anywhere, but the Congress party will have to decide.” He however said, he would like Priyanka to enter Parliament first. Vadra has said that he has communicated his desire to his mother-in-law Sonia Gandhi and brother-in-law Rahul Gandhi, and the family will take a call soon about Amethi and Rae Bareli. Rahul Gandhi is yet to decide whether he would like to contest from Amethi, from where he was defeated in 2019 by Smriti Irani by a margin of 55,120 votes. This is not the first time Robert Vadra has expressed his desire to contest elections. He had communicated his desire to the family several times, and also in public. This time, he appears to be serious. Robert knows that Rahul may not contest from Amethi this time because his ego will not allow him to try his luck again after his 2019 defeat. Rae Bareli seat is lying vacant because Sonia Gandhi will not contest due to health reasons. Probably, Robert felt that with two family seats going vacant, and given his desire to join politics, if Priyanka opts to contest from Rae Bareli, he should be allowed to try his luck from Amethi. This is the reason why he made his intentions public. But the problem is, Robert Vadra does not have a big say in Gandhi family to the extent that he would be given a ticket, if he desires so. This is a matter in which, being the son-in-law alone will not help. Sonia, Priyanka and Rahul will have to collectively decide.

RAHUL IN WAYANAD

On Wednesday, Rahul Gandhi was busy filing his nomination in Wayanad, Kerala, after taking out a massive road show with his sister Priyanka. The green Indian Union Muslim League flags, resembling Pakistani’s national flag, were missing this time, unlike in 2019, when BJP made an issue out of it. This time tricolour flags and caps were visible. Left Democratic Front candidate and CPI leader Annie Raja also filed her nomination on Wednesday, while on Thursday, Kerala state BJP chief K. Rajendran, accompanied by Union Minister Smriti Irani filed his nomination. This time, the contest in Wayanad is going to be triangular one. In his speech, Rahul Gandhi, without directly mentioning LDF, said there are many local problems in Wayanad which have not been resolved, because the LDF government in the state did not listen to his advice. CPI rival Annie Raja also took out a rally and alleged that Rahul Gandhi was an “outsider”. She said, rumours were circulated last time that Rahul was going to become Prime Minister since the Congress would win the elections, but the people of Wayanad have now realized that they have been cheated. Annie Raja is the wife of CPI general secretary D. Raja and she is going to give Rahul a tough fight this time. In 2019, Rahul had defeated his CPI rival by a huge margin of over four lakh votes. On Thursday, Union Minister Smriti Irani, while addressing a rally in Wayanad in support of BJP candidate, alleged that Rahul had cheated the people of Amethi and was now doing the same to the people of Wayanad. “In Amethi, four lakh families got toilets for the first time after Modi became PM, despite the fact that Congress had been winning Amethi seat for 50 years”, Irani said. In the 2019 elections, Rahul Gandhi got 65 per cent votes in Wayanad. He polled 7,06,367 votes out of a total of 10,92,197 votes. The CPI candidate P P Suneer polled 2,74,597 votes. Congress leaders claim that Rahul would win easily this time again, but one should listen to what Annie Raja is saying, which is interesting. She is asking why Rahul Gandhi did not mention the name Wayanad even once during the last five years in Parliament. She is saying, Rahul cannot speak to the voters of Wayanad without an interpreter because he does not know Malayalam. Things have changed a lot in Kerala since 2019. BJP made a big issue of RSS workers being brutally killed. RSS-BJP network is now active in each district of Kerala. Prime Minister Modi is going to address election meetings in Kerala, where polling is due on April 26. This time, Rahul is not going to have an easy walkover. However, Congress can count on the support of Muslims, who constitute more than 50 per cent in Wayanad. SDPI, the political wing of banned PFI, has extended support to Rahul Gandhi. BJP is making an issue of it and Smriti Irani has already started saying this in her meetings.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

क्या मोदी तीसरे कार्यकाल में कुछ बड़े फैसले लेने वाले हैं?

