Rajat Sharma

T-20 वर्ल्डकप: टीम इंडिया इतनी बुरी तरह क्यों हारी?

AKBगुरुवार को करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया जब उन्होंने एडिलेड में खेले गए आईसीसी T-20 विश्वकम के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत को बुरी तरह हारते देखा। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के मुकाबले में भारतीय टीम में जीत के लिए एग्रेशन, जज़्बा और जुनून की कमी थी । खासकर बोलरों और फील्डर्स का प्रदर्शन दयनीय था। इस शर्मनाक पराजय के साथ ही T-20 विश्वकप में भारतीय टीम का सफर खत्म हुआ। इंग्लैंड की टीम के हाथों भारत को मिली ये करारी शिकस्त क्रिकेट प्रशंसक लंबे समय तक अपने ज़ेहन से नहीं निकाल पाएंगे।

भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत धीमी होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले 10 ओवरों में मात्र 62 रन ही बन पाए थे। विराट कोहली की हाफ सेंचुरी और हार्दिक पांड्या के ताबड़तोड़ 63 रनों की बदौलत भारतीय टीम किसी तरह 168 के स्कोर तक पहुंच पाई। 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर वैसे तो एक फाइटिंग स्कोर था। आम तौर पर किसी भी टीम के लिए हाई प्रेशर मैच में इस लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था, लेकिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए।

भारतीय बोलर इंग्लैंड का एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि इंग्लैंड ने जीत कि लिए जरूरी 170 रन सिर्फ 16 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए बना डाले और फाइनल में पहुंच गया, जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होना है। इंग्लैंड की पारी के समय टीम इंडिया के मीडियम फास्ट बॉलर हों या स्पिनर, सबकी गेंदों की जमकर पिटाई हुई। इंग्लैंड के ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 10 छक्के और 13 चौके लगाए। यानी 112 रन तो सिर्फ बाउंड्री और छक्के से ही बना लिए। यह बताता है कि हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन कितना लचर था।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इतना अहम मैच हारने के बाद सिर झुकाए काफी हताश दिखे। उन्होंने माना कि ‘हमारी गेंदबाजी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी। यह निश्चित ही ऐसा विकेट नहीं था जिस पर कोई टीम आए आसानी से 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ले। हम आज गेंद को टर्न नहीं करा पाए। जब नॉकआउट स्टेज की बात आती है तो सबकुछ प्रेशर को हैंडल करने पर निर्भर होता है। आप हर किसी खिलाड़ी को प्रेशर हैंडल करना नहीं सिखा सकते। जब ये खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं तो वे मैच हाई प्रेशर वाले होते हैं और ये खिलाड़ी प्रेशर हैंडल करने में सक्षम हैं।’

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में आई शुरुआती गर्मी वाली परिस्थितियों के कारण परेशानी हुई और पॉवर प्ले के दौरान उनका प्रदर्शन भी लचर था। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर लगातार खेलने का अनुभव रहा है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलियन बिग बैश लीग में खेलने के आदी रहे हैं । इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनी इसी अनुभव का पूरा फायदा उठाया और वे सेमीफाइनल में हमारी टीम पर हावी रहे।

हार और जीत तो खेल का एक हिस्सा है, लेकिन जिस तरह से इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया, वो शर्मनाक है। इसे शर्मनाक इसलिए भी कहा जा सकता है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आक्रमण से पहले ही सरेंडर कर दिया। जिस तरह से इंग्लैंड के ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई, उसने ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि यह वर्ल्डकप का सेमीफाइनल है या कोई ‘मोहल्ला मैच’!

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ियों में जोश और आक्रामकता की कमी खली। ऐसा लग रहा था कि वे इतना अहम मैच जीतने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं। जोस बटलर ने अपना माइंडगेम खेला और रोहित शर्मा बेबस हो गए। भारतीय कप्तान समझ ही नहीं पा रहे थे कि क्या करें और क्या न करें।

रोहित शर्मा ने यह टिप्पणी की कि यह एक ‘हाईप्रेशर गेम’ था और उनकी टीम इस प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाई। यह हमें सोचने पर मजबूर कर देती है: अगर ये हमारी बेस्ट टीम है जो प्रेशर नहीं झेल सकती तो क्या हमारी टीम अभी इतने बड़े टूर्नामेंट खेलने के लिया तैयार नहीं है?अगर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या अपनी आक्रामकता से, अपने जज़्बे से प्रेशर को हैंडल कर सकते हैं तो बाकी खिलाड़ी ये क्यों नहीं कर पाए? क्या फिर से कप्तान बदलने की बातें होंगी? क्या फिर से कोच पर सवाल उठाए जाएंगे ? जो भी हो, टीम इंडिया ने अपने लाखों फैंस को बहुत निराश किया।

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.