Rajat Sharma

केजरीवाल गिरफ्तार : इसका क्या राजनीतिक असर होगा ?

AKB दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली, हरियाणा , पंजाब और दूसरे राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गुरुवार की शाम को एक तलाशी वारंट लेकर केजरीवाल के सरकारी निवास पर पहुंची, करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर अपने दफ्तर ले गई. शुक्रवार को उन्हें दिल्ली के स्पेशल कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया गया. स्पेशल जज कावेरी बवेजा की अदालत में एजिशनल सॉलीसीटर जनरल एस. वी. राजू ने आरोप लगाया कि केजरीवाल 600 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार हैं और दूसरे आरोपियों से आमना-सामना करवाने के लिए उनको हिरासत में रखना जरूरी है. राजू ने ये भी आरोप लगाया कि 45 करोड़ रुपये की रिश्वत चार बार हवाला के रास्ते गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी तक पहुंचाया गया. उन्होने दावा किया कि call detail records के जरिए गवाहों के तमाम बयानात की पुष्टि हुई है. राजू ने ये भी कहा कि पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये मांगे गए. केजरीवाल की और से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि न्यायाधीश को इसे महज़ रिमांड आवेदन के रूप में नहीं लेना चाहिए, बल्कि सूक्ष्म न्यायिक दिमाग लगाना चाहिए क्योंकि इससे लोकतंत्र के व्यापक हित जुड़े हुए हैं. केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार तो पिछले 5 महीने से लटकी हुई है लेकिन इस पूरे मामले की पृषभूमि पर फिर से गौर करना का ये मौका है. केजरीवाल और उनके साथी पहले दिन से यही कह रहे हैं कि शराब आबकारी नीति के मामले में कोई घोटाला हुआ ही नहीं. वो कहते रहे कि मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार हैं, उन्हें इसीलिए पकड़ा गया कि वो दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे थे. फिर संजय सिंह कहने लगे कि हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ, सिर्फ आरोप लगाते हो, गिरफ्तार क्यों नहीं करते. ये दोनों कई महीनों से जेल में हैं. जमानत के लिए हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक गए पर राहत नहीं मिली लेकिन आम आदमी पार्टी यही कहती रही कि देखो एक रुपया भी कहीं से रिकवर नहीं हुआ, केसेज़ झूठे हैं. ED के लोगों का कहना है कि मनी ट्रेल तक पहुंचने के लिए उन्हें 100 जगह रेड करनी पड़ी, पैसा इतनी चतुराई से इधर उधर किया गया था कि उसके तार जोड़ना ब़डा मुश्किल काम था. आखिरकार ये लिंक के.सी.आर. की बेटी के. कविता से जुड़े. आंच केजरीवाल तक कैसे पहुंची, इसके बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है लेकिन केजरीवाल ने ED के 9 समन को ठुकरा दिया, हाईकोर्ट में ED के नोटिस को चुनौती दी, कोर्ट में भी केजरीवाल की तरफ से यही कहा गया कि ये एक राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और उन्हें चुनाव में कैंपेन करने से रोकने के लिए, गिरफ्तार किया जा रहा है. आज भी उनका यही तर्क है. परंपरागत राजनीति से चलने वाले लोग ये कह सकते हैं कि चुनाव के पहले किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना उल्टा पड़ सकता है, बूमरैंग कर सकता है, लेकिन मोदी सरकार का टैंपरामेंट देखा जाए तो अब तक का अनुभव यही है कि इस सरकार ने कभी राजनीतिक असर की परवाह नहीं की, चुनावों की परवाह नहीं की. सियासी नफा-नुकसान की परवाह नहीं की . जो केस जब बना, जहां बना, जैसा बना, उसमें एक्शन के लिए एजेंसीज को पूरी छूट दी गई.