AKB30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रूद्रपुर और राजस्थान के कोटपूतली में चुनाव प्रचार का शुभारंभ का, इन दो राज्यों में चुनाव सभाएं कीं, फिर बिहार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के जरिए संवाद किया. मोदी ने हर जगह भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही. मोदी ने कहा कि उनका नारा है – भ्रष्टाचार भगाओ, विरोधियों का नारा है – भ्रष्टाचारियों को बचाओ, फैसला देश को करना है. रुद्रपुर में मोदी ने रोड शो किया. बाद में अपनी रैली में मोदी ने अपनी सरकार के काम गिनाए, जैसे हर घऱ जल और बिजली का कनैक्शन पहुंचाने की बात की, 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन और किसान सम्मान निधि देने की बात की. मोदी ने कहा, समाज के जिन वर्गों को पिछली सरकार ने पूछा तक नहीं, उन वर्गों की उन्होंने पूजा की है, उन्हें सम्मान के साथ उनका हक़ दिया है. मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला, कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल शुरु होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, चुनाव के बाद सरकार बनते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे तेज़ कार्रवाई शुरु होगी. मोदी ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि शाही परिवार के शहजादे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं, कह रहे हैं कि बीजेपी के जीतने से देश में आग लग जाएगी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र लोकतन्त्र विरोधी है, इन लोगों का लोकतन्त्र में यकीन नहीं हैं, ऐसे लोगों को इस चुनाव में चुन-चुनकर साफ कर देना चाहिए. इसके बाद राजस्थान के कोटपूतली में मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता लोगों को धमकाने की, डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मोदी ने कहा कि इन दस साल में जो कुछ हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है, अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना है, इसलिए सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है. इसमें मुझे कोई शक नहीं कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कई बड़े फैसले लेंगे. वो लगातार ऐसी बातों के संकेत दे रहे हैं. एक बिज़नेस समिट में उन्होंने उद्योगपतियों से कहा था कि चुनाव की वजह से काम रुका हुआ है, लेकिन सरकार बनते ही एक बड़ा फैसला होगा जिस पर वो कई महीनों से काम कर रहे हैं, 15 लाख लोगों की अलग-अलग तरीके से सलाह ले चुके हैं. इसी तरह के संकेत नरेंद्र मोदी ने RBI को संबोधित करते हुए भी दिया. मोदी ने RBI के अधिकारियों से कहा कि जब तक चुनाव है तब तक आपके लिए थोड़ा आराम है, तीसरी बार सरकार बनते ही आपके लिए धमाधम काम आने वाला है और मंगलवार को भी मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही भ्रष्टाचार पर प्रहार और ज्यादा तेज़ होगा.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

IS MODI PLANNING SOMETHING BIG FOR HIS THIRD TERM?

AKB30 Prime Minister Narendra Modi addressed two election meetings in Uttarakhand and Rajasthan and had a video conference meeting with party workers of Bihar on Tuesday. At all his meetings, Modi promised to take strong action against those who are corrupt, howsoever big they may be. Modi launched a blistering attack on Congress leader Rahul Gandhi for his remark at Opposition’s Ramlila Maidan rally. He said, “The shahzada (prince) of Congress royal (shahi) family has given a call that if the country choose the BJP for the third time, the country will go up in flames. They have been out of power for ten years after ruling the nation for 70 years. They are now speaking about setting the country on fire. Will you allow the country to be set on fire? Is this language acceptable? Is this the language of democracy? Won’t you teach a befitting lesson to those who utter such words? This time, do ensure that not one of them can win.” Modi said, “this is the first election in which most of the corrupt politicians are uniting together to stop our action against corruption. Don’t you think the corrupt should go to jail? Those who are corrupt are threatening and abusing me, but they can’t stop me. Action will be taken against each of those who are corrupt… Our slogan is “Throw Out The Corrupt”, their slogan is “Save The Corrupt”. The people will have to decide.” The Prime Minister said, not many days are left for the third term of his government to begin. He promised to take speediest action against corruption, once the third term begins. Modi remarked that whatever achievements made during the 10 years of his rule was only a trailer. “The upcoming third term of our government will see historic and decisive measures to propel the nation forward. Much remains to be accomplished.” There is not an iota of doubt that Modi is going to take some big decisions once his third term begins in June this year, if all goes well. He has been regularly giving indications about this. At a business summit, he told industrialists that much of the work has been stalled due to elections, but once the new government is formed, big decisions will be taken. He said, work on these decisions has been going on for last several months and nearly 1.5 million people have been contacted to take their advice. The same indication was given by Narendra Modi in his address to the RBI on its 75th anniversary. Modi told the RBI officials that so long as the general elections are going on, they may have some rest, but once the third term begins, they will have a lot of work in hand.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

