Rajat Sharma

क्या राहुल गांधी ने कृष्ण का ‘अपमान’ किया ?

AKB30 पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए शुक्रवार को जब वोटिंग हो रही थी, उस वक्त इसी इलाके में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली हो रही थी. मोदी ने उन इलाकों में कैंपेन किया, जहां दूसरे चरण में मतदान होना है. मोदी ने अमरोहा की रैली में भगवान कृष्ण की बात की. असल में ये कहा जाता है कि अमरोहा को श्रीकृष्ण ने बसाया था. इसके बाद श्रीकृष्ण द्वारिका चले गए थे. मोदी ने इसी बात का जिक्र करके राहुल गांधी पर हमला किया. मोदी ने कहा कि जो भगवान राम और कृष्ण हमारे आराध्य हैं, करोड़ों हिंदुओं की जिनमें आस्था है, कांग्रेस बार बार उनके अस्तित्व को नकारती है. मोदी ने कहा कि वो द्वारिका गए, समंदर के भीतर जाकर श्रीकृष्ण की आराधना की तो कांग्रेस के युवराज ने इसका मजाक उड़ाया. कहा द्वारिका है ही नहीं. मोदी ने कहा कि अब वो यादव बन्धु जो खुद को श्रीकृष्ण का भक्त बताते हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए कि कृष्ण का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ गठबंधन कैसे कर सकते हैं.
अखिलेश यादव गौतमबुद्धनगर में थे. .जब अखिलेश से पूछा गया कि मोदी ने कहा है कि जो अपने आपको यदुवंशी मानते हैं, कृष्ण का भक्त बताते हैं., वो द्वारिकाधीश का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ गठबंधन कैसे कर सकते हैं. खिलेश ने सवाल सुना., कहा कि बीजेपी ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है. .बीजेपी के लोग कुछ भी कहें, लेकिन समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन भाईचारे को बढ़ाने वाला गठबंधन है. नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि समाजवादी पार्टी को बड़ी संख्या में यादवों का वोट मिलता है, इसीलिए मोदी ने अमरोहा में द्वारिकाधीश के अपमान का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने अपनी रैली में मोदी का मजाक उडाया था, कहा था कि मोदी दिखावे के लिए द्वारिका में समंदर के नीचे गए, वहां कोई पंडित नहीं था लेकिन मोदी वहां बैठकर कृष्ण की पूजा कर रहे थे. इस पर मोदी ने अखिलेश और तेजस्वी से जबाव मांगा.अब देखना है ये दोनों नेता क्या जबाव देंगे.

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.