आतिशी सिंह कह रही है कि केजरीवाल का गिरफ्तारी हो गई है….हालांकि अभी इसकी कोई ञऑफिशियल जानकारी नहीं आई है…लेकिन आतिशी सिंह जिस तरह से बात कर रही हैं उससे ऐसा लगता है कि उनके पास इस बात की जानकारी है कि केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है….इससे पहले हमारी संवाददाता गोनिका अरोड़ा ने बताया कि करीब सात बजे के आसपास जब ED की टीम केजरीवाल के घर पहुंची उसी वक्त अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपील फाइल की…लेकिन अभी तक इसकी मेंशनिंग नहीं हुई हैं…इसलिए इस पर सुनवाई की संभावना बहुत कम है…यानि केजरीवाल को रात में सुप्रीम कोर्ट से रात में कोई राहत मिलेगी…इसकी उम्मीद कम हैं….इससे पहले अतुल भाटिया ने बताया कि शराब धोटाले के जो इन्वेस्टिंगेंटिसग ऑफीसर है…वो केजरीवाल के जबावों से संतुष्ठ नहीं होते…तो हो सकता है कि केजरीवाल को रात में ही ED के हैडक्वार्टर ले जाया जाए…उसके बाद गिरफ्तारी हो….लेकिन अगर जरूरत समझा गई तो केजरीवाल को उनके घऱ में भी गिरफ्तार किया जा सकता है….ED के पास दोनों ऑप्शन हैं….अतुल बाटिया ने बताया कि शराब घोटाले के केस में पहले ही गिरफ्तार हो चुकी के कविता से पूछातछ के आधार पर जो जानकारी सामने आई हैं….उसके आधार पर केजरीवाल से सवाल जबाव हो रहे हैं….अतुल का कहना है कि जिस तरह के इंतजाम चीफ मिनिस्टर हाउस के आसपास की गई हैं…दफा 144 लगा दी गई है…उससे लगता है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी तय हैं…हालंकि अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है….

इस वक्त की बहुत बड़ी खबर है कि शराब घोटाले के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवा को गिरफ्तार कर लिया गया है…शराब घोटाले के केस में ये 16वी गिरफ्तारी है…इससे पहले मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही जेल में है….अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी अरेस्ट हो गए हैं…अतुल बाटिया ने बताया कि अब से थोड़ी देर के बाद अरविन्द केजरीवाल को लेकर ED की टीम चीफ मिनिस्टर हाउस से ED हैडक्वार्टर ले जाएगी….केजरीवाल को कल अदालत में पेश किया जाएगा…

अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी सामने आई हैं। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा है..कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस तरह टारगेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। प्रियंका गांधी का कहना है कि चुनाव से पहले केजरीवाल को टारगेट किया गया है।

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया है..आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। और कहा है कि हम केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की URGENT HEARING हो..और केजरीवाल की गिरफ्तारी रद्द हो…

और अभी अभी बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी के नेता संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या कहा है..आपको सुनाते हैं।

दिल्ली असेंबली की स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि जो कुछ हो रहा है…वो नाइंसाफी है…अन्याय है…हालांकि केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली है…

अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के नेताओं के तर्क पुराने हैं….एक पैसे की भी रिकवरी नहीं हुई है…ये मामला राजनीति से प्रेरित है…लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश है…यही बातें सारे नेता कह रहे हैं….इस वक्त मुख्यमंत्री आवास के आसपास के इलाके में जबरस्त प्रदर्शन हो रहा है….लेकिन इस पर बीजेपी का पहला रीएक्शन आया है…संबित पात्रा ने क्या कहा ये आपको सुनवाता हूं….