जेल में केजरीवाल : क्या अब कमान सुनीता के पास ?

AKB30 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शराब आबकारी मामले में 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल रहेंगे. सोमवार को उन्हें जेल भेजा गया. मंगलवार को दो घटनाएं हुई – मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि उनके एक नज़दीकी के ज़रिए उन्हें ऑफर भिजवाया गया कि वो बीजेपी खेमे में आ जाएं, वरना एक महीने के अंदर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आतिशी ने ये भी आरोप लगाया कि ईडी उन्हें, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को एक महीने के अन्दर गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट से सांसद संजय सिंह के लिए राहत भरी खबर आई. कोर्ट ने संजय सिंह को ज़मानत पर छोड़ने का आदेश दिया. संजय सिंह पिछले छह महीने से तिहाड़ जेल में थे. 11 दिन तक ED की रिमांड में रहने के बाद केजरीवाल को 15 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजा जाना उतनी बड़ी बात नहीं थी, जितना कि ईडी का कोर्ट में ये खुलासा कि केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम लिए हैं. ED ने कोर्ट को बताया कि पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने ये कहा कि विजय नायर को वो थोड़ा बहुत जानते है लेकिन विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था, विजय नायर तो असल में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था. ED के मुताबिक विजय नायर वो शख्स है जिसकी भूमिका शराब नीति की ड्राफ्टिंग से लेकर क्रियान्वयन तक थी. विजय नायर पर ही शराब नीति में रिश्वत के तौर पर मिले पैसे को आम आदमी पार्टी तक पहुंचाने का इल्जाम है. कोर्ट को ED ने बताया कि पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर से उनकी बहुत बात नहीं होती थी, उन्हें तो ये भी नहीं मालूम कि विजय नायर उनके कैंप ऑफिस से काम करता था. ED का दावा है कि केजरीवाल ने बताया कि विजय नायर तो सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था. ED की तरफ़ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ED ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर से जो डिजिटल डिवाइस ज़ब्त की गई थी, उनके पासवर्ड देने से केजरीवाल ने मना कर दिया है. वहीं, जब विजय नायर और दूसरे आरोपियों के पास से ज़ब्त सोशल मीडिया बातचीत केजरीवाल को दिखाए गए, तो उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही. सोमवार को कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं. जब से अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए हैं, तब से सुनीता केजरीवाल बहुत सक्रिय हैं. वही आम आदमी पार्टी का चेहरा बन गई हैं. रविवार को मोदी विरोधी मोर्चे की रैली में सुनीता केजरीवाल शामिल हुई और मंच पर सोनिया गांधी के बगल में बैठीं. सोमवार को केजरीवाल की पेशी के बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा कि 11 दिन की पूछताछ के बाद भी केजरीवाल को रिहा नहीं किया गया क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती कि वो लोकसभा चुनाव तक बाहर आएं लेकिन देश की जनता इसका जवाब देगी. लेकिन सबसे ज्यादा अब चर्चा इस बात की है कि आखिर शराब घोटाले के केस में केजरीवाल ने सौरव भारद्वाज और आतिशी का नाम क्यों लिया? ED का दावा ये है कि शराब घोटाले से मिली रकम में से 45 करोड़ रुपए का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा के विधानसभा चुनाव में किया. गोवा में विधानसभा चुनाव के वक्त आतिशी, गोवा में आम आदमी पार्टी की प्रभारी थी. उस वक़्त उन्होंने इसी हैसियत से चुनाव आयोग को कई चिट्ठियां लिखी थी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने भी पूछताछ में ED को बताया था कि गोवा के चुनाव में कितने पैसे खर्च हुए, कहां खर्च हुए, इसकी जानकारी सिर्फ़ गोवा की पार्टी प्रभारी आतिशी को थी. केजरीवाल का जेल जाना तय था, ये बात वो खुद जानते थे. इसीलिए उन्होंने ED के 9 समन्स की अनदेखी की. वो चाहते थे कि किसी तरह लोकसभा चुनाव तक गिरफ्तारी को टाला जाए लेकिन उनकी ये मंशा पूरी नहीं हो पाई. हैरानी की बात ये है कि केजरीवाल ने ED के सामने सौरव भारद्वाज और आतिशी सिंह का नाम क्यों लिया? केजरीवाल भी समझते हैं कि अब इन दोनों को समन भेजा जा सकता है, पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है, फिर चुनाव के वक्त दो सबसे सक्रिय नेताओं को इस मुसीबत में क्यों डाला? कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि केजरीवाल चाहते हैं कि इन दोनों को भी गिरफ्तार किया जाए. इसके बाद उनकी पार्टी के लोग कह सकेंगे कि मोदी सरकार उनकी पार्टी को चुनाव से दूर रखना चाहती है. केजरीवाल के जेल जाने के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी सिंह ही केजरीवाल का बचाव कर रहे थे, रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. सोमवार को भी दोनों कोर्ट में मौजूद थे. आम आदमी पार्टी में यही दोनों नेता ऐसे हैं, जो केजरीवाल के जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार हो सकते थे. इसलिए कुछ ये लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर इन दोनों का नाम भी शराब घोटाले में आ गया तो फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सुनीता केजरीवाल के अलावा और कोई नाम नहीं होगा. इसीलिए केजरीवाल ने पत्नी का रास्ता साफ करने के लिए ये दांव चला है. हालांकि कोर्ट में ED के खुलासे के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी हैरान थे. दोनों ने न प्रेस कॉन्फ्रेंस की, न कोई बयान दिया, लेकिन शाम होते होते आतिशी ने ट्विटर पर ये लिखकर कि वो मंगलवार सुबह कोई बड़ा खुलासा करेंगी, सबको चौंका दिया. लेकिन जो लोग आम आदमी पार्टी को करीब से जानते हैं, उनका कहना है कि इस बात की उम्मीद किसी को नहीं करनी चाहिए कि आतिशी केजरीवाल के खिलाफ कुछ बोलेंगी. हालांकि हकीकत क्या है, केजरीवाल के मन में क्या है, ये उनके सिवा कोई और नहीं जानता.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

KEJRIWAL IN JAIL : IS WIFE SUNITA IN COMMAND?

AKB30 A day after Arvind Kejriwal was sent to Tihar jail till April 15, Delhi minister Atishi alleged on Tuesday that the BJP had approached her through someone very close offering her to join the party and “save her political career”. Atishi also alleged that she was cautioned that if she declined the offer, she could be arrested by Enforcement Directorate within one month. She alleged that ED has planned to arrest four AAP leaders, including herself, Saurabh Bhardwaj, Durgesh Pathak and Raghav Chadha in the liquor excise case.This allegation come on the heels of a purported revelation made by Kejriwal to ED during interrogation that liquor case accused Vijay Nair never reported to him and that he used to report to Atishi and Saurabh Bhardwaj. Meanwhile, AAP MP Sanjay Singh, who has been in jail since October last year, was granted bail on Tuesday by the Supreme Court after ED did not oppose his bail petition. On Tuesday, nearly 55 AAP MLAs from Delhi met Arvind Kejriwal’s wife Sunita and asserted that the Delhi chief minister should continue to run the government from jail and must not resign at any cost. The BJP has demanded that Kejriwal should resign because he should not run a government from jail. Sending Kejriwal to jail was a foregone conclusion and even the AAP supremo knew that. This was the reason why he continuously ignored nine summons sent by ED for questioning. Kejriwal had anticipated that his arrest could be postponed till the Lok Sabha elections were over, but his hopes were belied. To me, the surprising part is why Kejriwal named his two close confidantes Atishi and Saurabh Bhardwaj in the liquor excise case? Kejriwal knew these two ministers could be sent summons for questioning, if they were named. They why did he put both these active party leaders in difficulty and that too, on the eve of elections.? Some insiders say that Kejriwal wanted both these two leaders be arrested too, so that his partymen could go and tell the people that Modi government wants to keep his party away from elections. Both Atishi and Saurabh Bhardwaj were defending Kejriwal daily at press conferences and they were present in court on Monday. Both of them were leaders in AAP who could have become claimants for the CM’s chair, with Kejriwal in jail. Some people have started saying, if these two leaders were made accused in the liquor excise scam, there will be no strong contender left for the CM post except Sunita Kejriwal. They say, this was the reason why Kejriwal took the gambit in order to clear the path for his wife to become chief minister. Both Atishi and Saurabh Bhardwaj were shocked when ED told the court on Monday that Kejriwal had named both of them to whom accused Vijay Nair was reporting. People who know about the functioning of AAP from inside, say that nobody should expect Atishi to say anything against Kejriwal. This is what she did on Tuesday. It is only Kejriwal who can reveal what is going on in the inner layers of his mind.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

मुख्तार अंसारी की मौत पर ज़्यादा आंसू बहाने की ज़रूरत नहीं