संबित पात्रा कह रहे थे कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का प्रदर्शन …उनकी बयानवाजी करप्शन को सपोर्ट करने की कोशिश है….संबित पात्रा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल से तीन साल से शराब घोटाले को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं…सबसे बड़ा सवाल य़े है कि अगर शराब नीति में कोई कमी नहीं थी..कोई करप्शन नहीं हुआ था…तो फिर केजरीवाल ने अपनी पॉलिसी को वापस क्यों लिया….शराब के बड़े व्यापारियों का कमीशन 5 परशेंट से बढ़ाकर 12 परशेंट क्यों किया…संबित पात्रा ने शराब घोटाले सं जुडे वो सारे सवाल एक बार फिर याद दिला दिए जो पिछले तीन साल से केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं से पूछा जे रहे हैं….

लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता बार बार ये दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनीतिक है…आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल पर हो रहे अच्याचार के खिलाफ संघर्ष करेंगे.. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अभी अभी Tweet करके बताया है..कि कांग्रेस के कई सीनियर नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं… इस वक्त कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने भी इस गिरफ्तारी पर अपना रिएक्शन दे दिया है….पवन खेरा ने क्या कहा..ये बी आपको सुनवा देता हूं….

जो बात प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखी…पवन खेरा ने वही बांत कैमरके परक आकर कही…अब कांग्रेस…आम आदमी पार्टी और दूसरे विरोधी दल ये नरेटिव क्रिएट करने की कोशिश करेंगे…कि केजरीवाल की गिरफ्तारी चुनावी साजिश है…

अतुल बाटिया ने बताया कि केजरीवाल का सबसे पहले मैडीकल कराया जाएगा….इसके बाद उन्हें ED हैडक्वार्टर ले जाया जाएगा…चूंकि ED को कल केजरीवाल को अदालत में पेश करना होगा…उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाना है…ED को अदालत में बताना होगा कि केजरीवाल को किन सबूतों के आधार पर किया गया है…..केजरीवाल का शराब घोटाले में क्या इनवॉलमेंट है…इसलिए ED ने इन सारे सवालों के जबाव तैयार कर लिए हैं….

मैं फिर आपके पास लौटूंगा…इस बीच दर्शकों को अपडेट दे दूं कि आज दिल्ली में अचानक सियासी माहौल कैसे बदला…शाम करीब सात बजे ED के कुछ अफसर केजरीवाल के घर पहुंचे….पहले तो उन्हें चीफ मिनिस्टर हाउस में घुसने से रोका गया…लेकिन जब ED के अफसरों ने अपने आईकार्ड दिखाए…सर्च वारंट दिखाया….बताया गया कि ED की टीम समन देने आई है….तो अफसरों को अंदर जाने दिया गया….जैसे ही ED के अफसर केजरीवाल के घर में गए…उसके बाद घर के बाहर दिल्ली पुलिस के अफसर फोर्स के साथ पहुंच गए….रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो गई….बैरीकेट्स पहुंच गए…..आम आदमी पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को तुंरत चीफ मिनिस्टर हाउस पहुंचने के मैसेज भेजे गए….इसका असर भी दिखने लगा….सौरव भारद्वाज और आतिशी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचत गए…पुलिस का कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती है….प्रोटेस्ट होता है….तो लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन को बनाए रखने के लिए ये सारे इंतजाम किए गए हैं …हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहना शुरू कर दिया…समन देना तो बहाना है….असली मकसद केजरीवाल को अरेस्ट करना है….

आतिशी सिंह ने कहा कि आज हाईकोर्ट में ED अदालत के सवालों का जबाव नहीं दे पाई….कोर्ट ने आज ही ईडी को नोटिस दिया है…ईडी से जवाब मांगा है…लेकिन कोर्ट को जबाव देने के बजाए ईडी केजरीवाल के घर पहुंच गईं…इसका मतलब साफ है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है…

आम तौर पर किसी भी विधानसबा के स्पीकर इस तरह के मामलों में नहीं पड़ते….प्रोटोकॉल के तहत स्पीकर चीफ मिनिस्टर के घर नहीं जाते…लेकिन आज जैसे ही ED की टीम केजरीवाल के घर पहुंची…इसके आधे घंटे के बाद दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए….रामनिवास गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के साथ है…और वो भी केजरीवाल के समर्थन के लिए पहुंचे हैं…रामनिवास गोयल ने कहा कि ये और कुछ नहीं है…चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है…

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी कह रहे हैं कि केजरीवाल दिल्ली के बेटे हैं. दिल्ली की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. इसलिए केजरीवाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे..वही पार्टी भी चलाएंगे.