AKB30 गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के कब्रिस्तान में शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मुख्तार की मौत किन परिस्थितयों में हुई, इसकी जांच होनी चाहिए. मौत की असली वजह पता लगनी चाहिए. ये नैसर्गिक न्याय का सिद्धान्त है .और हमारे कानून में इसका प्रावधान है…इसलिए जांच हो रही है. लेकिन जांच के बहाने मुख्तार अंसारी के प्रति सहानुभूति जताना, वोटों की राजनीति करना ये ठीक नहीं हैं क्योंकि चाहे अखिलेश यादव हों, या मायावती, दोनों के राज में मुख्तार अंसारी को संरक्षण मिला और उसने नियम कानून की जरा भी परवाह नहीं की . वो तस्वीरें कौन भूल सकता है कि जब 2005 में मऊ में दंगे हुए और मुख्तार अंसारी खुली जीप में बैठकर हथियार लहराता हुआ पूरे शहर मे घूम रहा था? उस वक्त तो मुलायम सिंह की सरकार थी. जब 2007 में मुख्तार जेल में था, तो दर्जनों गाडियों के काफिले के साथ मूंछों पर ताव देता हुआ डीजीपी के दफ्तर में पहुंचता था. उस वक्त मायावती मुख्यमंत्री थी. तब किसी को न्याय की फिक्र क्यों नहीं हुई. ? आज कांग्रेस के नेता मुख्तार अंसारी की मौत पर बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन आज जो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं अजय राय, 1991 में उनके भाई अवधेश राय की हत्या मुख्तार अंसारी ने की थी.. 32 साल तक न्याय नहीं मिला., तब किसी ने आवाज क्यों नहीं उठाई?. इस केस में 32 साल के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार के वक्त पिछले साल मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा हुई. उसी केस में वो सजा काट रहा था. 2005 में मुख्तार जेल में था और उसके गुंडों ने एक- 47 से धुंधाधार फायरिंग कर के बीजेपी के विधायक कृष्णांनंद राय समेत सात लोगों की हत्या की. इस केस का एक मात्र गवाह बचा था, शशिकांत राय उसकी भी 2006 में हत्या करवा दी. ठेकेदार मन्ना सिंह हत्या करवाई. फिर इस केस में गवाह राम सिंह मौर्य की हत्या करवा दी. 1988 में दो पुलिस वालों पर फायरिंग करके हिरासत से भागा.. एएसपी पर जानलेवा हमला किया.जिस पुलिस अफसर ने मुख्तार अंसारी के गुंडों के कब्जे से ऑटोमैटिक राइफल जब्त की. उसने मुख्तार के खिलाफ पोटा कानून लगाया लेकिन मुख्तार का कुछ नहीं हुआ. उल्टे पुलिस अफसर को नौकरी छोड़नी पड़ी. मुख्तार जेल से बैठ कर मर्डर करवाता था. जेल में उसका राज चलता था. उसके लिए बैडमिन्टन कोर्ट और तमाम तरह की सुविधाएं थी. उसके खिलाफ 37 साल में हत्या, अपहरण, जमीनों पर कब्जे., वसूली के 66 मुकदमे दर्ज हुए. लेकिन किसी भी मामले में सजा नहीं हुई. जब योगी आदित्यनाथ की सरकार आई. तो एक मामले में पंजाब पुलिस उसे ले गई. और कांग्रेस की सरकार ने मुख़्तार को यूपी सरकार को सौंपने से इंकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट तक केस लडना पड़ा. उसके बाद उसे बांदा जेल लाया गया लेकिन बांदा जेल में भी उसने अपना कारोबार शुरू कर दिया. तब पुलिस वालों पर भी एक्शन हुआ. पिछले पांच साल में मुख्तार अंसारी को तीस तीस साल पुराने 8 मामलों में सजा हुई है. न्याय का सिलसिला शुरू हुआ था. उसे मालूम था कि वो जेल से छूटने वाला नहीं है और जेल में मिलने वाली सुविधाएं बंद हो गई हैं. इसीलिए परेशान, .बीमार था. 63 साल का था, शुगर का मरीज था…हार्ट की समस्या थी. इसलिए उसकी मौत चौंकाने वाली नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के हार्डकोर क्रिमिनल की मौत पर ज्यादा आंसू बहाने की जरूरत है. .लेकिन फिर भी जो लोग उसकी मौत की असली वजह जानना चाहते हैं. उन्हें इस मसले पर सियासत करने की बजाए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रैट की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