अरविंद केजरीवाल के घर पर इस वक्त आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक…संजीव झा भी मौजूद हैं…संजीव झा ने कहा कि अगर केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई तो भी वो इस्तीफा नहीं देंगे…केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे…

ED की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं ने एक लाइन पकड़ ली है. वो इसे मोदी सरकार की बौखलाहट बता रहे हैं. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को केजरीवाल से डर लगता है. 2 साल से शराब घोटाले की जांच चल रही है.अभी तक एक पैसा नहीं मिला है. फिर भी ED को इस तरह मुख्यमंत्री निवास पर भेजना बीजेपी की बौखलाहट को दिखाता है

दिल्ली बीजेपी के लीडर विजेंदर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोग भी जान गए हैं कि दिल्ली की एक्साइज़ पॉलिसी में करप्शन हुआ है…घोटाला हुआ है…इसलिए अब केजरीवाल कितना भी बचना चाहें…वो बच नहीं पाएंगे…उन्हें जेल तो जाना ही पड़ेगा…

आपको एक बार फिर बता दूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शराब घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं…केजरीवाल इस वक्त ED के कस्टडी में हैं…..उन्हें लेकर कुछ ही देर में ED की टीम ED

Lead Out
केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार तो पिछले 5 महीने से लटकी हुई है…लेकिन आज इस पूरे मामले के बैकग्राउंड को recall का मौका है..केजरीवाल और उनके साथी पहले दिन से यही कह रहे हैं कि शराब के एक्साइज में कोई घोटाला हुआ ही नहीं…वो कहते रहे कि मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार हैं..उन्हें इसीलिए पकड़ा गया कि वो दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे थे..फिर संजय सिंह कहने लगे कि हिम्मत है तो मुझे अरेस्ट करके दिखाओ..सिर्फ आरोप लगाते हो गिरफ्तार क्यों नहीं करते…ये दोनों कई महीनों से जेल में हैं…जमानत के लिए हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक गए पर राहत नहीं मिली..लेकिन आम आदमी पार्टी यही कहती रही कि देखो एक रुपया भी कहीं से रिकवर नहीं हुआ….केसेज़ झूठे हैं…ED के लोगों का कहना है कि मनी ट्रेल तक पहुंचने के लिए उन्हें 100 जगह रेड करनी पड़ी…पैसा इतनी चतुराई से इधर उधर किया गया था कि उसके तार जोड़ना ब़डा मुश्किल प्रोसेस था..फाइनली ये लिंक केसीआर की बेटी के कविता से जुड़े…आंच केजरीवाल तक कैसे पहुंची इसके बारे में अभी तक कोई Authentic जानकारी नहीं मिली है..लेकिन केजरीवाल ने ED के 9 समन को इग्नोर किया..हाईकोर्ट में ED के नोटिस को चैलेंज किया..कोर्ट में भी केजरीवाल की तरफ से यही कहा गया कि ये एक पॉलिटिकल vendetta का केस है..और उन्हें चुनाव में कैंपेन करने से रोकने के लिए…अरेस्ट किया जा रहा है..आज भी उनका यही तर्क है…परंपरागत राजनीति से चलने वाले लोग ये कह सकते हैं कि चुनाव के पहले किसी मुख्यमंत्री को अरेस्ट करना उल्टा पड़ सकता है..बूमरैंग कर सकता है..लेकिन मोदी सरकार का टैंपरामेंट देखा जाए तो अबतक का अनुभव यही है कि इस सरकार ने कभी पॉलिटिकल इंपैक्ट की परवाह नहीं की…चुनावों की परवाह नहीं की.फसीयसी फायदे नुकसान की परवाह नहीं की, .जो केस जब बना जहां बना जैसा बना उसमें एक्शन के लिए एजेंसीज को पूरी छूट दी गई..