MUKHTAR ANSARI : NO TEARS FOR THE DEATH OF A HARDCORE CRIMINAL

AKB30 Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari was laid to rest in Ghazipur, UP, today in the presence of several thousand mourners. A huge contingent of police and armed forces was present to ensure that the funeral took place peacefully. There has been demands from several political parties for a top-level inquiry into the circumstances in which he suffered cardiac arrest in Banda jail and later died. The death must be probed and the real reason for his death must be made public. This will be in accoradance with the principles of natural justice and there are provisions in our law for this. Allegations have been made by Mukhtar’s family members that he was served food laced with slow poison in jail. But it will be unjustified to politicize the issue. As a gangster-turned-politician, Mukhtar Ansari got full protection during the regimes of Akhilesh Yadav and Mayawati. He never followed rules and regulations. Who can forget that famous picture in which Mukhtar Ansari, in a jeep, holding a revolver and moving around the town after the 2005Mau riots. At that time, Mulayam Singh’s government was in power. In 2007, when Mukhtar was supposed to be in jail, he used to reach the office of DGP in a convoy of dozens of vehicles, twirling his moustache. At that time, Mayawati was the chief minister. Why didn’t anybody express apprehensions about the carriage of justice? Congress leaders are making remarks today on Mukhtar’s death, but it was Awadhesh Rai, the brother of current UP Congress chief Ajay Rai, who was brutally murdered in 1991 by Mukhtar Ansari’s henchmen. For 32 years, his family did not get justice. Why was no voice raised at that time? 32 years after the murder was committed, Mukhtar was sentenced to life imprisonment last year during Yogi Adityanath’s rule. In 2005, Mukhtar was in jail, and his henchmen murdered BJP MLA Krishnanand Rai and sic others showering bullets from AK-47 rifles. The lone witness to this mayhem, Shashikant Rai was also murdered in 2006. In contractor Manna Singh’s murder, the witness Ram Singh Maurya was also murdered. In 1988, he fled from police custody after firing on two policemen. The police officer who snatched an automatic rifles from Mukhtar’s men slapped POTA (Prevention of Terrorism Act) against him, but nothing happened to the gangster. Instead, the police officer had to leave his job. Mukhtar used to order murders while sitting inside jails. He had facilities like badminton court in one jail. There were 66 cases of murders, kidnapping, land grab and extortion against him, during the last 37 years. When Yogi Adityanath came to power, Punjab Police came and took Mukhtar away, but the Congress govt in Punjab refused to hand him over to UP police. UP government had to approach the Supreme Court, and ultimately he was brought to Banda jail, where he again resumed his criminal acts of ordering extortion and murder. UP police took action, and in the last five years, Mukhtar was convicted in eight cases which were nearly 30 years old. The process of justice had only begun. Mukhtar knew he would never be released from jail and the facilities that he hitherto enjoyed in jail, were withdrawn. He was worried, ill at the age of 63, he was suffering from sugar and heart problems. Hence, his death was not shocking. I don’t think there is any need to shed tear on the death of a hardcore criminal. For those who want to know the real cause of his death, they should wait for the judicial magistrate’s inquest report, instead of indulging in political mudslinging.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

मुख्तार अंसारी : अपराधों से भरी एक ज़िंदगी का अंत

AKB30 अपराध की दुनिया से राजनीति में आने वाले पूर्वांचल के मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से न्यायिक हिरासत में मौत हो गई. शुक्रवार को तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी सोच के मुताबिक प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. मुख्तार अंसारी के बेटे ने आरोप लगाया कि जेल में उनके पिता को धीमी ज़हर देकर हत्या की गई. बहरहाल राज्य सरकार ने अपर जिला मजिस्ट्रेट से कहा है कि वह बंदी मुख्तार अंसारी की मौत की परिस्थितियों की पूरी तरह जांच करके अपनी रिपोर्ट दें. मुख्तार अंसारी बांदा जेल के शौचालय में गुरुवार को बेहोश पड़े पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें बांदा मेडिकल कालेज के सी.सी.यू में भर्ती कराया गया, जहां उन्होने आखिरी सांस ली. मुख्तार अंसारी की मौत के साथ ही उनके आपराधिक जीवन पर पूर्णविराम लग गया है. अपनी जवानी के दिनों में मुख्तार अंसारी क्रॉसकंट्री दौड़ में पारंगत था, लेकिन सत्तर और अस्सी के दशक में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और एक गिरोह में शामिल हो गया, जो कोयला, रेलवे निर्माण, कबाड़ की बिक्री, लोक निर्माण और शराब के ठेकों को हथियाने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल किया करता था. इसके बाद मुख्तार का गिरोह लोगों से गुंडा टैक्स, वसूली कारोबार और फिरौती के लिए अपहरण जैसे अपराधों को अंजाम देने लगा. गाज़ीपुर, मऊ, वाराणसी और जौनपुर में व्यापारी और अन्य कारोबारी इस गिरोह के नाम से थर-थर कांपते थे. मुख्तार 2005 से जेल में कैद था और उस पर 65 से ज्यादा मामले लंबित थे. इसमें से 25 मामले तो तब बने, जब वो जेल में कैदी था. आठ मामलों में यूपी की कई अदालतों ने उसे सज़ा सुना दी थी. नवम्बर, 2005 में जब मुख्तार और उसके गिरोह के लोगों ने गाज़ीपुर में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और 6 अन्य लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी, तो मुख्तार का नाम राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियों में आया. पिछले साल एक सांसद-विधायक कोर्ट ने मुख्तार को कृष्णानंद राच की हत्या के आरोप में 10 साल कैद की सजा सुनाई थी. इस साल मार्च में एक नकली हथियार लाइसेंस के मामले में कोर्ट ने मुख्तार को उम्र कैद की सजा सुना दी. पिछले साल वाराणसी के एक कोर्ट ने कारोबारी अवधेश ऱाय की 1991 में हुई हत्या के आरोप में उम्र कैद की सज़ा सुनाई. अवधेश राय उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई हैं. अजय राय इस बार वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. 1997 में कोयला कारोबारी नंदकिशोर रुंगटा के अपहरण और हत्या के मामले में भी मुख्तार आरोपी था. उसे 2019 में यूपी के बांदा से पंजाब की रोपड़ जेल भेजा गया क्योंकि बांदा जेल से किसी ने मोहाली के एक बिल्डर को फोन करके 10 करोड़ रु. की वसूली मांगी थी. मुख्तार दो साल रोपड़ जेल में रहा. 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई कि मुख्तार को यूपी वापिस भेजा जाय. तब मुख्तार को बांदा जेल लाया गया. मुख्तार अंसारी 5 बार विधायक चुने गये, दो बार निर्दलीय के रूप में, दो बार बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में, और पांचवी बार अपनी पार्टी कौमी एकता दल के टिकट पर. मुख्तार अंसारी और उनके दो भाई अफज़ल और सिबगतुल्लाह का पूर्वांचल के वोटरों में काफी रसूख है, लेकिन मुख्तार की मौत के साथ ही जरायम की दुनिया में सक्रिय एक जीवन पर पूर्णविराम लग गया है.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