KEJRIWAL HIGH COURT / ANC
कांग्रेस की तरह केजरीवाल की पार्टी भी यही इल्जाम लगी रही है कि मोदी सरकार किसी भी तरह केडजरीवाल को लोकसभा चुनाव से दूर करना चाहती है….ED के जरिए केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है…आज अरविन्द केजरीवाल की तरफ से यही दलील हाईकोर्ट में दी गई….लेकिन कोई राहत नहीं मिली….लेकिन हाईकोर्ट ने केजरीवाल को किसी तरह की राहत नहीं दी….असल में आज भी शराब घोटाले के केस में आज भी केजरीवाल को ED के सामने पेश होना था….उन्हें नौवां समन मिला था…लेकिन ED के सामने जाने के बजाए…केजरीवाल हाईकोर्ट पहुंच गए….केजरीवाल की तरफ से पेश हुए अभिषेक मनु सिंगी ने कहा कि ED के समन सियासी हैं…..ED केजरीवाल से कुछ नहीं पूछना चाहती…ED का असली मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है…..सिंघवी ने अदालत से कहा कि केजरीवाल ED के सवालों का जबाव देने को तैयार हैं….वो ED के सामने पेश भी होने के लिए राजी हैं…लेकिन ED से भरोसा दे कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा….कोर्ट कम से कम लोकसभा इलैक्शन तक केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाए….हालांकि ED ने कोर्ट से साफ साफ कहा कि शराब घोटाले में केजरीवाल का नाम है….उनसे व्यक्तिगत स्तर पर पूछताछ जरूरी है….ED ने शराब घोटाले से जुडे सारे दस्तावेज कोर्ट के सामने रखे….और ये भी कह दिया कि अभी केजरीवाल को गिरफ्तार करने का कोई मकसद नहीं है…लेकिन कल क्या परिस्थिति बनेगी…ये अभी से कैसे कहा जा सकता है…. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक केजरीवाल की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए…उन्हें ऐसी प्रोटेक्शन मिलनी चाहिए…इस पर ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है…केजरीवाल को गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन नहीं मिलनी चाहिए…कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया…और कहा कि 22 अप्रैल को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी…

कोर्ट का फैसला आने के बाद ईडी की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू सामने आए…तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिन पुराने ऑर्डर्स का हवाला देकर गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन मांगा…वो यहां पर लागू नहीं हो सकता था…इसलिए कोर्ट ने केजरीवाल को कोई रिलीफ नहीं दी…

दिल्ली हाईकोर्ट से भले ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी पर किसी तरह की प्रोटेक्शन नहीं मिली…लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस फैसले को अपने तरीके से define किया…इसे अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत बताया….केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ने कहा कि ईडी ने बहुत कोशिश की कि अरविंद केजरीवाल की पिटीशन रिजेक्ट हो जाए…लेकिन कोर्ट ने उनकी पिटीशन को खारिज नहीं किया…22 अप्रैल को फिर से इस मामले में सुनवाई होगी….रही बात गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की…सुप्रीम कोर्ट जाने की…तो सभी लीगल ऑप्शंस देख रहे हैं..

केजरीवाल की पार्टी के लीडर्स इस पूरे मामले में बार-बार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं…ईडी के समन को बीजेपी की साजिश बता रहे हैं…इसीलिए आज कोर्ट का फैसला आते ही दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सामने आए…और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तमाम बहाने बनाए…ईडी के समन को गैरकानूनी बताया…लेकिन वो कब तक भागेंगे…आज उन्हें समझ आ गया कि कानून सबके लिए एक जैसा है….

Get connected on Twitter, Instagram & Facebook

Comments are closed.