MUKHTAR ANSARI : CURTAIN FALLS ON A LIFE FULL OF CRIMES

AKB30 The death of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari, while in judicial custody, due to cardiac arrest in Banda Medical College of Uttar Pradesh on Thursday night has led to political reactions across the spectrum. His son has alleged that the former gangster, convicted to life imprisonment in two cases, died due to slow poisoning but this allegation has been denied by the district administration. An additional chief judicial magistrate will conduct an inquiry into the circumstances leading to his death and submit the report within a month. Mukhtar Ansari was found unconscious inside the jail toilet in Banda, he was rushed to the medical college hospital’s CCU, where he took his last breath. With his death, a curtain has fallen on eastern UP’s most dreaded gangster, who had struck terror among the people for several decades. A cross country runner in his youthful days, Mukhtar Ansari took to crime in Ghazipur, after joining a gang that grabbed government contracts during the Seventies and Eighties. His gang was active in grabbing contracts for coal mining, railway construction, scrap disposal, public works and liquor business and it later branched out into collecting ‘goonda tax’, extortion rackets and kidnapping for ransom. Mukhtar Ansari’s gang was infamous for its criminal activities in Ghazipur, Mau, Varanasi and Jaunpur. In jail since 2005, Mukhtar Ansari had more than 65 criminal cases against him, out of which 25 cases were filed when he was in prison. He was convicted in eight cases by different courts of UP. He came into the national limelight when he and his gang members killed BJP MLA Krishnanand Rai and six others in Ghazipur in November, 2005. In April last year, Mukhtar Ansari was sentenced to 10 years’ imprisonment for killing Krishnanand Rai by an MP MLA court. This year in March, he was handed a life sentence in connection with a fake arms licence case.
Last year, a Varanasi court sentenced Mukhtar Ansari to life imprisonment for murder of a businessman-cum-politician Awadhesh Rai in 1991. Awadhesh Rai is the elder brother of UP state Congress chief Ajay Rai, who will contest Varanasi Lok Sabha election this year against Prime Minister Narendra Modi. Mukhtar Ansari was also an accused in the kidnapping and murder of coal tycoon Nand Kishore Rungta in Varanasi in 1997. He was shifted to Punjab’s Ropar jail from Banda in 2019, after an extortion call was made to a Mohali-based property dealer for Rs 10 crore from Banda jail. Mukhtar remained in Ropar jail for two years till 2021, when UP government moved Supreme Court seeking to bring him back to UP jail. Mukhtar Ansari was elected MLA in UP five times, twice as an independent, twice as BSP candidate, and the fifth time as his Quami Ekta Dal candidate. Mukhtar Ansari and his two brothers wielded tremendous clout in Poorvanchal region of UP, and with his death, a final curtain has been drawn on his eventful life.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook